खेड़का गुर्जर में पात्र परिवारों को प्लॉट की रजिस्ट्री सौंपते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़। खेड़का गुर्जर में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।
मोदी सरकार ने बलिदानियों और शहीदों के सपनों को साकार किया – धनखड़
जिलाभर में भाजपा ने किया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत को नमन
पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को बूथों पर सुना, पौधारोपण किया, आयुष्मान कार्ड और बीपीएल परिवारों को प्लॉटों को रजिस्ट्री सौंपी
खेड़का गुर्जर में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
बादली, 29 जून, अभीतक: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कश्मीर को लेकर ,“नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान” का नारा दिया था । केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सपनों को साकार किया है। हम भाग्यशाली है कि हमने श्यामा प्रसाद के सपनों को साकार होते देखा है। मोदी सरकार के सेवाकाल के 11 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे होने पर देश और प्रदेश भर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत आज जिला भर में कार्यक्रम हुए। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ गांव खेड़का गुर्जर में पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया, मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना , 70 वर्ष की आयु से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए और बीपीएल परिवारों को प्लॉट की रजिस्ट्री सौंपी। धनखड़ ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं छात्र जीवन में एबीवीपी की टीम के साथ कश्मीर में गए और गिरफ्तारी दी थी, फिर दिल्ली आकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। भाजपा की नीति में देश पहले दल और व्यक्ति बाद में है। जबकि दूसरे दलों में व्यक्ति और परिवार पहले, देश बाद में। देश में आपात काल भी एक व्यक्ति को देश से बड़ा बनाएं रखने के लिए लागू किया था। संविधान निर्माताओं की भावना के विरुद्ध जाकर आपातकाल में संविधान की प्रस्तावना में दो शब्द जोड़े गए। यह सब कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री को बचाने के लिए किया गया था। लाखों लोगों ने जेल में यातनाएं सही। देश में लोकतंत्र की हत्या की गई। लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए। प्रेस को ताले जड़ दिए गए।
कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्र की सरदारी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया
कार्यक्रम में सुनील सरपंच खेड़का गुर्जर, जयपाल देशवाल, मोहित खेड़का, दादा बिजेंदर, मंसाराम, रामपाल, खजान सिंह खेड़का, अमित मंडल अध्यक्ष गुभाना, नीटू आनंद सरपंच बादली, दीपक बादली, सतीश व साहिल खेड़ी जट, सत्यनारायण पाहसोर, भूपेंद्र यादव, बिजेंदर मांडोठी, राजवीर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नागरिकों को दक्ष प्रजापति जयंती का निमंत्रण देने झज्जर पहुंचे हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री रणबीर गंगवा।
भिवानी में 13 जुलाई को मनाई जाएगी महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती
राज्य स्तरीय जयंती समारोह का निमंत्रण देने झज्जर पहुंचे कैबिनेट मंत्री
संत महापुरुषों के मान-सम्मान के लिए समर्पित सरकार – गंगवा
महापुरुषों की जयंती मनाने की परंपरा से गौरवान्वित समाज का हर वर्गः गंगवा
संत महापुरुष समाज को मार्गदर्शन देने के लिए अवतरित होते हैं, महाराजा दक्ष प्रजापति का आशीर्वाद लेने 13 जुलाई क भिवानी में पहुंचें
झज्जर, 29 जून, अभीतक: हरियाणा के लोक निर्माण,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने आगामी 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले आराध्य देव महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के कार्यक्रम का निमंत्रण देने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत महापुरुषों की जयंती मनाने की ऐसी परंपरा शुरू की है जिससे समाज का हर वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आगामी महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती का राज्य स्तर पर मनाई जाएगी जिसमें प्रदेश भर से लोग हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व झज्जर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं, प्रजापति समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने कैबिनेट मंत्री को पुष्प गुच्छ व फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। श्री गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सभागार में आयोजित दक्ष प्रजापति समाज के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राज्य स्तरीय जयंती का निमंत्रण देते हुए लोगों को अधिकाधिक संख्या में भिवानी पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से न्योता दिया जा रहा है अधिक से अधिक संख्या में जयंती कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महाराजा दक्ष जैसे महापुरुष समाज को मार्गदर्शन देने के लिए अवतरित होते हैं, ऐसे इष्ट देव के चरणों में हाजिरी लगाने के लिए जयंती कार्यक्रम में पहुंचे। कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने इस दौरान प्रैस वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सिरसा में संत कबीरदास जयंती, महर्षि कश्यप जयंती इंद्री में,रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जयंती समारोह, धन्ना भगत जयंती उचाना में तथा इसके साथ-साथ महर्षि वाल्मीकि व संत रविदास जयंती मनाते हुए संतो व महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया गया है। इस जयंती में हमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रजापति संगठन की ताकत भी दिखानी है और कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए सहयोग भी करना है।
हर वर्ग को मान व सम्मान, अंतिम छोर के व्यक्ति का उत्थान के प्रति सरकार प्रतिबद्ध
श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है और वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र के साथ अंतिम छोर में बैठे वंचित वर्ग के लिए कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार ने इस समाज को उसका हक देकर उसका मान-सम्मान किया है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया जा रहा है और जो नौकरियों में जो बैकलॉग था उसे भरने का काम किया है। जबकि पूर्व की सरकारों में प्रजापति समाज के योग्य व्यक्तियों को अयोग्य घोषित करके उन्हें नौकरी नहीं दी जाती थी। कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चुनाव के समय जनता से जो वायदे किए गए है उसे बारी बारी से पूरा करने का काम सरकार कर रही है।
झज्जर जिला से जयंती में रहेगी सक्रिय भागीदारी
इससे पहले मुख्य अतिथि का झज्जर पहुंचने पर समाज के लोगों ने भव्य अभिनंदन किया। प्रजापति समाज की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। दक्ष प्रजापति समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा को आश्वस्त किया कि झज्जर जिला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी रहेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वालमिकी, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मबीर वर्मा व मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज भक्त, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, प्रजापति समाज से रामपत्त ठेकेदार, बलराम पूर्व प्रधान, राजेश दुजाना, सूरजभान फौजी, राममेहर बारावाल, डॉ महाबीर कोसली, डॉ मनु देव, सुरेश सरपंच, जयभगवान सरपंच। वहीं प्रशासन की तरफ से सीटीएम रविंद्र मलिक, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के एसई जगबीर काजला, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसई अमित श्योकंद, एक्सईएन सुमित कुमार व जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अश्विनी सांगवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
झज्जर ब्रेकिंग
एचएयू के छात्रों के साथ की गई मारपीट को लेकर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का बयान
पहले दिन से ही सरकार छात्रों की बात मानने का तैयार, छात्रों के ऐतराज वाली चीज को कराया जाएगा वापिस
राजनीतिक पार्टियों ने छात्रों को बरगलाने का किया काम
विपक्ष के पास मुद्दा नहीं होने से छात्रों को बनाया जा रहा मंच
कांग्रेस पार्टी के संगठन को लेकर बोले मंत्री
हरियाणा में कांग्रेस के अलग-अलग गुट, गुटों के कारण कांग्रेस नेताओं के विचारों में नहीं समानता
कांग्रेस के नेता एक दूसरे की ही करते रहते है निंदा, प्रजातंत्र के अंदर कांग्रेस पार्टी खो चुकी है विश्वास
अगर संगठन बन गया तो गुटों के कारण पार्टी का ग्राफ गिरेगा नीचे
भाजपा सरकार बनने के बाद गऊशालाओं का बनाने का किया काम
गऊशालाओ के बजट को दस गुणा भाजपा सरकार ने बढ़ाया
हरियाणा में क्राइम को लेकर बोले मंत्री रणबीर गंगवा
क्राइम के प्रति सरकार गंभीर, पुलिस को दिए है निर्दश
बदमाश छोड दे बदमाशी, नहीं तो जेलों में होगी उनकी जगह
सड़को को लेकर बाले पीडब्ल्यू बीएंडआर मंत्री रणबीर गंगवा
सरकार की तरफ से 30664 किलोमीटर के सड़क किया जाता है रखरखाव
14300 डीएलपी के अंद
सिलानी गेट से दिल्ली गेट तक सड़क बनवाने को लेकर पूछा गया तो मंत्री ने कहा कि कई बार पैच वर्क का काम कराया गया
लेकिन पत्रकारों द्वारा पूछा गया सवाल जब से सरकार बनी है सैलानी गेट से लेकर दिल्ली गेट तक पैच वर्क का एक बार भी नहीं हुआ काम
सीएमई -2025 के दौरान अपना वक्तव्य देते हुए विषय विशेषज्ञ।
एम्स बाढसा में मानसिक स्वास्थ्य पर मिड टर्म सीएमई 2025 का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जागरूकता का संदेश
राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी, विशेषज्ञों ने रखे विचार
मानसिक बीमारियों को लेकर भ्रम ना रखें इलाज करवाएः स्वास्थ्य मंत्री
बादली, 29 जून, अभीतक: बाढसा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में रविवार को स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के सहयोग से मिड टर्म सीएमई 2025 का आयोजन किया गया। सीएमई कार्यक्रम का उद्घाटन मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने किया। इस दौरान हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को मानसिक बीमारियों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि मानसिक बीमारियों के प्रति समाज में जो भ्रम व गलत विचार हैं, और ऐसी बीमारियों से ग्रस्त होने के पश्चात भी चिकित्सक के पास जाने के बचते हैं, अब ऐसी गलत सोच से हमें बाहर आना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में निरंतर इजाफा हो रहा है। प्रत्येक जिले में मानसिक रोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं। उन्होंने मिड टर्म सीएमई के आयोजन अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदीप सिंधु को महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने सोसाइटी फॉर रूरल मैटल हैल्थ के पदाधिकारियों को ग्रामीण आंचल में मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्त अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दिल्ली एम्स मनोरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रताप शरण, हरियाणा मेडिकल काउंसिल के ऑब्जर्वर डॉ प्रवीण गर्ग, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के डॉ हरी सागी राजू, डॉ विनय कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ अमित सोनी मौजूद रहे। सीएमई को लेकर मनोरोग विभाग पीजीआई रोहतक के निदेशक प्रोफेसर डॉ पुरुषोत्तम व सहायक प्रोफेसर डॉ अमनदीप ने इंडोक्स फिन न्यूरो एंड एफीकेसी को लेकर अपने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए। दिल्ली एम्स के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप शरण ने कैंसर एवं मानसिक स्वास्थ्य में मुख्य चिंताएं विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ ब्रह्मदीप सिंधु ने ड्यूल डायग्नोसिस के विषय पर अपने विचार साझा किया। अमृता अस्पताल के मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ राकेश चड्ढा ने मानसिक स्वास्थ्य में कोमोरबिड नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों के संदर्भ में विचार प्रकट किए। पीजीआई चंडीगढ़ से आए डॉ असीम मेहरा ने मानसिक स्वास्थ्य में कोमोरबिड कम्युनिकेबल बीमारियों को लेकर व्याख्यान दिया। इसके पश्चात कैंसर और ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पैनल डिस्कसन आयोजित हुआ। इस संगोष्ठी में एनसीआई से डॉ जितेंद्र कुमार मीणा, डॉ राजीव गुप्ता, एम्स ऋषिकेश से डॉ विशाल धीमान, एम्स दिल्ली से डॉ विजय प्रसाद,पीजीआई रोहतक से डॉ भूपेंद्र, नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से डॉ निखिल गोयल ने अपना संबोधन दिया।
पूर्व जिला अध्यक्ष सोमदत्त की अध्यक्षता में हुई बैरागी समाज की बैठक
झज्जर, 29 जून, अभीतक: पूर्व जिला अध्यक्ष बैरागी समाज श्री सोमदत्त की अध्यक्षता में बैरागी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संत शिरोमणि महाराज रामदास आश्रम, रेवाड़ी रोड, झज्जर में आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक का मुख्य विषय आने वाली 20 जुलाई 2025 को झज्जर जिला चुनाव के संदर्भ में चर्चा करना था। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवकुमार पंवार के दिशा-निर्देशानुसार समाज के हितों की रक्षा, एकता बनाए रखने और चुनाव में समाज की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। यह भी तय किया गया कि 20 जुलाई 2025 को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवकुमार पंवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर श्री आजाद, रघबीर सुरेश, रोहतास, कुलदीप, धर्मवीर, महेश, राजपाल, सोमदत्त, मनोज, बलवान और हरीश कुमार सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
दुकानदार की बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या
बहादुरगढ, 29 जून, अभीतक: बहादुरगढ़ के नजदीकी गांव परनाला में रविवार को प्रातः काल एक दुकानदार की बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दुकानदार की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। जानकारी अनुसार गांव परनाला निवासी 56 वर्षीय सतबीर सिंह ने गांव में ही दुकान की हुई है। पहले सतवीर सिंह दूधिया का कार्य करता था और कुछ समय पहले ही उन्होंने दूधिया का काम छोड़कर दुकान की थी। जानकारी अनुसार सतबीर के बेटे ने तीन महिने पहले पड़ोस में ही रिश्ते में भांजी लगने वाली लड़की से लव मैरिज की थी। कहा जा रहा है कि लड़की के परिजन व रिश्तेदार इस शादी से खुश नहीं थे और रंजिश रख रहे थे। परिवार का भी आरोप है कि बार-बार इस शादी के बाद से धमकियां मिल रही थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुरक्षा नहीं दी गई। जानकारी अनुसार सतबीर ने आज प्रातः काल करीब 6ः30 बजे दुकान खोलकर सामान को व्यवस्थित करने शुरू किया तो बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए, जिन्होंने दो से तीन राउंड फायरिंग की और दो गोलियां सतबीर को लगी। जिसमें सतबीर की मौत हो गई। इस संबंध में सतबीर के भाई मोहर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना के बाद लाइनपार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। जानकारी अनुसार सागर व साहिल गांव के ही दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।
पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की परिजनों ने जताई आशंका
झज्जर, 29 जून, अभीतक: जिले के गांव धांधलाल में पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी अनुसार पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार घर से प्रातः काल खाना खाने के बाद खेत में कार्य से गया था और कुछ समय में वापस लौटने की बात कह कर गया था। काफी देर तक सरपंच कृष्ण कुमार जब वापस नहीं लौटा तो उसके भाई ने फोन किया, फोन पर कृष्ण कुमार ने कहा कि वह घर आने की स्थिति में नहीं है और जहरीला पदार्थ पी लिया है। मौके पर कोई सुसाइड नोट में नहीं मिला है। इसके बाद परिजन गाड़ी लेकर खेत पहुंचे तो कृष्ण कुमार के मुंह में झाग आ रहे थे और वह अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। परिजन उसे तुरंत पीजीआईएमएस रोहतक लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार की मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। प्रारंभिक दृष्टि में आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है लेकिन परिजनों ने रंजिशन हत्या की आशंका व्यक्त की है।
कीर्ति नगर और इंद्रलोक रूट पर मेट्रो संचालन में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल’
बहादुरगढ़, 29 जून, अभीतक: ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक और कीर्ति नगर रूट पर मेट्रो संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। यह नया प्रबंध 30 जून 2025 से सोमवार से शुक्रवार तक लागू रहेगा। नए शेड्यूल के अनुसार, ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से अधिकांश मेट्रो अब कीर्ति नगर के लिए चलेंगी। इंद्रलोक जाने के लिए यात्री मुंडका से अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच किसी भी स्टेशन पर ट्रेन बदल सकते हैं। इंद्रलोक की ओर जाने वाली अधिकतर मेट्रो अब मुंडका से बनकर चलाई जाएंगी। इसी प्रकार लौटते समय, कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक मेट्रो बनकर चलाई जाएगी। इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह की दिशा में आने वाले यात्रियों को अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के बाद राजधानी पार्क तक कहीं भी ट्रेन बदलने की सुविधा होगी। सुबह 06ः13 और 06ः24 बजे दो मेट्रो ब्रिगेडियर होशियार सिंह से सीधा इंद्रलोक जाएंगी, जबकि शाम 7ः30 बजे के बाद मेट्रो सेवा सामान्य हो जाएगी और मेट्रो लगातार कीर्ति नगर व इंद्रलोक के लिए चलेंगी। यह बदलाव यात्रियों से मिले सुझावों के आधार पर किया गया है, जिससे यात्रा और सुविधाजनक हो सके।
इनेलो पार्टी ने युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की
हमने युवा जिला अध्यक्ष के पद के लिए सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन किया – करण चैटाला
हमारे पास सभी 22 जिलों में युवा अध्यक्ष का पद पाने के लिए बहुत सारे योग्य युवा थे और सभी इस पद के योग्य थे, लेकिन उनमे से एक का चयन करना था बड़ी चुनौती
चंडीगढ़, 29 जून, अभीतक: इनेलो के युवा राष्ट्रीय प्रभारी करण चैटाला ने रविवार को सबसे अधिक प्रतीक्षित युवा प्रकोष्ठ के सभी 22 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की। करण चैटाला ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी से विचार विमर्श करके सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष करण चैटाला ने बताया कि हमारे पास सभी 22 जिलों में युवा अध्यक्ष का पद पाने के लिए बहुत सारे योग्य युवा थे और सभी इस पद के योग्य थे। उनमे से एक का चयन करना बड़ी चुनौती बन गया था। फिर भी सभी के सहयोग से हमने युवा जिला अध्यक्ष के पद के लिए सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन किया है। अब अगला कदम सभी युवा जिलाध्यक्षों के साथ मिलके इनेलो पार्टी में कर्मठ, जुझारू और निष्ठावान युवाओं की एक बड़ी फौज तैयार करना है। आज हमारे प्रदेश का युवा बेरोजगारी और बीजेपी द्वारा निम्न स्तर पर पहुंचा दी गई शिक्षा व्यवस्था से त्रस्त है। अब प्रदेश का सारा यूथ इनेलो से जोड़ेंगे और उनके हकों के लड़ाई लड़ेंगे। युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की सूची – विकास मलिक को सोनीपत, गौरव को अंबाला, गुरजिंदर संधू को यमुनानगर, परदमन चहल को कुरुक्षेत्र, मनिंदर पूनिया को करनाल, अमन मांडी को पानीपत, जिला पार्षद देवेन्द्र पुजारी को कैथल, राजेश बूरा को जींद, संदीप घनघस को भिवानी, सूरज कालीरमन को हिसार, नरेन कुमार को फतेहाबाद, भगवान कोटली को सिरसा, बल्लू खेड़ीसाध को रोहतक, बॉबी डागर को फरीदाबाद, सत्ते पहलवान को पलवल, अमरजीत कादयान को झज्जर, बबलू श्योरान को दादरी, दीपक यादव को महेंद्रगढ़, नीरज डहीनवाल को रेवाड़ी, गौरव भाटी को गुरूग्राम, राजू मौली को पंचकूला और रियाज आलम को नूंहध्मेवात का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
साइबर क्राइम के मामले में बिते 6 माह के दौरान 131 मुकदमे दर्ज करके 93 आरोपियों को किया गिरफ्तार’
साइबर क्राइम की टीम ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, चंडीगढ़,पंजाब, मेवात, पलवल से साइबर फ्रॉड के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे साइबर फ्रॉड करने के मामलों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा कि रिकवरी’
साइबर ठग टेलीग्राम टास्क, कस्टम ड्यूटी, घर बैठे पैसे कमाने का लालच, लाइफ इंश्योरेंस करने के नाम पर, व्हाट्सएप पर पुलिस ऑफिसर या अन्य अधिकारी की डीपी लगाकर, फेक कस्टमर कार्ड, कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का लालच आदि प्रलोभन देकर करते हैं साइबर फ्रॉड’
साइबर ठगी होने पर तुरंत नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल ( ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद ) पर जाकर शिकायत दर्ज करवाये या फिर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराये – पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह’
झज्जर, 29 जून, अभीतक: ऑनलाइन ठगी आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन गई है, जिससे व्यक्तिगत और वित्तीय सुरक्षा को खतरा है। ठग नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं, लेकिन सतर्कता और सावधानी बरतकर इनसे बचा जा सकता है। पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता, जागरूकता और उचित सुरक्षा उपाय अपनाना आवश्यक है। इसके लिए हमें अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के प्रति सजग रहना होगा और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने जैसे प्रलोभन के लालच में नहीं आना, बिना पूरी जानकारी के किसी के पास भी पैसे न भेजें यह साइबर ठगो की चाल हो सकती है। बीते छः माह के दौरान थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने अलग-अलग तरीके से साइबर फ्रॉड करने के मामले में 131 मुकदमे दर्ज करके 93 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं।जिन पकड़े गए आरोपियों से और समय रहते पुलिस को सूचित करने पर पैसों को खातों में होल्ड करवाकर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा रुपए की रिकवरी करने में कामयाबी हासिल की है। बराए देखने में आया है की लोग कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच और घर बैठे पैसे कमाने के बदले में टास्क पूरा करने जैसी साइबर ठगो की चाल में फंस कर अपने जीवन भर की कमाई को दाव पर लगा देते हैं। जब तक उन्हें समझ आता है तब तक उनके साथ लाखों रुपए की साइबर ठगी हो चुकी होती है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमे जिले भर में आम जन को साइबर ठगी के बारे में लगातार जागरुक कर रही है परंतु फिर भी कुछ व्यक्ति कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में फंसकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं,अगर आप किसी कारण वश साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दे या अपने नजदीकी थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट करवाए ताकि पुलिस द्वारा समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके।पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल्स, सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर जालसाजी जैसे अपराध आजकल डिजिटल हो गया है। लेकिन झज्जर पुलिस की साइबर सेल 24Û7 काम कर रही है।झज्जर पुलिस को मिलने वाली हर सूचना को गंभीरता से लिया जाता है,और पीड़ित को मदद देने की पूरी कोशिश की जाती है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में जहां सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़े है।
बचाव के तरीके
अपने बैंक खातों से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी को न दें, आपके पास किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नम्बर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। यदि आपको थोडा भी शक हो तो उसको अनदेखा कर डिलीट कर देना चाहिए। पार्ट टाइम जॉब ऑफर मे ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे न फंसे और इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करें।यदि आपके पास पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आता है तो व्हाट्सएप या टेलीग्राम की बजाय मिलकर आमने सामने ही बात करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। मजबूत पासवर्ड बनाना। टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करे।मोबाइल और ऐप्स को अपडेट रखें।किसी को भी जानकारी शेयर करने से पहले दो बार सोचना। आपकी सजकता और जागरूकता आपको साइबर ठगी से बचा सकती है
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में क्रांतिकारी राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की जयंती मनाई
झज्जर, 29 जून, अभीतक: गाँव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान क्रांतिकारी राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी की जयंती मनाई गई। इस मोकै पर ग्रामीणों व समिति सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का जन्म 29 जून 1901 को हुआ था। वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानी थे। युवा क्रांतिकारी लाहिड़ी की प्रसिद्धि काकोरी कांड के एक प्रमुख अभियुक्त के रूप में है। वह हिंदुस्तान रिपब्लिक संगठन के प्रमुख थे। जिसका मकसद भारत को ब्रिटिश सरकार मुक्त कराना था। काकोरी ट्रेन के लूटपाट के नायक अमर शहीद राजेंद्र सिंह लाहिड़ी को गोंडा जेल में 17 दिसंबर 1927 को निधार्रित तिथि से दो दिन पहले ही फांसी दे दी गई। गुभाना गांव में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, गौतम मेसी, सुदेश कौशिक, फूल कुमार, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक व अन्य मौजूद रहे।
हनुमान जन्मोत्सव 10 जुलाई को श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाएगा
झज्जर, 29 जून, अभीतक: ऑफिसर कॉलोनी झज्जर स्थित श्री हनुमान मंदिर में आगामी 10 जुलाई को हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होगी। मंदिर के महंत श्री अनिल कपूर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुंदरकांड पाठ सुबह सुबह 7 बजे, हवनरू सुबह 8 बजे व कन्या पूजन एवं भंडारारू दोपहर 12 बजे पूरे धार्मिक तरीके से आयोजित होगा। इस अवसर पर कन्या पूजन और भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित समय पर उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें। हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बल देगा, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, एकता और सेवा भाव को भी प्रोत्साहित करेगा।
नीमा भिवानी के दो सदस्य जिला कष्ट निवारण समिति में हुए मनोनित, सम्मान समारोह का आयोजन
डा. विनोद अंचल व डा. नरेंद्र दलाल को किया गया जिला कष्ट निवारण समिति में बतौर सदस्य मनोनित
जनता और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करेंगे चिकित्सक – डा. आरबी गोयल
भिवानी, 29 जून, अभीतक: नेशनल इंटीग्रेटेड मैडिकल एसोसिएशन (नीमा) की भिवानी जिला शाखा के तत्वाधान में यहां एक निजी रेस्तरां में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नीमा भिवानी के दो सदस्यों का जिला कष्ट निवारण समिति में मनोनित होने के उपलक्ष में समारोह का आयोजन किया गया। बता दे कि नीमा भिवानी के दो सदस्य डा. विनोद अंचल व डा. नरेंद्र दलाल को जिला भिवानी कष्ट निवारण समिति में मनोनीत किया गया है। डा. विनोद अंचल नीमा हरियाणा के लीगल सेल के अध्यक्ष भी है तथा जिला स्वास्थ्य विभाग में नेगलिजेंस बोर्ड के सदस्य भी है। इसके अतिरिक्त भिवानी जिले के जीओ गीता चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी डा. विनोद अंचल बाखुबी निभा रहे हैं। नीमा भिवानी ने दोनों सदस्यों के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है। इस मौके पर बोलते हुए नीमा भिवानी के अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, राज्यसभा सांसद किरण चैधरी, सांसद चै. धर्मवीर सिंह, सिचाई एवं महिला विकास मंत्री श्रीमति श्रुती चैधरी, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक कपूर बाल्मिकी व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कोशिक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि भिवानी नीमा के दो-दो सदस्य इस कष्ट निवारण समिति में मनोनीत किए गए है। नीमा हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष डा. आरबी गोयल ने दोनों सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि दोनों चिकित्सक जनता और सरकार के बीच एक सेतु का कार्य करेंगे तथा जनता से जुड़े मुद्दों को बैठक में जोर-शोर से उठाएंगे। नीमा भिवानी के सचिव डा. एपी मेहता ने आए हुए सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डा. रोहित कौशिक, डा. नरेंद्र शर्मा, डा. बीएस गुप्ता, डा. महेंद्र जायसवाल, डा. सुरेंद्र भारद्वाज, डा. प्रवीण शर्मा, डा. राजेश खुराना, डा. महेश कौशिक, डा. अंकुर गिरधर, डा. प्रवीण अंचल, डा. नवीन अंचल, डा. देवेंद्र चैहान, डा. सरिता चैहान, डा. अनिता अंचल, डा. एसके गिरधर, डा. राजेश कौशिक, डा. सुनील कुमार, डा. सुमित कौशिक, डा. पूजा दलाल, डा. धर्मवीर भारद्वाज, डा. कुलदीप शर्मा, मनोज दादरवाल, अमित वर्मा सहित अन्य डाक्टर उपस्थित रहे।
पंजाब की मान सरकार ने आप पार्टी के विधायक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री भगवत मान ने मौजूदा विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आप ने ये एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप को 5 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला है। आप की पीएसी (राजनीतिक मामलों की कमेटी) ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि कुंवर विजय प्रताप ने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा था कि जब मजीठिया जेल में थे, तब मान सरकार ने उनसे पूछताछ नहीं की और उन्हें जमानत दे दी। परिवार का सम्मान सबका साझा होता है। चाहे नेता हो, अभिनेता हो, अमीर हो या गरीब, दोस्त हो या दुश्मन। कुंवर प्रताप ने कहा था कि, सुबह-सुबह किसी के घर पर छापा मारना नीति के खिलाफ है।