Haryana Abhitak News 24/07/25

26-27 जुलाई को फरीदाबाद के 5 पिकअप प्वाइंट से 163 परीक्षा केंद्रों के लिए चलेंगी बसें
झज्जर के परीक्षार्थियों को मिलेगा लाभ (जिनका फरीदाबाद सेंटर है)

झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रवींद्र पाटिल ने बताया कि जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से शटल बस सेवा चलाई जाएगी। प्रशासन ने पांच अलग-अलग क्षेत्रों के पिकअप प्वॉइंट भी तय कर दिए हैं। इन 05 पिकअप पॉइंट से झज्जर जिला से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए 470 शटल बस लगायी गयी है। झज्जर जिला के ज्यादातर परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र फरीदाबाद में हैं। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तक सुगम आवागमन के लिए सभी संभव व्यवस्था की जा रही है।
रूट इस प्रकार से है
रूट नं. 1 रू नहरपार सेक्टर 75, निकास 6 सर्वोदय के लिए नोडल अधिकारी ईओ एचएसवीपी नवीन कुमार होंगे

इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले -जाने के लिए नहर पार सेक्टर 75 निकास 6 सर्वोदय को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से एमराल्ड कॉन्वेंट स्कूल, वर्ल्ड स्ट्रीट, सेक्टर 79 भतोला, फरीदाबाद, परमहंस एस.आर. एसईसी. स्कूल, गांव खेड़ी कलां, ग्रेटर फरीदाबाद, शिव नादर स्कूल, सेक्टर 82, फरीदाबाद, नारायण ई-टेक्नो स्कूल, सेक्टर 77, ग्रेटर फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), श्रीराम मिलेनियम स्कूल, गांव बुडेना के पास, सेक्टर 81, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), एडमिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 80, बरौली, फरीदाबाद, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 81, ग्रेटर फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदपुर, सेक्टर 78, फरीदाबाद, हैबिटेट के पास, फरीदाबाद, शिरडी साईं बाबा स्कूल, साईं धाम सेक्टर 86, तिगांव रोड, फरीदाबाद, नारायण ई-टेक्नो स्कूल, एसआरएस रॉयल हिल्स, सेक्टर 87, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मुकुल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-86, बुढैना, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 88, अमृता अस्पताल के पास, बादशाहपुर, जिला। फरीदाबाद, सेंट पीटर्स कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-88, जाट चैक के पास, ग्रेटर फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), श्रद्धा मंदिर स्कूल, भारत कॉलोनी, महर्षि दयानंद रोड, सेक्टर-87, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पल्ला नंबर 3, एनएचपीसी चैक के पास, फरीदाबाद, एसएसएम एसआर. एसईसी. स्कूल, पल्ला, नं. 3, अमर नगर, फरीदाबाद, एनएचपीसी पल्ला नंबर-3 के पास, फरीदाबाद, भारतीय विद्या कुंज सीनियर. एसईसी. स्कूल, सब्जी मंडी के पास, मीठापुर-पल्ला रोड, पल्ला, फरीदाबाद, आइडियल पब्लिक स्कूल, प्लॉट नंबर 5, जगमाल एनक्लेव, अगवानपुर फरीदाबाद, नवीन नगर पुलिस चैकी के पास, जिला फरीदाबाद, जेपी पब्लिक स्कूल, सूर्य विहार, विनय नगर चैक, सेक्टर-91, फरीदाबाद, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा, सराय टोल के पास, फरीदाबाद, अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अशोक एन्क्लेव, डाकघर, अमर नगर, फरीदाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 37, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्टर 37 फरीदाबाद, सराय ख्वाजा के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के लिए डीपीएस चैक, अमोलिक चैक और ओल्ड पल्ला पुल को ड्राप पॉइंट बनाया गया है।
रूट नंबर 2 – एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड की जिम्मेदारी एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद को दी गई है
इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से गवर्नमेंट एसआर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-1 फरीदाबाद, एमसीएफ ऑडिटोरियम के सामने एनआईटी फरीदाबाद, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, एनआईटी, फरीदाबाद, विद्या निकेतन स्कूल, 2 एम, एनआईटी, फरीदाबाद, पीएम श्री गवर्नमेंट। गर्ल्स एसआर. एसईसी. स्कूल, नहीं. 2, एनआईटी, फरीदाबाद, लखानी धर्मशाला के पास, सरकारी। लड़के एस.आर. एसईसी. स्कूल नंबर 1, तिकोना पार्क, एनआईटी, फरीदाबाद ऑटो मार्केट के पास, सरकार। गर्ल्स हाई स्कूल, एनआईटी नंबर-1 फरीदाबाद, संतो का गुरुद्वारा के पास, फरीदाबाद, विश्वात्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डबुआ कॉलोनी, एनआईटी फरीदाबाद, सरकारी मिडिल स्कूल के पास, गांव डबुआ जिला फरीदाबाद, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज एनआईटी, एनएच-3 एनआईटी फरीदाबाद, ईएसआईसी फरीदाबाद के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), डीएवी पब्लिक स्कूल, एनएच-3, एनआईटी फरीदाबाद, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पास, सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-3 डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पास, फरीदाबाद, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंबर 3 एनआईटी, फरीदाबाद, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, नंबर 5, एनआईटी, फरीदाबाद केएल मेहता महिला कॉलेज के पास, केएल मेहता महिला कॉलेज, एनएच -3, फरीदाबाद (ब्लॉक – ए), (ब्लॉक – बी), जीबीएन स्कूल, सेक्टर 21 डी, फरीदाबाद (ब्लॉक ए), श्रीराम मॉडल स्कूल, सेक्टर -21 ए, महिला पुलिस थाने के पास, फरीदाबाद, एंजल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर 21 ए बड़खल रोड, फरीदाबाद, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 एनएच-प्ट, 80, केसी रोड, ब्लॉक 1, न्यू इंडस्ट्रियल टीडब्ल्यूपी 5, न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप, फरीदाबाद, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 3, भुजबल भवन के सामने, एनआईटी, फरीदाबाद, सेंट। सेंट जॉन्स स्कूल, सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 49, फरीदाबाद, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, सैनिक कॉलोनी सेक्टर – 49, फरीदाबाद, के लिए दशहरा मैदान एनआईटी को ड्राप पॉइंट बनाया गया है।
रूट नंबर 3 – सेक्टर 12, फरीदाबाद परेड ग्राउंड से
छात्रों को लाने-ले जाने के लिए सेक्टर 12, फरीदाबाद परेड ग्राउंड को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से डायनेस्टी इंटरनेशनल टी टी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर 28, फरीदाबाद, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर-29 फरीदाबाद (ब्लॉक ए), (ब्लॉक-बी), हरमन गमीनर स्कूल, पुलिस लाइन के पास, सेक्टर-29, फरीदाबाद, एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल, ब्लॉक 10, स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी, सेक्टर 31, फरीदाबाद, जॉन एफ कैनेडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 28, शनि देव मंदिर के पास, फरीदाबाद, फरीदाबाद मॉडल स्कूल, प्रिस्टीन मॉल के पास, सेक्टर-31, फरीदाबाद, के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, नंबर 2, सेक्टर 16 फरीदाबाद मेट्रो अस्पताल के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), महादेव देसाई पब्लिक स्कूल, नेहरू कॉलेज के पीछे, सेक्टर 16 ए, फरीदाबाद, महादेव देसाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेहरू कॉलेज के पीछे, सेक्टर 16 ए, फरीदाबाद, स्कॉलर्स प्राइड स्कूल, सेक्टर -16, सब्जी मंडी के पास, फरीदाबाद, संत निरंकारी पब्लिक स्कूल, सेक्टर -16 ए, फरीदाबाद, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर -16 ए, फरीदाबाद, सेंट पीटर स्कूल, सेक्टर -16 ए, फरीदाबाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद, सेक्टर 16 ए, मैगपाई टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स के पास, के.एल. मेहता दयानंद हाई स्कूल, सेक्टर-17 फरीदाबाद, हुडा पार्क के सामने, सेक्टर 17, मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 17, फरीदाबाद, हुडा मार्केट के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-19, फरीदाबाद-मथुरा रोड, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल, सेक्टर-19, पुलिस चैकी, फरीदाबाद, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अनाज मंडी के पास, पुराना फरीदाबाद, राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुलिस थाने के पास, पुराना फरीदाबाद, एवरग्रीन कॉन्वेंट स्कूल, पूरन एन्क्लेव, टेल मिल के पास, पुराना फरीदाबाद, मॉडर्न विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भूर कॉलोनी, सेक्टर-29 चैक के पास, पुराना फरीदाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14, जिला – फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), एपीजे स्कूल, सेक्टर 15 मार्केट, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 ए, फरीदाबाद के लिए सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन, मैगपाई और सेक्टर 12 स्टेडियम को ड्राप पॉइंट बनाया गया है।
रूट नंबर 4: सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी से
इस क्षेत्र से छात्रों को लाने-ले जाने के लिए सूरजकुंड इबीजा टाउन, लेकवुड सिटी पार्किंग को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल, सूरजकुंड बड़खल रोड, सेक्टर 43, फरीदाबाद, मानव रचना विश्वविद्यालय के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सेक्टर-43 ब्लॉक-आई, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सेक्टर-43 ब्लॉक-एच, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सेक्टर-43 ब्लॉक-टी, फरीदाबाद, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ रिसर्च एंड अध्ययन, सेक्टर-43 ब्लॉक-जे, फरीदाबाद, आयशर स्कूल, सेक्टर 46, हुडा मार्केट के पास, फरीदाबाद, सेंट कोलंबस स्कूल, सेक्टर-39, दयालबाग सूरजकुंड, फरीदाबाद, चार्मवुड विलेज के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल (ब्लॉक-सी), सेक्टर-39, दयालबाग सूरजकुंड, चार्मवुड विलेज के पास, फरीदाबाद, सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-39, दयालबाग सूरजकुंड, फरीदाबाद, चार्मवुड विलेज के पास (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), आइडियल पब्लिक स्कूल, आई-ब्लॉक, शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, फरीदाबाद (ब्लॉक ए), (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, चार्मवुड विलेज, दिल्ली- सूरजकुंड रोड फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), ब्लू एंजेल्स ग्लोबल स्कूल, फरीदाबाद, चार्मवुड विलेज, जिला फरीदाबाद, सेंट बृजमोहन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गांव अनंगपुर, डोमका रोड, फरीदाबाद के लिए मानव रचना विश्वविद्यालय, सूरजकुंड रोड, सूरजकुंड चैक, अनंगपुर चैक को ड्राप पॉइंट बनाया गया है।
रूट नंबर 5 – बल्लभगढ़ बस स्टैंड से
छात्रों को लाने-ले जाने के लिए बल्लभगढ़ बस स्टैंड को पिकअप प्वाइंट बनाया गया है। यहां से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाड़सेंटली-मथुरा रोड, झाड़सेंटली, फरीदाबाद, रावल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-64, वीटा मिल्क प्लांट के पास, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, आर्य विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मिल्क प्लांट रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), गंगोत्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मिल्क प्लांट रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद फरीदाबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल, वीटा मिल्क प्लांट के सामने, बल्लबगढ़ (फरीदाबाद), अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट रोड सेक्टर- 2 बल्लभगढ़, जिला। फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), थारू राम आर्य गर्ल्स सीनियर। एसईसी. स्कूल, भीमसेन कॉलोनी, बल्लबगढ़, जिला। फरीदाबाद, बंसी विद्या निकेतन सीनियर। एसईसी. स्कूल, सेक्टर 56 ए, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-56, राजीव कॉलोनी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजीव कॉलोनी, समय पुर रोड बल्लभगढ़ सेक्टर-56 फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), शिव पब्लिक स्कूल, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 56- 57 समय पुर रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, रावल बाल शिक्षा केंद्र, सेक्टर – 56 जीटी रोड बल्लभगढ़ के पास, जिला फरीदाबाद, जीएमएसएसएसएस सेक्टर-55 फरीदाबाद, पुलिस के पास चैकी सेक्टर-55, फरीदाबाद, सरकार। एसआर. एसईसी. स्कूल, गौंछी, जिला फरीदाबाद, पाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जीवन नगर, 33 फीट रोड, सेक्टर-55, फरीदाबाद, बीपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, संजय कॉलोनी, सेक्टर 23, जिला फरीदाबाद, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, सेक्टर 23ए, फरीदाबाद, निम्स अस्पताल के पास, जिला फरीदाबाद, रावल इंटरनेशनल स्कूल, नंगला, सोहना रोड फरीदाबाद (ब्लॉक-बी), (ब्लॉक-ए), अग्रवाल मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल, नंगला रोड फरीदाबाद, भदाना चैक, जवाहर कॉलोनी, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), शिवाजी पब्लिक सीनियर। एसईसी. स्कूल 22 फीट रोड, नेत्रम् सरिया वाला रोड, पर्वतीय कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद, जिला फरीदाबाद, जीएमएसएसएसएस, अंबेडकर चैक के पास, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मुख्य बाजार बल्लभगढ़, जिला। फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), सरकार। गर्ल्स मॉडल एसआर. एसईसी. स्कूल, शनि के पास देव मंदिर, तिगांव रोड, बल्लभगढ़, जिला। फरीदाबाद, बोहरा पब्लिक स्कूल, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर 3, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), टैगोर अकादमी, सेक्टर 3, वाटर टैंक के पास, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर 3, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), टैगोर अकादमी, सेक्टर 3, वाटर टैंक के पास, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद, फरीदाबाद, जे.सी. बॉस विश्वविद्यालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वाईएमसीए, 6, मथुरा रोड, सेक्टर 6, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), (ब्लॉक-सी), (ब्लॉक-डी), कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-7डी, फरीदाबाद, नालंदा विद्यालय, सेक्टर 7डी, फरीदाबाद, केएल मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 7सी, जन कल्याण मंदिर के पास, फरीदाबाद, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल, सेक्टर 8, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), डिवाइन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, सेंट एंथोनी सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, सर्वोदय अस्पताल के पास, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल, सेक्टर 10, फरीदाबाद, लोक दीप पब्लिक स्कूल, मोहना रोड, बल्लभगढ़, जिला। फरीदाबाद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, स्कूल ऊंचा गाँव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, प्रयास वेलफेयर स्कूल, सेक्टर 64, महिला थाना बल्लभगढ़ के पास, जिला फरीदाबाद, ग्रीनफील्ड्स पब्लिक स्कूल, गांव सनपर, बल्लभगढ़, जिला. फरीदाबाद, बालाजी पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, मलेरना रोड, बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), रावल कॉन्वेंट स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, सोहना रोड बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के पास, फरीदाबाद (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), के लिए झाड़सेतली, बल्लभगढ़ बस स्टैंड और जे.सी. बोस विश्वविद्यालय, को ड्राप पॉइंट बनाया गया है।

एल. ए. स्कूल में हरियाली तीज का पावन पर्व मनाया गया
झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में हरियाली तीज का पावन पर्व मनाया गया। कक्षा नर्सरी से सेकिंड क्लास के बच्चों ने मिलकर ये त्यौहार मनाय । प्रातःकालीन सभा में स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने इस त्यौहार के बारे में विस्तार से बताया। स्कूल मैनेजर के.एम.डागर ने बच्चों को तीज पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने सभी शैक्षणिक वर्ग के साथ मिलकर हरियाली तीज पर झूला झूल के इस त्यौहार की सार्थकता सिद्ध की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में म्यूजिक टीचर जितेंद्र,आर्ट टीचर रितिका ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अवसर पर स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी मैम, पुष्पा अहलावत, सपना अहलावत व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

वाल्मीकि चैक पर प्रसाद वितरित करते व्यापारी

वाल्मीकि चैक पर राहगीरों को बांटा सब्जी-पूरी का प्रसाद
झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- अमावस्या सेवा समिति द्वारा महर्षि वाल्मीकि चैक स्थित सीताराम गेट के व्यापारियों ने मिलकर राहगीरों के लिए सब्जी-पूरी का प्रसाद वितरित किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों और राहगीरों ने सब्जी-पूरी का प्रसाद ग्रहण किया। रमेश गुर्जर ने बताया कि अमावस्या के उपलक्ष्य में सीताराम गेट चैक के सभी दुकानदारों ने आपसी सहयोग से जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारा करते हैं। मान्यता है कि अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित मानी जाती है। अमावस्या तिथि पर दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने से पितृ प्रसन्न होते है और आशीर्वाद देते है। अमावस्या सेवा समिति के सदस्य रमेश गुर्जर धार्मिक आयोजनों में निस्वार्थ भाव से सेवा करते है। उन्होंने कावड़ सेवा शिविर में सात दिन निष्काम सेवा की हैं। प्रतिदिन मंगली राम पार्क के आस पास स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता रखने के साथ लोगों को सुबह निशुल्क नीम के दातून वितरित कर उनके उतम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। सोनू सैनी, कृष्ण यादव, चंद्रभान सहित श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरित किया।

टीडी व डीपीटी बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदाना, झज्जर में सिविल सर्जन कार्यालय के निर्देशानुसार विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों का डीपीटी बूस्टर एवं टीडी वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। यह टीकाकरण पीएचसी सेंटर छुड़ानी के अंतर्गत सब सेंटर भदानी में कार्यरत ए.एन.एम. श्रीमती सुरेश एवं आशा वर्कर श्रीमती सुदेश के सहयोग से किया गया। टीकाकरण प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित, अनुशासित और चिकित्सा मानकों के अनुसार सम्पन्न की गई। इस कार्यक्रम में कक्षा 5वीं के वे सभी छात्र सम्मिलित हुए, जिनकी आयु 10 वर्ष थी। साथ ही कक्षा 10वीं के वे छात्र भी शामिल हुए जिनकी आयु 16 वर्ष थी। विद्यालय में इस स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर अभिभावकों को पहले ही सूचना प्रदान कर दी गई थी तथा छात्रों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी के आधार पर टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद कुमार, उप-प्राचार्या श्रीमती संगीता जून, विद्यालय कोऑर्डिनेटर, तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन ने इस स्वास्थ्य सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं संपूर्ण चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखने की बात कही।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में हेरिटेज गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी छाए
अंडर-14 वालीबॉल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हेरिटेज गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-14 टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक कमल यादव व निशांत यादव और स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि यादव ने टीम को बधाई दी है और बताया कि यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व की बात है। प्रिंसिपल रश्मि यादव ने बताया कि स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने अंडर-14 स्पर्धा में हिस्सा लिया था। टीम के खिलाड़ी जतिन, हर्षित, आदित्य, हर्षित यादव, अंश, दर्श, दीक्षित, प्रतीक, आदित्य और जतिन आदि प्रतिभाशाली खिलाडियों ने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ प्रथम स्थान अर्जित कर बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि खेल कोच कार्तिक तनवर के मार्गदर्शन में इन खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा को निखारा और ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया।

सीईटी परीक्षा देने झज्जर पहुंचने वाले 14,776 परीक्षार्थियों के लिए बस स्टैंड से शटल सेवा उपलब्ध
बस स्टैंड से पांच रूटों पर परीक्षा केंद्रों के लिए चलेगी शटल सर्विस

झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के लिए झज्जर जिले में आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष शटल सेवा की व्यवस्था की है। यह सेवा झज्जर बस स्टैंड से सभी परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए चलाई जाएगी। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि चारों शिफ्टों में कुल 14,776 परीक्षार्थी झज्जर जिले में परीक्षा देने पहुंचेंगे, जिनके लिए शटल सेवा का संचालन सुनिश्चित किया गया है। शटल सेवा बस स्टैंड झज्जर से सभी परीक्षा केंद्रों के लिए यह सेवा परीक्षा के निर्धारित समय से पूर्व और पश्चात दोनों समय चलाई जाएगी। साथ ही, महिला अभ्यर्थियों के साथ एक परिजन को भी निशुल्क यात्रा की अनुमति होगी।

शटल सेवा पांच रूटों पर चलेगी, जहां 14 परीक्षा केंद्र स्थापित हैं
रूट नंबर एक – इंडो अमेरिकन स्कूल, जयहिंद कॉलोनी झज्जर, अग्रसेन कॉलेज झज्जर, एलए सीनियर सकेंडरी स्कूल झज्जर,
रूट नंबर दो – शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर (ब्लॉक-ए), कुलदीप सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल गुरुग्राम रोड़ झज्जर, एचआर ग्रीनफील्ड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर (बादली रोड़ झज्जर),
रूट नंबर तीन – पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर सिटी (ब्लॉक-ए) बहुतकनीकी संस्थान झज्जर, गंगा इंटरनेशनल स्कूल कबलाना
रूट नंबर चार – न्यूटन हाई स्कूल छुछकवास रोड़ झज्जर, आरइडी स्कूल ओल्ड तलाव रोड़ झज्जर ब्लॉक-एक, आरइडी ओल्ड तलाव रोड़ (ब्लॉक-बी)
रूट नंबर पांच – दीप चंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा (झज्जर ब्लॉक-एक)

राष्ट्रवादी अभिनेता मनोज कुमार को याद किया
बहादुरगढ, 24 जुलाई, अभीतक:- भारत कुमार के नाम से विश्व विख्यात दिवंगत राष्ट्रवादी अभिनेता व निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार की 88 वीं जयंती पर क्षेत्र के कवियों-कलाकारों ने उन्हें याद करते हुए अपने भाव पुष्प अर्पित किए तथा कला के क्षेत्र में उनकी अद्वितीय सेवाओं को सम्मान देने के लिए सरकार से उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग की। वीर मूवीज के संस्थापक विरेन्द्र कौशिक के सानिध्य में हुए इस स्मृति शेष कार्यक्रम में हरियाणवी लोक कवि जगबीर कौशिक, बांसुरी वादक उमेश राय, योगगुरू गुरमीत सिंह, रंगकर्मी राकेश वत्स व संगीतकार सुरेन्द्र पंकज ने मनोज कुमार को भारतीय संस्कृति का अग्रदूत बताते हुए उनकी फिल्मों को देश की अतुल्य उपलब्धि बताया। इस अवसर पर उपस्थित रहे मनोज जी के दशकों पुराने मित्र कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने दिवंगत अभिनेता से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए तथा बॉलीवुड के तमाम निर्माताओं व निर्देशकों को उनके पदचिन्हों पर चलकर पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में भटकाव की ओर अग्रसर देश के युवाओं का उचित मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। कवि-कलाकार विरेन्द्र कौशिक ने दिल्ली और मुंबई में मनोज जी से हुई भेंट को जीवन के अविस्मरणीय क्षण बताया। हरियाणवी लोक गायक जगबीर कौशिक, गुरमीत सिंह व युवा संगीतकार सुरेन्द्र पंकज ने मनोज कुमार की फिल्मों के गीत सुनाकर उन्हें अपने भाव पुष्प अर्पित किए।

कर्मचारी चयन आयोग की हिदायतों का पालन करें सीईटी परीक्षार्थी – एसडीएम’
शनिवार व रविवार 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत हरियाणा कर्मचारी आयोग ने जारी की गाइड लाइन
परीक्षार्थियों को क्या करें और क्या ना करें पर देने की सख्त जरूरत’

बेरी, 24 जुलाई, अभीतक:- एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि सीईटी की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने बताया कि 26 और 27 जुलाई शनिवार और रविवार को झज्जर सहित प्रदेश में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विशेष हिदायत जारी की गई हैं, जिसमें उनको क्या करें और क्या ना करें पर अमल करना होगा।
सीईटी की परीक्षा के दौरान क्या करें परीक्षार्थी

  1. एक स्पष्ट रूप से मुद्रित रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों तरफ एक ही ए-4 पृष्ठ पर) साथ लाएं, जिस पर ए चिह्न पर आपकी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाई गई हो तथा जो स्वयं सत्यापित हो।
  2. एक मूल फोटो पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) साथ लाएं। फोटोकॉपीध्डिजिटल प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं।
  3. सुरक्षा जांच और तलाशी के कारण होने वाली देरी से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचें।
  4. परीक्षा के दिन से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान जांच लें और सत्यापित कर लें।
  5. यदि आपने धार्मिकध्परंपरागत पोशाक या ऐसी वस्तुएं पहन रखी हैं जिनकी अतिरिक्त तलाशी की आवश्यकता हो सकती है तो निर्धारित समय से कुछ समय पहले रिपोर्ट करें।
  6. परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर सुनिश्चित करें कि टेस्ट बुकलेट के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित हैं और टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट सीरियल नंबर मेल खाते हैं।
  7. एचएसएससी द्वारा अपनी वेबसाइट, विज्ञापन, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
  8. परीक्षा कक्ष से बाहर जाने से पहले ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका सौंप दें।
    परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान क्या न करें
  9. परीक्षा केंद्र में निषेध वस्तुएं ना लेकर जाएं जैसे
    ए) मोबाइल फोन
    ख) घडियां (सभी प्रकार)
    ग) बेल्ट
    घ) पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, व्हाइटनरध्स्याही द्रव
    ई) आभूषण जैसे अंगूठी, चेन, हार, झुमके, नाक की पिन, चूडयिां, कंगन, आकर्षण, कड़ा, आदि।
    च) कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण
  10. अपना स्वयं का पेन न लाएं
  • नीलाध्काला बॉलपॉइंट पेन एचएसएससी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
  1. ओएमआर शीट पर रबड़, ब्लेड, कील, व्हाइटनर या ऐसी किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें, इससे आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।
  2. ओएमआर शीट को ना मोड़ें, ना फाड़ें या उस पर कोई निशान न बनाएं।
  3. देर से न आएं-रिपोर्टिंग समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  4. परीक्षा समाप्त होने से पहले या पहलेध्अंतिम 30 मिनट के दौरान परीक्षा कक्ष न छोड़ें।
  5. अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय या केंद्र के अलावा किसी अन्य समय या केंद्र पर उपस्थित होने का अनुरोध न करें।
  6. अनुचित साधनों या कदाचार में लिप्त न हों, इससे उम्मीदवारी रद्द और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
    उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के किसी भी सामान को रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

नशे के दुष्प्रभाव के बारे में झज्जर पुलिस लगातार विद्यार्थी को कर रही जागरूक
झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमे विद्यार्थियों को नशे के द्ष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूल, कॉलेजों और विभिन शैक्षणिक संस्थानों में जाकर जागरूकता के कायक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के खतरों, इसके शारीरिक और मानसिक प्रभावों, और सामाजिक परिणामों के बारे में जानकारी दें रही है। इसी क्रम में निरीक्षक सतीश कुमार ने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए बताया कि नशा हमें शारीरिक और मानसिक तौर पर तो काफी नुकसान पहुंचता ही है। हमारे आने वाले भविष्य को भी अंधकार में बना देता है, इसलिए हमें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी और बताया कि यातायात के नियमों की पूर्ण जानकारी के बिना कभी भी वाहन न चलाएं। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे अगर वाहन चलाते हुए मिलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

सीईटी परीक्षा को लेकर झज्जर पुलिस ने 14 परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के किए गए पुख्ता प्रबंध’
शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा करवाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा परीक्षा केन्द्रो के आसपास धारा 163 का सख्ती से करवाई जाएगी पालन

झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- 26 व 27 तारीख को सीईटी परीक्षा के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधक और चैकी प्रभारियों को परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए झज्जर जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। दो डीसीपी,सात एसीपी सहित करीब 700 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लगाई गई है जिसकी पालन सख्ती से करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केंद्रों के आसपास नाकेबंदी भी की गई है, जहाँ तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह ने स्पष्ट रूप से आदेश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के अंदर केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और परीक्षार्थियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी अन्य व्यक्ति को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी, जिसके लिए एचएचएमडी और फ्रिस्किंग टीम को तैनात किया गया है।पुलिस कर्मियों को वाकी-टाकी से लैस किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की सूचना को तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाया जा सके। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
निर्देश
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ और पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसके आलावा सीईटी एग्जाम दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा मुख्य चैराहों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती भी की गई है। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करते रहेगे और पीसीआर व राइडर टीमों को भी परीक्षा केंद्रों के आसपास निरंतर गश्त करने के लिए कहा गया है।
अपील
पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा के दौरान सभी दुकानदारों से अपील की है की वह सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास अपनी फोटो स्टेट व स्टेशनरी की दुकान बंद रखे, साथ ही उन्होंने सभी होटल, गेस्ट हाउस संचालक व आमजन से भी अपील की है की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या संबंधित पुलिस थाना या चैकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

एचएसएससी की हिदायतों की पालन करें सीईटी परीक्षार्थी – एसडीएम
26 जुलाई शनिवार व 27 जुलाई रविवार को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत एचएसएससी ने जारी की एडवाइजरी

बहादुरगढ़, 24 जुलाई, अभीतक:- एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि सीईटी की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी परीक्षा के चलते आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालन करें, ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो पाए। एसडीएम ने बताया कि 26 और 27 जुलाई शनिवार और रविवार को झज्जर सहित प्रदेश में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विशेष हिदायत जारी की गई हैं, जिसमें उनको क्या करें और क्या ना करें पर अमल करना होगा। नियमों का पालन करने से दोनों दिन परीक्षार्थियों को सुविधा रहेगी।
सीईटी की परीक्षा के दौरान क्या करें परीक्षार्थी

  1. एक स्पष्ट रूप से मुद्रित रंगीन प्रवेश पत्र (दोनों तरफ एक ही ए-4 पृष्ठ पर) साथ लाएं, जिस पर ए चिह्न पर आपकी नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाई गई हो तथा जो स्वयं सत्यापित हो।
  2. एक मूल फोटो पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) साथ लाएं। फोटोकॉपीध्डिजिटल प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं।
  3. सुरक्षा जांच और तलाशी के कारण होने वाली देरी से बचने के लिए परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचें।
  4. परीक्षा के दिन से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान जांच लें और सत्यापित कर लें।
  5. यदि आपने धार्मिकध्परंपरागत पोशाक या ऐसी वस्तुएं पहन रखी हैं जिनकी अतिरिक्त तलाशी की आवश्यकता हो सकती है तो निर्धारित समय से कुछ समय पहले रिपोर्ट करें।
  6. परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट के भीतर सुनिश्चित करें कि टेस्ट बुकलेट के सभी पृष्ठ ठीक से मुद्रित हैं और टेस्ट बुकलेट कोड और ओएमआर शीट सीरियल नंबर मेल खाते हैं।
  7. एचएसएससी द्वारा अपनी वेबसाइट, विज्ञापन, एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।
  8. परीक्षा कक्ष से बाहर जाने से पहले ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका सौंप दें।
    परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान क्या न करें
  9. परीक्षा केंद्र में निषेध वस्तुएं ना लेकर जाएं जैसे रू-
    ए) मोबाइल फोन
    ख) घडियां (सभी प्रकार)
    ग) बेल्ट
    घ) पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, व्हाइटनर, स्याही द्रव
    ई) आभूषण जैसे अंगूठी, चेन, हार, झुमके, नाक की पिन, चूडयिां, कंगन, आकर्षण, कड़ा, आदि।
    च) कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण
  10. अपना स्वयं का पेन न लाएं
  • नीलाध्काला बॉलपॉइंट पेन एचएसएससी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
  1. ओएमआर शीट पर रबड़, ब्लेड, कील, व्हाइटनर या ऐसी किसी भी वस्तु का प्रयोग न करें, इससे आपकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।
  2. ओएमआर शीट को ना मोड़ें, ना फाड़ें या उस पर कोई निशान न बनाएं।
  3. देर से न आएं-रिपोर्टिंग समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  4. परीक्षा समाप्त होने से पहले या पहलेध्अंतिम 30 मिनट के दौरान परीक्षा कक्ष न छोड़ें।
  5. अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित समय या केंद्र के अलावा किसी अन्य समय या केंद्र पर उपस्थित होने का अनुरोध न करें।
  6. अनुचित साधनों या कदाचार में लिप्त न हों, इससे उम्मीदवारी रद्द और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
    उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के किसी भी सामान को रखने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

सीईटी परीक्षा के लिए रोडवेज बसों का टाइम टेबल जारी
फरीदाबाद व रोहतक परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए निर्धारित रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें

झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई है। इन बसों का संचालन निर्धारित रूटों और समय के अनुसार किया जाएगा। हर रूट के लिए बसों का संचालन तय समय के अनुसार किया जाएगा और परीक्षार्थियों को समय से पहले बस अड्डे पर पहुंचने की सलाह दी गई है। उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया कि वे समय पर बस अड्डे पर पहुंचें और अपने प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ लेकर चलें, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने में कोई कठिनाई न हो।
फरीदाबाद के परीक्षा केंद्र के विद्यार्थियों के लिए यहां से चलेंगीं बसें
झज्जर – न्यू बस स्टैंड झज्जर, बहादुरगढ़- न्यू बस स्टैंड बहादुरगढ़, बेरी – बस स्टैंड बेरी, साल्हावास ब्लॉक से एचडी स्कूल साल्हावास, मातनहेल ब्लॉक से – अनाज मंडी मातनहेल, बादली- बीडीपीओ ऑफिस बादली, ब्लॉक माछरौली से- राजकीय माध्यमिक विद्यालय माछरौली परीक्षार्थियों के लिए पिक-अप प्वाइंट रहेगा। यहां से बसें रवाना होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए बसें निर्धारित स्थानों से सुबह तीन बजे से चलेंगी व आखिरी बस सुबह 4.45 बजे रवाना होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसें सुबह साढ़े सात बजे से सुबह नौ बजे तक चलेंगी।
रोहतक के परीक्षा केंद्र के लिए विद्यार्थियों के लिए यहां से चलेंगी बसें
झज्जर बस स्टैंड झज्जर, बहादुरगढ़ बस स्टैंज बहादुरगढ़ से रोडवेज बसों का संचालन होगा। सुबह की शिफ्ट के लिए सात बजे से आठ बजे तक बसों का संचालन होगा। परीक्षार्थी समय पर पहुंचकर निःशुल्क बस सेवा की सुविधा लें। महिला अभ्यर्थी के साथ परिवार का एक सदस्य साथ में निशुल्क यात्रा कर सकता है। फरीदाबाद पहुंचने पर आगे निःशुल्क शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। सभी जगह पर प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
कोई भी असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबरों पर करें संपर्क
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज झज्जर 94671 54214
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़ 9467154209
जिला प्रशासन कंट्रोल रूम- 01251 – 253117 ,01251- 253118

25 जुलाई अपराह्न से 27 जुलाई अपराह्न तक सभी कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी 26 जुलाई व 27 जुलाई को परीक्षा पूर्ण होने तक प्रभावी रहेंगे आदेश

रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- जिलाधीश अभिषेक मीणा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक साथ पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। जिलाधीश ने जिला रेवाड़ी के परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट की दुकानों, जेरॉक्स, नकल और प्रसारण गतिविधियों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है साथ ही उन्होंने आदेशों में कहा कि आग्नेयास्त्र, तलवारें, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, गंडासा, चाकू और हथियार जैसे अपराधिक हथियार , पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और अन्य लोक सेवकों, विकलांग व्यक्तियों द्वारा लाठी लेकर चलने पर लागू नहीं होंगे। उन्होंने अपने आदेशों में यह भी कहा कि जिला में 25 जुलाई अपराह्न से 27 जुलाई अपराह्न तक सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 व अन्य अधिनियम ध्नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

नकली कीटनाशक किसी भी हालत में बिकने नहीं पाएं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दिए निर्देश’
किसानों की भलाई के लिए नकली कीटनाशकों को बाजार में आने से रोकना होगा-शिवराज सिंह
केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर नकली कीटनाशकों पर सख्त कार्रवाई करेगी- शिवराज सिंह’
कीटनाशकों के रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होना चाहिए- शिवराज सिंह
राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र के अधिकारी पूरे सिस्टम को मजबूत बनाएं- शिवराज सिंह
शिकायत निवारण की समुचित व्यवस्था के साथ मैकेनिज्म बनाने के शिवराज सिंह ने दिए निर्देश’
दिल्ली में शिवराज सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक लेकर कीटनाशकों के संबंध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

नई दिल्ली, 24 जुलाई, अभीतक:- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक लेकर किसानों की भलाई के मद्देनजर कीटनाशकों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। शिवराज सिंह ने कहा कि राज्यों में प्रवास के दौरान किसानों से शिकायत मिलती है कि कई बार नकली कीटनाशकों के कारण उनकी फसल खराब हो जाती है, नुकसान होता है, इनका समुचित निवारण करते हुए किसानों के हित में नकली- अधोमानक कीटनाशकों को बाजार में आने से पूरी तरह रोकना होगा। शिवराज सिंह स्पष्ट रूप से कहा कि नकली एवं अधोमानक कीटनाशक किसी भी हालत में बिकने नहीं पाएं। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि कीटनाशकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर पूरे सिस्टम को मजबूत बनाएं। कीटनाशकों के संबंध में कृषि भवन में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कीटनाशकों के पंजीयन की प्रक्रिया ऐसी होना चाहिए कि जिससे किसी को भी कृषि विभाग के चक्कर नहीं लगाना पड़े, ना ही कोई गड़बड़ी होने पाएं। प्रक्रिया के दौरान ट्रेकिंग की व्यवस्था भी हो। कोई बेईमानी करता है, नकली या घटिया कीटनाशक बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हों। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हित में हमें विभिन्न स्तरों पर काम करना होगा। किसान हमारे लिए सर्वोपरि है, उनकी फसल नकली कीटनाशकों के कारण खराब नहीं होना चाहिए। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि खेतों में फसलों में क्या-क्या परिवर्तन आ रहा है, यह नियमित रूप से देखते हुए किसानों को समुचित सलाह प्रभावी तरीके से तत्काल दी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसलों में आने वाली बीमारियों का वैज्ञानिकों द्वारा पता लगाकर उसका डिजिटल समाधान असरकारी ढंग से होना चाहिए। कृषि प्रसार व कृषि विज्ञान केंद्रों का अमला राज्यों के कृषि अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर इस बारे में किसानों को जागरूक और शिक्षित करें, ताकि वे नुकसान से बचें। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि हम सब मिलकर एक राष्ट्र- एक कृषि- एक टीम की थीम पर मजबूती से काम करें और राज्यों स्टाफ के साथ मिल-बैठकर किसानों से संवाद का सिलसिला नियमित होना चाहिए। शिवराज सिंह ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। किसानों के हित में, खरीफ की बुआई के दौरान भी किसानों को सलाह दी जाएं, साथ ही रबी सीजन के पूर्व भी पहले से ही उपाय सुनिश्चित किए जाना चाहिए, ये जिम्मेदारी अधिकारी अपने कंधों पर लें और उसका निर्वहन करें। बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक डा. मांगी लाल जाट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने सुझाव दिए।

वर्तमान राज्य की भाजपा सरकार में बिना खर्ची-पर्ची मिल रही नौकरी, पूर्व सरकारों के समय नौकरी की दुकानें सजती थी – अनिल विज’
सिस्टम में पारदर्शिता के कारण बच्चांें को उनकी योग्यता, प्रतिभा और प्रतियोगिता में सफलता पाने पर ही सरकारी नौकरियां मिल रही है- अनिल विज’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद, अंबाला सदर के 47 कर्मचारियों को रोजगार गांरटी प्रमाण पत्र किए वितरित’
ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए मैनें काफी संघर्ष किया – विज
हम लोगों को खड़ा होना सिखाते हैं, झुकना नहीं – विज
शहर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ें – विज

चंडीगढ़, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने आज कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने हरियाणा के इतिहास को बदलने का काम किया है और इसी दिशा में वर्तमान राज्य की भाजपा सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है जिस कारण होनहार बच्चे इस क्षेत्र में आ रहे है जबकि पूर्व की सरकारों में सरकारी नौकरियों की दुकानें सजती थी। श्री विज ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता के कारण बच्चांें को उनकी योग्यता, प्रतिभा और प्रतियोगिता में सफलता पाने पर ही सरकारी नौकरियां मिल रही है और जो काबिल और प्रतियोगिता में सफल होगा, उसे ही नौकरी मिलेगी। श्री विज आज हरियाणा सरकार द्वारा अधिनियमित सेवा सुरक्षा कानून, 2024 के अंतर्गत नगर परिषद, अंबाला सदर के 47 कर्मचारियों को रोजगार गांरटी प्रमाण-पत्र वितरण करने के दौरान उपस्थिजनों को संबोधित कर रहे थे। रोजगार गांरटी प्रमाण पत्र पाने वाले लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों का भविष्य जहां सुरक्षित होगा, वहीं 58 वर्ष तक वह अपनी सेवाएं नगर परिषद में दे सकेगें। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘हमने हरियाणा का इतिहास बदल दिया है, हमने हरियाणा के इतिहास को बदलने का काम किया। अम्बाला छावनी की जनता ने उन्हें सात बार विधायक बनाया है और वह वर्ष 1990 से सक्रिय राजनीति कर रहे है। उन्होंने देखा है कि पहले की सरकारों में नौकरी के लिए दुकानें लगती थी, बड़ी-बड़ी राशि देकर नौकरी देने के भी आरोप लगते रहे हैं। तब सरकार नहीं दुकानदारी थी, जहांएक प्रकार से माल बिकता था। उस समय परिवार व क्षेत्रवाद का बोलबाला था, इतना ही नहीं लोग अपने मकान या जमीनें बेचकर अपने बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए मजबूर थे’’। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही हमने पर्ची-खर्ची को बंद किया तथा अंकुश लगाया। उन्होंने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता के कारण बच्चांें को उनकी योग्यता, प्रतिभा और प्रतियोगिता में सफलता पाने पर ही सरकारी नौकरियां मिल रही है और जो काबिल और प्रतियोगिता में सफल होगा उसे ही नौकरी मिलेगी। मगर जो नाकाबिल लोग सिफारिशों के आधार पर लगे हैं उन्हें प्रदेश सरकार को आगे बढ़ने नहीं दिया। ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीते दिनों उनके आवास पर 20 से 25 युवा आए थे जिन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी के लिए कही जाना नहीं पड़ा और बिना खर्ची-पर्ची के उन्हें नौकरी मिली है। आज भाजपा सरकार के समय युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार सरकारी नौकरी मिली है।
’ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए मैनें काफी संघर्ष किया – विज’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। अंग्रेजों के समय से यह प्रथा चली आ रही थी। ठेकेदारी प्रथा में ठेकेदार लेबर का पैसा तक खा जाता है। उन्होंने इस प्रथा को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी और 2021 में हरियाणा कौशल रोजार निगम (एचकेआरएन) बनाकर ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया। इन लोगों का भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए वर्ष 2025 में विधानसभा में बिल पारित किया गया है कि जिस भी व्यक्ति को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत 5 वर्ष का समय हो गया है, उन्हें सरकार द्वारा गांरटी देते हुए जॉब सिक्योरिटी प्रमाण पत्र देने का काम किया जा रहा है। अब इन कर्मचारियों को 58 वर्ष तक कोई भी बाहर नहीं निकाल सकता है, यह सरकार द्वारा दी गई गारंटी है।
हम लोगों को खड़ा होना सिखाते हैं, झुकना नहीं – विज’
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रमाण पत्र पाने वाले कर्मियों से कहा कि “हम लोगों को खड़ा होना सिखाते है झुकना नहीं”। उन्होंने कहा कि आज आपकी जिंदगी का बहुत बड़ा पड़ाव है जोकि आज आपकों रोजगार गांरटी प्रमाण पत्र मिला है। अब आपका भविष्य सुरक्षित हुआ है तथा 58 वर्ष तक अब सेवाएं दे सकेगें।
शहर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ें – विज’
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला छावनी नगर परिषद में काम करने वाले लोग चुनकर आए हैं। उनका नगर परिषद अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्षदों से अनुरोध है कि अपने शहर को सुंदर बनाने के लिए कोई कसर न छोड़ी जाए।
इन कर्मचारियों को मिले प्रमाण पत्र’
प्रमाण पत्र पाने वालों में रमेश, नीलम, अजैब सिंह, कुलदीप, सुरेंद्र सिंह, हैप्पी, अनिल कुमार, नवनीत बग्गा, गौरव, अवनीश, अक्षय, सताम, दीपिका, पवन कुमार, जगीर, राजेंद्र, सुनील, दलेर सिंह, सुमित, वंदना कत्याल, रोजी भोला, आशीष गुप्ता, अतुल मेहता, नवजोत सिंह, जगतार, विजय, मलकीत, प्रदीप, रामकरण, बबू सिंह, कुलविंद्र सिंह, नरेश कुमार, कुलदीप, विरेंद्र, रमेश कुमार, जसबीर, रीतू शर्मा, कुनाल शर्मा, गुलाब, रमन शर्मा, अनुराग शर्मा, प्रवीण कुमार, हरदीप, विशाल, बलकार व प्रोमिला शामिल है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, मदनलाल शर्मा, बीएस बिंद्रा, राजीव डिम्पल, बिजेंद्र चैहान, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, श्याम सुंदर अरोड़ा, फकीरचंद सैनी, हर्ष बिंद्रा, रवि बुद्धिराजा, विकास बहगल सहित नगर परिषद के अधिकारी व कई नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेरी में चढाई गई अनूठी कांवड
बेरीी, 24 जुलाई, अभीतक:- बेरी में शिवरात्रि के महापर्व पर एक अनूठी घटना देखने को मिली बेरी सैंकड़ों किलोमीटर दूर पट्टी कल्याण दो युवक हरिद्वार से गंगाजल लेकर कठिन परिस्थितियों में बेरी पहुंचे और पंडित भागवत दयाल शर्मा की समाधि पर तथा उनके शिव मंदिर पर दोनों युवकों ने जलाभिषेक किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित भगवत दयाल शर्मा की नातिन रेणुका पंडित ने की जो पंडित पर अनेक कार्यक्रम कराती रहती है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिन में रुद्राभिषेक करवाने वाले पंडित विनोद शर्मा, पंडित रमेश, हरि ओम मेहराना, सुभाष बेरी, चै. धर्मराज, चै. सुबे सिंह और प्रकाश सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता और पंडित जी के श्रद्धालुओं आदि के साथ सैकड़ो आदमी उपस्थित थे। ढोल नगाड़ों की ध्वनि के मध्य कावड़ लाने वालों का स्वागत सम्मान किया गया। इस घटना पर प्रकश डालते हुए सेवा निवृत प्रोफेसर मनमोहन शर्मा ने कहा कि शिवलिंग, देवताओं की मूर्तियों, समाधियों तथा अन्य धार्मिक चिन्हों पर जलाभिषेक करना सामान्य बात है परंतु किसी जन नेता की मूर्ति पर जलाभिषेक करना बहुत ही कम सुनने और देखने को मिलता है और वह जल भी साधारण जल नहीं बल्कि हरिद्वार से सप्ताह भर के कठोर परिश्रम, सहनशक्ति और श्रद्धा से लाया गया गंगाजल चढाना। इस प्रकार की घटनाएं इतिहास बन जाती हैं और हरियाणा के इतिहास में भी इस कड़ी में मुझे लगता है प्रथम बार ऐसी घटना हुई। यह घटना बेरी में घटी जहां हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी, मूल रूप से मजदूर – किसान के नेता और कमजोर वर्ग के संरक्षक पंडित भगवत दयाल शर्मा की मूर्ति तथा उन्हें के शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया गया। सबसे बडी बात यह है कि यह कार्य बेरी या आसपास के किसी भक्त श्रद्धालु ने नहीं बल्कि बेरी से सैकड़ो किलोमीटर दूर स्थित पट्टी कल्याण के दो युवकों ने किया। प्रदीप अत्री, लोकेश, भाजपा नेता कौशिक आदि की जितनी प्रशंसा की जाए कम है कि इन्होंने उस व्यक्ति के कार्य, लग्न और आजादी के लिए संघर्ष को याद करते हुए उन्हें पुनर्जीवित किया। ऐसी घटनाओं से बेरी और हरियाणा ही नहीं बल्कि राष्ट्र के युवाओं को एक नया रास्ता मिलता है ।इन लोगों को उचित समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए। क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है अतः समस्त क्षेत्रवासी इन युवाओं के ऋणी रहेंगे।

चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्सेज के यूएमसी केसों की सुनवाई 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे नए परिसर में होगी
भिवानी, 24 जुलाई, अभीतक:- चैधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्सेज के यूएमसी केसों की सुनवाई 04 अगस्त को प्रातः 10रू00 बजे विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए परिसर में होगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन गुप्ता ने दी है। जिन विद्यार्थियों के मई और जून 2025 की परीक्षा में यूएमसी केस बने हैं, वे 04 अगस्त को कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
सुनवाई के मुख्य बिंदु
तिथि और समय’ः 04 अगस्त, प्रातः 10ः00 बजे
स्थान: प्रेम नगर स्थित नया परिसर
कोर्स’ः यूजी और पीजी कोर्सेज
आवश्यकता: संबंधित विद्यार्थियों को सुनवाई में उपस्थित होना आवश्यक है
यह सुनवाई उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जिनके यूएमसी केस मई और जून 2025 की परीक्षाओं से संबंधित हैं। विद्यार्थी सुनवाई में अपना पक्ष रखकर अपने मामले को स्पष्ट कर सकते हैं।

भिवानी-हरियाणा में सीईटी परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थियों के साथ रोड़वेज बस में परिवार के एक सदस्य को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
जल्द ही हरियाणा पुलिस की भर्ती निकाली जाएगी, पुलिस विभाग को भर्तियों की संख्या व अन्य तैयारियों को लेकर दिए गए निर्देश रू मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे दादरी के झोझू कलां में, विकास रैली को किया संबोधित, शाहिद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का किया अनावरण
68 करोड़ रूपये की 19 परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
बाढड़ा हल्के के विकास के लिए 495 करोड़ रूपये पिछले 10 वर्षो में किए गए खर्च – मुख्यमंत्री
बाढडा हल्के की 474 विकास घोषणाओं में से 321 घोषणाएं की पूरी, 90 पर काम जारी – मुख्यमंत्री
बाढडा हल्के के गांव झोझू कलां को महाग्राम योजना में शामिल करने, गांव पातुवास में पशु चिकित्सा बनाने, बाढडा हलके के गांव के कच्चे रास्तों के लिए 5 करोड़ तथा गांव के अन्य विकास कार्यो के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ देने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
बाढड़ा में बिजली सब डिविजन बनाया जाएगा, जिसके कार्यालय पर 3 करोड़ रूपये खर्च होंगे। हाईपरटेंशन तार को हटाने के लिए 3 करोड़ रूपये तथा बाढडा में नई अनाज मंडी बनेगी – मुख्यमंत्री
बाढड़ा हल्के में पब्लिक हैल्थ, फायर बिग्रेड की स्थापना, झोझू को उपमंडल का दर्जा देने, गांव महाराणा व ढ़ाणी फौगाट में स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने, कलियाणा-दादरी रोड़ को फोरलेन बनाने की फिजिबलटी चैक कर इन घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा – मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने कहा रू क्षेत्र के गांव मकड़ानी में अढ़ाई एकड़ में 32 करोड़ से बनेगी झील, 10 हजार एकड़ में पानी हो सकेगा रिचार्ज
श्रुति चैधरी ने कहा: क्षेत्र के बधवाना माईनर के पुर्ननिर्माण पर 40 करोड़ होंगे खर्च, अन्य सिंचाई परियोजनाओं पर 125 करोड़ रूपये कए जा रहे खर्च
आंगनबाड़ी वर्कर पर प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री की सहमति पर 652 एफआईआर लिए जा रहे वापिस, जिनमें सबसे अधिक 80 एफआईआर दादरी जिले के – श्रुति चैधरी
विकास रैली में सांसद धर्मवीर सिंह, दादरी से विधायक सुनील सांगवान, बाढड़ा से विधायक उमेद पातवास ने किया संबोधित
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने दादरी स्थित विश्राम गृह में क्षेत्र के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की। यह बैठक सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई।
किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां अधिकांश नेता केवल औपचारिकताएं निभाते हैं, वहीं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने अत्यंत शालीनता के साथ उनकी समस्याएं सुनीं।
किसानों ने मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के प्रति संतोष प्रकट करते हुए सभी प्रमुख मुद्दों पर सहमति जताई।
बैठक के दौरान किसानों द्वारा फसलों के बकाया मुआवजे से संबंधित जानकारी साझा की गई, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों से मंत्रणा कर समाधान निकाला जाएगा।
इस अवसर पर टीम हरियाणा के विधायक उमेद पातुवास, विधायक सुनील सतपाल सांगवान एवं किसान संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गरीब कैदियों को सहायता योजना के शीघ्र कार्यान्वयन के दिए निर्देश
प्रत्येक जिले में सशक्त समितियों का किया जाए गठन, जरूरतमंद कैदियों को राहत पहुंचाने में लाई जाए तेजी

चंडीगढ़, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय प्रशासन डॉ. सुमिता मिश्रा ने गरीब कैदियों के लिए न्याय और मानवीय सहायता तक समान पहुंच सुनिश्चित करने हेतु हरियाणा के सभी जिलों में श्गरीब कैदियों को सहायता योजनाश् के तत्काल और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) पर अमल करते हुए डॉ. मिश्रा ने हरियाणा के कारागार महानिदेशक, सभी उपायुक्तों और सभी जिला मजिस्ट्रेटों को योजना के अनुरूप सक्रिय और समय पर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुसार प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, पुलिस अधीक्षक, संबंधित जेल के अधीक्षकध्उपाधीक्षक और जिला न्यायाधीश द्वारा नामित संबंधित जेल के प्रभारी न्यायाधीश शामिल होंगे। यह समिति उन गरीब कैदियों की पहचान, मूल्यांकन और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी जो जमानत पाने या जुर्माना भरने में असमर्थ हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि निष्पादन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक समिति एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगी और नागरिक समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता या जिला परिवीक्षा अधिकारी के साथ सहयोग कर सकती है। ये हितधारक मामले की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पात्र कैदियों तक समय पर राहत पहुंचे। कारागार विभाग और सभी जिला मजिस्ट्रेटों को अधिकार प्राप्त समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने, जेलों का दौरा करने, जेल कर्मचारियों और कैदियों के बीच योजना के बारे में जागरूकता फैलाने और लाभार्थियों की सटीक सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। डॉ. मिश्रा ने इस बात पर बल दिया कि राहत सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसका ठोस मानवीय प्रभाव होना चाहिए, जिससे केवल गरीबी के कारण जेल में बंद लोगों को सम्मान, निष्पक्षता और दूसरा मौका मिल सके। सभी उपायुक्तों को 15 दिनों के भीतर विस्तृत अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।

शहीद आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री ने बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां में अमर शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का किया अनावरण

चंडीगढ़, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को जिला चरखी दादरी के बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां में अमर शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक गौरवशाली और अत्यंत भावुक कर देने वाला दिन है। हरियाणा की इस वीर भूमि पर हम एक ऐसे महान सपूत को याद कर रहे हैं, जिसने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह केवल एक प्रतिमा नहीं है, यह उस अदम्य साहस, अटूट देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है, जो इस इलाके के जवानों की रग-रग में बसा है। शहीद अरविंद सांगवान एक ऐसे युवा थे, जिन्होंने बचपन से ही अपने अंदर देश सेवा का जज्बा पाला था। उनका जन्म झोझूकलां में हुआ और यहीं की मिट्टी ने उन्हें देशभक्ति के संस्कार दिए। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखा था। अपने सपने को साकार करने के लिए किए गए अथक परिश्रम से उनका चयन भारतीय सेना में हुआ। वीर सैनिक ने 23 दिसम्बर, 2022 को लद्दाख में श्ऑप्रेशन स्नो लेपर्डश् के दौरान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सैनिक का बलिदान केवल एक व्यक्ति का बलिदान नहीं होता, यह पूरे राष्ट्र का बलिदान होता है। जब एक सैनिक शहीद होता है, तो उसका परिवार, उसका गांव, उसका राज्य और पूरा देश उस क्षति को महसूस करता है। लेकिन साथ ही, उसका बलिदान हमें यह भी सिखाता है कि कुछ चीजें जीवन से भी बढ़कर होती हैं और वे हैं- हमारा देश, हमारी संस्कृति, हमारी स्वतंत्रता। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम उनके बलिदान को कभी न भूलें, उनके परिवार का सम्मान करें और उनके आदर्शों पर चलें। हमें अपने बच्चों को शहीद अरविंद सांगवान जैसे वीरों की कहानियां सुनानी चाहिए, ताकि वे भी देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात कर सकें। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे सैनिक देश की सबसे बड़ी संपत्ति हैं। उनके त्याग और बलिदान के कारण ही हम अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा शहीदों के परिवारों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। हमने उनके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। भूतपूर्व सैनिक व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कल्याण के लिए सैनिक व अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। शहीदों के परिवारों को वर्ष 2014 में मिलने वाली सहायता राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की है। शहीदों के परिवारों को अनुकंपा आधार पर 406 आश्रितों को सरकारी नौकरी दी है। द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों तथा विधवाओं को वर्ष 2014 में 3 हजार रुपये आर्थिक सहायता मिलती थी, जिसे हमने बढ़ाकर 10 हजार रुपये मासिक किया है। 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं और उनके अनाथ बच्चों तथा 1962, 1965 व 1971 की युद्ध विधवाओं को वर्ष 2014 में मिलने वाली 2 हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 6,200 रुपये मासिक किया है। युद्ध ध् आतंकवाद तथा अन्य घटना के दौरान घायल हुए सैन्य कर्मियों को अनुग्रह अनुदान निःशक्तता के आधार पर वर्ष 2014 में मिलने वाली 15 लाख रुपये की राशि बढ़ाकर 35 लाख रुपये तक की है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। हम उनके बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शहीद अरविंद सांगवान जैसे वीरों के जीवन से प्रेरणा लें। देश सेवा केवल सेना में शामिल होने तक ही सीमित नहीं है। हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों में ईमानदारी और निष्ठा से काम करके भी देश की सेवा कर सकते हैं। इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी, सांसद चै. धर्मबीर सिंह, विधायक श्री उमेद पातुवास व श्री सुनील सांगवान, अमर शहीद अरविंद सांगवान के पिता राजेंद्र सांगवान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

समाधान शिविर में हो रहा है हर शिकायत का प्राथमिकता से निदान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें

रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी है, जिनसे लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो और कोई भी मामला लंबित न रहे। डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में संबोधित कर रहे थे। डीसी ने गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों के साथ लोगों की शिकायतों को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में आए नागरिकों ने डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष अपनी समस्याओं रखा जिसमें जल आपूर्ति, पहचान पत्र में नाम दर्ज, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, नगर परिषद से संबंधित और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं, जिनको डीसी अभिषेक मीणा ने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। गांव भाडावास में गंदे नाले की सफाई के संबंध में डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारी को तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए। बुध विहार में गली नंबर 6 को पक्का करवाने व उसमें पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मयूर विहार में सीवरेज लाइन ब्लॉक को ठीक करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खोरी गांव में रास्ते पर अवैध कब्जा व नया गांव दौलतपुर में मंदिर व जोहड़ पर अवैध कब्जा हटवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। तुर्की आवास से रोजका रोड पर कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग की जांच के लिए जिला नगर योजनाकार अधिकारी को निर्देश दिए गए। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह समाधान शिविर नियमित रूप से जारी रहेंगें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेश कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी में लगे समाधान शिविर में जनसुनवाई करते डीसी अभिषेक मीणा।

सीईटी परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- जिलाधीश अभिषेक मीणा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिला में 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा को शांति प्रिय ढंग से व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 16 (1) व 17 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिलाधीश अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला में परीक्षा का आयोजन शनिवार व रविवार को दो शिफ्ट (प्रातरू व सायं) में किया जाना है, इस परीक्षा के लिए रेवाड़ी जिला में 70 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें करीब 74 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। उन्होंने कहा कि परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने हेतु परीक्षा के दोनों दिनों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी की परीक्षा के मद्देनजर कानून व्यवस्था देखना सभी डयूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी रहेगी।

रेवाड़ी में सीईटी के आयोजन को लेकर नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीसी अभिषेक मीणा।

सीईटी आयोजन को लेकर प्रशासन सजग
सीईटी में कानून व्यवस्था देखना ड्यूटी मजिस्ट्रेट की प्रभावी जिम्मेवारी – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ शांतिप्रिय माहौल में हो सीईटी एग्जाम
जिला में बने 70 परीक्षा केंद्रों के लिए नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट को डीसी ने दिए दिशा निर्देश
परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों के दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व परीक्षार्थी के लिए मोबाइल पर रहेगी पाबंदी

रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 26 व 27 जुलाई को दोनों सत्रों में आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(सीईटी)ग्रुप सी के सफल आयोजन के लिए जिला में नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रभावी रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए जिम्मेवारी निभाएं। शांतिप्रिय ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सीईटी का आयोजन करना प्रशासन का दायित्व है जिसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। वे गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के मद्देनजर नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सीईटी की परीक्षा को लेकर अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, लगन और गंभीरता से करना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि सीईटी परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाना है। इसके लिए ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना सही तरीके से करें। जिस अधिकारी और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लें। उन्होंने निर्देश दिए की परीक्षा केंद्र के अंदर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेगा। अधिकृत व्यक्ति के पास में उसका पहचान पत्र होगा। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। डीसी ने कहा कि परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी, ऐसे में सचिवालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों को लेकर जाने में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए और परीक्षा केन्द्र के बाहर व अंदर की हर गतिविधि पर पूरी तरह कानून व्यवस्था बारे निगरानी रखी जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ओएमआर शीट प्रश्न पत्र के हिसाब से दी जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा देने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरे पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। डीसी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों के दौरान संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व परीक्षार्थी के लिए मोबाइल पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सीईटी कराने में पूर्ण पारदर्शिता, शांतिप्रिय माहौल व सुदृढ़ कानून व्यवस्था को बनाए रखना सुनिश्चित किया गया है जिसमें किसी भी रूप से लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित जिला में बने परीक्षा केंद्रों के लिए नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

सीईटी को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी
आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की जाएं पालना-डीसी
दिव्यांगजन को उनकी स्वीकृति अनुरूप परीक्षा केंद्र तक घर से लाने की व्यवस्था

रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को दो सत्र में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को लेकर जिला में तैयारी पूरी कर ली गई है। रेवाड़ी जिला में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें दोनों सत्रों में करीब 74 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। डीसी ने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी व्यापक प्रबंध किए गए हैं और महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जहां शटल सेवा उपलब्ध रहेगी वहीं जिला रेवाड़ी से गुरुग्राम व झज्जर जाने वाले परीक्षार्थियों को भी राज्य परिवहन की सेवा से परीक्षार्थियों को दूसरे जिलों में पहुंचाने के प्रबंध कर दिए गए हैं। डीसी निरंतर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्धारित नियमों की जानकारी देते हुए परीक्षा के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
अभ्यर्थी केवल एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अंदर ले जा सकेंगे
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि अभ्यार्थी को बिना एडमिट कार्ड किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की कलर कॉपी लानी होगी। ब्लैक एंड व्हाइट एडमिट कार्ड के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक ले जाएं। इसके अलावा अपना पेन या पेंसिल जैसी स्टेशनरी चीजें नहीं लेकर आनी है। आयोग द्वारा ही एग्जाम केंद्र में पेन उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा हॉल में प्रश्न बुकलेट व ओएमआर शीट का नंबर सेम होना चाहिए। पेपर शुरू करने से पहले यह चेक कर लें। पेपर खत्म होने से पहले कोई भी एग्जाम केंद्र से बाहर नहीं निकलेगा। परीक्षार्थी पेपर खत्म होने के बाद पर्यवेक्षक को कमिशन कॉपी व ओएमआर शीट सौंप कर जाएं। अपने साथ केवल कैंडिडेट कॉपी ही लेकर जाएं। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। प्रत्येक केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। स्टाफ को भी मोबाइल फोन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्रों के सीलबंद बॉक्स परीक्षा केंद्रों तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में पहुंचाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट मशीन बंद रहेगी।
बस की लें एडवांस बुकिंग
रोडवेज महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापसी के लिए फ्री परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। एग्जाम सेंटर के निकटतम प्वाइंट तक फ्री शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। अभ्यार्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक ीजजचेरूध्ध्ींतजतंदेण्हवअण्पदध्ंकअंदबम-इववापदह-वित-बमज-2025ध् पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर एडवांस सीट बुकिंग कर सकते हैं। परीक्षा की पहली शिफ्ट 26 जुलाई (शनिवार) को सुबह 10 बजे से 11ः45 बजे तक और शाम को 03ः15 बजे से 05 बजे तक रहेगी। इसी तरह अगले दिन 27 जुलाई को भी इसी तरह इसी समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
दिव्यांगजन के परीक्षा केंद्र गृह जिलों में ही
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिव्यांगों की सुविधा के लिए उनकी सीईटी परीक्षा गृह जिलों में ही ली जाएगी और सभी के परीक्षा केंद्र गृह जिलों में ही बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में 690 दिव्यांगजन हैं जो सीईटी का एग्जाम देंगे। ऐसे में उनकी स्वीकृति अनुरूप घर से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है ताकि किसी भी रूप से दिव्यांगों को परेशानी न हो।
परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए विशेष प्रबंध
जिला प्रशासन द्वारा रेवाड़ी में महेंद्रगढ़-नारनौल से रेवाड़ी जिला में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है, जो परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पहले जिला में आकर ठहरना चाहता है इसके लिए 10 धर्मशालाएं आरक्षित की गई है। परीक्षार्थियों के रात्रि विश्राम हेतु ठहरने के लिए शहर की मक्खन लाल धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, मियांवाली पंचायत घर, यादव धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, पंजाबी भवन, जाट धर्मशाला, गणेशी धर्मशाला, सैनी धर्मशाला, रविदास धर्मशाला में ठहरने के लिए व्यवस्था की गई हैं, जिसके लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
रेवाड़ी में सीईटी के आयोजन को लेकर बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को
रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा आगामी 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निपटारा करवाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित निपटारा करवाना है। इस लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, पारिवारिक विवाद, दीवानी एवं फौजदारी मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी के बिलों तथा राजस्व आदि का निपटारा किया जाएगा। सीजेएम अमित वर्मा ने आमजन से अपील की है कि शनिवार, 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर का लाभ उठाएं। कोर्ट में अपने लंबित प्रकरणों को आपसी सहमति से हल करवा लेने में ही फायदा है, जिससे कि समय कम लगे और मामूली खर्च में ही विवाद का निपटारा हो जाए। कोई भी केस में कोर्ट में चलता है तो लोगों को उसके लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और धन व समय भी खर्च होता है।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा सडक सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार पर विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला की ओर से प्रारंभ किए गए विशेष अभियान रोड सेफ्टी, लाइफ टूल्स-आपातकालीन देखभाल एवं प्रथम प्रतिक्रिया के तहत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी रेवाड़ी के सहयोग से जैन पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अमित वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए सडक सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता और महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को जागरूक नागरिक बनने, यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने परिवार और समाज में भी इस विषय पर जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों को सडक पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों, ट्रैफिक नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सही प्रतिक्रिया देने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस की टीम द्वारा छात्रों को प्राथमिक उपचार की बुनियादी तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें घायल व्यक्ति की देखभाल, खून बहने की स्थिति में क्या करें, सीपीआर जैसी जीवनरक्षक तकनीक शामिल थी। टीम ने बताया कि दुर्घटना के समय तत्काल एवं सही कदम उठाने से जीवन की रक्षा की जा सकती है। छात्रों को गोल्डन ऑवर की महत्ता के बारे में बताया गया, जिसमें समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। साथ ही, महत्वपूर्ण आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों को साझा कर उनकी उपयोगिता बताई गई। अधिवक्ता गोपेश नारायण ने भी छात्रों को सडक सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन कर समाज के लिए एक प्रेरणा बनने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बाल-अनुकूल विधिक सेवा योजना, 2025 की जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों को निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं एवं एनएलएसए हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी अवगत कराया, जिससे आवश्यकता पडने पर कोई भी व्यक्ति सरलता से विधिक सहायता प्राप्त कर सके। यह कार्यक्रम छात्रों को विधिक अधिकारों, सडक सुरक्षा के महत्व एवं आपातकालीन परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देने की समझ विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिससे वे भावी जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

जनसमस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – एसडीएम’
उपमण्डल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनता की समस्याएं’

बेरी, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा सरकार की पहल पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत गुरूवार को बेरी लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम रेणुका नांदल ने की। सप्ताह में दो दिन लगने वाले समाधान शिविर में हर वर्ग के व्यक्ति अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं जिनका समय से निदान भी कर दिया जाता है। प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जन समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह शिविर मुख्यमंत्री की जन-सेवा, समर्पण और समाधान की सोच को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है। शिविर में बेरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से नागरिक पहुंच कर अपने-अपने मुद्दों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। एसडीएम ने अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक नागरिक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही कई मामलों में समाधान की दिशा में कदम उठाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाधान शिविर में प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं। इसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, एआईपीआरओ डॉ अश्वनी कुमार, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण कुमार, बिजली निगम से जेई योगेश कुमार, पटवारी पवन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में गुरुवार को समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।

झज्जर के राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर-1 के कमरों में भरा बारिश का पानी
झज्जर, 24 जुलाई, अभीतक:- झज्जर के राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर-1 में कक्षाओं में बारिश का पानी भरने से बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। यह एक गंभीर मुद्दा है जो शिक्षा प्रणाली की कमियों को उजागर करता है।
’स्कूल की स्थिति’
स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है और कक्षाओं में पानी भरने से बच्चों को परेशानी हो रही है। प्रिंसिपल विजय देवी ने बताया कि यह समस्या 2015 से चली आ रही है, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है।
विधायक की प्रतिक्रिया’
झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने इस मामले में चिंता जताई है और सरकार व प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं, जो कि बहुत ही गंभीर बात है।
समाधान की आवश्यकता’
इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है। स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत या नए भवन के निर्माण की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक शिक्षा प्रदान की जा सके।
निष्कर्ष
झज्जर के राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर-1 में कक्षाओं में पानी भरने की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, जिसे सरकार और प्रशासन को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए। बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक शिक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है, और इसे पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।
झज्जर के राजकीय प्राइमरी स्कूल नंबर-1 में कक्षाओं में भरा बारिश का पानी
बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग में बैठाकर कराई जा रही पढ़ाई, उठानी पड़ी परेशानियां
कंडम बिल्डिंग में ही चल रही हैं राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 की कक्षाएं, शिक्षा अधिकारी मौन
प्रिंसिपल विजय देवी ने मीडिया से बताया कि 2015 से है समस्या, नहीं हुआ समाधान
हरियाणा सरकार कर रही है शिक्षा के नाम पर लाख दावे।
कंडम बिल्डिंग में चल रहा है राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 नम्बर, नही हो रही सुनवाई
बच्चो ने मीडिया के सामने बताया जल भराव के कारण आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग बना सहारा
सफाई कर्मचारी भी नही है स्कूल में मौजूद
झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 की बिल्डिंग को लेकर चिंता जाहिर की
क्हाः सरकार व प्रशासन को तुरंत लेना चाहिए संज्ञान
बच्चे जान जोखिम में डालकर कर रहे है पढ़ाई
पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने इस मामले में तुरंत डायरेक्टर को शिकायत करने की कही बात

बुवानीवाला ने लगाया पौधारोपण के नाम पर करोड़ों रूपए के घोटालों का आरोप
करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी सिकुड़ती जा रही हरियाली – अशोक बुवानीवाला

भिवानी, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने शासन और प्रशासन पर प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के नाम पर प्रत्येक वर्ष बड़ें घोटालों को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधारोपण पर करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी हरियाली सिकुड़ती जा रही है। जिसके पीछें वन विभाग की लापरवाही और बड़ें घोटालों की साजिश नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2020 से लेकर 2025 तक 970 करोड़ रूपए खर्च कर 4.19 करोड़ पौधे लगाए गए है। उसके बावजूद प्रदेश में हरियाली का दायरा मात्र 10.72 वर्ग कि.मी. बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में हरियाणा से 6 गुना कम राशि खर्च की गई और वहां हरियाणा से 39 गुना ज्यादा हरियाली बढ़ है। बुवानीवाला ने 2020 के दौरान पलवल में सामने आए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2020 के दौरान पलवल जिले के अंदर पौधारोपण के लिए 1.5 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया गया जिसके तहत 10 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया था, लेकिन वहां 60 प्रतिशत पौधे सूख गए या कभी लगाए ही नहीं गए जिसकी बाद में मीडिया के माध्यम से रिपोर्ट आई थी कि फर्जी बिलों के माध्यम से इस अभियान में घोटाले को अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि आज जब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीर कदम उठाने की जरूरत है, तब शासन और प्रशासन ने प्रदेश में पौधारोपण जैसी पवित्र और जरूरी मुहिम को भ्रष्टाचार और घोटाले का जरिया बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएं तो साल-दर-साल जिलास्तर पर चलाए गए पौधारोपण अभियानों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं, आंकड़ों में हेराफेरी और कागजी पौधारोपण के मामले सामने आ सकते हैं। यह घोटाला केवल आर्थिक नहीं, बल्कि पर्यावरण, पारदर्शिता और जनहित से सीधा खिलवाड़ है। बुवानीवाला ने कहा कि जिन स्थानों पर लाखों पौधे लगाए जाने का दावा किया गया है, वहां या तो पौधे लगे ही नहीं, या फिर गिनती भर के पौधे लगाए गए और वे भी रख-रखाव न होने के कारण कुछ ही दिनों में सूख गए। जबकि सरकारी रिकार्ड में संबंधित विभागों ने उन्हें सफलतापूर्वक रोपित और विकसित दिखाया है। इस हरियाली के खेल में नर्सरियों से खरीद, पौधों की संख्या, परिवहन, मजदूरी और देखरेख जैसे खर्चों में जमकर घोटाले हुए हैं। प्रदेश सरकार और वन विभाग ने पौधारोपण अभियान के नाम पर पारदर्शिता को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है न पौधों की सही गिनती है, न उनके रख-रखाव की निगरानी, न ही किसी स्तर पर जवाबदेही तय की गई है। पेड़ लगने की बजाय सिर्फ बजट खर्च हो गया और धरती पहले से ज्यादा सूखती जा रही है। बुवानीवाला ने मांग करते हुए कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और घोटालों के प्रयाय बन चुके हरियाली के दुश्मनों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

लडकी से छेड़ छाड़ में अंडर ट्रायल चल रहे विकास बराला को भाजपा ने लॉ ऑफिसर किया नियुक्त – अदित्य देवीलाल
नियुक्त किए गए 92 लॉ ऑफिसर में से आधे से ज्यादा बाहर के प्रदेशों के, साथ ही भाजपा नेताओं के लगभग 35 रिश्तेदारों को दी नियुक्ति
हरियाणा के बच्चे जो पीएचडी और एमएससी हैं और हर लिहाज से ए और बी कैटेगरी के अधिकारी लगने के योग्य हैं, भाजपा उन्हें सरकारी दफ्तरों में झाड़ू पोचा करने के लिए लगा रही है चपड़ासी
लॉ ऑफिसर की नियुक्ति के लिए क्या योग्यताएं और अनुभव रखे गए थे उन सभी मानदंडों को किया जाए सार्वजनिक
सभी लॉ ऑफिसर की नियुक्ति की जाए रद्द, जिन्होंने आवेदन किए हैं उनमें से पारदर्शी तरीके से योग्य लोगों को लॉ ऑफिसर किया जाए नियुक्त

चंडीगढ़, 24 जुलाई, अभीतक:- इनेलो के विधानसभा में विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने कहा कि जो भाजपा प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए बिना खर्ची-बिना पर्ची और मेरिट पर नौकरी देने के झूठे दावे करके अपना बखान करती है। उन दावों की लगातार पोल खुल रही है। भाजपा की बेशर्मी का आलम यह है कि पोल खुलने के बाद भी जनता से झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही। अदित्य ने भाजपा द्वारा एडवोकेट जनरल ऑफिस में नियुक्त किए गए 92 लॉ ऑफिसर पर सवलिया निशान उठाते हुए कहा कि एक तो विकास बराला जिसके उपर लडकी के साथ छेड़ छाड़ का मुकदमा चल रहा है, दूसरा आधे से ज्यादा बाहर के प्रदेशों के लोगों को लगाया गया है और तीसरा लगभग 35 ऐसे लोगों को नियुक्ति दी है जो भाजपा नेताओं के रिश्तेदार हैं। प्रदेश के लगभग ढाई हजार लोगों ने आवेदन किया था। उन सभी को रिजेक्ट करके भाजपा सरकार को सिर्फ अंडर ट्रॉयल विकास बराला, भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और हरियाणा से बाहर के लोग ही योग्य मिले हैं? हरियाणा के बच्चे जो पीएचडी और एमएससी हैं और हर लिहाज से ए और बी कैटेगरी के अधिकारी लगने के योग्य हैं, भाजपा उन्हें सरकारी दफ्तरों में झाड़ू पोचा करने के लिए चपड़ासी लगा रही है। लॉ ऑफिसर की नियुक्ति के लिए क्या योग्यताएं और अनुभव रखे गए थे उन सभी मानदंडों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। ताकि जिन लोगों ने लॉ ऑफिसर के लिए आवेदन किए थे उनको पता चल सके कि उनका चयन क्यों नहीं किया गया। जिन योग्य लोगों ने इस उम्मीद में आवेदन किया था कि लॉ ऑफिसर बन के वो हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करेंगे, उनको बहुत मायुसी हाथ लगी है। हम मांग करते हैं कि इन सभी की नियुक्ति रद्द की जाए। और जिन्होंने आवेदन किए हैं उनमें से पारदर्शी तरीके से योग्य लोगों को लॉ ऑफिसर नियुक्त किए जाएं।

51 नोडल अधिकारी व 35 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट संभालेंगे सीईटी परीक्षा की कमान – डीसी साहिल गुप्ता
40 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को रखा गया है रिजर्व
सीईटी परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट

भिवानी, 24 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त साहिल गुप्ता ने सीईटी परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो सीईटी परीक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों का संयुक्त उडन दस्ता दल गठित किए हंै। उन्होंने बताया कि 51 नोडल अधिकारी, 35 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और 40 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। उपायुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि आदर्श महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता कपिल देव (मोबाईल नंबर 9254243478) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से आदर्श विद्या मंदिर महम रोड़ पालवास भिवानी के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तोशाम के कार्यकारी अभियन्ता विकास धनखड (9416381652), बाल भवन पब्लिक स्कूल में महम रोड़ भिवानी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भिवानी के उप-निदेशक विनोद कुमार (9416244947), भिवानी पब्लिक स्कूल, हुड्डा सेक्टर-14 के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भिवानी के गुण नियंत्रक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार (9466746306), बिट्स इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-23, भिवानी के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी भिवानी प्रदीप कुमार (9416081139), कैरियर प्लेनेट सी.से. स्कूल गांव पालुवास के लिए लोहारू जल सेवाएं मण्डल भिवानी के कार्यकारी अभियंता राकेश कुमार (9354260552), चै. बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर-13 के लिए बौंद जल सेवाएं मण्डल भिवानी के उप-कलेक्टर सोनू (7056591233), चै. बंसीलाल यूनिवर्सिटी प्रेम नगर हांसी रोड के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तोशाम के उप-मण्डल अभियंता विक्रम पुनिया (9120770000), डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन भिवानी के लिए राऔप्रसं भिवानी के अधीक्षक प्रवीन चंद्र (9416525847), डीएवी पब्लिक स्कूल कोंट रोड़ भिवानी के लिए बैंक अधिकारी अशोक कुमार (9416545318), दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल देवसर भिवानी के लिए लोनिवि तोशाम के उपमंडल अभियंता बिजेंद्र खरब ( 8607887744), राजकीय महाविद्यालय हंासी रोड़ भिवानी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भिवानी के सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी राम कंवर (9416539397), राजकीय कन्या सी.से. स्कूल भिवानी के लिए शिक्षा विभाग के जिला गणित विशेषज्ञ कपिल (8607894451), राजकीय सी. से. स्कूल नजदीक हांसी गेट भिवानी के लिए शिक्षा विभाग के जिला विज्ञान विशेषज्ञ रोहित कुमार (8930069719), हलवासिया विद्या विहार सी.से. स्कूल रोहतक गेट भिवानी के लिए लोक निर्माण विभाग भिवानी के कार्यकारी अभियन्ता लोकेश डागर (9813444155) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल नजदीक अनाज मंडी भिवानी के लिए जिला कल्याण अधिकारी भिवानी देवेन्द्र सिंह (9416337055), केएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन हांसी गेट भिवानी के लिए जल सेवा उपमंडल भिवानी के उपमंडल अधिकारी हरिदत्त (9050629008), केसीएम आर्मी सी.से. स्कूल तिगड़ाना मोड़ भिवानी के लिए जिला उद्यान अधिकारी भिवानी डा. देवीलाल (9416908949), केएम पब्लिक स्कूल हांसी रोड़ भिवानी के लिए यमुना जल सेवाएं मण्डल भिवानी के उपमंडल अधिकारी संदीप मलिक (9466155234), लिटिल हर्ट पब्लिक स्कूल कुसुंभी मोड़ लोहारू रोड़ भिवानी के लिए दहबिविनि भिवानी के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार रंगा (9812452743), लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल नजदीक बंसी पार्क सर्कुलर रोड़ हालवास गेट भिवानी के लिए यमुना जल सेवाएं मंडल भिवानी के डिप्टी कलेक्टर मनीष (8607778607), पंडित सीताराम शास्त्री कन्या सी.से. स्कूल भिवानी के लिए हैफेड भिवानी के जिला प्रबंधक पुनीत पंघाल (9416993929), राजीव गांधी राजकीय महिला कॉलेज भिवानी के लिए राऔप्रस जमालपुर के उप-प्रधानाचार्य रामनिवास (9416397969), राम गोपाल विद्या दर्पण सी. सै. स्कूल लोहारू रोड भिवानी के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(महिला) भिवानी के उप-प्रधानाचार्य बलबीर सिंह (8607887744), सैनिक हाई स्कूल विद्या नगर के लिए टीएंडआई के विषय विशेषज्ञ सुमित भारद्वाज (9034780092), सर्वपल्ली राधाकृष्णन सैकंेडरी स्कूल एजुकेशन बोर्ड कैंपस के लिए कृषि विषय विशेषज्ञ जय किशन (9416169313), सैंट जैवियर हाई स्कूल रोहतक रोड़ के लिए सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह (9812186146) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से लोहानी रोड़ स्थित आर्यन स्कूल के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार (9466545399), टीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज तोशाम रोड़ के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कैरू के उप-मण्डल अभियंता नवीन कुमार (7206947037), टीआईटी सी.सै. स्कूल तोशाम रोड़ के लिए लोक निर्माण विभाग के उप-मंडल अभियंता सुनील कुमार (9416148421), वैश्य कॉलेज नजदीक रेलवे स्टेशन के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी रतन सिंह (9416983590), वैश्य मॉडल सी.से. स्कूल लोहारू रोड़ विपरित चेतना सदन के लिए पंचायती राज तोशाम के उप-मण्डल अधिकारी परमजीत (9063101705), वैश्य सी.से. स्कूल शिक्षा मार्ग दिनोद गेट पीपी सिवानी के विषय विशेषज्ञ राजीव दलाल (9991091219), विद्यांतरिक्ष सी.से. स्कूल गुजरानी रोड़ के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सिवानी के उप-मण्डल अभियंता उमेद सोनी (9813511614), जी लिट्रा वैली सी.से. स्कूल हांसी रोड़ नजदीक प्रेम नगर के लिए लोनिवि के उप-मण्डल अभियंता जगबीर सिंह (9991681000) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

हरियाणा सरकार द्वारा तीज के पावन पर्व के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को अंबाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्यभर से हजारों महिलाएं भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी महिलाओं को विभिन्न सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विभागों की नई पहलों का शुभारंभ करेंगे। इन पहलों का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को और मजबूत करना है।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए श्रीनिवास ने बताया कि आयोग की हिदायतों अनुसार प्रदेश के 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा पिछले 6 वर्षों में किसी भी चुनावी गतिविधि में भाग न लेने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के माध्यम से इन 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आवश्यक कागजात जमा करवाने तथा सुनवाई के लिए 22 व 23 जुलाई को अवसर प्रदान किया गया था, परन्तु उक्त दोनों तिथियों को इन 21 गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का कोई भी प्रतिनिधि सुनवाई हेतु उपस्थित नहीं हुआ।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज चंडीगढ़ में आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार आढ़तियों की जायज मांगों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि आढ़ती और किसान एक-दूसरे के सहयोगी हैं, जो मिलकर कृषि कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एक जनकल्याणकारी सरकार है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखती है। उन्होंने आढ़तियों को आश्वस्त किया कि उनकी गेहूं की बकाया आढ़त राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी के नथेरा गांव में नए उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध पंचायती भूमि पर स्थापित किया जाएगा और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना होगा।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (पूर्व में मध्याह्न भोजन योजना) के तहत राज्य स्तरीय संचालन-सह-निगरानी समिति की बैठक आज मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 665.65 करोड़ के महत्वाकांक्षी बजट को अनुमोदन प्रदान किया गया। योजना का उद्देश्य प्रदेशभर में 15 लाख से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाना है। इनमें बाल वाटिकाओं के 80,862, प्राथमिक विद्यालयों के 8,28,533 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 6,38,714 बच्चे शामिल हैं। श्री अनुराग रस्तोगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू किया जाए, ताकि हर पात्र बच्चे के लिए पोषणयुक्त और प्रोटीन युक्त भोजन सुनिश्चित किया जा सके।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 16 उत्कृष्ट सदस्यों को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर पुरस्कार प्रमाणपत्र प्रदान किए। ये पुरस्कार वर्ष 2018 से 2021 के लिए प्रदान किए गए, जिसमें प्रत्येक वर्ष के लिए एक स्काउट, एक गाइड, एक रोवर और एक रेंजर को उनकी अद्वितीय सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा से डॉ. के. के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त), जोकि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त हैं, भी उपस्थित थे। डॉ. के. के. खंडेलवाल ने राष्ट्रपति को ‘प्लैक ऑफ ऑनर’ भेंट किया और संगठन के उद्देश्यों, लक्ष्यों एवं 1909 में स्थापना से लेकर 1950 में एकीकृत संगठन बनने तक के योगदान की जानकारी दी।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने राज्य के मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को राहत देते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 40 लाख रुपये से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को पुनः बहाल किया जाए, ताकि पर्यावरण हितैषी परिवहन को बढ़ावा मिले और आमजन लाभान्वित हो सके।

चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणाओं का झड़ी लगा दी। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में मकानों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तारों को बिजली विभाग द्वारा हटवाया जाएगा और इसके लिए 3 करोड़ रुपये की राशि बिजली विभाग को दी जाएगी। ये सारा खर्च सरकार वहन करेगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बाढड़ा में भूमि उपलब्ध होने पर नई अनाज मंडी स्थापित करने, गावं हड़ौदा में फिजिबिल्टी चैक करवाकर सब्जी मंडी का निर्माण करने तथा गांव झोंझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बाढड़ा विधानसभा में कुछ गांवों की चकबंदी बकाया है, उन गांवों की चकबंदी का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, गांव पातुवास में भूमि उपलब्ध होने पर पशु चिकित्सालय बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़डा को बिजली का सब-डिविजन का दर्जा दिया जाएगा और बिजली कार्यालय का निर्माण करवाया जाएगा, इसके लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही, फिजिबिल्टी चैक करवाकर बाढड़ा पब्लिक हेल्थ की सब डिविजन को डिवीजन का दर्जा दिलवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 21 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए भी 5 करोड़ रुपये की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला चरखी दादरी में लगभग 68 करोड़ रुपये लागत की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 54 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लगभग 13 करोड़ 5 लाख रुपये लागत की 2 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां में अमर शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। यह केवल एक प्रतिमा नहीं है, यह उस अदम्य साहस, अटूट देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है, जो इस इलाके के जवानों की रग-रग में बसा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। हम उनके बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते हुए लाडो लक्ष्मी योजना लाई है। इसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शीघ्र ही, सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाएगी और इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 26-27 जुलाई को प्रदेशभर में सीईटी परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे परीक्षा केंद्रों तक सुचारू रूप से पहुंच सकें। लड़कियों के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को भी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने दादरी स्थित विश्राम गृह में क्षेत्र के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की। यह बैठक सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई। किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां अधिकांश नेता केवल औपचारिकताएं निभाते हैं, वहीं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अत्यंत शालीनता के साथ उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के प्रति संतोष प्रकट करते हुए सभी प्रमुख मुद्दों पर सहमति जताई। बैठक के दौरान किसानों द्वारा फसलों के बकाया मुआवजे से संबंधित जानकारी साझा की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियों से मंत्रणा कर समाधान निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में किसानों के लिए यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं है, इसलिए आवश्यक मात्रा से अधिक उर्वरक की खरीद न की जाए। उन्होंने कहा कि कई बार किसान आवश्यकता से अधिक उर्वरकों का प्रयोग कर लेते हैं, जिससे खेत की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इसका असर सभी पर पड़ता है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने आज चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों की जिलावार समीक्षा की गई। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अमृत योजना के तहत जो भी प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, उनकी निगरानी और क्रियान्वयन में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना शहरी बुनियादी ढांचे के सुधार और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए है, इसलिए इसमें देरी या कम गुणवत्ता का कार्य स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी-2025 परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा राज्यभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसे लेकर पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर द्वारा सभी जिलों में पुलिस के उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान जून माह तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के 370 लाभार्थियों को 276.74 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिसमें 28.11 लाख रुपये की सब्सिडी भी शामिल है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री श्री राजेश नागर ने आज कुरुक्षेत्र स्थित अमीन रोड पर एफसीआई के गोदामों पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान राज्यमंत्री ने अलग – अलग गोदामों में जाकर चावलों की नमी और अन्य व्यवस्थाओं को चैक किया। इतना ही नहीं अलग – अलग स्टैग से चावलों के सैंपल लिए गए। इन सैम्पलों को जांच के लिए नियमानुसार लैब में भेजा जाएगा।

चैधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के 12वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में यह विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (छम्च्) 2020 भारत की मजबूत शिक्षा प्रणाली को परिभाषित कर रही है। देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हरियाणा में लागू किया गया है।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा विदेश में करेगी पीएचडी, मिलेंगी ये सुविधाएं
भिवानी, 24 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा सिमरन का अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पीएचडी की डिग्री के लिए चयन हुआ है। पाठ्यक्रम के दौरान छात्रा सिमरन को हर साल लगभग 23 लाख रुपए से ज्यादा की स्कॉलरशीप, ट्यूशन फीस और फ्री हेल्थ इंशोरेंस की सुविधा दी जाएगी। वहीं कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने छात्रा सिमरन का अमेरिका की प्रतिष्ठित आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में चयन होने पर बधाई दी है। उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक और अनुसंधान मानकों का प्रतीक है। विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजन में प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *