



विधिक सेवा प्राधिकरण की तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित, विधिक सहायता योजनाओं की प्रगति पर हुई विस्तृत चर्चा
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी जसलीन कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में हुए शामिल
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अजय तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) विशाल, उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी जसलीन कौर, सिविल सर्जन डॉ. टी.एस. बागड़ी एवं जेल अधीक्षक सेवा सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला में संचालित विधिक सहायता कार्यक्रमों की प्रगति, लोक अदालतों के आयोजन, जेलों में बंद बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने की स्थिति, नालसा की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, कमजोर एवं वंचित वर्गों तक न्यायिक सेवाएं पहुंचाने के प्रयासों की समीक्षा की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री तेवतिया ने सचिव एवं सीजेएम विशाल को आदेश दिए कि जिला कारागार में नियमानुसार कैदी या बंदी को विधिक सहायता देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक निशुल्क विधिक सहायता सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और जरूरतमंदों तक न्याय सेवाएं पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने और अधिकाधिक लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने पर बल दिया। डीसीपी जसलीन कौर ने पीड़ितों को समय पर सहायता पहुंचाने के लिए पुलिस की सक्रिय भूमिका की जानकारी दी, वहीं जेल अधीक्षक ने जेल में चल रही विधिक सहायता गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सिविल सर्जन डॉ.टीएस बागड़ी ने मेडिकल से जुड़े मामलों में विधिक सहायता के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर आगामी तिमाही के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को न्यायिक सहायता का लाभ मिल सके।


समाज को नशामुक्त बनानेे में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी – डीसी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने साईकिलिस्ट स्वीटी मलिक द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को सराहा
जिला में अभियान को गति देने के लिए कार्यालय में किए हस्ताक्षर
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने साईकिलिस्ट स्वीटी मलिक द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत अपने कार्यालय में हस्ताक्षर करते हुए युवा पीढ़ी को अभियान से जुडने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को नशे पर अंकुश के प्रयासों को गति देने में सहयोग करना होगा। डीसी ने नशा मुक्ति का संदेश दे रही साईकिलिस्ट स्वीटी मलिक द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा निरोधक अभियान में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि नशे की लत पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य और कल्याण को भी प्रभावित कर सकती है। उपायुक्त ने जिला वासियों से नशामुक्त समाज व प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया है। इस अवसर पर स्वीटी मलिक के पति रविंद्र मलिक उपस्थित थे।



साथी अभियान के तहत 17 व 18 जुलाई को लगेंगे आधार शिविर
डीएलएसए की पहल से बच्चों को मिलेगा पहचान का अधिकार
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए चलाए जा रहे विशेष साथी अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न गांवों में आधार पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह अभियान डीएलएसए के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) विशाल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
सीजेएम विशाल ने बताया कि यह अभियान ऐसे बच्चों के लिए चलाया जा रहा है, जिनके अभी तक किसी कारणवश आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं। अभियान के तहत आज पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) और गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के सदस्य अलग-अलग गांवों में जाकर शिविर लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार 17 जुलाई को प्रातरू नौ बजे से जिले के गांव बाघपुर, पाटोदा, बिठला, आसंडा, मुंडाखेड़ा, टांडाहेड़ी, मुकुंदपुर, दहकोरा, ईस्सरहेड़ी में कैंप आयोजित होंगे। इसी प्रकार 18 जुलाई शुक्रवार को गांव सासरोली,ढराणा, वार्ड संख्या 3झज्जर,मुबारिकपुर,सुरहेती,लोहट, खेड़ी जसौर,खेडका गुज्जर और लोवा खुर्द गांवों में कैंपों का आयोजन होगा। सीजेएम ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले के सभी ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें आधार से जोडना है, ताकि वे शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं कि रोहतक में आज (17 जुलाई को) होगी शिकायत निवारण बैठक
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आज (गुरुवार, 17 जुलाई को) रोहतक में एक विशेष शिकायत निवारण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक रोहतक के राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जिसमें झज्जर के उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी शिकायत कर सकेंगे। निगम के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के तहत 1 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के वित्तीय विवादों से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा, यदि कोई उपभोक्ता अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, या उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी शिकायत इस मंच के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। प्रवक्ता ने झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएँ और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में जरूर पहुँचें। उन्होंने कहा कि निगम ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को त्वरित रूप से सुलझाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किए हैं, और यह बैठक उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





मानूसन सीजन में नियमित फील्ड विजिट करें अधिकारी – डी सी
बरसाती पानी की निकासी के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को एसडीएम रेणुका नांदल और अन्य अधिकारियों के साथ बेरी क्षेत्र के गांव गोधड़ी, दूबलधन, मलिकपुर आदि गांवों में जल निकासी के प्रबंधों का लिया जायजा
बेरी, 16 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को मानसून के दौरान जल भराव की स्थिति से तत्परता के साथ निपटने के लिए जल निकासी के प्रबंधों को लेकर सिंचाई विभाग, बिजली निगम, राजस्व विभाग और विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ गांव गोधड़ी, मलिकपुर, सफीपुर, पहाड़ीपुर, दूबलधन गांवों में व्यवस्था देखी। इस दौरान उनके साथ एसडीएम रेणुका नांदल भी साथ रहीं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जहाजगढ़ के समीप गुजर रही ड्रेन नंबर आठ का निरीक्षण किया। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों और रिहायशी इलाकों में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट लगाए जाएं ताकि बारिश के साथ-साथ पानी की निकासी हो सके। डीसी ने अधिकारियों के साथ सबसे पहले गांव गोधड़ी में खेतों में बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों से ड्रेन में पानी निकासी और क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर जरूरत अनुसार तुरन्त बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। उसके बाद डीसी ने सफीपुर में पंप हाउस का निरीक्षण किया और पानी निकासी को लेकर मोटर,पाइपों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही निर्बाध बिजली सप्लाई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई,बिजली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट करें। गांव मलिकपुर में ग्रामीणों की मांग अनुरूप नई पाइप लाइन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव दूबलधन में किसानों ने जलनिकासी के लिए पाइपलाइन डलवाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि खेतों में बरसात सीजन में पानी जमा होने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है,ऐसे में समय रहते पानी निकासी के लिए मोटरों और अतिरिक्त पंप सेट की मांग की डीसी ने संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए। पानी निकासी के मामले ढिलाई बर्दाश्त नहीं – डीसी
इसके उपरांत डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बेरी में कबूलपुर मार्ग पर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने ग्रामीणों से बात की और जलभराव के बारे में जानकारी ली। किसानों ने डीसी को बताया कि खेतों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया है। इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का खेतो में आना-जाना बंद हो गया है। ग्रामीणों ने डीसी से पानी निकासी के ठोस प्रबंध करवाने की मांग की। डीसी ने मौके पर अधिकारियों को पानी निकासी के पर्याप्त प्रबंध करने और बारिश के साथ-साथ पानी निकासी करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पानी निकासी में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। पंपिंग सैटों पर बिजली की आपूर्ति सुचारू हो। कहीं पर कोई फॉल्ट आता है तो उसको तुरंत ठीक करें।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान सिंचाई विभाग की कार्यकारी अभियंता प्रतिभा मुदगिल, बिजली निगम से एक्सईन अमित गर्ग, तहसीलदार सुदेश मेहरा और बीडीपीओ राजाराम सहित कई गांवों के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीईटी की परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सजग – डी सी
जिला में 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी सीईटी की परीक्षा
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा- परीक्षार्थियों को दिया जाएगा हर सम्भव सहयोग
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार में मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित की जा रही सीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला प्रशासन की ओर से किये गए प्रबंधों बारे जानकारी दी। डीसी ने वीसी उपरांत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करें। डीसी ने कहा कि जिला में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध करने और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर पहलू पर फोकस रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। डीसी ने कहा कि परीक्षार्थियों को बिना किसी परेशानी के सुचारू ढंग से परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों अनुरूप आगामी परीक्षा के दिन शनिवार व रविवार को किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश नहीं रहेगा और सभी स्टेशन मेंटेन रखेंगे। बैठक में डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम अंकित कुमार चैक से, एसडीएम रेणूका नांदल, एसडीएम डॉ रमन गुप्ता, एसडीएम नसीब कुमार, सीटीएम रविंद्र मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, कार्यकारी सीएमओ डॉ टीएम बागड़ी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




एमएनएस राजकीय महाविद्यालय में बीए सीटों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर इनसो ने सौंपा ज्ञापन
महाविद्यालय में सीमित सीट होने से अनेक विद्यार्थियों को होना पड़ता है प्रवेश से वंचित – जयदीप ग्रेवाल
भिवानी, 16 जुलाई, अभीतक:- स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम (2025-26) की सीटों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बुधवार को इनसो विश्वविद्यालय प्रधान जयदीप ग्रेवाल, प्रदेश सचिव संकेत झुल्ली, छात्र नेता अंकुश ग्रेवाल ने कार्यवाहक प्राचार्य डा. जगवीर सिंह मान को मांगपत्र सौंपा। इस दौरान उनके साथ जजपा भिवानी हल्का प्रभारी राजेश ग्रेवाल भी मौजूद रहे। मांगपत्र सौंपते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान में बीए की सीमित सीटों के कारण अनेक योग्य एवं इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा है, जिसका उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इनसो विश्वविद्यालय प्रधान जयदीप ग्रेवाल, प्रदेश सचिव संकेत झुल्ली, छात्र नेता अंकुश ग्रेवाल ने कार्यवाहक प्राचार्य को अवगत कराया कि हर वर्ष 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन महाविद्यालय में बीए की सीटों की संख्या में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। इस कारण जो छात्र अच्छे अंक प्राप्त करते हैं और कॉलेज में प्रवेश के इच्छुक होते हैं, उन्हे निराशा का सामना करना पड़ता है। छात्र नेताओं ने जोर देकर कहा कि यदि सीटों की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो ना केवल स्थानीय छात्रों को परेशानी होगी, बल्कि जिले से बाहर जाकर पढ़ाई करने का आर्थिक बोझ भी उन पर पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए बीए पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि अधिक से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके। इसके साथ ही इनसो छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे छात्र हित में आंदोलन करने पर विवश होंगे। इस अवसर पर अरूण, साहिल, हर्ष, अक्षित, ललित, विकास, मनीष, प्रवेश भी साथ रहे।

अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर नागरिकों को करेंगे जागरूक – सीजेएम विशाल
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव एवं सीजेएम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर श्री विशाल के मार्गदर्शन में 17 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे। जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन गांव काहडी, मातन, कैमलगढ, बिसान, भूरावास, झासवा, कुकरोला में पैरा लिगल वॉलिंटियर, जिसमंे ग्रामीणों को अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के साथ-साथ नालसा विशेष रूप से नालसा की योजना नशा पीड़ितों को विधिक सेवा एवं नशा उन्मूलन योजना 2015 के साथ-साथ नागरिकों को 15100 विधिक सहायता हेल्पलाइन तथा नालसा विधिक सेवा पोर्टल के माध्यम से निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जाएगा।


कैप्टन शुभांशु शुक्ला का मिशन सिर्फ एक व्यक्ति की सफलता नहीं है, यह भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा की मिसाल है – अश्विनी वैष्णव
दिल्ली, 16 जुलाई, अभीतक:- कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का मिशन सिर्फ एक व्यक्ति की सफलता नहीं है, यह भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा की मिसाल है। इससे हमारे बच्चों और युवाओं में जिज्ञासा बढ़ेगी और वैज्ञानिक सोच विकसित होगी। इससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा विज्ञान और नवाचार को अपना करियर बनाएंगे। कैबिनेट का दृढ़ विश्वास है कि यह मिशन विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देगा। प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा है, उसे नई ताकत मिलेगी।
भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकमल, पंचकुला में शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।




बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पर लोगों को करें जागरूक
बाल विवाह समाप्त करना सामूहिक जिम्मेदारी-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ली जिला स्तरीय कमेटी की बैठक
रेवाड़ी, 16 जुलाई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा में बाल विवाह रोकने के लिए राज्य सरकार कड़ा संज्ञान ले रही है और 18 वर्ष से कम उम्र में विवाह करवाने पर पॉक्सो एक्ट और आईपीसी कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में बाल विवाह रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 अधिनियम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना है और नाबालिगों के अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अधिनियम से जिला के लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाएं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 को जिला में प्रभावी ढंग से लागू करना और बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कही भी बाल विवाह हो या इसकी सही सूचना मिलती है तो तुरंत संबंधित विभाग व जिला प्रशासन को सूचित करें। यदि कहीं भी जिला में बाल विवाह होता पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेवारी होगी तथा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अभिषेक मीणा ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई के साथ-साथ कानून की भी उल्लंघन करता है। बाल विवाह हो जाने से महिलाओं का सामाजिक और शारीरिक विकास रुक जाता है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा पर जोर दिया जाए, बेटी की शिक्षा से पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है व आगे बढ़ता है। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी बाल विवाह की सूचना मिले तो उस पर स्वतरू संज्ञान लेकर बाल विवाह को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए। इसमें पुलिस और बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई करें। डीसी ने आमजन से आग्रह किया कि वे अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए मौका दें और उन्हें समाज में बराबर का अधिकार और सम्मान दे, जिससे समाज व देश तरक्की कर सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शालू यादव ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ भंवर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


भारतीय लोकतंत्र के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी से जागरूक हो रहे आमजन
प्रदर्शनी के माध्यम से आपातकाल की परिस्थितियों के बारे में करवाया जा रहा अवगत
रेवाड़ी, 16 जुलाई, अभीतक:- संविधान हत्या दिवस (25 जून) के तहत आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा लघु सचिवालय परिसर रेवाड़ी में लगाई गई प्रदर्शनी में आपातकाल की परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत में प्राचीन काल से चली आ रही लोकतंत्र की जड़ें, लोकतांत्रिक परंपराओं के मूल में बसे जन-केंद्रित दृष्टिकोण और जन-भागीदारी, श्रेणिसंघ में लोकतंत्र का तत्व, ग्रामीण और शहरी इलाकों में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र, परामर्शी प्रथाओं और सामुदायिक भागीदारी से प्रभावित शासन, स्वतंत्र भारत और संसदीय प्रणाली, आपातकाल से ठीक पहले का समय, आपातकाल की स्थिति अधिकार निलंबित, आपातकाल के दौरान भारत के संवैधानिक ढांचे और मूल्यों पर हमला, आपातकाल के दौरान जन आंदोलन, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की डायरी, रचनात्मकता पर रोक फिल्मों पर प्रतिबंध, भूमिगत आंदोलन और प्रतिरोध की आवाजें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ताकि आज का युवा उस समय की परिस्थितियों के बारे में जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दूसरे दिन आम जनता द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और इसी के साथ संविधान हत्या दिवस की घोषणा, आपातकाल हटने के बाद लोकतंत्र की रक्षा के लिए संवैधानिक पुनर्जागरण, सुशासन के तहत नई पहले समावेश, पहुंच और दक्षता को बढ़ावा देना, परिणामों पर ध्यान और नागरिक केन्द्रित पहले, संविधान और कानूनी अधिकारों की समझ को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार के विभिनन कदम, चुनावी प्रक्रियाओं में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही, लोकतंत्र का सशक्तिकरण, लोकतंत्र का उत्सव सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भारत लोकतंत्र की जननी की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपातकाल की स्थिति के बारे में आमजन को सीधे तौर पर जानकारी मिल सके, इसी उद्देश्य से लघु सचिवालय में गुरुवार 17 जून तक प्रदर्शनी लगाई गई है।



हरियाणा सरकार के कर्मचारी कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 31 जुलाई तक करें ई-केवाईसी
सीसीएचएफ योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के कर्मचारियों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य
रेवाड़ी, 16 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए सीसीएचएफ (व्यापक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएँ) योजना शुरू की गई है, जिसके तहत सभी नियमित कर्मचारियों और पेंशनर ध्पारिवारिक पेंशनरों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं मुहैया करवाने के लिए यह योजना शुरू की है। उन्होंने राज्य सरकार के अधीन सभी नियमित कर्मचारियों और पेंशनर ध्पारिवारिक पेंशनरों को निर्देश दिए है कि वे 31 जुलाई तक तक आयुष्मान भारत मोबाइल एप्लीकेशन पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि हरियाणा से बाहर रहने वाले सेवारत अधिकारियों को एचआरएमएसध्इंट्रा हरियाणा पोर्टल में अपने डेटा का उपयोग करके सीआरआईडी द्वारा जारी पीपीपी आईडी के लिए आवेदन करना होगा। हरियाणा से बाहर रहने वाले विभागीय पेंशनरों को अस्थायी पीपीपी के लिए सीआरआईडी में आवेदन करना होगा। कर्मचारी निर्धारित कार्ड जनरेशन पोर्टल या सहायता के लिए पीएमएएम और आईए वाले सूचीबद्ध केंद्रों पर जाकर अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. भंवर सिंह ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह ई-केवाईसी करवाने के लिए लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र में हैल्प डेस्क स्थापित की जाएगी साथ ही सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीन कर्मचारियों की ई-केवाईसी करवाने के लिए एक कर्मचारी नियुक्त कर इसकी ट्रेनिंग भी प्राप्त कर सकता है और वह स्वयं अपने विभाग के सभी कर्मचारियों की ई-केवाईसी कर सकता है।
हरियाणा में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीईटी परीक्षा- 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। इस बैठक का मैंन उद्देश्य परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करना था। मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को आपातकालीन परिवहन सुविधा दी जाएगी, ताकि किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई बाधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हो और समयबद्ध रूप से संचालित की जाए। जानकारी के मुताबिक, बैठक के जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के आयोजन के लिए सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उनकी सभी प्रकार की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा में शामिल हो रहे किसी भी अभ्यार्थी का पेपर सिर्फ इसलिए न छूटे कि उसे समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन जरूरतमंद अभ्यार्थियों को पिक एंड ड्रॉप सुविधा प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अभ्यार्थी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकेंगे। वहीं डायल 112 पर तैनात गाड़ियां और पुलिस राइडर गश्त करते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए पिक एंड ड्राप की सुविधा भी प्रदान करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के दिन जल्द सुबह से ही ग्रामीण रूट्स पर विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि दूरदराज के गांवों से आने वाले छात्र भी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें। इस व्यवस्था को लेकर रोडवेज विभाग, पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित किया गया है। यह भी कहा कि सीईटी परीक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी। उन्होंने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले परख ली जाएं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक योजनाएं भी तैयार रहें। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बहादुरगढ़-झज्जर रोड को फोरलेन बनाया जाएगा बहादुरगढ, 16 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रहे है। लोगों को बेहतर रोड सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार ये प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच बहादुरगढ़-झज्जर रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नरेश कौशिक की मांग पर नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर अधिकारियों को नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत इस सड़क को बनाने के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधायक नरेश कौशिक द्वारा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर झज्जर -बहादुरगढ़ रोड का निर्माण करवाने और उसे फोरलेन बनाने की मांग की थी। जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा। जिसके जवाब में नितिन गडकरी ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ झज्जर रोड करीब 28 किलोमीटर का है। इसके 22.5 किलोमीटर क्षेत्र को नेशनल हाईवे 352त् घोषित कर रखा है। पिछले लंबे समय से लोग इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे हैं। भ्ैत्क्ब् ने 98 करोड़ का एस्टीमेट बनाया था, ताकि इस बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग को फोरलेन किया जा सके। बहादुरगढ़ बाइपास से झज्जर तक सड़क को फोरलेन करने का काम किया जाएगा।








खंड स्तरीय रीड, राइट एंड शाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- खंड मातनहेल में आज कक्षा चार के विद्यार्थियों के लिए खंड स्तरीय रीड, राइट एंड शाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा में बच्चों के पठन, लेखन तथा मौखिक भाषा पर फोकस करना था। प्रतियोगिता में तीन मुख्य इवैंट थे जिसमें सुलेख लेखन, कविता पाठ तथा धाराप्रवाह पठन शामिल थे। खंड के विद्यालयों से प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम स्थान विजेता विद्यार्थी को खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व के लिए भेजा गया। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम की समन्वयक बीआरपी मोनिका थी और निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रीति, चंचल, सोनू खन्ना और अमरदीप शर्मा ने निभाई। पठन में प्रथम स्थान जीपीएस खानपुर कलाँ के कार्तिक, द्वितीय स्थान जीएमएसपीएस अकेड़ी मदनपुर के गौरव और तृतीय स्थान जीजीपीएस झाडली की पूर्वी ने प्राप्त किया। कविता पाठ में प्रथम स्थान जीएमएसपीएस मातनहेल से राधिका, द्वितीय स्थान जीपीएस खाचरोली की अंजलि तथा तृतीय स्थान जीएमपीएस लडायन की वंशिका ने प्राप्त किया। सुलेख लेखन में प्रथम स्थान जीपीएस छूछकवास से साक्षी ने, द्वितीय स्थान जीएमपीएस लडायन से पलक तथा तृतीय स्थान जीजीपीएस बिरोहड़ से पूर्वी ने प्राप्त किया। खंड स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन में बीआरपी दिनेश कुमार, वेदप्रकाश, चेतना, एबीआरसी सरिता, प्रमिला, पिंकी, सुधा, सुशीला तथा प्रीत, कृशन तथा विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट ने सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रशंसा की तथा विजेताओं को बधाई दी।




कावड़ यात्रा और सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी अधिकारियों कि मिटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
17 अतिरिक्त नाके, 54 राइडर, 25 ईआरवी के अलावा सभी थानाध्चैकी प्रभारी सुरक्षा में रहेंगे तैनात
झज्जर, 16 जुलाई, अभीतक:- कावड़ यात्रा और सीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस कमिश्रर डॉ राजश्री ने सभी डीसीपी व एसीपी के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मीटिंग लेकर उनको आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।सावन के महीने में कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और 23 जुलाई को शिवरात्रि पर भक्तों के द्वारा जल चढ़ाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिले में 17 अतिरिक्त नाके लगाए जाएगे इसके अलावा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जगह-जगह कर पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात करके यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने जिला में होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर भी विचार विमर्श किया। इस दौरान पुलिस मुख्यालय एवं क्राइम जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा और सभी एसीपी मौजूद रहे।
54 राइडर और 25 इआरवी रहेंगी कावड़ियों की सुरक्षा में तैनात
मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उनकी सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए जिले में तैनात 54 राइडर और डायल 112 की 25 गाड़ियों के अतिरिक्त सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारी लगातार अपने एरिया में गस्त करेंगे। सभी गाड़ियों में वॉकी टॉकी सेट दुरुस्त हालत में होने चाहिए। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करें और कंट्रोल रूम और उच्च अधिकारियों को इस संबंध में तुरंत सूचित करें।
’यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखना के दिए निर्देश
मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए दोनों यातायात पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस मार्ग पर कावड़ यात्री चल रहे होंगे, उस पर गति रोधक लगाकर वाहनों को धीमी गति से चलाया जाए। सड़क पर जहां भी कावड़ियों के क्रोसिंग पॉइंट हैं उन स्थानों को चिन्हित करके रस्से व कोण लगवाए जाए, आवश्यकता अनुसार रोड को वन किया जाए
सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे पुलिस कर्मचारी
मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहां के कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए हमसे जितना हो सके उतनी उनकी सहायता करनी है। प्रत्येक कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कावड़ियों के साथ विनम्रता से बात करेगा। इसके साथ-साथ शरारती तत्वों पर भी विशेष निगरानी बना कर रखनी है जिसके लिए पुलिस वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के किए जाएं पुख्ता प्रबंधरू-’ 26ध् 27 जुलाई 2025 को होने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमें जिला झज्जर में हजारों विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी जाएगी। जिसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ और पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके आलावा सीईटी एग्जाम दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के नाके लगाए जाए। इसके अलावा मुख्य चैराहों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती भी की जाए और सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करते रहेगे और पीसीआर व राइडर टीमों को भी परीक्षा केंद्रों के आसपास निरंतर गश्त करने के लिए निर्देश दिए हैं।परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट व स्टेशनरी की दुकान बंद रहेगी, साथ ही उन्होंने सभी होटल, गेस्ट हाउस संचालक व आमजन से भी अपील की है की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या संबंधित पुलिस थाना या चैकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
महत्वपूर्ण सूचना: हरियाणा प्रदेश के लिए
सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 एवं 27 जुलाई 2025 को सी.ई.टी. परीक्षा के आयोजन के कारण बड़ी संख्या में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों को परीक्षा ड्यूटी हेतु आरक्षित किया गया है। इस कारण इन दो दिनों में सामान्य यात्रियों के लिए परिवहन सेवाएँ सीमित रहेंगी। अतः इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील की जाती है कि वे केवल विशेष अथवा अति आवश्यक कार्यों हेतु ही यात्रा करें।



आज राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने केंद्रीय राज्य रेल मंत्री श्री अश्वनी वैश्नव से मुलाकात कर फतेहाबाद क्षेत्र से संबंधित विभिन्न रेलवे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। टोहाना व फतेहाबाद की जनता को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंकृइस उद्देश्य को लेकर उन्होंने आवश्यक माँगों और संभावनाओं को विस्तार से रखा। मंत्री द्वारा दिए गए सकारात्मक आश्वासन और सहयोग की भावना के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों और ‘अवैध खनन के प्रति जीरो टॉलरेंस‘ नीति के अंतर्गत हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एचएसईएनबी) ने वर्ष 2025 में अब तक अवैध खनन के विरुद्ध एक सशक्त, व्यापक और परिणामोन्मुख अभियान चलाया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस विभाग और प्रवर्तन ब्यूरो समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं और हर जिले में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के प्रमुख श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने बताया कि 1 जनवरी से 10 जुलाई तक की अवधि में वर्ष 2025 के दौरान की गई कार्रवाई में, वर्ष 2024 की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
वर्ष 2024 में कुल 3039 खनन स्थलों की जांच की गई थी, वहीं 2025 में अब तक यह संख्या 3733 तक पहुंच चुकी है। इसी प्रकार, 2024 में 684 एफआईआर दर्ज की गई थीं जबकि 2025 में यह संख्या बढ़कर 860 हो गई है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का गुरुग्राम दौरा’
’जिले को 208 करोड़ रुपये से अधिक की 13 विकास परियोजनाओं की दी सौगात’
पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का किया उद्घाटन’
55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार का किया उद्घाटन’
सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड़ से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड़ तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड़ से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का किया उद्घाटन’
सोहना विधानसभा में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास’
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गाँव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार तथा गाँव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार से बनने वाले स्कूलकी रखी आधारशिला’
सोहना विधानसभा क्षेत्र में सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले स्कूल के नए भवन की रखी आधारशिला’




भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह’
शोध अब पूसा में नहीं, किसानों की जरूरत के हिसाब से होगा, इसके लिए वन टीम, वन टास्क- शिवराज सिंह’
हमारी उपलब्धियाँ हैं लेकिन चुनौतियाँ भी, हमें बढ़ती आबादी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है- शिवराज सिंह’
हमारी जनसंख्या बोझ नहीं, हम इसे ताकत बना सकते हैं- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह’
किसानों से शिवराज सिंह की अपील- जहां भी नकली खाद-बीज की आशंका है, तुरंत 18001801551 टोल फ्री नंबर पर खबर करो, बेईमानों को मैं छोडूंगा नहीं
हम सीड एक्ट और पेस्टिसाइड का एक्ट भी बना रहे हैं, जिसमें कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान रहेगा- शिवराज सिंह’
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है किसानों का हित, 2 लाख करोड़ रुपये की तो फर्टिलाइजर सब्सिडी ही देते हैं- शिवराज सिंह
कृषि वैज्ञानिक किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें- शिवराज सिंह’
नई दिल्ली, 16 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (प्ब्।त्) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि शोध अब पूसा में नहीं, बल्कि किसानों की जरूरत के हिसाब से होगा, इसके लिए वन टीम, वन टास्क। रिसर्च होगा डिमांड ड्रिवन। साथ ही, शिवराज सिंह ने किसानों से अपील की है कि जहां कहीं भी नकली खाद-बीज की आशंका है, तुरंत 18001801551 टोल फ्री नंबर पर खबर करो, बेईमानों को मैं छोडूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि हम सीड एक्ट और पेस्टिसाइड का एक्ट भी बना रहे हैं, जिसमें कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान रहेगा। आईसीएआर के स्थापना दिवस पर सभी वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज आनंद का दिन है, आज हमारे लिए गर्व का विषय है। हम जब गीत सुनते हैं, तो उसमें जो जय है, वो गीत के लिए नहीं है, जय प्ब्।त् है, यहाँ का दीपक, हवाएँ, काली घटाएँ, फसलें सब बोल रही हैं जय प्ब्।त्। गाय-बैल, भेड़-बकरी, मछली सभी कह रहे हैं जय प्ब्।त्। 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन मिल रहा है, वो भी कह रहे हैं जय प्ब्।त्।कभी हम अमेरिका का सड़ा हुआ च्स् 480 गेहूँ खाने पर विवश थे। आज गर्व है कि देश के अन्न के भंडार भर रहे हैं, हम गेहूँ एक्सपोर्ट कर रहे हैं। चावल हमारे पास इतना है कि रखने की जगह नहीं है। हमने इस साल रिकॉर्ड उत्पादन किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमारा खाद्यान उत्पादन हरित क्रांति के दौरान 1966-79 तक 2.7 मिलियन टन हर साल बढ़ा। 1980-90 तक 6.1 मिलियन टन, 1990-2000 तक 3.9 मिलियन टन, 2000-13 तक 3.9 मिलियन टन। लेकिन 2014 से 2025 तक यह बढ़ा 8.1 मिलियन टन हर साल। हरित क्रांति ने देश की दिशा बदल दी, लेकिन ढाई से तीन गुना ज्यादा उत्पादन बढ़ा है उसके मुकाबले पिछले 10-11 सालों में। क्लाइमेट चेंज के खतरे, बढ़ता तापमान, घटती कृषि भूमि, अर्बनाइजेशन के बावजूद उत्पादन बढ़ा है। शिवराज सिंह ने आंकड़ों सहित बताया कि फल और सब्जी में 1966-80 में उत्पादन बढ़ा 1.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष, 1980-90 तक बढ़ा 2 मिलियन टन, 1990-2000 तक बढ़ा 6 मिलियन टन, 2000-2014 तक बढ़ा 8.2 मिलियन टन, उसके बाद अब 7.5 मिलियन टन उत्पादन बढ़ रहा है। मिल्क प्रॉडक्शन की बात करें, तो हम नस्लों में सुधार कर रहे हैं। 1966-80 में उत्पादन बढ़ा 0.9 मिलियन टन प्रतिवर्ष, 1980-90 तक बढ़ा 2.2 मिलियन टन, 1990-2000 तक बढ़ा 2.5 मिलियन टन, 2000-2014 तक बढ़ा 4.2 मिलियन टन, 2014-25 तक 10.2 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन बढ़ रहा है। इसी तरह, मछली के क्षेत्र में, पॉल्ट्री के क्षेत्र में भी उत्पादन बढ़ रहा है। इसका श्रेय उन्होंने किसानों और अनुसंधान करने वाले वैज्ञानिकों को दिया। शिवराज सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक मेरे लिए आधुनिक महर्षि हैं, वो अपनी बुद्धि का उपयोग करते हैं। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे, वो रिसर्च में लगे रहते थे। उनकी शादी हो गई, तब भी लैब में डटे रहे। रिसर्च पूरा हुआ तो उन्होंने खाना देने वाली से पूछ लिया कि तुम हो कौन, वो उनकी पत्नी थी। वो रिसर्च में इतने खो गए थे कि उनको किसी चीज का पता ही नहीं था। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी उपलब्धियाँ हैं, लेकिन चुनौतियाँ भी हैं। खाद्य सुरक्षा हमें बढ़ती आबादी के लिए सुनिश्चित करना है। दुनिया में आबादी घट रही है, चीन और जापान चिंतित हैं। हमारी जनसंख्या बोझ नहीं है, हम इसको ताकत बना सकते हैं। हमें भरपूर खाद्यान्न चाहिए, पोषणयुक्त आहार चाहिए, साथ में धरती के स्वास्थ्य को बनाकर भी रखना है। कैमिकल फर्टिलाइजर, कीटनाशक ऐसे न हो जाएं कि धरती उत्पादन करना ही बंद कर दे। शिवराज सिंह ने कहा कि केवल बीज बांटने से डायवर्सीफिकेशन नहीं होगा। अपनी आयात-निर्यात नीति अगर ऐसी कि जिसमें ज्यादा फायदा होगा तो किसान डायवर्सीफिकेशन करेगा। वैज्ञानिकों के सामने चुनौती है, प्रति हेक्टेयर उत्पादन दलहन-तिलहन का बढ़वाएँ। फ्रांस में 68.80 क्विंटल पर हेक्टेयर उत्पादन है, हम 50 के आसपास हैं। अन्य फसलों में भी प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।कपास में सवाल उठा कि आपने इतनी किस्में जारी की लेकिन उत्पादन घट गया। बीटी कॉटन में वायरस का अटैक हुआ, उसका उत्पादन घट गया। गन्ने में रेड रोग लग जाता है। जहाँ हमारी फसलें प्रभावित हो रही हैं, वहाँ रिसर्च की जरूरत है।किसान कह रहे हैं कि ऐसी मशीन बना दो कि खाद का पता चल जाए नकली है या असली। ये डिमांड जायज है। सरकार की ड्यूटी है। कहीं बीज लिया, वो उगा ही नहीं, इसमें किसान क्या करे? कंपनी हाथ खड़े करके अलग हो जाती है। हम इस संबंध में कड़े कदम उठा रहे हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि अभी 30 हजार बायोस्टिम्यूलेन्ट बिक रहे थे, कोई तरीका ही नहीं था। व्यवस्था बनी कि इसको प्ब्।त् की कोई संस्था से प्रमाणित करवाना पड़ेगा। इसी तरह, किसान कह रहे हैं कि हमारे लिए छोटी मशीनें बनाओ, जो छोटे जोत पर चल सकें। टमाटर की शेल्फ लाइफ बढ़ाओ। जो विषय किसानों ने दिया हैं, हमें उन पर शोध करना चाहिए।डव्न् करते समय ध्यान रखें कि किस दाम पर किसानों को बीज बेचा जा रहा है। डत्च् क्या हो, उसे तय करने का कोई साइंटिफिक तरीका हो। किसानों ने कहा कि जैसे जेनेरिक दवाई की आपने दुकान खोली है, वैसे ही आप पेस्टिसाइड की भी दुकान खोल दीजिए। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है किसानों का हित। 2 लाख करोड़ की तो फर्टिलाइजर सब्सिडी ही देते हैं। 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम दे चुके हैं। पोलीहाउस, ग्रीन हाउस सब्सिडी जैसी कई सुविधाएँ हैं। प्ब्।त् के स्थापना दिवस को हम किसानों की जरूरत के शोध का संकल्प करके अर्थपूर्ण बना दें, ये मेरी प्रार्थना है और आह्वान भी है। वैज्ञानिकों से उन्होंने कहा कि आपमें प्रतिभा है, क्षमता है, योग्यता है। आप इसे टास्क मत मानिए। वैज्ञानिक का जीवन यज्ञ है। वो दूसरों के लिए अपने आपको झोंकता है। भारत ही नहीं, दुनिया के लिए है आपका जीवन क्योंकि भारत सारी दुनिया को एक परिवार मानता है। आंतरिक देवत्व का आह्वान करते हुए संकल्प लीजिए कि हम अपने टैलेंट का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करेंगे, उन विषयों पर जो जरूरी है। भारत के किसानों की आय तो बढ़ाएंगे ही लेकिन विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन भारत ही करा सकता है। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग के क्षेत्र में भी हमें काम करना है। पशुपालन, मछलीपालन, बैंबू मिशन जैसे सभी काम एक छोटे से खेत में हो। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चैधरी, केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी, प्ब्।त् के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट ने भी विचार रखें। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने प्रगतिशील किसानों, वैज्ञानिकों और संस्थाओं को सम्मानित किया। साथ ही उत्पाद लांच किए एवं प्रकाशनों का विमोचन किया।



NEET- UG 2025 परीक्षा का मामला पहुंचा SC
NEET- UG 2025 रि-एग्जाम रद्द करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. रि-एग्जाम रद्द करने के मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यह याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई को तैयार है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच से आज जल्द सुनवाई की मांग की गई थी। इससे पहले हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के फिर से परीक्षा के निर्देश को रद्द कर दिया था।
बिहारः नाम कटने से पहले नोटिस भेजेगा चुनाव आयोग
बिहार में मतदाता पुनरीक्षण अपडेट को लेकर प्रक्रिया जारी है। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट से नाम काटने के पहले आयोग को नोटिस भेजेगा। एक अगस्त को प्रकाशित होने वाले प्रारूप में लोगों के नाम नहीं कटेंगे। उन्हें दस्तावेज देने का मौका मिलेगा। गणना प्रपत्र जमा करने वाले सभी मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा।
NCERT ने कक्षा 8 की किताब में किया बड़ा बदलाव’
एनसीईआरटी ने कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। नए संस्करण में कुछ ऐतिहासिक पात्रों को अलग नजरिए से प्रस्तुत किया गया है। नई किताब में मुगल शासक बाबर को एक क्रूर विजेता के रूप में दिखाया गया है। पहले की किताबों में बाबर के बारे में ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकबर को अब न सिर्फ एक सहिष्णु शासक बल्कि एक ऐसा व्यक्ति बताया गया है जिसमें सहिष्णुता और कठोरता दोनों का मेल था। औरंगजेब को लेकर भी बदलाव किए गए हैं। किताब में लिखा गया है कि उसने मंदिरों और गुरुद्वारों को नष्ट किया था।
धार्मिक असहिष्णुता के उदाहरण शामिल
नई किताब में दिल्ली सल्तनत और मुगल काल के दौरान धार्मिक असहिष्णुता के कई उदाहरण दिए गए हैं, जो पहले की किताबों में कम थे या नहीं थे। इन बदलावों को लेकर एनसीईआरटी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। यह साफ नहीं है कि इन बदलावों के पीछे मकसद क्या है। हालांकि, आने वाले समय में एनसीईआरटी इस पर कुछ स्पष्टीकरण दे सकती है।
विवाद से बचने के लिए लिखा गया स्पेशल नोट
संभावित विवाद से बचने के लिए किताब में एक विशेष नोट जोड़ा गया है। इसमें लिखा गया है, पुरानी घटनाओं के लिए आज किसी को दोष नहीं देना चाहिए।
गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री का पीए बनकर पुलिस कर्मचारी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के पीएस नवीन कौशिक के नाम का झूठा इस्तेमाल करता था और लोगों से रूपयों की ठगी करता था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसे एक दिन के रिमांड पर ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के पुलिस थाना सैक्टर-17ध्18, हरियाणा पुलिस के एक कर्मचारी ने एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि जून-2025 में इसके एक दोस्त के माध्यम से उसकी मुलाकात सुनील नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। इसके दोस्त ने बताया था कि सुनील की बड़े-बड़े अधिकारियों और मंत्रियों से जानकारी है। इसकी सुनील से मुलाकात होने के बाद आरोपी सुनील ने भी बताया कि उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों और मंत्रियों से जानकारी है। आरोपी ने ये भी बताया कि केंद्रीय मंत्री के पीए नवीन कौशिक को अच्छे से जानता है। जिसके बाद हरियाणा पुलिस के कर्मचारी ने सुनील से अपनी ट्रांसफर करवाने की बात कही तो सुनील ने ट्रांसफर करवाने के बदले 50 हजार रुपयों की मांग की। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी ने 09 जुलाई 2025 को 50 हजार रुपयों में से 20 हजार रुपए सुनील के फोन-पे में ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, सुनील ने इसकी ट्रांसफर नहीं कराई। फिर सुनील ने दिनांक 15 जुलाई 2025 को इसके पास एक फोन कॉल आई और फोन करने वाले ने खुद की पहचान केंद्रीय मंत्री का पीए नवीन कौशिक के रूप में कराते हुए इसको कहा कि तुम्हारी बदली हो जाएगी तुम बचे हुए रुपए सुनील को भेज दो। इसने उस फोन करने वाले व्यक्ति की आवाज पहचान ली जो सुनील की ही आवाज थी। सुनील ने खुद को केन्द्रीय मंत्री का च्। बताकर ट्रांसफर कराने के नाम पर इसके साथ धोखाधड़ी करके ठगी की है। इस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 17ध्18, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आज यानी 16 जुलाई को आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 38 साल है और वह केवल 10वीं पास है। हरियाणा के गांव जैनाबाद जिला रेवाड़ी का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता टला है कि सुनील पर 50 लाख रुपयों का कर्ज है, जिसके चलते सुनील ने बड़े अधिकारियों से जानकारी होने की बात बनाकर लोगों से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड भेज दिया गया है।
अनंगपुर मामला: पूरे विषय को समन्वय समिति के समक्ष रख जाएगा जोकि माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करेगी – सीएम
फरीदाबाद, 16 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि फरीदाबाद जिला में स्थित अनंगपुर गांव के संबंध में राज्य सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पूर्ण आदर और सम्मान करती है। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद से विधायक सतीश फागना, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा और अनंगपुर गाँव के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात के उपरांत मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार जनभावनाओं का सम्मान करती है। साथ ही हरियाणा सरकार पर्यावरण और विकास के संतुलन में भी विश्वास रखती है। ऐसे में इस पूरे विषय को समन्वय समिति के समक्ष रख जाएगा जोकि माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करेगी। बता दें कि यहां प्रशासन ने 6,500 हजार से ज्यादा मकानों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिससे करीब 25 हजार लोगों के घर छिनने का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते गांव के लोग 15 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।

दिहाड़ी मजदूरों की बेटियों को पारस हॉस्पिटल में मिली नौकरी, स्वावलंबी भारत और स्वदेशी जागरण मंच के प्रयास से बदली जिंदगी
पंचकूला, 16 जुलाई, अभीतक:- स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त प्रयासों से पंचकूला के सेक्टर 26 में कल आयोजित एक विशेष वर्कशॉप ने दो गरीब परिवारों की बेटियों की जिंदगी बदल दी। ये दोनों लड़कियां पहले पढ़ाई के साथ काम करने के पक्ष में नहीं थीं, लेकिन वर्कशॉप में भाग लेने और सफलता की कहानियाँ सुनने के बाद उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया। वर्कशॉप में मौजूद डॉ. ओ.पी. सिंह, जो लंबे समय से युवाओं को मार्गदर्शन और निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं, ने इन लड़कियों की पढ़ाई और प्रशिक्षण को देखते हुए उन्हें पारस हॉस्पिटल में 13,500 प्रति माह की नौकरी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। ये दोनों छात्राएं पत्राचार के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रही थीं और उन्होंने पहले ळमदमतंस क्नजल ।ेेपेजंदज की ट्रेनिंग भी डॉ. सिंह के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त की थी। इस उपलब्धि से न सिर्फ दोनों परिवारों में खुशी की लहर है, बल्कि एक नया संदेश भी गया है कि अगर सही मार्गदर्शन और प्लेटफॉर्म मिले, तो गरीब तबके की लड़कियां भी आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उनके पिता जो अब तक दिहाड़ी पर काम करके 12,000-13,000 महीना कमाते थे, आज उनकी बेटियां उतनी ही कमाई अपनी मेहनत और प्रशिक्षण से कर रही हैं। यह पहल न केवल इन दो बेटियों के जीवन में परिवर्तन की मिसाल है, बल्कि पंचकूला में एक मजबूत रोजगार सृजन केंद्र की शुरुआत का प्रतीक भी बन गई है। आने वाले समय में ऐसे और प्रयासों के जरिए दर्जनों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

भैस चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफतार
साल्हावास, 16 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने भैस चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी झाड़ली सहायक उप निरीक्षक राहुल ने बताया कि लीलाराम निवासी ढलानवास ने शिकायत देते हुए बताया कि 18ध् 19 जून 2025 को मैंने अपनी दो भैस अपने मकान के सामने खाली प्लाट में बांध रखी थी मध्य रात्रि को जब मैं उठकर देखा तो मुझे मेरी भैस वहा दिखाई नहीं दी जब मैंने और मेरे लड़के ने भैसों की तलाश में गांव सेंहलगा की तरफ फिरनी पर गए तो तीन व्यक्ति हमारी दोनों भैसो को पिकअप गाड़ी में चढ़ा रहे थे। जब हमने शोर किया तो जल्दबाजी में पिकअप गाड़ी को भगाने के चक्कर में अचानक मोड होने के कारण गाड़ी पलट गई और तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलशाद निवासी ईदगाह बाघपत उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम जिला में 188 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
चंडीगढ़, 16 जुलाई, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में जिला के विकास के लिए 188 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
पटौदी विधानसभा में सड़कों का हुआ उद्घाटन
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सीधे लोक निर्माण विश्रामगृह में पहुंचे। जहां उन्होंने पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से बनाए गए पचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार रुपए की लागत से हेलीमंडी, फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के नवीनीकरण का उद्घाटन किया।
सोहना विधानसभा क्षेत्र को मिली यह सौगातें
मुख्यमंत्री ने सोहना विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार रुपए की लागत से निर्मित जीए रोड से अलीपुर हरिया हेड़ा मार्ग तथा रायसीना गांव में बने मंदिर रोड का उद्घाटन किया। उन्होंने 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार रुपए की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड का भी उद्घाटन किया। इसी क्रम में सोहना विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेडला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
गुरुग्राम में बढ़ेगी पेयजलापूर्ति की क्षमता
विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा चंदू बुढेड़ा में 63 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया। इस परियोजना के माध्यम से गुरुग्राम के 81 से 115 तक 34 सेक्टरों में रहने वाले 4.5 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यहां नहरी पानी का संशोधन कर उसे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस यूनिट के तैयार होने से लक्ष्मण विहार, तिकोना पार्क, न्यू कालोनी, ज्योति पार्क, अर्जुन नगर, सेक्टर 12 ए, दयानंद कालोनी आदि में सौ लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रतिदिन पानी की सप्लाई हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने जिला के शिक्षागत ढांचा को मजबूत करने के लिए आज समग्र शिक्षा अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार तथा गाँव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार, सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक बिमला चैधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डी.एस ढेसी, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने दिए गुरुग्राम को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश, पार्षदों से मांगा सक्रिय सहयोग
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुग्राम में हुई जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक, 15 मामलों का हुआ समाधान
अनुपस्थित परिवादियों से मुख्यमंत्री ने फोन पर बात कर जाना समाधान से संतोष
जैन मंदिर के नजदीक सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रखने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने गाँव बहोड़ा कला में श्मशान के सरकारी रास्ते पर कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 16 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम शहर की स्वच्छता को बनाए रखने और इसे निरंतर बेहतर बनाने के लिए निगम पार्षदों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए पार्षदों से आह्वान किया कि वे निगम अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करें। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के स्तर पर किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने पार्षदों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान में कोताही बरतता है, तो वे सीधे मुख्यमंत्री से फोन पर संपर्क कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चैधरी, सोहना के विधायक श्री तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में 18 परिवाद रखे गए, मुख्यमंत्री ने 15 परिवादों का निपटारा करते हुए तीन मामलों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेट्स रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अनुपस्थित परिवादियों से फोन पर बात कर जाना समाधान से संतोष
श्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान अपने चिर-परिचित संवेदनशील अंदाज में उन परिवादियों से स्वयं फोन पर संपर्क किया, जिनके मामले पहले ही निपटाए जा चुके थे, किंतु वे बैठक में उपस्थित नहीं हो सके थे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवादी से समाधान की स्थिति के बारे में जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि वे सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
जैन मंदिर के नजदीक सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रखने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
बैठक में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के पूर्व सदस्य एडवोकेट रविन्द्र जैन ने बताया कि सदर बाजार में जैन मंदिर के नजदीक जमा कूड़े को उठाने के लिए कई बार सफाई कर्मियों को संपर्क किया गया, लेकिन अभी भी समस्या का निवारण नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने निगम कर्मियों की कार्यशैली से नाराजगी जताते हुए संबंधित क्षेत्र के सैनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी कार्यशैली में बदलाव करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
मुख्यमंत्री ने गाँव बहोड़ा कला में श्मशान के सरकारी रास्ते पर कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बैठक में गाँव बहोड़ा कला से आए एक शिकायतकर्ता ने बताया कि गाँव में किसी व्यक्ति ने श्मशान घाट के सरकारी रास्ते पर कब्जा किया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्यमंत्री ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे त्वरित रूप से इस मामले में कारवाई कर चिह्नित रास्ते की पैमाइश करवाएं, यदि संबंधित व्यक्ति ने सरकारी रास्ते पर कब्जा किया है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जैकबपुरा में सीवर से संबंधित जलभराव की समस्या पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में जैकबपुरा से आए शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके वार्ड में सीवर ओवरफ्लो से जलभराव की समस्या निरंतर बनी हुई है। नगर निगम में विभिन्न स्तर पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का निवारण नहीं हो रहा। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता से जुड़ी इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त को शिकायत के संदर्भ में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों को नजरअंदाज करना किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिकारी समस्याओं के निवारण की दिशा में तत्परता से कार्रवाई कर उन्हें राहत प्रदान करने का कार्य करें। इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चैधरी, गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा, प्रधान सलाहकार श्री डीएस ढेसी, जीएमडीए के सीईओ श्री श्यामल मिश्रा, उपायुक्त श्री अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीईटी-2025 के लिए हरियाणा परिवहन विभाग की व्यापक योजना
9200 बसों की तैनाती
तीज उत्सव के दौरान भी सामान्य बस संचालन रहेगा सुनिश्चित
चंडीगढ़, 16 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य परिवहन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी-2025 परीक्षा के सफल संचालन के लिए विभाग द्वारा व्यापक परिवहन योजना तैयार की गई है। यह परीक्षा आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें चार पालियों में लगभग 14 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा हेतु लगभग 1500 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो हरियाणा के 22 जिलों और चंडीगढ़ में स्थित हैं। परीक्षार्थियों की सुगम और समय पर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा लगभग 9200 रोडवेज बसों की तैनाती की जा रही है। यह बसें राज्य के 24 डिपो और 13 उप-डिपो से संचालित की जाएंगी। प्रत्येक जिला प्रशासन को प्रमुख गांवों और शहरों से परीक्षा केंद्रों तक शटल बस सेवाओं के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि स्थानीय स्तर पर समुचित व्यवस्था की जा सके। इसके अतिरिक्त, 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इंटरचेंज प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जिससे ट्रांसफर प्रक्रिया सरल और प्रभावी बन सके। प्रवक्ता ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा विधि की जानकारी https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ लिंक पर जाकर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। उपलब्ध यात्रा विकल्पों में स्वयं का वाहन, कारपूल, रोडवेज बस अथवा निजी परिवहन शामिल हैं। यह जानकारी सरकार को बसों की तैनाती और मार्ग निर्धारण में सहायता करेगी। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि तीज उत्सव के मद्देनजर विभाग ने लगभग 1000 रोडवेज बसें नियमित संचालन के लिए आरक्षित रखी हैं, ताकि त्योहार के दौरान आम यात्रियों को कोई असुविधा न हो और सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से चलता रहे। अंत में प्रवक्ता ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे यात्रा विकल्प फॉर्म अवश्य भरें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ उठाएं।
इग्नू में अब 31 जुलाई तक करवा सकते है नया दाखिला और री-रेजिस्ट्रेशन – डॉ धर्म पाल
इग्नू ने दाखिला और री-रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ाई – डॉ धर्म पाल
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल बताया की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ) ने जुलाई 2025 सत्र में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि 15 जुलाई थी। इस तिथि तक विद्यार्थी सभी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड और ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई फॉर फॉर ओडीएल प्रोग्राम के लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर क्लिक करें। नामांकन से पहले किसी भी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (व्क्स्) या ऑनलाइन (व्स्) कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को अपनी ।ठब् प्क् के माध्यम से एक क्म्ठ-प्क् बनाना जरूरी है। नए खुले पेज पर ष्ब्सपबा ीमतम वित दमू तमहपेजतंजपवदष् पर क्लिक करके अपनी जानकारी दर्ज करें और क्षेत्रीय केंद्र करनाल का कोड-10 डालें। पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। निर्धारित फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें। इसके साथ ही री-रजिस्ट्रेशन की तिथि भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं और कोर्स चुनते हुए फीस करे। उन्होंने बताया कि इग्नू 300 से अधिक कोर्सों के लिए नामांकन कर रहा है, जिसमें 48 अंडर ग्रेजुएट, 75 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के अलावा पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरनेस या एप्रिसिएशन कोर्स भी शामिल हैं। बी कीपिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा बीए, बीकॉम, बीबीए, एमएससी इन साइंस, लाइब्रेरी साइंस, कम्युनिटी डेवलपमेंट, एनालिटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, एमए इन एंथ्रोपोलॉजी, और जनसंचार जैसे कई विषयों में एक वर्षीय डिप्लोमा भी उपलब्ध है। इग्नू वर्ष में दो बार नामांकन प्रक्रिया संचालित करता है। जनवरी और जुलाई सत्र में। जो भी इच्छुक विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते है वो अब 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
स्कूल प्रशासन द्वारा एक अपील
अभिभावक बच्चों को स्कूल में शिक्षक द्वारा डांटने पीटने पर बुरा ना माने, ये बात समझे कि बच्चे की स्कूल में पिटाई अंत में पुलिस की पिटाई ठुकाई से अच्छी है। अनुशासन के लिए प्रसिद्ध स्कूलों में विद्यार्थियों के हेयर स्टाइल और उनकी चाल-ढाल को लेकर चाहे कितनी भी सख्ती की जाए, उनके व्यवहार में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। शिक्षक निराश होकर केवल देखते रह जाते हैं, लेकिन कुछ नहीं कर पाते। यदि माता-पिता का बच्चों पर ध्यान और नियंत्रण कम हो जाए, तो वे इस प्रकार के व्यक्तियों में तब्दील हो जाते हैं। अनुशासन केवल बातों से नहीं आताय थोड़ा डर और सजा भी जरूरी है।
बच्चों को स्कूल में डर नहीं है,
घर लौटने पर भी डर नहीं है,
इसीलिए समाज आज भयभीत हो रहा है।
वही बच्चे आज गुंडे बनकर लोगों पर हमला कर रहे हैं।
उनके व्यवहार से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
उसके बाद वे पुलिस के हाथ लगते हैं और अदालत में सजा पाते हैं।
गुरु का सम्मान न करने वाला समाज नष्ट हो जाता है। यह सत्य है।
गुरु का न भय है, न सम्मान। ऐसे में पढ़ाई और संस्कार कैसे आएंगे?
मत मारो! मत डांटो! जो खुद नहीं पढ़ना चाहता उससे क्यों सवाल करो? यदि पढ़ने पर जोर दिया गया या काम कराया गया तो गलती शिक्षकों की होगी!
पांचवीं कक्षा से ही अजीब हेयर स्टाइल, कटे हुए जींस, दीवारों पर बैठना और आते-जाते लोगों का मजाक उड़ाने की आदत बन जाती है।
यदि कोई कहे, अरे सर आ रहे हैं!” तो जवाब होता है, आने दो!
कुछ माता-पिता तो यहां तक कहते हैं, हमारा बच्चा न भी पढ़े तो कोई बात नहीं, लेकिन शिक्षक उसे मारें नहीं।”
जब उनसे पूछा जाता है कि “आपके बाल किसने काटे?” तो जवाब आता है, “हमारे पापा ने करवाया ऐसे, सर।”
बच्चों के पास पढ़ाई का सामान नहीं होता। पेन हो तो किताब नहीं, किताब हो तो पेन नहीं।
बिना डर के शिक्षा कैसे संभव है?
बिना अनुशासन के शिक्षा का कोई परिणाम नहीं।
डर न रखने वाली मुर्गी मार्केट में अंडे नहीं देती।”
आज के बच्चों का व्यवहार भी ऐसा ही हो गया है।
स्कूल में गलती करने पर सजा नहीं दी जा सकती, डांटा नहीं जा सकता, यहां तक कि गंभीरता से समझाया भी नहीं जा सकता।
आज के माता-पिता चाहते हैं कि सबकुछ दोस्ताना माहौल में कहा जाए।
क्या यह संभव है?
क्या समाज भी ऐसा करता है?
पहली गलती करने पर क्षमा करता है?
अब शिक्षकों के अधिकार नहीं बचे हैं।
यदि शिक्षक सीधे बच्चे को सुधारने की कोशिश करें, तो वह अपराध बन जाता है।
लेकिन वही बच्चा बड़ा होकर गलती करे तो उसे मृत्युदंड तक दिया जा सकता है।
माता-पिता से एक विनती
बच्चों के व्यवहार को सुधारने में शिक्षक मुख्य भूमिका निभाते हैं।
कुछ शिक्षकों की गलती के कारण सभी शिक्षकों का अपमान न करें।
90 प्रतिशत शिक्षक केवल बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।
यह सच है।
इसलिए आगे से हर छोटी गलती के लिए शिक्षकों पर आरोप न लगाएं।
हम जब पढ़ते थे, तब कुछ शिक्षक हमें मारते थे।
लेकिन हमारे माता-पिता स्कूल आकर शिक्षकों से सवाल नहीं करते थे।
वे हमारे कल्याण पर ही ध्यान देते थे।
पहले माता-पिता बच्चों को गुरु के महत्व को समझाने की जिम्मेदारी उठाएं।
बच्चों के भविष्य के बारे में एक बार सोचें।
बच्चों की बर्बादी के 60 प्रतिशत कारण हैं: दोस्त, मोबाइल और मीडिया।
लेकिन बाकी 40 प्रतिशत कारण माता-पिता ही हैं!
अत्यधिक प्रेम, अज्ञानता और अंधविश्वास बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं।
आज के 70 प्रतिशत बच्चे
माता-पिता यदि कार या बाइक साफ करने को कहें तो नहीं करते। ओर बिना प्रयोजन की चीजें वो भी महंगी खरीदने की जिद करते हैं,
बाजार से सामान लाने के लिए तैयार नहीं होते। अब तो ऑनलाइन ही मंगा लेते हैं। खरीददारी का तजुर्बा भी नहीं है।
स्कूल का पेन या बैग सही जगह नहीं रखते।
घर के कामों में मदद नहीं करते। और टीवी में कुछ से कुछ देखते रहते हैं।
रात 10 बजे तक सोने की आदत नहीं और सुबह 6-7 बजे जागते नहीं।
गंभीर बात कहने पर पलटकर जवाब देते हैं।
डांटने पर चीजें फेंक देते हैं।
पैसे मिलने पर दोस्तों के लिए खाना, आइसक्रीम और गिफ्ट्स पर खर्च कर देते हैं।
नाबालिग लड़के बाइक चलाते हैं, दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं और केस में फंस जाते हैं।
लड़कियां दैनिक कार्यों में मदद नहीं करतीं।
मेहमानों के लिए पानी का गिलास तक देने का मन नहीं होता।
20 साल की उम्र में भी कुछ लड़कियों को खाना बनाना नहीं आता।
सही ढंग से कपड़े पहनना भी एक चुनौती बन गया है।
फैशन, ट्रेंड और तकनीक के पीछे भाग रहे हैं।
इस सबका कारण हम ही हैं।
हमारा गर्व, प्रतिष्ठा और प्रभाव बच्चों को जीवन के पाठ नहीं सिखा पा रहे हैं।
कष्ट का अनुभव न करने वाला व्यक्ति जीवन के मूल्य को नहीं समझ सकता।”
आज के युवा 15 साल की उम्र में प्रेम कहानियों, धूम्रपान, शराब, जुआ, ड्रग्स और अपराध में लिप्त हो रहे हैं।
दूसरे आलसी बनकर जीवन का कोई लक्ष्य नहीं रखते।
बच्चों का जीवन सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
यदि हम सतर्क नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।
बच्चों के भविष्य और उनके अच्छे जीवन के लिए हमें बदलना होगा।
इस संदेश को पढ़ने वाले सभी लोग इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारोंके के साथ साझा करें।
मुझे नहीं लगता कि हर कोई बदलेगा लेकिन मुझे भरोसा है कि कम से कम एक व्यक्ति तो बदलेगा।”
शिक्षक रहम कर सकते हैं पुलिस नहीं
पुलिस कि ठुकाई पिटाई और बाद में कोर्ट कचहरी तक पैसे खर्च होते हैं, शिक्षक की डाट डपट पर कोई खर्चा नहीं होता
हरियाणा की सोंधी थाली: जिलों संग रसोई की लाली
(तुकांत कविता द्य हरियाणा के 22 जिले ़ प्रसिद्ध डिश)
- अम्बाला
कचैरी,पेठे की खुशबू प्यारी, अम्बाला की शान बनी।
स्वाद वही जो दिल को भाए, जैसे कोई जान बनी। - भिवानी
भिवानी के सरसों का साग, गरम बाजरे की रोटी साथ।
हो कढ़ी-चावल रायता, बन जाए दिन की बात। - चरखी दादरी
दादरी का मीठा भात, गुड़ घी संग पकता है।
पत्तल में जब परोसा जाए, हर मन फिर महकता है। - फरीदाबाद
फरीदाबाद का स्ट्रीट फूड, छोले टिक्की खास।
प्याज भरे परांठे मिलते, हर नुक्कड़ हर पास। - फतेहाबाद
फतेहाबाद के खीरे ककड़ी, संग छाछ मटकी भारी।
गर्मी में जो ठंडक दे दे, सच मानो दृ बेमिसाली। - गुरुग्राम (गुड़गांव)
गुड़गांव के मोमो व चाइनीज, नए जमाने का स्वाद।
बिरयानी दादी के भरवां परांठे, अब भी हैं इम्तिहान। - हिसार
हिसार की छाछ, दही-बड़ा, लहसुन की चटनी संग।
खेतों वाली मिट्टी बोले, “देसी ही है रंग”। - झज्जर
झज्जर का बाजरे की खिचड़ी, देशी घी में डली।
मिस्सी रोटी पुदीना छिड़का, जैसे कंचन की कली। - जींद
जींद के चने-चना झोल, लहसुन प्याज की बात।
थाली में जब कढ़ी-चावल हों मुँह बोले दृ दिन रात। - कैथल
कैथल का हरा धनिया चटनी, संग बेसन की सब्जी।
सात रोटी खा जाओगे, जलेबी सघतब तंद्रा-भक्षी। - करनाल
करनाल की पिन्नी फेमस, घी गुड़ मूंगफली वाली।
सर्दी में गरमी भर दे, दादी की है थाली। - कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र की खीर-कढ़ी, तीर्थों से भी पावन।
महाभारत की कथा सुने, जब थाली हो सुगंधन। - महेंद्रगढ़
मूली के परांठे भारी, महेंद्रगढ की बात।
हरी मिर्च, घी और लहसुन, संग बैठा दाल बाटी साथ। - नूंह (मेवात)
नूंह की मीठी सेवइयाँ, और जलेबी खास।
बाजरा रोटी में बात बने, शक्कर से भी मिठास। - पलवल
पलवल की भुने चने की चाट, संग आलू की टिक्की।
नींबू-प्याज मिल जाए तो, मुंबई हो या दिल्ली। - पंचकूला
पंचकूला का मिक्स-थाली, जिसमें ढोकला-छोले।
उत्तर-भारत का स्वाद मिले, जैसे मीठे बोले। - पानीपत
पानीपत की रेवड़ी-पताशा, तिल गुड़ का उत्सव।
लोहड़ी-सी बात करे जब, मीठे का नव-संदेशव। - रेवाड़ी
रेवाड़ी की लस्सी ठंडी, संग राबड़ी जलेबी।
शादी-ब्याह में थाली बोले, “आजा खा ले बेली”। - रोहतक
रोहतक की कढ़ी-कचैरी, सोंधी घी की गंध।
संग पकोड़े छौंक लगे जब, जैसे हो छठवंध। - सिरसा
सिरसा का मिस्सी रोटी, साथ मक्के की भाजी।
हरी मिर्च जब बीच में हो, बन जाए वो राजा जी। - सोनीपत
सोनीपत के छोले-भटूरे, दिल्ली को दें टक्कर।
संग में रायता मिल जाए, बोलो दृ मजा सच्चा कर। - यमुनानगर
यमुनानगर का मीठा सेव, संग पूड़ी आलू भाजी।
शक्कर डाल के रायता, कहीं न मिले ऐसी ताजी।
उपसंहार
हरियाणा की धरती बोले, “सादा जीवन, स्वाद भरा।”
खेतों की सोंधी मिट्टी से, हर थाली बनी सितारा।।
प्यार से खाना परोसे जब, माँ कहे कृ “खा ले बेटा।”
हर जिले का स्वाद निराला, मन कहे कृ और खा ले थोड़ा।।
विजयलक्ष्मी भारद्वाज, हरियाणा