Haryana Abhitak News 18/08/25

पंजाबी धर्मशाला में मदन लाल ढींगरा को नमन करते पंजाबी समाज के लोग

पंजाबी धर्मशाला में अमर शहीद मदन लाल ढींगरा को दी श्रद्धांजलि
मदन लाल ढींगरा के बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता – कृष्ण लाल शर्मा

झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: क्रांतिकारी अमर शहीद मदन लाल ढींगरा को पंजाबी धर्मशाला में बने मदनलाल ढींगरा हाल में पंजाबी समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हर वर्ष मदनलाल ढींगरा की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर आप और हम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी विनीत पोपली, समिति के प्रधान कृष्ण लाल शर्मा ने कहा कि मदन लाल ढींगरा के बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता। मदन लाल ढींगरा ने भारतीयों पर अत्याचार करने वाले अंग्रेज अधिकारी कर्जन वायली को लंदन में पांच गोलियां मारकर ढेर कर दिया था। मदन लाल ढींगरा बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों थे। समाज के लोगों ने मदन लाल ढींगरा अमर रहे, वंदे मातरम के जयघोष के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद मदन लाल ढींगरा के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत माता की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। 17 अगस्त 1909 को शहीद होने वाले मदनलाल ढींगरा मात्र 26 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपना बलिदान दे गए। देश उन्हें आज भी याद करता है और हमेशा याद करता रहेगा। इस मौके पर प्रधान कृष्ण लाल शर्मा, मनोनीत पार्षद कमल गिरोत्रा, विनीत पोपली सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

फसल अवशेष प्रबंधन के तहत कृषि यंत्रों पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान – डीसी
इच्छुक किसान 20 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: जिला में कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों से फसल अवशेषों को खेत में मिलाने व पराली प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि इस स्कीम के तहत विभिन्न फसल अवशेष प्रबन्धन कृषि यंत्रों जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चोपरध्स्रेडरध्मल्चर, शर्ब मास्टरध्रोटरी स्लेशर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एम बी प्लो, जीरो टील सीड कम फर्टिलाइजर ड्रील, बेलिगं मशीन (बेलर व स्ट्रा रैक), स्वचालित व ट्रैक्टर चालित क्रॉप रीपर, स्वचालित रीपर बाईन्डर (3 व्हील व 4 व्हील), ट्रैक्टर चालित लोडर व ट्रैक्टर चालित टेडर मशीन पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहे हैं। दूसरी ओर उप कृषि निदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पर 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदित किसानों की वरिष्ठता सूची जिला कार्यकारिणी समिति द्वारा उपायुक्त की अध्यक्षता व किसानों की उपस्थिति मे ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से निर्धारित की जाएगी। विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता राजीव पाल ने विस्तार से बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए किसान का चालू खरीफ 2025 व रबी सीजन 2024 मे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। किसान के नाम हरियाणा राज्य में पंजीकृत ट्रैक्टर की वैध आर.सी, (ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र के लिए) बैंक खाता, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र एवं आधार कार्ड अपलोड करने होंगे। प्रत्येक परिवार पहचान पत्र में से केवल एक सदस्य ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले किसान को खेत में फसल अवशेष नहीं जलाने बारे व पिछले 3 वर्षों में उसी कृषि यंत्र पर अनुदान का लाभ न लेने बारे शपथ पत्र भी देना होगा। उपरोक्त दस्तावेज किसान को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड भी करने होंगे, एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 4 कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है। किसान को केवल एक ही मशीन पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों अनुसार चयनित किसानों को उपरोक्त दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रति 7 दिन के अन्दर सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर के कार्यालय में जमा करवानी होगी। दस्तावेजों की जांच उपरांत ऑनलाइन परमिट जारी किए जाएंगे, किसान ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हैं। कृषि यंत्रों की खरीद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत कृषि यंत्र निर्माता से विभाग द्वारा निर्धारित समय में ही करना अनिवार्य है। किसान को ऑनलाइन मोड, बैंक, चेक द्वारा अपने खाते से कृषि यंत्र की पेमेंट करनी होगी। कैश अदायगी मान्य नहीं होगी। इसके अलावा जिन कृषि यंत्रों की अनुदान राशि एक लाख रूपये से अधिक होगी, उनकी 70 प्रतिशत अनुदान राशि भौतिक सत्यापन के बाद तथा 30 प्रतिशत अनुदान राशि रिवेरिफिकेशन के उपरान्त जारी करने का प्रावधान रखा गया है। किसान अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक या सहायक कृषि अभियन्ता, झज्जर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (19 अगस्त को) झज्जर में
बिजली उपभोक्ताओं की बिजली शिकायतों की होगी सुनवाई

झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: उपभोक्ता निवारण फोरम यूएचबीवीएन सर्कल झज्जर द्वारा अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन परिमंडल यूएचबीवीएन झज्जर कार्यालय में 19 अगस्त (मंगलवार) को 11 बजे से 2 बजे तक क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली संबंधी समस्याएं सुनी जाएंगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम अधीक्षण अभियंता सर्कल झज्जर द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो अपनी शिकायत लेकर चेयरमैन अधीक्षण अभियंता झज्जर के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोरम में उपभोक्ता की बिजली से जुड़ी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है।

समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर पहुंचाई जा रही राहत – एडीसी
एडीसी जगनिवास ने जिला स्तरीय समाधान शिविर में सुनी जनसमस्याएं, सम्बंधित अधिकारियों को दिये समयबद्ध समाधान के निर्देश

झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में एडीसी जगनिवास ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में 23 नागरिकों की शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एडीसी ने समाधान शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये शिविर जिला प्रशासन और आमजन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों के प्रति सरकार बेहद गंभीर है व शिविर में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निवारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शिविर में एक ही शिकायत बार-बार आती है, तो उक्त मामले में सम्बन्धित विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी कर कारण पूछा जाएगा। एडीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि समस्याओं का समाधान न केवल समय पर हो, बल्कि प्रभावी और संतोषजनक भी हो। समाधान शिविर में पानी, बिजली, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, सडक, परिवार पहचान पत्र, आवास और अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं। कुछ मामलों में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों ने समाधान किया, जबकि अन्य को तय समयसीमा में निपटाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी सुरेंद्र सिंह, डीआरओ मनवीर सिंह, सिंचाई विभाग की एक्सईएन प्रतिभा मुदगिल, डीडीपीओ निशा तंवर, एक्सईएन पीडब्लूडी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र यादव, एडीआईओ कुसुम यादव सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए एडीसी जगनिवास।

हरियाणा काव्य मंच द्वारा सम्मान समारोह, पुस्तक लोकार्पण एवं काव्य-गोष्ठी का आयोजन
बहादुरगढ, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा काव्य मंच द्वारा रोहतक के अम्बेडकर चैक स्थित जिला कांग्रेस भवन परिसर में सामण विषय पर आयोजित हरियाणवी काव्य प्रतियोगिता के पुरस्कृत रचनाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ गजलकार खेमचंद सहगल ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मास्टर हंसराज अरोड़ा ने शिरकत की। मंच संचालन खुशबू जैन ने किया। हरियाणा काव्य मंच के संस्थापक पवन मित्तल, अध्यक्ष राजबहादुर शर्मा, महासचिव जय सिंह जीत एवं व्यवस्थापक डॉक्टर रमन शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्प माला द्वारा स्वागत किया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम स्थान हिसार से सूबे सिंह मौर्य को, द्वितीय स्थान गाँव मदीना के लोककवि एवं लोकगायक रघवीर शर्मा को, तृतीय स्थान सफीदों से ओमप्रकाश बैरागी को एवं हरियाणवी काव्य गौरव से शकुन्तला काजल जींद के प्रतिनिधि रहे आजाद सिंह आजाद को और कमलेश गोयत को सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र,नकद राशि एवं कंठमाला भेंट की गई। मंच के अध्यक्ष राजबहादुर शर्मा ने मंच के साहित्यिक अवदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में झज्जर की कवयित्री डॉक्टर गौरी अरोड़ा के काव्य-संग्रह आतुर मन का लोकार्पण किया गया। पुस्तक की समीक्षा जय सिंह श्जीतश् एवं खुशबू जैन द्वारा की गई। हिसार के सूबे सिंह मौर्य की पुस्तक श्सहधर्मिणीश् का भी लोकार्पण कार्यक्रम में किया गया। खुशबू जैन की सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आये रचनाकारों ने काव्यपाठ किया। स्मृति शेष भारतभूषण सांघीवाल जी की रचना श्रद्धांजलि स्वरूप राजबहादुर शर्मा द्वारा पढ़ी गई। कार्यक्रम में सूबे सिंह मौर्य, रघवीर शर्मा, कमलेश गोयत, खेमचंद सहगल, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, हंसराज अरोड़ा, पवन मित्तल, राजबहादुर शर्मा, जय सिंह जीत, डॉक्टर रमन शर्मा, चन्द्र दत्त शर्मा, कर्ण सिंह खरावड़, डॉक्टर गोरी अरोड़ा, नवीन भारद्वाज, डॉक्टर राम अवतार शर्मा, सोनिका सवेरा, बलबीर ढाका, सुनीता बहल, पवन गहलोत, कृष्ण लाल गिरधर, पंकज ओम प्रेम भिवानी, कदम सिंह राठी हिसार, पूर्ण सिंह ढाणा, अशोक जाखड़ ढाणा, भरत जून, आजाद सिंह जुलानी, मनमोहन दुजाना, बृजबाला गुप्ता, डॉक्टर मंजीत भारतीय एवं विपिन गुप्ता ने काव्यपाठ किया। इसके अलावा कार्यक्रम में राजबीर शर्मा, विनोद जांगड़ा, राम विकास मौर्य, लाजवंती अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, रूपाली अरोड़ा, अमन अरोड़ा, पूनम कपूर, महाबीर, रोमी एवं विक्की आदि भी उपस्थित रहे। मंच द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने किया नाकों व दुलीना चैकी का औचक निरीक्षण
झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने थाना सदर झज्जर के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी दुलीना का रविवार की मध्य रात्रि को औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकी के भवन तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चैकी प्रभारी के एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड का बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकी में चैकी प्रभारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया और उन्हें अपना रिकॉर्ड को सुरक्षित एवं तरतीब से रखने तथा चैकी प्रांगण में साफ सफाई एवं स्वच्छता व सुंदरता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।चैकी में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चैकी में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। चैकी में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने चैकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर बिना किसी देरी के कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व इमानदारी से करने तथा आमजन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिह ने नाको कि भी दौरा किया। अपनी ड्यूटी में कोताही पाई जाने पर याकूबपुर नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से ड्यूटी में लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई हैं कि अगर भविष्य में दोबारा कोई गलती करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

नशीला पदार्थ चरस के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध शाखा दो बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए अपराध शाखा दो बहादुरगढ़ निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिले में नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करने और आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मू कश्मीर निवासी एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लिए हुए नया बस स्टैंड बहादुरगढ़ के सामने सर्विस रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बहादुरगढ़ की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर खड़े व्यक्ति को शक की बिनाह पर पुलिस टीम ने काबू कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान योगराज निवासी रौण जिला उधमपुर जम्मू कश्मीर के तौर पर की गई। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाया गया। जिनकी उपस्थिति में उपरोक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके बैग से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 41 ग्राम पाया गया पकड़े गए आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भारत माता अभिनंदन संगठन की पहल पर स्वतंत्रता दिवस पर माताओं का सम्मान किया गया’
सिलीगुड़ी, 18 अगस्त, अभीतक: भारत माता अभिनंदन संगठन सिलीगुड़ी शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संजय वर्मा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कल्पना सिंह की उपस्थिति में सभी सदस्य गण एवं माताओ और बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद किया गया एवं उनकी कुर्बानी ने अपने देश के लिए अमर इतिहास रचा और उन्हीं के पथ अनुगामी होते हुए बच्चे फैंसी ड्रेस, काव्य पाठ का हिस्सा बने। कहीं भगत सिंह तो कहीं देश भक्ति के गीतों की काव्य धारा ने सभी का मन मोह लिया। ज्ञात हो कि 11 सितंबर भारत माता अभिनंदन दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है, 11 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में सभी बच्चे अपनी माता का अभिनंदन करेंगे सम्मान करेंगे रोली चावल का तिलक करते हुए तिरंगा का पटका पहनाएंगे और मां का आशीर्वाद लेंगे। श्रीमती गर्ग ने कहा कि यह भारतवर्ष की संस्कृति ही है कि जो हमें पूर्वजों का सम्मान करना सिखाती है माता-पिता के आशीर्वाद में परमात्मा के दर्शन होते हैं। 11 सितंबर यही विशिष्ट दिन है जब स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व में भारत की संस्कृति और सभ्यता का परचम लहराया। संगठन द्वारा अपने संस्कृति और सभ्यता का परिचय देते हुए बच्चों के द्वारा माता का सम्मान करवाया और जब बच्चे मां का सम्मान कर रहे थे तो वातावरण बहुत ही भाव विभोर हो भारत माता की जय के उद्घोष के साथ गूंज रहा था। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मां को रोली चावल का तिलक लगाया तिरंगा पटका पहनाया और उनके चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सभी का मुंह मीठा करवाया गया एवं बच्चों ने अति उत्साह से इस आयोजन का हिस्सा बनकर बहुत ही गौरव का एहसास किया। 11 सितंबर को राष्ट्रीय रूप में घोषित करवाने के लिए संगठन जन जन में प्रचार कर रहा है एवं सभी स्कूलों अध्यापकों एवं सभी माता-पिता एवं बच्चों से आग्रह है कि वह संगठन से जुड़े और इसका जन-जन में व्यापक प्रचार प्रसार करें संगठन के संस्थापक पी डी मित्तल द्वारा इसका आवाहन 2018 से किया गया जो कि अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूप ले चुका है और जन जन अति उत्साह के साथ जुड़ रहा है और स्वयं को देशभक्ति से जोड़ते हुए धन्य मान रहा है। संगठन द्वारा समय-समय पर देशभक्ति से संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम एवं देश सेवा, गौ सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। श्रीमती गर्ग द्वारा उपस्थित सभी माता बहनों और बच्चों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित य किया जिन्होंने अपनी गरिमामई उपस्थित से आयोजन को सफल बनाया एवं प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी धन्यवाद किया जो जन-जन तक सभी को जोड़ने का सभी तक संगठन की बात पहुंचाने का अपना दायित्व पूरा करते हैं। भारत माता की जय

बहुचर्चित: मनीषा हत्याकांड मामले में भिवानी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, चिकित्सको के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद तथ्यों से हुआ खुलासा
बहुचर्चित मनीषा हत्या कांड मामले में गुत्थी सुलझी
पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पहुंची इस नतीजे पर
मनीषा के शरीर पर जानवरों के द्वारा लगाया गया था कट
मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण भी नहीं मिले – एसपी

भिवानी, 18 अगस्त, अभीतक: मनीषा हत्याकांड मामले में भिवानी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की गहन जांच के बाद चिकित्सकों की विशेष रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें चार महत्वपूर्ण बिंदु उजागर हुए हैं। पहला, मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ मिला है, जो उसने खाद-बीज की दुकान से खरीदी गई दवा के रूप में लिया था। इससे यह संदेह गहरा हो गया है कि मनीषा ने आत्महत्या की है। दूसरा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि मनीषा की मौत के बाद उसके शरीर को किसी जानवर ने काटा है। तीसरा, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मनीषा के शरीर पर किसी प्रकार का केमिकल नहीं डाला गया। चैथा और सबसे अहम खुलासा यह हुआ है कि मनीषा के साथ दुष्कर्म होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। पुलिस अधीक्षक समित कुमार के अनुसार, चिकित्सकों के बोर्ड ने इन बिंदुओं पर अपनी स्पष्ट राय दी है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट पुलिस जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि एसपी ने कैमरे के सामने आने से परहेज किया, लेकिन मोबाइल पर हुई बातचीत में उन्होंने इन चारों बातों को साझा किया। उनका कहना है कि वह कल सुबह पत्रकारों के सामने आधिकारिक रूप से मीडिया को रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी देंगे। गौरतलब है कि मनीषा की मौत के बाद से ही जिले में लगातार धरने और विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। लोग इसे हत्या का मामला मानकर न्याय की मांग कर रहे थे। मगर चिकित्सकों की रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ था और उनकी मौत उसी के कारण हुई। फिलहाल पुलिस इस रिपोर्ट को आधार बनाकर आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, रिपोर्ट के बाद आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों पर भी विराम लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक समित कुमार ने कहा कि उनकी टीम ने पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की है और अब जांच अंतिम चरण में है। हालांकि पुलिस मनीषा हत्याकांड मामले में बड़ी जांच के बाद तह तक पहुंची है, लेकिन प्रश्न अब यह उठता है कि मनीषा ने यदि आत्म हत्या कि है तो किन कारणों को लेकर की है। फिलहाल पुलिस इस मामले गहन जांच कर रही है।

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को 15,000 रिश्वत लेते किया काबू
हिसार, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार सोमवार को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर रामनिवास 6, रेवाड़ी, तफतीशी अधिकारी, थाना सिविल लाईन, जिला हिसार के विरूद्ध चालान धारा 7,13(1)बी सहपठित 13(2) पीसी एक्ट के तहत माननीय न्यायालय हिसार में दिया गया है। शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे के विरूद्ध अभियोग संख्या 183-2023 थाना सिविल लाईन, हिसार में दर्ज है। इस अभियोग की तफतीश सब इंस्पेक्टर रामनिवास द्वारा की जा रही है। इस संबध में जब वह आरोपी सब इंस्पेक्टर रामनिवास उपरोक्त से मिला था तो उसने उसके बेटे देवेन्द्र को माननीय अदालत में पेश करने वाले दिन ही जमानत करवाने के नाम पर उससे 20,000 रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई। उसके द्वारा बार-2 अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा 15,000 नकद रिश्वत बारे सहमति दी गई है। उपरोक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये एसवी एण्ड एसीबी हिसार द्वारा आरोपी सब इंस्पेक्टर रामनिवास उपरोक्त को शिकायतकर्ता से 15,000 रूपये नकद रिश्वत लेते हुए थाना सिविल लाईन, हिसार से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 20 दिनांक 20.06.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार दर्ज किया गया था।

निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में यातायात समन्वय प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने सोमवार को न्यू हैप्पी चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों को यातायात के नियम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान जिला यातायात समन्वयक निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि यातायात के नियम हमारी सुविधा और सूरक्षा के लिए बनाए गए हैं। यदि हम सुरक्षित रहना चाहते हैं तो इन नियमों की पालना भी करनी होगी। आज सड़कों पर इतनी भीड है कि पैदल चलना भी मुश्किल है,इसलिए जबभी वाहन लकर सड़क पर जाते हैं तो नियमों की पालना करना अति आवश्यक हो जाता है। उन्होंने विद्याथियों से अपील की कि वे अपना लाइसेंस बनवाए और वाहन के कागजात पूरे करने के बाद ही वाहन को चलाए। बिना लाइसेंस किसी भी प्रकार का वाहन लेकर सड़क पर न आएं। निरीक्षक सतीश कुमार ने बच्चों को लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से समझाया। उन्हॉंने कहा कि आप यातायात नियमों की पालना करते हुए खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दुसरों को भी सुरक्षित रख सकते हो। इसलिए सड़क पर चलते समय किसी प्रकार का स्टंट न करें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और अपने आने वाले समय को खुशनुमा बनाने के लिए आज कड़ी मेहनत करने वाहियात की बातों से दूर रहकर पढ़ाई लिखाई और खेलकूद में कड़ी मेहनत करने के बारे में भी जागरूक किया।

मनीषा मामले में बिना पुष्टि किए खबर प्रसारित करने बारे
वर्तमान में यह देखने में आया है कि ढाणी लक्षमण लोहारू निवासी मनीषा मामले में जिला पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है जो इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा मनीषा मामले से जुड़ी जांच व किसी निष्कर्ष पर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी या पुष्टि नहीं की गई है इसके बावजूद अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर इनको संचालित करने वाले व्यक्ति स्वयं से बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का प्रकाशन कर रहे हैं अतः यह सभी ध्यान दें की जांच पूरी होने तक बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न चलाएं न ही अन्य व्यक्ति उसे फारवर्ड करें ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
श्री सुमित कुमार भा०पु०से०
पुलिस अधीक्षक भिवानी।

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने किया नाकों व दुलीना चैकी का औचक निरीक्षण
औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ चैकी मे तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को किया लाइन हाजिर

झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने थाना सदर झज्जर के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी दुलीना का रविवार की मध्य रात्रि को औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकी के भवन तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चैकी प्रभारी के एमएचसी कक्ष के रिकॉर्ड का बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकी में चैकी प्रभारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया और उन्हें अपना रिकॉर्ड को सुरक्षित एवं तरतीब से रखने तथा चैकी प्रांगण में साफ सफाई एवं स्वच्छता व सुंदरता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।चैकी में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चैकी में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। चैकी में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने चैकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर बिना किसी देरी के कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व इमानदारी से करने तथा आमजन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिह ने नाको कि भी दौरा किया। अपनी ड्यूटी में कोताही पाई जाने पर याकूबपुर नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी से ड्यूटी में लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई हैं कि अगर भविष्य में दोबारा कोई गलती करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीते दिनों पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर कर्मचारियों से उनका स्पष्टीकरण मांगा गया था परंतु औद्योगिक चैकी बहादुरगढ़ मे तैनात दो कर्मचारी द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतुष्ट जनक न मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको लाइन हाजिर किया गया है।

जिला कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, साथ में कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना और दिनेश कौशिक।
जिला कार्यकारिणी की बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़।

कांग्रेस को बांगलादेशी घुसपैठियों के वोट कटने की चिंता – धनखड़
विदेशी घुसपैठियों के वोट कटने पर छटपटा रही है कांग्रेस पार्टी
भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर जिला कार्यकारिणी को किया संबोधित

झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में हुई करारी हार स्वीकारने की बजाए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की शिकायत कर दी, अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू करने पर राहुल गांधी और विपक्षी दलों ने वोट कटने का झूठा हल्ला शुरू कर दिया। असल मुद्दा यह है कि कांग्रेस को अवैध रूप से घुसपैठ कर बिहार में रह रहे बांग्लादेशियों के वोट कटने की चिंता सता रही है। अवैध बांग्लादेशियों के वोटों को कांग्रेस अपना वोट मानती है। भारतीय चुनाव आयोग देश में ठीक प्रकार से चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। राहुल गांधी को अगर अपने पर भरोसा है तो चुनाव आयोग को हलफनामे के साथ नियमानुसार शिकायत दें। दूध का दूध और पानी का पानी चुनाव आयोग कर देगा। मतदाता सूची में शामिल मतदाता की पात्रता की जांच करना चुनाव आयोग अधिकार है, ताकि मतदाता सूची में कोई त्रुटि न रहे। असल बात यह है कि कांग्रेस को अपने विदेशी वोटरों के नाम मतदाता सूची से कटने की चिंता सता रही है। धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। देश की प्रगति में हर वर्ग को बराबर की भागीदारी मिल रही है।
पुलिस कर रही है अपराधियों पर कठोर प्रहार
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हंै। सीएम नायब सिंह सैनी ने पुलिस को खुली छूट दी हुई है। आप देख रहे हैं कि पुलिस अपराधियों पर कठोर प्रहार कर रही है। भिवानी की घटना से पूरा प्रदेश आहत है। सीएम स्वयं इस घटना की जांच की निगरानी कर रहे हैं, एक मंत्री ने भी वहां का दौरा किया है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और बेटी को न्याय मिलेगा। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में कार्यकर्ता सीखेंगे पार्टी की रीति-नीति और कार्य पद्धति – धनखड़
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि प्रदेश भर में जिला कार्यकारिणी की बैठक हो रही हैं। इन बैठकों में नये कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पार्टी की रीति-नीति, इतिहास और पार्टी के विकास को जानने और समझने का अवसर मिलता है। पार्टी की आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा होती है। भाजपा की अपनी एक कार्यशैली है जिसमें देश पहले, फिर पार्टी। उन्होंने कहा कि अगला पखवाड़ा महत्वपूर्ण है, इसमें 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है, 25 सितंबर को पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती और दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयंती है। इस पखवाड़े को पार्टी कार्यकर्ता समारोह के रूप मनाएंगे । इस दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, खेल प्रतियोगिताएं, वोकल फॉर लोकल,खादी की खरीद सहित अलग अलग प्रकार की 14 गतिविधियां होंगी। सभी कार्यकर्ता इन आयोजनों में बढ़-चढकर भागीदारी करेंगे। बैठक में पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक सहित जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वागत किया।

रेवाड़ी में समाधान शिविर में जन शिकायतों का निदान करते डीसी अभिषेक मीणा।

समाधान शिविर: शिकायतों के निपटान में प्रशासन सजग – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा व एडीसी राहुल मोदी ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें
समाधान शिविर में मौके पर ही बनाई बुढ़ापा पेंशन
डीसी अभिषेक मीणा ने किया आह्वान – समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का उठाएं लाभ

रेवाड़ी, 18 अगस्त, अभीतक: रेवाड़ी जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। शिकायतों के निदान में जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ सजगता पूर्वक समाधान सुनिश्चित करते हुए अपना दायित्व निभा रहा है। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए जानकारी दे रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके समक्ष आई शिकायतों के समाधान हेतु मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनकी सुनवाई डीसी द्वारा पूरे धैर्यपूर्वक की। डीसी ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में आई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए। प्राणपुरा गांव के प्रजापति समाज द्वारा मिट्टी के बर्तन आदि बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने के लिए जो योजना चलाई है उसके तहत जमीन उपलब्ध करवाने के संबंध में डीसी ने डीडीपीओ को जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव पंचायत बासदूदा व बालधन खुर्द में अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में डीसी ने संबंधित अधिकारी को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। प्राइवेट स्कूल द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा पास करने वाले बच्चों की एसएलसी न देने पर डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनकी एसएलसी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस बारे में यदि किसी भी प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमानी की जाती है या कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए। समाधान शिविर में वार्ड नंबर-15 निवासी राजेश कुमार की मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन भी बनाई गई। डीसी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और किसी भी शिकायत को लंबित न रखें उसका तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। ताकि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो और उन्हें बार-बार शिकायत दर्ज न करानी पड़े। उन्होंने कहा कि जिला में रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल, डीएसपी पवन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

नमस्ते योजना के तहत अधिकारियों की बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

सफाई कर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता रहे सुनिश्चित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने नमस्ते योजना के क्रियान्वयन पर दी जानकारी
वीसी के माध्यम से जिला की गतिविधियों से कराया अवगत

रेवाड़ी, 18 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को बीमारियों से बचाने के लिए सभी स्वच्छता कार्यों को सुरक्षा उपकरणों और कुशल श्रमिकों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सफाई कर्मचारियों को व्यावसायिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिलाकर उनको स्वरोजगार में सक्षम बनाना भी प्रशासन का उद्देश्य है। डीसी अभिषेक मीणा सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सीवर सफाई और अन्य सफाई से संबंधित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों को व्यापक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक से पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन ने मैनुअल स्कैवेंजर्स और राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता एवं पारिस्थितिकी तंत्र कार्य (नमस्ते योजना) के क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए जिनकी अनुपालन जिला स्तर पर करने के निर्देश डीसी ने दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि नमस्ते योजना का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करना है, जिसमें शहरी क्षेत्र में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए 100 प्रतिशत मशीनीकृत संसाधनों का प्रयोग शामिल है। इसके साथ-साथ डीसी ने बताया कि जिला में 55 सीवर वर्कर है जिनका पोर्टल पर नमस्ते स्कीम के तहत डाटा अपलोड किया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए रिस्पांस टीम भी बनाई गई है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि सभी सीवरेज वर्कर के आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें इसके अलावा उनके लिए हैल्थ चैकअप भी करवाया जाएं। उन्होंने कहा कि जिला में 17 वर्कर का केवाईसी हो गया है बचे हुए वर्करों का भी शीघ्र केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिस विभाग में भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सीवरेज वर्कर कार्य कर रहे हैं उनका नमस्ते स्कीम के तहत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन के उपरांत उन्हें तुरंत सुरक्षा किट भी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज सफाई कर्मचारियों के लिए अच्छी तरह से सुरक्षा युक्त व्यवस्था की जाए। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि नमस्ते योजना का उद्देश्य स्वच्छता कार्यों में शून्य मृत्यु दर लाना है ताकि सफाई कर्मचारियों को बीमारियों से बचाया जा सके और सभी स्वच्छता कार्यों को सुरक्षा उपकरणों और कुशल श्रमिकों के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नमस्ते योजना को लागू कर सक्रिय रूप से काम कर रही है। इसका उद्देश्य स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह योजना न केवल स्वच्छता कार्यों को सुरक्षित और कुशल बनाएगी बल्कि यह सुनिश्चित करेगी कि सफाई कर्मचारी सम्मानजनक जीवन जी सकें। बैठक में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता विनय चैहान, एचएसआईआईडीसी से योगदत्त शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा-किसान योजनाओं का लाभ लेने व फसल बीमा के लिए पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण

रेवाड़ी, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा पंजीकरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक खरीफ फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वह 31 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान का पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही केवल फसल खरीदी जाएगी। ऐसे में किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए जरूरी है कि जिला के किसान पोर्टल पर अपनी बोई गई खरीफ फसल का ब्यौरा दर्ज कराने का पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसान की ओर से पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्योरा आने के बाद उन्हें मंडी में बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज भेजकर उन्हें मंडी में किस दिन व किस वक्त आना है, की जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं। वे उपरोक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। कृषि विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण ीजजचेरूध्ध्ंिेंसण्ींतलंदंण्हवअण्पद पोर्टल पर किया जा सकता है।

15 वें एशिया पैसिफिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स
लीला एंबिएंस में 19 से 23 अगस्त तक होगी कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली, 18 अगस्त, अभीतक: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स-इंडिया, बड़े गर्व के साथ 19 से 23 अगस्त, 2025 तक नई दिल्ली के लीला एम्बियंस कन्वेंशन होटल में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स के 15वें एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह प्रतिष्ठित आयोजन क्षेत्रीय और वैश्विक प्रशिक्षकों, सदस्य संगठनों के निर्णयकर्ताओं तथा युवा प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जो एशिया पैसिफिक क्षेत्र की लड़कियों और युवा महिलाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित हैं। इस सम्मेलन में 22 सदस्य संगठनों से 199 प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। इसमें (गर्ल गाइड्स ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, ब्रुनेई दारुस्सलाम गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, कंबोडिया गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, फिजी गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, हांगकांग गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, द भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, जापान गर्ल स्काउट्स, किरिबाती गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, कोरिया गर्ल स्काउट्स, मलेशिया गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, मालदीव्स गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, मंगोलिया गर्ल स्काउट्स एसोसिएशन, म्यांमार गर्ल गाइड्स, नेपाल स्काउट्स, न्यूजीलैंड गर्ल गाइडिंग, फिलीपींस गर्ल स्काउट्स, सिंगापुर गर्ल गाइड्स, सोलोमन आइलैंड्स गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, श्रीलंका गर्ल गाइड्स एसोसिएशन, ताइवान गर्ल स्काउट्स और थाईलैंड गर्ल गाइड्स (गर्ल स्काउट्स) एसोसिएशन) सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगी। हर तीन वर्ष में आयोजित होने वाला ॅ।ळळळै एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन प्रगति की समीक्षा, रणनीतियों के संरेखण और आने वाले कार्यकाल के लिए नए प्रशिक्षकों के चुनाव का एक अहम मंच है। “समावेशी और भविष्य के लिए तैयार नेतृत्व” पर आधारित विषय-वस्तु के साथ, भारत में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन क्षेत्रीय गाइडिंग यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा।
भावी पीढ़ी के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण
पाँच दिवसीय सम्मेलन में ऐसे क्षेत्रीय रणनीतियों के विकास पर ध्यान केंद्रित होगा, जो विशेष रूप से लड़कियों और युवा महिलाओं की बदलती परिस्थितियों के अनुरूप हों। इसका उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों और नीतियों का सह-निर्माण करना है, जो समावेशिता, दृढ़ता, नवाचार और नेतृत्व को बढ़ावा दें। कार्यक्रम का एक प्रमुख उद्देश्य शासन ढांचे को सुदृढ़ करना, सदस्य संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ाना और विशेष रूप से वंचित समुदायों तक आंदोलन की पहुँच का विस्तार करना भी है।
मुख्य ध्यान केंद्रित क्षेत्र
ऽ भविष्य-केंद्रित रणनीतियों का सह-निर्माण करना, जो समय की वैश्विक चुनौतियों का समाधान करें।
ऽ एशिया प्रशांत क्षेत्र में ॅ।ळळळै की समावेशिता, विकास और दृश्यता को बढ़ावा देना।
ऽ सभी स्तरों पर नेतृत्व विकास और सुशासन को सुदृढ़ करना।
ऽ श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों के आदान-प्रदान के माध्यम से पारस्परिक सीखने को प्रोत्साहित करना। इनका मुख्य केंद्र है।
इन प्राथमिकताओं से न केवल क्षेत्रीय निर्णयों को दिशा मिलने की अपेक्षा है, बल्कि ये 2025दृ2028 के लिए ॅ।ळळळै की वैश्विक रणनीति में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
विविध नेतृत्व द्वारा संचालित सम्मेलन
15वां एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन क्षेत्र के विविध और गतिशील गाइडिंग प्रशिक्षकों की टीम द्वारा संचालित होगा, जो अनुभव, जुनून और युवा सशक्तिकरण के प्रति समर्पण लेकर आए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेम्पाका इमालिन पाहामिन (मलेशिया): चेयर, एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय समिति एवं वर्ल्ड बोर्ड सदस्य
ऽ प्रार्थना लियानगे (श्रीलंका): चेयर, सम्मेलन योजना टीम,
ऽ कुंधवी बालाचंद्रन (श्रीलंका): सम्मेलन चेयर,
ऽ रूपिंदर ब्रार (भारत): सम्मेलन उपाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स
ऽ माया त्वायना बसु (नेपाल): सम्मेलन उपाध्यक्ष, चीफ नेशनल कमिश्नर के के खंडेलवाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सीमाओं के पार मिलकर कार्य करते हुए, यह टीम सुनिश्चित कर रही है कि सम्मेलन न केवल अपने उद्देश्यों को पूरा करे, बल्कि उस एकता और विविधता की भावना को भी आत्मसात करे, जो ॅ।ळळळै की पहचान है।
नए क्षेत्रीय नेतृत्व का चुनाव
उन्होंने बताया कि सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय समिति का चुनाव होगा, जो नेतृत्वकारी निकाय है और आगामी कार्यकाल में इस क्षेत्र में ॅ।ळळळै के कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिए उत्तरदायी होगी। इसमें सदस्य संगठनों से सात विशिष्ट उम्मीदवारों को नामित किया गया है। इनमें
ऽ डॉ. रूपम संधू, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (भारत)
ऽ ग्वेन ली, गर्ल गाइड्स एसोसिएशन मलेशिया
ऽ शिनेत्सेत्सेग ल्हाग्वासुरेन, गर्ल स्काउट एसोसिएशन ऑफ मंगोलिया
ऽ साइरा मुफ्ती, पाकिस्तान गर्ल गाइड्स एसोसिएशन
ऽ मे म्यात मो, म्यांमार गर्ल गाइड्स
ऽ फ्रांसिन प्राडेज, गर्ल स्काउट्स ऑफ फिलीपींस
ऽ निउमथ शाफीग, मालदीव्स गर्ल गाइड्स एसोसिएशन शामिल है।
यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया सदस्य संगठनों को दूरदर्शी प्रशिक्षकों का चयन करने का अवसर देगी, जो क्षेत्रीय प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
शाही और वैश्विक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
सम्मेलन की गरिमा बढ़ाने हेतु मलेशिया की महारानी अजीजा इस्कंदर, फ्रेंड्स ऑफ एशिया पैसिफिक ॅ।ळळळै की रॉयल संरक्षक, विशेष रूप से उपस्थित होंगी। उनकी उपस्थिति इस आयोजन के अंतरराष्ट्रीय महत्व और शांतिपूर्ण एवं न्यायपूर्ण समाजों के निर्माण में युवा महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करेगी। इसके अतिरिक्त, ॅ।ळळळै के वैश्विक नेतृत्व की प्रमुख हस्तियाँ भी नई दिल्ली में उपस्थित होंगी। इनमें कैंडेला गोंजालेज दृ चेयर, ॅ।ळळळै वर्ल्ड बोर्ड
ऽ नादीन एल आची दृ मुख्य कार्यकारी, ॅ।ळळळै
ऽ फियोना ब्रैडली, शर्रदा सेगेरन, और म्वांगी वैरिमू दृ वर्ल्ड बोर्ड सदस्य
ऽ निकोला लॉरेन्स दृ प्रमुख, गवर्नेंस
ऽ नतालिया प्लोउ दृ प्रमुख, सदस्यता एवं क्षेत्रीय सहयोग और उनकी भागीदारी यह सुनिश्चित करेगी कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र की आवाजें और आकांक्षाएँ वैश्विक गर्ल गाइडिंग और गर्ल स्काउटिंग आंदोलन (ॅ।ळळळै) के सर्वोच्च स्तरों पर प्रभावी रूप से प्रतिनिधित्वित हों।
भारत की मेजबानी, सांस्कृतिक और रणनीतिक दृष्टिकोण
उन्होंने बताया कि यह मेजबान देश के रूप में भारत का चयन, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के माध्यम से युवा विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और लैंगिक समानता के प्रति लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपनी जीवंत लोकतंत्र, विविध सांस्कृतिक धरोहर और प्रगतिशील युवा नीतियों के साथ, भारत इस सम्मेलन के लिए एक उपयुक्त पृष्ठभूमि प्रदान करता है। सम्मेलन की उपाध्यक्ष और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की अंतरराष्ट्रीय आयुक्त, रूपिंदर ब्रार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के लिए यह एक अत्यंत गर्व की बात है कि वह 15वें एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह आयोजन केवल एक बैठक नहीं है, बल्कि सामूहिक चिंतन, सीख और प्रेरणा का अवसर है। हम विश्व का नई दिल्ली में स्वागत करने और अपने साझा मिशन को पुनः पुष्टि करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि हर लड़की आत्मविश्वास और अवसर के साथ नेतृत्व कर सके। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एंड गर्ल स्काउट्स, (ॅ।ळळळै) विश्व का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन है, जो विशेष रूप से बालिकाओं और युवा महिलाओं को समर्पित है। इसके 153 सदस्य संगठनों में 1.12 करोड़ से अधिक सदस्य शामिल हैं। इनमें लगभग 26 सदस्य भारत में है। ॅ।ळळळै गैर-औपचारिक शिक्षा, पक्ष समर्थन (एडवोकेसी) और सक्रिय पहल के माध्यम से लड़कियों और युवा महिलाओं को सशक्त बनाता है, ताकि वे जिम्मेदार वैश्विक नागरिक और अपने समुदायों में नेतृत्वकर्ता बन सकें। ॅ।ळळळै के एशिया पैसिफिक क्षेत्र में 26 सदस्य संगठन शामिल हैं, जो साझा लक्ष्यों से एकजुट हैं, लेकिन विविध संस्कृतियों और समुदायों में गहराई से जुड़े हुए हैं। ये सभी मिलकर ऐसा विश्व बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं जहाँ प्रत्येक लड़की को अपनी पूर्ण संभावनाओं को प्राप्त करने का अवसर मिल सके। इन प्रतिष्ठित कार्यक्रमों का आयोजन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) के दूरदर्शी नेतृत्व में किया जाएगा, तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से निदेशक सुश्री दर्शना पावस्कर और उनकी टीम द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन गंभीर चर्चाओं, जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रभावशाली निर्णयों के साथ, ॅ।ळळळै का 15वां एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय सम्मेलन एक समावेशी और साहसिक दिशा निर्धारित करने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, भारत पर सबकी नजरें टिकी हैंकृजो ऐसे ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है, जो परिवर्तन लाने वाली नई पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और क्षेत्र के हर कोने से लड़कियों और युवा महिलाओं की आवाज को और अधिक मुखर बनाएगा।

मिशन ओलंपिक 2036 को लेकर मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा को खेलों में अग्रणी बनाए रखने और मिशन ओलंपिक 2036 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य में खेल अवसंरचना को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश की विश्वविद्यालयों में खेल विभाग के 5 एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक सेंटर में तीन खेलों की सुविधा होगी, यानी कुल मिलाकर 15 खेलों का प्रशिक्षण एवं सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विश्वविद्यालयों के साथ बैठक कर इस कार्य को जल्द पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री आज हरियाणा सिविल सचिवालय में मिशन ओलंपिक 2036 के संबंध में खेल विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने राज्य में खेल प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने, खेल अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का खेल महाशक्ति राज्य है और इस स्थिति को और मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं दी जाएंगी। स्टेडियमों का आधुनिकीकरण किया जाएगा, कोच की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और प्रशिक्षण, खेल विज्ञान तथा पोषण संबंधी व्यवस्थाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप सुदृढ़ किया जाएगा। एक्सीलेंस सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस अवसर पर खेल मंत्री श्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री मोहम्मद शायन, खेल विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल तथा खेल विश्वविद्यालय राई के कुलपति श्री अशोक कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अग्रोहा को मिलेगी विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर नई पहचान
पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के केंद्र के रूप में होगा अग्रोहा का विकास, बनेगा अत्याधुनिक संग्रहालय
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पुरातात्विक स्थल के विकास की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अग्रोहा को विश्व पुरातात्विक मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक धरोहर के केंद्र के रूप विकसित किया जा रहा है। इसके तहत अग्रोहा में अत्याधुनिक संग्रहालय स्थापित किया जाएगा, जहां खुदाई से प्राप्त पुरावशेषों को संरक्षित और प्रदर्शित किया जाएगा। यह संग्रहालय आगंतुकों को क्षेत्र की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें एक ज्ञानवर्धक और आकर्षक अनुभव भी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में अग्रोहा पुरातात्विक स्थल के विकास की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, श्री असीम गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रोहा, महाराजा अग्रसेन की राजधानी होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण पुरातात्विक और सांस्कृतिक स्थल है। इसके विकास से यह न केवल आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में भी उभरेगा।
अग्रोहा विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश
श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि हिसार-अग्रोहा मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा एक समग्र मास्टर प्लान तैयार किया जाए, जिसमें अग्रोहा को एकीकृत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की विस्तृत रणनीति शामिल हो। साथ ही, अग्रोहा पुरातात्विक स्थल के आसपास स्थित टीलों की जियो टैगिंग कर उस क्षेत्र को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए, ताकि इन टीलों को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि अग्रोहा में लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खुदाई का कार्य किया जा रहा है। खुदाई से पूर्व संभावित क्षेत्रों की ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वेक्षण कराया गया, जिसके आधार पर उत्खनन आरंभ किया गया। अब तक खुदाई से प्राप्त अवशेषों से यह पता लगता है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत के ऐतिहासिक परिदृश्य को एक नई पहचान देगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रण, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री अमित खत्री और हिसार के उपायुक्त श्री अनीश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री
तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला पंचकूला के पाहड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को सुगम आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 19 गांवों के लगभग 61 किलोमीटर कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के निर्देश दिए। इन सड़कों की चैड़ाई 12 फुट होगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज यहाँ लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने वन विभाग से एनओसी लेकर शीघ्र इन गांवों में सड़कों के निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोरनी व कालका के पहाड़ी क्षेत्र के इन गांवों में सड़क बनने से वहां के निवासियों को आवाजाही के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और इन इलाकों में विकास के नए मार्ग प्रशस्त होगी। यहां रहने वाले निवासियों को कच्ची सड़कों से होने वाली समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी। श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवता से किसी भी प्रकार का समझौता कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करवाया जाए। यदि कोई कार्य को पूरा करने में देरी करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला पंचकूला के थापली बधिशेर से कोटी 1.68 किलोमीटर, पिंजौर मल्लाह से मंगनीवाला 1.20 किलोमीटर और गोबिंदपुर से थाथर 5.35 किलोमीटर सड़क की वन विभाग से एनओसी लेकर इन सड़कों का निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र शुरू किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने पानीपत से सफीदों 41 किलोमीटर, सफीदों से जींद 21.65 किलोमीटर और जिला अम्बाला में साहा चैक से पंचकूला-यमुनानगर फोरलेन तक व साहा चैक से कालपी तक तथा टोहाना रतिया सड़क के सुदृढ़ीकरण व चैड़ीकरण करने के कार्य को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल सहित लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें हुनरबंद करने की योजना पर चल रहा है कायर्रू महीपाल ढाण्डा
किसानों की सुविधा के लिए खोले जाएंगे किसान समृद्धि केन्द्र, सरकार के एजेंडे में किसान हित सर्वोपरि

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। प्रदेश में जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहतर शिक्षा दी जा रही है। उन्हें शिक्षित करने के साथ- साथ हुनरबंद करने की योजनाएं भी तैयार की जा रही हैं, ताकि हमारे बच्चों में कौशल हो और वे अपने हुनर की बदौलत अपने पैरों पर खड़े होकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए किसान समृद्धि केन्द्र खोले जाएंगे, जिससे उन्हें कृषि कार्यों में मदद मिल सकेगी। सरकार के एजेंडे में किसान हित सर्वोपरि हैं। शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा जींद के गांव संगतपूरा की सामान्य चैपाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने गांव में ई- लाईब्रैरी खोलने की घोषणा की साथ ही कहा कि अगर तयमापदंड होते हैं तो सरकारी स्कूल को पीएम श्री स्कूल का दर्जा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए बेटों के साथ- साथ बेटियों को भी बराबर का दर्जा देकर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने चाहिएं। हम सभी को अपने बुजुर्गों का पूरा मान- सम्मान करना चाहिए और उनके अनुभव का लाभ लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। हम सभी को एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों के हितों में जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के बनाए गए हैं जिसमें आर्थिक रूप से सहायता दी जा रही है। किसानों की समृद्धि के लिए अनेकों योजनाएं निरन्तर लागू की जा रही हैं। प्रदेश में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदकर उनकी फसल का भुगतान समयबद्ध सीधा खातों में डाला जा रहा है। किसानों की बदौलत ही देश के भंडार भरे हुए हैं। वर्तमान परिवेश में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनानी चाहिए जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। किसानों का सम्मान रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 6 हजार रुपये वार्षिक की सहायता सरकार द्वारा दी जा रही है। वर्तमान सरकार ऐसी पहली सरकार है जो जनता के सुझाव लेकर काम करती है।

हरियाणा में 58 साल के बाद दो साल तक ही मिलेगी री-इम्पलॉयमेंट
केवल असाधारण परिस्थितियों में ही मिलेगी री-इम्पलॉयमेंट
कनिष्ठ कर्मचारियों की पदोन्नति का रखा जाएगा ख्याल
री-इम्पलॉयमेंट के संशोधित दिशा-निर्देश जारी

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद पुनर्नियोजन (री-इम्पलॉयमेंट) से संबंधित मामलों के निपटान हेतु संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा सिविल सेवा (सामान्य) नियम, 2016 के नियम-143 के अनुसार, केवल असाधारण या अपवादस्वरूप परिस्थितियों में ही 58 साल के बाद अधिकतम दो वर्ष तक री-इम्पलॉयमेंट की अनुमति दी जा सकती है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा सभी प्रशासकीय सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और उपायुक्तों को एक पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार, राज्य सरकार ने 18 जून, 2025 को जारी आदेशों के माध्यम से एक समिति का पुनर्गठन किया है। यह समिति उन व्यक्तिगत मामलों तथा श्रेणी या वर्ग के स्तर पर मामलों की समीक्षा करेगी, जिनकी सेवाएं संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक हैं। प्रस्तावों पर विचार के लिए हर महीने एक निश्चित तिथि को समिति की बैठक होगी। संशोधित प्रक्रिया के अंतर्गत, प्रशासनिक विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि किन परिस्थितियों में सेवानिवृत्त अधिकारियों या कर्मचारियों की सेवाएँ सेवानिवृत्ति के बाद भी आवश्यक हैं। री-इम्पलॉयमेंट केवल उन्हीं मामलों में विचाराधीन होगी, जहाँ सेवाओं की प्रभावी आपूर्ति के लिए यह अपरिहार्य हो और जहाँ कनिष्ठ कर्मचारियों की पदोन्नति की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इसके अलावा, संबंधित अधिकारी का सेवा रिकॉर्ड अच्छा होना अनिवार्य है और उसके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित न हो। री-इम्पलॉयमेंट की अधिकतम आयु सीमा 63 वर्ष निर्धारित की गई है, ताकि अधिकारी या कर्मचारी 65 वर्ष की आयु तक कम से कम दो वर्ष तक सेवा कर सकें। दो वर्ष के बाद री-इम्पलॉयमेंट पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि, यदि दो वर्ष के बाद भी सेवानिवृत्त अधिकारियों या कर्मचारियों की सेवाओं की आवश्यकता है तो ऐसे मामलों में केवल अनुबंध के आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए मानव संसाधन विभाग की पूर्व स्वीकृति आवश्यक होगी। प्रशासनिक विभाग को अपने मंत्री-प्रभारी की स्वीकृति प्राप्त करने के बाद संबंधित मामले मानव संसाधन विभाग (मानव संसाधन-1 शाखा) को भेजने होंगे। इसके बाद समिति अपनी सिफारिशें संबंधित प्रशासनिक विभाग को भेजेगी। तत्पश्चात संबंधित विभाग वित्त विभाग की सहमति प्राप्त कर मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद ही री-इम्पलॉयमेंट आदेश जारी करेंगे। ये निर्देश उन कर्मचारियों के मामले में लागू नहीं हांेगे, जिनकी री-इम्पलॉयमेंट की अवधि अपेक्षित अनुमोदन के बाद भी, उनकी वर्तमान री-इम्पलॉयमेंट की समाप्ति तक जारी है। साथ ही, स्वास्थ्य तथा ईएसआई विभाग के चिकित्सकों के मामले में सेवानिवृत्ति और री-इम्पलॉयमेंट की अवधि संबंधित विभागों द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचनाओं या निर्देशों के अनुसार निर्धारित होगी।

हरियाणा में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने जुड़ी स्थायी समिति का पुनर्गठन
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त होंगे समिति के अध्यक्ष

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किसी दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने से संबंधित सभी मामलों की जांच और विचार हेतु राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्थायी समिति का पुनर्गठन किया है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में जारी आदेशों के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समिति के सदस्य के सदस्य होंगे। मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे। सदस्य सचिव को इस संबंध में आमजन अथवा जन प्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले अनुरोध स्वीकार करने के लिए अधिकृत किया गया है। समिति की सिफारिशें मानव संसाधन विभाग के माध्यम से स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्तुत की जाएंगी।

हरियाणा में अनुबंध कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के लिए शुरू होगा ऑनलाइन पोर्टल
आवेदन प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता और सटीकता

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने अनुबंधित कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा संबंधी मामलों में पारदर्शिता, सटीकता एवं एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने का निर्णय लिया है। हरियाणा अनुबंध कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) नियम, 2025 के अंतर्गत आवेदन इस पोर्टल के माध्यम प्रस्तुत किए जाएंगे और इसी के माध्यम से इन पर विचार किया जाएगा। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि कई विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा नए प्रावधानों पर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा था। ऐसे में राज्य सरकार ने पूरी प्रक्रिया को सरल और एकरूप बनाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने का निर्णय लिया है। यह आवेदन प्रक्रिया समयबद्ध होगी, जिससे प्रशासनिक देरी कम होगी। इस संबंध में सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे मामले मानव संसाधन विभाग को स्पष्टीकरण अथवा परामर्श हेतु न भेजें, क्योंकि पूरा कार्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा। इसलिए सभी विभागों और बोर्डों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑनलाइन प्रणाली के शुभारंभ का इंतजार करें, क्योंकि आगे की पूरी प्रक्रिया इसी माध्यम से संचालित होगी।

एमडीयू को आउटलुक रैंकिंग में देश के टॉप 100 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में 29वां स्थान
हरियाणा में बना नंबर एक विश्वविद्यालय

रोहतक, 18 अगस्त, अभीतक: शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने एक और महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रिका आउटलुक द्वारा जारी 2025 की इंडिया बेस्ट यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में एमडीयू को देश के शीर्ष 100 स्टेट पब्लिक विश्वविद्यालयों में 29वां स्थान प्राप्त हुआ है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि हरियाणा राज्य में एमडीयू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस गौरवपूर्ण क्षण पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि यह रैंकिंग हमारी साझा प्रतिबद्धता, नवोन्मेषी शिक्षण, उत्कृष्ट अनुसंधान और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का प्रमाण है। एमडीयू न केवल एक शैक्षणिक संस्थान है, बल्कि यह युवाओं को भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने वाला एक सशक्त मंच है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू का लक्ष्य है कि वह आने वाले वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान और मजबूत करे। इसके लिए डिजिटल लर्निंग, इंटरनेशनल कोलैबोरेशन, स्टार्टअप कल्चर और रिसर्च में वैश्विक उत्कृष्टता जैसे क्षेत्रों में निवेश किया जा रहा है। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक तथा कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने भी विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि को हर सदस्य के समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताते हुए सभी को बधाई दी। डीन प्रो. एस.सी. मलिक ने कहा कि एमडीयू का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के नेतृत्व में एमडीयू न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता में, बल्कि उद्योग सहयोग, छात्रों के प्लेसमेंट, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक सहभागिता में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने कहा कि यह सफलता एमडीयू को न केवल राष्ट्रीय मंच पर और अधिक सशक्त करती है, बल्कि हरियाणा राज्य की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को भी नई ऊंचाई प्रदान करती है। आउटलुक रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रमुख मानकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। आउटलुक द्वारा एमडीयू को एकेडमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस में 400 में से 377.09 इंडस्ट्री इंटरफेस एंड प्लेसमेंट में 200 में से 182.55 , इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटीज में से 150 में 121.57, गवर्नेंस एंड एक्सटेंशन में 150 में से 116.09, डायवर्सिटी एंड आउटरीच में 100 में से 69.93, तथा टोटल स्कोर 1000 में से 867.23 अंक दिए गए हैं।

हरियाणा सरकार का कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला
हड़ताल की अवधि को माना अर्जित अवकाश

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने साल 2023 में हड़ताल पर गए लिपिकों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब इस हड़ताल अवधि को उपार्जित अवकाश (लीव ऑफ दी काइंड ड्यू) माना जाएगा। साथ ही, हड़ताल अवधि का न तो वेतन काटा जाएगा और न ही इस अवधि को सेवा में बाधा (ब्रेक इन सर्विस) के रूप में नहीं माना जाएगा। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी है, द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि हड़ताल पर जाने से पूर्व अर्जित अथवा संचित ‘अर्जित अवकाश’ को सर्वप्रथम समायोजित किया जाएगा, इसके पश्चात ‘हाफ पे लीव’ जाएगा। अर्जित अवकाश और ‘हाफ पे लीव’ की कटौती के बाद भी यदि हड़ताल अवधि शेष रहती है तो अग्रिम अर्जित अवकाश स्वीकृत किया जाएगा, जिसे संबंधित लिपिकों के भविष्य में अर्जित होने वाले अवकाश खाते से समायोजित किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि यह छूट केवल एक बार की विशेष व्यवस्था के तौर दी जा रही है और इसे भविष्य में मिसाल के तौर पर नहीं लिया जाएगा। ये निर्देश केवल कुछ श्रेणियों के कर्मचारियों, खास तौर पर लिपिकों पर लागू होंगे, जिन्होंने उस विशेष हड़ताल में भाग लिया था। ये निर्देश अन्य किसी भी मामले में लागू नहीं होंगे। तदनुसार, विभागों में कार्यरत एसएएस कैडर से सत्यापन के उपरांत वेतन जारी किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में सभी प्रशासकीय सचिवों, विभागाध्यक्षों, सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप-मंडल अधिकारियों (नागरिक) और खजाना अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

नकली खाद-बीज की बिक्री के मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने दिए कार्रवाई के आदेश
दिल्ली़, 18 अगस्त, अभीतक: नकली खाद-बीज और कीटनाशकों की बिक्री के मामले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कड़ा रूख अपनाया है। श्री शिवराज सिंह ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वरिष्ठ अधिकारियों की इस संबंध में उच्चस्तरीय बैठक लेकर नकली खाद-बीज व कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की फसलें खराब होने को सभी अधिकारी अत्यंत गंभीरता से अधिकारी लें, ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सकें। श्री शिवराज सिंह ने व्यापक पैमाने पर छापेमारी और खेतों में जाकर जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि नकली खाद-बीज और कीटनाशकों के कारण कोई एक नहीं, बल्कि विभिन्न जिलों में सैकड़ों किसान परेशान हो रहे हैं। कई जगह से ऐसी शिकायतें आती है, किसान बोलते हैं कि खेत में दवाई डाल रहे हैं पर इसका असर नहीं हो रहा है, मैं तो बहुत चिंतित हूं। इन किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझा जाना चाहिए। श्री चैहान ने कहा कि मैंने कल खुद किसान के खेत में जाकर देखा, एक दवाई किसान ने डाली, जिसके कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। कल जब मैंने खेत में देखा तो सैकड़ों किसान वहां मौजूद थे। इन सबने मुझे शिकायतें की, परेशानी बताईं। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसे घटिया या नकली दवाई और खाद-बीज बेचने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाना चाहिए, इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। केंद्रीय मंत्री ने कृषि अधिकारियों से इस संबंध में अब-तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कहा कि नकली खाद, बीज और कीटनाशक किसानों के लिए अभिशाप है। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम हमारे किसानों को लूटते हुए नहीं देख सकते। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग का अमला राज्य सरकारों के साथ किसानों के खेतों में जाकर जांच करें और अभियान चलाकर व्यापक पैमाने पर आकस्मिक छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई करें। सैंपल लिए जाएं व फेल होने पर कार्रवाई करें। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि जो कंपनी या निर्माता गड़बड़ियां कर रहे हैं, उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे तो गड़बड़ करने वाले लोगों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी मिलने पर फैक्ट्रियां व दुकानें सील की जाएं। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि अगर कहीं कुछ गलत हो रहा हो तो किसानों के हित में कड़ी कार्रवाई करना हमारा धर्म है। अगर कहीं गलत हो रहा है तो नहीं होने दें, यह हमारी ड्यूटी है, जिसका पालन हमें करना है। श्री शिवराज सिंह ने इस संबंध में किसानों की शिकायतों को भी सुनने के साथ उनका पूरा समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि प्राप्त शिकायतों की वे स्वयं नियमित समीक्षा करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री चैहान ने इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ बात करके किसानों के मामले में पूरी संवेदना के साथ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। श्री शिवराज सिंह ने इस संबंध में किसानों के बीच जागरूकता का प्रसार भी व्यापक रूप से करने के दिशा-निर्देश दिए, ताकि किसान परेशान होने से बच सकें। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चैहान ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान भी किसानों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएं, ताकि किसान नुकसान और परेशानी से बच सकें। श्री शिवराज सिंह ने एक अन्य विषय में पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी सहायता का कृषि विभाग की टीमों के द्वारा सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह चेक किया जाना चाहिए कि पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र से दी जा रही सब्सिडी का लाभ किसानों को वास्तविक रूप से कितना मिल रहा है। केंद्र से सब्सिडी की योजनाओं का लाभ समय से मिलना चाहिए। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी योजनाओं का सही उपयोग हो, यह समय-समय पर सत्यापन करना चाहिए।

गाँव भदाना में सरपंच पवन के नेतृत्व में डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए फॉगिंग करवाई गई
झज्जऱ, 18 अगस्त, अभीतक: गाँव भदाना में 18 अगस्त के दिन गाँव के सरपंच पवन के नेतृत्व में डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए फॉगिंग करवाई गई। पवन कुमार सरपंच ने बताया कि वर्षा ऋतु में अधिक जलभराव के कारण मच्छरों से जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आज यह कदम उठाया गया। गाँव के हिंदी प्रोफेसर नीरज कुमार, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व मनीष नंबरदार ने गांव के सभी व्यक्तियों को एकत्रित कर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने इर्द-गिर्द पानी को एकत्रित नहीं होने देना है। पंचायत की इस पहल का सभी व्यक्तियों ने स्वागत किया। बीमारियों की रोकथाम का प्रयास सभी को जागरूक करेगा व मच्छरों की बढ़ती संख्या को रोकने का प्रयास करेगा। जिसमें गाँव के गणमान्य व्यक्ति पंच धर्मेंद्र, राकेश, धर्मपाल, राधाकृष्ण, संगीता, कामनी, अंजू रानी ने साथ मिलकर इस मुहिम में अपना योगदान दिया।

नकली खाद-बीज व कीटनाशक की बिक्री के मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का कड़ा रूख
शिवराज सिंह ने कृषि विभाग व आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारियों की दिल्ली में ली उच्चस्तरीय बैठक
नकली खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग कड़ी कार्रवाई करें- शिवराज सिंह
किसान हो रहे हैं परेशान, उनकी पीड़ा को गंभीरता से समझें- शिवराज सिंह
नकली खाद, बीज और कीटनाशक किसानों के लिए अभिशाप- शिवराज सिंह
खेतों में जांच और व्यापक पैमाने पर आकस्मिक छापेमारी करें कृषि अधिकारी-शिवराज सिंह
हम कार्रवाई करेंगे तो गड़बड़ी करने वालों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी- शिवराज सिंह
नकली या घटिया की गड़बड़ियां मिलने पर सील करें फैक्ट्रियां व दुकानें- शिवराज सिंह
पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र से सब्सिडी के सत्यापन के भी शिवराज ने दिए निर्देश
किसानों की शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश, शिकायतों की समीक्षा करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज

नई दिल्ली, 18 अगस्त, अभीतक: नकली खाद-बीज और कीटनाशकों की बिक्री के मामले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कड़ा रूख अपनाया है। शिवराज सिंह ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वरिष्ठ अधिकारियों की इस संबंध में उच्चस्तरीय बैठक लेकर नकली खाद-बीज व कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की फसलें खराब होने को सभी अधिकारी अत्यंत गंभीरता से अधिकारी लें, ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सकें। शिवराज सिंह ने व्यापक पैमाने पर छापेमारी और खेतों में जाकर जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि नकली खाद-बीज और कीटनाशकों के कारण कोई एक नहीं, बल्कि विभिन्न जिलों में सैकड़ों किसान परेशान हो रहे हैं। कई जगह से ऐसी शिकायतें आती है, किसान बोलते हैं कि खेत में दवाई डाल रहे हैं पर इसका असर नहीं हो रहा है, मैं तो बहुत चिंतित हूं। इन किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझा जाना चाहिए। शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने कल खुद किसान के खेत में जाकर देखा, एक दवाई किसान ने डाली, जिसके कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। कल जब मैंने खेत में देखा तो सैकड़ों किसान वहां मौजूद थे। इन सबने मुझे शिकायतें की, परेशानी बताईं। शिवराज सिंह ने कहा कि ऐसी घटिया या नकली दवाई, खाद-बीज बेचने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाना चाहिए, इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। केंद्रीय मंत्री ने कृषि अधिकारियों से इस संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कहा कि नकली खाद, बीज और कीटनाशक किसानों के लिए अभिशाप है। शिवराज सिंह ने कहा कि हम हमारे किसानों को लूटते हुए नहीं देख सकते। शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग का अमला राज्य सरकारों के साथ किसानों के खेतों में जाकर जांच करें और अभियान चलाकर व्यापक पैमाने पर आकस्मिक छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई करें। सैंपल लिए जाएं व फेल होने पर कार्रवाई करें। शिवराज सिंह ने कहा कि जो कंपनी या निर्माता गड़बड़ियां कर रहे हैं, उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे तो गड़बड़ करने वाले लोगों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी। शिवराज सिंह ने कहा कि गड़बड़ी मिलने पर फैक्ट्रियां व दुकानें सील की जाएं। शिवराज सिंह ने कहा कि अगर कहीं कुछ गलत हो रहा हो तो किसानों के हित में कड़ी कार्रवाई करना हमारा धर्म है। अगर कहीं गलत हो रहा है तो नहीं होने दें, यह हमारी ड्यूटी है, जिसका पालन हमें करना है। शिवराज सिंह ने इस संबंध में किसानों की शिकायतों को भी सुनने के साथ उनका पूरा समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि प्राप्त शिकायतों की वे स्वयं नियमित समीक्षा करेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ बात करके किसानों के मामले में पूरी संवेदना के साथ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा। शिवराज सिंह ने इस संबंध में किसानों के बीच जागरूकता का प्रसार भी व्यापक रूप से करने के दिशा-निर्देश दिए, ताकि किसान परेशान होने से बच सकें। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चैहान ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान भी किसानों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएं, ताकि किसान नुकसान और परेशानी से बच सकें। शिवराज सिंह ने एक अन्य विषय में पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी सहायता का कृषि विभाग की टीमों के द्वारा सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह चेक किया जाना चाहिए कि पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र से दी जा रही सब्सिडी का लाभ किसानों को वास्तविक रूप से कितना मिल रहा है। केंद्र से सब्सिडी की योजनाओं का लाभ समय से मिलना चाहिए। शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी योजनाओं का सही उपयोग हो, यह समय-समय पर सत्यापन करना चाहिए

सिरसा नगर परिषद का अनोखा कारनामा
सेक्टर 19 के फ्लेट में रहने वाले जमना प्रसाद को भेजा 4 करोड़ 18 लाख रुपए का हाउस टैक्स।
थेहड़ से विस्थापित है जमना प्रसाद, नोटिस के बाद से सदमे में।
हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के नाम पर है फ्लैट।

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा दिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है: दिल्ली अग्निशमन सेवा
दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल एक ळउंपस आईडी के जरिए आया है। इसे कई स्कूलों को भेजा गया है। दो और स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे ईमेल के बारे में जानकारी दी है। ये स्कूल हैं- मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका।
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हुआ।
क्च्ै द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची
दिल्ली में फिर स्कूल को दहलाने की साजिश, कई नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा अफरा-तफरी
उत्तराखंड में खत्म होगा मदरसा बोर्ड, कैबिनेट ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी
छत्तीसगढ़ में 19 लाख के इनामी 4 नक्सलियों का सरेंडर
मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबकर मौत, तालाब में नहाने गए थे सभी बच्चे

कटरा में रुकी वैष्णो देवी यात्रा’
लगातार खराब मौसम और भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन ने माता वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया है.
यात्रा पर्ची काउंटर बंद
श्रद्धालुओं को बाजार जाने की मनाही
पहले से निकले यात्रियों से लौटने की अपील

व्हाइट हाउस में होगी ट्रंप के साथ जेलेंस्की की बड़ी वार्ता, यूरोपीय और नाटो देशों के नेता भी रहेंगे मौजूद’
युएस का मॉस्को से 20 प्रतिशत बढ़ा व्यापार

छोटे अपराधों में सजा का प्रविधान होगा खत्म, आज लोकसभा में सरकार पेश करेगी जनविश्वास विधेयक 2.0
दिव्यांग हुए सैन्य कैडेट के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मीडिया रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने लिया था स्वत: संज्ञान
यूक्रेन को छ।ज्व् जैसी सुरक्षा दे सकता है अमेरिका, पुतिन भी हो गए राजीय ट्रंप के अधिकारी का दावा

सुप्रीम कोर्ट की सलाह लेनी है या नहीं? यह अदालत नहीं, राष्ट्रपति करेंगे तय: ैब् में केंद्र के तर्क

दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, ष्ैप्त् के मुद्दे को लेकर विगत कुछ दिनों से जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस पार्टी और कुछ विपक्षी दलों का रहा है ये पूरा देश देख रहा है। सभी देख रहे हैं कि सदन की कार्यवाही को अवरोधित किया जा रहा है। सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। काम करने नहीं दिया जा रहा है

मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण से उप-राष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
जब जब भी सीपी राधाकृष्णन संसद सदस्य रहे, तब उन्होंने अपने दायित्व का कुशल निर्वहन किया – अनिल विज’
अगर राहुल गांधी जी ने कुछ कहना है तो लिख कर देना चाहिए और उस पर फैसला हो जाएगा – विज’
राहुल गांधी नॉन इश्यू का भी इश्यू बनाना चाहते है – विज’
पाकिस्तान ने अपने आप को सेल पर लगा दिया – विज’
मुख्यमंत्री खुद कानून व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं -विज’

चण्डीगढ, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया। उन्होंने कहा कि जब जब भी सीपी राधाकृष्णन संसद सदस्य रहे, तब उन्होंने अपने दायित्व का कुशल निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण से उप-राष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया है। श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
अगर राहुल गांधी जी ने कुछ कहना है तो लिख कर देना चाहिए और उस पर फैसला हो जाएगा – विज’
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया और राहुल गांधी से एफिडेविट मांगा गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये हवा-हवाई दब-दबाई कब से चलने लगी जबकि माननीय कोर्ट में तो ऐसा है नहीं। दफ्तर में भी तो ऐसा है नहीं। अगर राहुल गांधी जी ने कुछ कहना है तो लिख कर देना चाहिए और उस पर फैसला हो जाएगा। अगर वे अब हवा में कोई बात कह देते हैं तो हवा में की बात को कैसे माना जाएगा।
राहुल गांधी इस नॉन इश्यू का भी इश्यू बनाना चाहते है – विज’
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप के दौरान दिखाए गए पीपीटी को लेकर कहा है कि वह डाटा उनका नहीं है इसके लिए राहुल गांधी हलफनामा दे या फिर देश से माफी मांगे, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल भी कायदे कानून के हिसाब से नहीं चल रहे है। राहुल गांधी इस नॉन इश्यू का भी इश्यू बनाना चाहते है, उनके एजेंडे में है कि अगर देश पर राज करना है तो उन्हें सभी संविधान संस्थाओं पर सवाल उठाना होगा इसलिए कभी वे ईडी तो कभी ईसी को लेकर बोलते है। तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन और मोदी दोनों बिहारी को चूना लगाना चाहते हैं लेकिन यह बिहार है यहां खैनी के साथ चूने को रगड़ दिया जाता है और खा लिया जाता है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को विश्वास है तो उन्हें चुप रहना चाहिए। अब वे जानते हैं कि चूना खैनी के मिलाकर रगड़ दिया जाता है तो मिलने नहीं देना चाहिए।
पाकिस्तान ने अपने आप को सेल पर लगा दिया – विज’
पाकिस्तान आर्मी चीफ का कहना है पाकिस्तान जल्दी अपना कर्ज कम कर देगा और दुनिया के समृद्ध समाज में से एक बन जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब यही है कि पाकिस्तान ने अपने आप को सेल पर लगा दिया, जैसकि कभी आदमी मेरे बैंगन लेलो, आलू लेलो, उसी प्रकार पाकिस्तान ने खुद को सेल पर लगा दिया है, अब देखते है कौन खरीदेगा।
मुख्यमंत्री खुद कानून व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं -विज’
भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में अब कानून व्यवस्था ठप हो गई है जिस पर बोलते हुए विज ने कहा कि जो भी है स्थिति है इस पर मुख्यमंत्री खुद ध्यान दे रहे हैं।

मैं बड़े व्यथित मन से ये कह रहा हूँ कि कुछ चीजों को तो राजनीतिक मतभेदों के ऊपर उठकर देखना चाहिए। जब-जब देश के जीवन में गौरव के पल आए देश गर्व से भर गया लेकिन कांग्रेस ने आँसू बहाए, उस पर सवाल उठाए। हमारा चंद्रयान दक्षिणी ध्रुव पर उतर गया, देश उल्लास से भरा था कांग्रेस सवाल उठा रही थी। हमारी सेना ने शौर्य, पराक्रम का प्रदर्शन किया, सर्जिकल स्ट्राइक की, देश गर्व से भरा था लेकिन कांग्रेस सवाल उठा रही थी। एयर स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर जब हमारी सेना दुश्मन को मारती है और तब जब सारा देश खड़ा हो जाता है कांग्रेस उस पर सवाल उठाती है और कोशिश करती है कि हमारा नुकसान कितना हुआ है ये बताओ? हमारे वैज्ञानिक उपलब्धियाँ हासिल करते हैं, कोविड की वैक्सीन हमने बनाई मोदी जी के नेतृत्व में, 100 से ज्यादा देशों में लग गई, लोगों की जान बची लेकिन कांग्रेस कहती है ये तो मोदी वैक्सीन है लगवाना मत लेना। सुभांशु शुक्ला कितना बड़ा गर्व है देश के लिए गौरव है। आज जब सारा राष्ट्र पालक-पावड़े बिछाकर उनका स्वागत कर रहा है, तब जब संसद में उनकी उपलब्धियों के लिए चर्चा हो रही है कांग्रेस ने वेल में जाकर हंगामा मचाया। क्या पक्ष और विपक्ष को एक स्वर में सुभांशु शुक्ला जी का अभिनंदन नहीं करना चाहिए था? क्या देश प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, दुनिया आश्चर्य से देख रही है, कांग्रेस को इस चर्चा में भागीदार नहीं बनना था, आखिर क्यों देश का सम्मान बढ़ता है तो कांग्रेस के पेट में तकलीफ होती है? हल्ला-हंगामा, सवाल उठाना। मैं कांग्रेस के मित्रों से पूछना चाहता हूँ, क्या देश को गर्व और गौरव से भरने वाले के सम्मान पर सवाल नहीं है? क्या आप उनका अपमान नहीं कर रहे हो? क्या ये आपकी देशभक्ति है? सारा देश देख रहा है, कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा। —– शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने साधा विपक्ष पर निशाना
आज संसद में शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष ने बेल में आकर हंगामा किया – शिवराज सिंह चैहान’
क्या पक्ष-विपक्ष को एक साथ शुभांशु शुक्ला का अभिनंदन नहीं करना चाहिए था..? – शिवराज सिंह चैहान’
जब-जब देश में गौरव का पल आता है, कांग्रेस आंसू बहाती है- शिवराज सिंह चैहान’
हमारा चंद्रयान दक्षीणी ध्रुव पर उतरा, कांग्रेस ने सवाल उठाए- शिवराज सिंह चैहान’
हमारी सेना ने पराक्रम का प्रदर्शन कर सर्जिकल स्ट्राइक की, कांग्रेस ने सवाल उठाए- शिवराज सिंह चैहान’
ऑपरेशन सिंदूर, एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवाल उठाए- शिवराज सिंह चैहान’
हमारे वैज्ञानिक उपलब्धियाँ हासिल करते हैं, तो कांग्रेस सवाल करती है- शिवराज सिंह’
देश का सम्मान बढ़ता है तो कांग्रेस के पेट में तकलीफ होती है- शिवराज सिंह चैहान’

हरियाणा सरकार का कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला’
हड़ताल की अवधि को माना अर्जित अवकाश

चंडीगढ़, 18 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने साल 2023 में हड़ताल पर गए लिपिकों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब इस हड़ताल अवधि को उपार्जित अवकाश (लीव ऑफ दी काइंड ड्यू) माना जाएगा। साथ ही, हड़ताल अवधि का न तो वेतन काटा जाएगा और न ही इस अवधि को सेवा में बाधा (ब्रेक इन सर्विस) के रूप में नहीं माना जाएगा। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी है, द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि हड़ताल पर जाने से पूर्व अर्जित अथवा संचित ‘अर्जित अवकाश’ को सर्वप्रथम समायोजित किया जाएगा, इसके पश्चात ‘हाफ पे लीव’ जाएगा। अर्जित अवकाश और ‘हाफ पे लीव’ की कटौती के बाद भी यदि हड़ताल अवधि शेष रहती है तो अग्रिम अर्जित अवकाश स्वीकृत किया जाएगा, जिसे संबंधित लिपिकों के भविष्य में अर्जित होने वाले अवकाश खाते से समायोजित किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि यह छूट केवल एक बार की विशेष व्यवस्था के तौर दी जा रही है और इसे भविष्य में मिसाल के तौर पर नहीं लिया जाएगा। ये निर्देश केवल कुछ श्रेणियों के कर्मचारियों, खास तौर पर लिपिकों पर लागू होंगे, जिन्होंने उस विशेष हड़ताल में भाग लिया था। ये निर्देश अन्य किसी भी मामले में लागू नहीं होंगे। तदनुसार, विभागों में कार्यरत एसएएस कैडर से सत्यापन के उपरांत वेतन जारी किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में सभी प्रशासकीय सचिवों, विभागाध्यक्षों, सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप-मंडल अधिकारियों (नागरिक) और खजाना अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

रिटायर्ड कर्मचारी संघ का झज्जर में मौन मार्च 20 को
झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: आगामी 20 अगस्त को सुबह 10 बजे सभी सदस्य जलघर पर एकत्रित होंगे। प्रातः 10 बजे बैठक करने के बाद 12 बजे जलघर से अम्बेडकर चैक तक मौन मार्च निकाला जाएगा। यह मौन मार्च मनीषा हत्याकांड के दोषियों को अब तक गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। यह सरकार की नाकामयाबी को दर्शाता है। यदि यह हत्या किसी मंत्री या विधायक के परिवार की लड़की के साथ हुई होती तो आरोपियों को छह घंटे में ही पकड़ लिया जाता। परंतु यह एक गरीब परिवार की बेटी है, इसी कारण आज तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हम सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। सरकार ष्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओष् की बात तो करती है, लेकिन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल है। जिला प्रधान दिलबाग दलाल एवं जिला सचिव देवेंद्र यादव ने संयुक्त बयान में कहा कि जब तक सरकार कानूनों को सख्ती से लागू नहीं करेगी, तब तक बेटियों को बचाया नहीं जा सकता।

जे एस स्कूल भदानी में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी समारोह
झज्जर, 18 अगस्त, अभीतक: गांव भदानी स्थित जे एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस दौरान संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल व प्राचार्या कृष्णा देवी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। समारोह के दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीत ,भाषण, कॉमेडी, हरियाणवी डांस और ऑपरेशन सिंदूर पर लघु नाटिका के द्वारा देश के जवानों के बलिदान को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में हैप्पी बर्थडे कान्हा गीत पर आकर्षक डांस प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छठी कक्षा की छात्रा जिया ने प्रथम, दूसरी कक्षा से अक्षित द्वितीय तथा केजी से निशांत ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्पीच में 12वीं की छात्रा वंशिका प्रथम स्थान पर रही। कल्पना चावला हाउस द्वारा प्रस्तुत डांस प्रथम, टैगोर हाउस द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नाटक द्वितीय तथा लक्ष्मीबाई हाउस द्वारा प्रस्तुत गीत को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। संस्था निदेशक जोगेंद्र देशवाल और प्राचार्या कृष्णा देवी ने देश के वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों, स्टाफ मेंबर्स और अभिभावकों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *