Haryana Abhitak News 30/06/25

सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, साथ में विद्यालय स्टाफ सदस्य।

केंद्रीय विद्यालय मातनहेल के होनहार विद्यार्थियों का डीसी ने किया सम्मान, उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सराहा
10वीं के परीक्षा परिणाम में केवीएस मातनहेल ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहा
विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने रीजन में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, डीसी ने किया सम्मानित
झज्जर, 30 जून, अभीतक: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले केंद्रीय विद्यालय, मातनहेल के विद्यार्थियों को सोमवार को जिला उपायुक्त एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरपर्सन श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कंवर सिंह तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान डीसी ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा उन्हें मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप सभी ने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहें और भविष्य में देश का नाम ऊंचा करें। इस अवसर पर कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रितिका, द्वितीय स्थान पर रहे प्रतीत, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निखिल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए शिक्षकों को भी सराहा गया। अध्यापिका ममता सिंह, कृष्ण कुमार, पूनम सैन, सरिता कादयान तथा स्पेशल एजुकेटर मोनिका रानी को सम्मानित कर उनके शैक्षणिक योगदान की सराहना की गई। डीसी पाटिल ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए बधाई दी। विद्यालय के प्राचार्य कंवर सिंह ने डीसी के समक्ष विद्यालय की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय ने इस वर्ष 10वीं परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश में तृतीय, तथा रीजन स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया गया, जो विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय को चेयरपर्सन के नेतृत्व में निरंतर मार्गदर्शन मिल रहा है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में केवी मातनहेल उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।

सीआईए झज्जर व थाना मछरौली की संयुक्त पुलिस टीम ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर, लुहारी गांव के पत्रकार धर्मेंद्र की हत्या के मामले की गुत्थी’
आपसी रंजिश के कारण,एक सोची समझी साजिश के तहत गांव के ही युवक ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पत्रक धर्मेंद्र के सिर में मारी थी गोली’
आरोपी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ’
झज्जर, 30 जून, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने पत्रकार लुहारी निवासी धर्मेंद्र की हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि सीआईए झज्जर निरीक्षक विवेक मलिक व थाना माछरौली प्रबंधक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार की संयुक्त पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और सूझबूझ से लुहारी गांव में हुई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में झज्जर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मृतक के लड़के आशीष ने पुलिस को सूचना दी थी कि हमारा घर लुहारी पटौदी सड़क पर है 18 मई 2025 की शाम को मेरे पिताजी खाना खाकर सड़क के किनारे घूमने के लिए गए हुए थे। मेरे ही गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि मेरे पिताजी धर्मेंद्र घायल अवस्था में गिरे हुए हैं। सूचना पर मैं तुरंत गांव की तरफ हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेट लिमिटेड के पास पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरे पिताजी के सर से बड़ी मात्रा में खून बह रहा है जिसे हम इलाज के लिए पहले हेलीमण्डी लेकर आए जहां से उन्हें तुरंत मानेसर के निजी अस्पताल में भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिस सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम द्वारा मौका घटनास्थल का मुआयना किया गया और मौके से साक्ष्य उठाए गए और आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर और थाना माछरोली की संयुक्त पुलिस टीम ने गांव के ही एक आरोपी अंकित पुत्र राकेश निवासी लुहारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसे माननीय अदालत झज्जर में पेश करके पूछताछ के लिए सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अंकित ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात में प्रयोग किया गया हथियार उसके साथी द्वारा लाया गया था।अंकित को पहले से ही पता था कि धर्मेंद्र हर रोज घूमने के लिए बाहर जाता है इसी बात का फायदा उठाते हुए अंकित अपने साथी के साथ खेत के रास्ते धर्मेंद्र के मकान के नजदीक एचपी पेट्रोल के कार्यालय के नजदीक सड़क के किनारे पेड़ों में छुपकर बैठ गए जैसे ही धर्मेंद्र वहां पर आया तो अंकित ने उस पर गोलियां चला दी जो पहली ही गोली धर्मेंद्र के सर में लगी, पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने यह भी बताया कि इस मामले में अभी सुमित नामक एक युवक की गिरफ्तारी होनी बाकि है। पूछताछ के दौरान अंकित ने धर्मेन्द्र की हत्या किए जाने की बात स्वीकारी कि है। उसने कहा है कि दूसरा आरोपी सुमित उसका दोस्त है और उसने ही धर्मेन्द्र की हत्या का प्लान बनाया था और वहीं पिस्टल लेकर आया था। सुमित की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने हत्याकांड की वजह बताते हुए कहा कि मृतक धर्मेन्द्र व हत्यारोपियों का क्षेत्र में ही किसी कम्पनी में लेबर सप्लाई करने काम था। इसी को लेकर इनका विवाद भी रहता था। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी सुमित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सोमवार को पुलिस लाइन झज्जर में सामान्य परेड का किया गया आयोजन
झज्जर, 30 जून, अभीतक: सोमवार को पुलिस लाइन झज्जर में हुई सामान्य परेड के दौरान पुलिस के जवानों ने लगाई दौड़ वहीं एसीपी धर्मवीर सिंह ने थाना और चैकिया में तैनात गाड़ियों का निरीक्षण करते हुए, उनकी साफ सफाई रखने और गाड़ियों पर तैनात कर्मचारियों के पास सभी अधिकारियों थाना प्रबंधक व चैकी प्रभारियों के संपर्क नंबर भी होने चाहिए। सभी गाड़ियों में दंगा विरोधी आवश्यक साजो सामान व अन्य जरूरी उपकरण होने चाहिए सभी पीसीआर, राइडर पर वायरलेस सेट दुरुस्त हालात में होने चाहिए सभी गाड़ियों की कार्य कुशलता लगातार निरीक्षण करने तथा मेंटिनेस सर्विस निर्धारित समय अनुसार होनी चाहिए सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए गाड़ियों की आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगी होनी। किसी भी समय आपको किसी अप्रिय घटना या लड़ाई झगड़े की सूचना मिलती है तो तुरंत मौके पर पहुंचे। संगीन किस्म के मामलों में तुरंत मौके पर पहुंचकर मौके को सुरक्षित करें। एसीपी ने बताया कि अगर आपको कहीं पर भी किसी रोड एक्सीडेंट की घटना के बारे में पता चलता है तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक उपचार करें और उसे जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में पहुंचाएं। यह हमारी ड्यूटी ही नहीं बल्कि मानवता का भी कार्य है। प्रत्येक जवान अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से करें। इस दौरान उनके साथ, पुलिस लाइन अधिकारी निरीक्षक विजेंद्र, सेना लिपिक उप निरीक्षक सज्जन कुमार,एमटीओ रविंद्र कुमार आदि कर्मचारी मौजूद

घर बैठे टास्क पूरा करके पैसे कमाने का लालच देकर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक को भेजा जेल, दो से की जा रही है पूछताछ
झज्जर, 30 जून, अभीतक: साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर टास्क पूरा करने के नाम पर एक विद्यार्थी के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में तीन और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2025 को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया कि आप घर बैठकर काम करके पैसे कमा सकती हो जिस पर लड़की को टेलीग्राम के एक ग्रुप पर जोड़ दिया गया। जिससे लड़की ने उनके कहे अनुसार अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए इस तरह से लडकी के साथ करीब 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले के तीन आरोपियों को थाना साइबर झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान समर्थ सोमवंशी, अफ्फान खान और शेष नारायण निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया।माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी शेषनारायण को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वही अन्य दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

आदर्श सौर गांव योजना का ग्राम पंचायतों में अच्छा रुझान, 668 आवेदन आए
सौर ऊर्जा से स्वावलंबन की ओर बढ़ रही ग्राम पंचायतें
सौर ऊर्जा से रोशन होंगे गांव, पर्यावरण भी होगा संरक्षित
आदर्श सौर गांव योजना में जिले के 29 गांव शामिल
आदर्श सौर गांव बनेगा मिसाल, मिलेगा एक करोड़ का पुरस्कार
झज्जर, 30 जून, अभीतक: जिले में चल रही आदर्श सौर गांव योजना को लेकर ग्राम पंचायतों में उत्साहजनक रुझान देखने को मिल रहा है। योजना के तहत अब तक जिले के 29 चयनित गांवों से 668 सोलर वाटर पंप लगाने के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि सोलर स्ट्रीट लाइट्स के लिए भी कई पंचायतें आगे आकर आवेदन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि आदर्श सौर गांव योजना का उद्देश्य गांवों को पर्यावरण अनुकूल और ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के एक घटक के रूप में चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत चयनित गांवों 29 में सोलर पैनल, सोलर वाटर पंप, स्ट्रीट लाइट व अन्य सौर उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गांवों के बीच सौर ऊर्जा अपनाने की प्रतिस्पर्धा 3 जून से शुरू हो चुकी है व आगामी 2 दिसंबर तक चलेगी। सबसे अधिक सोलर पैनल लगवाने वाले गांव को एक करोड़ रुपये की विशेष अनुदान राशि दी जाएगी। डीसी ने कहा कि योजना को लेकर ग्राम पंचायतों सक्रिय रूप से आगे आएं और सौर ऊर्जा के विकल्पों को अपनाएं। ग्राम पंचायतों की पहल पर ग्रामीणों में सौर ऊर्जा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, जिससे हरित ऊर्जा की ओर ग्रामीण क्षेत्रों का रुझान तेजी से बढ़ा है। अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने बताया कि उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी योजना की प्रगति की निगरानी कर रही है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना, ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट और सोलर स्ट्रीट लाइट जैसी योजनाएं इसमें सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों को इन योजनाओं के अधिकतम लाभ के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कई पंचायतें अपने गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए आवेदन कर रही हैं। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा बल्कि गांवों में स्वच्छ व अक्षय ऊर्जा संसाधनों का भी विस्तार होगा।
योजना में शामिल गांव
गुभाना, गोच्छी, बामनोली, बिरधाना, खेड़ी खुम्मार, अकेहड़ी मदनपुर, मातन, बराही, कानौंदा, साल्हावास, खरहर, मेहराणा, बिरोहड़, भापड़ौदा, बहु, पाटोदा, आसौदा टोडरान, खानपुर खुर्द, दुजाना, बुपनिया, दुलहेड़ा, बहराणा, मातनहेल, रोहद, माजरा डी, मांडोठी, बादली, छारा, डीघल।

सीएमई-2025 के दौरान मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार साझा करते विषय विशेषज्ञ।

मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत – स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
एम्स बाढ़सा में सीएमई-2025 के माध्यम से विशेषज्ञों ने साझा किए मानसिक रोगों से जुड़ी नवीनतम जानकारी
बादली, 30 जून, अभीतक: बाढ़सा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआई) में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के सहयोग से मिड टर्म सीएमई 2025 (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य जैसे अत्यंत संवेदनशील विषय पर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व देशभर के विशेषज्ञों ने विचार साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक बीमारियों को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को तोड़ना और चिकित्सा क्षेत्र में उभरते शोध और तरीकों को साझा करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष रूप से सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया और कहा कि अब समय आ गया है कि मानसिक बीमारियों को लेकर समाज में फैले भ्रम को तोड़ा जाए। इन बीमारियों को भी शारीरिक रोगों की तरह देखा जाना चाहिए और समय रहते इलाज करवाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदीप सिंधु को इस महत्वपूर्ण विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने के लिए बधाई दी और सोसाइटी फॉर रूरल मेंटल हेल्थ को ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। सीएमई में शामिल हुए प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल रहे। मनोरोग विभाग एम्स दिल्ली के अध्यक्ष डॉ प्रताप शरण, ऑब्जर्वर, हरियाणा मेडिकल काउंसिल डॉ प्रवीण गर्ग, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की तरफ से डॉ हरी सागी राजू, डॉ विनय कुमार, डॉ अमित सोनी निदेशक, मनोरोग विभाग, पीजीआईएमएस रोहतक डॉ पुरुषोत्तम, सहायक प्रोफेसर, पीजीआईएमएस रोहतक डॉ अमनदीप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व चिकित्सक मौजूद रहे। विभागाध्यक्ष, अमृता अस्पताल, डॉ राकेश चड्ढा, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ असीम मेहरा, सीएमई सत्रों में विभिन्न गंभीर विषयों पर विचार रखे गए। डडॉ प्रताप शरण ने कैंसर एवं मानसिक स्वास्थ्य में मुख्य चिंताएं, डॉ ब्रह्मदीप सिंधु ने ड्यूल डायग्नोसिस के परिप्रेक्ष्य में उपचार, को-मॉर्बिड नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर डॉ राकेश चड्ढा व डॉ असीम मेहरा ने विचार रखें। कार्यक्रम के अंतिम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक पैनल डिस्कशन आयोजित हुआ, जिसमें एनसीआई के डॉ जितेंद्र कुमार मीणा, डॉ राजीव गुप्ता, एम्स ऋषिकेश के डॉ विशाल धीमान, एम्स दिल्ली के डॉ विजय प्रसाद, पीजीआई रोहतक के डॉ भूपेंद्र, तथा नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के डॉ निखिल गोयल ने विचार साझा किए।

 

बहादुरगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई आज (1 जुलाई को)
आज (1 जुलाई को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
बहादुरगढ़, 30 जून, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा कार्यकारी अभियंता कार्यालय में आज (1 जुलाई मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन सर्कल बहादुरगढ़ की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-प्प् सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बूपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोड़कर) पर सुनवाई होगी। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और कार्यकारी अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है।

झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए बिजली अदालत आज (1 जुलाई को)
आज (1 जुलाई को) झज्जर में लगेगी बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 30 जून, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (1 जुलाई मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।

समाधान शिविर में नागरिकों शिकायतें पर सुनवाई करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील व त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगः डीसी
शिकायत पर तुरंत एक्शन, शिविर में बुजुर्ग की शिकायत सुन डीसी ने गांव में भेजा अधिकारी
डीसी ने कहा: शिकायतें दोबारा ना खुलें, गुणवत्ता पूर्ण समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी
झज्जर, 30 जून, अभीतक: जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने स्वयं जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। शिविर में प्रशासनिक गंभीरता और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण उस समय देखने को मिला जब जौंधी गांव की एक बुजुर्ग महिला दूसरी बार पानी निकासी की समस्या लेकर पहुंची। महिला की समस्या सुनते ही डीसी ने तुरंत कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित एसईपीओ को शिविर में ही तलब किया और निर्देश दिए कि वे बुजुर्ग महिला के साथ तुरंत गांव जाकर स्थिति का निरीक्षण करें और समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि प्रशासन जन समस्याओं को लेकर संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है व शिविर ठोस कार्यवाही का प्रभावी मंच है। शिविर में ग्रामीण विकास, नगर परिषद, परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य विभागों से संबंधित करीब 10 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनकी समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। डीसी ने कहा कि जो शिकायतें शिविरों में सामने आती हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाता है और संबंधित विभागों की जवाबदेही भी तय की जाती है। समाधान शिविर में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पुनः ना खुलें शिकायतें सुनिश्चित करें अधिकारी
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में जिन शिकायतों का समाधान किया जाता है तो उनका सीएम कार्यालय द्वारा रिव्यू किया जा रहा है। अगर शिकायतकर्ता संतुष्टि जाहिर नहीं करता तो उन्हें पुनः खोल दिया जाता है। डीसी ने कहा कि समाधान के बाद क्वालिटी एटीआर अपलोड करें ताकि शिकायतें पुनः ना खुलें।

बदलते मौसम में मच्छरों से रहे सावधान, आमजन को ज्यादा से ज्यादा कर जागरूक – सीएमओ डॉ जयमाला
एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आने वाले मरीजों की कर रक्त की जांच’
झज्जर, 30 जून, अभीतक: सिविल सर्जन डॉ जयमाला द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, साहलावास का अचानक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं, ढांचागत सुविधाओं तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों का मूल्यांकन करना था। सीएमओ डॉ जयमाला ने विशेष रूप से बदलते मौसम में मच्छरजनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के इस मौसम में स्वास्थ्य कर्मियों को आने वाले प्रत्येक मरीज को मच्छरों से बचाव के उपायों जैसे मच्छरदानी का प्रयोग, रुके हुए पानी को हटाना, साफ-सफाई बनाए रखना आदि के प्रति जागरूक करना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्एनीमिया मुक्त भारत अभियानश् के तहत एक बैठक भी की गई, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि आने वाले मरीजों की हीमोग्लोबिन जांच अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि समय रहते एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी की पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने हेतु प्रभावी जन-जागरूकता जरूरी है। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र डोगरा, सीएचसी प्रभारी, और अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

 

हमने कभी नहीं कहा कि हम बिजली मुफत में देंगें, विपक्ष इस मुददे पर झूठ बोल रहा है- ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
दस साल के बाद बिजली की दरों में मामूली बढौतरी की गई, जबकि इन दस सालों में बिजली बनाने के लिए हर चीज में महंगाई भी बढी- अनिल विज’
विपक्ष बिजली के मुददे पर भाडे लोगों को लाकर प्रदर्शन करें, हमें कोई ऐतराज नहीं – विज’
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाया है अर्थात मोदी है तो मुमकिन है- विज’
कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जमाँ हमारा – विज’
चण्डीगढ, 30 जून, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज बिजली के मुददे पर कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम बिजली मुफत में देंगें जबकि विपक्ष इस मुददे पर झूठ बोल रहा है। उन्होंने कहा कि दस साल के बाद बिजली की दरों में मामूली बढौतरी की गई है जबकि इन दस सालों में महंगाई भी बढी है और बिजली बनाने के लिए हर चीज के दामों में बढौतरी हुई। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाया है अर्थात मोदी है तो मुमकिन है। ऐसे ही, श्री विज ने बंगाल में हिन्दूत्व खतरे में है, के संबंध में कहा कि कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जमाँ हमारा। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के द्वारा विपक्ष के बिजली की दरों में की गई बढौतरी के बारे में प्रदर्शन करने के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
2 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक बिल में साल 2014- 2015 की तुलना में 49 से 75 प्रतिशत तक की कमी आई – विज
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2 किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक बिल में साल 2014- 2015 की तुलना में 49 से 75 प्रतिशत तक की कमी आई है जबकि श्रेणी- 2 के अधिकांश उपभोक्ताओं के बिलों में कमी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि श्रेणी – 1 और श्रेणी – 2 में लगभग 94 प्रतिशत बिजली के उपभोक्ता आते है, जिनके अधिकांश मासिक बिलों में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में घरेलू श्रेणी के लिए निश्चित शुल्क (फिक्स्ड चार्जेस) 0 रुपये से 75 रुपयेध्किलोवाट तक और उच्चतम ऊर्जा स्लैब 7.50 रुपयेध्यूनिट पर बनाए रखा गया है। जबकि, इसके विपरीत, पड़ोसी राज्यों में निश्चित शुल्क 110 रुपयेध्किलोवाट तक और ऊर्जा शुल्क 8 रुपयेध्यूनिट तक है।
सभी श्रेणियों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम मासिक शुल्क (एमएमसी) समाप्त कर दिया- विज
श्री विज ने बताया कि संशोधित बिजली टैरिफ संरचना के अनुसार, हमने सभी श्रेणियों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम मासिक शुल्क (एमएमसी) समाप्त कर दिया है क्योंकि हरियाणा की डिस्कॉम्स (बिजली कंपनियां) प्रदेशवासियों को निरंतर, निर्बाध, सस्ती और उपभोक्ता-केंद्रित बिजली सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में अपने पड़ोसियों राज्यों की तुलना में एलटी और एचटी दोनों उपभोक्ताओं की श्रेणियों में काफी कम बिजली टैरिफ चार्ज करता है। इसके अलावा, पिछले एक दशक में, वित्तीय वर्ष 2014-15 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक, एटी एंड सी (समग्र तकनीकी और वाणिज्यिक) लॉसेस 29 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत के स्तर पर लाया गया है।
कृषि उपभोक्ताओं को पहले की तरह पुरानी दरों पर ही बिजली मुहैया करवाई जा रही है- विज
उन्होंने कहा कि हरियाणा में कृषि उपभोक्ताओं को पहले की तरह केवल 10 पैसेध्यूनिट (मीटर्ड) और 15 रुपयेध्बीएचपीध्माह (फ्लैट रेट) का भुगतान करने के तहत बिजली मुहैया करवाई जा रही है। इसी प्रकार, मीटर वाले कनेक्शन के लिए एमएमसी को घटाकर 180 रुपये (15 बीएचपी तक) और 144 रुपये (15 बीएचपी से ऊपर) कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, श्रेणी-2 के उपभोक्ताओं (5 किलोवाट तक के कनेक्टेड लोड वाले) के लिए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में बिलों में 3 प्रतिशत से 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2014-15 की तुलना में, इस श्रेणी के अधिकांश उपभोक्ताओं के बिलों में कमी दर्ज की गयी है, जिसमें केवल कुछ स्लैब में 1 प्रतिशत से कम की वृद्धि देखी गई है।
विपक्ष बिजली के मुददे पर भाडे लोगों को लाकर प्रदर्शन करें, हमें कोई ऐतराज नहीं – विज
उन्होंने बताया कि कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 94 प्रतिशत श्रेणी-1 और श्रेणी-2 में आते हैं। उन्होंने बताया कि श्रेणी-3 के उपभोक्ताओं के लिए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में वृद्धि 5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक है। इस श्रेणी में कम खपत स्तरों के लिए, प्रतिशत वृद्धि अधिक लग सकती है। हालांकि, इस श्रेणी में केवल 6 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ता ही आते है। श्री विज ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का काम बोलना है, और वे बोले, उनका स्वागत है। प्रदर्शन करना विपक्ष का काम है, जबकि हमने विधानसभा में देखा है कि विपक्ष आपस में इकटठे होकर बात नहीं करता हैं और भाडे लोगों को लाकर प्रदर्शन करें, हमें कोई ऐतराज नहीं है।
मोदी जी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की धज्जियां उडा दी- विज
आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वायदे झूठे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाई, तीन तलाक खत्म किए, राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त किया, गरीबों को घर देने का वायदा निभाया, 80 करोड लोगों को मुफत अनाज देने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाया है। हाल ही में मोदी जी ने जो जलवा दिखाया है वह सारे संसार ने देखा है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हए कहा कि विपक्ष की आंखों पर पटटी बंधी हुई है जो इतने कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की धज्जियां उडा दी है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
बंगाल में जातिवादी, धर्मवादी राजनीति की जा रही हैं, उसके लिए हमारा संविधान इजाजत नहीं देता- विज
बंगाल में हिन्दूत्व खतरे में हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान में शपथ लेकर सरकार बनाने वाले लोग आम लोगों के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं करते है, जिस प्रकार से बंगाल में जातिवादी, धर्मवादी राजनीति की जा रही हैं, उसके लिए हमारा संविधान इजाजत नहीं देता है।
कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जमाँ हमारा – विज
उन्होंने कहा कि जहां तक हिन्दूओं को खत्म करने की बात है तो बहुत आए हिन्दूओं को खत्म करने के लिए। लेकिन कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जमाँ हमारा।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए गए 3 प्रशिक्षण कार्यक्रम
झज्जर, 30 जून, अभीतक: पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में सिलाई का प्रशिक्षण शुरु किया गया है। जिसमें 28 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक उमेश गोरिया ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है, जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरु करें। ऐसा करके दुसरों के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं और उन्होंने सिलाई के प्रशिक्षण का महत्व भी बता कर प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया और उन्होंने सिलाई के प्रशिक्षण को फैशन डिजाइनर की तरह बताया, जिससे नया उत्पाद और डिजाईन
बनाया जा सकता है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि प्रशिक्षण पाकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है। जिसमें प्रशिक्षिका प्रिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जायगा। इसी कड़ी में गाँव नंगला में महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण शुरू किया गया। जिसमे 32 महिलाआंे ने भाग लिया। जिसमें प्रशिक्षिका शालू द्वारा प्रशिक्षण दिया जायगा। गाँव डावला में आज जूट उत्पाद निर्माण पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और ड्रेस वितरण की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और बेरोजगार वर्ग को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिसमें 33 महिलाओं ने भाग लिया है। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक उमेश गोरिया के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जूट एक प्राकृतिक, बायोडिग्रेडेबल और पर्यावरण के अनुकूल फाइबर है, जिसे बढ़ावा देकर हम न केवल प्रदूषण को कम कर सकते हैं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बना सकते हैं। प्लास्टिक के विकल्प के रूप में जूट उत्पादों को बढ़ावा देना आज की आवश्यकता है। इस अवसर पर निदेशक उमेश गोरिया ने भी प्रशिक्षणार्थियों को ऋण योजनाओ से सम्बंधित जानकारी दी और बैंक में खाता खुलवाने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजना से जुडी हुई जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्थान से आशीष रोहिल्ला, सतपाल सिंह, आशीष शर्मा, कुसुम व मैडम संतोष
देवी, मौजूद रहे।

वर्ल्ड डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर एक विशाल रेखाचित्र बनाकर डॉक्टरों के प्रति अपना आभार प्रदर्शित किया                                                                                      झज्जर, 30 जून, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर वर्ल्ड डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर एक विशाल रेखाचित्र बनाकर डॉक्टरों के प्रति अपना आभार प्रदर्शित किया। इस रेखाचित्र का शीर्षक – डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है। हमें डॉक्टरों का पूरा सम्मान करना चाहिए। उनके कार्य पर पूर्ण विश्वास करके उनके प्रति अपनी श्रद्धा बनाए रखनी चाहिए। वहीं डॉक्टरों को भी अपने कर्त्तव्य के प्रति सजग रहकर लोगों की निःस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए । जो डॉक्टर निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहता है वह इस पृथ्वी पर भगवान का जीता-जागता स्वरूप है। हर साल 1 जुलाई को भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए डॉक्टर डे मनाया जाता है। डॉक्टर दिवस की स्थापना 1991 में भारतीय सरकार द्वारा हुई थी। डॉक्टर दिवस हमारे दैनिक जीवन में चिकित्सक की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर है। डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं और भगवान के इसी अवतार के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए लोग धरती पर डॉक्टर्स डे मनाते हैं।
डॉक्टर डे क्यों मनाते हैं?
भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधान चन्द्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए हर एक जुलाई को चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। डॉ. विधान चन्द्र रॉय को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से 4 फरवरी 1961 में भारत रत्न से नवाजे गए थे। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था। डॉक्टर्स डे दुनिया के दूसरे देशों में अलग- अलग दिन मनाया जाता है। जैसे की अमेरिका में 30 मार्च को मनाया जाता है, जो कि इससे पहले 9 मई को मनाया जाता था। ठीक इसी तरह क्यूबा, ईरान में भी यह दिन अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। इस दिन देशभर में लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग, संदेश और मैसेज भेजकर डॉक्टर्स का अभिवादन करते हैं। इतना ही नहीं मेडिकल स्टूडेंट्स को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कॉलेज में कई तरह के मेडिकल प्रोग्राम भी रखे जाते हैं। इस दिन को हम बहुत ही शांत और गंभीर तरीके से मनाते है। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, राजेश्वर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अमीर सिंह, रामवतार शर्मा, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने डॉक्टरों के कार्य के प्रति अपना आभार प्रदर्शित कर उनकों डॉक्टर डे की हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की।

रात्रि ठहराव में जिला प्रशासन ग्रामीणों के द्वार पर आकर करता है समस्याओं का समाधान, ग्रामीण उठाएं पूर्ण लाभ : डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में जन शिकायतों का मौके पर किया समाधान
डीसी अभिषेक मीणा ने विद्यालय परिसर में लगी विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
डीसी ने किया गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण
रेवाड़ी, 30 जून। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव रोहड़ाई में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का निवारण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के अलावा सोमवार व वीरवार को नियमित रूप से लघु सचिवालय में समाधान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में गांव की चौपाल में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेते हुए लाभ उठाया। डीसी व एसपी ने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सम्बंधित स्टॉल पर आमजन की सुविधा के लिए प्रदत्त योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही गांव में चल रहे विकास कार्यों का भी डीसी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया। तदोपरांत डीसी मीणा ने गांव की हरिजन चौपाल में पूर्ण गंभीरता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान करवाया। शिविर में बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, पेंशन इत्यादि की समस्याएं पेश की गई। उन्होंने समस्या प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव रोहड़ाई के अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एसपी हेमेंद्र मीणा ने आमजन से साइबर फ्रॉड से बचाव रखने के लिए विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नशे के रोकथाम में ग्रामीणों को सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी:
रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया।
सरपंच ने प्रस्तुत किया मांगपत्र, अधिकांश मांगों को पूर्ण करने का मिला आश्वासन :
रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में गांव की सरपंच ममता देवी ने मांगपत्र प्रस्तुत करते हुए डीसी से मांगों को पूर्ण करने की मांग की। मांग पत्र में गांव से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी गई। डीसी मीणा ने लगभग सभी मांगों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसी यूटी रूहानी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विद्यानंद, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डिप्टी सीईओ अंकित चौहान, जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, नायब तहसीलदार श्याम लाल, पीओ शालू यादव व डिप्टी डीईओ राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का तत्परता से किया जाए निपटान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने नागरिकों को समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या का निवारण करवाने का किया आह्वान
रेवाड़ी, 30 जून, अभीतक: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सोमवार को डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नागरिकों ने डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। डीसी ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण करवाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा समाधान शिविरों को आयोजन किया जा रहा है, इसलिए सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का तत्परता से निपटान हो। डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों को जिला प्रशासन के समक्ष रखकर उनका उचित समाधान करवाएं। सोमवार को डीसी ने नंदरामपुर बास में गंदे पानी की निकासी की शिकायत सुनते हुए डीडीपीओ को कमेटी गठन करके समाधान करने के दिशा निर्देश दिए। जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में अवैध निर्माण, पेयजल सप्लाई, फैमिली आईडी, पेंशन, बिजली व पुलिस समेत अन्य विभागों से संबंधित शिकायर्तें आईं। इन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर. एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी विजय शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एनसीआर में सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री व फोड़ने पर प्रतिबंध – डीसी
जिलाधीश अभिषेक मीणा ने कहा – आदेश के उल्लंघन पर कर सकते हैं शिकायत
रेवाड़ी, 30 जून, अभीतक: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत हरियाणा प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र में जनहित में सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी सहित) व फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश हरियाणा सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा न्यायालय द्वारा जारी आदेश की अनुपालना में जारी किए गए हैं। आदेश की किसी भी प्रकार से उल्लंघना होती है तो आमजन प्रशासन को शिकायत भी कर सकता है। जिलाधीश एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में सभी को इस आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। डीसी ने बताया कि आदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे नियमित रूप से वायु की गुणवत्ता की निगरानी रखें। डीसी मीणा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पटाखों से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने हेतु उपमंडल स्तर पर शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। ये कमेटियां पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री या उपयोग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंध का पालन करते हुए सहयोग करें। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि नागरिक पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन के बारे में शिकायत के लिए ईमेल ीेचबइ/हउंपस.बवउ, ट्विटर (एक्स) हैंडल ीजजचेरूध्ध्Û.बवउध्त्व्ऋत्म्ॅऋभ्ैच्ब्ठ व कार्यालय क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रेवाड़ी और संबंधित एसडीएम कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज करवा सकते है।

प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में भजन प्रस्तुत करते भजन गायक

मासिक संकीर्तन मंडली द्वारा श्री श्याम संकीर्तन आयोजित
हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी.. भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर
झज्जर, 30 जून, अभीतक: सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल के पास प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर में 32 वां श्री श्याम मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का मनमोहक फूलों से श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु कार्यक्रम के बीच -बीच में खाटू श्याम के जयकारें लगाते रहे। मंदिर के पुजारी विनय तिवारी ने कहा कि जो भक्त बाबा के दर्शन करने आता है बाबा खाटू श्याम उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। श्याम बाबा की महिमा अपरम्पार है। समिति के अंकुर गोयल ने बताया कि श्याम सेवा प्रचार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भोले सांवरिया आगरा, हरीश कौशिक, सुरेंद्र बुद्धिराजा, हेमन्त नन्दा, रोहित कटारिया, गौरव साउंड, गौरव म्यूजिकल ग्रुप के गौरव कौशिक, मोहित वर्मा, सोनिया गेरा, मीनाक्षी वर्मा सहित स्थानीय गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। विधिवत पूजन कर श्री हनुमान चालीसा पाठ, गणेश वंदना, गणपति जी को प्रथम मनाना है कीर्तन को सफल बनाना है..,तूने पग पग सम्भाला मुझे आज क्यू हाथ छोड़ा..मेरी अर्जी पे गौर करों,हे दयालु दया अब करो, मैं झोली पसारे खड़ा, नहीं मुझको निराश करो..भजन के साथ रोहित कटारिया ने संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इस दौरान हरीश कौशिक ने अपने साथी कलाकारों के साथ मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी, राम सिया राम सिया राम जय जय राम.. का संकीर्तन कर माहौल भक्तिमय बना दिया। आयोजित कार्यक्रम में आगरा से आमंत्रित भजन गायक भोले सांवरिया ने हारे का सहारा है, मेरा श्याम धणी, भक्तों का दुलारा है, मेरा श्याम धणी..सुरेंद्र बुद्धिराजा ने हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है..मेरे सिर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ..मीनाक्षी वर्मा ने मेरा तू ही तो हमदर्द है जिसे हर दर्द कहता हूं, दुनिया के आगे प्रभु..हेमन्त नन्दा ने मोरछड़ी,लहराई रे, रसिया, ओ सांवरा, तेरी,बहुत बड़ी,संकलाई रे…आदि भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई और भजनों का आनंद लिया। आरती के बाद खाटू श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर चन्द्रभान, कृष्ण रोहिला, संदीप सैनी, अंकुर, राहुल रोहिला, सुशील, श्याम गौरव गुप्ता, सतीश, रवि गेरा सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।

हरियाणा रोडवेज की बस के आगे अड़ाई फार्च्यूनर हवा में पिस्तौल लहराई
बस रोक सवारी उतारते समय ऊपर चढ़ाई, बाल-बाल बचे यात्री, आगे जाकर डिवाइडर से टकराई
जींद, 30 जून, अभीतक: हरियाणा रोडवेज की बस के आगे फार्च्यूनर गाड़ी अड़ाकर हवा में पिस्तौल लहराने और यात्रियों के बस से उतरते समय ऊपर चढ़ाने का वीडियो सामने आया है। इसमें यात्री बाल-बाल बच गए। वीडियो आज सुबह साढ़े 9 बजे की है। जींद-सोनीपत रूट पर गोहाना से सोनीपत के बीच की वीडियो है। रोडवेज ड्राइवर ने हॉर्न बजाया और ओवरटेक करना चाहा लेकिन फार्च्यूनर गाड़ी ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा बस को पीछे-पीछे चलने के लिए कहा। कुछ देर तक रोडवेज बस पीछे रहे और इसके बाद ड्राइवर ने आगे निकाल ली। मुहाना गांव के बस अड्डे पर यात्रियों को उतारने के लिए ड्राइवर ने बस रोकी तो फार्च्यूनर ड्राइवर उसके पीछे था। फार्च्यूनर ड्राइवर ने उसी साइड से गाड़ी भगा ली, जिस साइड से यात्री बस से नीचे उतर रहे थे। एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बची तो बस के साइड से भी गाड़ी टकराई तथा इससे आगे स्कूटर सवार युवक भी बाल-बाल बच गया। घटना से यात्री एकदम सहम गए। करीब दो किलोमीटर आगेफार्च्यूनर ड्राइवर ने उसी साइड से गाड़ी भगा ली, जिस साइड से यात्री बस से नीचे उतर रहे थे। एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बची तो बस के साइड से भी गाड़ी टकराई तथा इससे आगे स्कूटर सवार युवक भी बाल-बाल बच गया। घटना से यात्री एकदम सहम गए। करीब दो किलोमीटर आगे जाकर फार्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और रोड के साइड में नीचे जा उतरी। बस में बैठे यात्रियों तथा ड्राइवर-कंडक्टर ने कहा कि फार्च्यूनर ड्राइवर नशे की हालत में था।

राज्यपाल ने शोक सभा में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विजय रूपाणी को दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज सोमवार को सैक्टर 37, चंडीगढ़ में स्थित डाॅ अंबेडकर भवन में आयोजित शोक सभा में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री विजय रूपाणी की असामयिक और दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। श्री दत्तात्रेय ने स्वर्गीय श्री रूपाणी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री रूपाणी एक मृदुभाषी, दयालु व्यक्ति थे, जो सार्वजनिक सेवा और लोगों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग थे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण सेवा प्रदान की है। वे एक सच्चे देशभक्त और दूरदर्शी नेता थे। राज्यपाल ने कहा कि श्री रूपाणी जी की महान आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 

रात्रि ठहराव में जिला प्रशासन ग्रामीणों के द्वार पर आकर करता है समस्याओं का समाधान, ग्रामीण उठाएं पूर्ण लाभ – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने गांव रोहड़ाई में आयोजित रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में जन शिकायतों का मौके पर किया समाधान
डीसी अभिषेक मीणा ने विद्यालय परिसर में लगी विभागीय प्रदर्शनी का किया अवलोकन
डीसी ने किया गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण
रेवाड़ी, 30 जून, अभीतक: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव रोहड़ाई में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या का निवारण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के अलावा सोमवार व वीरवार को नियमित रूप से लघु सचिवालय में समाधान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में गांव की चैपाल में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लेते हुए लाभ उठाया। डीसी व एसपी ने गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सम्बंधित स्टॉल पर आमजन की सुविधा के लिए प्रदत्त योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही गांव में चल रहे विकास कार्यों का भी डीसी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया। तदोपरांत डीसी मीणा ने गांव की हरिजन चैपाल में पूर्ण गंभीरता के साथ ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान करवाया। शिविर में बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, पेंशन इत्यादि की समस्याएं पेश की गई। उन्होंने समस्या प्रस्तुत करने वाले ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव रोहड़ाई के अलावा अन्य गांवों के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एसपी हेमेंद्र मीणा ने आमजन से साइबर फ्रॉड से बचाव रखने के लिए विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नशे के रोकथाम में ग्रामीणों को सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों- कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनका पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभागीय अधिकारियों ने मंच से भी अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका फायदा उठाने की पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया।
सरपंच ने प्रस्तुत किया मांगपत्र, अधिकांश मांगों को पूर्ण करने का मिला आश्वासन
रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में गांव की सरपंच ममता देवी ने मांगपत्र प्रस्तुत करते हुए डीसी से मांगों को पूर्ण करने की मांग की। मांग पत्र में गांव से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी गई। डीसी मीणा ने लगभग सभी मांगों को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसी यूटी रूहानी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीएसपी विद्यानंद, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डिप्टी सीईओ अंकित चैहान, जीएम रोडवेज प्रदीप अहलावत, नायब तहसीलदार श्याम लाल, पीओ शालू यादव व डिप्टी डीईओ राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भिवानी का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा – महावीर कौशिक
सेवानिवृति पर आयोजित समारोह में अधिकारियों ने डीसी महावीर कौशिक को किया सम्मानित
स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित हुआ सेवानिवृति पर एक कार्यक्रम
भिवानी, 30 जून, अभीतक: उपायुक्त महावीर कौशिक की सेवानिवृति पर उनके सम्मान में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने श्री कौशिक को पगड़ी बांधकर, स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके खुशहाल जीवन की कामना की। सेवानिवृति समारोह में अपने विचार प्रकट करते हुए उपायुक्त श्री कौशिक ने कहा कि भिवानी का कार्यकाल उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि नौकरी के ज्वाइन करने और सेवानिवृति की जगह को आदमी कभी नहीं भूलता। बतौर डीसी भिवानी में उनका हरसंभव प्रयास रहा है कि नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका समाधान किया जाए। इसके साथ-साथ यह भी प्रयास रहा कि जरूरतमंद व पात्र लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य मिले। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों का उनको बहुत अच्छा सहयोग मिला, जिस भी अधिकारी को जो भी जिम्मेदारी सौपी गई, उन्होंने उसे बखूबी निभाई। सम्मान समारोह में बोलते हुए एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि उपायुक्त श्री कौशिक ने कोई भी आदेश देने से पहले अधिकारियों का मार्गदर्शन किया है, जो कि सबसे अच्छी बात है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बहुत ही अच्छा सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य किया। श्री कौशिक के मिलनसार स्वभाव को भुलाया नहीं जा सकता है। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में श्री कौशिक की धर्मपत्नी सुधा शर्मा, उनकी सुपुत्री वागीशा कौशिक व सक्षम तथा दामाद चंदन सिंह भी मौजूद रहे। वागीशा और चन्दन सिंह वायु सेना में अधिकारी हैं। सक्षम बैंक में अधिकारी हैं। इस दौरान जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा, वन मंडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार, एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, एसडीएम तोशाम डॉ. अशवीर नैन, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल ने भी श्री कौशिक के सम्मान में अपने विचार रखे। दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा की तरफ से राज्य उप प्रधान विकास राठी ने भी डीसी को स्मृति चिन्ह भेट किया। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ रविंद्र सहरावत, डीएसओ सतेंद्र कुमार, बीडीपीओ सोमबीर कादयान और विनोद सांगवान सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

 

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने चंडीगढ़ में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभागों की कार्यप्रणाली और चल रहे स्वास्थ्य परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। बैठक के दौरान, मंत्री ने अधिकारियों से स्वास्थ्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए और इस बात पर जोर दिया कि अस्पतालों की निर्माणाधीन इमारतों के विकास की निगरानी और समन्वय के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को फार्मेसी नीति को बिना किसी देरी के अंतिम रूप देने और फार्मासिस्ट तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में उचित स्टाफ मिल पाए। एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी कदम के तहत, मंत्री ने यह पुनः स्पष्ट किया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस उपचार पूरी तरह से निरूशुल्क कर दिया गया है, भले ही मरीज की आय कोई भी हो। उन्होंने राज्यभर में डायलिसिस सेवाओं के बारे में कहा कि यह सेवा समान रूप से पारदर्शी तरीके से बिना किसी रुकावट के रोगी को मिले, ऐसा सुनिश्चित हो। प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के लिए, स्वास्थ्य मंत्री ने परियोजना समय सीमाओं के कड़े पालन, समय पर फाइलों के निपटान और इस दिशा में होने वाली किसी भी तरह की देरी को समाप्त करने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने पीजीआईएमएस रोहतक द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के पारदर्शी और निष्पक्ष संचालन की आवश्यकता पर भी बल दिया, साथ ही अधिकारियों को किसी भी प्रकार की गलत प्रक्रिया की संभावना को खत्म करने के लिए निर्देशित किया। आयुष मंत्री ने अधिकारियों से आयुष योजनाओं के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने और राज्यभर में सरकारी कर्मचारियों को आयुष रिइंबर्समेंट नीति के बारे में सूचित करने के लिए एक अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। मातृत्व स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए, मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्तर पर पहले रेफरल यूनिट (एफआरयू) स्थापित करने का प्रस्ताव रखा ताकि मातृत्व देखभाल सेवाओं को मजबूत किया जा सके और मातृ मृत्यु दर को घटाया जा सके। हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमएससीएल) के कार्यों पर चर्चा करते हुए, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए कि किसी भी स्वास्थ्य सुविधा, चाहे वह सीएचसी हो या जिला अस्पताल, इनमें दवाइयों की कोई कमी न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की जवाबदेही होगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चिकित्सकों की उपस्थिति, पोस्टिंग, सेवानिवृत्ति आदि से संबंधित शिकायतों के समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लों, हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी श्री विजय रूपाणी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री आज अंबेडकर भवन चंडीगढ़ में आयोजित शोक सभा में बोल रहे थे। शोक सभा में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल कौशिक सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री विजय रूपाणी जी का निधन हम सबके लिए गहरा आघात है। उनका संपूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और सेवा-भाव के आदर्शों के अनुरूप समर्पित रहा। वे एक सच्चे कर्मयोगी, विचारशील राजनेता और जनमानस से जुड़ी हुई भावना के प्रतीक थे। उनके निधन से देश ने एक ऐसा जननेता खो दिया है, जिसने पूरी निष्ठा से संगठन, सत्ता और समाज, तीनों के साथ न्याय किया। उन्होंने कहा कि श्री विजय रूपाणी की विचारधारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की मूल आत्मा से जुड़ी रही। उनका राजनीतिक जीवन राष्ट्रप्रेम, पारदर्शिता, सुशासन और सेवा के चार स्तंभों पर आधारित था। वे दृढ़ राष्ट्रवादी विचारधारा के पक्षधर थे और भारतीय संस्कृति की जड़ों से गहराई से जुड़े हुए थे। श्री विजय रूपाणी विनम्र और मेहनती थे, पार्टी की विचारधारा के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध थे। उन्होंने संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां निभाई और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में लगन से काम किया। उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए, जिससे गुजरात के विकास में तेजी आई, खासकर जीवन को आसान बनाने अर्थात ईज ऑफ लिविंग में। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट से गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 7 अगस्त, 2016 से 11 सितंबर, 2021 तक दो कार्यकाल के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वे वर्तमान में पंजाब भाजपा के प्रभारी थे। हरियाणा में भाजपा के संगठनात्मक विस्तार के लिए उन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन किया। वे कई बार हरियाणा आए और कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक अनुशासन और सेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। उनकी स्मृतियां और विचारधारा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री नायब सिंह सैनी ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से अपने श्रीचरणों में स्थान देने और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

 

तेजपाल सभ्रवाल 30 वर्ष की संतोषजनक सेवा के बाद सेवानिवृत्त
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित प्रेस शाखा में कार्यरत अधीक्षक श्री तेजपाल सभ्रवाल आज अपनी तीस वर्षों की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर सेवानिवृत्त हो गए। श्री तेजपाल ने विभाग में 31 जुलाई, 1995 को लिपिक के पद पर अपनी सेवाएं आरंभ की थी। उन्होंने प्रेस शाखा के प्रेस फेसिलिटि अनुभाग में 1997 से अपनी ज्वाइनिंग की थी और अधीक्षक के पद पर तक कार्य किया। श्री तेजपाल अपनी मृदुभाषी व तत्काल फाइल कार्य निपटाने की कार्यशैली के धनी थे और मीडियाकर्मियों में एक कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारी के रूप में जाने जाते थे। मुख्यमंत्री सहित अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों व मंत्रियों की प्रेस कान्फ्रेंस मुख्यालय पर करवाने में उनकी अग्रणी भूमिका रहती थी। इसके अलावा समय-समय पर फील्ड में प्रेस पार्टियां ले जाने के लिए भी विभाग के लिए तत्परता से कार्य करते थे। श्री तेजपाल के सेवानिवृत्त पर आज हरियाणा सिविल सचिवालय के कार पार्किंग में स्थित डॉ. अम्बेडकर सभागार में विदाई पार्टी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रेस शाखा के प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया और उनके दीर्घायु व स्वस्थ्य सेवानिवृत्त जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री तेजपाल सभ्रवाल के परिवारजन भी उपस्थित रहे।

 

पर्यटकों को अब एक छत के नीचे मिलेंगी आध्यात्मिक नगरी कुरुक्षेत्र के तीर्थ और पर्यटन स्थलों की सूचना
केडीबी के पहले पर्यटन सूचना केन्द्र का किया शुभारंभ
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी कुरुक्षेत्र के पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों की तमाम सूचनाएं व इससे सम्बंधित इतिहास की सूचना अब कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पर्यटन सूचना केन्द्र में मिल पाएगी। इस पर्यटन सूचना केन्द्र को अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार आगामी 3 माह में सभी पर्यटन सूचना केन्द्र शुरू कर दिए जाएंगे और ज्योतिसर गीता स्थली, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पर्यटन सूचना केन्द्र खोलने की योजना है। कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह, केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, केडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया ने मंत्रोच्चारण के बीच केडीबी के पहले पर्यटन सूचना केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके उपरांत, उपायुक्त ने सैल्फ हैल्प ग्रुप द्वारा पर्यटन सूचना केन्द्र में बनाए गए हस्त शिल्पी कक्ष, कैफेटेरिया, डिजिटल डाक्यूमेंट्री कक्ष, पर्यटन विश्राम केन्द्र के साथ-साथ अन्य कक्षों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त नेहा सिंह ने केडीबी की तरफ से देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक विशेष बॉक्स में ब्रह्मसरोवर का जल, पवित्र ग्रंथ गीता, ज्योतिसर के वट वृक्ष का पत्ता और प्रसाद आदि शामिल है, की वितरण प्रक्रिया का आगाज किया। यह बॉक्स केडीबी की तरफ से महज 230 रुपए की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। आज शुरू किये गए इस पर्यटन सूचना केन्द्र में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के तमाम दिक्कतों का समाधान करते हुए गाइड, 48 कोस के तीर्थों की जानकारी, महाभारत कालीन पर्यटन स्थल, डिजिटल कक्ष में महाभारत पर आधारित डाक्यूमेंट्री सहित विश्राम गृह, रेलवे व हवाई जहाज टिकट की बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पर्यटन सूचना केन्द्र के माध्यम से पर्यटकों को एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं मिल पाएंगी। इस सूचना केन्द्र से पर्यटकों को 9वीं व 11वीं शताब्दी में उत्खन्न से मिली प्राचीन मूर्तियों को रैपिलिका का भी दी जाएगी। इससे कुरुक्षेत्र के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन और तीर्थ स्थलों के बारे में देश, विदेश से आने वाले पर्यटक सहजता से जान सकेंगे।

हरियाणा में बिजली की दरों में संशोधनरू अप्रैल 2025 से प्रभावी
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (भ्म्त्ब्) के 28 मार्च 2025 के आदेश के अनुसार, हरियाणा डिस्कॉम्स की टैरिफ याचिका पर विभिन्न श्रेणियों के लिए बिजली की दरों में अप्रैल 2025 से संशोधन किया गया है। यह वित्तीय वर्ष 2017-18 के बाद पहली टैरिफ वृद्धि है, जो सात साल के अंतराल के बाद हुई है, जबकि बिजली खरीद लागत और परिचालन खर्चों में लगातार वृद्धि हुई है। यह उल्लेखित किया जाता है कि लगभग एक दशक तक टैरिफ को अपरिवर्तित रखना बढ़ी हुई परिचालन दक्षता और सख्त वित्तीय अनुशासन के कारण संभव हो पाया। पिछले एक दशक में, वित्तीय वर्ष 2014-15 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक, एटी एंड सी (समग्र तकनीकी और वाणिज्यिक) लॉसेस 29ः से घटाकर 10ः के स्तर पर लाया गया है। संशोधित बिजली टैरिफ संरचना के अनुसार, सभी श्रेणियों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम मासिक शुल्क समाप्त कर दिया गया है। श्रेणी-प् के घरेलू उपभोक्ताओं (2 किलोवाट तक के कनेक्टेड लोड और 100 यूनिट तक की मासिक खपत वाले) के मासिक बिलों में वित्तीय वर्ष 2014-15 की तुलना में 49 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक की कमी आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की दरों (डडब् के बिना) से तुलना करने पर, बिलों में वृद्धि 10 प्रतिषत के भीतर है। हालांकि, पिछली टैरिफ संरचना (डडब् के साथ) की दरों से तुलना करने पर, बिल की राशि में काफी कमी आई है। इसके अतिरिक्त, श्रेणी-प्प् के उपभोक्ताओं (5 किलोवाट तक के कनेक्टेड लोड वाले) के लिए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में बिलों में 3 प्रतिशत से 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2014-15 की तुलना में, इस श्रेणी के अधिकांश उपभोक्ताओं के बिलों में कमी दर्ज की गयी है, जिसमें केवल कुछ स्लैब में 1 प्रतिशत से कम की वृद्धि देखी गई है। कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 94 प्रतिशत श्रेणी प् और प्प् में आते हैं। श्रेणी-प्प्प् के उपभोक्ताओं के लिए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में वृद्धि 5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक है। इस श्रेणी में कम खपत स्तरों के लिए, प्रतिशत वृद्धि अधिक लग सकती है। हालांकि, इस श्रेणी में केवल 6 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ता ही आते है। हाल ही में, कुछ लोगों द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है की बिजली बिल 4 गुना तक बढ़ गए है, यह दावे पूरी तरह गलत है । बिजली के बिलों का मूल्यांकन पिछले वर्ष के उसी महीने के हिसाब से किया जाना चाहिए, क्योंकि यह समान खपत पैटर्न को दर्शाता है। टैरिफ वृद्धि न्यूनतम और जायज रखी गयी है। हरियाणा में घरेलू श्रेणी के लिए निश्चित शुल्क (फिक्स्ड चार्जेस) जीरो रुपये से 75 रुपये, किलोवाट तक और उच्चतम ऊर्जा स्लैब 7.50 रुपयेध् यूनिट पर बनाए रखा गया है। जबकि, इसके विपरीत, पड़ोसी राज्यों में निश्चित शुल्क 110 रुपयेध्किलोवाट तक और ऊर्जा शुल्क 8 रुपये, यूनिट तक है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की दरें वित्तीय वर्ष 2024-25 और वित्तीय वर्ष 2014-15 की तुलना में घरेलू श्रेणी के बिलों में मामूली वृद्धि और श्रेणी-प् के लिए कमी भी दर्शाती है।

हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग की सुनवाई में उपभोक्ता को मिला न्याय
बिजली बिल में त्रुटि पर आयोग सख्त
ऑटो अपील प्रणाली से मिला न्याय
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने रोहतक निवासी बिजली उपभोक्ता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए संबंधित लेखाधिकारी पर एक हजार रुपये का प्रतीकात्मक जुर्माना एवं 5 हजार रुपये का मुआवजा उपभोक्ता को दिए जाने का आदेश दिया है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया की आयोग ने जांच मे पाया कि उपभोक्ता के मीटर परिवर्तन आदेश को सिस्टम में अपडेट करने में लगभग एक वर्ष की देरी हुई। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 11 जून 2023 को मीटर परिवर्तन आदेश अपडेट कर दिया गया था, फिर भी उपभोक्ता के बिल में त्रुटि बनी रही, जिससे उन्हें बार-बार शिकायतें दर्ज करानी पड़ीं और कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े। बाद में मई 2024 में संड्री एडजस्टमेंट तैयार हुआ, परंतु गणना में गलती होने के कारण यह 29 नवंबर 2024 को ही स्वीकृत हो सका। यह त्रुटि अंततः आयोग के हस्तक्षेप से ही सुधरी। आयोग ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया कि इतने सरल मामले का समाधान फर्स्ट ग्रीवेंस रीड्रेसल अथॉरिटी अथवा सेकंड ग्रीवेंस रीड्रेसल अथॉरिटी स्तर पर नहीं हो सका। यह केवल हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग द्वारा शुरू की गई ऑटो अपील प्रणाली के कारण संभव हो पाया कि एक अशिक्षित उपभोक्ता एवं उसका 10़2 पढ़ा-लिखा पुत्र, बिना किसी अतिरिक्त खर्च के घर बैठे ही अपनी शिकायत आयोग तक पहुँचा सके और उन्हें कुल 15 हजार 838 रुपये और 16 हजार 330 रुपये की धनवापसी प्राप्त हो सकी जिसमें से 16 हजार 330 रुपये की राशि आयोग के हस्तक्षेप के फलस्वरूप ही प्राप्त हुई। आयोग ने आदेश दिया है कि संबंधित लेखाधिकारी के जून 2025 के वेतन से 6 हजार रुपये की राशि काटकर 1 हजार रुपये राज्य कोष में में जमा की जाए तथा 5 हजार रुपये उपभोक्ता के बिल में समायोजित अथवा उसके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाए। उपभोक्ता से बैंक विवरण प्राप्त कर यह भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, आयोग ने सेकंड ग्रीवेंस रीड्रेसल अथॉरिटी -कम- एक्सईएन एवं फर्स्ट ग्रीवेंस रीड्रेसल अथॉरिटी के रूप में कार्य कर रहे कनिष्ठ अभियंता को भी परामर्श दिया है कि वे उपभोक्ता शिकायतों को प्राथमिक स्तर पर ही गंभीरता से लें एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें ताकि आम नागरिकों को आयोग तक न आना पड़े।

आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली कैथल हाफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैराथन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे एक लाख 50 हजार रुपये
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: आगामी 13 जुलाई को कैथल में सुबह के समय ष्कैथल हाफ मैराथन 2025ष् का आयोजन किया जाएगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और मैराथन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। हाफ मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोई भी आमजन ूूूणंपजींसींसउिंतंजीवदण्बवउ वेबसाइट पर जाकर तथा स्कैनर के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकता है। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 12 लाख रुपये की कुल नकद राशि के पुरस्कार वितरित जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हाफ मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित होगी। इसमें 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की प्रोफेशनल तथा पांच किलोमीटर फन-रेस शामिल है। कैथल हाफ मैराथन 2025 में भाग लेने वाले प्रतिभागी (महिला या पुरुष अलग-अलग कैटेगरी में) यदि 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो उन्हें एक लाख 50 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख 25 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर एक लाख रुपये का नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं पांच किलोमीटर की दौड़ फन मैराथन होगी। इसमें कोई भी व्यक्ति निरूशुल्क भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने के लिए 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस तथा 10 किलोमीटर मैराथन में भाग लेने के लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई है। पांच किलोमीटर मैराथन की रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है। इसके लिए निरूशुल्क आवेदन किया जा सकता है। मैराथन का रूट जल्द ही तय कर लिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के सपने को साकार करना है तथा इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। इस प्रोफेशनल-रन में सभी प्रतिभागियों को एक किट उपलब्ध करवाई जाएगी तथा चेस्ट पर चिप लगाई जाएगी, ताकि मैराथन का परिणाम पारदर्शी व निष्पक्ष हो। हरियाणा सरकार द्वारा इससे पहले कई जिलों में इस प्रकार की मैराथन आयोजित करके लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा चुका है।

 

एमडीयू में 1 जुलाई से दिव्यांगजनों को समर्पित पौधरोपण पखवाड़ा शुरू
भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर करेंगी शुभारंभ
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
रोहतक, 30 जून, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में मंगलवार से दिव्यांगजनों को समर्पित पौधरोपण पखवाड़े की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी, जबकि एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि दिव्यांगजनों को सम्मान देने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की एक सकारात्मक कोशिश भी है। निदेशक, कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दिव्यांगजनों को समर्पित इस पखवाड़े का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि दिव्यांगजनों के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण और समावेशी भावना को प्रोत्साहित करना भी है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आईएचटीएम स्थित डेफेटेरिया के सामने प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि एमडीयू तीन चरणों में पौधरोपण पखवाड़े का आयोजन कर रहा है, जिसमें पहला दिव्यांगजनों को समर्पित पहला पौधरोपण पखवाड़ा 15 जुलाई तक चलेगा। तदुपरांत 16 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के- एक पेड़ मां के नाम अभियान को समर्पित पौधरोपण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद तीसरा पखवाड़ा 31 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जो नशा मुक्त घर अभियान को समर्पित रहेगा।

प्रदेश में पांच हजार किमी लंबाई में सड़कों पर बिछाया जाएगा नया कारपेट – मंत्री रणबीर गंगवा
सड़कों का सशक्त एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर जनता को दी जाएंगी बेहतर सुविधाएं
मंत्री ने लोक निर्माण व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
नूंह, 30 जून, अभीतक: हरियाणा के लोक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में आगामी दिसंबर महीने तक करीब पांच हजार किलोमीटर लंबाई में सड़कों पर नया कारपेट बिछाकर उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण मापदंडों का पूरा ध्यान रखा जाए और प्रदेश में सड़कों का एक सशक्त एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए, जिससे जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मंत्री सोमवार को सर्कट हाउस नूंह में लोक निर्माण व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिला नूंह से संबंधित दोनों विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कों से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होती है, बल्कि यह आर्थिक और सामाजिक विकास का भी एक अहम आधार बनती हैं। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी सड़कों का निर्माण तय समय सीमा में पूर्ण हो और निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। गुणवत्तापूर्ण सड़कों से नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी, समय की बचत होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आती है। साथ ही, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान बनती है। इसलिए अधिकारी यह जरूर सुनिश्चित करें कि विकास के कामों में क्वालिटी से किसी भी प्रकार से समझौता न किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला नूंह में इस समय पर करीब 106 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण का कार्य चल रहा है तथा करीब 525 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न सड़कों के कामों की अप्रूव्ल मिल गई है, जिनका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक जिला नूंह की सभी सड़कों के सुधारीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) के अधिकारियों से जिला में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और सभी कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला नूंह में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से सभी क्षेत्रों में समान रूप से की जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि पानी की सप्लाई का समय सभी क्षेत्रों में समान हो।

04 से 14 जुलाई तक होंगी बोर्ड की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की पूरक परीक्षाएं
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय एवं सैकेण्डरी (शैक्षिक) के प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर 27 जून को लाईव कर दिए गए हैं। प्रदेशभर में इस परीक्षा हेतु कुल 65 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा का समय 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक रहेगा। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का संचालन 04 जुलाई (शुक्रवार) को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा में 16 हजार 842 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे, जिनमें 10,403 छात्र तथा 6,439 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट (म्ण्प्ण्व्ण्च्ण्), अंक सुधारध्पूर्ण विषयों की परीक्षाएं 05 जुलाई से 14 जुलाई, 2025 तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 10 हजार 794 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे, जिसमें 6,750 छात्र तथा 4,044 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण समय के लिए निरीक्षण हेतु आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 27 प्रभावी उडनदस्तों का गठन भी किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास परीक्षा के दौरान धारा-163 लागू रहेगी। परीक्षा वाले दिन शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 मीटर की परिधि तक भवनों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साईज पेपर पर ही प्रिन्ट करें तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था। प्रवेश-पत्र पर चिपकाया गया फोटो अपने सम्बन्धित विद्यालय से सत्यापित भी करवाएं। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दी गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र पर इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, पेजर एवं गैजेट आदि व अनुचित साधन प्रयोग संबंधी सामग्री का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई छात्र, अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इनेलो की कानून प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर ढिल्लो ने कानून प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की                                                                                     चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: इनेलो की कानून प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर ढिल्लो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके कानून प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की।
कानून प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की सूची
गंगाराम ढाका को सिरसा, सुधीर गढ़वाल को फतेहाबाद, प्रदीप बाजिया को हिसार, अनिल सांगवान को भिवानी, अनिल फोगाट को दादरी, विजय सैनी को महेंद्रगढ़, सतीश यादव को रेवाड़ी, नवीन त्यागी को गुरूग्राम, तरमीम अहमद को मेवात, सुरजन सिंह को पलवल, रामशरण रौतेला को फरीदाबाद, चांद सिंह राठी को झज्जर, बालकिशन शर्मा को सोनीपत, विनोद अहलावत को रोहतक, भूपेंद्र देशवाल को जींद, जतिन मनोचा को पानीपत, विरेंद्र पहल को करनाल, शशि वालिया को कैथल, सतबीर ढांडा को कुरूक्षेत्र, गुरमीत सिंह को यमुनानगर, अनिल कुमार राठौर को अंबाला और खलील अली को पंचकुला का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

 

हरियाणा में पहली बारिश में ही सरकारी दावे फेल, जलनिकासी व्यवस्था न होने से फसल, संपत्ति को हुआ भारी नुकसान – दीपेन्द्र हुड्डा
जलभराव वाले निचले इलाकों में पर्याप्त संख्या में पम्प, बिजली मोटर, बिजली कनेक्शन आदि की व्यवस्था कराए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नदियों के तटबंध और नालों की समय से सफाई, मरम्मत हो – दीपेन्द्र हुड्डा
रसाती सीजन देखते हुए प्रशासन समय रहते पुख्ता इंतजाम करे – दीपेन्द्र हुड्डा
जलनिकासी के साथ ही प्रदेश भर की जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पहली बारिश में ही तमाम सरकारी दावे फेल हो गए। पहली बारिश ने ही ठश्रच् सरकार के भ्रष्टाचार की भी पोल खोलकर रख दी। गाँव से लेकर शहरों तक जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था न होने से फसल, संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। राज्य के अनेक जिलों में चरमराई जलनिकासी व्यवस्था के कारण खेतों, गलियों, सड़कों और कॉलोनियों में लोगों को भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। कई कॉलोनियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में घुटनों तक पानी भर गया है। सड़कों पर कीचड़, फिसलन, बदबू फैलने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरकार सुनिश्चित करे कि जलभराव वाले निचले इलाकों में पर्याप्त संख्या में पम्प, बिजली मोटर, बिजली कनेक्शन आदि की व्यवस्था हो। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहरी इलाकों में बरसाती जलभराव से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। प्रदेशभर की सड़कें तो पहले से ही जर्जर थीं, बरसात के कारणत उनकी हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। सड़क धँसने, आवागमन के दौरान लोगों के गिरकर चोटिल होने की खबरें आम हैं। ऐसे में सरकार जलनिकासी के साथ ही प्रदेश भर की सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरवाने का काम कराए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करके सफाई कराने के बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन बारिश होते ही अधिकांश जगहों पर व्यापक जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। सरकार यदि सीवर, ड्रैनेज की सफाई, जलनिकासी की सही ढंग से व्यवस्था करती है तो फिर इतना बुरा हाल कैसे हो जाता है। रोहतक में 300 करोड़ रुपए के अमृत योजना घोटाले का जिक्र करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सफाई का जो पैसा शहर के सीवरेज सिस्टम, ड्रेनेज सफाई, पार्कों के रख रखाव पर खर्च होना था, वो पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। शहर तो साफ नहीं हुआ रुपया साफ हो गया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जरा सी बारिश से ही पूरे प्रदेश में बुरा हाल हो गया, जब अभी ये हाल है तो जुलाई अगस्त में बरसात के पीक सीजन में क्या होगा। उन्होंने कहा कि रोहतक में कसरेंटी माईनर टूटने से खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। मरकंडा नदी में आए उफान से सैकड़ों एकड़ फसल तबाह हो गई है। प्रदेश के अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, रोहतक, जींद, हिसार, सिरसा, भिवानी, यमुनानगर, फतेहाबाद जैसे जिलों में बारिश, नदियों में उफान के चलते कई जगह खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। बारिश का पानी खेतों में भरने से धान, कपास, मूंग, बाजरा, सब्जियों और अन्य खरीफ फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। खेतों में लंबे समय तक जलभराव के चलते किसान फसलों के पूरी तरह सड़ने की आशंका जता रहे हैं। किसानों की कई महीनों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई है। अनेक गाँवों और बस्तियों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। शहरी क्षेत्रों में हालात और भी चिंताजनक हैं। नालों की सफाई और जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण कई मकानों के ग्राउंड फ्लोर, दुकानों और सरकारी भवनों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों की संपत्ति, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और आवश्यक दस्तावेजों को काफी क्षति हुई है। अस्पतालों और स्कूलों में भी पानी भरने से जन स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

जब से भाजपा सत्ता में आई है, किसान एमएसपी, खाद और बीज के लिए तरस गए हैं – भूपेंद्र सिंह हुड्डा
चंडीगढ़, 30 जून, अभीतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहां है कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, किसान एमएसपी, खाद और बीज के लिए तरस गए हैं। आज हालात यह है कि पुलिस की सुरक्षा में किसानों को खाद बांटनी पड़ रही है। यानी ना किसानों को मक्का की एमएसपी मिल रही है और ना ही सूरजमुखी की। खाद की किल्लत के चलते किसानों को भारी बदइंतजामी कालाबाजारी और उत्पादन में घाटे का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के लिए खरीफ की बिजाई मुश्किल होती जा रही है। डबल इंजन की सरकार में किसानों को चार गुना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हुड्डा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह बीजेपी की सरकार होने के बावजूद खरीफ फसल के लिए केंद्र से हरियाणा को मिलने वाली खाद के आधे से भी कम स्टॉक की सप्लाई हुई है। क्योंकि हरियाणा को लगभग 14 लाख मिट्रिक टन खाद मिलनी थी, लेकिन अभी 6 लाख मिट्रिक टन से भी कम खाद उपलब्ध हो पाई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खाद की किल्लत को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि धान की रोपाई का सीजन शुरू है। खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं और हमेशा की तरह सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। हर फसली सीजन में किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि भाजपा सरकार समय रहते कोई इंतजाम नहीं करती। इसके चलते किसानों को ब्लैक में महंगा खाद खरीदना पड़ता है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ भी पड़ता है और समय पर खाद ना मिलने से उत्पादन भी प्रभावित होता है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के इतिहास की यह पहली सरकार है, जिसके कार्यकाल में थानों के भीतर खाद बांटनी पड़ी। हर सीजन में किसानों, उनके परिवारों, महिलाओं व बच्चों तक को लंबी-लंबी कतारों में कई-कई दिन इंतजार करना पड़ता है, तभी समय पर डीएपी व यूरिया नहीं मिल पाता। इतना ही नहीं मंडियों में मक्का और सूरजमुखी लेकर पहुंचे किसान खरीदारी के इंतजार में बैठे हैं। लेकिन सरकारी एजेंसियां खरीद करने को तैयार नहीं है। इसलिए उन्हें एमएसपी से 1000-1500 रुपए कम रेट पर फसल बेचनी पड़ रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *