Haryana Abhitak News 20/07/25

एल. ए. स्कूल के मैनेजर के. एम. डागर ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज अपने परिवार के साथ मिलकर पौधरोपण का कार्य किया। इस अवसर पर उनको अर्धांगिनी, बेटा विकास डागर, पुत्रवधु मीनू, बेटी सुमन, बेटी लविस, पौत्र जैविक आदि उपस्थिति रहे।

हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता और उत्कृष्टता
झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- कैंब्रिज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर में आज कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों के बीच हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सुंदर लेखनी एवं प्रस्तुतिकरण से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि, लेखन कौशल एवं स्वच्छ सुलेख की भावना को बढ़ावा देना था। कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा तीसरी में दक्ष, तनीषा, आर्यन पूर्व, सक्षम, अवनी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चैथी में नैतिक, हार्दिक, समर, अद्विका, इशिका, विराज प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा पांचवी में मानवी कोडान, निधि ,गर्वित, प्रतिज्ञा, दिव्या, चिराग प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठी से हितेन, दीक्षा, किंजल कक्षा सातवीं से पलक, पायल, सीमांसी, ट्वीस्टि,कक्षा आठवीं से गीतिका, प्रियांशु, पूर्व, हिमांशु, तेजस्विनी इन सभी बच्चों ने अपने लेवल स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी सुंदर रचनात्मक का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री धर्मेन्द्र जून ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों के लेखन को निखारती हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं। सभी विद्यार्थियों को आगे भी ऐसे आयोजनों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की सफलता में हिंदी अध्यापिका श्रीमती आशु, श्रीमती पिंकी, लेवल एच ओ डी इंचार्ज श्रीमती रितु जून, श्रीमती पिंकी सहरावत तथा विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका शर्मा मौजूद रहे।


संस्कारम स्कूल की छात्राओ का सीएस फाउंडेशन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल 2 छात्राओ ने सीएस फाउंडेशन की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने को सीएस फाउंडेशन का रिजल्ट जारी कर दिया हैं जिसमें संस्कारम स्कूल की लड़कियों ने बाजी मारी है। इशिका यादव व अंकिता सिंह ने इस परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। पलडा निवासी छात्रा इशिका यादव श्री महिपाल सिंह की सुपुत्री है। इशिका ने बताया की उसने सत्र के शुरुआत से ही तैयारी शुरू कर दी थी। जो कुछ भी स्कूल में पढ़ाया जाता था, उसे उसी दिन रिवाइज करती थी। सभी विषयों को बराबर महत्व दिया और जो विषय मुझे मुश्किल लगते, उसके अलग नोट्स बना लेती थी और अगले दिन अपने अध्यापको की मदद से उसे समझ लेती थी। दूसरी तरफ झज्जर निवासी अंकिता सिंह सुपुत्री श्री अखिलेश सिंह का कहना है कि सीएस में स्कूल से तैयारी के साथ साथ सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। अध्यापको की मदद से हर सब्जेक्ट के शॉर्ट नोट्स बनाए, जिससे एग्जाम के एक दिन पहले पूरा सिलेबस रिवाइज हो सके। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने परीक्षा पास करने वाली छात्राओ, उनके अध्यापको व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस शानदार रिजल्ट का श्रेय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ के उचित मार्गदर्शन एवम् कठोर मेहनत को दिया।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल,डीसी झज्जर।

बी.पी.एल.व ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए मेरा केवाईसी मोबाइल एप्लीकेशन लांच
झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सभी बीपीएलध्एएवाई राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बीपीएलध्एएवाई लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए मेरा केवाईसी मोबाइल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बीपीएलध्एएवाई राशन कार्ड धारक अपने मोबाइल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बीपीएल, एएवाई राशन कार्डधारकों से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभार्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें। इसके अलावा सभी पात्र लाभार्थी अपने नजदीक लगते डिपो धारक के पास जाकर भी केवाईसी करवा सकते है।

सत साहेब जी सभी को*
पौधारोपण कार्यक्रम की यात्रा की कल की शुरुआत
1. सुबह 9:00 बजे गांव पाली जिला महेंद्रगढ़ में
2.  11:00 बजे गांव दूबलधन जिला झज्जर स्थान कन्या विद्यालय
3. 11:30 बजे गांव पलड़ा जिला झज्जर में
4. दोपहर 01:00 गांव दुजाना जिला झज्जर में 
स्वप्निल रविंद्र पाटिल,डीसी झज्जर।

जिले में आज (21 जुलाई को) लगेंगे समाधान शिविर
झज्जर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के अलावा बहादुरगढ़, बेरी और बादली में एसडीएम सुनेंगे जन समस्याएं

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर का आज (21 जुलाई, सोमवार को) आयोजित किए जाएंगे। सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे शिविरों का आयोजन होगा, जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में लगेगा जहां डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। वहीं, उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़ में एसडीएम नसीब कुमार, बादली में एसडीएम रमन गुप्ता और बेरी में एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसरों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जहां नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है। प्रदेश सरकार की यह पहल सुशासन और उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में एक मजबूत कदम है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं – डीसी
किसान योजना के अंतर्गत के आगामी 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का करा सकते हैं बीमा

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रवींद्र पाटिल ने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 के अंतर्गत फसल बीमा प्रक्रिया जारी है। डीसी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत धान, बाजरा, मक्का, और कपास की फसल को बीमित फसलों की श्रेणी में रखा गया है। खरीफ 2025 में प्रदेश सरकार द्वारा फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला के जिन किसानों को खरीफ 2025 में अपनी फसलों का बीमा करवाना है, वे सभी किसान 31 जुलाई 2025 तक संबंधित दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी प्रमाणित बुवाई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्यौरा के साथ संबंधित बैंक या सीएससी केंद्र के माध्यम से अपना फसली बीमा करवा सकते हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। जो ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें अपने ऋण दाता बैंक में लिखित फॉर्मेट में कट ऑफ डेट के 7 दिन पहले अर्थात 24 जुलाई 2025 तक घोषणा पत्र देना होगा अन्यथा बैंक द्वारा अपने अभिलेख अनुसार उसका बीमा कर दिया जाएगा और जिन किसानों को अपनी फसल तबदील करवानी है वे संबंधित ऋणदाता बैंक में जाकर कट ऑफ डेट के 2 दिन पहले अर्थात 29 जुलाई 2025 तक अपनी फसल को तबदील करवा सकतें हैं। दूसरी ओर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेंद्र अहलावत ने बताया कि खरीफ खरीफ 2025 के लिए झज्जर जिले में कपास फसल के लिए प्रीमियम 5435.05 रुपए प्रति हेक्टेयर, धान फसल के लिए 2124.98 रुपए प्रति हेक्टेयर, बाजरा फसल के लिए 1024.36 रुपए प्रति हेक्टेयर और मक्का फसल के लिए 1089.74 रुपए प्रति हेक्टेयर रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की खड़ी फसल से लेकर कटाई तक फसल नुकसान में होने वाले जोखिमों की भरपाई का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि रक्षक पोर्टल-हेल्प लाइन नंबर-14447, च्डथ्ठल् व्हाट्सअप चेटबॉट नंबर-7065514447, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग झज्जर के कार्यालय की सांख्यिकी शाखा, उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालयों व खंड कृषि अधिकारी कार्यालयों पर संपर्क कर सकते है।
स्वप्निल रविंद्र पाटिल,डीसी झज्जर।

अमित गर्ग, एक्सईएन, बिजली निगम, बेरी।

बकाया बिजली बिल भरकर नियमित भुगतान की ओर बढ़ें उपभोक्ता – अमित गर्ग
श्बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता अमित गर्ग ने उपभोक्ताओं से सरचार्ज माफी योजनाश् का लाभ उठाने का किया आह्वान

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी बिजली उपभोक्ताओं के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ‘सरचार्ज माफी योजना 2025’ के तहत अब उपभोक्ता अपने पुराने बिजली बिलों का भुगतान केवल मूल राशि के आधार पर कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत 31 अगस्त 2024 तक के बकाया बिजली बिलों पर लगाया गया पूरा सरचार्ज फ्रीज कर दिया गया है। इस योजना का लाभ 11 नवंबर 2025 तक लिया जा सकता है। बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता अमित गर्ग ने बिजली उपभोक्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक राहत का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र उपभोक्ता समय रहते इस योजना से जुड़ें, बकाया बिलों का निपटान करें और भविष्य में नियमित भुगतान की ओर बढ़ें। इससे न केवल व्यक्तिगत आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि जिला बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी मजबूत होगी। इस योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू, कृषि, औद्योगिक एवं अन्य श्रेणियों के उपभोक्ता शामिल हैं। इसके अलावा सरकारी विभाग, नगर निकाय और पंचायत भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। योजना के तहत यदि उपभोक्ता बकाया बिल की पूरी राशि एकमुश्त जमा करते हैं, तो उन्हें मूल राशि पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी। बिजली निगम ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिल संबंधी मामले न्यायालय में लंबित हैं, यदि वे केस को स्वेच्छा से वापस लेते हैं, तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

एमपीएचई एसोसिएशन के राज्य सह सचिव बने झज्जर के सुखविंदर सिंह
झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- झज्जर से सुखविंदर सिंह बने एमपीएचई एसोसिएशन 00421 के राज्य सह सचिव। यह जानकारी एमपीएचई एसोसिएशन 00421 झज्जर के जिला सचिव आनन्द कुमार ने बताया कि नागरिक हॉस्पिटल जींद में हुई राज्य कार्यकारणी की मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला हुआ। झज्जर जिले से मीटिंग में शामिल हुए एसोसिएशन 00421 के जिला प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग ने मीटिंग में दिए आश्वासन के तहत जियो फेसिंग प्रणाली के तहत हाजरी नहीं लगानी है बल्कि बायो मेट्रिक हाजरी लगानी है वह भी जब हर सब सेंटर पर बाओ मैट्रिक मशीन आ नहीं जाती। हेल्थ इंस्पेक्टर अशोक कुमार और आनन्द कुमार जिला सचिव ने बताया कि महानिदेशक महोदय ने जो पद समाप्त हो चुके हैं उन्हें जल्द ही बहाल किया जाएगा और नॉर्म के अनुसार नए पद जल्दी से जल्दी सृजित किए जाएंगे और बैठक में हिसार से सुदेश कुमारी को प्रधान और रेवाड़ी से कृष्ण, कुमार को संगठन सचिव बनाया गया। राजा प्रधान व सचिव ने बताया कि आगामी 11 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मी हर जिले पर कन्वेंशन करके जिला स्तर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सांसद और विधायकों को ज्ञापन देंगे इसी कड़ी में झज्जर में 13 सितंबर को कन्वेंशन करके जिले के जिले के सभी सांसद व विधायकों को ज्ञापन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एमपीएच एसोसियन की मांगों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो आगामी रणनीति बनाते हुए आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस बैठक में हर जिले से एमपीएच ई एसोसिएशन के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।

मीनू वत्स

स्टॉप डायरिया अभियान का लक्ष्य जनजागरूकता – मीनू वत्स
पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम कर रही ग्रामीणों को जागरूक
पेयजल की शुद्धता डायरिया रोकथाम में अहम – मीनू वत्स

बादली, 20 जुलाई, अभीतक:- 20 जुलाई डायरिया रोकथाम में सबसे अहम है। आम जन को पेयजल व अन्य खाद्य पदार्थों की शुद्धता के प्रति सजग रहना है। इसके लिए विशेष जन जागरूकता की जरूरत है। जिसको लेकर जन स्वास्थ्य अभितांत्रिकी विभाग के तहत कार्यरत टीम ग्राम स्तर पर अभियान चला रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग के तहत कार्यरत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा यह जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इसके मद्देनजर बादली ब्लॉक के विभिन्न गांव में स्टॉप डायरिया अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग व पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के विभिन्न स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है। खण्ड समन्वयक मीनू वत्स ने बताया कि इस जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को पेयजल की शुद्धता एवं गुणवत्ता, पेयजल की शुद्धता हेतु कलोरीनेशन के साथ साथ शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने पेयजल की शुद्धता जाँच हेतु कलोरीनेशन की ओटी किट की सहायता से जाँच करने, बेक्टिरिया की जाँच के लिए एच2एस टेस्ट करने, डायरिया से बचने के लिए प्रयोग से पूर्व पेयजल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ डायरिया होने पर ओआरएस के प्रयोग व अन्य उपचार और सावधानी बरतें जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य जन हित के मुद्दों को भी इस जन-जन जागरूकता अभियान के दौरान उठाये जाने की बात कही।

सहकारिता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर – प्रियवृत
छारा एमपैक्स से 6680 किसान लाभान्वित, 225 महिलाओं को मिला 1.12 करोड़ का ऋण।
समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों के लिए 2 लाख तक की ऋण सीमा बढ़ाने का ऐलान।
सहकारी समितियां बनीं छोटे किसानों की आर्थिक रीढ़ – प्रियवृत।
एक पेड़, एक व्यक्ति का संकल्प, प्रियवृत ने डॉ. विजय बाल्याण को गोद दिया पौधा
छारा एमपैक्स परिसर को हरित क्षेत्र में विकसित करने का लिया गया संकल्प

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- दी छारा बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति लि., छारा में सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छारा एमपैक्स के प्रबंधक डॉ. विजय बाल्याण ने की, जबकि मुख्य वक्ता झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के विकास अधिकारी प्रियवृत रहे। इस अवसर पर किसानों, कर्मचारियों और ग्रामीण समुदाय के अन्य लोगों ने सहकारिता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विचार साझा किए। मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा ने जानकारी दी कि छारा एमपैक्स के माध्यम से छह गांव दृ मेहराना, छारा, मातन, मांडौठी, रिवाड़ीखेड़ा और खेड़ी आसरा के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान में 6680 किसान इस एमपैक्स से जुड़े हैं, जिनमें से 3520 किसान अतिदेय ऋणी हैं और 770 किसान नियमित रूप से ऋण चुका रहे हैं। दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. की छारा शाखा में 1485 बचत खाताधारक हैं। संयुक्त देयता समूह के 50 खातों के माध्यम से 225 महिलाओं को 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए का ऋण वितरित किया गया है, जिनमें से 22 महिलाएं (5 खाते) अतिदेय हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जो ऋणधारी सदस्य समय पर लेन-देन करते हैं, उनके लिए एम.सी.एल. के माध्यम से मिलने वाले 1.5 लाख रुपए के ऋण की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी गई है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित हो चुका है और शीघ्र ही इसका आधिकारिक पत्र जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एक किसान ने खाद की कमी की समस्या उठाई। इस पर बैंक के स्थापना अधिकारी ने संबंधित विभाग से तुरंत संपर्क कर समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रियवृत ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता गांवों की आत्मा है और इसके माध्यम से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियां आज किसानों को न केवल सस्ती दरों पर उर्वरक और कृषि से जुड़ी उन्नत तकनीक उपलब्ध करा रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं, डिजिटल लेनदेन की सुविधा और महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा, एमपैक्स जैसे संस्थान छोटे किसानों की आर्थिक रीढ़ बन रहे हैं। पहले जो किसान महाजनों पर निर्भर रहते थे, अब सहकारिता के जरिए समय पर बीज, खाद और ऋण प्राप्त कर पा रहे हैं। छोटे-छोटे स्व-सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। प्रियवृत ने किसानों को समय पर ऋण चुकाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सहकारिता तभी सफल होगी जब किसान और सदस्य इसे अपनी संस्था मानकर समय पर अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने का भी आह्वान किया। वृक्षारोपण अभियान के तहत कई पौधे लगाए गए और यह संकल्प लिया गया कि छारा एमपैक्स परिसर को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रियवृत ने एक पौधा एमपैक्स प्रबंधक डॉ. विजय बाल्याण को गोद दिया और उपस्थित जनों को एक पेड़, एक व्यक्ति का संकल्प दिलाया।
ये रहे मौजूद
शाखा प्रबन्धक गोपाल कृष्ण जुनेजा, जगदीश काद्यान, आरके कटारिया, महेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, पं. लोकेश शर्मा, दीपचन्द, राजेश, सुनील, शमशेर, सतबीर, रामपाल, तेजपाल, नरेश, पवन, मदीना, ज्योति मुकेश, शकुंतला मातन, पूजा गहलोत, गीता, माया जीना, माफी, राजबाला, शकुुंतला, इंद्रजीत।

हर घर में नल के जल की व्यवस्था नहीं हो पाई है माजरा दूबलधन में
झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- पीएम मोदी ने 2014 में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धतता की सुखद शुरुआत की थी।इसके देश भर में बेशक सकारात्मक परिणाम आ रहे हो।परंतु झज्जर जिले के माजरा दूबलधन गांव में यह योजना कारगर साबित नहीं हो पाई है। माजरा गांव के आधे से अधिक आबादी के घरों में पेयजल के कनेक्शन नहीं है। अब विभाग ने पेयजल के लिए कनेक्शन शुल्क का फरमान जारी कर दिया है। जो कि पेयजल उपभोक्ताओं के साथ न्याय नहीं है। यदि हम इस गांव की पेयजल व्यवस्था को देखें तो कनेक्शनशुदा मौहल्लों में भी सप्ताह में दो बार पेयजल उपलब्ध होता है। जब कि सरकार हर परिवार को 500 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने के दावे पेश करती है। यहां की पेयजल व्यवस्था दयनीय हालत में है,बल्कि 1968 से लेकर 1990 तक यहां पर हर आदमी को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होता था। अमर शहीद मेजर महेंद्र सिंह की शहादत का तोहफा सरकार ने उस समय माजरा को दिया था, परंतु यह तोहफा गांव के लिए पेयजल व्यवस्था का शो पीस बना कर रह गया है। माजरा दूबलधन के जलघर की दुर्दशा यहां की दयनीय पेयजल व्यवस्था का स्पष्ट बयान करती है। इसकी चारदीवारी गिरकरके आवारा पशुओं की शरणस्थली बना हुआ है। खरपतवार और जलभराव से इसका परिसर अंटा पङा है। सन 1966 में बना एस-एस टैंक बिल्कुल जर्जर हालत में है। इसकी चारदीवारी गिरकरके चैवे का खराब पानी पेयजल में मिलता रहता है। वैसे भी चैवा 4 फीट पर है तथा इस टैंक गहराई 12 फीट है। इसमें आर्सेनिकयुक्त जल मिलता रहता है, जिससे कैंसर जैसे जल जनित रोग गांव में पैर पसार रहे हैं। पंपिंग चेंबर के चार पंप मोटरसैटों में से तीन की हांडी खराब हो चुकी है,यह लीकेज के पानी से भरा रहने के कारण ऑपरेटर को करंट के खतरे के साए में काम करना पड़ता है। हाई लेवल टैंक भी रिसाव की समस्या से ग्रस्त है। फिल्टर टैंक लंबे अरसे से चोक पड़े हैं। फिल्टर बेड में बजरी व रेत बदले भी कई साल बीत चुके हैं। कलीयर टैंक की क्षमता कम होने के कारण पेयजल वांछित मात्रा में तैयार नहीं हो रहा है। इन टैंकों पर लिपाई भी नहीं की गई है तथा इसे खराब हालत में ही छोड़ दिया गया है। क्लियर वॉटर पंपिंग सेट, ब्लीचिंग पाउडर होदी तथा जलघर के अंदर की पाइपलाइन भी जवाब दे गई है। अतः अनुपचारित जल की सप्लाई गांव में की जा रही है। कंधावाली व कालियाला के बूस्टिंग स्टेशनों पर पेयजल की सप्लाई पर्याप्त न होने के कारण बीमाण माजरा में पेयजल बहुत ही कम मात्रा में पंहुच रहा है। इससे कहीं बढ़कर अव्यवस्थित पाइपलाइन भी पेयजल की व्यवस्था को अप्रभावी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। सर्विस लाइन व सप्लाई लाइनों की तकनीकी व्यवस्था करने में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नाकामयाब रहा है। सर्विस लाइनों में सैकड़ो अवैध कनेक्शन के कारण जरूरतमंदों को पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा। बूस्टरों की सप्लाई लाइन में भी 50 से ऊपर अवैध कनेक्शन है जिसके ऊपर आज तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। कालियाला का बूस्टिंग स्टेशन भी जल भराव की चपेट में आ गया है और वह खस्ता हालत में अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रहा है। पंप चेंबर को भी राम भरोसे खुला छोड़ दिया जाता है। चैकीदार वगैरा की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले 11 वर्षों से पाइपलाइन आपूर्ति के लिए काम चल रहा है। इससे गांव की सभी गलियां उखाड़ दी गई है। गांव वालों की शिकायत है कि ठेकेदार हैमर मशीनों से सीमेंटिड गलियों को उखाड़ रहा है,जिससे कई घरों की दीवारें तरेङ खा गई है। ठेकेदार ने कटर मशीन का प्रयोग नहीं किया, जिससे बरसात के मौसम में गालियां वर्षा के पानी का जलभराव स्थल बनकर रह गई है। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पेयजल की पहुंच नहीं बन पाई है।अतः निजी जल सप्लायरों से पेयजल खरीदने के लिए माजरावासी मजबूर हैं। देसी वाला कॉलोनी, छोटू राम बस्ती व हरिजन बस्तियां तक पेयजल ने अब तक दस्तक नहीं दी है। पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान का कहना है कि जल घर का विस्तारीकरण वअपडेटीकरण करके हर घर में नल के जल की व्यवस्था होनी चाहिए। ऊंची बस्तियों व सघन मौहलों में पेयजल की वांछित सप्लाई की व्यवस्था होनी चाहिए। पूर्व जिला पार्षद मास्टर जय भगवान का मानना है कि जलघर के अंदर के टैंकों व पंप सिस्टम के अपडेटीकरण करके पेयजल की व्यवस्था ठीक हो। ऑवर्तमान एसएस टैंक तो लोहारू कैनाल के बंद होने पर सप्ताह भर नहीं पकड़ते। अतः जल घर में एक एसएस टैंक और बनाकर फिल्टर टैंकों का अपडेटीकरण और विस्तारीकरण होना चाहिए। डॉक्टर दयानंद कादयान ने कहा कि जल घर की पेयजल व्यवस्था के दुरूस्तीकरण के लिए पिछले 5 वर्षों में आठ बार सीएम विंडो में गुहार लगा चुका हूं, परंतु अब तक पेयजल की आपूर्ति सुचारू व्यवस्था नहीं हो पाई है। अतः माजरा गांव की पुरानी वाटरवर्कस का सुधारीकरण करके माजरा बीमान पंचायत के लिए एक और जल घर की व्यवस्था होनी चाहिए।सत्य प्रकाशपुत्र लाल सिंह का कहना है कि 30 वर्षों से पेयजल के दर्शन नहीं हुए हैं। अब भी कनेक्शन के लिए रुपए खर्च करने पड़ेंगे। विजय पुत्र जय सिंह पाली ने कहा कि 50 वर्षों से पेयजल हमें नहीं मिला है। पाइपलाइनों की अव्यवस्था से हमें पेयजल मिलने की उम्मीद अब धूमिल पङती दिखाई दे रही है। हरियाणा बनने पर अग्रणी पेयजल युक्त व्यवस्था अब अव्यवस्थित पेयजल आपूर्ति का दंस झेल रही है। अब देखना है कि माजरावासियों का पेयजल का सपना 21वीं सदी में साकार होता है या निजी सप्लायरों से पेयजल खरीद कर पीना पड़ेगा।

इंडो अमेरिकन स्कूल में चला नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम जागरूकता अभियान
झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल झज्जर में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में इंस्पेक्टर बलदेव, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र, एस पी ए संजीत, तथा एल एच सी सपना ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और विद्यार्थियों को इन तीनों महत्वपूर्ण विषयों पर उपयोगी जानकारी दी। अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह व्यक्ति के सामाजिक, शैक्षणिक और पारिवारिक जीवन को भी बर्बाद कर सकता है। विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि नशे से दूर रहना ही एक सफल और सुरक्षित जीवन का आधार है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई, जैसे कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना आदि। विद्यार्थियों को बताया गया कि सड़क पर लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए हमेशा सतर्क रहें और दूसरों को भी सतर्क करें। साइबर क्राइम पर विशेष रूप से एन एच सी सपना ने छात्रों को समझाया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, ऑनलाइन ठगी और डेटा प्राइवेसी से जुड़ी जानकारियां साझा कीं और बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें इन आदतों को न केवल अपने जीवन में अपनाना चाहिए, बल्कि अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को भी इनके प्रति जागरूक करना चाहिए। यही सच्ची राष्ट्र सेवा है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार, जागरूक और सुरक्षित नागरिक बनाना था, जिसे सभी ने सराहा। बच्चों ने भी इस अभियान से बहुत कुछ सीखा और संकल्प लिया कि वे स्वयं जागरूक रहेंगे और समाज को भी जागरूक करेंगे।

डॉ रघुनाथ राय ने सदैव जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा की -डॉ राजेश भाटिया
डॉ अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रघुनाथ राय की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई

फरीदाबाद, 20 जुलाई, अभीतक:- नंबर एक में स्थित डॉ अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संथापक डा. अनिल मलिक के पिता व् निदेशक डॉ रघुनाथ राय की 19वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान पूजा अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने डॉ रघुनाथ राय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्तित्व की धनी थे और उन्होंने ताउम्र गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा की और उन्होंने शिक्षा में भी अपना योग दान दिया वे इसी स्कूल में केवल एक अध्यापक के रूप में कार्य किया और इन्होने बिना टुयूशन फीस के बच्चों को कई वर्षों तक टुयूशन की सेवा दी उन्हें डॉ साहब के नाम से जाना जाता रहा है उनके पुत्र डॉ अनिल मलिक के द्वारा जो स्कूल रुपी जो पौधा रोपा था, उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके पिता डॉ साहब ने सेवा रुपी जल प्रदान करते हुए उस स्कूल को वट वृक्ष का रुप दिया और उसी वट वृक्ष का संरक्षण उनके पुत्र वीरेंदर कुमार मलिक (वी.के. मलिक) द्वारा किया जा रहा है और बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। डॉ भाटिया ने कहा कि उनके पुत्र वीरेंदर कुमार मलिक (वी.के. मलिक) व् उनके संबधी पटेल चंद के साथ मिलकर मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने आज डॉ रघुनाथ राय जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर निशि अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रेखा जोहरा, नेहा चैहान, नीतू भाटिया, अनु भाटिया, नीलम सचदेवा, सीमा भाटिया, संदीप कौर, मान्या रतड़ा, चाहत नागी, मोनिका मुद्गल, शालू, हर्षिता, नीतू रहेजा, रजनी खस, रेखा वधवा, अशोक बैंसला, विकास शर्मा, सुनीता गग्गर, हिमानी, इन्दु देसवाल, शोभा शर्मा व् सदस्यों में सचिन भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, जतिन गाँधी, रमन तिवारी व् बबलू त्रिपाठी मौजूद रहे।

लैया बिरादरी की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
सतीश ढींगड़ा फिर बने महासचिव, सुभाष भाटिया उप प्रधान, सीए प्रशांत बने ऑडिटर

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- श्री प्रेम मंदिर झज्जर का संचालन कर रही लैय्या बिरादरी सेवार्थ समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। समिति के प्रधान नप झज्जर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश नंदवानी ने बीते रोज समिति की एक बैठक का आयोजन कर कार्यकारिणी का विस्तार किया। करीब एक पखवाड़े पूर्व हुई बैठक में नंदवानी को लगातार दूसरी बार समिति सदस्यों ने प्रधान चुना था। हुए विस्तार में सतीश ढींगड़ा को महासचिव, सुभाष भाटिया, किशन सलूजा को उप प्रधान, अशोक सलूजा को सह सचिव, सन्नी अरोड़ा और राजेश आजाद को कोषाध्यक्ष, मनीष माटा और श्याम रेवड़ी को मंदिर इंचार्ज, सीए प्रशांत आर्य को ऑडिटर, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रेम चावला, ओपी सलूजा, आशीष चावला, ओमप्रलकाश सलूजा, नरेंद्र पाहवा, चरणजीत खरबंदा, नरेश रेवड़ी, वीके शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुधांशु हंस, संजय नारंग, विपिन शर्मा, बलदेव माटा को सदस्य कार्यकारिनी नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त प्रधान उमेश नंदवानी ने बताया कि नव गठित ये कार्यकारिणी किशनचंद बत्रा, वीके नरूला, मुकेश चावला, नरेंद्र चावला, तिलकराज गोसाईं, जैसा राम सलूजा के संरक्षण में कार्य करेगी। नंदवानी ने बताया कि आगामी 16 व 17 अगस्त को मंदिर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

4 साल बाद भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
नई दिल्ली, 20 जुलाई, अभीतक:- भारत इस साल के अंत में इंडिया-रूस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे। 2021 के बाद पहली बार पुतिल दिल्ली आएंगे। इस सम्मेलन में रक्षा सहयोग, ऊर्जा संबंध, परमाणु ऊर्जा में साझेदारी, आर्कटिक क्षेत्र में सहयोग और हाई-टेक सेक्टर में साथ काम करने की योजना पर बात होगी। यूरोपीय संघ (म्न्) की ओर से लगाए गए नए प्रतिबंधों के बीच यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ये मुलाकात कब होगी अभी ये तय नहीं हुई है।

आधार कार्ड में शामिल होगा ब्लड ग्रुप? उठाई मांग
दिल्ली, 20 जुलाई, अभीतक:-एनसीपी नेता दीपक मानकर ने केंद्र सरकार से आधार कार्ड में ब्लड ग्रुप शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है। मानकर ने पत्र में अहमदाबाद प्लेन क्रैश और ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया है। उनका मानना है कि आधार कार्ड पर ब्लड ग्रुप होने से आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान बचाई जा सकती है।

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई अंतिम तिथि
रेवाड़ी,, 20 जुलाई, अभीतक:- भारत सरकार ने देश की एकता और अखंडता के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले नागरिकों, संस्थाओं और संगठनों को सम्मानित करने के लिए सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह पुरस्कार भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में स्थापित किया गया है, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माण में राज्यों के एकीकरण की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामूहिकता को मजबूत करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हों। नामांकन के लिए देश का कोई भी नागरिक, संस्था अथवा संगठन पात्र है। धर्म, जाति, लिंग, जन्मस्थान, उम्र या पेशे के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। आवेदन गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन किए जा सकते हैं। डीसी ने बताया कि सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि चयनित नामों की सिफारिश एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा की जाएगी, जिसके बाद राष्ट्रपति द्वारा विजेता को एक विशेष समारोह में प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल समाज में एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब हम विविधताओं में एकता को बनाए रखेंगे। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक नागरिक गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी,, 20 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई, 2025 तक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ंूंतके.हवअ.पदध् पर आवेदन किए जा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीकी, पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे, जिनकी आयु 18 वर्ष तक की हो, को ही प्रदान किए जाते हैं। अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा चयनित बालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाल पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। पुरस्कारों में पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके बाद फाइनल नामों का चयन राष्ट्रीय समिति द्वारा किया जाएगा।

कावड़ यात्रा को लेकर झज्जर पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
झज्जर पुलिस कांवड़ियों को रोड के बाई साइड एक लाइन में चलने के लिए कर रही अपील’
सुरक्षा की दृष्टि से कावड़ शिविर व नाको पर तैनात किए गए पुलिस कर्मचारी
सुरक्षा की दृष्टि से जिले में लगाए 17 पुलिस के नाकें व 25 डायल 112 और 54 राइडर लगातार कर रही गस्त’
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा अच्छे काम का होना चाहिए अच्छा समापन’

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- हिंदू धर्म में कावड़ यात्रा बेहद ही खास और मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली होती है स शास्त्रों, वेदों पुराणों में कावड़ को पवित्र बताया गया है जो सावन के पहले दिन से शुरू हो जाती है स शिव भक्त अपने कंधों पर अपनी मनोकामना के अनुसार कावड़ उठाकर यात्रा करना शुरू कर देते हैं स हरिद्वार या गोमुख कावड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है जहां हर साल देश के अलग-अलग राज्यों से भोलेनाथ के भक्त करोड़ों की संख्या में जल लेने जाते हैं और गंगाजल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर आते है स लेकिन कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस ने स्वागत योग्य पहल की है स झज्जर पुलिस के कर्मचारी सड़कों पर उतरकर कावड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं कहीं पर कांवड़ियों का हाल-चाल पूछते हुए तो कहीं पर कांवड यात्रियों का स्वागत करते हुए नजर आ रहे है स पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने कहा कि झज्जर पुलिस ने कावड़ यात्रा और 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और जिले में 17 पुलिस नाकों के साथ 25 डायल 112 और 54 राइडर लगाई गई हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी जा सके, प्रत्येक चैक चैराहो पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया और कावड़ शिविरों में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और पुलिस अधिकारी कावड़ शिविरों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि कावड़िए भी पुलिस का सहयोग करेंगे, सड़क के किनारे एक तरफ चलें और अगर कोई बात हो जाए तो गुस्सा ना करें अगर कोई बात हो जाती है तो शांतिपूर्ण ढंग से उसका निपटारा करें और मेरा यही संदेश है कि आप एक अच्छे काम के लिए गए हुए हो तो उसका समापन भी अच्छे तरीके से हो और अगर कोई कंट्रोल रूम सहायता के लिए फोन करेगा तो पुलिस की तरफ से उसकी पूरी सहायता की जाएगी।

नशा हंसते खेलते परिवार को भी तबाह कर देता है – महिला थाना प्रबंधक नीलम
बहादुरगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। रविवार को महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ उप निरीक्षक नीलम और नशा मुक्ति अभियान की टीम ने गांव लडरावन में आम जन और युवाओं को जागरुक करते हुए उन्हें नशे और अपराधिक गतिविधियों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ उप निरीक्षक नीलम ने गांव लडरावन के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नाश करेगी और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है नशा एक सामाजिक बुराई है इसकी जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

गुम हुए मोबाइल फोन का कोई गलत प्रयोग न करें, इसके लिए मोबाइल फोन गुम होने पर ब्म्प्त् पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करवाए
झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन और पुलिस उपायुक्त क्राइम जसलीन कौर की देखरेख में झज्जर पुलिस लगातार अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने साइबर क्राइम और अपराध शाखा की कार्यप्रणाली को जांचने के लिए कि एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल के बाद पुलिस आयुक्त ने साइबर सेल को अपनी कार्य क्षमता को और बढ़ाने के दिशा निर्देश देते हुए कहां की आज का युग टेक्निकल युग है इसलिए हमें साइबर अपराधी से बचने के लिए नए-नए टेक्नालॉजियों का प्रयोग करना होगा। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अगर किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो उसकी रिपोर्ट बमपत पोर्टल पर जरूर करें क्योंकि गलत हाथों में फोन जाने से उसका गलत प्रयोग भी हो सकता है इससे बचने के लिए हमें हरियाणा पुलिस की वेबसाईट पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर ब्म्प्त् च्व्त्ज्म्स् ीजजचेरूसध् ूूू.बमपत.हवअ.पदध् पर आईएमईआई नम्बर ब्लॉक करने की प्रकिया करेंएवं नजदीकी पुलिस थाना पर इसकी रिपोर्ट पेश करे।
CEIR पर मोबाईल ब्लॉक करने हेतु निम्न Step अपनाये
01.सबसे पहले मोबाईल खोने पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करावें। 02.मिसिंग रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने पर जाकर या पुलिस वेब पोर्टल (https:/ www.police.haryana.gov.in) पर सवेज ंतजपबसमे तमचवतज के ऑप्शन पर जाकर ऑन लाईन भी दर्ज करवाई जा सकती हैं। 03.खोये हुये मोबाईल नंबर की नई सिम मोबाईल सेवा देने वाली कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें। 04. CEIR (https:l/ www.ceir.gov.in) के होमपेज पर जाकर Block Stolen / Lost Mobile के ऑपशन का चयन करे। 05.मोबाईल ब्लॉक फॉर्म को step by step भरें। 06.मिसिंग रिपोर्ट जो आपने पुलिस थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर दर्ज करवाई है की प्रति, अपना पहचान पत्र, मोबाईल का बिल अपलोड करें। 07.मोबाईल ब्लॉक फॉर्म को सबमिट करें और प्राप्त Request ld को सुरक्षित रखें।08. जैसे ही खोयाध् चोरी हुआ मोबाईल फोन ट्रेस होगा, तो फॉर्म में दिए गए नम्बर पर एसएमएस प्राप्त होगा। 09.सूचना पर संबंधित पुलिस थाने पहुंच अपना मोबाईल फोन प्राप्त करें। 10.खोया हुआ मोबाईल मिलने पर CEIR के होमपेज पर जाकर UnBlock Found Mobile के ऑष्शन का चयन करें और मोबाईल को न्द-ठसवबा कर काम में लेवे।

जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
शैक्षणिक स्तर 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
13 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- डीसी एवं जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना की प्रबंध समिति के चेयरमैन अभिषेक मीणा ने बताया कि आगामी सत्र 2026-27 के दौरान कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को प्रातरू11.30 बजे आयोजित होगी। डीसी मीणा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया आवासीय विद्यालय है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। पात्र अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जिला के गांव नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से संपर्क करके कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होगें। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथि शामिल) होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र विद्यार्थी वेबसाईट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन – डीसी
गणतंत्र दिवस पर की जाएगी पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री की घोषणा

रेवाड़ी, 20 जुलाई, अभीतक:- गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामतरू पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्रध्विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियोंध्सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है। डीसी ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रोंध्विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियोंध्सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट पदमा अवार्ड.जीओवी.इन पर उपलब्ध है।

प्रदेश में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग सजग – आरती सिंह राव
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पहुंची रेवाड़ी
सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी के साथ ही मीडिया से किया संवाद
भाजपा कार्यालय में हरियाली तीज पर्व के मद्देनजर आयोजित हुआ कार्यक्रम

झज्जर, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं पूरे हरियाणा में प्रदान की जा रही हैं और रेवाड़ी जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर भी वे अपने घर के नाते पूरा ध्यान दे रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री रविवार की शाम रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मीडिया से रूबरू हो रही थी। उन्होंने रविवार को शहर में नई बस्ती क्षेत्र, भाजपा जिला कार्यालय, गढ़ी बोली रोड व नई अनाज मंडी परिसर में क्षेत्र के लोगों से बातचीत की। साथ ही भाजपा की जिला कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों को उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाजपा कार्यालय में हरियाली तीज पर्व कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव व विधायक कोसली अनिल यादव का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली सहित पूरी महिला कार्यकारिणी की ओर से अभिनंदन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें आज के दिन बारिश में शहर के अस्पताल में परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। वे स्वयं भी नागरिक अस्पताल का दौरा करके आई हैं और नागरिक अस्पताल में किसी भी रूप से मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को नागरिक अस्पताल में पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलें इसके लिए वे पूरी तरह से सजग हैं। उन्होंने बताया कि बरसात में जलभराव के कारण बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए नागरिक अस्पताल परिसर में जनरेटर को भी अलग पैनल से जोड़ते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति अस्पताल में मुहैया हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। आरती सिंह राव ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए सिजेरियन एफआरयू सेवा बावल व कोसली नागरिक अस्पताल में शुरू की गई है, यह मौजूदा सरकार की ओर से सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि बच्चे व माता के स्वास्थ्य को लेकर यह सकारात्मक कदम उठाया गया है और आने वाले समय में हर जिला में, हर विधानसभा में हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एफआरयू खोलने जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि पूरे हरियाणा में गर्भवती महिलाओं को उस दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से मॉनिटरिंग करते हुए उनके स्वास्थ्य पर पूरा फोकस रखें। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की कार्यशैली सराहनीय – स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि रेवाड़ी के विकास पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहे हैं और उनकी शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में निभाई जा रही जिम्मेदारी सराहनीय है। शनिवार व रविवार को अवकाश के दिनों में जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे होते हैं उस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ ही सडकों पर सफाई रखने की अलख जगाते हुए सफाई योद्धा के रूप में आई लव रेवाड़ी थीम के साथ सफाई अभियान में आहुति डाल रहे हें। यह अभियान जन जागरूकता के साथ जरूर सफलता की ओर बढ़ेगा ऐसा वे विश्वास रखती हैं।
रेवाड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली की ओर से आयोजित हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का अभिनंदन किया गया।

तीसरी बार नॉन-स्टॉप सरकार बनाई है, काम में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – मुख्यमंत्री
विपक्ष के दुष्प्रचार से घबराएं नहीं बल्कि तथ्यों के आधार पर उनको जवाब दें
पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को ष्धन्यवाद कार्यक्रमष् में किया सम्बोधित

चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य के लोगों ने प्रदेश में तीसरी बार नॉन-स्टॉप सरकार बनाई है, काम में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विपक्ष के दुष्प्रचार से घबराएं नहीं बल्कि तथ्यों के आधार पर उनको जवाब दें। मुख्यमंत्री आज यहां संत कबीर कुटीर में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। ये लोग पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने आए थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग को ष्योग्य उम्मीदवार नहींष् मिलने का बहाना बनाकर खाली छोड़ दिया जाता था जबकि वर्तमान सरकार ने पिछड़ा वर्ग से प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर तक भर्ती करके दिखा दिया है कि इस वर्ग के लोग हमेशा से ही योग्य रहे हैं, लेकिन पहले की सरकारों की नियत सही नहीं थी। पिछड़ा वर्ग द्वारा उनको सम्मान के तौर पर पगड़ी पहनाये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पगड़ी के मान -सम्मान को हमेशा ऊँचा रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से समय-समय पर गाइडेंस लेते रहते हैं और पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाने की नियत रखते हैं। श्री नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा कि वे राज्य में पढाई और नौकरी का माहौल बदल रहे हैं, मेरिट के आधार पर भर्ती की जा रही है। सिस्टम को बदल रहे हैं। उन्होंने 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी की परीक्षा के प्रबंधों की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों के लिए घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस ले जाने के लिए बसों का निःशुल्क प्रबंध किया जा रहा है, ताकि युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लड़कियों के साथ घर के एक सदस्य को भी जाने की अनुमति दी गई है। लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के मेहनतकश लोग हैं, इनमें कोई न कोई हुनर है। इस वर्ग के लोगों के साथ पूर्व की सरकारों में भेदभाव होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार वंचितों और पिछड़ा वर्ग के लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की तर्ज पर क्रीमी लेयर की आय सीमा 6 लाख से बढाकर 8 लाख करने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। राजयसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा ने मुख्यमंत्री आवास पर पिछड़ा वर्ग के लोगों की भारी संख्या को महाकुंभ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से खुश होकर पिछड़ा वर्ग के लोग महापुरुषों की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में भी महाकुम्भ की तरह उमड़ पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की नीतियों पर चलते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान करने में लगी हुई है। इस अवसर पर धन्यवाद कार्यक्रम को मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, पूर्व मेयर श्री मदन चैहान , श्री जवाहर सैनी ने भी सम्बोधित किया। कर्यक्रम में सतबीर वर्मा, देवेंद्र पांचाल, यशपाल, जय सिंह पॉल, श्री श्यामलाल जांगड़ा, रामचंद्र कम्बोज, पूनम सैनी, शारदा यादव, निर्मल बैरागी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

हरियाणा में कानून व्यवस्था मजबूत, अपराधों में आई उल्लेखनीय कमी’
नशा माफिया और गैंगस्टरों पर की जा रही कड़ी कार्रवाई’
एसटीएफ हरियाणा ने वर्ष 2023 से अब तक 433 मोस्ट वांटेड (इनामी बदमाश), 248 गैंगस्टर और गैंग सदस्य व 792 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ‘जीरो टॉलरेंस फॉर क्राइम’ की नीति पर काम करते हुए प्रदेश में कानून व्यवस्था को पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए सार्थक कदम उठा रही है। पिछले वर्षों की तुलना में अपराध दर में उल्लेखनीय गिरावट आई है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, साइबर क्राइम पर नियंत्रण, नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई और गैंगस्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सरकारी प्रवक्ता ने विपक्ष द्वारा राज्य में अपराध दर को लेकर दिए गए बयानों को भ्रामक, तथ्यहीन बताते हुए कहा कि उनके द्वारा जनता में भय का माहौल पैदा करने और गुमराह करने का काम किया जा रहा है। विपक्ष के नेता यदि एक बार पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2004 से 2014 तथा 2014 से 2024 के जारी किए गए तथ्यात्मक आंकड़े देख लेते तो शायद वे इस तरह की बयानबाजी प्रेस के समक्ष नहीं करते।
’कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश, अपराधियों के विरुद्ध की जाए सख्त कार्रवाई’
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बेहद गंभीर है और गत दिनों उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मजबूत और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था की मजबूती ही विकास और शांति की नींव है और इस दिशा में सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री निरंतर कानून व्यवस्था को लेकर कर समीक्षा करते हैं और समय-समय पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हैं ताकि हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। प्रवक्ता ने हरियाणा राज्य क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि वर्ष 2004-14 के बीच अपराधों में औसतन वार्षिक वृद्धि अधिकतम 18.69 प्रतिशत रही थी, जबकि 2014 से 2024 के बीच स्नैचिंग को छोड़कर अधिकतर मामलों में यह वृद्धि माइनस (-) में रही, जो कांग्रेस के 10 वर्षों के समय हमेशा प्लस में रही थी। प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2004 में हत्या के 733 मामले दर्ज हुए थे जो वर्ष 2014 में बढ़कर 1106 मामले हो गए और इस प्रकार इनमें वार्षिक वृद्धि 3.81 प्रतिशत दर्ज की गई। वर्ष 2014 में अत्याधिक 1106 मामले थे तो वर्ष 2024 में 966 दर्ज किए गए जिसकी वार्षिक वृद्धि प्रतिशता कृ1.22 रही। प्रवक्ता ने बताया कि 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक के तुलनात्मक अपराध आंकड़ों के अनुसार, 2024 की समान अवधि की तुलना में प्रमुख अपराध श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई। हत्या के मामलों में 7 प्रतिशत की गिरावट, डकैती में 30.13 प्रतिशत की कमी, झपटमारी में 11.64 प्रतिशत की गिरावट, सेंधमारी (चोरी) में 13.27 प्रतिशत की कमी, सामान्य चोरी के मामलों में 6.55 प्रतिशत की गिरावट, बलात्कार के मामलों में 26.14 प्रतिशत की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, अपहरण के मामलों में 16.67 प्रतिशत की कमी तथा छेड़छाड़ध्यौन उत्पीड़न के मामलों में 16.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2023 और 2024 के वार्षिक आंकड़ों की तुलना से भी स्पष्ट है कि मामलों में कमी आई है। डकैती के मामलों में 31.98 प्रतिशत, बलात्कार के प्रयास के मामलों में 53.82 प्रतिशत की गिरावट, छेड़छाड़ध्यौन उत्पीड़न के मामलों में लगभग 35 प्रतिशत संगठित डकैती मामलों में 38.17 प्रतिशत तथा अनुसूचित जातिध्जनजाति (ैब्ध्ैज्) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में 31.97 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई।
एसटीएफ हरियाणा द्वारा संगठित अपराध और आपराधिक नेटवर्क के विरुद्ध कार्रवाई’
प्रवक्ता ने बताया कि संगठित अपराध और आपराधिक नेटवर्क पर बड़े प्रहार के तहत, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हरियाणा ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों (स्म्।े) के समन्वय से वर्ष 2023 से अब तक बड़ी संख्या में वांछित अपराधियों, गैंगस्टरों, गैंग सदस्यों और जघन्य अपराधों में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ हरियाणा ने वर्ष 2023 से अब तक 433 मोस्ट वांटेड (इनामी बदमाश), 248 गैंगस्टर और गैंग सदस्य व 792 जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ हरियाणा द्वारा मुरथल सोनीपत में सुंदर मर्डर केस, हिसार में महिंद्रा शोरूम फायरिंग केस और हरियाणा भर में कई जघन्य अपराधों में शामिल अपराधी आशीष उर्फ लाल्लू, सन्नी खरड़ व विक्की रिढाना मुठभेङ के दौरान मारे गए। रोहतक में शराब ठेके पर ट्रिपल मर्डर केस में शामिल अपराधी दीपक उर्फ फुर्तिला मुठभेङ के दौरान मारा गया। नारायणगढ़, अंबाला में बीएसपी नेता हरबिलास की हत्या में शामिल अपराधी सागर मुठभेड़ के दौरान मारा गया। यमुनानगर के खेड़ी लखा सिंह में ट्रिपल मर्डर केस, शाहाबाद में शांतनु मर्डर केस और अन्य जघन्य अपराधों में शामिल अपराधी रोमिल वोहरा मुठभेड़ के दौरान मारा गया। इन हाई-प्रोफाइल मामलों और अन्य जघन्य अपराधों में कुल 33 अपराधियों को एसटीएफ हरियाणा द्वारा मुठभेड़ के दौरान घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ हरियाणा ने वर्ष 2024-2025 तक मुठभेङ के संबंध में कुल 22 मामले दर्ज किए हैं। एसटीएफ ने विदेशों में सक्रिय कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध भी मजबुती से मोर्चा संभाला है। एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों के समन्वय से 83 लुक आउट सर्कुलर (स्व्ब्), 37 रेड कार्नर नोटिस (त्ब्छ), इंटरपोल संदर्भ 27, पासपोर्ट निरस्तीकरण 21, इसके अलावा ऐसे 9 अपराधी जो विदेश में फरार थे और हरियाणा में जघन्य अपराध करवा रहे थे, उन्हें एसटीएफ हरियाणा द्वारा अब तक सफलतापूर्वक डिपोर्टध्एक्सट्राडाइट करके वापस हरियाणा लाकर विभिन्न जेलों में बंद करवाकर उनके गैंगों को नष्ट किया गया है। इसके अलावा, कुछ अपराधी जो विदेश में बैठकर क्राईम कर रहे है उनके प्रत्यर्पण के लिए संबधित केन्द्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करके उनके प्रत्यर्पण की कार्यवाई जारी है। इस सिलसिले में यूएसए, यूके, जॉर्जिया तथा आस्ट्रलिया में छुपकर बैठे अपराधीयो के विरुद्ध प्रत्यर्पण की कार्यवाई अंतिम चरण में है जिससे शीघ्र ही इन अपराधियो को वापस हरियाणा लाया जाकर जेलों मे बंद करवाया जा सकेगा। प्रत्येक थाना और जिला स्तर पर निगरानी व्यवस्था को डिजिटली मजबूत किया गया है। सीसीटीवी नेटवर्क का विस्तार, महिला हेल्पलाइन, अपराध नियंत्रण कक्ष, और फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना से न्यायिक प्रक्रिया को गति मिली है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
चंडीगढ़, 20 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी से देहरादून में उनके निवास स्थान पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री सैनी ने हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं सांझा की और बताया कि पिछले 11 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से लोगों के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन आया है। सरकार की इन्ही नीतियों की बदौलत तीसरी बार नॉन -स्टॉप सरकार बनी है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने देहरादून में भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल के निवास पर पहुंचकर उनकी माता जी, स्वर्गीय श्रीमती परमेश्वरी देवी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *