Haryana Abhitak News 26/07/25

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी में हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी में हरियाली तीज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं के लिए अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता थी जैसे – गुब्बारे फुलाना, कार्ड से घर बनाना, मोमबत्ती जलाना, पहेली हल करना और बिस्कुट का संतुलन बनाना आदि। स्कूल की छात्राओं ने भी पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। महिलाओं के लिए ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई। इसमें हेमा सौंधी से और कोमल सौंधी से विजेता रही। हरियाणवी लोक गीत गाकर दादियों ने झुला झूलते हुए तीज त्योहार को बड़े उत्साह से मनाया। अंत में स्कूल संचालिका नीलम जितेंद्र गुलिया मैम ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। महिलाओं का मनोबल बढ़ाया। महिलाओं ने इस शानदार आयोजन के लिए नीलम जितेंद्र गुलिया मैम का आभार प्रकट किया।

दूसरे दिन भी सीईटी परीक्षा के लिए रहेगी रोडवेज, शटल व ठहराव की समुचित व्यवस्था
आज (27 जुलाई को) दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- जिले में सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा के पहले दिन सफल आयोजन के बाद, दूसरे दिन 27 जुलाई को भी दोनों सत्रों में परीक्षा का आयोजन किया होगा व परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथावत जारी रहेंगी, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा ना हो। दूसरे दिन भी बसें निर्धारित गंतव्यों के लिए सुबह 3 बजे से रवाना होंगी, ताकि परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। जिले से बाहर परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की बस स्टैंड से विशेष निशुल्क शटल सेवा भी जारी रहेगी। बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क और रोडवेज स्टाफ सुबह से मौजूद रहेंगे जो परीक्षार्थियों को रूट के अनुसार गाइड करेंगे। दूसरे दिन की परीक्षा देने झज्जर में रुकने वाले परीक्षार्थियों के लिए 11 धर्मशालाओं में रात्रि ठहराव और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी पहले दिन की तरह उपलब्ध कराई गई है।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष वाहन सेवा भी रहेगी सक्रिय
दिव्यांग विद्यार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस ले जाने की निशुल्क परिवहन सेवा दूसरे दिन भी सक्रिय रहेगी। इसके लिए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त ने कहाः सभी व्यवस्थाएं रहेंगी जारी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न हुई। इसी तरह दूसरे दिन भी प्रशासनिक समर्पण और सुव्यवस्थित प्रबंधन के साथ परीक्षा करवाई जाएगी। सभी विभागों को पहले दिन की तरह अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाह करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचें और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाएं।

परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

सीईटी परीक्षा-2025: सरकार की व्यवस्थाओं से खुश परीक्षार्थी बोले- थैंक्यू हरियाणा सरकार
दोनों सत्रों में छह हजार 924 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, सरकारी सेवाओं ने बढ़ाया आत्मविश्वास
पहले दिन दोनों सत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित, हर मोर्चे पर प्रशासन रहा मुस्तैद
रोडवेज व शटल सेवा, रात्रि ठहराव, हेल्प डेस्क, दिव्यांग परीक्षार्थियों को लाने ले जाने की सुविधाओं से आसान बनी परीक्षा यात्रा

झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं सुशासन की एक मिसाल बनकर सामने आईं। पहले दिन आयोजित परीक्षा के दोनों सत्रों में जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर 6 हजार 924 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए अभूतपूर्व प्रबंध किए गए। रोडवेज की मुफ्त बस सेवा से पहले शिफ्ट में 6 हजार व दोनों शिफ्टों में कुल 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने पहुंचे। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीसीपी लोगेश कुमार पी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फील्ड में मौजूद रहे और परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष मानवीय प्रबंध
सरकार के समावेशी दृष्टिकोण के तहत, दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापिस लाने के लिए विशेष वाहन व स्वयंसेवक नियुक्त किए गए। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क और मानवीय आधार पर दी गई, जिससे इन विशेष परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इन्होंने सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम की सराहना की और कहा कि प्रदेश में यह एक नई शुरुआत है।
रात्रि ठहराव की व्यवस्था बनी सहायक
बाहर से परीक्षा देने झज्जर पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए जिले की 11 धर्मशालाओं में रात्रि ठहराव, पेयजल, रोशनी और साफ-सफाई की सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं है। हर धर्मशाला के लिए अधिकारियों को इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर डीसी ने स्वयं लिया जायजा
उपायुक्त श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने स्वयं परीक्षा केंद्रों और शटल सेवा के संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड, हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी विद्यार्थी को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
अभ्यर्थियों की प्रतिक्रियारू “सरकार ने दिया आत्मविश्वास”
परीक्षार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की मुफ्त बस सेवा और ठहराव जैसी व्यवस्थाओं ने हमें मानसिक रूप से शांत रखा। हम परीक्षा पर पूरी तरह फोकस कर सके। एक दिव्यांग परीक्षार्थी ने कहा कि सरकार ने हमारी व्यक्तिगत जरूरत को समझा और उसे पूरा किया।
सरकार की मंशारू हर अभ्यर्थी को मिले सम्मानजनक वातावरण
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि पहले दिन दोनों परीक्षा सत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहा है। दूसरे दिन भी मुफ्त रोडवेज सेवा छात्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी। किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है, जो 24 घंटे सर्विस में है। जिला झज्जर ब्म्ज् परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबरों पर करें संपर्क।
जिला प्रशासन कंट्रोल रूम- 01251 – 253117 ,01251- 253118
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज झज्जर 94671 54214
हेल्प लाइन नंबर रोडवेज बहादुरगढ़ 9467154209

शिफ्ट अनुसार उपस्थिति
पहली शिफ्ट में 3 हजार 461 व दूसरी शिफ्ट में 3 हजार 694 परीक्षार्थियों ने 14 केंद्रों पर परीक्षा दी। पहली शिफ्ट में 233 व दूसरी शिफ्ट में 231 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दोनों शिफ्टों में कुल 6 हजार 924 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों वापसी भी सुगमता से होनी चाहिए। किसी भी परीक्षार्थी को वापसी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

हंसते हुए चेहरों के साथ परीक्षा केंद्रों पर रवाना होते हुए परीक्षार्थी।

सीईटी परीक्षा: रोडवेज बस सेवा का अभ्यर्थियों ने जताया आभार
रोडवेज बसों में हंसते हुए चेहरों के साथ परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना हुए परीक्षार्थी
सीईटी को लेकर प्रशासन की व्यवस्थाएं बनी सुशासन की अनुकरणीय मिसाल
डीसी स्वयं फील्ड में रहे मौजूद, परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं पर रखी पैनी नजर
सीईटी परीक्षा के प्रथम चरण में जिले के 14 सेंटरों पर 3461 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा को प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई परिवहन व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की सर्वत्र सराहना हो रही है। झज्जर जिला से अन्य जिलों से परीक्षार्थी पहुंचे और जिले से दूसरे जिलों में परीक्षार्थियों को को भेजने के लिए रोडवेज बसें सुबह तीन बजे से रवाना होनी शुरू हो गई। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं फील्ड में रहे और विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं व परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की गई है व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पहले सत्र में जिले में सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर 3461 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पूरे जिले में सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से पहले सत्र की परीक्षा संपन्न हुई। हरियाणा रोडवेज द्वारा चलाई गई निशुल्क विशेष बस सेवा ने परीक्षार्थियों के आवागमन को आसान बनाया। जिले में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के लिए रही शटल सेवा की व्यवस्था सीईटी परीक्षा देने झज्जर पहुंचे परीक्षार्थियों को बस स्टैंड से उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी 14 परीक्षा केंद्रों के लिए शटल सेवा उपलब्ध कराई गई है। सुबह से ही बस स्टैंड पर जीएम रोडवेज संजीव के दिशा-निर्देशन में हेल्प डेस्क व रोडवेज स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने अभ्यर्थियों को रूट के अनुसार गाइड किया और उन्हें सुरक्षित एवं समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। इस सेवा का लाभ लेने वाले परीक्षार्थियों ने इसे सराहनीय पहल बताया और कहा कि इससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हुई।
परीक्षार्थियों ने जताया संतोष और आभार
परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। झज्जर बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की इस सुविधा से मानसिक बोझ कम हुआ है, न समय की चिंता रही, न खर्च का डर। हम पूरी ऊर्जा से परीक्षा में ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। जिले में ठहरने वाले परीक्षार्थियों के लिए 11 धर्मशालाओं में रात्रि विश्राम और मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
उपायुक्त का संदेश
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक परीक्षार्थी को एक सुरक्षित, सुगम और सम्मानजनक वातावरण मिले ताकि वह पूरी तैयारी और आत्मविश्वास से परीक्षा में शामिल हो सके। सभी संबंधित विभागों ने समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
बस स्टैंड पर आते ही बस मिल गई, सरकार का धन्यवाद- सरिता
झज्जर से फरीदाबाद परीक्षा देने जा रही सरिता ने बताया कि रोडवेज बस सेवा की बेहतर व्यवस्था है। बस स्टैंड पर आते ही बुकिंग के अनुसार सीट मिल गई। अब आसानी से परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे और निश्चिंत होकर पेपर दूंगी। सरकार का यह कदम सराहनीय है।
फ्री बस सेवा बच्चों के लिए सराहनीय- सचिन
छारा गांव निवासी सचिव ने कहा कि यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए बेहद सराहनीय है। विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे हैं और बिना किसी टेंशन के परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे हैं। यह सुविधा बच्चों द्वारा काफी सराही जा रही है ऐसे कदम की निश्चित तौर पर सराहना होनी चाहिए।

खुद को बीएएमएस डॉक्टर बताने वाली महिला हेमलता द्वारा संगम क्लीनिक पर चल रहा था अवैध लिंग जांच
पीएनडीटी टीम झज्जर ने शहर में चल रहे अवैध लिंग जांच एवं गर्भपात गिरोह का भंडाफोड़ किया
बीएएमएस डॉ हेमलता सहित अन्य पर अवैध लिंग जांच एवं गर्भपात करने के मामले में मुकदमा दर्ज

झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- उपायुक्त झज्जर श्री स्वप्निल रविन्द्र पाटिल एवं सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला के मार्गदर्शन में पीएनडीटी टीम झज्जर ने अवैध रूप से लिंग जांच एवं गर्भपात करने वाले गिरोह की मास्टरमाइंड डॉ हेमलता सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज करवाया। सिविल सर्जन झज्जर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला समुचित प्राधिकरण झज्जर ने एक टीम का गठन किया। जिसमें पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ संदीप कुमार, डॉ आकृति हुड्डा, डॉ हर्षदीप एवं श्री विनोद कुमार शामिल रहे। पुलिस उपायुक्त झज्जर जसलीन कौर ने पीएनडीटी मेंबर्स के सहयोग के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें एस आई सतबीर, हेड कांस्टेबल रीना, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र एवं कांस्टेबल मीना शामिल रहे। टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए एक मिथ्या ग्राहक को तैयार किया जो कि चार महीने की गर्भवती है। ’दिनांक 17 जुलाई 2025’ को मिथ्या ग्राहक ने पीएनडीटी टीम के कहने पर डॉ हेमलता को फोन किया और कहा कि उसको पहले तीन लड़कियां हैं और उसको अब लड़का चाहिए आपसे अल्ट्रासाउंड जांच करवानी है। कुछ देर बातचीत के बाद डॉ हेमलता ने मिथ्या ग्राहक के साथ 55000 रु में लिंग जांच का सौदा तय किया और उसको पैसे लेकर अपने घर शिव कॉलोनी नजदीक बेरी गेट झज्जर बुलाया। पीएनडीटी टीम ने मिथ्या ग्राहक को 55000 रुपए देकर हेमलता के घर भेजा। पैसे लेने के बाद हेमलता ने कहा कि तुम्हारा अल्ट्रासाउंड कल रात 8 बजे होगा आ जाना। इसके बाद 18 जुलाई को हेमलता ने फोन करके कहा कि अल्ट्रासाउंड आज नहीं कल होगा। फिर 19 ओर 20 जुलाई को भी मना किया ओर 22 जुलाई को बुलाया, 22 जुलाई को फिर से मना किया ओर 24 जुलाई को बुलाया। 24 जुलाई को कहा कि 25 जुलाई को रात साढ़े सात बजे आ जाना अल्ट्रासाउंड हो जाएगा । इस तरह एक सप्ताह चक्कर कटवाने के बाद आखिरकार 25 जुलाई को डॉ हेमलता ने मिथ्या ग्राहक का अपने निजी क्लीनिक पर आशीष सैनी उर्फ सुरेश नाम के व्यक्ति से अवैध लिंग जांच करवाया जो नांगलोई से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन झज्जर लेकर आता है, अशीष सैनी और हेमलता ने मिथ्या ग्राहक को बताया कि तुम्हारे पेट में लड़की है कल आ जाना इसकी सफाई कर देंगे जिसके 25000 रुपए लगेंगे। फिर हेमलता ने स्कूटी पर अपने बेटे विक्रम को बुलाया और उसकी मदद से मिथ्या ग्राहक को अपने घर ले आई। मिथ्या ग्राहक ने घर के पास खड़े पीएनडीटी टीम के सदस्यों को हाथ से इशारा किया। इशारा पाकर टीम मेंबर्स हेमलता के घर पहुंचे। छानबीन के दौरान टीम को हेमलता के घर से गर्भपात की दवाइयां और औजार मिले। फिर टीम हेमलता और मिथ्या ग्राहक के साथ संगम क्लीनिक आई लेकिन तब तक अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति मशीन के साथ फरार हो चुका था। तत्पश्चात पीएनडीटी टीम ने डॉ हेमलता, विक्रम एवं आशीष सैनी उर्फ सुरेश के खिलाफ पीसी पीएनडीटी, एम टी पी एवं भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।

पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए। साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में जानकारी देते हुए निरीक्षक सोमबीर कुमार ने बताया कि बादली निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया था कि 11 जनवरी2025 को उसे पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया था जिन्होंने बताया कि हमारी कंपनी रेस्टोरेंट डिसिज को प्रमोट करती है, हमारी वेबसाइट से जुड़कर आप प्रत्येक ऑर्डर पर हजार से ₹1500 कमा सकते हो। इसके बाद मुझे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया और टास्क पूरा करने के नाम पर समय-समय पर मुझसे अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए। इस तरह उन्होंने मेरे साथ 24 लाख रुपए से भी ज्यादा की धोखाधड़ी की। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक निवासी पल्ली राजस्थान के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने ऑनलाइन खाते की पूरी जानकारी, खाते में दर्ज मोबाइल फोन की नंबर सिम और अपना आधार कार्ड अपने सहआरोपी को देना पाया गया है। पकड़े गए पर आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ट्रक का टिपर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार’
वारदात में प्रयोग गाड़ी, दो रबर टायर, तीन रिंग लोहा, 12 कमानी के पट्टे, प्रेशर पाइप और 45000 रुपए की नगदी बरामद’
बादली, 26 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के के दिशा निर्देशन में थाना बादली की पुलिस टीम ने ट्रक का टिपर चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मालिक राम निवासी खेड़का गुज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने खेड़का गुज्जर व गोयला कलाँ रोड़ पर देशवाल बिल्डिंग मैटरियल के नाम से डैस्ट का स्टोक कर रखा है। मैने अपने आंफिस के सामने टिपर ( ट्रक का पिछला हिस्सा)खड़ा कर रखा था जिसे 16-17.01.2025 की रात को समय कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चुरा ले गये। जो सीसीटीवी कैमरा चैक करने पर चार व्यक्ति दिखाई दिये है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उपनिरीक्षक मोहित कुमार की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इमरान और आवेश निवासी अली मेव जिला पलवल, ताहिर निवासी रिगढ फिरोजपुर झिरका जिला नुह के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी, दो रबर टायर, तीन रिंग लोहा, 12 कमानी के पट्टे, प्रेशर पाइप और 45000 रुपए की नगदी बरामद बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को किया काबू’
आरोपियों से 10 किलो 270 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद’

बादली, 26 जुलाई, अभीतक:- पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को थाना बादली के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना बादली के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आशु निवासी सूरखपुर और उसका एक साथी दुल्हेडा रिलैक्सो कंपनी के नजदीक अपनी गाड़ी के साथ में खड़े हुए हैं। जिनकी गाड़ी में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा है गाड़ी पेड से टकराने के कारण वहीं खड़ी हुई है और आरोपी नशीले पदार्थ को ठिकाने लगाने की फिराक में है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर एंटीनाकोटिक सेल की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति दिखाई दिया जो अपनी पेड़ से टकराई गाड़ी को पीछे करने का प्रयास कर रहे थे। जिनको संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्तियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमे से एक कट्ठा बरामद हुआ, जिसको खोलकर चेक किया गया तो उसमें नशीला पदार्थ गांजा भरा हुआ था जिसका वजन करने पर 10 किलो 270 ग्राम पाया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशु निवासी सूरखपुर और विकास निवासी रामनगर बिलाड़ा जिला जोधपुर राजस्थान के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक महिला के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर एक महिला से साथ सात लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि माजरा डी निवासी एक महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि वह मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम का प्रयोग कर रही थी तभी उसे एक पोस्ट में घर बैठे पैसे कमाने के बारे में पढ़ा तो मैंने दिए गए व्हाट्सएप नंबर से संपर्क किया जिसने मुझे एक टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया जिसके कहे अनुसार मैंने विभिन्न खातों में पैसे डालते हैं जो मुझे बाद में पता चला कि मेरे साथ वर्क फॉर होम के नाम से 7 लाख से भी ज्यादा रुपए की ठगी हुई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड के मामले पर गहनता से कार्रवाई करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को थाना साइबर क्राइम झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही विनोद कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप निवासी तखतपुर मंदसौर मध्य प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया।माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लुहारी गांव के पत्रकार धर्मेंद्र की हत्या के मामले की दो और आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 26 जुलाई, अभीतक:- पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना माछरौली की पुलिस टीम ने पत्रकार लुहारी निवासी धर्मेंद्र की हत्या के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरोली उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि बीती दो माह पहले लुहारी में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले की शिकायत मृतक के लड़के ने पुलिस को दी थी। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना माछरोली की पुलिस टीम ने गांव के ही दो आरोपियों मुकेश और सुरेश निवासी लुहारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। आरोपी सुरेश को माननीय अदालत के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और दूसरे आरोपी मुकेश को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

कारगिल शहीद दिवस पर मां भारती के वीर सपूतों एवं झालावाड़ स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों को दी श्रद्धांजलि
जोधपुर, 26 जुलाई, अभीतक:- चामू क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिलाकोर स्थित स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कारगिल शहीद एवं विजय दिवस पर मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया और मनोहरथाना, झालावाड़ जिले के विद्यालय हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि कारगिल शहीद दिवस की 26 वीं वर्षगांठ पर भारतीय वीर जवानों, रणबांकुरों की गाथाओं एवं कारगिल युद्ध के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्र – छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा झालावाड़ स्कूल छत गिरने के हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों और मां भारती के वीर जवानों को याद करते हुए दो मिनिट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर व्याख्याता ओम प्रकाश, किशोर कुमार, बाबू सिंह, देवी लाल सोनी, रावल सिंह, भगवान सिंह, ओमप्रकाश, रमेश कुमार, भैरा राम बरबड़, रूपा राम, खुशाल राम, समू कंवर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सीईटी के पहले दिन की दोनों सत्रों की परीक्षा शांतिपूर्ण व्यवस्थित ढंग से हुई संपन्न
डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रविवार को होने वाली सीईटी के दूसरे दिन की परीक्षा के लिए प्रशासन पुनः सजग

रेवाड़ी, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित हुई सीईटी-ग्रुप सी की पहले दिन की दोनों सत्रों की परीक्षा जिला रेवाड़ी में बने सभी 70 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। शनिवार को आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराते हुए डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र मीणा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों के लिए किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि जिस प्रकार शनिवार को दोनों सत्रों में पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिप्रिय माहौल में परीक्षा का आयोजन हुआ ठीक उसी अनुरूप रविवार को होने वाली सीईटी के दूसरे दिन की परीक्षा के लिए भी प्रशासन पुनरू सजग है। डीसी अभिषेक मीणा ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं सहित परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बनाए गए शटल सर्विस प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए कहा कि हर प्रकार की सुविधाएं परीक्षार्थी के लिए प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई है ताकि परीक्षार्थी बिना किसी मानसिक दबाव के बेहतरीन तरीके से अपनी परीक्षा दे सके। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में नारनौल-महेंद्रगढ़ जिला के परीक्षार्थी रेवाड़ी जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी देने पहुंच रहे हैं। रेवाड़ी स्थित नई सब्जी मंडी परिसर में बने पिकअप पॉइंट से सीईटी के परीक्षार्थियों को जिला में बने निर्धारित परीक्षा केंद्र तक सुचारू व व्यवस्थित रूप से शटल सर्विस से भेजा जा रहा है। परीक्षार्थियों के बिठवाना स्थित नई सब्जी मंडी परिसर के पिकअप पॉइंट से शटल सर्विस के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक उत्साहपूर्ण वातावरण में परीक्षार्थी केंद्रों के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए सुगम व सुरक्षित यातायात की व्यवस्था की गई है। डीसी ने बताया कि रेवाड़ी जिला के परीक्षार्थियों को गुरुग्राम व झज्जर में बने परीक्षा केंद्र तक लेकर जाने व वापिस लाने के लिए भी प्रशासन की ओर से स्पेशल बसों का संचालन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं।
सीईटी परीक्षा के लिए हेल्पलाइन कारगर
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से सीईटी 2025 के संबंध में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर परीक्षार्थी कॉल कर प्रशासनिक सहयोग ले सकते हैं। शनिवार को भी अनेक परीक्षार्थियों ने निर्धारित सुविधा अनुरूप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का निदान पाया। डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नम्बर 01274-225145 पर परीक्षार्थी जानकारी ले सकते हैं अथवा कोई समस्या है तो उस पर सूचित किया जा सकता है। वहीं बस सेवा से संबंधित जानकारी के लिए रोडवेज के पूछताछ नम्बर 01274-256751 तथा जिला के दिव्यांगजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001801530 जारी किए गए हैं, इन नंबरों से कोई भी परीक्षार्थी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए टीम रही सजग एवं सतर्क
डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा देने हेतु रेवाड़ी जिला से बाहर से आए और परीक्षा देने के लिए गुरुग्राम व झज्जर गए परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध तरीके से उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रशासनिक टीम सजग एवं सतर्क रही। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से परीक्षार्थियों के लिए शनिवार व रविवार दोनों दिन हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान कराई गई है। शनिवार को मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट में आयोजित परीक्षा के लिए जिला रेवाड़ी से अन्य जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए बसें व्यवस्था पूर्ण तरीके से रवाना हुई। जिला प्रशासन की ओर से जिला रेवाड़ी में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने से लेकर परीक्षार्थियों की अन्य सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया।
परीक्षार्थियों ने की हरियाणा सरकार की पहल की सराहना
जिला प्रशासन की ओर से पहले दिन जिला रेवाड़ी में अन्य जिलों से सीईटी परीक्षा देने के लिए जाने वाले और बाहर से परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन बसों के साथ-साथ शटल सुविधा की बेहतरीन व्यवस्था की गई। सरकार की इस सुविधा से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में न सिर्फ सहूलियत मिली, बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत हुई। परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक निर्धारित समय पर पहुंचाने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बेहतरीन इंतजाम किए हैं, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा हुई है और वे बिना किसी विलंब के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सफल हुए। उन्होंने सरकार द्वारा की गई ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे घर से बहुत ही सुविधाजनक ढंग से जिला रेवाड़ी तक बस सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद शटल बसों के जरिए हमें सीधे परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
रविवार की परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट
रविवार, 27 जुलाई को भी आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए सभी प्रबंध प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की तरह रविवार 27 जुलाई को भी जिला में आयोजित होने वाली परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता, शांतिप्रिय ढंग से संपन्न करवाया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा सीईटी परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। जिला रेवाड़ी में बने 70 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को भी परीक्षार्थी दो सत्र में परीक्षा देंगे। जिला रेवाड़ी के परीक्षार्थियों को झज्जर व गुरुग्राम जिला के परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए प्रातरू की शिफ्ट के लिए सुबह 4 बजे से तथा सायं की शिफ्ट के लिए प्रातःरू 9 बजे रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल, कोसली बस स्टैंड व डहीना, कुंड एवं बेरली से बसें गुरुग्राम तथा झज्जर जिला के लिए रवाना होंगी। वहीं महेंद्रगढ़-नारनौल जिला से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी शटल सर्विस बिठवाना नई सब्जी मंडी से निर्धारित शेड्यूल अनुसार चलेंगी। डीसी ने बताया कि परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है। डीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के क्षेत्र में फोटोस्टेट की दुकानों, जेरॉक्स, नकल और प्रसारण गतिविधियों के संचालन पर प्रतिबंध है, सभी कोचिंग संस्थान भी बंद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


डीसी ने सभी परीक्षार्थियों की दी शुभकामनाएं
डीसी अभिषेक मीणा ने सीईटी की परीक्षा देने वाली सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को सीईटी परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रविवार, 27 जुलाई को भी इसी तरह सीईटी की परीक्षा का शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन किया जाएं।
सीईटी के दौरान जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की गई फूलप्रुफ सुरक्षा
जिला पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी हमेंद्र मीणा के दिशा-निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में सीईटी परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चैबंद रही। पुलिस विभाग की ओर से ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अमल करते हुए परीक्षा केंद्रों पर फूलप्रुफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे जिले में निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वाड तथा गुप्तचर एजेंसियों को भी सक्रिय किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने हेतु सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, मेटल डिटेक्टर, जैमर व अन्य तकनीकी उपकरणों की सहायता भी ली गई।
रोडवेज व परिवहन प्राधिकरण की टीम फील्ड में रही एक्टिव
सीईटी के परीक्षार्थियों को उनके जिला से परीक्षा केंद्र तक लाने व वापस छोड़ने तक की व्यवस्था की जिम्मेवारी हरियाणा राज्य परिवहन व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की टीम द्वारा पूरी संजीदगी के साथ निभाई जा रही है। हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अपनी पूरी टीम के साथ इन दोनों दिन परीक्षार्थियों की सेवा में बसों के व्यवस्थित प्रबंधन में लगे हैं। वे स्वयं जहां बस स्टैंड से अन्य जिलों को जाने वाले परीक्षार्थियों को रवाना कर रहे हैं वहीं शटल सर्विस के माध्यम से भी अपनी पूरी टीम के साथ बसों में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की प्रभावी रूप से जिम्मेवारी निभा रहे हैं। रविवार को भी निर्धारित शेड्यूल अनुसार बसों का संचालन परीक्षार्थियों के लिए रहेगा।

दिव्यांग परीक्षार्थियों को उनके घर द्वार पर उपलब्ध कराए वाहन
घर से परीक्षा केंद्र और वापस घर छोड़ने तक की सुविधा कराई उपलब्ध
दिव्यांग परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का जताया आभार

रेवाड़ी, 26 जुलाई, अभीतक:- जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन सेवा व्यवस्था की गई। वाहनों की व्यवस्था से दिव्यांग पात्रों ने शांतिपूर्वक व आरामदायक परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने भी इस व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और दिव्यांग जनों के लिए नियुक्त टीम के कार्यों की सराहना की। गौरतलब है कि शनिवार को जिला रेवाड़ी में दोनों सत्रों में कुल 23 दिव्यांगजन परीक्षार्थियों ने प्रशासन की हेल्पलाइन के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक जाने की सुविधा के लिए स्वीकृति दी थी, ऐसे में उक्त सभी दिव्यांगजनों को प्रशासन की टीम ने उनके घर पहुंचकर परीक्षा केंद्र तक वाहन से ले जाकर परीक्षा उपरांत वापिस घर छोड़ा। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि दिव्यांग परीक्षाथियों के लिए अधिकारियों की टीम बनाकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर छोडकर, दूसरे सत्र के परीक्षार्थी को घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाकर पहले सत्र के परीक्षार्थी को केंद्र से घर पहुंचाया गया है। दिव्यांग परीक्षार्थियों ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से दिव्यांग परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए स्पेशल वाहन की व्यवस्था करते हुए उनका सम्मान बढ़ाया है। इस व्यवस्था ने हमें जो सम्मान दिया है वो काफी सराहनीय है, अधिकारियों द्वारा भी अच्छे से सहयोग किया गया है। इस व्यवस्था के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की।

एचएसएससी के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ब्म्ज् परीक्षा में शामिल हुए हैं। रोहतक स्थित शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार लगभग 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि पहले यह औसत 50-60 प्रतिशत रहता था। श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के चार जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर अभ्यर्थियों और अभिभावकों से संवाद किया, और सभी व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से पूरे प्रदेश में परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है, और यह प्रयास हरियाणा की एकजुटता को दर्शाता है। उन्होंने रोहतक को लेकर फैलाए जा रहे भ्रमों को खारिज करते हुए कहा कि रोहतक भी हरियाणा का अभिन्न हिस्सा है और यहां परीक्षा आयोजित होना गौरव का विषय है। भविष्य में भी रोहतक में इसी तरह परीक्षाएं करवाई जाएंगी।

हरियाणा गांव झोझु कला चरखी दादरी निवासी रजनीता जांगड़ा ने जाॅडन में एशियाई चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में देश के लिए अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान सम्मान बढ़ाया साथ ही विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन किया।

मेरा इस्तीफा लेके फिर से चुनाव करवा लो, कांडा का वहम निकल जाएगा – अर्जुन चैटाला
बीजेपी सत्ता के घमंड में चूर न हो, सत्ता की जूती चिकनी होती है पता नहीं फिसल के किसके पैर में चली जाए – अर्जुन
इतना दम गोपाल कांडा में होता तो सिरसा से खुद का चुनाव न हारते
सर्वमित्र पत्रकारिता करे वह अच्छे पत्रकार है, सर्वमित्र का खुद का कोई होल्ड नहीं है, सर्वमित्र के ससुराल वालों ने भी मुझे वोट दिए हंै
आज हुए सीईटी पेपर में कई परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक नहीं की गई, हमेशा पेपर लेने से पहले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अनिवार्य है, बीजेपी सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं है

चंडीगढ़, 26 जुलाई, अभीतक:- गोपाल कांडा द्वारा रानियां विधानसभा से इनेलो की जीत में उनके और मनोहर लाल के सहयोग पर अर्जुन चैटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि कांडा अपने मन में यह वहम न पालें कि उनकी बदौलत चुनाव जीता है। अर्जुन ने कहा कि मेरा इस्तीफा ले लो और फिर से चुनाव करवा लो, इनका वहम निकल जाएगा। इतना दम गोपाल कांडा में होता तो सिरसा से खुद का चुनाव न हारते। गोपाल कांडा एक बिजनेसमैन है और वह सिर्फ परिस्थितियों का फायदा उठाते है। 2005 तक कांडा इनेलो के साथ थे फिर कांग्रेस की सरकार आई तो हुड्डा के साथ चले गए उसके बाद बीजेपी की सरकार आई तो बीजेपी के साथ खुद का राजनीतिक लाभ लेने के चले गए। सर्वमित्र पत्रकारिता करे वह अच्छे पत्रकार हैं। सर्वमित्र का खुद का कोई होल्ड नहीं है। सर्वमित्र के ससुराल वालों ने भी मुझे वोट दिए हंै। अभय चैटाला को धमकी वाले मामले पर अर्जुन ने कहा कि अभी तक इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया। आज कानून व्यवस्था को बहुत बुरी हालत है। सरकार को सत्ता में लाने वाले लोगों की रक्षा सरकार नहीं कर पा रही है। पहले हरियाणा के लोग कहते थे कि रात के समय उत्तर प्रदेश न जाएं। अब उत्तर प्रदेश के लोग कहते है कि रात के समय हरियाणा न जाएं। सीईटी को लेकर कहा कि 14 लाख बच्चे एग्जाम देने जा रहे है। सरकार इसको अगर सही तरीके से संभलती है तो इनको दुआ ही मिलेगी। नॉन डोमिसाइल बच्चों को नौकरियों पर रखा जा रहा है। 21 हजार अभ्यर्थी जो एग्जाम नहीं दे पाए उन्हें भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। आज हुए सीईटी पेपर में कई परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक नहीं की गई। हमेशा पेपर लेने से पहले अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अनिवार्य है। बीजेपी सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं है। बीजेपी सांसद के बेटे विकास बराला के मामले पर बोलते हुए अर्जुन चैटाला ने कहा कि बीजेपी हमेशा से कहती आई है कि वह परिवारवाद के खिलाफ है, परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी ही करती है। चैटाला साहब पे ये लोग इल्जाम लगाते थे कि उन्होंने अपने लोगों को जेबीटी अध्यापक लगाया। चैटाला साहब ने तो गरीब घरों के बच्चों को नौकरी दी ये बीजेपी वाले तो मंत्री और सांसदों के बच्चों को लगा रहे हैं। बीजेपी सत्ता के घमंड में चूर न हो। सत्ता की जूती चिकनी होती है पता नहीं फिसल के किसके पैर में चली जाए। कांग्रेस छोडकर आए लोगों के बच्चों को क्यों टिकट दी गई? बीजेपी ने परिवारवाद को प्रशासनिक तौर पर लाने का काम किया।

हर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे, यही हमारी सरकार का संकल्प था जिसे परिवहन विभाग के स्टाफ ने जिम्मेदारी से निभाया – परिवहन मंत्री अनिल विज’
सीईटी परीक्षा कराने के लिए परिवहन विभाग का पूरा स्टाफ पूरी भावना और जिम्मेदारी से काम कर रहा है – मंत्री अनिल विज’
आज का दिन हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था, मगर परिवहन विभाग के पूरे स्टाफ ने शानदार काम किया – अनिल विज’
परीक्षार्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग गत रात्रि से ही काम पर लग गया था – विज’

चंडीगढ, 26 जुलाई, अभीतक:- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में परिवहन व्यवस्था को लेकर कहा कि हम चाहते हैं कि हर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे यहीं हमारी सरकार का संकल्प था जिसे परिवहन विभाग ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज का दिन बड़ा मुश्किल दिन था। लगभग 11 लाख परीक्षार्थीयों को परीक्षा देने जाना है और लगभग 13 लाख लोग बसो में यात्रा करते है, तीज त्यौहार व शनिवार-रविवार की वजह से भी आज बसों में ज्यादा भीड़ थी। मगर परिवहन विभाग का सारा स्टाफ जिनमें ड्राइवर, कंडक्टर, जीएम, अड्डा इंचार्ज सहित पूरा स्टाफ कल रात से ही प्रबंध करने में लगे थे। हमने परीक्षार्थियों के लिए चलाई बसों में आम यात्रियों को भी यात्रा की सुविधा प्रदान की और कहीं भी कोई परेशानी नहीं आई है। सभी जिलों से ठीक रिपोर्ट आई है। हमारा स्टाफ पूरी भावना से काम कर रहा है और परीक्षा खत्म होने तक पूरी कुशलता से काम किया जाएगा। सारा प्रशासन भी परीक्षा की व्यवस्था में लगा है। अस्पतालों में भी जरूरत पड़ने पर व्यवस्था की है, पूरी सरकार परीक्षा को सफल तरीके से कराने में लगी है। उन्होंन कहा परीक्षार्थी अच्छे तरीके से परीक्षा दे इसके पूरे प्रयास किए गए हैं। मेरा स्टाफ इस कार्य को अपनी जिम्मेदारी समझकर पूरी भावना के साथ काम कर रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा योग्य युवाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष प्रणाली के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सीईटी का आज सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश के 22 जिलों और चंडीगढ़ में परीक्षा के लिए व्यापक और मजबूत प्रबंध किए गए। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित सीईटी परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। यह परीक्षा दो दिनों में चार शिफ्टों में संपन्न हो रही है। पहले दिन, दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें पहली शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों और दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। इस प्रकार, पहले दिन कुल 2674 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई।

मुख्यमंत्री का अधिकारियों को निर्देश, मंडी के संचालन में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या तकनीकी बाधा नहीं आनी चाहिए
चंडीगढ, 26 जुलाई, अभीतक:- मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सोनीपत के गन्नौर में विकसित की जा रही अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी राज्य की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित परियोजना है, जिसका शीघ्र संचालन सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडी के संचालन में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या तकनीकी बाधा नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस परियोजना की प्रगति की रिपोर्ट समय-समय पर लेते रहे हैं, और हमारा प्रयास रहेगा कि इस अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी के संचालन की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक विशेष नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जो राज्य सरकार, केंद्र सरकार और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक कार्यवाहियों को सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि परियोजना से जुड़े परामर्शदाता (कंसल्टेंट) को निर्देशित किया जाए कि मंडी की संरचना, संभावनाओं और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी न केवल हरियाणा बल्कि अन्य राज्यों और देशों तक भी व्यापक रूप से पहुंचाई जाए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली की आजादपुर मंडी के व्यापारियों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों के सेब उत्पादक किसानों को भी इस मंडी से बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि यहां से जुड़ा मजबूत सड़क नेटवर्क फल और सब्जियों के सुगम और तेज परिवहन को सुनिश्चित करेगा।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह दिशा-निर्देश जिला हिसार के गांव थुराना की निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए एक वास्तविक वरदान साबित हुआ।
दरअसल, अन्नू की सीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट का केंद्र सेक्टर-13 स्थित चै. बंसीलाल कॉलेज था, लेकिन वह गलती से प्रेम नगर स्थित चै. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई।
रास्ता भटकने और समय कम होने के कारण वह घबरा गई और भावुक हो गई। उसी दौरान वहां रिजर्व ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट की नजर अन्नू पर पड़ी।
जब उन्होंने उससे बात की, तो अन्नू के ताऊ ने स्थिति स्पष्ट की कि वे दोनों गलती से गलत स्थान पर आ गए हैं।
स्थिति को समझते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत अन्नू और उसके ताऊ को सरकारी वाहन में बैठाया और तय परीक्षा केंद्र चै. बंसीलाल कॉलेज तक सुरक्षित व समय रहते पहुंचाया।
इस सहायता से भावुक हुई अन्नू ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया।

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज ब्म्ज् परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के अभिभावकों से संवाद किया और परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। प्रदेश सरकार द्वारा की गई सुविधाओं से अभिभावक संतुष्ट नजर आए और उन्होंने प्रशासन की तत्परता की सराहना की।

गुरुग्राम: सीईटी परीक्षा को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के दूसरे तल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। पहले दिन की परीक्षा के दौरान 700 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने कंट्रोल रूम के जरिए परीक्षा से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त किया।
0124-2972349
0124-2972351
0124-2973347
0124-2973348
0124-2974350
कंट्रोल रूम की सभी पांच लाइन 27 जुलाई की शाम तक एक्टिव रहेंगी।

संत कबीर कुटीर पर तीज का त्योहार पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर से आई महिलाओं को शगुन की कोथली भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी तथा कैबिनेट मंत्री श्रीमती आरती राव समेत प्रदेशभर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। संत कबीर कुटीर पहुंची महिलाओं का स्वागत श्रीमती सुमन सैनी ने आत्मीयता के साथ किया।

महिला सीईटी परीक्षार्थी की कार पलटी, मौतरू 10 महीने की बेटी, पति-देवर घायल, रेवाड़ी से सोनीपत एग्जाम देने जाते वक्त हादसा
गुरुग्राम में सीईटी ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को कार ने उड़ाया: 20 मीटर दूर उछलकर गिरे, एग्जाम सेंटर के बाहर जाम खुलवा रहे थे
दोनों शिफ्टों का एग्जाम खत्म: परीक्षार्थी बोले- सुबह के मुकाबले दूसरी शिफ्ट का पेपर आसान रहा, इंग्लिश-हिंदी और मैथ बेसिक थी
पहली शिफ्ट का एग्जाम:परीक्षार्थी बोले- करंट अफेयर्स-कंप्यूटर्स के सवाल ज्यादा थे, इंडेक्स भी पूछे गए, ईजी टू मॉडरेट पेपर था।’
एग्जाम खत्म होने के बाद बाहर आए कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि सुबह के मुकाबले अब का पेपर आसान था। साथ ही कुछ छात्राओं ने इस एग्जाम को नॉलेज बेस्ड बताया।’
’सिरसा में सीईटी एग्जाम में जुड़वा परीक्षाथीर्रू 2 रोल नंबर पर एक जैसी फोटो, वेरिफिकेशन के लिए बुलाया, मेडिकल-परिवहन के हेल्पलाइन नंबर जारी।’
पहली शिफ्ट के बाद चरखी दादरी में 5 परीक्षार्थियों को डिटेन किया गया है। भ्ैैब् की तरफ से प्रशासन को इनके बारे में सूचना भेजी गई थी। इस संबंध में दादरी एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि पांचों परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि एक जैसी होने और इन्हीं नाम के परीक्षार्थी दूसरे जिलों में होने के कारण जांच की जा रही है कि कहीं कोई गड़बड़ी ना की गई है। इस सभी ने अपनी परीक्षा दी है। ये केवल पूछताछ के लिए लाए गए हैं।
एग्जाम के दौरान जुड़वा अभ्यर्थियों को लेकर कन्फ्यूजन हो गई। हुआ यूं कि सिरसा में कुछ अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे। जब सुपरिटेंडेंट ने उनकी फोटो को स्कैन किया तो 2 रोल नंबर पर एक जैसी फोटो नजर आई। उन्होंने हैरान होकर अभ्यर्थी से पूछा तो पता चला कि कोई जुड़वा भाई हैं तो कोई जुड़वा बहन। मगर, इनकी अलग-अलग शिफ्ट और दिन में पेपर हैं।’
इस दौरान कुछ देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में उन्हें पेपर देने दिया गया लेकिन एग्जाम खत्म होते ही पुलिस को सौंप दिया गया। इसके बाद इन्हें पुलिस लाइन में बुलाया गया। जहां पेपर देने वाले के हाथ में स्याही लगा दी गई। सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ जुड़वा अभ्यर्थियों के केस आए हैं, इनकी वेरिफिकेशन के लिए सभी को बुलाया गया है।’
वहीं दूसरी शिफ्ट में उस वक्त हंगामा हो गया, जब हिसार में एक सिख युवक को कड़ा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया। अमृतधारी सिख युवक मिलनवीर सिंह हिसार के सेक्टर 16-17 स्मॉल वंडर स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने उसे कृपाण ले जाने की तो परमिशन दे दी लेकिन कड़ा उतारने को कह दिया।
युवक के इनकार करने पर उसे रोक दिया गया। इसका पता चलते ही गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व सदस्य सरदार सुखसागर सिंह ने आकर विरोध किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कड़ा भी सिखों के 5 ककारों में आता है, जिन्को भ्ैैब् ने ले जाने की छूट दी है। इसके बाद युवक को पेपर देने दिया गया।’
नकल रोकने को चूड़ियां-पायल उतरवाईः एग्जाम में नकल रोकने के लिए जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाएं चूड़ियां, पायल, घड़ी व धागे उतारती दिखीं। फरीदाबाद में युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची।’
बायोमेट्रिक को लेकर हंगामा हुआरू जींद के मोतीलाल स्कूल में सीईटी परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मशीन को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि केंद्र पर केवल एक मशीन होने के कारण सुबह बायोमेट्रिक नहीं हो पाई और अब कहा जा रहा है कि उनकी बायोमेट्रिक घर पर ही होगी।’
कार की टक्कर से 2 पुलिसकर्मी जख्मी: गुरुग्राम में एग्जाम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए कॉन्स्टेबल रोहित और एख्केआरएन कर्मी कौशल डळ रोड पर तैनात थे। तभी एक परीक्षार्थी की गाड़ी का टायर पंचर हो गया। वे मदद के लिए जाने लगे तो कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से मौत: सोनीपत में सीईटी एग्जाम देने आ रही महिला परीक्षार्थी अंजना की कार पलट गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसके पति प्रदीप, 10 महीने की बेटी याश्विन और देवर सिद्धार्थ बुरी तरह से घायल हो गए। ये परिवार रेवाड़ी में भाड़ावास गांव का रहने वाला था।’
पेपर का एनालिसिस करने पर कार्रवाई होगी: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि चारों शिफ्ट के एग्जाम पूरे ना होने तक कोई भी प्रश्न पत्रों का एनालिसिस ना करे। अगर ऐसा किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।’
पहली शिफ्ट में एग्जाम देकर आए परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर ज्यादा कठिन नहीं था।’
’पहली शिफ्ट के परीक्षार्थी बोले- पेपर ईजी टू मॉडरेट था’
पहली शिफ्ट का पेपर देने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर से जुड़े सवाल ज्यादा थे। परीक्षार्थियों ने पेपर को इजी टू मॉडरेट बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसे सवालों की उन्हें उम्मीद नहीं थी। इसमें लाडो लक्ष्मी योजना के बजट से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। ग्रुप-सी की सरकारी नौकरी के लिए यह एग्जाम 3 साल बाद दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2022 में ग्रुप-सी और डी की नौकरी के लिए सीईटी कराया गया था!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *