Haryana Abhitak News 14/08/25

एल. ए. स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर के प्रांगण में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में स्कूल संचालक जगपाल गुलिया व जयदेव दहिया मुख्यातिथि रहे। उनके साथ अनीता गुलिया, नीलम दहिया विशेष तौर पर मौजूद रहे। सबसे पहले सांस्कृतिक गतिविधियों की शुरुआत हुई। इन कार्यक्रमों में कक्षा पांचवीं से कक्षा बाहरवीं के बच्चों ने भाग लिया। इन कार्यक्रमों ने सभी को सभी को प्रभावित किया। सबसे पहले स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव ने माँ भारती स्वरूप को तिलक लगाकर व दीप प्रज्ज्वलित उनकी वंदना की। इसके बाद स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों को व उनके अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेंट की व उनके सहयोग की तारीफ की। बच्चों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूरा स्कूल का माहौल देशभक्तिमय हो गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी यादव, पुष्पा यादव, सपना अहलावत, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, अनिल गुलिया, प्रियंका यादव, डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान, म्यूजिक टीचर जितेंद्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इंडो अमेरिकन स्कूल में तिरंगा यात्रा एवं कृष्ण जन्माष्टमी झांकी का भव्य आयोजन
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: इंडो अमेरिकन स्कूल में समय-समय पर विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग उठा। सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ तिरंगा यात्रा में भाग लिया। वर्षा की बूंदों ने भी बच्चों के हौसले को कम नहीं किया, बल्कि उनके उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया। देशभक्ति के नारों और गीतों से वातावरण गूंज उठा। इसी दिन कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी भी सजाई गई। विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में भगवान कृष्ण और राधा का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी। झांकी में माखन चुराने की लीला, बांसुरी वादन और गोपियों के साथ के दृश्य बड़े आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किए गए, जिन्हें देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ष्जब हमारा इरादा मजबूत होता है, तो छोटी-बड़ी कठिनाइयाँ भी हमारी सफलता की राह में रोक नहीं लगा पातीं।ष् उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों से राष्ट्रप्रेम तथा सांस्कृतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाला रहा, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को भी जीवंत रूप में प्रस्तुत करने वाला बना।

एच.डी. स्कूल में धार्मिक पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि डाॅ. अस्मिता फौगाट की उपस्थिति में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: एच.डी. पब्लिक स्कूल बिरोहड़ के संस्कार सभागार में धार्मिक पर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि डाॅ. अस्मिता फौगाट की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें विभिन्न नृत्य गीतों, झांकियों और धार्मिक भजनों के द्वारा बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा, भावना प्रकट की। ‘यशोदा का नन्द लाला,’ ‘राधिका गौरी सै’, ‘नी मैं नचना मोहन दे लाल’, ‘मइया यशोदा, आदि नृत्य गीतों पर बच्चों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने पर्व का खुब आनंद उठाया। नर्सरी, केजी, प्रथम व द्वीतीय कक्षा के छोटे-छोटे बच्चे श्री कृष्णा व राधा रानी की ड्रैस पहने मनमोहक व मुख्य आकर्षक लग रहे थे। बच्चों के बीच ड्रैस व झांकी की प्रतियोगीता रही जिसमें जुनियर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व खुब तालियाँ बटौरी। विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट ने सभी बच्चों अध्यापकों अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी व गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक पर्व समाज में सर्वधर्म समभाव की भावना को विकसित करते हैं। कृष्ण जैसे महान चरित्र से हमें निष्काम कर्म, परोपकार, प्राणी मात्र से प्रेम व सच्ची मित्रता आदि की प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय समिति रमेश गुलिया, बलजीत नेहरा, सुरेन्द्र फौगाट एवं प्राचार्या नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने भी स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी व गोगा नवमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

SGFI खेल श्रृंखला में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीत सर्वोच्च स्थान पर रहा संस्कारम पब्लिक स्कूल
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एसजीएफआई द्वारा आयोजित किए गए ब्लॉक लेवल के खेलों में संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। ब्लॉक लेवल में अंडर 14 क्रिकेट टीम में सौरभ कादयान आरव राणा, यश शर्मा, सूर्या, रिहान हर्षित आदि का चयन हुआ।वही अंडर 17 टीम में योगेश, विहान, धैर्य, मयंक देवांग ,तनिष्क आदि ने ब्लॉक लेवल पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।अंडर-19 में हर्षित रोहिल्ला, हर्षित कुमार ने ब्लॉक लेवल पर स्वर्ण पदक हासिल किया। इन सभी ने जिला सत्र पर अपनी जगह बनाई।एथलीट्स में नैंसी ने 100 व 200 मीटर व दीपांशु ने अंडर 17 में 100 मीटर व लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर 19 में अरुण, आर्यन, लक्ष्मण, अरविंद ने अपनी जगह बनाई और जिला स्तर के लिए क्वालीफाई किया। वही नेटबॉल टीम बॉयज में अंडर 14 में पूर्व, निशांत ,यश अंडर 17में प्रतीक ,नमन, ईशान व अंडर-19 में हितेश, आर्यन, सौरभ, सुमित सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर डिस्ट्रिक्ट लेवल के खेलों के लिए स्थान हासिल किया। अंडर 17 गर्ल्स में दिव्या, मृणालिनी अंदर-19 में माही ,हर्षिता ,रिया ने ब्लॉक लेवल पर स्वर्ण पदक हासिल किया ।बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक मुस्कान के नाम रहा। बैडमिंटन की टीम में साक्षी, निखिल, अंश निशांत ने 14 वर्ग में अपनी जगह बनाई वहीं सुमित, प्रियांशु, दीपांशु ने अंडर-19 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। साइकिलिंग अनीशीका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया वहीं अंशु ने रेसलिंग में गोल्ड जीता। बास्केटबॉल टीम गर्ल्स में अंडर 14 में तन्वी ,लक्षिता अंडर 17 में हिमांशी, दिव्या, मृणालिनी, इशिका अंडर-19 में माहि रिया ने सवर्ण पदक जीता। वही बॉयज अंडर 14 टीम में पूर्व विश्वास, निशांत, मनीष, रूद्र तो दूसरी तरफ अंडर 17 में प्रतिक, माही, निखिल इशांत, नमन, जितेश और अंडर 19 में सौरव, हितेश, आर्यन, सुमित ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। मौके पर मौजूद संस्कारम समूह के अध्यक्ष डॉ महिपाल ने विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दी उन्होंने साथ ही बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

