






इंडो अमेरिकन स्कूल में विद्यार्थियों ने मिट्टी का शिवलिंग स्थापित किया, मनाई गई शिवरात्रि बड़े हर्षोल्लास से
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- इंडो अमेरिकन स्कूल, झज्जर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी कला और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्रों ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मिट्टी से सुंदर और भव्य शिवलिंग का निर्माण अपने हाथों से किया, जिससे विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस विशेष अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शिव और पार्वती का रूप धारण कर भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को जीवंत किया। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों को शिवरात्रि के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, पढ़ाई के साथ-साथ हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को भी सहेजना चाहिए। यही हमारी असली पहचान है। उन्होंने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं। स्कूल निदेशिका बबीता काद्यान ने ममता, श्रुति, इंदु, सुमन, आशा,नीतु, सोनिया आदि अध्यापिकाओं के साथ मिलकर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शिवलिंग पर विधिपूर्वक जल अर्पित किया और शिवजी की पूजा कर विद्यालय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों में धार्मिक भावनाओं को जागृत किया बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति से भी जोड़ने का कार्य किया। इस भव्य आयोजन की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और विद्यार्थियों की प्रतिभा व श्रद्धा को सराहा।
श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से की सुख-समृद्धि की कामना

सीईटी के परीक्षार्थी के लिए हरियाणा कर्मचारी आयोग ने जारी की विशेष हिदायत – डीसी
क्या करें और क्या ना करें पर देना होगा विशेष ध्यान
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- सीईटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग विशेष हिदायत जारी की हैं, जिसमें उनको क्या करें और क्या ना करें पर अमल करना होगा। डीसी स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सीईटी की परीक्षा के दौरान क्या करें परीक्षार्थी
- एक स्पष्ट रूप से मुद्रित रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों तरफ एक ही ए-4 पृष्ठ पर) साथ लाएं, जिस पर ए चिह्न पर आपकी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाई गई हो तथा जो स्वयं सत्यापित हो।
- एक मूल फोटो पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) साथ लाएं। फोटोकॉपीध्डिजिटल प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं।
- सुरक्षा जांच और तलाशी के कारण होने वाली देरी से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचें।
- परीक्षा के दिन से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान जांच लें और सत्यापित कर लें।
- यदि आपने धार्मिकध्परंपरागत पोशाक या ऐसी वस्तुएं पहन रखी हैं जिनकी अतिरिक्त तलाशी की आवश्यकता हो सकती है तो निर्धारित समय से कुछ समय पहले रिपोर्ट करें।
- परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर सुनिश्चित करें कि टेस्ट बुकलेट के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित हैं और टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट सीरियल नंबर मेल खाते हैं।
- एचएसएससी द्वारा अपनी वेबसाइट, विज्ञापन, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
- परीक्षा कक्ष से बाहर जाने से पहले ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका सौंप दें।
परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान क्या न करें - परीक्षा केंद्र में निषेध वस्तुएं ना लेकर जाएं जैसे
ए) मोबाइल फोन
ख) घडियां (सभी प्रकार)
ग) बेल्ट
घ) पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, व्हाइटनर, स्याही द्रव
ई) आभूषण जैसे अंगूठी, चेन, हार, झुमके, नाक की पिन, चूडयिांध्कंगन, आकर्षण, कड़ा, आदि।
च) कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण - अपना स्वयं का पेन न लाएं
- नीलाध्काला बॉलपॉइंट पेन एचएसएससी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
- ओएमआर शीट पर रबड़, ब्लेड, कील, व्हाइटनर या ऐसी किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें, इससे आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।
- ओएमआर शीट को ना मोड़ें, ना फाड़ें या उस पर कोई निशान न बनाएं।
- देर से न आएं-रिपोर्टिंग समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा समाप्त होने से पहले या पहलेध्अंतिम 30 मिनट के दौरान परीक्षा कक्ष न छोड़ें।
- अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय या केंद्र के अलावा किसी अन्य समय या केंद्र पर उपस्थित होने का अनुरोध न करें।
- अनुचित साधनों या कदाचार में लिप्त न हों, इससे उम्मीदवारी रद्द और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
नोटरू- परीक्षा केंद्र पर आपके किसी भी सामान को रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।


सीईटी ट्रैवल ऐप पर अपनी यात्रा की जानकारी जरूर दर्ज करें अभ्यर्थी – डीसी
जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, बस स्टैंड पर स्थापित होंगे हेल्प डेस्क
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सीईटी -2025 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है। इसके लिए परीक्षार्थी सीईटी ट्रैवल ष् ट्रैवल नाम का मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें। छात्र इस ऐप की मदद से अपनी यात्रा का समय और सीट पहले से बुक कर सकते हैं, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिन पर परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डीसी ने बताया कि सीईटी ट्रैवल ऐप के जरिए परीक्षार्थियों को फ्री, सुरक्षित और तनाव मुक्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के साथ ही झज्जर जिला में झज्जर, बहादुरगढ़ और बेरी के बस स्टैंड परिसरों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं, जहां परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जा रही है। डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा केंद्र तक सुगम आवागमन के लिए इस ऐप पर अपनी यात्रा की जानकारी जरूर दर्ज करें। महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
जिला प्रशासन कंट्रोल रूम – 01251 – 253117, 01251- 253118
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज झज्जर 94671 54214
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़ 9467154209
स्वप्लिन रवींद्र पाटिल, डीसी झज्जर।






भगवान शिव का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे – गीता भुक्कल
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- शिवरात्रि पर बम बम भोले के जयकारे गूंजे। डी जे तेज आवाज में भोले शंकर के भजनों के साथ कावड़िये शहर व गाँव में पंहुचे। हर हर महादेव के जयकारों के साथ शहर में सैकड़ों की संख्या में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवालयों पर सबसे पहले डाक कावड़ चढ़ाई गई, इसके बाद अन्य कावड़ चढ़ाने का क्रम जारी रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में जुटने लगी। सुभाष नगर शिव मंदिर में विधायक गीता भुक्कल ने गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर विरेंद्र दरोगा, विरेंद्र यादव एवं सुभाष गुर्जर ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया। विधायक ने नगर वासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। शिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव के प्रति भक्ति और समर्पण का प्रतीक हैं। महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
सावन शिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार को मंदिरों में बने शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के सेक्टर नौ स्थित देवालय आश्रम, दिल्ली गेट बादली रोड़ देवालय मंदिर, डाबरा मंदिर, सिलानी गेट सेठों वाला मंदिर, छावनी शिव हनुमान मंदिर, आर्य नगर शिव मंदिर, पुराना बस स्टैंड शिव मंदिर, बाई पास रोहतक रोड़ शिव मंदिर, सुभाष नगर शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, नगर खेड़ा प्रसाद गिरी मंदिर, बूढ़ा महादेव मंदिर, बाबा कांशीगिरी मंदिर, चैपटा बाजार शिव मंदिर, बाबा खाटू श्याम मंदिर, गोपाल मन्दिर, लेखराज मन्दिर, अखंड ज्योति मन्दिर, बेरी गेट शिव मंदिर, गाजीकमाल मंदिर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों का तांता सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। भांग, धतूरा, फूल, दूध, घी, शहद व जल से श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। बेरी गेट शिव मंदिर के पुजारी वेदाचार्य सुनील दत शास्त्री ने कहा कि पौराणिक मान्यता अनुसार सावन की शिवरात्रि पर व्रत करने के साथ-साथ मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है। उधर कांवड़ पदयात्रा गौमुख गंगोत्री धाम से श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर झज्जर धाम कांवड़ यात्री तुषार दीवान, अशोक कौशिक, सागर, युवराज दीवान, कर्मवीर सैनी ने कावड चढाई।





पौधारोपण है शिव की आराधना का सबसे बड़ा माध्यम-महंत राजेंद्र दास
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- शिवजी महाराज पर्यावरण संरक्षण के सबसे बड़े देवता हैं। उन्होंने समुद्र मंथन में जहर पी करके पर्यावरण को संरक्षित करने का एक ऐतिहासिक काम किया था।अतः शिवरात्रि को पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाना सबसे बड़ा धर्म है। इस दिन पौधारोपण करने से सबसे बड़ा पुण्य मिलता है।यह उद्गगार जटेला धाम में साध संगत को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए महंत राजेंद्र दास ने व्यक्त किये। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि वृक्षों के माध्यम से प्रकृति से सीधा संवाद किया जा सकता है। जगदीश चंद्र बसु ने पेड़ पौधों से संवाद के तरीके की खोज की थी। अतः प्रकृति से संवाद करने के लिए पेङ पौधे सबसे अच्छा साधन है।इसलिए तुलसी हरङ, बहेड़ा व पीपल आदी वृक्ष लगाने से पर्यावरण की शुद्धि होगी। रोगियों के इलाज के लिए औषधि प्राप्त होगी तथा पर्यावरण के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है। औषधीय पौधे लगाना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने साधसंगत को पेङपौधे वितरित करके पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बिजेंद्र सिंह, राजवीर डबास, राजेंद्र साहब, अजय काद्यान्न, करतार सिंह, मनीष, बिमला देवी आदि भगत जन उपस्थित रहे।



इंटर हाउस स्किट कम्पिटिशन में ओनेस्ट हाउस ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- संस्कारम पब्लिक स्कूल में बुधवार को इंटर हाउस स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी सदनों से छात्रों ने कई तरह के विचारों को प्रदर्शित करते हुए, अच्छी तरह से अभ्यास किए गए नाटकों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की। इस नाटक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों जैसे नशा मुक्त भारत, शिक्षा का अधिकार व बुजुर्गो का सम्मान पर चर्चा की जिसमें छात्रों ने अपने अभिनय को जीवंत बनाने के लिए प्रॉप्स, संवादों और वेशभूषा का उपयोग किया। उनके संवाद और मंचीय उपस्थिति ने दर्शकों का मन मोह लिया। अंत में निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किया गया। ओनेस्ट हाउस के विद्यार्थियों ने पहला स्थान अर्जित किया। वही रेस्पेक्ट ने दूसरा व करेज हाउस के विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत, लगन और जुनून की गहरी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं वो शक्तिशाली माध्यम है जो बच्चों की सोचने की क्षमता को निखारने और सहानुभूति विकसित करने में मदद करता है। प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती हैं, बल्कि भविष्य में विभिन्न प्रकार के अवसरों के द्वार भी खोलती हैं।

सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र खोला गांव इस्लामगढ़ छुछकवास में – सीजेएम श्री विशाल
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के दिशा निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के कुशल मार्गदर्शन में सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र गांव इस्लामगढ़ छुछकवास के ग्राम सचिवालय में खोला गया है। सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि न्यायालयों पर बढ़ रहे मुकदमों के भार को मध्य नजर रखते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन मुकदमों एवं दरखास्तों में मध्यस्थता के द्वारा विवाद समाप्त होने की संभावना है उन मुकदमों एवं दरखास्तों को सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। सीजेएम विशाल ने बताया कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र में प्रशिक्षित मध्यस्थ श्री कर्मजीत छिल्लर, संदीप जांगड़ा, सरोज देवी की नियुक्ति की गई है। यह सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ जिला झज्जर में होने वाले लघु विवादों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति के द्वारा भाईचारा कायम रखते हुए विवादों का निपटान किया जाएगा। सीजेएम विशाल ने लोगों से अपील की है कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। एवम् अन्य समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र भी दे सकते है।





कक्षा छठी की एनईपी 2020 पर आधारित नव निर्मित छठी कक्षा की पाठ्य पुस्तकों से संबंधित कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समाप्त
एनसीएफ 2023 विद्यार्थियों की शिक्षा में सृजनात्मकता एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करता है – डॉ. जितेन्द्र कुमार देशवाल’
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) माछरौली, झज्जर में जिला शिक्षा अधिकारी, झज्जर एवं डाइट प्राचार्य श्री राजेश खन्ना के निर्देशन एवं प्रवक्ता सुनील कुमार की देखरेख में जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत गणित, सामाजिक अध्ययन एवं विज्ञान विषय के अध्यापकों हेतु कक्षा छठी की एनईपी 2020 पर आधारित नव निर्मित पाठ्य पुस्तकों के बारे में तीन दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता श्री राजीव देशवाल ने बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिवस प्रातःकालीन सत्र में डाइट प्रवक्ता डॉ जितेन्द्र कुमार देशवाल ने उपस्थित अध्यापकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की आज की रूपरेखा से अवगत करवाया। आज के प्रथम सत्र में प्रवक्ता डॉ जितेन्द्र कुमार देशवाल ने विज्ञान अध्यापकों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में एनसीफ 2023 को मध्य नजर रखते हुए शिक्षण विधियों का व्याख्यान, अधिगम प्रक्रिया को सरल, सुगम, प्रभावी एवं रोचक बनाने में मदद करने बारे बताया। दूसरे सत्र में डाइट भौतिकी विज्ञान प्रवक्ता डॉ. मनोज कौशिक ने नवनिर्मित पाठ्य पुस्तक के विभिन्न अध्यायों को विभिन्न शिक्षण विधियों द्वारा रुचिकर बनाने के सुझाव दिए। सांध्यकालीन सत्र में प्रवक्ता रसायन शास्त्र डॉ मनोज मलिक ने आईसीटी विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा में आईसीटी का उपयोग शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने, शिक्षकों की क्षमताओं के निर्माण और छात्रों की डिजिटल साक्षरता को सुदृढ़ करने का काम कर रही है। अंत में उपस्थित सभी अध्यापकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति अपना साकारात्मक फीडबैक दिया। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता श्री भूपेन्द्र सिंह रोज, डॉ निर्मल गुलिया, डॉ. मंगल प्रसाद, श्री सुमित कटारिया, श्रीमती विनोद कुमारी, डॉ संदीप कुमार, श्री मुकेश कुमार अग्रवाल एवम् अन्य डाइट स्टाफ सहित झज्जर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विभिन्न विषयों के अध्यापकगण उपस्थित रहे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिले के विभिन्न विद्यालयों से सामाजिक अध्ययन, गणित एवं विज्ञान विषयों के लगभग 100 अध्यापक इस तीन दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम भाग ले रहे थे। यह कार्यक्रम सोमवार से आरंभ होकर बुधवार तक चला, जिसमें एससीईआरटी हरियाणा से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर ने अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

राहुल गांधी खुद की रक्षा नहीं कर सकते, वे देश की क्या रक्षा करेंगे – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
आरएसएस हिंदुस्तान की पार्टी है जबकि कांग्रेस एक अंग्रेज द्वारा बनाई पार्टी है जिसमें अंग्रेजों की भावना आज भी जिंदा है – अनिल विज’
भाजपा देश की पार्टी है, देश की रीति-नीति में हम सभी को जय करते हैं – विज’
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि ष्राहुल गांधी खुद की रक्षा नहीं कर सकते। जबकि वे रोज जोर-जोर से चिल्लाते है कि उन्हें बोलने का समय नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता में इतनी हीन भावना होना और जो पद की गरिमा की रक्षा नहीं कर सकते, वो देश की क्या रक्षा करेंगे। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा महबूबा मुफ्ती के बयान कि हमारे संविधान में निहित धर्म निरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने और उसकी रक्षा की जिम्मेवारी राहुल गांधी की है, के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान कि आरएसएस का इतिहास देश के इतिहास से अलग है, के बारे में पूछे गए सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे बिल्कुल सही कह रहे हैं क्योंकि आरएसएस का इतिहास देश का इतिहास है, देश की संस्कृति है, देश की भाषाएं व देश का रंग ढंग है। कांग्रेस तो अंग्रेजों की पार्टी है जो एक अंग्रेज एओ ह्यूम द्वारा बनाई गई थी। आज भी अंग्रेजों की भावना कांग्रेस में जिंदा है जो यदाकदा नजर आती है। हिंदुस्तान की पार्टी तो आरएसएस ही है, कांग्रेस हिंदुस्तान की पार्टी नहीं है।
भाजपा देश की पार्टी है, देश की रीति-नीति में हम सभी को जय करते हैं – विज’
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के बयान कि भाजपा वाले पहले जय श्रीराम बोलते थे अब जय मां दुर्गा बोलते हैं तथा अब इन्हें जय बंगाल कहना होगा, पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा इस देश की पार्टी है। देश की मान्यताओं, धार्मिक विचारधारा और रीति नीति में राम जी भी है, कृष्ण जी भी हैं, जय माता भी है, भोले भंडारी भी है और हम उन सभी की जय करते है। तुम (टीएमसी) जिस मर्जी की जय बोलो या न बोलो।

अधिक से अधिक पेड़ लगाकर करें पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता – महंत राजेंद्र दास महाराज’
महंत राजेंद्र दास महाराज के साथ सीबीएलयू की रजिस्ट्रार डॉ भावना शर्मा ने वीटा प्लांट में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश’
भिवानी, 23 जुलाई, अभीतक:- यदि पृथ्वी पर जीवन को बनाए एवं बचाए रखना है तो हमें प्रकृति से मैत्रीपूर्ण भाव रखते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता करनी चाहिए। ये विचार तपोभूमि जटेला धाम आश्रम माजरा के पीठाधीश्वर महंत श्री राजेंद्र दास महाराज ने वीटा प्लांट में मैनेजर सुभाष शर्मा के संयोजन में आयोजित पौधारोपण अभियान के अवसर कहे। महंत श्री राजेंद्र दास महाराज के परम सानिध्य में सीबीएलयू रजिस्ट्रार डॉ भावना शर्मा, वीटा प्लांट के मैनेजर सुभाष शर्मा, पर्यावरणविद डॉ अश्वनी शर्मा ने स्थानीय वीटा प्लांट परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण कर अपनी आने वाली अगली पीढ़ी को जीवन विरासत में देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी नीतानंद मिशन फाउंडेशन द्वारा पूरे प्रदेश में हजारों पंचवटी, त्रिवेणी लगाकर अध्यात्म के साथ शोध एवं पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई जा रही है जिसका शुभारंभ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी द्वारा 11 जून को तपोभूमि जटेला धाम आश्रम से किया गया था। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है,हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इस नैतिक जिम्मेदारी का सही निर्वहन कर सकते हैं और बढ़ रहे पर्यावरण असंतुलन को रोक सकते हैं। यदि हम समय रहते सचेत नहीं हुए और प्रकृति के प्रति हमने मैत्रीपूर्ण भाव नहीं अपनाया तो धरा पर मानव जीवन को भारी नुकसान हो सकता है । उन्होंने सचेत किया कि हम प्रत्येक जीव के प्रति मैत्रीपूर्ण भाव के साथ स्वयं को प्रकृति से जोड़ते हुए व्यावहारिक बनें। चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ भावना शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना और प्राकृतिक संसाधनों का अनावश्यक दोहन रोकना जरूरी है नहीं तो धरती पर संपूर्ण जीवन खतरे में पड़ सकता है। पर्यावरणविद डॉ अश्वनी शर्मा ने कहा कि जैव विविधिता के साथ पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। प्लांट मैनेजर सुभाष शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीआरओ ऋषि शर्मा, पूर्व थानेदार रघुबीर सिंह, बीरबल वत्स, गौरव माजरा, विनीत राठी, कुलबीर माजरा, हरिओम, रामनिवास जांगड़ा, दीपक, नवीन, प्रवीण पंघाल, मनीष जांगड़ा, वीटा के सुपरवाइजर दीपक यादव, सुमित, भूपनेश शर्मा, रोहित सोनी, नरेश जांगड़ा, पंकज कौशिक, मुकेश सोनी, जगबीर, जगदीश, सतबीर, रौनक आदि मौजूद रहे।



महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शाहिद चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को भाबरा चंद्रशेखर आजाद नगर मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड किया और फरार हो गए उसके पश्चात सन 1927 में रामप्रसाद बिस्मिल के साथ चार प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद उन्होंने उत्तर भारत के सभी क्रांतिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया था। भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सैंडर्स की हत्या करके लिया और दिल्ली पहुंचकर असेंबली बम कांड को अंजाम दिया। अल्फ्रेड पार्क प्रयागराज इलाहाबाद में पुलिस के साथ गोलाबारी करते हुए अपनी ही गोली से 27 फरवरी 1931 को वीरगति को प्राप्त हुए इस अवसर परफूल कुमार, साहिल कौशिक, सतबीर, सोनू, अमन, बिट्टू, राकेश, रोशन, कपिल, रणवीर, सत्यवान, हरेंद्र आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

अंतर्राष्ट्रीय स्व-देखभाल दिवस का आत्मसात नितांत आवश्यक – मनोज वशिष्ठ’
रेवाडी, 23 जुलाई, अभीतक:- इंटरनेशनल सेल्फ-केयर फाउंडेशन ब्रिटेन में स्थित एक वैश्विक दृष्टिकोण वाली चैरिटी संस्था की स्थापना 24 जुलाई 2011 में की गई। ख्याल किया गया कि एक स्वस्थ समाज की शुरुआत तब होती है जब हर व्यक्ति सबसे पहले अपनी देखभाल करता हो। अतः अंतर्राष्ट्रीय स्व-देखभाल दिवस के शुभावसर पर शिक्षाविद मनोज वशिष्ठ ने लोगों में जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया कि हर साल 24 जुलाई को अच्छी स्वास्थ्य देखभाल के एक महत्वपूर्ण आधार के रूप में स्व-देखभाल को बढ़ावा देने के लिए मनाते हैं। यह दिन सम्पूर्ण विश्व के लोगों को स्व-देखभाल को प्राथमिकता देने और इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की याद दिलाता है।जब आप स्वस्थ रहने के लिए अपना ध्यान रखते हैं, तो आप आत्म-देखभाल का अभ्यास कर रहे होते हैं। स्वस्थ रहने में अपने पूरे व्यक्तित्व का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक एवं आध्यात्मिक रूप से ध्यान रखना शामिल है। स्व-देखभाल दिवस एक अवसर है, जहां हम अपनी देखभाल के साथ-साथ दूसरों में देखभाल संबंधी जागरूकता बढ़ा सकते हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1950 के दशक में स्व-देखभाल का विचार सामने आया। नागरिक अधिकार आंदोलन से लेकर चिकित्सा समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य की प्रगति और शीत युद्ध के अंत तक, स्व-देखभाल का विचार लोकप्रिय हुआ।
स्व-देखभाल के दो भाग हैं – पहला स्व-देखभाल कार्य और दूसरा स्व-देखभाल हस्तक्षेप।
स्व-देखभाल के कार्य
इसमें हमारी आदतें, अभ्यास और जीवनशैली विकल्प हैं अर्थात ऐसी चीजें जो हम स्वयं की देखभाल करने और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए कर सकते हैं। नियमित शारीरिक गतिविधि हमारे दिल, दिमाग और शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। यह गतिविधि अवसाद और चिंता के लक्षणों को कम करने में मदद करने के साथ साथ सोचने, सीखने और निर्णय लेने में भी मदद करती है।साबुत अनाज, मेवे, ढेर सारे फल,सब्जियां,दाल और बीन्स जैसी फलियों सहित विभिन्न प्रकार के स्वस्थ आहार खाने चाहिए।अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमारे पूरे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए जरूरी है। ऐसी चीजें जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने में मदद करती हैं, उनमें एक स्वस्थ जीवनशैली का पालन करना, प्रकृति के साथ समय बिताना, परिवार और दोस्तों से बात करना, रात को अच्छी नींद लेना, तनाव का प्रबंधन करना और श्भारी खतरोंश् वाली स्थितियों को सीमित करना, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बात करना और जरूरत पड़ने पर मदद मांगना शामिल है।
स्व-देखभाल हस्तक्षेप
ये साक्ष्य-आधारित उपकरण हैं जो स्व-देखभाल का समर्थन करते हैं। इनमें गुणवत्तापूर्ण दवाइयां, उपकरण, जांच और डिजिटल उपकरण शामिल हैं। चूंकि अंतरराष्ट्रीय स्व देखभाल दिवस का आत्मसात नितांत आवश्यक है अतः इस दिवस के अलावा वर्ष के शेष समय में आत्म-देखभाल के तरीकों की एक सूची बनाएं।स्व-देखभाल के अनेक लाभों के बारे में अधिक जानें।अपनी आत्म-देखभाल यात्रा में मार्गदर्शन के लिए कोई पुस्तक पढ़ेंरू-जैसे मैट हैग द्वारा लिखित द कम्फर्ट बुक, शैनन कैसर द्वारा लिखित द सेल्फ-लव एक्सपेरिमेंट। आत्म-देखभाल के कुछ और पहलू भी हैं जिन पर कुछ लोग ध्यान देते हैं। उदाहरण के लिए, वित्तीय आत्म-देखभाल में समय पर बिल चुकाना और बचत में पैसा लगाना शामिल है। सोशल मीडिया पर बिताए समय पर नजर रखना और अपने घर की अव्यवस्था को दूर करना, पर्यावरणीय आत्म-देखभाल में शामिल हैं। स्व-देखभाल के उदाहरण हैं – नियमित नींद की दिनचर्या अपनाना,
स्वस्थ वजन बनाए रखना,
एक चिंतनशील पत्रिका रखना,
कृतज्ञता का अभ्यास करना,
आरामदायक संगीत सुनना,
एक अच्छी किताब पढ़ना,
ना कहना सीखना,
आवश्यकता पड़ने पर सहायता मांगना भी शामिल है।



स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को परेशान करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- झज्जर पुलिस की टीम ने बच्चों को स्कूल में आते जाते समय परेशान करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत मोहनबाड़ी की पंचायत ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति अजय निवासी झासंवा फाटक और बणी के बीच में स्कूल के बच्चों की गाड़ी को रुकवा कर ड्राइवर को धमकी दी है। जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना साल्हावास प्रबंधक निरीक्षक हरेश कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में मुख्य आरोपी अजय निवासी झासंवा और उसके सहयोगी विशाल निवासी मातनहेल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिन्हे कल अदालत झज्जर में पेश किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर इस तरह की कही पर भी कोई घटना होती है तो आप उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि हम अपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई कर सकें। महिलाओं की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है और हम इस पर अच्छे से अच्छा कार्य करेंगे।
रोहतक में आज (24 जुलाई को) सुनी जाएंगी झज्जर के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं’
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला झज्जर के उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान को लेकर आज (24 जुलाई को) रोहतक स्थित मुख्य अभियंता राजीव गांधी विद्युत भवन कांफ्रेंस हॉल में प्रातरू 11 बजे से दोपहर एक बजे तक निवारण मंच की बैठक होगी। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन मुख्य अभियंता, जोनल सी.जी.आर.एफ. रोहतक करेंगे। जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में रुपए एक लाख रूपए से अधिक और 3 लाख तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए आज (गुरुवार 24 जुलाई को) होने वाली बैठक में भाग लेकर बिजली संबधी समस्याओं का समाधान करवाएं। संपूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए कैम्प 25 जुलाई को
सीजीआरएफ पंचकूला के चेयरमैन करेंगे शिकायतों की सुनवाई
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (सीजीआरएफ) पंचकूला की ओर से झज्जर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विशेष शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), झज्जर के कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर चेयरमैन कारपोरेट सीजीआरएफ पंचकूला उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति, बिलिंग, मीटरिंग आदि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी शिकायतें सीधे फोरम के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान प्राप्त करें।
आज जिले में लगेंगे समाधान शिविर, मौके पर ही होंगे समस्याओं का समाधान’
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- जिला प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज (24 जुलाई को) समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला व उपमंडल स्तर पर पर लघु सचिवालय में आयोजित होगा व उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम समस्याएं सुनेंगे। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और लोगों की शिकायतों, मांगों व सुझावों को सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इन शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य प्रशासन को जनता के और अधिक करीब लाना तथा पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में आयोजित समाधान शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है और इस पहल को जनता द्वारा सराहना हो रही है।




सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीसी ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेंटर सुपरीटेंडेंट के साथ की मीटिंग
परीक्षा की तैयारियों को लेकर की गहन समीक्षा, परीक्षार्थियों की सुविधा सर्वोपरि – स्वप्निल पाटिल
बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक मिलेगी शटल सेवा, दूर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए रुकने की भी व्यवस्था
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए जिला झज्जर में सीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। इसी कड़ी में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स और सेंटर सुपरिटेंडेंट के साथ गहन समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां चारों शिफ्टों में 14 हजार 776 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आपसी समन्वय से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है इसे लेकर प्रशासन तमाम तैयारी पूरी कर ली है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं। मीटिंग में डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, बहादुरगढ़ एसडीएम नसीब कुमार, सीटीएम डॉ रमन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शटल सेवा से मिलेगी राहत
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए झज्जर बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक और परीक्षा के बाद केंद्रों से वापस बस स्टैंड तक शटल सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सेवा उन परीक्षार्थियों के लिए भी होगी, जो बाहर से आकर धर्मशालाओं में ठहरेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के रात्रि विश्राम हेतु धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
पुलिस रहेगी सतर्क, समन्वय जरूरी
बैठक में डीसीपी लोगेश कुमार पी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स और सेंटर अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित समन्वय बनाए रखें ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। पुलिस बल को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।
सीईटी परीक्षा के चलते स्टेशन मेंटेन करें अधिकारी – कर्मचारी: डीसी
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- जिले में आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के मद्देनजर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा के दोनों दिन स्टेशन मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने स्पष्ट किया कि 26 व 27 जुलाई को वर्किंग डे के रूप में रहेगा व किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा संचालन से जुड़ी किसी भी आवश्यक जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएं। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वे पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की ढिलाई से बचें।
राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का जल्द कराएं ई-केवाईसी
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- जिला में राशन की सरकारी दुकानों से सामान लेने वाले राशन कार्ड धारक कार्ड में दर्ज सदस्यों का जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराएं। यह जानकारी डीएफएससी अशोक शर्मा ने बुधवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं पूर्ति निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार सभी कार्डधारक का राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना जरूरी है, ताकि राशन कार्ड पर मिलने वाली आवश्यक वस्तुएं सुचारू रूप से मिलती रहें। सभी कार्डधारक अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है। यदि किसी कार्डधारक को ई-केवाईसी के कार्य में कोई परेशानी आती है तो वह 01251-252516 दूरभाष पर संपर्क कर सकता है या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक झज्जर के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।




सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र खोला गांव इस्लामगढ़ छुछकवास में – सीजेएम
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के दिशा निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के कुशल मार्गदर्शन में सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र गांव इस्लामगढ़ छुछकवास के ग्राम सचिवालय में खोला गया है। सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि न्यायालयों पर बढ़ रहे मुकदमों के भार को मद्देनजर रखते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन मुकदमों एवं दरखास्त में मध्यस्थता के द्वारा विवाद समाप्त होने की संभावना है उन मुकदमों एवं दरखास्त को सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। सीजेएम ने बताया कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र में प्रशिक्षित मध्यस्थ कर्मजीत छिल्लर, संदीप जांगड़ा ,सरोज देवी की नियुक्ति की गई है। यह सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ जिला झज्जर में होने वाले लघु विवादों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति के द्वारा भाईचारा कायम रखते हुए विवादों का निपटान किया जाएगा। सीजेएम विशाल ने लोगों से अपील की है कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं एवं अन्य समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र भी दे सकते है।
सीजेएम विशाल।

बीएससी नर्सिंग व एएनएमध्जीएनएम परीक्षाओं के दौरान लागू रहेगा धारा 163 का प्रतिबंधात्मक आदेश
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा आगामी 21 जुलाई से 13 अगस्त 2025 तक जिला झज्जर में आयोजित की जा रही बीएससी. नर्सिंग एवं एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) परीक्षाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पांच या अधिक लोगों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के हथियार जैसे कि आग्नेयास्त्र, तलवार, लाठी, कुल्हाड़ी, गंडासा, चाकू आदि लेकर एकत्र होने पर रोक रहेगी। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में फोटोकॉपी की दुकानों का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 13 अगस्त 2025 तक परीक्षा के दिन प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा, ताकि परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति, पारदर्शिता और सुव्यवस्था बनी रहे। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध पीवीसी मार्केट और प्लास्टिक कचरे के डंपिंग पर प्रतिबंध, डीसी ने जारी किए आदेश
बहादुरगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे पीवीसी मार्केट और प्लास्टिक कचरे के अनधिकृत डंपिंग के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार बहादुरगढ़ में प्लास्टिक कचरे को अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर डंप करने से न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है, बल्कि वायु व जल प्रदूषण के कारण जनजीवन की गुणवत्ता और शांति भी प्रभावित हो रही है। झज्जर जिले की सीमा में किसी भी स्थान पर प्लास्टिक कचरे की अनधिकृत डंपिंग या अनलोडिंग प्रतिबंधित रहेगी। आदेशों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।




सीईटी परीक्षा के लिए एचएसएससी के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए- भूपेंद्र चैहान
परीक्षा केंद्र में अधीक्षक के अतिरिक्त किसी के पास फोन मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई-डीसी अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेन्द्र चैहान व डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार सीईटी परीक्षा की पवित्रता को कायम रखने के लिए प्रतिबद्घ है। जिला के सभी 70 केंद्र अधीक्षक सीईटी परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व नकल रहित वातावरण में इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा व एडीसी राहुल मोदी भी मौजूद रहे। एचएसएससी मेंबर भूपेंद्र चैहान ने कहा कि आयोग ने परीक्षा के लिए जो एसओपी जारी की है, उसकी पालना सुनिश्चित की जाए। इस एसओपी को सभी केंद्र अधीक्षक ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार परीक्षा की कार्यवाही को अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला खजाना अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि ओएमआर शीट और प्रश्न-पत्र के बॉक्स उनके कोड के अनुसार एक ही स्थान रखे जाएं। एक कोड के बॉक्स अलग-अलग जगह पर नहीं होने चाहिए। ट्रेजरी से लेकर परीक्षा कक्ष तक हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और बॉक्स रखने, खोलने व पेपर देने की सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे के सामने होगी। प्रश्न-पत्र की सील खोलने से पहले दो अभ्यार्थियों से यह लिखवाया जाएगा कि ओएमआर व पेपर दोनों सीलबंद लिफाफे में हैं। उसके बाद उनकी सील को खोला जाएगा। भूपेंद्र चैहान ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे आयोग की एजेंसी द्वारा लगवाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान शिक्षण संस्था के सीसीटीवी बंद रहेंगे। परीक्षार्थियों की जांच व बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही टीम तैनात रहेगी। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यार्थियों को हाजिरी लगवाने के लिए अधिक समय तक नहीं खड़ा होना पड़े। परीक्षार्थी अपनी ओएमआर शीट में रोल नंबर, जन्म तिथि की जानकारी अवश्य भरें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि दिव्यांग अभ्यार्थियों का पेपर उनके गृह जिला में ही होगा और उनको भूतल पर ही कमरों में बैठाया जाएगा। उनके साथ एक मैट्रिक पास सहायक जा सकता है। केंद्र अधीक्षक भी दो-तीन विद्यार्थियों को दिव्यांग परीक्षार्थी की सहायता के लिए तैयार रखें। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के स्टाफ, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट आदि को आई कार्ड जारी करने के लिए पीडब्लयूडी रेस्ट हाऊस में कर्मचारी चयन आयोग के जिला समन्वयक का एक ऑफिस स्थापित किया जा रहा है। वहीं से उनको 24, 25 तारीख को कार्ड इश्यू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी रेवाड़ी में आएंगे, उनके लिए सब्जी मंडी में लोकल रुट के अनुसार बसों की व्यवस्था की गई है। यहां उनकी सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र अधीक्षक केवल अपने फोन का इस्तेमाल इमरजेंसी में करें। चेकिंग के समय किसी स्टाफ सदस्य के पास फोन मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने बताया कि 26 व 27 तारीख को रेवाड़ी, धारुहेड़ा, बावल, कोसली बस स्टैंड व डहीना, कुंड एवं बेरली से रोडवेज की बसें सुबह चार बजे से गुरुग्राम तथा झज्जर जिला के लिए रवाना होंगी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा का कड़ा प्रबंध रहेगा। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, बावल के एसडीएम मनोज कुमार, कोसली एसडीएम विजय कुमार यादव, नगराधीश जितेंद्र कुमार, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत, डीआरओ प्रदीप देशवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र, डीएसपी रविंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

रेवाड़ी जिला में बने सीईटी परीक्षा केंद्रों के लिए शटल सेवा का शेड्यूल तैयार
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में प्रशासन सजग
11 शटल सर्विस रूट से कवर होंगे जिला में बने 70 परीक्षा केंद्र
रेवाड़ी, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी ग्रुप सी की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन रेवाड़ी योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ा रहा है। शांतिप्रिय ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा का संचालन करने में प्रशासन की पूरी टीम संजीदगी के साथ कार्य कर रही है। डीसी अभिषेक मीणा सीईटी परीक्षा से जुड़े हर पहलू पर फोकस करते हुए प्रशासनिक टीम के साथ परीक्षार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं ताकि निर्धारित समयावधि में सभी परीक्षार्थी सीईटी में भागीदार बन सकें। डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके तहत जिला में 50 लोकेशन पर बने 70 परीक्षा केंद्रों तक आने वाले करीब 18 हजार परीक्षार्थियों को 11 शटल सर्विस रूट का शेड्यूल निर्धारित किया है। नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला से राज्य परिवहन की बसों में आने वाले परीक्षार्थी शटल सेवा से अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समयावधि में पहुंच सकेंगें।
70 परीक्षा केंद्रों के लिए 11 रूट किए निर्धारित
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से अपने-अपने परीक्षा केंद्र के लिए शटल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
रूट नंबर 1 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से सरकुलर रोड रेवाड़ी शहरी क्षेत्र)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29046 राज इंटरनेशनल स्कूल, केंद्र क्रमांक 29024 होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, केंद्र क्रमांक 29052 सैनी पब्लिक स्कूल, केंद्र क्रमांक 29030, 29016, 29029 क्रमशः जैन पब्लिक स्कूल, जैन बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल व जैन गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केंद्र क्रमांक 29037 महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, केंद्र क्रमांक 29042 व 29043 पीएम श्री गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा केंद्र क्रमांक 29047 राव बहादुर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल यादव नगर कनकरवाली बेरली रोड रेवाड़ी।
रूट नंबर 2 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से धारूहेड़ा)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29031 व 29032 केएलपी कॉलेज नजदीक राव तुलाराम स्टेडियम, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29007 डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29054 व 29055 श्री कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव हांसाका रोड, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29039 माउंट हेरीटेज इंटरनेशनल स्कूल गांव बलियार खुर्द, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29048 ऋषि पब्लिक स्कूल गांव हांसाका, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29050 व 29051 आरपीएस पब्लिक स्कूल गांव बलियार कलां, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29009 दिल्ली पब्लिक स्कूल गांव जोनावास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29010 व 29011 यूरो इंटरनेशनल स्कूल गांव जोनावास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29060, 29061, 29062, 29063 सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव रसगन, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29022 व 29023 गुरुकुलम द स्कूल गांव मसानी व परीक्षा केंद्र क्रमांक 29014 गवर्नमेंट कॉलेज गांव खरखड़ा।
रूट नंबर 3 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से बोडिया कमालपुर)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29020 व 29021 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29001 अहीर कॉलेज रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29017 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बूढ़पुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29004 भारती इंटरनेशनल स्कूल बांउिया कमालपुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29008 डाउन निलायम पब्लिक स्कूल गांव बालावास जमापुर बेरली रोड।
रूट नंबर 4 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से खोरी)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29027 व 29028 जय राम नर्सिंग कॉलेज नियर डाइट गांव हुसैनपुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29038 माता राजकौर कॉलेज गांव गांगुली साहरनवास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29057 व 29058 सनगलो इंटरनेशनल स्कूल गांव गांगुली साहरनवास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29040 नव ज्योति स्कूल पिथरावास।
रूट नंबर 5 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से गणेशी लाल हिंदू स्कूल)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29041 पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गांव बिठवाना, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29044 प्रथम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव धामलाका, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29056 सोमानी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, 29005 कैंब्रिज स्कूल सहबाजपुर पाडियावास, 29013 गणेशी लाल हिंदू पब्लिक स्कूल सहबाजपुर पाडियावास।
रूट नंबर 6 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से रोलियावास)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29067 व 29068 वृंदावन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ रोड, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29019 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव सहारनवास, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29064 टैगोर पब्लिक स्कूल जाडरा गांव, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29065 व 29066 विकास इंटरनेशनल स्कूल गांव रोलियावास।
रूट नंबर 7 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से कोसली)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29002व 29003 अरावली इंटरनेशनल स्कूल गांव गोकलगढ़, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29018 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव गोकलगढ़, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29006 गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज लिसाना, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29045 आर सी ग्रीन फील्ड स्कूल गांव गंगायाचा जाट, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29049 रॉयल पब्लिक स्कूल गांव रोडहाई, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29059 सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव गुडियानी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29006 डीएवी गल्र्स कॉलेज कोसली।
रूट नंबर 8 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से डोहकी)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29012 जीडी गोयनका स्कूल रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29069 व 29070 यदुवंशी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव डोहकी।
रूट नंबर 9 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से जैतडावास)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29053 सरस्वती विद्या निकेतन भडवास रोड रेवाड़ी, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29034 केरला पब्लिक स्कूल गांव जैतडावास।
रूट नंबर 10 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से राजपुरा)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29025 व 29026 आईजीयू मीरपुर, परीक्षा केंद्र क्रमांक 29035 व 29036 एमएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव राजपुरा आलमगीरपुर।
रूट नंबर 11 (नई सब्जी मंडी बिठवाना से कौनसीवास)
परीक्षा केंद्र क्रमांक 29033 केंद्रीय विद्यालय गांव कौनसीवास ।




सीईटी परीक्षा: रेवाड़ी के परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के दृष्टिगत जिला प्रशासन गुरुग्राम ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
26-27 जुलाई को 5 पिकअप प्वाइंट से 145 परीक्षा केंद्रों के लिए चलेंगी बसें
रेवाड़ी, 23 जुलाई, अभीतक:- आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत सभी जिलों में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिसमें परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से विशेष शटल बस सेवा चलाई जाएगी। इसी क्रम में जिला प्रशासन गुरुग्राम ने रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक व नूह जिला से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पांच अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है और पिकअप प्वॉइंट भी तय कर दिए हैं।
लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 के नोडल अधिकारी बादशाहपुर एसडीएम संजीव सिंगला होंगे
गुरुग्राम जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि इस क्षेत्र से 9,466 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए जाएंगे। इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए लेजर वैली ग्राउंड, सेक्टर-29 को पिकअप प्वॉइंट बनाया गया है। यहां से गर्वनमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल,कन्हई। जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल सेक्टर-43, एम्बिएंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 43, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-52, गुरुग्राम, जीएमएसएसएस वजीराबाद (बॉयज), द वेंकटेश्वर स्कूल, एफ-ब्लॉक, सुशांत लोक, सेक्टर 57 (ब्लॉक ए), वेंकटेश्वर स्कूल, एफ-ब्लॉक, सुशांत लोक, सेक्टर 57 (ब्लॉक बी), आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादरपुर, जीएसएसएस चक्करपुर, द पाइन क्रेस्ट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज 1, शिव नादर स्कूल, डीएलएफ फेज 1, गुरुग्राम पब्लिक स्कूल सेक्टर-55 (ब्लॉक ए), गुरुग्राम पब्लिक स्कूल सेक्टर-55 (ब्लॉक बी), जीएसएसएस, बंधवाड़ी, शेरवुड कॉन्वेंट स्कूल डीएलएफ सिटी फेज-2, विद्या स्कूल सेक्टर-24, डीएलएफ फेज-111 (ब्लॉक ए), विद्या स्कूल सेक्टर-24, डीएलएफ फेज-111 (ब्लॉक बी), रवींद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल, डब्ल्यू 10ध्3120, डीएलएफ फेज-3, जीएसएसएस, नाथूपुर, रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-22 (ब्लॉक ए), रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-22 (ब्लॉक बी), जीएसएसएस कार्टरपुरी, सेक्टर-23 ए, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 45, एचएसवी ग्लोबल स्कूल, सेक्टर – 46, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-46, रेड रोजेज पब्लिक स्कूल पालम विहार।, जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, न्यू पालम विहार तक बस सेवा उपलब्ध होगी। ताऊ देवीलाल स्टेडियम क्षेत्र की जिम्मेदारी एसडीएम अखिलेश को
प्रवक्ता ने बताया कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम क्षेत्र की जिम्मेदारी एसडीएम अखिलेश को दी गई है। यहां से 9,554 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बस सेवा ताऊ देवीलाल स्टेडियम से चलेगी और यह जीएसएसएस झाड़सा, सी.आर. मॉडल पब्लिक स्कूल सेक्टर‑32, झाड़सा, ब्लॉक ए तथा ब्लॉक बी), रेयान इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑31, ब्लॉक ए तथा ब्लॉक बी), रेयान इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑40), डीएवी पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑49, ब्लॉक ए एवं बी), सेंट जेवियर्स हाई स्कूल (सेक्टर‑49), सत्य स्कूल (साउथ सिटी‑2, सेक्टर‑49), आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑50), जीजीएसएसएस बादशाहपुर (0858), जीएमएसएसएसएस बादशाहपुर (0738), द श्रीराम मिलेनियम स्कूल (सेक्टर‑64 नियर ओराना कन्वेन्शन ब्लॉक ए तथा बी), अशोका इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑67, ब्लॉक ए एवं बी), यदुवंशी शिक्षा निकेतन (सेक्टर‑33), सीडी इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑71), लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल (बेगमपुर खाटोला), सूरज स्कूल (सेक्टर‑75), दिल्ली पब्लिक स्कूल (मारुति कुंज, भोंडसी), केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल (मारुति कुंज, सोहना रोड गुरूग्राम), लैबर्नम पब्लिक स्कूल (सोहना रोड, भोंडसी), बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल (नया गांव, भोंडसी ब्लॉक ए एवं बी), आरबीएसएम पब्लिक स्कूल (भोंडसी, ब्लॉक ए, बी एवं सी), केडीएम पब्लिक स्कूल (बालूदा रोड, सोहना ब्लॉक ए एवं बी), जीजीएसएसएस सोहना (0852) और शिव पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (सोहना) को कवर करेगी। राजीव चैक के नोडल अधिकारी एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल होंगे
प्रवक्ता ने बताया कि राजीव चैक क्षेत्र के नोडल अधिकारी एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल होंगे। इस स्थान से 10,442 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक भेजने की वयवस्था की जाएगी। राजीव चैक से शटल बसें जीएसएसएस (बॉयज) सिविल लाइंस गुरुग्राम, जीजीएसएसएस जैकबपुरा (ब्लॉक ए एवं बी ), द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय (ब्लॉक ए, बी और सी), एम.एम. पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑4, ब्लॉक ए एवं बी), ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल (सेक्टर‑4), जीएसएसएस सेक्टर‑4ध्7 (ब्लॉक ए एवं बी), जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑4), देव समाज विद्या निकेतन (ब्लॉक ए एवं बी), आर्य विद्या मंदिर (सेक्टर‑7) गुरूग्राम, विवेकानंद ग्लोबल स्कूल (सेक्टर‑7, ब्लॉक ए एवं बी), राजकीय महाविद्यालय (सेक्टर‑9), जीएसएसएस कादीपुर, ब्रह्म दत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑10) गुरूग्राम, लायंस पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑10ए ब्लॉक ए एवं बी), जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑10, गुरूग्राम ब्लॉक ए एवं बी), आरएमएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कृति नगर) गुरूग्राम, आवर लेडी ऑफ फातिमा कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर‑14), जीएसएसएस सुखराली, जीएसएसएस सरहौल, जीएसएसएस गुरुग्राम विलेज, एच.एम. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (शीतला कॉलोनी), ज्ञान दीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (शीतला कॉलोनी, ब्लॉक ए एवं बी), एस.डी. (बॉयज) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जीएसएसएस खांडसा (ब्लॉक ए एवं बी), एवीआर पब्लिक स्कूल (राजीव नगर, ब्लॉक ए एवं बी), जीएमएसएसएस संस्कृति स्कूल (अर्जुन नगर) और जीएसएसएस भीमगढ़ खेड़ी को कवर करेंगी।
मानेसर क्षेत्र में एसडीएम मानेसर दर्शन यादव नोडल अधिकारी होंगे
प्रवक्ता ने बताया कि मानेसर क्षेत्र में एसडीएम मानेसर दर्शन यादव नोडल अधिकारी होंगे। यहां से 8,278 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बस सेवा जीजीएसएसएस कासन, जीएसएसएस कासन, जीएसएसएस खोह, जीएसएसएस नाहरपुर कासन, जीएवी इंटरनेशनल स्कूल (कांकरोला, सेक्टर‑87, ब्लॉक ए एवं बी), सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (भांगरोला), दीपिका पब्लिक स्कूल (मानेसर, ब्लॉक ए एवं बी), बाल भारती पब्लिक स्कूल (आईएमटी मानेसर, ब्लॉक ए तथा बी), जीएसएसएस मानेसर (बॉयज), डीपीएस मानेसर (नीयर एनएसजी के पास), शिशु कल्याण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (नवादा, ब्लॉक ए तथा बी), राव भारत सिंह इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑91, ब्लॉक ए और बी), प्रणवानंद इंटरनेशनल स्कूल (सेक्टर‑92), यादुवंशी शिक्षा निकेतन (सेक्टर‑92 ब्लॉक ए और बी), झंकार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (शिकोहपुर), जीएसएसएस नौरंगपुर, जय भारती हाई स्कूल (नौरंगपुर), जीएसएसएस खेरीकी दौला, दिल्ली पब्लिक स्कूल (सेक्टर‑84), जीएचएस हयातपुर, राजकीय महाविद्यालय (जटौली, पटौदी ब्लॉक ए और बी ) और राजकीय महाविद्यालय (सिधरावली) को कवर करेगी।
एसजीटी यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी एसडीएम मानेसर दर्शन यादव होंगे
प्रवक्ता ने बताया कि एसजीटी यूनिवर्सिटी क्षेत्र में भी एसडीएम मानेसर दर्शन यादव को जिम्मेदारी दी गई है। यहां 4,218 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पिकअप पॉइंट एसजीटी यूनिवर्सिटी, बुढेड़ा (ब्लॉक ए,बी,सी,डी,ई, एफ, जी, एच), जीएसएसएस धनकोट, गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल (ब्लॉक‑सी सेक्टर‑102), ज्ञानंदा स्कूल (सेक्टर‑109, द्वारका एक्सप्रेसवे), द शिक्षियन स्कूल (सेक्टर‑108), न्यू शिशु कल्याण हाई स्कूल (चंदू), एक्सेलरे वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर‑99ए, गढ़ी चंदू रोड, गांव गढ़ी) और बसंत वैली पब्लिक स्कूल (गढ़ी हरसरू) तक जाएगी।



हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है मौजूदा सरकार – आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बावल क्षेत्र में किया जनसंपर्क
रेवाड़ी, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि जनसेवा की भावना अनुरूप हरियाणा सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदत्त करते हुए हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन 2047 के विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने में सहभागी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुरा व बावल में आयोजित की गई सभाओं को संबोधित कर रही थी। स्वास्थ्य मंत्री का बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह व पिता राव इन्द्रजीत सिंह ने बावल हल्के के विकास के लिए कार्य किए हैं, उनका अनुसरण करते हुए वह भी बावल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं दिलवाने का उनका प्रयास है, जिसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में एफआरयू की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि बावल क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधानसभा चुनाव के दौरान इस क्षेत्र के विकास के लिए जो मुद्दे उठाए गए थे, वे सभी कार्य करवाएं जाएगें। उन्होंने कहा कि आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य मंत्री बनते ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा मुफ्त कर दी है। हरियाणा सहित देश के सभी राज्यों में 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की चिकित्सा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड योजना लागू की हुई है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, वीरेन्द्र छिल्लर, जगन्नाथ प्रसाद, महामंत्री कुलदीप चैहान, महामंत्री हिमांशु पालीवाल, जीतू यादव, प्रवीन शर्मा, नीरज यादव, वीर सिंह, रमेश, दिनेश, रामपाल, नीलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गुरावड़ा के अजीत सिंह को सीएससी में नागरिकों को अधिकतम सेवाएं देने पर मिला अवार्ड
अजीत सिंह ने की हरियाणा में सबसे अधिक ट्रांजेक्शन
रेवाड़ी, 23 जुलाई, अभीतक:- सीएससी दिवस पर यशोभूमि, द्वारका (नई दिल्ली) में डिजिटल समावेश के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम में गांव गुरावड़ा के वीएलई अजीत सिंह को सम्मानित किया गया है। अजीत सिंह ने अपने क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जन कल्याणकारी सेवाओं का नागरिकों को लाभ देते हुए यह अवार्ड हासिल किया है। अजीत सिंह ने बताया कि उनकी सीएससी पर मुख्य रूप से बैंकिंग सेवाएं, पेंशन वितरण, फसल बीमा, मैरिज सर्टिफिकेट बनाना तथा अनेक डिजिटल सेवाएं दी जा रही हैं। जिनमें उन्होंने सर्वाधिक कार्य कर यह अवार्ड प्राप्त किया है। डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में आयोजित सीएससी दिवस कार्यक्रम में आए देश भर के ग्राम स्तरीय सीएससी संचालकों ने डिजिटल इंडिया का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाकर एक उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सीएससी संचालक अजीत सिंह को अपने क्षेत्र में सर्वाधिक डिजिटल सेवाएं देने पर जिला प्रशासन ने बधाई दी। अजीत सिंह की नागरिकों को घर बैठे डिजीटल भारत का लाभ पहुँचाने में उनकी यह भूमिका अत्यंत सराहनीय है। सभी सीएससी संचालक नागरिकों को केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का डिजीटल माध्यम से बेहतरीन कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक सीएससी जगदीप ने जिला के सभी सीएससी संचालकों से अपील की है कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित शुल्क अनुसार लोगों को लाभ दें। किसी भी नागरिक को परेशानी न हो, इसके लिए अपने क्षेत्र में ही बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की तैयारियां शुरु – डा. जितेंद्र अहलावत
झज्जर, 23 जुलाई, अभीतक:- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए सभी बैंक अधिकारी ऋणी किसानों का प्रीमियम 31 जुलाई तक काटना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. जितेंद्र अहलावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की खरीफ सीजन के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिए गए हैं कि ऋणी किसानों का बीमा प्रीमियम 31 जुलाई तक अवश्य काटा जाए। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक किसानों की फसल गांव के अनुसार डेटा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। बीमित फसल में ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन जैसी आपदा होने पर किसान 72 घंटों के भीतर शिकायत दर्ज करवाना अनिवार्य है। इसके लिए कॉप इंश्योरेंस ऐप, कृषि रक्षक पोर्टल और हेल्पलाइन 14447 का उपयोग किया जा सकता है। धान को छोडकर अन्य फसलों में जलभराव से हुई हानि बीमा योजना में शामिल है। यह योजना ऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक है, जो किसान बीमा नहीं करवाना चाहता, वह 24 जुलाई तक संबंधित बैंक में लिखित में सूचना दे सकता है। सूचना ना देने की स्थिति में बैंक रिकॉर्ड के अनुसार बीमा कर दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
6500 किमी सड़कों की मरम्मत पर भी मंथन, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर
सड़कों की गुणवत्ता से ही दिखती है प्रदेश की तरक्की, गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईरू रणबीर गंगवा
प्रदेश की 3500 किलोमीटर की सड़कें होंगी 18 फीट चैड़ी, सड़कों पर लगे साइन बोर्ड ठीक करने के भी निर्देश
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के वर्क प्रोग्राम की समीक्षा की गई। बैठक में विभाग के आला अधिकारी के अलावा अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं एक्सईएन, एसडीओ और जेई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, जिला वार तमाम प्रोजेक्ट्स पर मंत्री ने मंथन किया। बैठक में लोकनिर्माण विभाग के सम्बंधित विकास कार्यों की प्रगति, पारदर्शिता और गुणवत्ता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही, देरी या गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहर के प्रदेशों से जब कोई व्यक्ति दूसरे प्रदेश में जाता है तो वहां की सड़कों की हालत वहां के विकास कार्य को बयान कर देती है। ऐसे में हमें हमारे प्रदेश की सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर जोर देना होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा को अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश में 6500 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें से लगभग 80 प्रतिशत कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्यों की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाए ताकि सभी योजनाएं तय समय पर पूरी हो सकें। अच्छी सड़कें किसी भी राज्य की तरक्की की पहचान होती हैं, इसलिए हर सड़क मजबूत, चैड़ी और सुरक्षित होनी चाहिए।
18 फीट चैड़े होंगी 3500 किलोमीटर सड़कें
कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश की करीब 3500 किलोमीटर सड़कों को 18 फीट चैड़ा करने की योजना पर कार्य तेजी से किया जाए। जिससे यातायात में सुगमता और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत बनने वाली विभिन्न विभागों की इमारतों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री, डिजाइन और कार्यपद्धति की निगरानी सख्ती से की जाए। मंत्री श्री गंगवा ने बेलदारों की कार्यप्रणाली को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि हाल ही में जो बेलदार भर्ती हुए हैं, वे पढ़े-लिखे हैं लेकिन अपने कार्यस्थल पर सक्रिय नहीं दिख रहे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों की कंपाइल रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी कर्मी वर्दी पहनकर समय पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि हर कर्मी अपने कार्य और जिम्मेवारी को गंभीरता से लें। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि कांट्रेक्टरों के माध्यम से हो रहे कार्यों के अलावा विभागीय स्तर पर अन्य कार्यों में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अब वे स्वयं भी कार्य स्थलों का निरीक्षण करेंगे और विकास कार्यों की स्वयं समीक्षा करेंगे लापरवाही मिलने पर एक्शन भी होगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 28 जुलाई को अंबाला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय तीज समारोह में महिलाओं को देंगे विभिन्न सौगात
राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा तीज का पावन पर्व के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्यभर से हजारों महिलाएं भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी महिलाओं को विभिन्न सौगात देंगे। मुख्यमंत्री आज यहाँ आयोजित बैठक में राज्य स्तरीय तीज समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ड्रोन इमेजिंग एवं इनफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या), महिला एवं बाल विकास विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, राज्य शहरी आजीविका मिशन और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ करेंगे। इन पहलों का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को और मजबूत करना है।
स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को ड्रोन संचालन का मिलेगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई योजनाओं व कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन इमेजिंग एवं इंफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वयं सहायता समूहों को उत्पाद बेचने हेतु प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु सांझा बाजार स्थापित
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने हेतु एक मंच प्रदान करने के लिए राज्यभर में सांझा बाजार स्थापित किए जा रहे हैं। ये बाजार करनाल, रोहतक और फतेहाबाद जिलों में पहले ही शुरू हो चुके हैं और जल्द ही जींद व रेवाड़ी में भी खुलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी 22 जिलों में चरणबद्ध तरीके से सांझा बाजार शुरू किए जाएँगे। राज्य में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 9,640 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनाए गए हैं।
सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ग्राम स्तर पर महिलाओं को सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु समर्पित स्थान प्रदान करने के लिए मौजूदा ग्राम पंचायत भवनों में महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य के लिए 21 जिलों में कुल 780 भवनों की पहचान की गई है। प्रत्येक महिला सांस्कृतिक केंद्र सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों, फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के महानिदेशक श्री डी.के. बेहरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है वर्तमान सरकारर – आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री ने बावल क्षेत्र में जनसभाओं को किया सम्बोधित
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि जनसेवा की भावना अनुरूप हरियाणा सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए काम कर रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदत्त करते हुए हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन 2047 के विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने में सहभागी रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री आज जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुरा व बावल में आयोजित की गई जनसभाओं को संबोधित कर रही थी। आरती सिंह राव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री राव वीरेन्द्र सिंह व पिता राव इन्द्रजीत सिंह ने बावल हलके के विकास के लिए कार्य किए हैं, उनका अनुसरण करते हुए वह भी बावल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं दिलवाने का उनका प्रयास है, जिसके लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में एफआरयू की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

प्रदेश की हर गली, मोहल्ले में स्वच्छता की जो सुगंध फैली, उसमें छिपी हुई सफाई कर्मचारियों की मेहनत – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
प्रदेश के शहरों और गांवों की रीढ़ है सफाई कर्मचारी
सफाई कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री का जताया आभार
सफाई कर्मचारियों के बिना स्वच्छ हरियाणा की कल्पना भी असंभव
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की हर गली, हर मोहल्ले में स्वच्छता की जो सुगंध फैली है, उसमें सफाई कर्मचारियों की मेहनत छीपी हुई है। सफाई कर्मचारी सिर्फ कर्मचारी नहीं हैं, प्रदेश के शहरों और गांवों की रीढ़ हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात आज चण्डीगढ स्थित मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही। संत कबीर जयती के अवसर पर सफाई कर्मचारियों के वेतन में 2100 रूपये बढौतरी होने पर आज प्रदेश भर से सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने आए थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की बधाई दी। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं सफाई कर्मचारियों को सलाम करता हूं, जो हर गली, मोहल्ले और सड़क को स्वच्छ और सुंदर बनाने में दिन-रात जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि आप हमारे स्वास्थ्य के रक्षक व वातावरण के प्रहरी हैं। आपके बिना स्वच्छ हरियाणा की कल्पना भी असंभव है। आपका काम केवल कचरा उठाना नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की नींव रखना है, जो हरियाणा के हर नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवर की सफाई का कार्य जोखिम भरा होता है। आप अपना जीवन खतरे में डालकर यह कार्य करते हैं। आपका यह योगदान सराहनीय है। स्वच्छता चाहे शरीर की हो या अपने आस पास के परिवेश की हो, इसका सीधा सम्बन्ध हमारे स्वास्थ्य से है। हमारे गौरव और गरिमा से है। हमारे सामाजिक एवं आर्थिक विकास से है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता को भगवान के बाद दूसरा स्थान देते थे। वे स्वयं झाडू लगाकर लोगों में सफाई के प्रति चेतना पैदा करते थे। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी जी की जयंती पर 2 अक्तूबर, 2014 से ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की शुरुआत की, तो देश ने एक नया संकल्प लिया। इस संकल्प को पूरे समर्पण से निभाने का श्रेय सबसे पहले सफाई कर्मचारियों को जाता है। आप न सिर्फ हमारे गांव व शहरों की सफाई करते हैं, बल्कि देश की सोच को भी स्वच्छ बनाते हैं। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘सबसे स्वच्छ शहर सम्मान‘ के तहत सोनीपत को ‘मिनिस्टीरियल स्टार‘ अवॉर्ड मिला है। इसी तरह 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाली श्रेणी में करनाल शहर ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर 17 हजार रुपये मासिक तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ाकर 16 हजार रुपये मासिक किया गया है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को उनकी ड्यूटी पर मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये और सीवरेज में काम करते समय मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की बीमा राशि का प्रावधान किया गया है। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सफाई कर्मचारी बहादुर योद्धा है जो स्वच्छता के लिए हर समय तैयार रहते है। आज डीएससी समाज के बच्चों को नौकरियां मिल रही है। हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण व भलाई के लिए वचनबद्ध हैं। हमारा प्रयास रहा है कि सफाई कर्मचारियों को सिर्फ सम्मान ही नहीं, बल्कि समान अधिकार एवं अवसर भी मिले। इस अवसर पर विधायक श्री कपूर वाल्मीकि, रोहतक मेयर श्री राम अवतार वाल्मीकि, पूर्व विधायक श्री पृथ्वी सिंह, श्री ईश्वर पालका, सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चैयरमेन श्री आजाद वाल्मीकि सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

उत्तर जोन में टॉप प्रदर्शन करने पर राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली को किया गया सम्मानित
युवा सशक्तिकरण, उद्यमिता एवं खेल राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने दी बधाई
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- देश के उत्तर जोन में टॉप प्रदर्शन करने वाली राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली, अंबाला को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्किल इंडिया मिशन की 10वीं वर्षगांठ के समारोह भारत स्किल नेक्सट के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चैधरी, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आईटीआई बराड़ा एट होम के उप-प्रधानाचार्य श्री सुलतान सिंह को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा के युवा सशक्तिकरण, उद्यमिता एवं खेल राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी। मंत्री ने बताया कि इस सम्मान के लिए भारतवर्ष से जोन वाइज कुल 6 आईटीआई का चयन किया गया था और जिन्हें इस मौके पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया है। जिसमें राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली भी शामिल है। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल को निखारने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं तथा युवा भी अपनी स्किल के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली को कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और भारत के कार्यबल को सशक्त बनाने में इसके असाधारण योगदान और लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना के अन्तर्गत प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढने का मौका मिल रहा है। आईटीआई के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई बराड़ा एट होली का चयन संस्थान में गत वर्षों के विभिन्न मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जिसमें संस्थान की दाखिला प्रतिशतता, फीमेल भागीदारी, ट्रेड डाइवरसिटी, पास प्रतिशतता, सीबीटी परीक्षा भागीदारी, औसत प्राप्त अंक, डीएसटी एन्रोलमेंट, एससी एन्रोलमेंट, इत्यादि शामिल है। राजकीय आई0टी0आई0 बराड़ा एट होली को इस प्रकार के प्राप्त सम्मान पूरे जिले भर के लिए ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए गर्व व हर्ष का विषय है। इस सम्मान की प्राप्ति से ग्रामीण क्षेत्र में स्थित राजकीय आईटीआई बराड़ा एट होली ने प्रदेश भर में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई। इस उपलब्धि को मिलने पर विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन तथा विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव कैप्टन मनोज कुमार ने भी बधाई दी है। उन्होंने इस उपलब्धि के मिलने के लिए युवा सशक्तिरण एवं खेल मंत्री गौरव गौतम का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सफल मार्गदर्शन व निरन्तर दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत यह विभाग सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायकों पर बने मुकदमों को रद्द करने का निर्णय लेने पर श्रुति चैधरी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जताया आभार
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्य में आंदोलन के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स और आंगनवाड़ी सहायकों पर बने मुकदमों को रद्द करने के महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए गृह विभाग को भेजने के निर्णय का तहेदिल से धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले से आंगनवाड़ी वर्कर्स और आंगनवाडी सहायकों को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी वर्कर्स और आंगनवाड़ी सहायकों ने आंदोलन किया था जिस दौरान गुरुग्राम,दादरी और करनाल आदि जिलों में आंगनबाड़ी वर्कर्स और आंगनवाड़ी सहायकों पर पुलिस केस बने थे। इस बारे में आंगनवाड़ी वर्कर्स और आंगनवाड़ी सहायक यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस मुकदमों को रद्द करने के लिए प्रतिवेदन दिए गए थे। अब सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक ऐसे सभी मुकदमों को रद्द करने का विचार किया है।
हरियाणा में अनुसंधान और नवाचार की दिशा में बड़ा कदम
हरियाणा राज्य अनुसंधान और नवाचार कोष के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट आवंटित
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य अनुसंधान और नवाचार कोष (एचएसआरएफ) स्थापित किया है। इस कोष के लिए वित्त वर्ष 2025दृ26 में 20 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस कोष का उद्देश्य राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में एक जीवंत, बहु-विषयक और उच्च- गुणवत्तापूर्ण शोध संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह पहल हरियाणा की सामाजिक-आर्थिक विकास प्राथमिकताओं से निकटता से जुड़े शोध क्षेत्रों पर केंद्रित है। इनमें कृषि और ग्रामीण विकास, औद्योगिक नवाचार और उद्यमिता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उभरती प्रौद्योगिकियाँ, आयुष, योग और निवारक स्वास्थ्य, कौशल विकास और रोजगार, डिजिटल शिक्षा और ईआईटी, जलवायु परिवर्तन और स्थिरता, जल प्रबंधन तथा समावेशी एवं मूल्य-आधारित शिक्षा शामिल हैं। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, हरियाणा राज्य अनुसंधान और नवाचार कोष के अंतर्गत राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा शुरू की जाने वाली अनुसंधान परियोजनाओं की व्यापक सूची को अंतिम रूप देने के लिए एक उच्च- स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों समेत राज्य के उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान क्षेत्रों से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि शोध को केवल शैक्षणिक सीमाओं तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह शासन, सेवा वितरण और क्षेत्रीय विकास की वास्तविक जरूरतों को संबोधित करने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागों को चाहिए कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, उद्योग या शहरी सेवाओं जैसे व्यावहारिक मुद्दों की पहचान करें और उन्हें विश्वविद्यालयों के सहयोग से शोध प्रश्नों के रूप में तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ऐसे शोध को प्रोत्साहित करना है जो लोगों के जीवन में प्रत्यक्ष सुधार ला सके। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार, सभी प्रशासनिक सचिव अपने-अपने विभागों से संबंधित ऐसे विषयों की पहचान करें, जिन पर शोध कर सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता और आमजन के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग 15 अगस्त, 2025 तक अपने शोध विषय उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद को इस योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी नामित किया गया है। यह परिषद प्रस्तावों को आमंत्रित करने, उनका मूल्यांकन करने, परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी करने और उनके परिणामों का आकलन करने का कार्य देखेगी। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों को प्रति परियोजना अधिकतम 50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा, जबकि छात्रों, जिनमें स्नातक, स्नातकोत्तर और शोधार्थी शामिल हैं, को प्रति परियोजना अधिकतम 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जा सकेगा, बशर्ते वे किसी पात्र शिक्षक के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हों। प्रत्येक वर्ष परियोजनाओं की संख्या वार्षिक बजटीय प्रावधान के आधार पर तय की जाएगी।
मत्स्य पालकों से विचार -विमर्श करके योजनाओं का करेंगे विस्तार – श्री श्याम सिंह राणा
मत्स्य पालन मंत्री ने की विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मत्स्य पालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि जल्द ही मत्स्य पालकों से विचार -विमर्श करके उनके हित में योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य परम्परागत खेती की बजाए किसानों को विविधीकरण के अंतर्गत कम भूमि में अच्छी आमदनी करने के लिए प्रोत्साहित करना है। श्री राणा आज यहां मत्स्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा हिसार और भिवानी जिला में झींगा मछली के पालन के लिए प्रस्तावित उत्कृष्टता केंद्रों के निर्माण के लिए उठाए कदमों की समीक्षा की और इस दिशा में कार्य करने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। मत्स्य मंत्री ने राज्य में सेमग्रस्त लवणीय पानी में अधिक से अधिक झींगा मछली पालन के लिए योजना बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सेमग्रस्त भूमि में किसान फसल की पैदावार नहीं ले पा रहा है जिसके कारण उसको काफी नुक्सान हो रहा है। झींगा पालन से जहां उनकी भूमि का सदुपयोग हो पाएगा वहीं उनको अच्छी खासी आमदनी होगी, साथ ही ट्यूबवेल से पानी निकालकर तालाब भरने से उसके आसपास के क्षेत्र को सेममुक्त करने में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, रोहतक आदि जिलों में सेमग्रस्त जमीन को झींगा पालन के माध्यम से दुरुस्त करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री राणा ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से झींगा पालन के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत तथा महिला एवं अनुसूचित जाति के लोगों को 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का प्रचार कर अधिक से अधिक किसानों को झींगा पालन के प्रति प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण
नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन
कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और प्राकृतिक संसाधनों का सतत उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र में नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने नवीनीकृत इको-कुटीर का भी उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक पंचकर्मा केंद्र का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह और कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने यहां कालका से कलेसर तक बनाए गए नेचर ट्रेल पर ट्रैकिंग के लिए एक दल को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रैक हरियाणा के युवाओं को साहसिक पर्यटन की ओर आकर्षित करेगा और राज्य को एडवेंचर व नेचर टूरिज्म हब के रूप में नई पहचान दिलाने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक पर्यटन आज की युवा पीढ़ी की रुचि से जुड़ा हुआ क्षेत्र है और इससे न केवल पर्यटन का विस्तार होगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का संदेश
मुख्यमंत्री ने मोरनी क्षेत्र में स्थित त्रिफला वाटिका में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सतत विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम पर्यटन को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रकृति, संस्कृति और स्वास्थ्य के साथ जोड़ने के प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नेचर कैंप में स्थापित क्लाइमेट चेंज लर्निंग लैब का भी अवलोकन किया। इस लैब में बच्चे पर्यावरण को प्रभावित करने वाले कारणों और उनके समाधानों को खेलों के माध्यम से जान सकते हैं। इस प्रकार की लर्निंग लैब न केवल बच्चों को वैज्ञानिक तथ्यों से जोड़ती है, बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी करती है।
पर्यटन बढ़ने के साथ साथ स्थानीय संस्कृति और प्रकृति संरक्षण को भी मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरनी क्षेत्र की भौगोलिक सुंदरता, जैव विविधता और शांत वातावरण इसे प्राकृतिक पर्यटन के लिए अत्यंत उपयुक्त बनाते हैं। सरकार की रणनीति इस क्षेत्र को एक समग्र इको-टूरिज्म मॉडल के रूप में विकसित करने की है, जिससे स्थानीय लोगों की भागीदारी और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन पहाड़ी क्षेत्रों में सुविधाओं के विकास से जहाँ एक ओर अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर मिलेंगे। सरकार का प्रयास है कि ऐसे क्षेत्रों को स्वास्थ्य पर्यटन, योग, आयुर्वेद और साहसिक गतिविधियों के केंद्र बनाकर प्रदेश में सतत पर्यटन विकास को बल दिया जाए। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विनीत कुमार गर्ग, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
एचएसवीपी से अब चार दिन में ले सकेंगे दस्तावेजों की प्रति
राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे आई यह सेवा
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को अब आवेदक द्वारा मांगे गए दस्तावेजों की प्रति, इसके लिए अनुरोध करने के 4 दिन के अन्दर देनी होगी। हरियाणा सरकार द्वारा इस सेवा को सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, दस्तावेजों की प्रति लेने जुड़ी इस सेवा के लिए सम्बन्धित उप-अधीक्षक को पदनामित अधिकारी नामित किया गया है। इसी तरह, सम्बन्धित सम्पदा अधिकारी प्रथम शिकायत निवारण प्राधिकारी जबकि जोनल प्रशासक प्रशासक द्वितीय शिकायत निवारण प्राधिकारी होंगे।
हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे – श्याम सिंह राणा
बजट में की गई सभी घोषणाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करें अधिकारी – कृषि मंत्री
कृषि मंत्री की अध्यक्षता में बागवानी अधिकारियों की बैठक आयोजित
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे ताकि फल एवं सब्जी उगाने वाले किसानों की उपज खराब न हो और वे अपनी उपज की बेहतर कीमत पा सकें। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा की वे मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री के तौर पर बजट 2025 -26 में की गई सभी घोषणाओं को निर्धारित अवधि में पूरी करें। देरी करने पर अधिकारियों से जवाब -तलबी की जाएगी। श्री राणा आज यहां अपने कार्यालय में बागवानी एवं अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने आज बागवानी विभाग से जुड़ी बजट- घोषणाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। जब उन्होंने सिरसा में किन्नू फल के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट स्थापित करने की प्रगति रिपोर्ट बारे सवाल किया तो अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए ष्हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघष् द्वारा 3 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है और डीपीआर ( विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है, जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कृषि मंत्री को यह भी जानकारी दी गई कि हिसार और फतेहाबाद में अमरुद के लिए भी एक अत्याधुनिक प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग प्लांट तथा मंडी स्थापित किये जाने की योजना है, इस बारे भी जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। श्री श्याम सिंह राणा को बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 2000 नए हरहित स्टोर शुरू करने की घोषणा के तहत अब तक 1805 समझौते हुए हैं जिनमें 1284 स्टोर भी खोले जा चुके हैं। उन्होंने जब मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि में वृद्धि को महंगाई के अनुसार आवधिक तौर पर सुनिश्चित करने बारे अधिकारियों से पूछा तो उनको बताया गया कि विभाग द्वारा हॉर्टिकल्चर-पॉलिसी बनाई जा रही है, उसी पॉलिसी में इस विषय को शामिल किया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को हर जिले में एक बड़ा कोल्ड स्टोरेज बनाने पर बल देने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि इसके लिए सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने के लिए स्टोरेज मालिक को प्रोत्साहित किया जाए ताकि उनकी लागत कम हो और आमदनी में बढ़ोतरी हो। इस योजना के तहत किसानों, उद्यमियों के लिए 5000 मीट्रिक टन क्षमता तक के कोल्ड स्टोरेज की स्थापना हेतु विभागीय स्कीमों में 35 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान है जोकि 1.68 करोड़ रुपये से लेकर 2.10 करोड़ रुपये प्रति लाभार्थी है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे किसानों को कम पानी तथा कम खाद एवं कीटनाशक से तैयार होने वाली फसलों की बिजाई के लिए प्रोत्साहित करें, इससे जहां पानी की बचत होगी वहीं कम रसायन वाले भोजन से लोगों में बीमारी भी कम फैलेगी। कृषि मंत्री को जानकारी दी गई कि प्रदेश में हल्दी, लहसून व अदरक के लिए किसानों को 30 हजार रुपये तथा अन्य मसाले जैसे धनिया, मेथी आदि के लिए 15 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने मधुमक्खी पालन तथा मशरूम की खेती के लिए भी विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की। श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उनकी खेती की लागत को कम करने तथा आमदनी को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं को लागू कर रही है।

वित्त आयुक्त, राजस्व, डॉ. सुमिता मिश्रा ने चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित नए सचिवालय भवन में अत्याधुनिक क्रेच का किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की वित्त आयुक्त, राजस्व, डॉ. सुमिता मिश्रा ने आज चंडीगढ़, सेक्टर-17 स्थित नए सचिवालय भवन में एक अत्याधुनिक क्रेच का उद्घाटन किया। डॉ. मिश्रा द्वारा परिकल्पित व संचालित यह महत्वपूर्ण पहल, हरियाणा सरकार के कर्मचारियों, विशेषकर कामकाजी माता-पिता को उनके छोटे बच्चों के लिए एक सुरक्षित, पोषण और उत्साहवर्धक वातावरण प्रदान करके आवश्यक सहायता प्रदान करने में एक नया अध्याय जोड़ती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा के 22 जिलों में 486 क्रेच कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 10,000 बच्चे नामांकित हैं। उद्घाटन के दौरान, डॉ. मिश्रा ने आधुनिक कार्यस्थलों में ऐसी सुविधाओं के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएँ एक ऐसा वातावरण बनाने की दिशा में प्रगतिशील प्रयास हैं जहाँ हमारे कर्मचारी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से समझौता किए बिना पेशेवर रूप से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा हमारे लोगों और हरियाणा के भविष्य में एक निवेश है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नया क्रेच प्रशिक्षित देखभालकर्ताओं, आकर्षक खेल सुविधाओं और सचिवालय कर्मचारियों के शिशुओं और छोटे बच्चों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित है। उद्घाटन उपरांत उन द्वारा क्रेच का दौरा भी किया गया।

सीआईएसएफ कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की विशेष यूनिट्स के साथ बड़े पैमाने पर कर रहा प्रशिक्षण का आयोजन
रात्रि अभियान, जंगल युद्ध, क्लोज-कॉम्बैट और सहनशक्ति ड्रिल्स शामिल
चंडीगढ़, 23 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों के बीच अपनी तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय सेना के साथ गहन संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू किया है। यह बल को असामान्य और आधुनिक खतरों के खिलाफ ष्युद्ध के लिए तैयारष् बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट के यूनिट कमांडर श्री ललित पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईएसएफ की युद्ध-दृढ़ता का अर्थ है अपने कर्मियों को हवाई अड्डों, परमाणु संयंत्र, सरकारी इमारतें और संसद जैसे उच्च-मूल्य और उच्च-जोखिम वाले प्रतिष्ठानों पर संकटों का त्वरित और प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए तैयार करना है। इसमें ड्रोन हमला, आतंकी हमला, अंदरूनी खतरे और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं से निपटने के लिए सटीकता और शांति के साथ संभालने पर जोर दिया जा रहा है।
कश्मीर घाटी में सेना के साथ विशेष प्रशिक्षण
श्री ललित पवार ने बताया कि पहली बार, सीआईएसएफ कश्मीर घाटी में भारतीय सेना की विशिष्ट संरचनाओं में पूर्ण पैमाने पर प्रशिक्षण बैच आयोजित कर रहा है। पहले, इस तरह के अभ्यासों के लिए केवल सीमित संख्या में सीआईएसएफ जवानों को सेना में प्रशिक्षण का अवसर मिलता था। अब, सीआईएसएफ और सेना के बीच बेहतर तालमेल और राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में जवानों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में रात में ऑपरेशन, जंगल युद्ध, नजदीकी मुकाबला और सहनशक्ति बढ़ाने के अभ्यास शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रशिक्षण सीआईएसएफ के शहरी सुरक्षा अनुभव को और मजबूत करते हुए जवानों को जटिल इलाकों और उच्च खतरे वाले क्षेत्रों में भी काम करने के लिए तैयार करेगी। इसका लक्ष्य कर्मियों को शहरी और ग्रामीण दोनों ही परिवेशों में सशस्त्र घुसपैठ, तोड़फोड़ और बहुआयामी आतंकवादी हमलों जैसी आकस्मिकताओं से पेशेवर रूप से निपटने के लिए सुसज्जित करना है। उन्होंने आगे बताया कि इस कठिन प्रशिक्षण के लिए केवल सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम के जवानों को चुना गया है, जो सभी 369 इकाइयों में आपात स्थितियों में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले होते हैं। केवल 35 वर्ष से कम आयु के और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मानकों के अनुरूप युद्ध शारीरिक दक्षता परीक्षा (बीपीईटी) उत्तीर्ण करने वाले ही इसके लिए पात्र थे। उन्होंने बताया कि उल्लेखनीय है कि इन क्यूआरटी सदस्यों ने सेना प्रशिक्षण में शामिल होने से पहले ही छह महीने का कठोर आंतरिक सीआईएसएफ प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ इस प्रकार के उन्नत युद्ध प्रशिक्षण को और अधिक इकाइयों तक विस्तारित करने की योजना बना रहा है, जिसकी शुरुआत सबसे संवेदनशील और उच्च जोखिम वाले स्थानों से होगी। इसका उद्देश्य सभी सीआईएसएफ कर्मियों को शारीरिक, मानसिक और रणनीतिक रूप से सक्षम बनाना है ताकि वे किसी भी नए खतरे का डटकर सामना कर सके और देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा हमेशा सुनिश्चित कर सकें।