Haryana Abhitak News 05/07/25

झज्जर जिला भाजपा कार्यालय ‘‘झज्जर कमलम’’ का रविवार को उद्घाटन करेंगे नड्डा, नायब और बड़ौली
दिल्ली केंद्रीय कार्यालय से होगा वर्चअली उद्घाटन
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में भाजपा के तीन जिला कार्यालयों का उद्घाटन केंद्रीय कार्यालय से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय कार्यालय से सायं 4 बजे वचुअर्ली उद्घाटन होगा। झज्जर, कुरूक्षेत्र और सिरसा जिला कार्यालयों के उद्घाटन के मौके पर इन जिलों में भी कार्यालयों पर कार्यक्रम रखे गए हैं। नड्डा, नायब और बड़ौली इन तीनों कार्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि झज्जर जिला कार्यालय ‘‘झज्जर कमलम’’ पंचनंद चैक, रेवाड़ी रोड के उद्घाटन मौके पर झज्जर में प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कार्यालय श्रद्धा और सेवा का केंद्र होता है। अरविंद सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले उन्हें काम करने की जगह देना अनिवार्य है, जिसके तहत आज झज्जर, सिरसा और कुरूक्षेत्र जिला कार्यालयों का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं।

एल. ए. स्कूल झज्जर में टेलेंट हंट कम्पटीशन का किया गया आयोजन
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में टेलेंट हंट कम्पटीशन रखा गया। इस कम्पीटीशन में बच्चों ने सोलो डांस, सिंगिंग,क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, थाली डेकोरेशन, दीया डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग, हिंदी व इंग्लिश केलेग्राफी कम्पिटिशन में भूमिका व वर्षटी, पोस्टर मेकिंग में कक्षा वीरा,स्केचिंग में धृती, सिंगिंग नूपुर, डांस परफॉर्मेंस में श्रेया, पोट डेकोरेशन में वंशिका, क्ले मॉडलिंग पावी, दीया मॉडलिंग पूर्वी इंग्लिश डिक्लेमेशन कृतिका, हिंदी डिक्लेमेशन अवनी, हिंदी पोइटरी में अवनी, क्राफ्ट में सरिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बच्चों के टेलेंट की दिल खोल के प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने ज्यूरी मेम्बर के तौर पर नीलम दहिया, अनीता गुलिया, निधि कादयान ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्ट टीचर रितिका,डांस टीचर जितेंद्र,स्टेज संचालन के लिए प्रियंका यादव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के साथ सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।

एच. डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में एक सृजनात्मक एवं शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन कया गया आयोजन
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- एच. डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में 6ठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा अम्बर हाउस के तत्वाधान में एक सृजनात्मक एवं शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों से संबंधित मॉडल, चार्ट, लाइव प्रोजेक्ट्स और ग्रीष्मकालीन गृहकार्य की रचनात्मक प्रस्तुति की गई। यह आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नवाचार एवं शोध क्षमता को उजागर करने वाला एक प्रेरणादायक अवसर रहा। विज्ञान वर्ग में छात्रों ने वायुमंडलीय परतें, इलेक्ट्रोमैगनेटिज्म, सौर ऊर्जा, जल शोधन यंत्र, स्मार्ट डस्टबिन जैसे नवीनतम आविष्कारों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। सामाजिक विज्ञान वर्ग में भारत का नक्शा, स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाएँ, संसदीय प्रणाली, ग्रामीण और शहरी जीवन की तुलना तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को चार्ट व ग्राफिक्स के माध्यम से रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया। अंग्रेजी विषय के अंतर्गत छात्रों ने पोस्टर, संवाद लेखन आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं। इसने छात्रों की भाषा दक्षता व सृजनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निदेशक श्री बलराज फौगाट ने बच्चों की मेहनत और रचनात्मकता की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि आज के बच्चे केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि प्रयोगशील, जिज्ञासु एवं नवोन्मेषी सोच से युक्त हैं। इस प्रकार के आयोजन उन्हें और अधिक आत्मविश्वासी एवं व्यावहारिक बनाते हैं। प्रधानाचार्या नमिता दास ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपप्रधानाचार्य नवीन सनसनवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को विषयवस्तु को गहराई से समझने तथा सृजनशील रूप में प्रस्तुत करने का अवसर देते हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मातनहेल चैकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सत्यवीर भी मौजूद थे। उन्होंने भी बच्चों की मेहनत की दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों पर करके सीखने पर बल दिया जा रहा है।

कैंब्रिज विद्यालय में मनाया वन महोत्सव
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, झज्जर में आज वन महोत्सव (वन सप्ताह) के उपलक्ष्य में एक रंगारंग पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर सुंदर और प्रेरणादायक पोस्टर तैयार किए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान दक्ष, निकुंज, तनीषा को मिला। द्वितीय स्थान देवांश, देवांश रहे। कक्षा चैथी से प्रथम स्थान: अद्विका व द्वितीय स्थान दीपांशु, समर को मिला और तृतीय स्थान पर निशिता, खुशी रही। कक्षा पांचवी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नकक्ष, मानवी को, द्वितीय स्थान ईशान, सिया और तृतीय स्थान चिराग, हिनल को मिला। इसी बीच विद्यालय निदेशक धर्मेंद्र जून ने ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करती हैं।

 

सर्वोदय स्कूल के छात्र ने तोड़ा दम। स्कूल प्रांगण में खेलते समय आए चक्कर।
हुई मौत
पिलाना गांव का रहने वाला था छात्र।
इमलोटा गांव के सर्वोदय स्कूल में आठवीं क्लास का छात्र था लक्ष्य पुत्र भूप सिंह।
इलाज के निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचे थे स्कूल स्टाफ।
गवालिशन गांव के पास पहुंचते ही छात्र के मुंह और नाक से आई उल्टियां बीच रास्ते में तोड़ा दम

पर्यावरण संरक्षण के लिए संजीवनी है पेड,पौधे और वनस्पति-महंत राजेंद्र दास
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- पेड़, पौधे और वनस्पति पृथ्वी का श्रृंगार है। जब पृथ्वी वनस्पति और पेड़ पौधों से लदी हुई थी तो किसी प्रकार की बीमारी और महामारी का कोई प्रकोप नहीं होता था। ऋषि मुनियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान सनातन शिक्षा का आवश्यक अंग बनाया था। इसी कारण श्रावण के महीने में पौधारोपण करके वे पृथ्वी माता के कर्ज से समाज को उऋण करने की सीख देते थे। उसी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नितानंद मिशन फाउंडेशन ने पौधारोपण अभियान चला करके धरती माता को पर्यावरण संरक्षण की महिम छेड़ी है, जिसकी शुरुआत जटेला धाम में 12 जून को सीएम नायब सिंह सैनी ने पर्यावरण महाकुंभ में की। आज उसी कड़ी में पौधारोपण की अभियान को आगे बढाते हुए बहुजमालपुर की पावन धरा से किया जा रहा है। ये उद्गार नितानंद मिशन फाउंडेशन की तरफ से पर्यावरण अभियान में पौधारोपण क करते हुए जटेला धाम के महंत राजेंद्र दास ने व्यक्त किए। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि वृक्षारोपण और वनस्पति संरक्षण के दृष्टांत से हमारे वेद, पुराण, रामायण तथा उपनिषद भरे पड़े हैं। स्वामी नितानंद जी महाराज ने सत्य सिद्धांत प्रकाश में वृक्षों के औषधीय और पर्यावरण गुणो की महिमा का बड़ा वर्णन किया है। इसी कारण नितानंद महाराज के पर्यावरण संरक्षण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पूरे हरियाणा में पौधारोपण अभियान एक आंदोलन की तरह चलाया जा रहा है। एक पेड़ मां के नाम रोपित करके मां के ऋण से उऋण होने का एक अभियान हरियाणा की पावन धरा से शुरू हुआ है जो एक पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक मिशन बन जाएगा। उन्होंने युधिष्ठिर यक्ष संवाद की चर्चा करते हुए कहा कि इस संवाद में युधिष्ठिर ने मां की उपमा पृथ्वी से की है। महाभारत ग्रंथ में युधिष्ठिर ने माता को पृथ्वी के समान सहनशील और धैर्यवान बताया है।युधिष्ठर का कहना था कि जिस प्रकार पृथ्वी सभी प्राणियों का भरण पोषण करती है, उसी प्रकार माता भी अपने बच्चों के सुख-दुख और कष्टों को सहन करती है।अतः एक पेङ मां के नाम पर्यावरण संरक्षण अभियान अपने आप में एक अनूठी परंपरा है,जिससे समाज को वृक्षों के प्रति लगाव और उनके संरक्षण की प्रेरणा मिलेगी।पेड़ पौधे ऑक्सीजन के कारखाने हैं। इससे पर्यावरण को शुद्ध करने की संजीवनी मिलती है। इसके साथ-साथ पेड़ पौधे धरती माता की सेहत को सुधारने में भी रामबाण भूमिका अदा करते हैं।जब यह भूमि की अम्लीयता,क्षारीयता तथा अन्य दोषों को खत्म करके उसकी उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं।जब अतः पेड़ पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी संभव नही हो सकती है क्योंकि ऑक्सीजन प्राणियों के लिए प्राण वायु है। कोरोना कल में ऑक्सीजन की कमी को भयानक दृष्टांत हम देख चुके हैं। अतः ऑक्सीजन को प्राकृतिक रूप से तैयार वृक्ष और वनस्पति के माध्यम से किया जा सकता है। दूसरी ओर औषधीय पौधे धरती माता की सेहत को ठीक करके उन्हें उसे एक स्वस्थ जीवंत ग्रह बनाने में अहम योगदान देते हैं। अतः वृक्षारोपण अभियान धरती माता के लिए एक बहुत ही गुणकारी अनुष्ठान है। इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेकर के हमने धरती माता के कर्ज को चुकाना है तथा अपने माता के प्रति कृत्यज्ञता का भाव प्रकट करना है। एक पेङ मां के नाम लगा करके उसे पोषित करके हम माता के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं जो हमारे सनातन संस्कृति के लिए एक अमूल्य वरदान है। अतः पेड़ और मां हमारे समाज के लिए बहुत ही पूजनीय है। इसलिए नितानंद मिशन फाउंडेशन ने युद्ध स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। आज इतनी भारी संख्या में साध संगत ने पौधारोपण करके इस अभियान को को संजीवनी प्रदान की है। मैं इसके लिए सभी को साधुवाद देता हूं। पर्यावरण समारोह में जयदेव डागर जिला पार्षद, संजय सरपंच बहुजमालपुर राजकुमार भाली, सुनील बल्हारा, अनूप भाली, सुमन जिला पार्षद, खुशीराम चेयरमैन, रवींद्र सरपंच मङौधी, प्रो.कुलताज सिंह, दलेल, नरेश, संदीप, प्रेम नंबरदार, समशेर बल्हारा, नवीन बल्हारा, नवीन पांचाल, मास्टर अशीष, राजयोगिनी व पूनम आदि उपस्थित रहे।

प्रकृति से जुड़ाव, सहकारिता से हरियाली की ओर – राजबीर देशवाल
झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक मुख्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
कार्यवाहक चेयरमैन राजबीर देशवाल व निदेशक जोगेन्द्र माछरौली की गरिमामयी उपस्थिति
सहकारी भावना के तहत पर्यावरणीय संरक्षण की प्रेरणादायक पहल
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड के निर्देशानुसार वृक्षारोपण सप्ताह (1 से 6 जुलाई) के अंतर्गत आज दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्यालय, गुरुग्राम रोड स्थित लघु सचिवालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि झज्जर जिले की 20 बहुउददेशीय सहकारी समिति और शाखाओं में पौधारोपण हो चुका है और 4 में कल तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर बैंक के कार्यवाहक चेयरमैन श्री राजबीर देशवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि निदेशक मंडल से जोगेन्द्र माछरौली विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विकास अधिकारी प्रियव्रत द्वारा पौधारोपण कर की गई। उन्होंने कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने का भी माध्यम है। वृक्षारोपण एक नैतिक दायित्व है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य का आधार बनता है। राजबीर देशवाल ने अपने वक्तव्य में कहा, प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में सहकारी संस्थाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो वह समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक बनता है। जोगेन्द्र माछरौली ने कहा, यह पहल सहकारिता की जड़ों को और गहरा करती है। हर शाखा व समिति को चाहिए कि वह इस अभियान को जनभागीदारी से जोड़कर व्यापक बनाए। स्थापना अधिकारी संदीप राज्यान ने कहा कि सहकारी बैंक न केवल वित्तीय सेवाओं में अग्रणी है, बल्कि पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों को निभाने में भी सजग है। यह वृक्षारोपण अभियान उसका प्रमाण है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे
सहायक प्रबंधक हरको बैंक राजेश नरवाल, मांगेराम बुल्याण, जीत सिंह, नीरज धनखड़, भरत सिंह, रामकुमार कटारिया, पं. लोकेश शर्मा (मीडिया प्रभारी), धनराज, अशोक कुमार, सुंदर सिंह, जितेन्द्र सिंह (आईटी इंचार्ज), ईश्वर सिंह (केयरटेकर), अनूप गहलावत, आनंद प्रकाश, सुखबीर पूनिया, सचिन धनखड़ सीमा शर्मा, रेणु नांदल, पूजा यादव, रीना जाखड़, कुलदीप देशवाल, एवं अन्य बैंक अधिकारी व कर्मचारी।

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में मनाया गया शतरंज दिवस
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर में आज शतरंज दिवस का आयोजन किया गया। नेशनल शतरंज दिवस के अवसर पर आज विद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में झज्जर चेस एसोसिएशन के प्रमुख चेस्ट त्रिभुवन कश्यप विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि चेस एक ऐसा गेम है जिससे न केवल दिमागी कसरत होती है बल्कि इसका शिक्षा में भी लाभ होता है। विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने हिस्सेदारी की। फिजिक्स के प्रवक्ता प्रदीप कुमार और इतिहास के प्रवक्ता पंकज नगर ने इस आयोजन को निभाने में अहम भूमिका निभाई । इस अवसर पर विजेता प्रतिभागी चुने गए जिनमें प्रथम स्थान राधे सुपुत्र प्रदीप कुमार कक्षा ग्यारहवीं डी, हर्षित पुत्र मनफूल कक्षा 12वीं बी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि यश सुपुत्र पवन कुमार 11वीं एफ ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉक्टर प्रवीण खुराना, अमित कुमार, डीपीई सुदीप कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी सहयोग किया। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने आज इस प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि त्रिभुवन कश्यप का शाब्दिक अभिनंदन किया तथा अंग वस्त्र पहनकर उनका सम्मान किया। मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने प्रदीप कुमार और पंकज नगर का भी अंगवस्त्र से स्वागत किया। उल्लेखनीय है प्रदीप कुमार और पंकज नगर पिछले दिनों सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय स्तर की चेस प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे हैं उन्होंने अपने विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन किया।

कैबिनेट मंत्री श्री श्याम सिंह राणा आज (6 जुलाई को) झज्जर दौरे पर रहेंगे
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा (06 जुलाई (रविवार) को झज्जर दौरे पर रहेंगे। कैबिनेट मंत्री शाम 4 बजे शहर में स्थित ’भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचेंगे व यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।’

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 05 जुलाई, अभीतक:- सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना बादली के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला में अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही सोनू की पुलिस टीम थाना बादली के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हिमांशु निवासी गुरुग्राम अवैध हथियार लिए हुए जो अभी केएमपी फ्लाईओवर बादली से बाढसा रोड के नीचे बाढ़सा जाने की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसकी संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध हथियार बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बादली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


झज्जर के सभी 520 स्कूलों में निपुण अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन’
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, झज्जर जिले के सभी 520 स्कूलों में निपुण अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने बच्चों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किए गए गृहकार्य की रिपोर्ट शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत की। साथ ही, उन्होंने अपने बच्चों की शैक्षिक और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के गृहकार्य को समय पर पूरा करने में सहयोग करने की उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त, गतिविधि आधारित इस पीटीएम के साथ-साथ स्कूलों में शतरंज दिवस भी मनाया गया। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। शतरंज के अलावा, मटका दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, बोरी दौड़, रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर जैसी विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों का मनोरंजन और अभिभावकों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना था। इन गतिविधियों ने स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल बनाया और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया। जिला, खंड स्तर के अधिकारियों, डाइट संकाय सदस्यों, एबीआरसी और बीआरपी ने स्कूलों का दौरा किया और पीटीएम के दौरान अभिभावकों के साथ शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए सबको प्रेरित किया। अधिकारियों ने स्कूलों में आयोजित गतिविधियों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने राजकीय वरिष्ठ एवं प्राथमिक विद्यालय भम्भेवा, जिला परियोजना सयोजक रतिन्द्र सिंह ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्रथमिक विद्यालय छावनी, जिला निपुण सयोजकं डॉ सुदर्शन पुनिया ने राजकीय कन्या वरिष्ट एवं प्राथमिक विद्यालय माजरी, खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने राजकीय वरिष्ठ एवं प्राथमिक विद्यालय मान्दौठी, जयपाल दहिया ने राजकीय वरिष्ठ एवं प्राथमिक विद्यालय आम्बोली, रोहताश दहिया ने राजकीय वरिष्ठ एवं प्राथमिक विद्यालय बरहाना, रुपिंदर नांदल ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय दुजाना के विद्यालयों में पीटीएम् का निरिक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) राजेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित यह पीटीएम अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का एक मजबूत मंच साबित हुआ। स्कूलों में आयोजित सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों ने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारा लक्ष्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों से भी जोड़ना है। जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) रतिंदर सिंह ने इस अवसर पर कहा, झज्जर के सभी स्कूलों में पीटीएम और शतरंज दिवस का आयोजन एक प्रेरणादायक पहल है। अभिभावकों का उत्साह और बच्चों की सक्रियता इस बात का प्रमाण है कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक प्रयास है। जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुधर्शन पुनिया ने कहा, गतिविधि आधारित पीटीएम का आयोजन बच्चों की शैक्षिक प्रगति में अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ाने का एक शानदार अवसर है। शतरंज दिवस और अन्य गतिविधियों ने बच्चों और अभिभावकों में रचनात्मकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया। यह आयोजन न केवल शैक्षिक प्रगति पर केंद्रित रहा, बल्कि स्कूल, अभिभावक और छात्रों के बीच एक मजबूत सामुदायिक भावना को भी प्रोत्साहित किया।

बीते छः माह के दौरान अवैध हथियारों, नशीले पदार्थ, अवैध शराब और सट्टा खाई वाली के अलग-अलग मामलों में 234 आरोपी गिरफ्तार
किसी न किसी कारण से अपने घर से चले जाने या गुम हो जाने के मामले में झज्जर पुलिस ने 344 वयस्कों और बच्चों को किया बरामद’
झज्जर, 05 जुलाई, अभीतक:- आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस द्वारा अवैध असलाह रखने, नशीली पदार्थ का कारोबार करने,सट्टा खाईवाली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वाराअवैध हथियार रखने वालों तथा नाजायज हथियार खरीदने ध् बेचने के अवैध धंधे, नशीली पदार्थ का कारोबार करने वालों व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए जिला के सभी थाना प्रबन्धकों, चैकी प्रभारियों, एंटी नारकोटिक सेल, अपराध जांच शाखा झज्जर व स्पेशल स्टाफ झज्जर के प्रभारियों को विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानो पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही भी अमल में लाई गई। विभिन्न टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर असामाजिक, शरारती तत्वों तथा संदिग्ध वाहनों पर विशेष नजर रखते हुए चैकिंग की गई। पीसीआर, राइडर्स की तैनाती तथा चिन्हित स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके कड़ी नजर रखी गई और पिछले छः माह के दौरान जिला के अलग-अलग स्थानों पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 72 मुकदमों में 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जिनसे 74 अवैध पिस्तौल सहित 165 जिंदा कारतूस बरामद हुए। वही नशीले पदार्थो के अलग-अलग 48 मामलों में 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे नशीला पदार्थ अफिम 3.688 किलोग्राम, चरस 1.974 किलोग्राम, गांजा 84 किलो 976 ग्राम, 14नशीले इंजेक्शन और 65 टैबलेट, 42 लिक्विड सीसी, हीरोइन और स्मैक बरामद। वही अवैध शराब के मामलों में 21 आरोपियों को गिरफतार करके उनसे अंग्रेजी व देसी की 37764 बोतल बरामद कि गई। और सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाले करने के मामले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 250809 रुपए बरामद किए गए। झज्जर पुलिस की आमजन से अपील अगर आप कहीं पर भी नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त होते हुए देखते हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। ऐसे असामाजिक व्यक्तियों की सूचना देकर आप भी समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग कर सकते हैं। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस की अलग-अलगटीमों ने 344 वयस्कों और बच्चों को सहकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले करने में कामयाबी हासिल की है। जिनमें 85 पुरुष, 183 महिलाएं और 76 बच्चे शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर ने जिला वासियों से अपील कि है कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने बच्चों को समय दें, उनके मन की बातों को जाने उनके साथ अपना समय बिताए। बच्चों को अच्छे संस्कार दें शाम को उनके साथ बैठकर उनके पूरे दिन की दिन चर्चा के बारे में बात करें और उन्हें सही और गलत के बारे में समझाएं।

गांव परनाला में सतवीर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 05 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने सतवीर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि परनाला में चैपाल के पास झगड़ा हुआ है जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो परचून की दुकान में सतवीर खून से लथपथ की हालत में पड़ा हुआ था। मौका घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया और मौके से सबूत इकट्ठे किए। मृतक के भाई मोहर सिंह निवासी परनाला ने पुलिस को शिकायत दी की 29 जून 2025 की सुबह मैं चैपाल के पास खड़ा हुआ था तभी रोहित विकास और लकी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनके साथ इस समय गली में दो अन्य लड़के भी आए। जिन लड़कों ने मोटरसाइकिल से उतरकर एकदम दुकान में घुस गए और चाकू और गोली मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी। जिस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी परनाला और राकेश निवासी कटवाल जिला सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी राकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और दूसरे आरोपी अंकित को पुलिस पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

हरियाली की ओर सहकारिता का एक और कदम: सासरौली शाखा में वृक्षारोपण
दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक की सासरौली शाखा में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
शाखा एवं समिति के संयुक्त प्रयास से पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणादायक पहल
सासरौली, 05 जुलाई, अभीतक:- वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की सासरौली शाखा में आज पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक के निर्देशानुसार पूरे जिले में चल रहे वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा था। शाखा प्रबंधक परमानन्द ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा, प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व निभाना हम सभी का कर्तव्य है। सहकारी संस्थाएं जब इस दिशा में योगदान देती हैं, तो समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। इस अवसर पर कंप्यूटर ऑपरेटर मंजू देवी, दी सासरौली बहुउद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समिति लिमिटेड के प्रबंधक जयसिंह, लिपिक राजकुमार और सेल्समैन दिलीप सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाणा में हरियाली को बढ़ावा देना, प्रदूषण को कम करना और सहकारी संगठनों की सामाजिक भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।


झज्जर पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, साइबर क्राइम और ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा, डायल 112 के बारे में दी जानकारी
बेरी, 05 जुलाई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डाँ राजश्री सिंह के आदेशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा शनिवार को एमबीडी इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, नैतिकता और नागरिक जिम्मेदारियों से संबंधित विविध विषयों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक सतीश कुमार ने विशेष रूप से सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान और नए आपराधिक कानूनों के बारे में विद्यार्थियों के साथ विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे कैसे एक सतर्क, सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने साइबर सुरक्षा के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल, और श्संचार साथीश् पोर्टल के उपयोग के बारे में बताया ताकि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकें। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा डायल 112, दुर्गा शक्ति ऐप, और ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी तथा सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।निरीक्षक सतीश कुमार ने नशा मुक्त अभियान के तहत विद्यार्थियों को बताया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए कितना घातक है,उन्होंने कहा कि नशा संबंधित गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके साथ-साथ, छात्रों को अपने नैतिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक किया गया, ताकि वे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक धर्मराज, स्कूल संचालक सत्येंद्र नांदल सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध केंद्र सरकार की नई पहल: मानस-1933 हेल्पलाइन नंबर शुरू
डीसी अभिषेक मीणा ने की अपीलरू नशा रोकने के लिए आगे आएं, 1933 पर दें जानकारी
रेवाड़ी, 05 जुलाई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि ‘नशा मुक्त भारत 2047’ अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नार्कोटिक्स तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक अहम कदम उठाया गया है। इस दिशा में गृह मंत्रालय द्वारा नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन दृ मानस (ड।छ।ै) दृ 1933 की शुरुआत की गई है। यह हेल्पलाइन नंबर 24Û7 सक्रिय रहेगा और नागरिकों को किसी भी समय नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों की जानकारी साझा करने की सुविधा देगा। डीसी मीणा ने बताया कि विशेष बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, जिससे लोग बिना किसी डर या संकोच के नशीली दवाओं के अवैध व्यापार से जुड़ी जानकारी साझा कर सकें। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल समाज में व्याप्त नशे की प्रवृत्ति को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि इससे युवाओं को भी इस बुराई से बचाने में बल मिलेगा। केंद्र सरकार का उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाना है और इस दिशा में जन-सहयोग को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नशा रोकने के लिए आगे आएं, 1933 पर दें जानकारी
डीसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की नशीली दवाओं के व्यापार, तस्करी या दुरुपयोग की जानकारी हो, तो वे हेल्पलाइन नंबर 1933 पर तुरंत सूचित करें।


12 जुलाई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
सीजेएम एवं डालसा सचिव अमित वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित
रेवाड़ी, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम तथा मेडिएटर्स के साथ बैठकध्कार्यशाला आयोजित हुई। सीजेएम अमित वर्मा ने कहा कि आगामी 12 जुलाई को होने वाली लोक अदालत की जानकारी आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाई जाए। उन्होंने जागृति स्कीम व मादक पदार्थ की रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा अमित वर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है। बैठक में हवा सिंह अधिवक्ता ने मोटर व्हीकल एक्ट एवं क्लेम केसेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण शिविर में मूलभूत सैन्य तकनीकों के सिखाए गुर
रेवाड़ी, 05 जुलाई, अभीतक:- राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिसाना में चल रहे एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चैथे दिन सेना में महिलाओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया तथा कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण दिया गया। चरखी दादरी सेना भर्ती कार्यालय के मेजर अश्विनी कुमार ने भारतीय सेना में महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रवेश योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मेजर कुमार ने अग्निवीर (महिला मिलिट्री पुलिस), शॉर्ट सर्विस कमीशन (एस एस सीदृटेक व नॉन टेक), एनडीए, सीडीएस, विशेष प्रविष्टि, सर्टिफिकेट एंट्री, जज एडवोकेट जनरल प्रवेश इत्यादि के बारे में जानकारी दी। अग्निवीर योजना के तहत मिलने वाले लाभों जैसे अग्नि स्किल सर्टिफिकेट, कॉर्पोरेट जॉब में प्राथमिकता, 48 लाख रुपए तक का निःशुल्क जीवन बीमा और सेवा निधि पैकेज की जानकारी दी गई। उन्होंने सेना के प्रमुख कोर जैसे इन्फैंट्री, आर्म्ड, पैरा स्पेशल फोर्सेस, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, आर्टिलरी, एयर डिफेंस, और सहयोगी कोर जैसे मेडिकल, डेंटल, ईएमई, आर्मी एविएशन, आरवीसी की भी जानकारी साँझा की। इसके अलावा कैंप में कैडेट्स को हथियार पकड़ने, निशाना साधने व फायरिंग जैसी मूलभूत सैन्य तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। कर्नल सोमवीर डबास के दिशा निर्देश में सूबेदार विनोद पायल ने फायरिंग रेंज पर विधिवत फायरिंग अभ्यास करवाया। इस कैंप में सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह, सूबेदार जोगेन्दर सिंह, सूबेदार सुन्दर सिंह सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की मौके पर सुनी समस्याएं
करोड़ों रूपयों की जलघर, माईनर, सीवरेज, सौंदर्यकरण, सडक परियोजनाओं का किया लोकार्पण
अधिकारियों के साथ मौके पर किया समस्याओं का निपटान, आमजन से कहा: विकास परियोजनाओं के निर्माण को लेकर ग्रामीण बनाए अपनी कमेटी, विकास कार्यो की गुणवत्ता पर रखे नजर
पानी के है सीमित स्त्रोत, आमजन को जल संरक्षण को लेकर होना होगा जागरूक – किरण चैधरी
यूनिफाईड पेंशन स्कीम को लेकर बोली किरण चैधरी: यह समय की जरूरत
एसवाईएल नहर को लेकर 9 जुलाई को पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में होंगी मीटिंग
किरण चैधरी ने कहा: पंजाब के मुख्यमंत्री ने संवैधानिक पद पर बैठने के बाद भी हरियाणा के अधिकृत पानी पर लगाई रोक अनुचित कदम
बीपीएल परिवारों के खातों में वाहन चढ़ा होने के चलते बीपीएल कार्ड कटने को लेकर बोली किरण चैधरी
अंत्योदय की भावना से भाजपा सरकार कर रही कार्य, मापदंड के हिसाब से काटे गए है कार्ड, वास्तविक लाभार्थी को पहुंच रहा है लाभ
भिवानी, 05 जुलाई, अभीतक:- सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे को लेकर 9 जुलाई को पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच दिल्ली में जो बैठक होगी, उसमें हरियाणा प्रदेश अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। यह बात राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने तोशाम हल्के गांव दिनोद में करोड़ों रूपयों की जलघर, माईनर, सडक, पानी, सीवरेज, जोहड़ सौंदर्यकरण व अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। किरण चैधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दे चुकी है। परन्तु पंजाब हरियाणा का अधिकृत पानी उसे नहीं दे रहा। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठे है तथा पंजाब ने हरियाणा के हिस्से की एसवाईएल नहर को पाटने का कार्य किया है। किसी समय में चै. बंसीलाल ने दक्षिण हरियाणा के रेगिनस्तानी क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए इस नहर का निर्माण करवाया था। परन्तु यह योजना उनके बाद आए राजनीतिक लोगों के नहीं संभालने के चलते खटाई में पड़ गई। एसवाईएल को लेकर 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। तोशाम हल्के के विभिन्न गांव दिनोद, भारीवास, झुल्ली, ढ़ाणी केहरा, कतवार, साहीवाला, बुसान में पहुंचकर राज्यसभा सांसद किरण चैधरी ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को साथ लेकर उनका मौके पर ही निपटान किया तथा गांवों में करोड़ों रूपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर किरण चैधरी ने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। आमजन को चाहिए कि जहां भी विकास कार्य हो, वे उस कार्य की गुणवत्ता को लेकर गांव में कमेटियां बनाए तथा डेवलेपमेंट के कार्यो पर नजर रखें, ताकि गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सकें। यदि कही कोई अनियमित्ता मिलती है तो उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को देने का कार्य करें। किरण चैधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यूनीफाईड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर कहा कि यह स्कीम हरियाणा में लागू कर दी गई है। इससे कर्मचारियों को अच्छा लाभ होगा। समय के साथ कुछ पुराने ऐसे नियमों को छोडना पड़ता है, जिनका दीर्घकालीन लाभ नहीं होता। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय के कानूनों को भी उनकी प्रासंगिकता खत्म होने के चलते बदलना पड़ा है। इस मौके पर उन्होंने बीपीएल परिवारों के खातों में गाडियां व प्लॉट चढ़े होने पर उनके बीपीएल प्रमाण पत्र काटे जाने के सवाल पर सरकार ने यह कार्य निश्चित मापदंडों को पूरा करने के चलते किया है। सरकार चाहती है कि वास्तविक लाभार्थी तक लाभ पहुंचे। इसीलिए ऐसा कदम उठाया गया है। वही किरण चैधरी ने कहा कि सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी के हल्के तोशाम में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर लोगों से अपील की कि जल के संसाधन सीमित है। ऐसे में जल को बचाने के लिए आमजन को चाहिए कि वे जल प्रबंधन के नियम व तकनीकों को अपनाएं, ताकि आने वाली पीढियों के लिए पानी सुरक्षित रह सकें। वही एक सवाल के जवाब में कहा कि भिवानी के चै. बंसीलाल सामान्य अस्पताल को नए बन रहे मैडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा गया है, लेकिन चै. बंसीलाल सामान्य अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा। कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे है।
तोशाम हलके के गाँव भारिवास में पौधारोपण कर महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी ने आज यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के अनुक्रम में आज तोशाम हलके के गाँव भारिवास में पौधारोपण कर महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। प्रकृति के प्रति सम्मान और भावी पीढ़ियों के प्रति उत्तरदायित्व के इस संकल्प के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा हरियाली ही स्वस्थ जीवन और समृद्ध भविष्य की आधारशिला है और हम सब मिलकर पेड़ लगाएं और उन्हें जीवन की तरह सींचें।

 

हरियाणा में भवन व अन्य सन्निर्माण के कार्य से जुडे श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के संचालन में करोडों रूपए का घोटाला उजागर, पंजीकृत श्रमिकों की कार्य रसीद की होगी जांच- श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
इस सत्यापन के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों को लिखित निर्देश, उपायुक्त श्रमिक कार्य रसीद की जांच करने हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन करेंगें – अनिल विज’
प्रत्येक जिले में गठित समिति में श्रम विभाग का प्रतिनिधि व दो अन्य राजपत्रित नामित स्वतंत्र सदस्य होगें- विज’
यह समिति राज्य के प्रत्येक गांवध्शहर मे भौतिक सत्यापन (वैरिफिकेशन) करके पंजीकरण प्रक्रिया व कार्य रसीद सत्यापन हेतु अपनाए गए मापदंडों को जांचने का कार्य करेगी- विज’
ये समितियां अपनी जांच रिपोर्ट 03 माह में प्रस्तुत करेगी – विज’
जो पात्र ही नहीं है वो पैसे का फायदा उठा रहे हैं और यह एक प्रकार से लूट है – विज’
सरकार को कई सौ करोड रूपये की वित्तिय हानि होने की संभावना है- विज’
लगता है कि किसी विशेष पार्टी के लोगों का फर्जी पंजीकरण, हकदार नहीं, सरकार को चूना लगाने का कार्य – विज’
भवन निर्माण में लगे श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्रदान किया जाता है- विज’
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में भवन व अन्य सन्निर्माण के कार्य से जुडे श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के संचालन में अनियमितताओंध्घोटाले को देखते हुए प्रदेश के प्रत्येक जिले में पंजीकृत श्रमिकों की कार्य रसीद का भौतिक सत्यापन (वैरिफिकेशन)ध्जांच की जाएगी। इस सत्यापन के लिए उनके द्वारा संबंधित जिलों के उपायुक्तों को लिखित निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में श्रमिक वर्क-स्लिप की जांच करने हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन करेंगें जिसमें श्रम विभाग का प्रतिनिधि व दो अन्य राजपत्रित नामित स्वतंत्र सदस्य होगें। उन्होंने कहा कि यह समिति राज्य के प्रत्येक गांवध्शहर मे भौतिक सत्यापन (वैरिफिकेशन) करके पंजीकरण प्रक्रिया व कार्य रसीद सत्यापन हेतु अपनाए गए मापदंडों को जांचने का कार्य करेगी। ये समितियां अपनी जांच रिपोर्ट 03 माह में प्रस्तुत करेगी। श्री विज ने यह जानकारी आज मीडिया कर्मियों द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण द्वारा संचालित योजनाआंे में पाई गई अनियमित्ताओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दी।
जो पात्र ही नहीं है वो पैसे का फायदा उठा रहे हैं और यह एक प्रकार से लूट है – विज
उन्होंने कहा कि इन जिलों से रिपोर्ट आने पर मुझे लगता है कि यह कई सौ करोड रूपए का घोटाला चल रहा है क्योंकि जो पात्र ही नहीं है वो पैसे का फायदा उठा रहे हैं और यह एक प्रकार से लूट है। उन्हांेने कहा कि इस प्रकार की अनियमितताओं का मामला जब मेरे सम्मुख आया तो इस बारे में तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी द्वारा 6 जिलों (हिसार, कैथल, जीन्द, सिरसा, फरीदाबाद और भिवानी) की 03 मास (01 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025) के दौरान सत्यापित की गई कार्य रसीदों की जांच की गई जिसमें काफी अनियमितयाएं पाई गई और रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत की गई। इस रिपोर्ट को देखकर मैं हैरान हो गया। इन सभी जिलों में यही खेल चल रहा है। इसलिए इनके खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए है और महाधिवक्ता को भी इस बारे में लिखा गया कि दोषियों के खिलाफ क्रिमिनल प्रक्रिया को अपना कर कार्यवाही की जाए।
सरकार को कई सौ करोड रूपये की वित्तिय हानि होने की संभावना है- विज
इस सारे मामले के खेल को पकडने के संबंध में श्री विज ने बताया कि जब यह मामला मेरे सामने आया कि मजदूरों की 90 दिनों की कार्य रसीद का जो सत्यापन किया गया उसमें अगस्त 2023 से मार्च 2025 के बीच 1196759 मजूदरों की कार्य रसीद का सत्यापन किया गया, जोकि संभव नहीं लग रहा था और इसमें ज्यादातर कार्य रसीद का सत्यापन फर्जी प्रतीत हो रहा था, जिसमें भ्रष्टाचार होने की सभावना बन रही थी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला हिसार के दौरान 145582 कार्य रसीद सत्यापित की गई, जिसमें एक कर्मचारी द्वारा अकेले 84741 आवेदनों को इन 3 मास में सत्यापित किया गया। इसी प्रकार, इस कर्मचारी द्वारा 2646 कार्य रसीद एक दिन में सत्यापित की गई है। ऐसे ही, फरीदाबाद के कर्मचारी द्वारा 2702 कार्य रसीदों का सत्यापन किया गया जिसमें से 1918 कार्य रसीद सोनीपत जिले से सम्बधित है। इस रिपोर्ट के अवलोकन से प्रतीत हुआ कि इनमें से ज्यादातर कार्य रसीद फर्जी श्रमिकोंध्कामगारों की बनाई गई है और ये सभी पंजीकृत कामगार विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उठा रहे है, जिससे सरकार को कई सौ करोड रूपये की वित्तिय हानि होने की संभावना है।
लगता है कि किसी विशेष पार्टी के लोगों का फर्जी पंजीकरण, हकदार नहीं, सरकार को चूना लगाने का कार्य’- विज
उन्होंने बताया कि इसका मतलब इस सारे मामले में किसी ने दुकान खोल रखी थी क्योंकि सारे हरियाणा के लोग एक ही जगह पर आकर किस प्रकार से पंजीकरण करवा लेंगें! उन्हें लगता है कि इसका मतलब वहां पर किसी पार्टी विशेष के लोगों का पंजीकरण किया गया है, जोकि लोग फर्जी तौर पर पंजीकृत हुए है और वे सरकार से लाभ उठा रहे है जबकि वे इसके हकदार नहीं है और सरकार को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है।
भवन निर्माण में लगे श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्रदान किया जाता है- विज’
श्री विज ने बताया कि हरियाणा में भवन निर्माण में लगे श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्रदान किया जाता है जिनमें मातृत्व लाभ 36 हजार रुपये, पितृव लाभ 21 हजार रुपये, पंजीकृत कामगार के बच्चों की शिक्षा हेतु दिए जाने वाले लाभों के अंतर्गत बच्चों की पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक की वार्षिक वित्तीय सहायता 8,000 रुपये से 20,000 रुपये तक, पंजीकृत कामगारों के मेधावी बच्चों के 10वींध्12वी की परीक्षा में 60 प्र्रतिशत से 90 प्रतिशत अंक प्राप्ति पर 21 हजार रुपये से 51 हजार रूपए छात्रवृत्ति, वास्तविक सरकारी खर्च के अनुसार कामगार के बच्चों को प्रोफेशनल व टेक्निकल कोर्स हेतु पूर्ण शैक्षणिक व्यय की प्रतिपूर्ति, कामगार के बच्चों को व्यवसायिक संस्थानों में हॉस्टल सुविधा हेतु 1 लाख 20 हजार रुपये तक सहायता राशि, पंजीकृत कामगार के बच्चों को व्यावसायिक कोर्स की कोचिंग हेतु 20 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक सहायता राशि, पंजीकृत निर्माण कर्मकार की पुत्री के लिए इलैक्ट्रिक स्कूटर की खरीद के लिए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और मुख्यमंत्री श्रम योगी प्रतिभावान योजना के तहत लैपटॉप हेतु 49 हजार रुपये की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, साइकिल की खरीद की अदायगी के लिए 5,000 रुपये, औजार के लिए अनुदान 8,000 रुपये, सिलाई मशीन के लिए 4,500 रुपये, मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना के तहत 5,100 रुपये, कन्यादान योजना के तहत 03 बच्चों की शादी हेतु वित्तीय सहायता (सुपुत्री) के लिए 1,01,00 रुपये, महिला श्रमिक की स्वयं की शादी हेतु वित्तीय सहायता 50,000 रुपये की राशि दी जाती है। इसी तरह, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर वास्तविक किराए की प्रतिपूर्ति के तहत वास्तविक रेल (द्वितीय श्रेणी) बस (साधारण) किराए की भरपाई और पैतृक घर जाने पर वास्तविक किराए की प्रतिपूर्ति के तहत वास्तविक रेल (द्वितीय श्रेणी)ध्बस (साधारण) किराए की भरपाई की जाती है। ऐसे ही, चिकित्सा सहायता (मजदूरी क्षतिपूर्ति) के अंतर्गत न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मजदूरी की भरपाई, घातक बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता के तहत एक लाख रूपए तक सहायता, अपंगता सहायता के अंतर्गत डेढ रुपये से 3 लाख रूपए, अपगंता पेंशन 3 हजार रूपए प्रतिमाह, अक्षम बच्चों को 3 हजार रूपए वित्तीय सहायता प्रतिमाह, पेशन (60 वर्ष उपरांत) 3,500 रुपये प्रतिमाह, पारिवारिक पेंशन 1,750 रुपये प्रतिमाह, विधवा पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह, मुख्यमंत्री श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मृत्यु पर वित्तीय सहायता के अंतर्गत कार्यस्थल पर दुर्घटना में 5,15,000 रुपये और अपंजीकृत श्रमिक की कार्यस्थल पर दुर्घटना में अपंगता होने पर डेढ लाख रूपए से 3 लाख रूपए और मृत्यु हो जाने पर वित्तीय सहायता 4 लाख रुपये दी जाती है। उन्होंने बताया कि मकान की खरीदध्निर्माण हेतु ब्याज मुक्त ऋण 2 लाख रुपये तक और मुख्यमंत्री पंजीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत 1,100 रुपये की राशि श्रमिकों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं को लेने के लिए श्रमिक बोर्ड में कामगारों को अपने आपको पंजीकृत करवाना होता है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करने के लिए श्रमिक का 90 दिन से ज्यादा कार्य करने की वैरीफिकेशनध्सत्यापन किया जाता है और वैरीफिकेशन होने के बाद ही पंजीकरण किया जाता है।


राज्यपाल ने सिविल सचिवालय में पौधा लगाकर किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज सीआईएसएफ इकाई पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ परिसर में पौधा लगाकर वन महोत्सव 2025 अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि धरती पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगे होंगे तो पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। इसलिए हर व्यक्ति को कम के कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मेगा वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य चंडीगढ़ की पर्यावरणीय स्थिति में और सुधार करना और हरियाली को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान के तहत चंडीगढ़ में 253 स्थानों पर 1 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसी के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ के परिसर में लगभग 300 पौधे लगाए गए। इस मौके पर श्री मनदीप सिंह बराड़ (गृह सचिव चंडीगढ़), श्री सौरभ कुमार (मुख्य संरक्षक वन विभाग), श्री अमित कुमार (नगर निगम आयुक्त), सीआईएसएफ यूनिट पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ के यूनिट कमांडर श्री ललित पवार व सीआईएसएफ के अन्य बल सदस्य मौजूद रहे।

 

 

श्रम विभाग की 10 सेवाएं राइट टू सर्विस के दायरे में
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने श्रम विभाग की दस प्रमुख सेवाओं को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के अंतर्गत अधिसूचित किया है। मुख्य सचिव डॉ. अनुराग रस्तोगी द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। अब ठेका श्रम (विनियमन और उत्पादन) अधिनियम, 1970 (1970 का केंद्रीय अधिनियम 37) के उपबंधों के अधीन ठेकेदारों के लिए मुख्य नियोक्ता की स्थापना, लाइसेंस का पंजीकरण और नवीकरण 26 दिनों के भीतर किया जाएगा। इसी प्रकार, कारखाना अधिनियम, 1948 के अधीन कारखाना विभाग से योजनाओं का अनुमोदन तथा कारखाना अधिनियम, 1948 (1948 का केंद्रीय अधिनियम 63) के तहत कारखाना लाइसेंस और लाइसेंस का नवीकरण 45 दिन के भीतर जारी किया जाएगा। पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958 (1958 का पंजाब अधिनियम 15) के अंतर्गत दुकान पंजीकरण के लिए केवाईसी के आधार पर अलग-अलग समय सीमा तय की गई है। यदि केवाईसी अमान्य है, तो पंजीकरण एक दिन में किया जाएगाय जबकि केवाईसी मान्य होने पर इसे 15 दिनों में करना अनिवार्य होगा। भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्त विनियमन) अधिनियम, 1996 (1966 का केंद्रीय अधिनियम 27) के तहत नियोजित प्रतिष्ठानों का पंजीकरण अब 30 दिनों में करना होगा। इसी तरह, अंतरराज्यीय प्रवासी कर्मकार (नियोजन विनियमन एवं सेवा शर्त ) अधिनियम, 1979 (1979 का केंद्रीय अधिनियम 30) के उपबंधों के अधीन मुख्य नियोक्ता की स्थापना का पंजीकरण 26 दिनों के भीतर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हरियाणा भवन तथा अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के लाभार्थी के रूप में सन्निर्माण कर्मकारों के पंजीकरणध्नवीनीकरण के लिए 30 दिन और बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को वितरित करने के लिए अधिकतम 90 दिनों की समय-सीमा तय की गई है। इन सेवाओं के लिए पदनामित अधिकारी, प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी और द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी भी नामित किए गए हैं।

आत्मनिर्भर नारी शक्ति का उदाहरण बना प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह
विश्व मंच तक पहुंची बनारसी देवी के नेतृत्व की असाधारण गाथा
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हरियाणा का नाम रोशन कर रही बवानिया गांव की खिचड़ी
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के गांव बवानिया से निकली ष्प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूहष् की कहानी आज पूरे प्रदेश और देश की महिलाओं के लिए एक अमर प्रेरणा बन चुकी है। यह कहानी है बनारसी देवी और उनके समूह की उन मेहनती महिलाओं की है जिन्होंने अपने सामूहिक प्रयास, अटूट विश्वास और हरियाणा सरकार की दूरदर्शी नीतियों के सहयोग से आत्मनिर्भरता की एक नई इबारत लिखी है। आज यह समूह न केवल 300 से अधिक महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार दे रहा है बल्कि उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की ख्याति देश की सीमाओं को लांघकर अमेरिका और जापान जैसे दूर देशों तक पहुंच चुकी है। इस स्वयं सहायता समूह की यात्रा वर्ष 2001 में शुरू हुई जब बनारसी देवी ने अपने गांव की महिलाओं को संगठित कर आत्मनिर्भर बनने का सपना देखा। इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह की नींव रखी। वर्ष 2005 में इस समूह की विकास यात्रा ने गति पकड़ी। इसके बाद वर्ष 2017 में उन्होंने गांव की महिलाओं को अचार बनाने का कौशल सिखाया। इस शुरुआती सफलता से उत्साहित होकर समूह की महिलाओं को करनाल स्थित बागवानी प्रशिक्षण संस्थान में उन्नत प्रशिक्षण के लिए भेजा गया जहां उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता और पैकेजिंग के गुर सीखे। हरियाणा सरकार के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का सहयोग समूह के लिए एक गेम-चेंजर साबित हुआ। इसी योजना के तहत वर्ष 2021 में समूह को दाल प्रसंस्करण के लिए एक मिनी दाल मिल उपलब्ध करवाई गई जिसने उनके उत्पादन क्षमता में क्रांति ला दी। धीरे-धीरे समूह ने अपनी गतिविधियों का विस्तार किया और महिला किसान संगठन से जुड़कर मोटे अनाज (मिलेट्स) और ऑर्गेनिक उत्पादों के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया। बनारसी देवी के कुशल नेतृत्व में समूह की महिलाओं ने बाजरे, ज्वार, रागी से बने स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद जैसे बाजरा खिचड़ी, बेसन, हल्दी व मसाले, तेल और गुड़ तैयार करना सीखा। आज इस समूह की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का ही नतीजा है कि उनके उत्पादों की मांग न केवल हरियाणा बल्कि दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, जापान, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों तक है। समूह द्वारा तैयार की गई बाजरा की खिचड़ी अपनी पौष्टिकता और स्वाद के कारण इतनी लोकप्रिय हुई है कि यह अब अमेरिका तक पहुंच चुकी है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हरियाणा का नाम रोशन कर रही है। प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह ने न केवल अपने सदस्यों को ही सशक्त किया है बल्कि बनारसी देवी के नेतृत्व में अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। समूह ने हरियाणा और राजस्थान में समय-समय पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर 100 से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने का मार्गदर्शन दिया है। इन शिविरों में महिलाओं को मोटे अनाज से विभिन्न खाद्य उत्पाद तैयार करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिससे वे भी आत्मनिर्भर बन सकें। बनारसी देवी का योगदान केवल आर्थिक सशक्तिकरण तक ही सीमित नहीं है। उनकी समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनके अभूतपूर्व योगदान को हरियाणा सरकार ने भी खुले दिल से सराहा है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।
अब किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना
बनारसी देवी का कहना है कि हरियाणा के कृषि विज्ञान केंद्र से मिले मार्गदर्शन ने प्रगतिशील टैगोर स्वयं सहायता समूह के छोटे से प्रयास को एक बड़े आंदोलन का रूप दे दिया है। भविष्य की ओर देखते हुए समूह एक किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना पर भी कार्य कर रहा है। यह पहल न केवल गांव बवानिया बल्कि पूरे महेंद्रगढ़ जिले की ग्रामीण महिलाओं को लाभान्वित करेगी और उन्हें स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। यह कदम हरियाणा सरकार की कृषि और ग्रामीण विकास नीतियों के अनुरूप है जो किसानों और विशेषकर महिला किसानों को संगठित कर उन्हें बाजार से सीधे जोड़ने पर केंद्रित है। इस समूह में प्रधान भागवंती, सचिव कृष्णा देवी, कोषाध्यक्ष रेखा देवी, चलती, माया, सविता, मंजू, राजबाला, सुमन, सुषमा, रेनू यादव, गायत्री, सविता, रेनू देवी, संतोष, ललिता देवी जैसी कई सशक्त महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों ने किया नई और पुरानी संसद का भ्रमण
लोकसभा अध्यक्ष ने किया जनता से सीधा संवाद करने के लिए प्रेरित
देश में पहली बार नगरीय सम्मेलन करवाने पर हरियाणा विधानसभा का जताया आभार
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- देश भर से आए नगर पालिका, नगर परिषद के पार्षद और अध्यक्षों के 30 से अधिक प्रतिनिधियों ने आज नई दिल्ली में पुरानी और नई संसद का भ्रमण किया और म्यूजियम भी देखा। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से सीधा संवाद किया और उनके विचार सुने। अधिकाश प्रतिनिधियों ने गुरुग्राम में हुए दो दिवसीय सम्मेलन जैसे सम्मलेन बार-बार करने और सबसे बड़ी पंचायत को देखने का अवसर दिलाने का भी अनुरोध किया। देश में पहली बार ऐसा नगरीय सम्मेलन करवाने पर उन्होंने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का भी विशेष रूप से आभार जताया और सम्मेलन में ग्रहण किए गए अनुभव साझा किए। कई पदाधिकारियों ने नगरीय परिषदों में भी अध्यक्ष की तर्ज पर पद बनाने और अलग से बजट जारी करने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओेम बिरला ने उक्त प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे यहां से अपने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करने और उनकी अपेक्षाओें और आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लेकर जाएं। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण एवं उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिढ्ढा भी मौजूद रहे। लोक सभा अध्यक्ष ने सभी प्रतिनिधियों का ऐतिहासिक संविधान सदन में पहुंचने पर आभार जताते हुए कहा कि यह सदन आजादी के स्वतन्त्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदान से हस्तांतरण हुआ। इसके बाद बाबा साहेब के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान बनाने की प्रक्रिया का भी यह सदन साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि यह सदन देश को आगे बढाने और संविधान में मिले अधिकारों और दायित्वों को निभाने का भी साक्षी बना हैै। उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के साथ-साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप देने की प्रेरणा भी क्रांतिकारियों से ही मिली है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश भर के नगरीय प्रतिनिधियों का यह सम्मेेलन स्थानीय शासन को और अधिक बल देगा। लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी शहरी निकाय के प्रहरी होते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे इस सम्मेलन से नई प्रेरणा और ऊर्जा लेकर जाएंगे। इसके साथ ही सम्मेलन में लिया गया अनुभव, प्रशिक्षण, नवाचार, विचार और किया गया मंथन, अनुभव का लाभ अपने क्षेत्र की जनता को देंगे। सभी प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर हरियाणा सरकार की मेजबानी की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 

देहरादून में सिविल एविएशन मिनिस्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एवं अन्य विभागों के समक्ष हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने रखा विकसित हरियाणा का रोडमैप
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- देहरादून में आयोजित नागरिक उड्डयन मंत्री सम्मलेन में हरियाणा के नागरिक उड्डयन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्र विपुल गोयल ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता के चलते आज राज्य का नागरिक उड्डयन विभाग नए आयाम छू रहा है। उनके स्पष्ट विजन और मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ही हरियाणा अब एविएशन सेक्टर में राष्ट्रीय पटल पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।
राष्ट्रव्यापी समन्वय की ऐतिहासिक पहल
इस दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्देश्य केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (।।प्), क्ळब्। तथा अन्य संबंधित संस्थाओं के साथ सभी राज्यों के नागरिक उड्डयन विभागों के बीच संवाद एवं समन्वय को सुदृढ़ करना था। इसमें राज्यों की जरूरतों और प्रस्तावों को साझा करने और नीति निर्माण को व्यवहारिक धरातल तक पहुंचाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस अभिनव आयोजन के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, उड़ान योजना और अन्य पहलों के तहत देश में जितने नए एयरपोर्ट्स बने हैं, वह ऐतिहासिक और अद्भुत हैं। यह भारत की बदलती उड़ान का प्रतीक है। यह एक ऐसा परिवर्तन जो अब धरातल पर दिख रहा है।
कार्यक्रम की मेजबानी के लिए उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया
हिसार एयरपोर्ट: उत्तर भारत के एविएशन हब की ओर एक कदम
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि अप्रैल महीने में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ और वहां से नियमित उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ष्प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति ने इस अवसर को और गरिमा दी। केंद्रीय मंत्री श्री राम मोहन नायडू से मेरा निवेदन है कि वे शीघ्र ही हिसार का दौरा करें और एयरपोर्ट विस्तार योजनाओं में राज्य को सहयोग दें। उन्होंने यह भी बताया कि हिसार देश का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट है जहाँ विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। 7200 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट में 4000 मीटर लंबा रनवे, बेहतरीन सड़क और रेल कनेक्टिविटी, तथा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है जो इसे उत्तर भारत के प्रमुख एविएशन केंद्र के रूप में स्थापित कर सकता है।
एमआरओ, हेलीपैड और एयर एंबुलेंस पर विशेष जोर
विपुल गोयल ने कहा कि हिसार में एमआरओ (डंपदजमदंदबमए त्मचंपत – व्अमतींनस) सुविधा का कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि देश में जहां भी एक्सप्रेसवे और हाईवे बन रहे हैं, वहां सड़क के साथ-साथ एयर एंबुलेंस सेवाओं के लिए स्ट्रिप्स विकसित करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। इससे आपातकालीन सेवाओं को नई गति मिलेगी। हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम और फरीदाबाद में हेलीपोर्ट को विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही, विपुल गोयल ने चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोध किया कि अगर राज्य को भूमि उपलब्ध करवाई जाती है तो चंडीगढ़ के साथ मिलकर हरियाणा हवाई कनेक्टिविटी की दिशा में सकारात्मक पहल कर सकता है।
एविएशन के साथ खेल और प्रशिक्षण का भी समन्वय
उन्होंने यह भी बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग केवल यात्रियों की उड़ान तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में रिक्रिएशनल एविएशन और खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। “भिवानी और महेन्द्रगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर बनाए जा रहे हैं। साथ ही, हम फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित कर रहे हैं ताकि देश के लिए पायलट्स तैयार किए जा सकें और हरियाणा इसमें अग्रणी भूमिका निभा सके।
हरियाणा की उड़ान, विकसित भारत की दिशा में 
कार्यक्रम के समापन पर विपुल गोयल ने दोहराया कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य का नागरिक उड्डयन विभाग ‘विकसित भारत’ की कल्पना को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें केंद्र सरकार का निरंतर सहयोग चाहिए और हम राज्य की ओर से अपना पूरा योगदान देने के लिए तैयार हैं।

 

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव – डॉ अरविंद शर्मा
सीएम पैक्स के माध्यम से खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, सीएससी सेंटर व गैस स्टेशन
हरको बैंक युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीदने के लिए देगा लोन
डेयरी फेडरेशन बनाएगा माडर्नाइज्ड वीटा पार्लर, वीटा-हैफेड के होंगे उत्पाद
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के सहकारिता, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार आंदोलन को रफ्तार देने के लिए सहकारिता मंत्रालय जल्द नई सहकारी नीति घोषित करेगा। उन्होंने हरियाणा में गन्ना उत्पादकों को हार्वेस्टिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए हरको बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीनों के व्यवसायिक इस्तेमाल से आर्थिक तौर पर मजबूत होने के अवसर मिलेंगे। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का लोगो लांच किया व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि एक समय में सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से महज खाद, दवाई, लोन संबंधी काम ही होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, गैस स्टेशन जैसे 25 प्रकार के काम करने के अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। देश मे जल्द ही नई सहकारी नीति लागू होने जा रही है, जो केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के हर घर को सहकार से जोड़ने के विचार को मजबूत करते हुए वर्तमान दौर की चुनौतियों के हिसाब से बड़े अवसर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस नीति के आने के तुरंत बाद लागू करेगा और प्रदेश की जरूरतों के मुताबिक इसमें आवश्यक बदलाव करेगा। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की बजट घोषणा के तहत 500 सीएम पैक्स का गठन करने की दिशा में प्रदेश में अब तक 141 सीएम पैक्सों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पैक्सों के माध्यम से छोटे वेयर हाउस भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे पीडीएस प्रणाली के तहत खाद्य की आपूर्ति इनके जरिए सम्भव हो सके। देश में 140 करोड़ भारतीय को सहकार से जोड़ने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरन्तर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकार से जुड़े प्रत्येक नागरिक के जीवन मे आने वाले समय मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों के सामने हार्वेस्टिंग को लेकर आने वाली समस्या के समाधन के लिए हरको बैंक के पैक्स के माध्यम से युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीद के लिए लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसने पात्र हार्वेस्टिंग मशीनों को व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब डेयरी फेडरेशन के माध्यम से सीएम पैक्स के सदस्यों को भी वीटा बूथ आबंटन में अवसर प्रदान किए जाएंगे। यहीं नहीं डेयरी फेडरेशन वीटा बूथों को माडर्नाइज्ड बनाया जाएगा, ताकि वहां वीटा और हैफेड के खाद्य उत्पादों की उपलब्धता होगी। उन्होंने हरको बैंक के प्लेटिनम डेबिट कार्ड को भी लांच किया। पांच लाख रुपए तक के इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल देश के एयरपोर्ट लांज में भी किया जा सकेगा। प्रदेश के फरीदाबाद व महेन्द्रगढ़ जिला के अधिकारियों को शत प्रतिशत पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण किए जाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 4 पात्रों को वीटा बूथ अलॉटमेंट के पत्र जारी किए। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेन्द्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, प्रदेश के कोने-कोने से आए सहकार बन्धु उपस्थित रहे।

भिवानी -पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा रू पांच किलोमीटर की सडकों पर दिसंबर तक बिछ जाएगी नई कारपेटिंग
पीडब्ल्यूडी मंत्रालय नेशनल हाईवे को छोडकर प्रदेश में 30 हजार 664 किलोमीटर की सडकों को छोडकर कर रहा रख-रखाव
10 हजार किलोमीटर की सडके जून माह तक की दुरूस्त, गड्ढे व पेचवर्क भरने का कार्य हो चुका पूरा, पूर्णतया खराब सडकों का कार्य दिसंबर तक होगा पूरा: रणबीर गंगवा
राव इंद्रजीत की लंच डिप्लोमैसी को लेकर बोले रू भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं, लंच डिप्लोमैसी कांग्रेस का कल्चर
बिहार के कर्मचारी को हरियाणा में तहसीलदार बनाए जाने के मुद्दे पर बोले रणबीर गंगवा
कहा: मैरिट के आधार पर भारत में कही भी नौकरी पा सकता है, इस पर सवाल उठाने वाले क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा देने वाले लोग
प्रदेश में बढ़ते क्राईम, नशाखोरी व सट्टेबाजी पर बोले रणबीर गंगवा, कहा रू मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके ऐसे व्यक्ति या हरियाणा छोड़े या बदमाशी छोड़े
बीपीएल परिवारों के कार्ड काटे जाने के मुद्दे पर कहा: फैमिली आईडी के माध्यम से चोरी रोकने का किया जा रहा है काम

संगठन के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी से अवगत कराने के लिए प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन, अभय सिंह चैटाला ने दिए दिशा निर्देश
हम संगठन मजबूत करने पर गंभीरता से कर रहे हैं काम – अभय सिंह चैटाला
भाजपा सरकार विपक्ष कमजोर होने के कारण ले रही है जनविरोधी फैसले – अभय चैटाला
आज प्रदेश में आम चर्चा है कि लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहते थे लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और उसके बेटे ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवा दी
विपक्ष कमजोर होने के कारण बीजेपी सरकार ने बिजली के बिल बढ़ा दिए, हमारे हिस्से का पानी पंजाब ने रोक दिया, गरीब आदमी को सरसों का 2 लीटर तेल 40 रूपए में मिलता था उसे 100 रूपए कर दिया है, किसानों के लिए खाद नहीं है, बीज नहीं है, डीजल की दिक्कत है 
हिसार, 05 जुलाई, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने बताया कि पार्टी का नया संगठन बनाया गया है और संगठन में जिन नए लोगों को शामिल किया है उनको नई जिम्मेवारी से अवगत करवाने के लिए और कैसे संगठन को आगे लेकर जाना है, संगठन में किस की क्या जिम्मेवारी है उसके लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया है। हरियाणा को तीन जोन में बांटा है। गुरूग्राम जोन जिसमें 8 जिले हैं, हिसार जोन और अंबाला जोन में 7-7 जिले हैं। इनेलो के युथ, महिला, कर्मचारी, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, किसान, खेल समेत 17 प्रकोष्ठ हैं उनके भी संयोजक आए हैं। हम तीन-तीन गांव के दस बूथ का एक जोन बनाएंगे जिसके बारे में आज सभी को जानकारी दी जाएगी। ओमप्रकाश चैटाला जब पहली दफा अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने इनेलो पार्टी का संगठन खड़ा किया था और उसकी चर्चा थी कि अगर पूरे देश में किसी राजनीतिक दल का बूथ स्तर तक कोई संगठन है तो वो इनेलो पार्टी का है। किन्हीं कारणों से पार्टी में बिखराव हुआ लेकिन अब हम नए सिरे से पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाकर खड़ा करेंगे। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि विपक्ष सत्ता पक्ष के हाथों में खेल रहा है। भूपेंद्र हुड्डा पूर्ण रूप से भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। आज प्रदेश में आम चर्चा है कि लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहते थे लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और उसके बेटे ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवा दी। आज कांग्रेस हाशिए पर है। संगठन बनाने के लिए राहुल गांधी चंडीगढ़ में 30 जून की डेडलाइन देकर आए थे आज 5 जुलाई हो गई। कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि जिला के अध्यक्ष बनाने के लिए राष्ट्रीय नेता को दखल देना पड़ रहा है उसके बाद भी आजतक संगठन नहीं बना है। राहुल गांधी ने स्वयं ये कहा है कि कुछ लोग कांग्रेस में ऐसे हैं जो बीजेपी से मिले हुए हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश की जनता परेशान है। अगर प्रदेश में विपक्ष मजबूत हो तो सरकार कोई भी फैसला लेने से पहले दस बार सोचेगी। विपक्ष कमजोर होने के कारण बिजली के बिल बढ़ा दिए, हमारे हिस्से का पानी पंजाब ने रोक दिया। आज विपक्ष कमजोर है उसकी वजह से गरीब आदमी को सरसों का 2 लीटर तेल 40 रूपए में मिलता था उसे 100 रूपए कर दिया है। किसानों के लिए खाद नहीं है, बीज नहीं है, डीजल की दिक्कत है। कांग्रेस चुप है। कांग्रेस के किसी एक भी नेता का कोई ऐसा बयान नहीं आया कि वो जनता की लड़ाई सडकों पे आकर लड़ेंगे। इनेलो पार्टी चै. देवीलाल का लगाया हुआ पौधा है। केवल इनेलो पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता की लड़ाई सडकों पर आकर लड़ती है। पानी के मुद्दे पर हम लड़े और पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि 25 तारीख तक अगर हमारा पानी नहीं दिया तो हरियाणा से जाने वाले पंजाब के सभी रास्ते बंद कर देंगे उसका नतीजा यह निकला कि 23 तारीख को पानी छोड़ दिया। बिजली के मुद्दे पर भी हमने पंचकूला में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अगर सरकार ने बिजली के दाम नहीं घटाए तो उसके लिए सडकों पर उतर कर जनता की लड़ाई लड़ेंगे। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि हम संगठन मजबूत करने पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। अगर हमारा संगठन मजबूत होगा तो हम सरकार को जनविरोधी निर्णय नहीं लेने देंगे। बहुत सारे लोग पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं और 25 सितंबर को स्वर्गीय चै. देवीलाल के जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जो लोग हमें छोडकर गए थे उन्हें बहकाया गया था और जो उन्हें लेकर गए थे उनका राजनीतिक भविष्य खत्म हो गया है। अब लोगों का भरोसा केवल इनेलो पर है। उन्होंने दावा किया कि संगठन के बलबूते से भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। तलवंडी राणा के लोग रास्ते को लेकर धरने पर बैठे थे हमने उनकी आवाज उठाई तो सरकार ने रास्ता दिया। अब 2 किलोमीटर का रास्ता नहीं बन रहा है उसके लिए हमारे दोनो विधायक विधानसभा में उनकी आवाज उठाएंगे। एचएयू के वीसी को न हटाए जाने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अभय चैटाला ने कहा कि वीसी संघ का आदमी है। बीजेपी का मुख्यमंत्री हट सकता है लेकिन ये भ्रष्ट वीसी नहीं हटेगा। इस कार्यक्रम में हिसार जोन के कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष श्री रामपाल माजरा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री प्रकाश भारती, राज्य संगठन सचिव एवं विधायक श्री अदित्य चैटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री उमेद सिंह लोहान, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती सुनैना चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती तनुजा कश्यप, राज्य प्रवक्ता डॉ. सतवीर सैनी, जिला प्रधान सतपाल काजला, आईएसओ प्रदेशाध्यक्ष साहिल दीप कस्वाँ, हिसार के सभी हलका प्रधान ऑफिस इन्चार्ज बलबीर सिहाग एवं जिला प्रवक्ता विनोद कस्वाँ एडवोकेट मौजूद रहे ।

 

केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की गाड़ी पलटने के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया’
हांसी के एसपी अमित यशवर्धन की जांच में सामने आया कि केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने के बाद पीसीआर स्टाफ अपने निजी काम से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया। वहां से लौटते हुए गढ़ी गांव के पास पीसीआर ट्रक से टकरा गई। जिस वजह से पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि गुरुवार (3 जुलाई) को एक्सीडेंट के बाद पुलिस कर्मचारियों ने कहा था मंत्री रणबीर गंगवा को छोड़ने के बाद जब वे गढ़ी की तरफ आ रहे थे तो उनकी गाड़ी का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया। एसपी यशवर्धन ने कहा कि पीसीआर-2 ने पहले हरियाणा सरकार में मंत्री रणबीर गंगवा को एस्कॉर्ट कर गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था। बाद में पीसीआर -2 की ड्यूटी शहर थाना हांसी के एरिया में थी। मगर पीसीआर-2 स्टाफ अपने निजी कार्य से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया। पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही का परिचय दिया। तीनों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। गाड़ी को ठीक करवाने में जितना भी खर्च आएगा, इन सभी से वहन किया जाएगा।

कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
चण्डीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में मौसम विभाग ने 10 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते प्रदेश में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि कल मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी 6 जुलाई को चंडीगढ़, पंचकुला, यमुनानगर में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद,भिवानी में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिले में बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो प्रदेश में कल अलग-अलग स्थानों पर आंधीध्बिजलीध्भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
जिसके चलते चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल में भारी बारिश की संभावना है। वहीं महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जिंद, चरखी दादरी. में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली, भारी बारिश होने की संभावना है।

ड्यूटी से घर जा रहे डीटीपी विभाग के जेई से मारपीट
चरखी दादरी 05 जुलाई, अभीतक:- चरखी दादरी में डीटीपी के जेई के साथ ड्यूटी से घर जाते समय मारपीट करने का मामला सामना आया है। जेई का आरोप है कि नकाबपोश बाइक सवार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन जेई के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नकाबपोश लोगों ने किया हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार डीटीपी के जेई दर्शन सिंह शुक्रवार शाम को ड्यूटी पूरी कर गाड़ी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान जब वो समसपुर माइनर के पास पहुंचे तो करीब आधा दर्जन नकाबपोश लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया। जिसके बाद उसे नीचे उतार लिया और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जेई दर्शन सिंह के अनुसार काफी देर तक उनके साथ मारपीट की गई बाद में जब उसके पास पहुंचे तो उक्त बाइक सवार उसे धमकी देकर भाग गए। जेई ने डीटीपी में कार्यरत ग्रुप-डी कर्मचारी पर आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले कार्यालय में ग्रुप-डी के तहत लगे कर्मचारी से विवाद हुआ था और संदेह है कि उक्त कर्मचारी ने ही बाइक सवार लोगों को भेजकर हमला कराया है। घायल के बयान दर्ज करने सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एचसी प्रदीप ने बताया कि घायल जेई के बयान पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

 

रोडवेज बस और ट्राले में टक्कर, 8 सवारियां घायल
पानीपत, 05 जुलाई, अभीतक:- शनिवार को पानीपत में नेशनल हाइवे-44 पर रोडवेज बस और ट्राले में टक्कर हो गई। इसमें ड्राइवर सहित करीब 8 सवारियां घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस ट्राले से टकराने के बाद बस में चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायल सवारियों को अस्पताल में ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढे 11 बजे कैथल डिपो बस कैथल से दिल्ली जा रही थी। पानीपत बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर ये हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

27 एचसीएस अधिकारियों को जल्द ही मिल सकता प्रमोशन
चंडीगढ, 05 जुलाई, अभीतक:- 27 एचसीएस अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन मिल सकता है। इन अधिकारियों को आईएएस के पद पर प्रमोट किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 27 एचसीएस अफसरों को आईएएस नियुक्त करने की पात्रता देखने के लिए आगामी 14 जुलाई को डीपीसी की मीटिंग बुलाई है। जानकारी अनुसार बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, आईएएस सुधीर राजपाल और 1995 बैच के आईएएस विजेंद्र कुमार भी इस बैठक में मौजूद रहे। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अफसरों को खाली पदों पर आईएएस चयनित करने के लिए डीपीसी की मीटिंग बुलाने के लिए आग्रह पत्र भेजा था। मिली जानकारी के अनुसार, जिन एचसीएस अफसरों के नाम पर आईएएस में नियुक्त होने के लिए डीपीसी की बैठक में चर्चा होनी है, उनमें बीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डॉ. अरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ट, जगनिवास, महावीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, नाशिमा सांगवान, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिलोदिया, डॉ. सुधिता ढाका, जयदीप कुमार, संवर्तक खंगवाल, अनुराग डालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहूजा शामिल हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *