






ऑनलाइन नहीं, स्थानीय दुकानदारों से खरीदें सामान: कुलदीप पुनिया
विदेशी नहीं राष्ट्र हित में स्वदेशी ही खरीदें: कुलदीप
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: झज्जर नगर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा सोमवार को विदेशी कंपनियों व विदेशी वस्तुओं के विरोध में प्रदर्शन किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संगठक श्री कुलदीप पुनिया मुख्यवक्ता रहे। जटिया धर्मशाला से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो डॉ अम्बेडकर चैक, मेन बाजार, हरिपुरा मौहल्ला, सिलानी गेट होते हुए राव तुलाराम चैक पर वक्ताओं के सम्बोधन के साथ सम्पन्न हुआ। डॉ अम्बेडकर चैक व तुलाराम चैक पर सम्बोधन के कार्यक्रम रहे। विरोध प्रदर्शन का स्वदेशी जागरण मंच जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल व व्यापार मंडल प्रधान राकेश अरोड़ा ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संगठक कुलदीप पूनिया ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वदेशी के आह्वान का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री ने कहा है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने का काम कर रहा है। मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने के और भी कई उपाय हो सकते हैं। सामान्य रूप से विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग और चीन तुर्की व अन्य विरोधी देश की वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करना कुछ अपवादों को छोड़ विदेशी विश्वविद्यालय में अध्ययन का बहुत त्यागना स्थानीय उत्पादों का उपयोग और कार्यक्रम को बढ़ावा देना न केवल मूल्यवान विदेशी मुद्रा बचाने में सहायक हो सकता है। बल्कि विकास के विकेंद्रीकृत मॉडल के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार आजीविका और लोगों के कल्याण को भी बढ़ावा दे सकता है। प्रांत संगठक कुलदीप ने ऑनलाइन खरीददारी न करके स्थानीय दुकानदारों से ही सामान खरीदने की वकालत की। राकेश अरोड़ा ने विदेशी व ऑनलाइन से परहेज की बात कही और कहा कि स्वदेशी खरीदें, लोकल दुकानदार से ही खरीददारी करें। प्रांत संगठक ने सभी को स्वदेशी का संकल्प भी दिलाया। प्रदर्शन में खटीक समाज प्रदेश अध्यक्ष प्यारेलाल कटारिया, दा हाईट्स संस्था निदेशक नविन्द्र कुमार, सैनी समाज प्रधान रघुबीर सैनी, जांगिड़ समाज प्रधान नंदकिशोर जांगड़ा, स्वर्णकार सभा प्रधान डॉ सुभाष वर्मा, जटिया समाज प्रधान रामधन, सब्जी मंडी प्रधान सुनील यादव, सैन समाज सभा महासचिव देवेंद्र सैन, भारत स्वाभिमान प्रतिनिधि कृष्णदत्त जांगड़ा, कमल कुमार, नगर सह संयोजक सुरेंदर कुमार, प्रदीप जांगड़ा, भोलू जांगड़ा, करणवीर, बिजेन्दर, ताराचंद भूटानी, डॉ हरी सैनी, हैप्पी, ईश्वर सिंघल, सतपाल सैनी आदि शामिल रहे।





मातनहेल केंद्रीय विद्यालय परिसर में मनाया गया 76 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव
विधायक राजेश जून व जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने किया पौधारोपण
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को त्योहार की तरह मनाते हुए जन आंदोलन बनाएं-राजेश जून
एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण में साबित होगा मील का पत्थर- कप्तान सिंह बिरधाना
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: मातनहेल स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार को वन विभाग द्वारा 76 वें जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून व जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने पौधारोपण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में पर्यावरण को समृद्ध बनाए जाने की दृष्टि से एक पेड़ मां के नाम से प्रदेश में व्यापक स्तर पर पौधारोपण का जन अभियान चलाया जा रहा है। जिला के हर एक नागरिक को इस अभियान में भागीदारी करते हुए एक पौधा रोपित कर उसकी देखभाल करनी चाहिए। विधायक श्री जून ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए इसे जन आन्दोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि वृक्ष के बगैर मानव जीवन की कल्पना भी करना बेकार है। पेड़ों के सहारे ही हम और सभी जीव-जंतु अपना जीवन बिता रहे हैं। इसलिए इनके महत्व को कम ना आंके और एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाएं। पिछले साल एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में एक करोड़ 87 लाख पौधे लगाए गए थे। इस साल अभियान के दूसरे चरण में दो करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नागरिकों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हम विदेशी वस्तुओं और विदेशी खान-पान से दूर रहें। इससे पहले उन्होंने स्कूल परिसर में पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर राजकीय विद्यालयों में एक पेड़ माँ के नाम थीम पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना आह्वान किया कि भारत ऐसा देश है जहां जमीन को भी माता का दर्जा दिया गया है। सभी नागरिक अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि पेड़ों से ही हमें जीवन दायनी प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है। मानव जीवन में पेड़ों का महत्वपूर्ण स्थान है, इसे नकारा नहीं जा सकता। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कबलाना ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा। वन महोत्सव के दौरान उपस्थित सभी नागरिकों, विद्यार्थियों और अधिकारियों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि हम सभी पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे। वन मंडल अधिकारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि जिला की ग्राम पंचायतों, राजकीय विद्यालयों और समाजसेवी संस्थाओं को अभी तक एक लाख से ज्यादा पौधे बांटे जा चुके है। जल शक्ति अभियान, पौधागिरी,प्राण वायु देवता व एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नागरिकों को निशुल्क पौधे दिए जा रहे हैं। वन महोत्सव में सभी नागरिकों ने पर्यावरण रक्षा की शपथ ली। उन्होंने आयोजन में भाग लेने के लिए अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, सरपंच मातनहेल बिजेंद्र सिंह, भाजपा प्रवक्ता रविंद्र गुर्जर, मनीष बंसल, महिला नेत्री सुनीता धनखड़, लायक राम, सुरेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, अमर सिंह जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट, जैव विविधता बोर्ड के जिला समन्वयक आशीष कादयान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर हुई सुनवाई
नागरिकों समस्याओं का त्वरित समाधान ही प्रशासन का उद्देश्यः डीसी
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के उद्देश्य से सप्ताह में सोमवार एवं वीरवार को लगातार समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, भूमि पंजीकरण, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा आदि विषयों से संबंधित 24 शिकायतें रखी गई। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में सीटीएम नमिता कुमारी ने शिकायतों पर सुनवाई करते हुए तत्काल समाधान की प्रक्रिया शुरू करवाई और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर समस्या का संवेदनशीलता से संज्ञान लें और शीघ्र समाधान की दिशा में उचित कदम उठाना सुनिश्चित करें। शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को एक ही मंच पर सुनना और उनका यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से नागरिकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे उनका समय और संसाधन दोनों की बचत होती है। साथ ही, प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जिससे पारदर्शिता और विश्वास बढ़ता है। समाधान शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे और प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए बिजली अदालत मंगलवार को
12 अगस्त को झज्जर में लगेगी बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (12 अगस्त मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर 13 को करेंगे झज्जर का दौरा
प्रजापति समाज को वितरित करेंगे पात्रता प्रमाण पत्र
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर 13 अगस्त को झज्जर का दौरा करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 अगस्त बुधवार को आयोजित हो रहे एक विशेष समारोह में प्रजापति समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नगर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।





हारे के सहारे मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम संकीर्तन आयोजित
जब कोई नही आता मेरे श्याम आते है, मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है..
बाबा खाटू श्याम पूर्ण करते हैं सबकी मनोकामना – विनय तिवारी
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: सनातन धर्म प्राईमरी स्कूल के पास प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर में तीसरा श्री श्याम मासिक संकीर्तन का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में नगर खेड़ा बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर के मृत्युंजय गिरी महाराज ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्याम बाबा का मनमोहक फूलों से श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु कार्यक्रम के बीच -बीच में खाटू श्याम के जयकारें लगाते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई और भजनों का आनंद लिया। मंदिर के पुजारी विनय तिवारी ने कहा कि जो भक्त बाबा के दर्शन करने आता है बाबा खाटू श्याम उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। श्याम बाबा की महिमा अपरम्पार है। समिति के सदस्य अंकुर गोयल ने बताया कि मृत्युंजय गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में रविवार रात्रि हारे का सहारा मित्र मंडल तीसरे शनिवार मासिक संकीर्तन मंडली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमित म्यूजिकल ग्रुप, अन्नू सिक्का, कमल सक्सेना, दामनी पांचाल, मीनाक्षी वर्मा, विक्की भगाना, सुरेंद्र बुद्धिराजा, रोहित सोलंकी सहित स्थानीय गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। विधिवत पूजन कर श्री हनुमान चालीसा पाठ, गणेश वंदना, भजनों के साथ ने संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में पंकज तलवार ने बाबा का दरबार सुहाना लगता है..भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है..दामिनी पांचाल ने जब कोई नही आता मेरे श्याम आते है, मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते है..मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी, राम सिया राम सिया राम जय जय राम.. का संकीर्तन कर माहौल भक्तिमय बना दिया। विक्की भगाना ने ..जब कोई ना संभाले, संभालता है श्याम, कोई ना कोई रास्ता, निकालता है श्याम…, अन्नू सिक्का ने कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है..कमल सक्सेना ने बाबा कृपा लुटाने लगा है, मुझकों खाटू बुलाने लगा है..मीनाक्षी वर्मा ने तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओं ना, मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना…, स्थानीय कलाकारों ने भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। समिति सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया और सभी का आभार व्यक्त किया। आरती के बाद खाटू श्याम को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर अंकुर गोयल, राजेश अम्बा चश्मा, बिट्टू कौशिक, दीपक बजाज, प्रदीप बंसल, धीरज शर्मा, संजय खुराना, पंकज शर्मा, हर्ष मास्टर, ईश्वर सिंघल, कृष्ण रोहिला, मधु बंसल, मोहन जिंदल सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु मौजूद रहे।
आईटीआई गुढ़ा में अप्रेंटिशिप, रोजगार मेले का आयोजन 12 अगस्त को
आईटीआई पास छात्र – छात्राएं अपरेंटिस, रोजगार चाहते हैं, वो छात्र अप्रेंटिसशिप, रोजगार मेले में ले सकते है भाग
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, गुढ़ा में आज (12 अगस्त को) अप्रेंटिशिप, रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। जो आईटीआई पास छात्र – छात्राएं अपरेंटिसध्रोजगार चाहते हैं, वो छात्र इस अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, गुढ़ा में आज (12 अगस्त को) प्रातः 09 बजे अप्रेंटिशिप, रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जो आईटीआई पास छात्र – छात्राएं अपरेंटिसध्रोजगार चाहते हैं, वो छात्र इस अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेले में भाग ले सकते। इस अप्रेंटिसशिपध्रोजगार मेले में आईटीआई पास-आउट छात्र व छात्राओ का इंटरव्यू व रिटन टेस्ट लिया जायेगा द्य जो छात्र- छात्राएं रिटन टेस्ट व इंटरव्यू में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उनको कम्पनियों द्वारा अपरेंटिसध्रोजगार हेतू चयन किया जायेगा द्य अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने वाले छात्र अपने साथ रिज्यूम, सभी दस्तावेजो (मेट्रिक्ूृ ध्आईटीआई पास सर्टिफिकेट) की ओरिजिनल व फोटो कॉपी और 5 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आयेंगे द्य प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन छात्रो ने अपना आईटीआई फाइनल पेपर दिया है वह भी इस अपरेंटिसध्रोजगार में भाग ले सकते है व किसी भी नजदीकी आईटीआई में जाकर अप्रेंटिसशिप पोर्टल (ूूू.ंचचतमदजपबमेीपचपदकपं.हवअ.पद) पर अपरेंटिस हेतू अपना पंजीकरण करवा सकते है। इस रोजगार मेले का अंतिम वर्ष के पेपर दे चुके छात्र – छात्राएं भाग लेकर मौके का फायदा उठाएं

जनसमस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – एसडीएम’
उपमण्डल स्तरीय समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनता की समस्याएं
बेरी, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की पहल पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत सोमवार को बेरी लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम रेणुका नांदल ने की। सप्ताह में दो दिन लगने वाले समाधान शिविर में हर वर्ग के व्यक्ति अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे हैं जिनका समय से निदान भी कर दिया जाता है। प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जन समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह शिविर मुख्यमंत्री की “जन-सेवा, समर्पण और समाधान” की सोच को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है। शिविर में बेरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से नागरिक पहुंच कर अपने-अपने मुद्दों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। एसडीएम ने अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक नागरिक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही कई मामलों में समाधान की दिशा में कदम उठाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाधान शिविर में प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं। इसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला, नगरपालिका सचिव पूजा साहू, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण कुमार, बिजली निगम से जेई योगेश कुमार, पब्लिक हेल्थ से वीरेंद्र सिंह व जेई प्रवीण कुमार, पटवारी पवन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में सोमवार को समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनती हुई एसडीएम रेणुका नांदल।





हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर निरंतर हो रहे कार्यक्रम – भागीदार बनें क्षेत्रवासी’
हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के तहत गांव बाघपुर , पहाड़ीपुर, दूबलधन व सिवाना में हुआ स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन’
बेरी, 11 अगस्त, अभीतक: हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम के तहत बेरी खंड के गांव दूबलधन, बाघपुर, पहाड़ीपुर, व सिवाना में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। एसडीएम ने लोगों से आह्वान किया कि क्षेत्रवासी अपने घर, प्रतिष्ठान व आस-पड़ोस में इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराने का संकल्प लें तथा अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय झंडे को शान से फहराएं और इस दौरान ध्वज की संहिता का पालन करें और तिरंगे की शान में कोई कमी ना आने दें। सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाघपुर में मुख्यअध्यापिका आशा की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, जागरुकता रैली आयोजन किया गया। स्कुली विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को स्लोगन के माध्यम से हर घर तिरंगा लहराने व हर घर में स्वच्छता रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कॉर्डिनेटर पुनम सैनी ने उपस्थित ग्रामीणों को हर घर तिरंगा लहराने व हर घर स्वच्छता अपनाने के लिए जागरुक किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पहाडीपुर में सरपंच सुनील व दूबलधन के सरपंच जगपाल की अध्यक्षता में गांव की मुख्य गलियों की व नालों की साफ सफाई करवाई गई। ग्राम पंचायत सिवाना में ग्रामीणों ने जनरल चैपाल की साफ-सफाई की। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छ सुजल गाँव बनाने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर मास्टर बलराज, अध्यापिका रेखा, पूनम व सोनिया का सराहनीय सहयोग रहा।
सीबीएसई का बड़ा फैसला, अब 10वीं-12वीं की आंसर-शीट्स का होगा डिजिटल मूल्यांकन, 9वीं के लिए ओपन-बुक परीक्षा को मंजूरी’
नई दिल्ली, 11 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ब्ठैम्) ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट्स का डिजिटल मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड के द्वारा कुछ एजेंसियों का चयन किया जाएगा। इन एजेंसियों के पास स्कूल बोर्ड या यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन करने का पहले अनुभव होना चाहिए। बीएसई की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिए गए इस निर्णय में सदस्यों ने सुझाव दिया कि बोर्ड के अलग-अलग क्षेत्रीय कार्यालयों में कुछ विषयों में पायलट प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद ही 10वीं-12वीं के सभी विषयों में मूल्यांकन लागू किया जा सकता है। इसके अलावा सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी बैठक के अनुसार, इससे पहले भी आंसर-शीट्स के मूल्यांकन के समय को कम किए जाने और मूल्यांकन में अधिक सटीकता लाने के मकसद से सीबीएसई ने वर्ष 2014 में अपने कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षा और उसके अगले साल यानी 2015 में दिल्ली में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के कुछ विषयों के लिए डिजिटल मूल्यांकन को लागू किया था।
अनुभवी एजेंसियों को सौंपी जाएगी मूल्यांकन की जिम्मेवारी’
सीबीएसई के निर्णय के माने तो आंसर-शीट्स के डिजिटल मूल्यांकन के लिए इस तरह की एजेंसियों का चयन किया जाएगा। जिनके पास पूर्व से ही स्कूल बोर्ड, यूनिवर्सिटीज या केंद्रध्राज्य सरकार के नियंत्रण वाले परीक्षा निकायों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में आंसर-शीट्स के डिजिटल मूल्यांकन का अनुभव हो। हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन एक गोपनीय प्रक्रिया के तहत होता है, इस वजह से यह आवश्यक है कि आंसर-शीट्स की जांच को जिम्मेदारी के साथ बिना किसी धांधली के पूरा किया जाए।
डिजिटल मूल्यांकन पर कितना आएगा खर्च’
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की आंसर-शीट्स के डिजिटल मूल्यांकन के दौरान करीब 28 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना जताई जा रही है। इस बारे में बोर्ड ने अधिकारी ने बताया कि कई यूनिवर्सिटीज में डिजिटल मूल्यांकन का काम पहले से किया जा रहा है और ये लाभदायक साबित हुआ है। इसका सबसे बड़ा लाभ मूल्यांकन में असमानता को दूर करने के साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को और मजबूती मिल सकेगी।
2026 से 9वीं के लिए ‘ओपन-बुक’ परीक्षा को मंजूरी’
सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से 9वीं की परीक्षाओं में ‘ओपन-बुक’ मूल्यांकन को शामिल करने का निर्णय लिया है। शिक्षकों ने भी इस मूल्यांकन को लेकर अपना समर्थन जताया है। यह नया सिस्टम राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानी एनईपी 2020 के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें छात्रों की रटने के स्थान पर उनकी समझ और विश्लेषण करने की क्षमता को परखना इस मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है। इस मूल्यांकन में मैथ्स, साइंस और सामाजिक विज्ञान को शामिल किया जाएगा।





डायल 112 हर समय आपकी सहायता के लिये तैयार है- उपनिरीक्षक नीलम
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: देश की महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है यह बात महिल थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ उप निरीक्षक नीलम ने सोमवार को रिलैक्सो फुटवियर कंपनी बहादुरगढ़ में आयोजित महिला सुरक्षा व साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों को मोटिवेट करते हुए कही। झज्जर पुलिस द्वारा नशा, साइबर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम मे उपनिरीक्षक नीलम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती है झज्जर पुलिस। किसी भी महिला को किसी प्रकार से डरने की जरुरत नही है अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई गलत हरकत होती है तो तुरन्त आप पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकती है। उन्होने उपस्थित महिलाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को डायल 112 और ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का लाभ उठाने के बारे में जानकारी दी जिसका उचित प्रयोग करने का तरीका बताया ताकि मुसीबत के समय जल्द से जल्द पुलिस की सहायता ली जा सके, किसी परेशानी या मुसीबत के समय धैर्य व आत्मविश्वास के साथ मुसीबतों का सामना करे। जीवन बड़ा ही कीमती है इसको स्वस्थ व सुरक्षित रखें। इस अवसर पर महिला थाना प्रबंधक और उसकी टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा के तौर तरीके भी सिखाए गए व शारीरिक एवं मानसिक तोर पर मजबूत रहने बारे जोर दिया।
सीआईए वन झज्जर की पुलिस टीम ने तीन अवैध हथियार और 10 जिंदा कारतूसों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों और आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए गाड़ी में हथियार लेकर घूम रहे एक शख्स को सीआईए वन बहादुरगढ़ की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी से तीन पिस्तौल, तीन मैग्जीन व 10 कारतूस बरामद हुए हैं। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान रामगोपाल के रूप में हुई है। वह नजफगढ़ का रहने वाला है। दरअसल, सीआईए को सूचना मिली कि रामगोपाल के पास कई हथियार है और वह दुल्हेड़ा से बहादुरगढ़ की ओर क्रेटा गाड़ी में सवार होकर जा रहा है। इस सूचना पर सीआईए ने नूना माजरा गांव में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान जांच करते हुए एक क्रेटा गाड़ी रुकवाई, जिसमें रामगोपाल सवार था। उसे तुरंत काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान उससे एक पिस्तौल बरामद हुई। इसके बाद टीम ने गाड़ी की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कंडक्टर सीट के नीचे एक बैग मिला। बैग में दो पिस्तौल, तीन मैग्जीन और 10 कारतूस पास गए। तमाम हथियार और गाड़ी पुलिस ने कब्जे में ले ली और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कराया। आरोपी किस मकसद से हथियार लेकर घूम रहा था, उस पर पहले भी कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं, आदि का खुलासा पूछताछ के बाद हो सकेगा। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है।




स्वतंत्रत दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली सीमा पर पुलिस द्वारा विशेष नाके लगाकर की जाएगी प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच
पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा पर 13 विशेष नाके लगाकर भारी वाहनों के लिए किया जाएगा रूट डायवर्ट
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: आगामी स्वतंत्र दिवस समारोह व रिहर्सल को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सीमा पर प्रत्येक वाहन तथा संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखने के लिए झज्जर पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर के साथ झज्जर जिला की सीमाओं पर विभिन्न स्थानों पर 13 विशेष नाके लगाए जाएंगे। राजधानी दिल्ली से सटी झज्जर जिले की सीमा पर विशेष नाके लगाकर कड़ी चैकसी रखी जाएगी। झज्जर जिला से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की गहनता से जांच की जाएगी। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देश अनुसार दिल्ली सीमा के साथ लगते सभी मार्गों पर विशेष नाकाबंदी करके भारी कमर्शियल वाहनो को 12 अगस्त की शाम 8 बजे से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक और 14 अगस्त की शाम 8 बजे से 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के समापन तक झज्जर से दिल्ली की तरफ जाने से रोक दिया जाएगा। भारी कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश को रोककर वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोडा जाएगा। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह द्वारा आगामी स्वतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न करने के मद्देनजर कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली सीमा के साथ लगाए गए 13 विशेष नाकों पर तैनात कर्मचारियों को सख्त दिशानिर्देश किए गए हैं कि बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति की गहनता से जांच की जाए। दिल्ली सीमा के साथ-2 लगाए गए विशेष नाके निम्न प्रकार से हैं –
- कानोन्दा कुलासी टी पॉइंट कुतुबगढ़ पंजाब खोड़ रोड दिल्ली
- कानोन्दा से जोंती रोड दिल्ली
- जरदकपुर से कैर मुंडेला दिल्ली
- बादली से ढांसा बॉर्डर दिल्ली
- बालोर मोड से झाड़ोदा कैर मुंडेला दिल्ली
6 परनाला से निजामपुर दिल्ली - गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली
- देवरखाना लोहट से गालिबपुर दिल्ली
- बहादुरगढ़ से नजफगढ़ रोड झाड़ौदा बॉर्डर दिल्ली
10 बहादुरगढ़ से टिकरी बॉर्डर
विशेष रूप से लगाए गए रूट डायवर्ट नाके – - केएमपी फ्लाईओवर के नीचे रोहतक दिल्ली रोड़
- जाखोड़ा मोड (किसान चैकल बाईपास बहादुरगढ़
- झज्जर बहादुरगढ़ रोड बाईपास बहादुरगढ़ फ्लाईओवर के नीचे
आगामी स्वतंत्र दिवस समारोह व रिहर्सल के मध्येनजर झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली की तरफ से दिल्ली को जाने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के द्वारा आगामी 12 अगस्त 2025 को शाम 05 से 13 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक और 14 अगस्त की शाम 5 बजे से 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के समापन तक दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के मार्ग को बदलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने व आमजन की सुविधा के मध्येनजर भारी कमर्शियल वाहनों के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है। सांपला रोहतक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जाखौदा बाईपास किसान चैक से वापिस केएमपी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार से रूट डायवर्ट के लिए लगाए गए विशेष नाकों से भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा। सभी भारी वाहन चालको से आमजन की सुविधा व यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है।
जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के विरोध में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी आन्दोलन को तेज करते हुए 22 अगस्त को विधायकों व सांसदों को देंगे ज्ञापन
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के विरोध में प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी आन्दोलन को तेज करते हुए आगामी 22 अगस्त को होने वाले विधान सभा सत्र से पूर्व राज्य के सभी विधायको व सांसदो को ज्ञापन दंेगे और 28 अगस्त को सभी सिविल सर्जन कार्यालय पर 24 घण्टे की भूख हडताल करेगे। यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मिटिग मे लिया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसिज एसोसिएशन के प्रधान डाॅ राजेश ख्यालिया ने की। बैठक मे लिये गये निर्णयो की जानकारी देते हुए तालमेल कमेटी के सदस्य तथा हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसिज एशो0 के महासचिव अनील यादव, बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एशो0 की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी, स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेश व महासचिव सतपाल खासा हरियाणा हैल्थ मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एशो0 के प्रदेशाध्यक्ष अमित बुरा, फार्मेसी एशो0 के प्रधान जगदीप सिंह, हरियाणा सिविल डेन्टल सर्विसिज एशो0 के प्रधान डा0 कपिल शर्मा, नर्सिग एशो0 की प्रधान विनिता बांगड ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सभी विधायको से जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशो को वापिस लेने के लिए विधान सभा मे आवाज बुलन्द करने की मांग करेगे। उन्होने बताया कि सभी विधायको को ज्ञापन देने के बावजूद भी सरकार द्वारा जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशो को वापिस नही लिया गया तो 28 अगस्त को राज्य के सभी सिविल सर्जन कार्यालय तथा जिला नागरिक हस्पताल के सम्मुख 24 घण्टे की भूख हडताल करेगे। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि यदि फिर भी सरकार द्वारा जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशो को वापिस नही लिया गया तो 31 अगस्त को पुन मिटिग करके अगले आन्दोलन का ऐलान कर दिया जायेगा। गौरलतब है कि गत 8 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेताओ ने राज्य की स्वास्थ्य मन्त्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौपा था। जिसमें स्वास्थ्य मन्त्री आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियो को भरोसा दिया कि अधिकारियो से इस सम्बन्ध मे बातचीत करके समस्या का समाधान निकाला जायेगा और जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के लिए किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बाध्य नही किया जाएगा। स्वास्थ्य मन्त्री के द्वारा दिये गये भरोसे के बावजूद कुछ अधिकारी लगातार जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के गैर कानूनी आदेशो को वापिस लेने की बजाय अनाप – शनाप पत्र जारी कर सरकार व स्वास्थ्य कर्मचारियो मे टकराव पैदा करके स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे है। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पहले ही बायो मैट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे है तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने को कोई औचित्य नही बनता। उन्होने उक्त आदेशो को अव्यवहारिक व गैर कानूनी तथा भारतीय सविधान मे वर्णित निजता के अधिकारो का हनन एवं माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेशांे का उल्लघन भी बताया। स्मरण रहे कि कोरोना काल मे चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियो पर फूल बरसाने के बावजूद उक्त आदेश राज्य के अन्य किसी भी विभाग पर लागू न करके केवल स्वास्थ्य विभाग मे ही लागू करके चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियो का मनोबल तोडने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियो के अनाप शनाप आदेशां के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी लौकतान्त्रिक एवं शान्तिपुर्वक तरीके से आन्दोलन करते हुए सभी अधिकरियो को ज्ञापन देने, काले बिल्ले लगाने तथा गत 4 अगस्त को एक धण्टे कार्य का बहिष्कार करते हुए अपना रोष प्रकट कर चुके है। आज की बैठक मे हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसज के राज्य प्रधान डाॅ राजेष खयालिया व डा0 अनील, बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एशो0 की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी व महासचिव सहदेव आर्य, एन0एच0एम0 कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरि राज व महासचिव डा0 अरूण कुमार, हरियाणा सिविल डेन्टल सर्विसिज एशो0 के प्रदेशाध्यक्ष डा0 कपिल शर्मा व महासचिव डा0 पकंज कालवन, लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन के रमेश दूहन व औमपाल ढांडा, नर्सिग एशो0 की प्रधान विनिता बांगड व महासचिव योगेश शर्मा, फार्मेसी एशो0 के प्रधान जगदीप सिंह व अकुंश जागडा, हरियाणा रेडियोलोजी आफिसर एशो0 के प्रधान रविन्द्र मलिक, व महासचिव सन्दीप मलिक, ओ0टी0ए0 एशो0 के प्रधान राजेन्द्र सिंह, हरियाणा हैल्थ मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एशो0 के प्रदेशाध्यक्ष अमित बुरा व महासचिव जयवीर कादयान, डेन्टल हाईजैनिक एशो0 के मोनू लाठर तथा स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममेहर वर्मा व महासचिव सतपाल खासा सहित तमाम सगठनो के पदाधिकारियो ने भाग लिया।




युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 11 अगस्त, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर भारतवर्ष के युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर उनका एक रेखाचित्र बनाया। इस रेखाचित्र का शीर्षक था बेटियों की रक्षा की हमनें,तुम उन्हें जीने का अधिकार दो। भारतवर्ष की आजादी के लिए इस युवा क्रन्तिकारी ने 17 वर्ष की आयु में ही फांसी के फंदे को चूम लिया था। खुदीराम बोस एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे युवा क्रांतिकारियों में से एक के तौर पर जाना जाता है। उनका जन्म 3 दिसंबर 1889 को हुआ था। उनके पिता त्रैलोक्यनाथ बसु शहर के तहसीलदार थे और मां लक्ष्मीप्रिया देवी एक धर्मनिष्ठ महिला। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के मेदिनिपुर जिले के बहुवैनी में हुआ था। खुदीराम बोस पर भगवद गीता के कर्म अध्याय का गहरा असर था। वह भारत माता को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने के लिए क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हो गए थे। 1905 में बंगाल के विभाजन की नीति से असंतुष्ट होकर उन्होंने जुगांतर की सदस्यता ले ली थी। यह संगठन क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देता था। 16 साल के किशोर वय में बोस ने पुलिस स्टेशन के पास बम फेंके और सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाया। सिलसिलेवार बम धमाकों के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मुजफ्फरपुर, बिहार में 30 अप्रैल 1908 को खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने चीफ प्रेजिडेंसी मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड की हत्या की योजना बनाई थी। ऐसा माना जाता था कि मजिस्ट्रेट क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के खिलाफ ही फैसला सुनाता है। बोस और चाकी ने किंग्सफोर्ड की बग्गी का यूरोपीय क्लब के गेट के सामने आने तक इंतजार किया। फिर उसे उड़ा दिया। लेकिन उसमें किंग्सफोर्ड नहीं था। उसके बजाय मिसेस कैनेडी और उनकी बेटी उसमें सवार थी, जिसकी हादसे में मौत हो गई थी। दोनों क्रांतिकारी उस जगह से भाग निकले थे। बाद में प्रफुल्ल ने तो आत्महत्या कर ली थी, जबकि खुदीराम गिरफ्तार हो गए थे। बम धमाकों के आरोप में खुदीराम बोस को 19 वर्ष की उम्र में फांसी की सजा सुनाई गई थी। उन्हें 11 अगस्त 1908 को फांसी पर चढ़ाया दिया था। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रामवतार शर्मा, मास्टर वेदप्रकाश शर्मा, अनिल कौशिक, राधेश्याम कौशिक, रुद्र कौशिक, मास्टर सन्दीप कौशिक, रमेश कौशिक, नशीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा ने मिलकर महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस को सलाम किया।
इनेलो ने महिला प्रकोष्ठ की 76 हलका अध्यक्षों एवं 6 शहरी अध्यक्षों की नियुक्ति की
रेनू त्यागी को समालखा, बिमला वाल्मीकि को पानीपत ग्रामीण, अमृत कौर को पानीपत शहर, नरेश जांगड़ा को बाढड़ा, अनिता यादव को बादली, राधा राणा को घरौंडा और अनुराधा शर्मा को जगाधरी की हलका अध्यक्ष नियुक्त किया
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष तनुजा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चैटाला से विचार विमर्श करके 76 हलकों में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षों एवं 6 शहरी हलका अध्यक्षों की नियुक्ति की। इनेलो की महिला प्रकोष्ठ की हलका अध्यक्षों की सूची – मोनिका देवी को हिसार, सरोज नैन को उकलाना, कमला देवी को बरवाला, मुकेश रानी को नारनौंद, रूकमा देवी को नलवा, गायत्री मोर को हांसी, रेनू त्यागी को समालखा, बिमला वाल्मीकि को पानीपत ग्रामीण, राखी देवी को इसराना, अमृत कौर को पानीपत शहर, अनिता को गन्नौर, कृष्णा को खरखौदा, प्रवीण देवी को राई, कविता चहल को बरोदा, सरोज को सोनीपत, पिंकी को गोहाना, नरेश जांगड़ा को बाढड़ा, सुमन को दादरी, बिमला को लोहारू, बाला को भिवानी, कौशल्या को तोशाम, प्रवेश को बवानीखेड़ा, शीतल चैधरी को होडल, ललिता चैधरी को पलवल, सीमा दलाल को बहादुरगढ़, अनिता यादव को बादली, मीनू को झज्जर, अनिता को बेरी, राधा राणा को घरौंडा, अंग्रेजो देवी को इंद्री, प्रीति कौर को करनाल, मुकेश बेनीवाल को असंध, सोनिया चैहान को नीलोखेड़ी, कमलेश सरपंच को महम, नीरज को किलोई, कमलेश को रोहतक, मंजीता को कलानौर, प्रोमिला लोहान को पंचकुला, बलजीत कौर को कालका, गुरमीत कौर को टोहाना, रज्जी बाई को रतिया, सुशीला पिलानिया को फतेहाबाद, नीलम को नारायणगढ़, तमन्ना को अंबाला शहर, पुष्पा सिंह को अंबाला कैंट, नरेन्द्र कौर को रादौर, अंगुरी देवी को यमुनानगर, अनुराधा शर्मा को जगाधरी, सुरजीत कौर को सढौरा, सरोज स्वामी को सिरसा, विनोद कुमारी सरपंच को ऐलनाबाद, वीरपाल कौर को रानिया, सुमन को डबवाली, सोनिया को कालांवाली, अर्चना जांगड़ा को गुहला, ममता चैधरी को पुंडरी, रामदेवी को कलायत, बबली देवी को कैथल, उषा मोर को उचाना, शांति देवी को जींद, मंजीत को जुलाना, मुकेश देवी को नरवाना, सुमित्रा को सफीदों, सुशीला को नांगल चैधरी, सरला देवी को नारनौल, ज्योति तंवर को महेंद्रगढ़, सविता को अटेली, कोमल कश्यप को थानेसर, राजिन्द्र कौर को शाहाबाद, गुरिन्द्र कौर को पेहवा, सुदेश रानी को लाडवा, सुनीता को बावल, राधा रानी को रेवाड़ी, भतेरी को कोसली, राजवंत कौर को तिगांव और सीमा को गुरूग्राम की हलका अध्यक्ष बनाया गया। डा. सुमन गोदारा को सिरसा, शर्मिला देवी को ऐलनाबाद, सीमा को रानिया, पूजा को डबवाली, कांता रानी को कालांवाली और संतोष को फतेहाबाद की शहरी हलका अध्यक्ष बनाया गया है।


बच्चों की स्किल पर विशेष फोकस करें शिक्षक – डीसी
रेवाड़ी आईटीआई में हुआ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला का आयोजन
अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों में 882 युवाओं का हुआ चयन
रेवाड़ी, 11 अगस्त, अभीतक: कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और उद्यम मंत्रालय की एक संयुक्त पहल पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवाड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बावल, धारूहेड़ा, रेवाड़ी व मानेसर औद्योगिक क्षेत्रों से 39 औद्योगिक कंपनियों ने भाग लिया। राजकीय आईटीआई रेवाड़ी में आयोजित अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला में डीसी अभिषेक मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और उद्यम मंत्रालय के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपका जिस भी कंपनी के लिए चयन होता है वहां ईमानदारी और मेहनत से कार्य सीखों, यह आपकी सफलता की पहली सीढ़ी है। जो युवा मेहनत से सीख कर आगे बढ़ता है वह अपने जीवन में जरूर कामयाब होता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की रोजगार मेला पहल से युवा स्थायी नौकरियां भी हासिल कर चुके हैं। डीसी ने आईटीआई प्रशिक्षकों को कहा कि बच्चों की स्किल पर विशेष फोकस करते हुए कार्य करें ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो और बच्चों को रोजगार में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के दौरान पंजीकरण से लेकर सलेक्शन तक की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से डिजिटल करते हुए उसकी ट्रैकिंग करना सुनिश्चित करें। प्राचार्य सुनील यादव ने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले में लगभग 39 कंपनियों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए विभिन्न ट्रेड के अनुसार 6 हैल्प डेस्क स्थापित किए। मेले से पूर्व ऑनलाइन व मेले के दौरान ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पंजीकरण भी किया गया ताकि अधिक से अधिक युवा इस रोजगार मेले में भाग ले सके। उन्होंने बताया कि आईटीआई विद्यार्थियों को कोर्स के दौरान छह सप्ताह की जॉब ट्रेनिंग भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि हर साल जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से लगभग साढ़े पांच हजार विद्यार्थी पास हो रहे हैं। प्लेसमेंट इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेले में 1132 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें 882 विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों के लिए सिलेक्ट हुए है इसमें से 49 लड़कियां भी शामिल है।



कुम्हारध्प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को 13 को वितरित होंगे प्रमाण पत्र
रेवाड़ी में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा होंगे मुख्यातिथि
रेवाड़ी, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा कुम्हारध्प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनाने, आवा लगाने के लिए आरक्षित की गई भूमि के प्रमाण-पत्र वितरित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत रेवाड़ी में बुधवार, 13 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के 57 गांवों के 2573 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगें। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी में जिला स्तरीय समारोह बुधवार, 13 अगस्त को स्थानीय बाल भवन सभागार में प्रातःरू 10 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कुम्हारध्प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनानेध्आवा लगाने के लिए आरक्षित की गई भूमि के प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। वहीं राज्य स्तरीय समारोह में कुरुक्षेत्र से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पात्र परिवारों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) नियमावली, 1964 के नियम 3 (4) के अंतर्गत कुम्हार जाति के उन लोगों के पास मिट्टी उठाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब पंचायत भूमि में से पांच एकड़ तक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
मादक पदार्थों के खिलाफ बुधवार को ली जाएगी सामूहिक शपथ
रेवाड़ी, 11 अगस्त, अभीतक: समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ 13 अगस्त को सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रतिज्ञाओं, शैक्षिक गतिविधियों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नागरिकों को नशीली दवाओं की लत के खिलाफ एक जन आंदोलन का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग क्यूआर कोड के माध्यम से जुडकर सामूहिक प्रतिज्ञा में भाग लेकर मादक पदार्थों के सेवन न करने की शपथ अवश्य लें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, समस्या का आकलन, निवारक कार्रवाई, उपयोगकर्ताओं के उपचार और पुनर्वास, सूचना के प्रसार के सभी पहलुओं का समन्वय और निगरानी करता है। मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया है जो वर्तमान में देश के सभी जिलों में युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है।


समाधान शिविर: समाधान शिविर में मौके पर ही बनाई गई बुढ़ापा पेंशन
सीईओ जिला परिषद ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें, अधिकारियों को दिए तत्परता से निदान करने के निर्देश
रेवाड़ी, 11 अगस्त, अभीतक: सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के लिए सशक्त मंच बन रहे हैं जिसमें कोई भी नागरिक अपनी शिकायतें देकर समाधान करवा सकता है। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार व सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार ने नैचाना गांव में गंदे पानी से संबंधित आई शिकायत पर संबंधित अधिकारी को सडक के दोनो तरफ पानी की निकासी के लिए नाला बनवाने के निर्देश दिए। भाड़ावास पूल के नीचे जल भराव की शिकायत पर नगर परिषद के अधिकारियों को उचित समाधान करने के निर्देश दिए। भठेड़ा गांव में स्कूल की दीवार बनाने की मजदूरी न मिलने की शिकायत पर सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी जांच कर मजदूरी दिलवाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में रेवाड़ी शहर निवासी राजेन्द्र की बुढ़ापा पेंशन न बनने पर समाधान शिविर में मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन बनाई गई। सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आई शिकायतों का तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन, जमीनी विवाद, अवैध कब्जे, बिजली, पानी, रास्ते पक्का करवाने जैसी शिकायतें सामने आई जिनका सीईओ जिला परिषद ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक हर नागरिक की हर शिकायत के निदान के उद्देश्य से ही समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर कोसली व बावल में भी प्रातरू 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर लगाकर आमजन की शिकायतों की सुनवाई करते हुए प्रभावी रूप से समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जाएगा हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान
सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार ने अभियान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रेवाड़ी, 11 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से 15 अगस्त 2025 तक चलने वाला हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छतारू स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग नामक अभियान मनाया जा रहा है। सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार ने हर घर तिरंगा व हर घर स्वच्छतारू स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्रीय गौरव, साहस, शौर्य और अभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी ग्राम पंचायतों, ग्राम जल सेवा समितियों, एसएचजी और सामुदायिक हितधारकों की स्वच्छता में जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अभियान के बारे में ग्राम-स्तरीय स्वच्छता अभियान जिसमें वीडब्ल्यूएससीएस, एसएचजी, क्लबों के युवा और पंचायत सदस्य शामिल होंगें। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, जल निकायों, और जल एवं स्वच्छता सुविधाओं पर स्वच्छता रैली के माध्यम से छात्रों और युवाओं द्वारा स्वच्छता रैली, घरेलू स्तर पर रंगोली बनाना सडकों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर सामुदायिक सफाई की जाएं। इस अभियान में पानी की टंकियाँ, स्रोत, नल कनेक्शन, पंप हाउस आदि की सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। अपशिष्ट प्रबंधन और शौचालयों के रखरखाव की तकनीकों का प्रयोग कर जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियां और स्वयं सहायता समूह जैसी ग्राम-स्तरीय संस्थाएं गतिविधियों के आयोजन कर जागरूक किया जाएं। उन्होंने जिला के सभी सरपंचों और वार्ड पार्षदों के साथ-साथ आम नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और सोशल मीडिया हैंडल पर अभियान की गतिविधियों बारे प्रतिदिन फोटोध्वीडियो अपलोड करें। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व की जानकारी दें।
हर घर तिरंगा व हर घर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार।
हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय एकजुटता का परिचायक – शील मधुर
राष्ट्रहित में सामाजिक संगठन भी निभा रहे जिम्मेदारी
पूर्व डीजीपी शील मधुर ने शिक्षण संस्थान में हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य से कराया अवगत
रेवाड़ी, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय एकजुटता का परिचायक है जिसके माध्यम से युवा शक्ति में देश प्रेम की भावना जागृत हो रही है। पूर्व डीजीपी शील मधुर अपनी संस्था सादर इंडिया के बैनर तले शुरू किए गए श्हर घर तिरंगा अभियानश् की निरंतरता और श्नेशनल फ्लैग डेश् की मांग के संदर्भ में सोमवार को रेवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने मॉडर्न इंडियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाली और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरा भालखी में स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को तिरंगे के महत्व, इतिहास, उसमें शामिल देशभक्ति एवं देश निर्माण के संदेश से अवगत कराया। उन्होंने अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भारत का नेशनल फ्लैग डे घोषित करने की अपील भी की है। पूर्व डीजीपी शील मधुर ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से निवेदन किया कि अगले वर्ष आने वाले 22 जुलाई के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज दिवस धूमधाम से मनाने का निश्चय करें। जिस पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों और टीचर्स ने करतल ध्वनि के साथ अपना समर्थन दिया। शील मधुर ने कहा कि आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेशभर में सरकार के साथ ही सामाजिक संगठन भी राष्ट्र हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा कि हमारे देश की संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को तिरंगे को स्वतंत्र भारत के राष्ट्रध्वज के रूप में स्वीकृत किया था। उन्होंने बताया कि हर वर्ष वह अपनी टीम के साथ 2021 से प्रत्येक 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाने की परंपरा एवं जन जागरूकता लाने की मुहिम चला रहे हैं। जिसके तहत उन्होंने अपना मिशन देश के प्रत्येक घर में तिरंगा और उसका संदेश, अपने नारे श्हर-हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा श् की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह जन जागरूकता और पब्लिक सपोर्ट के लिए लगातार तिरंगा यात्राएं एवं विभिन्न समारोह का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मॉडर्न इंडियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाली और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरा भालखी के शिक्षकों और विद्यार्थियों में अपूर्व उत्साह देखा गया। उन्होंने देश प्रेम की भावना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लेते हुए तिरंगे को नमन किया। उनके साथ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर बल्डोदिया और हास्य कवि हलचल हरियाणवी ने भी इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि वह पूर्ण रूप से पूर्व डीजीपी शील मधुर की इस प्रेरक मुहिम में उनके साथ हैं। वहीं उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी इस मुहिम में अधिक से अधिक संख्या में जुड़े। इस अवसर पर मॉडर्न इंडियन स्कूल के संस्थापक चेयरमैन कंवर सिंह यादव, गौरव यादव, प्राचार्य विनोद कुमार, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरा भालखी की प्राचार्या संतोष कुमारी, मुकेश यादव, सुधीर यादव, कविता यादव व साहित्यकार आलोक भांडोरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
सोमवार को सनातन धर्म बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रेम नगर के लगभग 200 विद्यार्थियों ने विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो स्वदेशी अपनाओ रैली निकालकर बाजार के कई हिस्सों में व्यापारी वर्ग और आम जनता को स्वदेशी अपनाओ और विदेशी छोड़ो से जागरूक किया। उन्हें स्वदेशी सामान की सूची भी वितरित की गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल श्री दिनेश धीमरी अध्यापक व अध्यापिकाएं, श्रीमान विजय सेतिया, सरदार गुरबख्श सिंह मनचंदा, प्रीति कुकरेजा, सरोज चावला उपस्थित रहे व्यापारी वर्ग में बच्चों पर फूलों की वर्षा की।
आज दिनांक 11 अगस्त 2025 गीता विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चैरा मैं लगभग 250 विद्यार्थियों को स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबी अभियान के बारे में डॉ कृष्ण कुमार चावला ने विस्तृत जानकारी दी और डॉक्टर श्रुति कंबोज ने संकल्प दिलवाया। बच्चों ने बहुत जोर से जय स्वदेशी के उद्घोष भी किया थे। प्रिंसिपल अनिल राणा और अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे


स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के उद्घोष से गूंजी कर्ण नगरी, दर्जन स्कूलों के हजार से अधिक बच्चे निकले सडकों पर
भारत छोड़ो आंदोलन की याद में बच्चों ने कहारू विदेशी कंपनियों का वायकाट करो
स्वदेशी जागरण मंच ने जोड़ा स्वदेशी सुरक्षा स्वाबलंवन अभियान से हजारों बच्चों और लाखों नागरिकों को
बाजारों में पत्रक और स्वदेशी सामान की सूची वितरित की, जिले भर में दिखाई दिया अभूतपूर्व उत्साह
करनाल, 11 अगस्त, अभीतक: भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ को लेकर करनाल में दर्जन से अधिक स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी हाथों में पोस्टर, बैनर, तिरंगा लेकर सडकों पर निकले। जिले भर में स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ तथा विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो का सैकड़ों बच्चों ने उद्घोष किया। समूचा शहर स्वदेशी मय हो उठा। यह कार्यक्रम स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए चलाए जा रहे स्वदेशी सुरक्षा स्वाबलंम्बन अभियान के तहत किया गया। बच्चों और शहर के लोगों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। जिस मार्ग से भी बच्चे गुजरे वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्य कार्यक्रम एसडी बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल रामनगर में आयोजित किया गया। यहां पर पांच सौ से अधिक बच्चों ने मार्च निकाला। उनके हाथों में तख्तियां थीं। जिन पर नारे लिखे हुए थे। मार्च करते बच्चे रामनगर, प्रेम नगर के बाजारों से होकर गुजरी। मार्च में सुंदर झांकी भी शामिल की गई। इस मार्च स्वाबलंबी भारत अभियान के प्रांत संरक्षक विजय सेतिया, जिला संरक्षक सरदार गुरुबख्श ंिसह मनचंदा ,प्रीती कुकरेजा, सरोज चावला शामिल हुई। उन्होंने बच्चों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसीपल दिनेश डीमरी ने किया। इस अवसर पर मीना शर्मा दीप्ति मुंजाल, कुसुम अरोड़ा अंजतली, दीप्ति मुंजाल, सुरेंद्र अश्वनी, कोमल सैनी सहित अन्य अध्यापक और अध्यापिका मौजूद थीं। इस अवसर पर बाजार में स्वदेशी पत्रक तथा स्व्देशी बस्तुओं की सूची वितरित की। जगह जगह यात्रा केा स्वागत किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे रोड करनाल में हुआ। यहां पर स्वदेशी जगारण मंच के सुरेश पुरी, सुदर्शन रहेजा, पूनम पांचाल भजन लाल, रीति कश्यप ने छात्राओं को संकल्प दिलवाया। छात्राओं ने आसपास के एरिया में मार्च निकाला। प्राचार्य महेंद्र जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सतीश चावला, सतीश कुकरेजा, आर.के शर्मा ने विद्याथियों ने मार्च निकाला। इसके बाद बच्चों ने कुंजपुरा रोड , कर्ण गेट सब्जी मंडी चैक में मार्च निकाला। जेनेसिस स्कूल सैक्टर आठ के बच्चों ने सैक्टर आठ और सात में मार्च निकाला। इस में जगदीश छावड़ा, प्रेम शांडिल्य, इंद्र खुराना, शामिलन हुए। उन्होंने बच्चों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलवाया। आर डब्ल्यू ए के संजीब बजाज, इंद्र खुराना, परमानंद खुराना, अनीता जी ने बच्चों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। सेंट कबीर स्कूल में भी कार्यक्रम हुआ। यहां पर सेवा भारती के प्रांत कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, मीनू चावला, अशेक दुआ,भूषण गोयल,नीतू चुटानी, ने बच्चों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शेखुपुरा सुहाना के साढ़े चार सौ से अधिक बच्चों ने मार्च निकाला। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के दुली चंद तथाअन्य अध्यापकों ने बच्चों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई। गीता विद्या निकेतन चैरा घरौंडा में अढ़ई सौ बच्चों को स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी डा. के के चावला, महिला प्रांत प्रमुख डा. श्रुति काम्बोज ने बच्चों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई। प्राचार्य अनिल राणा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके अलावा नीलोखेड़ी तरावड़ी असंध, इंद्री में भी कार्यक्रम किए गए। यहां उल्लेखनीय है कि देश भर में इस अभियान का आगाज 12 जून को दिल्ली से किया गया था। पिछले माह में करनाल से प्रांतव्यापी अभियान का आगाज किया गया। 21 अगस्त से 21 सितंबर तक उाद्यमिता विकास सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
नियमों को ताक पर रखके टोल द्वारा भाजपा सरकार लाखों करोड़ रूपए प्रदेश की जनता से लूट रही है – अभय सिंह चैटाला
एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी.होनी चाहिए लेकिन हरियाणा में बहुत सारे टोल ऐसे लगाए गए हैं जिनकी एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी. से कम है
रोहतक के चांदी गांव के टोल प्लाजा का लाखन माजरा ब्लॉक के 17 गांवों के लोगों ने टोल फ्री करने की मांग की, इनेलो पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा नियमों को ताक पर रख कर हाईवे पर टोल स्थापित करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इन टोलों द्वारा भाजपा सरकार लाखों करोड़ रूपए प्रदेश की जनता से लूट रही है। एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी. होनी चाहिए लेकिन हरियाणा में बहुत सारे टोल ऐसे लगाए गए हैं जिनकी एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 60 कि.मी. से कम है। साथ ही जिस छेत्र में टोल स्थापित किया जाता है उसके आसपास के 20 कि.मी. के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को टोल फ्री सुविधा देने का प्रावधान है लेकिन इसकी अनदेखी की जाती है और उन गांव के लोगों से टोल पार करने के पैसे लिए जाते हैं। हाल ही में रोहतक के चांदी गांव के टोल प्लाजा का लाखन माजरा ब्लॉक के 17 गांवों इंद्रगढ़, चांदी, लाखन माजरा, चिड़ी, नांदल, बैंसी, खरक जाटान, गूगाहेड़ी, खरैंटी, घरौंठी, टिटोली, सिरौली, सुंदरपुर, भगवतीपुर, गिरावड़, समर गोपालपुर व निंडाना के लोगों टोल वसूलने का विरोध किया और सभी गांवों के लोगों को टोल फ्री करने की मांग की। टोल फ्री करने की इन सभी गांवों की मांग पूरी तरह से जायज है और इनेलो पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है। ऐसा हरियाणा के कई टोलों पर जबरदस्ती टोल की वसूली की जाती है। भाजपा सरकार को जबरदस्ती टोल वसूली बंद करनी चाहिए और नियमों के हिसाब से टोल की दूरी और उसके दायरे में आने वाले गांवों के लोगों के लिए टोल फ्री करना चाहिए।
भिवानी – कानून जैंडर न्यूट्रल होता है, महिला व पुरूष को देखकर पक्षपात नहीं करता – राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा विजया रहटाकर
भिवानी के पंचायत भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा ने भिवानी, दादरी व झज्जर जिलों के महिलाओं की जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान समस्याएं सुनी
देश के कोने-कोने में जाकर प्रत्यक्ष सुनवाई कर रहा है राष्ट्रीय महिला आयोग रू अध्यक्षा विजया रहटाकर
लिविंग रिलेशन व लव मैरिज को लेकर कहा: भले ही कानूनी अधिकार परन्तु इस निर्णय में परिवार की सहभागिता व स्वविवेक का प्रयोग हो तो भविष्य की तकलीफे होंगी कम: विजया रहटाकर
ट्रिपल तलाक के कानून आने के बाद महिलाओं को मिली राहत, मामलों में आई कमी, हलाला को लेकर महिलाओं को अब भी सहनी पड़ती है तकलीफ: विजया रहटाकर
महिला आरक्षण बिल से महिलाओं का नेतृत्व उभकर आया: विजया रहटाकर
राष्ट्रीय महिला आयोग सी इज गेम चेंजर कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दे रहे प्रशिक्षण – राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष
गुरूग्राम़, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को किन्नरों ने थाने में हंगामा किया। गुस्साए किन्नरों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी भी तोड़ दी। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। डीएलएफ फेज-2 थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शगुन ने आरोप लगाया कि रात को हम लोग डळ रोड पर मौजूद थे। वहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब हम लोगों ने मना कर दिया तो हमारे कपड़े फाड़े गए। साथ ही थाने में ले जाकर मारपीट भी की। हालांकि, पुलिस ने इस बात को नकारते हुए कहा कि पहले किन्नरों ने हंगामा किया। इनके खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहला मामला क्स्थ् फेज-2 में पुलिस राइडर अमित की शिकायत पर दर्ज हुआ है। दूसरा मामला सेक्टर 29 पुलिस थाने में किन्नरों के हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को देकर दर्ज किया गया है। जिस क्स्थ् फेज-2 थाने में किन्नरों ने हंगामा किया, यह शहर का सबसे पॉश इलाका है। यहां पर कई बड़े फिल्म स्टार, कारोबारियों और नेताओं की कोठियां हैं।
लोकसभा ने सोमवार को रिवाइज्ड न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 पास कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संशोधित विधेयक पेश किए जाने के तुरंत बाद इनकम टैक्स (संख्या 2) विधेयक, 2025 पारित हो गया।
समिति ने आयकर से जुड़े कुछ और नियमों में भी सुधार की सिफारिश की है। ये निम्नलिखित हैं-
आईटीआर की अनिवार्यता में ढील: सिर्फ टीडीएस (स्रोत पर काटा गया कर) वापसी के लिए अब पूरा आईटीआर दाखिल करना जरूरी नहीं होगा। इसके बजाय एक सरल फॉर्म भरने का प्रस्ताव है।
देर से रिटर्न भरने पर भी रिफंड: पहले प्रस्ताव के मुताबिक, एक तय समय सीमा के बाद रिटर्न दाखिल करने पर रिफंड नहीं मिलता था। समिति ने इसमें बदलाव की सिफारिश की है ताकि देर से रिटर्न भरने वालों को भी रिफंड मिल सके।
शून्य टीडीएस सर्टिफिकेटरू करदाताओं को यह सुविधा मिल सकेगी कि वे टैक्स कटने से पहले ही शून्य टीडीएस का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आय पर टैक्स नहीं कटेगा।
जानिए, किन लोगों को मिलेगा फायदा?
बता दें कि यदि प्रस्ताव कानून बनता है, तो निम्नलिखित लोगों को एकमुश्त पेंशन निकासी पर भी कर छूट का लाभ मिल सकेगा
स्वरोजगार करने वाले पेशेवर: जैसे डॉक्टर, वकील, कलाकार या फ्रीलांसर जिन्होंने खुद से मान्यता प्राप्त पेंशन फंड में निवेश किया है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पहली बार वेद पाठ के साथ दीक्षारंभ उत्सव का आगाज
यजुर्वेद के शिव संकल्प सूक्त के साथ आध्यात्मिकता और उत्साह का किया संचार
नवागंतुक स्नातकोत्तर छात्रों को मिला अनुशासन, ज्ञान और राष्ट्र सेवा का मंत्र
रोहतक, 11 अगस्त, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में आज वेदपाठ के साथ स्नातकोत्तर नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ उत्सव की भव्य शुरुआत हुई। यजुर्वेद के शिव संकल्प सूक्त के पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में पूरे परिसर का वातावरण आध्यात्मिकता, सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह से भर उठा। प्रो. सुरेन्द्र कुमार और संस्कृत विभाग की छात्राओं ने शिव संकल्प सूक्त का लयबद्ध पाठ कर वातावरण में नई ऊर्जा का संचार किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नए प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को दीक्षा देते हुए जीवन में सफलता पाने और बेहतर इंसान बनने का मंत्र दिया। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि यूएन वूमेन इंडिया, राष्ट्र प्रतिनिधि कांता सिंह रहीं। इस अवसर पर भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर तथा भगत फूल सिंह महिला विवि की पूर्व कुलसचिव डा. शिमला की गरिमामयी उपस्थिति रही। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नव प्रवेश प्राप्त छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षार्थ आइए और सेवार्थ जाइए ही विश्वविद्यालय का मूल मंत्र है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एमडीयू केवल डिग्री हासिल करने का केंद्र नहीं, बल्कि यह ज्ञान, अनुसंधान और चरित्र निर्माण का पावन स्थल है। कुलपति ने विद्यार्थियों से निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम को जीवन का आधार बनाने की बात कही। साथ ही शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुडने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत को सर्वोच्च मंत्र बताया। उन्होंने ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सत्यता का फार्मूला साझा करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में एकेडमिक एक्सीलेंस प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि यूएन विमेन इंडिया की राष्ट्र प्रतिनिधि कांता सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन भर सीखते रहने की आदत विकसित करने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी। महिला सुरक्षा और लैंगिक समानता पर चिंता जताते हुए उन्होंने युवाओं से महिला हिंसा के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह उत्सव छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं से जोड़ने का अवसर है। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने अंत में आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नए विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सहभागिता को बढ़ाते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि तथा सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने भी कार्यक्रम में संबोधन किया। डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। डिप्टी डीन डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू तथा निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने समन्वयन सहयोग दिया। सेंटर फॉर बायो इंफोर्मेटिक्स की निदेशिका डा. महक डांगी ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा प्रो. सुनीता सैनी के निर्देशन में संस्कृत एवं संगीत विभाग की छात्राओं ने संस्कृत गीत तथा डा. सौरभ वर्मा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने हरियाणवी एवं वेस्टर्न ग्रुप सांग की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं पीजी में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य – राव नरबीर सिंह
पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे
आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हरित हरियाणा-हरित गुरुग्राम बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान प्रदेशभर में 2 करोड़ 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन विभाग का प्रयास रहेगा कि पौधारोपण के दौरान परिपक्व पौधे ही लगाए जाएं जो आगामी 5 -10 वर्षों में पूरे पेड़ का रूप ले लें और सरकार के हरित हरियाणा हरित गुरुग्राम बनाने के लक्ष्य को चरितार्थ कर दे। राव नरबीर सिंह आज वजीरपुर फर्रुखनगर रोड स्थित केएमपी एक्सप्रेसवे के नजदीक वन विभाग द्वारा आयोजित 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 135 किलोमीटर लंबा केएमपी एक्सप्रेस वे हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं ढांचागत विकास की एक महत्वपूर्ण संपत्ति है इसको हरित एक्सप्रेस वे बनाना उनका लक्ष्य है। पहले चरण में मानेसर से फर्रुखनगर तक लगभग 16 किलोमीटर की दूरी में कुल एक लाख एक हजार पौधे लगाने की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि देश में 1950 से वन महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। हरियाणा प्रदेश में पूर्व में यह कार्यक्रम कुछ चिह्नित जिलों तक सीमित था, लेकिन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के तहत वर्ष 2025 से इसे प्रदेश के सभी 22 जिलों में व्यापक स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वन मंत्री ने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र अत्यंत सीमित है, जो चिंता का विषय है। सौभाग्यवश, दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली और नवीनतम श्रृंखला शिवालिक हरियाणा से होकर गुजरती हैं, जो प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद 15 सितंबर से क्षेत्र में विकास कार्य पुनः सक्रिय रूप से शुरू होंगे। साथ ही, उन्होंने लोगों से गुरुग्राम में जारी पॉलीथिन मुक्त अभियान में सक्रिय भागीदारी का भी आग्रह किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘खेजड़ी एवं रोहिड़ा’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विधायक तेजपाल तंवर, मुकेश शर्मा व श्रीमती बिमला चैधरी, हरियाणा वन विकास निगम के एमडी केसी मीणा, गुरुग्राम वन संरक्षक सुभाष यादव, डीएफओ राजकुमार, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिसार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के डिविजनल ऑफिसर पर लगाया जुर्माना
एक्सईएन और एसई को दी चेतावनी
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक डिविजनल ऑफिसर-कम-सब डिविजनल इंजीनियर पर अधिनियम के प्रावधानों के तहत 3 हजार रुपये का सांकेतिक जुर्माना तथा शिकायतकर्ता को 3 हजार रुपये का सांकेतिक मुआवजा देने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई समय-सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने और शिकायत के प्रभावी निवारण में लापरवाही बरतने पर की गई है। हिसार निवासी शिकायतकर्ता ने आयोग को शिकायत में बताया कि वह और उनका परिवार न केवल इस वर्ष, बल्कि पिछले वर्ष की गर्मियों में भी जलापूर्ति के अभाव से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। पिछले वर्ष आयोग के हस्तक्षेप से पाइपलाइन बदली गई थी, लेकिन इस वर्ष अप्रैल, मई और जूनकृइन तीन महीनों में व्यावहारिक रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें पीने का पानी बाजार से खरीदना पड़ा। शिकायतकर्ता ने कहा कि एक्सईएन और एसई द्वारा अपील का निपटारा गलत तरीके से और बिना सुनवाई का अवसर दिए किया गया। उन्होंने आयोग से निवेदन किया कि उनके घर में निर्धारित मानकों के अनुसार जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, क्योंकि पानी किसी भी व्यक्ति के लिए मूलभूत आवश्यकता है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया आयोग ने जांच में पाया गया कि संबंधित अधिकारी ने आरटीएस अधिनियम में निर्धारित समय-सीमा से बाहर सेवा पूरी दिखाई तथा शिकायत का निवारण किए बिना ही उत्तर प्रेषित किया। प्रवक्ता ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के प्रभावी निपटान हेतु प्रशिक्षण दिया गया था, इसके बावजूद अपीलों का निपटारा न सुनवाई के साथ किया गया और न ही आवश्यक कार्रवाई की गई। इस मामले में आयोग ने आदेश दिया है कि उक्त राशि संबंधित अधिकारी के अगस्त 2025 के वेतन से काटकर सितंबर 2025 में राज्य कोष में जमा कराई जाए तथा मुआवजा शिकायतकर्ता को प्रदान किया जाए। इसके साथ ही, विभाग के एक्सिक्यूटिव इंजीनियर तथा सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर को भी सख्त चेतावनी जारी की गई है कि भविष्य में अपीलों का निपटारा अधिनियम के अनुरूप समयबद्ध तरीके से किया जाए। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई जाती है, तो इस मामले को उस समय के मामले के साथ जोड़कर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।
आईटीआई प्रमाणपत्र धारकों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को माना जाएगा कार्य अनुभव
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आईटीआई प्रमाणपत्र धारकों के लिए रोजगार अवसर बढ़ाने के मकसद से बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में अब विभिन्न विभागों व संगठनों में रोजगार के उद्देश्य से एक वर्ष या उससे अधिक अवधि के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को एक वर्ष के कार्य अनुभव के बराबर माना जाएगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में कौशल आधारित प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के व्यावहारिक अनुभव को मान्यता मिल सकेगी। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में जारी एक पत्र में कहा गया है कि एक वर्ष या उससे अधिक के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को उन प्रशिक्षुओं के लिए कार्य अनुभव माना जाएगा, जिनके पास अप्रेंटिसशिप नियम 1992 की अनुसूची-1 के अंतर्गत आईटीआई की योग्यता है और जिनके पास राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र है। संबंधित क्षेत्र के सीधी भर्ती के पदों के लिए इसे एक वर्ष का अनुभव माना जाएगा, जहाँ शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त, किसी पद के लिए पात्रता मानदंड में अनुभव का प्रावधान भी किया गया है। यह निर्णय निर्देश जारी होने की तिथि से प्रभावी होगा और इससे आईटीआई स्नातकों की रोजगार संभावनाएं मजबूत होंगी। सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, मिशन प्राधिकरणों, विश्वविद्यालयों और अन्य राज्य नियंत्रित संस्थानों को अपने सेवा नियमों और विनियमों में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि एनएसी धारक अभ्यर्थियों को उनके अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण का उचित लाभ मिल सके। यह निर्णय केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप किया गया है।
भारतीय सेना के शौर्य व सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने की तिरंगा यात्रा की अगुवाई
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है। देश की सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और इसके बाद पाकिस्तान के घर में घुसकर जो सबक सिखाया है, उससे पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज तिरंगा यात्रा के माध्यम से हजारों नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, प्रेम और देश को आगे बढ़ाने की सोच मजबूत हो रही है। सोमवार को गोहाना में आयोजित तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए डॉ. अरविंद शर्मा ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और शहीद स्मारक तक हजारों कार्यकर्ताओं व स्कूली बच्चों के साथ पैदल मार्च करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल वही लोग उठा रहे हैं, जिनका इतिहास बूथ लूटने और फर्जी मतदान का रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नैरेटिव सेट करने में माहिर है। लोकसभा चुनाव में भी संविधान को बदलने का भ्रम फैलाया गया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार संविधान को मजबूती दे रही है और भारत को वैश्विक पहचान दिला रही है। उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस-मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे कांग्रेस बौखलाई हुई है। बिहार चुनाव में एनडीए की मजबूत सरकार बनना तय है, इसलिए कांग्रेस व विपक्ष दुष्प्रचार कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, योगेश्वर दत्त, प्रदीप सांगवान, डॉ. रीटा शर्मा सहित कार्यकर्ता व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
हरियाणा में राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के साथ मनाया गया ‘‘विश्व स्तनपान सप्ताह’’
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण और परामर्श सत्र आयोजित
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), हरियाणा ने स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डालने और राज्य भर में शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए स्तनपान को संरक्षित करने और समर्थन देने के लिए 1-7 अगस्त को ‘‘विश्व स्तनपान सप्ताह’’ के रूप में मनाया गया। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक माँ को अपनी इच्छानुसार स्तनपान कराने के लिए आवश्यक सहायता और जानकारी उपलब्ध हो। राज्य ने स्तनपान को बढ़ावा देने के प्रयासों को तेज करने के लिए 2016 से मदर एब्सोल्यूट अफेक्शन (एमएए) कार्यक्रम लागू किया है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को, मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों की मदद से जिला नोडल अधिकारियों को एमएए कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। 5 अगस्त, 2025 को पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सहयोग से एक वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें बीमार नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के चिकित्सा अधिकारियों को उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि माताओं और देखभाल करने वालों को शीघ्र स्तनपान और केवल स्तनपान में शामिल करने के लिए एसएनसीयू और प्रसवोत्तर वार्ड जैसे सुविधा स्तर पर विशेष व्यक्तिगत परामर्श सत्र आयोजित किए गए। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कुल मिलाकर 28,392 घर-घर जाकर स्तनपान की शीघ्र शुरुआत को बढ़ावा दिया गया। 439 प्रसव स्थलों पर, स्तनपान की शीघ्र शुरुआत, सहायता और परामर्श सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। 84,599 माताओं, जिनमें गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली माताएं शामिल हैं, को शीघ्र स्तनपान शुरू करने और केवल स्तनपान कराने के लिए परामर्श दिया गया। स्तनपान के लाभों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए प्रिंट मीडिया में विज्ञापन, सोशल मीडिया क्रिएटिव और प्रेस विज्ञप्तियाँ जैसी व्यापक जनसंचार गतिविधियाँ चलाई गईं। मंत्री ने बताया कि राज्य ने पीजीआईएमएस-रोहतक में व्यापक स्तनपान प्रबंधन इकाई स्थापित करने की भी पहल की है और जगाधरी के उप-मंडल अस्पताल (एसडीएच) और सामान्य अस्पताल, मेवात, अंबाला कैंट, अंबाला शहर और पंचकूला में 5 स्तनपान प्रबंधन इकाइयाँ (एलएमयू) कार्यरत हैं। राज्य के निरंतर प्रयासों ने स्तनपान की प्रारंभिक शुरुआत में 90 प्रतिशत से अधिक का प्रमुख लक्ष्य हासिल कर लिया है।
प्रजापति समुदाय के परिवारों को मिलेंगे ‘पात्रता प्रमाण पत्र’
13 अगस्त को कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकत
चंडीगढ़, 11 अगस्त-हरियाणा में कुम्हार, प्रजापति समुदाय के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र‘ दिए जाएंगे। इसके लिए आगामी 13 अगस्त को कुरुक्षेत्र में एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर जिलों के पात्र परिवारों को ‘पात्रता प्रमाण पत्र’ बांटेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार और कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा भी मुख्यमंत्री के साथ कुरुक्षेत्र में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज जिला अम्बाला, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम, विद्यालय शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा पानीपत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल फरीदाबाद, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद शर्मा रोहतक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा हिसार, सामाजिक न्याय अधिकारिता (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण बेदी फतेहाबाद, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री श्रुति चैधरी भिवानी तथा स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव जिला महेन्द्रगढ़ में पात्रता प्रमाण पत्र बांटेंगी। इसी तरह, खाद्य, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री कृष्ण लाल मिड्ढ़ा जिला जींद, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री श्री राजेश नागर झज्जर, युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम पलवल, राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चैधरी नूंह, श्रीमती रेखा शर्मा पंचकूला, श्री कार्तिकेय शर्मा रेवाड़ी, श्री सुभाष बराला सिरसा, लोकसभा सांसद श्री धर्मवीर सिंह चरखी दादरी तथा श्री नवीन जिंदल सोनीपत में पात्रता प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
बिजली मीटर खराबी की शिकायत मामले में आयोग ने अधिकारी पर लगाया जुर्माना
शिकायतकर्ता को मुआवजा देने के दिए आदेश
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग ने बिजली विभाग, अंबाला कैंट के एक क्व्- बनउ -ब्। के विरुद्ध एक शिकायत के मामले में आदेश जारी किए हैं। आयोग के प्रवक्ता ने बताया की शिकायतकर्ता ने मीटर में खराबी तथा बिल में गलत डक्प् खपत दर्ज होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। विभाग द्वारा 30 दिसंबर 2024 को प्रयोगशाला जांच में मीटर में खराबी की पुष्टि हो जाने के बाद भी, बिल समायोजन में सरचार्ज को शामिल नहीं किया गया और यह समायोजन केवल आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के बाद ही किया गया। इस लापरवाही के कारण शिकायतकर्ता को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े और अनावश्यक उत्पीड़न सहना पड़ा। आयोग ने इस मामले को घोर लापरवाही मानते हुए, संबंधित अधिकारी पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाने और शिकायतकर्ता को तीन हजार रुपए का मुआवजा प्रदान करने का आदेश दिया है। यह राशि संबधित के अगस्त 2025 के वेतन से काटकर जमाध्भुगतान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, संबंधित एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि बिल में शेष विसंगति पर शिकायतकर्ता से चर्चा कर यह सुनिश्चित करें कि 19 हजार 254 रुपए का संशोधित बिल सही है और इस संबंध में 13 अगस्त 2025 तक आयोग को रिपोर्ट भेजें।
पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा रक्षा अध्ययन कोर्स में रोजगार के विभिन्न अवसर, दाखिले के लिए 16 अगस्त तक करे आवेदन
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा रक्षा अध्ययन में दो नए 04 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू किए हैं। उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 16 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। दोनों कार्यक्रमों के लिए कुल स्वीकृत प्रवेश 30-30 सीटें हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों (अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति, दृष्टिबाधित उम्मीदवारों के लिए 47.5प्रतिशत) के साथ वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10़2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने बताया कि इस आधुनिक युग के विभिन्न तकनीकी एवं औद्योगिक क्षेत्र में इन दोनों कार्यक्रमों की मांग है। पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक (बीएजेएमसी) एक अंतःविषयक कार्यक्रम है जो छात्रों को मीडिया उद्योग की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें समाचार रिपोर्टिंग, जनसंचार संचार, जनसंपर्क, कॉर्पोरेट संचार और मीडिया प्रबंधन जैसे विषय शामिल हैं। पाठ्यक्रम लेखन, संपादन, वीडियो निर्माण और कहानी कहने पर भी केंद्रित है, जो छात्रों को प्रिंट पत्रकारिता, प्रसारण मीडिया और डिजिटल सामग्री निर्माण, मीडिया नैतिकता और रचनात्मक कहानी कहने में व्यावहारिक और सैद्धांतिक कौशल प्रदान करता है। यह डिग्री सुनिश्चित करती है कि छात्र मीडिया और वर्तमान घटनाओं की आलोचनात्मक समझ विकसित करें, साथ ही नेतृत्व और टीम वर्क कौशल भी विकसित करें। रक्षा अध्ययन में स्नातक राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर केंद्रित, सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में करियर के व्यापक विकल्प प्रदान करता है। विद्यार्थी सरकारी और सैन्य भूमिकाओं, भारतीय सेना अधिकारी, ग्राउंड ड्यूटी अधिकारी, भारतीय रक्षा अधिकारी, सैन्य अधिकारी,अनुसंधान अधिकारी, अनुसंधान सहयोगी, सुरक्षा एजेंसियाँ, सेवारत अधिकारी, व्याख्याताध्प्रोफेसर, सैन्य पत्रकारिता, रक्षा उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों में करियर बना सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए हमने इन कार्यक्रमों को शुरू करने का निर्णय लिया है। पहली मेरिट सूची 18 अगस्त को जारी की जाएगी और पहली फिजिकल काउंसलिंग 18-19 अगस्त को होगी। दूसरी मेरिट सूची 20 अगस्त को जारी की जाएगी और दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 20-21 अगस्त को होगी। अन्य विवरण और पूरा प्रवेश कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूू.पहन.ंब.पद पर उपलब्ध है।
पौधारोपण अभियान के तहत दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
चंडीगढ़, 11 अगस्त, अभीतक: स्वामी विवेकानंद प्रकृति सरंक्षण मंच द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत गावं तुर्कियावास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संघचालक श्री रामावतार गौतम रहे। उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रकृति में जो भी विकार आये हैं उनके लिए केवल मनुष्य जिम्मेदार है। इसलिए प्रकृति को संतुलित करने का कर्तव्य भी मनुष्य का है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु औषधीय एवं फलदार पौधों सहित विभिन्न पौधों का रोपण कर मंच ने जो जागरूकता अभियान चलाया है यह इन गावों के पर्यावरण के लिए अनुकरणीय पहल है। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उनके संरक्षण, देखभाल और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना भी है। पौधरोपण मिशन, पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता बचाने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि पौधा हमारे भविष्य के लिए एक उम्मीद, एक श्वास है। प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए भी पौधा रोपण व पौधा सरंक्षण की अति महत्ता है। वनस्पति क्षेत्र वर्षा को आकर्षित करते हैं और जलवायु को नियंत्रित करते हैं। पौधे से हरियाली बढ़ती है जिससे वातावरण सुंदर बनता है और मानसिक शांति मिलती है। पेड़ तूफान, बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। उपस्थित जनों द्वारा संकल्प लिया गया कि इस पहल को केवल आज तक सीमित न रखते हुए इसे निरंतर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के दिन जो औषद्यीय एवं फलदार पौधों लगाए हैं उससे गावंवालों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और सब्जियों का जो रोपण हुआ है उससे गांव वालों को आर्गेनिक सब्जियाँ खाने को मिलेंगी जिससे उनका तन व मन दोनों खुश रहेंगे। गावं की जो जमीन खाली पड़ी थी उसका भी सदुपयोग कैसे किया जा सकता है इसका भी यह बड़ा अनूठा उदहारण है। इस अभियान ने प्राचीन भारत की याद दिलाने का कार्य किया है जिस समय हर भारतीय के खेत और घर में औषद्यीय पौधे लगाए जाते थे और उन्ही पौधों का इस्तेमाल करके असाध्याय बीमारीओं का ईलाज भी किया जाता था। उन्होंने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए गावं वालों से आह्वन किया कि आज हम प्रण लें की हम अनाज व सब्जियों की खेती में रासायनिक पदार्थों का प्रयोग नहीं करेंगे। मंच के सरंक्षक इंदिरा गाँधी विशवविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने बताया कि मंच द्वारा श्एक पेड़ मां के नामश् भारत सरकार के अभियान के तहत पांच गावों में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मंच ने पौधों की जियो टैगिंग की ताकि उनकी सुरक्षा और विकास सुनिश्चित किया जा सके। पौधों की देखभाल के लिए मंच द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए गावं ततारपुर में युवा क्लब और मीरपुर में आर्य समाज से आह्वान किया कि वो अपने गावं में लगाए गए पौधों की देखभाल के लिए आगे आएं। पौधा रोपण के बाद सम्बंधित व्यक्ति की सेल्फी भी ली गई ताकि पौधा लगाने वाला व्यक्ति अपने द्वारा लगाए गए पौधे को पहचान सके व उसकी देखभाल कर सके। इसके अतिरिक्त पौधों का निशुल्क वितरण कर किसानों, सार्वजनिक भूमि और विद्यालयों में पौधरोपण करने के लिए विद्यार्थियों, ग्रामीणों एवं युवाओं को प्रेरित किया गया व लोगों को हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण बचाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई। मंच का उद्देशय गावं में आर्गेनिक फार्मिंग, औषद्यीय पौधों और पर्यावरण के बारे सजग करने का है और अभियान में गावं वालों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर गांव के सरपंच श्री नरेंदर, श्री मनमोहन, श्री परवीन, श्री हेमंत, श्री संजय, श्री नफे सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री धर्मेन्दर, श्री रोहताश, श्री प्रशांत, श्री राजिंदर कुमार, श्री भागमल, श्री हरद्वारी लाल नम्बरदार, श्री हंसराज, श्री तेजपाल, श्री नवल किशोर, डॉ. सुमेर, श्री चाँद सिंह, श्री राजीव कुमार, श्री मनीष कुमार, श्री मनिंदर सिंह, श्री किशोरी लाल, श्री मंगत राम, श्री मांगे राम, श्री रोहताश कुमार उपस्थित रहे।
हरियाणा से कश्मीर तक गूंजा तिरंगे का जयघोष
प्रदेश की बेटियां तिरंगा लेकर निकलीं कश्मीर की ओर
एमडीयू से ‘तिरंगा यात्रा 2025’ का शुभारंभ
रोहतक, 11 अगस्त, अभीतक: हरियाणा से कश्मीर तक राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाने वाली तिरंगा यात्रा 2025 का आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के स्वराज सदन प्रांगण से भव्य शुभारंभ हुआ। इस यात्रा की विशेषता यह है कि इसका नेतृत्व प्रदेश की बेटियां कर रही हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यह तिरंगा यात्रा कार्यक्रम एमडीयू और मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन एवं इंडियन मीडिया सेंटर, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं, विशेषकर बेटियों के माध्यम से देश में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और देशभक्ति का संदेश फैलाना है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। जब इसे बेटियां लेकर निकलती हैं, तो यह महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम बन जाता है। उन्होंने कहा कि हर युवा का कर्तव्य है कि वह देश की एकता और अखंडता के लिए योगदान दे। विशिष्ट अतिथि मनीष ग्रोवर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां आज सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। यह यात्रा उनकी देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान मिलने वाले हर नागरिक को तिरंगे का महत्व समझाएं और देशभक्ति का संदेश दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू सदैव राष्ट्रहित में सकारात्मक पहल करता आया है। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले विद्यार्थी और स्वयंसेवक केवल देशभक्ति का संदेश ही नहीं, बल्कि शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का भी प्रचार-प्रसार करेंगे। नरेंदर सिंह ने स्वागत भाषण दिया और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। अतुल मोहन शर्मा ने कार्यक्रम समन्वयन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने प्रतिभागी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, डिप्टी डीन प्रो. सोनू, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया समेत एमडीयू के अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी, मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन एवं इंडियन मीडिया सेंटर, हरियाणा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, प्रतिभागी छात्राएं एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे। देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। बेटियों के हाथों में लहराते तिरंगे और चेहरों पर गर्व की चमक ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
बीपीएड की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन 13 अगस्त तक
रोहतक, 11 अगस्त, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग में सत्र 25-26 में बीपीएड पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. भगत सिंह राठी ने बताया कि बीपीएड की रिक्त 20 सीटों पर एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट 14 अगस्त को एमडीयू खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग में संपर्क किया जा सकता है।
सर्टिफिकेट कोर्स इन थ्री डी प्रिंटिंग एंड डिजाइन में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ी
रोहतक, 11 अगस्त, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में संचालित सर्टिफिकेट कोर्स इन थ्री डी प्रिंटिंग एंड डिजाइन में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 25 अगस्त तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग 28 अगस्त को यूआईईटी के कॉन्फ्रेंस हॉल में करनी होगी।
रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन 25 अगस्त तक
रोहतक, 11 अगस्त, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग में रिसर्च एसोसिएट के एक पद पर फेलोशिप के लिए 25 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रो. विनोद बाला तक्षक को स्वीकृत सीएसआईआर रिसर्च स्कीम- सिंथेसिस एंड स्ट्रक्चरल एनालिसिस ऑफ एनर्जी एफिशियंट ल्यूमिनेसेंट नैनोमेटेरियल्स फॉर मल्टीफंक्शनल एप्लीकेशंस के लिए रिसर्च एसोसिएट के एक पद पर फेलोशिप प्राप्त करने के पात्र अभ्यर्थी 25 अगस्त तक सीवी भेज सकते हैं और 28 को सारे दस्तावेजों के साथ विभाग में रिपोर्ट कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।