जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान एवं श्री अजय तेवतिया जिला एवं सत्र न्यायधीश के मार्गदर्शन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सौजन्य से झज्जर व बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन फिजिकल तरीके से किया गया। इस लोक अदालत में झज्जर व बहादुरगढ़ की सभी रेवेनुए व न्यायिक अदालतों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पी एल ऐ (पी यू एस) में भी लोक अदालत का आयोजन 11 जुलाई को किया गया। पी एल ऐ (पी यू एस) कोर्ट ने 87 लंबित मामलों निपटारा किया। और ट्रैफिक चालान के मामले चालान ब्रांच ने लंबित 13495 मामलों का निपटारा किया। और रेवेन्यू कोर्ट अधिकारियों ने लंबित 9561 मामलों का निपटारा किया। प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट न्यायाधीश श्री परवीन कुमार लाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुखप्रीत, सिविल जज सीनियर डिवीजन डॉ मोनिका खनगवाल, सिविल जज जूनियर डिवीजन जितेश शर्मा, सिविल जज जूनियर डिवीजन सुमन की बेंच ने मामलों का निपटारा किया। लोक अदालत में कुल 27501 मामले रखे गए जिसमे से 24120 मामलो का निपटारा हुआ व कुल सेटलमेंट राशि 26037651 रुपये रही’। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने कहा कि लोक अदालत का लाभ अधिक से अधिक लोगो को उठाना चाहिए क्योंकि लोक अदालत में मामले का निपटारा आपसी सहमति से होता है जिससे समय व धन की बचत होती है व आपसी सौहार्द भी बना रहता है। व पीठासीन अधिकारियों लोक अदालत में कार्यरत सभी कर्मचारियों व विद्वान अधिवक्ताओं का लोक अदालत को सुचारू रूप से चलाने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जिला प्रशाशन, पुलिस विभाग, बिजली विभाग,आदि के कार्य की सराहना की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद किया।
गांव मातनहेल में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ अनिल ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- गांव मातनहेल में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस इस बारे में जानकारी देते हुए पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के जिला सलाहकार श्याम अहलावत ने बताया कि कार्यक्रम में अनिल एस.डी.ओ. पब्लिक हेल्थ के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया स इस अवसर पर एस.डी.ओ. पब्लिक हेल्थ अनिल ने गांववासियों को पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक किया और अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए ताकि भावी पीढ़ी को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके। कार्यक्रम के दौरान सोमबीर कनिष्ठ अभियंता पब्लिक हेल्थ ने बताया कि आश्रम मक्कन वाला सेवा समिति पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य कर रही है, जो पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर विक्रम सुपरिटेंडेंट, सोमबीर कनिष्ठ अभियंता पब्लिक हेल्थ एवं सुरेन्द्र सिंह, कमेटी के प्रधान सोनू, उप-प्रधान जगदीश फौजी, खजांची जयबीर डागर सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण में भाग लिया और इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
झज्जर नगर परिषद के मनोनीत पार्षद कमल गिरोत्रा
कमल गिरोत्रा नगर परिषद झज्जर के मनोनीत पार्षद नियुक्त
सरकार की किया आभार व्यक्त
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े तीन वार्ड के निवासी प्रसिद्ध समाज सेवी ष्कमल रामजीदास गिरोत्राष् को नगर परिषद झज्जर का पार्षद मनोनीत किया गया। कमल गिरोत्रा को मनोनीत पार्षद बनाए जाने पर शहर में पंजाबी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने खुशी जताई और सरकार का आभार व्यक्त किया। गिरोत्रा के मनोनीत पार्षद बनने पर उन्होंने सीएम नायब सैनी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अलावा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना सहित भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी और सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दिया है, उसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा से करेगे। गिरोत्रा ने स्नेह और शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कमल गिरोत्रा के मनोनीत पार्षद बनने पर पूर्व नगर पालिका प्रधान ईश्वर शर्मा, विनीत पोपली, झंग सभा के प्रधान कृष्ण लाल शर्मा, पूर्ण चंद सुनेजा, लैय्या सभा के प्रधान उमेश नंदवानी, नरेन्द्र चावला, मुलतान सभा के प्रधान प्रवीण सुखीजा, अमित पोपली, सतीश धींगड़ा, जीत तनेजा, बाबा कांशीगिरि समिति के प्रधान नरेन्द्र मदान, तरुण परुथी, मां वेष्णो मित्र मंडल के प्रधान संजय भाटिया, आदर्श वर्मा, पवन सुनेजा, मुकेश चावला, डॉ. प्रवीण खुराना, ओम प्रकाश सलूजा, मुकेश पोपली, बिल्लू धींगड़ा, व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा, जगदीश कटारिया, योगेश रंजन, गौतम आर्य, वीरेंद्र शर्मा, विजय धींगड़ा, सुधांशु हंस, सुभाष वर्मा, डॉ. शंकर ग्रोवर, पदम् खट्टर, वी. के. शर्मा, सतीश वर्मा, गुलशन शर्मा, भारत भूषण नन्दा, विनोद भूटानी, राजेंद्र वधवा, प्रदीप काठपालिया, तपस्वी शर्मा, विनीत नरूला, गुलशन मिगलानी, राधेश्याम भाटिया, मनमोहन शर्मा, इंदु भूगड़ा, आशा तनेजा, अनिता हंसराज गिरोत्रा, सहित गणमान्य लोगों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
वार्षिक शिविर में जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने जीते 6 मेडल
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- जवाहर नवोदय विद्यालय कलोई झज्जर की एन सी सी यूनिट की 25 छात्राओं ने 2 जुलाई से 11 जुलाई तक राजकीय प्रौद्योगिकी औद्योगिक संस्थान लिसाना में आयोजित वार्षिक शिविर में भाग लिया। इस शिविर में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए 6 मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। एन सी सी के प्रभारी सुनिल चेजारा ने बताया कि वॉलीबॉल में जानवी, दक्षिता, रंगोली में जानवी, सेजल तथा रस्सा कसी में आंशी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। फायरिंग में जानवी ने कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता और उप प्राचार्य प्रदीप ने सभी विजेता कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
गिलाकोर विद्यालय में नो बैग डे एक्टिविटी के साथ श्रमदान का आयोजन
जोधपुर, 12 जुलाई, अभीतक:- चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिलाकोर स्थित स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभागीय निर्देशानुसार शनिवार को नो बैग डे एक्टिविटी के साथ-साथ विद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय में द्वितीय शनिवार की दिशा निर्देषित गतिविधियों का आयोजन कराते हुए विद्यार्थियों के साथ मिलकर विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय परिसर में स्वछता अभियान चलाकर घास – फूस, अनावश्यक पौधे, कंटीली झाड़ियों, कीकर, बबूल, आक इत्यादि को काटते हुए साफ सफाई अभियान चलाया। बिश्नोई ने बताया कि श्रमदान छात्रों में समुदाय की भावना और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है। इस अवसर पर व्याख्याता ओमप्रकाश, किशोर कुमार, वरिष्ठ अध्यापक बाबू सिंह राजपुरोहित, देवीलाल सोनी, रावल सिंह, भगवान सिंह राठौड़, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, भैरा राम बरबड़, रूपा राम, समू कंवर, खुशाला राम, नरेंद्र कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण वर्ग में हरियाणा सिविल सेवा रूल 2016 व चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बारे में विस्तार से बताया
झज्जर, 12 जुलाई, अभीतक:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मछरौली झज्जर में नव पदोन्नत प्राचार्य के 12 दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन प्राचार्य डाइट राजेश कुमार ने रोल एवं रिस्पांसिबिलिटी ऑफ डी डी ओ, अकाउंट ऑफिसर राजेश मालिक ने हरियाणा सिविल सेवा रूल 2016 तथा अकाउंट ऑफिसर हरीश दुग्गल ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बारे में विस्तार से बताया। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को बहुत सलीके से दूर किया। प्रशिक्षण के दौरान आई एफ आई सी विंग इंचार्ज सुनील कुमार जी रेणु एवं कुलदीप उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई, 2025 तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ंूंतकेण्हवअण्पदध् पर आवेदन किए जा सकते हैं।
डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीकी, पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे, जिनकी आयु 18 वर्ष तक की हो, को ही प्रदान किए जाते हैं। अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा चयनित बालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। पुरस्कारों में पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके बाद फाइनल नामों का चयन राष्ट्रीय समिति द्वारा किया जाएगा।
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पंचकूला में
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्कल्पना को छूने दो आसमानश् थीम के साथ राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पंचकूला के यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को स्टोरी टेलिंग विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 11 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को माई विजन विषय पर चित्र बनाना होगा। डीआईपीआरओ ने बताया कि दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7100, द्वितीय पुरस्कार 5100 तथा तृतीय पुरस्कार 2100 निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रतिभागी क्यूआर कोड स्कैन करें या ंतजंदकबनसजनतंसंंिपतेीतल/हउंपसण्बवउ पर ईमेल भेजें।
राष्ट्रीय लोक अदालत की ऐतिहासिक सफलता
अब तक 19 हजार 293 मामलों का किया गया निपटारा
रेवाड़ी, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेवाड़ी गुरविंदर सिंह वाधवा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा की देखरेख में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर रेवाड़ी, उपमंडल न्यायालय बावल व उपमंडल न्यायालय कोसली में आयोजित की गई। रेवाड़ी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौरभ कुमार, अतिरिक्त प्रिंसिपल जज (परिवार न्यायालय) प्रदीप चैधरी, सिविल जज अर्चना, आकाश सरोहा व मिताली अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित लोक अदालत की बेंचों में सैंकड़ों मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया गया। उपमंडल न्यायालय बावल में सिविल जज आलोक आनंद तथा कोसली में सिविल जज निशा की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें चेक बाउंस, दीवानी, मोटर वाहन चालान, बैंक रिकवरी, पारिवारिक विवादों एवं अन्य प्रकार के मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 19 हजार 293 मामलों का निपटान करके 6 करोड़ 80 लाख 921 रुपए की राशि का समझौता करवाया गया। यह एक ऐतिहासिक सफलता है। नेशनल लोक अदालत में स्थायी लोक अदालत एवं उपभोक्ता अदालत में कुल 238 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें 15 लाख 28 हजार 324 रुपए की राशि का समझौता आपसी सहमति से किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व आयोजित प्री-लोक अदालतों में कुल 3,395 मामलों का निपटारा किया गया तथा 14,597 मामलों का समाधान प्री-लिटिगेटिव स्तर पर किया गया। वहीं शनिवार को 12 जुलाई को रेवाड़ी, बावल एवं कोसली में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,301 मामलों का समाधान सफलतापूर्वक किया गया। यह आयोजन न्याय प्रणाली को सुलभ, सरल एवं त्वरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है। लोक अदालतों के माध्यम से लंबित मामलों का शीघ्र निपटान संभव होता है, जिससे न केवल पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिलता है, बल्कि न्यायिक प्रणाली पर बोझ भी कम होता है। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने लोक अदालत में हिस्सा लेने वाले नागरिकों का धन्यवाद किया।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक मैसेज जारी किया चंडीगढ, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक मैसेज जारी किया है। यह संदेश उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सभी परीक्षार्थी इस बात पर ध्यान दें कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति सीईटी 2025 परीक्षा के लिए पेपर में नकल कराने, परीक्षा पास करवाने और भर्ती प्रक्रिया में चयन करवाने के लिए आपको किसी प्रकार का प्रलोभन देता है और आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो आप किसी के बहकावे में न आएं, बल्कि तत्काल आयोग की ओर से जारी किए गए नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आप हमें सोशल मीडिया के माध्यम से भी अवगत करा सकते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आयोग की ओर से इस तरह की संस्थाओं और व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ये नंबर किए जारी
-18001802022 (टोल फ्री नंबर, एंटी करप्शन ब्यूरो)
-97739 66556 (श्री भूपेंद्र चैहान, सदस्य, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग)
-92162 77773 (हिम्मत सिंह, चेयरमैन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग)
एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने पर भगवंत मान की मंशा ठीक नहीं है – अभय सिंह चैटाला
हरियाणा का मुख्यमंत्री पूरी तरह से डमी है उसका भी खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है – अभय सिंह चैटाला
चंडीगढ़ का जो प्रशासक पंजाब गवर्नर को बनाया गया है वो गलत है, शाह कमीशन के अनुसार चंडीगढ़ हरियाणा का है इसलिए चंडीगढ़ का प्रशासक भी हरियाणा के गवर्नर को बनाना चाहिए
चंडीगढ़, 12 जुलाई, अभीतक:- एसवाईएल को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि इसका हल चिनाब के पानी से निकलेगा यह ठीक वैसा है कि ‘‘ना नो मण तेल होगा और ना राधा नाचेगी’’। एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने पर भगवंत मान की मंशा ठीक नहीं है। इस कहावत को सही ठहराते हुए भगवंत मान सरकार ने विधानसभा में बीबीएमबी संस्थानों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा तैनात की गई सीआईएसएफ के विरोध में प्रस्ताव पारित किया। भगवंत मान ने यह भी कहा कि एसवाईएल का तीन चैथाई पानी पंजाब का है और एक चैथाई हिमाचल का है तो फिर हरियाणा कहां जाएगा? कल को भगवंत मान यह कह देगा कि चंडीगढ़ स्थित सचिवालय और विधानसभा पंजाब का है। भगवंत मान पानी के मुद्दे पर कोरी राजनीतिक कर रहे हैं। भगवंत मान एक तरफ तो हरियाणा को पानी नहीं देने की बात करते हैं। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान जाने वाले पानी को वो रोकते नहीं हैं। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि चंडीगढ़ का जो प्रशासक पंजाब गवर्नर को बनाया गया है वो गलत है। शाह कमीशन के अनुसार चंडीगढ़ हरियाणा का है इसलिए चंडीगढ़ का प्रशासक भी हरियाणा के गवर्नर को बनाना चाहिए।
हरियाणा का मुख्यमंत्री पूरी तरह से डमी है उसका भी खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। एसवाईएल मुद्दे पर दिल्ली में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बयान दिया कि बातचीत सार्थक रही जो कि बेहद बचकानी बात है। एसवाईएल के मामले में सीधी उंगली से घी नहीं निकलेगा उसके लिए उंगली टेढ़ी करनी पड़ेगी। नायब सैनी को भगवंत मान से सख्ती से कहना चाहिए था कि वो सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को माने और एसवाईएल का पानी हरियाणा को दे।
एसीबी गुरुग्राम की टीम ने जिला राजस्व अधिकारी आरोपी को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 12 जुलाई, अभीतक:- एसीबी गुरुग्राम की टीम ने नूंह के तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी आरोपी बिजेन्द्र राणा (अतिरिक्त चार्ज) को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में राणा के खिलाफ सबूत मिले, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांगी है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी बिजेन्द्र राणा नूंह के तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2024 में अपनी जिला नूंह में बतौर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी नियुक्ति के दौरान गांव बसई मेव, फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह की स्कीम चकबंदी को मंजूर की और दो रास्तों को 4 करम से 6 करम करना मंजूर किया। स्कीम चकबंदी के बाद नंबर 2 में गांव वासियों की ओर से दो अवैध रास्तो के निर्माण के बारे में लिखित शिकायत बिजेन्द्र राणा को दी गई। शिकायत में बताया गया है कि कि यह दोनों अवैध रास्तों का निर्माण हरियाणा सीमा के उस पार राजस्थान राज्य में वैध, अवैध खनन मालिकों, क्रेसर मालिकों और राजस्थान से रोयलटी कान्ट्रैक्टर और गांव बसई मेव के कुछ लोगों द्वारा मोटा मुनाफा कमाने की एवज में बनवाए जा रहें है। लेकिन, अधिकाकारी ने इस मामले को खारिज कर दिया गया और आरोपी हनीफ उर्फ हन्ना तत्कालीन सरपंच गांव बसई मेव और अन्य गांव वासियों द्वारा दिये गए एतराज नम्बर 3 को मंजूर कर लिया। इसके बाद गांव बसई मेव से गांव नांगल और छपरा राजस्थान को जाने वाले दो रास्तों को 4 करम से 6 करम की स्कीम चकबंदी को मंजूर किया गया है। इस मामले में तीन तत्कालीन अधिकारियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है और इस मामले में तीन फरार आरोपी शाबिर पुत्र रहमान, आरोपी शौकत पुत्र रहमान व हनीफ उर्फ हन्ना पुत्र रूसतम निवासी गांव बसई मेव, जिला नूंह को पकडवाने के लिये 50,000-50,000 का नकद ईनाम देने की घोषणा भी की है। इस मामले की जांच जारी है।
हरियाणा में 18 जुलाई तक ऐसा मौसम रहने की है संभावना, बारिश भी होगी
चंडीगढ़, 12 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 12 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक लगातार बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने 14 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आइए जानते हैं कि कल यानी 13 जुलाई को हरियाणा का मौसम कैसा रहने वाला है।
हरियाणा में कल इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी रविवार को प्रदेश में करनाल, सोनीपत, गुड़गांव, फरीदाबाद में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पलवल, मेवात, पंचकुला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाडी, हिसार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं भिवानी, जीन्द, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, कैथल, पानीपत, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, चंडीगढ़, सिरसा, फतेहाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, कल के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
हरियाणा में 14 जुलाई को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 14 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते महेंद्रगढ़, रेवाडी, गुड़गांव में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा फरीदाबाद, पलवल, मेवात, पंचकुला, चरखी दादरी, यमुनानगर जिले में बारिश की संभावना है। वहीं हिसार,भिवानी,जींद,रोहतक,झज्जर,में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कैथल, पानीपत, सोनीपत, अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने, तो सोमवार को सिरसा, फतेहाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में सामने आए टेंडर प्रक्रिया की अनियमितताओं के मामलों को लेकर विभाग के 42 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया चार्जशीट
चंडीगढ़, 12 जुलाई, अभीतक:-हरियाणा में जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में सामने आए टेंडर प्रक्रिया की अनियमितताओं के मामलों को लेकर विभाग के 42 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है। मामला रोहतक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जुड़ा है। इनके खिलाफ अब विभागीय जांच होगी। कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार की ना तो कामकाज में लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी और ना ही भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा जाएगा। रोहतक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संबंध में सरकार को शिकायत मिल रही थी कि नियमों को अनदेखा करते हुए सिविल कार्य करवाएं जा रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं को बरता जा रहा है। जिसके बाद सरकार की तरफ से इसकी जांच करवाई गई। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जांच में कई तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर इस बाबत निर्देश देते हुए कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
बिना ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के दिए गए वर्क ऑर्डर
जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि विभिन्न विकास कार्यों के वर्क ऑर्डर बिना ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के जारी किए गए हैं। इससे एक तरह से न केवल नियमों की अनदेखी सामने आई है, बल्कि सरकारी खजाने को भी नुकसान हुआ। विभागीय वित्तीय नियमों के विरुद्ध जाकर कथित इमरजेंसी कार्य घोषित कर ऑफलाइन कोटेशन पर काम करवाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये अनियमितताएं उस अवधि में हुई जब सम्बंधित एक अधीक्षण अभियंता (एसई) और कार्यकारी अभियंता (एक्सीएन) कार्यरत थे।
ना पहले थे इस प्रकार के काम और ना बाद में
हैरानी की बात यह है कि जांच में सामने आया है कि पहले के अधिकारियों के कार्यकाल में इस प्रकार के काम ऑफलाइन कोटेशन पर नहीं हुए थे, वहीं इन अधिकारियों के कार्यकाल में एकदम से ऑफलाइन वर्क आर्डर जारी हुए। इनमें रोहतक सब डिवीजन, सांपला सब डिवीजन और महम सब डिवीजन सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। कुछ ठेकेदारों को एक ही दिन में 10 से अधिक काम सौंपे गए, वह भी सभी कार्य सीमा के पास-पास, जिससे यह भी संकेत मिलता है कि यह वर्क आर्डर जानबूझकर विभाजित कर नियमों को दरकिनार किया गया है। इस पूरे मामले में न केवल अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंता, बल्कि संबंधित सब डिवीजनल इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर तक की भूमिका जांच के दायरे में है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा होगी सख्त कार्रवाई
मामले के सामने आने पर कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने सीधे तौर पर कहा है कि इस मामले में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों पर भी पेंशन नियमों के तहत कार्रवाई होगी। टेंडर प्रणाली को और मजबूत करने के भी उनकी तरफ से निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, भ्रष्टाचार में शामिल ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने को भी कहा गया है। कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर रही हैं, किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।
7 कर्मियों पर गिरी गाज, 3 एसपीओ तुरंत प्रभाव से किया बर्खास्त
चंडीगढ़, 12 जुलाई, अभीतक:-ड्यूटी के दौरान नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में सोये हुए पाए जाने पर 3 एसपीओ को बर्खास्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार सुबह 2 नाकों पर ओचक निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई
जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक को राजथल नाका पर तैनात हवलदार यशवंत, हवलदार सुरेंद्र व एसपीओ चमनलाल सोए हुए थे। उन्हें जगाया गया तो चमनलाल के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। वहीं, जींद रोड नाका पर सुबह करीब 5 बजे जांच की तो नाके पर तैनात कर्मचारी ईएसआई सूरजभान, हवलदार जोगिंद्र, एसपीओ रामनिवास, एसपीओ ईश्वर नाके पर उपस्थित नहीं मिले। जब जांच की गई तो पता चला की वह सभी नाके का पास बने कमरे में सो रहे थे। जब उन्हें जगाया गया तो एसपीओ ईश्वर के मुँह के शराब की बदबू आ रही थी। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता व लापरवाही बरतने पर ईएसआई सूरजभान, ईएचसी जोगिन्द्र, यशवंत व सुरेंद्र को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। एसपीओ रामनिवास, ईश्वर व चमनलाल को तुरंत प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
सभी थाना प्रभारियों व चैकी इंचार्जों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले नाके, पीसीआर व राइडर पर निरंतर जांच करेंगे। अगर जांच के दौरान कोई कर्मचारी शराब का सेवन या गैर हाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें। – अमित यशवर्धन, पुलिस अधीक्षक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ट्वीट किया, मैं ओडिशा के विकास के लिए उनकी प्रेरणा और अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं। इस अवसर पर, ओडिशा में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों, भविष्य की रणनीतियों, केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और राज्य की समग्र प्रगति में तेजी लाने के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई। केंद्र और राज्य एक समृद्ध ओडिशा और एक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
आज पंचकूला में आयोजित ‘अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में सम्मिलित होकर उपस्थित छात्रों को संबोधित और सम्मानित किया।’ ये प्रतिभाशाली छात्र राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के आधार स्तंभ हैं। आज इनके बीच आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि ये युवा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे। मैं सभी छात्रों को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई देता हूँ।’
कैथल-मुख्यमंत्री नायब सैनी का कैथल दौरा’
कवारतन गांव में शहीद संजय सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री
शहीद के परिजनों से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की मुलाकात
शहीद के परिजनों को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी सांत्वना
कैथल के क्वातरन गाँव में शहीद हवलदार संजय सैनी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर बँधाया ढाँढस’
शहीद हवलदार संजय सैनी की शहादत पर हम सब को गर्व- मुख्यमंत्री’
जहां कार्यकर्ता, वहीं मुख्यमंत्री!
कैथल जाते समय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने अपना काफिला रुकवाकर गांव क्योड़क में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
यह वही नेतृत्व है जो कार्यकर्ता को परिवार मानता है और जमीन से जुड़कर ही विकास की नींव रखता है।
कैथल के गांव प्यौदा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में लाभार्थियों से की चर्चा’
मुख्यमंत्री ने स्वयं जाकर सोलर पैनल का किया निरीक्षण’
संबंधित अधिकारियों और लाभार्थियों से योजना का लिया फीडबैक’
जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन के दृष्टिगत धारा-163 लागू – जिलाधीश साहिल गुप्ता
भिवानी, 12 जुलाई, अभीतक:- जिलाधीश साहिल गुप्ता ने भीम स्टेडियम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आगमन के चलते कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यक्रम क्षेत्र के चार किलोमीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के अंतर्गत आदेश पारित किए हैं। जिलाधीश साहिल गुप्ता ने भीम स्टेडियम में मुख्यमंत्री के इस दौरा कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल तथा अन्य सभी संबंधित कार्यक्रम स्थलों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 13 जुलाई 2025 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अन्तर्गत सभी संबंधित स्थानों व मार्गों व उसके आस-पास की 4 किलोमीटर की परिधि के अन्दर ड्रोन आदि के उड़ाए जाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश पुलिस विभाग, अन्य ड्यूटी पर तैनात अधिकारियोंध्कर्मचारियों तथा जिलाधीश से अनुमति प्राप्त कार्यक्रमों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा नियमावली 2023 की धारा-223 के तहत दंड का भागी होगा।
देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़
रेवाडी, 12 जुलाई, अभीतक:- रेवाड़ी में चले रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से 2 युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। रेवाड़ी पुलिस होटल मालिक व मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। रेवाड़ी डीएसपी हैडक्वार्टर डा. रविंद्र के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को दोपहर बाद शहर के नाईवाली चैक स्थित एक होटल में रेड करने पहुंची। रेड से पहले पुलिस ने अपनी एक कर्मचारी को बोगस ग्राहक बनाया। ग्राहक बनाकर पुलिस ने होटल में भेजा। जहां पर देह व्यापार में शामिल युवतियों से उसकी मुलाकात हुई। पुलिसकर्मी के इशारे पर होटल में पुलिस रेड की और मौके से 2 युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रेवाड़ी पुलिस के द्वारा दोनों युवतियों, होटल मालिक व मैनेजर के खिलाफ देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है।