भाजपा कार्यकर्ताओं का संगठन और कांग्रेस नेताओं का संगठन – धनखड़
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ को सौंपा लद्दाख राज्य के निर्वाचन अधिकारी का दायित्व
लद्दाख के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का कराएंगे निर्वाचन
संगठन महापर्व सहजता से आगे बढ़ रहा है, कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिल रहे हैं नये नये दायित्व – बोले धनखड़
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ को लद्दाख प्रदेश का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। संगठन महापर्व के तहत राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ को लद्दाख प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराएंगे। पार्टी राष्टड्ढ्रीय कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का संगठन है, हमारी पार्टी में सहज और सरल भाव से कार्यकर्ता को दायित्व सौंपा जाता है। संगठन महापर्व के तहत कार्यकर्ताओं को संगठन में सरल और सहजता के साथ नये नये दायित्व मिल रहे हंै। प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हो रहे हैं, अगले दो तीन दिन में आठ- नौ प्रदेशों में पार्टी कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। नया दायित्व संभाल रहे कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए धनखड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण संगठन महापर्व कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि भाजपा के लिए राष्ट्रहित पहले और संगठन बाद में हैं। दूसरी तरफ आप कांग्रेस में संगठन की चर्चा पिछले कई वर्षों से सुनते आ रहे है। देश व प्रदेश में चुनाव भी हो लिए लेकिन अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है, कांग्रेस एक परिवार को समर्पित नेताओं का संगठन है। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कर्नाटक मे सीएम को बदले जाने को लेकर आलाकमान वाले बयान से कांग्रेस के संगठन की स्थिति स्पष्ट हो जाती है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा की पहल पर राष्ट्रीय कार्यालय में प्रतिदिन एक संगठन से पदाधिकारी और केंद्र सरकार से एक मंत्री मिलकर कार्यकर्ताओं से मिलते हैं। देश भर से कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के लोग अपने अच्छे विचारों और सुझावों के साथ यहां मुलाकात करते हैं। कार्यकर्ताओं के अमूल्य सुझावों को संगठन और सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाता है। आज लगभग दस प्रदेशों से पहुंचे वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई, विचारों का आदान प्रदान हुआ। ये विचार संगठन को और मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। जम्मू कश्मीर से पहुंचे प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। अपने झज्जर से दक्ष प्रजापति समाज के प्रतिनिधि भी आज यहां पहुंचे और उन्होंने झज्जर में दक्ष प्रजापति सम्मेलन कराने की बात कही। यह संवाद का बेहतर मंच है। राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि संगठन महापर्व के तहत पार्टी ने लद्दाख में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन की जिम्मेदारी सौंपी है। लद्दाख में पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर, समय सारणी तय कर, पार्टी की रीति-नीति के अनुसार सरल और सहजता के साथ यह दायित्व पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा होगा। लद्दाख देश का महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्य है। वहां हमारा संगठन मजबूत है, मेरा प्रयास रहेगा कि लद्दाख में संगठन और मजबूत होकर उभरे।
पोर्टल के निर्माण में सहयोग करने वाले आरआर संधू को सम्मानित करते हुए डाक्टर।
एम्स बाढसा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए www.Sahaym.in पोर्टल लॉन्च
ग्रामीण बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए नई डिजिटल पहल
जल्द एप भी होगी लान्च, मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम
बादली, 01 जुलाई, अभीतक:- भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एम्स बाढसा के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में एक विशेष डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया गया। www.Sahaym.in नाम से बनाया गया पोर्टल वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, स्वास्थ्य जागरूकता और कल्याण के लिए समर्पित है। इस पोर्टल को सोसायटी फॉर रूरल मेंटल हेल्थ ने स्वास्थ्य विभाग औरएम्स के प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग के सहयोग से तैयार किया है। ैंींलंउण्पद के उद्घाटन अवसर पर एम्स के ऑडिटोरियम में ‘ग्रामीण भारत में सह-रुग्णता और मानसिक स्वास्थ्य’ विषय पर एक कंटिन्युअस मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से 200 से अधिक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हुए। एसआरेमएएच के संरक्षक डाॅ राजीव गुप्ता, ने इस पहल की सराहना की और पोर्टल के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आरदीप सिंधु के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य संसाधनों तक डिजिटल माध्यम से सुलभ पहुंच प्रदान करेगा।
पोर्टल की प्रमुख विशेषताएं
बुजुर्गों के लिए विभिन्न सरकारी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की एकीकृत जानकारी। ईसी न्यूरोलॉजी द्वारा मान्यता प्राप्त जीईएचक्यूके माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा, जिससे स्मृति हानि और अवसाद जैसी समस्याओं की शुरुआती पहचान हो सके। मानसिक स्वास्थ्य, दैनिक व्यायाम और घरेलू सुरक्षा पर विशेषज्ञों द्वारा तैयार उपयोगी सुझाव। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़े फॉन्ट्स और सरल इंटरफेस डिजाइन।
जल्द ही लॉन्च होगा Sahaym.in मोबाइल ऐप
जिसमें वेलनेस ट्रैकिंग और भावनात्मक समर्थन के उपकरण भी शामिल होंगे। यह पोर्टल देश के वृद्ध जनसंख्या को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है, जो उन्हें उपयोगी जानकारी, रोकथाम संबंधी स्वास्थ्य उपकरण और डिजिटल सहायता प्रणाली के माध्यम से गरिमापूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देगा।
आओ मिलकर डेंगू रोकें जुलाई को मनाएं डेंगू रोधी माह
डेंगू से बचाव के लिए जिले में विशेष अभियान शुरू
जिला के नागरिक अस्पतालों में निःशुल्क प्लेटलेट्स जांच की सुविधा
बादली, 01 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए जुलाई को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा ने आमजन से अपील की है कि वे डेंगू से बचाव के लिए सजग रहें और अपने घर व आसपास की सफाई सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी अस्पताल के डाक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू एक वायरल बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। यह मच्छर साफ व ठहरे हुए पानी में पनपता है और दिन में काटता है। इसको लेकर जागरूकता फैलाने हेतु विभाग ने हर रविवार को सूखा दिवस (ड्राई डे)’ मनाने का आह्वान किया है, ताकि पानी जमा न हो और मच्छरों का प्रजनन रोका जा सके।
डेंगू के प्रमुख लक्षण
अचानक तेज बुखार का आना, आंखों में दर्द और सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द, त्वचा पर चकत्ते और खून बहने की प्रवृत्ति
डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग की अपील
कूलर, गमले, टंकी, बर्तन, पुराने टायर, नारियल के खोल आदि में पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक दिन सभी पात्रों को खाली कर सुखाएं (ड्राई डे मनाएं)। बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं और मच्छर भगाने वाले साधनों का प्रयोग करें।
मुफ्त जांच की सुविधा, निजी अस्पतालों को निर्धारित रेट पर जांच के आदेश’
जिलों में नागरिक अस्पतालों में प्लेटलेट्स की जांच सुविधा मुफ्त उपलब्ध है। जिलों के सभी निजी अस्पतालों को भी मरीजों के परीक्षण जैसे एनएस-1, एलाइजा, आईजीएम तथा सीबीसी टेस्ट 600 रुपये से कम दर पर करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि डेंगू के लक्षण नजर आते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तुरंत जांच और उपचार कराएं। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ष्पानी ठहरेगा जहां, मच्छर पनपेगा वहां इसलिए जिम्मेदारी सभी को मिलकर निभानी होगी।
जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल
हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिलाधीश ने जारी किए धारा-163 के आदेश
4 जुलाई से 14 जुलाई तक आयोजित होगी परीक्षाएं
परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में फोटो स्टेट दुकानें रहेंगी बंद
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी की आगामी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकल रहित आयोजित करवाने के लिए जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किये हैं। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में पाबंदियां रहेंगी। आगामी 4 जुलाई से 14 जुलाई के मध्य हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सीनियर सेकेंडरी एकेडमिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तकआयोजित होंगी। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार झज्जर जिला की सीमा में आने वाले सभी परीक्षा केंद्रों की परीक्षा के दौरान 200 मीटर की परिधि में अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की सीमा में आने वाली फोटोस्टेट की दुकानें परीक्षाओं के समय बंद रहेगी। आदेशों की उल्लंघना पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीएलएसए द्वारा गठित टीम ने की कार्रवाई
बाल श्रम करवाने वाले कंपनियों, फैक्ट्रियों के पांच मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सचिवएवं सीजेएम विशाल के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित टीम द्वारा पैनल अधिवक्ता विक्रम के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध शहर, बहादुरगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण शहर बहादुरगढ़ के रेस्टोरेंट, फैक्टरी कंपनी आदि स्थानों पर किया गया। निरीक्षण टीम में विक्रम पैनल अधिवक्ता, कर्मजीत व राजकुमार लेबर इंस्पेक्टर, सुनीता, जिला बाल संरक्षण इकाई से विकास वर्मा, रितु, परवीन, मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से एएसआई संदीप, मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से सदस्य टीम में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान दस नाबालिक बच्चों को कंपनियों ,फैक्ट्रियों में बाल श्रम करते हुए पाया गया। दस बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा पांच कंपनियों फैक्ट्रियों के मालिकों के विरुद्ध मुकदमा थाना शहर थाना बहादुरगढ़ में चाइल्ड लेबर एक्ट की धारा 3,14, व जेजे एक्ट की धारा 75,79 के तहत दर्ज कराया गया।
जिले में 3 से 7 जुलाई तक खेल महाकुंभ के लिए ट्रायल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल विभाग द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 11 जुलाई से 13 जुलाई और 15 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न खेलों की ट्रायल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच झज्जर जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। डीएसओ ने बताया कि एथलेटिक्स की ट्रायल प्रतियोगिता 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे राजीव गांधी खेल परिसर, शेरिया में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, 4 जुलाई को राजीव गांधी खेल परिसर, खरखोदा में लड़कों और लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता की ट्रायल प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएगी। बैडमिंटन का एक अन्य ट्रायल एचएल सिटी, बहादुरगढ़ में भी 4 जुलाई को प्रातः 9 बजे शुरू होगा। कबड्डी का ट्रायल 4 जुलाई को प्रातः 9 बजे महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम, झज्जर में होगा। जूडो का ट्रायल 5 जुलाई को प्रातः 9 बजे इंजीनियरिंग स्टेडियम, बहादुरगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जहां वजन तौल प्रातः 9 बजे और बाउट 10 बजे शुरू होंगी। हैंडबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, बहादुरगढ़ में 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे शुरू होगी। वहीं, बॉक्सिंग की ट्रायल भी इसी स्टेडियम में 3 जुलाई को सायं 4 बजे से शुरू होगी। फुटबॉल की ट्रायल प्रतियोगिताएं डाबोदा कलां स्टेडियम में आयोजित होंगी। लड़कों की ट्रायल 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे और लड़कियों की ट्रायल 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। वॉलीबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल में 3 जुलाई को दोपहर 3 बजे लड़कियों के लिए और 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे लड़कों के लिए आयोजित की जाएगी। ताइक्वांडो की ट्रायल 3 जुलाई को सायं 5 बजे राजीव गांधी खेल परिसर, बड़ौदा में आयोजित की जाएगी। वहीं, ताइक्वांडो का एक अन्य ट्रायल मिनी स्टेडियम, आसौदा में भी 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे वजन तौल के साथ आयोजित होगा, जिसके बाद बाउट करवाई जाएंगी। क्रिकेट की ट्रायल प्रतियोगिता नेहरू कॉलेज के मैदान, झज्जर में 3 जुलाई को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। नेटबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे सेंट फ्रांसिस स्कूल, बहिसवान में होगी। शूटिंग का ट्रायल ओलंपियन शूटिंग अकादमी, झज्जर में 7 जुलाई को प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। कुश्ती की ट्रायल प्रतियोगिता 3 जुलाई को जयभारत अखाड़ा, पुराना झज्जर में आयोजित होगी। प्रातः 7 बजे से वजन तौल किया जाएगा और 9 बजे से बाउट शुरू होंगी। टेबल टेनिस की ट्रायल प्रतियोगिता महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम, झज्जर में 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। लड़कियों के लिए ट्रायल प्रातः 9 बजे और लड़कों के लिए ट्रायल प्रातः 10 बजे से शुरू होंगे। बास्केटबॉल की ट्रायल प्रतियोगिता 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजीव गांधी खेल परिसर, झज्जर में आयोजित की जाएगी। लॉन टेनिस की ट्रायल 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे लड़कियों के लिए तथा उसी दिन दोपहर 3 बजे लड़कों के लिए भी आयोजित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी पहचान और आयु की पुष्टि के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक का प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित दो दस्तावेज तथा परिवार पहचान पत्र की प्रति साथ लाना अनिवार्य है। चयनित खिलाड़ियों को अपने खेल में प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में शामिल होने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे नियत तिथि और समय पर संबंधित स्थान पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अनुशासन के साथ ट्रायल में भाग लें।
संस्कारम के एनसीसी कैडेट का हुआ आईजीसी थल सैनिक कैंप के लिए चयन
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल खातिवास में सोमवार को आईजीसी थल सेना कैंप के लिए 1 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। सोमवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन संस्कारम स्कूल के एनसीसी कैडेट का आईजीसी थल सेना कैंप के लिए चयनकर्ता के रूप में 8 हरियाणा मुख्यालय एनसीसी रोहतक के कमांडिंग ऑफीसर के निर्देशन में प्रशिक्षण में सिखाए गए फायरिंग की बारीकियों से परीक्षा लेकर आईजीसी थल सेना कैंप के लिए चयन किया। चयनित पाने वाले कैडेट में पलड़ा निवासी अंजली सुपुत्री श्री प्रवेश कुमार शामिल है। संस्कारम स्कूल के एनओ मनीष योगी ने बताया कि ये हमारे कैडेट अब अपनी रेवाड़ी बटालियन मुख्यालय का प्रतिनिधित्व करने 11 जुलाई से 20 जुलाई तक चिल्लाहट (रूपनगर) में ग्रुप हेडक्वाटर की तरफ लगने वाले आईंजीसी थल सैनिक कैंप में भाग लेंगी। आईजीसी थल सैनिक कैंप का उद्देश्य सेना प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताओं से अवगत कराना, प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना और केडैटों के बीच अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना है। आईजीसी थल सैनिक कैंप आर्मी विंग की कैडेट्स के लिए राष्ट्रीय स्तर का कैंप है। इसके लिए चयन होना विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं दी और कैंप में अच्छी तरह से प्रशिक्षित होने के लिए प्रेरित किया।
प्रकृति से जुड़ाव, सहकारिता के माध्यम से हरियाली की ओर – प्रियव्रत
सहकारी बैंक में वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ, सहकारी संस्थाओं की प्रेरणादायक पहल
झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक के दिशा-निर्देशन में बादली समिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
बादली, 01 जुलाई, अभीतक:- दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मार्गदर्शन में आज बादली बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के विकास अधिकारी श्री प्रियव्रत जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने स्वयं वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 6 जुलाई 2025 तक झज्जर जिले की सभी बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं बैंक शाखाओं में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना, हरित क्षेत्र में वृद्धि करना और समाज को प्रकृति के प्रति उत्तरदायी बनाना है। विकास अधिकारी श्री प्रियव्रत ने कहा कि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, यह भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो वह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी वायु, जल और छाया का स्रोत बनता है। सहकारी संस्थाएं इस दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
हरिप्रकाश (शाखा प्रबंधक), वजीर सिंह (एमपैक्स प्रबंधक), ईश्वर सिंह (केयरटेकर), रामकुमार कटारिया, जगदीश कादयान, कृष्ण बाल्यान, कुलदीप, विजेंद्र सिंह, नरेश कुमार, पूरन सिंह एवं अन्य कर्मचारी व समिति सदस्य।
Why West Wednesdays FOUNDATION के तत्वावधान में कचरा मुक्त ’स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत रीसायकल मेला रेवाड़ी, 01 जुलाई, अभीतक:- ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी’ द्वारा Why West Wednesdays FOUNDATION के तत्वावधान में कचरा मुक्त ’स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत रीसायकल मेला सोमवार, दिनांक 30 जून 2025 को प्रातः 9 बजे सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ रेवाड़ी पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल मोदी (अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगरायुक्त) एवं मुख्य वक्ता के रूप में Why West Wednesdays FOUNDATION की Director डाॅ रूबी मखीजा उपस्थित रहेंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के प्रधान चंद्रशेखर गौतम करेंगे। प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में ई-वेस्ट, प्लास्टिक, कागज का कचरा को लेकर रीसायकल किए हुए कोपियर पेपर, नोटबुक, बैग, पेंसिल आदि दिए जाएंगे। कचरा मुक्त स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रीसायकल का विशेष महत्व है, कार्यक्रम में फाउन्डेशन की निदेशक द्वारा अनेक प्रकार के कचरो को कैसे रीसायकल किया जा सकेगा इसके लिए भी विशेष जानकारी साझा की जाएगी तथा किस प्रकार हम घरों और दुकानों से निकलने वाली वेस्ट आईटम्स को रियासकल कर शहर को स्वच्छ रख सकते हैं और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने आग्रह किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पार्षद, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं जागरूक नागरिक एवं समाज के गणमान्य सभी पर्यावरण प्रेमी लोग से उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें एवं स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने निवासीय कालोनी तथा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में सहायक बनें।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री दत्तात्रेय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू को उनके जन्मदिन पर हृदय से शुभकामनाएं। जनसेवा, भारतीय भाषाओं के संवर्धन, सांस्कृतिक विरासत के प्रचार और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आपका अटूट समर्पण राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और राष्ट्र सेवा में निरंतर योगदान की कामना करता हूँ। राज्यपाल ने श्री नायडू के सार्वजनिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की, विशेष रूप से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने, संसदीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने और सार्वजनिक मंचों पर भारतीय भाषाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने में उनके प्रयासों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि श्री नायडू का समर्पण और नेतृत्व जनसेवा में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक आदर्श हैं। श्री दत्तात्रेय ने श्री नायडू की दीर्घायु और निरंतर सक्रियता की कामना करते हुए कहा कि वे अपने उत्साह, बुद्धिमत्ता और अनुभव के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देते रहें।
चिकित्सक स्वस्थ भारत का आधारस्तंभ – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को हार्दिक धन्यवाद अर्पित किया और स्वस्थ, सशक्त भारत के निर्माण में उनकी अथक सेवा, करुणा और समर्पण की प्रशंसा की। श्री दत्तात्रेय ने अपने संदेश में कहा, ’’डॉक्टर हमारे समाज में आशा, उपचार और मानवता के प्रतीक हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण ने चिकित्सा पेशे की गरिमा को और सुदृढ़ किया है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, हम उन सभी चिकित्सकों को नमन करते हैं जो शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और कल्याण के प्रहरी के रूप में अडिग खड़े हैं। राज्यपाल ने चिकित्सकों के योगदान को क्लीनिक और अस्पतालों तक सीमित न बताते हुए कहा कि वे सार्वजनिक स्वास्थ्य को आकार देने, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, चिकित्सा विज्ञान में प्रगति और देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सरकारी अस्पतालों, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों, निजी संस्थानों और धर्मार्थ मिशनों में सेवारत चिकित्सकों के अथक प्रयासों की सराहना की। श्री दत्तात्रेय ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा अपने समर्पित चिकित्सा पेशेवरों के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा। उन्होंने युवाओं से प्रख्यात चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया, जिनकी जयंती को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्यपाल ने कहा, हमें राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को चिकित्सा समुदाय का सम्मान करने, स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश बढ़ाने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के संकल्प को दोहराने के अवसर के रूप में मनाना चाहिए।
भ्रूण हत्या की बुराई को मिटाने के लिए मुस्तैदी से काम करें आंगनबाड़ी वर्कर-डीसी अभिषेक मीणा
छोटे बच्चों को नियमित रूप से मिलना चाहिए पौष्टिक आहार
रेवाड़ी, 01 जुलाई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि रेवाड़ी जिला में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए आंगनबाड़ी वर्करों को हर एक गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। कोई प्रसूता स्त्री बच्चे को जन्म देती है तो उसकी भी जांच करें कि उसका रजिस्ट्रेशन हुआ था या नहीं। डीसी अभिषेक मीणा आज लघु सचिवालय सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय दो बिंदुओं की ओर आंगनबाड़ी वर्करों को विशेष ध्यान देना होगा कि एक तो आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी महिला गर्भवती है तो उसका आंगनबाड़ी सेंटर में पंजीकरण अवश्य हो जाए। दूसरा आंगनबाड़ी में दो-चार ऐसे बच्चे आते हैं, जिनकी सेहत दूसरे बच्चों के मुकाबले कमजोर होती है, इन बच्चों के नाम व पूरा रिकॉर्ड अपने पास रखें। जिससे कि भविष्य में भी उनकी सेहत की जांच नियमित रूप से होती रहे। उन्होंने कहा कि हेल्थ चेक अप प्रत्येक गर्भवती महिला तथा 6 साल से कम आयु के बच्चों का होना चाहिए। डीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेंटर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से मिलना चाहिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि जिला में इस समय 1099 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें तीन से 6 साल तक की आयु के 8 हजार 446 बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 माह से तीन साल तक की आयु के 13 हजार बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, हरिहर स्कीम, किचन गार्डन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, जिला बाल कल्याण समिति, जुनाईल बोर्ड से संबंधित रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, नगराधीश प्रीति रावत, सीडीपीओ राधा यादव सहित अनेक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, बाल विकास अधिकारी मौजूद रहीं।
सामान्य अस्पताल में सफाई व्यवस्था व जलभराव को लेकर कड़े कदम उठाएं अधिकारी- सुमन राणा
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने अस्पताल का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने मंगलवार को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के महिला वार्ड व शिशु वार्ड का गहन निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से बातचीत कर उपचार, चिकित्सा सुविधाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सुमन राणा ने अस्पताल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण अस्पताल परिसर में गंदा पानी भर जाता है। जो कि ठीक नहीं है। विशेषकर शिशु वार्ड में जलभराव की समस्या गंभीर होने से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है। सुमन राणा ने कहा कि चिकित्सा संस्थान में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे कि मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दूषित पानी की निकासी को दुरूस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव और जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव भी मौजूद रहीं।
डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता जरूरी – डीसी अभिषेक मीणा
स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई माह में शुरू किया डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान
घर- दफ्तर में सप्ताह का एक दिन मनाएं ड्राई डे- अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 01 जुलाई, अभीतक:- जिला रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई माह में डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूकता का विशेष अभियान शुरू किया गया है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस माह के दौरान लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कहीं भी घर में या अपने कार्यालय, दुकान या फैक्ट्री में जलभराव नहीं होने दे। किसी पुराने टायर, पुरानी टंकी, गमले, कबाड़ आदि में पानी खड़ा हुआ है तो उसे तुरंत खाली कर दें। पानी की टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढक कर रखें। इस मौसम में तेज बुखार हो जाए तो तत्काल अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाएं। किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं। पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज की ट्रे, गमले इत्यादि को खाली करके सुखा लें। इसी प्रकार सरकारी कार्यालयों में अधिकारी सप्ताह का एक दिन चयन कर सफाई करवाएं। पानी कहीं भरा है तो उसको खाली कर दे। डीसी ने बताया कि डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान के दौरान ग्राम पंचायत व नगरपरिषद की ओर से हाई रिस्क एरिया में फोगिंग भी करवाई जाएगी। राजकीय विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता महिलाओं को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए उनको बचाव के उपाय बताएंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी के पोखर व खाली प्लाट, जहां पानी भरा होगा, उसमें गंबुजिया मछली व काला तेल डाला जाएगा, जिससे मच्छर का लारवा नष्ट हो जाए। आम नागरिक अपने घर पानी की टंकी में कुछ बूंदे सरसों के तेल की डाल सकते हैं, जिससे कि वहां मच्छर ना पनप सके।
राष्ट्र सदैव चिकित्सकों का ऋणी रहेगा-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने चिकित्सकों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी
रेवाड़ी, 01 जुलाई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने 35वें राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जिला रेवाड़ी के चिकित्सकों को ब शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण, सेवाभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है, जो त्याग व समर्पण भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जब कोई व्यक्ति बीमार या पीड़ा से ग्रस्त होता है तो सबसे पहले उसके मुंह से भगवान का नाम निकलता है। फिर उसे डॉक्टर में ही भगवान दिखता है। मुश्किल समय में मरीज को एक अच्छा डॉक्टर मिल जाए और उसका कष्ट दूर हो जाए तो यह सबसे बड़ा परोपकार है। कोरोना के समय चिकित्सकों ने आगे आकर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों का इलाज किया। डीसी ने बताया कि भारत में हर साल 1 जुलाई का दिन राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 35वां राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मरीज की सही देखभाल थीम के साथ मनाया जा रहा है। देश में डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत 1 जुलाई 1991 से की गई थी। यह दिन प्रसिद्ध चिकित्सक शिक्षाविद और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए हर साल 1 जुलाई का दिन ‘डॉक्टर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में एक गांव को चुना जाएगा मॉडल सोलर विलेज
इनाम के तौर पर मिलेगी एक करोड़ की राशि- एडीसी राहुल मोदी
रेवाड़ी जिला के 14 गांव प्रतियोगिता की श्रेणी में शामिल
रेवाड़ी, 01 जुलाई, अभीतक:- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर जिला में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। सोलर एनर्जी के सदुपयोग में जो गांव प्रथम आएगा, उसे एक करोड़ की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। रेवाड़ी जिला में 14 गांवों को केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। एडीसी राहुल मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक ऊर्जा के तौर पर सूर्य के ताप को सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा माना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष फरवरी माह में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत योग्य पात्रों को अनुदान की राशि के साथ सोलर पावर सिस्टम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बिजली वितरण निगम की ओर से गांव-गांव में लोगों के घरों पर सोलर एनर्जी के संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इस स्कीम का प्रयोग करते हुए एक परिवार अपने बिजली बिल को नाममात्र राशि या शून्य तक ला सकता है। एडीसी ने बताया कि इस साल 26 मई से 26 नवंबर तक की अवधि के बीच जिस गांव में सबसे अधिक सोलर पैनल लगे होंगे, उसका चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाएगा। एडीसी ने बताया कि सोलर एनर्जी के प्रयोग को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता की श्रेणी में जिला के 14 गांवों को चुना गया है, जिनमें गांव महेश्वरी, डहीना, डहीना, अकेड़ा, गोकलगढ़, नंदरामपुर बास, गुरावड़ा, घटाल महानियावास, रामपुरा, जैनाबाद, मनेठी, सीहा, भाकली, कोसली व नाहड़ शामिल है। इनमें से एक गांव को मॉडल सोलर विलेज के रूप में चुना जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि देश के हर एक जिला में कम से कम एक गांव को सोलर एनर्जी की दृष्टि से एक आदर्श गांव के रूप में चुना जाए। जिससे कि दूसरे गांवों को भी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनाने के लिए प्रेरणा मिल सके। उन्होंने बताया कि सोलर एनर्जी सिस्टम को घर में बिजली के प्रयोग तथा खेतों में ट्यूबवेल आदि चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार की ओर से एससी व बीसी चैपाल में सोलर पावर सिस्टम लगवाने के लिए पंचायत को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
हरियाणा में हूल दिवस केवल स्मृति नहीं, जनजातीय बलिदान को ऐतिहासिक न्याय है: सुनील देवधर’
देश को स्वतंत्र कराने में जनजातीय समाज ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया: पवन जिंदल’
हरियाणा में पहली बार ’हूल दिवस’ का भव्य आयोजन संपन्न’
संथाल वीरों के बलिदान को मिला सम्मान, गुरुग्राम में गूंजा ’हूल क्रांति’ का जयघोष’
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- संथाल स्वाधीनता संग्राम के 10,000 वीर बलिदानियों की स्मृति में ‘हूल दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। माय होम इंडिया और वनवासी कल्याण आश्रम, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुग्राम स्थित अपैरल हाउस सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन जिंदल (क्षेत्रीय संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्रीमती राज रानी मल्होत्रा (महापौर, गुरुग्राम) एवं श्री रामअवतार गर्ग (चेयरमैन, हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड), वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुनील देवधर ने वीरों याद किया। संघ के क्षेत्रीय संघचालक श्री पवन जिंदल ने गुरुग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया कि भारी बारिश के बावजूद उन्होंने हूल क्रांति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय वीरों को श्रद्धांजलि देने हेतु उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “देश को स्वतंत्र कराने में जनजातीय समाज का योगदान किसी भी अन्य समाज से कम नहीं है। हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति दी, पर उनका बलिदान इतिहास में कई बार उपेक्षित रह गया। आज का दिन हमें उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति को याद करने का अवसर देता है। मुख्य वक्ता सुनील देवधर (संस्थापक, माय होम इंडिया एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव, भाजपा) ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हूल क्रांति के वीरों, सिद्धो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो और झानो, के त्याग और संघर्ष को आधुनिक भारत का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार हूल दिवस का आयोजन केवल एक स्मृति समारोह नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक न्याय है, उन वीर जनजातियों के बलिदान को मान्यता देने का जो अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ पहले क्रांतिकारी थे। यह संघर्ष जंगलों में लड़ा गया था, जहाँ सिदो और कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में संथाल जनजाति ने 30 जून 1855 को ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ हूल (विद्रोह) का बिगुल फूंका। उन्होंने कहा “जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने युद्ध को ईश्वर की इच्छा बताया, वैसे ही सिदो और कान्हू ने हूल की घोषणा करते हुए कहा यह ठाकुर का आदेश है। अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने बताया “यह केवल राजनीतिक विद्रोह नहीं था, यह धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अस्तित्व की रक्षा का युद्ध था। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेंद्र शर्मा (प्रांत महामंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम) ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भारत मां के इतने लाल उपजे हैं, जिनका त्याग और बलिदान इतिहास में दर्ज होना चाहिए था। लेकिन अफसोस, वामपंथी इतिहासकारों ने इन महान क्रांतिकारियों के योगदान को जानबूझकर दबाने और नजरअंदाज करने का कार्य किया। उन्होंने कहा “हरियाणा में भले ही वनवासी समाज की बड़ी संख्या न हो, लेकिन हमें उनके योगदान को जानने, मानने और प्रसारित करने का पूरा अधिकार और कर्तव्य है।“ संयोजक रविंद्र सिंह एवं सह-संयोजक डॉ. नवनीत गोयल ने बताया कि यह आयोजन भारत के उस गौरवशाली लेकिन उपेक्षित इतिहास को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास है, जिसे लंबे समय तक भुला दिया गया। कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा, और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, वनवासी समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना माय होम इंडिया के दिल्ली- एनसीआर अध्यक्ष बलदेव राज सचदेवा ने रखी। चेयरमैन राम अवतार गर्ग ने भी अपनी बात रखी। वहीं हरियाणा कोऑर्डिनेटर और कवि राजपाल सिंह ने अपनी ओजपूर्ण कविता के माध्यम से हूल क्रांति की भावना को पुनर्जीवित किया, अलख जगाई और लोगों में उत्साह का संचार किया।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित विदाई समारोह के दौरान बीईओ रमेश चैहान को स्मृति चिह्न भेंट करते एसडीएम रेणुका नांदल।
एसडीएम रेणुका नांदल ने बीईओ रमेश चैहान के सेवाकाल की प्रशंसा की’
साढ़े 34 वर्ष की सेवा के बाद बेरी बीईओ के पद से सेवानिवृत हुए रमेश चैहान’
बेरी़, 01 जुलाई, अभीतक:- बेरी खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चैहान सोमवार को साढ़े 34 वर्ष की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत हो गए।
सोमवार को लघु सचिवालय स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंची एसडीएम रेणुका नांदल ने रमेश चैहान के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना की। एसडीएम ने रमेश चैहान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभागीय दायित्वों को कुशलता पूर्वक निर्वहन किया तथा विभाग में अपनी अहम पहचान बनाई। उल्लेखनीय है कि रमेश चैहान ने बतौर लेक्चरर के पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ से सरकारी सेवा आरंभ की थी। रमेश चैहान का सेवा कार्यकाल संतोषजनक रहा है। समारोह में डीईओ राजेश खन्ना ने बीईओ रमेश चैहान को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान समारोह में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने बताया कि रमेश चैहान के सदव्यवहार, कार्यशैली, मधुरवाणी, कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदारी जैसे गुणों से सभी काफी प्रभावित थे।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित’
इस अवसर पर फाइन आर्ट प्रवक्ता बबीता रानी, शिक्षक रविन्द्र कौशिक, कीर्ति रानी, भारती, वरुण, संजय कादियान सहित विभाग के कर्मचारी,स्टाफ सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में अंत्योदय सरल केंद्र सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण करती एसडीएम रेणुका नांदल।
सेवा भावना से कार्य करें अधिकारी व कर्मचारी – एसडीएम’
एसडीएम रेणुका नांदल ने मंगलवार को सुबह लघु सचिवालय परिसर में स्थित अंत्योदय सरल केंद्र सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का किया निरीक्षण’
लघु सचिवालय परिसर की साफ सफाई व्यवस्था की होगी नियमित मॉनिटरिंग’
उपयोग में ना आने वाले उपकरणों को कंडमेशन बोर्ड से तुरंत कंडम करवाने के भी दिए निर्देश’
बेरी़, 01 जुलाई, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने मंगलवार को उपमंडल लघु सचिवालय में स्थित अंत्योदय सरल केंद्र सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सचिवालय परिसर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और कार्यालय में आने वाले नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी और कर्मचारी जन सेवा की भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह,पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सभी अधिकारी और कर्मचारी सरकार की नीतियों की अनुपालना करते हुए लोक हितैषी सेवाओं व योजनाओं का लाभ पात्रों को तय समय सीमा में उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में पुराने उपकरणों, फर्नीचर इत्यादि की जांच करवाकर उपयोग में ना आने वाले पुराने उपकरणों को कमेटी के माध्यम से कंडम करवाये ताकि उन्हें नीलाम किया जा सके। ओर जो उपकरण रिपेयर योग्य हैं उनको तुरंत दुरस्त करवाकर उपयोग में लाएं।
बेरी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पौधरोपण जरुरी – रेणुका नांदल
एसडीएम ने कहा कि बेरी उपमंडल क्षेत्र में नागरिकों को बरसती सीजन के चलते अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरी शहर का सौंदर्यीकरण में सरकारी विभागों के साथ साथ आमजन का भी सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेरी शहर की सड़कों पर बने डिवाइडर पर जनभागीदारी के साथ पौधे रोपित किए जाएं। उन्होंने नगर पार्षदों , सामाजिक संगठनों व गणमान्य व्यक्तियों से पौधारोपण का आह्वान करते हुए उनके संरक्षण की भी अपील की। एसडीएम ने कहा कि हमें भावी पीढ़ी में ऐसे संस्कार डालने चाहिए जिससे पौधों का जीवन में महत्व को जानते हुए स्वयं पौधारोपण के लिए आगे आएं।
केंद्रीय कैबिनेट के 3 बड़े फैसले, 3.5 करोड़ जॉब्स देने का प्लान, स्पोर्ट्स पॉलिसी पर भी लगी मुहर’
नई दिल्ली, 01 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तीन महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को मंजूरी दी जो देश के रोजगार, नवाचार और खेल क्षेत्र को नई दिशा देंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि सरकार ने Employment Linked Incentive Scheme को हरी झंडी दी है, जिससे आने वाले वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है। यह योजना निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार को प्रोत्साहित करेगी।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले
इसके अलावा, कैबिनेट ने 1 लाख करोड़ के कॉर्पस वाली Research and Development and Innovation Scheme को भी मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य रणनीतिक और उभरते क्षेत्रों (sunrise domains) में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देना है। तीसरे फैसले में, कैबिनेट ने Khelo Bharat Niti 2025 को स्वीकृति दी, जो National Sports Policy 2021 की जगह लेगी। यह नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होगी। वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री ने बीते 11 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को सहेजने पर विशेष ध्यान दिया है। यह नीति उसी सोच का विस्तार है।
पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने बहादुरगढ़ में थाना प्रबंधको और चैकी प्रभारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश’
प्रभावी ढंग से नाकाबंदी करके, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करने’
बहादुरगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बहादुरगढ़ लघु सचिवालय में डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीप, थाना प्रबंधको और चैकी प्रभारियों की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि झज्जर का बहादुरगढ़ शहर जिला दिल्ली से लगता हुआ है, इंडस्ट्रीज एरिया होने के कारण अलग-अलग राज्य के लोग यहां पर आकर काम करते हैं। सबसे पहले तो हमें यहां पर पर्चे अजनबी करने हैं और कंपनी मालिकों को और अन्य लोगों को समझाना है कि जब भी किसी को नौकरी पर रखते हैं या फिर अपना मकान दुकान किराए पर देते हैं तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा ले। यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि कई बार व्यक्ति अपराध करके यहां आकर छुप सकता है या फिर यहां कोई अपराध करके चला जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना बहुत जरूरी है। एनसीआर से लगता हुआ और इंडस्ट्रीज एरिया होने के कारण से पुलिस की जिम्मेदारिया यहां पर और ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए प्रत्येक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी मेहनत-लगन से अपनी ड्यूटी निभाने के आदेश दिए। ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करनी है। बैठक में चैकी और थानों में आने वाले फरियादियों को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि चैकी व थानों में जो भी फरियादी आता है, उसके साथ विनम्रता से व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। ताकि दोषियों को शीघ्रता से सजा दिलवाई जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और देश का भविष्य अपने पथ से भटके ना, इसको केंद्र में रखते हुए पुलिस को जिम्मेदारी के साथ काम करना है। तथा युवा पीढ़ी को नशे व अपराध के दलदल में फसने से बचाना है। जिले में जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को नशे और अपराध के प्रति जागरूक किया जाए। सभी पुलिस कर्मचारी अपने अपने एरिया के मौजिज गणमान्य व्यक्तियों के साथ सोहार्दपूर्ण तालमेल बनाकर रखें। गांव अथवा शहर में अपने बच्चों से पीड़ित बुजुर्गों की हर संभव मदद करते हुए उनका हक व सम्मान दिलाने का काम करें। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त या अपराधियों से संबंध रखने वाले नवयुवकों पर विशेष निगाह रखें। शराब व नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह रखी जाए।ताकि जिले में पुलिस नशा तथा अपराध जैसी घटनाओं पर लगाम लगा सके। बैठक में डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीपी शमशेर सिंह,एसीपी प्रदीप नैन एसीपी प्रणय कुमार और सभी थाना प्रबंधको, चैकी प्रभारी, सीआईए प्रभारी मौजूद रहे।
स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार’
आरोपी पर लड़ाई झगड़ा और अवैध हथियार के आधा दर्जन मामले दर्ज,’
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना सदर झज्जर के एरिया से एक अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गौरव निवासी अकेहडी मदनपुर अवैध हथियार लिए हुए कोसली रोड पर नर्सरी के पास खड़ा हुआ है। स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम में तैनात मुख्य सिपाही अमरजीत ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को संदेह के आधार पर काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी पर पहले भी अवैध हथियार रखने, लड़ाई झगड़े और अन्य धाराओं के तहत जिला झज्जर में आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं।
बिजली के रेट वापिस नहीं हुए तो आगे बैठक करके बड़ा निर्णय लेंगे – अभय सिंह चैटाला
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे जिसमें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने, गैस सिलेंडर 500 रूपए, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, कर्मचारियों को सुविधाएं देने और किसानों के लिए एमएसपी का कानून बनाने का किया था वादा, एक भी पूरा नहीं किया
आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है, कर्मचारी दुखी है, किसान दुखी है, मजदूर दुखी है, व्यापारी दुखी है – अभय सिंह चैटाला
बीजेपी सरकार बड़ी बेशर्मी से प्रदेश की जनता के उपर अत्याचार कर रही है – रामपाल माजरा
बीजेपी जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती – प्रकाश भारती
बीजेपी की सरकार ने बिजली के बिल चार गुना बढ़ा करके सारी हदें पार कर दी हैं – अदित्य देवीलाल
बीजेपी सरकार भरोसे के लायक नहीं है – सुनैना चैटाला
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:-प्रदेश में बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध मे इनेलो ने पंचकूला स्थित शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई की जिम्मेदारी इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने महिलाओं को सौंपी। जाट भवन से शक्ति भवन तक पैदल मार्च किया गया। शक्ति भवन पहुंच कर बिजली के दाम कम करने के लिए एमडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुुंचे। मीडिया से बात करते हुए चै. अभय सिंह चैटाला ने कहा कि चुनावों से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपना संकल्प पत्र जारी करती हैं। संकल्प का मतलब है कि जो वादे किए गए सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा किया जाए। बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे जिसमें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने, गैस सिलेंडर 500 रूपए, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, कर्मचारियों को सुविधाएं देने और किसानों के लिए एमएसपी का कानून बनाने का वादा किया था। वादे पूरे करने के बजाय लोगों के सामने समस्याएं पैदा कर दी। आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। कर्मचारी दुखी है, किसान दुखी है, मजदूर दुखी है, व्यापारी दुखी है। बड़ी हैरानी की बात है कि बिजली मंत्री झूठा बयान दे रहा है कि उन्होंने बिजली का एक पैसा नहीं बढ़ाया है जबकि बिजली के बिल चार गुना बढ़ा दिए। हमने 2015 में बीजेपी सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के दामों विरोध में 62 दिन तक लड़ाई लड़ी थी और मजबूर होकर बीजेपी को उस समय बढ़ाए गए दाम वापिस लेने पड़े थे। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता की आवाज उठाना मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का काम है लेकिन कांग्रेस बीजेपी के साथ मिली हुई है। कांग्रेस पार्टी जिसको लोगों ने सत्ता सौंपने का मन बनाया था उसकी पोल खुल चुकी है और आज अगर आम आदमी किसी राजनीतिक पार्टी पर भरोसा करता है तो वो सिर्फ और सिर्फ इनेलो पार्टी है। उन्होंने मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि झूठ बोलना छोड़ दें और जो बिजली के बिल बढ़ाए गए हैं वो वापिस लें। अगर ये बिजली के रेट वापिस नहीं हुए तो इनेलो पार्टी इसके लिए आगे बैठक करके बड़ा निर्णय लेगी और इस लड़ाई को तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार बढ़े हुए रेट वापिस नहीं कर लेती। भारी बारिश के बावजूद इनेलो के कार्यकर्ताओं के अलावा आम आदमी भी शामिल हुए। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि बीजेपी सरकार बड़ी बेशर्मी से प्रदेश की जनता के उपर अत्याचार कर रही है। आज प्रदेश में भय और डर का माहौल है। चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आज आम जनता की आमदनी कम और खर्च कहीं ज्यादा हो गया है। बिजली के चार गुना बिल आने से पूरे प्रदेश के लोग दुखी हैं। ज्यादातर लोगों का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी और फिर कभी भी बीजेपी हरियाणा में सत्ता में नहीं आएगी। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती ने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती। जो वादे जनता के वोट लेने के लिए किए थे आज उनके उलट जनता पर तरह तरह के बोझ लाद रही है। बिजली के बढ़े दाम इसका सबूत है। डबवाली से इनेलो के विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने बिजली के बिल चार गुना बढ़ा करके सारी हदें पार कर दी हैं। आज प्रदेश में जनता की लड़ाई लडने वाला सिर्फ अभय सिंह चैटाला हैं। अभय सिंह चैटाला एक मात्र विधायक थे जिन्होंने किसान आंदोलन के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया। अब प्रदेश की जनता को अभय सिंह चैटाला पर भरोसा है और आने वाले समय में उन्हें ही मुख्यमंत्री का ताज पहनाएंगे। इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चैटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार भरोसे के लायक नहीं है। बीजेपी सरकार को जहां प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए थी उसके उलट प्रदेश को लूटने में लगी है।
पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉ राजश्री सिंह ने बहादुरगढ़ में थाना प्रबंधको और चैकी प्रभारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश’
ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर थाना लाइन पार प्रबंधक को किया लाइन हाजिर
प्रभावी ढंग से नाकाबंदी करके, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करने’
बहादुरगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बहादुरगढ़ लघु सचिवालय में डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीप,थाना प्रबंधको और चैकी प्रभारियों की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि झज्जर का बहादुरगढ़ शहर जिला दिल्ली से लगता हुआ है, इंडस्ट्रीज एरिया होने के कारण अलग-अलग राज्य के लोग यहां पर आकर काम करते हैं। सबसे पहले तो हमें यहां पर पर्चे अजनबी करने हैं और कंपनी मालिकों को और अन्य लोगों को समझाना है कि जब भी किसी को नौकरी पर रखते हैं या फिर अपना मकान दुकान किराए पर देते हैं तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा ले। यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि कई बार व्यक्ति अपराध करके यहां आकर छुप सकता है या फिर यहां कोई अपराध करके चला जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना बहुत जरूरी है। एनसीआर से लगता हुआ और इंडस्ट्रीज एरिया होने के कारण से पुलिस की जिम्मेदारिया यहां पर और ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए प्रत्येक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी मेहनत-लगन से अपनी ड्यूटी निभाने के आदेश दिए। ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करनी है। बैठक में चैकी और थानों में आने वाले फरियादियों को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि चैकी व थानों में जो भी फरियादी आता है, उसके साथ विनम्रता से व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। ताकि दोषियों को शीघ्रता से सजा दिलवाई जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और देश का भविष्य अपने पथ से भटके ना, इसको केंद्र में रखते हुए पुलिस को जिम्मेदारी के साथ काम करना है। तथा युवा पीढ़ी को नशे व अपराध के दलदल में फसने से बचाना है। जिले में जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को नशे और अपराध के प्रति जागरूक किया जाए। सभी पुलिस कर्मचारी अपने अपने एरिया के मौजिज गणमान्य व्यक्तियों के साथ सोहार्दपूर्ण तालमेल बनाकर रखें। गांव अथवा शहर में अपने बच्चों से पीड़ित बुजुर्गों की हर संभव मदद करते हुए उनका हक व सम्मान दिलाने का काम करें। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त या अपराधियों से संबंध रखने वाले नवयुवकों पर विशेष निगाह रखें। शराब व नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह रखी जाए।ताकि जिले में पुलिस नशा तथा अपराध जैसी घटनाओं पर लगाम लगा सके। मीटिंग के दौरान अपनी ड्यूटी मे लापरवाही बरतने पर थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ को लाइन हाजिर करने के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीपी शमशेर सिंह,एसीपी प्रदीप नैन एसीपी प्रणय कुमार और सभी थाना प्रबंधको, चैकी प्रभारी, सीआईए प्रभारी मौजूद रहे।
अपने ही पति की हत्या करने के मामले में महिला आरोपी काबू’
पारिवारिक लड़ाई झगड़े की रंजिश में की थी भानु प्रताप की हत्या, वारदात में प्रयोग चाकू और ईट बरामद’
बहादुरगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- बीते दिन धर्म बिहार बहादुरगढ़ में एक किराए के मकान में रह रहे उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनकर ने बताया कि मृतक के भाई राघवेंद्र सिंह निवासी उत्तर प्रदेश ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अभी गांव सूरजपुर नोएडा उत्तर प्रदेश में रहता है हम चार भाई बहन हैं मेरा बड़ा भाई भानु प्रताप बहादुरगढ़ में किराए पर रहता है मुझे मेरे छोटे भाई ने फोन के माध्यम से सूचना दी की बड़े भाई को चोट लगी हुई है जिस सूचना पर मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरा भाई भानु प्रताप बैड पर मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके सिर और गले पर काफी चोट लगी हुई है। जब मैंने इस बारे में अपनी भाभी से पूछा तो उसने बताया की मृतक भानु प्रताप कई दिनों से उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था इसी लड़ाई झगड़े की रंजिश मे मैंने उसकी चाकू और ईट मार कर हत्या करदी। जिस शिकायत पर थाना शहर बहादुरगढ़ में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आपराधिक मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार और उसकी टीम में तैनात महिला ने मृतक भानु प्रताप की पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसे आज माननीय अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला ने अपने किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। जिस संबंध में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है,जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सरकार ने सूरजमुखी की खरीद की अवधि तीन दिन बढ़ाई, अब खरीद 3 जुलाई तक
किसानों के हित में लिया गया फैसला
वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 47300 एम.टी. सूरजमुखी की खरीद हुई
हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली शगुन की राशि में की बढ़ोतरी
अब पिछड़ा वर्ग परिवार को बतौर शगुन मिलेंगे 51000 रूपए
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी को लेकर एक और सराहनीय कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली शगुन राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। अब पिछड़ा वर्ग परिवार को विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में 51,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इससे पहले यह राशि 41,000 रुपये थी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले हजारों पात्र परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
ये होंगे लाभार्थी
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत कृ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के परिवारों को उनकी बेटियों के विवाह हेतु, किसी भी वर्ग की महिला खिलाड़ियों को उनकी स्वयं की शादी हेतु और ऐसे दिव्यांग जोड़ों को जिनमें पति या पत्नी में से कोई एक भी दिव्यांग हो – को भी अब 51,000 रुपये की राशि कन्यादान स्वरूप दी जाएगी।
इन लाभार्थियों को पहले से मिल रहा समर्थन
इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरीवास समुदाय के पात्र परिवारों को 71,000 रुपये की राशि विवाह के अवसर पर दी जा रही है। वहीं, विधवा, तलाकशुदा, अनाथ या बेसहारा महिलाओं के पुनर्विवाह पर (यदि पहली शादी के समय योजना का लाभ नहीं लिया गया हो) को भी 51,000 रुपये की राशि दी जाती है। यदि नवविवाहित दंपती दोनों दिव्यांग हैं, तो उन्हें भी 51,000 रुपये की सहायता राशि मिलती है।
आवेदन प्रक्रिया सरल और ऑनलाइन
प्रवक्ता ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए विवाह के 6 माह के भीतर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल और सुगम बनाया गया है, ताकि पात्र व्यक्ति आसानी से लाभ उठा सकें। आवेदक ेींकप.मकपेीं.हवअ.पद पोर्टल पर जाकर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2029 तक एमबीबीएस की सीटें बढाकर 3400 से अधिक करना सरकार का लक्ष्य – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार डॉक्टरों को बेहतर संसाधन और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। वर्ष 2014 में जहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या मात्र 6 थी, वहीं आज यह बढ़कर 15 हो गई है और 9 नए कॉलेज निर्माणाधीन हैं। इसके परिणामस्वरूप एमबीबीएस की सीटें 2014 में 700 से बढ़कर अब 2,185 हो चुकी हैं। राज्य सरकार का वर्ष 2029 तक एमबीबीएस की सीटें 3400 से अधिक करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ में डेराबसी मेडिकल एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा की राह में डेराबस्सी मेडिकल एसोसिएशन ने उल्लेखनीय योगदान किया है। पिछले दो वर्षों से चैरसिया अस्पताल में मुफ्त डायलिसिस सेंटर चलाया जा रहा है। श्री नायब सिंह सैनी ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सा सेवा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मानवता के सच्चे सेवक हैं, जिनकी सेवा भावना, समर्पण और संवेदनशीलता समाज को स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
चिकित्सा प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए उठाए कई कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर डॉक्टर को सही संसाधन मिले और हर नागरिक को बेहतर इलाज मिले। इसी दिशा में चिकित्सा प्रणाली को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश सरकार ने पीजी की सीटें 289 से बढ़ाकर 1043 की हैं। इनके अलावा पी.जी. डिप्लोमा की भी 155 सीटें हैं। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए वर्ष 2014 से अब तक 3,798 डॉक्टरों की भर्ती की गई है। डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु भी 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है।
हरियाणा में किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस सुविधा
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और मेडिकल विश्वविद्यालयों में किडनी रोगियों को निरूशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना चलाई, जिसके तहत गरीब परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। हरियाणा में आयुष्मान भारत व चिरायु योजना में लगभग 1 करोड़ 33 लाख से अधिक गरीबों को 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा दी है।
डॉक्टरों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार डॉक्टर्स-डे का थीम है, श्मास्क के पीछे देखभाल करने वालों की देखभालश्। यह थीम हमें प्रेरित करती है कि हम डॉक्टरों की केवल पेशेवर सेवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि मानव कल्याण के लिए भी सराहना करें। उनकी जरूरतों को समझें व उन्हें पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब पूरा देश घरों में बंद था, उस समय डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर, परिवार से रहते हुए मरीजों के साथ खड़े थे। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ पर हमला करने वालों को 3 माह से 5 साल तक की सजा और 50 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान करवाया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मानव सेवा के लिए विभिन्न डॉक्टरों को सम्मानित किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने डेराबसी मेडिकल एसोसिएशन की मैगजीन का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बाबला, डेराबसी मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता, सचिव डॉ. आकाश गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में डॉक्टर और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में शिक्षा का रहेगा अहम योगदान – महीपाल ढांडा
प्रदेश के कॉलेजों में खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का विजन है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका भी अहम रहेगी। देश में सबसे पहले हरियाणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। इस नीति के तहत ही प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर किया जाएगा। कॉलेजों में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा और खिलाड़ियों को भरपूर मात्रा में खेल के संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री आज सिविल सचिवालय में उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि राजकीय कॉलेजों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी हो सके। कॉलेजों में विद्यार्थियों को शिक्षा में निपुण बनाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए स्टार्टअप पोषण केंद्र भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा क राजकीय कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में कोई असुविधा न हो, इसलिए भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा कई कॉलेजों में सेमीनार हाल भी निर्माणाधीन हैं। बैठक से दौरान अवगत कराया गया कि प्रदेश के 184 राजकीय कॉलेजों में मैथ की 36, कंप्यूटर की 94 और फीजियोलॉजी की 49 लैब चल रही हैं, जिनका विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। बैठक में उच्चतर शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, उच्चतर शिक्षा के निदेशक श्री एस नारायण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा का लिंगानुपात बढ़कर हुआ 906
एसीएस ने लिंगानुपात सुधारने के लिए एसटीएफ की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता की
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने के लिए नए सिरे से प्रयास करते हुए स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्यव्यापी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत, राज्य भर के सार्वजनिक पार्कों में जागरूकता रैलियां और मार्च आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक रैली में संबंधित जिले के लिंगानुपात को दर्शाने वाले बैनर प्रमुखता से प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना और बालिकाओं के महत्व के सामाजिक संदेश को मजबूत करना है। इसके अतिरिक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग भी संदेश को और अधिक बढ़ाने के लिए राज्य के सभी उपायुक्तों के सोशल मीडिया हैंडल पर समर्पित अभियान चला रहा है। ऐसे लगातार प्रयासों से, हरियाणा का लिंगानुपात 1 जनवरी से 30 जून, 2025 की अवधि के दौरान 906 तक सुधर गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 904 था। यह जानकारी आज यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक के दौरान दी गई। बैठक में अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य के लिंगानुपात में और अधिक सुधार करने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक के दौरान, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अवैध गर्भपात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया, साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे इसमें शामिल पाए जाने वाले किसी भी डॉक्टर के लाइसेंस रद्द करने सहित सख्त दंडात्मक कार्रवाई करें। ऐसे ही एक हालिया मामले में, हिसार के एक अस्पताल का एमटीपी (गर्भावस्था का चिकित्सा समापन) लाइसेंस अवैध गर्भपात गतिविधियों के लिए रद्द कर दिया गया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों में जन्म पंजीकरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया और इन अभियानों के बारे में निवासियों को सूचित करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर बल दिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी अपंजीकृत बच्चों को आधिकारिक प्रणाली में लाया जाए। श्री सुधीर राजपाल ने संबंधित कार्यक्रम अधिकारियों (आईसीडीएस) को अगले सप्ताह तक स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के परामर्श से अपंजीकृत बच्चों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) की बढ़ी हुई निगरानी पर जोर दिया और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (एसएमओ) को उनके अधिकार क्षेत्र में रिपोर्ट की गई किसी भी अवैध प्रथा के लिए जवाबदेह ठहराया। उन्होंने चेतावनी दी कि गैर-अनुपालन करने वाले एसएमओ को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, जिसमें उनके स्टेशन छोड़ने पर रोक लगाना भी शामिल है, और ऐसे अधिकारियों के लिए एक ब्लैकलिस्ट बनाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को पीजीटी (प्रीइम्प्लांटेशन जेनेटिक टेस्टिंग) करने वाले और लिंग-निर्धारण गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध आईवीएफ केंद्रों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिंगानुपात में पिछड़ रहे जिलों में कार्रवाई और छापेमारी तेज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पार लिंग-चयनात्मक प्रथाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के साथ अंतर-जिला समन्वय को मजबूत करने का आह्वान किया, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां निवासी हरियाणा के बाहर ऐसी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं से जुड़ी सहेलियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा जो सुरक्षित और सफल प्रसव सुनिश्चित करती हैं। दूसरी ओर, गर्भपात के मामलों से जुड़ी सहेलियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की बीएड दूसरे वर्ष की रेगुलर व री-अपीयर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उधर ,महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2025 में आयोजित एमएससी गणित ऑनर्स पंचवर्षीय के छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
लड़की की हत्या के मामले में लड़की के भाई को किया गिरफ्तार
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने कस्बा बेरी में हुई एक लड़की की हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए मृतक लड़की के भाई को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी अनिल कुमार ने बताया है कि पुलिस चैकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैठान पाने मे लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिस सूचना पर हमारी गाड़ी और अनुसंधानकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घर के अंदर देखा कि एक लड़की संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है जो मृतक अवस्था में थी। जिस पर थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जांच में सामने आया कि लड़की की हत्या उसी के भाई ने की है जिस पर मृतक के भाई विवेक निवासी बेरी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज अदालत झज्जर में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या के कारणो का पता पुलिस पूछताछ के दौरान किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम के आदेश पर बाल श्रम करवाने वाले कंपनियों व फैक्ट्रियों के पांच मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
झज्जर, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के कुशल मार्गदर्शन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के आदेश अनुसार गठित टीम द्वारा श्री विक्रम पैनल अधिवक्ता के नेतृत्व में बाल श्रम के विरुद्ध शहर, बहादुरगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण शहर बहादुरगढ़ के रेस्टोरेंट, फैक्टरी कंपनी ,निरीक्षण टीम में श्री विक्रम पैनल अधिवक्ता, कर्मजीत साथ श्री राजकुमार लेबर इंस्पेक्टर, सुनीता, जिला बाल संरक्षण इकाई से विकास वर्मा, रितु,परवीन, मानव तस्करी विरोधी इकाई, राज्य अपराध शाखा से एएसआई संदीप, मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से टीम में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान दस नाबालिक बच्चों को कंपनियों, फैक्ट्रियों में बाल श्रम करते हुए पाया गया। दस बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा पांच कंपनियों फैक्ट्रियों के मालिकों के विरुद्ध मुकदमा थाना शहर थाना बहादुरगढ़ में चाइल्ड लेबर एक्ट की धारा 3, 14, व श्रश्र ंबज की धारा 75, 79 के तहत दर्ज कराया गया।
बजट घोषणाओं की प्रगति बारे में बुलाई गई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं में किए गए। सभी वादों को समय पर पूरा किया जाए ताकि प्रदेशवासियों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके। श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी अनटैप्ड सीवरेज या औद्योगिक अपशिष्ट जल ड्रेन में प्रवाहित न हो, इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा ऐसे सभी स्थानों की पहचान कर प्रभावी उपाय किए जाएं, ताकि गंदे पानी को ड्रेनों में गिरने से पूरी तरह रोका जा सके। प्रारंभिक चरण में अंबाला, कुरुक्षेत्र एवं यमुनानगर जिलों में इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आगामी तीन माह के भीतर इन जिलों में उल्लेखनीय सुधार किया जाए।
आठ वर्ष पूर्ण होने के बावजूद जीएसटी की जटिलता बरकरार भानु प्रकाश
वित्तमंत्री से जीएसटी के सरलीकरण व टैक्स की दरों में कमी होने की उम्मीदें बरकरार
भिवानी, 01 जुलाई, अभीतक:- देश में 1 जुलाई 2017 को लागू की गयी गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) के 8 वर्ष पूरे होने पर एक संक्षिप्त समीक्षा बैठक का आयोजन नगर व्यापार मण्डल द्वारा जैन चैक में किया गया। नगर व्यापार मण्डल के प्रधान भानु प्रकाश ने कहा कि जीएसटी लागू होने के 8 साल बाद भी जहां इस प्रणाली में कुछ उपलब्धियां हासिल हुई हैं वहीं इसकी कमियां भी व्यापारी वर्ग झेल रहा है जिसके कारण उसका उत्पीड़न हो रहा है। व्यापारियों को तमाम सहूलियतों के साथ-साथ समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। नौंवे वर्ष में प्रवेश कर रही जीएसटी प्रणाली में जिस गति से नोटिफिकेशन व सर्कुलर के द्वारा बदलाव हो रहे हैं या स्पष्टीकरण हो रहे है इससे तो ऐसा लगता है कि जीएसटी अभी भी शुरूआती दौर में है जो कि पूरी तरह से न तो व्यापारी और ना विभाग के अधिकारी समझ पा रहे हैं। जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सर्वे छापों की कार्यवाही व प्रवर्तन दल द्वारा माल की आवाजाही के दौरान उसको अनावश्यक रूप से रोककर तकनीकी कमियां निकालना जिसके कारण अनेकों बार व्यापारियों व विभाग के अधिकारियों में टकराव की स्थिति आ जाती है और व्यापारियों से अनावश्यक कर वसूली के साथ-साथ व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। भानु प्रकाश ने जीएसटी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत पूरा देश एक टैक्स के अंतर्गत आया और पारदर्शिता भी बढ़ी। नगदी व निर्भरता घटी राष्ट्रीय स्तर पर अनेक समस्याओं का समाधान हुआ है चैक पोस्ट खत्म होने के साथ-साथ फार्म-38 व सी-फार्म आदि से भी छुटकारा मिला है और सियोरिटी देने की भी आवश्यकता नहीं रही है व क्रेता-विक्रेता की सही जानकारी उपलब्ध हो जाती है। विभाग में जाने की आवश्यकता घटी है और इनपुट क्रेडिट लेने का दायरा बढ़ा है वहीं जीएसटी प्रणाली की कमियों के चलते व्यापारी लगातार सरकार से टैक्स की दरों को कम करने व इसके सरलीकरण की लगातार मांग कर रहा है। हालांकि पिछले दिनों जीएसटी काउन्सिल द्वारा जीएसटी रिटर्न में संशोधित रिटर्न दाखिल करने की सुविधा दी गयी है। इसके साथ ही ई-वे बिल की इंटरस्टेट लिमिट 50 हजार से बढकर दो लाख गुड्स ट्रांसपोर्ट एजेंसी के किराये पर चार्ज अभी तक समाप्त न होने और पांच करोड़ से कम टर्न ओवर वालों को वार्षिक रिटर्न से पूरी तरह छूट मिलने की मांग पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरी प्रणाली में सरलीकरण होना चाहिए। जिससे व्यापारी अपना काम करने में आत्म निर्भर हो और अधिवक्ता या सीए पर पूर्ण रूप से निर्भरता न रहे। भानु प्रकाश ने कहा कि व्यापार मण्डल की यह भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है कि व्यापारी ने जिस व्यापारी से माल खरीदा है यदि वह रिटर्न दाखिल नहीं करता या टैक्स नहीं भरता तो उसकी जिम्मेदारी माल खरीदने वाले व्यापारी पर पड़ेगी। यह बहुत ही अव्यवहारिक धारा है, जिसको समाप्त किया जाना चाहिए। साथ ही अनेकों बार पुरजोर मांग किए जाने के बावजूद भी पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं ला रही है आसमान को छूने वाली पेट्रोल व डीजल की कीमतों के कारण जहां एक ओर आम उपभोक्ता परेशान हैं वही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को अपना कारोबार चलाना मुश्किल हो रहा है। जीएसटी का रिफण्ड भी समय पर मिलना चाहिए। और इसकी तमाम विसंगतियों को दूर करते हुए इसको एक आदर्श कर प्रणाली का रूप सरकार को देना होगा। देश के व्यापारियों की उम्मीदें जीएसटी के सरलीकरण के लिए अभी भी बरकरार हैं और पिछले वर्ष अनेक वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी की दर के स्थान पर इसको 18 प्रतिशत कर दिया गया। यह बहुत ही अव्यवहारिक है। श्री टण्डन ने कहा कि टैक्स की जीएसटी की तीन दरें 5, 8 और अधिकतम 12 प्रतिशत होनी चाहिए क्योंकि सरकार को जीएसटी से उसकी अपेक्षा से भी अधिक भरपूर जीएसटी की प्राप्ति हर माह हो रही है। पिछले कई माह से तो लगातार 2 लाख करोड़ से अधिक की प्रतिमाह जीएसटी से राजस्व प्राप्ति हो रही है। टैक्स दरें कम करने से सरकार के राजस्व में और अधिक वृद्धि होगी। इस सम्बन्ध में भानु प्रकाश ने कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं जीएसटी काउन्सिल के सदस्यों को व्यापारियों के प्रति सकारात्मक रूख रखना चाहिए।बैठक में गिरधारी लाल महता, राजकुमार यादव, अतुल रोहिल्ला, देवेन्द्र गुप्ता,प्रदीप सोनी, हंसराज चानना, अशोक कुमार, विक्की आर्य, रिंकू, सुंदर नागपाल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली शगुन राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया
चंडीगढ, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी को लेकर एक और सराहनीय कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत दी जाने वाली शगुन राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। अब पिछड़ा वर्ग परिवार को विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में 51,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इससे पहले यह राशि 41,000 रुपये थी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस निर्णय से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले हजारों पात्र परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की कन्याओं के विवाह में सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत कृ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के परिवारों को उनकी बेटियों के विवाह हेतु, किसी भी वर्ग की महिला खिलाड़ियों को उनकी स्वयं की शादी हेतु और ऐसे दिव्यांग जोड़ों को जिनमें पति या पत्नी में से कोई एक भी दिव्यांग हो, को भी अब 51,000 रुपये की राशि कन्यादान स्वरूप दी जाएगी।
इन लाभार्थियों को पहले से मिल रहा समर्थन
इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति और टपरीवास समुदाय के पात्र परिवारों को 71,000 रुपये की राशि विवाह के अवसर पर दी जा रही है। वहीं, विधवा, तलाकशुदा, अनाथ या बेसहारा महिलाओं के पुनर्विवाह पर (यदि पहली शादी के समय योजना का लाभ नहीं लिया गया हो) को भी 51,000 रुपये की राशि दी जाती है। यदि नवविवाहित दंपती दोनों दिव्यांग हैं, तो उन्हें भी 51,000 रुपये की सहायता राशि मिलती है।
प्रवक्ता ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए विवाह के 6 माह के भीतर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल और सुगम बनाया गया है, ताकि पात्र व्यक्ति आसानी से लाभ उठा सकें। आवेदक ेींकप.मकपेीं.हवअ.पद पोर्टल पर जाकर मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा में एसीबी टीम अधिकारी को 1.75 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
करनाल, 01 जुलाई, अभीतक:-एसीबी करनाल द्वारा आज दिनांक 1.7.2025 को आरोपी ईश्वर शर्मा, सहायक योजना अधिकारी, कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत को शिकायतकर्ता से 1,75,000 (एक लाख पचहतर हजार) रूपये नकद रिश्वत लेते हुये कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 19 दिनांक 1.7.2025 धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी ज्ीम स्वतक ज्ञतपेीदं ब्व.व्चमतंजपअम स ब ैवबपमजल स्जकण् के नाम से फर्म है। वर्ष 2025 में गांव बांध, जिला पानीपत में कृषि भूमि मेंकार्रवाई सिंचाई करने के लिए मेन खाल बनाने के दो ठेके 18,90,000 रूपये में सुक्ष्म सिंचाई कमांड क्षेत्र विकास प्राधिकरण विभाग, पानीपत यडप्ब्।क्।द्ध से उसको अलॉट किये गये थे। जिसमें से एक ठेके की 8,57,000 रूपये की पेमन्ट पहले ही हो चुकी थी। इस ठेके की बकाया पेमेन्ट 9,68,530 रूपये के बिल अदायगी के लिए कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत भेजे हुए थे। आरोपी ईश्वर शर्मा सहायक योजना अधिकारी कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत ने 9,68,530 रूपये की पेमन्ट करने की एवज में उससे 1,90,000 रूपये की माँग की। आरोपी द्वारा उससे 15,000 पहले लिये जा चुके है व अब बकाया 1,75,000 रूपये रिश्वत की माँग कर रहा है। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोेई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 तथा 1064 पर दे।
एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियों के विरूद्ध चालान धारा 7, 7ए, 13(1) बी सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत न्यायालय में दिया गया
रोहतक, 01 जुलाई, अभीतक:- एसीबी रोहतक द्वारा आज दिनांक 1.7.2025 को वर्ष 2024 के भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी प्रवीन कुमार, तत्कालीन नायब तहसीलदार, रोहतक, मंजीत रजिस्ट्री क्लर्क तत्कालीन प्रवाचक नायब तहसीलदार रोहतक के विरूद्ध चालान धारा 7,7ए, 13(1)बी सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत माननीय न्यायालय रोहतक में दिया गया है। शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी माता के नाम मॉडल टाउन रोहतक में 160 गज की एक दुकान रजिस्टर्ड है। उसकी माता इस दुकान की डीड का स्थानान्तरण उसके नाम करवाना चाहती है। इस सम्बन्ध में वह प्रवीण शर्मा, नायब तहसीलदार रोहतक व मंजीत, रजिस्ट्री क्लर्क (रीडर तहसीलदार) से तहसील कार्यालय रोहतक में मिला। उनके द्वारा उसको साहिल डीड राईटर चैम्बर न. 33 तहसील परिसर रोहतक से मिलने के लिये कहा गया जब वह चैम्बर न. 33 मे जाकर साहिल उपरोक्त से मिला तो साहिल ने उससे कहा कि प्रवीण कुमार नायब तहसीलदार व मंजीत क्लर्क उसकी माता के नाम से उसके नाम दुकान की डीड करवाने की एवज में उससे 1,80,000ध्-रूपये नकद बतौर रिश्वत की माँग कर रहे है। साहिल उपरोक्त द्वारा यह भी कहा गया कि अगर वह रिश्वत देगा तो वह उसकी दुकान की डीड उसके नाम करवा देगा। उपरोक्त शिकायत पर एसीबी रोहतक द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी साहिल को शिकायतकर्ता से 1,00,000ध्-रूपये नकद बतौर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपियों के विरूद्ध अभियोग संख्या 24 दिनांक 9.10.2024 धारा 7ध्7ए,13(1) बी, 13(2) पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज है।
10वीं पास डेंटिस्ट कर रहा था मरीजों का इलाज, सीएम फ्लांइग-हेल्थ विभाग ने की रेड
सोनीपत, 01 जुलाई, अभीतक:- जिले में स्वास्थ्य विभाग और सी.एम. फ्लाइंग टीम की संयुक्त कार्रवाई में गांव जखौली में बिना किसी मैडीकल डिग्री के अवैध रूप से डेंटल अस्पताल चलाने वाले युवक को पकड़ा है। आरोपी युवक विहार निवासी राहुल चैहान महज 10वीं पास है लेकिन वह डेंटल केयर के नाम से बीते 3 वर्षों से दांतों का इलाज कर रहा था। कार्रवाई दौरान टीम ने अस्पताल से भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां, पुराने इंजैक्शन बरामद किए हैं। अस्पताल के उपकरणों में गंदगी मिली है। मौके पर नागरिक अस्पताल सोनीपत की अधिकारी डा. अनु राठी और सी.एम. फ्लाइंग टीम के डी.एस.पी. सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। जांच में यह भी सामने आया कि क्लीनिक के बाहर बोर्ड पर 4 फर्जी बी.डी.एस. डॉक्टरों के नाम लिखे गए हैं और पर्चियों पर भी उनका उपयोग किया जा रहा था। डी. एस. पी. सुशील कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा और जिन डॉक्टरों के नाम का इस्तेमाल किया गया उनकी भूमिका की भी गहन जांच की जाएगी। सभी मैडीकल सामग्री सील कर दी है।
अच्छी खबर: 13 वर्षों के बाद प्रदेश में होंगे स्टेट गेम्स
चंडीगढ, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। लगभग 13 वर्षों के बाद प्रदेश में ‘स्टेट गेम्स’ होंगे। हरियाणा ओलंपिक संघ ने ये खेल करवाने का निर्णय लिया है। स्टेट गेम्स इसी साल होंगे। इससे पहले 2012 में आखिरी बार स्टेट गेम्स हुए थे। हालांकि समय और जगह अभी तय नहीं की है। इसके लिए संघ ने सर्च कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। वहीं फुटबाल खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 2 व 3 जुलाई को पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होंगे। ट्रायल के लिए फुटबाल की एडहॉक कमेटी का गठन किया है। सोमवार को पंचकूला स्थित हरियाणा ओलंपिक संघ कार्यालय में हुई सालाना जनरल बॉडी और मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिए गए। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह कप्तान मीनू बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संघ के महासचिव व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद रहे। बैठक में खिलाड़ियों की समस्याओं, खेल परिसरों में सुधार सहित कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, यह तय किया गया कि मैनेजमेंट कमेटी (प्रबंधन समिति) की बैठक अब हर माह के पहले मंगलवार को होगी। बैठक में संघ कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा विधायक, नीरज तंवर, सुनील मलिक, अनिल खत्री, जितेंद्र सिंह व राकेश सिंह तथा कार्यकारी सदस्य रोहित पुंडीर, सुरेखा व प्रिया मौजूद रहे। वहीं एजीएम में सभी 22 जिलों के ओलंपिक संघ सचिव, खेल विश्विविद्यालय, पुलिस खेल टीम, एचएसआईआईडीसी तथा बिजली निगमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। फुटबाल के लिए बनाई गई एडहॉक कमेटी का अध्यक्ष नीरज तंवर को बनाया है। कमेटी में अनिल खत्री, रोहित पुंडीर, सुरेखा व प्रिया को बतौर सदस्य शामिल किया है। बैठक में संघ अध्यक्ष जसविंद्र सिंह कप्तान मीनू बेनीवाल नेकहा कि सभी फेडरेशन को खिलाड़ियों को तैयार करने पर विशेष फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओलंपिक संघ 2036 के ओलंपिक खेलों की तैयारियों के हिसाब से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक संघ सभी फेडरेशन के साथ सहयोग से आगे बढ़ेगा। कैबिनेट मंत्री व महासचिव कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने सभी सांसदों को भी निर्देश दिए हुए हैं कि वे खेलों के साथ जुड़ें ताकि अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी खेल फेडरेशन का फर्ज बनता है कि वे अच्छे खिलाड़ी तैयार करें ताकि देश व प्रदेश का नाम रोशन हो। इस मौके पर गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि अगर स्टेट गेम्स का आयोजन गुरुग्राम में होता है तो वे हरसंभव मदद करेंगे।
गुरुग्राम – कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ले रहे हैं बैठक
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कैबिनेट मंत्री कर रहे हैं बैठक
ळडक्। के अधिकारियों के साथ कर रहे हैं बैठक
जिले की प्रमुख समस्याओं को लेकर हो रही है चर्चा
ट्रैफिक, जलभराव, बुनियादी ढांचे पर चर्चा जारी
हरियाणा एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक: इनामी बदमाशों, गैंगस्टरों और जघन्य अपराधियों पर निर्णायक कार्रवाई
डीजीपी ने कहा: तकनीक, ताकत और त्वरित कार्यवाही का संगम है एसटीएफ
2025 में हरियाणा एसटीएफ का संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार, इनामी बदमाशों की धरपकड़ तेज, गैंग नेटवर्क पर सीधी चोट
अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से लेकर साइबर अपराध तक एसटीएफ ने दिखाया दम
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वर्ष 2025 में 1 जनवरी से 29 जून तक संगठित अपराध के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही करते हुए बेहद प्रभावशाली सफलता हासिल की है। इस अवधि में एसटीएफ ने 58 इनामी बदमाशों, 101 गैंगस्टरोंध्गैंग के सदस्यों तथा 178 जघन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। यह उपलब्धियाँ 2025 में एसटीएफ की आक्रामक रणनीति, त्वरित कार्यवाई और अपराध तंत्र पर सीधी चोट को दर्शाती हैं, जिसने प्रदेश में अपराध के खिलाफ सुरक्षा कवच को और मजबूत किया है। यदि वर्ष 2024 की समान अवधि से तुलना की जाए, तो तब 100 इनामी अपराधी, 29 गैंगस्टरध्गैंग सदस्य, और 227 गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार किए गए थे। इस तुलना से यह स्पष्ट होता है कि वर्ष 2025 में एसटीएफ ने संगठित गैंग नेटवर्क पर कहीं अधिक गहरी चोट की है, जिससे न केवल गैंगस्टरों की सक्रियता में गिरावट आई है, बल्कि संगठित अपराध का फैलाव भी सीमित हुआ है। हरियाणा एसटीएफ की यह सफलता तकनीक-आधारित निगरानी, मजबूत खुफिया तंत्र और सटीक रणनीतिक कार्रवाई का प्रमाण है, जिसने अपराधियों में खौफ और आमजन में भरोसे को और गहरा किया है।
तकनीक, ताकत और त्वरित कार्यवाही का संगम है एसटीएफ हरियाणा- डीजीपी
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर’ ने कहा कि हरियाणा पुलिस का एसटीएफ राज्य में संगठित अपराधों के विरुद्ध हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एसटीएफ ने सीमाओं से परे जाकर गैंगस्टरों, नशा तस्करी नेटवर्क और अंतर्राज्यीय अपराध सिंडिकेट्स के खिलाफ जो कार्य किया है, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है। आधुनिक तकनीक, विश्लेषणात्मक क्षमताओं और समर्पित मानव संसाधन के बल पर एसटीएफ ने न केवल अपराधियों की कमर तोड़ी है, बल्कि हरियाणा पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त साइबर और संगठित अपराध-निरोधक एजेंसी के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि श्मुझे गर्व है कि एसटीएफ हरियाणा दिन-प्रतिदिन और अधिक सक्षम, सजग और अत्याधुनिक बन रही है। एसटीएफ आने वाले समय में अपराधों पर लगाम लगाने में एक मॉडल यूनिट के रूप में देशभर में उदाहरण प्रस्तुत करेगी। अपनी रणनीतिक दृष्टि, तकनीकी दक्षता और साहसिक कार्रवाई के बल पर एसटीएफ ने यह साबित कर दिया है कि संगठित अपराधों के विरुद्ध लड़ाई में एक सशक्त, समर्पित और आधुनिक पुलिस बल किस प्रकार निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
हरियाणा एसटीएफ का दबदबाः अपराधियों में डर, जनता में भरोसा
वर्ष 2024 में हरियाणा की एसटीएफ ने अपराधियों के खिलाफ अपने अभियानों को और अधिक प्रभावशाली बनाते हुए कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। पूरे वर्ष में एसटीएफ ने 195 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो 2023 में हुई 175 गिरफ्तारियों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है और यह दर्शाता है कि एसटीएफ ने वांछित अपराधियों के विरुद्ध दबाव बढ़ाया है। जघन्य अपराधों से जुड़े मामलों में एसटीएफ की सक्रियता और भी अधिक प्रभावशाली रही, वर्ष 2023 में 200 आरोपियों की गिरफ्तारी के मुकाबले 2024 में यह संख्या बढ़कर 397 हो गई। जो लगभग 98 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि एसटीएफ ने हत्या, अपहरण, बलात्कार और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों में तीव्र और निर्णायक कार्रवाई की है। वहीं, गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी 2023 के 69 से घटकर 2024 में 58 रही, जो इस बात का संकेत है कि एसटीएफ की निरंतर कार्रवाई ने गैंग नेटवर्क को कमजोर कर दिया है, जिससे उनकी सक्रियता में गिरावट आई है। समग्र रूप से देखा जाए तो एसटीएफ हरियाणा का प्रदर्शन न केवल आँकड़ों में बल्कि अपराधियों के मन में डर और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने में भी प्रभावी सिद्ध हुआ है।
मानव संसाधन और संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण
गत दो वर्षों के दौरान एसटीएफको मजबूती प्रदान करने हेतु बल की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। अपराध के बदलते परिदृश्य को देखते हुए दो नई इकाइयों की स्थापना भी की गई है, ताकि तेजी से बदलते आपराधिक तरीकों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सके। इसके साथ ही, एसटीएफ मुख्यालय में एक इंटेलिजेंस एवं विश्लेषण विंग तथा वित्तीय खुफिया इकाई (थ्पदंदबपंस प्दजमससपहमदबम न्दपज) का गठन किया गया है, जिससे आर्थिक अपराधों पर निगरानी और कार्रवाई और भी प्रभावी हो सकी है।
’तकनीकी दक्षता और साइबर ट्रेनिंग’
स्पेशल टास्क फोर्स की उपलब्धियों व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए आईजी सिमरदीप सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने तकनीक आधारित अपराधों की चुनौती को देखते हुए अपने अधिकारियो व कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया है। इसमें सर्विलांस तकनीक, डार्क वेब विश्लेषण, साइबर संकेतकों की पहचान और जांच में साइबर टूल्स के उपयोग जैसे विषय शामिल हैं। यह प्रशिक्षण केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिससे एसटीएफ में कार्यरत कर्मियों की साइबर अपराधों को समझने और उस पर प्रभावी कार्रवाई करने की क्षमता पहले की अपेक्षा बढ़ी है।
’अंतरराष्ट्रीय भगोड़ों पर शिकंजा’
एसटीएफ ने विदेशों में सक्रिय कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध भी मजबूती से मोर्चा संभाला है। एसटीएफ मुख्यालय में स्थापित त्ब्छ-स्व्ब् सेल ने केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से लुक आउट सर्कुलर, रेड कॉर्नर नोटिस, इंटरपोल संदर्भ, पासपोर्ट निरस्तीकरण और अस्थायी गिरफ्तारी अनुरोधों के माध्यम से 10 कुख्यात गैंगस्टरों का प्रत्यर्पण, निर्वासन सुनिश्चित किया है, जो एसटीएफ की एक बड़ी सफलता है।
संसाधनों का आधुनिकीकरण
एसटीएफ की फील्ड इकाइयों को अत्याधुनिक संसाधन जैसे हथियार, बुलेटप्रूफ जैकेट्स और विशेष वाहनों से सुसज्जित किया गया है, ताकि वे खतरनाक अपराधियों का मुकाबला सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कर सकें। साथ ही, ईगल (म्।ळस्म्) और क्डै सॉफ्टवेयर के माध्यम से संगठित अपराधियों और गैंगस्टरों का विस्तृत डेटा संग्रहण और विश्लेषण किया गया है, जिससे अपराधियों पर धरपकड़ की दिशा और रणनीति और भी सटीक बनी है।
आईटी उन्नयन और उभरती तकनीकों का समावेश
तकनीकी दृष्टि से एसटीएफ का निरंतर आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटर और सर्वरों की खरीद की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही, डीआरडीओ के सेंटर फॉर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस रिसर्च द्वारा विकसित डार्क वेब सर्च और विश्लेषण समाधानों तक एसटीएफ की पहुँच सुनिश्चित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इससे एसटीएफ को साइबर अपराधों के गुप्त स्रोतों तक पहुँचना और अधिक सरल एवं सटीक हो जाएगा।
एसटीएफ, हरियाणा की सशक्त कार्यशैली ने संगठित अपराध पर कसा शिकंजा’
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स, जिसकी स्थापना वर्ष 2017 में की गई थी, ने अपने गठन से अब तक संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। एसटीएफ का मुख्य उद्देश्य गैंगस्टरों, नशा तस्करों, हथियारों के सौदागरों और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर सक्रिय अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करना रहा है। अपने बहु-विषयक दृष्टिकोण, आधुनिक तकनीकों और अंतर-एजेंसी समन्वय के माध्यम से एसटीएफ ने प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ निर्णायक बढ़त बनाई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ एक्सक्लूसिव’
बातचीत में बोले ओमप्रकाश धनखड़’
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तरफ से ड्यूटी लगाई गई है
प्रतिदिन एक मंत्री और एक पदाधिकारी लोगों की समस्याओं को भाजपा मुख्यालय में सुनेंगे
लोगों से मुलाकात के दौरान संगठन का भी फीडबैक मिलता है
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बोले ओम प्रकाश धनखड़
अगले दो से तीन दिनों में आठ से नौ राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष चुने जा रहे हैं’
जब भी राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अपनी डेट रखेंगे उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आपको देखने को मिलेगा
जिन-जिन को पार्टी संगठन में नए दायित्व मिल रहा है उन सभी को बधाई
कांग्रेस के संगठन को लेकर बोले ओमप्रकाश धनखड़’
भाजपा के संगठन और कांग्रेस के संगठन में बड़ा अंतर है
भाजपा का संगठन कार्यकर्ताओं का संगठन है
कांग्रेस का संगठन कांग्रेस के नेताओं का संगठन है
इतने वर्षों से कांग्रेस का संगठन नहीं बना इसका कारण भी यही है कि सब का संगठन की बजाय कांग्रेस में मेरा संगठन चलता है’
हिंदुस्तान के घोड़े और पाकिस्तान के गधे हमेशा से ही बहुत मशहूर है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
पाकिस्तान में गधों का कारोबार, 60 लाख से ज्यादा गधे, चीन-पाकिस्तान की दोस्ती भी गधों के कारण हुई – अनिल विज’
हिंदुस्तान में घोड़ों की कई अच्छी नस्लें, जो काफी मशहूर, इतिहास में भी घोड़ों की गाथाओं का जिक्र – विज
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के गधे और हिंदुस्तान के घोड़े हमेशा से ही बहुत मशहूर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती गधों के कारण हुई, जबकि हिंदुस्तान में घोड़ों की कई अच्छी नस्लें हैं जो मशहूर है। इसलिए हिंदुस्तान के घोड़े और पाकिस्तान के गधे हमेशा से ही मशहूर है। श्री विज आज पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। गौरतलब है कि हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं आज भी श्री विज ने इशारों- इशारों में हिंदुस्तान के घोड़ों से लेकर चीन और पाकिस्तान के संबंधों पर चुटकी ले ली। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के गधे और हिंदुस्तान के घोड़े हमेशा से ही बहुत मशहूर है और पाकिस्तान में तो अब गधों का ही कारोबार हो रहा है। पाकिस्तान में हुई गधों की गणना के मुताबिक लगभग 60 लाख से ज्यादा गधे पाकिस्तान में है। पाकिस्तान और चीन की दोस्ती भी गधों के कारण है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के घोड़े हमेशा से मशहूर है, जैसे महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक “पवन मेघ से उड़ने वाले घोड़े”। हिंदुस्तान में घोड़ों की कई अच्छी नस्लें हैं जो मशहूर है। इसलिए हिंदुस्तान के घोड़े और पाकिस्तान के गधे हमेशा से ही मशहूर है। स्मरण है कि भारत में घोड़ों का एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिसमें कई प्रसिद्ध नस्लें और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण घोड़े शामिल हैं। भारत में कई स्वदेशी घोड़े की नस्लें हैं, जो अपनी विशिष्ट विशेषताओं और क्षमताओं के लिए जानी जाती हैं। हिंदुस्तान में मारवाड़ी घोड़ा, काठियावाड़ी घोड़ा, मणिपुरी पोनी, स्पीति घोड़ा, भूटिया घोड़ा, जंस्करी घोड़ा व अन्य नस्लें मशहूर है। ऐतिहासिक रूप से चेतक (महाराणा प्रताप का घोड़ा), कृष्णा (छत्रपति शिवाजी महाराज का घोड़ा), बादल (हम्मीरदेव चैहान का घोड़ा), आदि मशहूर है। इसके विपरीत पाकिस्तान के गधे कई कारणों से प्रसिद्ध हैं और इसी वजह से चीन के साथ उनके व्यापारिक संबंध भी है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में गधों की आबादी 59 लाख से बढ़कर 60.47 लाख हो गई है। यह दुनिया में गधों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है, जो इथियोपिया और सूडान के बाद आती है। चीन में गधों की खाल से ष्ई-जियाओष् (म्रपंव) नामक एक पारंपरिक दवा और सौंदर्य उत्पाद बनाया जाता है। संक्षेप में, पाकिस्तान के गधे उनकी बड़ी संख्या और चीन के साथ बढ़ते व्यापारिक संबंधों के कारण प्रसिद्ध हैं, जहां उनकी खाल का उपयोग पारंपरिक दवा और सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है।
मानकों से अधिक प्रदूषण करने वाली गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए सरकार धीरे-धीर कदम उठा रही है – परिवहन मंत्री अनिल विज’
परिवहन विभाग की ऐप में हर वाहन का डाटा होता है कि वाहन कितना पुराना है- अनिल विज’
कई वर्षों के बाद रेलवे का मामूली किराया बढ़ाया गया है – विज’
कोलकता रेप मामला- यह दुर्भाग्य है, जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो उसके प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित न हो – विज’
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने दिल्ली में 15 साल तक पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल के वाहनों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं मिलने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मानकों से अधिक प्रदूषण करने वाली गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए सरकार धीरे-धीरे कदम उठा रही है जिसके तहत अभी दिल्ली में ही वाहनों पर रोक लगाई है। आज पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री विज ने बताया कि परिवहन विभाग की ऐप में हर वाहन की आयु, टैक्स भरने की जानकारी इत्यादि का डाटा होता है, जिसके तहत यह पता चलता है कि वाहन कितना पुराना है, टैक्स दिया या नहीं दिया है, और वाहन कब खरीदा गया। इस संबंध में जब पेट्रोल पंप पर कैमरे में उस वाहन की फोटो आएगी तो अपने आप पता चल जाएगा कि अमुक वाहन मापदंड तय करता है या नहीं।
’कई वर्षों के बाद रेलवे का मामुली किराया बढ़ाया गया है- विज’
भारतीय रेलवे ने प्रति किलोमीटर दो पैसे किराए में बढ़ोतरी की है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कई वर्षों के बाद रेलवे का किराया बढ़ाया गया है जोकि मामूली वृद्धि है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि इन बीते वर्षों में महंगाई दर में वृद्धि हुई है उसके अनुसार तुलना की जाए तो रेलवे के किराए में मामूली वृद्धि है।
कोलकाता रेप केस- यह दुर्भाग्य है, जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो उसके प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित न हो – विज
कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो और उसके प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित ना हो। श्री विज ने इशारा करते हुए कहा कि इस प्रकार के मामले पहले भी आते रहे हैं और इस तरह के मामले बिना सरकारी शह के नहीं हो सकते।
अंबाला के प्रतिष्ठित क्लब में शॉर्ट्स पहनकर घुसने पर एक्सईएन हरीश गोयल निलंबित, रोका तो क्लब का बिजली कनेक्शन काटा – ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने उत्तर बिजली वितरण निगम के एक्सईएन हरीश गोयल यमुनानगर, के खिलाफ अंबाला छावनी के एक प्रतिशिष्ठ फीनिक्स क्लब द्वारा दुर्व्यवहार और सत्ता के दुरुपयोग करने के आरोप पर निलंबित कर दिया है। सेंट्रल फीनिक्स क्लब के प्रधान शैलेंदर खन्ना (शैली) ने शिकायत पत्र द्वारा ऊर्जा मंत्री अनिल विज को इस बारे जानकारी दी जोकि गंभीर चिंता का विषय है। सोमवार 30 जून, 2025 देर शाम को हरीश गोयल अनुचित पोशाक पहने हुए क्लब परिसर में पहुंचे – विशेष रूप से शॉर्ट्स और क्लब बार में प्रवेश किया। क्लब के स्थापित नियमों के अनुसार, इस तरह की पोशाक में प्रवेश सख्त वर्जित है। क्लब के 2 कर्मचारियों ने विनम्रतापूर्वक उन्हें ड्रेस कोड नीति के बारे में बताया और प्रवेश से इनकार कर दिया, जैसा कि सभी सदस्यों और आगंतुकों के लिए मानक प्रक्रिया है। नियमों का सम्मान करने के बजाय, एक्सईएन गोयल ने अनियंत्रित व्यवहार प्रदर्शित किया और कर्मचारियों द्वारा नियमों का पालन करने पर नाराजगी जताई। इसके बाद, और बदले की भावना से, उन्होंने जानबूझकर क्लब की बिजली आपूर्ति काट दी, जिससे क्लब के सदस्यों और संचालन को अनावश्यक परेशानी और व्यवधान हुआ, क्योंकि लगभग 50 परिवार क्लब के विभिन्न स्थानों पर क्लब में अपना भोजन कर रहे थे। व्यक्तिगत प्रतिशोध के लिए आधिकारिक अधिकार का इस तरह का दुरुपयोग बहुत चिंताजनक है और एक लोक सेवक के लिए घोर कदाचार को दर्शाता है। यह सरकारी अधिकारियों पर जनता के भरोसे को कम करता है और सत्ता का दुरुपयोग है। एक्सईएन ने क्लब के मैनेजर बलिंदर सिंह को उनके द्वारा किए गए फोन कॉल से स्पष्ट है जिसमें उसने कहा ष्क्या बात है आपकी लाइट चली गई और जनरेटर चल रहा है कैसा लग रहा है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और पब्लिक सर्वेंट द्वारा ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने तथा उसका स्पष्टीकरण मांगने के आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा में हूल दिवस केवल स्मृति नहीं, जनजातीय बलिदान को ऐतिहासिक न्याय है: सुनील देवधर’
देश को स्वतंत्र कराने में जनजातीय समाज ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया: पवन जिंदल’
हरियाणा में पहली बार ’हूल दिवस’ का भव्य आयोजन संपन्न’
संथाल वीरों के बलिदान को मिला सम्मान, गुरुग्राम में गूंजा ’हूल क्रांति’ का जयघोष’
चंडीगढ़, 01 जुलाई, अभीतक:- संथाल स्वाधीनता संग्राम के 10,000 वीर बलिदानियों की स्मृति में ‘हूल दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। माय होम इंडिया और वनवासी कल्याण आश्रम, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुग्राम स्थित अपैरल हाउस सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन जिंदल (क्षेत्रीय संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्रीमती राज रानी मल्होत्रा (महापौर, गुरुग्राम) एवं श्री रामअवतार गर्ग (चेयरमैन, हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड), वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुनील देवधर ने वीरों याद किया। संघ के क्षेत्रीय संघचालक श्री पवन जिंदल ने गुरुग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया कि भारी बारिश के बावजूद उन्होंने हूल क्रांति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय वीरों को श्रद्धांजलि देने हेतु उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा, “देश को स्वतंत्र कराने में जनजातीय समाज का योगदान किसी भी अन्य समाज से कम नहीं है। हमारे आदिवासी भाई-बहनों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति दी, पर उनका बलिदान इतिहास में कई बार उपेक्षित रह गया। आज का दिन हमें उनकी वीरता, साहस और देशभक्ति को याद करने का अवसर देता है। मुख्य वक्ता सुनील देवधर (संस्थापक, माय होम इंडिया एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव, भाजपा) ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हूल क्रांति के वीरों, सिद्धो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो और झानो, के त्याग और संघर्ष को आधुनिक भारत का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार हूल दिवस का आयोजन केवल एक स्मृति समारोह नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक न्याय है, उन वीर जनजातियों के बलिदान को मान्यता देने का जो अंग्रेजों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ पहले क्रांतिकारी थे। यह संघर्ष जंगलों में लड़ा गया था, जहाँ सिदो और कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में संथाल जनजाति ने 30 जून 1855 को ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ हूल (विद्रोह) का बिगुल फूंका। उन्होंने कहा “जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने युद्ध को ईश्वर की इच्छा बताया, वैसे ही सिदो और कान्हू ने हूल की घोषणा करते हुए कहा “यह ठाकुर का आदेश है। अपने वक्तव्य के अंत में उन्होंने बताया “यह केवल राजनीतिक विद्रोह नहीं था, यह धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अस्तित्व की रक्षा का युद्ध था। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेंद्र शर्मा (प्रांत महामंत्री, वनवासी कल्याण आश्रम) ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “भारत मां के इतने लाल उपजे हैं, जिनका त्याग और बलिदान इतिहास में दर्ज होना चाहिए था। लेकिन अफसोस, वामपंथी इतिहासकारों ने इन महान क्रांतिकारियों के योगदान को जानबूझकर दबाने और नजरअंदाज करने का कार्य किया। उन्होंने कहा “हरियाणा में भले ही वनवासी समाज की बड़ी संख्या न हो, लेकिन हमें उनके योगदान को जानने, मानने और प्रसारित करने का पूरा अधिकार और कर्तव्य है। संयोजक रविंद्र सिंह एवं सह-संयोजक डॉ. नवनीत गोयल ने बताया कि यह आयोजन भारत के उस गौरवशाली लेकिन उपेक्षित इतिहास को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास है, जिसे लंबे समय तक भुला दिया गया। कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा, और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, वनवासी समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना माय होम इंडिया के दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष बलदेव राज सचदेवा जी ने रखी। चेयरमैन राम अवतार गर्ग ने भी अपनी बात रखी। वहीं हरियाणा कोऑर्डिनेटर और कवि राजपाल सिंह ने अपनी ओजपूर्ण कविता के माध्यम से हूल क्रांति की भावना को पुनर्जीवित किया, अलख जगाई और लोगों में उत्साह का संचार किया।