Haryana Abhitak News

देश को एकता सूत्र में बांधती है संस्कृत – डॉ अरविंद शर्मा
संस्कृत भारती हरियाणा ने आमजन में संस्कृत को लेकर अलख जगाई
भाजपा सरकार ने कैथल में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किया
बेरी, 28 जून, अभीतक: सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि संस्कृत को विश्व की सबसे पूर्ण भाषा माना गया है, जोकि देश की एकता व अखण्डता को एक सूत्र में बांधती है। आज समाज को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी भाषा, अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएं, ताकि देश व समाज को सशक्त बनाया जा सके। वे शनिवार शाम बेरी स्थित लाला दयाराम तिगडानिया सरस्वती शिक्षा मन्दिर विद्यालय परिसर में संस्कृत भारती हरियाणा के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे प्रबोधन वर्ग के समापन सत्र में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर रहे थे। दीप प्रज्ज्वलन उपरांत कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लक्ष्य को लेकर बढ़ रहे संस्कृत भारती हरियाणा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उनके निरन्तर आयोजन समाज व गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ युवा पीढ़ी को परिवर्तन का भागीदार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत महज प्राचीन भाषा नहीं है, अपितु यह भारतीय संस्कृति, दर्शन, साहित्य व धार्मिक परंपराओं का अभिन्न अंग है। आज संस्कृत की शिक्षा से न केवल भाषा की समझ विकसित होती है, वहीं भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से भी जुड़ाव बढ़ता है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रबोधन वर्ग के माध्यम से संस्कृत भाषा को न केवल संरक्षण मिलेगा, अपितु प्रचार-प्रसार भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा भी संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2018 में कैथल के गांव मूंदड़ी में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। आज यह विश्वविद्यालय आधुनिक विश्व में संस्कृत शिक्षण व अनुसंधान के माध्यम से संस्कृत व इसके ज्ञान को पुनर्जीवित करना है। उन्होंने इससे पूर्व प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वामी राघव देव, पद्मश्री आचार्या सुकामा, संघ चालक सुरेन्द्र, क्षेत्र संगठन मंत्री नरेन्द्र कुमार, वर्ग अधिकारी डॉ खजान सिंह, प्रान्त मंत्री प्रमोद शास्त्री, प्रचार प्रमुख सतेन्द्र कुमार, अशोक बिचोली, जयपाल, रविन्द्र, पीताम्बर, मनमोहन शर्मा, दिनेश, देवेन्द्र, प्रदीप ऐरन, अशोक शर्मा, सुमित्रा धनखड़ आदि उपस्थित रहे।

 

राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित
पात्र शिक्षक 11 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
झज्जर, 28 जून, अभीतक: शिक्षा विभाग हरियाणा की तरफ से ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और पात्र अध्यापक आगामी 11 जुलाई तक पोर्टल  http://117.239.183.208/StateAward2025/ के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लिंक पर ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025 से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, निर्धारित मापदंड एवं पुरस्कारों की संख्या तथा अन्य जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि केवल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यदि आवेदक शिक्षक को पोर्टल या लिंक पर अपना आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या आती है तो वह विभाग की ईमेल आईडी stateteacheraward2021@gmail.com  या हेल्पलाइन नंबर 0172-5049801 पर संपर्क कर सकता है।
राज्य शिक्षक पुरस्कार के रूप में मिलेंगे एक लाख रुपए
राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इनता ही नहीं पुरस्कार पाने वाले शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ अन्य लाभ भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025’ के लिए आवेदन करने के लिए शिक्षक के पास कम से कम 15 वर्षों का नियमित शिक्षण अनुभव होना चाहिए। वहीं 20 वर्षों के नियमित शिक्षण अनुभव के साथ प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य जिनमें से सीडीसी प्रभार सहित हेड मास्टर या प्रिंसिपल के रूप में कम से कम पांच वर्ष की सेवा जरूरी है। डीईओ, बीईओ, बीईईओ और एससीईआरटी व एसएसए के कर्मचारी और निदेशालय में कार्यरत कर्मचारी इन पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।
इस प्रकार रहेगी आवेदन प्रक्रिया
आवेदक शिक्षक को प्रवेश पत्र के साथ एक पोर्टफोलियो ऑनलाइन ही जमा करना होगा। पोर्टफोलियो में प्रासंगिक सहायक सामग्री जैसे दस्तावेज, उपकरण, गतिविधियों की रिपोर्ट, क्षेत्र का दौरा, फोटो, ऑडियो व वीडियो आदि शामिल होंगे। प्रत्येक आवेदक को एक वचनबद्धता देनी होगी कि उसकी सभी जानकारी या डेटा सही है। यदि बाद में कुछ भी असत्य पाया जाता है तो वह अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा। शिक्षकों के नाम की अनुशंसा सबसे पहले जिला स्तरीय समिति द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। जिला चयन समिति राज्य स्तरीय समिति को नामों की सिफारिश करेगी। जो नीतिगत मानदंडों के आधार पर शिक्षकों के नामों की राज्य सरकार को अंतिम रूप से सिफारिश करेगी।
आवेदन के लिए यह है योग्यता
एकीकृत समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों के लिए नियमित शिक्षण अनुभव 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की नियमित सेवा में किया जाएगा। प्रधानाध्यापकध्प्राचार्य के मामले में इनका पांच वर्ष की सेवा सहित 15 वर्ष का शिक्षण अनुभव जरूरी है। जो कि इस वर्ष 31 मार्च तक पूरा होना जरूरी है। किसी भी सेवानिवृत्त शिक्षक को पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति नहीं होगी। केवल वही शिक्षक पात्र होंगे जिनकी ग्रेडिंग पिछले दस वर्षों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) एध़्ए है। वेबसाइट पर शिक्षक स्वयं नामांकन करने के साथ ही पात्रता सहित अन्य जानकारी ले सकते हैं। आवेदन केवल पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

गुरुकुल झज्जर में कुश्ती के लिए श्खेलो इंडिया लघु केंद्र स्वीकृत
प्रशिक्षण के लिए पूर्व चैम्पियन एथलीटों के आवेदन आमंत्रित, 30 जून तक करें आवेदन
झज्जर, 28 जून, अभीतक: खेल संस्कृति को जिले में और सशक्त बनाने की दिशा में हरियाणा के खेल विभाग द्वारा गुरुकुल झज्जर में कुश्ती खेल का श्खेलो इंडिया लघु केंद्रश् स्वीकृत किया गया है। यह केंद्र अब न केवल उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा, बल्कि पूर्व चैम्पियन एथलीटों को भी अनुभव साझा करने का मंच प्रदान करेगा। ग्रामीण प्रतिभाओं को अब दूर-दराज के खेल संस्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी जिले में उन्हें उच्च स्तर की ट्रेनिंग मिलेगी। जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में खेल विभाग की नीतियों व योजनाओं को जिले में प्रभावी तरीके से संचालित किया जा रहा है। यह केंद्र निचले स्तर से ही खेल प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम बनेगा। इससे जिले में खेल के प्रति रुचि और सहभागिता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में अनुभव के आधार पर पूर्व चैम्पियन एथलीट को जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 30 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र पूर्व चैम्पियन एथलीट 30 जून तक जिला खेल कार्यालय, झज्जर (स्थानरू महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम) में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। वे पात्रता अनुसार केंद्र से जुड़ सकते हैं और अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

डॉ. अनिल कुमार मीणा

दिल्ली प्रदेश इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस के सेक्रेटरी पद पर नियुक्त हुए डॉ. अनिल कुमार मीणा
दिल्ली, 28 जून, अभीतक: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को दिल्ली स्टेट इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) के सेक्रेटरी सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की। दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज के शिक्षक डॉ. अनिल कुमार मीणा को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ अनिल कुमार मीणा फिलहाल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चैयरमेन पद पर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने संगठन द्वारा नई जिम्मेदारी दिए जाने पर आभार व्यक्त किया हैं और कहां है कि संगठन ने छात्र राजनीति से अब तक के सफर में उन्हें अनेक जिम्मेदारियां देकर संगठन के प्रति उनका विश्वास मजबूत किया हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाले शिक्षक संघ चुनाव के तहत इस घोषणा को अहम माना जा रहा है। कांग्रेस की शिक्षक संघ इकाई भी दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इंटेक चैयरमेन प्रो.पंकज कुमार गर्ग सहित अनेक पदाधिकारीयों की घोषणा की है जिसमें दिल्ली दिल्ली प्रदेश कन्वीनर पद पर प्रोफेसर रामनंद सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव के लिए प्रोफेसर रत्नेश कुमार सक्सेना, वि. राज लक्ष्मी, नागेंद्र शर्मा, मनोज वार्ष्णेय, उदयवीर सिंह, सफीकुल आलम, नीलम, मेघराज, अब्दुल हमीद पा, दिव्या शर्मा, मोहम्मद महसिन, लतिका गप्ता को जिम्मेदारी दी है। प्रदेश सचिव के लिए संतोष कुमार, सना रहमान, प्रवीण कुमार, पलाशज्योतिष दास, विश्वजीत, सुमित कुमार शर्मा और मनोज रावल की कमेटी के द्वारा घोषणा की गई है। पद ग्रहण करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों की समस्याओं के प्रति दृढ़ता से काम करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि इंटेक विश्वविद्यालय के शिक्षकों के अधिकारो की लड़ाई लड़ेंगा। फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय संघर्ष और अनेक समस्याओं के दौर से गुजर रहा है जिसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चलते लगातार घटते हुए छात्रों की संख्या, नियुक्तियों के दौरान अनेक कार्यरत शिक्षकों का रोजगार से विस्थापन, सरकार द्वारा पीएचडी इंक्रीमेंट पर रोक, पास्ट सर्विस अकाउंट और ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे मुख्य मुद्दे रहेंगे।

 

राष्ट्रीय धन्वंतरी आयुर्वेद पुरस्कार 2025 के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञों के आवेदन आमंत्रित’
आवेदन के दो दिन शेष, 30 जून अंतिम तिथि
झज्जर, 28 जून, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय धन्वंतरी आयुर्वेद पुरस्कार 2025 के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञों से 30 जून तक आवेदनध्नामांकन आमंत्रित किए हैं। ये पुरस्कार ऐसे आयुर्वेद विशेषज्ञों को प्रदान करने के लिए संस्थापित किए गए हैं जो भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग अधिनियम अथवा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मान्यता प्राप्त योग्यता रखते हैं और जिन्होंने आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना अपार योगदान दिया है। पुरस्कार विजेताओं को वार्षिक आयुर्वेद दिवस यानी 23 सितंबर को 5 लाख रुपये के पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। विवरण को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड्सडॉट जीओवीडॉटइन पर देखा जा सकता है।

कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा आज (29 जून को) झज्जर दौरे पर रहेंगे
पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पब्लिक मीटिंग व प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित
झज्जर, 28 जून, अभीतक: हरियाणा सरकार में लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा आज (29 जून (रविवार) को) झज्जर दौरे पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री शाम 4 बजे शहर के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पहुंचेंगे, जहां वह गुरु दक्ष प्रजापति समाज की सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत विश्राम गृह में ही शाम साढ़े चार बजे कैबिनेट मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

 

योजनाओं व प्रशासनिक गतिविधियों की अपडेट के लिए डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया अकाउंट्स करें फॉलो’
जनहित की सूचनाओं के लिए डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया से रहें अपडेट
डीआईपीआरओ झज्जर के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को करें फॉलो, रहें अपडेट
झज्जर, 28 जून, अभीतक: प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण गतिविधियों को डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया पर नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। नागरिक प्रदेश सरकारी योजनाओं, नीतियों और जिला प्रशासन की गतिविधियों व जनहित की सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए डीआईपीआरओ के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि डीआईपीआरओ झज्जर कार्यालय के फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आधिकारिक अकाउंट्स मौजूद हैं, जहां जिला प्रशासन की रोजमर्रा की गतिविधियों के साथ-साथ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित सूचनाएं दी जाती हैं। इन अकाउंट्स को फॉलो करके नागरिक न केवल शासन की नई नीतियों और विकास योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं, बल्कि जिले में होने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों और आयोजनों से भी अवगत रह सकते हैं। डीआईपीआरओ ने कहा कि डिजिटल माध्यम नागरिकों और प्रशासन के बीच सहज संवाद को बढ़ावा देने का एक मजबूत प्लेटफॉर्म है। उन्होंने जिला वासियों से डीआईपीआरओ झज्जर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करने का आह्वान किया।

प्रसाद वितरित करते व्यापारी

वाल्मीकि चैक पर राहगीरों को बांटा सब्जी-पूरी का प्रसाद
झज्जर, 28 जून, अभीतक: महर्षि वाल्मीकि चैक स्थित सीताराम गेट के व्यापारियों ने मिलकर राहगीरों के लिए सब्जी-पूरी का प्रसाद वितरित किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों और राहगीरों ने सब्जी-पूरी का प्रसाद ग्रहण किया। जय भगवान ने बताया कि अमावस्या के उपलक्ष्य में सीताराम गेट चैक के सभी दुकानदारों ने आपसी सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारा करते हैं। मान्यता है कि अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित मानी जाती है। अमावस्या तिथि पर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने से पितृ प्रसन्न होते है और आशीर्वाद देते है। रमेश गुर्जर, सोनू सैनी,कृष्ण यादव सहित श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरित किया।

 

अग्निवीरों की नौकरी की जाए 15 साल और एक्स सर्विसमैन का दिया जाए स्टेटस –  अभय सिंह चैटाला
युद्ध छेत्र में लडकर सेना मेडल लेने वाले अग्निवीर को तो 1 लाख 75 हजार रूपए कैश अवार्ड और विशिष्ट सेना मेडल पाने वाला जिसकी युद्ध में कोई भूमिका नहीं होती उसके लिए 10 लाख रूपए की घोषणा निराशाजनक
ऐसा करके भाजपा सरकार युद्ध छेत्र में अपनी जान को दांव पर लगाकर लडने वाले अग्निवीरों का कर रही है अपमान
चंडीगढ़, 28 जून, अभीतक: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा युद्ध में हताहत होने पर सेना मेडल मिलने वाले अग्निवीरों को 1 लाख 75 हजार रूपए एकमुश्त कैश अवार्ड के रूप में देने की घोषणा बेहद निराशाजनक है। सरकार ने घोषणा की है कि युद्ध छेत्र में लडकर सेना मेडल लेने वाले अग्निवीर को तो 1 लाख 75 हजार रूपए कैश अवार्ड और विशिष्ट सेना मेडल पाने वाला जिसकी युद्ध में कोई भूमिका नहीं होती उसके लिए 10 लाख रूपए देंगे। मुख्यमंत्री और उनके सलाहकारों को इतना भी ज्ञान नहीं है कि सेना मेडल दो तरह के होते हैं एक युद्ध क्षेत्र में लड़ते समय सैनिक के शौर्य के लिए मिलता है। दूसरा होता है विशिष्ट सेना मेडल जो चीफ ऑफ आर्मी द्वारा किसी अच्छे काम से प्रभावित होकर दिया जाता है। जो युद्ध क्षेत्र में मिलने वाला सेना मेडल है वो विशिष्ट सेना मेडल से बहुत उपर होता है। ऐसा करके भाजपा सरकार ने युद्ध छेत्र में अपनी जान को दांव पर लगाकर लडने वाले अग्निवीरों का अपमान किया है। अग्निवीर भी अपनी जान दांव पे लगा कर लड़ाई लड़ता है जैसे और सैनिक लड़ते हैं। अग्निवीरों ने चाहे आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ हो या पाकिस्तान के साथ युद्ध हो हमेशा बहादूरी से अपनी ड्यूटी को निभाया है और कई अग्निवीरों ने अपनी शहादत दी है। अगर अग्निवीर सैनिकों की कोई कैजुअल्टी हो जाती है तो उसको भी स्थाई सैनिकों के बराबर ही दर्जा और अवार्ड मिलना चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार को अग्निवीरों की नौकरी 4 साल की बजाय 15 साल करनी चाहिए और उन्हें एक्स सर्विसमैन का स्टेटस भी देना चाहिए।

ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हुए 130 किलोग्राम वेट में उज्बेकिस्तान के पहलवान को हराकर पहलवान परवीन मांडोठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
झज्जर, 28 जून, अभीतक: दलित महासभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेंद्र लुखड ने बताया कि अभी हाल में हुए ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 12 जून से लेकर 15 जून तक कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में हुए 130 किलोग्राम वेट में उज्बेकिस्तान के पहलवान को हराकर हमारे भारत देश के पहलवान परवीन मांडोठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसका स्वागत बहादुरगढ़ पहुंचने पर रविवार को ठीक 10 बजे बहादुरगढ़ के खेल प्रेमियों द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वागत किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से बहादुरगढ़ विधानसभा से बीजेपी पार्टी से प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से प्रत्याशी रही श्रीमती शिला नफे सिंह राठी, जेजेपी पार्टी से प्रत्याशी रहे श्री संजय दलाल कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी रहे श्री राजेंद्र सिंह जून, बहादुरगढ़ विधानसभा से विधायक राजेश जून आदि सभी प्रत्याशियों को भी निमंत्रण दिया गया है। इनके अलावा ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर मनीष शर्मा, संजय हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर संजय सिंह, बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी सभी पार्षद साथी गण को भी आमंत्रित किया गया है। अतः सभी साथियों से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने छोटे भाई प्रवीण मांडोठी एवं उनके कोच रहे हैं बिरजू शर्मा का मान सम्मान करें एवं हौसला बढ़ाए।ं ताकि आगे आने वाले ग्रेपलिंग के खेलों में अपना छोटा भाई भी गोल्ड मेडल लेकर आए। जिससे भारत देश का नाम रोशन हो सके। अंत में श्री विजेंद्र लुखड ने बताया कि सभी पार्टी प्रत्याशियों एवं विशेष आमंत्रित गणमान्य अतिथि गणों का भी पगड़ी द्वारा किया जाएगा।

ईडी ने माहिरा बिल्डटेक और जार बिल्डवेल की 557 करोड़ की संपत्ति की कुर्क
नई दिल्ली, 28 जून, अभीतक: प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) ने गुरुग्राम में रियल एस्टेट घोटाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए माहिरा बिल्डटेक और जार बिल्डवेल की 557.43 करोड़ की संपत्तियां प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (च्डस्।) के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर दी हैं। यह कंपनियां कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर और उनके परिवार से जुड़ी हैं। ईडी की यह कार्रवाई रियल एस्टेट में धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी बैंक गारंटी के मामलों पर आधारित है। इन कंपनियों ने 3700 से अधिक लोगों से 616 करोड़ की राशि ली लेकिन वादे के अनुसार घर नहीं दिए।
किन संपत्तियों पर हुई कुर्की?
गुरुग्राम के सेक्टर 68, 63।, 103, 104, 92, 88ठ और 95 में स्थित 35 एकड़ की 7 अचल संपत्तियां
97 लाख की थ्क् (सावधि जमा) भी कुर्क की गई
कुर्क की गई संपत्तियों में आवासीय और व्यवसायिक प्लॉट शामिल
कौन-कौन आरोपी हैं?
सिकंदर सिंह (माहिरा ग्रुप प्रमोटर): अप्रैल 2024 में गिरफ्तार
धर्म सिंह छोक्कर (पूर्व कांग्रेस विधायक): मई 2025 में पकड़े गए
विकास छोक्कर: अभी भी फरार, कोर्ट ने उद्घोषणा जारी की है
ईडी की जांच अब कहां तक पहुंची?
फरवरी 2024 और मार्च 2025 में 81.07 करोड़ की संपत्ति पहले ही कुर्क हो चुकी है।
ईडी ने कहा है कि जांच जारी है और आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।


राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार- 2025 के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन-डीसी
रेवाड़ी, 28 जून, अभीतक: केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार- 2025 के लिए आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से 30 जून तक आवेदनध्नामांकन आमंत्रित किए हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय धनवंतरी आयुर्वेद पुरस्कार ऐसे आयुर्वेद विशेषज्ञों को प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं जो भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग अधिनियम अथवा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मान्यता प्राप्त योग्यता रखते हैं और जिन्होंने आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना अपार योगदान दिया है। पुरस्कार विजेताओं को वार्षिक आयुर्वेद दिवस यानी 23 सितंबर को 5 लाख रुपए के पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उक्त बारे अधिक जानकारी गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in/ पर ले सकते है।

 

जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
शैक्षणिक स्तर 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
13 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
रेवाड़ी, 28 जून, अभीतक: डीसी एवं चेयरमैन जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना अभिषेक मीणा ने बताया कि विद्यालय में आगामी सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11ः30 बजे आयोजित होगी। डीसी मीणा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क करके कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यार्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होगें। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाईट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नवोदय विद्यालय समिति के नोएडा स्थित मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in  का अवलोकन किया जा सकता है।


नशे की तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले तो निडर होकर करे संपर्क
गांव साल्हावास में नशे के दुष्परिणामों के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
रेवाड़ी, 28 जून, अभीतक: हरियाणा में नशे के विरुद्ध जारी सरकारी प्रयासों को बल देते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट द्वारा गांव साल्हावास में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक स्तर पर नशे की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की एक कड़ी था, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अगुवाई यूनिट इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार, निशांत यादव, डॉ. घनश्याम मित्तल, और सीमा मित्तल ने की। उन्होंने गाँव के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व पंचायती प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निरीक्षक नीरज कुमार ने कहा कि इस अभियान को एनसीबी प्रमुख व हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार और उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश भर में नशा तस्करों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जनजागरण के प्रयास भी निरंतर जारी हैं। इस अवसर पर सभी उपस्थित नागरिकों को नशा न करने और अपने गांव को नशा मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में समाज से नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक दीमक है जो युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रहा है। इसे समाप्त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ अभियान केवल पुलिस या सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित ष्नमक लोटा अभियानष्, ष्साइकलोथॉनष्, और ष्नशा मुक्त जीवन दृ नायाब जीवनष् जैसी पहलों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। इन अभियानों का उद्देश्य जनसामान्य में नशे के प्रति सकारात्मक सोच और सक्रिय सहभागिता विकसित करना है। निरीक्षक नीरज कुमार ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को नशे की तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले तो निडर होकर टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल दबइउंदंे.हवअ.पद और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 या ईन्चाज रेवाड़ी के न. 9813136557 पर सूचना दें। इस अवसर पर गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र पटेल, रामचंद्र, गोवर्धन, कृष्ण कुमार, सुबेदार साधूराम, सुमन देवी सहित पंच मवासी, बिरसिंह, भूपेंद्र और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर, 148 लोगों ने उठाया लाभ
बहादुरगढ़, 28 जून, अभीतक: ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में मेदांता अस्पताल के सहयोग से शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 148 लोगों ने लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ डॉ. मनीष शर्मा व चिकित्सकों की टीम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में बीपी, ईसीजी, बीएमडी व पीएफटी जांच की गई। डॉक्टरों ने व्यायाम, संतुलित आहार व मोटापे पर नियंत्रण की सलाह दी। जरूरतमंदों को उचित परामर्श भी दिया गया।

   

महिलाओं ने निभाई आपातकाल में लोकतंत्र प्रहरी की भूमिका – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
आपातकाल में महिलाओं ने अत्याचारों का किया डटकर सामना – मुख्यमंत्री
गुरुग्राम में महिला मॉक संसद ‘आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय‘ का हुआ आयोजन’
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल में विरोध करने वाले लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान’
विकसित राष्ट्र बनाने में हरियाणा की रहेगी सक्रिय भागीदारी – सीएम सैनी’
आपातकाल में कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचारों को याद रखे नई पीढ़ी – मोहन लाल बड़ौली’
चंडीगढ़, 28 जून, अभीतक: भारतीय जनता पार्टी देश भर में आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के काला अध्याय के रूप में मना रही है। शनिवार को हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा द्वारा गुरुग्राम स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महिला मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। मंच पर सजाई गई इस मॉक पार्लियामेंट आपातकाल के दौर को याद किया गया। मॉक पार्लियामेंट के मंचन में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आपातकाल का विरोध किया। मॉक पॉलियामेंट में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 25 जून को देश के इतिहास का एक काला दिन बताया। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान जिन लोगों ने यातनाएं सही उन्हें यह याद करने का दिन है किस तरह से कांग्रेस ने संविधान को रौंदने का काम किया। वहीं कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी संबोधित किया और उन्होंने कहा कि आपातकाल के काले अध्याय की सच्चाई जनता इस तरह के आयोजनों से जनता तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री नायब सिहं सैनी ने मॉक पार्लियामेंट की कार्यवाही भी देखी और उन्होंने मॉक पार्लियामेंट में भाग लेने वाली महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को समर्पित यह मॉक पार्लियामेंट सेशन आपातकाल के दौरान महिलाओं पर हुए अत्याचार को याद करते हुए उनके त्याग को सलाम करने का दिन है। उन्होंने आपातकाल में अत्याचार का विरोध करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालो में प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी संगठन महावीर भारद्वाज, एस.बी. गुप्ता और श्रीचंद गुप्ता शामिल रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र सेनानियों पर जितने अत्याचार हुए उतने ही अत्याचार महिलाओं ने सहन किए और इस काले दौर का डंटकर वीरता से सामना किया। महिलाओं ने राष्ट्रहित में जो लोकतंत्र प्रहरी के रूप में योगदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आह्वान किया कि लोकतंत्र के काले अध्याय को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखे और इसके प्रति सचेत रहे। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चैथी पीढ़ी के युवराज संविधान की किताब को हाथ में लेकर मोदी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार संविधान के अनुरूप काम कर रही है। पिछले 11 वर्षों में देश ने एक नई करवट ली है।
लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ महिलाओं की भूमिका सराहनीय
नायब सिंह सैनी ने कहा कि जब देश में आपातकाल लगाया गया उस समय न तो देश में कोई अस्थिरता थी और न ही कोई प्राकृतिक आपदा थी परंतु कांग्रेस की सरकार द्वारा अपनी स्वार्थ पूर्ति व संकुचित मानसिकता के लिए देश के लोगों पर जबदस्ती आपातकाल को थोपा गया। आज से 50 वर्ष पूर्व लगे आपातकाल में केवल राजनीतिक अधिकारों का ही हनन नहीं हुआ बल्कि महिलाओं की स्वतंत्रता, उनकी गरिमा, उनके अधिकारों पर सबसे क्रूर हमला हुआ।महिलाओं को जेलों में बंद किया गया। उनकी आवाज को दबाया गया और उन्हें घरों में कैद कर दिया गया। केवल इसलिए कि वे सरकार के अन्याय के खिलाफ बोलना चाहती थीं। यह वही समय था, जब लोकतंत्र के साथ नारी गरिमा का भी गला घोंटा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महिला मॉक संसद‘ जैसे महत्वपूर्ण और विचारशील कार्यक्रम का आयोजन उस दौरान हुए अमानवीय कृत्य को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय रहा है और अंग्रेजों से बढ़कर आपातकाल में हर जनमानस पर अत्याचार हुए। आपातकाल के बाद के आम चुनावों में महिलाओं ने पहले की अपेक्षा बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिलाओं द्वारा आपातकाल के दौरान निभाई गई जिम्मेदारी सराहनीय है।
आपातकाल में संविधान को कुचलने का काम हुआ’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल में संविधान को रौंदने का काम किया गया। यह कोई साधारण विषय नहीं है। यह हमें उस दौर की याद दिलाता है, जब पूरे देश की आवाज को कुचलने की कोशिश की गई थी। यह उस दौर की बात है, जब संविधान को ताक पर रखकर एक परिवार की सत्ता को बचाने के लिए देश को जेल बना दिया गया था। आज, जब इतनी जागरूक माताएं-बहनें बैठी हैं, तो मुझे पूरा विश्वास है कि इस देश की लोकतांत्रिक चेतना को कोई फिर से कोई कुचल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि संविधान का दुरुपयोग कर आपातकाल 25 जून, 1975 की रात को लागू किया गया। जिसके कारण हर जन के अधिकारों पर अंकुश लगाया गया।
प्रधानमंत्री ने किया आपातकाल में यातना सहने वालों का सम्मान’
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल के दौरान अपना जीवन न्यौछावर करने वालों को सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा में अपना योगदान देने वालों को भुलाया जा रहा था किंतु श्री मोदी ने उस काले अध्याय का विरोध करने वालों को याद करते हुए आमजन तक जानकारी सांझा की है। आज संसद में विपक्ष की गरिमा निचले स्तर तक गिरती जा रही है। विपक्ष न केवल लोकतंत्र का अपमान कर रहा है बल्कि संविधानिक पदों पर आसीन लोगों को ठेस पहुंचाने का काम भी कर रहा है।
विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है भारत’
मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद में गरिमा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में संसद की कार्रवाई को राष्ट्र हित में चलाने में विपक्ष को अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही को बार-बार बाधित करना गंभीर विषय है। इससे न केवल संसद का बहुमूल्य समय बर्बाद होता है बल्कि देश के विकास की गति भी धीमी होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सकारात्मक सोच को प्रदेश आगे बढ़ा रहा है और विकसित भारत के सपने को साकार करने में हरियाणा अपना अतुलनीय योगदान निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी और टीम को दी बधाई’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला मॉक पार्लियामेंट में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपने यह मंच तैयार किया, जहां महिलाएं न केवल बोल रही हैं, बल्कि नेतृत्व भी कर रही हैं। न केवल प्रश्न उठा रही हैं, बल्कि समाधान भी दे रही हैं। यही लोकतंत्र है, यही संविधान की आत्मा है, यही भाजपा का मूल मंत्र है। उन्होंने महिला शक्ति को नमन करते हुए कहा कि आज मैं इस महिला संसद में खड़े होकर आप सबको यह भरोसा दिलाता हूं कि जिस भारत को बचाने के लिए आपातकाल के दौरान हमारे देशवासियों ने बलिदान दिए, जिस लोकतंत्र के लिए लाखों माताओं की आंखें रात-रात भर रोईं, उस लोकतंत्र की गरिमा को कोई अब छू भी नहीं सकता।
आपातकाल में कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचारों को याद रखे नई पीढ़ी – मोहन लाल बड़ौली’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित मॉक पॉलियामेंट में बोलते हुए आपातकाल को इतिहास का काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान की हत्या कर मौलिक अधिकारों का हनन किया और प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाया। श्री बड़ौली ने कहा कि आपातकाल को इस तरह के आयोजनों द्वारा याद करने उद्देश्य यह है कि युवा और आने वाली पीढ़ी कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचारों को याद रखे ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना घटे। उन्होंने कहा कि देश की नई पीढ़ी को यह भी बताना जरूरी है कि इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए किस तरह से संविधान और लोकतंत्र की हत्या की थी। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि 1975 में आपातकाल की घोषणा कोई राष्ट्रीय संकट का नतीजा नहीं थी, बल्कि यह एक डरी हुई प्रधानमंत्री की सत्ता बचाने की रणनीति थी, जिसे न्यायपालिका से मिली चुनौती से बौखला कर थोपा गया। श्री बड़ौली ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोकतंत्र सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने यातनाओं को सहते हुए कांग्रेस के निर्णय का विरोध किया जिसके फलस्वरूप लोकतांत्रिक मूल्यों की पुर्नस्थापना हुई। श्री बड़ौली ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। डबल इंजन की सरकार संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बना रही है। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी विधायक बिमला चैधरी, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला अध्यक्ष अजीत यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल यादव सहित डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के वाइस चेयरमैन डा. संजय कौशिक सहित लोकतंत्र सेनानी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


थाना आसौदा के एरिया में नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के नियमों के बारे में नशा मुक्त झज्जर की पुलिस टीम ने किया लोगों को जागरूक
बहादुरगढ़, 28 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए बनाई गई टीम मे तैनात निरीक्षक सतीश कुमार ने थाना आसौदा के नजदीक आम जन और युवाओं को जागरुक करते हुए उन्हें नशे,अपराधिक गतिविधियों के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम से बचने के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नाश करेगी और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है नशा एक सामाजिक बुराई है इसकी जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। वहीं निरीक्षक सतीश ने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।अपनी व्यक्तिगत जानकारी, व्ज्च्, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें, अनजान लिंक, फत् कोड संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहे। उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठगों द्वारा ठगी की जा रही है। इसलिए ऐसे किसी भी प्रलोभन में ना आए जो आपको एकदम से अमीर बनने के ख्वाब दिखाते है। बहुत से मामले ऐसे भी आए हैं जिसमें साइबर ठग खुद को आपका परिचित बताता है और आपको पैसे डालने के लिए बोलता है।कभी भी बिना पूरी जानकारी के किसी को भी पैसे न भेजे। अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

 

स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने 280 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया
बहादुरगढ़, 28 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि भरत गिरी निवासी दानापुर बिहार हाल किराएदार लाइन पार बहादुरगढ मादक पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो अब भी नशीला पदार्थ लेकर उसे बेचने की फिराक में सरकारी अस्पताल बहादुरगढ़ के साथ लगती गली में घूम रहा है।इस गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टॉफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजु के नेतृत्व में पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 280 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।


जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को पूछताछ के लिए लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
झज्जर, 28 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने एक लड़के पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सोमबीर निवासी अकेडमी मदनपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि 22 जून 2025 को मेरा लड़का गांव के बस स्टैंड पर एक दुकान पर बैठा हुआ था तभी अचानक से पवन निवासी एकेडमी मदनपुर और कुछ लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए जिनके हाथों में धारदार हथियार थे उन्होंने एकदम से दुकान में अंदर घुसकर मेरे लड़के आर्यन पर जानलेवा हमलाकर दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में स्पेशल स्टाफ झज्जर मे तैनात सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू और पवन निवासी अकेहडी मदनपुर जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

