Haryana Abhitak News 13/07/25

जिला में अवैध कालोनियों की भरमार, भोले भाले लोगों को बडे-बडे सपने दिखाकर ठग रहा भू-माफिया
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- झज्जर जिले में इन दिनों अवैध कालोनियों की भरमार हो चली है। जिला में भू-माफिया पूरी कैसे सक्रिय है और कृत्रिम रूप् से जमीनों के भाव आसमान पर पहुंचा दिए गए हैं। जिससे आम जन की पहुंच अब जमीन का एक 100 गज छोटा टुकड़ा घर बनाने के लिए भी खरीद पाना मुश्किल हो गया है। झज्जर, बहादुरगढ, बेरी , बादली, दादरी तोए, नौरंगपुर सहित करीब 60 प्रमुख स्थानों पर करीब अलग-अलग लोगों द्वारा अवैध कालोनी इन दिनों काटी जा रही हैं। डीटीपी विभाग द्वारा झज्जर, बहादुरगढ, बादली, पाटौदा,़ बेरी, दादरी तोए क्षेत्र में ढांचागत विकास से एक योजना हो सके, इसे देखते हुए डीटीपी विभाग द्वारा मास्टर प्लान 2031 व 2041 बनाया गया। लेकिन प्रशासन के इस मास्टर प्लान की भी भू माफिया ने धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं। खास बात यह है कि जो क्षेत्र रेजिडेंशियल जोन में हंै, उन क्षेत्रों में तो अवैध रूप से कालोनियां कटी ही जा रही हैं। बल्कि पब्लिक व सेमी पब्लिक, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल एरिया जोन में भी बिना रोक टोक के अवैध कालोनी काटने का सिलसिला जारी है। खास बात यह है कि इन अवैध कालोनियों के कारण विकास योजना से नहीं हो पा रहा। वहीं समस्याएं भी निरंतर बनी रहती हैं। कुछ समय पूर्व तक के जहां झज्जर में आसपास के क्षेत्र में जमीनों के भाव 12000 से 30000 प्रति गज अलग-अलग लोकेशन के अनुसार थे। वही अब 18000 से 80000 प्रति वर्ग गज लोकेशन के अनुसार पर पहुंच गए हैं। कई ऐसे क्षेत्र भी हैं जिनमें अवैध रूप से कालोनिया काटी जा रही हैं। जिनमें न तो पानी की निकासी की कोई व्यवस्था हो पाएगी और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था है। भू माफिया द्वारा भोले भाले लोगों को बडे-बडे सपने दिखाकर ठगने का खेल खेला जा रहा है। ज्यादातर बाहर के लोगों को बरगला कर प्लाॅट बेचे जा रहे हैं। जब्कि स्थानीय लोग प्लाॅट खरीदने में ज्यादा रूची नहीं रहे हैं। खास बात यह है कि किसानों से अैेने-पौणे भाव में दो से तीन एकड़ जमीन खरीद कर माफिया गिरोह द्वारा अवैध कालोनी काट दी जाती हैं। कालोनियां काटने के बाद इन अवैध कॉलोनी में प्लाॅट लेने वाले व्यक्ति को जिंदगी भर पानी निकासी, सीवरेज, पीने के पानी आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। लेकिन प्रशासन इन अवैध कॉलोनी पर कोई रोक नहीं लग पा रह पा रहा है जबकि अवैध कॉलोनी विकसित होने से रोकने का जिम्मा जिला प्रशासन के अधीन आने वाले डीटीपी विभाग, तहसीलदार, डीआरओ, नगर परिषद आदि के पास है। लेकिन तहसीलों में जहां मोटा कमीशन देकर आसानी से एजेंटों के जरिए रजिस्टरी हो जाती हैं वही डीटीपी विभाग तोड़फोड़ की कार्रवाई दिखावटी अंजाम देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड रहा है। कड़वा सच तो यह है कि जितीे भी अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं और इनमें निर्माण हो रहे हैं। उन में डीटीपी विभाग की बड़ी भूमिका अप्रत्यक्ष रूप से है। जिला प्रशासन भी कई मामलों में आंखें बंद कर सारे मामले को देख रहा है। इस आड में खूब भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। जबकि आम आदमी भू माफिया की चपेट में आकर लूटपाट रहा है। पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा अवैध कालोनियां को विकसित होने से रोकने के उद्देश्य से रजिस्ट्री न होने देने कार्रवाई करने की बातें कही गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डीटीपी विभाग का कहना है कि 25 लोगों के खिलाफ अवैध कालोनियां काटने पर एफआईआर दर्ज की गई है और अनेक डीपीसी व भवन तोड़े जा चुके हैं। बावजूद इसके अवैध कालोनियां काटकर करोड़ के बारे नारे करने का खेल थम नहीं रहा है।

एल. ए. स्कूल में एक दिवसीय आर्ट इंटिग्रेशन का आयोजन किया गया
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एक दिवसीय सीबीएसई की तरफ से कैपेसिटी बुल्डिंग प्रोग्राम इन हाउस की तरफ से आर्ट इंटिग्रेशन का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के सभी टिचिंग स्टॉफ ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य सभी अध्यापकों को आर्ट के माध्यम से बच्चोँ के अंदर रचनात्मकता को बढ़ावा देना रहा। सीबीएसई रिसोर्स पर्सन सुरेखा नें सभी अध्यापको को एक नए अंदाज से बच्चों को पढ़ाने के तरिके बताए। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि इस सत्र से कक्षा नर्सरी से बाहरवीं के बच्चों को आर्ट इंटिग्रेशन के माध्यम से कक्षाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान नें बताया कि सीबीएसई रिसोर्स प्रसन सुरेखा नें अध्यापकों को आज के इस वातावरण में बच्चों को आर्ट के माध्यम से रचनात्मकता के द्वारा कक्षाओं से सभी बच्चों को एक सरल तरीके से शिक्षा प्रदान करवाना है। इस वर्कशाप की अध्यक्षता स्कूल प्रचार्या ने की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने इस सफल वर्कशाप के लिए सीबीएसई रिसोर्स प्रसन व सभी अध्यापकों की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, डीपीई संजीत सांगवान, अमित लोहचब की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रविवार को बहादुरगढ़ से जिला भिवानी में आयोजित महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होते नागरिक। झज्जर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज भगत के नेतृत्व में भाग लेने जाते जिलावासी।

महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में जिला वासियों ने लिया बढ़चढ़ कर भाग
सीएम श्री नायब सिंह सैनी का भाषण सुनने सैकड़ों की संख्या में भिवानी पहुंचे झज्जर जिलावासी
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झज्जर जिला से सैकड़ों की संख्या में जिलावासी पूरे जोश और उत्साह के साथ रवाना हुए। भव्य जयंती समारोह में झज्जर जिले से उल्लेखनीय भागीदारी रही। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे। राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना के तहत किया गया था। रविवार की सुबह भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि के मार्गदर्शन और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज भगत, नगर पार्षद नरेश प्रजापति, राजेश प्रजापति दुजाना, अमित तलाव, उत्तम नंबरदार मलिकपुर, प्रधान रामपत ठेकेदार, पूर्व प्रधान बलवान, मा अनिल व मास्टर करतार दुजाना, श्री भगवान धौड़, सोमबीर, नरेश बेडवाल पार्षद, अश्विनी ढाकला की अगुवाई में नागरिक जोश व उत्साह के साथ रवाना हुए। जिला झज्जर के कोने कोने से विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में रवाना हुए लोगों ने गुरु दक्ष प्रजापति के जयंती समारोह में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज भगत ने कहा कि वर्ष 2014 में जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तभी से हरियाणा सरकार ने यह एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि समाज को एक अच्छी दिशा देने वाले सभी महापुरुषों, गुरुओं, संतों की जयंती हर वर्ष हरियाणा सरकार की ओर से राज्य स्तर पर मनाई जाए। उन्होंने कहा कि गुरु दक्ष केवल एक ऋषि नहीं थे, बलिक वे वेद, यज्ञ, अनुशासन, मर्यादा और पारिवारिक मूल्य प्रणाली के प्रणेता भी माने जाते हैं। वेदों, पुराणों और उपनिषदों में उनका उल्लेख किसी देवता के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे मनीषी के रूप में मिलता है,जिनकी जीवन दृष्टि आज भी सामाजिक संतुलन और नैतिकता का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने समाज में यज्ञ को केवल कर्मकांड नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य के रूप में स्थापित किया। गुरु दक्ष का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में जिला के नागरिकों ने बढ़ चढकर पूरे जोश व उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

खेती को जोखिम फ्री बनाने में फसल बीमा योजना लाभकारी – डीसी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 31 जुलाई तक किसान करा सकते हैं फसलों का बीमा
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्रिल रवींद्र पाटिल ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 के अंतर्गत फसलों का बीमा पहली जुलाई से शुरू हो चुका है। डीसी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत धान, बाजरा, मक्का, और कपास की फसल को बीमित फसलों की श्रेणी में रखा गया है। खरीफ 2025 में प्रदेश सरकार द्वारा फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला के जिन किसानों को खरीफ 2025 में अपनी फसलों का बीमा करवाना है, वे सभी किसान 31 जुलाई 2025 तक संबंधित दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी प्रमाणित बुवाई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्यौरा के साथ संबंधित बैंक या सीएससी केंद्र के माध्यम से अपना फसली बीमा करवा सकते हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। जो ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें अपने ऋण दाता बैंक में लिखित फॉर्मेट में कट ऑफ डेट के 7 दिन पहले अर्थात 24 जुलाई 2025 तक घोषणा पत्र देना होगा अन्यथा बैंक द्वारा अपने अभिलेख अनुसार उसका बीमा कर दिया जाएगा और जिन किसानों को अपनी फसल तबदील करवानी है वे संबंधित ऋणदाता बैंक में जाकर कट ऑफ डेट के 2 दिन पहले अर्थात 29 जुलाई 2025 तक अपनी फसल को तबदील करवा सकतें हैं। दूसरी ओर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेंद्र अहलावत ने बताया कि खरीफ खरीफ 2025 के लिए झज्जर जिले में कपास फसल के लिए प्रीमियम 5435.05 रुपए प्रति हेक्टेयर, धान फसल के लिए 2124.98 रुपए प्रति हेक्टेयर, बाजरा फसल के लिए 1024.36 रुपए प्रति हेक्टेयर और मक्का फसल के लिए 1089.74 रुपए प्रति हेक्टेयर रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की खड़ी फसल से लेकर कटाई तक फसल नुकसान में होने वाले जोखिमों की भरपाई का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि रक्षक पोर्टल-हेल्पलाइन नंबर-14447, च्डथ्ठल् व्हाट्सअप चेटबॉट नंबर-7065514447, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग झज्जर के कार्यालय की सांख्यिकी शाखा, उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालयों व खंड कृषि अधिकारी कार्यालयों पर संपर्क कर सकते है।

सेक्टर 6 कीं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप धर्मशाला में मिशन छाया द्वारा चलाया गया पौधारोपण अभियान
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- रविवार को झज्जर में रेवाड़ी रोड पर स्थित सेक्टर 6 में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप धर्मशाला में मिशन छाया द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें जिसमें ट्रैफिक पुलिस थाना अध्यक्ष द्वारा हरियाणा पुलिस में सेवा देते हुए अपने 33 वर्ष पूरे हो जाने के उपलक्ष में त्रिवेणी लगाकर आम जनों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। साथ में ट्रैफिक नियमों के बारे में छोटे बच्चों व व्यस्कों को बताया। इस पूरे कार्यक्रम में मिशन छाया के साथ-साथ ’नव पंख चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की भी भागीदारी रही। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज श्री नरेश संधू, ट्रैफिक हवलदार सुनील कुमार, धर्मेंद्र बैसवाल, पवन, संजीव, पत्रकार चैतन्य चैहान, पंकज, प्रदीप व राजपूत धर्मशाला के मुख्य सचिव ठाकुर जितेंद्र सिंह मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह जी ने पर्यावरण के महत्व को लोगों से रूबरू करवाया और आने वाले समय में पर्यावरण किस प्रकार से हमारी पीढ़ी को एक अच्छा भविष्य देने में मददगार साबित सकेगा इसके बारे में बताया। साथ ही मिशन छाया के संस्थापक धर्मेंद्र बैसवाल ने मिशन छाया किस प्रकार से पिछले कई वर्षों से इस अभियान को लेकर के संघर्ष कर रही है इसके बारे में भी बताया।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

जिले में आज (14 जुलाई को) लगेंगे समाधान शिविर
झज्जर में डीसी व बहादुरगढ़, बेरी और बादली में एसडीएम सुनेंगे जन समस्याएं
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर का आज (14 जुलाई, सोमवार को) आयोजित किए जाएंगे। सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे शिविरों का आयोजन होगा, जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में लगेगा जहां डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। वहीं, उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़, बादली व बेरी लघु सचिवालयों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जहां संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है। प्रदेश सरकार की यह पहल सुशासन और उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक मजबूत कदम है।

 

 

कल्पना को छूने दो आसमान थीम पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 12 अगस्त को
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन’
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने दी जानकारी’
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्कल्पना को छूने दो आसमानश् थीम के साथ राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पंचकूला के यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को “स्टोरी टेलिंग” विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 11 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को माई विजन विषय पर चित्र बनाना होगा। डीआईपीआरओ ने बताया कि दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7100, द्वितीय पुरस्कार 5100 तथा तृतीय पुरस्कार 2100 निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रतिभागी क्यूआर कोड स्कैन करें या ंतजंदकबनसजनतंसंंिपतेीतल/हउंपसण्बवउ पर ईमेल भेजें।

पीपीपी में वाहन एंट्री हटवाने के लिए सीएससी सेंटर पर करें आवेदनः एडीसी
पीपीपी संशोधन के लिए जेडक्रीम और सीएससी से करें आवेदन
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- एडीसी जगनिवास ने कहा कि जो लोग परिवार पहचान पत्र में दर्ज वाहन की जानकारी को निर्धारित प्रक्रिया के तहत हटवाना चाहते हैं, ऐसे मामलों में नागरिकों को चाहिए कि वे सीधे एडीसी कार्यालय में आने के बजाए अपने नजदीक किसी भी मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से ऑनलाइन आवेदन करें। सीएससी सेंटरों में यह सुविधा उपलब्ध है व निर्धारित ऑनलाइन आवेदन के बाद स्वतः कुछ समय बाद वाहन पीपीपी से हटा जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि इस कार्य के लिए एडीसी कार्यालय या अन्य किसी सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा पीपीपी संबंधित कार्यों के लिए बहादुरगढ़, बादली, माछरौली, बेरी, साल्हावास, मातनहेल, झज्जर जिला मुख्यालय के बीडीपीओ कार्यालयों में जेड क्रीम कार्यालय स्थापित किए गए हैं। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि उन्हें घर के नजदीक ही पीपीपी में सुधार की सुविधा प्राप्त होगी। एडीसी ने कहा कि जिले में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से संबंधित संशोधन या जानकारी में सुधार के लिए नागरिकों की सहुलियत के मद्देनजर ब्लॉक स्तर पर (जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर) जेड क्रीम की नियुक्ति की गई है। हर ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय में जेड क्रीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पीपीपी से संबंधित कार्यों में नागरिकों की सहायता करते हैं।

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर दिया धरना, किया विरोध प्रदर्शन
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- अनाज मंडी झज्जर में सभी ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर जिला झज्जर में सभी यूनियनों के साथियों ने धरना प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रामबीर सिंह ने की। मंच संचालन सीटू की जिला सचिव किरण और देवेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। ये हडताल राष्ट्रव्यापि हडताल थी। आज के मुख्य मुद्दे श्रम कानून को लागू करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम समान वेतन लागू करना, आंगनबाडी मिड डे मील, आशा वर्कर आदि को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, सफाई कर्मचारियों को सभी सुविधाएं लागू करना, आठवां वेतन आयोग शिघ्र लागू करना व दिसंबर 2025 तक रिटायर कर्मचारियों को आठवां वेतन आयोग ना देना सरकार की नाइंसाफी है बल्की रिटायर कर्मचारियों के साथ एक भदा मजाक है इसके विरोध में 15 जुलाई को रिटायर कर्मचारी सारे देश में 10 बजे से 1 बजे तक जिला मुख्यालय पर धरना देंगे. आज धरणे को संबोधित करने वालों में जिला प्रधान रामवीर सिंह, देवेंद्र सिंह यादव रिटायर कर्मचारी संघ जिला सचिव, किरण प्रधान, प्रवेश प्रधान, जयपाल गुड्डा प्रधान, राजेंद्र जुलाना, दिलबाग दलाल, करमवीर बिरधाना, रामेश्वर बिरधाना, राजवीर गुलिया, पटवारी प्रधान, सतबीर सिंह, ऋषिकेष, युग दत्त शर्मा, जयवीर कानूनगो, रणबीर खटक, रमेश जाखड़, शिवम जिला सचिव, मंगतराम कौशिक एडवोकेट, बलकेश आंगनबाडी जिला प्रधान, मनीषा, कमलेश, नरेश छिल्लर, अशोक कुमार, विष्णु दत्त, मास्टर बलबीर सिंह यादव, बलबीर सिंह कोट, दीपक, योगेश शास्त्री, जोगेंद्र, प्रवीन, श्री भगवान, जय किरण मांडोठी, कप्तान सतबीर सिंह, सुमित छिकारा, पिंटू छारा, देवेंद्र पुनिया, चंद्रभान शर्मा आदि ने अपने विचार रखे।

हैंडबॉल के खिलाडी प्रिंस का किया गया जोरदार स्वागत व सम्मान
बहादुरगढ, 13 जुलाई, अभीतक:- रविवार को गांव बहराना में हैंडबॉल के खिलाडी प्रिंस का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।़ विदेश से गोल्ड मेडल जीतकर हैंडबॉल के खिलाडी प्रिंस का पैतृक गांव बहराना पहुंचने पर गांववासी ढोल नगाड़ों, डीजे के साथ सम्मान स्थल तक लेकर गए और नोटों व फूलों की मालाओं के साथ हैंडबॉल के खिलाडी प्रिंस का स्वागत किया गया। गांव के बच्चों को खेलने के लिए भी बधाई दी। राम अहलावत जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने हैंडबॉल के खिलाडी प्रिंस का भी नोटों की माला से स्वागत किया। विदेश की धरती पर गोल्ड मेडल जीतकर गांव व प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी।

हरियाणा युवा कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला
कहा- हरियाणा में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जंगलराज कायम
बहादुरगढ, 13 जुलाई, अभीतक:- युवा कांग्रेस चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा वोट लेने वाले निशित कटारिया ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में शासन की जगह अब जंगलराज कायम हो चुका है, जहां आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है। कटारिया ने कहा कि यूथ कांग्रेस युवाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज को मजबूती से उठाती रहेगी और सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर विरोध करेगी। इस दौरान निशित कटारिया ने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से बदलाव की राह पर आगे बढ़ें। प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा शासन में भय और भ्रष्टाचार खत्म करने के जो वादे किए गए थे, वे अब खोखले साबित हो रहे हैं। आज प्रदेश में चारों ओर लूट, हत्या, बलात्कार और नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जनता की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है और सरकारी तंत्र पूरी तरह विफल नजर आ रहा है। इस मौके पर बहादुरगढ़ युवा कांग्रेस हलका प्रधान धर्मेंद्र राणा, कमल अरोड़ा,वरुण राठी,राम अवतार गहलावत, अंकुश दुहान, प्रदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

रोड रूल्स लाइफ टूल्स अभियान के तहत शिविरों का आयोजन                                                                                                                                                     झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन तथा सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के सक्षम पर्यवेक्षण में रोड रूल्स लाइफ टूल्स अभियान के तहत एक श्रृंखला के रूप में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों में विधिक जागरूकता फैलाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना रहा। जिसकी थीम कानून को जानो जीवन बचाव रखी गई। इस अभियान के तहत गांव मातनहेल,डीघल, झज्जर, माछरोली, बाडसा, जिसमें पैनल पैरा लीगल वालंटियर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए और आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर गांव मातनहेल में एएसआई प्रदीप ने लोगों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा एवं विधिक जागरूकता की महता पर बल दिया। उन्होंने गुड सेमरिटन कानून मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने यह भी समझाया कि ट्रैफिक नियमों एवं संकेतों का पालन क्यों आवश्यक है और सावधानी हटी, दुर्घटना घटी जैसी प्रसिद्ध कहावत के माध्यम से बताया। एक क्षण की सावधानी कैसे जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकती है इन कैंपों में पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत, बबीता, नेहा, रोशनी, गजराज, प्रकाश चंद्र, शिवधन, प्रेमवती, नवीन कुमारी और एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था से संदीप जांगड़ा ने ट्रैफिक के नियमों के बारे में बताया।

फरीदाबाद के अनंगपुर महापंचायत को विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने किया सम्बोधित
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- रविवार को श्रीमती गीता भुक्कल विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद लोकसभा एवं मेंबर सीडब्ल्यूसी के साथ ’फरीदाबाद अनंगपुर संघर्ष समिति द्वारा आयोजित अनंगपुर महापंचायत में भाग लिया व महापंचायत को भी संबोधित किया।

साभार सोशल मीडिया
बिजली निगमों में 946 एलडीसी के चयन में धांधली की आशंका, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस करेंगे जांच
चंडीगढ, 13 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा बिजली वितरण निगम में एलडीसी भर्ती प्रक्रिया में अपनाई गई दोहरी सूचना प्रणाली पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने गंभीर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर संदेह व्यक्त करते हुए रजिस्ट्रार विजिलेंस को जांच के आदेश दिए हैं। जस्टिस हरकेश मनुजा ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को सूचना देने में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बिजली वितरण निगमों द्वारा एलडीसी (लोअर डिविजन क्लर्क) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सूचना देने में अपनाई गई दोहरी प्रणाली ने न्यायपालिका को चैंका दिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इसे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सीधा प्रहार मानते हुए हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस को जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने साफ कहा है कि इस प्रकार के भेदभावपूर्ण रवैये को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और अगर इसमें जानबूझकर गड़बड़ी की गई है तो उसकी तह तक जाना न्याय का तकाजा है। जस्टिस हरकेश मनुजा ने कहा कि एलडीसी (लोअर डिविजन क्लर्क) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सूचना देने में जिस तरह से दो अलग-अलग तरीके अपनाए गए, चयन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर संदेह पैदा करता है। कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत रिकॉर्ड के अनुसार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2019 में 946 एलडीसी के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिनमें 478 पद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और 486 पद उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए थे। चयन प्रक्रिया के बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को पहले 419 और फिर 71 उम्मीदवारों की अनुशंसा प्राप्त हुई। हाई कोर्ट ने पाया कि सूचना देने के तरीकों में गंभीर विसंगतियां सामने आई हैं। 240 उम्मीदवारों को व्यक्तिगत मैसेंजर के माध्यम से सूचना दी गई, जिनमें से 220 ने ज्वाइनिंग दी। 190 उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से सूचना भेजी गई, लेकिन इनमें से केवल 20 ने ही ज्वाइन किया। कोर्ट ने जब भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट पर रैंडम डाक रसीदों की जांच करवाई तो पाया गया कि अधिकतर डाक की कोई पुष्टि नहीं मिली। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित थे, यह नहीं बता पाए कि राज्य सरकार या बिजली विभाग द्वारा सूचना देने के लिए कोई लिखित निर्देश जारी किए गए थे या नहीं। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि अधिकारियों द्वारा चयनित उम्मीदवारों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया जो न्याय संगत श्रेणी की कसौटी पर खरा नहीं उतरता और उनकी कार्यप्रणाली पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है। हाई कोर्ट ने विजिलेंस जांच के आदेश देते हुए अपने रजिस्ट्रार (विजिलेंस) को निर्देश दिए हैं कि वह दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में चयनितों को सूचना देने के लिए लिखित नीति, नियम या दिशा-निर्देशों की जांच करें। 240 उम्मीदवारों को व्यक्तिगत मैसेंजर के माध्यम से सूचना दी गई, इनमें से 220 ने ज्वाइनिंग दी, 190 उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से सूचना भेजी गई, लेकिन इनमें से केवल 20 ने ही ज्वाइन किया। डाक रसीदों व प्रेषण रजिस्टरों की होगी जांच रजिस्ट्रार (विजिलेंस) यह भी जांच करेगा कि व्यक्तिगत मैसेंजर और डाक सेवा का चयन किन मापदंडों पर हुआ?

मॉडल संस्कृति व पी. एम. श्री विद्यालयों में तैनाती हेतू आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे तैयार हैं। लेकिन अभी सामान्य तबादला नीति-2025 का अनुमोदन नहीं हुआ है। अतः नतीजे प्रकाशित नहीं किए गए हैं। जैसे ही तबादला नीति 2025 का केबिनेट से अनुमोदन होगा वैसे ही परीक्षा के नतीजे भी प्रकाशित कर दिये जाएंगे। नतीजों से कोई छेड़छाड़ इसलिए संभव नहीं है क्योंकि अभी तक नतीजों को विभाग के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने देखा नहीं है। उन्हें बहुत ही एहतियात के साथ सीलबंद पैकेट में एक गुप्त लॉकर में रखा गया है। अतः अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान या प्रतिक्रिया ना दें और विभाग की बदनामी के हिस्सेदार तो न बनें। बाकि जो भी जैसा लिखता- कहता- करता है उसे उसके वैसे ही परिणाम समय दे देता है।
डॉ. अजय बलहरा
प्रभारी,
मॉडल संस्कृति व पी. एम. श्री विद्यालय
हरियाणा

7वीं जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का सफल आयोजन
सैकड़ों खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, जिले के कई गाँवों से आई प्रतिभाएं
झज्जर, 13 जुलाई, अभीतक:- झज्जर जिले में 13 जुलाई 2025 (रविवार) को 7वीं जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ब्राइट कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव रईया, जिला झज्जर के प्रांगण में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विभिन्न आयु समूहों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों में जबरदस्त जोश और जुनून देखने को मिला। प्रतियोगिता में झज्जर जिले के विभिन्न गांवों से खिलाड़ी बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे, जिनमें मुख्य रूप से बहु, ऊंटलोदा, खोरड़ा, दुजाना, भदानी, नंगला, जाहिदपुर, मारोत, लाडपुर, बादली, बहादुरगढ़, जहांगीरपुर, मुंडाहेड़ा एवं झज्जर के युवा खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी रही।
मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में हुआ आयोजन
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे जिले के विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे
श्री सुरेंद्र सिंह- प्रधान, जिला भट्टा संघ
श्री वीरेंद्र दीक्षित – डायरेक्टर, ब्राइट कैरियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रईया
श्री रमेश खन्ना – महासचिव, पेंचक सिलाट संघ, झज्जर
इन सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को भविष्य में भी खेलों में भाग लेने और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले प्रमुख नाम
इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कई शिक्षकों, प्रशिक्षकों और समाजसेवियों का योगदान रहा। जिनमें विशेष रूप से उल्लेखनीय नाम हैं। मंजु रानी, पूनम (बादली), आशीष (जहांगीरपुर), सुखमेंदर गुलिया (जाहिदपुर), सनम खन्ना, निशा (मारोत) आदि।
पेंचक सिलाट को ग्रामीण स्तर पर मिल रहा बढ़ावा
पेंचक सिलाट एक पारंपरिक और आत्मरक्षा पर आधारित खेल है, जिसे ग्रामीण और शहरी युवाओं में समान रूप से लोकप्रियता मिल रही है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती हैं। प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलता है बल्कि युवा पीढ़ी को अनुशासन, स्वास्थ्य और नेतृत्व के गुणों से भी जोड़ा जा सकता है। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, कोचों, अभिभावकों एवं स्कूल प्रशासन का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में और भी बड़े स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

आप सभी क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि एशियन चैम्पियनशिप (किर्गिजस्तान) में स्वर्ण पदक विजेता सुपुत्र श्री ओमवीर धनखड़ – श्री सचिन धनखड़ का 14 जुलाई 2025 को गौरवमयी स्वागत समारोह एवं रोड शो आयोजित किया जा रहा है।
मार्ग विवरण
नया बस स्टैंड → भगत सिंह चैक → जवाहर बाग स्टेडियम → तहसील मोड़ → कोसली बायपास → खाजपुर
डावला में स्वागत
रईया में स्वागत
हसनपुर में स्वागत
कासनी में भव्य स्वागत
गांव समसपुर माजरा में समापन एवं मुख्य स्वागत समारोह
आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आइए, इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बनें और अपने चैंपियन का उत्साह से स्वागत करें।

भिवानी:- स्थानीय कोंट रोड स्थित व्यापारी भाई प्रवीण गुप्ता व दीपक गुप्ता के सान्निध्य में संचालित श्री हनुमान मंदिर में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम पर पहुंचकर संकट मोचन श्री हनुमान जी के साक्षात् स्वरूप के आलौकिक दर्शन किए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के अनन्य भक्त चिरंजीवी श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने भिवानी में राज्य स्तरीय महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में लिया हिस्सा
234 करोड़ 38 लाख रूपये की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
प्रजापति समाज का लाखों वर्ष पुराना, खुदाई में मिलने वाले मिट्टी के बर्तन इस इतिहास का प्रमाण – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
प्रजापति समाज द्वारा बनाए घड़े का ठंडा पानी आज भी फ्रिज को देता है मात, इनके बनाए मिट्टी के दीप में जलती है दीपावली की आस्था व परंपरा की लौ – मुख्यमंत्री
माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की जल्द होगी घोषणा, मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज को 15 दिनों में प्रदेश के दो हजार गांवों में पंचायती भूमि उपलब्ध करवाने की की घोषणा
प्रजापति समाज को भिवानी में 5 एकड़ जमीन देने के साथ ही रोहतक व फतेहाबाद में भी जल्द जमीन दिए जाने की बात कही
प्रदेश के 30 हजार 550 शिल्पकारों को दी जा चुकी है स्किल ट्रेङ्क्षनग, प्रजापति समाज को 50 करोड़ से अधिक के ऋण बांटे जा चुके – मुख्यमंत्री
बीसी-ए वर्ग के तहत आता है प्रजापति समाज, राज्य सरकार ने बीसी-ए वर्ग को पंचायती राज में दिया 8 प्रतिशत का आरक्षण, बेटियों की शादी में सहायता राशि 41 हजार से बढ़ाकर की 51 हजार – मुख्यमंत्री
पीएम यशस्वी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग को दिया जाता है 5 से 20 हजार रूपये का वार्षिक शैक्षणिक भत्ता – मुख्यमंत्री
भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ की मांग पर करोड़ों रूपये की विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री ने किया मंजूर
कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कृष्णलाल पंवार, महिपाल ढ़ांडा, मंत्री श्रुति चैधरी, मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रजापति समाज की धर्मशालाओं के लिए 11-11 लाख रूपये व मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रूपये तथा खुद मुख्यमंत्री ने 31 लाख रूपये देने की की घोषणा

ऑपरेशन सिंदूर: कभी नहीं भरेंगे पाकिस्तान के घाव – शाहनवाज
भिवानी का गौरव बरकरार रखना हैरू धर्मवीर सिंह
बीपीएमएस के श्चिट्ठी मेरे गांव कीश् में जुटे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज
नई दिल्ली, 13 जुलाई, अभीतक:- पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि श्ऑपरेशन सिंदूरश् से भारत ने परमाणु शक्ति होने का दावा ठोकने वाले पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी। भारतीय वायुसेना ने चीन की गोद में बैठ कर शेखी बघारने वाले पड़ोसी की रातोंरात सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का पहला उदाहरण था जब किसी परमाणु शक्ति की कमर एक झटके में तोड़ दी गई। ऑपरेशन सिंदूर ने यह भी साबित कर दिया कि पाकिस्तान वास्तव में आतंकिस्तान है। ऑपरेशन सिंदूर से मिले घाव नासूर बन कर पाकिस्तान को हमेशा पीड़ा देते रहेंगे। पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर इजरायल से भी अधिक सटीकता से भारतीय वायुसेना ने प्रहार किया और सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। शाहनवाज हुसैन कनॉट प्लेस के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में देश की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ के चिट्ठी मेरे गांव की 4.0 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर और भिवानी के देहदानी मामन चंद गुप्ता को समर्पित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया है कि पाकिस्तान के कुछ और आतंकी ठिकानों की पहचान कर ली गई है, वक्त आने पर उन्हें भी नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) की प्रशंसा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस संस्था ने अपने कार्यों से साबित करके दिखाया है कि सामाजिक दायित्व कैसे निभाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य में आज भिवानी का परचम लहरा रहा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं हमेशा इस संस्था का सदस्य बने रहना चाहता हूं। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में डीआईजी राजेश दुग्गल, चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की वाइस चांसलर दीप्ति धर्माणी, सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली की विधायक पूनम शर्मा भारद्वाज, दिल्ली नगर निगम चुनाव में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाली पार्षद शिखा गुप्ता भारद्वाज,पार्षद धर्मवीर शर्मा, पूर्व सूचना आयुक्त भूपेन्द्र धर्माणी, दिल्ली पुलिस के एसीपी राजेन्द्र कलकल व एसीपी अनिल समोता, रक्तवीर राजेश डुडेजा भी उपस्थित थे। प्रभावशाली मंच संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन तथा बीपीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद शर्मा ने किया। इस अवसर पर भिवानी- महेंद्रगढ़ के लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि भिवानी का गौरव हर राज्य, हर क्षेत्र में बुलंदी पर हैं और हम सब को मिलकर इस गौरव को बरकरार रखने का संकल्प लेना है। सांसद ने कहा कि देश सेवा और राष्ट्र रक्षा को अपना प्रथम कर्तव्य मानने वाले भिवानी के जवानों की सेना के तीनों अंगों में भागीदारी सर्वाधिक है। फौजी से लेकर सेना प्रमुख तक के पद भिवानी के जवानों ने पाए हैं। धर्मवीर सिंह ने कहा कि उद्योग, व्यापार यहां तक कि सियासत में भी भिवानी के लोग शिखर पर हैं। कार्यक्रम में वीर रस और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर दीप्ति धर्माणी ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद उनका विश्वविद्यालय शिक्षा क्षेत्र में नई मिसाल प्रस्तुत करेगा। एआई को सिलेबस का अभिन्न अंग बना कर नई पीढ़ी को ऐसा माहौल प्रदान किया जाएगा जहां शिक्षा पाकर छात्र विभिन्न क्षेत्रों में देश-दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम बनेंगे। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने शिव तांडव स्तोत्र प्रस्तुत कर सभी उपस्थित अतिथियों को शिव भक्ति के सागर में डुबो दिया। एसीपी राजेन्द्र कलकल ने अपनी कविता, मुक्त छंद एवं नीतिपरक उद्धरणों से समां बांधा तो कवयित्री प्रियंका राय ने ओजस्वी कविता पाठ से भाव विभोर कर दिया।

5 करोड की लागत से ग्रामीण इलाकों में होगा नई सड़कों का निर्माण
फरीदाबाद, 13 जुलाई, अभीतक:- फरीदाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर कुल 4 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है। पीडब्ल्यूडी की ओर से इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सड़कों के निर्माण से वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी। 3 मुख्य रूटों पर होगा सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा, वे मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं। इनमें कई स्थानों पर सड़कों की चैड़ाई बढ़ाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी द्वारा गांव चिंदड़ से सारंगपुर तक 4.35ज्ञड, गांव अहरवां से शेखुपुर सौत्र तक 3.20 किलोमीटर और गांव अहरवां से गुरुसर तक 5.34 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में काफी समय से इन सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। अब बजट को मंजूरी मिल चुकी है, तो टेंडर का प्रोसेस पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। नियमों के अनुसार जिस फर्म को यह कार्य सौंपा गया है, उसे आने वाले 6 महीनों के अंदर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करना होगा। वर्तमान में जिन सड़कों पर काम होना है, वे बहुत खराब हालत में है। इन रास्तों से गुजरने वाले वाहन चालकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नूंह जिले में सरकार ने बंद की इंटरनेट व एसएमएस सेवा
नूंह, 13 जुलाई, अभीतक:- नूंह जिले में सरकार ने इंटरनेट सर्विस बंद कर दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश 13.07.2025 (21ः00 बजे) से 14.07.2025 (21ः00 बजे) तक प्रभावी रहेगा। दरअसल, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से यह आधिकारिक आदेश जारी किए गए है। जिसमें कहा गया है कि नूंह जिले में इंटरनेट और बल्क ैडै सेवाएं सस्पेंड कर दी गई है। जिसके चलते 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी ैडै सुविधा पहले की तरह जारी रहेंगी। वहीं कानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए भी आदेश जारी किए गए है। सरकार के आदेश में कहा गया है कि कहा गया है कि जिला नंह में तनाव, परेशानी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द भंग होने की आशंका है। आदेश में लिखा है कि भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण जिला नूंह में सार्वजनिक उपयोगिताओं में बाधा, सार्वजनिक संपत्तियों और सुविधाओं को नुकसान और सार्वजनिक कानून और व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट संभावना है, जो मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं और अन्य डोंगल सेवाओं पर सोशल मीडियाध्संदेश सेवाओं के माध्यम से जनता तक प्रसारितध्प्रसारित की जा रही है, हो सकती है। आगे लिखा है मोबाइल फोन और एसएमएस पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए आंदोलनकारियों और प्रदर्शनकारियों की भीड़ को सुविधा प्रदान करना और जुटाना, जो आगजनी या बर्बरता और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में लिप्त होकर गंभीर जान-माल की हानि और सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब, दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 20 के साथ दूरसंचार (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के नियम (3) के तहत नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश जारी किया जाता है। हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया जाता है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लापरवाही पर पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
कैथल, 13 जुलाई, अभीतक:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैथल में लापरवाही पर पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कैथल नगर परिषद के एक्सईएन, पूंडरी व सीवन पालिका सचिवों, ढांड मार्केट कमेटी सचिव और पूंडरी के म्यूनिसिपल इंजीनियर भी कार्रवाई की जद में आए हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने टेंडर के बाद काम शुरू नहीं करवाए। सवाल जिले में अधिकारी किसलिए बैठे है ? क्या उनको मालूम नहीं था। मालूम था लगातार शिकायतें हो रही थी। फिर अब क्या जिलों में आकर मुख्यमंत्री ही कार्यवाही करेंगे।

मिट्टी से बर्तन बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर – नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 234 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
भिवानी, 13 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मिट्टी से बर्तन बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है, मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं है बल्कि प्रजापत समाज की कलात्मक सोच, उसकी कुशलता और कौशल का प्रतीक है। सरकार का दृढ़ संकल्प है कि हरियाणा के हर मेहनतकश को सम्मान मिले, उसे ताकत मिले और उसकी प्रगति के नए रास्ते खुलें। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात आज जिला भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पहले मुख्यमंत्री ने महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अनेक बड़ी घोषणाएं की और भिवानी जिला को विकास कार्यो की सौगात देते हुए 234 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 87 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं के उद्घाटन और लगभग 147 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने भिवानी जिला के प्रजापति समाज के लाभार्थियों को प्रदान किए जमीन के अधिकार पत्र
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में प्रदेश के 2 हजार गांवों में जहां पंचायती भूमि उपलब्ध है, वहां पर प्रजापति समाज को भूमि उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि कि उन्हें मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मिट्टी जुटाने में दिक्कत न आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खसरा नम्बर सहित जमीन की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने भिवानी जिला के प्रजापति समाज के लाभार्थियों को जमीन के अधिकार पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने यह भी घोषणा की सूक्ष्म उद्यम शुरू करने वाले प्रजापति समुदाय के लोगों को ‘हरियाणा ग्रामीण औद्योगिक योजना‘ के तहत वितीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत प्रदेश के बी, सी तथा डी श्रेणी के ब्लॉकों में मशीनरी तथा भवन निर्माण पर किए गए निवेश पर 15 प्रतिशत की दर से पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा, 7 वर्षों के लिए सावधि ऋण पर 7 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी।
समाज की धर्मशालाओं में विभिन्न कार्यो के लिए 1 करोड़ 29 लाख रूपये देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने समाज के मांग पत्र को स्वीकार करते हुए प्रदेश में समाज की धर्मशालाओं में विभिन्न कार्यो के लिए कुल 1 करोड़ 29 लाख रूपये देने की घोषणा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने 31 लाख रूपये, कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रूपये और श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महिपाल ढांडा, डॉ अरविंद शर्मा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चैधरी, सांसद श्री धर्मबीर सिंह व श्री रामचंद्र जांगडा की ओर से 11-11 लाख रूपये की राशि शामिल है।
नायब सिंह सैनी ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 21 करोड़ रूपये राशि के विकास कार्यो की करी घोषणा
मुख्यमंत्री ने जिला भिवानी के गांव हालूवास माजरा, धिराणा माजरा और देवसर के उप स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 66 लाख रूपये, भिवानी नई अनाज मंडी में अतिरिक्त दो कवर शैड के निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये, भिवानी नई अनाज मंडी में नई सड़क के निमार्ण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपये, नई अनाज मंडी की चारदिवारी के लिए 80 लाख रूपये, अनाज मंडी के साथ लगते मार्किट बोर्ड के गोदामों को ऊंचा उठाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये, पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जिला के नंदगांव से बाबा वाला जोहड को राजगढ माइनर से पाइपलाइन के माध्यम से जोड़ने के लिए 49 लाख 33 हजार रूपये, नदंगांव में दोनों जोहडों की रिटेनिंग वॉल के निर्माण और सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ रूपये, भिवानी की 6 विभिन्न धर्मशालाओं दुर्बलनाथ खटीक धर्मशाला, धानक धर्मशाला, कबीर धर्मशाला, स्नातन धर्मशाला, वीरवान पाना धर्मशाला और भाटाभगडी धर्मशाला में हॉल व विभिन्न कार्यो के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपये, गावं कोट, हालूवास और हालूवास माजरा देवसर में सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।
भिवानी विधानसभा के शहर व गांवों में विभिन्न विकास कार्यो के लिए अलग से 5 करोड़ रूपये देने की घोषणा
इसके अलावा, उन्होंने भिवानी विधानसभा के शहर व गांव में विभिन्न विकास कार्यो के लिए अलग से 5 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने महाराजा दक्ष प्रजापति को नमन करते हुए कहा कि वें एक महान राजा, दूरदृष्टा, कुशल प्रशासक और सृष्टि के विस्तारक थे। उन्होंने समाज को एक अनुशासित और व्यवस्थित ढाँचा प्रदान किया। प्रजापत समाज का देश और हरियाणा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
देश की सभ्यता से भी जुड़ी हुई है मिट्टी से बर्तन तथा मूर्तियां बनाने की कला
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी से बर्तन तथा मूर्तियां बनाने की कला देश की सभ्यता से भी जुड़ी हुई है। आज तक इतिहास को जानने के लिए जितनी भी खुदाई हुई है, उनमें दूसरी वस्तुओं के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन व मूर्तियां जरूर मिली हैं। प्रदेश के बनवाली व राखीगढ़ी गांवों में खुदाई के दौरान सिन्धु घाटी सभ्यता के समय की मिट्टी की मूर्तियां और बर्तन मिले हैं। इतिहास की जानकारी में भी प्रजापत समाज का महान योगदान है। प्रजापति समाज ने चाक के आविष्कार से अपनी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
विज्ञान के युग में परम्परागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदलने की जरूरत
नायब सिंह सैनी ने कहा कि विज्ञान के युग में परम्परागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदलने की जरूरत है। तभी तकनीक के इस युग में आगे बढ़ पाएंगे। मिट्टी से न केवल बर्तन बल्कि सजावटी वस्तुएं बनाने के परम्परागत तरीकों के साथ-साथ नई-नई तकनीकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि प्रजापति समाज आम इस्तेमाल के बर्तनों के साथ-साथ मिट्टी से सजावट वाले वस्तुएं भी बनाएं, जिनकी विदेशों में बहुत मांग है। आज वे आधुनिक इलेक्ट्रिक व सोलर आधारित चाक और नई भट्टियों का भी प्रयोग करें ताकि उत्पादन बढ़े और मेहनत कम हो।
सरकार ने पिछड़ा वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए चलाई अनेक योजनाएं
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान व कल्याण के लिए केवल योजनाएं ही शुरू नहीं की, बल्कि योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिनके लिए वे बनी हैं। सरकार की नीतियां किसी एक वर्ग या एक जाति के लिए नहीं, बल्कि हरियाणा के हर उस नागरिक के लिए हैं जो मेहनत और ईमानदारी से अपना जीवनयापन करना चाहता है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रजापत समाज पिछड़ा वर्ग-ए में आता है। इस वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। माटी कला बोर्ड का गठन करके मिट्टी से बर्तन व कलात्मक वस्तुओं आदि का निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके साथ ही पिछड़े वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों की बेटी की शादी पर 51,000 रुपये की शगुन राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अन्य पिछड़े वर्ग जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये तक है, उनके 9वीं व 10वीं कक्षा में पढने वाले विद्यार्थियों को 4,000 रुपये वार्षिक शैक्षणिक भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है। इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश समाज है, इनके खून में दक्षता है। पूर्व की सरकारों ने इस समाज की अनदेखी की है। लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रजापति समाज के साथ- साथ सभी वर्गों को पूरा सम्मान दिया है। प्रदेश में मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां प्रदान की जा रही है। हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के लिए 24 घंटे 36 बिरादरी के लिए काम करते है। उन्होंने प्रदेश के अंतिम छोर के इस जिले को करोड़ो रूपये की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने समाज के मांग पत्र को स्वीकार करते हुए प्रदेश में समाज की धर्मशालाओं में विभिन्न कार्यो के लिए कुल 1 करोड़ 29 लाख रूपये देने की घोषणा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने 31 लाख रूपये, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रूपये और कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, डॉ अरविंद शर्मा, कृष्ण कुमार बेदी, श्रुति चैधरी, सांसद धर्मबीर सिंह और रामचंद्र जांगडा की ओर से 11-11 लाख रूपये की राशि शामिल है।
भिवानी जिले के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ने 21 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्यों की घोषणा की है। जिसके तहत जिले में कई बड़े काम होंगे। आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री ने कौन-कौन सी घोषणाएं की है।
भिवानी जिले में ये होंगे काम
जिला भिवानी के गांव हालूवास माजरा
धिराणा माजरा और देवसर के उप स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 66 लाख रूपये
भिवानी नई अनाज मंडी में अतिरिक्त दो कवर शैड के निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये
भिवानी नई अनाज मंडी में नई सड़क के निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपये
नई अनाज मंडी की चारदिवारी के लिए 80 लाख रूपये
अनाज मंडी के साथ लगते मार्किट बोर्ड के गोदामों को ऊंचा उठाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये
पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जिला के नंदगांव से बाबा वाला जोहड को राजगढ माइनर से पाइपलाइन के माध्यम से जोड़ने के लिए 49 लाख 33 हजार रूपये
नदंगांव में दोनों जोहडों की रिटेनिंग वॉल के निर्माण और सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ रूपये
भिवानी की 6 विभिन्न धर्मशालाओं दुर्बलनाथ खटीक धर्मशाला, धानक धर्मशाला, कबीर धर्मशाला, स्नातन धर्मशाला, वीरवान पाना धर्मशाला और भाटाभगडी धर्मशाला में हॉल व विभिन्न कार्यो के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपये
गावं कोट, हालूवास और हालूवास माजरा देवसर में सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।

कुरुक्षेत्र के खेतों में काम कर रहे मजदूरों को मिट्टी से मिले चांदी के सिक्के
कुरुक्षेत्र, 13 जुलाई, अभीतक:- कुरुक्षेत्र जिला के खेतों में काम कर रहे मजदूरों को मिट्टी से चांदी सिक्के मिले हैं। ये सिक्के सालों पुराने बताए जा रहे हैं। जिसके बाद से पूरे गांव में चांदी के सिक्के ढूंढने के लिए खुदाई की होड़ मच गई है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला लाडवा के निवारसी गांव का है। यहां प्राचीन शिव मंदिर से मिट्टी उठाकर रास्ते में डाली गई थी। वहां पास के खेतों में काम कर रहे मजदूर को उसमें मिट्टी में से चांदी के सालों पुराने सिक्के मिले है। जैसे ही यह सूचना गांव के अन्य लोगों को मिली, तो वहां तुरंत मौके पर पहुंच गए और चांदी के सिक्के की तलाश में खुदाई करने पहुंच गए। इस दौरान कई लोगों को चांदी के सिक्के मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग दो किलो चांदी निकलने की भी बात कही है। खबरों की मानें, तो जिला प्रशासन को इसके बारे में जानकारी नहीं है और ना ही पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी गई है। इसके लाडवा के नायब तहसीदार को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि, लोग दावा कर रहे हैं कि चांदी के सिक्के निकल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *