जिले के 22 गांवों के सरपंचों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा
झज्जर, 27 जून, अभीतक: शुक्रवार केा जिला के सरपंचों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की है कि गांव कोरियावास जिला महेंद्रगढ़ में स्थित मेडिकल कालेज का नामकरण अमर शहीद राजा राव तुलाराम जी के नाम पर हो। ज्ञापन देने से पहले श्री कृष्ण भवन झज्जर में विशाल पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए और हुंकार भरी कि जब तक कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नामकरण अमर शहीद राजा राव तुलाराम के नाम से नहीं होता है ये संघर्ष जारी रहेगा। इस पंचायत में कोरियावास गांव की सरदारी भी शामिल हुई।गांव कोरियावास की तरफ से विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव कोरियावास ने करीब 80 एकड़ जमीन सरकार को दान में दी है और मेडिकल कॉलेज स्थापित करवाने में अपना अहम योगदान दिया है लेकिन राजनीति साजिशों के कारण मेडिकल कॉलेज का नामकरण महर्षि च्यवन ऋषि के नाम से कर दिया जबकि नामकरण शहीद राजा राव तुलाराम के नाम से करने का प्रस्ताव कोरियावास पंचायत मई 2023 में सरकार को दे चुकी है। नामकरण के संघर्ष में अपना समर्थन देने के लिएब उन्होंने जिला झज्जर के सभी गणमान्य व्यक्तियों व सरपंचों का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर यादव सभा झज्जर के वर्तमान प्रधान श्री रामावतार यादव, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव दरोगा, देवेंद्र प्रधान, प्रोफेसर होशियार सिंह यादव, संजय यादव, जिला पार्षद संजय जांगड़ा, सहदेव यादव मुंडाहेड़ा, कृष्ण यादव पलड़ा, अतर सिंह पूर्व सरपंच खेड़ी आदि मौजूद रहे। हाल सरपंचगण में गांव शाहजहांपुर सरपंच सोमबीर, जहाजगढ़ सरपंच प्रतिनिधि श्री उदय सिंह, छुछकवास सरपंच महावीर सिंह, कोयलपुर सरपंच जितेंद्र कुमार, अजीत सरपंच प्रतिनिधि चमनपुरा, अजीत सरपंच प्रतिनिधि चढ़वाना, कन्हवा सरपंच राजेश कुमार, रमेश सरपंच खातिवास, विक्रम सरपंच प्रतिनिधि नीलाहेडी, रामनिवास सरपंच प्रतिनिधि पलड़ा, सरपंच विनोद खाजपुर, मनीष सरपंच प्रतिनिधि सरोला, गोविंद सरपंच पटौदा, सरपंच खेड़ी राजकुमार, रामकिशोर सरपंच बिरड़ आदि मौजूद रहे।
मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
पीएम विश्वकर्मा योजना : डीसी ने समीक्षा बैठक में रद्द आवेदनों का मांगा ब्योरा
कारीगरों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम योजनाः डीसी
झज्जर, 27 जून, अभीतक: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में योजना के तहत जिले में आए आवेदनों की समीक्षा की गई और विभिन्न विभागों को लंबित आवेदनों शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिए। डीसी ने रद्द किए आवेदनों की स्टेट्स रिपोर्ट जमा कारणों से भेजने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि शिल्पकार व कारीगर समाज के उत्थान की दिशा में पीएम विश्वकर्मा योजना बेहद महत्वपूर्ण है। इस योजना का उद्देश्य परंपरागत शिल्प कला से जुड़े 18 व्यवसायों जैसे कि बढ़ई, सुनार, लोहार, कुम्हार, दर्जी, नाई, धोबी, राजमिस्त्री, खिलौना निर्माता, मछली जाल बनाने वाले, इत्यादि को पहचान देकर उन्हें कौशल, वित्तीय सहायता, डिजिटल लेन-देन और मार्केट लिंक से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना में आवेदन कर्ताओं की ट्रेनिंग व लोन सुविधा प्रदान की जाती है। पांच ट्रेड को प्राथमिकता दी गई है व अब तक कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 66 आवेदन तीसरे चरण स्तर पर स्वीकृत किए जा चुके हैं। स्वीकृत 66 में से 54 लाभार्थियों ने बेसिक स्किल ट्रेनिंग पूरी कर ली है, जबकि अन्य ट्रेड्स के 571 लाभार्थियों ने भी प्रशिक्षण पूर्ण किया है। मीटिंग में बताया गया कि टूल किट वितरण का कार्य भी जारी है। मीटिंग में सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीडीपीओ निशा तंवर, एलडीएम विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी ने दिए दिशा-निर्देश
बैठक में डीसी ने कहा कि योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों को सशक्त बनाकर उन्हें एमएसएमई की योजना से जोड़ना है। उन्होंने संबंधित विभागों को लंबित सत्यापन, टूलकिट वितरण, ऋण स्वीकृति और प्रशिक्षण केंद्रों की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
योजना से उत्पादों की गुणवत्ता व पहुंचे में होगा सुधार
डीसी कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य फोकस कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान कर रही है।
योजना के तहत मिलता है 3 लाख तक ऋण
योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार की ओर से विश्वकर्मा भाइयों-बहनों को 3 लाख रुपए तक बिना गारंटी ऋण, 15 हजार रुपए के टूलकिट, स्किल अपग्रेडेशन के लिए स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड, तैयार उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया भव्य यात्रा का शुभारंभ
ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में अध्यात्म और एकता को मजबूती देते हैं” — राज्यपाल दत्तात्रेय
गुरुग्राम के साईं का आँगन से निकली ऐतिहासिक रथ यात्रा, देश-विदेश से उमड़े श्रद्धालु
चंडीगढ़, 27 जून — हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज गुरुग्राम स्थित साईं का आँगन में आयोजित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के भव्य रथ की आरती कर यात्रा की शुरुआत की। डॉ. चंद्रभानु सतपथी जी के मार्गदर्शन में यात्रा की शुरुआत दोपहर 3 बजे पाहंडी अनुष्ठान से हुई, जिसके पश्चात छेरा पहंरा की रस्म राज्यपाल द्वारा निभाई गई — जो भगवान के प्रति सेवा और विनम्रता का प्रतीक मानी जाती है। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक आत्मा है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और अध्यात्म व मानवीय मूल्यों को बल देते हैं। मेरी प्रार्थना है कि भगवान श्री जगन्नाथ सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने भी रथ यात्रा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा भारतीय संस्कृति, आस्था और परंपरा का प्रतीक है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस अनुशासित और भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। करीब 25 फीट ऊँचे रथ को हजारों श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए खींचा। अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लेकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। “जय जगन्नाथ” के नारों से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर रहा। पुरी से आए ओड़िया रसोइयों द्वारा तैयार महाप्रसाद को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। वहीं सांस्कृतिक मंच पर ओड़िशा के लोकनृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनि ने रथ यात्रा को भक्तिमय उत्सव में बदल दिया। यात्रा से पूर्व जगन्नाथ संस्कृति और पुरी की परंपराओं को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। साईं का आँगन प्रबंधन समिति और सी.बी. सतपथी सांस्कृतिक फाउंडेशन ने सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों, कलाकारों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का पर्व रहा, बल्कि गुरुग्राम के सांस्कृतिक परिदृश्य में भी ऐतिहासिक बन गया।
समाधान शिविर की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जानकारी देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
समाधान शिविरों में सुशासन की झलक, शिकायतों का हो रहा निपटारा, नागरिकों को मिल रही राहत
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधान सचिव ने की साप्ताहिक समीक्षा
डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश दृ शिकायतों के समाधान में देरी ना हो
झज्जर, 27 जून, अभीतक: जिले में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की गई। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने समाधान शिविर की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वीसी उपरांत जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों की प्रगति पर रियल टाइम अपडेट सुनिश्चित किया जाए तथा पूर्व में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक कुल 4206 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान कर दिया गया है, मात्र 156 शिकायतें लंबित हैं। इन शेष शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर शासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनकर उभरे हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से नागरिक बड़ी संख्या में शिविरों में पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रख रहे हैं। यह शिविर प्रशासन की संवेदनशीलता, तत्परता और पारदर्शिता का जीवंत उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के समाधान करने में देरी ना करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम के आदेश पर बाल श्रम करवाने वाले के खिलाफ कार्यवाही
झज्जर, 27 जून, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में एवं विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के आदेश अनुसार मानव तस्करी विरोधी इकाई तथा एम डी डी आफ इंडिया की टीम ने बाल श्रम के विरुद्ध शहर, झज्जर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण झज्जर शहर के दुकानों, रेस्टोरेंट्स में किया गया, निरीक्षण टीम में शमानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से सहायक उपनिरीक्षक सुशील ,विनोद, संदीप ईएएसआई अजय, एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार शामिल रहे ।,निरीक्षण के दौरान तीन नाबालिक बच्चों को बाबा हरिदास आटो वर्क्स, मोहित बाईक प्वाइंट, सागर सीट मेकर झज्जर में बाल श्रम करते हुए पाया गया। तीनों बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बाल कल्याण सीमित में पेश किया गया तथा दुकानदारों से बच्चों को उनका मेहनताना दिलवाया गया।
जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल
जिले में चाइनीज मांझा पर पूर्ण प्रतिबंध, आदेश का उल्लंघन दंडनीय अपराध
धारा 163 के तहत जिलाधीश ने जारी किए आदेश
झज्जर, 27 जून, अभीतक: जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले में चाइनीज मांझा एवं नायलॉनध्सिंथेटिक मांझे के भंडारण, बिक्री, खरीद और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले में पतंगबाजी के दौरान उपयोग किए जा रहे चाइनीज मांझा या किसी भी प्रकार के सिंथेटिक से बनी नायलॉन मांझे से जनहानि, दुर्घटनाएं व सार्वजनिक शांति में बाधा की आशंका बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। आदेशों के अनुसार इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस आदेश का पूर्ण रूप से पालन करें और किसी भी प्रकार का चाइनीज मांझा न खरीदें, न बेचें और न ही उपयोग करें।
स्वप्निल रविंद्र पाटिल, जिलाधीश
जिले में अवैध प्लास्टिक फैक्ट्रियों पर धारा 163 के तहत प्रतिबंध
प्लास्टिक जलाने, अवैध बिजली कनेक्शन और औद्योगिक गतिविधियों पर पूर्ण रोक
बहादुरगढ़, 27 जून, अभीतक: जिले में अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक फैक्ट्रियों और उनसे उत्पन्न पर्यावरणीय एवं जनस्वास्थ्य खतरों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत उक्त अवैध प्लास्टिक यूनिटों के खिलाफ सख्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। ये आदेश परनाला, निजामपुर रोड, बामड़ौली, कानौंदा, खैरपुर, लडरावन, सिद्धीपुर, लोवा कलां और लोवा खुर्द क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे। जिलाधीश द्वारा जनहित में पारित आदेश के अनुसार, इन क्षेत्रों में आवासीय एवं कृषि भूमि पर अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक औद्योगिक गतिविधियों और प्लास्टिक जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि गैरकानूनी तरीके से लिए गए बिजली कनेक्शनों के माध्यम से फैक्ट्रियों का संचालन करना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। आदेशों के उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों को सख्ती से लागू कराने के लिए डीसीपी (मुख्यालय), डीसीपी बहादुरगढ़, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर, एसई यूएचबीवीएनएल, जिला नगर योजनाकार एवं नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यकारी अधिकारी को आदेशों की सतत निगरानी, पालन और उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश आगामी दो माह, 29 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेंगे। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति, संस्था या औद्योगिक इकाई इन निर्देशों का उल्लंघन करती है तो संबंधित के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खेड़ी सुल्तानपुर में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
खेड़ी सुल्तान में आयोजित रात्रि ठहराव में डीसी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की रही सक्रिय भागीदारी
रात्रि ठहराव कार्यक्रम प्रशासन व जनता के बीच सशक्त संवाद का माध्यम – डीसी
ग्रामीणों ने विभागीय कैंपों से ली योजनाओं की जानकारी
रात्रि ठहराव: समाधान, संवाद और सेवा की नई पहल
सरकार की मंशा स्पष्टः जन समस्याओं का हो बिना देरी के समाधान
झज्जर, 27 जून, अभीतक: हरियाणा सरकार की जनता से सीधे संवाद पर आधारित पहल ‘रात्रि ठहराव कार्यक्रम’ के अंतर्गत डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने गुरुवार को गांव खेड़ी सुल्तान में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। डीसी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि प्रत्येक समस्या का समाधान करते हुए जिले का उत्थान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। जिसमें गांव के पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों और महिलाओं ने अपनी समस्याएं व सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे। प्रत्येक शिकायत को डीसी ने पूरी गंभीरता के साथ सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही जवाब मांगते हुए तय अवधि में समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए कैंपों में भाग लेकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आमजन तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने और उन्हें लाभान्वित करने का प्रभावी माध्यम हैं। प्रशासन स्वयं गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुने, समझे और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करे, इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में कार्य कर रही सरकार का ध्येय है कि किसी भी नागरिक को अपनी समस्या लेकर भटकना ना पड़े, प्रशासन खुद जनता के पास तक पहुंचे और समस्याओं का समाधान करे, रात्रि ठहराव का आयोजन सरकार के इसी उद्देश्य को पूरा करता है। कार्यक्रम की शुरुआत में डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया।
समस्याओं की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी
डीसी ने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान जो शिकायतें दर्ज होती हैं उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शिकायतों के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य करता है और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। रात्रि ठहराव कार्यक्रम प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता का नया स्वरूप है।
विभागों ने लगाए सेवा कैंप, ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी
रात्रि ठहराव के दौरान जिला प्रशासन के सभी प्रमुख विभागों ने मौके पर कैंप लगाकर नागरिक सेवाएं प्रदान कीं। स्वास्थ्य विभाग ने जन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, जिसमें कई ग्रामीणों की बीपी, शुगर व अन्य जांच की गई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, रोडवेज, महिला एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, बिजली निगम, शिक्षा व ग्रामीण विकास विभागों ने ग्रामीणों को उनकी योजनाओं की जानकारी दी और आवेदन भी लिए। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भजन मंडली ने लोकगीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डीसीपी लोगेश कुमार पी ने युवाओं से नशे से दूर रहने, खेलों से जुड़ने और गांव के विकास में भागीदारी बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ष्नशे की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस युवाओं के साथ है, हर अपराध के खिलाफ मिलकर खड़ा होना होगा।
विभिन्न अधिकारी रहे उपस्थित, मिला सीधा फीडबैक
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के साथ डीसीपी लोगेश कुमार पी, एसडीएम अंकित चैकसे, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर की शिकायतों को लंबित ना रखें अधिकारी-डीसी अभिषेक मीणा
जिला में 3323 में से 2859 शिकायतों का किया गया है समाधान
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकारी शीघ्र अति शीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें। कोई शिकायत अभी हल नहीं की जा सकती है या हल करना संभव नहीं है तो उसका जवाब अवश्य भिजवाएं। किसी भी शिकायत को लंबित रखना संबंधित विभाग के मुखिया की उदासीनता मानी जाएगी। लघु सचिवालय के सभागार में डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रति सप्ताह नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें आई शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए। कोई विभाग शिकायत को अपने पास रख कर बैठा हुआ है तो यह उस विभाग का उदासीन रवैया माना जाएगा। बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जिलावार रिपोर्ट ले रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने वीसी में बताया कि जिला रेवाड़ी में अभी तक 3323 शिकायतें आई हैं, इनमें से 2859 का समाधान कर दिया गया है और 247 लंबित हैं, जिन पर कार्यवाही की जा रही है। डीसी ने ज्योति नामक महिला द्वारा दी गई शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ को छिपड़वाड़ा मोहल्ला की जिन गलियों में अभी तक सीवरेज लाइन नहीं है, उनमें सीवरेज सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। देवेंद्र व ओमप्रकाश नाम के दो किसानों ने शिकायत दी थी कि उनको अभी तक वर्ष 2024 में हुई ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं मिला है। इस पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी क्षतिपूर्ति पोर्टल पर वर्ष 2023 तक का डाटा उपलब्ध है। डीसी ने पोर्टल को अपडेट करवाने के निर्देश दिए। समीक्षात्मक बैठक में डीसी अभिषेक मीणा ने सुशीला देवी नामक महिला की शिकायत पर एचएसवीपी के अधिकारियों को जमीनी विवाद के मामले में इंतकाल किए जाने व तमीमा काटे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली वितरण निगम, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, नगर परिषद विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का निपटारा किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, नगराधीश प्रीति रावत, डीएसपी रविंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष सौगात – डा. कृष्ण कुमार
आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप आयोजित हुआ गांव भाड़ावास में
बावल, 27 जून, अभीतक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के मार्गदर्शन में गांव भाड़ावास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 70 से अधिक आयु वाले वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने किया। इस कैंप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़ावास के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के लाभार्थियों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आयुष्मान योजना में 70 साल से अधिक आयु वाले वृद्धजनों को पांच लाख रुपये तक का हर साल मुफ्त इलाज उपलब्ध है। इसके लिए 70 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्ति पात्र है। इस कार्ड से पात्र व्यक्ति आयुष्मान पैनल में शामिल किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों की सेवा के लिए यह विशेष योजना लागू की है। कैंप में उजाला सिग्नस हॉस्पिटल रेवाड़ी व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. भंवर सिंह नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, मनीष खत्री मैनेजर, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के यूनिट हेड डा. अंकित श्रीवास्तव, एजीएम डॉ. सत्यनारायण यादव, डॉ. तेजस्वी यादव, मनोज यादव एलएचवी, पूनम यादव, एलटी, संजय यादव एलटी, दिनेश फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स सुशीला, राहुल, विष्णु, रविन्द्र अग्रवाल, नीलम, सुनीता, मैत्री देवी तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
गांव खलियावास में नशे के खिलाफ ग्रामीणों को किया गया जागरूक
नशा न करने की दिलाई शपथ
बेफिक्र होकर टोल फ्री नंबर पर दे सूचना
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक: हरियाणा एनसीबी प्रमुखध्पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र शर्मा के निर्देशन में पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ साथ समाज को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्यूरो की यूनिट रेवाड़ी द्वारा जिले के गांव खलियावास सामुदायिक भवन में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार ने खलियावास सामुदायिक भवन पर मौजूद वर्तमान सरपंच, बुजर्गो, युवाओ व अन्य व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि समाज को नशा एक दीमक की तरह खाली कर रहा है, हमारी युवा पीढ़ी नशे से ग्रस्त हो चुकी है, आज नशा हमारे गाँव, गलियों और घरों तक पहुंच चुका है। नशा एक सामाजिक कुरीति है तथा हम सभी को मिलकर इसे खत्म करना है। राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार व नारकोटिक्स विभाग दृढ़ संकल्पित और निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा की समाज से नशे को समाप्त करना एक लंबी और सामूहिक प्रक्रिया है, जिसमें सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थान, मीडिया और आम नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ूूूण्दबइउंदंेण्हवअण्पदध् और हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 या ईन्चार्ज रेवाड़ी के नंबर 9813136557 पर बेफिक्र होकर सूचना दें सकते है, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर होगा प्रतिबंध- डीसी अभिषेक मीणा
अधिकारी काट सकते हैं चालान
एनीमिया मुक्त भारत के लिए बच्चों के रिकॉर्ड को अपडेट रखा जाए
डीसी ने नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई अधिकारियों को
रेवाड़ी, 27 जून, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई व्यक्ति हुक्का, बीड़ी-सिगरेट या तंबाकू पदार्थ का सेवन करता पाया जाए तो सक्षम अधिकारी उसका चालान करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस, ड्रग कंट्रोलर, शिक्षा अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी चालान बुक दे दी गई है। डीसी अभिषेक मीणा आज लघु सचिवालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे तंबाकू उन्मुक्त प्रदेश, टीबी उन्मूलन, मलेरिया, डेंगू रोधक कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत आदि की रिपोर्ट ले रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को नशा को जड़ से खत्म करने की शपथ भी दिलवाई। डीसी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं के अंदर व सौ मीटर के दायरे में कोई भी तंबाकू पदार्थ का सेवन करता हुआ या बेचता हुआ पाया गया तो उसका चालान किया जाएगा। अपने जिला को हमें नशा मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। जन्म के समय गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर पर चिंता व्यक्त करते हुए डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी वर्करों के सहयोग से प्रसूता महिलाओं की सेहत की हर तीन माह बाद पूरी जांच होनी चाहिए। इसमें चिकित्सक को कोई केस रैफर का लगे तो उसे समय पर बड़े चिकित्सा संस्थान जैसे पीजीआई आदि में भेज दिया जाए। अचानक कोई केस रैफर करने से महिला की हालत और गंभीर हो सकती है। इस साल जिला में आठ महिलाओं की डिलीवरी के समय मृत्यु हुई है। इसे भविष्य में शून्य पर लाया जाए। एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि लड़कियों और लडकों में खून की कमी एक आम समस्या है। इसके लिए हमें ऐसा प्रोग्राम बनाना चाहिए कि बारहवीं कक्षा तक तो बच्चे की एचबी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिलती रहे। एक बार किसी का एचबी सुधर गया तो साल-दो साल बाद फिर से कम हो सकता है। इसलिए ऐसा ना हो कि जो लडका या लडकी एनीमिया रिपोर्ट के रिकार्ड में आ जाए तो एचबी में सुधार आते ही उसे छोड़ दिया जाए। उसकी आगे भी जांच होती रहनी चाहिए। डीसी ने कहा कि मलेरिया-डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग करवाई जाए और प्रत्येक भवन व मकानों में पानी भरने वाले उपकरणों की सफाई होनी चाहिए। अधिकारी यह इंतजार ना करें कि कोई केस होने पर ही उस एरिया में मच्छर मार दवा का छिडकाव करवाया जाएगा, हाई रिस्क एरिया में पहले से ही फोगिंग को शुरू करवा दें। उन्होंने टीबी उन्मूलन के बारे में कहा कि लोगों को तपेदिक बीमारी के प्रति जागरूक किया जाए। स्कूलों में भी अधिक खांसी किसी बच्चे को आ रही है तो मेडिकल टीम से उसकी सेहत की जांच होनी चाहिए। इसके लिए स्कूल के किसी अध्यापक को भी रोग के लक्षण का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डा. जयप्रकाश, डा. अमित यादव, डॉ. विशाल राव, डा. भंवर सिंह, डा. अभिषेक राव, एसडीओ योगेश इत्यादि मौजूद रहे।
पैरा एशियाई खेलों के 13 खिलाड़ियों और पदक विजेताओं के लिए 19.72 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मंजूर
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के हस्तक्षेप से पैरा एथलीटों को मिले नकद पुरस्कार
स्वर्ण पदक विजेताओं को तीन करोड़, रजत पदक विजेताओं को 1.5 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा की गई तत्काल और त्वरित कार्रवाई के बाद हरियाणा सरकार ने चैथे पैरा एशियाई खेलों 2022ष् में भाग लेने वाले हरियाणा के 13 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के लिए 19.72 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मंजूर की है। इन पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में एथलेटिक्स खिलाड़ी हैनी को स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपये मिलेंगे। नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन) को स्वर्ण पदक जीतने पर 3 करोड़ रुपये और रजत पदक जीतने पर 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरिता अधाना (पैरा तीरंदाजी) को रजत पदक जीतने पर 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। पूजा, धर्मबीर, रिंकू, प्रमोद, योगेश कथुनिया, रामपाल और मोनू घनघस को रजत पदक जीतने पर 1.50-1.50 करोड़ रुपये मिलेंगे। पैरा लॉन बॉल खिलाड़ी अंजू बाला, एथलेटिक्स खिलाड़ी जसबीर और कैनोइंग खिलाड़ी जयदीप को खेलों में भाग लेने की एवज में 7.50-7.50 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रणव सूरमा, रमन शर्मा, सुमित और तरुण ढिल्लों को भी स्वर्ण पदक जीतने पर 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे। उनकी पुरस्कार राशि आने वाले दिनों में मंजूर की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हमारे पैरा-एथलीटों ने हरियाणा और देश को बहुत गौरवान्वित किया है। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य था कि उन्हें बिना देरी के सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाए। मैं मुख्यमंत्री को तत्काल कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देती हूं। प्रदेश सरकार हर उस एथलीट को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो भारत को गौरव दिलाने के लिए चुनौतियों को पार करता है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पैरा-स्पोर्ट्स के लिए एक सहायक वातावरण बनाने के लिए समर्पित है। उल्लेखनीय है कि खिलाड़ियों ने नकद पुरस्कार वितरण के संबंध में कुछ दिन पहले आरती सिंह राव से मुलाकात की थी। मंत्री ने इस मामले को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष उठाया, जिसके परिणामस्वरूप त्वरित कार्रवाई की गई और पुरस्कार राशि वितरित की गई है।
सीआईएसएफ का लक्ष्य राज्यों की अग्निशमन सेवाओं के साथ साझीदारी मजबूत करना – कमांटेंडेंट ललित पंवार
सिविल सचिवालय के जवानों को अग्निशमन के उपकरणों के संचालन तथा आपदा से निपटने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की यूनिट में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आज अपने राष्ट्रव्यापी अग्नि परीक्षण के तहत जवानों को अग्निशमन के उपकरणों के संचालन तथा आपदा के समय आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर यूनिट के कमांटेंडेंट श्री ललित पंवार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीआईएसएफ केंद्रीय शस्त्र बलों में एक मात्र ऐसा बल है, जिसके पास समर्पित अग्निशमन विंग है। उन्होंने बताया कि इस विंग की स्थापना 2023 में की गई थी और देश के 100 शहरों के अग्निशमन कर्मियों को प्रशिक्षण की जिम्मेवारी भी सीआईएसएफ को दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक सीआईएसएफ का लक्ष्य राज्यों की अग्निशमन सेवाओं के साथ अपनी साझीदारी को और अधिक मजबूत करना है। इससे देश की समग्र शहरी सुरक्षा और इफ्रास्ट्रक्टर को मजबूत करना है। भारत सरकार के आपदा प्रतिरोध दृष्टिकोण के अनुरूप लोगों के जीवन व देश की संपत्ति की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘नॉनस्टॉप विकास’ को हवाई गति देना ही हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएडीसी) का लक्ष्य – विपुल गोयल
एचएडीसी को विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा के नागरिक उड्डयन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने हरियाणा एयरपोर्ट डेवलप्मेंट कॉर्पोरेशन (एचएडीसी) की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने एचएडीसी के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की और बोर्ड के सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन विभाग और एचएडीसी का प्रमुख उद्देश्य हरियाणा में हवाई सेवाओं को बढ़ावा देना और हरियाणा को एविएशन हब के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और मौजूदा हरियाणा सरकार भी विकास के लिए आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कराने की ओर मजबूती से अग्रसर है। ऐसे में हवाई क्षेत्र में भी हमें विकास की दिशा में नए कदम उठाने की जरूरत है। बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रोजेक्ट ‘उड़ान योजना’ का हरियाणा में प्रभावी क्रियान्वयन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के ‘नॉनस्टॉप विकास’ अभियान को उड़ान देनी है। इसके लिए हमें हवाई कनेक्टिविटी को सशक्त करना होगा और इसे अपनी सामूहिक जिम्मेदारी मानकर तत्परता से कार्य करना होगा। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि एचएडीसी के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट को एक इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करने के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे गुरुग्राम से हेलीपैड सेवाओं के विस्तार की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री से भेंट कर गुरुग्राम व चंडीगढ़ से खाटू श्याम एवं सालासर बालाजी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर आधिकारिक स्तर पर चर्चा को आगे बढ़ाया है। बैठक में नागरिक उड्डयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया, जिससे हरियाणा में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। इस बोर्ड मीटिंग में नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक एवं सचिव,श्रीमती अमनीत कुमार, एचएडीसी के प्रबंध निदेशक श्री नरहरि सिंह बांगड़ समेत सभी संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
तंजानियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ वित्तीय बातचीत
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने की मेजबानी
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज यहां तंजानिया गणराज्य के संयुक्त वित्त आयोग (जेएफसी) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, श्री रस्तोगी ने भारत के राजकोषीय ढांचे को रेखांकित करते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच कर संग्रह जिम्मेदारियों, राजस्व स्रोतों, ऋण वित्तपोषण तंत्र, ऋण और अनुदान के विभाजन की जानकारी दी। उन्होंने राजकोषीय अनुशासन के लिए हरियाणा की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राज्य बजट से बाहर उधार लेने से बचता है। श्री रस्तोगी ने भारत में राजकोषीय संघवाद के सिद्धांतों की व्याख्या करते हुए बताया कि राज्यों को वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कर राजस्व का हिस्सा मिलता है। उन्होंने बताया कि 16वें वित्त आयोग द्वारा 31 अक्टूबर, 2025 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की उम्मीद है। उन्होंने नाबार्ड और एनसीआर योजना बोर्ड जैसी प्रमुख संस्थाओं की भूमिकाओं पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि नाबार्ड कृषि और ग्रामीण विकास परियोजनाओं को गति देने का काम करता है। इसी तरह, एनसीआर योजना बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। मुख्य सचिव ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक राज्य विकास ऋण (एसडीएल) या राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की सुविधा प्रदान करता है। विदेशी संस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय बैंकों से ऋणों, आमतौर पर परियोजना-विशिष्ट ऋणों का प्रबंधन केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है। श्री रस्तोगी ने वित्तीय प्रबंधन, ऋण सेवा और ब्याज दरों पर प्रतिनिधिमंडल के प्रश्नों का भी जवाब दिया। संयुक्त वित्त आयोग सचिवालय के अध्यक्ष अहमद सआदत ने व्यावहारिक सत्र के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार, हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन, मुख्यमंत्री के विदेश सहयोग सलाहकार श्री पवन कुमार चैधरी तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महिला शक्ति की महिमा को हमारी सरकार ने हमेशा सराहा और प्रोत्साहित किया – राजेश नागर
इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोले राज्य मंत्री
डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में हरियाणा ने जमाई धाक, देश में सातवें स्थान पर
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर के कहा कि महिला शक्ति की महिमा को हमारी सरकार ने हमेशा से प्रोत्साहित किया है। हमने लाड़ली योजना और ड्रोन दीदी जैसी कई योजनाएं लागू की और पंचायत में महिला आरक्षण को साकार रूप दिया है। श्री नागर आज चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) के हरियाणा, पंजाब, जम्मू – कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी को सराहते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि यहाँ मौजूद एक – एक महिला देश प्रदेश के विकास की एक मजबूत कड़ी है। श्री नागर ने कहा कि आंकड़ें बताते हैं कि भारत में डायरेक्ट सेलिंग का मार्किट अब 22 हजार करोड़ रुपए को पार कर चुका है। इस कारोबार से लगभग 88 लाख लोगों का जुड़ना दर्शाता है कि यह उद्योग उन्हें बिना किसी निवेश के रोजगार तथा आजीविका और आय के वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से डिग्री लेकर निकलने वाला युवा वर्ग भी इस कारोबार से जुड़ रहा है और इसे एक बेहतर कैरियर के तौर पर देखने लगा है जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर श्री नागर ने 50 से अधिक महिला उद्यमियों को डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई दी। श्री नागर ने डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें उत्पादों में नवाचार और नए उद्योगों की विविधता को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान एक शार्ट फिल्म के माध्यम से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को दर्शाया गया और सक्सेस स्टोरीज के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आईडीएसए के चेयरमैन श्री विवेक कटोच ने कहा कि हरियाणा ने वर्ष 2023 – 2024 के दौरान डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र में 1041 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर पश्चिमीयतर राज्यों में लगातार प्रथम, उत्तरी क्षत्र में दूसरा और देश में सातवां स्थान बरकरार रखा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत सी सुनहरी संभावनाएं हैं बस थोड़ी मेहनत की जरूरत है। कार्यक्रम में शिवालिक विकास बोर्ड के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश देवीनगर भी उपस्थित थे।
हरियाणा पुलिस का ऐतिहासिक उपलब्धि
निःशुल्क कैशलेस इलाज योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंचा हरियाणा
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क और त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में हरियाणा द्वारा उठाया गया कदम अब पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन चुका है। पहली अक्तूबर, 2024 को लागू की गई निःशुल्क कैशलेस इलाज योजना के सफल और प्रभावशाली क्रियान्वयन ने हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान दिलाया है। यह हरियाणा पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का परिणाम है जिसने इस योजना को धरातल पर उतारते हुए इसे एक सशक्त, संवेदनशील और प्रभावशाली राहत तंत्र के रूप में साकार कर दिखाया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस असाधारण उपलब्धि पर ट्रैफिक एवं हाइवे विंग की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह योजना जनसेवा, सुशासन और उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है और भविष्य में भी नागरिक-केन्द्रित दृष्टिकोण इसी तरह जारी रहेगा। योजना लागू होने के बाद से अब तक 3167 सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में हरियाणा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को निःशुल्क कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया। यह आंकड़ा देश के किसी भी राज्य से अधिक है।
मजबूत निगरानी ढांचा, 6 घंटे में केस अप्रूवल की मिसाल
हर जिले में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, जो 24Û7 सक्रिय जिला सड़क सुरक्षा सेल की अगुवाई करते हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही महज 6 घंटे के भीतर केस की डिजिटल प्रोसेसिंग और अप्रूवल सुनिश्चित की जाती है। एक राज्यव्यापी समर्पित व्हाट्सएप नेटवर्क के जरिए सभी मामलों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है – यह एक अनूठा प्रशासनिक प्रयोग है जो अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है।
ब्ब्ज्छै और म.क्।त् का अभिनव एकीकरण – डिजिटल समन्वय की मिसाल
हरियाणा ब्ब्ज्छै को म-क्।त् से सफलतापूर्वक जोड़ने वाला देश का पहला राज्य बना गया है। इस समन्वय से दुर्घटनाओं से जुड़ा डेटा रीयल टाइम में स्वतः ट्रांसफर होकर रिपोर्टिंग और जांच की गति को कई गुना तेज कर रहा है। इससे न केवल फर्जी दावों पर लगाम लगी है, बल्कि प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता भी अभूतपूर्व रूप से बढ़ी है।
112 और 108 का आपातकालीन गठजोड़
हरियाणा में 112 आपात सेवा और 108 एम्बुलेंस सेवा को आपस में जोड़कर एक रिस्पॉन्स इंटीग्रेशन मॉडल तैयार किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और संबंधित थानों को एक साथ सक्रिय किया जाता है, जिससे पीड़ितों को मिनटों में अस्पताल पहुंचाने की सुविधा सुनिश्चित होती है। इस मॉडल को केंद्रीय मंत्रालय डवत्ज्भ् द्वारा पूरे देश के लिए अनुकरणीय करार दिया गया है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में हरियाणा पुलिस ने केवल एक प्रशासनिक एजेंसी की भूमिका नहीं निभाई, बल्कि एक संवेदनशील और मानवीय प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका को और भी सशक्त किया है। सड़क दुर्घटना जैसी विषम परिस्थिति में जब हर सेकेंड कीमती होता है, तब पुलिस का तत्काल रिस्पॉन्स, अस्पतालों के साथ तालमेल और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करना – यह सब दर्शाता है कि हरियाणा पुलिस सिर्फ कानून की नहीं, इंसानियत की भी रखवाली कर रही है।
जन-जागरूकता से जनभागीदारी तक – 1228 अस्पतालों की मजबूत श्रृंखला
योजना को व्यापक पहुंच देने के लिए डवत्ज्भ्, पुलिस महानिदेशक हरियाणा और परिवहन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कार्यशालाओं, सोशल मीडिया अभियानों और मीडिया कवरेज के माध्यम से निरंतर जागरूकता अभियान चलाया गया। आज राज्य के 1228 अस्पताल योजना में पंजीकृत हैं, जिससे सुनिश्चित हुआ है कि हर दुर्घटना पीड़ित को बिना देरी के उचित उपचार मिल सके। हरियाणा की 3167 मामलों में सफलता, तकनीकी दक्षता, प्रशासनिक सजगता, और जनमानस से जुड़ाव ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान दिलाया है। अब देश के अन्य राज्य भी इस मॉडल को अपनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। यह सफलता न केवल हरियाणा पुलिस की क्षमता और करुणा की पहचान है, बल्कि यह एक प्रेरक प्रमाण भी है कि यदि इच्छाशक्ति हो तो बदलाव संभव है।
देश के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का 3 व 4 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण को मजबूत करने में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका विषय पर होगा सम्मेलन
यह सम्मेलन शहरी स्थानीय निकायों को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा
अतिथियों को एक सशक्त और सुसंस्कृत हरियाणा का करवाया जाएगा अनुभव
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का 3 व 4 जुलाई को मानेसर (गुरुग्राम) में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन देश में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। इस सम्मेलन में जब देशभर से प्रतिनिधि हरियाणा आएंगे, तो उन्हें केवल प्रशासनिक दक्षता ही नहीं, बल्कि एक सशक्त और सुसंस्कृत हरियाणा का अनुभव करवाया जाए ताकि अतिथि यहां से अविस्मरणीय अच्छा अनुभव लेकर जाएं। मुख्य प्रधान सचिव आज यहां मानेसर (गुरुग्राम) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों को चिह्नित कर इस सम्मेलन का प्रचार ज्यादा से ज्यादा किया जाए और अधिक से अधिक गुरुग्राम वासियों को इसकी जानकारी दी जाए। इस सम्मेलन का आयोजन लोकसभा सचिवालय, हरियाणा विधानसभा और हरियाणा सरकार के समन्वय में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण को मजबूत करने में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका‘ पर आयोजित किया जा रहा है। जो शहरी स्थानीय निकायों को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम होगा। यह सम्मेलन न सिर्फ शहरी स्थानीय निकायों को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि विधायिका कार्य प्रणाली तथा हरियाणा के आतिथ्य भाव की मिसाल भी पेश करेगा। मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री के स्वप्न ‘एक राष्ट्र एक विधायिका’ की दिशा में बढ़ता हुआ महत्त्वपूर्ण कदम है। इस सम्मेलन के निमित्त शहरी स्थानीय निकायों की देश के विकास में सहभागिता को बढ़ाने का रोडमैप तैयार होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस सम्मेलन में शहरी विकास की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा होगी। साथ ही सभी डेलिगेट्स के ठहरने की व्यवस्था गुरुग्राम में होने से सांस्कृतिक आदान-प्रदान व आपसी सहयोग की भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ डेलिगेट्स के स्वागत, ठहरने, आयोजन स्थल तक आवागमन, सम्मेलन के लिए पंजीकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा इंतजामों को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में बताया गया कि अतिथियों को दिल्ली एयरपोर्ट और नई दिल्ली एवं गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर सहयोग के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। ताकि इस सम्मेलन में आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस सम्मेलन में देशभर के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक प्रतिनिधि (डेलिगेट्स) भाग लेंगे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, कला एवं सांस्कृतिक विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी श्री विवेक कालिया, हरियाणा विधानसभा स्पीकर के सलाहकार श्री राम नारायण यादव और वीडियो कॉन्फ्रेंस से लोकसभा सचिवालय से संयुक्त सचिव श्री गौरव गोयल, हरियाणा हॉस्पिटलिटी विभाग के निदेशक श्री मुकुल कुमार, गुरुग्राम के उपायुक्त श्री अजय कुमार और नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त श्री प्रदीप दहिया बैठक में उपस्थित हुए।
पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने वीरवार की मध्य रात्रि को किया तीन थानों,नाकों और ईआरवी का औचक निरीक्षण’
आमजन के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने और उनकी हर प्रकार से कानूनी दायरे में रहकर सहायता करने के लिए निर्देश’
बहादुरगढ़, 27 जून, अभीतक: वीरवार की मध्य रात्रि को पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस ने बहादुरगढ़ शहर के तीन थानों(लाइनपार, आसौदा, सेक्टर 6 बहादुरगढ़) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों के भवन तथा थाना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक थाना के एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड और थाने में तैनात कर्मचारी के हाजिरी का रजिस्टर इत्यादि की बारीकी से जांच की। निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना प्रबंधकों को थाना के रिकॉर्ड को सुरक्षित एवं तरतीब से रखने तथा थाना प्रांगण में साफ सफाई एवं स्वच्छता व सुंदरता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने थाना में बिजली व्यवस्था को सुचारू व दुरुस्त करवाने के भी निर्देश दिए, ताकि थाना में आमजन की शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही अथवा थाना के किसी कार्य में व्यवधान ना आए। उन्होंने थाना प्रबंधक व थाना में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। थाना में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व इमानदारी से करने तथा आम जन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शहर बहादुरगढ़ में लगे नाको का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने इआरवी गाड़ियों की भी जांच की और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा की आप अपने-अपने एरिया में 24 घंटे ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करें और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे किसी भी घटना पर जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर उचित सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करें। रात्रि गश्त के दौरान बाजार में पुलिस सायरन,हुटर का प्रयोग करें। आमजन के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें।
बातों में उलझा कर एक महिला के कानों के बाले ले जाने के मामले में दिल्ली निवासी दो महिला काबू
बहादुरगढ़, 27 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने शहर बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक महिला को बातों में उलझा कर उसके कानों के बाले ले जाने के मामले में दिल्ली निवासी दो महिलाओं को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनकर ने बताया कि नेहरू पार्क बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 अप्रैल 2025 को मैं घर का कुछ सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी जब मैं रोड पर पहुंची तो एक आदमी व एक औरत मेरे पीछे-पीछे चल पड़े। जब मैं एक निजी स्कूल के सामने पहुंची तो वह व्यक्ति और औरत मेरे से कहने लगे की ताई तुम थक गई होगी थोड़ा आराम कर लो और मुझे बातों में उलझाकर मेरे कानों के बाले ले गये। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए उपरोक्त मामले की दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़ी गए दिल्ली निवासी दोनों महिलाओं को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त मामले में पहले भी दो आरोपियों को सहायक उप निरीक्षक सोमबीर की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
नशा मुक्ति हरियाणा पखवाड़ा के तहत झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जिले भर में लोगों को घर-घर जाकर किया नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक’
नशे के कारण समाज से दूर हुए इकलौते लड़के को समाज की मुख्य धारा में जोड़ा’
नशे की खरीद फिरौख्त करने के संबंध में सात मामले दर्ज करके आठ आरोपियों को किया काबू’
झज्जर, 27 जून, अभीतक: वर्तमान मे युवा वर्ग मे नशे की प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाकर लगातार आमजनों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉ राजश्री सिंह के दिशानिर्देश निर्देश में झज्जर पुलिस ने विशेष नशा मुक्ति पखवाड़ा 12 जून से 26 जून तक चलाकर आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए शहरी,ग्रामीण, शैक्षणिक और औद्योगिक संस्थानों में जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान झज्जर पुलिस के अलग-अलग टीमों ने नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा किस प्रकार हमारे शरीर के साथ ही हमारे मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक जीवन को खराब कर देता है । नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा हमारा जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति से छोड़ा भी जा सकता है।
’नशा तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही रू-’ झज्जर पुलिस जहां आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है वही नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त करने के मामले में आरोपियों पर भी कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस विशेष अभियान के दौरान झज्जर पुलिस के अलग-अलग टीमों ने जिलेभर में अवैध नशीला पदार्थ रखने के मामले में 7 आपराधिक मामले दर्ज करके 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,जिनसे नशीला पदार्थ चरस 626 ग्राम, गांजा 3.017 किलोग्राम, अफीम 276 ग्राम स्मैक 12ग्राम 580 मिलीग्राम बरामद हुआ जिनके खिलाफ संबंधित थानों में अपराधिक मामले दर्ज करके कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।
सराहनीय कार्य’
झज्जर पुलिस की जागरूकता के अभियान से जहां लोग नशा छोड़ रहे हैं। वही खेलकूद की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं, झज्जर पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग गांव में युवाओं को खेलकूद के बारे में जागरूक करने के लिए स्पेशल फोर्स के जवानों को नियुक्त किया गया है। झज्जर पुलिस की इस मुहिम के कारण जिला झज्जर के गांव का एक लड़का जो बहुत ज्यादा नशे करता था जो अपने तीन घरों का अकेला वारिस हैं को सहायक उप निरीक्षक राखी ने उसका इलाज बहादुरगढ़ के पॉलीक्लिनिक सेक्टर 9 बहादुरगढ़ में तैनात डॉक्टर राजन और रोहित द्वारा करवाया गया, जिसने नशे की लत के कारण अपनी जमीन तक को बेच दि थी। सहायक उप निरीक्षा राखी ने उसका इलाज करवाने के साथ-साथ उस पर अपनी नजरें बनाए रखी, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज वह लड़का नशे से दूर है और नशा छोड़ने के कारण अब अपने परिवार के साथ हंसी खुशी जीवन जी रहा है। उसके परिवार ने राखी और पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और झज्जर पुलिस कि इस मुहिम की भी सराहना की। ’पुलिस कमिश्नर की आमजन से अपील- झज्जर पुलिस ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आस-पास के लोगो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे बताये एवं नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगो की जानकारी पुलिस को दे जिससे जिले को नशामुक्त जिला बनाया जा सके।’
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू, 2 किलो 930 ग्राम गांजा बरामद
बहादुरगढ़, 27 जून, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम नजफगढ़ रोड फ्लाईओवर के नीचे बहादुरगढ़ मौजूद थी कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि सतीश निवासी नया बास जिला रोहतक गांजा बेचने काम करता है वह स्कूटी लेकर नजफगढ़ दिल्ली की तरफ से बहादुरगढ़ होते हुए नया बास जिला रोहतक की तरफ जाएगा अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो वह काबू आ सकता है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार की पुलिस टीम ने मिली सूचना के आधार पर फ्लाईओवर के नजदीक झाडौदा बॉर्डर बहादुरगढ़ के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान स्कूटी पर विशेष निगरानी की गई। कुछ समय के पश्चात दिल्ली की तरफ से एक स्कूटी आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्कूटी चालक को रुकवाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतीश निवासी नयाबास जिला रोहतक बताया जिसे सन्देह के आधार पर काबू करके नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। इसके पश्चात मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए तलाशी ली गई तो स्कूटी के पायदान पर एक सफेद रंग का प्लास्टिक थैला मिला। जिसके अंदर नशीला पदार्थ गान्जा मिला। जिसका वजन करने पर 2 किलो 930 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए सीआईए में तैनात सहायक उप निरीक्षक मंदिप की पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पार्ट टाइम जॉब और कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर साइबर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
झज्जऱ, 27 जून, अभीतक: थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने पार्ट टाइम जॉब और कम समय में ज्यादा मुनाफे देने का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए निरीक्षक सोमबीर कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया था कि 12 मार्च 2025 को उसे पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया था इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया और कम समय में ज्यादा प्रॉफिट देने का लालच देकर उसके साथ लाखों रुपए की साइबर ठगी की गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन निवासी उत्तराखंड के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने खाते में आए हुए फ्रॉड के पैसे निकाल कर दूसरे आरोपी को देने और उसके बदले में कमीशन के तौर पर 5000 लेना पाया गया है। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा 29 जून को झज्जर दौरे पर रहेंगे
पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पब्लिक मीटिंग व प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित
झज्जर, 27 जून, अभीतक: हरियाणा सरकार में लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा आगामी 29 जून (रविवार) को झज्जर दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री शाम 4 बजे शहर के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पहुंचेंगे, जहां वह गुरु दक्ष प्रजापति समाज की सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत विश्राम गृह में ही शाम साढ़े चार बजे कैबिनेट मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।
सोनीपत जिले से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
हरियाणा सरकार ने क्रियान्वयन हेतु गठित की राज्य व जिला स्तरीय कमेटियां
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति के तहत एक अभिनव पहल के अंतर्गत ष्ऑपरेशन द्रोणगिरिष् के प्रथम चरण में भारत सरकार ने हरियाणा सहित पांच राज्यों को चयनित किया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार कि पहल को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ऑपरेशन द्रोणगिरि के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय कमेटियां गठित की हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में सोनीपत जिले को प्रथम चरण के लिए प्रारंभिक तौर पर योजना के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास, आर्थिक समृद्धि एवं सूचना आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम और उत्तर प्रदेश राज्यों को भी प्रथम चरण के लिए चुना गया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि ‘ऑपरेशन द्रोणगिरि’ का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले भू-स्थानिक आंकड़ों को सेवा प्रदाताओं तक पहुंचाना है, ताकि कृषि, परिवहन, बुनियादी ढांचा, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे क्षेत्रों की विशिष्ट चुनौतियों का समाधान किया जा सके। इस परियोजना की नोडल एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया (ैवप्) है, और हरियाणा के सोनीपत जिले को इसके आरंभ स्थल के रूप में चुना गया है। इस पहल की प्रभावी निगरानी एवं समन्वय सुनिश्चित करने हेतु हरियाणा सरकार ने एक राज्य स्तरीय समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता भूमि अभिलेख निदेशक, हरियाणा करेंगे। सर्वे ऑफ इंडिया, हरियाणा के निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। समिति में भ्।त्ै।ब् के निदेशक, जिला राजस्व अधिकारी (मुख्यालय), सहायक निदेशक (मुख्यालय) और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय से आईटी महाप्रबंधक अभिनव पहल भी इसके सदस्य होंगे। जिला स्तर पर सोनीपत में जिला उपायुक्त इस समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि सर्वे ऑफ इंडिया, हरियाणा के अधीक्षक सर्वेक्षक सदस्य सचिव होंगे। जिला राजस्व अधिकारी, सोनीपत, एवं राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के आईटी महाप्रबंधक सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। इन समितियों की जिम्मेदारी संचालन रूपरेखा तय करना, केंद्र एवं राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा परियोजना की निगरानी करना होगा। इसके अतिरिक्त ये समितियां जमीनी स्तर पर आने वाली चुनौतियों का समाधान कर समयबद्ध निर्णय लेना सुनिश्चित करेंगी। डॉ. मिश्रा ने आगे बताया कि ष्ऑपरेशन द्रोणगिरिष् केंद्र सरकार की एक अभिनव पहल है, जो उन्नत ड्रोन आधारित मानचित्रण और भू-स्थानिक तकनीकों का उपयोग करके सरकारी सेवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। इस कार्यक्रम के तहत किसानों को सटीक एवं आंकड़ा-आधारित कृषि सलाह प्राप्त होगी, जिससे वे अपनी फसल की उपज एवं संसाधनों का कुशल उपयोग कर सकेंगे। यह पहल सुनिश्चित करेगी कि किसी क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पारदर्शी, सुलभ और रणनीतिक रूप से उपयोगी हो।
हरियाणा सरकार ने की जिला लोक संपर्क और परिवाद समितियों में गैर-सरकारी सदस्यों की नियुक्ति
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी जिलों में जिला लोक संपर्क और परिवाद समितियों में गैर-सरकारी सदस्यों की नियुक्ति की है।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, अंबाला में 43 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें अरुण भान, रवि बुधिराजा, हर्ष बिंद्रा, मोहित कौशिक, प्रमोद कुमार, फकीर चंद सैनी, सुरेंद्र बिंद्रा, संजीव सोनी, पुनीत सिरपॉल, भरत कोचड़, विपिन खन्ना, राजेन्द्र गुड्डू, नम्रता गौड़, चंद्र मोहन, अमरदीप सिंगला, जगतार अरोड़ा, अमन सूद, मनीष आनंद, गुरविंदर सिंह, दिनेश लदाना, गुरजंट सिंह, पवन गुप्ता, सतीश मेहता, संजीव मिश्रा, जसपाल सिंह, डॉ. अमरनाथ, संजीव सैनी, गुलशन कुमार, कृष्ण राणा, कुलदीप बडोला, नीरज शर्मा, जसमेर राणा, राजेश बटोरा, राकेश बिंदल, पवन गुज्जर, अश्वनी अग्रवाल, जगदीप कौर, विक्रम राणा, धर्मबीर गुज्जर, हरजिंदर पाल, मंगू राम शर्मा, नरेंद्र राणा और संदीप सैनी शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, भिवानी में 58 सदस्य सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें राम किशन, कुलदीप पायल, डॉ. बलवान, एडवोकेट हरि सिंह सांगवान, भूपेंद्र सिंह, उमेद सिंह, नरेंद्र दलाल, शक्ति सिंह, शीश राम, सुरेश कुमार लाठर, भारत भूषण मेहता, कुलदीप महला, सतीश प्रजापत, जगत कौशिक, विजय शेखावत, संजय नेहरा, राजीव श्योराण, रोहताश चैहान, वरुण चैधरी, गोविंद राम बंसल, रामकिशन शर्मा, सुनील सांगवान, सुरेंद्र जांगड़ा, मुरारी लाल शर्मा, शंकर धूपड़, मुकेश गौड़, अविनाश सरदाना, हर्षवर्धन, बबीता तंवर, शिव कुमार पराशर, रमेश पचेरवाल, शिव राज बागड़ी, महेंद्र यादव सरपंच, धीरज सैनी, सुनील वर्मा नंबरदार, रामअवतार गोयल, कृष्ण कुमार, मुकेश, सीमा बंसल, राजेंद्र परमार, विनोद अंचल, विनोद कुमार, सचिन सिंगला, विकास, संदीप प्रजापत, धनराज यादव, नविता तंवर, नंदराम धानिया, कमल सिंह परमार, विजय कुमार शर्मा, राज कुमार धानक, ऋषि सोनी, प्रदीप राणा, सोनू शर्मा, नवीन परमार, सतिंदर तंवर, अरुण जांगड़ा और आशु तंवर शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, चरखी दादरी में 33 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें बलवान आर्य, सुनील, बिशन सिंह, सपन सैन, नरेंद्र, डॉ. राजेश, वितिन सांगवान, रवि गर्ग, सत्यवान, रामनिवास, सुनीता स्वामी, शमशेर, सज्जन जांगड़ा, हरीश शर्मा, सुरेश, राजेश, जगजीत, डॉ. संजीव मडिया, रास्तीर दीप, नितेश ऐरन, मुंशी राम, डॉ. बलवान सांगवान, सतेंद्र परमार, विनोद, अशोक कुमार, धर्मबीर सैनी, कृष्ण कुमार, जयवीर सिंह, शेर सिंह जांगड़ा, सुरेश परमार, रामफल तिवाला, रितु गोयल और विनोद फोगाट शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, फरीदाबाद में 47 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें श्रीमती अंजू भड़ाना, सुरेंद्र कुमार जांगड़ा, अमित आहूजा, आनंद कश्यप, कर्मबीर बैसला, शेखर तंवर, मनप्रीत सिंह, सुमन बाला, योगराज शर्मा, जय प्रकाश, रवि कश्यप, गोपाल सिंह, कैलाश वशिष्ठ, कुलदीप सिंह मथारु, गौरव विरमानी, विपिन त्यागी, पवन सैनी, संजय जांगिड़, पुनिता झा, नरेश चंद, राहुल यादव, मूल चंद मित्तल, सुनील कुमार, सुभांकित गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, तृप्ति माला, महेश कुमार, एडवोकेट बी.के. वर्मा, सुशील कुमार, प्रदीप दायमा, गीता शर्मा, संदीप भड़ाना, सोनी अरोड़ा, सोहन पाल सिंह, रिछपाल, कृष्णा कुंतल, अजय शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रिंकू सैनी, अशोक चंदानी, राजेश चैधरी, कृष्ण पहलवान, गौरव चैधरी, हरीश बैसला, मुकेश झा, सुधीर मेहता और उमाशंकर गर्ग शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, फतेहाबाद में 35 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें परवीन कुमार, वीरभान, गुरसेवक सिंह, बिमला, ईश्वर सिंह, किरण पाल शर्मा, रमन मार्या, परवीन गिल, बसंत बाजीगर, विनोद खीचड़, अनूप गोदारा, कुलवंत सैनी, सुरजीत इंसा, राजेंद्र कौर, डॉ. अजय गुप्ता, एडवोकेट परवीन चंदेल, गुरचरण खोखर, बलदेव सिंह ग्रोहा, संदीप कुमार, अंकित सिंगला, लखविंदर सिंह, संदीप तनेजा, टेकचंद मिड्डा, मंदीप योगी, नरेंद्र बागड़ी, सतबीर दुबका, राजपाल बेनीवाल, अशोक जाखड़, विकास शर्मा, सीता राम, जसवंत माचरा, जगदीश जाखड़, जगदीश नायक, राजेंद्र प्रजापति और पूनम सिंगला शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, गुरुग्राम में 64 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें गौरव चुघ, राजेंद्र बागड़ी, हरबीर अधाना, सुषमा शर्मा, महेंद्र सिंह यादव, डॉ. नितिन गोयल, नरेश कुमार, सौरभ सिंगला, मनोज सेहजावास, देवेंद्र प्रधान, शिवम गर्ग, चत्तर सिंह, राम चंद्र भारद्वाज, मेहर सिंह गांधी, हंसराज सैनी (बिल्लू), चंद्र कला यादव, डॉ. धर्मेंद्र यादव, सुंदर लाल यादव सरपंच, प्रदीप यादव सरपंच, मधु बाल्मीकि, डॉ. सुरेश, परीक्षित चैहान, शैलेन्द्र चैहान, अनूप यादव, मंजीत शर्मा, मनोज यादव, परवीन ठाकरिया, बलराम, उषा प्रियदर्शी, धर्मेंद्र बजाज, पी.सी. सैनी, शिवेश कटारिया, मोहन नफरिया, रणवीर सिंह यादव, गार्गी कक्कड़, सोनू सैनी, ब्रह्मानंद यादव, पंकज सचदेवा, आशीष गुप्ता, पवन यादव, जितेंद्र वर्मा, प्रियव्रत कटारिया, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र गहलोत, मनीष गाडोली, कमल यादव, कृष्ण स्वामी, अमित, एडवोकेट विजयंत कुमार वैष्णव, अर्जुन शर्मा, प्रवीण पाहूजा, शेर सिंह चैहान, सुखबीर सिंह, सुभाष बोकन, हंस राज, अनिल सैनी, सरवन राघव, दिनेश यादव, पुरुषोत्तम कौशिक, लोकेश कटारिया, डॉ. विशिका, पूजा बल्हारा, अरुण त्यागी और अनिल कुमार शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, हिसार में 69 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें विक्रम कासनिया, कृष्ण कुमार गर्ग, कुलदीप डेलू, अतुल वाल्मीकि, मन विंदर सिंह, सतबीर सैनी, कमलेश मल्होत्रा, चंद्रपाल भादू, राजेंद्र सोनी, रमेश बेनीवाल, रणधीर धीरू, रामचंद्र मोरिया, दिनेश सैनी, अजय कांत, भजनलाल, मनोज संदुजा, बनवारी लाल, मनोज मायर, राम अवतार शर्मा, राम निवास, जगमोहन यादव, रमेश कुमार नायक, वजीर सिंह, विनोद कुमार, धर्मवीर रतेरिया, गोल्डी सैनी, तनुज खुराना, विजय देपाल, विजय सैनी, श्याम खांडा, परवीन जैन, संजीव रेवड़ी, कृष्ण रिणवा, रामचंद्र गुप्ता, स्नेहलता निम्बल, सुमित गुज्जर, दीपक बाल्मीकि, कृष्ण सैनी, राकेश आर्य, बलजीत सिंह टाक (विक्की), रवि सैनी, लोकेश असीजा, राहुल सैनी, कृष्ण कुमार, सुंदरपाल सोनी, भूप सिंह, सुमन कस्वान, बलजीत फोगाट, सुरेंद्र सिंह, सलेन्द्र, एडवोकेट राय शाब डेलू, सत्यवान शर्मा, राम मेहर बैरागी, जयबीर धानक, मीना शर्मा, सोनू सैनी, नीलम जांगड़ा, करणपाल दुहन, महाबीर श्योराण, देवेंद्र बूरा, बहादुर सिंह नंगथला, संदीप गोयल, मीना शर्मा, राजेंद्र सपरा, धर्मबीर जाखड़, धूप सिंह ठाकन, विनोद कुमार, मोहन लाल और मनवीर सरहेदा शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, झज्जर में 59 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें डॉ. नंद सरदाना, प्रमिला रानी, रामफल सैनी, मनीष बंसल, राय सिंह, दया किशन जांगड़ा, पवन छिल्लर, कप्तान, गौरव सैनी, दिनेश गोयल, सुनीता चैहान, रेखा यादव, संदीप चैहान, राजपाल, सुरेंद्र शर्मा, सतेंद्र जाखड़, योगेश दुजाना, जसबीर, संदीप मलिक, जितेंद्र, विकास, राजबीर शर्मा, बुद्ध राम, प्रिंस देशवाल, संजय कबलाना, विक्रम, नीलम अहलावत, रविंद्र कौशिक, सुनील जांगड़ा, राजेंद्र शर्मा, निशा देवी, नरेश कुमार, प्रवीन कुमार, सुरेश कुमार, संदीप तहलान, संजय सैनी, पंकज गर्ग, सुदेश रंगा, महाबीर दलाल, दिनेश कौशिक, अनिल सिंघल, राजपाल जांगड़ा, सीमा पांचाल, नवीन बंटी, संजीव सैनी, दिनेश शास्त्री, आनंद सागर, हनुमत सिंह, अरविंद गुलिया, रामबीर चाहर, सीमा, संत शर्मा, हरि सिंह प्रजापत, संदीप, कुलदीप, अमित, मनोज धनखड़, महावीर प्रधान और पवन चैहान शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, जींद में 73 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें राजेश, रामदिया पांचाल, अमित कुमार, सतीशो देवी, सुशील कुमार, अजय कौशिक, दयानंद मित्तल, सतीश जांगड़ा, संजय चहल, दलबीर ग्रोवर, नीरज गोस्वामी, सरवन मांडी, दीपक नंबरदार, कृष्ण ख्यालिया, वीरेंद्र सिंह, रामकरण, जिले सिंह, रामरती वर्मा, रामजुवारी शर्मा, डॉ. कश्मीरी लाल, राज कुमार, अखिलेश गुप्ता, दिनेश राणा, गीता पितानी, गीता सैनी, हरीश कुमार, महेन्द्र कालवा, सीसपाल भाणा, जोरा सिंह, बलदेव सिंह बाल्मीकि, सुरेंद्र प्रजापत, गुरलाल संधू, रिछपाल शर्मा, अमित ढाकल, भगवती प्रसाद बागड़ी, संजय बाल्मीकि, प्रीति नंबरदार, दयाराम गुज्जर, ओमप्रकाश शर्मा, ईश्वर गोयल, दिनेश गोयल, सत्यवान शर्मा, सुरेंद्र सरपंच हथो, रामफल शर्मा, पुष्पा तायल, मुकेश कुमार, एडवोकेट सुरेंद्र खटकड़, रवि, यशवंत शर्मा, नरेश जांगड़ा, राम दुलारी शर्मा, डॉ. कुंज बिहारी सिंगला, रणबीर सिंह, योगेश बैरागी, प्रदीप शर्मा, त्रिलोकी शास्त्री, अंकित, जवाहर सैनी, भारत भूषण टांक, कृष्ण रोहिल्ला, ओम नारायण शर्मा, सुरेंद्र धवन, अनिल कुमार, अतुल प्रताप चैहान, नीरज वत्स, उषा बिधलान, कृष्ण रेढू, बलराज पांचाल, राजेश नायक, डॉ. ओ.पी. पहल, सुमन सिंह, गुलशन रोहिल्ला और शिव नारायण शर्मा शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, कैथल में 51 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें ईशम सिंह, धर्मेंद्र वाल्मीकि, सुरेंद्र जांगड़ा, भारत भूषण, निधि मोहन, रोहताश कौशिक, रवि मेहता, चंबल सिंह, विजेंद्र सिंह, मनोज राणा, सरोज देवी, महावीर सिंह, देवेंद्र पांचाल, वीना सेठी, रोशन सैनी, कुलविंद्र राणा, कृष्ण बालु, रविंद्र धीमान, राजीव राणा, अनिल मलिक, सुशील पांचाल, नरेंद्र सिंह, अरुण वर्मा, शक्ति सोदा, परवीन प्रजापति, उषा मचाल, रघुबीर फौजी, आदित्य भारद्वाज, आयुष गर्ग, गोपाल सैनी, धीरेंद्र सिंह, सतबीर शर्मा, कृष्ण बंसल, सुरजीत सैनी, जगमाल राणा, संजय सैनी, शैली मुंजाल, मोती राम, डॉ. ओमता राम, मांगे राम जिंदल, शीशपाल जिंदल, कुमारी संगीता, संजीव मित्तल, जोगा सिंह, सत्यवान सीरा, रवि मौर्या, हरमेल सिंह, धर्म सिंह धर्मा, बिशपाल राणा, सुखविंद्र सिंह और सुमित सिंगला शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, करनाल में 55 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें सुरेश गोयल, बलजिंदर सिंह (बब्बू), राजिंदर सिंह (रॉकी), अशोक कुमार, अजय कुमार, हिमांशु छाबड़ा, जय भगवान, सुलिंद्र कादयान, विजय राणा, नरेंद्र नरवाल, रोहित भंडारी, सचिन राणा, देवेंद्र शर्मा, नरेश कुमार, सतबीर गोस्वामी, मुकेश बाल्मीकि, सीमा शर्मा, नरेंद्र प्रजापत, नरेश सैनी, सुरेंद्र जैन, दीपक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, पाला राम, संतोष राम, बलराज, रमन कुमार, विजय कुमार, राम मेहर शर्मा, संजय कुमार, अनिल चैहान, गगनदीप धवन, अमित काम्बोज, कृष्ण देव, अनिता जोशी, मोहित सचदेवा, मोहन लोधी, गौरव खुराना, नवीन बत्रा, भूपेंद्र भंभोरिया, रंजन आहूजा, पाला राम वाल्मीकि, मीनाक्षी भिंडर, पूरन चंद पथेरी, रणधीर सोरगीर, गोपी घारु, मुकेश भारती, मनसा सिंह, शिवम बंसल, राजपाल, भोजपाल, रमेश्वर शर्मा, फूल सिंह कश्यप, ब्रजेश कुमार और करम सिंह शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, कुरुक्षेत्र में 48 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें हरीश अरोड़ा, रमेश सैनी, मनिंदर छिंदा, धर्मपाल, डॉ. चांद दत्ता, डॉ. पवन सर्जिकल, दीपक चैहान, के.सी. रंगा, गौरव आर्य, सुनील चंद्र भानपुर, नरेंद्र जांगड़ा, विवेक रावत, विनोद गर्ग, दर्शन राणा, मुलखराज गंभीर, अमरजीत दांगी, सर्वजीत सिंह, हरनाम सिंह, रमेश पाल, ईशा अग्रवाल, रविंद्र सांगवान, यादवेन्द्र राणा, सुपार्षव जैन (दीपू), नरेश कटलारी, इकबाल सिंह, मनोज रोहती, गीता शर्मा, तरण बदायच, नरेश गुज्जर, सतीश सैनी, राकेश पुरोहित, साधु सैनी, सुखबीर इशाक, प्रिंस मंगला, प्रदीप शर्मा, बाबू राम, परवीन पांचाल, जसविंद्र सैनी, देवेन्द्र शर्मा, नरेंद्र सैनी, पृथ्वी सिंह, जसविंद्र बुखड़ी, डॉ. पूनम सैनी, यशपाल सैनी, राज कुमार बेदी, शिव गुप्ता, विकास शर्मा जलखेड़ी और अमरेंद्र सिंह शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, महेंद्रगढ़ में 72 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें राजेंद्र यादव, गोबिंद भारद्वाज, दयाराम यादव, मंदीप सिंह, लक्ष्मी सैनी, रोशन लाल सैनी, एडवोकेट सुरेंद्र सैनी, मुकेश जैन, ओम प्रकाश, सरला देवी, पवन कुमार, संदीप वर्मा, राकेश शर्मा, विजय गोस्वामी, परबाश चाखव, सतीश कुमार, सरोज बाला, धर्म छाबड़ा, अमित गोयल, मनोज कुमार, मनोज कुमार यादव, देवेंद्र कौशिक, चतरपाल रावत, अनिल कुमार, दलीप सिंह, बजरंग, जोगेन्द्र, सुनीता सोनी, नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, रणधीर, मोहन लाल, राम करण, कर्मवीर यादव, सुभाष यादव, प्रमोद जांगिड, प्रदीप कुमार, मोहन लाल, योगेश शास्त्री, पवन खरवाल, सुधीर दीवान, देसराज तंवर, चंद्र कला, सुंदर लाल, विजयपाल सांगवान, संदीप कुमार यादव, अशोक कुमार, दीपिका, बेबी देवी शेखावत, कमल सैनी, ओमप्रकाश, राजकुमार, किशन सिंह तंवर, विवेक खेरवाल, विनोद कुमार, नवीन शर्मा, डॉ. विकास यादव, पवन कुमार, एडवोकेट बबली यादव, महेंद्र सिंह, सुरेश शर्मा, विजय सिंह, सुमित सोनी, ऋषभ अग्रवाल, एडवोकेट सुमित शर्मा, मुकेश कुमार, मंजीत, हरपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजबीर यादव, देवदत्त जांगड़ा और विनोद कुमार शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, नूंह में 44 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें निशा सैनी, चेत राम सैनी, साहिद अमामद, इंद्र देव, पवन कुमार, रतन लाल गोयल, यतेंद्र गर्ग, नंद लाल प्रजापत, शिव कुमार बंटी, कमल शर्मा, महाबीर सैनी, रामअवतार सिंगला, मुकेश सैनी, आजाद मोहम्मद, हरीश शर्मा उर्फ बॉबी, संजय गर्ग उर्फ बिट्टू, हनीफ खान पूर्व सरपंच, फजरूद्दीन उर्फ जाहुल, कमल गोयल, राम कृष्ण तंवर, राज कुमार मित्तल, साम्या चंद, विजेंद्र कुमार, कृष्ण दयामा, सतीश कुमार, नरेंद्र गुप्ता पटेल, बालू सिंह, रामफल गोहला, जसराज जाटव, कृष्ण कांत, सचिन पांचाल, अजीज खान, वेद प्रकाश, जसवंत गोयल, भारत भूषण सिकरी, राज कुमार कथूरिया, सुदेश गर्ग, रोहताश सैनी, लेखराज पटेल, कमल प्रकाश, श्री मनीष यादव, सीमा, जयवती और राकेश कंसल शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, पलवल में 43 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें राजेश, ओमबीर, जयराम, दुर्गा प्रसाद, आशा रानी, कर्नल दयाराम, डॉ. परविंदर कुमार, कर्मबीर सिंह, राजेश कुमार, मनोज सैनी, जगमोहन गोयल, देवेंद्र गुप्ता, सोनू डागर, अजब सिंह, देवेंद्र सिंह, वीर पाल दीक्षित, अजय डागर, राम किशन पांचाल, हरेंद्र राणा, गजेंद्र सिंह, आरती, रामकिशन, इंद्रजीत, भूषण महलावत, सुनील कुमार, ऋषि पाल, गुंजन शर्मा, हुकम चंद, दिनेश कुमार, तेजवीर, नितिन सोनी, अतुल, रश्मि सहरावत, सूबेदार धनसिंह, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार, सूरज भान, देव दत्त, यतेंद्र डागर, सौरव सिंगला, गजराज डागर, देवेंद्र यादव और सतीश बैसला शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, पंचकूला में 34 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें हरिपाल राणा, सुखबीर राणा, संदीप यादव, अनुराधा वर्मा, सुनीत सिंगला, भारत भूषण रेहोर (किसान), पंकज गुप्ता (सीए), प्रमोद वत्स, राकेश बाल्मीकि, सिद्धार्थ राणा, धर्मेंन्द्र सिंह, दीपक गर्ग, हरविंदर गुज्जर, प्रमोद सिंगला, नरेश कुमार सैन, योगेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, संजीव कौशल, सुनील धीमान, रितु सिंगला, पवन कुमारी, पिंकी शर्मा, जोगेन्द्र तंवर, वीरेंद्र भाऊ, परवीन कुमार, विजय कालिया, सूचा राम माजरा, मीता सरकार, कपिल गौड़, हरीश मोंगा, कृष्ण कुमार, दीपा शर्मा, रोहित सैनी और संतोष शर्मा शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, पानीपत में 65 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें सुनील परदाना, दयानंद उरलाना, एडवोकेट नवदीप शर्मा, जसबीर तिताना, रविंद्र शर्मा, योगेश भदद, प्रदीप देसवाल, इंदु ढाडा, धर्मबीर सिंह, धर्म पाल जागलान, सुमित जागलान, सत्यवान देसवाल, सतबीर, मास्टर हवा सिंह, सुनीता, राजवंती पांचाल, अमित मक्कड़, सुभाष कबीरपंथी, प्रदीप सिंह योगी, इंद्र सिंह, सोनिया गाबा, कर्नल ओबेरॉय, डॉ. डी.क.े अरोड़ा, योगेश शर्मा, सचिन सिंगला, विजय अरोड़ा, संजय अग्रवाल, राजेश शर्मा, हिमांशु कटारिया, चेतन तनेजा, इरफान, रघुबीर राणा, गुरुदेव, प्रदीप ख्यालिया, एडवोकेट अनिल लठवाल, अतर सिंह, जसविंद्र चहल, सुमित गर्ग, प्रदीप कुमार उपाध्याय, मेहर चंद, तेजबीर सिंह, परीक्षित, सुभाष शर्मा, सुरेश कुमार, संजय कुमार, संजय सिंगला, राजेंद्र हलदाना, कृष्ण छोक्कर, राधेश्याम जिंदल, ज्योति शर्मा, प्रभु दयाल, नरेश गोस्वामी, संजय नरवाल, कुलदीप जांगड़ा, अनवर रावल, राजेंद्र सरपंच, नरेश बेनीवाल, रमेश सैनी, कृष्ण पाल त्यागी, सुभाष जोगी, रविंद्र कुमार पांचाल, रेखा गोयल, अनिल शर्मा, सुमित रावल और संदीप देसवाल शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, रेवाड़ी में 39 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। पिंकी, चरण सिंह, राजेश मुदगिल, सतीश बत्रा, सुरेंद्र (लंबरदार), रावत सिंह (पूर्व सरपंच), महेंद्र (पूर्व सरपंच), नरेश सरपंच, बलराज, सुभाष चंद, रमेश खत्री, मुकेश कुमार, सुनीता गुडियानी, सविता यादव, कमल कांत, उदयभान यादव, राजकुमार, सरदार सिंह, डॉ. सुभाष, अनिल कुमार, गोपी यादव, हरीश कुमार, अनूप यादव, सुरेंद्र, कैप्टन भोला राम, डॉ. सौरभ यादव, जतिन अनेजा, गौरव शर्मा, प्रदीप भार्गव, डॉ. केदारनाथ मखीजा, मंजु यादव, शक्ति यादव, मनोज सैनी, नीरू भारद्वाज, समीर कालरा, अजीत सिंह कोसलिया, दिनेश, नवीन मीरपुर और सुरेश कुमार प्रजापति शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, रोहतक में 52 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें कंवल सिंह सैनी, उषा शर्मा, अशोक खुराना, संदीप प्रजापत, ज्योत्स्ना रोहिल्ला, मनमोहन गोयल, कुलविंद्र सिंह सिक्का, रमेश भाटिया, अजय बंसल, प्रतिभा सुमन, राजकमल सहगल, जयभगवान जांगड़ा, बीर सिंह हुड्डा, मनीष शर्मा, रॉकी सहगल, अमित मग्गू, रेखा रोहिल्ला, महंत सतीश दास, दीपक हुड्डा, कर्नल संदीप नैन, मीना बाल्मीकी, रंजना रापडिया, अमित कुमार जांगड़ा, मुकेश वशिष्ठ, अमित चैहान, मनोज पहलवान, रमेश बोहर, सतीश नांदल, जितेंद्र कौशिक, चंद्रेश कपूर, सुखबीर चंदेलिया, राजेश भालौट, कपिल खत्री, जितेंद्र नंदानी, नवीन शर्मा, कुलदीप रुड़की, रेखा पुंडीर, डॉ. अशोक कुमार रंगा, रेणु डाबला, अजय खुंडिया, राजेंद्र कौशिक, सुरेश सैनी, गुलशन दुआ, दिनेश धनखड़, अनिता बुद्धवार, सरिता नारायण, डॉ. दिनेश घिलोड़, रमेश चेची, राजेश प्रधान, भूप सिंह, कुलदीप कौशिक और गीता ओहल्यान शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, सिरसा में 57 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें सतीश जग्गा, बलदेव सिंह मंगियाना, विजय वधवा, डॉ. रमेश कुमार, अमिलाल पारीक, बूटा सिंह, बलजीत सिंह पूर्व एमसी, मोहिंदर बंसल, हरजिंदर सिंह, नवदीप सिंह, जसवंत सिंह जाखड़, अमीर चंद मेहता, निक्कू राम फौजी, निताशा सिहाग, रवि कुमार, रवि मेहता, संदीप सहारण, जनक राज सैनी, सुखदेव सिंह सरपंच, समिंद्र कांबोज, सुमन सैनी, रेखा, नरेश कुमार, नचतर सिंह, गुरचरण सिंह, राजेंद्र सिंह देसुजोधा, घनश्याम, देवेन्द्र सिंह, बसंत सिंह, बूटा सिंह, लवली गर्ग, संदीप हंस, हरपिलास सिंह, अशोक काम्बोज, दीपिका ठाकुर, ललित पोपली, निरंजन सिंह सरपंच, शीशपाल काम्बोज, सरोज बाला, वीरेंद्र छपोला, सुरेश काम्बोज, रणमल सिंह, संतोष रानी, मीरन देवी, यतिंदर सिंह, मनीष सिंगला, प्रदीप रातुसरिया, अमन चोपड़ा, जसविंदर पाल पिंकी, सुनील बामनिया, श्याम बजाज, सुमन शर्मा, राजेश जलंध्रा, अजय गोयल शेरपुरा, रोहताश पल्थानिया, विष्णु शर्मा और प्रियंका बोमरा शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, सोनीपत में 85 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें योगेश पाल अरोड़ा, सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, रविंद्र मलिक, बबीता कौशिक, एडवोकट जय भगवान, प्रभु दयाल प्रजापत, सत्यवती पांचाल, गौरव भोला, सुनीता लोहचब, आरती शर्मा, नीरज सोनी, अरुण बंसल, राज कुमार शर्मा, प्रवेश कुमार, राकेश, डॉ. परमजीत सिंह दहिया, वेदपाल शास्त्री, संजय चेयरमैन, शेखर आंतिल, गोपाल वर्मा, अंजलि बजाज, विकास कौशिक, जितेंद्र कौशिक, इंद्र चैहान, राजेश कुमारी, नंदकिशोर चैहान, नरेश पराशर, जल प्रकाश वशिष्ठ, लक्ष्मी दत्त, मंजीत भोला, बबीता दहिया, सत्या चेयरमैन, संजय, रामनिवास, अजय राठौर, राजेश, श्यामपाल, जितेंद्र शर्मा, सूरत सिंह, अशोक करेवड़ी, रीना शर्मा, बलराम कौशिक, डॉ. रमेश कश्यप, महाबीर गुप्ता, कुलदीप कौशिक, बिजेंद्र सैनी, सुनील मेहता, रोशन लाल, सत्यवान दुभेटा, डॉ. योगेश अलमादी, इंद्र सिंह पांचाल, विनोद राजोरा, सुमित कक्कड़, भूपेंद्र मुदगिल, जस्सी सरपंच, संजय दहिया, विनोद कुमार भोरिया, योजविंद्र मोहाना, अरुण बेठोक, सुमित सैनी, संदीप जांगड़ा, अनिल, सुलेख चंद, संजय सिंह, अजय जैन, राजेश कुमार, श्रवण कौशिक, त्रिलोक चंद शर्मा, अरुण शर्मा, सुखबीर प्रजापत, जय भगवान, अनिल गोस्वामी, संजय गौतम, विकास कुमार, डॉ. ओमप्रकाश, रणधीर लठवाल, राकेश बागड़ी, अशोक सैन, मोहित वाल्मीकि, देवेन्द्र जांगड़ा, सूरत सिंह, जितेंद्र, राजेश और इंद्रपाल शामिल हैं।
जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति, यमुनानगर में 42 सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इनमें पी.डी. स्वामी, सीमा गुलाटी, संजीव कुमार, ओम पाल, अमित कुमार, गौरव गोयल, कृष्ण कुमार, प्रियंक शर्मा, प्रद्युम्न सिंह, विक्रम हरतन, जगदीश बब्बर, धनपत सैनी, राजेश प्रजापत, संध्या रावत, कृष्ण काम्बोज, आदेश राणा, हरदीप सैनी, हेमराज कुंजल, राजेंद्र कुमार, रणधीर राणा, वरिंदर गर्ग, सुरेंद्र कुमार, रेणु कश्यप, गुरविंदर चैधरी, नरेश सैनी, दीपेंद्र सिंह, दीपक भारद्वाज, जसविंदर सैनी, सतनाम सिंह, परवेश धीमान, पवन बिट्टू, संगीता सिंगल, रोशन लाल शर्मा, मनीषा कंसल, मंदीप कंडेला, राम सिंह रावत, मनोज धीमान, अमन सागर, सुभम राणा, अनिल कुमार, जंगशेर बाल्मीकि और सीमा कंबोज शामिल हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाता सूचियों के अद्यतन के लिए चलाये जाते हैं विशेष अभियान
सभी पात्र नागरिकों का नामांकन सुनिश्चित करने को घर-घर किया जाता है सत्यापन – ए. श्रीनिवास
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने राज्य में नियमित रूप से अभियान चलाकर त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करते हैं। इसी कड़ी में आयोग ने बिहार राज्य में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (ठस्व्) मतदाताओं के घरकृघर तक जाकर सूचनाओं का सत्यापन करेंगे ताकि सभी पात्र नागरिकों को सूची में सम्मिलित किया जा सके, अयोग्य नाम हटाए जा सकें और मतदाता सूची में अपात्र व्यक्तियों की प्रविष्टियों को रोका जा सके।
गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि आयोग का मानना है कि देश में शहरीकरण में तेजी, लगातार प्रवास, युवाओं का मतदान के योग्य होना, मृतकों की सूचना न मिलना और अवैध प्रवासियों के नाम मतदाता सूची में आ जाना जैसे कई कारणों से इस व्यापक संशोधन की आवश्यकता महसूस की गई।
राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहन
उन्होंने कहा कि ईसीआई ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट्स को प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए नियुक्त करें ताकि पुनरीक्षण की पारदर्शिता बनी रहे और किसी भी गड़बड़ी को प्रारंभिक स्तर पर ही दूर किया जा सके।
संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों का पालन अनिवार्य
पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 16 और 23 के तहत निर्धारित पात्रताओं का कठोरता से पालन किया जाएगा। ईआरओ ( Electoral Registration Officer) द्वारा नाम जोड़ने के लिए प्रस्तुत दस्तावेजों की पुष्टि की जाएगी और ईसीआईनेट (म्ब्प्छम्ज्) पर उन्हें अपलोड भी किया जाएगा, जिससे पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
गोपनीयता का विशेष ध्यान
मतदाता दस्तावेजों की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है कि ये दस्तावेज केवल अधिकृत निर्वाचन अधिकारियों तक ही सीमित रहेंगे। किसी दावे या आपत्ति की स्थिति में एईआरओ ( ECINET) जांच करेगा और आवश्यकता होने पर जिला मजिस्ट्रेट या मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की जा सकती है।
कमजोर वर्गों के लिए विशेष सुविधा
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वृद्ध, विकलांग, बीमार और अन्य कमजोर वर्गों के मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनके लिए आवश्यकता अनुसार स्वयं सेवकों की सहायता, विशेष शिविर और मोबाइल टीमों की व्यवस्था की जाएगी।
संपूर्ण सफलता के लिए जनसहयोग अनिवार्य
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह महत्त्वपूर्ण लोकतांत्रिक अभ्यास तभी सफल होगा जब इसमें मतदाताओं और राजनीतिक दलों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो। पुनरीक्षण प्रक्रिया न केवल मतदाता सूची की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी, बल्कि आगामी चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता को भी सुदृढ़ करेगी।
राष्ट्रीय स्तर पर नगर निकायों के अध्यक्षों का होगा दो दिवसीय सम्मेलन
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: गुरुग्राम के मानेसर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 3 जुलाई तथा 4 जुलाई को शहरी स्थानीय निकायों की श्संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में भूमिकाश् विषय पर होने वाले सम्मेलन में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्ष शिरकत करेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री हरविंद्र कल्याण, लोकसभा के महासचिव श्री उत्तपल कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल और हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल भी शामिल होंगे। सम्मेलन में देशभर से नगर निगमों के मेयर, आयुक्त एवं अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य शहरी प्रशासन को अधिक प्रभावी, समावेशी और नवाचारोन्मुख बनाना है, जिससे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार किया जा सके। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सत्र के पहले दिन के कार्यक्रम में देश के प्रमुख नगरों- भुवनेश्वर, कोयंबटूर, इंदौर, लखनऊ, पुणे, सूरत और विशाखापट्टनम द्वारा अपनाई गई सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके उपरांत पांच अलग-अलग उपविषयों पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी, जिनमें लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में शहरी स्थानीय निकाय की भूमिका, परिषद की बैठकों की आदर्श कार्य प्रणाली और आचार संहिता विकसित करना, समावेशी विकास के इंजन के रूप में स्थानीय निकायों की भूमिका, नगर पालिका शासन को अधिक प्रभावशाली बनाना, नवाचार के केंद्र, नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार, महिला सशक्तिकरण के वाहक और 21वीं सदी के भारत के निर्माता के रूप में, समाज और राजनीति में महिलाओं को नेतृत्व के लिए तैयार करने संबंधी विषय शामिल है। इसी प्रकार 4 जुलाई के सत्र में उपविषयों पर समूह प्रस्तुतियां, लोकसभा अध्यक्ष के साथ अनौपचारिक संवाद और एक समापन सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश, माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन न केवल शहरी प्रशासन के भविष्य की दिशा तय करेगा, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक और विकासात्मक मार्ग को भी सशक्त बनाएगा।
मदवि की एसोसिएट प्रोफेसर डा. वंदना गर्ग ने जीएमएन कॉलेज, अंबाला के स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा आयोजित कार्यशाला में बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की
रोहतक, 27 जून, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. वंदना गर्ग ने जीएमएन कॉलेज, अंबाला के स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा आयोजित कार्यशाला में बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की। डा. वंदना गर्ग ने अपने प्रभावी संबोधन में सप्लाई चेन मैनेजमेंट के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकें आपूर्ति शृंखला उद्योग को नया आकार दे रही हैं। डा. वंदना गर्ग ने आपूर्ति शृंखला प्रबंधन में नई तकनीकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे ब्लॉकचेन की सुरक्षा और पारदर्शिता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पूर्वानुमान और निर्णय लेने में सुधार आता है, वहीं बिग डेटा एनालिटिक्स- डेटा-संचालित निर्णय लेने में मदद मिलती है। इन तकनीकों का उपयोग करके, व्यवसाय अपने आपूर्ति शृंखला को अधिक कुशल और प्रभावी बना सकते हैं और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकते हैं, ऐसा डा. वंदना गर्ग का कहना था। डॉ. गर्ग ने आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए प्रभावी भंडारण और आपूर्ति प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों की शेल्फ लाइफ कम होती है, इसलिए इनका प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा सप्लाई चेन मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी के अवसर बढ़ रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि व्यवसाय, चिकित्सा, विज्ञान और इंजीनियरिंग में किया जा रहा है। आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में करियर बनाने के लिए छात्रों को लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, और व्यवसाय प्रबंधन जैसे विषयों में शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
एचटेट की परीक्षा मेें एक लेवल के लिए एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भरकर देना होगा स्पष्टीकरण प्रपत्र
भिवानी, 27 जून, अभीतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ एक प्रेस वक्तव्य में संयुक्त रूप से बताया कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 हेतु एक लेवल के लिए एक से अधिक बार ऑनलाइन आवेदनध्रजिस्ट्रेशन किया गया हैै, उनके आवेदनध्रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा सकते हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे अभ्यर्थी इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण 02 जुलाई, 2025 तक ई-मेल आई.डी. assplexam@bseh.org.in के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी स्पष्टताध्अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा व ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदनध्रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी अपनी स्पष्टता, अनुरोध बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध निर्धारित स्पष्टीकरण प्रपत्र को डाउनलोड करते हुए पूर्ण रूप से भरकर ई-मेल आई.डी. assplexam@bseh.org.in पर निर्धारित तिथि तक भेजना सुनिश्चित करें।
1 जुलाई से कर सकते हैं हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा सितम्बर-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन
भिवानी़, 27 जून, अभीतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सितम्बर-2025 में आयोजित करवाई जाने वाली हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा (सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी., रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी) के लिए 01 जुलाई, 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय श्रेणी के परीक्षार्थी 1200 रूपये एवं रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के परीक्षार्थी 1100 रूपये परीक्षा शुल्क सहित 01 जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) सी.टी.पी., ओ.सी.टी.पी. व अतिरिक्त विषय श्रेणी के परीक्षार्थी 1250 रूपये एवं रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के परीक्षार्थी 1150 रूपये परीक्षा शुल्क सहित 01 जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषयध्विषयों की परीक्षा के लिए 100 रूपये प्रति विषय अतिरिक्त शुल्क देय होगा। उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित तिथि उपरांत परीक्षार्थी 21 जुलाई से 31 जूलाई तक 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित, 01 अगस्त से 09 अगस्त तक 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित तथा 10 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व अन्य बोर्ड सेे अयोग्य ( Not Qualified ) हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी सी.टी.पी.ध्ओ.सी.टी.पी. श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को बड़ी सौगात!
कर्मचारियों के वेतन में 5 प्रतिशत की वृद्धि, 1 जून से आदेश लागू
चंडीगढ़, 27 जून, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार द्वारा लिए गए इस जनहितैषी निर्णय का मैं भाजपा हरियाणा परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूँ। यह निर्णय हमारे मेहनतकश कर्मचारियों के मनोबल को और ऊंचा करेगा, साथ ही सेवा और समर्पण की भावना को नई ऊर्जा देगा।
खाटू श्याम और सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई नई ट्रेन सेवा
रेवाडी, 27 जून, अभीतक: खाटू श्याम और सालासर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई हैं। रेलवे ने गुरुग्राम और रेवाड़ी से होकर राजस्थान की तरफ जाने के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की है। इस ट्रेन से खाटू श्याम, सालासर, अजमेर शरीफ और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा फायदा मिलेगा। यह ट्रेन गोड्डा (झारखंड) से अजमेर (दौराई) तक चलेगी। ट्रेन नंबर 19603-04 है। रेलवे ने इस ट्रेन को लेकर जानकारी भी जारी कर दी है। 19603 दौराई-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार और 19604 गोड्डा-दौराई हर बुधवार को गुरुग्राम पहुंचेगी।
यहां देखें रूट
अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंग्स, नीम का थाना, नरनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ जंक्शन, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, चुनार, पं दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, पोड़ैयाहाट और गोड्डा।
टीचरों की होगी परीक्षा, भिवानी बोर्ड ने खाका किया तैयार
भिवानी, 27 जून, अभीतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि यह परीक्षा छः श्रेणियों 1. प्रिंसिपल 2. पीजीटी टीचर 3. हेड मास्टर 4. एलेमेंटरी स्कूल हेड मास्टर 5. टीजीटी टीचर 6. प्राइमरी ध्हेड टीचर के लिए आयोजित करवाई जाएगी। निदेशालय स्कूल शिक्षा हरियाणा, पंचकूला की ओर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति एवं पीएम श्री स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षकों व प्राचार्यों के चयन हेतु लिखित परीक्षा-2025 का आयोजन 30 जून 2025 को दोपहर 2ः00 बजे से सांय 3ः30 बजे तक प्रशासनिक मण्डल स्तर पर करवाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि यह परीक्षा एचटेट की तर्ज पर ओ०एम०आर० आधारित एवं पैन-पेपर मोड में आयोजित करवाई जाएगी। सभी प्रश्र बहुवैकल्पिक होंगे व प्रत्येक प्रश्र के लिए दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। प्रत्येक प्रश्र 1 अंक का होगा तथा कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा में एचटेट परीक्षा के स्तर के प्रश्र भी शामिल होंगे। प्राइमरी, हेड टीचर के लिए श्रेणी की परीक्षा 70 अंक की होगी तथा शेष सभी श्रेणियों की परीक्षा 60 अंक की होगी। इस परीक्षा से सम्बन्धित श्रेणीवार परीक्षा कंटेंट एरियाध्डिजाइन की जानकारी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in व निदेशालय स्कूल शिक्षा हरियाणा, पंचकूला की वेबसाइट www.schooleducationharyana.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूूण्इेमीण्वतह.पद पर उपलब्ध लिंक से अपनी एम्प्लोयी आईडी और मोबाइल नंबर दर्जकर अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाये गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढकर व समझकर उनकी अनुपालना करना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाईन नम्बर 01664-254305 व ई-मेल assplexam@bseh.org.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों में कल होगी झमाझम बारिश
दिल्ली, 27 जून, अभीतक: देशभर में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विभाग ने आगामी 28 जून से 2 जुलाई 2025 तक कई राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही वज्रपात और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने किसानों, मछुआरों और आम नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 जून से 2 जुलाई तक उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी। पंजाब में 28 और 29 जून को बारिश के आसार है। हरियाणा में 29 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश 29 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होगी। उत्तराखंड में 28 से 30 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान में 28 जून को भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान में 28 से 29 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश में भी 28 जून से 2 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है। 29 जून से तेज बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में भी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में 26, 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम मध्य प्रदेश में 1 और 2 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में 28 जून से 2 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना है। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 28 से 30 जून तक बारिश की चेतावनी दी गई है। राजधानी दिल्ली में अब तक मानसून ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। लगातार बादल छाए रहने के बावजूद बारिश नहीं हो रही, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
सरपंच के खेत में बने कमरे में अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चरखी दादरी, 27 जून, अभीतक: चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ोली हुक्मी में एकघटना ने गांववासियों को हैरानी में डाल दिया है। गांव के सरपंच रमेश कुमार के खेत में बने कमरे में एक अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार शाम सामने आई, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार यह युवक करीब पांच महीनों से गांव में रह रहा था। गांव के लोगों ने उसके नाम और पते के बारे में जानने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह कभी कुछ स्पष्ट नहीं बोल पाया। ऐसे में ग्रामीणों ने उसे छोटे-मोटे काम देना शुरू किया और बदले में भोजन मुहैया कराते थे। कुछ समय से वह सरपंच रमेश कुमार के खेत में काम कर रहा था। वहां वह पशुओं की देखभाल और अन्य खेतीबाड़ी के काम करता था। सरपंच ने उसे रहने के लिए खेत में बने एक कमरे में ठहराया हुआ था। ग्रामीणों ने युवक को शांत स्वभाव का बताया। जब सरपंच के भाई पशुओं को देखने के लिए खेत पहुंचे, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला और देखा कि युवक पंखे से लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर वे दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर चरखी दादरी के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके दाहिने हाथ पर ‘ॐ’ का टैटू बना हुआ है। पुलिस ने युवक की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी है।