1 जुलाई से देश में होंगे 10 बड़े बदलाव, पैन कार्ड से लेकर ट्रेन टिकट, बंद होगी कई बैंकिंग सुविधा’
नई दिल्ली, 28 जून, अभीतक: हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियमों के साथ आती है। इस बार भी जुलाई की शुरुआत आम लोगों के लिए कई बदलाव लेकर आ रही है। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजेक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं 1 जुलाई 2025 से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं। तत्काल टिकट बुकिंग-सबसे पहले रेलवे टिकट बुकिंग की बात करें तो 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका बदल जाएगा। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब तक यात्री उस ओटीपी को सिस्टम में दर्ज नहीं करेगा, तब तक टिकट को कन्फर्म नहीं माना जाएगा।
रेलवे ने बढ़ाया किराया
1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे से यात्रा करना महंगा होने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से अपने कुछ टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं। भारतीय रेलवे ने अब नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया बढ़ाकर 1 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है. वहीं, एसी क्लास में किराया 2 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए नए नियम-सरकारी और निजी बैंकों के कुछ नियम बदलने जा रहे हैं। इस संबंध में, आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ लेनदेन पर लगाए जाने वाले शुल्कों के संबंध में अपने सेवा शुल्क में संशोधन किया है। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम और शर्तों में बदलाव किया है। ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट पर नए शुल्क- एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियमों के अनुसार अगर आप अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके क्तमंउ 11, डच्स् और त्नउउल ब्नसजनतम जैसे गेमिंग ऐप पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो भ्क्थ्ब् बैंक 1 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। इसी तरह अगर आप किसी थर्ड पार्टी वॉलेट (जैसे कि च्ंलजउ, डवइपाूपा, थ्तममबींतहम, व्सं डवदमल) में एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो 1 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा।

भूकम्प से कांपी धरती, चरखी दादरी का गांव बधवाना रहा केन्द्र
चरखी दादरी, 28 जून, अभीतक: दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है। महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्झर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उत्तराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं। जिला चरखी दादरी के बंधवाना गांव जों जिला महेंद्रगढ़ से बिल्कुल सटा हुआ है इस भूकंप का असर बंधवाना के चारों तरफ 70 किलोमीटर के चारों तरफ इसका असर महसूस किया गया है। जिला महेंद्रगढ़ के सभी तहसीलों और नारनौल सहित आसपास के गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र चरखी दादरी के बंधवाना के गांव में रहा, जहां आज शाम 7.33 पर हुआ। इस भूकंप की तीव्रता 3.1मैग्नीट्यूड रही। जब भूकंप आया तो आमजन में डर का माहौल बन गया, जिसकी वजह से लोग अपने मकान और दुकानों से बाहर आ गए। हालांकि अभी तक किसी जान माल की हानि का कोई समाचार नहीं मिला है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि केंद्र जिला महेंद्रगढ़ से स्टे गांव बंधवाना में अक्षांश 28.43 और देशांतर 76.11में रहा है। इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही और धरती के अंदर 39.2 किलोमीटर गहराई रही है। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गुरुग्राम: जम्मू की रहने वाली बीबीए की छात्रा का पीजी में फंदे से लटकता हुआ मिला शव
22 वर्षीय युवती का गोपाल नगर इलाके के पीजी में फंदे लटका मिला शव
पुलिस ने आत्महत्या का मामला किया दर्ज और परिजनों ने जताया हत्या का शक
परिजनों की मांग रूममेट और ऑफिस वालों को जांच में करे शामिल

सीबीआई ऑफिसर बनकर महिला से 3 लाख रूपए की ठगी में शामिल आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 जून, अभीतक: सीबीआई ऑफिसर बनकर महिला से 3 लाख रूपए की ठगी में शामिल आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान से अरेस्ट कर किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया है। यह मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का है। यहां रहने वाली एक महिला ने साइबर पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 17 फरवरी 2024 में उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था और कॉल करने वाले ने अपने आपको दिल्ली में सीबीआई का ऑफिसर बताया था। जिसने महिला को कहा कि उसके बेटे को रेप के केस में गिरफ्तार किया है। जिसके चलते महिला ने अपने बेटे को छुड़ाने की एवज में 3 लाख रूपए बताए गए खाते में भेज दिए।

पानीपत में एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर की हत्या
पानीपत, 28 जून, अभीतक: पानीपत में एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। महिला के शरीर पर चाकू से 22 से 25 बार वार किए गए है। ज्यादातर वार महिला की गर्दन, पेट, छाती और चेहरे पर किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला गंगाराम कॉलोनी का है। यह घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि युवक अपनी प्रेमिका के शव को कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया है। खबरों की मानें, तो शुक्रवार सुबह जब कोई हलचल नहीं हुई तो किरायेदारों ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो महिला की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने वारदात स्थल पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसी। इसके बाद मौके पर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान उषा देवी (42) के रुप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की रहने वाली थी। शनिवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम होगा। बताया जा रहा है कि उषा देवी (अशोक कुमार) के साथ पिछले छह साल से गंगाराम कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। उसके पति की दो साल पहले मौत हो गई थी। अपने पति की मौत के बाद वह शाहजहांपुर के महेंद्र के साथ करीब एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी महेंद्र ऑटो चलाता था। वहीं उषा काबड़ी रोड पर एक फैक्टरी में काम करती थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से झगड़ा हो रहा था। गुरुवार को भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े में आरोपी ने उसकी जान ले ली। वहीं इस मामले में पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गंगाराम कॉलोनी में एक महिला का शव मिला है। उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई है। जो व्यक्ति उसके साथ रहता था। वह अभी फरार है। उस पर ही हत्या का शक है। जांच जारी है।

स्पेशल यूनिट एंटी गैंगस्टर टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार
सोनीपत, 28 जून, अभीतक: सोनीपत के खरखौदा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल यूनिट एंटी गैंगस्टर प्रभारी अजय धनखड़ ने अपनी टीम के साथ मुठभेड़ के बाद बरोणा के रहने वाले कुख्यात व इनामी बदमाश रवि उर्फ लांबा को पकड़ा है। वह दिल्ली की राजेश बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल घायल रवि उर्फ लांबा को इलाज के लिए खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव बरोना निवासी रवि उर्फ लांबा हरियाणा और दिल्ली का नामी अपराधी है जो पिछले साल अपने ही गांव के बदमाश रवि मुनिया के भाई बृजेश की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। इस मामले में खरखौदा पुलिस कई अन्य आरोपियों को पकड़ चुकी है, लेकिन वारदात के बाद से पुलिस आरोपी रवि उर्फ लांबा की भी तलाश में थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। एक मामले में पैरोल पर आने के बाद से रवि उर्फ लांबा फरार था और अपराध को अंजाम दे रहा था।
जानकारी के मुताबिक, रवि पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और लूट जैसे करीब 12 संगीन केस दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये जबकि दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। लंबे समय से पुलिस की तरफ से इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, लेकिन यह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया था। मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत पुलिस इसे गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी मान रही है। रवि उर्फ लांबा की गांव के ही रवि उर्फ मुनिया के साथ लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। जिसका परिणाम यह निकला कि दोनों के ही परिवारों से अब तक कई लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। बीते वर्ष रवि उर्फ मुनिया के भाई ब्रजेश की गांव में ही गोलियां मारकर हत्या की गई थी, जिसमें भी रवि उर्फ लांबा पर अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा था।

पानीपत में ब्लॉक समिति के चेयरमैन को किया गिरफ्तार
पानीपत, 28 जून, अभीतक: पानीपत में पुलिस की टीम ने ब्लॉक समिति के चेयरमैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपी चेयरमैन जोनी को एक आंगनबाड़ी वर्कर के साथ रेप, ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित महिला के पति की शिकायत के मुताबिक, जोनी ने पहले महिला से दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद वह वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और पैसे ऐंठता रहा। जब महिला ने पैसे देने बंद किए, तो आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे मानसिक रूप से आहत होकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में इंसपेक्टर नीरज का कहना है कि पुलिस ने मामले में जोनी समेत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी जोनी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

हरियाणा पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सोनीपत, 28 जून, अभीतक: हरियाणा पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर को 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किये जाने की सूचना है। आरोपी महिला पुलिस उप निरीक्षक मंजू देवी, तफतीशी अधिकारी, थाना सिविल लाईन, सोनीपत को शिकायतकर्ता से 60,000 रूपये नकद बतौर रिश्वत राशि लेते थाना सिविल लाईन, सोनीपत से रंगे हाथों गिरफतार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 20 दिनंाक 28.6.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट 1988 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी, रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह वर्ष 2023 में गजराज हस्तपाल, गोहाना में नौकरी करता था। उसके साथ नरेश पत्नी मंजीत भी नौकरी करती थी। उनका आपस में पैसे का लेन-देन था। उसके द्वारा नरेश उपरोक्त को 6 लाख रू. उधार दिये तथा बाद में नरेश उपरोक्त द्वारा उसके पैसे वापिस करने से मना कर दिया गया तथा उसके विरूद्व मुकद्मा न. 169 दिनांक 21.6.2025 धारा 115, 351(2), 64(1) भारतीय न्याय संहित, 2023 (चोट पंहुचाना, अपराधिक धमकी देना व बलात्कार ) थाना सिविल लाईन रोहतक मंें दर्ज करवा दिया। इस अभियोग की तफतीश पुलिस उप निरीक्षक मंजू देवी उपरोक्त द्वारा की जा रही है। उसके विरूद्व दर्ज मुकदमा को कैंसल करने की एवज में आरोपिया महिला पुलिस उप निरीक्षक मंजू देवी तफतीशी अधिकारी, थाना सिविल लाईन, सोनीपत द्वारा उससे 60,000 रू. नकद बतौर रिश्वत की मांग की गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी रोहतक द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपिया महिला उप निरीक्षक मंजू देवी उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 60,000 रू. नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।

हरियाणा सरकार ने राज्य, पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) और शहरी स्थानीय निकायों के बीच वित्तीय संसाधनों के वितरण की समीक्षा और सिफारिश करने के लिए सातवें राज्य वित्त आयोग का गठन किया है। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि आईएएस अधिकारी श्री अंशज सिंह इसके सदस्य सचिव होंगे। अन्य सदस्यों की नियुक्ति बाद में की जाएगी। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अशोक विहार इलाके से 5 ट्रांसजेंडर समेत 18 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से प्रतिबंधित प्डव् ऐप से लैस सात स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वे बांग्लादेश में अपने परिवारों से बातचीत करने के लिए कर रहे थे।

अगले 24 घंटे भारी बारिश, सीएम धामी की अपील- यात्रा करने से बचें’
देहरादून, 28 जून, अभीतक: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मौसम विभाग द्वारा राज्य के पहाड़ी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। आप सभी से अनुरोध है कि सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। कल आयोजित पीसीएस परीक्षा के दृष्टिगत मैं विशेष रूप से परीक्षार्थियों से अपील करता हूं कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें।

कोलकाता गैंगरेप केस में बीजेपी ने बनाई कमेटी।
कमेटी में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब देब, सत्यपाल सिंह, मनन मिश्रा, मिनाक्षी लेखी शामिल।’
घटना स्थल का दौरा करेगी बीजेपी की कमेटी।’
बीजेपी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौपेगी बीजेपी की कमेटी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *