





एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में कविता वाचन प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न
झज्जर, 15 जुलाई, अभीतक:- एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में चल रही कविता वाचन प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी अत्यंत जोश और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी साहित्यिक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों ने हिंदी साहित्य की स्वयं-रचित और मौलिक कविताओं का हृदयस्पर्शी वाचन किया। इन प्रस्तुतियों में जहां भावनाओं की गहराई थी, वहीं सामाजिक संदेश भी निहित थे। छात्रों ने समाज, आज का विद्यार्थी, संस्कार, देश प्रेम, नशा आदि अनेकों शीर्षक पर स्वयं रचित कविताओं का व्याख्यान किया। विशेष रूप से कक्षा 12वीं की छात्रा प्रिया ने अपनी कविता ‘पापा की परी’ प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज के युग में मोबाइल और सोशल मीडिया का दुरुपयोग बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहा है। उनकी कविता ने दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया कि तकनीक का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता दास ने दीप प्रज्वलन के साथ की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि कविता बच्चों के भीतर छिपे भावों को शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत करने का सबसे सशक्त जरिया है। इससे न केवल अभिव्यक्ति कौशल विकसित होता है, बल्कि भाषा का सौंदर्य भी निखरता है। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों के उच्चारण, भाव-प्रवणता, आत्मविश्वास एवं प्रस्तुति कौशल के आधार पर मूल्यांकन किया। अंत में प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री बलराज फौगाट ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सोच को नई दिशा देते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। कविता जैसे साहित्यिक मंच से बच्चे जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखते हैं और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य भी करते हैं। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल, समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया। पूरा वातावरण साहित्यिक सरोकारों, उत्सव की भावना और विद्यार्थियों की रचनात्मकता से भर गया।



राजकीय मॉडल संस्कृति विद्याल, झज्जर में इस वर्ष विद्यालय में टॉप करने वाली छात्रा हिमांशी को के एल मित्तल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया झज्जर, 15 जुलाई, अभीतक:- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्याल, झज्जर में इस वर्ष विद्यालय में टॉप करने वाली छात्रा हिमांशी को के एल मित्तल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड के तहत छात्रा को 25000 की नगद राशि और सार्टिफिकेट प्रदान किया गया। ये अवार्ड आज हिमांशी को विद्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में उनके अभिभावकों के साथ प्रदान किया गया। विशेष बात यह है कि यह अवार्ड इसी विद्यालय में 1961 में हायर सैकेंडरी के विद्यार्थी रहे के एल मित्तल ने आरंभ किया है। यह अवार्ड हर वर्ष विद्यालय में 12वीं कक्षा को टॉप करने वाले विद्यार्थी को दिया जाएगा। इससे पहले विद्यालय में पहुंचने पर आज के एल मित्तल का और उनके भाई महावीर का प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। विद्यालय में आयोजित इस अवार्ड समारोह में प्राचार्य ने अपने शाब्दिक अभिनंदन में श्री मित्तल के जीवन की यात्रा से अवगत कराया। उन्होंने इस विद्यालय में टॉप करने वाले विद्यार्थी को 25000 का अवार्ड देने पर उनका आभार ज्ञापित किया। विद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में मुख्य अतिथि के एल मित्तल ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। इसलिये प्रत्येक विद्यार्थी को मेहनत करनी चाहिए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पधारे के एल मित्तल के भाई महावीर ने भी अपने अनुभवों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पंजाब विवि से बीएससी की परीक्षा में चैथा स्थान प्राप्त करने वाले के एल मित्तल ने दुनिया भर अपने काम से लोहा मनवाया है। 54 वर्ष तक उन्होंने अमेरिका में कालेजो, विवि में पढ़ाया है। श्री मित्तल की 155 पुस्तक दुनिया भर में पढ़ाई जा रही हैं। आज अवार्ड प्राप्त करने वाली छात्रा हिमांशी ने कहा कि आज जो अवार्ड मिला है यह एक दिन की नहीं बल्कि 2 वर्ष में हर दिन मेहनत करने की पूंजी है। उन्होंने विद्यालय के जूनियर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षकों के मार्ग दर्शन हर दिन की गई मेहनत ही आपको शिखर पर ले जाती है। इस अवसर पर प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने आये हुई सभी अतिथियों, एसएमसी सदस्यों का भी स्वागत किया। दादनपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या सुदेश देवी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में प्राध्यापक विकास शर्मा, मदन अग्रवाल, अमित कुमार, वरुण कुमार, डॉ प्रवीण खुराना, श्रीमती सुनीता, ज्योति सिंह सहित स्टॉफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन कर रहे प्राध्यापक वरुण कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। अपनी जड़ों की याद आने पर वे भारत लौटे हैं। श्री मित्तल के दोनों बेटे व बहुएं अमेरिका में ही डॉ है। जबकि कुछ समय पूर्व वे अपने गांव किरडोध आये। उन स्कूलों में, कालेज में गए जहां से उन्होंने पढ़ाई की। वहां बच्चों के लिये आवर्ड शुरू किए है। इस कड़ी में झज्जर के राजकीय मॉडल संस्कृति में उन्होंने के एल मित्तल अवार्ड आरंभ किया। ये आवर्ड आप प्रदान किया। सामान्य परिवार की छात्रा विद्यालय की होनहार बेटी रही है। हर एक्टिविटी में आगे रहने वाली हिमांशी पढ़ाई में भी आगे रही है। फिलहाल वह नीट की परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग ले रही है। आज हिमांशी के साथ उनके माता-पिता , दादी और अन्य सदस्य मौजूद रहे।



संविधान हत्या दिवस विषय पर प्रदर्शनी का एसडीएम ने किया उद्घाटन
झज्जर, 15 जुलाई, अभीतक:- लोकतंत्र और संविधान की महत्ता को उजागर करने तथा आमजन को आपातकाल की लोकतंत्र विरोधी ऐतिहासिक घटनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से लघु सचिवालय में एक विशेष जन-जागरूकता प्रदर्शनी की शुरुआत की गई है। ‘संविधान हत्या दिवस’ विषय पर आधारित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीएम अंकित कुमार चैकसे ने फीता काटकर किया। नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी की भी गरिमायी उपस्थित रही। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। उद्घाटन अवसर पर एसडीएम अंकित चैकसे ने कहा कि लोकतंत्र केवल एक शासन प्रणाली नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा है। ऐसी प्रदर्शनी युवाओं और नागरिकों को अपने संवैधानिक अधिकारों और दायित्वों के प्रति सजग बनाने में सहायक सिद्ध होती है। प्रदर्शनी में आपातकाल के दौरान देश में लोकतंत्र के विरुद्ध हुई घटनाओं और उस समय लागू किए गए कठोर उपायों को तथ्यों और चित्रों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी में यह भी बताया गया है कि भारत में लोकतंत्र की परंपरा हजारों वर्षों पुरानी है। रामायण, महाभारत और प्राचीन ग्रंथों में जन सहमति, सभा, परिषद जैसी व्यवस्थाओं का उल्लेख मिलता है, जो यह सिद्ध करता है कि भारत की सामाजिक और राजनीतिक चेतना में लोकतंत्र सदैव सन्निहित रहा है। लघु सचिवालय में प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में आमजन ने उपस्थिति दर्ज करवाई और प्रदर्शनी के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों की गहराई को समझा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस पहल के माध्यम से आमजन को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। प्रदर्शनी को लेकर जनमानस में उत्साह देखा गया और आने वाले दिनों में और अधिक लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है। इस मौके पर डीआईओ अमित बंसल, अधीक्षक धर्मबीर गुलिया, एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह, आईसीए रविंद्र के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



युवाओं के लिए सुनहरा अवसररू पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर शुरू हुआ पंजीकरण
5 हजार मासिक भत्ता और 6 हजार की वन टाइम ग्रांट के साथ मिलेगा रियल वर्ल्ड ट्रेनिंग अनुभव
झज्जर, 15 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य और कुशलता विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों के साथ जोड़ने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीनों की इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा, जिसमें वे ऑटोमोटिव, एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग सहित 25 से अधिक प्रमुख क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों को 5 हजार प्रति माह की इंटर्नशिप राशि दी जाएगी और 6 हजार की वन टाइम ग्रांट भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को न केवल तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस भी देगा, जिससे उनका प्रोफेशनल नेटवर्क मजबूत होगा और वे बेहतर करियर की ओर अग्रसर हो सकेंगे। हरियाणा सरकार के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी ूूू.चउपदजमतदेीपच.उबं.हवअ.पद पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी और सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800 116 090 पर संपर्क किया जा सकता है। यह योजना युवाओं को सशक्त और उद्योग जगत के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और देश के विकास में भागीदार बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

प्राइवेट प्ले स्कूलों का सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
झज्जर, 15 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिले में संचालित सभी प्राइवेट प्ले स्कूलों को सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। केवल वही स्कूल मान्य माने जाएंगे जो विभाग द्वारा निर्धारित आवश्यक शर्तों को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के लिए हर स्कूल का रजिस्ट्रेशन सरल पोर्टल पर होना आवश्यक है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्ले स्कूल को रिहायशी भवनों में चलाना मान्य नहीं है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर 20 बच्चों पर एक योग्य शिक्षक की नियुक्ति, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छता व स्वास्थ्य के मानकों की पूर्ति, आग बुझाने के उपकरण और अन्य सुरक्षा प्रबंध अनिवार्य हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उन्होंने कहा कि सभी प्ले स्कूल संचालकों से सरल पोर्टल पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें और इस प्रक्रिया में अपने भवन की जानकारी, सुरक्षा व्यवस्था, बच्चों की संख्या आदि का पूरा विवरण उपलब्ध कराएं।

खरीफ 2025 फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं – डीसी
31 जुलाई बीमा करवाने की अंतिम तिथि, बीमा नहीं करवाने वाले किसानों को 24 जुलाई तक देना होगा घोषणा पत्र
झज्जर, 15 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिले के किसानों से खरीफ 2025 फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस योजना के तहत किसानों को न्यूनतम प्रीमियम पर अपनी फसलें बीमित करने का अवसर मिल रहा है। फसल बीमा योजना 1 जुलाई से लागू हो चुकी है व 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। इसे हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत बीमा कंपनी के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना में धान, बाजरा, मक्का और कपास जैसी खरीफ फसलें शामिल हैं, जिन्हें राज्य सरकार ने अधिसूचित बीमित फसलों की श्रेणी में रखा है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2025 तक किसान अपना बीमा करवा सकते हैं। इच्छुक किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि रिकॉर्ड, जमानती प्रमाणपत्र या मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित दस्तावेज लेकर अपने बैंक या सीएससी केंद्र पर जाकर बीमा करवा सकते हैं। उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते इस योजना का लाभ लें और अपनी मेहनत की कमाई को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित करें।
ऋणी किसानों को 24 जुलाई तक देना होगा घोषणा पत्र
जिन किसानों ने बैंक से फसल ऋण ले रखा है और वे बीमा नहीं करवाना चाहते, उन्हें 24 जुलाई 2025 तक संबंधित बैंक में घोषणा पत्र देना होगा। इसके अलावा, यदि किसी किसान को अपनी फसल बदलवानी है तो वह 29 जुलाई 2025 तक कट-ऑफ डेट से पहले बैंक में जाकर बदलाव करवा सकता है। जो किसान घोषणा पत्र नहीं देंगे उनका बैंक द्वारा अभिलेख के अनुसार उन किसानों का बीमा स्वतः कर दिया जाएगा।
झज्जर जिले में बीमा प्रीमियम की दरें
उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, डॉ. जितेंद्र अहलावत ने जानकारी दी कि कपास की फसल के लिए बीमा प्रीमियम 5435.05 प्रति हेक्टेयर, धान के लिए 2142.98 प्रति हेक्टेयर, बाजरा के लिए 1024.36 प्रति हेक्टेयर, और मक्का के लिए 1089.74 प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। यह योजना बुवाई से लेकर कटाई तक फसल को नुकसान पहुंचने की स्थिति में किसानों को सुरक्षा प्रदान करती है।
हेल्पलाइन व संपर्क
किसान अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 14447, व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, झज्जर कार्यालय की सांख्यिकी शाखा व खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
छात्रवृति और फीस माफी की घोषणा हर वर्ग के गरीब विद्यार्थियों के लिए लागू करे सरकाररू अभय सिंह चैटाला
एससी और बीसी छात्र एवं छात्राओं के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य हैं
यही घोषणाएं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए भी करनी चाहिए जो होनहार हैं और 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दो अलग अलग घोषणाएं की हैं जिसमें एक मेवात के भिवानी बोर्ड के सरकारी स्कूलों की अनुसूचित जाति की छात्राएं जो 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगी उनको सालाना 1 लाख 11 हजार रूपए और अन्य सभी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के लिए 51 हजार प्रोत्साहन राशि देने और दूसरी हरियाणा के एससी और बीसी छात्र एवं छात्राओं के लिए है जिसमें सरकारी कॉलेजों में मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिला लेने पर पूरी फीस माफ करने की घोषणा की है। एससी और बीसी छात्र एवं छात्राओं के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य है लेकिन यही घोषणाएं पूरे हरियाणा की सभी वर्ग और जातियों के बच्चों के लिए भी करनी चाहिए जो होनहार हैं और 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं लेकिन उनके माता पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं। गरीब घर का होनहार बच्चा चाहे एससी हो, बीसी हो या फिर सामान्य वर्ग का हो सभी को आर्थिक मदद के तौर पर प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि सच्चाई यह है कि बीजेपी सरकार एक तरफ तो एससी और बीसी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि देने और फीस माफी की घोषणा कर रही है दूसरी तरफ हरियाणा में शिक्षा का स्तर बेहद नीचे गिरा दिया है। स्कूलों में मास्टर नहीं हैं, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, बिजली नहीं है, छात्राओं के लिए शौचालय नहीं हैं, स्कूल की बिल्डिंग जर-जर हालत में हैं। इतना ही नहीं सरकारी स्कूलों को बड़े पैमाने पर बंद किया जा रहा है। साथ ही अगर शैक्षणिक माहौल के बारे में मुख्यमंत्री इतने ही चिंतित हैं तो पहले प्रदेश के सभी स्कूलों में मूलभूत कमियों को तुरंत पूरी करें।


संगठन विस्तार करते हुए इनेलो ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक किए नियुक्त
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- संगठन का विस्तार करते हुए मंगलवार को इनेलो के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त किए। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की सूची – सिद्धार्थ अंतिल को सोनीपत, बीर सिंह बामल को हिसार, महेंद्र सिंह राठी को झज्जर, बलराज बल्लू को रोहतक, बलवान सिंह को जीन्द, स. त्रिलोचन सिंह को अम्बाला, गजराज सिंह को महेन्द्रगढ़, सतवीर को गुरूग्राम, एडवोकेट दिलबाग सिंह को भिवानी, सतवीर सिंह श्योराण को दादरी, एडवोकेट मुनीष नेहरा को फतेहाबाद, नरेंद्र नंबरदार को नूहंध्मेवात, विरेंद्र सिंह पाहिल को फरीदाबाद, डा. साहिल हुसैन को पलवल, सतबीर अलूपुर को पानीपत, भूप सिंह को पंचकुला, यशपाल करोड़ा को कैथल, बलवंत सिंह को यमुनानगर, चंद्रभान नरवाल को करनाल, प्रो. बहादुर सिंह कसवां को सिरसा और शमशेर सिंह को कुरूक्षेत्र का जिला संयोजक नियुक्त किया है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उनके सचिव नरेश कुमार की माता के निधन पर जताया शोक
रेवाड़ी, 15 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को उनके सचिव नरेश कुमार गांव मोहम्मदपुर में उनके आवास पहुंच कर उनकी माता रुक्मणि देवी के निधन पर शोक जताया तथा शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जीवन और मृत्यु इस जीवन के दो कटु सत्य हैं। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। गौरतलब है कि रुक्मणि देवी 82 वर्ष की थी। नरेश शर्मा के पिता पूर्व सैनिक थे।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उनके सचिव नरेश कुमार की माता के निधन पर जताया शोक
रेवाड़ी, 15 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को उनके सचिव नरेश कुमार गांव मोहम्मदपुर में उनके आवास पहुंच कर उनकी माता रुक्मणि देवी के निधन पर शोक जताया तथा शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जीवन और मृत्यु इस जीवन के दो कटु सत्य हैं। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। गौरतलब है कि रुक्मणि देवी 82 वर्ष की थी। नरेश शर्मा के पिता पूर्व सैनिक थे ।
रक्तदान महादान जीवनदान’
ब्लड बैंक सिविल अस्पताल झज्जर व जिला रेड क्रॉस सोसायटी झज्जर द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2025 वार वीरवार (बृहस्पतिवार) सुबह 08.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक दीनबंधु सर छोटूराम किसान धर्मशाला रोहतक रोड़ झज्जर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी रक्तदाता साथी सादर आमंत्रित हैं। आपके द्वारा किया रक्तदान 3 लोगों की जिंदगी बचा सकता हैं. नियमित रक्तदान से भ्ठ बढ़ता हैं एवं उक्त रक्तचाप, दिल का दौरा, अंधरंग चर्म रोग आदि बीमारियों से छुटकारा मिलता है!
स्थान – दीनबंधु सर छोटूराम किसान धर्मशाला रोहतक रोड,़ झज्जर’
दिनांक 17 जुलाई 2025 वार बृहस्पतिवार (वीरवार) समय सुबह 08ः30 बजे से दोपहर 02 बजे तक।’
रक्त संग्रहण टीम-सिविल अस्पताल झज्जर व जिला रेड क्रॉस सोसायटी झज्जर’
आप सभी रक्तवीर सादर आमंत्रित हैं। इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा स्टेटस लगाए और आगे व्यक्तिगत और ग्रुप्स पर भेजे।
पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते काबूरूइंतकाल के नाम पर ले रहा था 25 हजार रुपएय एसीबी ने ट्रैप लगाकर पकड़ा’
पानीपत, 15 जुलाई, अभीतक:- पानीपत जिले की इसराना उपमंडल की तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड़ कर सरकारी कर्मचारी को पकड़ा है। टीम ने तहसीलदार के रीडर को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी एक व्यक्ति से इंतकाल करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जिसे टीम ने ट्रैप लगाकर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। टीम आगामी कार्रवाई कर रही है। 50 हजार रुपए की थी डिमांड जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता नवीन ने बताया कि वह गांव मांडी का रहने वाला है। उसका खाता तकसीम का काम था। जिसको करने की एवज में रीडर लगातार परेशान कर रहा था। वह रिश्वत की मांग कर रहा था। बीते दिनों इंद्रजीत ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत न देने पर उसने काम करने से मना कर दिया था। जिसके चलते 25 हजार रुपए 15 जुलाई को देने का इकरारनामा हुआ था।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बायोस्टिमुलेंट (ठपवेजपउनसंदज) की बिक्री को लेकर ली महत्वपूर्ण बैठक
शिवराज सिंह के तीखे तेवर, बैठक में अफसरों से बोले- कृषि विभाग
और आईसीएआर किसानों के लिए है या कंपनियों के फायदे के लिए?
बायोस्टिमुलेंट के मामले में किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे- शिवराज
छोटे किसानों की सूरत ध्यान में रखें अफसर, किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दें- शिवराज सिंह
किसान हित में आईसीएआर से बायोस्टिमुलेंट का परीक्षण भी आवश्यक-शिवराज सिंह
देश में बिना कायदे के बिक रहे बायोस्टिमुलेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा- किसान हमारे लिए सर्वोपरि, तमाशा नहीं करें अफसर
कुछ बेईमान लोग गड़बड़ियां कर रहे, जिनसे किसानों को बचाना मेरी जवाबदारी-शिवराज सिंह
नई दिल्ली, 15 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बायोस्टिमुलेंट (ठपवेजपउनसंदज) की बिक्री को लेकर आज कृषि भवन, नई दिल्ली में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के आला अफसरों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इसमें तीखे तेवर दिखाते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि बायोस्टिमुलेंट के मामले में हम किसानों के साथ किसी भी हालत में धोखा नहीं होने देंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे कोई भी अनुमति देते समय किसानों की सूरत को ध्यान में रखें,हम देश के छोटे किसानों के साथ कदापि अन्याय नहीं होने देंगे। शिवराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि कुछ बेईमान गड़बड़ियां कर रहे हैं, जिनसे किसानों को बचाना मेरी जवाबदारी है। दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा हाल ही में देशभर में चलाए गए पंद्रह दिनी विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान जब वे राज्यों में प्रवास कर गांव-गांव, खेतों में गए थे और किसानों से सीधा संवाद किया था, इस दौरान कई किसानों ने नकली खाद, नकली बीज, घटिया पेस्टीसाइड, बायोस्टिमुलेंट तथा नैनो यूरिया की बिक्री को लेकर शिकायतें की थी। शिवराज सिंह ने बैठक में यह बोलते हुए कहा कि भोले-भाले किसानों से शिकायतें मिलने के बाद मैं चुप नहीं बैठ सकता। देश का कृषि मंत्री होने के नाते मेरी जवाबदारी है कि इस संबंध में कार्रवाई करूं।
किसान हमारे लिए सर्वोपरि है – शिवराज सिंह
शिवराज सिंह ने अनेक गंभीर सवाल खड़े करते हुए बैठक में अधिकारियों से कहा कि देश में बायोस्टिमुलेंट कई सालों से बिक रहा है और एक-एक साल करके इसकी बिक्री की अनुमति की अवधि बढ़ाई जाती रही है, लेकिन फील्ड से कई बार शिकायतें आती है कि इससे कोई फायदा नहीं है, फिर भी ये बिक रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चैहान ने कहा कि इसकी पूरी समीक्षा करना आवश्यक है कि इससे कितना फायदा किसानों को हो रहा है, यदि नहीं तो बेचने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। बिना कायदे के हजारों कंपनियां इसकी बिक्री करने लग गई, लेकिन कृषि मंत्री होते हुए अब मैं किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने दूंगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने अनेक सवाल खड़े करते हुए पूछा कि बायोस्टिमुलेंट का इतिहास क्या है, यह कब शुरू हुआ, आज की स्थिति क्या है, कितने उत्पाद पंजीकृत है, उनमें से कितने सत्यापित है, कितने लंबित है, रेग्युलेशंस या मैकेनिज्म क्या है, फील्ड ट्रायल का डाटा है या नहीं जिससे कि सिद्ध हो कि ये कितने उपयोगी है, बाजार में इसकी बिक्री को कैसे नियंत्रित किया जा रहा है, सेम्पलिंग या टेस्टिंग की क्या व्यवस्था है, स्टैंडर्ड टेस्टिंग प्रोटोकाल है या नहीं, असली-नकली की पहचान का क्या कोई तरीका है, यदि गड़बड़ होती है तो कार्रवाई के लिए क्या प्रावधान है। शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसे कई सवाल किसानों के साथ मेरे मन में भी है। उन्होंने अफसरों से इसकी पूरी जानकारी लेकर निर्देश दिए कि जो निर्माता सही है, उन्हें किसान हित में कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए, लेकिन जो संदेहास्पद है, उन निर्माताओं पर कार्रवाई करना होगी। शिवराज सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के भरोसे के लिए बायोस्टिमुलेंट का आईसीएआर से परीक्षण भी आवश्यक है। उन्होंने कहा- किसान हमारे लिए सर्वोपरि है, इसलिए यह देखा जाएं कि किसानों के लिए ये तकनीकी रूप से कितने उपयोगी है। उन्होंने अधिकारियों के प्रति इस बात के लिए काफी नाराजगी व्यक्त की कि कुछ सालों तक 30 हजार बायोस्टिमुलेंट उत्पाद बिकते रहे और अधिकारी आंख बंद करके देखते रहे। गत 4 साल से करीब 8 हजार बायोस्टिमुलेंट बिकते रहे, जब मैंने इस बारे में सख्ती की तो अब तकरीबन 650 बायोस्टिमुलेंट ही बचे हैं। शिवराज सिंह ने कहा- ऐसा तमाशा नहीं करें, जिससे किसानों को नुकसान हो। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने विस्तार से समीक्षा करने के साथ ही पूरी जानकारी लेकर काफी तीखे तेवर दिखाते हुए, बैठक में मौजूद अफसरों से कहा कि कृषि विभाग और आईसीएआर किसानों के लिए है या कंपनियों के फायदे के लिए? श्री चैहान ने पूछा कि क्या कोई ऐसा डाटा है कि जिससे यह पता चले कि बायोस्टिमुलेंट से उत्पादन कितना बढ़ा है। शिवराज सिंह ने साफ शब्दों मे कहा कि अब उन्हीं बायोस्टिमुलेंट को अनुमति दी जाएगी, जो सारे मापदंडों पर किसानों के हित में पूरी तरह से खरे उतरे। वैज्ञानिक तरीके से प्रूव होने पर ही अब अनुमति दी जाएगी और इसकी पूरी जवाबदारी संबंधित अधिकारियों की रहेगी। शिवराज सिंह ने कहा कि जो जायज है, अब उन्हें ही अनुमति दी जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देशों के साथ यह चेतावनी भी दी कि आगे से कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएं। देश के किसान हम पर पूरा भरोसा करते है, आईसीएआर पर किसान भरोसा करते है, तो हमारी और वैज्ञानिकों की भी जवाबदारी है कि वे किसानों की भलाई की बात ही सोचें। किसानों की जरूरत क्या है, उसके अनुसार ही वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों को कार्य करना चाहिए। श्री चैहान ने ब्रेन स्टार्मिंग करने के बाद नियम-कायदे तय करते हुए एसओपी बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए।
समाज सेवी रमा देवी बगड़िया की स्मृति में निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर आज
बीपीएमएस ने जीता जरूरतमंदों का विश्वास – राजेश चेतन
भिवानी, 15 जुलाई, अभीतक:- उत्तर भारत की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) का समाज सेवा और जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का मिशन अनवरत जारी है। इस क्रम में 16 जुलाई बुधवार को भिवानी के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में 29 वां निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। भिवानी की प्रमुख समाज सेवी तथा प्रेरणा स्रोत श्रीमती रमा देवी बगड़िया की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाले इस शिविर में गुरुग्राम व दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि निःशुल्क शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तीन सौ रोगियों का चेकअप होगा। राजेश चेतन ने बताया कि शिविर में लेंस प्रत्यारोपण संस्था की ओर से बिल्कुल निःशुल्क करवाया जाता है। नेत्र आपरेशन के लिए मरीजों को भिवानी से गुरुग्राम अस्पताल तक ले जाने और वापस लाने का खर्च भी बीपीएमएस की ओर से वहन किया जाता है। 15 दिन की दवा एवं चश्मे भी फ्री दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच (कैंसर स्क्रीनिंग) राजीव गांधी कैंसर अस्पताल, रोहिणी दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक और नेत्र जांच अरुणोदया डेसेरेट आई हास्पिटल (एडीईएच), गुरुग्राम के दक्ष डाक्टर करते हैं। किसी मरीज को कैंसर डिटेक्ट होता है तो दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में संस्था की ओर से निःशुल्क इलाज करवाया जाता है।
बीपीएमएस अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की ओर से अब तक लगाए गए 28 निःशुल्क शिविरों का हजारों मरीजों को लाभ मिल चुका है। हर माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले शिविर में हर बार मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। बीपीएमएस ने उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क उपलब्ध करवा कर जरूरतमंदों का विश्वास जीता है। इस क्रम को हमेशा जारी रखा जाएगा।



सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी मानवीय आधार पर परीक्षार्थियों के सहयोगी बनें – मुख्य प्रधान सचिव
सीईटी की परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते सभी प्रबंध सुनिश्चित हो
मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- परीक्षार्थियों को दिया जाएगा हर सम्भव सहयोग
रेवाड़ी, 15 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार में मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल संचालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी मानवीय आधार पर परीक्षार्थियों का सहयोग करें। किसी भी रूप से परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्य प्रधान सचिव श्री खुल्लर व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी आयोग की ओर से ली जाने वाली सीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारियों बारे प्रदेश भर के प्रशासनिक अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला रेवाड़ी प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। डीसी ने कहा कि जिला में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों से आने वाली बसों के साथ ही परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए शटल सर्विस उपलब्ध रहेगी। साथ ही जिला में हेल्प डेस्क भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। डीसी मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर पहलू पर फोकस रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। डीसी ने कहा कि नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देर्शों अनुरूप आगामी परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मैंटेन रखेंगे। बैठक में एसपी हेमेन्द्र मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस टीम सक्रिय रूप से सहयोगी रहेगी। जिला पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा। बैठक में एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम प्रीति रावत, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने किए बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन
बड़ौली ने बाबा अमरनाथ के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और सर्वांगीण कल्याण की कामना की
कैबिनेट मंत्री राजेश नागर, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी बाबा अमरनाथ के दर्शन किए’
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली अमरनाथ यात्रा पर हैं। श्रावण मास के पावन अवसर पर मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कैबिनेट मंत्री राजेश नागर, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा समेत भाजपा हरियाणा परिवार के सदस्यों के साथ बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में अमरनाथ धाम के दिव्य दर्शन किए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बाबा अमरनाथ के चरणों में नतमस्तक होकर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सर्वांगीण कल्याण की कामना की।
अधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें – रणबीर गंगवा
42 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चार्जशीट करने पर बोलेरू किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा
महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगातें
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टोरलेंस की नीति पर काम कर रही है, किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। श्री गंगवा मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से रुबरू हुए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य यही है कि जनता को क्वालिटी के साथ मूलभुत सुविधायें मिलें। रोहतक में जनस्वास्थ्य विभाग से जुड़े जिन 42 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है, वहां सिविल कार्यों को करवाने में अनियमितताएं बरती गयी थीं। दोनों विभागों पर उनकी नजर है, अधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय पर हल करें, इस बारे भी निर्देश दिए जा चुके हैं। हरियाणा में बारिश के पानी की निकासी के व्यवस्था के बारे में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि इसे लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, अतिरिक्ति पंप सैट भी लगाए गए हैं। साथ ही विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि इस संबंध में आमजन की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।
सड़कों की मरम्मत का काम पूरा
कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पीडब्लयूडी विभाग के अंतर्गत 30664 किलोमीटर की सड़कें आती हैं। 15 जून तक का टारगेट लेकर प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं। इनमें 14 हजार किलोमीटर की सड़कें डीएलपी पीरियड के अंदर थी, उनका पेचवर्क इत्यादि करवाया गया है। इस मामले में भी जिस एजेंसी की लापरवाही सामने आई, उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए ब्लैकलिस्ट किया गया है। इसके अलावा 5 हजार किलोमीटर में कुछ सड़कें ऐसी भी थी, जो ज्यादा खराब थी। उन पर पेचवर्क नहीं हो सकता था। ऐसे में उन्हें नया बनाने के लिए आगामी प्रक्रिया की जा रही है।
वर्तमान सरकार ने दिया ओबीसी समाज को पूरा मान-सम्मान
भिवानी में हाल ही में मनाये गए महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के बारे में कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज के लिए बहुत घोषणाएं की हैं। जल्द ही हरियाणा मिट्टी कलां बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति तो होगी ही साथ ही रोजगार के लिए भी 15 दिनों में 2 हजार गांवों में पंचायती जमीन खसरा नंबर सहित उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की गई है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन ऐतिहासिक रहा, पूरे हरियाणा की इसमें सहभागिता नजर आई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश समाज है, यह मोस्ट बैकवर्ड के अंदर आता है। पूर्व की सरकारों के अंदर इस समाज के साथ बहुत अन्याय हुआ है, लेकिन बीजेपी सरकार ने ना सिर्फ इस समाज को सम्मान दिया, साथ ही हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया है।
पंजाब सरकार कर रही गुमराह
एक सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार गलत तरीके से काम कर रही है। एसवाईएल हरियाणा के बहुत महत्वशाली है, खास कर दक्षिण एरिया के लिए यह बेहद जरूरी है, लेकिन वहां की सरकार और वहां के मुख्यमंत्री इस विषय को घुमाते हुए गुमराह कर रहे हैं। श्री गंगवा ने कहा कि बातों को घुमाने की बजाय, कानून के अनुसार पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को मानना चाहिए।
हरियाणा के लिए गर्व का क्षण: करनाल और सोनीपत को स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रीय सम्मान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल 17 जुलाई को दिल्ली में ग्रहण करेंगे पुरस्कार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के अन्य शहरों में भी मजबूत होगा स्वच्छता अभियानरू विपुल गोयल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में हरियाणा दर्ज कराएगा अपनी मजबूत उपस्थिति
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में करनाल और सोनीपत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। 17 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू तथा केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान प्राप्त करेंगे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि करनाल को देश के शीर्ष 15 स्वच्छ शहरों में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है जो प्रदेश के लिए के गौरव का विषय है। इसके अलावा सोनीपत को स्वच्छता के लिए मिनिस्टीरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिए हरियाणा सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और नवाचारपूर्ण प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जागरूकता, तकनीकी नवाचार और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से स्वच्छता अभियान को सशक्त किया है। हरियाणा सरकार द्वारा 2025-26 के बजट में सभी नगरपालिकाओं और परिषदों को अत्याधुनिक मशीनरी जैसे वैक्यूम सकर, ट्री ट्रिमर, श्रेडिंग मशीन, स्वीपिंग मशीन, पैचवर्क मशीन, वॉशिंगध्स्प्रिंकलिंग यूनिट आदि मुहैया कराने की योजना प्रस्तुत की गई थी। इन उपकरणों के उपयोग और क्रियान्वयन के प्रभावी प्रयासों ने राज्य की स्वच्छता स्थिति को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों में, हरियाणा ने 75 पुराने डंपिंग ग्राउंड्स से 101 लाख मीट्रिक टन कचरे में से लगभग 69 लाख मीट्रिक टन कचरे का वैज्ञानिक निपटान कर 109 एकड़ भूमि को पुनः प्राप्त किया है। इस भूमि का उपयोग हरित क्षेत्रों, पार्कों और सामुदायिक सुविधाओं के विकास हेतु किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने वाराणसी स्थित एनटीपीसी के हरित कोयला संयंत्र का दौरा कर हरियाणा में ऐसे संयंत्रों की स्थापना को गति दी है। फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों से प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले ठोस अपशिष्ट से 400-500 टन हरित कोयले का उत्पादन किया जा सकेगा, जिससे पर्यावरणीय संरक्षण, ऊर्जा नवाचार और कचरा प्रबंधन में क्रांति लाई जा सकेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हमें केवल गंदगी से मुक्ति नहीं प्राप्त करना है बल्कि एक स्वच्छ राज्य बनना है। तथा यह राष्ट्रीय मान्यता हरियाणा के विकास और स्वच्छता की दिशा में बढ़ते कदमों की पुष्टि करती है।


स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत महिलाओं का जोशपूर्ण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पंचकूला, 15 जुलाई, अभीतक:- पंचकुला के सेक्टर-2 में आज स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत महिलाओं का एक अभूतपूर्व और जोशपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम श्रीमती मधु शर्मा के सहयोग से उद्यान में आयोजित हुआ। जिसमें पंचकूला सैक्टर-2 की लगभग 100 से अधिक ऊर्जावान महिलाओं ने भाग लिया। बैठक में महिलाओं ने न केवल स्वदेशी अपनाने’ का संकल्प लिया, बल्कि यह भी तय किया कि वे समाज में जाकर स्वदेशी सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की अलख जगाएँगी। इस कार्यक्रम में डा० बेनू राव (जिला महिला प्रमुख), एडवोकेट प्रीती सिंह एवं किरण गोयल की विशेष सहभागिता रही।
स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने 211 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया
बहादुरगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की टीम द्वारा एक व्यक्ति को मादक पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम थाना लाईनपार बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि नवीन निवासी शंकर गार्डन लाइनपार बहादुरगढ़ मादक पदार्थों की तस्करी का अवैध धंधा करता है। जो अब भी नशीला पदार्थ लेकर उसे बेचने की फिराक में बराही फाटक के नजदीक बेचने की फिराक में है।इस गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टॉफ की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 211 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं।

बारिश के मौसम और कावड़ यात्रा को लेकर वाहन चालकों के लिए झज्जर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
झज्जऱ, 15 जुलाई, अभीतक:- बारिश के मौसम के कारण कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि बारिश का मौसम आते ही तपती गर्मी से राहत मिल जाती है। बारिश का मौसम आने के साथ ही वाहन चालकों को भी कई तरह की समस्याएं आती हैं। इसमें फिसलन भरी सड़कें, जलभराव और भारी बारिश के कारण कम हुई विजिबिलिटी सफर को जोखिम भरा बना सकती है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप इस मौसम में कुछ विशेष सावधानियां के साथ-साथ अपने वाहन को भी पूरी तरह से तैयार रखे। इस मौसम में दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ विशेष हिदायतो का पालन करें। जैसे वाहन को धीमी गति में रखें हेडलाइट का प्रयोग करें ताकि सामने से आने वाले वाहन को पता चल सके क्योंकि बारिश के मौसम में दृश्यता कम हो जाती है। अन्य वाहनों से अपने वाहन की उचित दूरी बनाए रखें ताकि अचानक ब्रेक लगने की स्थिति में वाहनों का टकराव ना हो। अपने वाहनों के टायरों का ट्रेड अच्छे से चैक कर ले क्योंकि ब्रेक लगाते समय बारिश के मौसम में फिसलने बन जाती है अगर टायरों का ट्रेड अच्छा होगा तो सड़क पर पकड़ भी अच्छी बन पाएगी। इसलिए ब्रेक का उपयोग भी सावधानीपूर्वक करें। बारिश के कारण सड़क या अन्य जगह पर पानी भरा हो तो ऐसे रास्तों से जाने से बचने की कोशिश करें या फिर धीरे-धीरे सावधानीपूर्वक रास्ता पार करें। कावड़ यात्रा आरंभ हो गई है इसलिए वाहन चलाते समय कावड़ियों का विशेष ध्यान रखें अपने वाहन को धीमी गति से चलाएं जहां पर शिविर लगे हुए हैं वहां पर वाहन को बिल्कुल धीमा करके निकले, रात के समय विशेष ध्यान रखें क्योंकि कावड़ यात्रा होने के कारण दिन-रात सड़कों पर श्रद्धालु की मौजूदगी रहेगी।
ध्यान भटकाने वाली चीजों से बच्चे
वाहन चलाते समय चालक मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें मोबाइल फोन के प्रयोग करने से हमारा ध्यान भटकता है इसलिए वाहन चलाते समय अपना पूरा ध्यान सड़क पर होना चाहिए अगर बारिश बहुत तेज है या मौसम खराब है तो बहुत ही जरूरी हो तभी निकले वरना यात्रा को स्थगित कर दें, इन सावधानियां का प्रयोग करके आप बारिश के मौसम में भी सुरक्षित रूप से वहान चला सकते हैं,इसके साथ ही विंडशील्ड वाइपर का प्रयोग करे।

झज्जर पुलिस की टीम विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों व यातायात के नियमों की जानकारी देकर कर रही है जागरूक
बहादुरगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें विद्यार्थियों को जागरुक कर रही हैं इसी कड़ी में निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपना पूरा ध्यान केवल पढ़ाई और खेलकूद में केंद्रित रखना चाहिए। आपके माता-पिता को आपसे बहुत उम्मीद होती है इसलिए उनकी उम्मीदों को धुमिल न होने दें। आवारा बच्चों की संगत में आकर गलत रास्ता ना अपनाए। नशे से दूर रहे, नशे से दूर रहेंगे तो जीवन में हर वह लक्ष्य पा सकते हैं जिसकी हम कल्पना करते हैं। नशा एक ऐसी चीज है जो हमारे सपनों को तो खत्म करता ही है साथ ही साथ हमें अंदर से खोखला भी बनाता है। आप समाज में देखते भी होंगे जो बच्चा पढ़ लिख कर कामयाब हो जाता है तो उसको कितने सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है वहीं नशेड़ी और अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को कितनी हिन भावना से देखा जाता है। इसलिए पढ़ लिखकर एक कामयाब और इज्जतदार व्यक्ति बने और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करें। इस दौरान निरीक्षक ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने और अपने माता-पिता को भी यातायात के नियमों के बारे में समझाएं क्योंकि बच्चे की बातों को उनके माता-पिता बहुत अच्छे से समझते हैं और उनका पालन भी करते हैं।
मुख्यमंत्री आए, प्रजापति समाज को झुनझुना पकड़ाया और निकल लिए
महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में सीएम द्वारा की गई घोषणाएं फर्जी – राजेंद्र तंवर
कुम्हारों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए जगह देने की घोषणा 2002, 2009, 2019 में पहले भी हो चुकी – राजेंद्र तंवर
भिवानी, 15 जुलाई, अभीतक:- रविवार को भिवानी में महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो घोषणाएं की है, वो सभी की सभी फर्जी है। मुख्यमंत्री आए तथा प्रजापति समाज को झुनझुना पकड़ाया और चले गए। यह आरोप ओबीसी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने जारी ब्यान में लगाए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो फतेहाबाद व रोहतक में धर्मशाला के लिए जो जमीन देने की घोषणाएं की है, रोहतक की यूनिट ने एक साल पहले ही 10 लाख रूपये जमा करवा रखे है और हुडा का यह नियम है कि हुडा के एक सैक्टर में एक हजार जमीन किसी ना किसी बिरादरी की धर्मशाला के लिए छोडनी पड़ेगी तथा प्रजापति समाज ने इसमें अप्लाई कर रखा है तथा इसमें मुख्यमंत्री का कोई रोल ही नहीं बचता। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में जो आधा एकड़ जमीन देने की घोषणा की है, यही घोषणा पिछली जयंती पर हिसार में मुख्यमंत्री ने की थी तथा अभी तक उस जमीन का कोई भी कागज प्रजापति समाज के लिए नहीं पहुंचा है। तंवर ने कहा कि दो हजार गांवों में पांच एकड़ जमीन कुम्हारों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है, यह तो वर्ष 2002, 2009, 2019 में पहले भी हो चुकी है, लेकिन कब्जा अभी तक नहीं मिला है। इसके विपरीत अंबाला के बराला तहसील में गांव सरकपुर में 2012 में प्रजापति समाज को मिली 8 कनाल 6 मरले जमीन मिली थी, अब इनके रिश्तेदार गांव के सरपंच सुशील सैनी ने कोर्ट का स्टे होते हुए भी जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा की ही सरकार में माटीकला बोर्ड के चेयरमैन रहे कर्ण सिंह राणौनिया ने सभी पंचायतों में इसका नोटिफिकेशन तक भी जारी करवा दिया था। अब मुख्यमंत्री फिर से इन्ही घोषणओं को करके समाज को भ्रमित करने का काम कर रहे है। राजेंद्र तंवर ने कहा कि प्रजापति समाज व पिछड़ा वर्ग के मुख्य मुद्दों जैसे आवा-पजावा की जमीन जिस पर कुम्हारों का पिछले 500 वर्षो से कब्जा है आज तक कुम्हार समाज को नहीं मिली तथा दबंग लोगों ने उस पर कब्जा किया हुआ है। क्लास-1 व क्लास-2 में जो पिछड़े वर्ग का मुख्य मुद्दा है तथा मुख्यमंत्री ने 23 मार्च 2024 को गुरूग्राम में अमित शाह की मौजूदगी में क्लास-1 व क्लास-2 में 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी, लेकिन 15 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उन घोषणओं पर कोई अमल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने प्रजापति समाज को यह कहकर बुलाया था कि भिवानी में दो एकड़ जमीन धर्मशाला व छात्रावास के लिए प्रजापति समाज को दी जाएगी, जबकि इस पर मुख्यमंत्री ने कोई भी जिक्र ही नहीं किया तथा पूरे समाज को भ्रमित कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को चाहिए कि वो अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें, मांगने से कुछ नहीं मिलेगा। ओबीसी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने चेतावनी भी दी कि जल्द ही एक बड़ा आंदोलन क्लास-1 व क्लास-2 में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करवाने की मांग को लेकर किया जाएगा।
एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: एक दर्जन से अधिक अधिकारी और दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार
गुरुग्राम, 15 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों और उनके सहयोगी दलालों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अब तक की सबसे बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई में से एक मानी जा रही है।
दलालों पर भी कसा शिकंजा
अब तक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान मुख्य रूप से सरकारी अधिकारियों पर केंद्रित था, लेकिन हालिया कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की नजर अब उन दलालों और बिचैलियों पर भी है जो अधिकारियों की मिलीभगत से आम लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं।
प्रमुख गिरफ्तारियां
- चरखी दादरी दृ खादी ग्राम उद्योग बोर्ड
गिरफ्तार व्यक्ति: भूपेन्द्र सिंह सांगवान (क्लर्क)
रिश्वत राशि: 4,500 रूपये के साथ पकडा।
मामला: शिकायतकर्ता ने वर्ष 2020 में खादी ग्राम उद्योग बोर्ड से 9 लाख रुपये का लोन लिया था और मार्च 2025 में पूरा लोन चुका दिया। एनओसी जारी करने के लिए क्लर्क ने 4,500 रुपये की रिश्वत मांगी।
कार्रवाईः आरोपी को ऑफिस में रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया और उसके खिलाफ धारा 7, पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। - पानीपत: तहसील इसराना
गिरफ्तार व्यक्ति: इन्द्रजीत सिंह (रीडर, तहसीलदार कार्यालय)
रिश्वत राशि: 25,000 रूपये
मामला: शिकायतकर्ता से सरकारी कार्य के एवज में रिश्वत मांगी गई।
कार्रवाई: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
प्रदेशभर में हड़कंप
इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हर जिले में सक्रिय है और अब किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा। अधिकारी हों या उनके निजी एजेंट, सभी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की रडार पर हैं। हर दिन नई गिरफ्तारी भ्रष्टाचारियों के बीच डर का माहौल पैदा कर रही है। एडीजीपी आलोक मित्तल का सख्त संदेश
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी आलोक मित्तल के नेतृत्व में यह मुहिम और तेज हो गई है। उन्होंने साफ कहा है कि “प्रदेश में पारदर्शिता और जवाबदेही स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है और कोई भी अधिकारी या दलाल कानून से ऊपर नहीं है।
जनता से अपील
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमजन से आग्रह किया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी या दलाल किसी भी प्रकार की रिश्वत की मांग करता है, तो वे तुरंत इसकी सूचना नीचे दिए गए नंबरों पर दें।
तीन महाविद्यालयों का नामकरण शहीदों और आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होगा
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- प्रदेश सरकार ने शहीदों और आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में प्रदेश के कॉलेजों का नामकरण करने के निर्णय के तहत आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने तीन कालेजों के नामकरण को प्रशासनिक मंजूरी दी है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राजकीय महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा का नाम आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ठाकुर श्री शम्भु सिंह के नाम पर किया जाएगा। इसी प्रकार, राजकीय महाविद्यालय खरक (भिवानी) का नाम शहीद गजेन्द्र सिंह के नाम पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 7 मार्च, 2018 को श्री गजेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट, 134 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में पदस्थ, काकेर जिला (छतीसगढ़) के नातला आरक्षित वन क्षेत्र में मसपुर ग्राम के निकट नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी वीरता के लिए 26 जनवरी, 2021 को वीरता मेडल प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय सांपला (रोहतक) का नाम शहीद राय सिंह के नाम पर रखने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। शहीद राय सिंह 20 नवम्बर 2016 को भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर जम्मू (राजौरी) में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कदम शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने वाला है।
अधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें – रणबीर गंगवा
42 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चार्जशीट करने पर बोलेरू किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा
महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने दी अनेक सौगातें
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टोरलेंस की नीति पर काम कर रही है, किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। श्री गंगवा मंगलवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से रुबरू हुए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य यही है कि जनता को क्वालिटी के साथ मूलभुत सुविधायें मिलें। रोहतक में जनस्वास्थ्य विभाग से जुड़े जिन 42 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है, वहां सिविल कार्यों को करवाने में अनियमितताएं बरती गयी थीं। दोनों विभागों पर उनकी नजर है, अधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय पर हल करें, इस बारे भी निर्देश दिए जा चुके हैं। हरियाणा में बारिश के पानी की निकासी के व्यवस्था के बारे में पूछे गए सवाल पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि इसे लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, अतिरिक्ति पंप सैट भी लगाए गए हैं। साथ ही विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि इस संबंध में आमजन की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए।
सड़कों की मरम्मत का काम पूरा
कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पीडब्लयूडी विभाग के अंतर्गत 30664 किलोमीटर की सड़कें आती हैं। 15 जून तक का टारगेट लेकर प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढे भरे गए हैं। इनमें 14 हजार किलोमीटर की सड़कें डीएलपी पीरियड के अंदर थी, उनका पेचवर्क इत्यादि करवाया गया है। इस मामले में भी जिस एजेंसी की लापरवाही सामने आई, उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए ब्लैकलिस्ट किया गया है। इसके अलावा 5 हजार किलोमीटर में कुछ सड़कें ऐसी भी थी, जो ज्यादा खराब थी। उन पर पेचवर्क नहीं हो सकता था। ऐसे में उन्हें नया बनाने के लिए आगामी प्रक्रिया की जा रही है।
वर्तमान सरकार ने दिया ओबीसी समाज को पूरा मान-सम्मान
भिवानी में हाल ही में मनाये गए महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के बारे में कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज के लिए बहुत घोषणाएं की हैं। जल्द ही हरियाणा मिट्टी कलां बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति तो होगी ही साथ ही रोजगार के लिए भी 15 दिनों में 2 हजार गांवों में पंचायती जमीन खसरा नंबर सहित उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की गई है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन ऐतिहासिक रहा, पूरे हरियाणा की इसमें सहभागिता नजर आई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश समाज है, यह मोस्ट बैकवर्ड के अंदर आता है। पूर्व की सरकारों के अंदर इस समाज के साथ बहुत अन्याय हुआ है, लेकिन बीजेपी सरकार ने ना सिर्फ इस समाज को सम्मान दिया, साथ ही हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया है।
पंजाब सरकार कर रही गुमराह
एक सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार गलत तरीके से काम कर रही है। एसवाईएल हरियाणा के बहुत महत्वशाली है, खास कर दक्षिण एरिया के लिए यह बेहद जरूरी है, लेकिन वहां की सरकार और वहां के मुख्यमंत्री इस विषय को घुमाते हुए गुमराह कर रहे हैं। श्री गंगवा ने कहा कि बातों को घुमाने की बजाय, कानून के अनुसार पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को मानना चाहिए।
महेंद्रगढ़ जिला के किसानों को मिली 1400 लाख रूपये के सात प्रोजेक्टों की सौगातें – श्रुति चैधरी
3250 एकड़ से ज्यादा भूमि में जल संरक्षण और तालाबों को रीचार्ज करने में मदद मिलेगी
श्रुति चैधरी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए एक साथ कई सौगातें दी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मिलकर महेंद्रगढ़ जिला के लिए करीब 1400 लाख रूपये के सात प्रोजेक्ट मंजूर करवाए हैं, जिनका आज शिलान्यास भी कर दिया गया है। इससे लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में 3250 एकड़ से ज्यादा भूमि में जल संरक्षण और तालाबों को रीचार्ज करने में मदद मिलेगी। सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला के गांव पथरवा, जवाहरनगर तथा नंगला में जल संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट बनाया जायेगा जिसको जड़वा डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 460.13 लाख रूपये खर्च होंगे, इससे उक्त तीनों गांवों की 600 एकड़ भूमि को सिंचित किया जा सकेगा। इसी प्रकार, गांव जड़वा में 258.63 लाख रूपये की लागत से नहरी पानी के स्टोरेज के लिए वॉटर-टैंक का निर्माण किया जाएगा। इसका उपयोग फसलों में फव्वारा से सिंचाई करने, जल संरक्षण और भूमिगत जल के रीचार्ज करने में किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट से 450 एकड़ भूमि को लाभ होगा। महेंद्रगढ़ जिला के ही डालनवास गांव में भी इसी प्रकार का प्रोजेक्ट लगाया जायेगा जिस पर 150.09 लाख रूपये की लागत आएगी। इससे फसलों में फव्वारा से सिंचाई की जा सकेगी, जल संरक्षण होगा और भूमिगत जल को रीचार्ज किया जाएगा। सिंचाई मंत्री ने जानकारी दी कि माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी से माधोगढ़ घाटी को पानी भेजने के लिए एचडीपीई (हाई डेन्सिटी पॉलीथिन) की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही पंप हाउस बनाने और अन्य कार्य के साथ ही 3 वर्ष के लिए मरम्मत के काम की भी मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर कुल 146.73 लाख रूपये की लागत आएगी और माधोगढ़ , डालनवास तथा राजावास गांव की 650 एकड़ भूमि में जल संरक्षण के साथ भूमिगत जल को रीचार्ज किया जा सकेगा। श्रुति चैधरी ने बताया कि माधोगढ़ ब्रांच से गांव मंढियाली के तालाब को पानी से भरने के लिए आरसीसी पाइपलाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है जिस पर 26.02 लाख रूपये की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट से गांव मंढियाली के किसानों को लाभ होगा , उनके गांव का तालाब भी पानी से भरा जा सकेगा और भूमिगत जल स्तर को सुधारने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि सतनाली फीडर से गांव गढ़ी में तालाब को पानी से भरने के लिए एचडीपीई (हाई डेन्सिटी पॉलीथिन) की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अधिक बारिश के समय बाढ़ आने पर सतनाली फीडर में से ओवरफ्लो होने वाले पानी को भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने और सिंचाई के काम में लिया जा सकेगा। उक्त प्रोजेक्ट पर कुल 237.28 लाख रूपये की लागत आएगी और इससे गढ़ी तथा बास गांव की करीब 400 एकड़ भूमि को फायदा होगा। सिंचाई मंत्री ने आगे जानकारी दी कि ष्सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जाट पालीष् के क्षेत्र से बहने वाली दोहन नदी को रीचार्ज करने के लिए भी प्रोजेक्ट का भी आज शिलान्यास कर दिया गया है , इस प्रोजेक्ट पर कुल 121 लाख रूपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का लाभ गांव जाट तथा पाली के ग्रामीणों को होगा। इससे 850 एकड़ भूमि को रीचार्ज किया जा सकेगा। सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने उक्त सभी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों के हितों के लिए हमेशा संकल्पबद्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि सूखाग्रस्त कहे जाने वाले दक्षिणी हरियाणा के किसानों की अधिक से अधिक भूमि को सिंचित करने के लिए वे भविष्य में भी प्रयासरत रहेंगी।
हरियाणा में पेड़ कटाई की एनओसी प्रक्रिया होगी सरल
वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बोले, एनओसी में न हो अनावश्यक देरी, टेंडर प्रक्रिया में हो पारदर्शिता
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के वन मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक या निजी कार्यों के लिए पेड़ काटने हेतु एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी करने में अनावश्यक विलंब न किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा दिए गए आवेदन पर यदि कोई आपत्ति हो, तो उसे एक बार में ही दर्ज किया जाए ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और जनता को बार-बार परेशान न होना पड़े। श्री राव नरबीर सिंह आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में वन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड के डीएफओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही हो सुनिश्चित
वन मंत्री ने टेंडर प्रक्रिया को भी सरल और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएफओ वर्क एलोकेशन में टेंडरों पर अपने एकाधिकार की भावना न रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की खरीद से पहले मंत्री स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही दिल्ली व अन्य राज्यों की टेंडर प्रणाली का अध्ययन करने की बात भी कही, ताकि हरियाणा में भी अच्छी प्रक्रिया लागू की जा सके।
वन विभाग की नर्सरियों में हों गुणवत्तापूर्ण पौधे, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान हो सफल
श्री राव नरबीर सिंह ने वन विभाग को निर्देश दिए कि राज्य गठन से अब तक लगाए गए पौधों का विस्तृत ब्यौरा जल्द उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ष्एक पेड़ माँ के नामष् अभियान को मूर्त रूप देना वन विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने विभाग की सभी नर्सरियों में पौधों का वार्षिक रोटेशन और परिपक्क्वता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे बेहतर पौधारोपण सुनिश्चित हो सके।
काबुली कीकर (बबूल) हटें, सफेदा की खरीद पर रोक
मंत्री ने निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे हर साल न्यूनतम 10 प्रतिशत काबुली कीकर (बबूल) को हटाकर उसके स्थान पर उपयुक्त वृक्ष लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने वन विभाग द्वारा सफेदा जैसे जल-गहन वृक्षों के पौधे न लगाए जाने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान निजी भूमि पर सफेदा लगाना चाहता है, तो उसे रोका नहीं जाएगा, परंतु विभागीय खरीद भविष्य में नहीं होनी चाहिए।
गड्ढा खुदाई की दरों पर पुनर्विचार
राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि पौधारोपण के लिए निर्धारित गड्ढा खुदाई की 24 प्रति गड्ढा दर अधिक है और इसे कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि वानिकी, ग्रीन इंडिया मिशन और लकड़ी आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से पौधारोपण पर बल दिया। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाएं ताकि जनता को स्पष्ट रूप से यह महसूस हो कि वन विभाग में बदलाव आया है।
27 एचसीएस बने आईएएस अधिकारी, बढेगा दायित्व
चंडीगढ़, 15 जुलाई, अभीतक:- 27 एचसीएस अधिकारी आईएएस बन गए है। बताया जा रहा है कि 2002, 2003 और 2004 बैच के भ्ब्ै अधिकारियों को आईएएस बना दिया गया है। वहीं 18 एचसीएस फुल फ्लैग से आईएएस बने है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की मीटिंग में हरियाणा सिविल सेवा के 27 अफसरों में से 18 अफसरों के आईएएस पर प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। हालांकि 9 अफसरों को प्रोविजनल प्रमोशन दिया गया है। इनमें 2002 बैच के मुनीष नागपाल, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा और सुशील कुमार तथा 2004 बैच के वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, सम्वर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता और नवीन कुमार आहुजा को आईएएस बनने की हरी झंडी मिल गई है। जानकारी अनुसार 1997 बैच के विवेक पदम सिंह भी आईएएस बन गए है। वहीं विवेक धनखड़ से लेकर संवर्तक खनगवाल तक सभी आईएएस बन गए है। आशिमा राठी सांगवान ने 3 महीने पहले वीआरएस ले ली थी, वे भी आईएएस बनीं, उन्हें वीआरएस वापस लेनी पड़ेगी। वहीं विदड्रा नोटिस देना पड़ेगा। इसके अलावा 2004 बैच के 3 नॉमिनेट एचसीएस योगेश मेहता, नवीन आहूजा और अनुराग ढालिया आईएएस बनने से चुक गए है। ये तीनों और 2011 बैच के 6 अधिकारी, अनु श्योकंद तक इसी साल बन आईएएस बन सकते हैं। फिलहाल, प्रदेश में 9 पोस्ट खाली है। 2002 बैच के 9 एचसीएस को प्रोविजनल आईएएस बनाया गया है। इनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेंडिंग है। यूपीएससी में हुई बैठक में डीपीसी, चीफ सेक्रेटरी मौजूद रहे और यूपीएससी मेंबर दिनेश दासा ने बैठक की अध्यक्षता की।
कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए युवकों ने चश्मे की दुकान पर की तोड़फोड़
फरीदाबाद, 15 जुलाई, अभीतक:- फरीदाबाद से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए युवकों ने चश्मे की दुकान पर तोड़फोड़ की। इन युवकों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक फतेहाबाद के कबीर बस्ती के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद से 8 से 10 युवक हरिद्वार कांवड़ लेने गए थे। इनमें से दो युवक मुकेस उर्फ काणा और मुकेश उर्फ झंडू हरिद्वार में हर की पौड़ी के अपर रोड पर शिव विश्राम गृह के पास चश्में की दुकान में चले गए और चश्में देखने लगे। इसी दौरान उनकी दुकानदार से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों युवकों ने लाठी-डंडों से दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। इस तोड़फोड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो हरद्वार पुलिस के पास पहुंचा। वीडियो के आधार पर हरिद्वार पुलिस ने युवकों की तलाश कर उन्हें पकड़ लिया। इन युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126, 135 और 170 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों ने सामान उधार न देने युवा दुकानदार पर चलाई गोली
पानीपत, 15 जुलाई, अभीतक:- पानीपत में गांव निंबरी में 18 साल के दुकानदार पर गोली चला दी। गनीमत रही की गोली उसे नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। बदमाशों ने सामान उधार न देने को लेकर वारदात अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने बदमशों का विरोध भी किया और उनकी वीडियो बना ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। युवक के पिता ने घटना की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए बताया कि गांव निंबरी का रहने वाला है। उसकी गांव में घर के बाहर ही परचून की दुकान है। जिस पर 14 जुलाई की शाम को वह किसी काम से आया था। उसकी गैर मौजूदगी में उसका 18 वर्षीय बेटा रजत बैठा था। शाम करीब 7 बजे का समय था। दुकान पर गांव का रहने वाला विकास उर्फ विक्का आया। जिसने उधार में कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, चिप्स और अन्य सामान की मांग की। लेकिन रजत ने उधार देने से मना कर दिया। उसने कहा कि जब उसके पिता दुकान पर होंगे तब वह उधार ले ले। वो किसी को उधार में सामान नहीं देगा। ये बात सुनने के बाद वह विक्का वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर 2 कारों में सवार होकर पहुंचा। उन्होंने रजत को पैसे देने के बहाने दुकान से बाहर गली में बुलाया। बाहर आते ही उन्होंने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
महिला सरपंच पर गांव के ही लोगों ने किया हमला, बाल पकड़कर घसीटा
यमुनानगर, 15 जुलाई, अभीतक:- यमुनानगर की ग्राम पंचायत तारनवाला की सरपंच मोनिका देवी पर गांव के ही पांच लोगों ने हमला कर दिया है। आरोप है कि गांव के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके बाल पकड़कर घसीटा। जिसके बाद सरपंच ने एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया को मामले की शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज तक जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सरपंच मोनिका देवी का आरोप है कि आरोपियो ने ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर उन्हें नोटिस दिए गए। इस रंजिश में ही आरोपियों ने उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा शनिवार की शाम को वह गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान उन्हें गांव के पांच लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि पहले आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और फिर विरोध करने पर मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं सरपंच ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है।




सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व – डॉ राजेश भाटिया
सनातन धर्म की प्रथा को बखूबी आगे बढ़ा रहा सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर – प्रवीण जोशी
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में बांस काटकर हुआ जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का शुभारम्भ
फरीदाबाद, 15 जुलाई, अभीतक:- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नंबर एक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को बांस काटकर जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी व भाजपा नेता संदीप जोशी ने शमिल हुए। मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने मेयर प्रवीण जोशी व संदीप जोशी का मंदिर प्रांगण में पधारने पर फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात मेयर प्रवीण जोशी, संदीप जोशी व् संस्था के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने पूजा-अर्चना के उपरान्त बांस काटकर जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि, जन्माष्टमी पर्व हिन्दू समाज का मुख्य त्यौहार है, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को समूचे विश्व के मंदिरों में विशेष तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर, सनातन धर्म की प्रथा को बखूबी आगे बढ़ा रहा है और प्रत्येक त्यौहार धूमधाम से मनाता है। उन्होंने इसके लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों की जमकर प्रशंसा की और जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों की संपूर्ण जानकारी भी ली। इस मौके पर संस्था प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि, जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिर कमेटी के सभी सदस्य तत्परता से जुटे है। मंदिर द्वारा संचालित डॉ. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कायकर्म व् मनमोहक झांकियां प्रस्तुत जाएगी और मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और विशेष पूजा-अर्चना भी होगी। डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियां ना हो, इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। इस दौरान मंदिर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए अपने मत दिए। इस मौके पर पार्षद हरी किशन गिरोटी, पार्षद मनोज नासवा, रोहित भाटिया, संजय अरोड़ा, बंसी लाल कुकरेजा, राकेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, कैलाश गुगलानी, राजू भाटिया, श्याम बांगा, कालू चैधरी, राजेंदर भाटिया, सुन्दर मल्होत्रा, वेद भाटिया, संजय भाटिया, सुरेन्दर गेरा, आनंद कांत भाटिया, आई पी जैन, भूपेश जोशी, तरुण भाटिया, विजय शर्मा, सरदार बलजीत सिंह, रवि नागपाल, इशांत कथूरिया, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, इन्द्र चावला, हरीश भाटिया, सौरभ भाटिया, रिंकल भाटिया, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, कमल कपूर, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, जितिन गाँधी, अनिल चावला, प्रदीप लखानी, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, सत्यम अरोड़ा, अरविन्द शर्मा, राजीव पंवार, प्रेम बब्बर, अजय शर्मा, पंकज अरोड़ा, सौरभ रतड़ा, मुकुल कपूर, परिन अरोड़ा(पर्व), वीरेन्द्र सिंह व् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सरकार ने शहीदों और आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कॉलेजों का नामकरण करने का लिया निर्णय
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन कालेजों के नामकरण को दी प्रशासनिक मंजूरी
चंडीगढ, 15 जुलाई, अभीतक:- प्रदेश सरकार ने शहीदों और आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में प्रदेश के कॉलेजों का नामकरण करने के निर्णय के तहत आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने तीन कालेजों के नामकरण को प्रशासनिक मंजूरी दी है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राजकीय महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा का नाम आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ठाकुर श्री शम्भु सिंह के नाम पर किया जाएगा। इसी प्रकार, राजकीय महाविद्यालय खरक (भिवानी) का नाम शहीद गजेन्द्र सिंह के नाम पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 7 मार्च, 2018 को श्री गजेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट, 134 बटालियन सीमा सुरक्षा बल में पदस्थ, काकेर जिला (छतीसगढ़) के नातला आरक्षित वन क्षेत्र में मसपुर ग्राम के निकट नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी वीरता के लिए 26 जनवरी, 2021 को वीरता मेडल प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय सांपला (रोहतक) का नाम शहीद राय सिंह के नाम पर रखने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। शहीद राय सिंह 20 नवम्बर 2016 को भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर जम्मू (राजौरी) में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह कदम शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने वाला है।
खादी ग्राम उद्योग बोर्ड का क्लर्क 4,500 रूपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
हिसार, 15 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार द्वारा आज दिनांक 15.7.2025 को आरोपी भूपेन्द्र सिंह सांगवान क्लर्क खादी ग्राम उद्योग बोर्ड चरखी दादरी को शिकायतकर्ता से 4,500 रूपये (चार हजार पाँच सौ रू.) नकद रिश्वत लेते रंगे हाथो कार्यालय खादी ग्राम उद्योग बोर्ड चरखी दादरी से गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 27 दिनांक 15.7.2025 धारा 7 पीसी एक्ट 1988 थाना राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा वर्ष 2020 में खादी ग्राम उद्योग बोर्ड चरखी दादरी से सेनेट्री की दुकान के लिये 9 लाख रूपये का लोन लिया था तथा इस लोन लेने की एवज में उसके द्वारा अपने 2 एकड जमीन प्रतिभूति के तौर पर बैंक के पास गिरवी रखी गई थी। उसके द्वारा लिये गये उपरोक्त 9 लाख लोन को मार्च 2025 में पूर्ण अदा किया गया था। इस लोन को अदा करने उपरान्त वह भूपेन्द्र सिंह सांगवान क्लर्क खादी ग्राम उद्योग बोर्ड चरखी दादरी से एन.ओ.सी. प्राप्त करने के लिये मिला तो उसने लोन अदा करने उपरान्त एन.ओ.सी जारी करने की एवज में उससे 4,500 रूपये नकद बतौर रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता की शिकायत पर राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी भूपेन्द्र सिंह सांगवान उपरोक्त को शिकायतकर्ता से उपरोक्त रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोेई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सुचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 तथा 1064 पर दे।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 10 लाख 70 हजार रुपये नकद से भरा बैग चोरी
बावल, 15 जुलाई, अभीतक:- रेवाडी जिला के बावल स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 10 लाख 70 हजार रुपये नकद से भरा एक बैग चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। दरअसल, मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव प्रहलादपुर का रहने वाला विजय सिंह दो बैग में करीब 20 लाख रुपये की नकदी लेकर बावल के छोटूराम चैक स्थित एसबीआई की शाखा में पहुंचा था। विजय सिंह गांव भाड़ावास स्थित अश्विनी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बैंक में वारदात की सूचना के बाद डीएसपी बावल सुरेंद्र सिंह श्योराण, बावल थाना प्रभारी संजय सिंह के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश बैग को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ग्रुप सी पदों के लिए होने वाले सीईटी के लिए लगभग 8 हजार बसों का सरकार करेगी व्यवस्था
चंडीगढ, 15 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ग्रुप सी पदों के लिए होने वाले सीईटी 2025 के लिए लगभग 8 हजार बसों का इंतजाम कर रही है। इसके लिए सीएम सैनी की तरफ से परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीएम सैनी पहले की तरह भी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय प्राइवेट बसों का भी इंतजाम कर रहा है। इनमें स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जा सकता है। अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज भी पूरी नजर बनाए हुए हैं।
अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने की तैयारी
एचएसएससी ने ग्रुप सी सीईटी के लिए 26 और 27 जुलाई 2025 तय की हुई है। सीईटी के लिए 13.48 लाख ने रजिस्ट्रेशन किया है। हरियाणा सरकार का परिवहन विभाग लगभग 8 हजार बसों का इंतजाम करने में लगा हुआ है। परिवहन विभाग कोशिश कर रहा है कि डिपो अनुसार नजदीक से नजदीक स्थान से अभ्यर्थियों को लाने और ले जाया सके। परिवहन विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश, महानिदेशक सुजान सिंह के दिशा निर्देश में ये सारे काम किए जा रहे हैं।