Haryana Abhitak News 13/08/25

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा के छात्र-छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: बुधवार को झज्जर जिले में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें पायल पुत्री श्री प्रवीण ने अंडर 17 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। लक्ष्य पुत्र श्री पवन ने अंडर 14 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। मानवी पुत्री श्री प्रवीण ने हाई जंप प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। वंशिका पुत्री श्री गौरव ने अंडर 14 लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान हासिल किया। ईशा पुत्री श्री कपिल ने अंडर 14 हर्डल जंप में द्वितीय स्थान हासिल किया। जतिन पुत्र श्री मनोज ने अंडर 17 – 100 मी रेस में द्वितीय स्थान हासिल किया। कृष पुत्र श्री सुरेंद्र ने अंडर-19 हैमर थ्रो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। इन सभी बच्चों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसकेअलावा कुणाल पुत्र श्री लक्ष्मण ने अंडर 17 ताइक्वांडो में द्वितीय स्थान व ऋषभ पुत्र श्री अनिल अंडर 17 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अलग-अलग वेट कैटेगरी में द्वितीय स्थान हासिल किया।अनुभवी पुत्री श्री संजय ने अंदर-19 हर्डल रेस में तृतीय स्थान हासिल किया।तनुज पुत्र श्री पवन ने हाई जंप में तृतीय स्थान हासिल किया। अमनदीप पुत्र श्री मनदीप व मुकुल पुत्र श्री विनोद चैहान ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 14 अलग-अलग वेट कैटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया। प्रबंधक महोदय श्री बलवंत सिंह जी ने सभी छात्र-छात्राओं व कोच को बधाई दी और उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एल. ए. स्कूल में एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत
झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई। एनएसएस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अनिल ढुल के नेतृत्व में व प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा की उपस्थिति में स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने हर घर तिरंगा यात्रा में भाग लिया। हर घर तिरंगा यात्रा झज्जर के एल. ए. स्कूल प्रांगण से सेक्टर- नौ से होती हुई झज्जर के शहीदी पार्क तक गई। शहीदी पार्क में पहुंचने के बाद इस तिरंगा यात्रा में शामिल सभी छात्रों ने भारत माता की जय के नारो से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। स्कूल प्राचार्य निधि कादयान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में यह यात्रा काफी सफल रही। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों के दिल में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और 79वें स्वतंत्रता दिवस को अच्छे ढंग से सेलिब्रेट करना रहा। स्कूल प्रबंधन के. एम. डागर ने बताया कि बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने अपनी हाथों से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर स्कूल प्रांगण से रवाना किया। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने एनएसएस यूनिट के बच्चों के कार्य की प्रशंसा की।

एच.डी. बिरोहड़ के वाॅलीवाल खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेलों में लहराया परचम
झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे स्कूली खेलों में जिला स्तर पर धूम मचाने वाले एच.डी पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के प्रतिभावान खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में निदेशक बलराज फौगाट व प्राचार्या नमिता दास ने शुभाशीष देते हुए पुरस्कृत किया। बलराज फौगाट ने खेल प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज खेलों में भारत और विशेषकर हरियाणा का नाम विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। इस प्रसिद्धि की शुरुआत विद्यालय स्तर पर स्कूली खेलों के माध्यम से सरकारी प्रयासों और अध्यापकों एवं अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हैं। मैं अभिभावकों का तहदिल से शुक्रीया अदा करता हूँ कि आज वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व को समझ रहे हैं। एच.डी विद्यालय समूह और उसके खेल प्रशिक्षक पूरी तत्परता के साथ खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा रखते हैं। हमारा विद्यालय प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पारितोषिक प्रदान करता है। मैं गौरवांवित हूँ और आश्वत भी हूँ कि इन विद्यार्थियों के रुप में खिलाड़ियों की यह पौध एक दिन विश्व में विशाल वट वृक्ष के रुप में छा जाएगी। खेल प्रशिक्षक कोच अमन राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय अन्डर-14 वाॅलीबाल प्रतियोगिता में स्कूल की टीम झज्जर जिले में प्रथम स्थान पर रह कर परचम लहराया। यश कादयान, विहान, धनन्जय, कुनाल, पूर्व, यश, हर्ष, आयुष, शौर्य, अमन, कार्तिक और दक्ष ने अपनी टीम में खुब दमखम दिखाया। उन्होनें बताया कि जल्द ही ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना परचम लहराएंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा, बलराज फौगाट, सुरेन्द्र फौगाट व प्राचार्या नमिता दास, हरिओम शास्त्री, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल, मुकेश कुमार, प्राथमिक विभाग प्रभारी प्रिति पाहवा, मुक्ता रानी, मनु अहलावत, संजीत पीटीआई, सरोज डीपीई आदि समस्त स्टाफ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रजापति समाज के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए राज्य मंत्री राजेश नागर। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का लाइव भाषण सुनते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजेश नागर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति।

जिले में 1861 प्रजापति समाज के लोगों को मिला पंचायती भूमि के प्रमाण पत्र
राज्यमंत्री राजेश नागर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में वितरित किए प्रमाण पत्र
प्रजापति समाज के लोगों के जीवन में खुलेंगे रोजगार व तरक्की के द्वार – राज्य मंत्री राजेश नागर

झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा प्रजापतिध्कुम्हार समाज को पंचायती भूमि पर कानूनी और स्थायी तौर पर काम करने का अधिकार देने की ऐतिहासिक योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में किया गया। कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में जिले के पात्र प्रजापति समाज के लोगों को लाभ-पत्र वितरित किए गए और सरकार की इस पहल को समाज के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। राज्य मंत्री श्री नागर ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ पारंपरिक कुटीर उद्योगों को भी पुनर्जीवित करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्रजापति समाज के 1861 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। पहले मिट्टी के बर्तन बनाने के कार्य करने वाले कुम्हार समुदाय के परिवार पंचायती भूमि पर अपना पारंपरिक व्यवसाय करते थे, लेकिन पंचायत बदलने पर उनका काम रुक जाता था। अब प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के गांवों में जमीन चिह्नित कर पात्र परिवारों को संयुक्त रूप से काम करने का कानूनी व स्थायी अधिकार दे दिया है। इससे न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि प्रजापति समाज के लोगों को सामाजिक व आर्थिक विकास भी होगा। चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल सराहनीय है और कुम्हार प्रजापति समाज के जीवन में नई रौशनी लेकर आएगी। जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि हाथों का हुनर रखने वाले प्रजापति समाज का समाज के उत्थान में अहम योगदान है और प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीडीपीओ निशा तंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गाँव साल्हावास में शहीद दीपक शर्मा की प्रतिमा का किया अनावरण
सरकार शहीद के परिवारजनों को पूरा सम्मान दे, यह भी सुनिश्चित करे कि किसी भी शहीद के परिजन अभाव में जीवन व्यतीत न करें – दीपेन्द्र हुड्डा
शहीद दीपक शर्मा की शहादत हरियाणा के युवाओं को हमेशा फौज में भर्ती होकर देशसेवा करने की प्रेरणा देगी – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा की मिट्टी में देश के लिए मर-मिटने की परंपरा रही हैदृ दीपेन्द्र हुड्डा
अग्निपथ योजना न देश के हित में है, न सेना के न देश के नौजवान के हित में – दीपेन्द्र हुड्डा

झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज गांव साल्हावास में भारतीय वायु सेना के शहीद जवान दीपक शर्मा की मूर्ति का अनावरण कर उन्हें नमन किया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीदों और शहीद के परिवार का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। सरकार न केवल शहीद के परिवारजनों को पूरा सम्मान दे अपितु यह सुनिश्चित करे कि किसी भी शहीद के परिजन अभाव में अपना जीवन व्यतीत न करें। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीद दीपक शर्मा की शहादत पर हम सभी को गर्व है और उनकी शहादत हरियाणा के युवाओं को फौज में भर्ती होकर देशसेवा के लिए हमेशा प्रेरणा देने का काम करेगी। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल मौजूद रहीं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद दीपक शर्मा के परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बँधाया और कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि इस परिवार में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई है। इसी साल बीते 20 फरवरी को कर्नाटक के बैंगलोर में वो शहीद हुए थे। शहीद दीपक शर्मा के पिता संजय शर्मा किसान हैं और खेती करते हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में देश के लिए मर-मिटने की परंपरा रही है। हरियाणा का शायद ही ऐसा कोई गाँव होगा जहां कोई न कोई सैनिक, पूर्व सैनिक या शहीद के परिजन न हों। जब तक अग्निपथ योजना लागू नहीं हुई थी, देश की 2ः आबादी वाले हरियाणा से 10ः सैनिक देश सेवा के लिए सेना में जाते थे। लेकिन अब इसमें भारी गिरावट आई है। अग्निपथ योजना से पहले प्रदेश की सड़कों की पटरियों पर, मैदानों में अनेक युवा दौड़, कसरत करते दिखाई देते थे। लेकिन इस योजना के लागू होने के बाद ऐसा दिखाई देना लगभग बंद हो गया है। क्योंकि, अग्निपथ स्कीम के जरिए बीजेपी सरकार ने देश की सेना को 2 हिस्सों में बांटने का काम किया है – नियमित सैनिक और अग्निवीर सैनिक। सरकार शहीद और शहीद में फर्क कर रही है। यह योजना न देश के हित में है, न सेना के न देश के नौजवान के हित में है। संसद में उन्होंने लगातार इस मुद्दे को उठाया लेकिन सरकार कुछ सुनने को राजी नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना वापस होने तक वो संघर्ष करते रहेंगे।

जिले में नशे के खिलाफ सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में दिलाई शपथ
नशे की बुराई के खिलाफ समाज में जन-आन्दोलन बनाएं- डीसी

झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जिले भर में नशे के खिलाफ बुधवार को सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में हुआ, जहां जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। यह आयोजन समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सामूहिक प्रतिज्ञा, शैक्षिक गतिविधियों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं और मादक पदार्थों का दुरुपयोग समाज और युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा है, जिसे रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। डीसी ने सभी लोगों से नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ने और नशे के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं की मांग में कमी लाना, उनके दुरुपयोग की रोकथाम, समस्या का आकलन, निवारक कदम उठाना, उपचार और पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा जागरूकता संबंधी सूचनाओं का व्यापक प्रसार करना शामिल है। जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सरकारी कार्यालयों और विभिन्न विभागों में भी सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। वहीं, जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में भी छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड की सलामी लेते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल एवं डीसीपी लोगेश कुमार पी।
फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड का अवलोकन करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल एवं डीसीपी लोगेश कुमार पी।

79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा – डीसी
फाइनल रिहर्सल में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीसीपी लोगेश कुमार ने की तैयारियों की समीक्षा

झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: जिला मुख्यालय पर 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। समारोह का आयोजन रोडवेज वर्कशॉप परिसर में होगा, जिसमें राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने परेड की सलामी ली और पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। डीसी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की अस्मिता और गौरव का पर्व है, जिसे जिले में पूरी श्रद्धा, गरिमा और देशभक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। डीसी ने बताया कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी प्रशासन की ओर से सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। जिला मुख्यालय के साथ-साथ बहादुरगढ़, बेरी और बादली में भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाए जाएंगे। प्रशासन ने इन आयोजनों की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिहर्सल के अवसर पर एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी, डीईओ राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अपने-अपने स्तर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बादली में 79 वें स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल आयोजित
बादली, 13 अगस्त, अभीतक: चै. धीरपाल महाविद्यालय में बुधवार को उपमंडल स्तरीय 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल आयोजित हुई। स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल में एसडीएम डॉ. रमन गुप्ता ने तिरंगा फहराया। वहीं शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। एसडीएम ने बताया कि 15 अगस्त के समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। फाइनल रिहर्सल के साथ ही समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्कूलों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत, देश की विभिन्न में एकता, हर घर तिरंगा तथा देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। फाइनल रिहर्सल में एसीपी कुलदीप नैन, तहसीलदार श्रीनिवास, कॉलेज प्राधानाचार्य आनन्द कादयान, एसईपीओ उमेश व अधीक्षक धर्मबीर सिंह गुलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

बहादुरगढ़ में हुई 15 अगस्त की फाइनल रिहर्सल आयोजित
बहादुरगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह- एसडीएम

बहादुरगढ़, 13 अगस्त, अभीतक: शहर के बादली रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा,जिसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। रिर्हसल के दौरान एसडीएम नसीब कुमार ने डीसीपी मयंक मिश्रा के साथ ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी भी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, एनएसएस, एसपीसी, स्काउट ने भाग लिया। एसडीएम नसीब कुमार और डीसीपी मयंक मिश्रा के द्वारा फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर एसीपी प्रदीप खत्री, नगर परिषद सचिव प्रवीण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह, सुनील हुड्डा, सुमित्रा तेवतिया, पूजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर प्रतिबंध, जिलाधीश ने जारी किए आदेश
झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में ड्रोन व ग्लाईडर आदि उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 15 अगस्त 2025 मध्य रात्रि तक किसी भी प्रकार के ड्रोन, ग्लाइडर, उड़ाने पर पूर्णतरू प्रतिबंधित लगाया गया है। असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन, ग्लाईडर अदि उड़ाकर किसी भी प्रक्रिया की अप्रिय घटना को अंजाम देने की आशंका के मद्देनजर धारा 163 लागू की गई है।

जिले में 1861 प्रजापति समाज के लोगों को मिला पंचायती भूमि के प्रमाण पत्र
राज्यमंत्री राजेश नागर ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में वितरित किए प्रमाण पत्र
प्रजापति समाज के लोगों के जीवन में खुलेंगे रोजगार व तरक्की के द्वार – राज्य मंत्री राजेश नागर

झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा प्रजापतिध्कुम्हार समाज को पंचायती भूमि पर कानूनी और स्थायी तौर पर काम करने का अधिकार देने की ऐतिहासिक योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में किया गया। कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में जिले के पात्र प्रजापति समाज के लोगों को लाभ-पत्र वितरित किए गए और सरकार की इस पहल को समाज के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। राज्य मंत्री श्री नागर ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ पारंपरिक कुटीर उद्योगों को भी पुनर्जीवित करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्रजापति समाज के 1861 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। पहले मिट्टी के बर्तन बनाने के कार्य करने वाले कुम्हार समुदाय के परिवार पंचायती भूमि पर अपना पारंपरिक व्यवसाय करते थे, लेकिन पंचायत बदलने पर उनका काम रुक जाता था। अब प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के गांवों में जमीन चिह्नित कर पात्र परिवारों को संयुक्त रूप से काम करने का कानूनी व स्थायी अधिकार दे दिया है। इससे न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि प्रजापति समाज के लोगों को सामाजिक व आर्थिक विकास भी होगा। चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल सराहनीय है और कुम्हार प्रजापति समाज के जीवन में नई रौशनी लेकर आएगी। जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि हाथों का हुनर रखने वाले प्रजापति समाज का समाज के उत्थान में अहम योगदान है और प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीडीपीओ निशा तंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में दिलाई शपथ
नशे की बुराई के खिलाफ समाज में जन-आन्दोलन बनाएं- डीसी

झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जिले भर में नशे के खिलाफ बुधवार को सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण में हुआ, जहां जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। यह आयोजन समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सामूहिक प्रतिज्ञा, शैक्षिक गतिविधियों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं और मादक पदार्थों का दुरुपयोग समाज और युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा है, जिसे रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। डीसी ने सभी लोगों से नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ने और नशे के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं की मांग में कमी लाना, उनके दुरुपयोग की रोकथाम, समस्या का आकलन, निवारक कदम उठाना, उपचार और पुनर्वास की सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा जागरूकता संबंधी सूचनाओं का व्यापक प्रसार करना शामिल है। जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सरकारी कार्यालयों और विभिन्न विभागों में भी सामूहिक शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। वहीं, जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में भी छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा – डीसी
फाइनल रिहर्सल में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीसीपी लोगेश कुमार ने की तैयारियों की समीक्षा

झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: जिला मुख्यालय पर 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। समारोह का आयोजन रोडवेज वर्कशॉप परिसर में होगा, जिसमें राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने परेड की सलामी ली और पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। डीसी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की अस्मिता और गौरव का पर्व है, जिसे जिले में पूरी श्रद्धा, गरिमा और देशभक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। डीसी ने बताया कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी प्रशासन की ओर से सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। जिला मुख्यालय के साथ-साथ बहादुरगढ़, बेरी और बादली में भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाए जाएंगे। प्रशासन ने इन आयोजनों की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिहर्सल के अवसर पर एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी, डीईओ राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अपने-अपने स्तर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड की सलामी लेते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल एवं डीसीपी लोगेश कुमार पी।
फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड का अवलोकन करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल एवं डीसीपी लोगेश कुमार पी।

बादली में 79 वें स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल आयोजित
बादली, 13 अगस्त, अभीतक: चै. धीरपाल महाविद्यालय में बुधवार को उपमंडल स्तरीय 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल आयोजित हुई। स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल में एसडीएम डॉ. रमन गुप्ता ने तिरंगा फहराया। वहीं शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। एसडीएम ने बताया कि 15 अगस्त के समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। फाइनल रिहर्सल के साथ ही समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्कूलों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत, देश की विभिन्न में एकता, हर घर तिरंगा तथा देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। फाइनल रिहर्सल में एसीपी कुलदीप नैन, तहसीलदार श्रीनिवास, कॉलेज प्राधानाचार्य आनन्द कादयान, एसईपीओ उमेश व अधीक्षक धर्मबीर सिंह गुलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फाइनल रिहर्सल में परेड की सलामी लेते हुए एसडीएम डॉ रमन गुप्ता।

बहादुरगढ़ में हुई 15 अगस्त की फाइनल रिहर्सल आयोजित
बहादुरगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह- एसडीएम

बहादुरगढ़, 13 अगस्त, अभीतक: शहर के बादली रोड पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा,जिसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। रिर्हसल के दौरान एसडीएम नसीब कुमार ने डीसीपी मयंक मिश्रा के साथ ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी भी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, एनएसएस, एसपीसी, स्काउट ने भाग लिया। एसडीएम नसीब कुमार और डीसीपी मयंक मिश्रा के द्वारा फाइनल रिहर्सल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर एसीपी प्रदीप खत्री, नगर परिषद सचिव प्रवीण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह, सुनील हुड्डा, सुमित्रा तेवतिया, पूजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संस्कारम स्कूल में सीबीएसई द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण, नई शिक्षण विधियों और तकनीकों पर जोर
झज्जर, 13 अगस्त, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार को सीबीएसई सीओई पंचकुला के तत्वाधान में सीबीपी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीबीएसई की ओर से जारी किए गए इन निर्देशों का मकसद राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के लक्ष्यों को लागू करना और शिक्षकों के लिए तय राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ट्रेनिंग देना है। विद्यालय के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ साथ अन्य सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 80 शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रिसोर्स पर्सन कविता खन्ना व मधुलिका सिंह ने अपना योगदान दिया। प्रशिक्षण सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित था। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को नई तकनीक और प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाने के लिए तैयार करना है। रिसोर्स पर्सन ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य खुश व्यक्तियों का निर्माण करना है और कक्षा में खुशी निश्चित रूप से छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाने में मदद करेगी। शिक्षक सिर्फ किताबों से पढ़ाने तक सीमित न रहें, बल्कि नई तकनीक और प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाएं। इस कार्यशाला में, शिक्षकों को ब्लूम के वर्गीकरण, सीखने के परिणामों, पाठ योजना, शिक्षण विधियों और निर्देशात्मक रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों के द्वारा शिक्षकों को बेहतर शिक्षण विधियों, नवीनतम शिक्षण तकनीकों और विषय-विशिष्ट ज्ञान के साथ ही साथ बच्चों में कैसे नैतिकता का विकास करें उसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर संस्कारों में सुधार ला सकें। सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवीनतम शिक्षण विधियों के बारे में सीखा। इसके अलावा प्रशिक्षण में, प्रभावी शिक्षण रणनीतियों का उपयोग किया गया था, जिनमें कक्षा प्रबंधन, डिजिटल शिक्षण उपकरण, फ्लिप कक्षा, परियोजना-आधारित शिक्षण, सहकर्मी शिक्षण और सरलीकरण शामिल थे। इन रणनीतियों का उद्देश्य छात्रों के लिए एक आकर्षक और प्रभावी शिक्षण अनुभव बनाना था।

रेवाड़ी बाल भवन में प्रजापत समाज के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित करते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा। बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संबोधित करते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा।

प्रजापति समुदाय को पुश्तैनी व्यवसाय चलाने के लिए मिलेगा लाभ – कार्तिकेय शर्मा
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रजापति समुदाय के लाभार्थियों को वितरित किए पात्रता प्रमाण पत्र
डीसी अभिषेक मीणा ने की समारोह की अध्यक्षता

रेवाड़ी, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार जनता की सेवा के लिए समर्पित है और सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चला रही है, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। मिट्टी से बर्तन और मूर्तियां बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है, इसे नियमित रूप से भविष्य में भी बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए लाभान्वित किया जा रहा है। यह बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कही। वे बुधवार को बाल भवन सभागार में आयोजित समारोह में प्रजापति समुदाय के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी अभिषेक मीणा ने की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र से राज्य स्तरीय समारोह में प्रजापति समाज के लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए वहीं जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जिला रेवाड़ी में 67 गांवों के 2801 लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनाने, आवा लगाने के लिए आरक्षित की गई भूमि के पात्रता प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए आज वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रजापति समाज के उन लोगों के पास मिट्टी उठाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद पंचायत भूमि में से पांच एकड़ तक भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे इस योजना से अपना पुश्तैनी व्यवसाय चला सके। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं है, बल्कि प्रजापत समाज की कलात्मक सोच है और उनकी कुशलता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिट्टी कला बोर्ड का गठन करते हुए कलात्मक वस्तुओं के निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन भी दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की अच्छी सोच है, जो प्रत्येक वर्ग के समान रूप से कार्य कर रही है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन रेवाड़ी की धरती के लिए, हरियाणा के लिए और विशेष रूप से प्रजापति समाज के लिए ऐतिहासिक है। यह सिर्फ एक प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह हमारे समाज की वर्षों की मेहनत, संघर्ष और उम्मीदों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज का इतिहास हजारों साल पुराना है। जब सभ्यता का आरंभ हुआ था, तब से लेकर आज तक, मिट्टी के बर्तन हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने मिट्टी से ऐसे बर्तन बनाए जो सिर्फ उपयोगी नहीं थे बल्कि हमारी परंपराओं और विश्वास का प्रतीक थे जैसे मटके में रखा पानी, कुल्हड़ में बनी चाय, दीपावली पर जलने वाले मिट्टी के दीपक, और शादी-ब्याह में इस्तेमाल होने वाले कलश ये सब हमारे समाज की कला और श्रम की अनमोल देन हैं। सांसद ने कहा कि यह प्रमाण पत्र हरियाणा सरकार द्वारा प्रजापति समाज को औपचारिक मान्यता देगा और इसके आधार पर हम सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से कुम्हार समाज के लोगों को जोड़ेंगे और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रजापति समाज के लिए कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि 2000 गांवों में जमीन दी जाएगी, ताकि (समाज) को मिट्टी और कच्चा माल आसानी से मिल पाए। मशीनरी और निर्माण पर 15 प्रतिशत सब्सिडी, जिससे काम को आधुनिक बनाया जा सके। शिक्षा में सहयोग के लिए बच्चों को हर साल चार हजार की स्कॉलरशिप, बेटियों की शादी के लिए 51,000 रूपए की आर्थिक सहायता, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निरूशुल्क कोचिंग और पंचायती राज संस्थाओं में 8 प्रतिशत आरक्षण किया है। कार्यक्रम में प्रजापति समाज की ओर से रोशन लाल ठेकेदार और के.के प्रजापति द्वारा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा व डीसी अभिषेक मीणा को मान सम्मान की पगड़ी पहनाकर समाज की ओर से उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली, महामंत्री हिमांशु पालीवाल, रतनेश बंसल, एडीसी राहुल मोदी, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार व डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयार रेवाड़ी
अनाज मंडी में देशभक्ति के साथ गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
रेवाड़ी में उद्योग एवं वाणिज्य व वन-पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे ध्वजारोहण
डीसी अभिषेक मीणा ने स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रेवाड़ी, बावल व कोसली में आयोजित हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

रेवाड़ी, 13 अगस्त, अभीतक: भारत देश की आजादी के पर्व को खास व यादगार बनाने के लिए शुक्रवार,15 अगस्त को रेवाड़ी जिला मुख्यालय, बावल व कोसली उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भव्य व गरिमामयी ढंग से किया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन को लेकर बुधवार को रेवाड़ी में डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित हुई। वहीं उपमंडल बावल में एसडीएम बावल मनोज कुमार व कोसली में एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की फुल ड्रेस रिहर्सल की। रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार 15 अगस्त को अनाज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य व पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी लेंगे। रेवाड़ी अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में बुधवार को डीसी अभिषेक मीणा ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप समारोह स्थल पर पहुंचकर एसपी हेमेन्द्र मीणा व परेड कमांडर विख्यात क्रिकेटर एवं डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतिभागियों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन करते हुए इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फाइनल रिहर्सल के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रप्रेम को समर्पित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए अपनी तैयारी सुनिश्चित की। विद्यार्थियों द्वारा पीटी व डंबल शो का प्रदर्शन भी किया। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा इस समारोह का आयोजन बड़े ही गरिमामयी ढंग से किया जा रहा है। डीसी व एसपी ने इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा फाइनल रिहर्सल के दौरान प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जा रही है। समारोह में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी।
बावल व कोसली में विधायक फहराएंगे तिरंगा
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उपमंडल बावल में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार तथा उपमंडल कोसली में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोसली के विधायक अनिल कुमार यादव बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगें। रविवार को बावल व कोसली में प्रतिभागियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ फुल ड्रैस रिहर्सल में भाग लिया और मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीएसपी डा.रविंद्र, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीपीसी राजेंद्र शर्मा, साहित्यकार एवं प्राचार्य सत्यवीर नाहडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम नोडल अधिकारी डा.ज्योत्स्ना यादव, पूनम यादव सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
अनाज मंडी रेवाड़ी मेें आयोजित फाइनल रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करते डीसी अभिषेक मीणा।
रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते प्रतिभागी।
रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड का निरीक्षण करते डीसी अभिषेक मीणा।

युवा शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान – डीसी
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में ली गई शपथ
बाल भवन में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा व अनाज मंडी में डीसी अभिषेक मीणा ने दिलाया नशा न करने का संकल्प

रेवाड़ी, 13 अगस्त, अभीतक: समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में नशा मुक्त अभियान को समर्पित शपथ दिलाई गई। बाल भवन में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा व अनाज मंडी में डीसी अभिषेक मीणा ने नशा न करने का संकल्प आमजन को दिलाया गया। बाल भवन में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आमजन को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ दिलाई। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी ने एकजुट होकर न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि खुद भी नशा न करने की शपथ ली। आज हम एकजुट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं की ना केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्की खुद को नशा मुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसलिए हम सब मिलकर अपने भारत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले। डीसी अभिषेक मीणा ने अनाज मंडी में शपथ दिलाते हुए युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र की ऊर्जा होते है तथा युवा शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़ते हुए देश की इस चुनौती को नशा न करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को नशीली दवाओं की लत से दूर रखना है। जिससे व्यक्ति की मौत समय से पहले ही हो जाती है। शपथ कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणु बाला ने विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।
रेवाड़ी बाल भवन में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा।
अनाज मंडी परिसर में डीसी अभिषेक मीणा ने दिलाई युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ।

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
रेवाड़ी, 13 अगस्त, अभीतक: जिला परिषद सीईओ प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग नामक अभियान के तहत अनेक गतिविधियां आयोजित कर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि देशभक्ति और स्वच्छता को जोड़ते हुए इस अभियान को सफल बनाया जा सके। इस अभियान के तहत गांवों में जागरूकता रैली, सफाई अभियान, पोस्टर मेकिंग, रंगोली व अन्य गतिविधियां आयोजित कर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सीईओ प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता का यह पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और स्वच्छता, जल संरक्षण और जन भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे, और नागरिक सक्रिय रूप से अभियान में शामिल होकर 15 अगस्त से पहले एकता, गौरव और नागरिक जिम्मेदारी के संदेश को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले के हर गांव में स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत ग्रामीणों को गांव की स्वच्छता समिति, स्वयं सहायता समूह, नेहरू युवा केंद्र क्लबों के युवा और पंचायत सदस्यों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण आंचल में सार्वजनिक स्थानों जल एवं स्वच्छता सुविधाओं पर स्वच्छता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें गांवों की सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करवाएं -प्रदीप कुमार
सीईओ प्रदीप कुमार ने डीआरडीए और जिला परिषद के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा

रेवाड़ी, 13 अगस्त, अभीतक: मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने लघु सचिवालय कार्यालय में डीआरडीए और जिला परिषद के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की। प्रदीप कुमार ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जा रही सभी योजनाओं की अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यो की स्थिति के बारे में जानकारी ली और कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा स्कीम के तहत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण भी किया जाएगा। एमजीजीबीवाई पर भी विचार विमर्श किया गया और निर्देश दिए कि जिन बस्तियों में सडके व बिजली उपलब्ध नहीं वहां जल्द से जल्द सडके बनवाई जाएं और बिजली मुहैया करवाई जाए। उन्होंने पीएचसी, सीएचसी व सब हेल्थ सेंटर के चल रहे निर्माण कार्यो को भी शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र गुलिया, कनिष्ठ अभियंता अरविंद व आयुष यादव, लेखा अधिकारी अश्वनी कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी अर्जुन लाल, एबीपीओ मनरेगा विपिन आर्य, सहायक राजेश कुमार व विरेन्द्र सिंह, पीओ सचिन, सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रेफर मुक्त संघर्ष समिति ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा से की मुलाकात
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलवाने का किया आग्रह

फरीदाबाद, 13 अगस्त, अभीतक: आज रैफर मुक्त संघर्ष समिति ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा से फरीदाबाद सैक्टर-12 में मुलाकात की व उनसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलवाने का आग्रह किया। जिस पर डिप्टी स्पीकर श्री मिड्डा ने स्वीकार किया और समस्त भाजपा जिला कार्यकारिणी रैफरमुक्त संघर्ष समिति के समक्ष कहा कि वह मुख्यमंत्री को दोबारा हमारा मांगपत्र भी देंगे व उनसे पर्सनली मिलवाने का प्रयास भी करेगे। उन्होंने सबके सामने हमारे प्रयासों की सराहना भी की व बताया कि सरकार संघर्ष समिति की सभी मांगों को जनहित कार्य मानते हुए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। इस मौके पर बल्लभगढ़ के विधायक मूलचन्द के भाई एवं भाजपा नेता टिपरचन्द शर्मा ने भी 258 दिनों से जनता के लिए चल रहे संघर्ष की सराहना की व कहा कि समिति जनहित में संघर्ष कर रही है। इस मौके पर रैफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा व हरियाणा सरकार का सभी जनहित की मांगों को स्वीकार करने व उन पर कार्य करने के लिए धन्यवाद किया व कुछ जनहित मांग जो रह गई है उस पर भी कार्य करने का निवेदन भी किया। उल्लेखनीय है कि यह धरना पिछले 258 दिनों से पूर्व क्रिकेटर रणजी खिलाड़ी संजय भाटिया व उनकी टीम के मार्गदर्शन में चल रहा है। आज के इस प्रतिनिधि मंडल की तरफ से सरदार उपकार सिंह, अवधेश कुमार ओझा, विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, भारत भाटिया, वरिष्ठ अधिवक्ता एसके भारद्वाज, केके मिश्रा, विकास कुशवाहा, अभिषेक गोस्वामी व अन्य साथी शामिल रहे।

ब्राह्मण सभा के पदाधिकारीयों व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थित में निःशुल्क संस्कृत समभाषण शिविर का शुभारंभ रेवाड़ी, 13 अगस्त, अभीतक: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारीयों व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थित में सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम ने अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी एवं संस्कृत भारती हरियाणा (न्यास) के गुरुग्राम विभाग के प्रवेश कौशिक के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क संस्कृत समभाषण शिविर का शुभारंभ संस्कृत शिक्षिका हेमलता शर्मा, संस्कृत भारती विस्तारिका रजनी शर्मा, उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, महासचिव जयकुमार कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, दिनेश वशिष्ठ, दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ शिविर में संस्कृत शिक्षिका हेमलता शर्मा, संस्कृत भारती विस्तारिका रजनी शर्मा ने उपस्थित लोगों व बच्चों को संस्कृत में एक दूसरे का परिचय कराना,दूर खड़े व्यक्ति को बुलाना, किसी संबंधित व्यक्ति के बारे बताना, लेखनी (कलम, पेन) के बारे में व जिन बच्चों को को किसी वस्तु,नाम का ज्ञान नहीं है उसके बारे में परिचय के साथ जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वीरवार को पिता पुत्र का ज्ञान, संख्या बल के माध्यम व गीत के माध्यम से समय के बारे में बताया जाएगा। सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि यह निःशुल्क संस्कृत समभाषण शिविर 13 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन सायंकाल 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भारतीय संस्कृति,सनातन एवं राष्ट्रीयता की धरोहर है जिसकी रक्षा, विकास और उत्थान के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। समभाषण शिविर में आए हुए सभी सम्मानित आगुंतकों का प्रधान ने स्वागत किया और कहा कि सभी को संस्कृत निःशुल्क सिखाई जा रही है, संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है, और अधिक से अधिक संख्या में इस निशुल्क शिविर का लाभ अर्जित कर अपनी सनातन संस्कृति के विकास और उत्थान के लिए सम्मभाषण शिविर में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें। इस अवसर पर डाइट हुसैनपुर के डॉक्टर रामफल शास्त्री, जिला संस्कृत शिक्षा प्रधान विक्रम शास्त्री, सत्यप्रकाश शर्मा, सतीश मस्तान, दिलीप शास्त्री, राकेश वत्स, सतीश भारद्वाज, दिनेश कौशिक गुड्डू सहित काफी संख्या में बच्चों सहित लोग उपस्थित रहे।

मारवाड़ के आन, बान और शान के प्रतीक वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की जयंती मनाई
जोधपुर, 13 अगस्त, अभीतक: चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सैनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि मारवाड़ इतिहास के शान कहे जाने वाले राष्ट्र नायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने समारोह पूर्वक श्रद्धेय दुर्गादास के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। वरिष्ठ अध्यापक बाबू सिंह राजपुरोहित ने वीर दुर्गा दास की जीवनी, वीरता, शौर्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्गा दास जी सच्चे अर्थों में राष्ट्र नायक थे, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और मारवाड़ की रक्षा करते हुए भारत के सनातन मूल्यों को अपना जीवन व्यवहार बनाया। इस अवसर पर ओमप्रकाश, किशोर कुमार, देवी लाल सोनी, रावल सिंह, भगवान सिंह राठौड़, ओमप्रकाश, रमेश कुमार, भैरा राम बरबड़, रूपा राम, खुशाल राम, समू कंवर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राष्ट्र ध्वज तिरंगा के सम्मान में हर नागरिक को आगे आना चाहिए – डॉ .अंचल
भिवानी, 13 अगस्त, अभीतक: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं आजादी का अमृत महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत वर्ष 2025 की विशेष थीम हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता के तहत भिवानी में राष्ट्रध्वज सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिनोद गेट स्थित अंचल अस्पताल पर विशेष कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में अंचल अस्पताल के एमडी डॉ. विनोद अंचल को राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट कर राष्ट्र ध्वज सम्मान समिति ऑफ इंडिया से औपचारिक रूप से जोड़ा गया। हर घर हरियाली थीम 2025 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में संयोजक एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रध्वज देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे न केवल राष्ट्रीय पर्वों पर, बल्कि साल के हर दिन तिरंगे का सम्मान करें। उन्होंने बताया कि ष्हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताष् अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना और साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डॉ. विनोद अंचल ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा केवल कपड़े का एक टुकड़ा नहीं, बल्कि यह देश की स्वतंत्रता, बलिदान और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें इसे सम्मानपूर्वक फहराने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी इसके महत्व के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने हर घर में तिरंगा लगाने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्रध्वज केवल सरकारी आयोजनों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह देश के हर नागरिक के दिल में बसा रहना चाहिए। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने यह भी घोषणा की कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भिवानी शहर में तिरंगा वितरण और स्वच्छता अभियान एक साथ चलाया जाएगा, जिससे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का संदेश पूरे जिले में फैल सके।

केंद्र सरकार ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ पाने के लिए क्रीमी लेयर के इनकम की सीमा में एक समानता लाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। मतलब, सभी तरह की सरकारों, सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों या प्राइवेट संस्थानों के लिए ओबीसी की क्रीमी लेयर की आय सीमा एक ही रखने पर मंथन चल रहा है। ऐसा करने का मकसद ये है कि ओबीसी क्रीमी लेयर में यह निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके कि कौन इसके दायरे में आता है और किसे इससे बाहर रखा जाना चाहिए। ऐसा करने से ये होगा कि अलग-अलग संगठनों और संस्थाओं में इस आधार पर भेदभाव नहीं हो सकेगा। उसे आरक्षण के लाभ से दूर रखा जाए, ताकि जरूरतमंदों को इसका पूर्ण लाभ मिल सके।

पेंटिंग प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम और पारुल को मिला दूसरा स्थान
स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम के जरिये हर-घर तिरंगा, हर-घर स्वच्छता को मिल रहा बढ़ावा’
हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के तहत गांव जहाजगढ़ में स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम आयोजित’

बेरी, 13 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम के तहत हर-घर तिरंगा ,हर-घर स्वच्छताष् को लेकर नियमित रूप से क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को गांव जहाजगढ़ में एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता का उत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घर, प्रतिष्ठान व आस-पड़ोस में इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लहराने का संकल्प लें तथा अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। वहीं प्रिंसिपल मनोज कुमार भाटिया की अध्यक्षता में जहाजगढ़ स्थित राजकीय कन्या विशिष्ट माध्यमिक विद्यालय में हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कक्षा नौवी की छात्रा काजल ने प्रथम स्थान, पारुल ने द्वितीय स्थान, तासु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गांव वजीरपुर सरपंच नरेन्द्र कुमार ने गांव की चैपाल पर चित्रकारी द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। दोनों गांवों में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कॉर्डिनेटर पुनम सैनी ने उपस्थित ग्रामीणों को हर घर तिरंगा लहराने हर घर स्वच्छता अपनाने के लिए जागरुक किया। इस दौरान गांव की मुख्य गलियों की व नाली नालों की साफ सफाई करवाई गई। कुआ पूजन स्थल की साफ सफाई ग्रामीणों ने मिलकर की उस पर चित्रकारी कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर इंचार्ज नीतू, कला अध्यापिका सुदेश, सुरिंदर, रोशन लाल सहित अन्य अध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा।
गांव जहाजगढ़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कला का प्रदर्शन करती छात्राएं।

नशे की जड़ मूल से समाप्ति के लिए जागरुकता जरूरी – एसडीएम’
बेरी स्थित लघु सचिवालय में एसडीएम रेणुका नांदल ने अधिकारियों की बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान की समीक्षा’
बेरी, 13 अगस्त, अभीतक: एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे की जड़ मूल से समाप्ति के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। एसडीएम रेणुका नांदल मंगलवार को बेरी स्थित लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में नशा मुक्त भारत अभियान की समीक्षा कर रही थीं। एसडीएम ने कहा कि श्नशा मुक्त भारत अभियानश् का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। एसडीएम ने नशा मुक्त भारत अभियानश् को लेकर पुलिस, विकास एवं पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, शिक्षा, खेल, महिला एवं बाल विकास, रैडक्रास विभागों के अधिकारियों को इस अभियान से जुड़ने के निर्देश दिए। साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमंडल में यह राष्ट्रव्यापी अभियान आगामी 31 अगस्त तक जारी रहेगा। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और यह सुनिश्चित करें कि समाज का हर वर्ग इस पहल से जुड़े। उन्होंने इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक नागरिक ऑनलाइन शपथ ले सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। इसके लिए निरंतर समाजसेवी नागरिकों, एनजीओ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत नशीली दवाओं के सेवन न करने के संबंध में सामूहिक शपथ का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को भी निर्देश दिए कि वे लगातार इस तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष कर शिक्षण संस्थानों में सेमिनार तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवा कर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने बताया कि 19 और 21 अगस्त को दूबलधन और दुजाना कालेज में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इन विभागो के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर बीडीपीओ राजाराम, नगरपालिका सचिव पूजा साहू, सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार, पहाड़ीपुर आईटीआई से ऋषिपाल, दुजाना कालेज से सहायक प्रोफेसर डॉ नरेंद्र दहिया, प्राचार्य मनोज भाटिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बेरी स्थित लघु सचिवालय में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा रहा है, उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया जाए, ताकि कार्य के प्रति प्रतिस्पर्धा और प्रतिबद्धता बनी रहे। साथ ही, काम में कोताही बरतने या सही तरीके से काम न करने वाली एजेंसियों एवं कॉन्ट्रैक्टर्स के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
रोहतक आगमन पर प्यार और ऊर्जा से भरे स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
मनोहर लाल आज रोहतक में तिरंगा यात्रा के दौरान आप सभी के बीच सम्मिलित रहेंगे।
आइए हम सभी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर आजादी के इस महोत्सव को मनाएं।
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने रोहतक आगमन पर पूज्य स्वामी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की।’
गुरुओं के आशीर्वाद से जीवन में सदैव एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संत संत कबीर कुटीर में लगाया तिरंगा
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने लगाया तिरंगा
हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान-शान का प्रतीक- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने आम जनता से की अपील
स्वतंत्रता दिवस के इस पखवाड़े में हर घर तिरंगे के साथ जुड़कर राष्ट्रीय एकता के इस पर्व में हो सम्मिलित- मुख्यमंत्री।

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में कुम्हार, प्रजापति समुदाय के परिवारों को ‘पात्रता प्रमाण पत्र‘ राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी’
मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्य स्तरीय पात्रता वितरण समारोह में लेंगे भाग, कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री नायाब सैनी पूर्व मंत्री सुभाष सुधा की धर्मपत्नी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष उमा सुधा का कुशल क्षेम जानने एक निजी अस्पताल पहुंचे

शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा हजारों का जनसैलाब – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर
तिरंगे के मान सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर
तिरंगा हमारी जान है,भारत हमारी शान है, एक भारत,श्रेष्ठ भारत तिरंगे के साथ – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर
यह यात्रा हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने और आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुँचाने का एक पावन प्रयास है – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को हजारों की संख्या में नागरिकों ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 किलोमीटर लम्बी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित भाजपा जिला पदाधिकारी व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।
विशाल तिरंगा यात्रा प्रताप नगर बस स्टैंड से शुरू होकर नेशनल हाईवे से होते हुए छछरौली और फिर नेशनल हाईवे से होते हुए बुडिया चैक से जगाधरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों चैक बाजार जगाधरी, प्रकाश चैक, हनुमान गेट, घास मंडी, पंसारी बाजार, खेड़ा बाजार, झंडा चैक, स्कूल, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोड, बस स्टैंड चैंक, महाराजा अग्रसेन चैक से होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जगाधरी पर समाप्त हुई।
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में निकली यह विशाल तिरंगा यात्रा चारों मंडल प्रताप नगर छछरौली, जगाधरी ग्रामीण, जगाधरी शहर के विभिन्न गांव व शहरी क्षेत्र से होकर निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में नागरिकों ने पूरे जोश से हिस्सा लिया, जगह जगह पर विशाल तिरंगा यात्रा के ऊपर फूलों की वर्षा की गई, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए।
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की विशाल तिरंगा यात्रा की सारी व्यवस्था की देखरेख भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चैधरी अपने टीम के साथ स्वयं कर रहे थे जिसकी सभी ने भरपूर प्रशंसा की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है। तिरंगा देश की एकता का प्रतीक है। तिरंगे के मान सम्मान को लेकर हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। तिरंगा यात्रा देश के हर नागरिक को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत प्रोत करेगी। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के हर कोने में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस बार यह विशाल तिरंगा यात्रा पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ेगी व हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरायेगा। हर घर तिरंगा अभियान देश में इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह आजादी लाखों करोड़ों वीरों की शहादत के बाद मिली है। इसको बरकरार रखना हम सब का कर्तव्य है।
पूर्व कैबिनेट कंवरपाल ने कहा कि देश का जवान तिरंगे की आन के लिए अपने खून का कतरा-कतरा बहा देता है। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का जोश व जुनून हर जवान को उत्साहित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए असंख्य वीर जवानों ने शहादत दी है। उनकी शहादत को देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा व उनके बलिदान से प्रेरणा लेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे देश भर में व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा में आयोजित किए जा रहे हैं।

कुरुक्षेत्र – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र किए वितरित’
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
पूरे प्रदेश में प्रजापति समाज के परिवारों को आज किए गए पात्रता प्रमाण पत्र वितरित- मुख्यमंत्री
प्रजापति समाज ने जो सम्मान की पगड़ी मेरे सर पर रखी उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद- मुख्यमंत्री
प्रदेश के लगभग 1700 गांव में प्रमाण पत्र किए गए वितरित- मुख्यमंत्री
हमारी सरकार ने सिर्फ वादे नहीं बल्कि समाधान पर किया काम- मुख्यमंत्री
दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती पर किए गए वादे को अधिकारियों ने तीव्र गति से काम कर एक महीने में किया पूरा- मुख्यमंत्री
पात्रता प्रमाण पत्र आपके सम्मान की गारंटी जो हरियाणा सरकार ने आपको दी- मुख्यमंत्री
मिट्टी से बर्तन और मूर्तियाँ बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर- मुख्यमंत्री
मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं है, बल्कि प्रजापत की कलात्मक सोच, उसकी कौशल,कुशलता का परिचायक – मुख्यमंत्री
ओबीसी समाज के उत्थान के लिए हमारी सरकार ने चलाई विशेष योजनाएं- मुख्यमंत्री
हमारी सरकार ने मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया और कलात्मक वस्तुओं के निर्माण करने वालों को दिया प्रोत्साहन- मुख्यमंत्री
हरियाणा में क्रीमी लेयर की व्यवस्था को केंद्र की तर्ज पर किया गया लागू- मुख्यमंत्री
पिछड़े वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भी किया गया- मुख्यमंत्री
गरीब बेटियों के विवाह पर 41 हजार की शगुन राशि को बढ़ाकर किया गया है 51 हजार रुपए – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज से अपनी कला को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का किया आह्वान’
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वातावरण के संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की भी की अपील।’

कांग्रेस पार्टी हरियाणा में पिछले 11 सालों से बिना संगठन के चल रही थी, जबकि कांग्रेस को संगठन भी बनाने नहीं आता है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
कांग्रेस एक एजेंसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की तरह संगठन बना रही है – अनिल विज’
वर्तमान में पाकिस्तान की जनता बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रही है – विज’
पाकिस्तान के नेता गीदडभभकी ब्यानबाजी कर रहे है लेकिन भारत पाकिस्तान की गीदडभभकियों में नहीं आना वाला है – विज’

चंडीगढ़, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में पिछले 11 सालों से बिना संगठन के चल रही थी, जबकि कांग्रेस को संगठन भी बनाने नहीं आता है और कांग्रेस एक एजेंसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप की तरह संगठन को बना रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तान की जनता बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रही है और पाकिस्तान के नेता गीदडभभकी ब्यानबाजी कर रहे है लेकिन भारत पाकिस्तान की गीदडभभकियों में नहीं आना वाला है। श्री विज आज मीडियाकर्मियों द्वारा कांग्रेस के 11 सालों बाद राज्य में बनाए गए संगठन के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने कहा कि प्रजातांत्रिक पार्टियों में पहले मण्डल के चुनाव होते है, फिर जिले के चुनाव होते हैं और फिर प्रदेश के चुनाव होते है और उसके बाद राष्ट्रीय चुनाव होते हैै। लेकिन कांग्रेस में घी एजेंसी बांटने जैसी कवायद की जाती है जैसे कि ऊपर से पहले नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाता है, फिर स्टेट स्तर पर डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जाता है और फिर जिला स्तर के बनाए जाते हैं क्योंकि अब कांग्रेस ने अपने जिला स्तर के अध्यक्ष बना दिए है और अब ये स्थानीय स्तर पर बनाएंगें। पाकिस्तान की ओर से सिंधू के पानी के संबंध में दिए जाने वाले ब्यानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गीदडभभकियों में भारत नहीं आने वाला है। श्री विज ने कहा कि पाकिस्तान की जनता बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रही है क्योंकि वहां पर खाने-पीने को नहीं हैं, महंगाई बहुत ही ज्यादा है तथा अन्य कई मसलें पाकिस्तान में लगातार चल रहे है। इन मसलों से जनता का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के नेता अपनी कुर्सी को बचाए रखने और अपनी जनता को शांत करने के लिए इस प्रकार के ब्यान दे रहे है। इसी प्रकार, आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दांत खटटे किए है और पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए होश में लाया गया है।

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा..
तिरंगा यात्रा के शुभ अवसर पर रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। तिरंगा भारत के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है।
यह तिरंगा यात्रा, मात्र एक यात्रा नहीं है, यह माँ भारती, हमारे महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता है।
इस दौरान नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं को शपथ भी दिलाई। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप 2047 तक एक विकसित, नशा मुक्त भारत बनाने के इस महायज्ञ में हम सभी को अपनी आहुति देनी होगी। आइए, एक स्वच्छ, समृद्ध और स्वस्थ्य भारत बनाने में अपना योगदान दें..

रोहतक: सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पात्र परिवारों को वितरित किए प्रमाण पत्र’
प्रजापति समाज के परिवारों को जिला स्तरीय पात्रता प्रमाण पत्र वितरित
जिला विकास भवन में हुआ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन
’कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले’
भिवानी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2000 गांवों में प्रजापति समाज को 5-5 एकड जमीन देने की घोषणा की
एक महीने के अंदर मुख्यमंत्री ने अपना वायदा निभाया
प्रजापति समाज केवल समुदाय नहीं, परम्परा, विरासत का ध्वजवाहक
प्रजापति समाज के हाथों का हुनर भारत की आत्मा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत को साकार करता है
पात्रता प्रमाण पत्र अपार संभावनाएं खोलेंगे, हर हाथ के हुनर का सम्मान होगा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद, चुनाव से पूर्व की घोषणाओं, संकल्प पत्र की घोषणाओं को भी सिरे चढ़ा रहे
आयुष्मान पर निजी अस्पतालों में इलाज पर रोक पर बोले डॉ अरविंद शर्मा’
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव स्पष्ट कर चुकी हैं
जल्द ही आईएमए के साथ बैठकर मसले को सुलझा लिया जाएगा
आयुष्मान के भुगतान को लेकर हुई देरी को देख रही है सरकार
कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर बोले कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
जिन लोगों ने कभी चुनाव पारदर्शिता से नहीं होने दिया, बूथ कैप्चरिंग, दबंगता के दम पर काम करने वाले बौखला गए हैं
चुनाव आयोग अपना काम ठीक से कर रहा
कांग्रेस को नोटिस दिए गए, उन्होंने इसका ठीक से जवाब नहीं दिया
जब भी चुनाव होता है तो चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते हैं, चुनाव हारने पर ईवीएम पर सवाल
जब कांग्रेस जीत जाती है है तो ईवीएम ठीक हो जाती है
कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने दी प्रतिक्रिया’
खींचतान, लीडरशिप की कमी के कारण कांग्रेस गर्त में जा रही
कांग्रेस में भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद है, जब तक यह ठीक नहीं होंगे तब तक कांग्रेस में सुधार नहीं
देश में एनडीए सरकार व हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अच्छा काम कर रहे
भाजपा आमजन, हर वर्ग का करती है सम्मान, इसलिए जनता का बढ़ रहा है भरोसा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की धमकी पर बोले, सहकारिता मंत्री’
पाकिस्तान बौखलाया हुआ, भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार
भारत की सेना शक्तिशाली और उन्हें पाकिस्तान से अच्छे से निपटना आता है।

आज धर्मक्षेत्र, कुरुक्षेत्र में प्रदेशभर से आए प्रजापति समाज के हजारों परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मुझे अपार गर्व का अनुभव हो रहा है। यह प्रमाण पत्र केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि आपके कौशल, कला, संस्कृति और हमारी अमूल्य धरोहर के सम्मान का प्रतीक है।
प्रजापति समाज की पहचान सिर्फ मिट्टी से बने बर्तनों और मूर्तियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे इतिहास, परंपरा और संस्कृति की गहरी जड़ों से जुड़ी हुई है। मिट्टी को आकार देने की यह कला केवल जीविका का साधन नहीं, बल्कि सृजनशीलता, मेहनत, और पीढ़ियों से संजोई गई शिल्पकला का जीवंत प्रमाण है। आपके हाथों से बने ये बर्तन और मूर्तियाँ हमारे भारतीय समाज के संस्कारों, आस्थाओं और कलात्मक उत्कृष्टता की झलक प्रस्तुत करती हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी का यहां पधारने और इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए हृदय से धन्यवाद। आपका स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

देशभक्ति की भावना लोगों में जब हुंकार लेने लगती है तो बड़े-बड़े देश के दुश्मन डरकर भाग जाते हैं – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
अम्बाला छावनी में निकाली तिरंगा यात्रा में शामिल लोग देशभक्ति की धुनों पर झूम रहे थे, नाच रहे थे और गा रहे थे – कैबिनेट मंत्री अनिल विज’
देश आजादी की वर्षगांठ मनाने जा रहा है, सारे देश को तिरंगामय करने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय – मंत्री अनिल विज’
तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीतों की धुनों पर थिरके कैबिनेट मंत्री अनिल विज, तिरंगा फहराते हुए ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए’
अम्बाला छावनी के बाजारों में मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा, अलग-अलग बाजारों में यात्रा का स्वागत हुआ’

चंडीगढ़, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि देश भक्ति की भावना जब लोगों में पूरी तरह से हुंकार लेने लगे तो बड़े-बड़े देश के दुश्मन डरकर भाग जाते हैं। देश आजादी की वर्षगांठ मनाने जा रहा है और हमारी पार्टी ने सारे देश को तिरंगामय करने के लिए हर शहर व प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया है। इसी क्रम में आज अम्बाला छावनी में निकाली तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और वह देश भक्ति की धुनों में झूम रहे थे, नाच रहे थे और गा रहे थे। विज आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अम्बाला छावनी में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले, ऊर्जा मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अम्बाला छावनी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में मंत्री अनिल विज देश भक्ति के रंग में रंगे दिखे और हाथ में तिरंगा थाम देशक्ति गीतों की धुनों पर वह थिरकते नजर आए। उन्होंने हाथ में तिरंगा फहराते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाकर जोश का संचार किया।
समूचा शहर तिरंगामय हुआ, लोगों में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला’
अम्बाला छावनी अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान समूचा शहर तिरंगामय हुआ। लोगों में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और देशभक्ति गीतों की धुनों पर लोग जमकर झूमें। बाजारों में जगह-जगह तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ हुई जोकि रेलवे रोड, सदर बाजार, सब्जी मंडी, पुल चमेली, केसरा बाजार, कबाड़ी बाजार, राजकीय कालेज होते हुए वापस अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई।
तिरंगा यात्रा के दौरान अम्बाला छावनी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आई’
तिरंगा यात्रा के दौरान अम्बाला छावनी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आई। यात्रा जहां से निकली वहां लोग देशभक्ति के गीतों पर नाचते-झूमते नजर आए। तिरंगा यात्रा के स्वागत में जगह-जगह फूल बरसाए गए। लोगों व दुकानदारों ने घरों व दुकानों की छतों से यात्रा पर फूलों की वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान मंत्री अनिल विज ने सभी का अभिवादन किया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी।
यात्रा में यह मौजूद रहे’
तिरंगा यात्रा के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री फणिद्रनाथ शर्मा, नगर परिषद प्रधान स्वर्ण कौर, उपप्रधान ललता प्रसाद के अलावा भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, डिम्पल गुप्ता, आरती सहगल, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिंद्रा, प्रवेश शर्मा, विकास बहगल, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, आशीष अग्रवाल, मदनलाल शर्मा, रामबाबू यादव, भरत कोछड़, फकीरचंद सैनी, बिल्लू राणा, बलकेश वत्स, सुभाष शर्मा, रमेश सैनी, रणधीर सिंह, सुदर्शन सिंह सहगल, श्याम सुंदर अरोड़ा, बलित नागपाल आदि मौजूद रहे।

हरियाणा में गुरुवार को भारी बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आइए जानते है कि कल कहां-कहां पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें, तो कल राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज को दिया बड़ा तोहफा
चंडीगढ, 13 अगस्त, अभीतक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 1,00,000 परिवारों को भूमि पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अब कुम्हार इस जमीन पर मिट्टी के बर्तन बना सकेंगे। इस दौरान सीएम सैनी ने कुम्हारों से कहा कि वे अपनी पारंपरिक कला को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए उसे और सशक्त बनाएं। इसके साथ ही, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए नई तकनीकों को अपनाकर अपने उत्पादों की गुणवत्ता और आकर्षण बढ़ाकर बाजार की मांग के अनुरूप कार्य करते हुए आगे बढ़ें। दरअसल, मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र में प्रजापति समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरण के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 22 जिलों में एक साथ आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 1,00,000 परिवारों को भूमि पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। योजना के तहत लगभग 1,700 गांवों में प्रजापति समाज को मिट्टी खुदाई का सामूहिक अधिकार देने हेतु पात्रता प्रमाण पत्र जारी किए गए।
ग्राम शामलात भूमि नियमावली 1964 के तहत दिए प्रमाण पत्र
यह प्रमाण पत्र ग्राम शामलात भूमि नियमावली 1964 के अंतर्गत प्रदान किए गए हैं। यह न केवल भूमि के उपयोग का अधिकार देते हैं, बल्कि प्रजापति समाज के लोगों को अपने कार्य को निर्बाध रूप से संचालित करने की कानूनी शक्ति भी प्रदान करते हैं। इन प्रमाण पत्रों के माध्यम से प्रजापति समाज के लोगों को अपनी कला को नई दिशा देने का अवसर मिलेगा, उनके सपनों को नए पंख लगेंगे और अब उन्हें अपने उत्पाद निर्माण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
13 जुलाई को सीएम सैनी ने किया था वादा
बता दें है कि 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रजापति समाज को भूमि पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान करने का संकल्प लिया था, जिसे मात्र एक माह के भीतर पूरा किया गया है। यह राज्य सरकार की कार्यशैली का प्रमाण है, जिसमें कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रजापति समाज को मेहनती, ईमानदार और हुनरमंद बताते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने की कला हमारी सांस्कृतिक धरोहर रही है, किंतु समय के साथ इस हुनर को वह सम्मान और अवसर नहीं मिला, जिसका प्रजापति समाज हकदार था। नई पीढ़ी को इस कला से जोड़ने के लिए आवश्यक साधन समय पर उपलब्ध नहीं कराए गए।
कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम सैनी ने कहा कि पहले प्रत्येक गांव में प्रजापति समाज के लिए मिट्टी लेने हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध होती थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस शासनकाल में तो प्रजापति समाज के कार्यस्थलों पर कब्जे तक कर लिए गए। इतना ही नहीं, उस समय सत्ता में बैठे लोगों ने प्रजापति समाज के खिलाफ षड्यंत्र रचकर उनका रोजगार छीनने का प्रयास किया। गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट देने का दिखावटी वादा किया गया, और वे प्लॉट उसी भूमि पर काटे गए जहां प्रजापति समाज अपनी रोजी-रोटी कमाता था। ऐसी नीतियों के कारण इस समाज का रोजगार लगभग ठप हो गया।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहा काम
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ष्सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयासष् के मंत्र को साकार करते हुए हरियाणा सरकार प्रदेश के प्रत्येक मेहनतकश समाज को सम्मान और प्रगति के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य प्रजापति समाज को केवल भूमि उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि एक ऐसा इको-सिस्टम तैयार करना है, जहां प्रजापति समाज का हुनर और अधिक निखरे। जब कार्य का विस्तार होगा, तो रोजगार के अवसर भी स्वतः बढ़ेंगे।
प्रदेश में हुआ माटी कला बोर्ड का गठन
नायब सिंह सैनी ने राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान एवं कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से मिट्टी से बर्तन व कलात्मक वस्तुएं बनाने वालों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही, पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग ‘ए’ को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा, समाज कल्याण, छात्रवृत्ति एवं अन्य क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का भी विस्तार से उल्लेख किया।
हरियाणा सरकार के 217 में से 41 संकल्प पूरे, 90 इस वर्ष के अंत तक पूरे होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश की जनता से किए गए 217 संकल्पों में से 41 संकल्प पूरे कर लिए हैं और वर्ष के अंत तक 90 अन्य संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को मात्र 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे वर्तमान में 18 लाख पात्र परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।विदेशों तक पहुंचेगी प्रजापति समाज की कला, साझा बाजार से मिलेगा इस अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दूरदर्शी सोच है कि प्रजापति समाज की कला को केवल गांव तक सीमित न रखकर विदेशों तक पहुंचाया जाए, और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज द्वारा बनाए गए दीपक से ही शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, जो उनकी कला और परंपरा की महत्ता को दर्शाता है। पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार संतों एवं गुरुओं की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाने का कार्य कर रही है। साथ ही, सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए साझा बाजार खोले जा रहे हैं, ताकि उनके हाथों से बने उत्पादों को एक स्थायी मंच और बाजार उपलब्ध हो सके तथा वे अपने उत्पाद आसानी से बेच सकें।

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई राज्य टीबी फोरम की बैठक
चंडीगढ, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा में तपेदिक (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से आज यानी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में राज्य टीबी फोरम की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और इसके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों और विभागों को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीबी उन्मूलन के लिए केवल स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी पर्याप्त नहीं है, बल्कि अन्य विभागों की सक्रिय सहभागिता भी अनिवार्य है। सुधीर राजपाल ने टीबी मामलों की समय पर पहचान एवं जांच की गति बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना और मरीजों को सामाजिक-भावनात्मक सहयोग प्रदान करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए डॉ. कुलदीप सिंह ने राज्य टीबी फोरम का संक्षिप्त परिचय दिया। मिशन निदेशक (एनएचएम) रिपुदमन सिंह ने विशेष रूप से नए श्निक्षय मित्रों को जोड़ने पर बल दिया, ताकि उपचाररत हर टीबी मरीज को पोषण, भावनात्मक और सामाजिक सहयोग मिल सके।
50 से 100 टीबी रोगी लिए जाएंगे गोद
इस अवसर पर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा से श्निक्षय मित्रश् पहल के तहत टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान करने का अनुरोध किया और आईएमए हरियाणा ने 50 से 100 टीबी रोगी प्रति जनपद गोद लेने का आश्वासन दिया।

हरियाणा में स्किल्ड वर्कर्स की कोई कमी नहीं – मुख्यमंत्री
चंडीगढ, 13 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्किल्ड वर्कर्स की कोई कमी नहीं है। हमारा प्रयास है कि ये युवा पक्के और सुरक्षित तरीके से विदेश जाएं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हों। इसके लिए राज्य सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पारदर्शी और भरोसेमंद भर्ती प्रक्रिया करेगी। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार का गो ग्लोबल दृष्टिकोण युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार बाजार में नई दिशा प्रदान करेगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति देगा। मुख्यमंत्री ने सभी स्टेकहोल्डर्स से मिलकर डंकी रूट जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाने और सही दिशा में समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया।
20 भर्ती एजेंसियों ने बैठक में लिया हिस्सा
दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की ओर से आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की रणनीति तैयार करना था। बैठक में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और विभिन्न विदेशी प्लेसमेंट कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस बैठक में लगभग 20 भर्ती एजेंसियों ने भाग लिया।

समालखा के बुआना लाखु में सरपंच पद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुई मोहित मलिक को 51 मतों से विजयी घोषित प्रशासन को आदेश की पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। मोहित मलिक ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि 2022 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए कुलदीप मलिक और मोहित मलिक के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *