



जनसेवा, संस्कार और प्रशिक्षण के केंद्र हैं भाजपा कार्यालय – पुनिया
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उद्घाटन उपरांत मीडिया को किया संबोधित
राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया जिला कार्यालय का उद्घाटन ,
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की रही गरिमामय उपस्थिति
झज्जर, 06 जुलाई, अभीतक:- पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से भाजपा के जिला कार्यालय झज्जर मंगलम का उद्घाटन किया। दिल्ली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और झज्जर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मुख्य रूप से मौजूद रहे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया ने कहा कि भाजपा के कार्यालय जन सेवा, संस्कार और प्रशिक्षण के केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी जनसेवा की भावना के साथ संस्कार और संस्कृति को देश के विकास के साथ जोड़ रही है, इसलिए केंद्र और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली ताकत बताया। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते कहा कि अब झज्जर में पार्टी का संगठन और मजबूत होकर उभरेगा। अब हमारे पास स्थाई कार्यालय है, जहां संगठन के कार्य बेहतर तालमेल के साथ होंगे, पार्टी की मजबूती का आधार प्रशिक्षण है। जिला पार्टी कार्यालय में जनसेवा की भावना के साथ संस्कारों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है, वहीं पार्टी संगठन को भी प्राथमिकता के साथ मजबूत किया जा रहा है। जब कोई भी संगठन जनसेवा के साथ गरीब कल्याण के कार्य करता हो और सभी को साथ लेकर चलता हो तो भाजपा जैसा मजबूत संगठन उभरकर सामने आता है। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने त्याग और तपस्या से संगठन को सिंचा है। भाजपा का कार्यकर्ता पहले देश, फिर संगठन और बाद में अपने आप को रखता है। प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो सरकार की चकाचैंध से दूर रहकर जनसेवा को प्राथमिकता देती है और संगठन की नीतियों को आगे बढ़ाती है। इसलिए जिस राज्य में भाजपा की सरकार बनती है ,वहां बार बार भाजपा की ही सरकार बनती है। जबकि दूसरी पार्टियों में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। हमारी सरकार में किसान हित सर्वोपरि हैं। उन्होंने सभी को नए कार्यालय की बधाई दी। जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगडा, पगर परिषद चैयरमेन जिलेसिंह सैंनी, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, रामेश्वर सिंह, सोमवती जाखड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कल्पना को छूने दो आसमानष् थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता शुरु
सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थी के लिए कला क्षेत्र में नाम चमकाने का मौका
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन शुरू, मिलेंगे हजारों के पुरस्कार
झज्जर, 06 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया की कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली छात्रों की रचनात्मकता एवं कल्पनाशीलता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल है। उन्होंने जिले के अध्यापकों से आह्वान किया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करें। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी (6 से 10 वर्ष आयु वर्ग) की है जिसका विषय स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग रहेगा व द्वितीय श्रेणी (11 से 16 वर्ष आयु वर्ग) का है जिसका विषय माई विजन पर आधारित पेंटिंग रहेगा। यह आयोजन आगामी 12 अगस्त को सेक्टर-5 स्थित यवनिका गार्डन, पंचकूला में होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 7100, दूसरा 5100 व तृतीय 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन-पत्र के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी हेतु विभाग की ईमेल आईडी ंतजंदकबनसजनतंसंंिपतेीतल/हउंपस.बवउ पर संपर्क किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2793971, 2793987 पर संपर्क किया जा सकता है।
पीपीपी में वाहन एंट्री हटवाने के लिए सीएससी सेंटर पर करें आवेदन: एडीसी
पीपीपी संशोधन के लिए जेडक्रीम और सीएससी से करें आवेदन
झज्जर, 06 जुलाई, अभीतक:- एडीसी ने कहा कि जो लोग परिवार पहचान पत्र में दर्ज वाहन की जानकारी को निर्धारित प्रक्रिया के तहत हटवाना चाहते हैं, ऐसे मामलों में नागरिकों को चाहिए कि वे सीधे एडीसी कार्यालय में आने के बजाए अपने नजदीक किसी भी मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से ऑनलाइन आवेदन करें। सीएससी सेंटरों में यह सुविधा उपलब्ध है व निर्धारित ऑनलाइन आवेदन के बाद स्वतः कुछ समय बाद वाहन पीपीपी से हटा जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि इस कार्य के लिए एडीसी कार्यालय या अन्य किसी सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा पीपीपी संबंधित कार्यों के लिए बहादुरगढ़, बादली, माछरौली, बेरी, साल्हावास, मातनहेल, झज्जर जिला मुख्यालय के बीडीपीओ कार्यालयों में जेड क्रीम कार्यालय स्थापित किए गए हैं। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि उन्हें घर के नजदीक ही पीपीपी में सुधार की सुविधा प्राप्त होगी। एडीसी ने कहा कि जिले में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से संबंधित संशोधन या जानकारी में सुधार के लिए नागरिकों की सहुलियत के मद्देनजर ब्लॉक स्तर पर (जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर) जेड क्रीम की नियुक्ति की गई है। हर ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय में जेड क्रीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पीपीपी से संबंधित कार्यों में नागरिकों की सहायता करते हैं।


विवेकानंद पार्क में हुई काव्य गोष्ठी
बहादुरगढ़, 06 जुलाई, अभीतक:- कलमवीर विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर 9 ए स्थित विवेकानंद पार्क में पावस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक व कलम की ताकत साहित्यिक संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर कौशिक के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम का मंच संचालन गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने किया। सुदेश संदूजा की मातृवंदना से शुरू हुए इस काव्योत्सव में ओमेक्स सिटी निवासी वेद भारती व अर्चना झा ने जहां अपने मुक्तकों से समां बांध दिया वहीं सांखोल निवासी मोहित कौशिक ने हिंदी, हरियाणवी व पंजाबी में लिखी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया। वीर मूवीज से जुड़े विरेन्द्र कौशिक ने श्रंगार रस की गजल सुनाने के अलावा हरियाणवी संस्कृति को समर्पित रचना सुनाकर युवाओं को सार्थक संदेश दिया। लोककवि जगबीर कौशिक ने फौजी का खत के माध्यम से सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक के मनोभावों का सुंदर चित्रण किया। देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ पर आधारित कृष्ण गोपाल विद्यार्थी की गजल के साथ इस काव्योत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मंच से जुड़े अमरजीत, चंद्रशेखर व नित्यानंद झा आदि भी उपस्थित रहे।

अवैध रूप से पैसों की मांग करने के मामले में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
झज्जर, 06 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस जिला में सकुन के साथ अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बनने वाले लोगों पर हर तरह से कार्रवाई कर रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ झज्जर पुलिस कड़ा कदम उठा रही है। बीते दिनों में आए ऐसे ही दो मामलों में कार्यवाही करते हुए झज्जर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने अवैध रूप से पैसों की मांग करने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साल्हावास के क्षेत्र में एक व्यक्ति से किसी शरारती तत्वों द्वारा फोन के माध्यम से अवैध रूप से पैसों की मांग की थी और पैसे ना देने पर उसे शारीरिक नुकसान पहुंचाने के भी धमकी दी गई थी। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित और साहिल निवासी रिटोली और राकेश निवासी अकेहडी मदनपुर के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं एक अन्य मामले में थाना माछरौली की पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिनकी पहचान अक्षय और विशाल निवासी रिटोली, रविंद्र निवासी अहरी और मोनू निवासी डिघल के तौर पर की गई है। पकड़े गए चारों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


यातायात पुलिस ने ड्राइवर को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम व साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 06 जुलाई, अभीतक:- रविवार को पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार की पुलिस टीम ने ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर युवाओं को किसी प्रकार का नशा न करने, यातायात नियम, साइबर अपराध के बारे जागरूक करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान निरीक्षक महेश कुमार ने युवाओं को नशा करने पर होने वाली सामाजिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नशा करने से जहां हमारे शरीर का नाश होता है।वही अगर हम किसी भी प्रकार का वहान नशा करके चलाएंगे तो सामने वाले व अपने सामान की जान माल की हानि हो सकती है। इसलिए कोई भी वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का कोई भी नशा ना करें। अगर आपको कहीं पर भी नशे की खरीद फिरौत करने की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे।उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से तभी बचा जा सकता है जब हम इसके प्रति जागरूक हो। उन्होंने बताया कि आज का युग टेक्निकल युग है। किसी के भी पास कोई भी ओटीपी मैसेज लिंक किसी अनजान नंबर से आए तो उसे पर क्लिक न करें तथा ओटीपी किसी के साथ साझा ना करें तभी हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।उन्होंने आगे बताते हुए कहां की हमें यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए दो पहिया वाहन चलती हमें हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए व चार पहिया वाहन चलाते समय हमें सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए तथा रोड पर बने चिन्हों का पालन करना चाहिए। हम तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजना चाहिए।
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 06 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक दीपक ने बताया कि सागर निवासी बामनौली ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने अपनी मोटरसाइकिल को आईसीआई बैंक के सामने खड़ा किया था। जो कुछ समय के बाद वहां पर नहीं मिली।जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चुराई गई मोटरसाइकिल के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल निवासी सैनिक नगर बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

झज्जर पुलिस घर-घर जाकर आमजन को नशे के प्रति कर रही जागरूक
झज्जर, 06 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की टीमें घर घर जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही है जागरूक इसी कड़ी में रविवार को सहायक उप निरीक्षक राखी की पुलिस टीम ने झज्जर के वार्ड नंबर 12 और गांव भदाना में पहुंचकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक अभिश्राप है। हमें इससे बचना चाहिए और अगर हमारे आसपास में कोई नशा करता है तो हमें उसको समझना चाहिए अगर वह फिर भी नशा नहीं छोड़ता तो उसकी जानकारी हमें दें झज्जर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों का सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सहायता से इलाज करवाया जाता है। झज्जर पुलिस की इस मुहिम से जुड़कर बहुत से युवा नशा छोड़ चुके हैं। अगर आप भी नशा छोड़ना चाहते हो या फिर अपने जीवन को सुधारना चाहते हो तो आप हमारी सहायता ले सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे छोडा नहीं जा सके। इसलिए आत्म शक्ति को जगा कर इस मुहिम से जुड़े और समाज को नशा मुक्त बनाने में हमारा सहयोग करें। नशा छोड़ने से बहुत से अपराध भी कम होते हैं। अपराध कम होने से समाज में शांति और भाईचारा बनता है।
जिले में आज (7 जुलाई को) लगेंगे समाधान शिविर, डीसी व एसडीएम सुनेंगे जन समस्याएं
झज्जर, 06 जुलाई, अभीतक:- जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर का आज (7 जुलाई, सोमवार को) आयोजित किया जाएंगे। सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे शिविर का आयोजन होंगे, जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में लगेगा जहां डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल द्वारा नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। वहीं, उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़, बादली व बेरी लघु सचिवालयों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जहां संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है। प्रदेश सरकार की यह पहल सुशासन और उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक मजबूत कदम है।

जिले में वित्तीय समावेशन अभियान के तहत 3 गावों में कैंप आज (7 जुलाई सोमवार को)
पेलपा, लडरावन और कड़ोधा में लगेंगे कैंप, बीमा योजनाओं व जनधन खातों की मिलेगी जानकारी
झज्जर, 06 जुलाई, अभीतक:- जिले में विशेष ‘वित्त संतृप्ति अभियान’ के तहत आज (सोमवार, 7 जुलाई को) बादली उपमंडल के गांव पेलपा, बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव लडरावन और मातनहेल ब्लॉक के गांव कड़ोधा में कैंप आयोजित किए जाएंगे। इनमें से कड़ोधा गांव में कैंप का आयोजन सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, पेलपा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) व लडरावन गांवों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा किया जाएगा। आगामी तीन महीनों में जिले में प्रत्येक गांव में चरणबद्ध रूप से शिविर आयोजित किए जाएंगे। लीड बैंक अधिकारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र ग्रामीण को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना (पीएम-एपीवाई), और प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ कैंपों के जरिये ग्रामीणों को दिया जाएगा।
जनधन खाताधारक की होगी केवाईसी
कैंपों में 10 साल पुराने जन-धन खातों की केवाईसी की जाएगी। केवाईसी नहीं होने की स्थिति में ऐसे बैंक खातों को अस्थायी रूप से निष्क्रिय किया जा सकता है। ऐसे खाताधारकों से अपील की गई है कि वे अपने पहचान-पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित इन शिविरों में आकर समय रहते केवाईसी अवश्य करवा लें, ताकि उनके खाते सक्रिय बने रहें और किसी भी सरकारी योजना या लाभ में बाधा न आए।

तान्या मीरपुर ने 790 सीयूईटी स्कोर के साथ पहले प्रयास में ही सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला का नाम किया रोशन
रेवाडी, 06 जुलाई, अभीतक:- तान्या सुपुत्री नरेश कुमार एवं उषा लता निवासी मीरपुर जिला रेवाड़ी ने 790 सीयूईटी स्कोर के साथ पहले प्रयास में ही सीए फाउंडेशन (2025) परीक्षा उत्तीर्ण कर स्थानीय इलाके में अपने दादाजी विनोद कुमार व दादीजी राजबाला का नाम रोशन किया। तान्या की बुआजी शिक्षिका मनीषा यादव ने बताया कि तान्या ने आरपीएस रेवाड़ी से 12वीं कक्षा सीबीएसई 2024-25 में भी 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व हमेशा पढ़ाई में लगनशील रहती है तथा उनकी उपलब्धियों का सारा श्रेय उनके दादा को दिया जाता है।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल रेवाड़ी में विभिन्न गतिविधियों पर आयोजित किये गए कार्यक्रम
रेवाडी, 06 जुलाई, अभीतक:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल रेवाड़ी में प्राचार्या सरोज यादव की अध्यक्षता में आज प्रार्थना सभा में विभिन्न गतिविधियों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें ष्एक पेड़ माँ के नामष् एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। नशा मुक्ति अभियान हमें नशा करने वाले व्यक्तियों को इस बुरी आदत से छुटकारा दिलाना, नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाना, और एक स्वस्थ, नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है।यह अभियान एक समग्र दृष्टिकोण अपनाता है, जिसमें जागरूकता, रोकथाम, उपचार और पुनर्वास शामिल हैं, ताकि नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। बच्चों में डायरिया (दस्त) का उपचार, निर्जलीकरण को रोकने और खोए हुए तरल पदार्थों और इलेक्ट्रोलाइट्स को बदलने पर केंद्रित होता है। ओरल रिहाइड्रेशन सोल्यूशन (ओआरएस) जैसे तरल पदार्थ, और आहार में बदलाव जैसे स्टार्चयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन, इस स्थिति में मदद कर सकते हैं।डेंगू बुखार डेंगू वायरस के कारण होता है – जब कोई संक्रमित मच्छर आपको काटता है तो आपको डेंगू बुखार हो सकता है। डेंगू बुखार से पीड़ित अधिकांश लोग लगभग एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी संक्रमण अधिक गंभीर हो जाता है। शतरंज सबसे प्राचीन, बौद्धिक और सांस्कृतिक खेलों में से एक है, जिसमें खेल, वैज्ञानिक सोच और कला के तत्वों का संयोजन है। एक किफायती और समावेशी गतिविधि के रूप में, इसे कहीं भी खेला जा सकता है और भाषा, आयु, लिंग, शारीरिक क्षमता या सामाजिक स्थिति की बाधाओं के पार सभी द्वारा खेला जा सकता है।शतरंज एक वैश्विक खेल है, जो निष्पक्षता, समावेशिता और पारस्परिक सम्मान को बढ़ावा देता है, और इस संबंध में ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह लोगों और राष्ट्रों के बीच सहिष्णुता और समझ के माहौल को बढ़ाने में योगदान दे सकता है। शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने उपरोक्त चारों गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों से खचाखच भरे प्रार्थना सभा परिसर में एक पेड़ माँ के नाम तथा नशामुक्ति अभियान पर लीगल लिटरेसी व ईको क्लब प्रभारी प्रवक्ता गीता शर्मा व मनोविज्ञान प्रवक्ता सोनिया सेतिया ने रोचक उद्बोधन प्रस्तुत किया।डायरिया व डेंगू रोगोपचार पर जीवविज्ञान प्रवक्ता शालू ने व्याख्यान दिया।कार्यक्रम के समापन पर छात्रों व स्टाफ सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।सभी स्टाफ सदस्यों के सराहनीय सहयोग की सकारात्मक समीक्षा कर सभी को आभार ज्ञापित किया गया।

बावल से चंडीगढ़ बस सेवा मंगलवार से शुरू
बावल क्षेत्र में खुशी की लहर
बावल क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ.कृष्ण कुमार का जताया आभार
रेवाडी, 06 जुलाई, अभीतक:- बावल क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करते हुए बावल से चंडीगढ़ तक हरियाणा राज्य परिवहन की बस को मंजूरी दिलाने में विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। बावल से चंडीगढ़ तक बस सेवा शुरू करने की मांग को विधायक ने गंभीरता से लिया ओर उनके प्रयास से अब आगामी मंगलवार 8 जुलाई को विधायक डॉ. कृष्ण कुमार सुबह 4रू30 बजे इस बस को हरी झंडी दिखाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे। चंडीगढ़ से इस बस की वापसी भी शाम 4रू30 बजे होगी। उधर विधायक ने बताया कि खंड खोल के गांव कोलाना से जयपुर तक बस सेवा भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी। बावल हल्के के लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि विधायक ने क्षेत्र के लोगों की मांग को समझते हुए बस सेवा को शुरू करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू: जिलाधीश ने जारी किया आदेश
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में आवाजाही और फोटोकॉपी मशीनों के संचालन पर प्रतिबंध
रेवाडी, 06 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 14 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही सैकेंडरी (पूर्ण विषय, कंपार्टमेंट, म्प्व्च्, सुधार) एवं सीनियर सेकेंडरी (केवल एक दिन की कंपार्टमेंट) परीक्षाओं को शांतिपूर्ण एवं व्यवधान रहित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधीश अभिषेक मीणा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने कहा कि परीक्षा के दौरान भीड़ एकत्र होने की आशंका, शांति भंग होने तथा परीक्षाओं के संचालन में बाधा उत्पन्न होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए चल रही परीक्षाओं के आयोजन में 14 जुलाई तक जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों के चारों ओर 200 मीटर की परिधि में व्यक्तियों की स्वतंत्र आवाजाही और फोटोकॉपी मशीनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश केवल आम नागरिकों पर लागू होगा, पुलिस व ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
शैक्षणिक स्तर 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
13 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
रेवाडी, 06 जुलाई, अभीतक:- डीसी एवं चेयरमैन जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना अभिषेक मीणा ने बताया कि विद्यालय में आगामी सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातःरू 11रू30 बजे आयोजित होगी। डीसी मीणा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क करके कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यार्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होगें। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्बइेमपजउे.तबपस.हवअ.पदध्दअे पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नवोदय विद्यालय समिति के नोएडा स्थित मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद का अवलोकन किया जा सकता है।

बीएलओ व सुपरवाइजर का ट्रेनिंग प्रोग्राम आज से
रेवाडी, 06 जुलाई, अभीतक:- निर्वाचन विभाग की ओर से रेवाड़ी और कोसली में 7 से 11 जुलाई और 14 जुलाई को बीएलओ व सुपरवाइजर के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में इस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी 259 बीएलओ तथा सुपरवाइजरों को एक-एक दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोसली लघु सचिवालय परिसर में 7 से 11 जुलाई तक कोसली विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजर के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें हलका के सभी 276 बीएलओ व सुपरवाइजर उनके लिए निर्धारित की गई तारीख के दिन कैंप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई के बाद 14 जुलाई को इस कैंप का आयोजन होगा। विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर के अनुसार रोजाना 40 से 45 बीएलओ, सुपरवाइजर को इस कैंप में बुलाया गया है। उनके बूथ क्रमांक के अनुसार दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। कैंप में बीएलओ व सुपरवाइजरों को भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव के नियमों व चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पंचकूला में
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
रेवाडी, 06 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्कल्पना को छूने दो आसमानश् थीम के साथ राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पंचकूला के यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को स्टोरी टेलिंग” विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 11 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को माई विजन” विषय पर चित्र बनाना होगा। डीआईपीआरओ ने बताया कि दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7100, द्वितीय पुरस्कार 5100 तथा तृतीय पुरस्कार 2100 निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रतिभागी क्यूआर कोड स्कैन करें या ंतजंदकबनसजनतंसंंिपतेीतल/हउंपसण्बवउ पर ईमेल भेजें।

बीजेपी सरकार खा रही है दलित समाज के लोगों का हक: प्रकाश भारती
हरियाणा में कुल 22 विश्वविद्यालय है पिछले दस वर्षो में भाजपा ने कितने दलित समाज से वाइस चांसलर व रजिस्ट्रार लगाए
2017 में एमडीयू में शिक्षकों की भर्ती निकाली जिसमें रोस्टर में व्यापक धांधली थी, दलित वर्ग के लोग कृष्ण बेदी, कृष्ण पवार और मनोहर लाल खट्टर से भी मिले परन्तु कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई
कोर्ट के आदेशानुसार पहले बैकलॉग की भर्तियां निकाली जाएं फिर बाद में अन्य की भर्तियां निकाली जाए
चंडीगढ़, 06 जुलाई, अभीतक:- इनेलो के प्रधान महासचिव प्रकाश भारती ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने बीजेपी को तीसरी बार सत्ता दी है। आरक्षण को लागू न होने देने में कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा सरकार ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। विश्वविद्यालयों में पहले भी वेबसाइट पर रोस्टर नहीं था और अब भी नहीं है। हरियाणा में कुल 22 विश्वविद्यालय है पिछले दस वर्षो में भाजपा ने कितने दलित समाज से वाइस चांसलर व रजिस्ट्रार लगाए। कौन सी पारदर्शिता है जो दलित समाज के लोगों को उनकी जनसंख्या की अनुपात में हक देने में बाधा उत्पन्न कर रही है। महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पदों में रिजर्वेशन वर्ष 2000 में स्वर्गीय चै. ओमप्रकाश चैटाला ने मुख्यमंत्री रहते लागू की थी। एमडीयू में अब तक कुल 610 पद सहायक प्रोफेसर (बजटेड) के भरे हैं 20 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 122 पद भरे जाने चाहिए थे लेकिन भरे गए सिर्फ 46 पद। इसी प्रकार कुल 148 पद एसोसिएट प्रोफेसर के भरे हैं 20 प्रतिशत के हिसाब से 29 लोग लगने चाहिए थे लेकिन लगे जीरो। अब तक 71 पद प्रोफेसर के भरे हैं 20 प्रतिशत के हिसाब से 14 लोग लगने चाहिए थे लेकिन लगे जीरो। 129 सहायक प्रोफेसर लगे हैं 20 प्रतिशत के हिसाब से 26 पद अनुसूचित जाति के भरे जाने चाहिए थे। लेकिन केवल 14 लगे। 2017 में शिक्षकों की भर्ती निकाली जिसमें रोस्टर में व्यापक धांधली थी। दलित वर्ग के लोग कृष्ण बेदी, कृष्ण पवार और मनोहर लाल खट्टर से भी मिले। परन्तु कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। अंत में सरकार से हताश होकर कुछ लोग कोर्ट में चले गए। कोर्ट में सरकार की ओर से जवाब आया कि विश्वविद्यालय एक स्वायत संस्था है अतरू उनका भर्तियों और आरक्षण से कोई लेना देना नहीं है इसलिए पिटीशन को खारिज किया जाए। कोर्ट में सरकार का जवाब ये दर्शाता है कि आरक्षण को सही से लागू न करने में कांग्रेस की तरह बीजेपी सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। विश्वविद्यालय रोस्टर ठीक किए बिना ही भर्तियों को अंजाम देना चाहता है ताकि अपने चहेतों को नौकरियां बांटी जा सके। कोर्ट के आदेशानुसार पहले बैकलॉग की भर्तियां निकाली जाएं फिर बाद में अन्य की भर्तियां निकाली जाएं। कृष्ण बेदीे पारदर्शिता का नाम लेकर झूठ फैला रहे है। भाजपा के मंत्री कृष्ण बेदी बताए कि बीजेपी सरकार दलितों का हक क्यों खा रही है।
चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेष बस सेवा शुरू
भिवानी, 06 जुलाई, अभीतक:- चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी के कुशल नेतृत्व एवं डॉ भावना शर्मा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ओल्ड कैंपस से विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए कैंपस तक बस की सुविधा शुरू की गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के ओल्ड परिसर से सुबह 9ः00 बजे, 10ः00 बजे एवं 11ः30 बजे विश्वविद्यालय की बस प्रेम नगर नए परिसर के लिए चलाई गई है तथा इसी प्रकार विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए परिसर से दोपहर 1 बजे 3 बजे एवं 5 बजे यह बस सेवा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी के आदेशानुसार विद्यार्थियों के हित में उनकी यातायात सुविधा के लिए यह विशेष बस सेवा शुरू की है ताकि विद्यार्थियों को आने जाने में कोई परेशानी न हो सके। विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी इस विशेष बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

हरियाणा में होगी अब अपराध फ्री रिपोर्टिंग’
चंडीगढ, 06 जुलाई, अभीतक:- प्रदेश की पुलिस के द्वारा अपने हरसमय पोर्टल को इतने पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर दिया गया है कि कोई भी चाहकर पूरे दिन में एक एफआईआर चेक नहीं कर सकता। पहले पुलिस सेंसेटिव इश्यू की एफआईआर हाइड कर देती थी लेकिन अब तो हर एफआईआर हाइड रहेगी। मतलब सेवा ऑनलाइन है लेकिन आपके यूज नहीं कर सकते। क्राइम रिपोर्टरों के लिए अब थोड़ा फील्ड में उतरना जरूरी हो जाएगा। और वो पुलिस के साथ ठीक वैसे ही बर्ताव करेंगे, जैसे पुलिस भागकर ज्यादा थका देने वाली अपराधी के साथ करती है। मतलब चार जूत ज्यादा लगेंगे। पोर्टल सरकार की सदा ही जय हो।
नारनौल ब्रेकिंग।
शिक्षा बना व्यापार, नारनौल के एक कॉलेज में नकल कराने के नाम पर पैसे मांगने का मामला आया सामने।
बीएड के विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल जमा कराने व पेपर में नकल कराने के नाम पर पैसे की कर रहा मांग।
पैसे न देने वाले विद्यार्थियों को दे डाली प्रैक्टिकल जमा न करने व प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी।
बीएड कॉलेज के कर्मचारी का पैसे मांगने का वीडियो आया सामने।
ऐसे निजी शिक्षण संस्थाओं ने शिक्षा को बनाया व्यापार।
बड़ा सवाल क्या पैसों में बट रही डिग्रियां, अगर ऐसा तो क्या जिला प्रशासन व संबंधित विभाग सोया कुंभकरण की नींद
सीआईडी विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल या निशान?
क्या ऐसे निजी शिक्षण संस्थानों की मान्यता होनी चाहिए रद्द?
झज्जर ब्रेेकिंग
झज्जर जिले के बेरी की बाकरा हैड़ के पुल में फंसे मिले दो युवकों के शव
रोहतक के अमित और खगरिया बिहार के लक्ष्मण के रूप में हुई शवों की पहचान
किसी युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में गांधी नगर रोहतक में रहता था अमित
शव की पहचान के लिए अमित की पत्नी व परिजन भी पहुंचे मौके पर
अमित और लक्ष्मण ने एक साथ लगाई थी रोहतक नहर में छलांग
मौत के कारणों का खुलासा नहीं, पुलिस ने शवों का नागरिक अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
परिजनों की तरफ से इस बारे में पुलिस को नहीं दी गई कोई शिकायत
शवों के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंपे गए युवकों के शव
