


बहादुरगढ़ : प्रदूषण बोर्ड ने गांव परनाला में 5 अवैध फैक्टरियां पकड़ी, दिए जाएंगे नोटिस



इंडो अमेरिकन स्कूल में हुआ योग शिविर का आयोजन
आचार्य इंद्रजीत ने बच्चों को कराया योगाभ्यास, निदेशक ने बताया योग जीवन की कला
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: इंडो अमेरिकन स्कूल में आज विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का संचालन विख्यात योगाचार्य आचार्य इंद्रजीत जी ने किया, जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के दौरान आचार्य इंद्रजीत जी ने बच्चों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार जैसे कई महत्वपूर्ण योगासन और प्राणायाम कराए। उन्होंने कहा, योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि यह जीवन को संतुलित और स्वस्थ बनाने का माध्यम है। नियमित अभ्यास से बच्चों में एकाग्रता, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है। योगाचार्य ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देते हुए फास्ट फूड से दूरी और पौष्टिक आहार के महत्व पर भी विशेष जोर दिया। विद्यालय के निदेशक श्री बिजेन्द्र कादियान ने अपने संबोधन में कहा, योग से बच्चों में आंतरिक शांति और उत्तम स्वास्थ्य के साथ-साथ संतुलित स्वभाव का विकास होता है। यह अध्ययन में एकाग्रता बढ़ाने और तनाव कम करने में भी सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि छात्र-छात्राएँ न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करें बल्कि एक स्वस्थ और जागरूक नागरिक के रूप में भी समाज में योगदान दे सकें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने आचार्य इंद्रजीत जी का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को नियमित योगाभ्यास को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया।





पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा थाना सदर झज्जर, दुजाना, बेरी, शहर झज्जर और महिला थाना झज्जर का औचक निरीक्षण के बाद कर्मचारियों की ली बैठक
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस ने बुधवार को थाना सदर झज्जर, दुजाना, बेरी, शहर झज्जर और महिला थाना झज्जर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के भवन परिसर में की गई व्यवस्थाओं, जवानों के रहन-सहन व रसोई तथा स्वच्छता इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबन्धकों को थाना के रिकॉर्ड व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा थाना प्रांगण में साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना में बिजली, पीने का स्वच्छ पानी तथा जवानों के लिए रहने व मैस इत्यादि की व्यवस्थाओं को सुचारू व दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त ने थाना प्रबंधक व थाना में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनहित का कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी कार्य समय अनुसार पूर्ण किए जाएं। थाना में आई किसी भी तरह की शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करके संबंधित अनुसंधानकर्ता को कार्यवाही के लिए सौंपा जाए। कोई भी शिकायत किसी भी परिस्थिति में लंबित नहीं रहनी चाहिए। किसी भी तरह के अपराध की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मुनासिब कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक व इमानदारी से करने तथा आमजन की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रबंधक को थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चैतरफा निगरानी रखने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित आरोपियोंध्दोषियों की धरपकड़ के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाने के औचक निरीक्षण के बाद पुलिस उपायुक्त ने पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली और बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए गए और कहा गया कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोषियों को पड़कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करें स बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में विजेता छात्रों को किया सम्मानित
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: बुधवार को डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार की देखरेख में किया गया। जिला विज्ञान विशेषज्ञ जसबीर सिहं ने बताया कि प्रथम स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन खंड स्तर पर किया गया। खंड स्तर पर सभी पांच खंडों के 65 स्कूलों से 102 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा खंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्रों ने जिला स्तर पर भाग लिया। इस बार विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का विषय रूष्क्वांटम युग -संभावनाएं एवं चुनौतियांष् रहा। जिस पर सभी विद्यार्थियों ने अपने प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ के दसवीं कक्षा के छात्र वंश प्रथम तथा आर ई डी स्कूल झज्जर की नौवीं कक्षा की छात्रा मानसी द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयास। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन बाल वैज्ञानिकों के मन में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद गुड़गांव के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। उपरोक्त कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर के प्राध्यापकों, उत्तम, कांता एवं दीपक मुद्गल ने निभाई तथा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पंकज वालिया जी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आने वाला छात्र वंश राज्य स्तर पर झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।

निःशुल्क नेत्र व मेडिकल शिविर में रिकॉर्ड मरीजों की जांच
शिविरों की संख्या बढ़ाने में और सहयोग देंगेरू बजरंगलाल अग्रवाल
भिवानी, 20 अगस्त, अभीतक: स्टोनेक्स फाउंडेशन के चेयरमैन एवं जाने-माने समाजसेवी बजरंगलाल अग्रवाल ने कहा है कि जरूरतमंदों की सेवा करने में सभी समर्थ लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा जांच शिविर के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों की इतनी बड़ी मौजूदगी इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यहां मरीजों का विश्वास बीपीएमएस ने जीता है, यहां उच्च स्तरीय इलाज निःशुल्क देकर इस संस्था ने पूरे राज्य में अनुकरणीय मिसाल पेश की है। उन्होंने घोषणा की कि ऐसे शिविरों के आयोजन के लिए वह भविष्य में और अधिक सहयोग देंगे। उन्होंने यह इच्छा भी जाहिर की कि भिवानी जिले में स्थित उनके पैतृक गांव खरकड़ी में भी ऐसे शिविर का जल्द आयोजन किया जाए। उल्लेखनीय है कि आज श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में भिवानी परिवार मैत्री संघ का 30वां निःशुल्क नेत्र एवं कैंसर जांच शिविर स्वर्गीय श्रीमती अंचि देवी एवं श्री चिरंजीलाल की स्मृति में आयोजित किया गया। स्टोनेक्स फाउंडेशन के चेयरमैन बजरंगलाल अग्रवाल श्रीमती अंचि देवी एवं श्री चिरंजीलाल के सुपुत्र हैं। शिविर में दिल्ली और गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इसमें 190 मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों ने 50 मरीजों के लैंस वाले नेत्र आपरेशन की सिफारिश की। 70 मरीजों की ओरल जांच की गई। स्टोनेक्स नाम की स्टोन ट्रेडिंग कंपनी आज देश की सबसे अग्रणी कंपनियों में शुमार है। इसका संचालन बजरंगलाल अग्रवाल परिवार करता है। इस अवसर कर बजरंगलाल अग्रवाल ने श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में स्थित अपना घर आश्रम के दोनों केंद्रों (महिला एवं पुरुष) का दौरा किया और अपने कोष से एक लाख रुपये का चंदा दिया। बजरंगलाल परिवार ने अपने माता-पिता की स्मृति में मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर स्टोनेक्स फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी रविकांत काबरा भी साथ थे। शिविर के शुभारंभ अवसर पर बीपीएमएस के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने मरीजों से आह्वान किया कि वे कैंसर की जांच से डरना छोड़ें। जांच से डर कर बीमारी को भयावह रूप न लेने दें। उन्होंने बताया कि भिवानी परिवार मैत्री संघ के शिविरों से भेजे गए कैंसर मरीजों का नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल द्वारा मुफ्त इलाज करवाया जाता है। राजेश चेतन ने बताया कि अब तक बड़ी संख्या में कैंसर मरीजों का निःशुल्क इलाज हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीपीएमएस का लक्ष्य भिवानी को मोतियाबिंद मुक्त शहर बनाना भी है। राजेश चेतन ने बीपीएमएस के नए अभियान का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के जो कुएं, बावड़ी, जोहड़ वक्त के थपेड़ों और उपेक्षा के कारण दम तोड़ चुके हैं, बीपीएमएस उनका जीर्णोद्धार व पुनरुद्धार करवाएगा। इसके लिए व्यापक रुपरेखा तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही इस अभियान की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन व जरूरतमंदों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली अग्रणी सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) की ख्याति अन्य राज्यों तक भी पहुंच रही है। बीपीएमएस द्वारा हर माह के तीसरे बुधवार को भिवानी में आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, यूपी के मरीज भी आ रहे हैं।




विचाराधीन बंदियों को बेल बॉन्ड में कानूनी सहायता दिलाने के लिए बैठक आयोजित
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने की व बैठक में सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव विशाल भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य उन जरूरतमंद विचाराधीन बंदियों को राहत देना था जो आर्थिक संसाधनों के अभाव में जमानत पर रिहा नहीं हो पाते। बैठक में विस्तार से चर्चा की गई कि किस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पात्र विचाराधीन बंदियों को बेल बॉन्ड उपलब्ध कराकर उन्हें कानूनी सहायता प्रदान की जा सके। इस दौरान ऐसे मामलों को चिन्हित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ जिन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। बैठक में जेल अधीक्षक सेवा सिंह तथा एसीपी सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इस पहल को मानवता एवं न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

आज जिले में लगेंगे समाधान शिविर, मौके पर ही होंगे समस्याओं का समाधान
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: जिला प्रशासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज (21 अगस्त को) समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला व उपमंडल स्तर पर पर लघु सचिवालय में आयोजित होगा व उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम समस्याएं सुनेंगे। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और लोगों की शिकायतों, मांगों व सुझावों को सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इन शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें।
सरचार्ज माफी योजना 2025 का लाभ उठाएं बिजली उपभोक्ता
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ‘सरचार्ज माफी योजना 2025’ के तहत अब उपभोक्ता अपने पुराने बिजली बिलों का भुगतान केवल मूल राशि के आधार पर कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत 31 अगस्त 2024 तक के बकाया बिजली बिलों पर लगाया गया पूरा सरचार्ज फ्रीज कर दिया गया है। इस योजना का लाभ 11 नवंबर 2025 तक लिया जा सकता है। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बिजली उपभोक्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक राहत का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र उपभोक्ता समय रहते इस योजना से जुड़ें, बकाया बिलों का निपटान करें और भविष्य में नियमित भुगतान की ओर बढ़ें। इससे न केवल व्यक्तिगत आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि जिला बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी मजबूत होगी। इस योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू, कृषि, औद्योगिक एवं अन्य श्रेणियों के उपभोक्ता शामिल हैं। इसके अलावा सरकारी विभाग, नगर निकाय और पंचायत भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। योजना के तहत यदि उपभोक्ता बकाया बिल की पूरी राशि एकमुश्त जमा करते हैं, तो उन्हें मूल राशि पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी। बिजली निगम ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिल संबंधी मामले न्यायालय में लंबित हैं, यदि वे केस को स्वेच्छा से वापस लेते हैं, तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।




राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2024 के लिए नामांकन शुरू
राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा होंगे सम्मानित
व्यक्तिगत विजेताओं को मिलेगा 1 लाख और संगठनों को 3 लाख रुपये का पुरस्कार
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2024 के लिए नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार युवाओं को राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्वैच्छिक संगठनों के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। नामांकन 31 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा मंत्रालय द्वारा की जाएगी और पुरस्कार एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के अंतर्गत स्वास्थ्य, अनुसंधान एवं नवाचार, संस्कृति, मानवाधिकार, कला-साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षणिक उत्कृष्टता जैसे क्षेत्रों में किए गए योगदान को मान्यता दी जाएगी। इस पुरस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष की आयु के भारतीय युवा, जिन्होंने असाधारण सामाजिक कार्य किया है, आवेदन कर सकते हैं। कम से कम तीन वर्षों से पंजीकृत स्वैच्छिक संगठन, जो युवाओं को जोड़कर समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, आवेदन कर सकते हैं। व्यक्तिगत श्रेणी में विजेताओं को मेडल, प्रमाणपत्र और 1 लाख रुपये नकद, जबकि संगठनों को 3 लाख रुपये नकद राशि के साथ मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अवार्ड पोर्टल पर जानकारी देखी जा सकती है।

आईटीआई गुढ़ा में मनाया गया सद्भावना दिवस
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एट गुढ़ा में बुधवार को युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास विभाग हरियाणा के तत्वाधान में सद्भावना दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जीतपाल ने बताया कि राजकीय आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा तथा आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा महिला ने संयुक्त रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में संस्थान के अधीक्षक राजकंवर ने अध्यक्षता की। सद्भावना दिवस पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्टाफ सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के छात्र छात्राओं ने भी सद्भावना दिवस पर भाषण दिए। इस दिवस पर सद्भावना दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को क्रमशः 1100, 750 और 500 रुपए से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सद्भावना दिवस पर सद्भावना, सौहार्द्रता, राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी वर्ग अनुदेशक, स्टाफ सदस्य तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।






सीजेएम अमित वर्मा ने जिला जेल का किया निरीक्षण
जेल अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रेवाड़ी, 20 अगस्त, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी सचिव अमित वर्मा द्वारा जिला जेल रेवाड़ी में लोक अदालत का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिला जेल का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सफाई का जायजा लिया तथा जेल में चलाए जा रहे क्लिनिक में रजिस्टर भी जांच की। सीजेएम अमित वर्मा ने जेल अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा का कोई भी सजायाफ्ता कैदी अपनी अपील फाइल करना चाहते हैं तो उसका विवरण भी रजिस्टर में रहे तथा इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवाए। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है।



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साल्हावास में खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई की हुई समीक्षा बैठक
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, साल्हावास में खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समस्त क्लस्टर प्रमुख, एबीआरसी तथा बीआरपी ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत करते हुए जिला निपुण हरियाणा मिशन के समन्वयक, डॉ. सुदर्शन पूनिया ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और खंड की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय भ्रमण, छात्रों की सीखने की स्थिति और उनकी मौखिक पठन दक्षता से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए। डॉ. पूनिया ने इस बात पर जोर दिया कि अगले महीने होने वाले एंडलाइन सर्वेक्षण को देखते हुए सभी को रेमेडियल शिक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्लस्टर के शिक्षकों को गणित जैसे विषयों में श्पैटर्न, काउंटिंग फ्रॉम बंडल्सश् जैसी मूलभूत क्षमताओं पर बच्चों को मजबूत बनाने के लिए कहें। उनके अनुसार विद्यार्थियों की कमजोर दक्षताओं पर ध्यान दिए बिना निपुण का सपना पूरा नहीं हो सकता। खंड निपुण समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने सभी से उच्च गुणवत्ता वाले विद्यालय भ्रमण सुनिश्चित करने और एकत्रित किए गए आंकड़ों की शत-प्रतिशत शुद्धता पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सही और विश्वसनीय आंकड़े ही हमारी योजनाओं की सफलता की नींव हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य निपुण हरियाणा मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक रणनीति पर चर्चा करना और आगामी चुनौतियों के लिए एकजुट होकर कार्य करना था। अंत में प्राचार्य कमल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य वेदप्रकाश सैनी, संवत् सैनी, सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।



अवैध शराब की गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हुए दो आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 20 अगस्त, अभीतक: जून माह के अंत में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी को जो लावारिस हालत में स्वास्ति फैक्ट्री जाखोदा के पीछे खड़ी हुई थी जिसमें अवैध शराब देशी की 226 पेटियां बरामद हुई थी। जिसे पुलिस टीम ने अपने काबू में करके थाना आसौदा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। जिस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस मामले पर आगामी कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में तैनात मुख्य सिपाही राजकुमार की पुलिस टीम ने मौके से फरार हुए दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिन की पहचान वीरपाल निवासी सांकरौड चरखी दादरी और मंशवी निवासी राढधाना जिला सोनीपत के तौर पर की गई पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार पकड़े गये दोनों आरोपियों को न्यायिक के हियासत में भेज दिया गया।

विद्यार्थियों को निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध, नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़ 20 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला विरुद्ध अपराधों, साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता का अभियान लगातार जारी है।इस अभियान के तहत निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि झज्जर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती है।अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई गलत हरकत होती है तो तुरन्त आप पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकती है। पुलिस द्वारा आपको जल्द से जल्द हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी। पुलिस टीम ने डायल 112 ऐप के बारे में जानकारी दी और उसका उचित प्रयोग करने का तरीका बताया ताकि मुसीबत के समय जल्द से जल्द पुलिस की सहायता ली जा सके, किसी परेशानी या मुसीबत के समय धैर्य व आत्मविश्वास के साथ मुसीबतों का सामना करे। जीवन बड़ा ही कीमती है इसको स्वस्थ व सुरक्षित रखें।इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रिप मॉनिटरिंग मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब भी आप घर से बाहर निकलती है तो इस सेवा का लाभ उठा सकती हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को डायल 112 पर कॉल कर अपनी यात्रा का विवरण बताना है। इसके उपरांत 112 टीम द्वारा महिला के फोन पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा जाएगा, जिस पर उसे अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी। हरियाणा पुलिस महिला की यात्रा शुरू होने से उसे सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचने तक उसकी यात्रा को मॉनिटर करेगी। अगर इस यात्रा के दौरान उसे किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा संबधी परेशानी होती है तो उसे तुरंत पुलिस मदद दी जाएगी।वहीं उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी । फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में सभी को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे भी जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें कभी भी नशा नहीं करना चाहिए नशा एक विनाश का दूसरा रूप है।




जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में विजेता छात्रों को किया सम्मानित
डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार की देखरेख में किया गया । जिला विज्ञान विशेषज्ञ जसबीर सिहं ने बताया कि प्रथम स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन खंड स्तर पर किया गया। खंड स्तर पर सभी पांच खंडों के 65 स्कूलों से 102 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा खंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्रों ने जिला स्तर पर भाग लिया। इस बार विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता का विषय :”क्वांटम युग :-संभावनाएं एवं चुनौतियां” रहा। जिस पर सभी विद्यार्थियों ने अपने प्रस्तुति दी । इस प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ के दसवीं कक्षा के छात्र वंश प्रथम तथा आर ई डी स्कूल झज्जर की नौवीं कक्षा की छात्रा मानसी द्वितीय स्थान पर रही । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाl । जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन बाल वैज्ञानिकों के मन में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद गुड़गांव के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैl उपरोक्त कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर के प्राध्यापकों ,उत्तम ,कांता एवं दीपक मुद्गल ने निभाई तथा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पंकज वालिया जी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आने वाला छात्र वंश राज्य स्तर पर झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।
एग्री स्टैक के माध्यम से किसानों की भूमि का सारा डाटा एक क्लिक पर देखने को मिलेगा-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम, लंबित इंतकाल, मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा
रेवाड़ी, 20 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि एग्री स्टैक के माध्यम से किसानों की भूमि से संबंधित सारा डाटा एक क्लिक पर देखा जा सकेगा, जिसके लिए किसानों की रजिस्ट्री करना बेहद जरूरी है। इसके लिए मास्टर ट्रेनर की ओर से पटवारियों और सहायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम, लंबित इंतकाल, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक से पहले गृह विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने प्रदेशभर के जिला उपायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डीसी ने बताया कि एग्री स्टैक के तहत जिला में इस प्रोजेक्ट को सभी गांवों में लागू किया जाएगा, इसके लिए 15 सितंबर तक कार्य पूरा करवाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। डीसी ने अधिकारियों को लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपडेशन का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए। उन्होंने मॉडर्न रेवेन्यू रिकॉर्ड रूम से संबंधित वेरिफिकेशन अपडेशन, लंबित इंतकाल को विशेष अभियान चलाकर पूरा करवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने निर्देश दिए कि लंबित इंतकाल को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि ततीमा अपडेशन बहुत की महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरता से लेते हुए कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नक्शा पास करने से संबंधित कार्य निर्धारित स्थान पर अधिकृत व योग्य व्यक्ति द्वारा ही किए जाएं। अनाधिकृत व अयोग्य व्यक्ति द्वारा नक्शे पास करने से संबंधित कार्य न किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम, लंबित इंतकाल, मुख्यमंत्री की घोषणाओं सहित अन्य बिंदुओं व पहलुओं बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



स्वरोजगार के लिए सूक्ष्म वित्त योजना एवं टर्म लोन योजना का उठाएं लाभ
योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
रेवाड़ी, 20 अगस्त, अभीतक: प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। निगम द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों को स्वरोजगार हेतु सूक्ष्म वित्त योजना व टर्म लोन योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अन्तिम 21 अगस्त है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म वित्त योजना के तहत अधिकतम एक लाख रूपए तक के ऋण केवल 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जा रहा है। जिसमें कपड़ा दुकान, चाय की दुकान, किराणा व परचून दुकान, मनिहारी की दुकान, बिजली कार्य की दुकान, ब्यूटी पार्लर ध् कॉस्मेटिक दुकान, कंप्यूटर दुकान, ऑटो रिपेयरिंग, ई-रिक्शा इत्यादि स्वरोजगार के तहत ऋण लिया जा सकता है। इस योजना के तहत ऋण की वसूली 6.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मासिक किस्तों में तीन वर्षों में की जायेगी। डीसी ने बताया कि टर्म लोन योजना के तहत अधिकतम दो लाख रूपए तक के ऋण केवल 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लिया जा सकता है जिसमें कपड़ा दुकान, चाय की दुकान, किराणा व परचून दुकान, मनिहारी की दुकान, बिजली कार्य की दुकान, ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक दुकान, कंप्यूटर दुकान, ऑटो रिपेयरिंग, ई-रिक्शा, इत्यादि स्वरोजगार के सकते है। ऋण की वसूली 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मासिक किस्तों में पांच वर्षों में की जायेगी।
योजना के लिए पात्रता एवं शर्तें
आवेदक अनुसूचित जाति से संबंध रखता है व रेवाड़ी जिले का स्थाई निवासी हो। उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रूपए से अधिक न हो। आवेदकों को ऋण में पचास हजार रूपए तक की अनुदान राशि दी जाएंगी। आवेदक निगम बैंक का बकायादार न हो, पहले लिए ऋण का दुरुपयोग न किया हो तथा एन.एस.एफ.डी.सीज स्कीमों के अंतर्गत ऋण प्राप्त न किया हो। ऋण की वसूली मासिक किस्तों में 3 से 5 वर्षों के अन्दर की जाएगी। लाभार्थी के ऋण अदायगी में डिफाल्टर होने पर निगम द्वारा सामान्य ब्याज के अतिरिक्त 4 प्रतिशत दण्ड ब्याज भी वसूल किया जाएगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
डीसी ने बताया कि उपरोक्त स्कीमों के अन्तर्गत इच्छुक आवेदनकर्ता ीजजचेरूध्ध्ीेबकिबण्वतहण्पदध् पर ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मूल ऋण आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज व इनकी फोटो कॉपी (जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र) सहित जिला प्रबंधक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, रेवाड़ी कार्यालय में 21 अगस्त तक जमा करवा सकते है।
डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
31 जनवरी 2026 तक सरल पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 20 अगस्त, अभीतक: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 की अवधि के लिए डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं टपरीवास जातियों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाति है। इस योजना के अंतर्गत छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय चार लाख से कम होनी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र तथा 70 प्रतिशत शहरी क्षेत्र प्राप्त करने पर आठ हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। वहीं कक्षा बारहवीं में अनुसूचित जाति के छात्र व छात्राओं को 70 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र तथा 75 प्रतिशत शहरी क्षेत्र प्राप्त करने पर बी.ए. बी.कॉम व बी.एस.सी प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर आठ हजार रुपए तथा इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यावसायिक कोर्स में दाखिला लेने पर 9 हजार रूपए, मेडिकल तथा अलाईड कोर्स में दाखिला लेने पर 10 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। अनुसूचित जाति के छात्र व छात्राओं के लिए स्नातक में 60 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र तथा 65 प्रतिशत शहरी क्षेत्र प्राप्त करने पर स्नातकोत्तर में आर्ट, कॉमर्स, विज्ञान के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने पर 9 हजार रूपए, इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यावसायिक कोर्स में दाखिला लेने पर 11 हजार रूपए, मेडिकल तथा अलाईड कोर्स में दाखिला लेने पर 12 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। पिछड़े वर्ग ए के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 60 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र तथा 70 प्रतिशत शहरी क्षेत्र प्राप्त करने पर आठ हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है, वहीं पिछड़े वर्ग बी तथा अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में तथा 80 प्रतिशत शहरी क्षेत्र प्राप्त करने पर आठ हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
जिला कल्याण अधिकारी रेणु बाला ने बताया कि डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए विद्यार्थी नजदीकी सीएससी सेंटर, सरल केन्द्र रेवाड़ी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण-पत्र, फैमिली आईडी, आवेदक का फोटो, बैंक पास बुक प्रति, आय प्रमाण पत्र, वर्ष 2025-26 रिहायशी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की मार्कशीट व तत्कालीन कक्षा का आईडी कार्ड अनिवार्य है।





वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
रेवाड़ी, 20 अगस्त, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के दिशा-निर्देशानुसार सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा वृद्धाश्रम रेवाड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी सचिव अमित वर्मा ने कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत कर उन्हें विधिक अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं तथा विधिक सेवाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों का अभिभावक एवं भरण-पोषण अधिनियम, 2007 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिनियम के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों अथवा अभिभावकों से भरण-पोषण एवं देखभाल की मांग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें निरूशुल्क विधिक सहायता सेवाओं, सरकारी योजनाओं, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं शोषणध्उपेक्षा से संरक्षण से जुड़े प्रावधानों के बारे में भी जागरूक किया गया। वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों की रक्तचाप, शुगर स्तर, हृदय संबंधी जांच और अन्य स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं ताकि वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित राहत और उपचार उपलब्ध हो सके। वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में अपनी समस्याएं, अनुभव और सुझाव साझा किए। उनकी समस्याओं के समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी हमेशा तत्पर रहेगा और उन्हें समय-समय पर सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी का यह प्रयास वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सम्मान, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
नकली कीटनाशक के संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान को मिली शिकायतों पर कार्रवाई
बाजार से खरपतवार नाशक के सैम्पल जब्त कर की गई जांच, हर्बिसाइड के नमूने घटिया पाए गए
म.प्र. के 3 जिलों विदिशा, देवास व धार में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
जिन क्षेत्रों में खराब हर्बिसाइड बेचा गया, शिवराज सिंह के निर्देश पर वहां डीलरों के लाइसेंस निलंबित
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर कंपनी के बचे हुए स्टॉक की बिक्री पर भी लगाई गई रोक
क्लोरिम्यूरॉन एथिल नामक हर्बिसाइड खरपतवार नाशक के प्रयोग से खराब हुई थी सोयाबीन की फसल
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने देशभर में व्यापक आकस्मिक छापामारी का अभियान चलाने के दिए निर्देश
नई दिल्ली, 20 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को म.प्र. से कई किसानों से शिकायतें मिली थी कि क्लोरिम्यूरॉन एथिल 25 प्रतिशत डब्ल्यूपी नामक खरपतवार नाशक के प्रयोग से किसानों की सोयाबीन फसलें खराब हो रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तुरंत कंपनी एवं डीलर्स पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद सैम्पल जब्त कर जांच की गई और नमूने घटिया पाए जाने पर मध्य प्रदेश के 3 जिलों विदिशा, देवास व धार में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही बचे हुए स्टॉक की बिक्री पर रोक लगाई गई है और डीलरों के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं। शिवराज सिंह ने देशभर में व्यापक आकस्मिक छापामारी का अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने बाजार से उक्त हर्बिसाइड के सैंपल जब्त कर जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि संबंधित हर्बिसाइड घटिया गुणवत्ता का है और यही फसल के नुकसान का कारण बना है। इस संबंध में डिफॉल्टर कंपनी के खिलाफ विदिशा (ग्रामीण), देवास (कन्नौद), धार (बदनावर) जिले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। प्रभावित इलाकों में जिन डीलरों ने यह खराब गुणवत्ता वाला हर्बिसाइड बेचा था, उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। शिवराज सिंह चैहान ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सभी जांच परिणाम नहीं आ जाते, डिफॉल्टर कंपनी का विनिर्माण लाइसेंस तत्काल निलंबित किया जाए। इसके अलावा, कंपनी के पास उपलब्ध शेष स्टॉक की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। किसानों के हितों को सर्वोच्च बताते हुए शिवराज सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे फिलहाल क्लोरिम्यूरॉन एथिल 25ः ॅच् (बैच संख्या ज्ञम्-04) का प्रयोग न करें, ताकिफसलों को आगे नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और किसानों को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी।
दिल्ली में हुई जल शक्ति बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान’
आज की बैठक में दिल्ली और हरियाणा ने संयुक्त रूप से यमुना की सफाई के कार्य की गति को और बढ़ाने पर विचार किया – मुख्यमंत्री
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद यमुना से निकाला गया लगभग 16 हजार मीट्रिक टन कचरा
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यमुना को साफ करने के लिए गति से हो रहा है काम
हरियाणा और दिल्ली सरकार द्वारा मिलकर एक संयुक्त कमेटी ब्ॅब् का होगा गठन
किसी भी समस्या के समाधान पर कार्य करेगी ये कमेटी
हरियाणा में यमुना में स्वच्छ पानी के लिए अब तक 44 ैज्च् लगाए गए
ये ैज्च् 620 डस्क् को ट्रीट करने के लिए करेंगे कार्य
510 डस्क् के ैज्च् और बनाये जा रहे हैं – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण – मुख्यमंत्री
भिवानी –
मनीषा मिस्ट्री मामले में का अंतिम संस्कार कल सुबह 8 बजे किया जाएगा – गुरनाम सिंह चढ़ूनी
गांव की भरी पंचायत के बीच में लिया गया फैसला -गुरनाम सिंह चढ़ूनी
ग्रामीणों का धरना खत्म किया गया खत्म।
दिल्ली ।प्प्डै में तीसरी बार किया गया मनीषा का पोस्टमार्टम -गुरनाम सिंह चढ़ूनी
जांच जल्द ब्ठप् को सौंपी जाएगी – गुरनाम सिंह चढ़ूनी
रात 9 बजे बाद आएगा मनीषा का शव भिवानी।
पंचायत में परिवार से पिता और दादा ने भी सहमति जताई।
शोक संदेश
बड़े दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारी पूज्य दादी जी ’श्रीमति मूर्ति देवी’ का दिनांक 20.08.2025 (बुधवार) को आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है।
उनका ’अंतिम संस्कार 21.08.2025 (वीरवार)’
समयरू प्रातः 8ः00 बजे
’गांव शेखुपुर जट्ट, जिला झज्जर पर किया जाएगा।
हरीश कुमार
जिला अध्यक्ष,
आम आदमी पार्टी, झज्जर
वन मित्र योजना से प्रदेश में बढ़ेगा पौधारोपण – राव नरबीर सिंह
वन विभाग की भूमि पर भी गड्ढे खोदने की मिलेगी अनुमति
चंडीगढ़, 20 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने के लिए वन मित्र योजना को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि अब वन मित्र केवल निजी भूमि पर ही नहीं, बल्कि वन विभाग की भूमि पर भी गड्ढे खोदकर पौधारोपण कर सकेंगे। मंत्री ने ये निर्देश आज चंडीगढ़ में वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
वन मित्रों को मिलेगा समय पर मानदेय
वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि वन मित्रों को दिए जाने वाले 15 हजार रुपये मासिक मानदेय में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए और इसे तुरंत जारी किया जाए। बैठक में मंत्री को अवगत करवाया गया कि वर्ष 2024 में शुरू की गई वन मित्र योजना के तहत 70 हजार युवाओं ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया था तथा उन्होंने दो लाख से अधिक गड्ढे खोदे, जिसमें से 10 गड्ढों में पौधारोपण कर जियो टैगिंग के बाद 2598 युवाओं को ‘वन मित्र’ का दर्जा दिया गया।
सत्यापन की हो नई व्यवस्था
मंत्री ने निर्देश दिए कि अब जियो टैगिंग के बजाय डीएफओ, कंजरवेटर और फॉरेस्ट गार्ड व्यक्तिगत रूप से गड्ढों और पौधारोपण का सत्यापन एवं मॉनिटरिंग करेंगे। इससे वन मित्रों के कार्य का सही मूल्यांकन हो सकेगा और उनका मानदेय डीबीटी के माध्यम से पारदर्शी ढंग से जारी किया जा सके।
हरियाणा सरकार का विजन
हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में प्रदेश को हरियाली और स्वच्छ वायु का प्रदेश बनाया जाए। सरकार एक पेड़ मां के नाम के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ रही है, ताकि हरियाणा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वस्थ प्रदेश बन सके।
हरियाणा ने नशामुक्ति अभियान को दी गति
चंडीगढ़, 20 अगस्त, अभीतक: हरियाणा ने नशा तस्करी और मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ अपने अभियान को और अधिक सशक्त बनाते हुए सख्त प्रवर्तन, व्यापक जन-जागरूकता और मजबूत पुनर्वास तंत्र की समन्वित रणनीति के माध्यम से वर्ष 2025 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी आज मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय नार्को कोआर्डिनेशन (एनकॉर्ड) समिति की 11वीं बैठक में साझा की गई। मुख्य सचिव ने सरकार के ’नशामुक्त हरियाणा’ विजन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि राज्य की त्रिस्तरीय रणनीति न केवल नशे की तस्करी पर कड़ी चोट करती है बल्कि इसके मूल कारणों को भी संबोधित करती है। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने प्रवर्तन संबंधी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि जनवरी से जुलाई 2025 के बीच 2,161 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 2,022 थी। इस दौरान 3,629 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो वर्ष 2024 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। मजबूत अंतरराज्यीय समन्वय के चलते 293 अंतरराज्यीय गिरफ्तारियाँ कमर्शियल क्वांटिटी मामलों में दर्ज हुईं, जिससे तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार हुआ। वहीं नशा अपराधियों की वित्तीय कमर तोड़ने के लिए जायदाद कुर्की की राशि वर्ष 2024 में 23.41 लाख रुपए से बढ़कर 2025 में 1.31 करोड़ रुपए तक पहुँच गई। इसके साथ ही निवारक पुलिसिंग भी प्रभावी रही और निवारक नजरबंदी के मामले 8 से बढ़कर 42 हो गए। उन्होंने तस्करों द्वारा हरियाणा में लाई जा रही नशीली दवाओं की आपूर्ति श्रृंखला को ध्वस्त करने के लिए पड़ोसी जिलों के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी करने का भी आह्वान किया। उन्होंने विभागाध्यक्ष स्तर पर एक छोटी टास्क फोर्स के गठन के भी निर्देश दिए। यह टास्क फोर्स लंबित मुद्दों के समाधान के लिए नियमित बैठकें करेगी। डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि जागरूकता एवं युवा सहभागिता पर भी राज्य का बराबर फोकस प्रभावी रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) द्वारा सात महीनों में ही 698 नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिनसे सीधे 1.15 लाख से अधिक लोग जुड़े। नशामुक्त गांवध्वार्ड’ कार्यक्रम के अंतर्गत 4,270 गांव कवर किए गए और लगभग 2.8 लाख युवाओं को खेल एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा गया। इसके अतिरिक्त, घर-घर सर्वे टीमों को भेजा गया ताकि जमीनी स्तर पर लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में कई सुधारात्मक एवं रणनीतिक पहलों की भी समीक्षा की गई। इनमें औषधियों की आपूर्ति श्रृंखला की केंद्रीकृत निगरानी प्रणाली लागू करना, सभी डि-एडिक्शन सेंटर्स का निरीक्षण कर मानकों का पालन सुनिश्चित करना तथा फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं का उन्नयन कर सिंथेटिक ड्रग्स की पहचान हेतु आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराना शामिल है। इसके अलावा, हरियाणा ने राष्ट्रीय डेटाबेस जैसे नैटग्रिड और मानस के उपयोग का दायरा बढ़ाया है, जिला अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं और बंद पड़ी रासायनिक फैक्ट्रियों पर निगरानी बढ़ाई है ताकि उन्हें अवैध रूप से पुनः सक्रिय न किया जा सके। शैक्षणिक संस्थानों को भी इस अभियान में प्रमुख भूमिका सौंपी गई है। विद्यालय शिक्षा विभाग को प्रहरी क्लबों में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उच्च शिक्षा विभाग प्रत्येक माह कॉलेजों में जागरूकता अभियान चला रहा है। इससे नशामुक्ति का संदेश युवाओं तक निरंतर, प्रभावी एवं सामुदायिक सहभागिता के साथ पहुँच रहा है।
हरियाणा में सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा हॉरिजॉन्टल आरक्षण
चंडीगढ़, 20 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने राज्य के निवासी पूर्व-अग्निवीरों को सीधी भर्ती में क्षैतिज (हाॅरिजाॅन्टल) आरक्षण का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस विषय पर सरकार द्वारा गहन विचार-विमर्श करने के बाद, अब एक नीति बनाकर राज्य की विभिन्न सेवाओं में पूर्व-अग्निवीरों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। इस नीति के अनुसार, कौशल-विशेषज्ञता से संबंधित ग्रुप-बी के पदों पर पूर्व-अग्निवीरों को 1 प्रतिशत तथा ग्रुप-सी के पदों (कुछ निर्दिष्ट श्रेणियों को छोड़कर) पर 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। गृह विभाग में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसी तरह, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग में फाॅरेस्ट गार्ड, जेल विभाग में वार्डर तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग में माइनिंग गार्ड के पदों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया गया है। सभी सामाजिक वर्गों में न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित करने के लिए आरक्षण निश्चित रोस्टर बिंदुओं पर लागू किया जाएगा। चयन पूर्णतः मैरिट के आधार पर होगा और पूर्व-अग्निवीरों का चयन उनकी संबंधित वर्टीकल श्रेणी में आरक्षित पदों के विरुद्ध किया जाएगा। यदि उपयुक्त पूर्व-अग्निवीर उपलब्ध नहीं होता है तो रिक्त पद को संबंधित श्रेणी के पात्र उम्मीदवारों से भरा जाएगा। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डर और माइनिंग गार्ड के पदों पर भर्ती के दौरान पूर्व-अग्निवीरों को शारीरिक जांच परीक्षा से छूट दी जाएगी, क्योंकि उनकी शारीरिक क्षमता और सैन्य प्रशिक्षण पहले से प्रमाणित है। इसके अतिरिक्त, पूर्व-अग्निवीरों को पहले से ही ग्रुप-सी पदों की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) से छूट दी गई है। उन्हें अपने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त कौशल-विशेषज्ञता से संबंधित परीक्षा से भी छूट मिलेगी। हालांकि, उन्हें विज्ञापित पदों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित लिखित परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। यह छूट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ऐसे पदों के लिए जारी किए गए विज्ञापन की प्रतिक्रया में आवेदन करते समय दी जाएगी।
जिला परिषद के वाइस चेयरमैन व जजपा हलका अध्यक्ष मास्टर राजीव दलाल की माताजी के निधन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जताष शोक
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: झज्जर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन एवं जिला पार्षद व जननायक जनता पार्टी हलका अध्यक्ष बेरी आदरणीय मास्टर राजीव दलाल छारा की माताजी के निधन पर ’पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार भाई दुष्यंत चैटाला ने आज मास्टर राजीव दलाल छारा के निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और माताजी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की। कहा कि हम सब की तरफ से पूजनीय माता जी के चरणों में शत-शत नमन परमपिता परमेश्वर महान पुण्य आत्मा को शांति दे एवं अपने श्री चरणों में जगह दें। इस दुःख की घड़ी में हम सब हमारे परिवार के साथ खड़े हैं हमारे परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ओम शांति ओम शांति
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने निरीक्षक खादय एंव आपूर्ति विभाग सहित दो को 7100 रूपये नकद रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
झज्जर, 20 अगस्त, अभीतक: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20.8.2025 को आरोपी गुलाब सिंह निवासी गांव बुढ़ेड़ी, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से राजेश कुमार, निरीक्षक, खाद्य एवं अपूर्ति विभाग, यमुनानगर के कहे अनुसार उसके लिये बतौर मंथली के तौर पर कुल 7100 (सात हजार एक सौ) रूपये नकद रिश्वत लेते हुए कमानी चैंक, यमुनानगर से रंगे हाथों व राजेश कुमार निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग यमुनानगर को उसके विरूद्व रिश्वत मांग सम्बन्धित पूर्ण तथ्य, साक्ष्य प्राप्त होने उपरान्त गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त दोनो आरोपियो गुलाब सिंह (प्राईवेट व्यक्ति) व राजेश कुमार, निरीक्षक खाद्य एवं अपूर्ति विभाग, यमुनानगर के विरूद्व अभियोग संख्या 10 दिनांक 20.08.2025 धारा 7ए पी.सी. एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला में दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह कस्बा व्यासपुर (बिलासपुर) जिला यमुनानगर में सरकारी राशन का डिपो चलाता है। व्यासपुर सैन्टर में लगभग 85 सरकारी राशन डिपो है। राजेश यादव, निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यमुनानगर द्वारा सभी डिपो धारको की गाँव कपालमोचन, जिला यमुनानगर में करीब एक महिना पहले मीटिंग ली गई तथा उसके द्वारा सभी डिपो धारको से कहा गया कि अगर उसके द्वारा राशन डिपो चलाना है तो इसके लिये सभी डिपो धारको द्वारा उसे मंथनी देनी पड़ेगी तथा उसके द्वारा मांगी गई मंथली रिश्वत राशी देने बारे गुलाब सिंह (सभी राशन डिपो होल्डरों द्वारा प्रधान बनाया हुआ हैं) से बात करने बारे भी कहा गया। आरोपी राजेश यादव, निरीक्षक खादय एंव आपूर्ति विभाग यमुनानगर द्वारा ली गई मीटिंग के उपरान्त आरोपी गुलाब सिंह उसके डिपो पर आया और कहा कि आपको गेहूं के वितरण पर 10 रूप्ये प्रति क्विंटल की दर से मासिक मंथली बतौर रिश्वत देनी पड़ेगी, नहीं तो निरीक्षक राजेश यादव, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तुम्हारे डिपो में कोई कमी निकालकर डिपो राशन सप्लाई को सस्पैंड कर देगा। उसके द्वारा आरोपी गुलाब सिंह उपरोक्त को मंथली देने से मना कर दिया। इसके उपरान्त आरोपी गुलाब सिंह द्वारा उसे व उसके दोस्त सुदेश सरकारी राशन डिपो धारक को दोबारा चेतावनी दी गई कि तुम दोनो के अतिरिक्त सभी डिपो धारको द्वारा राजेश यादव निरीक्षक उपरोक्त को मंथली दे दी गई है। अगर तुम दोनो ने राजेश यादव निरीक्षक को मंथली नही दी तो तुम्हारे विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। आरोपी गुलाब सिंह उपरोक्त द्वारा उससे व उसके दोस्त सुदेश से सरकारी राशन डिपो को चलाने के लिए मासिक मंथली के तौर पर कुल 7100 रूपये नकद रिश्वत आरोपी राजेश यादव निरीक्षक उपरोक्त के लिये बतौर रिश्वत की माँग की जा रही है।
कांग्रेस के इन नेताओं को मिली बडी जिम्मेदारी
हरियाणा कांग्रेस के एआईसीसी के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है। पार्टी ने सलमान खुर्शीद को अध्यक्ष, बृजेन्द्र सिंह और डॉ. आरती कृष्णा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बारे में के.सी. वेणुगोपाल ने जानकारी दी है। वहीं कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पत्र जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है, जिसमें सलमान खुर्शीद को अध्यक्ष, बृजेन्द्र सिंह और डॉ. आरती कृष्णा उपाध्यक्ष पद पर तैनात किया है।