



स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री राष्ट्र की सच्ची सेवा – कुलदीप पूनिया
11 अगस्त को झज्जर में प्रातः 10 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए स्वदेशी के आह्वान का स्वागत किया
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक कुलदीप पूनिया ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने के अभियान में जुटा है। कुलदीप पूनिया ने कहा कि मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। शनिवार को प्रांत संगठक कुलदीप पूनिया स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी सुरक्षा एव स्वावलंबन अभियान के तहत झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। 9 अगस्त से विदेशी कम्पनियों भारत छोडों व विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान मंच ने शुरू किया है। इसी कडी में 11 अगस्त को झज्जर में प्रातः 10 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रांत संगठक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए स्वदेशी के आह्वान का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। कुलदीप ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में, जहाँ वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है और अमरीका व अन्य देश अधिक से अधिक संरक्षणवादी बन रहे हैं और टैरिफ दीवारों और अन्यायपूर्ण गैर-टैरिफ बाधाओं का उपयोग करके वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है। कुछ देशों, विशेष रूप से चीन द्वारा अतिरिक्त क्षमताओं के आधार पर माल डंप किया जा रहा है, और हमारे विनिर्माण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे में स्वदेशी राष्ट्रीय हितों की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है। हालाँकि, प्रधानमंत्री ने भारतीयों द्वारा विदेशी विवाहों से परहेज करने का उदाहरण दिया है, स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने के और भी कई उपाय हो सकते हैं।
सामान्य रूप से विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोगय और चीन, तुर्की व अन्य विरोधी देशों की वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करना, कुछ अपवादों को छोड़, विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन का मोह त्यागना, स्थानीय उत्पादों का उपयोग और कारीगरों को बढ़ावा देना, न केवल मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने में सहायक हो सकता है, बल्कि विकास के विकेंद्रीकृत मॉडल के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार, आजीविका और लोगों के कल्याण को भी बढ़ावा दे सकता है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों और विनिर्माण कंपनियों के संघों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 12 जून, 2025 को स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत के साथ, स्वदेशी आंदोलन को फिर से गति दी गई है, जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने में भारत को पुनः महान बनाने (जिसे प्रधानमंत्री मीगा यानि मेक इंडिया ग्रेट अगेन कहते हैं) के लिए जागरूकता पैदा करना है। भारत का स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन केवल ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करने का आंदोलन नहीं था, बल्कि आर्थिक सम्मान, सांस्कृतिक पहचान और सभ्यतागत संप्रभुता का दावा भी था।
प्रांत संगठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शुरुआती दौर में शुरू हुआ स्वदेशी आंदोलन, वास्तव में विदेशी वस्तुओं को अस्वीकार करने, घरेलू उत्पादन को बहाल करने और भारत के आत्मनिर्भर आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र के पुनर्निर्माण का एक आह्वान था। कुछ क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में राजनीतिक इच्छाशक्ति, नीतिगत हस्तक्षेप और जनभागीदारी ने सकारात्मक परिणाम दिखाए हैं। उदाहरण के लिए, स्थानीय कोविड वैक्सीन का आविष्कार और निर्माण करके, भारत न केवल अपने लाखों नागरिकों की जान बचा सका, बल्कि ग्लोबल साउथ की एक बड़ी आबादी को बचाने में भी मदद कीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता ने दुनिया को पहले ही चकित किया हुआ है, आत्मनिर्भर डिजिटलीकरण, अंतरिक्ष क्षेत्र और कई अन्य क्षेत्रों के हमारे अनुभव स्वदेशी की ताकत के जीवंत उदाहरण हैं।
क्ुलदीप पुनिया ने कहा कि चीन लंबे समय से भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा है, लेकिन यह रिश्ता लगातार एकतरफा और खतरनाक होता जा रहा है। चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा लगातार और वर्तमान में 99.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच गया है, सस्ते और अक्सर घटिया सामान भारतीय बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं, जो हमारे एमएसएमई को नुकसान पहुँचा रहे हैं, नौकरियों को नष्ट कर रहे हैं और घरेलू विनिर्माण क्षमता को कमजोर कर रहे हैं। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि चीन इस आर्थिक लाभ का उपयोग अपनी भू-राजनीतिक आक्रामकता को वित्तपोषित करने और बढ़ावा देने के लिए करता है – जैसा कि गलवान, डोकलाम और अन्य सीमा गतिरोधों में देखा गया है। प्रश्न यह है कि क्या हमें अपने सैनिकों के सीमा पर पहरा देने के बावजूद, अपने बटुए से दुश्मन को धन देना जारी रखना चाहिए?
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की ईस्ट इंडिया कंपनी सरीखे नए डिजिटल एकाधिकार – अमेजन, वॉलमार्ट (फ्लिपकार्ट) और अन्य पश्चिमी ई-कॉमर्स दिग्गज ये प्लेटफॉर्म भारत के पारंपरिक खुदरा व्यापार को कमजोर करने, लाखों छोटे व्यापारियों को हाशिए पर डालने का काम कर रहे हैं। ये केवल प्लेटफॉर्म नहीं हैं – ये डिजिटल साम्राज्य हैं जो नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हैं और अपनी एकाधिकारवादी महत्वाकांक्षाओं के पक्ष में नीतिगत बदलावों की पैरवी करते हैं। स्वदेशी जागरण मंच में हम समझते हैं कि भारत को दुनिया के साथ जुड़ना चाहिए। लेकिन हम उस अविवेकी वैश्वीकरण को अस्वीकार करते हैं जो भारत को दूसरों के उत्पादों का बाजार बना देता है और हमारी अपनी उत्पादन क्षमता को नष्ट कर देता है। स्वदेशी का दर्शन अलगाववादी नहीं है। यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि भारत की आर्थिक नीतियाँ, व्यापारिक निर्णय और उपभोक्ता व्यवहार राष्ट्र के दीर्घकालिक हितों के अनुरूप हों। यह निर्भरता के बजाय सम्मान, शोषण के बजाय रोजगार और निष्क्रिय उपभोग के बजाय उत्पादन को चुनने के बारे में है। हमारा मानना है कि एक भारतीय द्वारा खर्च किया गया प्रत्येक रुपया भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करे, न कि उन विदेशी विरोधियों या निगमों की महत्वाकांक्षाओं को पोषित करे जिनकी भारत के भविष्य के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है। भारत की शक्ति उसकी प्रतिभा, संसाधनों और उद्यमशीलता में निहित है। देश में नीतिगत प्राथमिकता और उपभोक्ता जागरूकता की कमी रही है। यहीं पर स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में जन अभियान और जन-आंदोलन के प्रयास महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उपभोक्ता को एक जागरूक नागरिक बनना होगा, न कि केवल एक निष्क्रिय खरीदार। जब कोई चीनी आयात के बजाय स्थानीय उत्पाद चुनता है, या विदेशी डिजिटल एकाधिकार के बजाय भारतीय प्लेटफॉर्म का समर्थन करता है, तो वह राष्ट्र निर्माण में भागीदार होता है।
कुलदीप ने कहा कि हम सरकार से चीनी उत्पादों के आयात पर अंकुश लगाने और अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते करते हुए राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने का भी आह्वान करते हैं। मंच सरकार से ई-कॉमर्स दिग्गजों को विनियमित करने, उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे उत्पादों के भंडारण, शिकारी मूल्य निर्धारण और उनके पसंदीदा विक्रेताओं की प्रथा को रोकने और अपने स्वयं के लेबल वाले उत्पादों की बिक्री को रोकने का भी आह्वान करता है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच देश के प्रत्येक नागरिक से स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान करता है, जिसका एकमात्र उद्देश्य हमारे भारत को फिर से महान बनाना है। इस अवसर पर जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल, जिला टोली सदस्य श्री नविन्द्र कुमार, नगर सहसंयोजक सुरेन्द्र सिंह, प्रचार प्रमुख कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।



मातनहेल में 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव 11 अगस्त को
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्य अतिथि लेंगे भाग
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: गांव मातनहेल स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार 11 अगस्त को सुबह दस बजे 76 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी वन मंडल अधिकारी प्रवीण कुमार ने शनिवार को यहां दी। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे जबकि बहादुरगढ़ के विधायक श्री राजेश जून विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उपायुक्त श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री पंवार पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे।

पद्म पुरस्कारों के लिए अब नामांकन 15 अगस्त तक – डीसी
राष्ट्रीय सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बढ़कर अब ’15 अगस्त 2025’ हो गई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आम नागरिक, संस्थाएं और संगठनों से ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in, https://awards.gov.in के माध्यम से ही पूरी की जा सकती है। नामांकन करते समय 800 शब्दों तक का एक प्रशस्ति-पत्र भी अनिवार्य रूप से देना होगा, जिसमें अनुशंसित व्यक्ति की विशिष्ट उपलब्धियों और समाज के प्रति योगदान का स्पष्ट विवरण हो। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे ऐसे निस्वार्थ कर्मयोगियों की पहचान कर नामांकन में भाग लें, जो बिना किसी प्रचार या प्रसिद्धि की आकांक्षा के समाज सेवा में जुटे हैं। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जातियोंध्जनजातियों, ग्रामीण क्षेत्रों और कमजोर वर्गों में कार्यरत प्रतिभाओं को आगे लाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल सके। उन्होंने बताया कि पद्म पुरस्कारों के लिए कला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं तकनीक, खेल, जन सेवा, व्यापार और उद्योग जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को नामांकित किया जा सकता है। हालांकि, डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोड़कर सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक https://www.padmaawards.gov.in, https://www.padmaawards.gov.in वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




खरीफ फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण बेहद जरूरी – डीसी
किसानों हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बढाई रजिस्ट्रेशन की तिथि
अब किसान 31 अगस्त तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब किसान 31 अगस्त तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं। वे उपरोक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। कृषि विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि किसान कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। फसल बिक्री के समय सरकार द्वारा केवल पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही खरीद की जाएगी, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है। फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंिेंसण्ींतलंदंण्हवअण्पद पोर्टल पर किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर जाकर स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं।
पंजीकरण के यह फायदे
पंजीकरण के अन्य फायदों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्यौरा आ जाने के बाद उन्हें मंडी बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बता दिया जाता है कि उन्हें मंडी में किस दिन और किस वक्त आना है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित फसल का मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।

झज्जर पुलिस की टीम ने मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को किया काबू
बहादुरगढ़, 09 अगस्त, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक आरोपी को थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि सीआईए टु बहादुरगढ़ की एक टीम थाना शहर बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि नितिन निवासी आर्य नगर बहादुरगढ़ मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ स्मैक लिए हुए अंबेडकर स्टेडियम के पीछे खाली जगह पर मोटरसाइकिल के साथ बहादुरगढ़ खड़ा हुआ है। इस गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 6.12 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।






अनुसंधानकर्ता बनने के लिए बी-1 परीक्षा का किया गया आयोजन
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: पुलिस विभाग में सिपाही से मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत होने के लिए विभागीय परीक्षा बी-1 का आयोजन किया जाता है। बी-1 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जवानो को मधुबन में परीक्षण दिया जाता है। उसके बाद जवानो को मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत किया जाता है। शनिवार को गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज कबलाना में बी-1 परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला झज्जर से महिला और पुरुष पुलिस के 181 जवानों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 43 कर्मचारियों ने परीक्षा पास की। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार, पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक जेवरिया, एसीपी अनिरुद्धचैहान, एसीपी अखिल कुमार और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस परीक्षा को पास करने के बाद पुलिस लाइन झज्जर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने परेड का आयोजन किया गया। परेड के बाद परीक्षा पास करने वाले कर्मचारी का वेपन हैंडलिंग करवाया गया जिसमें हथियार को खोलकर जोड़ना होता है। बी-1 परीक्षा कम्यूटर पर आनलाईन एक विशेष साफ्टवेयर पर आयोजित की जाती है। जिसमें बहुविकल्पीय 140 प्रश्न आते है। जिनमें से पास होने के लिए 50 प्रतिशत नंबर होने आवश्यक है।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना ष्विनाश कालीन, विपरीत बुद्धि के समान : के.साईं. रेड्डी बहादुरगढ़, 09 अगस्त, अभीतक: अखिल भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के.साईं. रेड्डी ने भारतीय किसान संघ हरियाणा कार्यालय, ट्रिपल सी मेट्रोप्लेक्स पर प्रेस वार्ता के दौरान किसानों से सम्बंधित मुद्दों के बारे में संबोधित करते हुए बताया कि अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना ष्विनाश कालीन, विपरीत बुद्धि के समान हैष्ओर भारत सरकार ने उनके दबाव में न आकर देश के किसान ओर देश के सभी उपभोक्ताओं को बचाने का काम किया है। क्योंकि पीछे अमेरिका ने अपने ळड बीजों वाली कंपनियों के माध्यम से ळड बीजों को भारत में बेचने के समझौते के लिए प्रयास किए जो सभी जीवों के लिए बहुत ही घातक होते है। इनसे कैंसर, हार्टअटैक व नपुंसकता जैसी बीमारियों होती हे इसको लेकर भारतीय किसान संघ ने पूरे देश में ज्ञापनों के माध्यम से आंदोलन किया ओर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अधिसूचित करना पड़ा कि भारत सरकार ऐसे घातक बीजों को भारत में नहीं आने देंगी।
अभी हाल में महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित केंद्रीय प्रबंधन समिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए
- देश के बहुत सारे प्रदेशों में सरकारें लैंड पुलिंग पॉलिसी के तहत किसानों की जमीन लेना चाहती है मगर उसमें किसानों के हितों को नजरअंदाज किया जाता है और भारतीय किसान संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा इसलिए सरकार किसानों के हित को सुरक्षित रखने वाली पॉलिसी बनाए।
- भारतीय किसान संघ गौ कृषि वाणिज्यम के तहत किसानों द्वारा गौ आधारित जैविक खेती करवाने की मनसा रखता हे ताकि भूमि सुपोषण का कार्य भी हो, गौ माता पालन भी हो,हर जीव भी जहर खाने से बचे, जल भी बचे, पर्यावरण भी बचे, कृषि में रोजगार सर्जन हो,रासायनिक सब्सिडी बचे ओर किसान भी बचे।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बताया कि इस तरह के गौ कृषि वाणिज्यम के मॉडल हरियाणा के सभी जिलों में बनवाए जाएंगे जिसमें चार चरणों में काम होगा 1.जैविक उत्पादन करना 2.प्रोसेसिंग करना 3. मार्केटिंग करना 4. किसानों के लिए जैविक खेती की ट्रेनिंग देना। उन्होंने बताया कि हमने भारतीय किसान संघ की प्रेरणा से झज्जर जिले के दाबोदा गांव से इस की शुरुआत कर दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान संघ हरियाणा का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों के फायदे के मुद्दे सुलझाए जाए काफी समय से हम दुधारू पशुओं के थनों को भी सरकारी बीमा पॉलिसी में शामिल करने बारे प्रयासरत थे जो अभी कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इसको बीमित करने की घोषणा कर दी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया, ब्लॉक अध्यक्ष वेद सिंह सुहाग ब्लॉक मंत्री तरुण यादव किसान रामसिंह, नरेंद्र छिल्लर, रमेश छिल्लर, विजय, हर्ष दलाल, सज्जन बेनीवाल, कुलदीप जांगड़ा, विजय शर्मा, महताब छिकारा, चंद्रपाल दलाल, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे।




विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन तथा सीजेएम सह सचिव विशाल की अध्यक्षता में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम चाय पर चर्चा का आयोजन सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर 6 झज्जर में किया गया। सीनियर सिटीजन क्लब में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान स्वास्थ्य और जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। सीजेएम विशाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अनमोल धरोहर हैं जिनके अनुभव और आशीर्वाद से नई पीढ़ी दिशा पाती है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य न केवल कानूनी सहायता प्रदान करना है बल्कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों सम्मान और कल्याण को सुनिश्चित करना भी है। इस प्रकार के कार्यक्रम बुजुर्गों के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं । उन्होंने बताया कि नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर फोन करके नागरिक मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में अधिकार मित्र कर्मजीत छिल्लर, शिव धन, प्रेमवती ने भाग लिया। अधिकार मित्रो ने वरिष्ठ नागरिकों को नालसा, (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,) हालसा (हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, वृद्ध आश्रम सुविधा, स्वास्थ्य बीमा योजनाएं, मुफ्त कानूनी सहायता, और वरिष्ठ नागरिकों के संरक्षण से संबंधित कानून शामिल थे। अधिकार मित्र ने कहा कि 13 सितंबर 2025 को स्थानीय कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें नागरिक अपने लंबित मुकदमों को रखकर जल्द से जल्द न्याय प्राप्त कर सकते हैं इसलिए सभी नागरिक अपने लंबी मुकदमों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखें और इसका फायदा उठाएं।

खेत से पानी की मोटर चोरी के मामले में थाना सदर बहादुरगढ़ क्षेत्र से पानी की मोटर चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 09 अगस्त, अभीतक: थाना सदर झज्जर की पुलिस टीम ने पानी की मोटर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिलबाग ने बताया कि राहुल निवासी डाबौदा खुर्द ने शिकायत देते हुए बताया कि 15 जनवरी 2025 को मैं अपने खेत में गया तो मैंने देखा कि मेरे कोटडे का ताला टूटा हुआ है और वहां से 2 एचपी मोनोब्लॉक मोटर चोरी हो गई है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना की पुलिस टीम ने विनय निवासी दिल्ली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




जलभराव गंभीर समस्या, किसानों को हुआ भारी नुकसान, स्पेशल गिरदावरी करवाएं सरकार – विक्रम कादियान
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: बेरी विधानसभा क्षेत्र में जलभराव के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। रिहायशी क्षेत्रों से लेकर खेतों तक पानी भरा हुआ है। जिसके कारण लोग काफी परेशान है। लेकिन सरकार द्वारा जल निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम कादियान ने कही। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेरी हलके को जल भराव प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए और स्पेशल गिरदावरी करवाते हुए किसानों को पचास हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि दूबलधन, माजरा, अच्छेज,पहाड़ीपुर, गोधड़ी, सफीपुर, मलिकपुर, मांगावास, बेरी, वजीरपुर, धौड़, डीघल, खरहर, मातन, छारा, छुड़ानी आदि गांवों में सरकार जल्द पानी निकासी का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि दूबलधन में दादरी-बेरी मार्ग पर कई फुट पानी भरा हुआ है तथा रिहायशी क्षेत्रों में भी जलभराव के कारण लोग परेशान है। वहीं माजरा गांव की हरिजन बस्तियों में पानी भरा हुआ है और श्रदा की धर्मशाला के पास के मौहल्ले में भरे गंदे पानी के कारण बीमारियां फैलने का डर सताने लगा है। इसके अलावा खेल स्टेडियम, वाटर वर्क्स भी ओवर फ्लो है। निकासी मोटरें अभी पूर्णातया काम नहीं कर पा रही हैं। देवालय की निकासी पाइप जगह-जगह धंस गई है, वहीं कन्या स्कूल के पास निकासी पाइप रुकी पड़ी है। जिससे जल भराव विकराल रूप धारण करता जा रहा है। उन्होंने बेरी दुजाना, छोछी, महराणा, मदाना व भापड़ौदा में जलभराव के कारण जन जीवन पूर्णतया प्रभावित हो गया है। उन्होंने कहा कि जल भराव क्षेत्रों में अब तक बिजली पॉइंट नहीं बने है। ड्रेनेज व पाइपलाइन में गाद जमी हुई है,पाइप लाइनों की सफाई तक नहीं हुई। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण परेशानी आमजन और किसानों को हो रही है। उन्होंने जल भराव की स्थिति पर सरकार से श्वेत-पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल प्रभावित क्षेत्रों की स्पेशल गिरदावरी की जाए तथा किसानों को कम से कम पचास हजार प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन और सरकार जल्द पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं करती है तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।



मीडिया महाकुंभ – 2025 व राष्ट्र गौरव अवार्ड का ऐतिहासिक आयोजन 12 अगस्त को पंचकूला में
राष्ट्र गौरव अवार्ड 2025: खेल, मीडिया, शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्टजन होंगे सम्मानित
17 राज्यों से प्रतिभागियों की भागीदारी
वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार शर्मा कार्यक्रम के संयोजक
राष्ट्रीय सेमिनार “पत्रकारिता की दशा और दिशा: 11 अगस्त 2025, शाम 4ः00 बजे
पंचकूला, 09 अगस्त, अभीतक: समाचार क्यारी मीडिया समूह द्वारा आयोजित “मीडिया महाकुंभ – 2025” राष्ट्र गौरव अवार्ड का भव्य आयोजन 12 अगस्त 2025 को पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस ऑडिटोरियम, पंचकूला में होगा। इस अवसर पर राष्ट्र गौरव अवार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिसमें खेल, मीडिया, शिक्षा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में देशभर में पहचान बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में 17 राज्यों से आए प्रतिनिधि और विशिष्टजन शामिल होंगे, जो इसे एक राष्ट्रीय स्तर का ऐतिहासिक आयोजन बनाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त 2025 को शाम 4ः00 बजे “पत्रकारिता की दशा और दिशा” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ और विद्वान अपने विचार साझा करेंगे। मुख्य संपादक राजेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्र गौरव अवार्ड समारोह समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाकर आपसी संवाद, प्रेरणा और सहयोग का वातावरण तैयार करेगा।

रक्षाबंधन पर बहनों को मिली मुफ्त यात्रा सुविधाः
रेवाड़ी, कोसली व बावल बस स्टैंड से हजारों बहनें अपने गंतव्य के लिए हुई रवाना
नियमित बसों के अलावा बहनों की डिमांड पर चिन्हित रूटों पर की गई थी विशेष बसों की व्यवस्था
बहनों ने जताया सरकार का आभार
रेवाड़ी, 09 अगस्त, अभीतक: रक्षाबंधन पर्व पर रेवाड़ी, कोसली व बावल बस स्टैंड पर शनिवार को खासा उत्साह देखने को मिला। हजारों बहनें अपने भाइयों से मिलने और राखी बांधने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचीं। सुबह से ही बस स्टैंड पर व्यवस्थित ढंग से हरियाणा राज्य परिवहन की बसों का संचालन रहा। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस वर्ष भी बहनों के लिए निशुल्क परिवहन सेवा का विशेष उपहार दिया है। राखी के अवसर पर बहनों से बसों में यात्रा का किराया नहीं लिया जा रहा है। यह सुविधा 9 अगस्त मध्य रात्रि तक उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने बताया कि रोडवेज डिपो महाप्रबंधक को इस दिशा में मॉनिटरिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। डीसी ने कहा कि महिलाओं को रोडवेज बसों के माध्यम से उन्हें उनके भाइयों तक मिलाने में प्रशासन ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। रेवाड़ी डिपो महाप्रबंधक निरंजन कुमार ने बताया कि विभाग व डीसी के दिशा निर्देशों अनुरूप महिलाओं की सुविधा के लिये हर रूट पर पर्याप्त परिवहन सेवा उपलब्ध रही। उन्होंने बताया कि महिलाओं का उनके भाई से मिलन का उत्साह देखने को मिला और भीड़ को देखते हुए स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। उन्होंने बताया कि सभी बहनें समय पर और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें, इसके लिए चिन्हित रुट पर नियमित बसों के अलावा आवश्यकता अनुसार बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगवाए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि व्यवस्थाओं को सुचारू और बेहतर बनाए रखने के लिए सभी ड्राइवर, कंडक्टर सहित बस स्टैंड पर कार्यरत अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं, जिससे सेवा में किसी प्रकार की बाधा न आए और सभी बहनें सुरक्षित व समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। जीएम रोडवेज निरंजन कुमार ने बताया कि रेवाड़ी बस स्टैंड से सभी नियमित रूटों के लिए प्रत्येक 10 से 12 मिनट के अंतराल पर बसें उपलब्ध कराई गईं। वहीं, महिला यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष रूटों पर अतिरिक्त बसें भी लगाई गईं।
बहनों ने जताया सरकार के प्रति आभार
बस स्टैंड पर मौजूद कई महिलाओं ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल आर्थिक मदद करती है, बल्कि यात्रा के दौरान सुरक्षा और भरोसे का एहसास भी कराती है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व पर उनके 15 साल के बच्चों सहित निशुल्क यात्रा सेवा की सौगात दी है।

जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति लगाने के आदेश को वापिस लेने सहित अपनी लम्बित मांगो को लेकर आन्दोलन को तेज करंेगे बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: प्रदेश के बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार द्वारा जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति लगाने के गैर कानूनी आदेश को वापिस लेने सहित अपनी लम्बित मांगो को लेकर आन्दोलन को तेज करेंगे। यह जानकारी देते हुए आज यहा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की राज्य प्रधान शर्मिला देवी, महासचिव सहदेव आर्य, उपप्रधान सुदेश रानी ने बताया कि जिस तरह कल महानिदेशक डाॅ कुलदीप सिंह ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति लगाने के लिए केवल महिला एम.पी.एच.डब्लू. को बाध्य करने वाला पत्र जारी किया है। उससे प्रदेश के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियो मे भारी रोष है। उन्होने बताया कि कुछ अधिकारी आये दिन कर्मचारियों के प्रति शोषण के तरीके अपना रहे है जबकि कर्मचारी पहले ही व्यपात समस्या से दो चार होकर संघर्ष करने को मजबूर है। कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान बचाने वाले बहुउद्देश्यीय कर्मचारियों पर जहा कुछ अधिकारी अपने निजि स्वार्थ के लिए सरकार व कर्मचारियो मे टरकाव पैदा करने के लिए निजता हनन करने वाली गैर कानूनी व अपने निजि मोबाईल से लोकेशन आधारित हाजरी व्यवस्था थोंपने का काम कर रहे हंै। वही पर उनको कार्यक्रमों को आन लाईन करने के लिए इन्टरनेट युक्त माबाईल सिम, लैपटाप आदि उपलब्ध करवाने मे आना कानी कर रहे। जबकि स्वास्थ्य कर्मी पहले ही बायो मैट्रिक से हाजरी लगा रहे हैं। यह स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी व बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के आन्दोलन को कमजोर करने का विफल प्रयास है। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि लागू करने व नये नोरम के नाम पर राज्य के शहरी क्षेत्रो मे बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारियो के पदो को समाप्त करने के निर्णय के विरोध मे तथा एन.एच.एम. के अन्तर्गत कार्यरत महिला एम.पी.एच.डब्लू. को नियमित कर्मचारी की भाति 4200 ग्रेड पे देने सहित अपनी लम्बित मांगो को लागू करवाने तथा अन्य वर्गो के कर्मचारियो की भाति एमपीएचडब्लू काडर के पदानाम बदलने, पदोन्नति व कनफर्म सूची जारी करने, रिक्त पदो पर नियमित भर्ती करने, राज्य मे आबादी के अनुसार नये पद सृर्जित करने, पदोन्नत पदो के वेतनमान संशेांधित करने सहित लम्बित मागो को लेकर आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि आन्दोलन के तहत आगामी 11 अगस्त से स्वास्थ्य कर्मी जिला स्तर पर कन्वैन्शन करके राज्य के सतापक्ष एव विपक्ष के सभी सांसदो व विधायको ज्ञापन देगे। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि 11 अगस्त को जिला हिसार व नारनौल मे, 23 अगस्त को रोहतक व पलवल, 30 अगस्त को भिवानी व पानीपत, 6 सित्मबर जीन्द व अम्बाला, 13 सित्मबर को झज्जर व सिरसा, 20 सित्मबर को कैथल व फरीदाबाद, 27 सित्मबर को करनाल व चरखी दादरी, 4 अक्तूबर को रेवाडी व पंचकूला, 11 अक्तूबर को कुरूक्षेत्र व यमुनानगर, तथा 18 अक्तूबर को सोनीपत व फतेहबाद 25 अक्तूबर को मेवात व गुरूग्राम मे जिला स्तरीय कन्वैन्शन करके विधायको व सासदो को ज्ञापन दिये जायेगे। उन्होने सरकार को आगाह किया कि यदि फिर भी एशो0 कीे मागो पर अमल नही हुआ तो आगामी आन्दोलन को की घोषना की जायेगी। कर्मचारी नेताओ नेे बताया कि 2019 में एम.पी.एच.डब्लू. को ग्रेड 4200 ग्रेड करने के बावजूद एन.एच.एम. तथा पीजी.आई रोहतक के अन्तर्गत कार्यरत एम.पी.एच.डब्लू. को नियमित कर्मचारी की भाति आज तक 4200 ग्रेड पे नही दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि गत 8 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत सभी वर्गो के अधिकारी व कर्मचारी तालमेल कमेटी के तहत प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मिले थे। स्वास्थ्य मन्त्री से मिले ठोस आश्वासन के बावजूद अभी तक जियो फेसिंग लोकेशन आधारित उपस्थिति लगाने के गैर कानूनी आदेश को अधिकरियो द्वारा वापिस लेने की बजाय अनावश्यक आदेश पारित किये जा रहे हैं।



अवैध शराब के साथ एक आरोपी काबू, पकड़े गए आरोपी से करिब 209 बोतल अंग्रेजी शराब, 24 बोतल देशी शराब व 53 बियर बरामद
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध शराब बेचने वाले पर कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना की टीम और आबकारी निरीक्षक नवीन कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जतिन निवासी रोहतक अवैध शराब बेचने का काम करता है पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव भदानी की मैन फिरनी पर कमरे में अवैध शराब बेच रहा है गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक रविंद्र कुमार और आबकारी निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जब उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जतिन निवासी रोहतक बताया और कमरे को चैक किया गया तो अंग्रेजी शराब की 209 बोतल, देशी शराब की 24 बोतल व बीयर की 53 बोतल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

2 किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी काबू
झज्जऱ, 09 अगस्त, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना शहर झज्जर के एरिया से एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संजीत गांजा बेचने का अवैध धंधा करता है।वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोहतक की तरफ से बस स्टैंड झज्जर होते हुए कच्चा बेरी रोड पर आएगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कच्चा बेरी रोड नजदीक बस स्टैंड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान दो पहिया वाहन पर विशेष निगरानी की गई। कुछ समय के पश्चात बस स्टैंड झज्जर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसको शक की बिनाह पर पुलिस टीम ने काबू कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। इसके पश्चात मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो पकड़े गए आरोपी से 2 किलो 20 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजीत निवासी इंदिरा कॉलोनी रोहतक हाल भिवाड़ी घटाल कॉलोनी रोड राजस्थान के तौर पर की गई। नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।


