







पर्यावरण और शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े युवाओं को – डॉ राजवीर सिंह कुलपति
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- किसी भी राष्ट्र या समाज की असली धरोहर वहां के युवा होते हैं।युवाओं को पर्यावरण और शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल करके उन्हें सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। ये उद्गार माजरा दूबलधन के देवालय सरोवर पर बाबा मोहन दास पुस्तकालय में पर्यावरण और शैक्षणिक गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजवीर सिंह ने व्यक्त किये। डॉ राजवीर सिंह ने कहा कि यदि किसी देश के युवा समाज की मुख्यधारा से अलग हो जाए तो वह समाज या राष्ट्र पंगु हो जाता है।बाबा मोहन दास सेवा समिति युवाओं को सही दिशा देने के लिए पौधारोपण, पुस्तकालय तथा शैक्षिक कार्यक्रमों का संचालन करता रहता है इसके लिए ये समिति बधाई की पात्र है। माजरा दूबलधन गांव शुरू से ही शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र रहा है यहां दुर्वासा ऋषि के आश्रम में देश-विदेश से हजारों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते थे।उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दूबलधन के राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान और स्नातकोतर की कक्षाओं की मांग को बहुत ही आवश्यक बताया क्योंकि ग्रामीण परिवेश में उच्चत्तर शिक्षा उपलब्ध कराके ही हम भारत को परम वैभव तक ले जा सकते हैं। दूबलधन कॉलेज पिछले 50 वर्षों से उच्चत्तर शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण परिवेश की सेवा कर रहा हैं।अतः यहां की विज्ञान की कक्षाओं से लड़कियों और युवाओं को आगे बढ़ने का विशेष अवसर मिलेगा। मैं यहां पर विज्ञान की कक्षाएं और स्नातकोतर स्ट्रीम लाने के लिए आपकी मजबूती से पैरवी भी करूंगा अगले सत्र से ही दूबलधन का महाविद्यालय स्नातकोतर संस्था बन जाएगा। इस अवसर पर आरसीआई की अध्यक्ष शरणजीतकौर ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ही सबसे बड़ी मानव सेवा है। अतः दिव्यांगों को आगे लाकर के हम समाज से अपंगता के कलंक को मिटा सकते हैं । महिलाओं की शिक्षा से ही राष्ट्र तरक्की कर सकता है। मेरे ग्रामीण परिवेश की साधारण महिला से उप कुलपति तक पहुंचने में ही शिक्षा का मुख्ययोगदान है। ग्रामीणों ने दूबलधन के राजकीय कॉलेज में स्नातकोत्तर व विज्ञान कक्षाएं लगाने की मांग की थी, जिन्हें कुलपति दंपति ने तुरंत स्वीकार कर लिया। अगले सत्र से इस कॉलेज को विज्ञान युक्त पीजी कॉलेज बनाने की घोषणा की तथा बाबा मोहनदास संस्थान में कंप्यूटर के सर्टिफिकेट कोर्स खोलने की भी मांग को स्वीकार कर लिया। इसी सत्र से ही इस पुस्तकालय में कंप्यूटर की सर्टिफिकेट कोर्स को इस इलाके के बच्चे करेंगे, जिसे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से मान्यता प्राप्त होगी। गांव की तरफ से महंत छतर सिंह, जय भगवान ठेकेदार, कादयान खाप के सचिव सुखचंद,प्रिंसिपल रणवीर सिंह ने पगड़ी व बाबा मोहन दास का स्वरूप भेंट किया तथा मिसिज कुलपति शरणजीत कौर को सहायक प्रोफेसर ओमपति व अन्य महिलाओं ने पुष्पगुछ भेंट करके सम्मान किया। उन्हें बाबा मोहन दास सेवा समिति के सेवा कार्यों का से अवगत कराया। प्रोफेसर ओम पति ने कहा कि दूबलधन कॉलेज की बदौलत से ही में एक गृहणी से प्रोफेसर बन पाई हूं। उन्होंने अपने करियर उत्थान में दूबलधन कॉलेज के संस्मरणों को सुना करके स्रोताओं को प्रेरित किया। जिला पार्षद मास्टर जयभगवान ने कुलपति दंपति का स्वागत किया। कुलपति राजवीर सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं में हरियाणा को टॉप करने वाले छात्राओं के लिए भी सीआर स्कूल और माजरा गांव को बधाई दी। मंच का संचालन पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान ने किया। इस मौके पर डॉक्टर दयानंद ने कहा कि कुलपति दंपति शिव और पार्वती के रूप में आए हैं जो दूबलधन कॉलेज का उध्दार करेंगे। यह इस इलाके के लिए एक बहुत ही सुनहरा वरदान साबित होगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर समुद्र कौशिक ने पौधारोपण और शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा सभी वक्ताओं व श्रोताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में तीर्थ सरोवर,देवालय, निरवाला तथा जटेला धाम में सैकड़ो पौधे लगाए गए हैं, जिसमें साध संगत को महंत राजेंद्र दास का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। महंत राजेंद्र दास और डॉ राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से जटेला धाम में पधारोपण अभियान को नई दिशा दी तथा आयुर्विज्ञान संस्थान का अवलोकन किया। इस मौके पर एमडीयू के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जाट शिक्षण संस्था के कोलाजियम प्रतिनिधि पवन कादयान, सत्य प्रकाश, अशोक सेक्रेटरी, राजपाल कादयान, संजीव कादयान, सतेंद्र पटवारी, प्रेमपाल साहब, प्रोफेसर अजय कादयान, जयपाल नंबरदार, वैटनरी सर्जन जयपाल सिंह तथा चरणसिंह साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे।





श्रावण मास रुद्र पूजन कार्यक्रम का अमंगणी सोसाइटी में किया गया आयोजन
रेवाडी, 21 जुलाई, अभीतक:- रविवार को द आर्ट ऑफ लिविंग, रेवाड़ी द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर अमंगणी सोसाइटी मंदिर (गढ़ी बोलनी रोड, रेवाड़ी) में रुद्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस दिव्य पूजन का संचालन बेंगलुरु आश्रम से पधारे स्वामी अमृतानंद जी एवं वेदों में पारंगत वैदिक पंडितों द्वारा संपन्न हुआ। स्वामी जी ने रुद्र पूजन के महत्व को समझाते हुए बताया कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का विशेष माह होता है। इस पवित्र माह में रुद्राभिषेक, रुद्राष्टाध्यायी और महामृत्युंजय जाप जैसे पूजन अत्यंत फलदायक माने जाते हैं। भगवान शिव इस मास में विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सुख-शांति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में शिव भजन गायिका उर्वशी भारद्वाज द्वारा भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं में भक्ति की भावविभोर ऊर्जा उत्पन्न हुई और सभी भक्त भावनाओं में सराबोर होकर झूम उठे। आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री ब्रह्म प्रकाश भारद्वाज जी ने जानकारी दी कि श्रावण मास में प्रतिदिन अमंगणी सोसाइटी मंदिर में रात्रि 7ः30 से 8ः30 बजे तक ध्यान और शिव भजन का आयोजन हो रहा है। उन्होने बताया इस बार आर्ट आफ लिविंग रेवाडी द्वारा 5 जगह पूजा का आयोजन किया गया है। पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस सफल आयोजन में श्री संदीप, सुधीर, डॉ. दीपक शर्मा, उर्मिला भारद्वाज, उर्वशी, मास्टर देवेंद्र, सतीश वाधवा, नरेंद्र डांग सहित सोसाइटी के सभी निवासियों ने तन-मन-धन से सहयोग किया। भारद्वाज जी ने विशेष रूप से श्री त्रिलोक चंद शर्मा जी (डायरेक्टर, अमंगणी सोसाइटी) एवं उनकी टीम का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने हेतु आभार व्यक्त किया।

शिष्य अगर गुरु का सम्मान नहीं करेंगे तो कैसे बनेगा हमारा देश विश्व गुरु – राष्ट्रीय विकास संगठन के प्रदेश मंत्री
जो बच्चा गुरुओं का सम्मान नहीं करता उसको जीवन में अंत तक कोई शिक्षा नहीं मिलती – राकेश सुहाग बिसहान’
बेरी, 21 जुलाई, अभीतक:- सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय विकास संगठन प्रदेश मंत्री हरियाणा श्री राकेश सुहाग बिसहान ने गुरु की महिमा बताते हुए गुरु और शिष्य के रिश्ते को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं है। इसी कड़ी में राकेश सुहाग बिसहान ने छात्र और अभिभावकों को अपना संदेश देते हुए कहा कि हमारे देश में सदियों पुरानी गुरु और शिष्य की पुरानी महान परंपरा है और राजा महाराजाओं के बच्चे भी आश्रमों में जाकर पढ़ाई करते थे और गुरुकुल जैसी जगह हमारे देश में है और हमारे देश में गुरुओं को सर्वोपरि माना गया है। इसमें संत कबीर दास जी का एक दोहा है गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय,बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताया। वो गुरु देता है और गुरु का सम्मान बहुत जरूरी है और जो बच्चा गुरुओं का सम्मान नहीं करता उसको जीवन में अंत तक कोई शिक्षा नहीं मिलती और वो एक अच्छा इंसान नहीं बन पाता है। राष्ट्रीय विकास संगठन प्रदेश मंत्री हरियाणा राकेश सुहाग बिसहान ने बच्चों के माता-पिता से भी अपील करते हुए कहा कि अगर गुरु बच्चों को उनकी गलती पर डांटता है तो मां बाप उसको गंभीरता से ना ले क्योंकि गुरु के उसके सभी छात्र उनके बच्चों जैसे होते हैं और अगर कोई गुरु बच्चों को ज्यादा परेशान करता है तो उस बात को गंभीरता से लें और गुरु को भी सोचना चाहिए। गुरु और शिष्य की परंपरा को जारी रखेंगे तभी तो हमारा देश विश्व गुरु बनेगा और अगर हम गुरुओं को डाटते रहेंगे या पीटते रहेंगे तो यह कोई सिखाने वाली बात नहीं है अगर बच्चों को कुछ सीखाने के लिए गुरु का थोड़ा सा सख्त रुख होता है तो उस बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और ना मां बाप को हिंसा फैलानी चाहिए और ना ही शिष्यों को क्योंकि वो बच्चे हैं उनको बच्चों की तरह रहना चाहिए।

सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी – एडीटीओ
स्थानीय आईडीटीआर सैंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बहादुरगढ, 21 जुलाई, अभीतक:- स्थानीय आईडीटीआर सेंटर में सोमवार को सडक दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीटीओ राजेश मलिक ने प्रतिभागियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिट एंड रन के मामलों में मुआवजे का प्रावधान है। इस योजना के तहत हिट एंड रन में मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये और गंभीर चोट के मामले में 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सडक हादसे में घायल को 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सरकारी योजना है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पतालों में इस योजना के तहत इलाज का प्रावधान है। उन्होंने गोल्डन ऑवर के दौरान सडक दुर्घटना पीडितों के लिए उपचार का महत्व, सडक सुरक्षा जागरूकता जैसे साइन बोर्ड, विभिन्न प्रकार की सडकों पर गति सीमा, मोटर वाहनों के रखरखाव का महत्व, सुरक्षा बेल्ट का उपयोग, आईएसआई मार्क हेलमेट, दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर साइड मिरर के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर सचिन कुमार, ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर अमित कुमार आदि ने सडक सुरक्षा की जानकारी दी।





मछली प्रजातियों के पुनरुद्धार और संरक्षण को बढ़ावा देना रैंचिंग कार्यक्रम का उददेश्य
भिंडावास झील पर जिला मत्स्य विभाग के तत्वावधान में रैंचिंग कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- जिला मत्स्य विभाग द्वारा डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में सोमवार को भिंडावास झील में मछलियों के संरक्षण के लिए रैंचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 5 लाख फिंगर लिंग साईज एलएमसी मछली बीज भिंडावास झील में छोड़ा गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला मत्स्य अधिकारी अमित सिंह ने एसडीएम झज्जर आईएएस अंकित कुमार चोकसे, जिला परिषद के चैयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना सहित अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसडीएम अंकित कुमार चोकसे ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मीठे पानी की मछली प्रजातियों के पुनरुद्धार और उनके संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आज मछली पालन किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय व्यवसाय बन गया है। कम लागत में ज्यादा मुनाफे के चलते किसान इस व्यवसाय की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत झील में मछलियों का बीज छोड़ने से निश्चित रूप से मछलियों की प्रजातियों के संरक्षण में मदद मिलेगी। जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने सरकार मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की सोच है कि मत्स्य पालन के साथ साथ मछली संरक्षण किया जाए,जिसके लिए रैंचिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। रैंचिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें युवा मछलियों को प्राकृतिक जल स्रोतों जैसे नदियों या झीलों में छोड़ा जाता है ताकि उनकी आबादी को बढ़ाया जा सके। यह कार्यक्रम मछली पालन और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में वन्यजीव अधिकारी राजेश कुमार, गार्ड नवीन कुमार, मत्स्य अधिकारी अंजू रानी व मंजू बाला, व्यवसाय मत्स्यक हरिकिशन के अलावा राजकीय मत्स्य बीज फार्म झज्जर के स्टाफ सदस्य और मत्स्य किसान उपस्थित रहे।



भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल*
डा. सतीश पूनिया और मोहन लाल बड़ौली ने नव नियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष को दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 21 जुलाई। भाजपा प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली सोमवार को राज भवन चंडीगढ़ में नवनियुक्त राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। डा. पूनिया और बड़ौली ने राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष को शपथ ग्रहण की शुभकामनाएं दी। डा. सतीश पूनिया ने कहा कि राज्यपाल असीम कुमार घोष के मार्गदर्शन में हरियाणा के विकास को नई ताकत मिलेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री बड़ौली ने भी कहा कि राज्यपाल असीम कुमार घोष के श्रेष्ठ राजनीतिक अनुभव और कुशल मार्ग दर्शन में हरियाणा के नॉन स्टॉप विकास में नव कीर्तिमान स्थापित होगा।

सरकार ने सीईटी ट्रैवल नाम का मोबाइल ऐप किया लॉन्च
झज्जर डीसी स्वप्लिन रवींद्र पाटिल के निर्देश पर विभाग ने झज्जर,बहादुरगढ़ और बेरी बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क स्थापित किए
हर सीईटी अभ्यर्थी सीईटी ट्रैवल ऐप पर अपनी यात्रा की जानकारी जरूर दर्ज करें
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने सीईटी -2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए ष् सीईटी ट्रैवलष् नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। छात्र इस ऐप की मदद से अपने यात्रा का समय और सीट पहले से बुक कर सकते हैं, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो। डीसी स्वप्लिन रवींद्र पाटिल ने बताया कि इस ऐप के जरिए छात्रों को फ्री, सुरक्षित और तनाव मुक्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के साथ ही झज्जर जिला में झज्जर, बहादुरगढ़ और बेरी के बस स्टैंड परिसरों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं, जहां परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जा रही है। डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा केंद्र तक सुगम आवागमन के लिए इस ऐप पर अपनी यात्रा की जानकारी जरूर दर्ज करें। महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
जिला प्रशासन कंट्रोल रूम- 01251 – 253117 ,01251- 253118
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज झज्जर 94671 64214
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़ 9467154209
बैडमिंटन खिलाडियों का चयन 28 जुलाई को बहादुरगढ़ में
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन खिलाडियों का चयन 28 जुलाई को सुबह 9 बजे एचएल सिटी बहादुरगढ़ में होगा। यह जानकारी बैडमिंटन संघ के महसचिव मनोज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिला झज्जर के बैडमिंटन खिलाडी लडके व लड़कियां भाग ले सकते हैं। चयनित खिलाड़ी आगामी हरियाणा राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।




समाधान शिविर में आईं शिकायतों का त्वरित निपटान करें अधिकारी – एडीसी
जिला स्तरीय समाधान शिविर में एडीसी जगनिवास ने सुनी जनता की समस्याएं, संबंधित विभागों को दिए निर्देश
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों का आयोजन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाधान शिविर के दौरान कुल 14 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें भूमि संबंधी विवाद, पेंशन में देरी, पारिवारिक पहचान पत्र सुधार, अतिक्रमण, पानी व बिजली की समस्याएं प्रमुख रहीं। एडीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और हर स्तर पर पारदर्शिता व संवेदनशीलता बरती जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन और प्रशासन के बीच संवाद का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे शिविरों से न केवल लोगों को एक स्थान पर प्रशासनिक सेवा मिलती है, बल्कि शिकायतों का समाधान भी तत्परता से हो पाता है। इससे जनता का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है और सुशासन को मजबूती मिलती है।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीटीएम रविंद्र मलिक,एसीपी अनिरुद्ध चैहान, डीआरओ मनवीर सिंह, नायब तहसीलदार कीर्ति, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुमित कुमार, डीएफएससी अशोक शर्मा, सिंचाई विभाग की एक्सईएन प्रतिभा मुदगिल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, एडीआईओ कुसुम यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एडीसी जगनिवास
सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिनकर यादव ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 810 रुपए नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान विष्णु निवासी दिल्ली के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।




शिष्य अगर गुरु का सम्मान नहीं करेंगे तो कैसे बनेगा हमारा देश विश्व गुरु – पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह
जो बच्चा गुरुओं का सम्मान नहीं करता उसको जीवन में अंत तक कोई शिक्षा नहीं मिलती – पुलिस कमिश्नर’
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने गुरु की महिमा बताते हुए गुरु और शिष्य के रिश्ते को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की गुरु के बिना ज्ञान नहीं है। इसी कड़ी में झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने छात्र और अभिभावकों को अपना संदेश देते हुए कहा कि हमारे देश में सदियों पुरानी गुरु और शिष्य की पुरानी परंपरा है और राजा महाराजाओं के बच्चे भी आश्रमों में जाकर पढ़ाई करते थे और गुरुकुल जैसी जगह हमारे देश में है और हमारे देश में गुरुओं को सर्वोपरि माना गया है और इसमें संत कबीर दास जी का एक दोहा है गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु आपनो,गोविंद दियो बताय स वो गुरु देता है और गुरु का सम्मान बहुत जरूरी है और जो बच्चा गुरुओं का सम्मान नहीं करता उसको जीवन में अंत तक कोई शिक्षा नहीं मिलती और वो एक अच्छा इंसान नहीं बन पाता है स पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बच्चों के माता-पिता से भी अपील करते हुए कहा कि अगर गुरु बच्चों को उनकी गलती पर डांटता है तो मां बाप उसको गंभीरता से ना ले क्योंकि गुरु के उसके सभी छात्र उनके बच्चों जैसे होते हैं और अगर कोई गुरु बच्चों ज्यादा परेशान करता है तो उसे बात को गंभीरता से लें और गुरु को भी सोचना चाहिए कि बच्चे मेरे गुलाम तो है नहीं बल्कि छात्र मेरे बच्चों की तरह हैं। इसलिए गुरु,शिष्य और मां-बाप के बीच में हमेशा एक तालमेल होना चाहिए, मुझे याद है कि स्कूल में गुरु जब हमें डांट देते थे तो बहुत बुरा लगता था लेकिन अब समझ में आ रहा है अगर उस समय गुरुओं ने हमें नहीं डांटा होता तो आज हमारे दिल में उनके लिए इज्जत नहीं होती और हमें लगता कि हमारे गुरुओं ने हमें अच्छी शिक्षा नहीं दी और गुरु और शिष्य की परंपरा को जारी रखेंगे तभी तो हमारा देश विश्व गुरु बनेगा और अगर हम गुरुओं को डाटते रहेंगे या पीटते रहेंगे तो यह कोई सिखाने वाली बात नहीं है अगर बच्चों को कुछ सीखने के लिए गुरु का थोड़ा सा सख्त रुख होता है तो उस बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और ना मां बाप को हिंसा फैलानी चाहिए और ना ही शिष्यों को क्योंकि वो बच्चे हैं उनको बच्चों की तरह रहना चाहिए।

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को अपराध, यातायात के नियम के बारे में किया गया जागरूक
बहादुरगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- जिला पुलिस झज्जर द्वारा पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में लगातार स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों को अपराध और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जाता रहा है। इसी क्रम में सोमवार को झज्जर पुलिस की टीम द्वारा इंस्पेक्टर सतीश कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ में जाकर बच्चों को अपराध और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बच्चों को बताया कि आज के दौर में अपराध का जाल बुरी तरह फैल चुका है। और हमें अपराधिक गतिविधियों से बचना है तो हमें अपराध के तरीकों के बारे में जागरूक होना अति आवश्यक है। टीम द्वारा बच्चों को अनजान व्यक्ति से स्तर्क रहने को बताया गया और कहा गया की कोई भी अनजान व्यक्ति अगर आपको किसी तरह का प्रलोभन देता है तो आपको उसके चंगुल में नहीं फसना है क्योंकि वह अपराधी किस्म का व्यक्ति हो सकता है जोकि आपको अपना शिकार बना सकता है। पुलिस टीम द्वारा बच्चों को बताया गया की अगर आपको अपने आसपास कोई अपराधी किस्म का व्यक्ति दिखता है तो आप तुरंत डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे। पुलिस टीम द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने बारे भी जागरूक किया गया। बच्चों को यातायात में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के रोड चिन्हों के बारे भी विस्तार से बताया गया। टीम द्वारा बताया गया की जब भी हम सड़क पार करते है तो हमे दोनों तरफ देख कर ही सड़क पार करनी चाहिए। टीम ने बताया की यातायात के नियमों का पालन कर न केवल आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भी बहुत अधिक सहायता करते हैं। निरीक्षक सतीश कुमार ने बच्चों को पुलिस के कार्य और पुलिस की ड्यूटी व एक अच्छा नागरिक बनने का भी पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चे बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हैं और उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान भी नहीं होता जो ऐसा करके दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। और साथ में दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं।




सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित
पुरस्कार के लिए पात्र अभ्यार्थी 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- भारत सरकार ने देश की एकता और अखंडता के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले नागरिकों, संस्थाओं और संगठनों को सम्मानित करने के लिए सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह पुरस्कार भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में स्थापित किया गया है, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माण में राज्यों के एकीकरण की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामूहिकता को मजबूत करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हों। नामांकन के लिए देश का कोई भी नागरिक, संस्था अथवा संगठन पात्र है। धर्म, जाति, लिंग, जन्मस्थान, उम्र या पेशे के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। आवेदन गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन किए जा सकते हैं। डीसी ने आगे बताया कि सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि चयनित नामों की सिफारिश एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा की जाएगी, जिसके बाद राष्ट्रपति द्वारा विजेता को एक विशेष समारोह में प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल समाज में एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब हम विविधताओं में एकता को बनाए रखेंगे। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक नागरिक गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए बिजली अदालत आज
बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक भी होंगी आयोजित
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (22 जुलाई मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।



बहादुरगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई आज (22 जुलाई को)
आज (22 जुलाई को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
बहादुरगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा कार्यकारी अभियंता कार्यालय में आज (22 जुलाई मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन सर्कल बहादुरगढ़ की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सिटी-1 सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सिटी-ढ्ढढ्ढ सब-डिवीजन बहादुरगढ़, सब-अर्बन सब-डिवीजन बहादुरगढ़, लाइन पार सब-डिवीजन बहादुरगढ़ एवं सब-डिवीजन बूपनिया क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोडकर) पर सुनवाई होगी। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और कार्यकारी अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है।


समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी समस्याएं
समाधान शिविर का फायदा उठाएं नागरिक
बेरी, 21 जुलाई, अभीतक:- नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने आमजन की शिकायतें सुनीं। समाधान शिविर में बिजली, पानी, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन और भूमि रिकॉर्ड आदि से जुड़ी 9 समस्याएं दर्ज हुई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर सरकारी योजनाओं और सेवाओं को नागरिकों को सीधे तौर पर पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बन रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का हल एक ही स्थान पर मिले। शिविर में अधिकारियों की उपस्थिति से शिकायतों का निवारण तुरंत किया जाता है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए इसे सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का कारगर मंच बताया। उपमंडल प्रशासन की तरफ से नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि समाधान शिविर का फायदा उठाएं व अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त करें।



डायरिया को लेकर जागरूकता ही बचाव : मीनू वत्स
गांव खेड़ी जट्ट में चला स्टॉप डायरिया अभियान
ग्रामीणों को बीआरसी मीनू वत्स ने किया जागरूक
सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने निभाई अहम भूमिका
स्कूली छात्रों को डायरिया के साथ जल बचाओ का दिया संदेश
बादली, 21 जुलाई l सोमवार को बादली ब्लॉक के गांव खेड़ी जट्ट में बीआरसी मीनू वत्स द्वारा स्टॉप डायरिया अभियान चलाया गया l इस अभियान के तहत स्कूल बच्चों को जल जनित बीमारियो के बारे में जानकारी, उनसे बचाव के उपाय, खाने में साफ व स्वच्छ जल का प्रयोग, जल संरक्षण, स्वच्छ जल, टोल फ्री नंबर 18001805678 की जानकारी दी गई, वही मिड डे मील वर्कर को खाना बनाने के लिए शुद्ध पानी के प्रयोग की जानकारी दी गई ताकि स्कूली बच्चों को डायरिया से बचाने के प्रयास किए जाए,वही इस दौरान स्कूल भवन में पानी सम्बन्धित समस्या पाई गई जो कि मौके पर ही विभाग के प्लंबर बुला कर समस्या का समाधान करवाया गया,वही सेल्फ हेल्प सदस्यों के साथ मीटिंग व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों के साथ मीटिंग करके शुद्ध पेयजल के सदुपयोग सम्बन्धित जानकारी दी गई l वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी में आवश्यक बदलाव किये गए जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप की नई सदस्य के तौर पर बबीता को रखा गया वहीं पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के जेई सोमबीर की जगह विशाल खत्री को अपडेट किया गया l वहीं पंचायती राज के जेई ओमप्रकाश की जगह दिलबाग को अपडेट किया गया l इस दौरान जन जागरूकता के लिए ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आई ई सी मैटेरियल के रूप में पंपलेट डिस्टीब्यूट किए गए l इस अवसर पर स्कूल शिक्षक अशोक, कंप्यूटर शिक्षक कुलदीप, सोनिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ब्लॉक कॉर्डिंनेटर सविता,मिड डे मील सदस्य सुनीता,पंप ऑपरेटर राजेंद्र, हरियाणा आजीविका मिशन ग्रामीण की संतोष, गीता, सुनीता, पूजा, सरपंच राजबाला, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे l




विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नए राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष को दी बधाई
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा के नए राज्यपाल नियुक्त होने पर राजभवन में हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विधायक ने कहा कि नवनियुक्त राज्यपाल के प्रशासनिक अनुभव का लाभ हरियाणा प्रदेश के विकास को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा और नई दिशा देने का काम करेगा। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सोमवार को हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में नवनियुक्त राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष के शपथ लेने उपरांत उनसे मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा के राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में व राजपाल प्रो.घोष की देखरेख में हरियाणा विकसित भारत के सपने को साकार करते हुए राष्ट्र की पहचान दुनिया में कायम करेगा।


प्रो. अशीम कुमार घोष ने ली हरियाणा के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य गणमान्य जन रहे मौजूद
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने सोमवार को राज्य के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। हरियाणा राजभवन में आयोजित समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री शील नागू ने प्रो. अशीम कुमार घोष को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष, एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और अनुभवी राजनेता हैं, जो लगभग चार दशकों तक कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे। उन्होंने अकादमिक शोध और राजनीतिक विमर्श में सक्रिय योगदान सहित यूजीसी और आईसीएसएसआर परियोजनाओं पर भी काम किया है और उनके कई लेख प्रमुख प्रकाशनों में प्रकाशित हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अलावा, राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी सहित राज्यपाल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महिपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चैधरी, राज्य मंत्री श्री राजेश नागर और श्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, विधायकगण, विश्वविद्यालयों के कुलपति और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने शपथ ग्रहण समारोह में आए महानुभावों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी बधाई स्वीकार की। इस दौरान हरियाणा आर्म्ड पुलिस की स्पेशल टुकड़ी ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
नामदेव समाज के श्री जगदीश वर्मा झज्जर नगर परिषद के पार्षद के पद पर हुए मनोनीत
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा नामदेव समाज के श्री जगदीश वर्मा झज्जर नगर परिषद के पार्षद के पद पर मनोनीत हुए है। श्री जगदीश वर्मा भाजपा के कर्मठ निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए निष्ठा पूर्वक जिम्मेवारी निभाई उनकी ईमानदारी निष्ठा से कार्य करने की क्षमता को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनको झज्जर नगर परिषद का पार्षद मनोनीत किया है। श्री वर्मा लगभग 30 साल से राजनीति में हैं।इससे पहले नामदेव टांक सभा के उपप्रधान भी रह चुके हैं। पार्षद बनने से पहले इनकी दिली इच्छा थी कि मोहल्ले की गली का नाम संत नामदेव जी के नाम पर होना चाहिए।पार्षद बनते ही स्वीकृति मिल चुकी हैं। पार्षद बनाए जाने की खुशी में सभी समाज वालों ने सम्मानित करते हुए बधाई प्रेषित की।







केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान से दिल्ली में असम एवं राजस्थान के मंत्रियों ने की भेंट
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने असम के बाढ़ व सूखा प्रभावित किसानों के संबंध में जताई चिंता’
जल्द ही असम का दौरा कर बाढ़ व सूखा प्रभावित किसानों से मिलेंगे शिवराज सिंह’
असम के लिए राजमा, मसूर, अरहर, सूर्यमुखी की उपयुक्त वैरायटी अधिसूचित करने को शिवराज सिंह ने दिए निर्देश’
शिवराज सिंह ने पूर्वोत्तर जैविक कृषि मूल्य श्रंखला विकास मिशन की अवधि असम के लिए और एक साल बढ़ाई’
राजस्थान के मंत्री के साथ बैठक में शिवराज बोले- नकली बीज-खाद को लेकर हम अत्यंत गंभीर, कानून कड़ा बनाएंगे’
नई दिल्ली, 21 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान से आज कृषि भवन, नई दिल्ली में असम के कृषि, बागवानी, पशुपालन, पशु चिकित्सा मंत्री श्री अतुल बोरा एवं राजस्थान के कृषि, बागवानी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डा. किरोड़ीलाल मीणा ने मुलाकात की। इन दोनों मंत्रियों के साथ बैठक में, दोनों राज्यों में कृषि एवं ग्रामीण विकास के संबंध में चर्चा हुई। शिवराज सिंह ने कहा कि असम व राजस्थान सहित सभी राज्यों के किसानों, ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जहां कहीं भी किसानों को कोई समस्या आती है तो हम सदैव उनके साथ है। असम के मंत्री श्री बोरा के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने उनसे वहां हाल ही में कुछ जिलों में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के बारे में पूछा और कहा कि मैं जल्द ही असम के इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आऊंगा, ताकि वहां के किसानों की पीड़ा को सुन-देख सकूं। शिवराज सिंह ने कहा कि असम के कुछ जिलों में बाढ़ आईं, वहीं कुछ अन्य जिलों में सूखे की स्थिति का सामना भी हाल ही में किसानों ने किया है, मैं इन दोनों समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा करूंगा और किसानों से मिलकर उन्हें राहत देने की हरसंभव कोशिश राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से भी की जाएगी। ऐसी किसी प्राकृतिक आपदा में हम राज्य के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, उनका दुःख-दर्द हम भली-भांति समझ सकते हैं, जिन्हें राहत देने के उपाय किए जाएंगे। असम के मंत्री की ओर से समस्या बताई गई कि वहां कुछ उपजों की वैरायटी अधिसूचित नहीं है, जिस पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के किसानों के हित में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को निर्देशित किया कि वो असम के हिसाब से उपयुक्त राजमा, मसूर, अरहर, सूर्यमुखी, चारा-मक्का, लहसुन, प्याज की वैरायटी को अधिसूचित करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदक किसानों को लाभ देने को लेकर शिवराज सिंह ने डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता से छूट देकर राहत देने के निर्देश दिए। शिवराज सिंह ने असम के अनुरोध पर पूर्वोत्तर जैविक कृषि मूल्य श्रंखला विकास मिशन की अवधि असम के लिए और एक साल बढ़ाने के निर्देश भी दिए, साथ ही अन्य विषयों के लेकर शिवराज सिंह ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को परीक्षण करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय व असम के कृषि विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे। राजस्थान के मंत्री श्री मीणा ने बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को राजस्थान में की गई नकली बीज-खाद संबंधी कार्रवाई की रिपोर्ट दी, साथ ही उनसे कृषि एवं ग्रामीण विकास को लेकर अन्य विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि नकली बीज-खाद एवं पेस्टीसाइड को लेकर वे अत्यंत गंभीर है और इस संबंध में सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए तत्संबंधी कानून को कड़ा बनाया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इस बारे में उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी भेजकर कार्रवाई करने को कहा है, केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा नहीं होने देगी, गड़बड़ियां करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सोनीपत में सीएम नायब सैनी की ओर से रजिस्ट्री प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बावजूद प्लॉटों पर कब्जा नहीं मिलने से ग्रामीण भड़क गए। 1 साल से दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हुए ग्रामीणों ने सोमवार को रजिस्ट्री की कॉपी भैंसे (झोटा) के गले में लटकाकर डीसी ऑफिस तक मार्च निकाला। डीसी ऑफिस के गेट के बाहर पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। इस पर उन्होंने भैंसे को डीसी ऑफिस के गेट पर ही बांध दिया और धरना देकर बैठ गए।
हरियाणा सरकार ने डीजी लेवल के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एसीएस होम डॉ. सुमिता मिश्रा ने ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। डीजीपी अकील मोहम्मद को डीजी होमगार्ड बनाया गया है। वहीं डीजीपी लेवल के अधिकारी प्च्ै आलोक कुमार राय को डीजी प्रिजन बनाया गया है। इससे एक दिन पहले भी बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला किया गया था।
बड़ी खबर – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
8𝐭𝐡 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐏𝐚𝐲 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 (𝐂𝐏𝐂) को लेकर भारत सरकार, वित्त मंत्रालय (विभाग व्यय) द्वारा लोकसभा में आधिकारिक उत्तर जारी किया गया।
प्रमुख बातें
8वें वेतन आयोग (8𝐭𝐡 𝐂𝐏𝐂) को केंद्र सरकार ने गठित करने का फैसला ले लिया है।
रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक विभाग और राज्यों से सुझाव लिए जा चुके हैं।
आयोग की अधिसूचना सरकार जल्द ही जारी करेगी, इसके बाद चेयरपर्सन व अन्य सदस्य नियुक्त होंगे।
वेतनमान में बदलाव आयोग की सिफारिशें मिलने व सरकार द्वारा स्वीकृति के बाद लागू किया जाएगा।
कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए उम्मीद की किरण।
सैलरी और पेंशन में जल्द बदलाव के संकेत।
उत्तर दिया –
श्री पंकज चैधरी (राज्य मंत्री – वित्त मंत्रालय, भारत सरकार)
लोकसभा में उत्तर दिनांकरू- 21 जुलाई 2025


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक
अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान शिविर: आमजन के लिए बन रहे विश्वास और संतोष का प्रतीक
डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए विश्वास और संतोष का प्रतीक बन रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर आमजन की शिकायतों को सुनते हुए समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया। डीसी ने अवैध कब्जे बारे शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायती रास्तों से अवैध कब्जा हटवाएं ताकि गंदे पानी की निकासी हो सके। उन्होंने हंस नगर में गंदे पानी एकत्रित होने पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में बुढ़ापा पेंशन की शिकायत पर डीसी ने मौके पर ही संज्ञान लेते हुए बुढ़ापा पेंशन बनवाई। इसके अतिरिक्त समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन, जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, बिजली, पानी, रास्ते पक्का करवाने जैसी शिकायतें सामने आई जिनका डीसी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा और भविष्य में भी समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की सीधी भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातःरू 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगिंदर शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर में जनसुनवाई करते हुए डीसी अभिषेक मीणा, साथ हैं एसपी हेमेंद्र मीणा व एडीसी राहुल मोदी।

सीईटी की परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल बसें
अभ्यार्थियों का परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल शटल की सुविधा
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए जिला रेवाड़ी के अभ्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र जिला झज्जर एवं गुरुग्राम में बनाया गया है, जिसके मद्देनजर स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला रेवाड़ी के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो द्वारा गुरूग्राम व झज्जर जिला में सीईटी की परीक्षा हेतु शिफ्ट वाइज 400 से अधिक स्पेशल बसें चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ के अभ्यार्थियों की जिला रेवाड़ी में परीक्षा आयोजित होगी, इसके लिए जिला महेंद्रगढ़ से आने वाले अभ्यार्थियों को बसें पार्किंग स्थल सेक्टर-18 में उतारेंगी, जहां से इन अभ्यार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रेवाड़ी डिपो द्वारा शटल बस सेवा का संचालन किया जाएगा। शटल बस सेवाएं अभ्यार्थियों को पार्किंग स्थल से उनके परीक्षा केन्द्र तक लेकर जाएगी एवं परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यार्थियों को वापस उनकी बसों के पास पार्किंग स्थल पर छोड़ेगी। रेवाड़ी में सीईटी के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक शटल बस सेवा के लिए 12 रूट बनाए गए हैं, जो जिला रेवाड़ी के सभी 70 परीक्षा केन्द्रों को कवर करते हुए अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक छोड़ंगें। सभी शटल बस सेवाएं प्रातःरू 6 बजे से शुरू होगी।
सीईटी परीक्षा जिला में हो सफलतापूर्वक सम्पन्न- एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा को जिला में सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सभी अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें। एडीसी राहुल मोदी ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीईटी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में होनी वाली सीईटी-ग्रुप-सी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को ले जाने व लाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निरूशुल्क बसों की सुविधा भी प्रदान की गई है ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सभी व्यापक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बिजली पानी व साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में बनाये गए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को किसी भी तरह से परेशान न हो इसके लिए सभी उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम कोसली विजय कुमार, डीएसपी रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सीईटी परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक लेते एडीसी राहुल मोदी।
अंतर-सदनीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया अपने प्रभावशाली ज्ञान का प्रदर्शन
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर-सदनीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गयी जिनमें कक्षा तीसरी से पांचवी, छठी से आठवीं व नौवी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 5-5 प्रतिभागियों वाली चार टीमों की पूर्ण भागीदारी से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखी गई। प्रश्न समसामयिक घटनाओं, भारतीय भूगोल और कुछ विविध विषयों पर आधारित थे जिसने छात्रों को सामान्य ज्ञान, वैज्ञानिक स्वभाव और जिज्ञासा बढ़ाने का अवसर प्रदान किया गया। चार अलग-अलग दिमाग घुमा देने वाले राउंड थे जिनमें प्रतियोगियों ने मुश्किल सवालों के जवाब देने के लिए आत्मविश्वास से अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल किया। दर्शक भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने विभिन्न ओपन राउंड में सक्रिय रूप से भाग लिया। परिणाम घोषित किए गए, जिससे प्रतिभागियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कक्षा तीसरी से पांचवी में रेस्पेक्ट हाउस के विद्यार्थियों ने अपने प्रभावशाली ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रस्ट हाउस के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान व ओनेस्ट हाउस के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं में रेस्पेक्ट हाउस पहले स्थान पर व ट्रस्ट हाउस दूसरे स्थान पर रहा। करेज व होनेस्ट हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवी से बारहवीं में करेज हाउस ने पहला, रेस्पेक्ट हाउस ने दूसरा व ओनेस्ट हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने विजेताओं की सराहना की। उन्हे शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह और समर्थन के लिए सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों की सराहना की। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता वास्तव में दर्शकों और प्रतिभागियों, दोनों के लिए एक सीखने का अनुभव था।
हरियाणा सरकार ने एसएएस कैडर के अधिकारियों को दिए निर्देश
वित्त विभाग को भेजने से पहले गंभीरता और सावधानी से करें प्रस्तावों की जांच
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों में वित्तीय अनुशासन को बढ़ाने और दक्षता में सुधार लाने के उद्देश्य से, प्रशासकीय विभागों में तैनात राज्य लेखा सेवा (एसएएस) संवर्ग के अधिकारियों के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी है, ने इस बारे में सभी प्रशासकीय सचिवों को एक पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि विभिन्न प्रशासनिक विभागों में कार्यरत अनुभाग अधिकारी, लेखा अधिकारी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी और मुख्य लेखा अधिकारी जैसे एसएएस कैडर के अधिकारियों द्वारा कई वित्तीय प्रस्ताव बिना समुचित प्रारंभिक जांच के वित्त विभाग की अनुमति हेतु भेजे जा रहे हैं। इससे विभागीय सचिवालय पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और प्रस्तावों के निपटान में विलंब हो रहा है। इसलिए विभिन्न प्रशासनिक विभागों में कार्यरत एसएएस कैडर के अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे वित्तीय निहितार्थों वाले सभी प्रस्तावों को वित्त विभाग के पास भेजने से पहले प्रारंभिक स्तर पर पूरी गंभीरता और सावधानी के साथ उनकी जांच सुनिश्चित करें। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे सभी प्रस्ताव वित्त विभाग की नीतियों, परिपत्रों, बजटीय प्रावधानों और वित्तीय शक्तियों के अनुरूप हों। सम्बन्धित अधिकारी अनुशंसा, आपत्तियों या अवलोकन के साथ अंतिम जांच की स्पष्ट टिप्पणी दर्ज करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक दस्तावेज, चेकलिस्ट और अनुमोदन प्रस्ताव के साथ संलग्न हों। वे प्रशासनिक विभागों को किसी भी प्रक्रियागत या वित्तीय खामी की पूर्व सूचना देंगे ताकि प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले उसमें आवश्यक सुधार किया जा सके। विभागों में तैनात वित्त विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक प्रस्ताव की वित्तीय जांच निर्धारित प्रमुख मापदंडों के आधार पर की जाए। इसके अंतर्गत संबंधित मद के अंतर्गत बजट की उपलब्धता की पुष्टि तथा आवश्यकता होने पर पुनः विनियोजन (री-एप्रोप्रियेशन) का सुझाव शामिल है। प्रस्तावों की जांच इस दृष्टि से भी की जाएगी कि वे वित्त विभाग के सभी निर्देशों, विशेष रूप से मितव्ययिता, व्यय नियंत्रण तथा खरीद संबंधी परिपत्रों के अनुरूप हों। सम्बन्धित अधिकारी यह भी परखेंगे कि प्रस्ताव सौंपी गई वित्तीय शक्तियों के अंदर है या उच्च स्तरीय अनुमोदन की आवश्यकता है। प्रत्येक प्रस्ताव के पीछे वित्तीय औचित्य का स्पष्ट मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें यदि कोई विकल्प तलाशा गया हो तो उसका भी उल्लेख किया जाएगा। आवर्ती और अनावर्ती व्यय की पहचान कर दीर्घकालिक वित्तीय प्रभावों का आकलन किया जाएगा। खरीद प्रक्रियाओं का पालन हरियाणा सेवा नियमावली (एचएसआर मैनुअल), सामान्य वित्तीय नियम (जीएफआर) अथवा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा। स्टाफ संबंधी प्रस्ताव जैसे पद सृजन, वेतन संशोधन, सलाहकारों की नियुक्ति या जनशक्ति नियोजन से संबंधित प्रस्ताव को वित्त विभाग के मानदंडों के अनुरूप जांचा जाएगा। समयबद्ध योजनाओं और परियोजनाओं में अनुमोदित लागत, वित्तीय प्रवाह और समय-सीमा की पुष्टि की जाएगी। साथ ही, किसी भी प्रकार के अमान्य व्यय मद की पहचान कर उसे रेखांकित किया जाएगा। इसके अलावा, यदि कोई प्रस्ताव किसी नई योजना से संबंधित हो, तो वित्त विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि समान उद्देश्य की कोई अन्य योजना पहले से न चल रही हो। ऐसे प्रस्तावों में योजना का संक्षिप्त पृष्ठभूमि विवरण तथा स्कीम का छह-स्तरीय प्रारूप (मेजर हेड, सब-मेजर हेड, माइनर हेड, सब हेड, डिटेल्ड हेड और ऑब्जेक्ट हेड) अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए। साथ ही, वित्त विभाग की सहमति हेतु भेजे जाने वाले प्रत्येक प्रस्ताव के साथ संबंधित विभाग में तैनात वित्त विभाग के अधिकारी का एक प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाना चाहिए। इसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि प्रस्ताव को वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जांचा गया है, बजटीय प्रावधान उपलब्ध है, सभी मानकों का पालन किया गया है तथा यह प्रस्ताव सहमति हेतु अनुशंसित है या नहीं। प्रशासनिक विभागों में कार्यरत वित्त विभाग के अधिकारी प्रस्तावों की वित्तीय जांच की शुद्धता के लिए उत्तरदायी होंगे और वे वित्तीय औचित्य के संरक्षक के रूप में कार्य करेंगे। वित्त विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन अधिकारियों को वित्तीय जांच की शुद्धता और पारदर्शिता के लिए सीधे उत्तरदायी माना जाएगा, और यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। सभी प्रशासनिक सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने विभागों में तैनात एसएएस अधिकारियों को इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दें।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एच.एस.वी.पी. कार्यालयों की लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी
शिकायतकर्ता को 5 हजार मुआवजा देने के आदेश
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने एक मामले में एस्टेट कार्यालय, कुरुक्षेत्र और जोनल प्रशासक, पंचकूला के बीच अनावश्यक देरी और अस्पष्ट प्रक्रिया को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यप्रणाली पर कड़ी आपत्ति जताई है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया आयोग ने जांच में पाया कि शिकायतकर्ताओं द्वारा संपत्ति हस्तांतरण के लिए 09 जून 2023 को दिया गया आवेदन लगभग दस महीने तक बार-बार तकनीकी और प्रशासनिक आधारों पर अस्वीकार किया जाता रहा। प्रवक्ता ने बताया जोनल प्रशासक कार्यालय द्वारा बार-बार की गई अस्वीकृतियां और देरी पूर्णतः अनुचित थीं और यह शिकायतकर्ताओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से उत्पीड़न के समान है। आयोग ने इस मामले में 09 जून 2023 से 05 अप्रैल 2024 तक कार्यभार में रहे सभी जोनल प्रशासकों के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी दर्ज की है। हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 की धारा 17(1)(ह) के अंतर्गत आयोग ने शिकायतकर्ता को 5 हजार रुपये मुआवजा देने के निर्देश हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को दिए हैं। यह राशि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को प्रारंभ में स्वयं वहन करनी होगी और फिर संबंधित अधिकारियों से वसूली करनी होगी। आयोग ने एस.जी.आर.ए -सह-प्रशासक (मुख्यालय) के कार्यालय में भी गंभीर लापरवाही पाई, जहां एक ऑफलाइन अपील, जिसे भवन में ही बैठे अधिकारी को भेजा गया था, पंजीकृत डाक से भेजने के बाद लापता हो गई। आयोग ने इसे प्रशासनिक शिथिलता का गंभीर उदाहरण बताते हुए एस.जी.आर.ए द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण को अस्वीकार कर दिया है। आयोग के अवर सचिव द्वारा 26 जून 2025 को संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया गया और रिपोर्ट आयोग को 04 जुलाई 2025 को प्रस्तुत की गई। निरीक्षण में यह सामने आया कि डाक प्राप्ति के रिकॉर्ड जैसे पियॉन बुक में जिम्मेदार अधिकारी का नाम स्पष्ट नहीं था। आयोग ने अंतिम आदेश में एच.एस.वी.पी. के सभी संबंधित कार्यालयों को निर्देशित किया है कि पियॉन बुक, प्राप्ति रजिस्टर एवं प्रेषण रजिस्टर में जिम्मेदार अधिकारियों का पूरा नाम व पदनाम अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए अथवा पदनाम की मुहर लगाई जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जवाबदेही से बचा न जा सके।
एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के उद्देश्य को साकार करने के लिए अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का होगा आयोजन – गौरव गौतम’
’23 से 25 जुलाई तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम’
’तीन दिवसीय कार्यक्रम, 24 राज्यों के करीब 600 युवा लेंगे भाग, विभिन्न समुदायों की संस्कृति का होगा आदान प्रदान’
2 अगस्त 2025 को खेल महाकुंभ की पंचकूला से होगी शुरुआत’
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता और कानून राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत की विविधता में एकता सबसे बड़ी ताकत है। इसी कड़ी में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के विजन को साकार करने और सांस्कृतिक सदभावना को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 23 से 25 जुलाई 2025 तक कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने यह बात आज यहां प्रैसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 24 राज्यों के करीब 600 युवा भाग लेंगे और जिसमें विभिन्न समुदायों की संस्कृति का आदान प्रदान होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें ग्रुप फोग डांस, ग्रुप सांग, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि रहेंगी। खेल मंत्री श्री गौरव ने कहा कि 31 अक्टूबर 2015 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं के लिए प्रतिभा दिखाने के लिए बहुत बड़ा मंच होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक प्रदेश दूसरे प्रदेश की संस्कृति और कला से रूबरू होगा। इस दौरान विभिन्न समुदायों के बीच एक, समानता और भाईचारे के मूल्यों को बढ़ावा मिलेगा। मौजूदा समय में हरियाणा की कला एवं संस्कृति और खेलों के प्रभाव से अन्य कई राज्य प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेदश्य राष्ट्र निर्माण व सदभाव के लिए प्रतिबद्ध सशक्त युवा तैयार करने का संकल्प लिया हैं। यह केवल एक आयोजन नहीं बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व, विकास, नेतृत्व क्षमता का निर्माण और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर है। खेल मंत्री ने कहा कि 2 अगस्त 2025 को खेल महाकुंभ की शुरुआत पंचकूला से होगी। इस खेल आयोजन में विभिन्न इवेंट में खिलाड़ी अपना दमखम व कौशल दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में 1500 से ज्यादा खेल नर्सरियां खोली गई हैं। सरकार का हर साल 500 खेल नर्सरियां बनाने का लक्ष्य है। एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत है और पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपट रही है।
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य गणमान्य जन रहे मौजूद
चंडीगढ़, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने सोमवार को राज्य के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। हरियाणा राजभवन में आयोजित समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री शील नागू ने प्रो. अशीम कुमार घोष को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष, एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और अनुभवी राजनेता हैं, जो लगभग चार दशकों तक कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे। उन्होंने अकादमिक शोध और राजनीतिक विमर्श में सक्रिय योगदान सहित यूजीसी और आईसीएसएसआर परियोजनाओं पर भी काम किया है और उनके कई लेख प्रमुख प्रकाशनों में प्रकाशित हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अलावा, राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी सहित राज्यपाल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महीपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चैधरी, राज्य मंत्री श्री राजेश नागर और श्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, विधायकगण, विश्वविद्यालयों के कुलपति और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने शपथ ग्रहण समारोह में आए महानुभावों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी बधाई स्वीकार की। इस दौरान हरियाणा आर्म्ड पुलिस की स्पेशल टुकड़ी ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

समाधान शिविर: आमजन के लिए बन रहे विश्वास और संतोष का प्रतीक
डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए विश्वास और संतोष का प्रतीक बन रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर आमजन की शिकायतों को सुनते हुए समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया। डीसी ने अवैध कब्जे बारे शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायती रास्तों से अवैध कब्जा हटवाएं ताकि गंदे पानी की निकासी हो सके। उन्होंने हंस नगर में गंदे पानी एकत्रित होने पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में बुढ़ापा पेंशन की शिकायत पर डीसी ने मौके पर ही संज्ञान लेते हुए बुढ़ापा पेंशन बनवाई। इसके अतिरिक्त समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन, जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, बिजली, पानी, रास्ते पक्का करवाने जैसी शिकायतें सामने आई जिनका डीसी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा और भविष्य में भी समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की सीधी भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातःरू 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगिंदर शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

सीईटी की परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल बसें
अभ्यार्थियों का परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल शटल की सुविधा
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए जिला रेवाड़ी के अभ्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र जिला झज्जर एवं गुरुग्राम में बनाया गया है, जिसके मद्देनजर स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला रेवाड़ी के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो द्वारा गुरूग्राम व झज्जर जिला में सीईटी की परीक्षा हेतु शिफ्ट वाइज 400 से अधिक स्पेशल बसें चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ के अभ्यार्थियों की जिला रेवाड़ी में परीक्षा आयोजित होगी, इसके लिए जिला महेंद्रगढ़ से आने वाले अभ्यार्थियों को बसें पार्किंग स्थल सेक्टर-18 में उतारेंगी, जहां से इन अभ्यार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रेवाड़ी डिपो द्वारा शटल बस सेवा का संचालन किया जाएगा। शटल बस सेवाएं अभ्यार्थियों को पार्किंग स्थल से उनके परीक्षा केन्द्र तक लेकर जाएगी एवं परीक्षा समाप्त होने पर अभ्यार्थियों को वापस उनकी बसों के पास पार्किंग स्थल पर छोड़ेगी। रेवाड़ी में सीईटी के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक शटल बस सेवा के लिए 12 रूट बनाए गए हैं, जो जिला रेवाड़ी के सभी 70 परीक्षा केन्द्रों को कवर करते हुए अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक छोड़ंगें। सभी शटल बस सेवाएं प्रातःरू 6 बजे से शुरू होगी।

सीईटी परीक्षा जिला में हो सफलतापूर्वक सम्पन्न- एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 21 जुलाई, अभीतक:- एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा को जिला में सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सभी अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें। एडीसी राहुल मोदी ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीईटी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में होनी वाली सीईटी-ग्रुप-सी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को ले जाने व लाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निरूशुल्क बसों की सुविधा भी प्रदान की गई है ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सभी व्यापक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बिजली पानी व साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में बनाये गए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को किसी भी तरह से परेशान न हो इसके लिए सभी उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम कोसली विजय कुमार, डीएसपी रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सीईटी परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक लेते एडीसी राहुल मोदी।




अंतर-सदनीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया अपने प्रभावशाली ज्ञान का प्रदर्शन
झज्जर, 21 जुलाई, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतर-सदनीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गयी जिनमें कक्षा तीसरी से पांचवी, छठी से आठवीं व नौवी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 5-5 प्रतिभागियों वाली चार टीमों की पूर्ण भागीदारी से एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखी गई। प्रश्न समसामयिक घटनाओं, भारतीय भूगोल और कुछ विविध विषयों पर आधारित थे जिसने छात्रों को सामान्य ज्ञान, वैज्ञानिक स्वभाव और जिज्ञासा बढ़ाने का अवसर प्रदान किया गया। चार अलग-अलग दिमाग घुमा देने वाले राउंड थे जिनमें प्रतियोगियों ने मुश्किल सवालों के जवाब देने के लिए आत्मविश्वास से अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल किया। दर्शक भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने विभिन्न ओपन राउंड में सक्रिय रूप से भाग लिया। परिणाम घोषित किए गए, जिससे प्रतिभागियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कक्षा तीसरी से पांचवी में रेस्पेक्ट हाउस के विद्यार्थियों ने अपने प्रभावशाली ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रस्ट हाउस के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान व ओनेस्ट हाउस के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं में रेस्पेक्ट हाउस पहले स्थान पर व ट्रस्ट हाउस दूसरे स्थान पर रहा। करेज व होनेस्ट हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवी से बारहवीं में करेज हाउस ने पहला, रेस्पेक्ट हाउस ने दूसरा व ओनेस्ट हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने विजेताओं की सराहना की। उन्हे शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह और समर्थन के लिए सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों की सराहना की। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता वास्तव में दर्शकों और प्रतिभागियों, दोनों के लिए एक सीखने का अनुभव था।