Haryana Abhitak News 06/08/25

दा हाईटस शिक्षण संस्था का खेलों में शानदार प्रदर्शन
झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: बुधवार को दा हाईटस संस्था के ब्लाॅक लेवल हुए खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें संध्या पुत्री चांद सिंह गांव छपार ने कुश्ती में अंडर-17 वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व बरखा पुत्री चांद सिंह गांव छपार ने अंडर-14 वर्ग में जिले में द्वितीय व खंड साल्हावास में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विदित पुत्र श्री नवींदर कुमार ने खंड साल्हावास में अंडर-17 वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनजीत व प्रिंस ने लाॅंग जम्प में क्रमशः अंडर-19 व अंडर-17 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। माही पुत्री धर्मेंद्र ने अंडर-17 वर्ग में दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा संस्था की वॉलीबॉल टीम खंड साल्हावास प्रथम स्थान प्राप्त करके विजेता बनी। सभी विद्यार्थियों को संस्था निदेशक श्री नरेंद्र कुमार व श्री जितेंद्र कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वी के स्कूल की छात्राओं ने जिला स्तरीय लड़कियों की खेल प्रतियोगिता में किया शानदार प्रर्दशन
झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: बुधवार को जिला स्तरीय अंडर 14 अंडर 17 व अंडर 19 लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वी के स्कूल की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें अंडर 14 लॉन्ग जंप में वंशिका पुत्री श्री गौरव ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर 14 हर्डल रेस में ईशा पुत्री श्री कपिल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंडर-19 हर्डल रेस में अनुभवी पुत्री श्री संजय ने तृतीय स्थान हासिल किया व अंडर 17 ताइक्वांडो में पायल पुत्री श्री प्रवीण ने प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने इस उपलब्धि के लिए एथलेटिक्स कोच श्री रुपेश कुमार व ताइक्वांडो कोच श्री बी एल रंगा व विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बहादुरगढ़ की लंबित मांगों के लिए सीएम को सौंपा ज्ञापन
बहादुरगढ़ को जिला बनाने, नगर परिषद का विस्तार कर निगम बनाने व आसौदा-मांडोठी में दलाल स्टेडियम के नाम से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाए जाने की मांगों को दोबारा सीएम के संज्ञान में लाया गया बहादुरगढ़ में दिल्ली – हरियाणा बॉर्डर पर 1974 से प्रस्तावित हरियाणा द्वार की मांग को भी रखा
झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: बहादुरगढ़ की लंबित मांगों के लिए युवा भाजपा नेता ऋषि सोनू भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। ऋषि भारद्वाज ने मुख्यमंत्री को पिछली मांगों का हवाला देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ नगर परिषद को नगर निगम बनाने की मांग पर कार्रवाई हुई है व फिजिबिलिटी टेस्ट कराने हेतू गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसकी सूचना प्रति साथ में संलग्न कर दी गई है। बहादुरगढ़ को जिला बनाने की मांग पर भी सरकार द्वारा रिपोर्ट ली गई है उस पर कार्रवाई को आगे बढ़ाकर बहादुरगढ़ को जिला बनाया जाए साथ ही ऋषि भारद्वाज ने सीएम को बहादुरगढ़ की भौगोलिक व आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए बहादुरगढ़ को हर पायदान पर जिला बनाने हेतू फिट बताया व जल्द ही जिले की घोषणा करने की मांग की। पिछली 3 मांगों में से लंबित मांग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री को बताया कि खेल विभाग द्वारा इसके बारे में जो रिपोर्ट दी गई है वह हमारी मांग के अनूरूप नहीं है, हमने आसौदा-मांडौठी सीमा पर अंतरराष्ट्रीय इनडोर व आउटडोर स्टेडियम की मांग की है, जिसका नाम दलाल चबूतरे के नाम से रखा जाए। ऋषि भारद्वाज ने बताया बताया कि इस क्षेत्र में अगर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाता है तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों व विदेश से आने वाले खिलाड़ियों के लिए यहां पहुंचना बहुत ही सुगम है, क्योंकि यहां से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली की दूरी 20 से 25 मिनट में तय होती है, और यहां कई राष्ट्रीय राजमार्ग होने से अन्य प्रदेशों के व्यक्ति यहां पर बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां पर कुंडली-मानेसर-पलवल हाईवे जो कि दिल्ली का रिंग रोड़ भी कहा जाता है पास ही उतरता है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ा हुआ द्वारका एक्सप्रेस-वे भी 7 किलोमीटर की दूरी पर है जिससे कई राज्यों का आवागमन यहां बन सकता है। साथ ही दिल्ली कटरा हाई-वे भी इसके लिए प्रभावी होगा। इसके साथ एक नई मांग रखते हुए ऋषि भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नायब को बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा का द्वार है जो कि अभीटिकरी बॉर्डर के नाम से जाना जाता है, यहां पर 1974 से लंबित मांग हरियाणा द्वार को पूरा कर बहादुरगढ़ के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने भी मुख्यमंत्री को बताया कि ये सभी मांगें जनहित कारी हैं, इसमें व्यक्ति का निजी हित ना होकर बहादुरगढ़ के प्रत्येक नागरिक का हित है व बहादुरगढ़ के विकास के लिए जरूरी भी है। इस मौके पर युवा भाजपा नेता ऋषि सोनू भारद्वाज के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सचिन मित्तल, मुकेश कौशिक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम अहलावत व अन्य कई लोग मौजूद रहे।

मीटिंग में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

शहर के विकास के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें विभाग – डीसी
विभागों के बीच समन्वय और जनहित के मुद्दों पर डीसी ने नगर परिषद सभागार में अधिकारियों की मीटिंग
सड़क मरम्मत, बेसहारा पशु प्रबंधन और नालों की सफाई पर डेड लाइन तय
स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्रशासन का दायित्व
मेला आयोजन को लेकर प्राप्त शिकायतों पर अधिकारियों की कमेटी गठित

बहादुरगढ़, 06 अगस्त, अभीतक: बहादुरगढ़ क्षेत्र में जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बहादुरगढ़ नगर परिषद सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति, आपसी तालमेल और आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन स्थापित करना है ताकि योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ तेजी से आमजन तक पहुंच सके और जन समस्याओं का त्वरित हो। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी विभाग आपसी संवाद और समन्वय से काम करें, जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सड़कों के गड्ढे भरने के लिए 15 दिन का समय
डीसी ने निर्देश दिए कि हालिया बारिश के कारण सड़कों पर जो गड्ढे बन गए हैं, उन्हें आगामी 15 दिनों के भीतर भर दिया जाए। उन्होंने बताया कि कई सड़कों के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं और उनका निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। सड़क सुरक्षा और आवागमन को सुगम बनाने के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।
बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं में भेजने की प्रक्रिया तेज
बढ़ती बेसहारा पशु समस्या पर उपायुक्त ने कहा कि आगामी 31 अगस्त तक ऐसे सभी पशुओं को चिन्हित कर गऊशालाओं में शिफ्ट किया जाएगा। यह कार्य पशुपालन विभाग, नगर परिषद और पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा, ताकि सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हों। खेड़का गौशाला में भेजा जाएगा। डीसी ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों की मीटिंग ली जा चुकी है।
नालों की सफाई को लेकर विशेष निर्देश
शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए डीसी ने नालों की समयबद्ध सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल मानसून के दौरान बल्कि नियमित रूप से किया जाना चाहिए, ताकि जल निकासी बाधित न हो और बीमारियों से बचाव हो सके। डीसी ने जलघरों का भी निरीक्षण किया। शहर में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि रक्षा बंधन के त्यौहार पर आयोजित मेले के आयोजन को लेकर शिकायत मिली हैं। अधिकारियों की कमेटी गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
आपसी तालमेल से ही होगा सुचारु विकास
बैठक में डीसी ने दोहराया कि यदि सभी विभाग एक-दूसरे के साथ सहयोग और तालमेल से कार्य करें, तो विकास कार्यों की गति तेज होगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े देते हुए कहा कि वे क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता पर लें और समाधान को सुनिश्चित करें। बैठक में डीएमसी डॉ सुशील मलिक, एसडीएम नसीब कुमार, चेयरपर्सन नगर परिषद सरोज राठी, वाइस चेयरपर्सन राजपाल शर्मा, एसई (जनस्वास्थ्य विभाग) अमित श्योकंद, ईओ अरूण नांदल, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, एक्साइन लोकनिर्माण विभाग, मैनेजर एचएसआईडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सपनों को मिली उड़ान, हांसी के मनप्रीत सिंह का आईआईएस में चयन’
पत्रकारिता का अनुभव बना आईआईएस में चयन की मजबूत नींव’
मंजिल की फिक्र किए बिना निरंतर मेहनत करने से अवश्य मिलती है सफलता – मनप्रीत सिंह’
भारतीय सूचना सेवा का अधिकारी बना किसान का बेटा, यूपीएससी परीक्षा की पास’
खबरें लिखते-लिखते खुद बन गए सुर्खी, मनप्रीत सिंह का यूपीएससी में चयन’

हांसी, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत मूल रूप से हांसी निवासी मनप्रीत सिंह का चयन प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) में हुआ है। यह परिणाम मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित किया गया। मनप्रीत सिंह की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय भी है। मनप्रीत सिंह वर्तमान में बतौर एआईपीआरओ झज्जर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता मोहन लाल छोटे किसान हैं और माता गृहिणी हैं। साधनों की सीमाओं के बावजूद उन्होंने अपने संकल्प, परिश्रम और लगन से यह सफलता अर्जित की। मनप्रीत सिंह ने पत्रकारिता और जनसंचार में उच्च शिक्षा प्राप्त की और क्षेत्र में पत्रकार के रूप में वर्षों तक सक्रिय भूमिका निभाई। समाज के मुद्दों को उजागर करना और जनसरोकार की रिपोर्टिंग करना उनका जुनून रहा। बीते वर्ष उनका हरियाणा सरकार में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में चयन हुआ था व अगले ही वर्ष भारतीय सूचना सेवा में चयनित होकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए मनप्रीत ने कहा,’“यह सिर्फ मेरी नहीं, मेरे माता-पिता, परिवार, शिक्षकों और उन सभी का सपना था जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा। मेरा यह मानना है कि जीवन में निरंतर हमें मंजिल की फिक्र किए बगैर मेहनत करनी चाहिए, नेक नियत से मेहनत करने से जीवन में रास्ते अवश्य खुलते हैं। आईआईएस में चयन मेरे लिए सिर्फ करियर की उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का बेहतरीन अवसर है।
युवाओं के लिए प्रेरणा’
मनप्रीत सिंह की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में रहते हुए भी बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं। खासकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को उनका सफर यह सीखाता है कि आत्मविश्वास के लिए साधनों से ज्यादा जरूरत आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण की होती है।
चाचा व ताऊ से मिली प्रेरणा’
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की नौकरी में चयनित होने की प्रेरणा परिवार से ही मिली। उनके चाचा सुरेंद्र सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी हैं और ताऊ निरंजन सिंह इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) में बड़े अधिकारी रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाचा व ताऊ से हमेशा भारत सरकार की नौकरी हासिल करने की प्रेरणा मिलती थी।

सीजेएम विशाल, साथी अभियान के तहत आधार कार्ड बनाते हुए डीएलएसए की टीम।

बिना आधार वाले बच्चों के लिए साथी’ बना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जिले में अभियान के दौरान 968 बच्चों के आधार कार्ड बनाए, 2277 अपडेट किए
‘साथी’ अभियान बना बच्चों की पहचान का आधार
डीएलएसए की मुहिम से हजारों बच्चों के बनेध्अपडेट हुए आधार कार्ड

झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: पहचान का अधिकार हर बच्चे का अधिकार है, इसी उद्देश्य को साकार करने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) झज्जर द्वारा जुलाई माह में साथी अभियान के अंतर्गत व्यापक आधार पंजीकरण मुहिम चलाई गई। इस विशेष अभियान के तहत उन बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाए गए, जिनके अब तक किसी कारणवश आधार कार्ड नहीं बन पाए थे। डीएलएसए के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) श्री विशाल के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान में जिले के विभिन्न गांवों और वार्डों में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से न केवल नए आधार कार्ड बनाए गए, बल्कि हजारों बच्चों के आधार डेटा को अद्यतन (अपडेट) भी किया गया। जुलाई माह के दौरान कुल 968 बच्चों के नए आधार कार्ड बनाए गए और 2277 बच्चों के आधार में सुधार किया गया। यह अभियान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, ’एम.डी.डी. ऑफ इंडिया संस्था’ और जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी के सहयोग से संचालित किया गया।
सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि यह अभियान समाज के उस वर्ग तक पहुंचने का प्रयास है, जो अक्सर पहचान के अभाव में सरकारी योजनाओं और सेवाओं से वंचित रह जाता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे आधार से जुड़े होंगे, तभी वे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी तरह से प्राप्त कर सकेंगे। अभियान के तहत गांवों में ’पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी)’, ’एनजीओ प्रतिनिधियों’ और ’आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं’ की मदद से पहले व्यापक जन जागरूकता फैलाई गई। मुनादी करवाई गई, घर-घर जाकर जानकारी दी गई और फिर शिविर आयोजित कर बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। अभियान में पीएलवी कर्मजीत छिल्लर, नीता देवी, नेहा रानी, सरोज देवी, एम.डी.डी. ऑफ इंडिया संस्था से संदीप जांगड़ा और मनोज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। सीजेएम श्री विशाल ने जिला प्रशासन और सभी सहभागी संस्थाओं का इस अभियान में सहयोग देने के लिए आभार जताया।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता।

बादली में चैधरी धीरपाल महाविद्यालय के प्रांगण में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोहः एसडीएम
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को

बादली, 06 अगस्त, अभीतक:एसडीएम डॉ रमन गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए जिस भी विभाग को जो दायित्व दिया गया है उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने बुधवार को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारियां को लेकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। एसडीएम ने कहा कि बादली में उपमंडल स्तरीय राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूरी निष्ठा के साथ समयबद्ध करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह भी कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए पूरी तैयारियां सुनिश्चित करें। एसडीएम डॉ रमन गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि रिहर्सल और परेड के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा और साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। वे इस बारे में पूरा ध्यान रखना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीओ यूएचबीवीएन विपिन, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर से एसडीई आदेश कुमार, प्रधानाचार्य आनंद कुमार राजकीय कॉलेज बादली, एसएमओ डॉ शशी, अधीक्षक धर्मबीर गुलिया सहित सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बादली में 07 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियानः एसडीएम
बादली, 06 अगस्त, अभीतक: बादली उपमंडल क्षेत्र में स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से 07 से 14 अगस्त तक एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, कॉलोनियों, गांवों में सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा जाएगा। एसडीएम डॉ रमन गुप्ता ने बताया कि आमजन की सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 07 अगस्त से 14 अगस्त तक उपमंडल के 32 गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए 06 टीमों बनाई गई है। ये टीमें अपने-अपने आंतरिक गांवों में सफाई करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में भी सफाई करवाना सुनिश्चित करें
बरसात में जलभराव से निपटने को लेकर प्रशासन सतर्क
बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए। एसडीएम डॉ रमन गुप्ता ने बताया कि बादली व बुपनिया गांव में जलभराव की निकासी के लिए सिंचाई विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाना सुनिश्चित करें ताकि नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त नालियों की नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी वार्ड अनुसार लगाई गई है। जल निकासी को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैक्टर-टैंकर, मोटर पंप और आवश्यक मशीनरी भी तैयार रखी गई है। एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि वे नालियों में प्लास्टिक, घरेलू कचरा या अन्य सामग्री न डालें जिससे जल निकासी बाधित होती है। किसी भी प्रकार की जलभराव संबंधी समस्या की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या संबंधित अधिकारी को दें। प्रशासन का लक्ष्य है कि बरसात के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और शहर की सफाई व जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।

oppo_2

जिला जेल झज्जर में आयोजित हुई लोक अदालत, 7 मामलों का हुआ निपटारा
सीजेएम ने की जेल निरीक्षण, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी कैदियों का हेल्थ चेकअप

झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विशाल की अध्यक्षता में 11 मामलों को सुना गया, जिनमें से 07 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। सीजेएम श्री विशाल ने लोक अदालत के उपरांत जिला जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों और बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानें और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि न्याय तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है और जेल लोक अदालत इस दिशा में एक प्रभावी पहल है।
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. कपूर सिंह के सहयोग से एक निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कैदियों और बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्रदान की गईं। सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से जेल में बंद कैदियों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति मानवीय दृष्टिकोण का प्रतीक है।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर जेल अधीक्षक सेवा सिंह, उप जेल अधीक्षक जंग शेर, उप अधीक्षक अमित, डॉ. पवन देशवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अभिषेक व पारा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सैनिक परिवार भवन, राजकीय आई.टी.आई. झज्जर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन शुरू
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन के लिए वेबसाईट ंकउपेेपवद.पजपींतलंदं.हवअ.पद पर 11 से 22 अगस्त तक करें ऑनलाइन अप्लाई

झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में स्थित सैनिक परिवार भवन में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कोपा, स्टेनो हिन्दी, और स्टैनों इंग्लिश में एडमिशन के लिए आम लोगों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है। प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सत्र 2025-26 में कोपा, स्टेनो हिन्दी और स्टेनो इंग्लिश में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन के लिए वेबसाईट ूूूण्ंकउपेेपवदण्पजपींतलंदंण्हवअण्पद पर 11 से 22 अगस्त तक ऑनलाईन अप्लाई कर सकते है या आप सीधे सैनिक परिवार भवन, कैमल्गढ़ मोड़, नेहरू कॉलेज के पास, झज्जर में संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि सभी कोर्स एक-एक वर्ष के है और नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त है।

राजकुमार गोयल।

आगामी 7 सितम्बर को जीन्द में होगा ऐतिहासिक उतर भारत स्तरीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन
इस परिचय सम्मेलन में हरियाणा व आसपास के राज्यों से जुटेंगे सैकड़ों विवाह योग्य युवक-युवतियां
अपने जीवन साथी का करेंगे चयन, विदेशों से भी पहुंचेगे विवाह योग्य प्रत्याशी
शादी के लिए योग्य वर वधू का मिलना बना हुआ है एक बड़ी चुनौती
ऐसे में परिचय सम्मेलन सार्थक साबित हो रहे है

झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि 7 सितम्बर को जीन्द में एक ऐतिहासिक उतर भारत स्तरीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैकड़ो विवाह योग्य प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। इसके लिए कई राज्यों से आवेदन आने भी शुरू हो गए हैं। देश से ही नही विदेशों से भी विवाह योग्य प्रत्याशी सम्मेलन में पहुंचेगे। यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में देश-प्रदेश के दर्जनों राष्ट्रीय अग्रवाल नेता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह न केवल जीवन साथी चयन की प्रक्रिया को सरल, गरिमापूर्ण और पारदर्शी बनाता है बल्कि समाज को संगठित भी करता है। सम्मेलन से जहां मनपसंद रिश्ता मिलने में आसानी हो जाती है वहीं दहेज प्रथा जैसी बिमारी को रोकने में भी आसानी होती है। इस सम्मेलन में भाग लेकर लड़का लड़की ढूंढने से लेकर देखा दिखाई तक बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है। इसके अलावा जिन घरों में शादी के कुछ साल बाद पति या पत्नी की आकस्मिक मौत हो जाती है या फिर अवांछित कारणों से तलाक की घटना घट जाती है ऐसे में दोबारा विवाह का स्थायी समाधान भी परिचय सम्मेलन ही है। इन सभी आवश्यकताओं के मद्देनजर जींद में यह विशाल परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। गोयल ने बताया कि आज हमारे समाज में बहनो की उम्र 30-30, 35-35 साल होती जा रही है लेकिन उनके हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगी है। ऐसी बहनें के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे लेकिन बिचैलिये की भूमिका नगारा होने के कारण उन बहनों के रिश्ते नहीं हो पाए। यही स्थिति हमारे भाईयों के साथ भी है। ऐसे हालात में परिचय सम्मेलन आज समाज की एक सशक्त जरूरत बन गया है। इसी जरूरत को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में जींद में इस ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पूरे उत्तर भारत में एक बिग नेटवर्क तैयार किया गया है। जहां हरियाणा में करीबन 300 स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं वही उतर भारत के अन्य राज्यों में 150 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार पूरे उत्तर भारत में कुल 450 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए गए है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध कराना है। गोयल ने बताया कि परिचय सम्मेलन की शुरुआत सिर्फ कलयुग में ही शुरू हुई ऐसा नहीं है। प्राचीन युगों में भी परिचय सम्मेलन का उदाहरण सामने आता है। त्रेता व द्वापर युग में भी परिचय सम्मेलन होने का जिक्र मिलता है। इन युगों में परिचय सम्मेलन को स्वंयवर के नाम से जाना जाता रहा है। भगवान श्रीराम द्वारा शिव धनुष तोड़ कर सीता का चयन करना परिचय सम्मेलन का ही एक सशक्त उदाहरण रहा है। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि परिचय सम्मेलन स्वयंवर का ही एक आधुनिक रूप है। संस्था द्वारा 2001 में जीन्द में परिचय सम्मेलनों की नींव रखी गई थी। अब तक 25 सालों में पूरे हरियाणा में दर्जनों परिचय सम्मेलनों के माध्यम से सैकड़ों रिश्ते हो चूके है। अकेले जींद में ही 2001, 2005, 2009, 2013 व 2018 में उत्तर भारत स्तर के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा चूके है। इन सम्मेलनों में मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर चूके है। इन विवाह योग्य परिचय सम्मेलनों में हर तरह के रिश्ते आते हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, सफल बिजनेसमैन से लेकर तलाकशुदा युवाओं का भी पंजीकरण होता है। एक ही मंच पर पसंद करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं। विदेशों तक से पढे लिखे युवक युवतियां अपने जीवन साथी की तलाश में परिचय सम्मेलनों में भाग लेते है। इन परिचय सम्मेलनों से काफी रिश्ते मैच्योर होते है इसलिए आज कल अभिभावक अपने विवाह योग्य संतानों के उचित रिश्तों के लिए इन परिचय सम्मेलनों में काफी रुचि दिखाने लगे है।

साइंस व पीजी कक्षाओं की बाट जोह रहा राजकीय महाविद्यालय दूबलधन
झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: दूबलधन कॉलेज का जिक्र चलता है तो यह हरियाणा के उन शिक्षा केंद्रों में से एक है जो 70 के दशक में ही उच्चतर शिक्षा सेवा में जुट गया था। जब हरियाणा के बड़े-बड़े गांव में स्कूल मुहैया नहीं थे, उस समय दूबलधन में कॉलेज संचालित हो गया था। 20 अप्रैल 1973 को इस महाविद्यालय की आधारशिला रखते हुए तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री उमाशंकर दीक्षित ने कहा था कि यह महाविद्यालय शांति निकेतन की तरह देहाती क्षेत्र के लोगों की शिक्षा सेवा करेगा तथा यह शिक्षा का एक उत्कृष्ट संस्थान भी बनेगा। क्योंकि यहां का परिवेश शिक्षा मंदिर के अनुकूल है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर शेर सिंह ने इसे देहात का कांगड़ी विश्वविद्यालय कहकर इसके उज्जवल भविष्य की कामना की थी। यदि हम इससे पहले के अतीत को देखें तो सनातन शिक्षा केंद्र के रूप में महर्षि दुर्वासा ऋषि का आश्रम युगो युगो से इस सृष्टि की शिक्षा सेवा करता आ रहा है। जहां पर देश-विदेश के छात्र उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण करने आते थे। अतः दूबलधन सनातन समय से लेकर आज तक उच्चत्तर शिक्षा का केंद्र रहा है।परंतु समय के थपेड़ों के खाते हुए राजकीय महाविद्यालय दूबलधन अपना अस्तित्व बचाए रखने में तो कामयाब रहा परंतु यह अपने वैभव और पराक्रम का विस्तार नहीं कर सका। जबकि यदि हम इसकी जन्मपत्री को देखें तो महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से यह आयु में 5 साल बङा है तथा छारा,मातनहेल और बिरोहङ जैसे कॉलेज तो इसके आगे बहुत शिशु है। जबकि इन कॉलेजों में विज्ञान और पीजी की कक्षाएं चल रही हैं तथा दूबलधन कॉलेज में अब तक कला संकाय के सीमित विषय ही उपलब्ध है। यह महाविद्यालय सरकारों की बेरुखी का शिकार ही रहा है। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि इस इलाके के लोगों ने इस महाविद्यालय को खड़ा करने के लिए अपना तन मन धन न्यौछावर कर दिया था।64 एकड़ भूमि तथा स्थानीय महिलाओं ने अपने जेवर तक दान में दे दिए तथा इसका सुसज्जित भवन खड़ा कर दिया 1980 से 1995 तक यहां पर छात्रों की विशेष संख्या होती थी। इसे मैथ मास्टरों की टकसाल कहा जाता था। अगस्त 1979 में चैधरी भजनलाल ने पूर्व तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर शेर सिंह की सिफारिश पर इसे सरकरी काॅलेज बनाया था। इस कॉलेज को बनाने व संचालित करने में प्रोफेसर शेर सिंह, प्रिंसिपल हुकम सिंह, सूबेदार जगलाल, महाशय फतेह सिंह व भरत सिंह पाहरू आदि सैंकङों विभूतियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अतीत के हम इस कॉलेज के स्टाफ को देखें तो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रहे माजरा निवासी प्रोफेसर हुकम सिंह ने यहां पर लंबे अरसे तक प्राचार्य के रूप में सेवा की तथा उन्होंने उच्च कोटि का स्टाफ भी चयनित करने का काम किया। हरियाणा के जाने-माने इतिहासकार और थिंक टैंक डॉक्टर रणजीत सिंह भी इसके सरकारी बनते ही प्राचार्य रहे थे, जिन्होंने इस महाविद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। यह हरियाणा के जाने-माने साहित्यकार थे।प्रोफेसर प्रेमदत्त,तपेश कुमार जयवंती श्योकंद,जगदेव शास्त्रीजैसे प्रोफेसर यहां पर रहे जिन्होने बाद में देश व प्रदेश की प्रशासनिक सेवा की। राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी रहे निहालचंद गोयल की जन्म भूमि भी दूबलधन रही है। यदि हम उनके छात्र एल्युमीनि पर नजर डालें तो प्रिंसिपल सुरेश कुमारी जिन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में गणित में टॉप किया था इसी महाविद्यालय की छात्रा रही हैं। पीआर संयुक्तनिदेशक हरियाणा राज सिंह कादयान इस महाविद्यालय के छात्र रहे हैं। एसएन शर्मा, माजरा के अजीत सिंह कादयान संयुक्तनिदेशक,ओमप्रकाश कादयान डीईओ, सिवाना के हरिराम बंसल व प्रोफेसर अजय सिंह आदि एल्युमिनाई की सूची बहुत लंबी है। यदि हम स्कूल प्राचार्य ,गणित व अन्य अध्यापकों का ब्यौरा प्रस्तुत करना चाहे तो यह संख्या कई सैकंङे पार कर सकती है। इस महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की योग्यता सूची में स्थान दर्ज करा चुके हैं।इस महाविद्यालय ने सैकङों कॉलेज व विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिए हैं।मातनहेल कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर ओमपति ने भी कॉलेजीय शिक्षा इसी कॉलेज से प्राप्त की थी, जो कि एक गृहिणी से सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रही है।ऐसी सैकड़ो महिलाओं को गृहिणी से अकैडमिशियन बनाने में इस संस्था ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वर्तमान में कर्मवीर गुलिया की रहनुमाई में यह महाविद्यालय उच्च कोटि का सेवा माहौल देने में प्रयासरत है तथा विज्ञान और पीजी कक्षाओं के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग में कई वर्षों से आवेदनरत पंक्ति में खड़ा है।परंतु अब तक यहां पर विज्ञान व पीजी कक्षाओं का सपना साकार नहीं हुआ है। अब इस इलाके के लोगों ने इस संस्था के परम वैभव को जागृत करने के लिए तथा इसे उच्च कोटि का विश्वविद्यालयीय संस्थान बनाने के लिए कमर कस ली है। 16 अगस्त को महाविद्यालय में इलाके के जागरूक प्रतिनिधियों तथा एल्यूमिनाई की एक पंचायत बुलाई गई है जो इसे विश्वविद्यालय सत्र का संस्थान बनाने की रूपरेखा तैयार करेगी। माजरा निवासी डॉक्टर दयानंद कादयान का कहना है कि यह महाविद्यालय एनईपी 2020 की के सभी मानकों और कसौटियों पर खरा उतरता है।अतः यह एक बहुत ही अच्छा विश्वविद्यालय साबित होगा। पूर्व जिला परिषद मास्टर जय भगवान का कहना है कि जब महेंद्रगढ़ के पाली जाट में केंद्रीय विश्वविद्यालय संचालित हो सकता है तो दुर्वासा की तपोभूमि तो शिक्षा के मामले में बहुत ही उर्वर है। जबकि नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार करवाया जा रहा है। महर्षि दुर्वासा के नाम पर यहां विश्वविद्यालय स्थापित होना चाहिए। अब देखना है कि 50 वर्ष की आयु पार कर चुका यह संस्थान विश्वविद्यालय स्तरीय उच्चत्तर शिक्षा केंद्र बनता है या फिर यह अपने पुराने ढर्रे से ही इस इलाके की शिक्षा सेवा करता रहेगा।

गांव धांधलान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करती अधिकारी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर धांधलान में हुई कार्यशाला’
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

बेरी, 06 अगस्त, अभीतक: महिला एवं बाल विकास परियोजना डीघल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंग अनुपात को शत प्रतिशत करने के लिए गांव – गांव में महिलाओं की बैठक कर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बाल विवाह न करने व घरेलू हिंसा के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गांव धाधलान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सबिता मलिक ने महिलाओं के साथ विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत स्तनपान के महत्व पर चर्चा की। वहीं जिला संरक्षण अधिकारी कर्मिन्दर कौर ने महिलाओं को कानूनी जानकारी दी। इस दौरान सुपरवाइजर नीरज ने दूबलधन सर्कल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समाज में जागरूकता लाने व सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों में किशोरी लड़कियों, युवतियों को जरूर शामिल करें। सुपरवाइजर स्वीटी ने बताया कि बच्चों को छ माह तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए तथा छः माह बाद बच्चों को उपरी आहार देना चाहिए। आहार के साथ साथ साफ सफाई का ध्यान रखना भी जरूरी है।

डीघल- भंबेवा मार्ग पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ ड्रेन का निरीक्षण करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

बरसाती सीजन के चलते पानी की निकासी रहे सुचारू, जल भराव की स्थिती ना हो पैदाः एसडीएम’
बरसाती सीजन के चलते फील्ड में सक्रिय रहें अधिकारी’
एसडीएम रेणुका नांदल ने सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ डीघल – भंबेवा रोड पर स्थित ड्रेन पर पानी निकासी का लिया जायजा’

बेरी, 06 अगस्त, अभीतक: बरसाती सीजन के चलते उपमंडल क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए प्रशासन सजग और सतर्क है। एसडीएम रेणुका नांदल ने बुधवार को सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ डीघल – भंबेवा रोड से गुजर रही ड्रेन, बरसाती नाले का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जल निकासी व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बेरी उपमंडल क्षेत्र में नालों और ड्रेनों की पानी निकासी व जल स्तर की नियमित रूप से मोनिटरिंग करें। जरूरत अनुरूप पंप सेट और पंप हाउस पर मोटरों की उपलब्धता पूरी रखें। अगर कहीं अचानक जलभराव की स्थिति पैदा होती है तो पम्प सेट के जरिए तुरन्त पानी निकासी सुनिश्चित की जाए। पानी निकासी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि बरसात सीजन के दौरान आमजन को किसी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। विभिन्न गांवों से गुजर रही ड्रेनों और नालों में किसी प्रकार की पानी की रुकावट ना हो,इसके लिए नियमित मॉनीटिरिंग की जाए,ताकि समय रहते स्थिति से निपटा जा सके। इस अवसर पर सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हरिपुरा स्थित श्री राम मंदिर में एकादशी पर किया भजन कीर्तन का आयोजन
सनातन धर्म मे एकादशी का बहुत अधिक महत्व रू पवन शर्मा
भांग रगड़ के पिया करू मै कुंडी सौटे आला सु..

झज्जर, 06 अगस्त, अभीतक: हरिपुरा महोल्ला स्थित श्री राम मंदिर में पंड़ित पवन शर्मा के सानिध्य में एकादशी के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मन्दिर के पंड़ित पवन शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म में पवित्रा एकादशी का बहुत अधिक महत्व है। पवन शर्मा ने कहा कि पवित्रा एकादशी व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन सुखद होता है। इस दिन व्रत रखने से संतान सुख मिलता है। एकादशी के दिन दान -पुण्य व विधिविधान से पूजा करने पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं और जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मन्दिर प्रधान संजय मक्कड़ ने श्रद्धालुओं को एकादशी की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समिति के चैधरी राधेश्याम भाटिया, जगदीश कटारिया, ओम प्रकाश सैनी, अमित गोयल, गुलशन शर्मा, संजय मक्कड़, सुनील गेरा, सतीश कटारिया, युगल शर्मा, सुरेंद्र बुद्धिराजा, संजय गेरा सहित गायकों ने श्याम बाबा के भजनों से गुणगान किया। भजन गायक जगदीश कटारिया ने गणेश वंदना के साथ करू वंदना में तुम्हारी मां शारदे से भजनों से आरम्भ किया। राधेश्याम भाटिया ने सबके संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली, बजाओ राधा नाम की ताली..अमित गोयल ने खाटू के बाबा श्याम जी, मेरी रखोगे लाज..ओम प्रकाश सैनी ने भांग रगड़ के पिया करू मै कुंडी सौटे आला सु.. सुनील गेरा ने लहर लहर लहराए रे झण्डा बजरंग बली का.. संजय मक्कड़ ने पकड़ लो हाथ बनवारी, नही तो डूब जाएंगे,…भजनों से बाबा का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर राधेश्याम भाटिया, मुकेश सुखीजा, जगदीश चोपड़ा, सतीश गाबा, अमन सुखीजा, अशोक जैन, श्री जागड़ा, जगदीश रंजन सहित महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भजनों की प्रस्तुति देते गायक ओम प्रकाश सैनी

इनेलो ने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के 22 जिलों के संयोजक किए नियुक्त
ओ. कैप्टन युद्धवीर सिंह यादव को महेंद्रगढ़, नजमुद्दीन को मेवात, अनंतराम बैंसला गुज्जर को पलवल, रि. सूबेदार बाबूलाल यादव को रेवाड़ी, हरदेव सिंह बुटर को यमुनानगर और चंद्रभान नरवाल को करनाल का बनाया गया जिला संयोजक

चंडीगढ, 06 अगस्त, अभीतक: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह खरब ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त किए। इनेलो के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के 22 जिलों के संयोजकों की सूची – रि. हवलदार कृपाल सिंह को पंचकूला, रि. सूबेदार बलविंद्र सिंह को अंबाला, प्रीतम सिंह वडैच को कुरूक्षेत्र, रणबीर ढुल को कैथल, रि. हवलदार अजमेर सिंह को जींद, ओमप्रकाश फौजी को सिरसा, इंद्राज सिंह को फतेहाबाद, रि. सूबेदार जगराम को भिवानी, जय नारायण जाखड़ को हिसार, रि. ओ. कैप्टन युद्धवीर सिंह यादव को महेंद्रगढ़, रि. हवलदार वेदप्रकाश खोड को गुरूग्राम, रि. सूबेदार पतराम को फरीदाबाद, रि. हवलदार रामभगत लाकड़ा को रोहतक, रि. सूबेदार मेजर सुखबीर सिंह जाखड़ को झज्जर, रि. सूबेदार अनिल मलिक को सोनीपत, रि. सूबेदार राममेहर को पानीपत, रि. ओ. कैप्टन रामफल को दादरी, हरदेव सिंह बुटर को यमुनानगर, नजमुद्दीन को मेवात, अनंतराम बैंसला गुज्जर को पलवल, रि. सूबेदार बाबूलाल यादव को रेवाड़ी और चंद्रभान नरवाल को करनाल का जिला संयोजक बनाया गया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान से मिले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा’
शिवराज सिंह ने पीएम जनमन योजना में छत्तीसगढ़ को 100 पुल निर्माण सहित 375.71 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति’
मोदी सरकार विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध-शिवराज सिंह

नई दिल्ली, 06 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को मजबूती देते हुए आज केंद्र सरकार की ओर से राज्य में 100 पुलों और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 375.71 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। शिवराज सिंह ने नई दिल्ली में उनसे मिलने आए छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए इसकी घोषणा की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि पीएम जनमन बैच-प्प् (2025-26) के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को 375.71 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 6,569.56 मीटर के 100 पुल स्वीकृत किए हैं। इस स्वीकृति के साथ राज्य को अब तक 715 सड़कें (2,449.108 किलोमीटर) एवं 100 पुलों के निर्माण को स्वीकृति दी जा चुकी है। शिवराज सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य दूरदराज और अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) को सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। स्वीकृति राशि की मदद से निर्मित सड़कें एवं पुल पीवीटीजी आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बदलने में एक बड़ा बदलाव साबित होगी और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी। साथ ही इस कदम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के निर्माण की संकल्पना भी पूरी होगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उप मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार द्वारा सड़क और पुलों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ फास्ट ट्रैक मोड में पूरा हो, यह प्रसन्नता की बात होगी। बैठक में राज्य में चावल के भंडारण के लिए वैकल्पिक उपाय, ग्रामीण और पंचायत स्तर पर व्यवस्था को मजबूत करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नए घरों की स्वीकृति हेतु सर्वे एवं अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा एवं भावी रणनीतियों पर बातचीत हुई।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चैधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग: अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान 6.08.2025 / सायं 4.40 बजे जारी… अगले तीन घंटों में चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, अंबाला, यमुनानगर, पंचकुला, कुरुक्षेत्र, जिलों में कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच आतंकवादियों या असामाजिक तत्वों से संभावित खतरों की चेतावनी देने वाली खुफिया सूचनाओं के बाद सभी भारतीय हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा है।

कैबिनेट मिनिस्टर विपुल गोयल का बयान
देश में सौर ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है उसकी कड़ी में अब यूएलबी और रेवन्यू डिपार्टमेंट के ऑफिस में सोलर ऊर्जा का जल्द शुरू होगा
विपुल गोयल ने लोगो से अपील करते हुए कहा आप भी अपने घर के लोड के अनुसार आप भी सौर ऊर्जा का प्रयोग करें
कलेक्टर रेट नियमित रूप से बढ़े है विपक्ष का काम है शोर करना
क्लेक्टर रेट से जो प्रॉपर्टी में ब्लैक मनी का इस्तेमाल होता उसको कंट्रोल किया जाता है और हमारी सरकार का काम है भ्रष्टाचार खत्म करना
ये एक नियमित प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया से किसानो को फायदा मिलेगा
कलेक्टर रेट किसानो को मिलने वाले मुआवजे का आधार होता है
विपक्ष मुद्दा विहीन है उनको विरोध करने के लिए कुछ ना कुछ चाहिए होता है
नारायणगढ़ से ऑनलाइन तहसील और समार्ट तहसील बनाने का काम कर रहे है इस से जल्दी है आपको अच्छा परिवर्तन देखने को मिलेगा

प्रॉपर्टी आईडी में मिल रही खामियों को लेकर बोले विपुल गोयल इतना बड़ा परिवर्तन है कमियों को दूर करने के लिए समाधान शिविर लगा रहे है जब इतना बड़ा परिवर्तन होता है उसमे थोड़ी बहुत खामिया होती है उनको दुरस्त करने का काम कर रहे है
डॉग्स बाइट को लेकर कहा ये बड़ी समस्या है इसमें कोर्ट की नियमावली को ध्यान में रख कर कार्यवाही कर रहे है

हरियाणा सरकार ने हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) नियम, 2025 को अधिसूचित कर दिया है। ये नियम हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 (2024 का 17) की धारा 10 की उप-धारा (1) के अंतर्गत अधिसूचित किए गए हैं। इस निर्णय से राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों तथा प्राधिकरणों में कार्यरत हजारों अनुबंधित कर्मचारियों की सेवाओं को सुरक्षा प्रदान की गई है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, श्सुरक्षित कर्मचारीश् का दर्जा प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि संबंधित अनुबंधित कर्मचारी ने 15 अगस्त, 2024 तक कम से कम पांच वर्ष की सेवा पूरी की हो। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक वर्ष में न्यूनतम 240 कार्य दिवसों का वेतन प्राप्त किया होना चाहिए। यदि कोई कर्मचारी एक ही वर्ष में विभिन्न पदों (उच्च और निम्न) पर कार्यरत रहा है, तो भी सेवा की गणना की जाएगी, बशर्ते कि उसने उस वर्ष में कुल 240 कार्य दिवसों का वेतन प्राप्त किया हो।

रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं और बच्चों (15 वर्ष तक की आयु) के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी- परिवहन मंत्री श्री अनिल विज’
यह निःशुल्क यात्रा सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी- अनिल विज
रक्षाबंधन के पर्व पर सभी आयु वर्ग की महिलाओं व उनके बच्चों (15 वर्ष तक की आयु) को राज्य सहित चंडीगढ़ व दिल्ली तक चलने वाली साधारण बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा होगी- विज’

चंडीगढ, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने आज घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं और बच्चों (15 वर्ष तक की आयु) के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। श्री विज ने कहा कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के दिन सभी आयु वर्ग की महिलाओं को उनके बच्चों (15 वर्ष तक की आयु) के साथ राज्य सहित चंडीगढ़ व दिल्ली तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि महिलाएंध्बहनें व बच्चे रक्षाबंधन के पर्व पर आवागमन कर सकें। परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं और बच्चों के लिए दिनांक 8 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 बजे से दिनांक 9 अगस्त, 2025 की मध्य रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी।

मेरे संज्ञान में आया है कि प्राईवेट बसों के रूटांे का निर्धारण ठीक ढंग से नहीं हुआ है – परिवहन मंत्री श्री अनिल विज’
प्राईवेट बसों के रूटों के समय को लेकर अध्ययन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गएं – अनिल विज’
नई बसों, विशेषतौर पर इलैक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है- विज’
राज्य के प्रत्येक गांव में हरियाणा रोडवेज की बस जाएगी – विज’
हरियाणा रोडवेज सर्विस संस्था है और रोडवेज का काम सर्विस देना है- विज

चंडीगढ, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मेरे संज्ञान में आया है कि प्राईवेट बसों के रूटांे का निर्धारण ठीक ढंग से नहीं हुआ है और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को इन रूटों के समय को लेकर अध्ययन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि नई बसों, विशेषतौर पर इलैक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियांे द्वारा प्राईवेट बसों के रूटों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि काफी स्थानों पर प्राईवेट बसें सरकारी बसों से कुछ समय पहले चलती है और वे प्राईवेट बसेें सवारियों को उठा लेती है और सरकारी बस को सवारी नहीं मिलती है। इस संबंध में उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार के मामलों की जांच की जाए और अध्ययन किया जाए। इसके अलावा, विभाग के अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि इन रूटों के समय को बदला जा सकता है कि नहीं, और किस आधार पर प्राईवेट बसों को यह रूट दिए गए हैं, का अध्ययन किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हरियाणा के निवासियों की सुविधा के लिए यह भी फैसला लिया गया है कि राज्य के प्रत्येक गांव में हरियाणा रोडवेज की बस जाएगी। राज्य के सभी गांवों में बस को पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है तथा इस बारे में राज्य के सभी परिवहन विभाग के महाप्रबंधकों को एक पत्र भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कमर्शियल संस्था नहीं है बल्कि हरियाणा रोडवेज सर्विस संस्था है और हरियाणा रोडवेज का काम सर्विस देना है। इसलिए राज्य के प्रत्येक गांव में बस जाएगी। नई बसों को खरीदने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई बसें कंडम हो रही है और नई बसों, विशेषतौर पर इलैक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया जारी है।

माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सर्वोच्च कोर्ट है और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को सहहर्ष मानते हुए लागू करना चाहिए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
हाल ही पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है – अनिल विज’
एसवाईएल मुददे को लेकर उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अब भी हरियाणा के हक में फैसला देगा – विज’
पंजाब का फालतु पानी पाकिस्तान में जा रहा है, लेकिन हरियाणा को नहीं मिल रहा है – विज’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंधू जल समझौता को रद किया, सिंधू के पानी को लाने के लिए योजनाएं बन रही है – विज’
चंडीगढ, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने एसवाईएल के मुददे को लेकर कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सर्वोच्च कोर्ट है और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को सहहर्ष मानते हुए लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है और बैठक का फैसला सुप्रीम कोर्ट में जाना है तथा उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अब भी हरियाणा के हक में फैसला देगा। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा एसवाईएल के संबंध में हाल ही पंजाब एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने कहा कि ‘‘मैंने हरियाणा एवं पंजाब के मुख्यमंत्रियों के एसवाईएल पर दिए गए ब्यानों को पढा है, जिसमें हमारे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि एसवाईएल की बैठक अच्छे वातावरण में हुई है। इसी प्रकार, पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इतिहास में पहली बार कहा है कि यह बैठक अच्छे वातावरण में हुई है। उन्होंने कहा कि अब इस बैठक के संबंध में फैसला सुप्रीम कोर्ट में जाना है और सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी हरियाणा के हक में फैसला दे रखा है तथा उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अब भी हरियाणा के हक में फैसला देगा। श्री विज ने कहा कि पहले पंजाब ने एसवाईएल के लेकर अधिगृहित की गई जमीन की डीनोटिफिकेशन किया। इसके अलावा, कोर्ट के आदेशों के आने के बावजूद पंजाब ने हरियाणा के लोगांे के लिए व प्यासें खेतों के लिए पानी नहीं आने दिया। हालांकि पंजाब का फालतु पानी पाकिस्तान में जा रहा है, लेकिन हरियाणा को नहीं मिल रहा है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि शायद इस समस्या का समाधान हो जाएगा। सिंधू नदी के पानी को लाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिंधू का पानी पी-पीकर ही हम हिन्दू बने हैं, उसका ज्यादा हिस्सा हमें मिलना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस ने पाकिस्तान प्रेम की वजह से हमेशा से ही पाकिस्तान के हक की बात की है और तत्कालीन कांग्रेस के समय में सिंधू का ज्यादा पानी पाकिस्तान को दे दिया गया लेकिन अब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंधू जल समझौता को रद कर दिया हैं और सिंधू के पानी को लाने के लिए योजनाएं बन रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पानी देने के लिए कई आयोग बने हैं, और जस्टिस रेडडी का भी एक आयोग बना था, इन आयोगों का ही फैसला है और इन फैसलों के तहत ही पानी मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर हुए फैसले के तहत ही पानी मिलना चाहिए और वहीं पानी हरियाणा द्वारा मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई राजनीतिक पार्टिंयों, प्रदेशों इत्यादि में विवाद होता है तो उसका निर्धारण माननीय सुप्रीम कोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमारे देश की सर्वोच्च कोर्ट है और सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को सहहर्ष मानते हुए लागू करना चाहिए।

विभाजन हिन्दूस्तानियों को कांग्रेेस द्वारा दिया गया एक जख्म है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
देश के लोगों को जागरूक रखने के लिए हमारी पार्टी ने विभाजन विभिषिका मनाने के लिए निर्णय है – अनिल विज’
कांग्रेस ने देश का बंटवारा धर्म के आधार किया- विज’

चंडीगढ, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने विभाजन विभिषिका दिवस के संबंध में कहा कि ‘‘विभाजन हिन्दूस्तानियों को कांग्रेेस द्वारा दिया गया एक जख्म है। कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया, देश की टुकडे किए गए, लोगों को मरवाया गया और विभाजन के दौरान 10 लाख लोग मारे गए’’। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई त्रासदी के बारे में देश के लोगों को जागरूक रखने के लिए हमारी पार्टी विभाजन विभिषिका मनाने के लिए निर्णय है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि देश के बंटवारे के समय में किसी भी प्रकार की योजनाएं नहीं बनाई गई कि जनसंख्या का स्थानातंरण किस प्रकार से होगा। कांग्रेस अपने आपको सिकूलर बताती है लेकिन कांग्रेस ने देश का बंटवारा धर्म के आधार किया है ताकि मुसलमानों को उनके हिस्से की जमीन देकर पाकिस्तान बना दिया जाए।

मैं राजनीतिक दौरे नहीं करूंगा, मैं कोई मीटिंग नहीं करूंगा, मैं कोई जलसा नहीं करूंगा – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
मेरा लोगों और नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है – अनिल विज’
मैं भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में बहुत मजबूत देखना चाहता हूं – विज’

चंडीगढ, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने 15 अगस्त से हरियाणा के दौरों के संबंध में कहा कि ‘‘मैं राजनीतिक दौरे नहीं करूंगा, मैं कोई मीटिंग नहीं करूंगा, मैं कोई जलसा नहीं करूंगा। मेरा लोगों और नए व पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है और यह कार्यक्रम कोई भी कर सकता है। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं शिथिल कार्यकर्ताओं और नाराज कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना चाहता हूं और मैं भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में बहुत मजबूत देखना चाहता हूं’’।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री माननीय श्री जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हरियाणा के संगठनात्मक विषयों व प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। यह भेंट प्रदेश के समग्र विकास और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में प्रेरणादायी रही।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान से मिले छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा’
शिवराज सिंह ने पीएम जनमन योजना में छत्तीसगढ़ को 100 पुल निर्माण सहित 375.71 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति’
मोदी सरकार विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध-शिवराज सिंह’

नई दिल्ली, 06 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को मजबूती देते हुए आज केंद्र सरकार की ओर से राज्य में 100 पुलों और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 375.71 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। शिवराज सिंह ने नई दिल्ली में उनसे मिलने आए छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए इसकी घोषणा की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि पीएम जनमन बैच-प्प् (2025-26) के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को 375.71 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 6,569.56 मीटर के 100 पुल स्वीकृत किए हैं। इस स्वीकृति के साथ राज्य को अब तक 715 सड़कें (2,449.108 किलोमीटर) एवं 100 पुलों के निर्माण को स्वीकृति दी जा चुकी है। शिवराज सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य दूरदराज और अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) को सरकारी कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। स्वीकृति राशि की मदद से निर्मित सड़कें एवं पुल पीवीटीजी आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बदलने में एक बड़ा बदलाव साबित होगी और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी। साथ ही इस कदम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के निर्माण की संकल्पना भी पूरी होगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उप मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार द्वारा सड़क और पुलों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ फास्ट ट्रैक मोड में पूरा हो, यह प्रसन्नता की बात होगी। बैठक में राज्य में चावल के भंडारण के लिए वैकल्पिक उपाय, ग्रामीण और पंचायत स्तर पर व्यवस्था को मजबूत करने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत नए घरों की स्वीकृति हेतु सर्वे एवं अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा एवं भावी रणनीतियों पर बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर चैनल चलाने वाले प्रदेश के 100 से ज्यादा पत्रकारों से की मुलाकात’
यू ट्यूब और फेसबुक पर चैनल चलाने वाले प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत एवं अभिनंदन
बैठक में मुख्यमंत्री ने आज के मौजूदा समय में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर भी डाला प्रकाश
मुख्यमंत्री ने आए सभी प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री ने सुनी समस्याएं
जनता सोशल मीडिया पर विश्वास करती है इसलिए उनकी जिम्मेदारी भी ज्यादा- मुख्यमंत्री
बैठक में मुख्यमंत्री का आह्वान- ग्राउंड जीरो से सच्चाई दिखाएं सोशल मीडिया पत्रकार।

मैं श्रम विभाग की कार्य व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने के साथ-साथ पारदर्शिता अपनाते हुए श्रमिकों के उत्थान के लिए अभिनव कार्यप्रणालियों को लागू करना चाहते हूं – श्रम मंत्री अनिल विज’
अभिनव कार्यप्रणाली के क्रियान्वयन से केन्द्र व राज्य सरकारों की स्कीमों का लाभ वास्तविक लाभार्थियों को मिलेगा- अनिल विज’
श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा जल्द ही खण्ड स्तर पर हैल्प डैस्क स्थापित किए जाएंगें – विज’
श्रमिकों की कार्य क्षमता को अपग्रेड करने हेतू कैपसूलध्शार्ट कोर्स संचालित किए जाने चाहिए, अधिकारियों को निर्देश- विज

चंडीगढ, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा है कि ‘‘मैं श्रम विभाग की कार्य व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने के साथ-साथ पारदर्शिता अपनाते हुए श्रमिकों के उत्थान के लिए अभिनव कार्यप्रणालियों को लागू करना चाहता हूं ताकि केन्द्र व राज्य सरकारों की स्कीमों का लाभ वास्तविक लाभार्थियों को मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा जल्द ही खण्ड स्तर पर हैल्प डैस्क स्थापित किए जाएंगें। श्री विज आज चंडीगढ़ में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर श्रम विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन भी उपस्थित थे। श्रम मंत्री श्री विज ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा जल्द ही खण्ड स्तर पर हैल्प डैस्क स्थापित किए जाएंगें, जहां पर श्रमिक अपना पंजीकरण करवा सकेंगें और केन्द्र व राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगें। श्री विज ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ‘‘वे चाहते हैं कि श्रमिकों के उत्थान के लिए किसी न किसी प्रकार से उनकी कार्य क्षमता को अपग्रेड करने हेतू कैपसूलध्शार्ट कोर्स संचालित किए जाने चाहिए ताकि श्रमिकों का उत्थान हो सकें और श्रमिक अपने क्षेत्र में बेहतर कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रमिकों के उत्थान के लिए तीन महीने से छः महीने के बीच के शार्ट कोर्स होने चाहिए ताकि श्रमिकों को उनकी आजीविका कमाने में भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इन शार्ट कोर्सिज का सर्टिफिकेशन भी होना चाहिए’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘वे चाहते हैं कि श्रमिकों का कौशल विकास होना चाहिए ताकि श्रमिकों का भी जीवन स्तर ऊपर उठ सकें। श्री विज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है कि वर्ष 2047 तक हिन्दूस्तान को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है और इसके लिए श्रमिकों का कौशल विकास होना अति आवश्यक है क्योंकि राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों का अहम योगदान रहता है’’। श्रम मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उनका मानना है कि राज्य के प्रत्येक उद्योग क्षेत्र में कुशल श्रमिक होने चाहिए ताकि देश का विकास तेजी हो सकें। उन्होंने कहा कि आज तकनीक का दौर है और किसी भी क्षेत्र में तकनीक के बल पर आगे बढा जा सकता है इसलिए श्रमिकों के लिए उत्थान के लिए तकनीकी कोर्स उपलब्ध होने चाहिए।

रेवाड़ी जिला के गांव मोहम्मदपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तिरंगा यात्रा में भागीदार बनते विद्यार्थी।
रेवाड़ी जिला के सीहा गांव में वीर सपूतों की शहादत को सलाम करते हुए हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनते विद्यार्थी।
रेवाड़ी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल हर घर तिरंगा अभियान के प्रति किया जागरूक।
जिले के राजकीय विद्यालयों में आयोजित जागरूकता गतिविधियों के तहत पोस्टर मेकिंग के माध्यम से दिया देशभक्ति का संदेश।

हर घर तिरंगा अभियान:
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गुंजायमान होने लगी अब हर घर तिरंगा अभियान की गूंज
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-देश के प्रति सम्मान, प्रेम और समर्पण व्यक्त करने का अवसर है हर घर तिरंगा अभियान
प्रथम चरण में शिक्षण संस्थानों में आयोजित हो रही जागरूकता गतिविधियां
नागरिक स्वयं को हर घर तिरंगा पोर्टल पर स्वयंसेवक के रूप में करें पंजीकृत

रेवाड़ी, 06 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रव्यापी देशभक्ति से ओतप्रोत अभियान हर घर तिरंगा की गूंज एक बार फिर से रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गुंजायमान हो रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं में अपने घर पर तिरंगा फहराने का जुनून उत्साहपूर्वक देखने को मिल रहा है। साथ ही विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से रेवाड़ी जिला की युवा शक्ति आमजन को हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे हर घर तिरंगा अभियान में रेवाड़ी जिला अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहा है। शिक्षा विभाग के माध्यम से इस अभियान में प्रभावी आहुति डाली जा रही है। डीसी ने बताया कि अभियान के पहले चरण के तहत 8 अगस्त तक स्कूल की दीवारों और बोर्ड को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों आदि में प्रदर्शनियों का आयोजन करने के साथ-साथ हर घर तिरंगा यात्राएं निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित भी करवाई जाएंगी। रक्षा बंधन के पावन पर्व में भी हर घर तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही सैनिकों और पुलिसकर्मियों को ‘आभार पत्र’ लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियां भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में तिरंगे रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागे युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे’ की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से स्वयं को हर घर तिरंगा पोर्टल पर बढ़चढकर स्वयंसेवक के रूप में पंजीकृत करने का आह्वान भी किया।
शिक्षा विभाग की हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी – डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने जानकारी देते हुए डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में रेवाड़ी जिला में हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के निजी व सरकारी विद्यालयों में प्रथम चरण के शेड्यूल अनुरूप जन जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। प्रतिदिन जिला के विद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान को समर्पित गतिविधियों का आयोजन करते हुए अभियान में शिक्षा विभाग अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।
15 अगस्त तक भव्य तरीके से चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
डीसी ने बताया कि दूसरे चरण में 9 से 12 अगस्त के बीच भी जागरूकता आयोजन होंगे। इस दौरान तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बड़ा आयोजन भी किया जाएगा। तिरंगा प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा। गृह विभाग, पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड एवं खेल विभाग के सहयोग से ‘तिरंगा बाइक रैलीध्तिरंगा साइकिल रैली’ का आयोजन किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडार और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण किया जाएगा। डीसी ने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच सभी सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट ूूू.ींतहींतजपतंदहं.बवउ पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कई गतिविधियां और प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

जिला में धर्मांतरण नियमों का क्रियान्वयन किया जा रहा सुनिश्चित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- सरकार के नियमों की पालना करवाने में प्रशासन अलर्ट

रेवाड़ी, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों की अनुपालना रेवाड़ी जिला में प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी रूप से नियमों की अवहेलना न हो, इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है और निर्धारित नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निवारण अधिनियम एवं नियम, 2022 के प्रावधानों के तहत धर्म परिवर्तन करने का इरादा रखने वाले किसी भी व्यक्ति को धर्म परिवर्तन से पहले उपायुक्त कार्यालय को प्रपत्र ‘क’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिन मामलों में धर्मांतरण किया जाने वाला युवा नाबालिग है, तो जीवित माता-पिता दोनों को प्रपत्र ‘ख’ में एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, किसी भी धार्मिक पुजारी या धर्मांतरण समारोह का आयोजन करने वाले व्यक्ति को उपायुक्त कार्यालय में प्रपत्र ‘ग’ में पूर्व सूचना देनी होगी जहां धर्मांतरण की योजना है। ऐसी घोषणाएं या सूचनाएं प्राप्त होने पर, उपायुक्त कार्यालय से एक रसीद जारी करके उनकी पावती देंगे, जिससे धर्मांतरण प्रक्रिया का औपचारिक दस्तावेजीकरण और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, अधिनियम में यह प्रावधान है कि सूचना प्रदर्शित होने के तीस दिनों के भीतर, कोई भी व्यक्ति लिखित में आपत्ति दर्ज करा सकता है। ऐसी आपत्तियां प्राप्त होने पर नियमानुसार गहन सत्यापन और जांच करने का अधिकार है। यदि जांच के बाद पाया जाता है कि प्रस्तावित धर्मांतरण अधिनियम का उल्लंघन है, जैसे कि बल प्रयोग, धोखाधड़ी, जबरदस्ती या अन्य निषिद्ध साधनों का प्रयोग है तो एक विस्तृत और तर्कसंगत आदेश जारी करके धर्मांतरण की अनुमति देने से इनकार करने का अधिकार है। डीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यक्तिगत धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को धोखे, जबरदस्ती या गैरकानूनी प्रलोभन से बचाना है। उन्होंने बताया कि अधिनियम किसी भी व्यक्ति को गलत बयानी, बल प्रयोग, धमकी, अनुचित प्रभाव, प्रलोभन या कपटपूर्ण तरीकों (डिजिटल माध्यमों सहित) के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति का एक धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतरण करने या ऐसा करने का प्रयास करने से रोकता है। यह विवाह द्वारा या विवाह के लिए धर्मांतरण पर भी प्रतिबंध लगाता है। डीसी ने बताया कि गैरकानूनी धर्मांतरण के लिए एक से पांच साल की कैद और कम से कम एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति शादी करने के लिए अपना धर्म छुपाता है, तो उसे तीन से दस साल की कैद और कम से कम तीन लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। नाबालिग, महिला या अनुसूचित जाति या जनजाति के व्यक्ति का धर्मांतरण करने पर चार से दस साल की कैद और कम से कम तीन लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। सामूहिक धर्मांतरण, जिसे एक ही समय में दो से ज्यादा लोगों के धर्मांतरण के रूप में परिभाषित किया गया है, के लिए पाँच से दस साल की कैद और कम से कम चार लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि अधिनियम में यह भी प्रावधान है कि शादी के लिए अपना धर्म छिपाने के प्रावधान का उल्लंघन करके किया गया कोई भी विवाह अमान्य माना जाएगा। ऐसे विवाह से पैदा हुआ कोई भी बच्चा वैध माना जाएगा और उसकी संपत्ति का उत्तराधिकार उसके माता-पिता के उत्तराधिकार कानूनों के अनुसार होगा।

फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन आमंत्रित
50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
डीसी की अध्यक्षता में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से होगा किसानों का चयन

रेवाड़ी, 06 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। अनुदान का लाभ लेने के इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ूूू.ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पोर्टल पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व पराली प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। उप निदेशक कृषि जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा, मैनेजमेंट सिस्टम, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपरध्स्रेडरध् मल्चर शर्ब मास्टरध्रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एमबी प्लॉव, जीरो टील सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील, बेलिंग मशीन (बेलर व स्ट्रा रैक), स्वचालित व ट्रैक्टर चालित क्रॉप रीपर, स्वचालित रीपर बाईन्डर (3 व्हील व 4 व्हील), ट्रैक्टर चालित लोडर व ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना में केवल वही किसान पात्र होंगे, जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर चालू रबी-2025 व खरीफ-2024 के दौरान पंजीकरण किया हुआ है। आवेदित किसानों की वरीयता सूची अनुसार जिला कार्यकारीणी समिति रेवाड़ी द्वारा डीसी की अध्यक्षता व किसानों की उपस्थिति में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से निर्धारित की जाएगी। अनुदान हेतु किसान के नाम हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी (ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र के लिए), बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। आवेदन करने वाले किसान को खेत में फसल अवशेष नहीं जलाने बारे व पिछले तीन वर्षो में उसी कृषि यन्त्र पर अनुदान अनुदान का लाभ न लेने बारे शपथ पत्र भी देना होगा। उक्त दस्तावेज किसान को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड भी करने होंगे। एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 4 कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। किसान को केवल एक ही मशीन पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों अनुसार चयनित किसानों को उपरोक्त दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रति 7 दिन के अंदर सहायक कृषि अभियंता रेवाड़ी के कार्यालय में जमा करवानी होगी। कृषि यंत्रों की खरीद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा अधिकृत कृषि यंत्र निर्माता से विभाग द्वारा निर्धारित समय में ही करना अनिवार्य है। किसान को ऑनलाइन माध्यम बैंकध्चेक द्वारा कृषि यंत्र की पेमेंट करनी होगी, कैश अदायगी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि एक लाख रुपए से अधिक होगी, उसकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन के बाद तथा 30 प्रतिशत अनुदान राशि वेरिफिकेशन के उपरांत जारी करने का प्रावधान रखा गया है। इसके साथ-साथ जो कृषि यंत्र निर्माता इसी योजना के तहत अपने कृषि यंत्र देना चाहते हैं वे भी कृषि विभाग के पोर्टल पर ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पोर्टल पर 15 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक सहायक कृषि अभियंता रेवाड़ी उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय व अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

पीएम श्री जेएनवी नैचाना में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
रेवाड़ी, 06 अगस्त, अभीतक: पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल नैचाना में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए वर्तमान में कक्षा 8वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नवोदय स्कूल समिति की आधिकारिक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्दंअवकंलंण्हवअण्पदध् पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जन्म तिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होनी चाहिए। वहीं कक्षा 11 वीं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जन्म तिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होनी आवश्यक है। प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को शनिवार के दिन आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य छात्र निर्धारित समय सीमा 23 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आज प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम गांव माजरा गुरदास में
रेवाड़ी, 06 अगस्त, अभीतक: जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से गुरुवार, 7 अगस्त को गांव माजरा गुरदास में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश जितेन्द्र कुमार ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेन्द्र कुमार मीणा रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों की अनुपालना जिला प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से की जा रही है। इसी कड़ी में समाधान शिविर के साथ ही रात्रि ठहराव कार्यक्रम भी निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। हरियाणा सरकार की जनहितकारी नीतियों की जानकारी देने के लिए विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केन्द्र का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 06 अगस्त, अभीतक: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा ने बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का औचक निरीक्षण किया। यह दौरा नशा पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास और विधिक सहायता को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र में आठ मरीज भर्ती थे, जो मद्यपान (शराब) की लत से ग्रसित हैं। सभी मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा, परामर्श सेवाएं तथा समूह चिकित्सा सत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मरीजों ने बताया कि उन्हें उपचार से लाभ मिल रहा है और वे स्वास्थ्य में सुधार अनुभव कर रहे हैं। सीजेएम अमित वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नशीले पदार्थों का दुरुपयोग न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार, सामाजिक जीवन और आजीविका पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। नशे के कारण घरेलू हिंसा, बेरोजगारी, अपराध, मानसिक बीमारियां और सामाजिक बहिष्कार जैसी समस्याएं जन्म लेती हैं। यह युवाओं को शिक्षा और विकास से दूर कर देता है। उन्होंने मरीजों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नशा पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें निशुल्क विधिक सहायता, पारिवारिक विवाद समाधान, पुनर्वास से संबंधित कानूनी सहायता, न्यायिक संरक्षण (विशेषकर बच्चों और महिलाओं के लिए) शामिल है। सीजेएम ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी, जो देशभर में 24-7 निरूशुल्क विधिक सहायता हेतु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा समाज के कमजोर वर्गों को न्याय तक समान पहुंच, पुनर्वास सहायता, और गरिमामयी जीवन सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
रेवाड़ी नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण करते सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव अमित वर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *