



डीसी ने लिया सीईटी परीक्षा की तैयारियों का जायजा
बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क व शटल बस सर्विस बूथों का किया निरीक्षण
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सुबह तीन बजे से बसें फरीदाबाद के लिए होंगी रवाना – डीसी
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनजर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार शाम परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने झज्जर बस स्टैंड पर रोडवेज द्वारा परीक्षार्थियों के लिए चलाई जा रही विशेष बस सेवाओं, शटल सेवा बूथों और हेल्प डेस्क की तैयारियों को देखा। डीसी ने सबसे पहले बस स्टैंड परिसर में बनाए गए हेल्प डेस्क पर पहुंचकर अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शटल सेवा के लिए बनाए गए विभिन्न बूथों की स्थिति का भी जायजा लिया और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को रूट, समय और सेंटर लोकेशन की स्पष्ट जानकारी मिले। निरीक्षण के दौरान डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बस स्टैंड पर युवाओं से भी बातचीत की और व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम अंकित कुमार चैकसे(आईएएस) व जीएम रोडवेज संजीव भी मौजूद रहे। जीएम रोडवेज संजीव तिहाल ने डीसी को बताया कि आज भी परीक्षार्थियों को लेकर तीन बस फरीदाबाद भेजी गई हैं।





जिला में सीईटी परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी – डीसी
फरीदाबाद व रोहतक जाने वाले परीक्षार्थी निर्धारित बस स्टैंड पर समय से पहुंचे – डीसी
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित, हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर चारों शिफ्टों में कुल 14 हजार 776 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि जिला से दूसरे जिलों फरीदाबाद और रोहतक जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए सात स्थानों से रोडवेज बसें संचालित होंगी। डीसी ने दूसरे जिलों में परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से समय से पहले रोडवेज बसों के निर्धारित बस स्टैंड पर पहुंचने का आह्वान किया है। सभी निर्धारित बस स्टैंड व बस स्टॉप पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।
फरीदाबाद के परीक्षा केंद्र के विद्यार्थियों के लिए यहां से चलेंगी बसें
झज्जर – न्यू बस स्टैंड झज्जर, बहादुरगढ़- न्यू बस स्टैंड बहादुरगढ़, बेरी – बस स्टैंड बेरी, साल्हावास ब्लाक से दृ एचडी स्कूल साल्हावास, मातनहेल ब्लॉक से – अनाज मंडी मातनहेल, बादली से- बीडीपीओ ऑफिस बादली, ब्लॉक माछरौली से- राजकीय माध्यमिक विद्यालय माछरौली परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए बसें निर्धारित स्थानों से सुबह तीन बजे से चलेंगी व आखिरी बस सुबह 4.45 बजे रवाना होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसें सुबह साढ़े सात बजे से सुबह नौ बजे तक चलेंगी।
रोहतक के परीक्षा केंद्र के लिए विद्यार्थियों के लिए यहां से चलेंगी बसें
झज्जर: बस स्टैंड झज्जर, बहादुरगढ़: बस स्टैंड बहादुरगढ़ से रोडवेज बसों का संचालन होगा। सुबह की शिफ्ट के लिए सात बजे से आठ बजे तक बसों का संचालन होगा। परीक्षार्थी समय पर पहुंचकर निःशुल्क बस सेवा की सुविधा लें। महिला अभ्यर्थी के साथ परिवार का एक सदस्य साथ में निशुल्क यात्रा कर सकता है। फरीदाबाद पहुंचने पर आगे निःशुल्क शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। सभी जगह पर प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
फरीदाबाद में परीक्षा केंद्रों के लिए मिलेगी शटल सर्विस
जिले से फरीदाबाद परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा की गई है। जिला फरीदाबाद प्रशासन ने 5 पिकअप प्वाइंट निर्धारित किए हैं, जहां से 470 बसों के माध्यम से परीक्षार्थियों को आगे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। झज्जर के हजारों विद्यार्थियों को इस व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
झज्जर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी 5 रूटों पर चलेगी शटल सेवा
झज्जर आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए झज्जर बस स्टैंड से सभी परीक्षा केंद्रों तक निःशुल्क शटल सेवा उपलब्ध रहेगी, जो परीक्षा से पहले और बाद में संचालित होगी। यह शटल सेवा पांच अलग-अलग रूटों पर चलेगी और सभी 14 परीक्षा केंद्रों को कवर करेगी। साथ ही महिला अभ्यर्थियों के साथ एक परिजन को भी यात्रा की अनुमति दी गई है।
रात्रि ठहराव के लिए 11 धर्मशालाओं में व्यवस्था
जिले में दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 11 धर्मशालाओं में रात्रि ठहराव की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इनमें यादव धर्मशाला, छोटूराम धर्मशाला, श्री कृष्ण धर्मशाला, पंजाबी धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला, जाटव धर्मशाला, श्रीराम धर्मशाला, धानक धर्मशाला सहित जांगड़ा, रविदास-कबीरदास और विश्वकर्मा धर्मशाला शामिल हैं। सभी धर्मशालाओं में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी और जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्थान पर इंचार्ज अधिकारी तैनात किए गए हैं।
नियंत्रण कक्ष से होगी मॉनिटरिंग
परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं की उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा निर्देशानुसार एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, सीटीएम नमिता कुमारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एडीसी जगनिवास परीक्षा के लिए ओवरऑल प्रभारी अधिकारी रहेंगे। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा।
जिला प्रशासन की अपील
उपायुक्त श्री पाटिल ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, अपने एडमिट कार्ड एवं एक वैध पहचान पत्र अवश्य साथ रखें और परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी सहायता के लिए कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रहेंगे।
किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबरों पर करें संपर्क
जिला प्रशासन कंट्रोल रूम- 01251 – 253117 ,01251- 253118
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज झज्जर 94671 54214
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़ 9467154209
हरियाणा में जारी हुए सभी बस डिपो के हेल्पलाइन नंबर, तुरंत लें जानकारी
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा में सीईटी का एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होना है। आम यात्रियों और एग्जाम देने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए प्रदेश की सभी डिपो के हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए है। जिसके चलते यात्री बस डिपो पर फोन कर बसों के बारे में जानकारी ले सकते हैं अम्बाला शहर- 0171-2556388,
अम्बाला कैंट- 0171-264082
नारायणगढ़-01734-284038
भिवानी 01664-242230
चरखी दादरी 01250-220144,
लोहारू 01252-258207
फरीदाबाद 0129-2244953
फतेहाबाद 01667-220617,
टोहाना 01692-220036
गुड़गांव 0124-2320222
हिसार 01662-233285
हांसी 01663-254081
जींद 01681-245337
नरवाना 01684-240104
सफीदों 01686-262235
झज्जर 01251-256357
बहादुरगढ़ 01276-641834
कैथलय 01740-269360
करनाल 0182-2251158
कुरूक्षेत्र 01744-220468
पेहोवा 01741-220102
मोहिंदरगढ़ 01285-222100,
नारनौल 01282-251947
पानीपत 0180-2646544
पंचकुला 0172-256220
चंडीगढ़ 0172-2704014
कालका 01733-220021
रोहतकय 01262-276641
रेवाडीय 01274-256751
सोनीपत 0130-2201101
गोहाना 01263-252140
सिरसा 01666-220866
डबवाली 01668-226015
यमुनानगरः 01732-227717
मेवात(नूंह): 01267-274710
पलवलरू 01275-252203
आईएसबीटी-दिल्ली, कश्मीरी गेट: 011-23861262
आईएसबीटी-17, सीडी 0172-2704014



सीईटी परीक्षार्थियों के लिए फरीदाबाद में रात्रि ठहराव की निःशुल्क व्यवस्था, 18 धर्मशालाएं चयनित
झज्जर के ज्यादातर परीक्षार्थियों का फरीदाबाद में सेंटर, सरकार ने किए रुकने के प्रबंध
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिले के जो परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने फरीदाबाद जाएंगे उनकी सुविधा हेतु जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा निरूशुल्क रात्रि ठहराव की व्यापक व्यवस्था की गई है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 18 धर्मशालाओं को चिन्हित किया गया है, जहां परीक्षार्थी निशुल्क ठहर सकेंगे। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। साथ ही हर धर्मशाला पर एक नोडल अधिकारी व हेल्प डेस्क की तैनाती की गई है, जो आवश्यक सहयोग व दिशा-निर्देश उपलब्ध करवाएंगे। प्रशासन की ओर से सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे अपने प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ रखें और जरूरत पड़ने पर धर्मशालाओं में उपलब्ध नोडल अधिकारियों से सहायता प्राप्त करें।
धर्मशालाओं की सूची इस प्रकार है
लड़कियों के लिए अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ (भगवान दास गोयल 9312434979), लखानी धर्मशाला, ब्लॉक एफएनएच -2 फरीदाबाद (कैलाश गुगलानी 9350950202, गुज्जर भवन, सेक्टर 16 फरीदाबाद (विकास नागर 7011373813), पंजाबी भवन, सेक्टर 16 फरीदाबाद (विरेंद्र 8910108827), किसान भवन, सेक्टर 16 फरीदाबाद (राम नारायण 8910922599), लड़कों के लिए ब्राह्मण धर्मशाला, अनाज मंडी बल्लबगढ़ (ब्रजमोहन विशिष्ट 8911184951), पंजाबी धर्मशाला, आदर्श नगर बल्लभगढ़(राजेश सपरा 9899371718, खेमका सदन, अनाज मंडी बल्लभगढ़ (अन्नु 9999657386), जाट भवन सेक्टर 3, बल्लबगढ़ फरीदाबाद (बिजेंद्र फौजदार 9811195126), महाराणा प्रताप भवन, चावला कॉलोनी बल्लबगढ़ (रामनारायण 9810922599) सैनी धर्मशाला, उंचागांव बल्लभगढ़ (भगत सिंह 8920283385) दौलतराम धर्मशाला (आई.दी 1 नियर मॉल ऑफ फरीदाबाद (नरेश जयसिंह 8929562969), महाबीर धर्मशाला, नजदीक हनुमान मंदिर, ब्लॉक केएनएच टू फरीदाबाद (बॉबी कुमार 9717780303), जय संयोग वेलफेयर संस्था, निकट विद्यानिकेतन स्कूल, ब्लॉक केएनएच टू, फरीदाबाद (योगेश गोस्वामी 9899512166), महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 19 फरीदाबाद (उमेश चंद 9211761256, महेश चंद 9811318425), अग्रवाल सेवा सदन निकट तेल मिल, ओल्ड फरीदाबाद (उमेश चंद 9267997819), अग्रवाल धर्मशाला निकट पुलिस चैकी ओल्ड फरीदबाद (उमेश चंद 9267997819), यादव धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद (हुकमचंद लाम्बा 9810168900, डीपी यादव 9899448255),
झज्जर में सीईटी परीक्षा के लिए 11 धर्मशालाओं में परीक्षार्थियों के ठहरने की रहेगी व्यवस्था
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के दृष्टिगत, जिला झज्जर में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के रात्रि ठहराव हेतु जिला प्रशासन द्वारा 11 धर्मशालाओं में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न अधिकारियों को इन धर्मशालाओं का इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो ठहराव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
यादव धर्मशाला, सर्कुलर रोड, झज्जर – नरेश, इंचार्ज, मोबाइल 92531-58730
छोटूराम धर्मशाला, भगत सिंह चैक, झज्जर दृ बलवान, इंचार्ज, मोबाइल 97288-15464
श्रीकृष्ण धर्मशाला, सब्जी मंडी, झज्जर – रतिराम, इंचार्ज, मोबाइल 90535-34135
पंजाबी धर्मशाला, मेन बाजार, झज्जर – गणेश, इंचार्ज, मोबाइल 96711-15037
गुर्जर धर्मशाला, भाटी गेट, झज्जर – अर्जुन, इंचार्ज, मोबाइल 89509-22040
जाटव धर्मशाला, पुराना बस स्टैंड, झज्जर – तिलक बहादुर, इंचार्ज, मोबाइल 88149-56629
श्रीराम धर्मशाला, मोहल्ला हरिपुरा, झज्जर – ईश्वर सैनी, इंचार्ज, मोबाइल 97280-68081
धानक धर्मशाला, पुराना तहसील रोड, झज्जर – बलवान, इंचार्ज मोबाइल 94168-52857
इनके अलावा जांगड़ा धर्मशाला, पुलिस स्टेशन के पास, रविदास एवं कबीरदास धर्मशाला, अंबेडकर चैक व विश्वकर्मा पांचाल, रहनिया रोड़ झज्जर में भी परीक्षार्थियों के रात्रि ठहराव करने की सुविधा होगी। इन सभी धर्मशालाओं में मूलभूत सुविधाओं सहित रात्रि विश्राम की व्यवस्था रहेगी। नगर परिषद झज्जर के कनिष्ठ अभियंता श्री लोकेश व अब्दुल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो इन व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।




ढ़ाणी साल्हावास के पूर्व सरपंच बलराम जाखड़ का निधन
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- गाँव ढ़ाणी साल्हावास के पूर्व सरपंच बलराम जाखड़ का आज निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। 72 वर्षीय बलराम एक शिक्षित उन्नत किसान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मिलनसार प्रवृत्ति के नेक दिल इन्सान थे। उनके पिता जी स्वर्गीय कैप्टन राजेराम सेना के पूर्व अधिकारी थे। आज उनके पैतृक गाँव में सैंकड़ों की हाजरि में दाह संस्कार किया गया। उनके पौत्र कार्तीक जाखड़ ने उन्हें मुखग्नि दी। अपने बहन भाइयों में उनका तीसरा नम्बर था। वे अपनी पीछे तीन बेटे एवं दो बेटियाँ छोड़कर प्रभु चरणों में लीन हो गये। उनके छोटे भाई विद्यानंद जाखड़ खेतीबाड़ी का काम करते हैं, उनके बड़े बेटे संजय, विकास एवं सन्तकुमार आईटीआई विभाग साल्हावास में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। अपने क्षेत्र में ‘बाल्ले’ प्रधान के नाम से जाने जाते थे। उनकी अन्तिम यात्रा में क्षेत्र के पूर्व सरपंच माणक, पूर्व सरपंच महेन्द्र, सेवा निवृत्त प्राध्यापक सतबीर जाखड़, सोमबीर जाखड़, सतीस जाखड़, दीपक जाखड़ विजय पाल जाखड़, जय सिंह ठेकेदार, ढ़ाणी सरपंच, पूर्व प्राचार्य नेतानन्द जाखड़, मा. ब्रह्ामानंद, पंच, एच.डी. स्कूल साल्हावास के निदेशक बलराज फौगाट, रमेश गुलिया, राजबाला गुलिया, पूर्व चेयमैन सुरजभान के बेटे रवि जाखड़, विशाल नेहरा, उनके परिवार के सदस्य, रिस्तेदार एवं सगे सम्बंधी मौजूद रहे और शोक संतृप्त परिवार को सान्तवना देते हुए भगवान उनको अपने श्री चरणों में स्थान देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। उनकी बड़ी बेटी राजबाला देवी खण्ड शिक्षा अधिकारी मातनहेल व अनेक शिक्षकगण मौजूद रहे। एचडी स्कूल बिरोहड़ स्टाफ, एचड़ी स्कूल साल्हावास स्टाफ, आईटीआई साल्हावास स्टाफ, बलजीत नेहरा व सुरेन्द्र फौगाट ने भी अपनी सवेंदनाएं व गहरा शौक प्रकट किया।

तीरंदाजी सीबीएसई नार्थ जोन -2 में बाल भारती स्कूल झाड़ली का शानदार प्रदर्शन, गौरव ने जीता स्वर्ण पदक
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- सोनीपत स्थित पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में आयोजित तीरंदाजी सीबीएसई नार्थ जोन-2 चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब के लगभग 100 विद्यालयों के 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल जगत में सीबीएसई कलस्टर गेम्स को एक बड़ा मंच माना जाता है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन प्रदेश के बड़े पदाधिकारियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने पहुंच कर प्रतियोगिता की शान बधाई। प्रारंभिक स्तर पर खिलाड़ियों को पहचान पाने का एक बड़ा मंच इन खेलों के माध्यम से मिलता है। इन्हीं खेलों में झज्जर जिले के झाड़ली एनटीपीसी की टाऊनशिप में स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल, झाड़ली, झज्जर के विद्यार्थियों यश वत्स, दिशांत, चन्दर, कौशल, गौरव, दिव्या, मुकुल, साकेत आदि ने भाग लिया। गौरव कुमार ने एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, और अन्य 3 खिलाड़ियों ने अंडर -14 जोन स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव एम लायल ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


हरियाली तीज महोत्सव के साथ साथ वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- संस्कारम स्कूल में शनिवार को अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता व हरियाली तीज का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिससे कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को भाषण कला के माध्यम से स्पष्टता, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का मंच मिला। छात्रों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से सामाजिक मुद्दों, तकनीकी विकास और नैतिक मूल्यों जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। प्रतियोगियों ने विषयों के पक्ष और विपक्ष में अपने सशक्त और तार्किक विचार प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार तर्क रखकर सभागार में मौजूद निर्णायकों, प्रतिभागियों और शिक्षकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रेस्पेक्ट सदन से तनिष्का और रक्षित अपनी प्रभावी प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। ओनेस्ट सदन से प्रियांशी व कनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और करेज सदन से तमन्ना व तनिशा तृतीय स्थान पर रहे। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। विजेता सदन को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता छात्रों की तर्कशक्ति, आत्मविश्वास व सार्वजनिक अभिव्यक्ति को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा। इसी बीच स्कूल मे तीज उत्सव भी मनाया गया जिसमे सभी विद्यार्थियों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें प्री-प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं के लिए पतंग बनाओ व हरियाणवी ड्रेस कंपटीशन और मिडल व हाई कक्षाओं की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्कूल में झूले को सजाकर बच्चों को झूले झुलाए गए जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। विद्यालय ने पारंपरिक रीति रिवाजो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से तीज के महत्व को उजागर किया। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने सभी को तीज की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें अपने पारंपरिक त्योहारों और संस्कृति का सम्मान करते हुए ऐसे पर्व पूरी उत्साह से मनाने चाहिए, ताकि हम अपनी आनी वाली पीढियों में संस्कार पैदा कर सकें।




वालीबॉल छात्रा वर्ग में हेरिटेज गैलेक्सी स्कूल के खिलाड़ी बने विजेता
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दी हेरिटेज गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल की अंडर-14 (लड़कियां) टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक कमल यादव व निशांत यादव, स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि यादव ने टीम को बधाई दी है और बताया कि यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व की बात है। प्रिंसिपल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में नीतिका, मीनाक्षी ,खुशी, वंशिका, परन्वी, एकता, व दिशा आदि छात्राओं ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाडयिों ने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ इस उपलब्धि को हासिल किया है। खेल कोच कार्तिक तनवर के मार्गदर्शन में इन खिलाडयिों ने अपनी प्रतिभा को निखारा और ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास का है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों एवं अन्य गतिविधियों में भी स्कूल ने बेहतरीन उपलब्धियां अपने नाम की है।


कैंब्रिज विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली तीज का पर्व
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर में आज हरियाली तीज का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक मुख्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठवीं की छात्राओं ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं हिमांशी, खुशी और छाया की रंगारंग नृत्य प्रस्तुति से हुई, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात छात्र पूर्व और लक्ष्मी ने हरियाणा में तीज पर्व के महत्व पर सुंदर भाषण प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं कक्षा प्री-नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने झूला झूलते हुए आनंदपूर्वक भाग लिया। कक्षा तीसरी से पाँचवीं तक के छात्रों ने घर से बनाए गए विभिन्न स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन लाकर आपस में साझा किए और पर्व का स्वाद लिया।
कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक की छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता और छात्रों के बीच पतंग प्रतियोगिता कराई गई, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक श्री धर्मेंद्र जून ने सभी सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार भागीदारी के लिए प्रेरित किया। साथ ही, विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार, उपप्राचार्या संगीता जून, कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा ने बच्चों को तीज पर्व की सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज तुशिका कक्षा स्तर एच ओ डी अनीता, सोनू, सोनिया, पिंकी, रितु जून, ज्योति यादव सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।











एचडी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ में हरियाली तीज कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- एचडी पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या नमिता दास के स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने सभी को पर्व की शुभकानाएँ देते हुए पर्व की सांस्कृतिक विशेषताओं की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज का पर्व हरियाली और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व है, जो विशेष रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। उन्होंने अपने भाषण में हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। इसके साथ माध्यमिक कक्षाओं की छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। निदेशक बलराज फौगाट ने सभी क्षेत्रवासियों, अभिभावको, शिक्षको और विद्यार्थियो को तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया ये पर्व हमें हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखते हैं। इनके माध्यम से आने वाली पीढ़ी पारम्परिक गौरवशाली परंपराओं से रूबरू होती है। पर्व जीवन में हर्षोल्लास भरते है और जीवन के प्रति नया दृष्टिकोण पैदा करते हैं। उत्तरभारत में तीज का त्यौहार अपना विशेष महत्व रखता है। श्रावण मास में आने वाला यह पर्व समाज में बेटियों के सम्मान व उनकी गरिमा को बढ़ाने का काम करता है। छोटे-छोटे बच्चों ने झूलों का खुब आनन्द लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी हरियाली तीज की शुभकामनाएँ दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, प्राथमिक विभाग प्रभारी प्रिति पाहवा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- शुक्रवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा के प्रांगण में हरियाली तीज के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी कला और प्रतिभा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता पतंग बनाओ और पतंग सजाओ प्रतियोगिता और कई अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए महिला स्टाफ सदस्यों व 11वीं व 12वीं की छात्राओं ने झुले पर झूल कर भरपूर आनंद उठाया और इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने उचित इनाम देकर सम्मानितकर उनका मनोबल बढ़ाया। अंत में स्कूल प्रबंधक बलवंत सिंह ने बच्चों को हरियाली तीज के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और सभी बच्चों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी।



बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान है जन जन का अभियान – सीएमओ डॉ जयमाला’
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित’
112 ओपीडी, 32 गर्भवती महिलाओं की जांच, 78 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच’
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला के दिशा-निर्देशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर लाइन पार बहादुरगढ़ में सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला के दिशा निर्देश अनुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में यूपीएचसी नेताजी नगर की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान को गति दे रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक कर रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान किसी एक व्यक्ति का नहीं है, ना ही किसी एक विभाग का बल्कि यह जन-जन का अभियान है। ऐसे अभियान में हमें अपने भागीदारी का देनी चाहिए। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुप सेठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मवीर हुड्डा ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। डॉ मधुप सेठी ने अपने संदेश में कहा, भ्रूण हत्या एक महापाप है और प्रसव पूर्व लिंग जांच कानूनन दंडनीय अपराध है। हमें समाज में लिंगानुपात में सुधार हेतु सरकार की इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।
स्वास्थ्य शिविर में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की गईं
112 सामान्य ओपीडी परामर्श’
32 गर्भवती महिलाओं की जांच’
78 लाभार्थियों की एनीमिया व हीमोग्लोबिन जांच’
साथ ही, स्लम एरिया में छूटे हुए बच्चों के जन्म पंजीकरण को लेकर भी विशेष प्रयास किए गए। तीन मामलों में आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शिविर को संप्रेषणीय एवं प्रभावशाली बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, संस्कारिक नृत्य और गीतों के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण सौंदर्यकरण का संदेश भी दिया गया। शहरी नोडल अधिकारी डॉ सुंदरम, डॉ सुशील,डॉ. गगन, डॉ. रोहित, डॉ. रवि, मंजू, आशा कार्यकर्ता मुकेश, मीणा, संतोष, सुनीता, मंजीता, नीतू, पूनम तथा सूपीएचसी नेताजी नगर की पूरी स्वास्थ्य टीम उपस्थित रही। अंत में, मुख्य अतिथि ने कैंप संयोजक श्री धर्मवीर हुड्डा और नेताजी नगर स्वास्थ्य केंद्र की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
जिला परिवेदना समिति की बैठक 28 को बाल भवन में – डीसी
हरियाणा के शहरी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल करेंगे अध्यक्षता
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- जिला के नागरिकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक सोमवार, 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल करेंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 12 परिवादों की सुनवाई की जाएगी, जिनमें 8 नए व 4 लंबित परिवाद शामिल हैं। उक्त परिवादों की सुनवाई हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।




समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का तत्परता से करें निपटान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा बैठक
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- सोमवार व गुरुवार को लगने वाले समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए डीसी अभिषेक मीणा हर शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ समाधान शिविर की शिकायतों के निदान बारे अपडेट रिपोर्ट ली गई। डीसी ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सोमवार व गुरुवार को लगने वाले समाधान शिविर में आने वाले जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सभी विभागों को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैं वे विभागाध्यक्ष 30 जुलाई तक उक्त शिकायतों का निपटान करना सुनिश्चित करें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में चल रहे समाधान शिविर आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। सरकार की इस पहल को जनता का भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को शिकायतों का आगामी 30 जुलाई तक निपटान कर उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी शिकायतों का निपटान नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान करके आमजन का जीवन सरल बनाया जाए। सभी विभागों से संबंधित जन शिकायतों का एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए समाधान शिविर जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर शिकायतकर्ताओं की शिकायत का समय पर समाधान नहीं होता और उसे शिकायत लेकर बार-बार समाधान शिविरों में आना पड़ा तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही होगी। इस अवसर पर डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्यवस्था पूर्ण तरीके से जिला रेवाड़ी में संपन्न कराई जाएगी सीईटी 2025 – डीसी
सीईटी 2025 परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
27 जुलाई तक सभी कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, आदेशों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- शनिवार-रविवार 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की सभी व्यापक तैयारियां प्रशासन की ओर से सुनिश्चित कर ली गई हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, शांतिप्रिय ढंग से संपन्न करवाने के साथ-साथ व्यवस्था पूर्ण तरीके से आयोजन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि जिला रेवाड़ी में बने 70 परीक्षा केंद्रों पर करीब 74 हजार परीक्षार्थी दोनों दिन चार सत्र में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला के परीक्षार्थियों को गुरुग्राम व झज्जर में बने परीक्षा केंद्र तक लेकर जाने व वापिस लाने के साथ ही नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला से आने वाले परीक्षार्थियों को रेवाड़ी जिला में बने परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित की गई है और बस सेवा के साथ ही शटल सेवा के माध्यम से परीक्षार्थियों को सहयोग दिया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर किए जारी
जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से सीईटी 2025 के संबंध में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर परीक्षार्थी कॉल कर प्रशासनिक सहयोग ले सकते हैं। परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए लघु सचिवालय परिसर में स्थित कमरा नंबर-114 में बनाए गए कंट्रोल रूम के नम्बर 01274-225145 पर परीक्षार्थी जानकारी ले सकते हैं अथवा कोई समस्या है तो उस पर सूचित किया जा सकता है। वहीं बस सेवा से संबंधित जानकारी के लिए रोडवेज के पूछताछ नम्बर 01274-256751 तथा जिला के दिव्यांगजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001801530 जारी किए गए हैं, इन नंबरों से कोई भी परीक्षार्थी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
मोबाइल एप ‘सीईटी ट्रेवल’ से परीक्षार्थी अपने यात्रा स्लॉट की करें ऑनलाइन बुकिंग
डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए एक विशेष मोबाइल एप ‘सीईटी ट्रेवल’ लॉन्च किया है, जिसकी मदद से परीक्षार्थी अपने यात्रा स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने हेतु पूर्व बुकिंग अवश्य करें। महिला अभ्यर्थी के साथ एक अन्य सदस्य को भी निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 व 27 तारीख को प्रातरू की शिफ्ट के लिए सुबह चार बजे से तथा सायं की शिफ्ट के लिए प्रातरू 9 बजे रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल, कोसली बस स्टैंड व डहीना, कुंड एवं बेरली से बसें गुरुग्राम तथा झज्जर जिला के लिए रवाना होंगी।
जिला में परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए धारा 163 लागू, कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद
जिलाधीश अभिषेक मीणा ने सीईटी परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 व 27 जुलाई को परीक्षा के दौरान एक साथ पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया है, साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट की दुकानों, जेरॉक्स, नकल और प्रसारण गतिविधियों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा जिला में 27 जुलाई तक सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 व अन्य अधिनियम ध्नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
70 परीक्षा केंद्रों के लिए 11 रूट किए निर्धारित
डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा में जिला में महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुचांने के लिए रूट बनाकर शटल सुविधा का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में बने 11 शटल सर्विस रूट को परीक्षा केंद्रों अनुरूप आवंटित किया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी नई सब्जी मंडी बिठवाना पर बने मुख्य स्थान से शटल सर्विस के माध्यम से रूट अनुसार अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंचेगें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी।

रेवाड़ी के परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन हेतु झज्जर प्रशासन ने तैयार किया शटल सेवा रूट
26 व 27 जुलाई को बस स्टैंड झज्जर पिकअप प्वाइंट से 14 परीक्षा केंद्रों के लिए चलेंगी शटल सर्विस
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत सभी जिलों में परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं जिसमें परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों से शटल सर्विस बस सेवा चलाई जाएगी। इसी क्रम में जिला प्रशासन झज्जर ने रेवाड़ी से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बस स्टैंड झज्जर पिकअप प्वाइंट रहेगा, यहां से शटल सर्विस के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पहुंचाया जाएगा।
बस स्टैंड झज्जर से निर्धारित परीक्षा केन्द्र तक
रूट नंबर- 1
इंडो अमेरिकन स्कूल जय हिंद कॉलोनी, अग्रसेन कॉलेज, एलए सीनियर सेकेंडरी स्कूल
रूट नंबर 2
शहीद रमेश कुमार गर्वमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर, गर्वमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर ब्लॉक ए, कुलदीप सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुरुग्राम रोड झज्जर, एचआर ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर बादली रोड़।
रूट नंबर 3
पीजी नेहरू गर्वमेंट कॉलेज झज्जर सिटी ब्लॉक-ए, गर्वमेंट पॉलिटेक्निक झज्जर, गंगा इंटरनेशनल स्कूल, कबलाना।
रूट नंबर 4
न्यूटन हाई स्कूल कोसली रोड झज्जर, आरईडी स्कूल झज्जर ब्लॉक ए, आरईडी स्कूल झज्जर ब्लाक-बी।
रूट नंबर 5
दीपचंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुढ़ा झज्जर ब्लॉक-ए।





व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह में युवाओं को किया गया मार्गदर्शित
रेवाड़ी, 25 जुलाई, अभीतक:- रोजगार विभाग द्वारा 21 से 25 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों व युवाओं को व्यवसाय से संबंधी जानकारी दी गई। जिला रोजगार अधिकारी मनीता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, बीकानेर, मस्तापुर, हांसाका, कोसली, उमा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडियानी, जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक लक्ष्य निर्धारण व कैरियर को विभिन्न क्षेत्रों में निखारने के बारे में मार्गदर्शित किया गया। इसके तहत कक्षा नौवीं से बारहवीं के लगभग 800 विद्यार्थियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह में विभिन्न संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण व ऑनलाइन पंजीकरण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल गोल्डन पीरियड है और हिंदुस्तान आज गोल्डन पीरियड से गुजर रहा है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
आज पूरे विश्व में जितनी हिंदुस्तान की साख है आज से पहले किसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नही रही, इतना मान-सम्मान नहीं रहा – अनिल विज’
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज प्रगति के पथ पर हिंदुस्तान चल रहा है – विज’
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है- विज’
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कार्यकाल सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उनके कार्यकाल में संविधान पर कलंक लगा – विज’
भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है बीजेपी कभी भी धर्म की राजनीति नहीं करती – विज’
धनखड ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने विवेक से इस्तीफा दिया है और विपक्ष को इस पर विश्वास करना चाहिए- विज’
चण्डीगढ, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल गोल्डन पीरियड है और हिंदुस्तान आज गोल्डन पीरियड से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में जितनी हिंदुस्तान की साख है आज से पहले किसी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नही रही, इतना मान-सम्मान नहीं रहा था। श्री विज ने कहा कि आज प्रगति के पथ पर हिंदुस्तान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 4,078 दिन प्रधानमंत्री के रूप में पूरे हो गए हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल इंदिरा गांधी से अधिक हो गया हैं और वे इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल के साथ प्रधानमंत्री बने हुए है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है- विज’
श्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का विजन है क्योंकि हमारे देश के बाद जो देश आजाद हुए, वह आज विकसित देश बन गए हैं और वहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिल रही है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित देश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा उसको लेकर अब कार्य भी आरंभ हो गया हैं।
वर्तमान समय स्वर्णिम युग है- विज’
इसी दिशा में जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया जोकि भारत के माथे पर कलंक था। हिंदुस्तान में हिंदू अपना मंदिर नहीं बना सकते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण हो गया। वहीं, मुस्लिम महिलाओं के लिए मुसीबत बने तीन तलाक को खत्म किया गया और मुस्लिम महिलाओं को इस कानून से मुक्त कराया गया। इसलिए यह साफ कहा जा सकता है कि आज का समय स्वर्णिम युग है।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कार्यकाल सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उनके कार्यकाल में संविधान पर कलंक लगा – विज’
श्री विज वे विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का कार्यकाल सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उनके कार्यकाल में संविधान पर कलंक लगा है क्योंकि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में संविधान को पैरों तले रौंद दिया था। आज कांग्रेसजन जिस संविधान की पुस्तिका को हाथ में उठाकर घूम रहे हैं उसको इंदिरा गांधी ने पैरों तले रौंद दिया था और लगभग डेढ़ लाख लोगों को जेल में डाल दिया था। बोलने के अधिकार पर प्रतिबंध लगा दिया था, मौलिक अधिकार खत्म कर दिए थे और अखबारों पर सेंसरशिप लगा दी गई थी।
विपक्षी पार्टियां देश को जातियों में बांटना चाहती हैं – विज’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, वे कानूनी रूप से ओबीसी हैं… कांग्रेस और गांधी परिवार ऐसा नहीं है। महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर श्री विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां देश को जातियों में बांटना चाहती हैं जबकि भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है बीजेपी कभी भी धर्म की राजनीति नहीं करती है।
धनखड ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने विवेक से इस्तीफा दिया है और विपक्ष को इस पर विश्वास करना चाहिए- विज’
उप-राष्ट्रपति के जगदीप धनखड़ के इस्तीफा को लेकर विपक्ष लगातार राजनीति कर रहा है और कह रहा है कि एक सम्मानजनक विदाई इस पद की होनी चाहिए थी, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि श्री धनखड जी ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने विवेक से इस्तीफा दिया है और विपक्ष को इस पर विश्वास करना चाहिए तथा हर बात को लेकर मीन-मेक निकालना ठीक बात नहीं है।



सामान्य यात्री अब 26 और 27 जुलाई को हरियाणा के विभिन्न शहरों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में सेवाएं देने वाली बसों में सफर कर सकेंगे – परिवहन मंत्री अनिल विज’
परिवहन मंत्री अनिल विज के सुझाव को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपनी सहमति दी – अनिल विज’
27 जुलाई को हरियाणा में तीज का त्यौहार, इस दिन ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ करते है आवागमन – विज’
आम जनता के लिए सुचारू, निर्बाध और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण – विज’
चंडीगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 26 और 27 जुलाई, 2025 को हरियाणा के विभिन्न शहरों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सी ई टी) परीक्षा में सेवाएं देने वाली बसों के अंदर अब आम यात्री भी सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके सुझाव को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपनी सहमतिध्मान लिया है क्योंकि 27 जुलाई को हरियाणा में तीज का त्यौहार है और इस त्यौहार के दिन ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ आवागमन करते है। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए सुचारू, निर्बाध और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि इस बारे में उनके द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री की राय पर सहमति जता दी है। परिवहन मंत्री द्वारा लिखी गई राय के अनुसार मुख्यमंत्री सहमत हो गए हैं क्योंकि तीज-त्योहारों पर आम जनता को असुविधा न हो। इसलिए, जिन बसों का शेड्यूल और रूट सीईटी अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है, उनमें आम जनता को भी अब यात्रा करने की अनुमति दी गई है। श्री विज ने अपने सुझाव में मुख्यमंत्री को लिखा था कि उनकी राय में यह उचित नहीं है कि 26 और 27 जुलाई को 20ः बसें पूरे हरियाणा का भार नहीं उठा सकतीं। चूँकि उस दिन तीज-त्योहारों के अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक यात्रा करते हैं, इसलिए आम जनता के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री सहमत हो गए है। उल्लेखनीय है कि एचएसएससी सीईटी की लिखित परीक्षा के लिए यात्रा सुविधा की व्यवस्था के संबंध में परिवहन मंत्री द्वारा एक प्रस्ताव के जवाब में पूछा गया था कि ष्एचएसएससी द्वारा 26 और 27 जुलाई, 2025 को आयोजित की जा रही सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के मद्देनजर, सभी पंजीकृत सीईटी उम्मीदवारों को राज्य भर में परीक्षा में शामिल होने के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। श्री विज के अनुसार यह भी बताया गया कि हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 27 जुलाई, 2025 को तीज का उत्सव भी है, जो हरियाणा में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला सांस्कृतिक और धार्मिक त्योहार है, जिसके दौरान बड़ी संख्या में नागरिक, विशेषकर महिलाएं, परिवार और मंदिरों में दर्शन करने के लिए यात्रा करतीध्करते हैं। इसलिए, आम जनता के लिए सुचारू, निर्बाध और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुनिश्चित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। अतरू यह निर्धारित करना आवश्यक है कि आम जनता और यात्रियों की सुविधा के लिए उनके धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, दिन-प्रतिदिन और अन्य पारिवारिक समारोहों आदि में शामिल होने के लिए क्या वैकल्पिक और विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि इन दिनों उन्हें किसी भी असुविधा और बाधा का सामना न करना पड़े।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 24 ऐप्स और वेबसाइट्स को किया बैन, अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर कसा शिकंजा’
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (डप्ठ) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, वयस्क और भद्दी सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय ने 24 ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश जारी किया है, जिनमें कुछ को सॉफ्ट पोर्न सामग्री बढ़ावा देने के कारण प्रतिबंधित किया गया है
’ब्लॉक किए गए प्रमुख ऐप्स और वेबसाइट्स में शामिल है’
इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर आईटी अधिनियम 2000 की धारा 67 और 67।, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294, और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम 1986 की धारा 4 के उल्लंघन का आरोप है
भारत-यूके व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता कृषि क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण- शिवराज सिंह
यह समझौता अद्भुत, अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और राष्ट्र व किसानों के व्यापक हित में- शिवराज सिंह’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों को दी बधाई व प्रधानमंत्री श्री मोदी का किया अभिनंदन’
हमारा निर्यात ज्यादा होने से निश्चित तौर पर भारत को मिलेगा फायदा- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह’
यूके के साथ समझौते में हमारे किसानों के हितों का पूरी तरह संरक्षण किया गया है- शिवराज सिंह’
नई दिल्ली, 25 जुलाई, अभीतक:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए भारत-यूके व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (ब्म्ज्।) का कृषि क्षेत्र पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसे लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने देशभर के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए किसान भाइयों-बहनों को बधाई दी है। शिवराज सिंह ने कहा कि यह समझौता अद्भुत, अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और राष्ट्र तथा किसानों के व्यापक हित में है। आज दिल्ली में मीडिया को दिए वक्तव्य में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारा यूके के साथ जो व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता हुआ है, वो भारतीय कृषि और किसानों के लिए वरदान है। भारत ट्रेड सरप्लस देश है, मतलब यूके को हम निर्यात करते हैं 8 हजार 500 करोड़ रुपए के कृषि उत्पाद और वहां से हम आयात करते हैं 3 हजार 200 करोड़ रुपए के कृषि उत्पाद। मतलब, हमारा निर्यात ज्यादा है व आयात कम है और इसका फायदा निर्यात ज्यादा होगा तो निश्चित तौर पर भारत को मिलेगा। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हितों का पूरी तरह संरक्षण किया गया है। किसान हित हमारे लिए सर्वोपरि है। किसानों की सेवा भगवान की पूजा जैसी है। इसलिए, ऐसी चीजें, जिनके आयात से हमारे किसानों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था, उनमें कोई रियायत समझौते पर नहीं दी गई है। गेहूं, चावल, मक्का, अनाजों में जिनका व्यापक उत्पादन होता है हमारे यहां, भारत ने कोई कन्सेशन नहीं दिया है। अगर हम फलों में देखें तो सेब, अनार, अंगूर, नाशपाती, आलू बुखारा, फलों का राजा आम, अमरूद इन पर भी हमने कोई कन्सेशन नहीं दिया है। हम ऑयल सीड्स को देखें, तिलहन को देखे तो सोयाबीन, मूंगफली, सरसों में हमने कोई रियायत नहीं दी है, वहीं नट्स को देखें तो काजू, बादाम, अखरोट इन पर हमने कोई रियायत नहीं दी है। सब्जियों में आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन, मटर जो हमारे यहां व्यापक पैमाने पर होता है, हमने यूके को कोई कन्सेशन नहीं दिया है। इसी तरह, दलहन में काला चना, चना, उड़द, मूंग, मसूर, राजमा, तुअर इन पर हमने कोई छूट यूके को नहीं दी है। फूलों में गुलाब, लीली, ऑर्किड इन पर हमने कोई रियायत नहीं दी है। मसालों में हल्दी, बड़ी इलायची जैसे मसालों पर भी हमने कोई छूट नहीं दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि इसका मतलब है कि ये चीजें भारत में यूके से सस्ती नहीं आएंगी तो किसानों के आर्थिक हित सुरक्षित रखे गए हैं। दूसरी तरफ यूके ने जिन चीजों पर 0ः इम्पोर्ट ड्यूटी की है, यूके को हमारा कृषि उत्पाद जाता है, चाहे फसलें हो, फल-सब्जियां हो, उन पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगती थी, लेकिन व्यापक पैमाने पर, इसलिए क्योंकि सभी प्रमुख कृषि उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 0ः कर दी गई है। मतलब, यूके की जनता अब भारत से जो कृषि उत्पाद जाएंगे, उन्हें सस्ता खरीद सकती है, क्योंकि इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। अगर इम्पोर्ट ड्यूटी लगती तो वहां महंगा होता, और अगर वहां महंगा होता तो खरीद की संभावनाएं कम होती। और, उस श्रेणी में देखें तो सारे फल, सूखे मेवे, सभी सब्जियां, सभी तिलहन मतलब सरसों हो, सोयाबीन, मूंगफली हो, सभी दलहन, जितनी भी दालें हैं, सभी फूल, सभी औषधि पौधे, इन पर इम्पोर्ट ड्यूटी जीरो कर दी गई है। इसका मतलब है अब हमारे ये कृषि उत्पाद व्यापक पैमाने पर वहां जा सकेंगे। हमारा निर्यात बढ़ेगा, वहीं आयात पर हमने कोई रियायत नहीं दी है, लेकिन निर्यात पर 0ः इम्पोर्ट ड्यूटी पर ये चीजें जाएंगी हमारी, तो वहां इम्पोर्ट ड्यूटी 0ः है, जिससे इनका व्यापार बढ़ेगा, निर्यात ज्यादा होगा। और, डेरी उत्पादों को भी इसी श्रेणी में रखा गया है।


पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जन्मदिवस पर किया हवन यज्ञ, देशभर से मिली शुभकामनाएं’
महेंद्रगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने महेंद्रगढ़ स्थित आवास पर परिवार संग हवन यज्ञ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “हवन यज्ञ से पर्यावरण की शुद्धि होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि यज्ञ से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है, ग्रहों की शांति बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। हवन यज्ञ में प्रो. शर्मा के साथ उनकी पत्नी बिमला शर्मा, पुत्र गौतम शर्मा, पुत्री डॉक्टर आशा शर्मा, उर्मिला शर्मा, नवीन शर्मा, रूद्र शर्मा सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर केक काटा और हवन में भाग लिया। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बुडोली, परिवहन मंत्री अनिल विज, जेल मंत्री अरविंद शर्मा सहित देशभर के कई नेताओं एवं संतों ने उन्हें दूरभाष पर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
रामबिलास शर्मा का जन्मदिन
समर्थकों ने मनाया अपने-अपने अंदाज में
पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा का जन्मदिन उनके समर्थकों ने विभिन्न अंदाज में मनाया। कहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, तो कहीं सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट साझा की गईं। युवा भाजपा नेता अमित भारद्वाज (पाली) ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और रामबिलास शर्मा के दीर्घायु जीवन की कामना की। अनु प्रधान सेहलंगिया, जो कभी रामबिलास शर्मा की ससुराल देवास में शादीशुदा थे। (पूर्व साढ़ू) भी रह चुके हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट साझा की। पोस्ट में उन्होंने उन्हें पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व साढ़ू कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि अनु प्रधान की ससुराल पहले देवास में थी, जहां रामबिलास शर्मा की ससुराल भी है। लेकिन अब अनु प्रधान का तलाक हो चुका है। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के मंत्री काल में पीआरओ रहे राजेश यादव तथा मनोज ठेकेदार (बेरी) ने श्याम बाबा के दरबार में जाकर रामबिलास शर्मा के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।




प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर आयोजन की तैयारियां पूरी – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से किशाऊ बांध व कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था 11वें से चैथे स्थान पर पहुंची – मुख्यमंत्री नई दिल्ली, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के संबंध में एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री श्री सैनी ने यह जानकारी आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान केशाऊ बांध सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह से विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, राज्य में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीव्र गति से कार्य किया है। अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से उठाकर चैथे स्थान तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि सीईटी परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश में 26 व 27 जुलाई को लाखों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस में शीघ्र ही कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए भी अधिकारियों को सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से गरीबों, किसानों, गांवों और शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहे हैं, जिससे देश के हर नागरिक का जीवन सरल, सुगम और सशक्त बन रहा है। उन्होंने कहा कि देश में हो रहा तेज विकास विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में लगभग 4 करोड़ गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। अब तक 19 किस्तों के माध्यम से लाखों किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। इन योजनाओं के माध्यम से देश के लगभग 25 करोड़ नागरिक गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बिहार दौरे के दौरान एक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक-एक पंचायत में 700 से 900 तक मकान बनाकर गरीबों को प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, देशभर में गरीब परिवारों को हर माह राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही ऐसे नेता हैं, जो गरीबों की चिंता ईमानदारी से करते हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की स्थिति को बदतर बना दिया था, जिसके कारण वहाँ की जनता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर यमुना नदी की स्वच्छता सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर समन्वित रूप से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
पूरे देश से आए युवा साथी जो कार्यक्रम का हिस्सा बने उन सबका हरियाणा की पवित्र भूमि पर स्वागत- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि और तीज पर्व की सबको दी शुभकामनाएं
तीन दिवसीय कार्यक्रम में पूरे देश से युवा इस ऐतिहासिक भूमि पर जुड़े
हरियाणा का मुख्य सेवक होने के नाते आप सबका स्वागत और अभिनंदन – मुख्यमंत्री
इस कार्यक्रम का थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत हम सबको आपस में है जोड़ता – मुख्यमंत्री
हमारे देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम युवाओं की है- मुख्यमंत्री
युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है, युवा देश का वर्तमान और भविष्य हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं के लिए बहुत सी योजनाएं की है तैयार
युवाओं के रोजगार और स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हैं ध्यान
हरियाणा सरकार में युवाओं को मिली बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरिया
पूरे प्रदेश में लगाए गए रोजगार मेले जिन में युवाओं को रोजगार दिलवाने का काम किया गया काम
प्रदेश में हरियाणा कौशल विकास मिशन का भी किया गया गठन
कौशल की अलग से शिक्षा देने के लिए हरियाणा में देश के पहले विश्वविद्यालय भगवान विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की
युवा शक्ति के दम पर ही 2047 के विकसित भारत के संकल्प को कर सकेंगे पूरा
हमे हमेशा देश के मूल्यों, संस्कृति और विरासत पर गर्व करना चाहिए
यह कार्यक्रम कुछ दिनों का ही अनुभव नहीं यह है एक नई शुरुआत
विवेकानंद जी ने कहा था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लें – मुख्यमंत्री
अपने-अपने राज्यों में जाकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों और परिवार के बीच में इस अनुभव को करें सांझा
आज पानीपत जिला सचिवालय में श्जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की 2025-26 के पहली तिमाही की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिला स्तर पर बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल
एमडीयू में 26-27 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित
रोहतक, 25 जुलाई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 26 जुलाई को आयोजित होने वाले- कारगिल विजय दिवस समारोह और 27 जुलाई को आयोजित होने वाले तीज महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने बताया कि अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इन कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी।
कई परीक्षाओं के परिणाम जारी
रोहतक, 25 जुलाई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2025 में आयोजित बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के दूसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर और तीसरे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर, एलएलएम चैथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमएफए पेंटिंग छह वर्षीय के दूसरे व चैथे सेमेस्टर की री-अपीयर और छठे व दसवें सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एम.कॉम आनर्स के चैथे व पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए इकोनॉमिक्स के चैथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर तथा बीएससी होम साइंस के पांचवें सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
प्रो. एस.सी. मलिक बने सेंट्रल परचेज कमेटी के चेयरमैन
रोहतक, 25 जुलाई, अभीतक:- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष एवं डीन, फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज प्रो. एस.सी. मलिक को सेंट्रल परचेज कमेटी का चेयरमैन मनोनीत किया है। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि बतौर चेयरमैन, सेंट्रल परचेज कमेटी प्रो. एस.सी. मलिक की नियुक्ति अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर आगामी आदेशों तक की गई है।
सामान्य यात्री भी अब 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा में सेवाएं देने वाली बसों में सफर कर सकेंगे – परिवहन मंत्री
हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 26 और 27 जुलाई, 2025 को हरियाणा के विभिन्न शहरों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सी ई टी) परीक्षा में सेवाएं देने वाली बसों के अंदर अब आम यात्री भी सफर कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनके सुझाव को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपनी मान लिया है। क्योंकि 27 जुलाई को हरियाणा में तीज का त्यौहार है और इस त्यौहार के दिन ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ आवागमन करते है। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए सुचारू, निर्बाध और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि इस बारे में उनके द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री की राय पर सहमति जता दी है।
प्रो उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति
चंडीगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना के तहत प्रो उमा कांजीलाल को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिए है। प्रो कांजीलाल, जो विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यरत थीं उनका एक शानदार पेशेवर अनुभव रहा है। उन्होंने 1984 में आईआईटी कानपुर में एक शोध सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया और आईजीएनसीए में कैटलॉगर और व्यावसायिक सहायक सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया। इसके अलावा, इग्नू में लेक्चरर से लेकर प्रोफेसर तक के शैक्षणिक पदों पर पहुँची, जहाँ वे 2003 से कार्यरत हैं।प्रोफेसर कांजीलाल ने इग्नू की पहली महिला कुलपति बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ई-ज्ञानकोष, साक्षात पोर्टल और एनएमईआईसीटी के अंतर्गत पुस्तकालय स्वचालन जैसी राष्ट्रीय परियोजनाओं के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय आभासी पुस्तकालय परियोजना का भी समन्वय किया है। उन्होंने सीईएमसीए, यूएनआरडब्ल्यूए जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के लिए सलाहकार और कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के लिए मॉड्यूल डेवलपर के रूप में कार्य किया है। उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में ई-लर्निंग, मल्टीमीडिया कोर्सवेयर विकास, डिजिटल पुस्तकालय और पुस्तकालय विज्ञान में आईसीटी अनुप्रयोग शामिल हैं। डॉ धर्म पाल ने बताया की प्रो उमा कंजीलाल एक दूरदर्शी शिक्षाविद और एक कुशल नेतृत्वकर्ता होने के नाते, मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा, डिजिटल शिक्षा और शैक्षणिक प्रशासन में दशकों का अनुभव रखती हैं। उनकी नियुक्ति समावेशी और प्रगतिशील शिक्षा की दिशा में विश्वविद्यालय की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल की पूरी टीम प्रो कांजीलाल को बधाई देती है और शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने तथा देश भर में, हरियाणा में और उससे आगे के शिक्षार्थियों तक पहुंचने के विश्वविद्यालय के मिशन को और मजबूत करने में उनके गतिशील नेतृत्व की हम आशा करते है।

केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से कहा कि हमें हर स्कीम को सफल बनाना है, जिस स्कीम में कोई काम नहीं है उसको बंद करवाने के लिए लिखें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिये। किसी भी योजना में सुधार के लिये कोई सुझाव है तो उसे जरूर बतायें। योजना में संशोधन कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य गरीबों, जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। नियम-कानून जनता के भले के लिये बनाये जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं की गति तेज करें और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को समय पर दें।
हरियाणा में नई बिजली दरों को लेकर आज हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के पंचकूला स्थित कार्यालय में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े गुरुग्राम और फरीदाबाद के उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सदस्य (विधि) मुकेश गर्ग से भेंट की। प्रतिनिधियों ने आयोग के समक्ष यह मांग रखी कि हरियाणा की औद्योगिक बिजली दरों को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों के समकक्ष लाया जाए, ताकि राज्य की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति बनी रहे और नए निवेशकों को प्रोत्साहन मिल सके।
हरियाणा ने सभी टीबी (क्षय रोग) रोगियों का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण नया अभियान शुरू किया है। यह हरियाणा और भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश राजू ने आज आधिकारिक तौर पर इस अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को विशेष सूचना बोर्ड लगाने होंगे। इस नए अभियान का उद्देश्य निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को स्वास्थ्य विभाग को टीबी रोगियों की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित करना है।
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने पानीपत में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा मौजूद रहे।
सामाजिक न्याय, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज जिला पानीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक अध्यक्षता की। उन्होंने 13 शिकायतों के एजेंडे पर सुनवाई करते हुए 3 का मौके पर ही समाधान किया और 10 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया।
नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीव्र गति से कार्य किया है। अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से उठाकर चैथे स्थान तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के संबंध में एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि सीईटी परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने 26-27 जुलाई, 2025 को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए पंचकूला जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश जारी किए और लापरवाही के प्रति जीरो-टोलरेंस की नीति पर जोर दिया। डॉ. मिश्रा ने पुलिस को कड़ी निगरानी रखने और उम्मीदवारों तथा उनके अभिभावकों के प्रति विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुँचने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी उम्मीदवार को कठिनाई होने पर वे सहायता के लिए निकटतम पुलिसकर्मी से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की अड़चन आने पर उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएं। उन्होंने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर हेल्पडेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पलवल जिले के पिंगलतु गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण और संचालन की स्वीकृति दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती आरती सिंह राव ने कहा कि पिंगलतु में उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में अपने ओएसडी श्री वीरेंद्र बढ़खालसा के भतीजे प्रीत दहिया के निधन पर परिजनों को शोक व्यक्त कर ढांढस बंधाया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, सोनीपत के मेयर श्री राजीव जैन व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

गांव परनाला निवासी सतवीर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को पूछताछ के लिए लिया दो दिन के पुलिस रिमांड पर
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त क्राइम झज्जर जसलीन कौर और पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए गांव परनाला में हुई सतबीर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान भूपेंद्र उर्फ लक्की और रोहित उर्फ सागर के रूप में हुई है। दोनों परनाला के रहने वाले हैं और इनको गोहाना से दबोचा गया है। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा सके।बता दें कि 29 जून की सुबह परनाला गांव में किरयाना दुकान संचालक 58 वर्षीय सतबीर की बाइक सवार तीन हमलावरों ने चाकू और गोलियों से हमला कर हत्या कर दी थी। मामले में सामने आया कि सतबीर के बेटे ने गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। उसी रंजिश में लड़की के भाइयों ने सतबीर की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब वारदात करने वाले दो हमलावर गिरफ्त में आए हैं। पुलिस अब फरार चल रहे एक अन्य मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। साथ ही आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही थीं और अब इस केस में अहम प्रगति हुई है। पकड़े गए आरोपी एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनमें से एक आरोपी पर पहले भी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है। जिसमें वह वांछित था। रिमांड अवधि में इनसे अहम खुलासों की संभावना है।
रोहद में महिला से गैंगरेप का मामला निकला झूठा, डीसीपी मयंक मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी जानकारी’
महिला ने पति की सिम्पैथी पाने के लिए बोला था झूठ,महिला का पति बहादुरगढ में करता था काम
बहादुरगढ़, 25 जुलाई, अभीतक:- हाल ही में रोहद में सामने आया गैंगरेप का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पूछताछ के दौरान कथित पीड़िता ने स्वीकार किया कि उसने झूठी कहानी गढ़ी थी। मामला मंगलवार सुबह सामने आया था। करीब 20 वर्षीय महिला ने आसौदा थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि बाइक सवार तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीना और जब वह उनका पीछा करने लगी तो तीनों उसे पकड़कर झाड़ियों में ले गए। फिर दो युवकों ने उसे पकड़कर रखा और तीसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। प्रवासी महिला से गैंगरेप की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आसौदा थाना पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन महिला के बयानों और घटनास्थल के हालात में कई विरोधाभास नजर आए। पुलिस को महिला की कहानी पर शुरू से ही शक था।
जांच के दौरान लगातार पूछताछ और काउंसलिंग के बाद महिला ने अपने परिवार के सामने सच स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसके और लाइफ पार्टनर (पति) के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे और पति की सहानुभूति पाने के लिए उसने यह कहानी गढ़ी। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसीपी मयंक मिश्रा ने इस फर्जी मामले से पर्दा उठाया। आईपीएस मिश्रा ने कहा कि मामला अब सुलझ चुका है। महिला की शिकायत झूठी पाई गई है। शिकायत देने वाली महिला और उसके पति यूपी से हैं। जांच और पीड़िता के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि उसने झूठी शिकायत दी थी।




झज्जर पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा इंतजाम, हर स्तर पर निगरानी और सतर्कता
परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगी पुलिस टीमें, संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
धारा 163 ठछैै के तहत प्रतिबंध, होटल, धर्मशालाओं की निगरानी, ट्रैफिक व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त पाबंदी
झज्जर, 25 जुलाई, अभीतक:- जिले में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (ब्म्ज्-2025) परीक्षा के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह आईपीएस के दिशा-निर्देशन में एक विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर जसलीन कौर ने पुलिस लाइन झज्जर में सीईटी परीक्षा में लगे कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उन्हें पूरी निगरानी के साथ अपनी ड्यूटी करने और ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की अच्छे से चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया जाए। सबके साथ मधुर व्यवहार बनाकर रखें, कानूनी दायरे में रहकर कार्य करें। वही पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने सभी थाना प्रबंधक, चैकी प्रभारियों और ड्यूटी इंचार्ज कि मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जिले मे14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 700 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहेंगे। हर एक सेंटर पर 28 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।इनमें 2 डीसीपी, 7 एसीपी सहित करीब 700 पुलिस कर्मी शामिल हैं। प्रत्येक कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेगा करने की दिशा निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा से जुड़ी अहम हिदायतें
ऽ हर परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस सहित पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगी।
ऽ परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर परिधि में हथियार प्रतिबंधित रहेंगे।
ऽ 200 मीटर दायरे में फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी।
ऽ जिले भर के कोचिंग सेंटर परीक्षा दिवस पर बंद रहेंगे।
ऽ परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के भीतर वाहन पार्किंग पूर्णतः वर्जित रहेगी ।
ऽ लाउडस्पीकर आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय झज्जर ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, बेल्ट, गहने, पेन, पेंसिल, करेक्टिंग फ्लुइड, रबर आदि वस्तुओं के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की चेकिंग की जाएगी।
होटल और लॉज में सघन जांच
स्थानीय होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउसों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने न दिया जाए।
यातायात व्यवस्था’
परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा ताकि आवागमन सुगम बना रहे। यातायात पुलिस को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर ने स्पष्ट किया है कि ब्म्ज्-2025 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, धोखाधड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से समय पर केंद्र पहुंचने, एडमिट कार्ड व वैध पहचान पत्र साथ लाने, और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है।

विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली को न पहुंचे क्षति, रेलमंत्री को सौंपा ज्ञापन
दिल्ली, 25 जुलाई, अभीतक:- वीरवार को हंसराज जांगिड के प्रयासों से श्री रामचन्द्र जांगड़ा सांसद- राज्य सभा (भारत सरकार) के सहयोग से श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी पहाड़गंज के प्रधान गंगादीन जांगिड, कार्यरत महासचिव- देशराज जांगिड, कार्यरत कोषाध्यक्ष श्री रामकिशन जांगिड, श्री वेद प्रकाश शर्मा (पहाड़गंज) श्री महेश जांगिड, श्री देवी शंकर जांगिड़ रोहतक पूर्व चेयरमैन जांगिड छात्रवृत्ति कोष, श्री रामेश्वर दास जांगिड (बहादुरगढ़) चेयरमैन जांगिड छात्रवृत्ति कोष, श्री मनीष जांगिड, पी एस श्री रामचन्द्र जांगड़ा इत्यादि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज टीम रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मिले ओर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नविनीकरण से श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली को किसी भी प्रकार से क्षति न पहुंचे इसलिए एक लिखित ज्ञापन सौंपा। श्री अश्विनी वैष्णव ने बड़े ही सादगी, सरल व सौहार्दपूर्ण तरीके से मंदिर कमेटी पहाड़गंज कि बात सुनी ओर आश्वासन दिया कि विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज को भविष्य में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा।
आज भी मुफ्त यात्रा
हरियाणा रोडवेज की सीईटी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी राहत, एक दिन पहले भी मिलेगी मुफ्त यात्रा सुविधा
परीक्षार्थी आज भी हरियाणा रोडवेज बस में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा
दूर दराज वाले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर एक दिन पहले कर सकते हैं यात्रा – कुंडू
भिवानी, 25 जुलाई, अभीतक:- सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा रोडवेज विभाग ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने घोषणा की है कि जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दूर-दराज के क्षेत्रों में हैं, वे अब परीक्षा से एक दिन पूर्व भी हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे। इस सुविधा का उद्देश्य यह है कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन यात्रा संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह समय से पहले केंद्र पर पहुंच सके। इस संबंध में जब भिवानी रोडवेज डिपो के जीएम दीपक कुंडू से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षार्थी को बस में मुफ्त यात्रा के लिए अपना एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र काफी दूरी पर हैं, वे एक दिन पहले यात्रा कर सकते हैं, ताकि वे परीक्षा से पहले तनावमुक्त होकर केंद्र पर समय से पहुंच सकें। इसके अलावा प्रशासन द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। जीएम कुंडू ने कहा कि हरियाणा सरकार और रोडवेज विभाग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी रोडवेज कर्मियों को भी इस आदेश की जानकारी दे दी गई है ताकि किसी भी परीक्षार्थी को असुविधा न हो। इस अनूठी पहल पर भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने हरियाणा रोडवेज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला वास्तव में सराहनीय है और इससे हजारों युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की युवा हितैषी सोच को दर्शाता है, जिससे अभ्यर्थियों का मनोबल भी बढ़ेगा और वे परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। हरियाणा रोडवेज की यह पहल एक सकारात्मक कदम है जो राज्य के युवाओं के हित में मील का पत्थर साबित होगी।
हिसार से आने वाले परीक्षार्थी रास्ते में पडने वाले अपने परीक्षा केंद्र पर ही उतरें
भिवानी, 25 जुलाई, अभीतक:- जिला हिसार से 26 और 27 जुलाई को रोडवेज की बसों के माध्यम से भिवानी में सीईटी की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों से भिवानी जिला प्रशासन ने विशेष अपील करते हुए कहा है कि जिला भिवानी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में से 15 परीक्षा केंद्रों के कैंपस भिवानी से हांसी रूट पर पड़ते हैं। ऐसे में जिला हिसार से आने वाले परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर ही उतर जाएं, जिससे उनको भिवानी बस स्टैंड से वापिस परीक्षा केंद्र नहीं आना पड़ेगा। इससे उनके समय की बचत होगी। डीसी साहिल गुप्ता ने ये जानकारी देते हुए बताया कि हिसार की तरफ से जब भिवानी आते हैं तो जिला भिवानी में चै. बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रेमनगर, जी लिट्रा वैली स्कूल, केसीएम आर्मी सी.सै. स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, सर्वपल्ली राधा कृष्णन पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय, बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 13, भिवानी पब्लिक स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल और केएम एजूकेशन कॉलेज, आदर्श महिला महाविद्यालय, बाल भवन पब्लिक स्कूल, पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल, हलवासिया विद्या विहार परीक्षा केंद्र इसी रूट पर पड़ते हैं। सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल, भिवानी पब्लिक स्कूल और बंसीलाल पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी राजीव गांधी महिला कॉलेज के पास, बाल भवन पब्लिक स्कूल और पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी महम गेट पर उतरेंगे और यहां से कुछ ही दूरी पर हलवासिया स्कूल में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी स्कूल के सामने उतर जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य सडक पर सहायता के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का रास्ता बताने में मदद करेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भिवानी शहर में बस स्टैंड से शटल बस सेवा भी शुरू की है, जो परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का काम करेगी।
महिला परीक्षार्थियों के लिए जाट धर्मशाला में की गई है ठहरने की व्यवस्था
भिवानी, 25 जुलाई, अभीतक:- डीसी साहिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से भिवानी में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जाट धर्मशाला में केवल महिला परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का पुख्ता प्रबंध किया गया है। इसके अलावा रोहतक रोड़ पर राधा स्वामी सत्संग भवन दिनोद व राधा स्वामी ब्यास आश्रम में भी परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
सीईटी के चलते 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू
भिवानी, 25 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर जिलाधीश साहिल गुप्ता ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला भिवानी में परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेध आज्ञा लागू करने का आदेश जारी किए हैं। परीक्षा केन्द्रों के भवनों के निकट परीक्षा अवधि के दौरान फोटोस्टेट, जेरॉक्स, फैकस दुकानों के व्यव्साय पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश साहिल गुप्ता ने अपने आदेशो के अनुसार परीक्षा के दौरान जिला भिवानी के सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में लाठी, डण्डा, जेली और किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर जाना वर्जित है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। परीक्षा समय के दौरान जिला भिवानी में परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में स्थित सभी दुकानों, शैक्षणिक संस्थाओं में स्थापित फोटोस्टेट, जेरॉक्स, फैकस, मोबाईल फोन, कम्पयुटर, लैपटॉप, वाईफाई, पर्सनल हॉट स्पॉट आदि का संचालन वर्जित है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्र में स्थापित फोटोस्टेट, जेरॉक्स, फैक्स, गोबाईल फोन, कम्पयुटर, लैपटॉप, वाई०फाई०, पर्सनल हॉट स्पॉट आदि पूर्णतः बन्द रखी जायेगी। उपरोक्त आदेश दिनांक 26.07.2025 से 27.07.2025 तक जिला भिवानी के सभी परीक्षा केन्द्रों की सीमा के अंदर लागू रहेगा। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होगा। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय न्याय सहिंता 2023 की धारा 223 के तहत दण्ड का भागी होगा।