



रिलायंस एम.ई.टी. ने आयोजित किया नेत्र जांच शिविर
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप तथा रिलायंस फाउंडेशन ने सीएसआर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गाँव निमाणा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 67 ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच करवाई तथा निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयाँ प्राप्त कीं। इस अवसर पर डॉ. सुनील दत्त ने बताया कि आंखों को स्वस्थ रखने में संतुलित आहार की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी आंखों की नियमित सफाई और जांच पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डॉ. सुनील दत्त ने आगे बताया कि आज के कैंप में 67 ग्रामीणों की जांच की गई, 34 ग्रामीणों को चश्में वितरित किए गए और 10 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की सलाह दी गई। रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण, सीएसआर हेड ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 में प्रोजेक्ट क्षेत्र के 10 विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें अब तक 1000 से अधिक ग्रामीणों की जांच की जा चुकी है और निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया है। हाल ही में बादली में आयोजित मेगा कैंप की सफलता के बाद, 24 प्रधान सुनील गुलिया ने रिलायंस के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रिलायंस के स्वास्थ्य कार्यक्रमों से आमजन को बहुत लाभ हो रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रधान मलखान एवं पूर्व जिला पार्षद जगबीर उर्फ काला पार्षद ने भी नेत्र जांच का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त, आज के शिविर में रिलायंस की ओर से नीलम सिंह, चंचल, राजकुमार, अक्षय आदि भी उपस्थित रहे।


अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प
इस बीमारी से लड़ने का है यही संकल्प – सीएमओ डॉ जयमाला’
सीएमओ डॉ जयमाला ने दीप प्रज्वलित कर एचआईवी, एड्स जागरूकता मैराथन का किया शुभारंभ
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: एड्स कंट्रोल सोसायटी झज्जर द्वारा गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एचआईवी, एड्स के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयमाला ने दीप प्रज्वलित कर तथा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो0 अमन अग्रवाल ने की। गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कबलाना से स्टाफ मधु व रितु आदि ने भाग लिया। जिले के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं आईटीआई कॉलेजों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने इस मैराथन में भाग लिया और दौड़कर समाज को एचआईवी, एड्स जागरूकता, नशा मुक्ति और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। सीएमओ डॉ जयमाला ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी, एड्स से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। नशा युवाओं के जीवन को बर्बाद करता है। इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए। हमें इसे जीवन में उतारना होगा। कार्यक्रम उप सिविल सर्जन डॉक्टर निधि मोमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी ध्एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया। आज मैराथन को महिला एवं पुरुष वर्ग में विभाजित किया गया। विजेताओं को विभाग की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
परिणाम इस प्रकार रहे
महिला वर्ग: प्रथम उमंग, द्वितीय मीनू, तृतीय अंकिता, कंसोलेशन राधिका एवं ज्योति।
पुरुष वर्ग: प्रथम विशाल, द्वितीय कपिल सिवाच, तृतीय दलबीर, कंसोलेशन सोमबीर एवं मोहित।
अंत में डॉ कुनाल कादयान ने सभी युवाओं को एड्स से बचाव तथा जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने उपस्थित विद्यार्थियों को किशोर मित्रता क्लीनिक एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया और युवाओं से स्वस्थ एवं नशा मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता एड्स काउंसलर अंजू सुहाग ने विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को एचआईवीध्एड्स के प्रति शपथ दिलवाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने नारे लगाकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुपरिटेंडेंट अशोक रोहिला, डॉ. अतुल, एड्स काउंसलर देव कुमार, मीनाक्षी भंखड़, आईटीएस काउंसलर कोमल रानी, पीपीएम मीनाक्षी दहिया, ममता, डीपीई, डॉ. प्रवेश राठी, सुपरवाइजर नवीन एवं कार्यक्रम सहायक राजीव वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।





नशे की समाप्ति के लिए समाज का हर वर्ग करे प्रयास – एसडीएम रेणुका नांदल’
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ब्रिगेडियर रणसिंह राजकीय महाविद्यालय दुजाना व राजकीय महाविद्यालय दूबलधन में जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित’
बेरी, 19 अगस्त, अभीतक: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को ब्रिगेडियर रणसिंह राजकीय महाविद्यालय दुजाना व राजकीय महाविद्यालय दूबलधन में नशा मुक्ति, साईबर फ्रॉड, सडक सुरक्षा व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने एसडीएम रेणुका नांदल को कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। दुजाना में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल ने कॉलेज में उपस्थित बच्चों व कॉलेज स्टाफ को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है। नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है। एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सामूहिक प्रतिज्ञा, शैक्षिक गतिविधियों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं और मादक पदार्थों का दुरुपयोग समाज और युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा है, जिसे रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ने और नशे के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया। एसडीएम ने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे की समाप्ति के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। उधर दूबलधन राजकीय महाविद्यालय में भी नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को नशे, साईबर फ्राड से बचने, सडक सुरक्षा व महिलाओं को सुरक्षा के लिए जागरूक करना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। समाजसेवी नागरिकों, एनजीओ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भी साथ मिलकर काम करने की अपील की गई। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि उपमंडल में यह राष्ट्रव्यापी अभियान आगामी 31 अगस्त तक जारी रहेगा। इस बीच एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत भी की हुई है ऐसे में सरकार के साथ-साथ समाज के प्रत्येक नागरिक की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने घर-आंगन या सार्वजनिक जगह पर हर वर्ष पौधा लगाकर उसके बड़ा होने तक उसकी जिम्मेदारी उठाए। आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण का संरक्षित होना बहुत जरूरी है। हमें अपने बच्चों को ऊर्जा संरक्षण, रीसाइकिल, रीयूज के संस्कार देने होंगे। उन्हें वातावरण को लेकर संवेदनशील बनाना होगा।

देशी कपास की खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को मिलेगा अनुदान
अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में देशी कपास की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को 3000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। इसके लिए योजना के तहत आवेदन करने का आज (20 अगस्त) आखिरी दिन है। कृषि विभाग के उप निदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की ओर से इस चलाई जा रही इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल (ंिेंसण्ींतलंदंण्हवअण्पद) पर पंजीकरण कर सकते हैं। इससे देशी कपास की खेती से फसलों में विविधता बढ़ेगी और कीटों से होने वाले नुकसान की संभावना भी कम होगी। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि के साथ-साथ टिकाऊ खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। किसान योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद पर जा सकते हैं।




खरीफ फसलों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरीः डीसी
31 अगस्त तक कर सकेंगे किसान पंजीकरण
रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को ही मिलेगा योजनाओं का लाभ
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाएं। सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा खरीदी जाने वाली फसल केवल उन्हीं किसानों से खरीदी जाएगी, जिनका पंजीकरण इस पोर्टल पर हुआ होगा। ऐसे में किसान किसी भी असुविधा से बचने और सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर फसल बेचने के लिए समय रहते पंजीकरण सुनिश्चित करें। कृषि विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र अहलावत ने जानकारी दी कि किसान कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए किसान के पास परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसल का पंजीकरण स्वयं पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्ंिेंसण्ींतलंदंण्हवअण्पद) पर जाकर या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से करवा सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं।
पंजीकरण के लाभ
पोर्टल पर पंजीकरण होने से सरकार के पास किसानों का ब्यौरा एकत्रित हो जाता है, जिससे उन्हें मंडी बुलाने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। किसानों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर मंडी में आने का दिन व समय बता दिया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए भी पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

डॉ. बी. आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
वार्षिक आय सीमा 4 लाख रुपये
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति, घुमंतु, अर्धघुमंतु, टपरीवास, पिछड़े वर्ग तथा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. बी. आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरु हो चुकी है और 31 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। योजना का लाभ वही विद्यार्थी उठा सकेंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक न हो। आवेदन करने के इच्छुक छात्र विभाग की वेबसाइट ूूूण्ेंतंसींतलंदंण्बवउ पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी जिला कल्याण अधिकारी, झज्जर (दूरभाष नंबर 01251-254779) से भी संपर्क कर सकते हैं।
नेशनल गेम्स 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ी नकद पुरस्कार हेतु करें आवेदन
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि 38वें नेशनल गेम्स 2025 उत्तराखंड में जिला की तरफ से भागीदारी करने वाले खिलाड़ी नकद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ियों को खेल विभाग की वेबसाइट कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (ीजजचेरूध्ध्ींतलंदंाीमसबंेींूंतकण्पद) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि अधिसूचना जारी होने के एक महीने के भीतर है। जिला खेल अधिकारी ने खिलाड़ियों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करवाएं, ताकि उन्हें विभाग द्वारा प्रदान किए जाने वाले नकद पुरस्कार का लाभ मिल सके।




तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले, सचिन गुप्ता रोहतक, अखिल पिलानी नूंह और विश्राम कुमार मीणा होंगे कुरुक्षेत्र के डीसी।’
मणप्पुरम गोल्ड ब्रांच में लूट करने वाले 3 गिरफ्तार, 323 पैकेटों में रखा 8.5 किलो सोना ले गए थे बदमाश
गुरूग्राम, 19 अगस्त, अभीतक: गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शनिवार की शाम हथियार के बल पर 8.56 लाख रुपये नकदी और 8.540 किलो सोना लूटने मामले में पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ ऑडिटर बनकर मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में आए थे और स्टाफ ने कंपनी के अधिकारी समझकर उनको चाय भी पिलाई थी। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी क्षेत्र मैनेजर जयदीप की शिकायत पर सेक्टर-5 थाने में मामला दर्ज किया था। अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में लूट करने वाले तीन आरोपी मंगलवार को गुरुग्राम के धनकोट गांव के पास से गिरफ्तार किए हैं।

मुंडाखेड़ा सरकारी स्कूल के मेधावी छात्र कपिल ने ैज्म्ड (रोबोटिक्स प्रतियोगिता) मुंबई में लहराया परचम
बादली, 19 अगस्त, अभीतक: बादली उपमंडल के गांव मुंडाखेड़ा से सरकारी विद्यालयों के लिए बडी खुशी का विषय है कि कक्षा 9वी में पढ़ने वाले छात्र कपिल का रिलायंस मेट की तरफ से मुंबई में आयोजित ैज्म्ड रोबोटिक साइंस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया था जो की पूर्व में नई दिल्ली में आयोजन किया गया था विद्यालय की तरफ से साइंस अध्यापिका श्रीमती मंजू और छात्र कपिल ने प्रतिभागिता की जिसमें उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसकी एवेज में छात्र को 75000 नगद व सम्मान चिन्ह प्राप्त हुआ। हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले का नाम रोशन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री शेर सिंह जी ने छात्र व विद्यालय स्टाफ को शुभकामनाएं व बधाई दी। प्राचार्य श्री तेजेंद्र पाल जी ने आयोजन करने वाली रिलायंस मेट संस्था को धन्यवाद प्रेषित करते हुए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने का नम्र निवेदन किया ताकि अन्य मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है सरपंच, एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने श्रीमती मंजू साइंस अध्यापिका व छात्र कपिल को बधाई दी। मुंडा खेड़ा सरकारी स्कूल में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों में बच्चे हिस्सा लेकर स्कूल का नाम रोशन करते रहते हैं अभी हाल ही में खेल स्कूल स्तर पर बॉक्सिंग में छात्र दीपांशु (12वीं कक्षा) व नवनीत (11वीं कक्षा) में जिला स्तर पर प्रतिभागिता की। दीपांशु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुका है। छात्रा खुशी ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रतिभागीता की छडडै में पूर्व कई वर्षों से विद्यालय से 4 से 5 विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे हैं खंड स्तर पर सभी गतिविधियों में विद्यार्थी हिस्सा लेते रहते हैं मॉडल में भी साइंस प्रतियोगिता में पेलपा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके नोएडा दिल्ली में प्रतिनिधित्व किया। इस मौके पर विद्यालय की तरफ से डॉक्टर सुचेता श्रीमती हेमलता श्री सुनील कुमार श्रीमती सीमा खटक श्रीमती मनीषा श्रीमती निशा श्रीमती सरोज श्री सतीश कुमार श्री रमेश श्री संदीप श्री कृष्ण कुमार श्रीमती सीमा भारद्वाज श्री विक्रांत मौजूद रहे।





जिले के 100 विद्यालयों में में कक्षा पहली से तीसरी के विद्यार्थियों की होगी स्क्रीनिंग
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: झज्जर जिले के सभी पाँच खंडों बहादुरगढ़, झज्जर, बेरी, मातनहेल और सल्हवास में प्राथमिक शिक्षकों के लिए एनसीआरटी द्वारा विकसित टूल ’प्रशस्त-1 के माध्यम से विकलांगता की प्रारंभिक जाँच हेतु एक व्यापक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह पायलट परियोजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुरूप एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सही पहचान कर समय पर सहायता प्रदान करना है। इस परियोजना के तहत जिले में 100 प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें प्रत्येक खंड से 20 विद्यालय शामिल हैं। कक्षा 1 से 3 तक पढ़ाने वाले सभी प्राथमिक शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन संबंधित खण्डों खंड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में खंड के विशेष शिक्षकों द्वारा मास्टर प्रशिक्षक के रूप में किया गया।
प्रशिक्षण के स्थल एवं प्रतिभागियों की संख्या इस प्रकार रही
बहादुरगढ़ (राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 58 प्रतिभागी), बेरी (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोच्छी, 24 प्रतिभागी), झज्जर (पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर, 27 प्रतिभागी), मातनहेल (राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय मातनहेल, 26 प्रतिभागी) और साल्हावास (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास, 35 प्रतिभागी)। जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया, जो स्वयं झज्जर खंड के प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहे, ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सही पहचान के बिना निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की रिपोर्टिंग वास्तविकता से काफी कम है द्ययह प्रशिक्षण इस अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने शिक्षको के को दिए सन्देश में कहा कि प्रशस्त-1 एक सरल, कक्षा-आधारित जाँच उपकरण है जो अदृश्य विकलांगताओं को दृश्यमान बनाता है। उन्होंने शिक्षकों को सही ढंग से जाँच करने और किसी भी बच्चे को शिक्षा के अवसर से वंचित न होने देने का आह्वान किया। डॉ पुनिया ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद अब शिक्षक अपनी कक्षाओं के छात्रों की प्रशस्त-1 टूल के आधार पर 20 से 27 अगस्त तक जाँच करेंगे और प्राप्त परिणामों को निपुण शिक्षक ऐप पर अपडेट करेंगे। यह प्रक्रिया न केवल डेटा को सुव्यवस्थित करेगी, बल्कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समय पर सहायता, चिकित्सा जाँच और शैक्षिक समायोजन उपलब्ध कराने में सहायता करेगी। प्रशस्त-1 के माध्यम से सही पहचान होने पर बच्चों को विशेष शिक्षकों, परामर्शदाताओं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ जोड़ा जा सकेगा। यह पहल निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।




सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा मिलकर बनाएंगे दशहरा पर्व
डॉ. राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के सदस्यों ने बांस काटकर किया दशहरा पर्व की तैयारियां का शुभारम्भ
फरीदाबाद, 19 अगस्त, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा इस बार मिलकर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएंगे। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के सदस्यों ने आज बांस काटकर दशहरा पर्व की तैयारियों शुभारम्भ किया। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व् पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बडखल से भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा व् प्रशासन के सहयोग से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं 1 व पंजाबी सभा मिलकर भव्य दशहरा पर्व मनाएंगे। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व पर पुतलों को बनाने के लिए कारीगरों को मेरठ व् मथुरा से बुलाया गया है और जो अथक मेहनत के द्वारा पुतलों को मंदिर परिसर में तैयार करेंगे। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने बताया कि 30 सितम्बर को लंका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा और रावण व अन्य पुतलों का दहन होगा, जबकि 3 अक्टूबर को भरत-मिलाप का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्र्म बड़खल विधान सभा के दशहरा ग्राउंड, एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित किये जाएंगेद्य डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि दशहरा पर्व हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसे पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है इसलिए यह सभी के साथ मिलकर मनाया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता तरुण भाटिया, कैलाश गुगलानी,राजू भाटिया, रवि कपूर, संजय भाटिया, व् मंदिर सदस्यों में चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोमनाथ ग्रोवर, अमर बजाज, राकेश खन्ना, रिंकल भाटिया, अनिल चावला, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, खेम बजाज, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, भरत कपूर, आशीष भाटिया, शिवम् तनेजा, अनुज नागपाल, जितिन गाँधी, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा, शामिल रहे।




झज्जर पुलिस ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, यातायात नियम व नशे को लेकर किया जागरूक
बहादुरगढ़, 19 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध से बचाव यातायात नियमों का पालन तथा नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है। साइबर क्राइम, यातायात के नियम व नशे के प्रति आमजन व विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को जीत आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ में यातायात समन्वय निरीक्षक सतीश कुमार की टीम द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से सुरक्षा, यातायात के नियमों का पालन व नशे के दुष्प्रभाव बारे विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि आपके माता-पिता बहुत मेहनत से पैसे कमाते हैं। जरा सी लापरवाही के कारण अक्सर लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए हमें किसी भी सूरत में बैंक खातों से संबंधित कोई भी जानकारी व पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए। किसी के पास किसी भी प्रकार का कोई अज्ञात मैसेज आता है तो उस पर क्लिक नहीं करना है। अगर फिर भी किसी के साथ साइबर क्राइम की घटना घट जाती है तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक भयानक बीमारी है हम सभी को इससे दूर रहना चाहिए।क्योंकि युवा नशा करके अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते है। हमें अपने समाज को नशे व साइबर क्राइम से बचाना है।



झज्जर पुलिस घर-घर जाकर आमजन को नशे के प्रति कर रही जागरूक
बहादुरगढ़, 19 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की टीमें घर घर जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही है जागरूक इसी कड़ी में मंगलवार को उप निरीक्षक सत्य प्रकाश की पुलिस टीम ने कबीर बस्ती बहादुरगढ़ में पहुंचकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक अभिश्राप है। हमें इससे बचना चाहिए और अगर हमारे आसपास में कोई नशा करता है तो हमें उसको समझना चाहिए अगर वह फिर भी नशा नहीं छोड़ता तो उसकी जानकारी हमें दें झज्जर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों का सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सहायता से इलाज करवाया जाता है। झज्जर पुलिस की इस मुहिम से जुड़कर बहुत से युवा नशा छोड़ चुके हैं। अगर आप भी नशा छोड़ना चाहते हो या फिर अपने जीवन को सुधारना चाहते हो तो आप हमारी सहायता ले सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे छोडा नहीं जा सके। इसलिए आत्म शक्ति को जगा कर इस मुहिम से जुड़े और समाज को नशा मुक्त बनाने में हमारा सहयोग करें। नशा छोड़ने से बहुत से अपराध भी कम होते हैं। अपराध कम होने से समाज में शांति और भाईचारा बनता है।



सट्टा खाई वाली करने के मामले में दो आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 19 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर पर्चियां के माध्यम से सट्टा खाई वाली करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मंयक मिश्रा आईपीएस द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पर्चियां के माध्यम से चार्ट पर पशु, पक्षियों के चित्र लगाकर सट्टा खाई करने के मामले में थाना मे तैनात मुख्य सिपाही सुशील कुमार की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को लाइनपार बहादुरगढ़ रामलीला ग्राउंड से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुन्नालाल निवासी छोटू राम नगर बहादुरगढ़ और परनाला निवासी एक लड़के के तौर पर की गई।आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से 2680 रुपये नगद और पोस्ट चार्ट बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत अपराधिक मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नशीला पदार्थ तीन किलोग्राम गांजा के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध शाखा दो बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए अपराध शाखा दो बहादुरगढ़ निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिले में नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करने और आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा दो बहादुरगढ़ की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि संदीप निवासी बडेसरा जिला भिवानी और वीरेंद्र निवासी फरमाणा जिला रोहतक अपनी गाड़ी में नशीला पदार्थ लिए हुए हैं जो झज्जर से रोहतक जाने की फिराक में है। जिस सूचना पर कार्रवाई बिना वक्त गंवाए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने झज्जर रोहतक रोड गंदा नाला शिव मंदिर के नजदीक नाकाबंदी करके वाहनों की जांच आरंभ करदी मिली सूचना के अनुसार कुछ समय के बाद उस नंबर की गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने काबू करने में सफलता हासिल की जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाया गया जिनकी उपस्थिति में उपरोक्त व्यक्तियों और गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर तीन किलोग्राम पाया गया पकड़े गए आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी संदीप को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वहीं दूसरे आरोपी वीरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



यातायात पुलिस झज्जर की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइविंग के 29 वाहन चालको सहित दो वाहनों को किया इंपाउंड
बहादुरगढ़, 19 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत के आंकड़े को कम किया जा सके और रोड एक्सीडेंट से होने वाली मौत से घर का चिराग ना बुझे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार की रात को यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए और रात के समय विशेष कर नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किए गए। थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को रात के समय चैक किया गया। जिसमें से ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए जिले भर में 29 वाहन चालकों के चालान किए गए और दो वाहनों को इंपाउंड भी किया गया है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को परेशान करना नहीं बल्कि सेफ ड्राइविंग करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया ताकि किसी का लाल सड़क दुर्घटना में अपने प्राण न गवा दे। जब किसी के परिवार के साथ ऐसा हादसा होता है तो उसके परिवार वालों का बहुत बुरा हाल हो जाता है और यह सब हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण होता है। इसलिए वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग तो बिल्कुल भी न करें।

विश्व फोटोग्राफी डे पर विशाल रेखाचित्र के माध्यम से दी छायाकार बन्धुओं को शुभकामनाएं
झज्जर, 19 अगस्त, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर विश्व फोटोग्राफी डे पर एक विशाल रेखाचित्र के माध्यम से सभी छायाकार बन्धुओं को शुभकामनाएं प्रदान की। मुकेश शर्मा ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया है। दुनिया में ऐसे कई फोटोग्राफर्स है जिन्होंने इस कला को अपना पेशा बना लिया है। वो अपने कैमरे से बेहतरीन तस्वीरें खींच कर लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। फोटोग्राफी और कुछ नहीं बल्कि लोगों के लिए अपनी हुनर दिखाने का एक मौका है। जो लोग अपनी बात शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाते उनके लिए फोटोग्राफी कई बार बहुत अच्छा विकल्प बन जाता है।
विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास
इतिहासकारों के मुताबिक 9 जनवरी, 1839 को दुनिया की सबसे पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया का आविष्कार हुआ था। इस प्रक्रिया का नाम था डॉगोरोटाइप जिसे जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर नाम के 2 वैज्ञानिकों ने अविष्कार किया था। डॉगोरोटाइप टेक्निक फोटोग्राफी की पहली प्रक्रिया थी, इस टेक्निक के आविष्कार का ऐलान फ्रांस सरकार ने 19 अगस्त, 1839 में किया। इसी की याद में विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। आधिकारिक तौर पर इस दिन की शुरुआत 2010 में हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर ने अपने साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर इस दिन इकट्ठा होने और दुनियाभर में इसका प्रचार प्रसार करने का फैसला किया। अपने साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर उनकी तस्वीरें ऑनलाइन गैलरी के जरिए लोगों के सामने पेश कीं। इस ऑनलाइन गैलरी को लोगों ने खूब पसंद किया इसके बाद से फोटोग्राफरों का डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन करने का यह सिलसिला शुरू हो गया जो आज भी जारी है। इस चैपाल रंगोली में अनेकों ग्रामीणों ने शामिल होकर इस दिन के महत्व को जाना।




स्वरोजगार के लिए बेहद मददगार पीएमएफएमई योजना
जागरूकता कैंप में पीएमएफएमई योजना की दी गई जानकारी
रेवाड़ी, 19 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला एमएसएमई केन्द्र रेवाड़ी द्वारा बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी में प्रधानमंत्री औपचारिकरण सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (पीएमएफएमई) योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को योजना के तहत विभिन्न लाभों के बारे में जानकारी दी गई। औद्योगिक प्रसार अधिकारी करन सिंह व सहायक राधेश्याम ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग योजना बहुत ही बेहतर योजना है। इस योजना के तहत उधमी 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को ऋण संबधी अनुदान तथा कार्यशील पूंजी हेतु सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। किसान उत्पादक संगठनों एवं सहकारी समितियों को खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उद्यमियों के लिए क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं गुणवत्ता प्रमाणन के लिए विशेष सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों तथा व्यक्तिगत इकाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया।



नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन गंभीर -एसडीएम
एसडीएम सुरेश कुमार ने नशा मुक्ति केंद्र व लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 19 अगस्त, अभीतक: एसडीएम सुरेश कुमार ने मंगलवार को जिला में संचालित किए जा रहे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र व बाल भवन में स्थापित डिजीटल लाइब्रेरी का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन नशे पर अंकुश लगाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। मरीजों को समय पर दवाई और इलाज की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में उपचार करवा रहे मरीजों से सुविधाओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार में कोई व्यक्ति नशे का आदी हो चुका है तो परिजन उसे उपचार के लिए इस नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में ला सकते हैं, जहां मरीज को परामर्श दिए जाने के साथ उसका उपचार भी किया जाता है। एसडीएम सुरेश कुमार ने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में चलाई जा रही लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने डिजिटल लाइब्रेरी में बच्चों के बैठने सहित सभी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त एसडीएम ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के अलावा विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तक भी लाइब्रेरी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में पुस्तकों व प्रतिदिन आने वाले बच्चों की भी जानकारी ली।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को
रेवाड़ी, 19 अगस्त, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा आगामी 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का निपटारा करवाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से त्वरित निपटारा करवाना है। इस लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, पारिवारिक विवाद, दीवानी एवं फौजदारी मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी के बिलों तथा राजस्व आदि का निपटारा किया जाएगा। सीजेएम अमित वर्मा ने आमजन से अपील की है कि शनिवार, 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर का लाभ उठाएं। कोर्ट में अपने लंबित प्रकरणों को आपसी सहमति से हल करवा लेने में ही फायदा है, जिससे कि समय कम लगे और मामूली खर्च में ही विवाद का निपटारा हो जाए। कोई भी केस में कोर्ट में चलता है तो लोगों को उसके लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और धन व समय भी खर्च होता है।







मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली ने आज चंडीगढ़ में आयोजित जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में हाल ही में प्रदेशभर में सम्पन्न हुई जिला कार्यकारिणी की बैठकों की समीक्षा की गई और संगठन को और मजबूत करने की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही आगामी योजनाओं और जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई, ताकि जनता तक नायाब सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से पहुँचाया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री फणींद्रनाथ शर्मा जी, प्रदेश महामंत्री एवं टीम हरियाणा के मंत्री श्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेंद्र पूनिया उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया कि अनुसंधान सिर्फ लैब तक सीमित न रहें, बल्कि सीधे लैंड तक पहुंचे।
पहली बार देश के कृषि वैज्ञानिक श्विकसित कृषि संकल्प अभियानश् के अंतर्गत लैब से निकलकर लैंड तक गए हैं और 1 करोड़ 33 लाख से अधिक किसानों से सीधा संवाद किया है।’
अब 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक फिर से विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रारंभ होगा, ताकि रबी की फसलों में हम बेहतर तकनीक अपनाकर देश के अन्न भंडार भर सकें।’
अब यह सरकार कृषि भवन से नहीं चलेगी, यह सरकार खेतों से चलेगी, खलिहानों से चलेगी और किसानों से साथ बात करके चलेगी।’
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री’
बहादुरगढ: सेक्टर 9 में महिला की गला कटने से मौत।
लकड़ी काटने वाले कटर से काटा गया था गला।
हादसे के वक्त घर पर अकेली थी मृतका।
दो साल से डिप्रेशन में थी मृतका रजनी।
घर की दूसरी मंजिल पर पति और दो बच्चों के साथ रहती थी मृतका रजनी।
मृतका का पति एयर इंडिया में सीनियर एसोसिएट के तौर पर कार्यरत।
चरखी दादरी:
मनीषा कथित हत्याकांड मामले में सर्वखाप महापंचायत में लिए कई फैसले
दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित की गई महापंचायत में पहुंचे कई खापों के प्रधान व प्रतिनिधि
बेटी मनीषा को दिलाएंगे न्याय, सभी खापें परिवार के हर संघर्ष में साथ रहेंगी
सभी खापों की एक सर्वदलीय कमेटी का होगा गठन, परिजनों से मिलेगी कमेटी
सरकार व प्रशासन पर मामले को दबाने का लगाया आरोप, खापें चुप नहीं बैठेंगी
जरूरत पड़ने पर परिवार की सहमति से पूरे हरियाणा की खापों को करेंगे एकजुट
खापों की कमेटी प्रतिदिन मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंचेगी और पूरी स्थिति पर नजरें रखेगी
दादरी व भिवानी जिला में इंटरनेट सेवाएं बंद करने की खापों ने निंदा की
कहा, सरकार कुछ छुपा रही है और मामले को बदलने के लिए किया है इंटरनेंट बंद
खापें एकजुट हैं और बेटी को न्याय दिलाने के लिए जो भी संघर्ष करना पड़े करेंगे
फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में महापंचायत में आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधि व प्रधान पहुंचे
झज्जर: मनीषा हत्याकांड को लेकर कोचिंग सेंटरों के छात्र-छात्राएं उतरे सड़कों पर
झज्जर में भगत सिंह चैक से लेकर छिक्कारा चैक तक किया प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
सुसाइड नोट और रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बताया साजिश
सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन कर रहा है मामले को दबाने की कोशिश
मामला उजागर होने पर, कई चेहरे बेनकाब होने का किया दावा
मामले की सीबीआई से जांच करने की रखी मांग
चण्डीगढ़- कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा का बयान’
मानसून सत्र पर बोले महिपाल ढांडा
विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए सरकार तैयार – महिपाल ढांडा
मानसून सत्र में सवालों का जवाब देंगे – महिपाल ढांडा
हर जिले में मॉडल सरकारी कॉलेज खुलने जा रहे हैं – महिपाल ढांडा
नई शिक्षा नीति को हम जल्द से जल्द लागू करना चाहते हैं – महिपाल ढांडा
134-ए के तहत बकाया राशि को लेकर बैठक करेंगे – महिपाल ढांडा
कांग्रेस ने हमेशा वोट चोरी किए हैं महिपाल
’चंडीगढ़ ब्रेकिंग’
हरियाणा बीजेपी नेताओ की अहम बैठक हुईं
बैठक में सीएम नायब सैनी,संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और प्रदेश महामंत्री मौजूद रहे
2024 के विधानसभा चुनाव चुनाव हारी हुई सीट के उम्मीदवार रहे नेताओ के साथ हुई बैठक
बैठक में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, देवेंद्र बबली और पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता समेत तमाम नेता मौजूद रहे’
बैठक के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अभिमन्यु ने दी जानकारी’
हमारा सौभाग्य है देश और प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सिंहासन में सेवा करने का मौका दिया है
नायब सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा की सरकार जन कल्याण के लिए निरंतर जनता के साथ मिलकर सब कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बहुत अच्छा काम कर रही है – कैप्टन अभिमन्यु
संगठन के कार्य की कड़ी में पूरे प्रदेश में सभी जिलों की जिला कार्यकारिणी हुई है
संगठन के अनेक कार्य हम करते हैं तिरंगा यात्रा संपन्न हुई है आने वाले समय में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा
संगठन के कार्य चलते रहते हैं वहीं सरकार के विकास के कार्यों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसको लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तैयार रहता है – कैप्टन अभिमन्यु
इन योजनाओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों के साथ मुलाकात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के साथ की मौजूदगी में विधायक मंत्रीगण पूर्व में प्रत्याशी रहे हैं और अलग-अलग बैठक लेकर संगठन के साथ एक बेहतर तालमेल करते हुए प्रदेश में अच्छी सरकार का काम आगे बढ़े और संगठन भी मजबूत रहे इसको लेकर अच्छी बैठक सीएम आवास पर हो रही हैं – कैप्टन अभिमन्यु
मुख्यमंत्री का साधुवाद और उन्हें बधाई वह हरियाणा की जनता के हर दिल अजीज बने हुए हैं, हरियाणा की जनता के लोगों को महसूस होता है कि अपने ही उनके परिवार का कोई सदस्य हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर उनकी चिंता कर रहा है – कैप्टन अभिमन्यु
सहज और मिलनसार मुख्यमंत्री का मृदु भाषी स्वभाव हरियाणा के लोगों का दिल जीत चुका है और कार्यकर्ताओं के साथ भी उनका समन्वय बहुत अच्छा है – कैप्टन अभिमन्यु
जिन सीटों पर हार हुई हैं उनमें कोई प्रतिनिधि ना रहने के कारण कोई विकास में कमी ना आ जाए और उनके साथ भी ठीक से सामंजस्य में हो वह भी बैठक संपन्न हुई है – कैप्टन अभिमन्यु
विपक्ष के नेता विपक्ष का काम करेंगे सरकार के जो नेता हैं सरकार में हैं उनकी जिम्मेदारी है जनता के काम मिलकर करवाए और विपक्ष भी अपनी भूमिका निभाए स्वस्थ लोकतंत्र का यही है विपक्ष अपना काम करें और सरकार अपना काम करे – कैप्टन अभिमन्यु
प्रदेश में बढ़ रही बढ़ रही है अपराध की घटनाओं के सवाल पर बोले कैप्टन अभिमन्यु
मुख्यमंत्री गंभीर है और समय-समय पर गृह विभाग और पुलिस विभाग के साथ गंभीरता से मीटिंग लेते है
सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए गृह विभाग और पुलिस विभाग के साथ में एक-एक मामले को बड़े गंभीरता से ले रहे हैं रिपोर्टिंग ले रहे हैं – कैप्टन अभिमन्यु
हमें उम्मीद है उनके रहते हुए यह जिस तरीके की घटनाएं हो रही है यह नहीं रहने वाली है – कैप्टन अभिमन्यु


केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों की शिकायतों के समाधान की व्यवस्था की समीक्षा की’
किसानों की शिकायतें हल करने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दिए दिशा-निर्देश’
समस्याओं के तत्काल और उचित निराकरण से ही किसानों में भरोसा कायम रहेगा-शिवराज सिंह’
किसानों की संतुष्टि ही हमारा मुख्य ध्येय- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह’
नकली खाद-बीज और कीटनाशक के मामले में कड़ी कार्रवाई जरूरी- शिवराज सिंह’
किसानों की फसल खराब होने के मामले में एफआईआर दर्ज, लाइसेंस निलंबित करने के लिए केंद्र के कृषि विभाग ने राज्य को कहा’
नई दिल्ली, 19 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज कृषि भवन, नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के विभिन्न पोर्टल और कॉल सेंटर पर आने वाली किसानों की शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि योजनाओं का निर्माण जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उनका उचित कार्यान्वयन भी है। उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं विभिन्न पोर्टल्स के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं, उनका उचित निराकरण समय पर करने की व्यवस्था होना चाहिए। व्यवस्था इतनी मजबूत हो चाहिए कि जब किसान भाई-बहन इन पोर्टल्स के माध्यम से हमसे संपर्क करें, तब उन्हें भरोसा हो कि उनकी समस्याओं का निराकरण जरूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवस्था यदि सही ढंग से नहीं चलती हो और खानापूर्ति मात्र रहे तो उसकी उपयोगिता सिद्ध नहीं हो पाती, इसलिए व्यवस्था को और सरल तथा मजबूत करना होगा, ताकि हमारे किसान भाई-बहनों को इसका समुचित लाभ मिल सकें और उनका हर तरह से समाधान हो सकें। बैठक में किसानों की शिकायतों के सही निदान के तरीके और व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दिशा-निर्देश देते हुए शिवराज सिंह ने अधिकारियों से पी.एम. किसान पोर्टल, किसान ई-मित्र, किसान कॉल सेंटर सहित विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए मिल रही किसानों की समस्याओं की पूरी जानकारी ली और कहा कि अगले हफ्ते वे फिर से विस्तारपूर्वक समीक्षा करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री इन शिकायतों की नियमित समीक्षा करेंगे। साथ ही, समय-समय पर किसानों से भी बात करके जानेंगे कि उनकी समस्याओं का समाधान हुआ है या नहीं, ताकि वे पूरी तरह से संतुष्ट हो। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाई थी, जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम मिले थे। शिवराज सिंह ने कहा कि समस्याओं के तत्काल और उचित निराकरण से ही किसानों में भरोसा कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की संतुष्टि ही हमारा मुख्य ध्येय है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह लगातार फील्ड में किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सीधे सुनने और उनके निराकरण का प्रयास कर रहे हैं। देशव्यापी विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान भी उन्होंने किसानों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना था और तुरंत उस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। किसानों की तरफ से जो नकली खाद-बीज और कीटनाशक की समस्या बताई गई थी, उसके प्रति भी शिवराज सिंह चैहान ने सख्त रवैया अपनाते हुए, इस संबंध में सख्त कानून बनाने की बात कही है। इस संबंध में वे सिलसिलेवार बैठक ले रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को आकस्मिक छापेमारी के लिए भी शिवराज सिंह ने निर्देशित किया है। मध्य प्रदेश के रायसेन में जिस दवाई के प्रयोग से किसान के खेत में फसल बर्बाद हुई और जहां शिवराज सिंह ने स्वयं निरीक्षण किया था, उस संबंध में भी एफआईआर दर्ज करवाई गई है और कंपनी का लाइसेंस निलंबित करने के लिए केंद्र के कृषि विभाग ने राज्य सरकार से कहा है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने संदेश भी जारी करते हुए किसान कॉल सेंटर से माध्यम से किसान भाई-बहनों से अपनी शिकायतें टोल फ्री नंबर 18001801551 के जरिए रजिस्टर करवाने का आह्वान किया है। आज की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी भी शामिल हुए, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को विस्तार से जानकारी देने के साथ ही अपने सुझाव भी दिए। बैठक में कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
भिवानी -भिवानी के सिंघानी में महिला अध्यापिका मनीषा की संदिग्ध मृत्यु के मामले में पुलिस आई सामने
रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने कहा – मैडिकल रिपोर्ट आ चुकी, परिजनों व मौजूज लोगों को ब्रीफिंग दे दी गई
मैडिकल रिपोर्ट के अनुसार मृतिका के पेट में कीटनाशक पाया गया, नहीं हुआ दुराचार, ना ही चेहरे पर फेंका गया एसिड – आईजी
दो बार हुआ है मैडिकल भिवानी व रोहतक में, सोशल मीडिया पर मृतिक के शरीर के पार्ट गायब होने को लेकर आईजी ने भ्रम किया दूर
कहा: प्रथम पोस्टमार्टम में शरीर के अंदुरूनी भागों को मैडिकल बोर्ड द्वारा निकालकर विसरा व अन्य जांच के लिए भेजा गया, यह रूटीन प्रक्रिया
सुसाईट नोट को लेकर आईजी ने किया खुलासा: पहले दिन से पुलिस के पास था सुसाईड नोट, मृतिका के परिजन भी लिखाई की पुष्टि कर चुके
आईजी बोले: प्रारंभिक तौर पर घटना के महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सार्वजनिक ना करना जांच का हिस्सा
ग्रामीणों द्वारा मामले की सीबीआई जांच को लेकर आईजी बोले: यह प्रशासनिक निर्णय, वे कुछ नहीं कह सकते
सरकुलर रोड पर धंस रही सडक बनी बड़े हादसे का सबब, प्रशासन कर रहा लीपापोती
व्यापारियों का कहना रू संबंधित विभाग स्थायी समाधान करने की बजाए बार-बार कर रहा है लीपापोती
समय रहते समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा – दीपक अग्रवाल तौला
एक से डेढ़ फुट तक धंसा गहरा गड्ढे से वाहन चालकों को उठाना पड़ता है नुकसान – दीपक अग्रवाल तौला
बार-बार अस्थाई समाधान से आमजन को भी भुगतना पड़ता है शारीरिक व आर्थिक नुकसान – दीपक अग्रवाल तौला
भिवानी, 19 अगस्त, अभीतक: शहर के व्यस्ततम सरकुलर रोड पर दिनोद गेट से घंटाघर की ओर जाने वाली सडक पर पिछले कई दिनों से जमीन धंसने की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। यह समस्या धीरे-धीरे एक बड़े गड्ढे का रूप ले चुकी है, जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों का आरोप है कि संबंधित विभाग इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं कर रहा, बल्कि सिर्फ खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा कर देता है। मंगलवार को जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने मौके पर पहुंचकर इस समस्या का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि सडक के किनारे लगातार जमीन धंस रही है, जिससे सडक का एक बड़ा हिस्सा कमजोर हो गया है। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद दुकानदारों से भी बात की। दुकानदारों ने तौला को बताया कि कई बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पटरी पर कार्य करने वाले छोटे व्यापारियों ने कहा कि संबंधित विभाग एक साल में करीबन 5 से 6 बार अस्थाई निवारण करवा चुका है, लेकिन इस समस्या को स्थायी समाधान की जरूरत है तथा जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता, यह समस्या यू ही आमजन के लिए परेशानी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी आते हैं, थोड़ी बहुत मिट्टी या मलबा डालकर चले जाते हैं। कुछ ही दिनों बाद बारिश या वाहनों के दबाव से स्थिति फिर से बदतर हो जाती है। जिसके बाद दीपक अग्रवाल ने तुरंत पीएचईडी एवं बी एंड आर विभाग के अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया और उनसे जल्द से जल्द स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई। दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि कहा कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि सडक के किनारे जमीन धंसने से वाहन चालकों को संभलने का मौका नहीं मिलता और वे अचानक गड्ढे में गिर जाते हैं। कई बार तो राहगीर और साइकिल सवार भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकुलर रोड होने के कारण यहां दिन भर वाहनों की आवाजाही रहती है, जिसमें बड़े ट्रक और बसें भी शामिल हैं। अगर सडक का यह कमजोर हिस्सा धंस गया, तो एक बड़ा हादसा हो सकता है जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि वे इस समस्या की गंभीरता को समझें और मिट्टी या मलबा डालने की बजाय इंजीनियरों की टीम से जांच करवाकर इसके मूल कारण का पता लगाएं और स्थायी रूप से इस सडक की मरम्मत करवाएं ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।


अब ग्रुप-सी के पदों पर नहीं होगी 10वीं पास युवाओं की नियुक्ति
चंडीगढ, 19 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी के पदों पर नियुक्ति के नियमों में बदलाव किया है। अब ग्रुप-सी की नौकरी में 10वीं पास युवाओं को नहीं दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय व निगम को पत्र जारी कर आदेश दे दिए है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने ग्रुप-सी के पद की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास की गई है। सरकार ने जारी किए थे आदेश लेकिन काफी विभागों में अब भी दसवीं पास को नियुक्ति दी जा रही थी। जो कि सरकार द्वारा संशोधित किए गए नियम का उल्लंघन हो रहा था। सरकार ने इस फैसले को कड़ाई से लागू करने के आदेश दिए है। वहीं सरकार द्वारा 21 जुलाई 2023 को आदेश जारी किए थे कि ग्रुप-सी के पद के लिए कम से कम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। हालांकि इससे पहले दसवीं पास को भी ग्रुप सी यानी क्लर्क के समांतर पदों पर नियुक्ति दी जाती थी और सरकार के आदेश पर नियमों को संशोधित किया था। अब सरकार ने इस नियम को पूरी सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 21 अप्रैल 2023 और 21 जुलाई 2023 को आदेश जारी किए थे कि ग्रुप-सी के पद के लिए दसवीं से बढ़ाकर 12वीं कर दिए गया है, इसलिए इस नियम का पालन हर विभाग को करना है। अब मुख्य सचिव द्वारा इन आदेशों की पालना के लिए प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के मुख्य प्रशासकों व प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप-मंडल अधिकारियों (नागरिक) और विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र जारी किया है।
पांच हजार की रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
सोनीपत, 19 अगस्त, अभीतक: सोनीपत में एसीबी की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते एक हेड कॉन्स्टेबल को हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मामले को लेकर करनाल एसीबी की टीम ने आरोपी बलराम को गोहाना के सदर थाना से गिरफ्तार कर लिया है और उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी अनुसार, शिकायतकर्ता विकास के भाई दीपक के खिलाफ सिटी थाना में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था और उसके बाद सोनीपत की जेल में बंद है। अपने भाई का चालान कोर्ट में जल्दी पेश करवाने को लेकर विकास का संपर्क सदर थाना के हेड कॉन्स्टेबल बलराम से हुआ। बलराम ने कहा था कि सिटी थाने में अपना ही साथी है और उसको बोलकर उसके भाई का चालान जल्दी कोर्ट में पेश करवा दूंगा। जिसके चलते हेड कॉन्स्टेबल बलराम ने दीपक से पैसों में काम करवाने की बात कही। रिश्वत मांगे जाने की बात विकास ने एसीबी करनाल की टीम को दी। जहां हेड कॉन्स्टेबल बलराम के थाने का केस न होते हुए भी सिटी थाना के मामले को लेकर सेटिंग करवा जल्दी चालान पेश करवाने की बात कही थी और इसके एवज में उसने 5 हजार की डिमांड की थी। एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों में पूरी सख्ती बरत रहा है। टीम मामले से जुड़े अन्य जानकारी हासिल करने के लिए भी बलराम से पूछताछ करेगी। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद से गोहाना के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।