बरहाणा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली तिरंगा यात्रा
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: वीरवार को राजकीय उच्च विद्यालय, बरहाना, खंड बेरी, झज्जर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री बलजीत सिंह के नेतृत्व में छात्रों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया।इस अवसर पर श्री राम अहलावत जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा ने तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान बच्चों ने राष्ट्रगान, देशभक्ति के नारे और गीतों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर निम्न अध्यापकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया रू-संजय कुमार, नीरज अनीता, रीना, भारती, मुन्नी, प्रीति। विद्यालय में राम अहलावत जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने अपने संबोधन में कहा कि ष्तिरंगा हमारे गौरव, एकता और अखंडता का प्रतीक है। हम सभी को इसके सम्मान और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

बरसात के चलते तिरंगा यात्रा को गोष्ठी में बदला’
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर की चर्चा’

झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: वीरवार प्रातः युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित तिरंगा यात्रा बारिश के चलते स्थगित कर दी गई। भारी मात्रा में पहुंचे युवाओं का जोश देखते बन रहा था और बारिश में तिरंगा यात्रा करने को उत्साहित थे। फिर पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल शर्मा व राष्ट्रीय आईटी प्रमुख किसान मोर्चा डॉ राजेन्द्र भारद्वाज ने इस कार्यक्रम को एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए गोष्ठी में बदलने की सलाह दी। युवा मोर्चा प्रदेश सचिव रमा बल्हारा ने एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए अपनी बात रखी व बताया कि पूरे राष्ट्र में एक साथ चुनाव से हम अपने देश का लगभग 4 लाख करोड़ रुपए खर्च बचा सकते हैं जो कि हमारे विकास कार्यों में काम आएगा। डॉ राजेन्द्र ने इसको देश व समाज की तरक्की के लिए जरूरी बताया तो राजपाल जांगड़ा ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव को जनहितकारी व सभी राजनीतिक दलों के फायदे के लिए बताया और इस दलों को बिल का समर्थन कर अपने फालतू खर्च पर लगाम लगाने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिनेश उर्फ केडी व पवन कुमार ने गोष्ठी के पश्चात तिरंगों के साथ युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए व बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषि भारद्वाज , रोहित जमदग्नि, विरेन्द्र दलाल, प्रिंस परनाला, मुकेश कौशिक, श्रीराम खटोड़, मनोज राठी, शिवम, विनित, संजय, हर्षित, हिमांशु, मनोज व सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

गांव निमाणा एवं सौंधी को मिला आई जी बी सी गोल्ड रेटिंग खिताब
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप एवं ग्राम निमाणा तथा ग्राम सौंधी के सामुहिक प्रयासों से हरियाणा राज्य के तृतीय एवं चतुर्थ आई.जी.बी.सी रेटिंग वाले गांव के श्रेणी में शामिल हुए। ग्राम निमाणा में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त आई.ए.एस स्वप्निल रविंदर पाटिल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिलायंस एम.ई.टी से श्रीवल्लभ गोयल, आई.जी.बी.सी दिल्ली चेप्टर से चेयरमेन संजय वार्षने, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, बादली बी.डी.पी.ओ सुमित बेनीवाल तथा चैरासी खाप प्रधान सुनील गुलिया विशेष रूप से उपस्थित रहें। आईजीबीसी ग्रीन विलेज रेटिंग सिस्टम भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा तैयार किया गया एक भारतीय ढांचा है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में मौजूदा गांवों में सतत विकास को बढ़ावा देना है। यह प्रणाली गांवों का मूल्यांकन स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्राम अवसंरचना, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता, सामग्री के उपयोग, सामुदायिक कार्यों और नवाचार जैसे पहलुओं पर करती है। इन मॉड्यूल्स में प्राप्त अंकों के आधार पर गांवों को विभिन्न प्रमाणन स्तर पर सर्टिफाइड, सिल्वर, गोल्ड या प्लैटिनम अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। यह रेटिंग गांवों की हरित योजना और डिजाइन सिद्धांतों को अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं जैसे स्वच्छ जल, कचरा प्रबंधन और स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आई.ए.एस स्वप्निल रविंदर पाटिल ने निमाणा एवं सौंधी गांव को बधाई देते हुए कहा कि हमें दोनों पंचायतों पर गर्व है जिनके अथक प्रयास के फलस्वरूप दोनों गांवों को आई.जी.बी.सी गोल्ड रेंटिग प्राप्त हुई उन्होंने सभी पंचायतो से आग्रह किया कि वे भी अपने क्षेत्र में हरियाली एवं पर्यावरण के लिए कार्य करे। उन्होंने स्टॉम्प ड्यूटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे इस प्रक्रिया में तेजी लाएगे एवं जल्द से जल्द राशि ग्राम पंचायतों को जारी करेगें। इस अवसर पर दोनो ग्राम पंचायत को आई.जी.बी.सी टीम द्वारा प्रमाण पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। आई.जी.बी.सी चेयरमेन संजय वार्षने, ने दोनों ग्राम पंचायत को शुभकामनांए दी और कहा कि और भी पंचायतों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए एवं अपने गांव को हरित गांव की ओर ले जाने का प्रयत्न करना चाहिए। सुनील गुलिया, चैरासी खाप प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि रिलायंस द्वारा हमारे क्षेत्र में कई करोड़ के सी.एस.आर कार्य करके गांव को एक अलग स्तर पर पहुॅंचा दिया है, हमारे क्षेत्र के विकास में रिलायंस एम.ई.टी का एक विशेष योगदान रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को अनुरोध किया कि हमारे गांव के विकास हेतु रिलायंस द्वारा दी गई 2 प्रतिशत स्टॉम्प ड्यूटी को जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास करें। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि निमाणा गांव में सामुहिक प्रयासों से हमेशा ही कार्य होते रहे है। जिसमें उन्होंने प्राथमिक शाला के कायाकल्प पर पूरे गांव को बधाई दी तथा कहा कि यह प्रयास पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप का एक अनूठा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में पहले 18 बच्चे पढ़ते थे अब इस विद्यालय में 275 से भी अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने एम.ई.टी, रिलायंस फांउडेशन तथा, गौशाला प्रमुख सुनील तथा अन्य दानवीर लोगों का आभार जताया। श्रीवल्लभ गोयल एम.ई.टी सिटी प्रमुख ने बताया कि रिलायंस हमेशा से ही प्रत्यनशील है कि उद्योग एवं सामुदायिक विकास एक साथ होना चाहिए। उन्होंने दोनो ग्राम पंचायत को बधाई देते हुए कहा कि यह रेटिंग यह दर्शाती है कि हमारे गॉंवों ने न केवल बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया है, बल्कि स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, हरियाली और सामुदायिक भागीदारी में भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने रिलायंस द्वारा किये जा रहे उद्योगीकरण पर प्रकाश डाला और युवकों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर निमाणा संरपच बीरमती, मलखान, जगबीर निमाणा, प्रधानाध्यापक विक्रम, सौंधी से वार्ड मेम्बर अजय, कलोई प्रधान प्रदीप, पवन दिक्षित, याकूबपुर प्रधान अमरजीत, दादरीतोए प्रधान सुनील, आई.जी.बी.सी टीम से पुनीत अग्रवाल तथा निकुंज सिंघल तथा रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण, डॉं प्रीती सक्सेना, नीलम सिंह, लोकेश कापसे, राजकुमार, अक्षय, सत्यपाल, तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान उमड़ा जनसैलाब, तिरंगे लहराते नागरिक। शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करते जनप्रतिनिधि और अधिकारी।

शहर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, शहरवासियों में दिखा जबरदस्त उत्साह व जोश
देशभक्ति के रंग में सराबोर हुए शहरवासी
डीसी की अगुवाई में रवाना हुई तिरंगा यात्रा, यात्रा में हजारों नागरिकों ने लहराया तिरंगा
देशभक्ति के गीतों व फूलों की वर्षा के साथ शहर में निकली तिरंगा यात्रा

झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर ने आयोजित हुई तिरंगा यात्रा में ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अगुवाई में शहीद स्मारक से शुरू हुई विशाल तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर को राष्ट्रप्रेम और एकता के रंग में रंग दिया। इस भव्य आयोजन में शहर के मार्ग तिरंगे के रंगों से सज उठे, और देशभक्ति के गीतों तथा भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर तिरंगा यात्रा की शुरुआत में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनकी शहादत को नमन किया गया। इसके बाद यात्रा भगत सिंह चैक पर पहुंची जहां भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तिरंगा यात्रा के दौरान छिकारा चैक पर कैप्टन छिकारा की प्रतिमा पर सम्मानपूर्वक पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अंबेडकर चैक पर डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और इसी के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर डीसी कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय दिल में बसाए हुए है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे इस एकता और देशभक्ति की भावना को जीवन के हर क्षेत्र में जीवंत रखें।
जनसैलाब में हर वर्ग की भागीदारी
तिरंगा यात्रा में युवाओं, स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, पार्षदों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर हाथ में तिरंगा और हर चेहरे पर गर्व का भाव साफ झलक रहा था। स्कूली बच्चों की सजाई गई झांकियां, विभिन्न सांस्कृतिक परिधान और देश के विभिन्न राज्यों की झलक प्रस्तुत करने वाले दल यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
देशभक्ति की लहर
यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों की धुन पर युवा नाचते-गाते रहे, वहीं महिलाएं और बुजुर्ग तिरंगा लहराते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद कर रहे थे। बच्चों में उत्साह इतना था कि वे तिरंगा ऊंचा उठाकर “जय हिंद” के नारे लगा रहे थे।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
तिरंगा यात्रा में डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

79 वां स्वतंत्रता दिवस आज गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा
झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिले में आज (15 अगस्त को) 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश और देशभक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम रोडवेज वर्कशॉप के प्रांगण में आयोजित होगा व उपमंडल स्तर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जिले में सभी स्थानों पर 8:58 बजे ध्वजारोहण होगा। जिला स्तरीय समारोह में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ध्वजारोहण करेंगे। समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगी। उपमंडल बादली में मुख्य आयोजन चै. धीरपाल राजकीय महाविद्यालय में होगा। यहां राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। उपमंडल बहादुरगढ़ में मुख्य कार्यक्रम डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां विधायक राजेश जून ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। बेरी उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह भागलपुरी चैक स्थित खेल स्टेडियम में होगा, जहां दादरी के विधायक सुनील सांगवान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए ध्वजारोहण करेंगे। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अवसर हमें देश की अखंडता, एकता और विकास के लिए नए संकल्प लेने का संदेश देता है। सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आमजन से आह्वान है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन समारोहों में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाएं।

निमाणा एवं सौंधी गांव को मिला आई जी बी सी गोल्ड रेटिंग खिताब
डीसी ने ग्राम पंचायतों को किया सम्मानित

झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप एवं ग्राम निमाणा तथा ग्राम सौंधी के सामूहिक प्रयासों से तृतीय एवं चतुर्थ आई.जी.बी.सी रेटिंग वाले गांवों की श्रेणी में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर ग्राम निमाणा में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए व विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिलायंस एम.ई.टी से श्रीवल्लभ गोयल, आई.जी.बी.सी दिल्ली चैप्टर से चेयरमैन संजय वार्षणे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, बादली बी.डी.पी.ओ सुमित बेनीवाल तथा चैरासी खाप प्रधान सुनील गुलिया उपस्थित रहें। डीसी ने निमाणा एवं सौंधी गांव को बधाई देते हुए कहा कि हमें दोनों पंचायतों पर गर्व है जिनके अथक प्रयास के फलस्वरूप दोनों गांवों को आई.जी.बी.सी गोल्ड रेंटिग प्राप्त हुई उन्होंने सभी पंचायतो से आग्रह किया कि वे भी अपने क्षेत्र में हरियाली एवं पर्यावरण के लिए कार्य करे। उन्होंने स्टॉम्प ड्यूटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे इस प्रक्रिया में तेजी लाएगे एवं जल्द से जल्द राशि ग्राम पंचायतों को जारी करेगें। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजीबीसी ग्रीन विलेज रेटिंग सिस्टम भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा तैयार किया गया एक भारतीय ढांचा है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में मौजूदा गांवों में सतत विकास को बढ़ावा देना है। यह प्रणाली गांवों का मूल्यांकन स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्राम अवसंरचना, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता, सामग्री के उपयोग, सामुदायिक कार्यों और नवाचार जैसे पहलुओं पर करती है। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त द्वारा दोनो ग्राम पंचायत को आई.जी.बी.सी टीम द्वारा प्रमाण पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। आई.जी.बी.सी चेयरमेन संजय वार्षने, ने दोनों ग्राम पंचायत को शुभकामनांए दी और कहा कि और भी पंचायतों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए एवं अपने गांव को हरित गांव की ओर ले जाने का प्रयत्न करना चाहिए। सुनील गुलिया, चैरासी खाप प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि रिलायंस द्वारा हमारे क्षेत्र में कई करोड़ के सी.एस.आर कार्य करके गांव को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है, हमारे क्षेत्र के विकास में रिलायंस एम.ई.टी का एक विशेष योगदान रहा है। इस अवसर डीईओ राजेश कुमार, निमाणा सरपंच बीरमती, मलखान, जगबीर निमाणा, प्रधानाध्यापक विक्रम, सौंधी से वार्ड मेम्बर अजय, कलोई प्रधान प्रदीप, पवन दिक्षित, याकूबपुर प्रधान अमरजीत, दादरीतोए प्रधान सुनील, आई.जी.बी.सी टीम से पुनीत अग्रवाल तथा निकुंज सिंघल तथा रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण, डॉं प्रीती सक्सेना, नीलम सिंह, लोकेश कापसे, राजकुमार, अक्षय, सत्यपाल, तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उच्च अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश
रेवाडी, 14 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरियाणा नीतिका गहलोत एवं आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आरपीएफ व जीआरपी रेवाड़ी के थाना प्रबंधकों इंसपेक्टर विनोद कुमार जांगड़े व इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसआई अशोक कुमार, एएसआई अजयव्रत, सुरेन्द्र कुमार व जीआरपी रेलवार्डन सचिव रमेश वशिष्ठ सहित जवानों ने रेलवे स्टेशन पर अलग अलग प्लेटफार्म की सुरक्षा टीम बनाकर विशेष सघन जांच अभियान चलाया। जीआरपी एसएचओ देवेन्द्र कुमार व इंसपेक्टर विनोद कुमार जांगड़े ने बताया कि स्टेशन पर रेल यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो तथा किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ,जीआरपी एवं बॉम्ब डिस्पोजल डॉग स्क्वॉड सीआईडी टीम के एएसआई कुलदीप सिंह, सुखबीर सिंह, ईएएसआई बिरेंद्रसिंह, सिपाही संदीप, अरुण कुमार सहित जवानों द्वारा स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच की। जांच के साथ साथ जरूरी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में आरपीएफ मित्र व रेलवार्डन सदस्यों का भी हमेशा सहयोग रहता है। सुरक्षा संबंधित अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वॉड टीम के साथ प्लेटफार्म, पार्किंग, पार्सल ऑफिस सहित रेलवे परिसर के विभिन्न क्षेत्रों की जांच की। आरपीएफ व जीआरपी ने रेल यात्रियों,वेंडरों सहित कुलियों से आह्वान किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व ज्वलनशील पदार्थ दिखाई देने पर नजदीकी पुलिस थाना व ड्यूटी जवान को सूचित करें।

श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा का महासम्मेलन 17 अगस्त को, पांचाल समाज दे रहा डोर टू डोर निमंत्रण
राष्ट्रीय मंत्री राजबीर सिंह डांगी एवं प्रदेश महासचिव विश्वरूप पांचाल वे श्री भगवान पांचाल ग्रामीण प्रधान ने झज्जर शहर में चलाया डोर टू डोर सम्पर्क अभियान

झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजबीर सिंह डांगी एवं प्रदेश महासचिव श्री विश्वरूप पांचाल ने श्री भगवान पांचाल ग्रामीण प्रधान ने झज्जर शहर में डोर टू डोर सम्पर्क कर 17 अगस्त को होने वाले पांचाल समाज के भव्य महासम्मेलन का निमंत्रण दिया। अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजबीर सिंह डांगी ने बताया कि स्वामी भीष्म जी महाराज स्मृति दिवस पर पूरे पांचाल समाज हरियाणा द्वारा संयोजक कमेटी के श्री साहब खारिंदवा प्रधान कुरुक्षेत्र धर्मशाला, युवा नेता बंटी डालमवाला प्रधान पांडु पिंडारा धर्मशाला, युवा नेता सुधीर पांचाल बडाला प्रधान पांचाल छात्रावास हिसार व शिक्षा विद एवं प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा हरियाणा एवं सर्व पांचाल समाज के नेतृत्व में नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में स्वामी भीष्म जी महाराज स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में एक राज्य स्तरीय भव्य महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। राजबीर डांगी ने बताया कि महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री नायब सेनी मुख्य अतिथि होंगे और विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार व अन्य राज्यों के केबिनेट मंत्री पधार रहे हैं। झज्जर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आश्वासन मिला है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कुरुक्षेत्र में जिला से लोग पहुंचेंगे। 15 अगस्त को बहादुगढ़ में अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा के जिला प्रधान श्री सतप्रकाश पांचाल की अध्यक्षता में एक बैठक होगी। जिसमें राष्ट्रीय मंत्री पांचाल महासभा पंजी के राष्ट्रीय मंत्री राजबीर सिंह डांगी शामिल होंगे।

बच्चों में बरसात में भी दिखा देशभक्ति का जज्बा
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुंजिया में स्कूली छात्र-छात्रा नें गांव में तिरंगा झंडा यात्रा निकाली। बच्चे पंक्तिबद्ध होकर हाथों में तिरंगे झंडे लेकर समस्त स्टाफ सदस्यों सहित गांव की गलियों को नारों से गुंजायमान कर रहे थे। बरसात के बावजूद बच्चों में जोश बिल्कुल कम नहीं हो रहा था। भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद अमर रहे, देश का विकास करेंगे, शहीदों के सपनों को साकार करेंगे आदि नारों से गांव की गलियां गुंजेमायन हो रही थी। तिरंगा झंडा यात्रा का शुभारंभ स्कूल के मुख्य अध्यापक देवव्रत हुड्डा ने हरी झंडी दिखा कर किया। समापन पर छात्र-छात्राओं ने अपने सुखद अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक देवव्रत, राजेश टीजीटी, उषा पीटीआई, राजेश जेबीटी, लक्ष्मी, सुशीला, रिटायर्ड प्राचार्य राजबीर दहिया, रिटायर्ड मुख्याध्यापक राजवीर राहर, रिटायर्ड प्रवक्ता रमेश जाखड़, कुलदीप सिंह एस आइ सहित समस्त स्टाफ सदस्य शामिल रहे।

प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की होगी स्क्रीनिंग’
झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, जिला झज्जर के 100 चयनित स्कूलों में कक्षा 1 से 3 के छात्रों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित स्क्रीनिंग टूल का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके तहत, आज पीएम श्री सरकारी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर में विशेष शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगेंदर धनखड़ ने किया। उन्होंने कहा, ष्यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। विशेष शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करने से हमारे प्राथमिक शिक्षकों को बच्चों में संभावित अक्षमताओं की पहचान करने में मदद मिलेगी। इससे समय रहते छात्रों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा सकेगी। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र जून और ईश्वर सिंह भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, यह पायलट प्रोजेक्ट न केवल झज्जर बल्कि पूरे हरियाणा राज्य के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा। हमारा उद्देश्य है कि शिक्षकों द्वारा छात्रों की स्क्रीनिंग कर उनकी विशेष आवश्यकताओं को समझा जाए और उन्हें उचित शैक्षिक सहायता प्रदान की जाए। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और कोई भी बच्चा पीछे नहीं छूटेगा। इस प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे राज्य के अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र का संचालन एम्पैथी फाउंडेशन की टीम जसमीन, श्वेता और सिमरन द्वारा किया गया। जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करने के लिए आयोजित किया गया था। इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 18 और 19 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के 100 चयनित स्कूलों (प्रति ब्लॉक 20 स्कूल) के कक्षा 1 से 3 के शिक्षकों के लिए होगा। 20 से 27 अगस्त तक चयनित स्कूलों में कक्षा 1 से 3 के सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान विशेष शिक्षक और नॉलेज ब्रिज कंसल्टिंग की टीम शिक्षकों को सहयोग प्रदान करेगी। यह पहल राज्य सरकार द्वारा निपुण हरियाणा मिशन के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों में संभावित अक्षमताओं की पहचान कर उन्हें समय पर सहायता प्रदान करना है।प्रशिक्षण के दौरान निदेशालय से डॉ प्रमोद शर्मा और जहानवी शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से विशेष अध्यापकों को संबोधित किया और इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की।

कोसली बाल भवन में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।
कोसली में बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में चल रही गतिविधियों बारे लाभार्थियों से बातचीत करते डीसी अभिषेक मीणा।
कोसली बाल भवन में बनी नई ई-लाईब्रेरी का अवलोकन करते डीसी अभिषेक मीणा।

ई-लाइब्रेरी में आधुनिक तकनीक की मिलेगी सुविधा-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-डिजिटल लाइब्रेरी से बच्चों को पढ़ाई में मिलेगी मदद
डीसी अभिषेक मीणा ने किया ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन

कोसली, 14 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को कोसली बाल भवन में ई-लाइब्रेरी व ओपन शेल्टर होम बावल के कॉन्टेक्ट प्वाइंट का उद्घाटन किया। डीसी ने कहा कि इस ई-लाइब्रेरी में कंप्यूटर व इंटरनेट का विशेष प्रबंध किया गया है ताकि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर सारी जानकारी मुहैया कराई जा सके। अब यहां के युवाओं को आधुनिक तकनीक की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। डीसी ने बताया कि कोसली बाल भवन में बनाई गई ई-लाइब्रेरी में 23 बच्चों की सीटिंग है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर व इंटरनेट पढ़ाई का अहम हिस्सा बन गए हैं इसलिए बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी की विशेष आवश्यकता होती है, जिसमें बच्चे अच्छी तरह से शांत वातावरण में पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ओपन शेल्टर होम बावल के कॉन्टेक्ट प्वाइंट में कोसली क्षेत्र के जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते हैं, उन्हें ओपन शेल्टर होम व आस्था कुंज में प्रदान की जा रही सुविधा के बारे में जानकारी दी जाएगी। डीसी ने कोसली बाल भवन का निरीक्षण कर वहां की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बाल भवन में चलाए जा रहे कम्प्यूटर कोर्स, सिलाई कोर्स व अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहित भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल भवन की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और उन्होंने कहा कि कोसली बाल भवन को और अधिक अच्छा बनाने के लिया कार्य किया जाएगा। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में चल रही गतिविधियों के बारे में लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस अवसर पर एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार व जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, जिला पार्षद शारदा, कोसली सरपंच रामकिशन, पूर्व चेयरमैन सतबीर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

नाहड़ में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट कार्यक्रम में अधिकारीगण को सम्मानित करते डीसी अभिषेक मीणा।
नाहड़ में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारीगण।

नाहड़ में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन
डीसी अभिषेक मीणा ने विभागीय अधिकारियों को किया सम्मानित

कोसली, 14 अगस्त, अभीतक: खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नाहड़ में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन कार्यक्रम किया गया जिसमें डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बेहतरीन प्रर्दशन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को डीसी ने सम्मानित किया। उन्होंने आगे भी इसी लगन मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आकांक्षा हाट का आयोजन नीति आयोग द्वारा संपूर्णता अभियान संचालित एक विशेष पहल है, इसका उद्देश्य चयनित आकांक्षी जिलों और ब्लॉक में महत्वपूर्ण सामाजिक सूचकांकों पर तीव्र सुधार लाना है जो राज्य औसत में पैरामीटर से नीचे है। इस अभियान के अंतर्गत परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक छह पैरामीटर में 100 प्रतिशत सम्पूर्ण करना था, जिसके लिए सम्पूर्णता अभियान चलाया गया। इनमें आकांक्षी नाहड़ खंड में शत-प्रतिशत सॉयल हेल्थ कार्ड बनाए गए और अन्य विकास कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बीते एक अगस्त को चंडीगढ़ में आयोजित हुए संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में डीसी अभिषेक मीणा को सम्मानित भी किया गया। हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी जिला के कुछ खंडों को एस्पिरेशनल घोषित किया हुआ है। संपूर्णता अभियान को इसलिए चलाया गया है कि राज्य के अति पिछड़े क्षेत्र को भी विकसित बनाया जा सके। आकांक्षा हाट में जिले के हस्तशिल्प, वस्त्र और खाद्य उत्पादों से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय भी किया गया। यह हाट न केवल स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन प्रदान करेगा, बल्कि वोकल फॉर लोकल पहल को भी सशक्त बनाएगा। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, जिला पार्षद शारदा, पीओ आईसीडीएस शालू यादव, एसडीओ कृषि डा.दीपक यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी – डीसी
रेवाड़ी व बावल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे ध्वजारोहण
उपमंडल बावल में विधायक डॉ. कृष्ण कुमार करेंगे राष्ट्रीय ध्वजारोहण

रेवाड़ी, 14 अगस्त, अभीतक: आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से परिपूर्ण भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से समारोह से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संबंधित विभागों द्वारा पूरे जोश और उत्साह के साथ समारोह की तैयारियां का अंतिम रूप दे दिया गया है।
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार 15 अगस्त को अनाज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य व पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हो राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी लेंगे। वहीं बावल उपमंडल पर बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि रहेंगे। डीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने लायक होगी। उन्होंने कहा कि दर्शकों को उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रीय पर्व में बढ़चढकर अपनी भागीदारी करें।
पीटी- डंबल शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी बेहतरीन प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रेवाड़ी में आयोजित मार्च पास्ट की टुकडियों के परेड कमांडर विख्यात क्रिकेटर एवं डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा। परेड की टुकडियों की कदमताल देखने लायक होगी। बैंड की धुन पर पीटी-डंबल शो का प्रदर्शन किया जाएगा जो दर्शकों का मन मोह लेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से रूबरू कराएगें। समारोह के लिए नियुक्त सांस्कृतिक टीम की नोडल अधिकारी प्रवक्ता डा.ज्योत्सना यादव ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली चाइल्ड स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालाका, वीआईपी स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल सहित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी।

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य-एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें

रेवाड़ी, 14 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एडीसी राहुल मोदी ने जनसमस्याओं को सुना और उनका मौके पर समाधान किया। गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में बिजली, पानी आदि से संबंधित समस्याएं आई जिनका एडीसी राहुल मोदी ने मौके पर ही अधिकारियों को निदान करने के निर्देश दिए। जाटूसाना की ढाणी में प्लाट में बिजली का पोल व ट्रांसफार्मर को हटाने की शिकायत पर एडीसी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के संबंधित अधिकारी को जांच करते हुए नागरिक की शिकायत का निपटान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समाधान शिविर में पानी, अतिक्रमण, परिवार पहचान पत्र, पेंशन आदि से संबंधित शिकायतों का निपटान किया गया। एडीसी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला में सोमवार व बृहस्पतिवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित सभागार में तथा उपमंडल स्तर के समाधान शिविर बावल व कोसली एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। एडीसी ने कहा कि मुख्यालय स्तर पर समाधान प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जहां समाधान शिविर की शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिन शिकायतों का त्वरित समाधान संभव होता है उनका ऑन द स्पॉट ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान की जाती है व जो समस्याएं पॉलिसी निर्माण से संबंधित हैं उन्हें मुख्यालय में भेजा जाता है ताकि उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। समाधान शिविर में सीटीएम जितेन्द्र कुमार व डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी में लगे समाधान शिविर में जन सुनवाई करते एडीसी राहुल मोदी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजने लगे बाजार
भक्तों को लुभा रहे मोर मुकुट,बांसुरी और ठाकुर जी के वस्त्र
शहर के मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव
कान्हा जी के स्वागत के लिए सजने लगे मन्दिर

झज्जर, 14 अगस्त, अभीतक: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धर्म नगरी झज्जर के लोगों का उत्साह चरम पर है। इस समय शहर में भगवान श्री लड्डू गोपाल के आकर्षक परिधानों से लेकर झूले, श्रृंगार के समान, बांसुरी, मोर पंख सहित तरह -तरह की वस्तुओं और पूजन सामग्री से अम्बेडकर चैक, पीर के पास, पुलिस स्टेशन के पास, नेता जी सुभाष चैक, डायमंड चैक से लेकर मेन बाजार हनुमान मंदिर, मां वैष्णों चैक तक दुकानों को सजा रखा है। भक्त अपने बाल स्वरूप आराध्य के लिए आकर्षक और मनमोहन पोशाक और श्रृंगार के अन्य सामान खरीद रहे है। इस समय झज्जर की सिलानी गेट, पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी के आसपास हर एक बाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का सामान बिक रहा है। कान्हा जी को सजाने के लिए भक्त फेंसी माला, मोर मुकुट सजावटी सामान के साथ श्री कृष्ण के बाल रूप और राधा-कृष्ण की मूर्तियों की खरीदारी कर रहे हैं। धातु से बने लड्डू गोपाल लोगों को आकर्षित कर रहे है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी को लेकर मन्दिरों में साफ सफाई व सजावट की जा रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा जी के स्वागत के लिए भक्तों में उत्साह है। शनिवार को भक्त भक्ति गीतों और जयकारों के साथ भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाएंगे। मन्दिरों में भीड़ को देखते हुए मन्दिर कमेटियों ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। घरों में जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां जोरों पर है। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के साथ उनका पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। नगर खेड़ा बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर, श्री गौशाला, चैरासी घण्टे वाला मन्दिर, बूढा महादेव मंदिर, प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर, चोपटा बाजार शिव मंदिर, मां वैष्णों चैक, श्री राम मन्दिर, मढ़ी दुर्गा माता मंदिर, बाबा कांशीगिरि मन्दिर, श्री हनुमान मंदिर, प्रेम मन्दिर, श्री गोपाल मन्दिर, श्री लेखराज मन्दिर, श्री दुर्गा मंदिर, गाजीकमाल मन्दिर, अखंड ज्योति मन्दिर, शिव मन्दिर बेरी गेट, सेक्टर 9 स्थित देवालय आश्रम, आनन्द दास आश्रम, आर्य नगर- सुभाष नगर-कानूगो महोल्ला शिव मन्दिर, पुराना बस स्टैंड शिव मन्दिर में जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। श्री प्रेम मन्दिर, श्री दुर्गा मंदिर, सिद्ध बाबा प्रसाद गीरी मन्दिर, श्री गोशाला, श्री राम मंदिर, सिद्ध बाबा कांशी गिरि जी महाराज मन्दिर, अखंड ज्योति मन्दिर सहित शहर के मंदिरों में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर देश के शहीदों को याद किया
बहादुरगढ़, 14 अगस्त, अभीतक: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नजफगढ़ रोड स्थित बैंक कॉलोनी में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कवियों ने असंख्य वीरों के संघर्ष और बलिदानों से प्राप्त आजादी की रक्षा का संकल्प दोहराया। निराला काव्य मंच द्वारा आयोजित इस गोष्ठी का संचालन कर रहे गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के अलावा कार्यक्रम के संयोजक जगबीर कौशिक,कवि वेद भारती व श्रीमती अर्चना झा आदि ने भी काव्य पाठ किया। इस अवसर पर संस्था से जुड़े सतीश शर्मा,रजनीश कौशिक व नित्यानंद झा ने भी देश के शहीदों को अपने भाव पुष्प अर्पित किए।
कुछ रचनाओं की बानगी पेश है….
यह जो लहरा रहा तिरंगा है।
यह वतन पर फिदा पतंगा है।
देश पहले है जिनकी फितरत में,
दिल में उनके सदा तिरंगा है।
वेद भारती
नाचेंगे और गाएंगे सारे खुशी मनाएंगे,
तिरंगा फहराएंगे आज पूरी शान से।
खुशियां बेशुमार हैं गले जीत के हार हैं,
हमको पूरा प्यार है प्यारे हिन्दुस्तान से।
जगबीर कौशिक
अब त्याग घृणा प्रतिशोध हमें सौहार्द बढ़ाना है।
बन्धुत्व तत्व पर कर मन्त्रण निज देश बचाना है।।
अर्चना झा
ये जवानी है तेरे लिए, जिंदगानी है तेरे लिए।
तू बुला तो सही एक बार, हम निभाएंगे अपना वचन।
ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन…
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

एक बार एक संत अपने शिष्य के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते मे एक अभिमानी युवक मिला। जो घोड़े पर बैठकर कहीं जा रहा था। जब वह युवक शिष्य के नजदीक से गुजरा तो उसे शरारत सूझी। उसने घोड़े पर बैठे बैठे शिष्य के बाल पकड़ कर झटका मारा। शिष्य नीचे कीचड़ मे गिर गया। युवक शिष्य को घिरा कर चला गया। शिष्य ने चुपचाप कीचड़ पौंछा और फिर से गुरु जी साथ चल पड़ा। गुरु और शिष्य दोनों थोड़ी दूर चले थे कि उन्होंने देखा वह युवक एक चट्टान के पास मरा पड़ा था। घोड़ा पास मे ही खड़ा था। शायद वह युवक घोड़े से गिर पड़ा था। और उसका सिर चट्टान से टकराकर फट गया और उसकी मृत्यु हो गई। ये नजारा देखकर गुरु ने शिष्य को थप्पड़ लगा कर कहा जब उसने तुम्हे गिराया था तब तुम्हे इसे भला बुरा कहना चाहिए था। तुम्हारा खामोश रह कर माफ कर देना इसकी मौत का कारण बन गया।
कहानी का मोरल- खामोश रह कर माफ करना एक बहुत बड़ी हाय है। जो कभी ना कभी दुख देने वाले पर बिजली बनकर गिरती हैं।

हमारे देश की शान है तिरंगा – घनश्याम सर्राफ
विधायक घनश्याम सर्राफ ने भीम स्टेडियम से हरी झंडी दिखा कर किया तिरंगा यात्रा को रवाना
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई तिरंगा यात्रा

भिवानी, 14 अगस्त, अभीतक: हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्थानीय भीम खेल परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, डीसी साहिल गुप्ता, एडीसी डॉ मुनीश नागपाल और एसडीएम महेश कुमार भी मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा को रवाना करते हुए विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है। इस तिरंगे के लिए अनगिनत लोगों ने शहादत दी। लोगों ने लंबे समय तक यातनाएं सही। उन्होंने कहा कि हमें देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए। विधायक ने कहा कि हमें अपने देश के विकास के साथ साथ आंतरिक सुरक्षा में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। हमारे लिए राष्ट्र और तिरंगा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जहां एक तरफ पूरा देश तिरंगामय है, वहीं जिला भिवानी में प्रतिदिन जगह जगह पर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। तिरंगे के सम्मान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना और अधिक प्रबल हो रही है। तिरंगा यात्रा भीम स्टेडियम से शुरू हुई जो, बासिया भवन के सामने से पुराना हाउसिंग बोर्ड होते हुए चिड़ियाघर रोड पर पहुंची, वहां से चिड़ियाघर मोड़ से वापिस भीम खेल परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और हजारों की संख्या में युवा और खिलाड़ी शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में गुरुवार दोपहर 12ः30 बजे बादल फटा। कई लोग पहाड़ से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। इनके शव मिल गए हैं। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर तीसरे दिन भी हुई सुनवाई भिवानी, 14 अगस्त, अभीतक: सुप्रीम कोर्ट में बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR (सामान्य शब्दों में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन) पर तीसरे दिन भी सुनवाई हुई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच में ये सुनवाई चली। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि श्मंगलवार तक चुनाव आयोग यह बताए कि वह पारदर्शिता के लिए क्या कदम उठाने जा रहा है। अदालत ने स्पष्ट किया कि श्जिन लोगों ने फॉर्म जमा किए हैं, वे फिलहाल मतदाता सूची में शामिल हैं। जस्टिस कांत ने वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी से कहा कि श्चूंकि यह कार्रवाई नागरिक के मताधिकार से वंचित करने जैसे गंभीर परिणाम ला सकती है, इसलिए निष्पक्ष प्रक्रिया जरूरी है।
3 दिन में बताए पारदर्शिता के लिए किया कर रहे
इस दौरान जस्टिस जे. बागची ने सवाल उठाया कि श्जब सभी नाम बोर्ड पर चिपकाए जा सकते हैं, तो वेबसाइट पर क्यों नहीं डाले जा सकते। अधिवक्ता द्विवेदी ने दलील दी कि श्एक पुराने फैसले में मतदाता सूची को पूरी तरह खोज योग्य (ेमंतबींइसम) बनाने पर गोपनीयता संबंधी आपत्ति जताई गई थी। इस पर जस्टिस कांत ने कहा कि खोज योग्य रूप में जानकारी देना ठीक है। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के मोबाइल नंबर वेबसाइट पर डाले जाएंगे, जिसे जस्टिस कांत ने अच्छा कदम माना। वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने सुझाव दिया कि श्सूची मशीन-रीडेबल होनी चाहिए, क्योंकि पहले एक घोटाला सामने आ चुका है। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल एस. ने बताया कि ची का फॉर्मेट बदल दिया गया है। इस पर जस्टिस कांत ने दोहराया, यह खोज योग्य होना चाहिए। अदालत ने चुनाव आयोग को इस पर 3 दिन का समय दिया।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों का जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा, ‘वोट चोरी’ जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश करना करोड़ों भारतीय मतदाताओं पर सीधा हमला है।

गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे को अमेरिका में अरेस्ट किया गया है। फेडरल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक को उसके घर से पकड़ा। रणदीप हरियाणा के जींद का रहने वाला है। रणदीप विदेश में रहकर लॉरेंस के कहने भारत में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव की मौजूदगी में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने संभाला कार्यभार
रेवाडी, 14 अगस्त, अभीतक: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजय पटोदा और उपाध्यक्ष राजेश मुदगिल ने कार्यभार संभाला। बैंक की सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाने का लिया संकल्प, जरूरतमंदों को तत्परता पूर्वक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की योजना बनेगी। सरकार द्वारा नियुक्त सेंट्रल बैंक रेवाड़ी के चेयरमैन अजय पटोदा व वाइस चेयरमैन राजेश मुदगिल ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की उपस्थित में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं को पारदर्शी बनाने तथा आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृत्संकल्प है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और राष्ट्र के विकास में बैंकों की अग्रणी भूमिका होती है। लेकिन विभिन्न कारणों के चलते आमजन और बैंकों के बीच दूरी बनी हुई है। सरकार द्वारा क्रियाविंत आर्थिक सहायता संबंधी स्कीमें आमजन तक नहीं पहुंच पाती जिस कारण संपूर्ण विकास अटका हुआ है। किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार तथा शिक्षा लोन का प्रावधान किया है, जिसके तहत सस्ते ब्याज और अनुदान पर आर्थिक सहायता निर्धारित है। किसान क्रेडिट पर 7 फीसदी ब्याज लगेगा, लेकिन नियमित रूप से लेनदेन करने वाले किसानों को 3 फीसदी की छूट दी गई है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया, कहा कि पीएमजीपी के तहत पढ़े-लिखे युवाओं के लिए 25 से 35 प्रतिशत अनुदान पर एक करोड़ तक ऋण लेने का प्रावधान है। इसके बाद उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग की तथा विकास कार्य और पारदर्शिता पर मंथन किया गया है।

प्रदेश में संगठित बाल भिक्षावृत्ति के मुद्दे पर राज्यस्तरीय अंतर-विभागीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस, बाल संरक्षण, स्वास्थ्य, श्रम और सामाजिक कल्याण विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
बैठक में बाल भिक्षावृत्ति के मूल कारणों को समाप्त करने और इसे जड़ से मिटाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया।
इसके तहत हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने केंद्र सरकार की SMILE योजना के तहत एक राज्य समर्थित बचाव और पुनर्वास पहल शुरू कर दी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति मासूमियत का शोषण और मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
हरियाणा इसे बचाव, पुनर्वास और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के जरिए खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *