Haryana Abhitak News 17/08/25

जे एस स्कूल भदानी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी समारोह
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: गांव भदानी स्थित जे एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस दौरान संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल व प्राचार्या कृष्णा देवी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। समारोह के दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीत ,भाषण, कॉमेडी, हरियाणवी डांस और ऑपरेशन सिंदूर पर लघु नाटिका के द्वारा देश के जवानों के बलिदान को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में हैप्पी बर्थडे कान्हा गीत पर आकर्षक डांस प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छठी कक्षा की छात्रा जिया ने प्रथम, दूसरी कक्षा से अक्षित द्वितीय तथा केजी से निशांत ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्पीच में 12वीं की छात्रा वंशिका प्रथम स्थान पर रही। कल्पना चावला हाउस द्वारा प्रस्तुत डांस प्रथम, टैगोर हाउस द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नाटक द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई हाउस द्वारा प्रस्तुत गीत को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल और प्राचार्या कृष्णा देवी ने देश के वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ मेंबर्स और अभिभावकों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

एच.डी. विद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर सेमिनार का आयोजन किया गया
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: एच.डी. विद्यालय बिरोहड़ स्थित संस्कार सभागार में इन हाउस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीबीएसई रसोर्स पर्सन श्रीमती नीलम कुमारी ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और एनसीएफ के विभिन्न पहलुओं, प्राथमिक शिक्षा के सिद्धांतों, समावेशी शिक्षा की अवधारणा, पंचकोश आधारित विकास तथा बाल विकास के पाँच चरणों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या नमिता दास, उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल एवं नीलम कुमारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक सम्मिलित हुए। अपने संबोधन में सीबीएसई रिसोर्स पर्सन नीलम कुमारी ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन तक सीमित न रहकर समग्र व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बननी चाहिए। उन्होंने एनसीएफ के उद्देश्यों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि किस प्रकार यह रूपरेखा विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षा, वैचारिक स्वतंत्रता, जिज्ञासा-आधारित शिक्षण तथा जीवन कौशल के विकास को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने समावेशी शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हर बच्चे को, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि या विशेष परिस्थिति का हो, समान अवसर मिलना चाहिए। पंचकोश आधारित विकास की अवधारणा को सरल उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि शरीर, प्राण, मन, बुद्धि और आत्मा के संतुलित विकास से ही वास्तविक शिक्षा संभव है। साथ ही उन्होंने बाल विकास के पाँच चरणों शैशव, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, यौवन और प्रौढ़ावस्था पर भी प्रकाश डाला और बताया कि प्रत्येक अवस्था में शिक्षा की आवश्यकताएँ और प्राथमिकताएँ भिन्न होती हैं। सेमिनार में विविध उदाहरणों और गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को सक्रिय रूप से जोड़ा गया। शिक्षकों को यह अनुभव कराया गया कि किस प्रकार कक्षा-कक्ष में छोटे-छोटे नवाचारों और सहभागी गतिविधियों के जरिए विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को आनंदमय और प्रभावी बनाया जा सकता है। इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के विशेष सहयोग एवं क्रियान्वयन में कंप्यूटर विभागाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं प्रदीप श्योराण की भूमिका महत्वपूर्ण रही। निदेशक बलराज फौगाट ने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार शिक्षकों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं तथा शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिक्रिया देते हुए अध्यापकों ने कहा कि पूरा कार्यक्रम अत्यंत सफल और ज्ञानवर्धक रहा, जिसने सभी उपस्थितजनों को शिक्षा की नई दृष्टि और कार्यशैली से जोड़ने का काम किया विद्यालय की ओर से नीलम कुमारी को स्मृति चिह्न भेंट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

कैंब्रिज विद्यालय में अभिभावक शिक्षक मिलन का किया आयोजन
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भदाना झज्जर में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों की अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की आदतों, रुचियों, शैक्षिक प्रदर्शन एवं समग्र विकास की जानकारी शिक्षकों से प्राप्त की। अभिभावकों के चेहरों पर अपने बच्चों की प्रगति देखकर गर्व और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की पीटीएम आयोजित की जाती हैं, जिससे अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन और व्यक्तित्व विकास पर विचार-विमर्श कर सकें। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, अनुशासन और गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु सकारात्मक सुझाव भी दिए। इसी बीच विद्यालय निदेशक धर्मेंद्र जून ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस आयोजन में सम्मिलित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर में बड़ी धुमधाम से मनाया
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर में बड़ी धुमधाम से मनाया। जिसमें मंदिर प्रांगण में बाबा श्याम के कलकता के फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। जिसमे सुबह से ही आसपास से ग्रामीण व शहर से हजारों की संख्या में श्याम भक्त बाबा श्याम से आशीर्वाद लेने पहुंचे। जिसमें सायं काल 7 बजे से 12 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख भजन गायक कलाकारो द्वारा बाबा श्याम को रिझाया गया। जिसमें दामिनी पंचाल, विक्की भगाना, मुकेश शेरवाल, पंकज तलवार, ओ पी सैनी, मनोज सोनी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमंे पुष्प व इत्र वर्षा भक्तों द्वारा की गई, रात्रि 12 बजे आरती पश्चात शाही पंजीरी व चरणामृत व माखन मिश्री का भोग रात्रि 1ः30 बजे तक नगरवासियों को वितरित किया गया। इस आयोजन में श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर के अध्यक्ष पंडित सुभाष दीवान ने बताया कि मंदिर कमेटी की टीम जिसमे प्रमुख रूप से श्रृंगार सेवक मनोज दीवान ने बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया। भक्तों की सेवा में बृजमोहन कौशिक, आजाद दीवान, कृष्ण डावला, हर्ष शर्मा, मनोज कौशिक, बालकिशन बंसल, सोमबीर अत्री, पवन सिंह, नीरज प्रजापत, दिनेश प्रजापत, मानु सैन, लोकेश वर्मा, नरेंद्र गुड्डा आदि भगत सेवा में रहे।

सुरेहती गांव में श्री गोगा नवमी पर देशी घी का भंडारा व जागरण का किया गया आयोजन
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: गांव सुरेहती में श्री गोगा नवमी के अवसर पर देशी घी का भंडारा किया गया और रात को जागरण करवाया गया। इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य पंडित संत सुरेहती को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। पंडित संत सुरेहती ने बताया के ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। भारतीय संस्कृति जीवित रखने में सहायक रहते है। कमेटी के सदस्यों द्वारा पंडित संत सुरेहती का पगड़ी बांधकर व मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया। मुकेश शर्मा व राजबीर ठेकेदार को भी पगड़ी बांधकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्य करतार देशवाल, राजेश, धर्मराज, पालू, करमबीर, शिवचरण शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।

गंगायचा अहीर की जनता का विश्वास अमूल्य: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव’
राव इंदरजीत सिंह की छाँव हम सब पर है, हम उनके कार्यकर्ता हैं – आरती राव’

राजनीति केवल वोटों तक सीमित नहीं है बल्कि यह जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास का बंधन है – आरती राव’
रेवाड़ी, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज गंगायचा अहीर गाँव पहुँचकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगायचा अहीर की जनता ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी और विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दिया है। अटेली की जनता ने उन्हें विधायक और मंत्री बनने का गौरव दिया, लेकिन गंगायचा अहीर की जनता ने भी न केवल उनके लिए बल्कि पूरी पार्टी के लिए दिल से समर्थन किया और चुनाव में सक्रिय सहयोग करते हुए घर-घर जाकर वोट माँगे है। आरती सिंह राव ने कहा कि गंगायचा अहीर का राजनीतिक और सामाजिक योगदान बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा गंगायचा अहीर ने हमेशा राव इंदरजीत को अपार समर्थन दिया है। यहाँ की जनता ने लक्ष्मण यादव को भी एकतरफा वोट देकर विजयी बनाया। यह गाँव वास्तव में धन्यवाद का हकदार है। भारत सरकार और हरियाणा सरकार दोनों में गंगायचा अहीर की साझेदारी बहुत बड़ी है। यह लोगों का प्यार और विश्वास ही है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी कायम है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राजनीति केवल वोटों तक सीमित नहीं है बल्कि यह जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास का बंधन है। गंगायचा अहीर गाँव ने वर्षों से इस विश्वास को कायम रखा है। उन्होंने कहा राव इंदरजीत सिंह की छाँव हम सब पर है, हम उनके कार्यकर्ता हैं। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपकी हमसफर बनने को तैयार हूं। यह केवल राजनीति नहीं बल्कि समाज और क्षेत्र के विकास की यात्रा है, जिसमें आप सबका साथ और आशीर्वाद मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति सेवा का माध्यम है और यही कारण है कि वह जनता के बीच जाकर उनके सुख-दुःख को साझा करना अपनी जिम्मेदारी मानती हैं।
दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल के सवाल पर कहा कि यह अस्पताल लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है क्योंकि यह लो-लाइन एरिया में स्थित है। बरसात के दिनों में अस्पताल परिसर और आस-पास पानी भर जाता है जिससे मरीजों और ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा अगर च्ॅक् विभाग मंजूरी देता है तो अस्पताल को ऊँचा उठाकर इसी जगह पर पुनर्निर्मित किया जा सकता है। यह स्थान शहर के बीचो-बीच है और यहाँ लगभग 8.5 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इतनी बड़ी और उपयुक्त जगह कहीं और मिलना कठिन है। यदि इससे बेहतर और उपयुक्त स्थान मिलता है तो सरकार उस पर भी गंभीरता से विचार करेगी। हमारा उद्देश्य केवल जनता की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करना है। आरती सिंह राव ने कहा कि वह वर्षों से इस क्षेत्र में सेवा कर रही हैं और हर नागरिक उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता-पहचानता है। उन्होंने कहा कि राजनीति की असली ताकत जनता का विश्वास होती है और गंगायचा अहीर की जनता ने हमेशा उन्हें यह विश्वास दिया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की योजना बनाते समय वह हमेशा ग्रामीणों की राय को महत्व देती हैं। गाँव में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूलमालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर कई बुजुर्गों और सरपंच पूजा ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अपनी अपेक्षाएँ भी साझा कीं। युवा वर्ग ने रोजगार और खेल सुविधाओं के विकास पर अपने विचार रखे। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गाँव तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना और युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराना उनका संकल्प है। इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक कृष्ण कुमार बावल, जिलाध्यक्ष वंदना पोपली सहित पार्टी पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अपनी धार्मिक संस्कृति की पहचान को छुपाएं नहीं, खुल कर दिखाएं – कांतादेवी महाराज
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: रविवार को झज्जर पहुंची श्री प्रेम मंदिर पानीपत की परमाध्यक्ष कांता देवी महाराज ने हिंदुत्व की राह को अपनाते हुए अपने धर्म के प्रति सजग और कर्तव्यनिष्ठ रहने का आह्वान किया। कांता देवी महाराज में कहा कि भारत का लक्ष्य सनातन धर्म को स्थापित करना है, और जिस दिन अधिकांश सनातन हिंदू जाग जाएंगे, भारत उसी दिन हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ने लगेगा। रविवार को झज्जर के प्रेम मंदिर के वार्षिकोत्सव में कांता देवी महाराज ने दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धर्म-संस्कृति की पहचान को छिपाना नहीं बल्कि इसे दिखाना चाहिए। उन्होंने जाति और धार्मिक विभाजन के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया और हिंदू एकता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कांता देवी ने कहा कि सनातन हिंदुओं को अपनी पहचान गर्व से अपनानी चाहिए और सामाजिक क्रांति के माध्यम से राष्ट्र को एक नया रूप देना चाहिएकृजो उनके अनुसार पहले से ही दिलों में मौजूद भी है।
विदेशी छोड़ स्वदेशी अपनाने का भी आह्वान
महाराज कांता देवी ने कहा कि विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार को केवल आर्थिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह धार्मिक-आध्यात्मिक तपस्या, राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान का हिस्सा भी है। उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं की जगह स्वदेशी अपनाना ही सच्चा धर्म और राष्ट्रधर्म है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:8; brp_del_th:0.0008,0.0000; brp_del_sen:0.1300,0.0000; motionR: 0; delta:null; bokeh:0; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2621440;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 268.7649;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 34;

प्रेम मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
दीदी मीनाक्षी के कृष्ण भजनों पर खूब थिरके श्रद्धालु
संतो ने बताया गुरु का महत्व, बुजुर्गों को किया गया सम्मानित

झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: श्री प्रेम मंदिर झज्जर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रविवार को समष्टि भंडारे के बाद संपन्न हो गया। कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन प्रेम मंदिर पानीपत की परम अध्यक्ष कांता देवी के सानिध्य में भजन संकीर्तन हुआ। बृज रसिका दीदी मीनाक्षी ने एक के बाद एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी वही भजन गायिका आशा तनेजा, इंदु भुगड़ा ने भी भगवान की स्तुति वंदना की। संकीर्तन के दौरान जन्माष्टमी पर जन्मे भगवान कृष्ण के बधाई गीत गए गए। इस मौके पर महाराज कांता देवी ने कहा कि शिष्य को सत्संग, संयम, सेवा के पथ पर चलना चाहिए। गुरु द्वारा निर्देशित मार्ग पर चलने जिज्ञासु आसानी से भक्ति मार्ग अपना सकता है। शुरुआत में कठिनाइयां आती है, परंतु गुरुदेव रास्ता बना ही देते हैं। जिससे इह लोक व परलोक दोनों आसान हो जाते हैं।
बुजुर्गों का हुआ सम्मान
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मंदिर समिति द्वारा मंदिर से जुड़े 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष महाराज कांता देवी ने नगर परिषद के प्रधान जिले सिंह, केंद्रीय कोट अद्दू बिरादरी के प्रधान नरेंद्र मदान, मुल्तान सभा के प्रधान प्रवीण सुखीजा, झंग सभा के प्रधान किशन लाल, लैय्या बिरादरी प्रधान उमेश नंदवानी, वीके नरूला, सतीश ढींगड़ा, मुकेश चावला व मंदिर समिति के सदस्यों सहित अन्य कई गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर किशन चंद बत्रा, सुभाष भाटिया, रूपचंद अरोड़ा, कुलदीप नारायण, राजेश आजाद, मनीष मेहता, वीके शर्मा, सुधांशु हंस, पूर्णचंद सुनेजा, राजेंद्र चावला, श्यामलाल जांगड़ा, आशीष चावला, जैसाराम सलूजा, अशोक सलूजा, कृष्ण लाल सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने शिरकत की।

भारतीय जनता पार्टी कि जिला कार्यकारिणी बैठक
कल दिनांक 18 अगस्त 2025 को सोमवार को समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक कबलना स्थित जॉय गांव में भारतीय जनता पार्टी कि जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजित कि जा रही हैं इस बैठक में ओमप्रकाश धनखड़ और प्रदेश और जिला के बड़े नेता उपस्थिति रहेंगे। आप मीडिया के सभी साथी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
स्थान: जॉय गांव, कबालना
समय: सुबह 10 से 5 बजे चलेगी
विकास वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, झज्जर

मादक पदार्थ 236 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को किया काबू
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना साल्हावास के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना साल्हावास के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रोशन मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ गांजा लिए उसे बेचने की फिराक में खोरडा बहु रोड नजदीक ग्रीन वैली होटल के पास खड़ा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोहन की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। जिसको संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 236 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान रोशन निवासी गांव पिलाना जिला रोहतक के तौर पर की गई। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

जिले में आज (18 अगस्त को) लगेंगे समाधान शिविर
झज्जर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल और बहादुरगढ़, बेरी और बादली में एसडीएम सुनेंगे समस्याएं
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर आज (18 अगस्त, सोमवार को) आयोजित किए जाएंगे। सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे शिविरों का आयोजन होगा, जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में लगेगा जहां डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। वहीं, उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़ में एसडीएम नसीब कुमार, बादली में एसडीएम डॉ रमन गुप्ता और बेरी में एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसरों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जहां नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है।

रिफंड संबंधित विवादों के समाधान के लिए आवास बोर्ड हरियाणा ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा
झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि आवास बोर्ड, हरियाणा ने रिफंड से संबंधित सभी विवादों के त्वरित निपटान के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब आवेदक बी.डब्ल्यू.एस., बी.पी.एल., पी.एच.टी.वाई., डिफेंस स्कीम व अन्य स्कीमों से जुड़े रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इसके लिए वेबसाइट पर लिंक जारी किया है, जिसके माध्यम से रिफंड की सूची, ऑनलाइन भुगतान और आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं। इच्छुक आवेदक ीजजचरूध्ध्ीइीण्हवअण्पदध्।चचसलथ्वतत्मनिदक पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस दौरान आवास बोर्ड हरियाणा द्वारा जारी आवंटनध्डिमांड पत्र, आवेदक के बैंक खाते का विवरणध्कैंसिल चेक, मोबाइल नंबर, बैंक से लिया हुआ ऋण होने पर एनओसी प्रमाण-पत्र की प्रति, पैन कार्ड की प्रति की जरूरत होगी। यदि किसी आवेदक को ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने में समस्या आती है तो वह संबंधित संपदा प्रबंधक, आवास बोर्ड के कार्यालय में सभी कार्य दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दस्तावेज जमा करा सकता है। आवास बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रद्द की गई स्कीमोंके रिफंड भुगतान के लिए पैन कार्ड की प्रति अपलोड करना अनिवार्य है।

देशी कपास की खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को मिलेगा अनुदान
अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त

झज्जर, 17 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में देशी कपास की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को को 3000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए 20 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। किसी विभाग के उप निदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की ओर से इस चलाई जा रही। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (ंिेंसण्ींतलंदंण्हवअण्पद) पर पंजीकरण कर सकते हैं। इससे देशी कपास की खेती से फसलों में विविधता बढ़ेगी और कीटों से होने वाले नुकसान की संभावना भी कम होगी। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ टिकाऊ खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। किसान योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पर जा सकते हैं।

हरियाणा के राज्यपाल ने नागालैंड के राज्यपाल श्री ला गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया
चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने नागालैंड के माननीय राज्यपाल श्री ला गणेशन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अपने शोक संदेश में, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा, श्री ला गणेशन के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ है। मेरा उनसे दीर्घकालिक और आत्मीय जुड़ाव था, और मैंने उनमें हमेशा एक महान व्यक्तित्व का दर्शन किया। उन्होंने कहा, श्री ला गणेशन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित थे और तमिलनाडु के लोगों के कल्याण और प्रगति के लिए अथक प्रयास करते रहे। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं
चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राज्य और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में, राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन और उनकी शिक्षाएं धर्म, सत्य, करुणा और भक्ति के शाश्वत मूल्यों का प्रतीक हैं। उन्होंने हरियाणा के लोगों से इन आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने और सद्भाव, न्याय एवं परस्पर सम्मान पर आधारित समाज के निर्माण के लिए कार्य करने का आग्रह किया। कुरुक्षेत्र के युद्धक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए दिव्य उपदेश को याद करते हुए, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने भगवद् गीता के कर्तव्य, निस्वार्थ कर्म, नैतिक साहस के संदेश की शाश्वत प्रासंगिकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह पवित्र शिक्षा विश्व भर में मानवता को चुनौतियों से ऊपर उठने और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेगी। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि जन्माष्टमी का पर्व सभी नागरिकों के लिए शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करेगा तथा उन्हें हरियाणा और समग्र रूप से राष्ट्र की प्रगति और एकता में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

रेवाड़ी के गंगायचा अहीर में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के साथ विधायक लक्ष्मण यादव, डाॅ. कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. वंदना पोपली का बड़ी माला से अभिनंदन करते ग्रामीण।
रेवाड़ी के गंगायचा अहीर में धन्यवाद कार्यक्रम में मंचासीन स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, साथ हैं विधायक लक्ष्मण यादव व डा.कृष्ण कुमार।
गांव गंगायचा अहीर सरपंच पूजा ने गदा भेंटकर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का स्वागत किया।
गांव गंगायचा अहीर में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।

दक्षिण हरियाणा की केंद्र व प्रदेश सरकार में अतुलनीय भूमिका – आरती सिंह राव
गांव गंगायचा अहीर में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
गांव में पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री सहित विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डा.कृष्ण कुमार का हुआ अभिनंदन

रेवाड़ी, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की केंद्र व प्रदेश सरकार में अतुलनीय भूमिका रही है और सरकार जनसेवा को समर्पित हो दक्षिणी हरियाणा के विकास पर पूरा फोकस कर रही है। हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग का उत्थान हो इसके लिए सरकार की ओर से जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव रविवार की सुबह रेवाड़ी जिला के गांव गंगायचा अहीर में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थी। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने सभी को गोगा नवमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद कार्यक्रम में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली की गरिमामयी उपस्थिति रही। ग्रामीणों की ओर से अतिथिगण का जोरदार स्वागत किया और मान सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर सभी का अभिनंदन किया। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में तीसरी बार लगातार आपने भाजपा सरकार बनाने में सहभागी बनते हुए विकास की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि आपके सहयोग व स्नेह के चलते उनके पिता एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा वे स्वयं पूरी जिम्मेवारी के साथ जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करने में अपना दायित्व निरंतर निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटेली विधानसभा क्षेत्र से वे विधायक बनीं हैं लेकिन उसमें रेवाड़ी जिला के लोगों की अहम भागीदारी रही है, जिसके लिए वे आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करने निरंतर रेवाड़ी जिला के लोगों के बीच पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जहां केंद्र स्तर पर जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में हमारा नेतृत्व कर रहे हैं वहीं वे हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते आमजन को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सजग हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपके सुख दुख में साथी बनने के लिए आपके साथ हर पल खड़ी हूं। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण के लिए हरियाणा सरकार के माध्यम से लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। रेवाड़ी सहित पूरे प्रदेश में नागरिक अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं में सुधार किया जा रहा है वहीं अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से अस्पतालों को परिपूर्ण किया जा रहा है। मेडिकल-पैरा मेडिकल स्टाफ के माध्यम से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आरती राव की कार्यशैली उल्लेखनीय – लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कुमारी आरती सिंह राव ने प्रदेश में चिकित्सा के क्रियान्वयन में एक अलग पहचान कायम की है। कम समय में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सक्रियता रख रही कुमारी आरती सिंह राव ने आज समुचित विकास की विचारधारा के साथ काम करने का जो लक्ष्य रखा है वह जन सुविधा के रूप में अहम बन रहा है। उन्होंने गौरवांवित होते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के रूप में आरती सिंह राव की कार्यशैली उल्लेखनीय रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज विकास का नया स्वरूप देखने को मिल रहा है। आधारभूत ढांचागत विकास के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा, मजबूत सडक तंत्र, बिजली, पानी के साथ बेहतर इंफ्रांस्टक्चर दक्षिणी हरियाणा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिए जा रहे मान का वे भरपूर सम्मान रखेंगे।
हर वर्ग के हितों को सुरक्षित रखने में आरती सिंह राव का योगदान सराहनीय – डा.कृष्ण कुमार
बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार ने कहा कि आज दक्षिण हरियाणा विकास के दृष्टिकोण से अग्रणी बन रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जहां हरियाणा प्रदेश के लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी दक्षिणी हरियाणा के लोगों के सुख दुख के सहयोगी बनते हुए उनके साथ खड़े है। इतना ही नहीं अब प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव हर वर्ग के हितों को सुरक्षित रखते हुए विकासात्मक स्वरूप के साथ अपना सराहनीय योगदान निभा रही हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल यादव, गंगायचा अहीर की सरपंच पूजा, संजीव कुमार, गंगायचा जाट से मनीषा व शिशपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, भव्य झांकियों का श्रद्धालुओं ने किया अवलोकन
फरीदाबाद, 17 अगस्त, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन शुरु हो गया और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे -वैसे मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। मंदिर को इस बार जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष रुप से सजाया गया था। जन्माष्टमी के पर्व का शुभारम्भ भजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार वोहरा द्वारा जोत प्रचंड करके किया गया जबकि प्रातः 09रू00 बजे कान्हा जी की पूजा-अर्चना मंदिर के सदस्य कमल कपूर व् उनकी धर्म-पत्नी मनीषा कपूर द्वारा की गई, इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर दूर दराज से कारीगरों को बुलाया गया था, जिन्होंने मंदिर को भव्य रुप दिया है। इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, 50 फुट की पतंग, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा डॉ. अनिल मालिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्र्ममें भी काफी संख्या में श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आये तथा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। उन्होंने बताया कि वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रुप में टॉफी व सीटी दी गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में घूमकर बाल कलाकारों के भगवान स्वरुप की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उनकी प्रतिभा को जमकर सराहा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजामात किए गए। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रोहित भाटिया, अधिवक्ता भूपेश जोशी, अधिवक्ता तरुण भाटिया, अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा (लाला), अनिल मानकचंद भाटिया व् मंदिर के सदस्य चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोम नाथ ग्रोवर, राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, अमर बजाज, अनिल चावला, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, जतिन गाँधी, भारत कपूर, अनुज नागपाल, कुनाल बब्बर, मुकुल कपूर, परिन अरोड़ा, मनोज शर्मा, प्रेम शर्मा, हरिंदर भाटिया, शिवम् तनेजा, प्रदीप भाटिया, प्रदीप लखानी, दिनेश भाटिया, क्षितिज भाटिया, खेम बजाज, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, मनोज रतड़ा, सरदार अमरजीत सिंह, राजा भाटिया, प्रीतम भाटिया, तिलक भाटिया, लक्ष्य भाटिया, जतिन मालिक, सुमित भाटिया, बब्बलू तिवारी, रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा (पनकी), आयुष कुमार तिवारी व् अन्य सदस्यगण शमिल रहे।

रेवाड़ी में नई टाउनशिप की स्थापना के लिए भूमि खरीद करने की योजना
जिला की पांच हजार एकड़ भूमि की होगी खरीद

रेवाड़ी, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए 35 हजार 500 एकड़ भूमि को लोगों की सहमति से खरीद करने की योजना है, जिसमें रेवाड़ी जिला से पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जानी प्रस्तावित है। ई भूमि पोर्टल के माध्यम से यह खरीद होगी और अपनी भूमि उक्त प्रोजेक्ट के लिए देने वाले भू मालिक 31 अगस्त 2025 तक अपनी भूमि की पेशकश करते हुए रुचि प्रस्तुत कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी जिला में नई टाउनशिप की स्थापना करने के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के माध्यम से जिला के प्रस्तावित गांवों की पांच हजार एकड़ भूमि की खरीद की जाएगी। जिसमें जिला के गांव खेड़ा आलमपुर, पहराजवास, पाल्हावास, रोहड़ाई, रोझूवास, सैदपुर, शादीपुर, अहमदपुर पड़तल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, कुतुबपुर जागीर, कुतुबपुर मोला गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि भूमि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम द्वारा ई-भूमि पोर्टल ीजजचेरूध्ध्मइीववउपण्रंउंइंदकपण्दपबण्पदध् के माध्यम से लोगों से खरीदी जाएगी। डीसी ने बताया कि उक्त क्षेत्र के इच्छुक भूमि मालिकध्भूमि संग्राहक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्मइीववउपण्रंउंइंदकपण्दपबण्पदध् पर जाकर उक्त उद्देश्य के लिए अपनी भूमि की पेशकश करने के लिए अपनी रूचि प्रस्तुत कर सकते हैं। भूमि मालिकध्भूमि संग्राहक अपनी रूचिध्प्रस्ताव ई-भूमि पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए भूमि संग्राहक वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ीेअचीतलण्वतहण्पदध् तथा ीजजचेरूध्ध्ीेपपकबण्वतहण्पदध् अथवा दूरभाष नंबर 7206002193, 9990943143, 0172-2568204, 0172-2590481 व 0172-2590483 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र लेने हेतु 20 अगस्त तक करे आवेदन
50 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
डीसी की अध्यक्षता में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से होगा किसानों का चयन

रेवाड़ी, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। अनुदान का लाभ लेने के इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पोर्टल पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व पराली प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। उप निदेशक कृषि जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा, मैनेजमेंट सिस्टम, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपर, स्रेडर, मल्चर शर्ब मास्टरध्रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एमबी प्लॉव, जीरो टील सीड कम फर्टीलाइजर ड्रील, बेलिंग मशीन (बेलर व स्ट्रा रैक), स्वचालित व ट्रैक्टर चालित क्रॉप रीपर, स्वचालित रीपर बाईन्डर (3 व्हील व 4 व्हील), ट्रैक्टर चालित लोडर व ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना में केवल वही किसान पात्र होंगे, जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर चालू रबी-2025 व खरीफ-2024 के दौरान पंजीकरण किया हुआ है। आवेदित किसानों की वरीयता सूची अनुसार जिला कार्यकारीणी समिति रेवाड़ी द्वारा डीसी की अध्यक्षता व किसानों की उपस्थिति में ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से निर्धारित की जाएगी। अनुदान हेतु किसान के नाम हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आरसी (ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र के लिए), बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। आवेदन करने वाले किसान को खेत में फसल अवशेष नहीं जलाने बारे व पिछले तीन वर्षो में उसी कृषि यन्त्र पर अनुदान अनुदान का लाभ न लेने बारे शपथ पत्र भी देना होगा। उक्त दस्तावेज किसान को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड भी करने होंगे। एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 4 कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। किसान को केवल एक ही मशीन पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों अनुसार चयनित किसानों को उपरोक्त दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रति 7 दिन के अंदर सहायक कृषि अभियंता रेवाड़ी के कार्यालय में जमा करवानी होगी। कृषि यंत्रों की खरीद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा अधिकृत कृषि यंत्र निर्माता से विभाग द्वारा निर्धारित समय में ही करना अनिवार्य है। किसान को ऑनलाइन माध्यम बैंकध्चेक द्वारा कृषि यंत्र की पेमेंट करनी होगी, कैश अदायगी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि एक लाख रुपए से अधिक होगी, उसकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन के बाद तथा 30 प्रतिशत अनुदान राशि वेरिफिकेशन के उपरांत जारी करने का प्रावधान रखा गया है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक सहायक कृषि अभियंता रेवाड़ी उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय व अपने गांव के कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

गुरुग्राम में नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक्शन में हरियाणा सरकार
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बीते पांच दिनों से गुरुग्राम शहर में विभिन्न हितधारकों के साथ लगातार बैठकें कर नागरिकों की समस्याओं पर किया चिंतन
मुख्य प्रधान सचिव ने नागरिकों से मिले फीडबैक के उपरांत अधिकारियों को परिवर्तन का वाहक बनने के दिए निर्देश, निवासियों को महसूस होना चाहिए परिवर्तन
श्री खुल्लर ने अधिकारियों के साथ किया झज्जर रोड पर बसई और धनकोट का दौरा

चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए हरियाणा सरकार गंभीर है और इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर बीते पांच दिनों से गुरुग्राम में हैं। वें यहाँ विभिन्न संगठनों से बैठकें कर रहे हैं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व नागरिकों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इसी फीडबैक के आधार पर उन्होंने अधिकारियों को शहर वासियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
बसई से धनकोट मार्ग का जल्द होगा काम शुरू
मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने अधिकारियों की टीम के साथ रविवार की शाम बसई और धनकोट का दौरा किया। उन्होंने गांव धनकोट में करीब एक घंटे तक पैदल सड़क का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ सड़क के सुदृढीकरण पर व्यापक विचार विमर्श किया। डीसी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडबल्यूडी द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जाना है। संबंधित विभाग की और से अगले सप्ताह द्वारका एक्सप्रेस वे से धनकोट तक सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की अनुमानित लागत का टेंडर खोला जाएगा और गांव धनकोट से गुजरने वाली केनाल पर एक 2.5 करोड़ रुपए की लागत से नया पुल बनाया जाएगा। इसी सप्ताह नए पुल के लिए टेंडर लगाया जाएगा। इस दौरान मंडल आयुक्त आर सी बिढ़ान, जीमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया व एडिशनल कमिश्नर रविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी साथ रहे। इससे पहले श्री खुल्लर ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, एचएसवीपी, पुलिस तथा जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक में जलभराव, कूड़ा-करकट प्रबंधन, सड़कों पर आवारा पशु, ठोस कचरा प्रबंधन और सड़क ढांचे में सुधार जैसे प्रमुख मुद्दों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी लेकर परिवर्तन के संवाहक बने, जो नागरिकों को स्पष्ट दिखाई दे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम शहर के नागरिकों की हर समस्या के समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है, ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सीवरेज व ड्रेनेज के लिए व्यापक प्लान तैयार
मुख्य प्रधान सचिव को बैठक में जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम शहर के लिए व्यापक ड्रेनेज प्लान तैयार किया गया है। वर्षा जल निकासी के लिए शहर लेग-1, लेग-2 और लेग-3 तीन मुख्य ड्रेनों पर निर्भर है। लेग-1 और लेग-2 को नजफगढ़ ड्रेन से जोड़ा जा चुका है जबकि लेग-3 को जोड़ने का कार्य 3.5 किमी हिस्से पर प्रगति पर है। पिछले वर्ष के अनुभव के आधार पर 12 प्रमुख जलभराव स्थलों की पहचान कर वहाँ समाधान किया गया है। इन स्थलों में नरसिंहपुर, खंडसा चैक, राजीव चैक, सेक्टर-9, 9।, 10, उमंग भारद्वाज चैक, ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-38, ज्वाला मिल रोड, सेक्टर-28 चक्करपुर, लक्ष्मण विहार, सेक्टर 22-23, शीतला माता रोड, कृष्णा चैक, एम्बिएंस मॉल व अरावली ढलानों से आने वाला पानी शामिल है। इसके अलावा, एनएच-48 पर वर्षों से हो रहे जलभराव की समस्या को कच्चे नाले व आरसीसी ड्रेन निर्माण से दूर किया गया है। शार्ट टर्म प्लानिंग में पंपिंग मशीनें, पाइप सफाई, ग्रीन बेल्ट में जल भंडारण, क्रॉस ड्रेनेज सुधार व रिचार्ज कुओं का निर्माण शामिल है। वहीं लॉन्ग टर्म सोल्यूशन के तहत वर्षा जल संचयन, नए तालाबों का पुनर्जीवन और ग्रीन बेल्ट को जल संरक्षण के लिए विकसित करना शामिल है। वर्तमान में गुरुग्राम में 408 एमएलडी सीवेज शोधन क्षमता है, जिसे 2028 तक 950 एमएलडी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है और इन परियोजनाओं पर काम चल रहा है । इसके लिए बजघेड़ा धनवापुर, बहरामपुर, सेक्टर-78 व 107 में एसटीपी निर्माण कार्य प्रगति पर है।
श्री माता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण इसी दिसंबर में होगा पूरा
मुख्य प्रधान सचिव ने गुरुग्राम में निर्माणाधीन श्री माता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि खेड़की माजरा स्थित इस परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 550 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2025 तक स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसमें एकेडमिक ब्लॉक, अंडरग्रेजुएट बॉयज व इंटरन हॉस्टल, टीचिंग ब्लॉक, अस्पताल, नर्सिंग हॉस्टल व ट्रॉमा सेंटर शामिल होंगे।
सड़कों से आवारा पशु हटाने के लिए बनेगी व्यवस्था
श्री खुल्लर ने सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता जताई और कहा कि ये दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसके समाधान हेतु पशुओं को पकड़कर कार्टरपुरी स्थित कामधेनु गौशाला व नंदिशाला या अन्य गौशालाओं में भेजा जाए।
सडकों के किनारे नहीं दिखेगा कूड़ा-करकट व मलबा
श्री खुल्लर ने कहा कि सड़क किनारे कचरे व मलबे के ढेर शहर की छवि खराब करते हैं। इसके लिए अधिकारियों को ठोस व्यवस्था बनानी होगी। अवैध रूप से कचरा या मलबा डालने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाए और कचरा जलाने वालों को दंडित किया जाए। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों ने अवगत कराया कि बीडबल्यूजी (बल्क वेस्ट जनरेटर) को अपने परिसर में ही कचरा निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वही बसई स्थित 1600 टन प्रति दिन क्षमता वाला ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र संचालित है तथा सेकेंडरी कलेक्शन सेंटर भी विकसित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना में 206 करोड़ रुपये से अधिक की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
नरवाना बनेगा क्षेत्रीय विकास का आदर्श मॉडल

चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज नरवाना विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए 206.32 करोड़ रुपये से अधिक की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । इनमें 37.25 करोड़ रुपये की लागत वाली 7 परियोजनाओं का उद्घाटन और 169.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सेवाओं, जलापूर्ति और बिजली के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख कार्यों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया उसमे 1.82 करोड़ रुपये की लागत से धरौदी से नरवाना-इस्माइलपुर लिंक रोड का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 1.43 करोड़ रुपये की लागत से डबलैन से सच्चा खेड़ा तक संपर्क मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 25 करोड़ रुपये की लागत से जींद जिले में नरवाना-समैण मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, 3.73 करोड़ रुपये की लागत से इस्माइलपुर में नरवाना माइनर से पेयजल पाइपलाइन और जलघर का सुधारीकरण, 3.50 करोड़ रुपये की लागत से बिडराना में नहर आधारित जलघरों का निर्माण, 1.21 करोड़ रुपये की लागत से सुलहेड़ा गाँव में फिरनी का निर्माण और 55.50 लाख रुपये की लागत से नरवाना के भाणा बरहमन में उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें 1.97 करोड़ रुपये की लागत से खानपुर से इस्माइलपुर तक संपर्क मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा 1.77 करोड़ रुपये की लागत से कर्मगढ़ से लोन तक एक नए संपर्क मार्ग का निर्माण शामिल है। उन्होंने नरवाना विधानसभा क्षेत्र में 16.44 करोड़ रुपये की लागत से 42.62 किलोमीटर लंबी 15 सड़कों की विशेष मरम्मत और 9.55 करोड़ रुपये की लागत से नरवाना में एक अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क विश्राम गृह के निर्माण का शिल्यान्यास भी किया। इसके अलावा, उन्होंने 4.56 करोड़ रुपये की लागत से गांव कालवां में दो बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण, 4.97 करोड़ रुपये की लागत से धरोड़ी में जलापूर्ति योजना के संवर्धन एवं नवीनीकरण तथा 2.53 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ी में वितरण प्रणाली सहित स्वतंत्र नहर-आधारित जल कार्यों के निर्माण की भी आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत से बेलरखा में जलापूर्ति योजना के नवीनीकरण एवं उन्नयन तथा वितरण पाइपलाइन बिछाने, 8.02 करोड़ रुपये की लागत से बदनपुर में 33 केवी सब-स्टेशन के निर्माण, 67.07 करोड़ रुपये की लागत से उझाना गाँव में जलापूर्ति में वृद्धि और सीवरेज योजना तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (एक उझाना में 17.47 करोड़ रुपये) और दूसरा दनौदा में 24.60 करोड़ रुपये) के निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी , डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, विधायक देवेंद्र अत्री, रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे।

शुद्ध मतदाता सूचियाँ लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं- ए. श्रीनिवास
राजनीतिक दलों की भागीदारी और त्रुटियों को सुधारने के लिए दिया जाता है पर्याप्त समय
सही समय पर ड्राफ्ट मतदाता सूची का अवलोकन जरूरी

चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव आयोग संसद और विधानसभा चुनावों के लिए राज्यों की मतदाता सूची तैयार करने के प्रत्येक चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी और उनकों त्रुटियों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय और अवसर प्रदान करता है, क्योंकि शुद्ध मतदाता सूचियाँ लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में चुनाव प्रणाली कानून द्वारा परिकल्पित बहुस्तरीय विकेन्द्रीकृत संरचना है। चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के आधार पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), जो एसडीएम स्तर के अधिकारी होते हैं, बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) की सहायता से निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) मतदाता सूची तैयार करते हैं और उन्हें अंतिम रूप देते हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद, उसकी डिजिटल और प्रकाशित भौतिक प्रतियाँ सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवाई जाती हैं और साथ ही उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की (म्ब्प्) की वेबसाइट पर भी डाल दी जाती हैं,ताकि कोई भी इसका अवलोकन कर सके। आयोग द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद, अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने से पहले, मतदाताओं और राजनीतिक दलों के पास दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने के लिए पूरे एक महीने का समय दिया जाता है। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद, अपील की एक द्वि-स्तरीय प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिसमें पहली अपील जिला मजिस्ट्रेट (क्ड) के पास और दूसरी अपील प्रत्येक राज्यध्केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ राजनीतिक दलों और उनके बूथ स्तरीय एजेंटों (बीएलएएस) द्वारा सही समय पर मतदाता सूचियों की जांच नहीं की गई और यदि कोई त्रुटि थी, तो उसे एसडीएमध्ईआरओ, डीईओ या सीईओ के संज्ञान में नहीं लाया गया। कुछ राजनीतिक दल और व्यक्ति मतदाता सूचियों में त्रुटियों के बारे में अब मुद्दे उठा रहे हैं, जिनमें पूर्व में तैयार की गई मतदाता सूचियाँ भी शामिल हैं। यदि ये मुद्दे सही समय पर सही माध्यमों से उठाए गए होते, तो संबंधित एसडीएमध्ईआरओ को चुनावों से पहले, यदि वास्तविक गलतियाँ होतीं, तो उन्हें सुधारने में मदद मिलती। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों और किसी भी मतदाता द्वारा मतदाता सूची की जाँच का स्वागत करता है। इससे एसडीएमध्ईआरओ को त्रुटियों को दूर करने और मतदाता सूची को शुद्ध करने में मदद मिलेगी, जो हमेशा से चुनाव आयोग का उद्देश्य रहा है।

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन हरियाणा का स्थापना दिवस
दृष्टिहीन भी समाज के लिए बन रहे हैं प्रेरणास्रोत-कल्याण

करनाल, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के अनुसार दृष्टिहीन व्यक्ति संसाधनों के अभाव के बीच हौंसले व जज्बे के साथ लक्ष्य तय कर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इनके लिए शारीरिक बाधाएं कोई मायने नहीं रखती। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी पहली जिम्मेदारी दृष्टिहीनों के प्रति है। उन्होंने ऐच्छिक कोष से एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण रविवार को पंचायत भवन में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन हरियाणा के 8 वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भावों को व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। यह जरूरी नहीं कि दृष्टिहीनता जन्म से हो, कई बार कुदरत भी ऐसे हालात पैदा कर देती है जिससे व्यक्ति दृष्टि खो बैठता है। दृष्टिहीनों के प्रति संवेदनशीलता का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 14 साल बाद एसोसिएशन की ओर से करनाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को विश्वास दिलाया कि हमेशा उनके साथ हैं। सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ कर रखी हैं। पात्र दिव्यांगों को इनका फायदा भी पहुंचा है। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दिव्यांगों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य व देश का नाम रौशन किया है। सरकार के सम्मुख वकील बनकर उनकी मांगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। साथ ही एसोसिएशन पदाधिकारियों से कहा कि वे भविष्य में करनाल में ही टूर्नामेंट का आयोजन करें, व्यवस्था के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इस पर प्रधान अजीत सिंह पटवा व महासचिव कृष्ण कुमार मलिक ने यहां टूर्नामेंट के आयोजन की हामी भर दी।
इन्हें किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने इस मौके पर दृष्टिहीन खिलाडियों दीपक मलिक, प्रवीण शर्मा, चंदन, इरफान, रोहित शर्मा, धर्म सिंह, रेखा गुप्ता, रेखा नागपाल, ऊषा राणा व लाडली को 11-11 सौ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कविता जैन व सुखबीर को स्टिक भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने शम्मी द्वारा प्रस्तुत गजल- सफर में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो, की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
महासचिव ने सौंपा मांग पत्र
एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मलिक ने इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा जिसमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अथवा हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में दृष्टिहीनों को एक क्लास नीचे का राइटर उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने, नौकरियों का बैकलॉग पूरा करने, 2016 के एक्ट अनुसार एक प्रतिशत पदोन्नति का कोटा पूरा करने, दो सेवा अवधि बढ़ाने के लिए पीजीआई से मेडिकल कराने की अनिवार्यता खत्म करने, जिला रेडक्रास समितियों में मास्टर ट्रेनर को बकाया वेतन दिलाने व एसोसिएशन के लिए वार्षिक ग्रांट तय करने की मांग की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने ओम शांति रिट्रीट सेंटर में विशाल रक्तदान अभियान 2025 का किया शुभारंभ
रक्तदान केवल रक्त नहीं, यह मानवता को समर्पित एक नया जीवनदान है – श्री जे.पी. नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, रक्तदान भी है एक प्रकार की राष्ट्र सेवा
आयोजन संस्था का देशव्यापी अभियान के तहत 22 से 25 अगस्त के बीच एक लाख से अधिक ब्लड यूनिट्स जुटाने का है लक्ष्य

गुरुग्राम, 17 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने गुरुग्राम के बहोड़ा कला स्थित ब्रह्मकुमारी ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित विशाल रक्तदान अभियान 2025 का शुभारंभ किया। यह अभियान समाज सेवा प्रभाग और ब्रह्मकुमारी के दिल्ली जोन के तत्वावधान में आयोजित किया गया है और इसमें भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं भारतीय रक्त आधान एवं प्रतिरक्षा रक्त विज्ञान सोसाइटी का सहयोग शामिल है। इस अभियान के अंतर्गत 22 से 25 अगस्त तक देशभर के विभिन्न क्षेत्रों और शिक्षण संस्थानों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक लाख से अधिक ब्लड डोनेशन यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा स्वयंसेवक और सामाजिक संगठन शामिल होंगे, जिन्होंने रक्तदान के इस महाअभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चैधरी, सोशल सर्विस विंग की चैयरपर्सन राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी संतोष एवं ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशक ब्रह्मकुमारी आशा तथा सोशल सर्विस विंग के उप चैयरपर्सन ब्रहमकुमार प्रेम सिंह एवं सोशल सर्विस विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके अवतार सहित ब्रह्मकुमारी संस्थान के अतिरिक्त महासचिव डॉ प्रताप मिड्ढा की गरिमामयी उपस्थिति रही। केंद्रीय मंत्री ने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल मानव जीवन को बचाने का कार्य है, बल्कि यह एक प्रकार की राष्ट्र सेवा भी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को केवल एक दान के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह मानवता को समर्पित एक नया जीवनदान है। जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है, तो वह केवल रक्त नहीं दे रहा होता, बल्कि किसी के जीवन को बचाने और समाज में मानवता की ज्योति जलाने का महान कार्य कर रहा होता है। साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए कहा कि मानव शरीर हर तीन महीने में नया रक्त का निर्माण करता है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी जरूरतमंद की मदद कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि आज विज्ञान इतना विकसित हो गया है कि रक्तदान से पहले ही यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि आपका शरीर रक्तदान के लिए तैयार है या नहीं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने ई-रक्तकोष तैयार किया है, जिसमें रक्त से संबंधित सभी जानकारियों का एक महत्वपूर्ण डेटाबेस तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरत पड़ने पर रक्त को आसानी से और शीघ्रता से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का सर्वोच्च कार्य है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस महाअभियान में सहभागी बनें और समाज सेवा के इस कार्य में योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज समाज को ऐसे प्रयासों की आवश्यकता है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति मानवता की सेवा में अपनी भूमिका निभा सके। रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी संतोष दीदी ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा जीवनदान है। किसी के जीवन की बुझती हुई ज्योति को पुनः प्रज्वलित करना ही मानव जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि यह निस्वार्थ भाव से किया गया ऐसा दान है, जिससे न केवल जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है, बल्कि दाता को भी आत्मिक संतोष और जीवन की सच्ची सार्थकता का अनुभव होता है। उन्होंने अपील की कि दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस सार्थक अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़ें और नियमित रूप से रक्तदान करें। इस अवसर पर बीके गिरीश, बीके प्रकाश, बीके पूनम, बीके विधात्री, बीके सरिता, बीके बीरेंद्र सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हरियाणा को मिला 2,000 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दृ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
11,000 करोड़ की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, जिनमें दो परियोजनाओं से हरियाणा को सीधा लाभ – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
सोनीपत, बहादुरगढ़ को मिले 4-लेन संपर्क मार्ग, एनसीआर कनेक्टिविटी को मिलेगी नई उड़ान
हरियाणा बनेगा औद्योगिक विकास का नया हब, निवेश व रोजगार को मिलेगी गति
हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त होगा – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा को सीधे तौर पर लाभान्वित करने वाली 2,000 करोड़ रुपये की लागत की दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन परियोजनाओं के अंतर्गत अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजना के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए 4-लेन संपर्क मार्गों का निर्माण शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व योगदान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह दिन हरियाणा और विशेषकर एनसीआर के विकास की गाथा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज नई दिल्ली से लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे और यूईआर-2 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिनमें 2000 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं हरियाणा को सीधा लाभ देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, जो उत्तर भारत का औद्योगिक और कृषि केंद्र है, इन परियोजनाओं से सबसे बड़ा लाभार्थी होगा । उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से कुंडली, सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और मानेसर की दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी से न केवल निर्यात, आयात और निवेश को नई गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। श्री नायब सिंह सैनी ने इसे “विकसित भारत दृ विकसित हरियाणा” के लक्ष्य की ओर बढ़ता एक और मील का पत्थर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, निर्णायक नेतृत्व और विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने देश में आधारभूत ढांचा निर्माण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देशभर में आधारभूत ढांचे का निर्माण मिशन मोड में हो रहा है। चाहे मेट्रो परियोजनाएं हों, फ्रेट कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, बड़े पुल या बंदरगाहों का विकास, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी डिफेंस कॉरिडोर से लेकर फ्रेट कॉरिडोर तक, भारतमाला से सागरमाला तक रोडवेज, रेलवेज और एयरवेज कनेक्टिविटी का विशाल नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पी.एम. गतिशक्ति योजना के माध्यम से देश की आधारभूत परियोजनाओं को और अधिक संगठित, आधुनिक और प्रभावी बनाया जा रहा है। हरियाणा को विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश को कई महत्वाकांक्षी और दूरगामी परियोजनाओं से समृद्ध किया है। इनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री, कुण्डली-मानेसर-पलवल व कुण्डली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-सिकंदरपुर और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक, रोहतक में देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन, एम्स झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और रेवाड़ी में एम्स जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में रिठाला से कुंडली तक मेट्रो कॉरिडोर की सौगात भी हरियाणा को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की इन पहलों से प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास की नई दिशा मिलेगी और हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की करी सराहना
नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में युवाओं को योग्यता और पारदर्शिता से मिल रही नौकरियाँ
कांग्रेस राज में ‘पर्ची-खर्ची’ से मिलती थीं नौकरियाँ, भाजपा सरकार ने बदली तस्वीर

चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा में युवाओं को पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली से लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे और न्म्त्-2 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय कांग्रेस सरकारों का था। उस समय की कांग्रेस की सरकार के दौरान हरियाणा में युवाओं के लिए बिना “पर्ची और खर्ची” के एक सरकारी नियुक्ति तक मिलना असंभव था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस व्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में अब तक लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की लगातार कोशिश रहती है कि जनता के जीवन को सरल बनाया जाए और यह हमारी नीतियों और निर्णयों में साफ झलकता है।
प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ही वर्तमान हरियाणा सरकार के लिए सबसे बड़ी ताकत – नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ही वर्तमान हरियाणा सरकार के लिए सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पारदर्शी और योग्यता आधारित अवसर उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हरियाणा इस दिशा में देशभर में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हरियाणा विकास और सुशासन के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा।

हिप्सा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को कबड्डी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण-पत्र किया भेंट
चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (भ्प्च्ै।) ने रविवार को हरियाणा भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी को कबड्डी के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण-पत्र भेंट किया। यह प्रमाणपत्र हिप्सा की अध्यक्ष सुश्री कांथि डी. सुरेश और ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (ळप्-च्ज्ञस्) के संस्थापक श्री कार्तिक डम्मू द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपा गया। यह प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट पिछले दिनों पंचकूला में आयोजित सबसे बड़े कबड्डी के आयोजन के लिए दिया गया है। इस आयोजन में खिलाड़ियों के अलावा अन्य युवाओं और खेल प्रेमियों की अभूतपूर्व भागीदारी रही थी, जिसने इस पारंपरिक भारतीय खेल के लिए एक नया वैश्विक मानदंड स्थापित किया। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आरंभ हुए छठे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कबड्डी मैच की शुरुआत कर किया था। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वास जताया था कि हरियाणा के खिलाड़ी वर्ष 2036 ओलंपिक में भारत के लिए सर्वाधिक पदक जीतेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाएँगे। उन्होंने दोहराया कि हरियाणा का लक्ष्य है कि हर गाँव से एक ऐसा खिलाड़ी तैयार हो जो विश्व मंच पर भारतीय तिरंगा फहराए। हिप्सा अध्यक्ष सुश्री कांथि डी. सुरेश ने बताया कि वर्ष अप्रैल 2025 में, हिप्सा ने सफलतापूर्वक ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (ळप्-च्ज्ञस्) का आयोजन किया था जिसमें यूरोप, अफ्रीका और एशिया के खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रवासी भारतीय समुदाय को कबड्डी के माध्यम से एकजुट किया।
उन्होंने कहा कि हिप्सा भारतीय खेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने, राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने और वैश्विक भारतीय समुदाय को खेलों के माध्यम से जोड़ने की अपनी पहल को आगे बढ़ाने का प्रयास करता रहेगा।

आज यमुनानगर और जगाधरी में कार्यक्रमों के दौरान जननायक के अनुयायियों से मुलाकात की और उन्हें 25 सितंबर को रोहतक पहुँचकर जननायक चैधरी देवीलाल की 112वीं जयंती एवं सम्मान दिवस पर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आमंत्रित किया। जननायक का संपूर्ण जीवन जनसेवा, त्याग और संघर्ष का प्रतीक रहा है। इनेलो उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए सदैव जनता के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए एकजुट है।

राहुल गांधी का यह 22वां लॉन्च भी फेल हो गया – तरुण चुघ
चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, राहुल गांधी का यह 22वां लॉन्च भी फेल हो गया है क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वे मुद्दाविहीन हो गए हैं, इसीलिए अपने विदेशी आकाओं को खुश करने के लिए झूठ और डर का माहौल बनाकर देश के लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं को बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं। आपके पास तथ्य नहीं हैं, चुनाव आयोग सबूत मांगता है, आपके पास सबूत नहीं है।

राहुल गांधी की बिहार यात्रा से यह अर्थ निकलता है कि विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम अनिल विज’
हमारे देश में जो भी देशप्रेम की बात करेगा और देश के लिए काम करेगा, वो कांग्रेस को विलेन नजर आता है – अनिल विज’
यह बिल्कुल ठीक है और विभाजन के लिए माउंटबेटन, जिन्ना और कांग्रेस भी जिम्मेदार है – विज’
आरएसएस विश्व की सबसे बडी संस्था, सबसे ज्यादा देश के लिए काम कर रही है – विज’

चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने आज विपक्ष को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी की बिहार यात्रा से यह अर्थ निकलता है कि विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम कटने के संबंध में मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ने इस बारे में एक अंतरिम आदेश भी दे दिए हैं इसलिए विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो भी देशप्रेम की बात करेगा और देश के लिए काम करेगा, वो कांग्रेस को विलेन नजर आता है। श्री विज आज मीडिया कर्मियांें द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार यात्रा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने परामर्शरूप में कहा कि विपक्ष की यात्रा से कोर्ट अपने फैसले बदल नहीं सकता, कि विपक्ष की यात्रा निकल रही है और कोर्ट अपने फैसले को बदल लें।
यह बिल्कुल ठीक है और विभाजन के लिए माउंटबेटन, जिन्ना और कांग्रेस भी जिम्मेदार है – विज’
एनसीईआरटी के मॉडयूल में जिन्ना, माउंटबेटन और कांग्रेस को देश के विभाजन का जिम्मेदार ठहराया गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल ठीक है और विभाजन के लिए माउंटबेटन, जिन्ना और कांग्रेस भी जिम्मेदार है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपने आपको धर्मनिरपेक्ष बताती है, जबकि उसी कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा कराया, और विभाजन के कारण 10 लाख लोग मरें और करोडों लोग विस्थापित हुए। उन्होंने कहा कि विभाजन के दस्तावेज पर कांग्रेस पार्टी के लोगों, जिन्ना और माउंटबेटन के हस्ताक्षर भी है। इसलिए जिम्मेदार वहीं लोग व संस्थाएं है जिनके हस्ताक्षर है।
आरएसएस विश्व की सबसे बडी संस्था, सबसे ज्यादा देश के लिए काम कर रही है – विज
प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से आरएसएस का जिक्र किए जाने से विपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल के बारे में श्री विज ने कहा कि आरएसएस का जिक्र क्यों नहीं किया जाना चाहिए। आज आरएसएस विश्व की सबसे बडी संस्था है, यह संस्था देशभक्त संस्था है। इसलिए लाल किले की प्राचीर से आरएसएस का जिक्र्र क्यो न किया जाए, अतः प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को आरएसएस के बारे में बताया है क्योंकि यह संस्था सबसे ज्यादा देश के लिए काम कर रही है। लेकिन विपक्ष को हार की पीडा है और विपक्ष हार की वजह से करहा रहा है और इस प्रकार के मुदों को उठा रहा है। कांग्रेस द्वारा आरएसएस को इतिहास का विलेन बताए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो भी देशप्रेम की बात करेगा और देश के लिए काम करेगा, वो कांग्रेस को विलेन नजर आता है।

आज करनाल स्थित कर्ण कमल पार्टी कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के संग समीक्षा बैठक कर महत्वपूर्ण संगठनात्मक विषयों पर व्यापक एवं विस्तृत विचार विमर्श हुआ। संगठन की मजबूती, हर परिस्थिति में संघर्षशील रहने वाले कार्यकर्ताओं के समर्पण में निहित है, जो प्रदेश के विकास और जनता की सेवा के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल


लोक प्रतिनिधित्व कानून, जो सभी के लिए समान है

दिल्ली, 17 अगस्त, अभीतक: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, …सवाल था कि आप कुछ लोगों से फॉर्म 7 और कुछ लोगों से शपथ पत्र क्यों मांग रहे हैं, इसका जवाब है कि लोक प्रतिनिधित्व कानून, जो सभी के लिए समान है, में यदि आप उस निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक हैं, तो आपको समय पर शिकायत करने का पूरा अवसर मिलता है, आप फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 भर सकते हैं। बशर्ते आप उस विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक हों। लेकिन यदि आप वहां के निर्वाचक नहीं हैं और आप अपनी शिकायत को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके पास कानून में केवल एक ही विकल्प है और वह है निर्वाचन नियमों का पंजीकरण, नियम संख्या 20 उपखंड 3 उपखंड बी जो कहता है कि यदि आप उस विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक नहीं हैं, तो आप एक गवाह के रूप में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को आपको शपथ देनी होगी और वह शपथ उस व्यक्ति के सामने एडमिनिस्टर करानी होगी जिसके खिलाफ आपने शिकायत की है। यह कानून सभी पर समान रूप से लागू है। दिल्ली मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, पिछले 20 सालों में ैप्त् नहीं किया गया। ैप्त् का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है। राजनीतिक दलों से कई शिकायतें मिलने के बाद ैप्त् किया जा रहा है।

मतदाता सूची को शुद्ध करना एक साझा जिम्मेदारी है, हमारे बूथ लेवल अधिकारियों ने बूथ लेवल एजेंटों और राजनीतिक दलों के साथ मिलकर काम किया – मुख्य चुनाव आयुक्त
दिल्ली, 17 अगस्त, अभीतक: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, मतदाता सूची को शुद्ध करना एक साझा जिम्मेदारी है, लेकिन बिहार में चूंकि हमारे बूथ लेवल अधिकारियों ने बूथ लेवल एजेंटों और राजनीतिक दलों के साथ मिलकर काम किया। शायद इसीलिए 1 अगस्त के बाद से किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। इसके दो ही मतलब हो सकते हैं – क्या मसौदा सूची पूरी तरह से सही है? जिसे चुनाव आयोग नहीं मानता, चुनाव आयोग कह रहा है कि इसमें गलतियां हो सकती हैं, इसे शुद्ध करते हैं, अभी 15 दिन बाकी हैं, अगर 1 सितंबर के बाद भी उसी तरह के आरोप लगने शुरू हुए, तो कौन जिम्मेदार है? हर मान्यता प्राप्त पार्टी के पास अभी 15 दिन बाकी हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों से आह्वान करता हूं कि 1 सितंबर से पहले इसमें त्रुटियां बताएं चुनाव आयोग उन्हें सुधारने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” वाक्य का अर्थ – ममता भरा जो संबंध एक बच्चे का अपनी मां के साथ होता है, वहीं संबंध हमारा पेड़ के साथ होना चाहिए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
जिस प्रकार मां अपने बच्चे को स्नेह, प्यार व उसका सरंक्षण करती है, वहीं हमें पेड़ो के साथ करना है- अनिल विज’
जीवन के लिए पेड़-पौधे महत्वपूर्ण, पेड़ो से वायु और वायु से आयु है, जितनी स्वस्थ वायु होगी उतनी ही आयु होगी -विज’
धरती को हरा-भरा बनाने के लिए हमें अधिक पेड़-पौधे लगाने से ज्यादा उनका संरक्षण करना जरूरी – विज’
विकास कार्यों के चलते धरती से पेड़-पौधों का कब्जा छिन गया जोकि हमें वापस देना है -विज’
मानव जाति के लिए प्रकृति का सबसे बड़ा तोहफा पेड़-पौधे है जो हमें फूल, फूल व औषधियां देते हैं- विज’
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत अम्बाला छावनी में पौधरोपण किया’

चंडीगढ़, 17 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मागदर्शन में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री जी के एक-एक शब्द एवं वाक्य का गहरा अर्थ होता है, “एक पेड़ मां के नाम” का अर्थ यहीं है कि जो ममता भरा संबंध एक बच्चे का अपनी मां के साथ होता है, वहीं भावनात्मक संबंध हमारा पेड़ के साथ होना चाहिए, जिस प्रकार मां अपने बच्चे को स्नेह, प्यार एवं उसका सरंक्षण करती है, उसी प्रकार हमें पेड़ो के साथ करना है, उनका पालन-पोषण करना है और यदि कोई पेड़ो को क्षति पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसका संरक्षण भी करना है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे बचाए रखने के भाव को मन में रखते हुए हमें कार्य करना है और आंकडें प्रस्तुत करने है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में हर वार्ड व गांव में जरूरत अनुसार पौधे लगाएं जाएंगें। श्री विज आज अम्बाला छावनी के गांधी ग्राउंड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए पेड़-पौधे महत्वपूर्ण होते है, पेड़ो से वायु है और वायु से आयु है यानि जितनी स्वस्थ वायु होगी उतनी ही आयु होगी। धरती को हरा-भरा बनाने के लिए जहां हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगानेे हैं तो वहीं इससे ज्यादा उनका संरक्षण भी करना है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल विज के साथ-साथ नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित अन्य ने गांधी ग्राउंड में कदम्ब के पौधे लगाए। उन्होंने बताया कदम्ब पौधे की विशेषता है कि भगवान श्री कृष्ण इसी कदम्ब पेड़ के नीचे बैठकर लीलाएं करते थे, बासुरी बजाते थे, गायों के साथ समय बिताते थे। यानि जो भी इस पौधे को लगाएगा उसे भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का स्मरण होगा। उन्होंने कहा कि यहां कदम्ब के पौधे लगाने के साथ-साथ अन्य पौधे भी लगाए जाएगें।
विकास कार्यों के चलते धरती से पेड़-पौधों का कब्जा छिन गया जोकि हमें वापस देना है – विज’
श्री विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि हरियाली हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। पहले धरती एवं मैदानों पर पेड़ पौधों का कब्जा होता था, विकास की दृष्टि से बड़ी बड़ी परियोजनाएं एवं अन्य निर्माण कार्य हो रहे है जिससे पेड़ पौधों का कब्जा छिन गया है, जो छिन गया उसे हमे वापिस देना हैं। पर्यावरण का संतुलन न बिगड़े इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने हैं। उन्होनें इस मौके पर सभी पार्षदों के साथ-साथ भाजपा के पदाधिकारियों को पर्यावरण का प्रतिक पौधा भी वितरित किया और उन्हें भी कहा कि शहर को हरा भरा, सुन्दर एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए जहां पर भी वार्डो एवं गांवों में खाली जगह है वहां पर आवश्यकता अनुसार पौधों को लगाना है और उनका संरक्षण भी करना हैं।
मानव जाति के लिए प्रकृति का सबसे बड़ा तोहफा पेड़-पौधे है जो हमें फूल, फूल व औषधियां देते है – विज’
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर यह भी कहा कि मानव जाति के लिए प्रकृति का सबसे बड़ा तोहफा पेड़-पौधे है जो हमें फूल देते है, फल देते है और जीवन भर हमारे साथ रहते हैं। यानि इन्होंने अपना तन-मन सब हमारे उपर लगा रखा हैं। हम फूलों की ओर एकदम आकर्षित होते हैं, पेड़ों से फल लेकर उसे खाने के लिए तत्पर रहते हैं। पेड़ों की जो जड़े होती है उनसे विभिन्न प्रकार की औषधियां तैयार की जाती हैं। बहुत सी बीमारियों में इन औषधियों का उपयोग होता हैं। जैसे अर्जुन छाल का प्रयोग दिल की बीमारियों से बचने के लिए किया जाता हैं। पेड़ पौधे हमें निशुल्क आक्सीजन देते हैं। धरती से यदि पेड़-पौधे खत्म हो जाए तो जीना बहुत मुश्किल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वायु मंडल में 78 प्रतिशत नाईट्रोजन गैस व 21 प्रतिशत ही आक्सीजन है बाकि अन्य ओजोन इत्यादि हैं। सूर्य की किरणें यदि बिना ओजोन लेयर के धरती पर सीधी पड़ जाए तो जीना बहुत मुश्किल हैं। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपनी धरती हो धरा भरा करना हैं।
पर्यावरण संदेश को लेकर नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक बच्चे को मंत्री अनिल विज ने 2100-2100 रुपए प्रदान किए
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण बारे संदेश दिया। कैबिनेट मंत्री ने प्रस्तुतियां देने वाले प्रत्येक बच्चे को 2100-2100 रूपए की प्रोत्साहन राशि अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। उन्होंने क्वीज प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें भी 2100-2100 रूपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उपस्थित सभी को शपथ भी दिलवाई और कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने है और उनका संरक्षण भी करना हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में डीएफओ ने मुख्यअतिथि को पर्यावरण का प्रतिक पौधे देकर उनका अभिन्नदन भी किया। इससे पहले, कैबिनेट मंत्री अनिल विज का यहां पहुंचने पर डीएफओ राकेश कुमार माथुर व एसडीएम विनेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विनेश कुमार, डीएफओ राजेश माथुर, ईओ नगर परिषद देवेन्द्र नरवाल, नगर परिषद प्रधान स्वर्ण कौर, उप प्रधान ललिता प्रसाद के अलावा भाजपा नेता विकास बेहगल, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिंद्रा, प्रवेश शर्मा, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, अजय बवेजा, राजीव गुप्ता डिंपल, किरणपाल चैहान, तरविंदर सिंह, सुभाष शर्मा, बलित नागपाल, भारत भूषण कोछड़, नरेश शर्मा, पुनीत सरपाल, मदन लाल शर्मा, विजेंद्र चैहान, आरती सहगल, रामबाबू यादव, फकीरचंद सैनी, बलविंदर सिंह, बलकेश वत्स, बिल्लू राणा, मदन लाल शर्मा, श्याम सुन्दर अरोड़ा के अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नकली कीटनाशक, खाद-बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- शिवराज सिंह’
वैज्ञानिकों का उच्चस्तरीय दल इन खेतों का निरीक्षण करेगा- शिवराज सिंह’
नकली खाद-बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में चलेगा व्यापक अभियान- शिवराज’
किसानों को मिलेगा पूरा न्याय- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान’

नई दिल्ली 17 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने रविवार को रायसेन जिले के छीरखेड़ा गाँव में सोयाबीन के खेतों का औचक निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री को शिकायत मिली थी कि खरपतवारनाशक दवा डालने से किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। कृषि मंत्री श्री चैहान, अचानक खेतों में पहुँचे और सैकड़ों किसानों और कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पाया कि खेतों में सोयाबीन की जगह खरपतवार खड़े हैं और पूरी फसल जल चुकी है। किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह नुकसान भ्च्ड कंपनी की दवा डालने से हुआ है। श्री चैहान ने कहा कि यह समस्या सिर्फ एक खेत तक सीमित नहीं है, बल्कि कई किसानों ने ऐसी शिकायतें की हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि इस मामले में की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय वैज्ञानिकों का दल प्रभावित खेतों का निरीक्षण करेगा और जांच कर दोषी कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिवराज सिंह के निर्देश पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (प्ब्।त्) द्वारा तत्काल जांच समिति गठित कर दी गई है। इस समिति में प्ब्।त् के खरपतवार अनुसंधान निदेशालय (क्ॅत्), जबलपुर के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्रा को चेयरमैन बनाया गया है। साथ ही, अटारी जोन 9 के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह, रायसेन- विदिशा जिले के कृषि उप संचालक एवं कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख को सदस्य बनाया गया है स। यह समिति कल 18 अगस्त को मौके पर जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसान की फसल चली गई तो उसकी जिंदगी ही चली गई। किसानों को राहत जरूर मिलेगी और इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। शिवराज सिंह चैहान ने ये भी साफ किया कि ज्ञटज्ञ रायसेन के वैज्ञानिक द्वारा दिया गया प्रतिवेदन सही नहीं है, इसलिए इस मामले की जांच यह नई टीम करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को पूरा न्याय मिलेगा और नकली कीटनाशक, खाद-बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में व्यापक अभियान चलाया जाएगा जो नकली और खतरनाक दवाइयाँ बेचकर किसानों के साथ धोखा करती हैं।

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की करी सराहना’
नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में युवाओं को योग्यता और पारदर्शिता से मिल रही नौकरियाँ’
कांग्रेस राज में ‘पर्ची-खर्ची’ से मिलती थीं नौकरियाँ, भाजपा सरकार ने बदली तस्वीर’

नई दिल्ली, 17 अगस्त, अभीतक: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा में युवाओं को पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली से लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे और न्म्त्-2 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय कांग्रेस सरकारों का था। उस समय की कांग्रेस की सरकार के दौरान हरियाणा में युवाओं के लिए बिना “पर्ची और खर्ची के एक सरकारी नियुक्ति तक मिलना असंभव था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस व्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में अब तक लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की लगातार कोशिश रहती है कि जनता के जीवन को सरल बनाया जाए और यह हमारी नीतियों और निर्णयों में साफ झलकता है।
प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ही वर्तमान हरियाणा सरकार के लिए सबसे बड़ी ताकत – नायब सिंह सैनी’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ही वर्तमान हरियाणा सरकार के लिए सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पारदर्शी और योग्यता आधारित अवसर उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हरियाणा इस दिशा में देशभर में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हरियाणा विकास और सुशासन के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा।

भिवानी:- भिवानी जिला के सिंघानी में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर जजपा नेता दिग्विजय चैटाला ने की पत्रकार वार्ता
दिग्विजय चैटाला ने मनीषा हत्याकांड की तुलना निर्भया कांड से की। कहा रू वे भी एक बेटी के पिता इस घटना से पूरा समाज है शर्मिंदा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस घटना के लिए ठहराया जिम्मेवार, कहा रू मुख्यमंत्री दिल्ली दरबार के आदेशों के पालन में जुटे, पुलिस को नहीं दे रहे फ्री हैंड, अब तक मिल जाना चाहिए था बेटी को न्याय रू दिग्विजय चैटाला
दिग्विजय चैटाला मुख्यमंत्री को लेकर बोले: अच्छा व्यक्ति व अच्छा शासक होने में है अंतर, मुख्यमंत्री को चै. देवीलाल, ओमप्रकाश चैटाला, चै. भजनलाल व चै. बंसीलाल जेसे अच्छे प्रशासको से लेनी चाहिए सीख
दिग्विजय चैटाला बोले: मुख्यमंत्री उडनखटौले का मौह छोड़ बेटी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए लगाए जा रहे धरने पर पहुंचे
राज्य सरकार ने हड़बड़ी में बदला भिवानी के एसपी को, मामले को जातिगत रंग देने का किया जा सकता है प्रयास – दिग्विजय चैटाला
दिग्विजय चैटाला बोले रू बेटी मनीषा को न्याय दिलाने का काम हरियाणा के लोगों ने अपने कंधों पर उठा रखा है
वास्तविक आरोपियों को पकडने की बजाए अन्य को पकडकर मामले को रफा-दफा का प्रयास नहीं होने देंगे सफल – दिग्विजय चैटाला
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को बताया काबिल ऑफिसर, कहा: नहीं मिल रही पुलिस को खुली छूट, मुख्यमंत्री जिम्मेवार: दिग्विजय चैटाला

भिवानी – सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने भिवानी के सिंघानी में मनीषा हत्याकांड को लेकर कहा रू दोषियों को दी जाएगी कड़ी सजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए रातो-रात पुलिस अधीक्षक का तबादला व पांच पुलिस कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त – श्रुति चैधरी
मुख्यमंत्री मनीषा हत्याकांड मामले की खुद कर रहे है मॉनिटरिंग – श्रुति चैधरी
सिंचाई मंत्री श्रुति चैधरी ने भिवानी में भाजपा कार्यकारिणी बैठक को किया संबोधित
राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर की चर्चा
श्रुति चैधरी बोली: 26 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है पोषण
मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना व किशोरी योजना के तहत स्वास्थ्य व पोषण पर विशेष ध्यान
बच्चियों के पोषण के लिए जो योजनाएं मेवात तक सीमित थी, उन्हे अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा रू श्रुति चैधरी महिला एवं बाल विकास मंत्री
आयुष्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, कमियों को किया जा रहा है दूर
कांग्रेस संगठन के मुद्दे पर श्रुति चैधरी ने कहा रू क्या है संगठन अपना प्रतिपक्ष नेता भी नहीं चुन पा रहा
नशाखोरी सामाजिक मुद्दा, इसमें नागरिक भूमिका जरूरी रू सिंचाई मंत्री
राहुल गांधी के वोट चेारी मुद्दे पर बोली रू गैर जिम्मेवार टिप्पणी करना अनुचित, चुनाव आयोग कर रहा अपना काम

आज कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा पहुँचकर जननायक चैधरी देवीलाल जी की 112वीं जयंती एवं सम्मान दिवस के अवसर पर अनुयायियों को 25 सितंबर को रोहतक की पावन धरती पर पहुँचकर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित करने का निमंत्रण दिया। जननायक का संघर्ष और तपस्या हम सभी के लिए प्रेरणा है। 25 सितंबर को रोहतक की धरती पर यह संकल्प और भी मजबूत होगा एवं प्रदेश की राजनीति में एक बड़े बदलाव का आगाज।

भिवानी जिले में शिक्षिका बेटी मनीषा की निर्मम हत्या हमारे समाज के ऊपर न केवल काला धब्बा है बल्कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में हमारी बेटियां कितनी सुरक्षित हैं इसकी भी पोल खोलती है। प्रदेश में आज हालात ऐसे हैं कि हरियाणा महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यों में से एक बन गया है। भाजपा सरकार में बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद बेमानी है आज बेटी मनीषा को इंसाफ दिलाने हेतु डिगावा मंडी में धरने में शामिल होकर बेटी मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज बुलंद की।

उपराष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार
वो अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं
झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके है।
राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने की घोषणा।
भाजपा संसदीय समिति में सर्वसम्मति से हुआ फैसला।

स्वस्थ हरियाणा की ओर एक और नायाब कदमय 48 नए मेडिकल ऑफिसर नियुक्त
हरियाणा के सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में 48 नए मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति की गई है।
इन डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करें।
26 डॉक्टरों की सिविल अस्पतालों में नियुक्ति की गई है और बाकी डॉक्टरों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मदर एवं चाइल्ड केयर और सब डिविजनल अस्पतालों में नियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *