Haryana Abhitak News 22/08/25

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित नार्को समन्वय समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल। साथ में डीसीपी जसलीन कौर।

जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक’
जिले को नशा मुक्ति बनाने के लिए अभियान को तेज करें विभागः डीसी

झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य के लिए अभियान को तेज करने का आह्वान किया है। शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक की अध्यक्षता डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने की। बैठक में डीसीपी जसलीन कौर सहित समिति सदस्य मौजूद रहे। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति को खत्म करना कानून-व्यवस्था के साथ ही समाज सुधार का भी अभियान है। इसके लिए जिले के सभी विभागों को मिशन मोड में मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक इस मुहिम से जोड़कर जागरूक करें। उन्हें खेल, शिक्षा और रोजगार सहित अन्य सकारात्मकता की गतिविधियों से जोड़ें। डीसीपी जसलीन कौर ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में नशे की प्रवृत्ति वाले लोगों की पहचान के लिए विशेष सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के आधार पर ऐसे युवाओं को नशे से दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार कैंपेन भी चला रही है। बैठक में डीए सुमेर हुड्डा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लघु सचिवालय सभागार में आयोजित चिन्हित अपराध योजना की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल।

चिह्नित अपराधों में गहन जांच व मजबूत पैरवी सुनिश्चित करें- डीसी
चिह्नित अपराध के मामलों में दोषियों को सजा दिलाना ही प्रशासन की प्राथमिकता – डीसी
चिन्हित अपराध योजना की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने दिए निर्देश

झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: जिले में चिन्हित अपराधों के मामलों की जांच व अभियोजन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित चिन्हित अपराध के मामलों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर केस की गहन जांच और मजबूत पैरवी सुनिश्चित की जाए, ताकि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। डीसी ने कहा कि कमजोर साक्ष्य और ढीली पैरवी के कारण कोई भी अपराधी कानून से ना बचे निकले। इसे रोकने के लिए जरूरी है कि प्रारंभिक स्तर पर ही केस को कानूनी और तकनीकी रूप से मजबूत किया जाए। उन्होंने पुलिस और अभियोजन विभाग से अपेक्षा जताई कि चिन्हित अपराधों से जुड़े हर मामले में ठोस सबूत जुटाकर न्यायालय में पेश किए जाएं, ताकि आरोपियों को सजा हो और समाज में संदेश जाए कि जघन्य अपराध करने वालों को कड़ी सजा मिल रही है। बैठक में पुलिस विभाग की तरफ से डीसीपी जसलीन कौर ने विभिन्न मामलों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीसी ने कहा कि जिला समिति द्वारा तय मामलों की सख्ती से निगरानी की जाए और अभियोजन पक्ष हर सुनवाई पर मजबूती से पैरवी करे।

समाधान शिविर की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
समाधान शिविर की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

समाधान शिविर की साप्ताहिक समीक्षा आयोजित, डीसी ने दिए निर्देश
शिकायतों का त्वरित समाधान और एटीआर रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश
शिकायतकर्ता की संतुष्टि की प्राथमिकता- डीसी

झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि समाधान शिविर जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, इसलिए अधिकारियों को इसकी गंभीरता को समझते हुए हर शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना होगा। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित साप्ताहिक समाधान शिविर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान उपरांत एटीआर शीघ्र भेजी जाए और रिपोर्ट पर विभागाध्यक्ष के ही हस्ताक्षर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी अन्य उनके मातहत अधिकारी के हस्ताक्षर वाली रिपोर्ट स्वीकार्य नहीं होगी। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निवारण करना है। इसलिए अधिकारियों को चाहिए कि वे शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए हर समस्या का समाधान गंभीरता और जिम्मेदारी से करें। मीटिंग में एडीसी जगनिवास, सीटीएम नमिता कुमारी, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, एक्सइएन सुमित कुमार, अश्वनी सांगवान, ललित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शहर की समस्याओं व देशवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के विषय में आयोजित मीटिंग में नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी के साथ चर्चा करते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व मीटिंग में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारी।

शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी भी रहे मौजूद
शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देना ही प्रशासन की प्राथमिकताः डीसी
शहर की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग सक्रियता से कार्य करें- डीसी

झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: शहर की सड़कों के सुधारीकरण, पेयजल, सीवरेज, जल निकासी, सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने शुक्रवार को नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता से करें। उन्होंने कहा कि शहरवासियों से जुड़े मुद्दे प्रशासन की प्राथमिकता हैं और इनका समाधान शीघ्र होना चाहिए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके और उनका जीवन स्तर बेहतर हो। बैठक के दौरान नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने शहर की विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी डीसी के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, सीवरेज और बिजली पोल व ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग जैसे कार्यों का समयबद्ध समाधान जरूरी है। चेयरमैन द्वारा प्रस्तुत बिंदुओं पर उपायुक्त ने विभागवार चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि शहर की सड़कों का सुधारीकरण अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए चल रही योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए। संबंधित विभाग टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाएं, ताकि सड़क निर्माण कार्यों में कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है, जो नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनती है। इसलिए ऐसे स्थानों की पहचान कर ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल जो सुरक्षित स्थानों पर है, नीचे हैं जो नुकसान आदि हो सकता है, इनका सर्वे कर, इन्हें जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए। समीक्षा बैठक में सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी प्रमुख रूप से उठा। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल शहर की पहचान है, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, डीएमसी डॉ सुशील कुमार, एसई पब्लिक हेल्थ अमित श्योकंद सहित सिंचाई, लोक निर्माण, बिजली, नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।

घरों व कार्यालयों के आसपास इकठ्ठा ना रहने दें पानी’
मच्छरजनित बीमारियों को लेकर नागरिक रहे सतर्क – एसडीएम

बेरी, 22 अगस्त, अभीतक: एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां होती हैं इसलिए नागरिक कहीं भी अपने आसपास जल भराव ना होने दें क्योंकि विभिन्न जगहों पर जलभराव की वजह से मच्छर पैदा होते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए पानी के बर्तन, टंकी, घड़ों आदि को ढककर रखे और सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, फ्रिज की ट्रे, पशु व पक्षियों के बर्तन व ड्रमों को खाली करके सुखाएं और फिर उनमें पानी डाले। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने। ठहरे पानी में लारवा नाशक दवा डाले। उन्होंने बताया कि जहा पानी ठहरेगा। वहीं मच्छर पनपेगा और यदि हम पानी ठहरने नहीं देंगे तो मच्छर भी पैदा नहीं होगा। एसडीएम रेणुका नांदल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उनकी सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मलेरिया उन्मूलन लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि अगर कहीं कोई पाइपलाइन लीक हो रही है,ऐसी पाइपलाइनों की पहचान कर तुरंत सुधार करने और पर्याप्त क्लोरीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। सभी क्षेत्रों में नियामानुसार फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। सभी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने और लार्वा पाए जाने पर टीम द्वारा उचित कार्यवाही की जाए

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को झज्जर व बहादुरगढ़ न्यायिक परिसर में किया जाएगा: अजय तेवतिया
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकारण के निर्देशानुसार एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को झज्जर एवं बहादुरगढ़ न्यायिक परिसर में किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सीजेएम एवं सचिव श्री विशाल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्राधिकरण की तरफ से जिला न्यायालय परिसर में तथा जिला एडीआर सेंटर झज्जर में एक हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जिसमें कोर्ट परिसर में आने जाने वाले लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जा रहा है और लोक अदालत के फायदे भी उन्हें बताए जा रहे हैं। इस हैल्प डेस्क में एक रिटेनर एडवोकेट व एक पैरा लीगल वालिंटियर की डयूटी लगाई गई है। प्राधिकरण द्वारा लगाए इन हैल्प डेस्क पर मिलने वाली जानकारी को आम लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। सीजेएम श्री विशाल ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। सचिव श्री विशाल ने बताया कि लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान की एक प्रणाली है, जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है। लोक अदालतें न केवल लंबित विवाद या पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों को सुलझाती हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को भी सुनिश्चित करती हैं क्योंकि विवाद करने वाले पक्ष अपने मामलों को अपनी पूर्ण संतुष्टि के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाते हैं। इससे अदालतों के लंबित मामलों में कमी आती है, क्योंकि अपील और संशोधन के रूप में आगे की कार्यवाही को भी समाप्त कर पक्षों की सहमति से मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जाता है और त्वरित और प्रभावी तरीके से न्याय दिलाने के लिए उन्हें उपलब्ध कराया जाता है। विवाद के निपटारे के अलावा, पक्षकारों को मामलों की उनके द्वारा भुगतान की गई अदालती फीस की वापसी का लाभ होता है।

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय विज्ञानं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन के दूसरे दिन शुक्रवार को डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर किया गया। जिसमें झज्जर जिले के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के 114 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रभारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ जसबीर सिहं ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने एवम् विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद्, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मनुष्य के जीवन में विज्ञान के महत्व पर बताया एवं विज्ञान के क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहे विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल एवम् मनोरंजन के माध्यम से विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना एवं वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना हैद्य उन्होंने कहा बच्चों को आह्वान किया कि अपने अंदर वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दे क्योंकि विद्यालय स्तर पर विकसित सोच जीवन भर चलती रहती है। द्वितीय स्तर की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा के द्वारा 38 टीमों में से चयनित आठ टीमों ने फाइनल क्विज में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय मुख्य क्विज में पहले पाँच स्थान पाने वाली टीमों को क्षेत्रीय स्तर (जोनल स्तर) की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार जिला गणित विशेषज्ञ विक्रम सिंह सहायक परमजीत सैनी एवं डी.ए.वी स्कूल प्राचार्य पंकज वालिया ने विद्यार्थियों को जोनल लेवल के लिए क्वालिफाई करने पर शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें
प्रथम स्थान – सी आर स्कूल, माजरा -डी
द्वितीय स्थान – पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़
तृतीय स्थान – एम पी डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मारौत
चतुर्थ स्थान – बी एम डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरा -डी
पंचम स्थान – एमडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुडन।

बेटा-बेटी एक समान रू झज्जर जिले में सेक्स रेश्यो सुधार की मुहिम – सीएमओ डॉ जयमाला’
आशोदा टोडरान गांव में जागरूकता शिविर हुआ आयोजित’

झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: झज्जर जिले में बेटियों को समान अधिकार दिलाने और घटते सेक्स रेश्यो में सुधार लाने के उद्देश्य से गांव आशोदा टोडरान में शुक्रवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उरेंद्र सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन (पीएनडीटी) ने की और कहां क्या हुआ, सरकार द्वारा सह हिदायत दी जा रही है, अगर इस मामले में कोई भी गलत कार्य करता हुआ मिलता है तो बक्सा नहीं जाएगा और इस शिविर का आयोजन जाखोदा पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ पीयूष सचदेवा और उनकी टीम द्वारा किया गया। गांव का वर्तमान सेक्स रेश्यो 563 है, जिसे सुधारने और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए यह शिविर रखा गया।
बेटियों की कमी बर्दाश्त नहीं करेंगे – सिविल सर्जन’
सिविल सर्जन डॉ जयमाला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला सेक्स रेश्यो में आगे बढ़ेगा। जहां बेटियों की कमी है वहां हम चुप नहीं बैठेंगे। बेटा-बेटी एक समान हैं और इस सोच को हर घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। जिले में बेटी बचाओदृबेटी पढ़ाओ अभियान को लगातार गति दी जा रही है। जल्द ही इस भेदभाव को समाप्त कर सेक्स रेश्यो में सुधार लाया जाएगा लेकिन इस भेदभाव को तभी दूर किया जा सकता है जब आमजन सहयोग की भावना स्वास्थ्य विभाग के साथ जुड़ेगा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने में भागीदारीता होगी।
ग्रामीणों को किया जागरूक
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बेटियों के महत्व, भ्रूण लिंग जांच पर रोकथाम, तथा बेटा-बेटी समानता के संदेश पर जागरूक किया। लोगों से अपील की गई कि समाज में भेदभाव मिटाकर आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और समान अवसरों वाला भविष्य दें। इस मौके स्वास्थ्य विभाग पीसीसीएनटीटी टीम, एरिया एमपीएसडब्ल्यू एएनएम आशा वर्कर और स्टाफ के साथ- साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।

स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने दो अवैध देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस और मैगजीन के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार’
आरोपी पर पहले भी अवैध हथियार रखने, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है’

झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना दुजाना के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि राहुल निवासी धौड़ अवैध हथियार लिए हुए, धौड़ दुजाना रोड पर है। जिस सूचना पर स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम में तैनात मुख्य सिपाही सुशील कुमार ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो अवैध हथियार, एक जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी पर अवैध हथियार रखने और जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभाव और विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के बारे में किया जा रहा है जागरूक’
बहादुरगढ़, 22 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक सतीश कुमार की टीम द्वारा विद्यार्थियों और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव और आत्मरक्षा के गुर सिखाकर किया जा रहा है जागरूक। इसी कड़ी में शुक्रवार को निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ के नजदीक आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा एक भयानक बीमारी है यह हमें अंदर से कमजोर बनाती है। जिन पैसों को हम बहुत मेहनत से कमाते हैं थोड़े से मजे के लिए हम पूरे दिन की मेहनत को खराब कर देते हैं। अगर हम नशा करते हैं तो हमारे बच्चों पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए हमें नशे से दूर रहकर अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए वहीं मुख्य सिपाही मीना और महिला सिपाही सोनू की पुलिस टीम ने गवर्नमेंट हाई स्कूल बालौर के विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के डैमो देकर अपने बचाव के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमें किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना चाहिए अगर कोई भी अनजान व्यक्ति हमें कोई खाने की वस्तु भी देता है तो हमें ऐसी वस्तु नहीं लेनी चाहिए हो सकता है देने वाले की मनसा बहुत बुरी हो जो हमारे लिए मुसीबत पैदा कर सकती है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कहीं पर भी आते जाते समय अगर आपके साथ कोई किसी प्रकार की छेड़खानी करता है तो इसकी सूचना तुरंत अपने माता-पिता गुरुजनों या फिर पुलिस को दें। पुलिस आपकी एक दोस्त हैं, इसलिए कभी भी कोई आपको परेशान करता है तो पुलिस को बता सकते हैं आपकी हर संभव सहायता की जाएगी।

झज्जर पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को बस में चढ़ते और उतरते समय विशेष नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक’
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना दुजाना में तैनात मुख्य सिपाही लाल सिंह ने एसएफएस स्कूल के विद्यार्थियों को बस में चढ़ने और उतरते समय कुछ विशेष सावधानियां का ध्यान रखने के बारे में समझाते हुए कहा कि जब भी आप सुबह स्कूल में जाने के लिए घर से निकलते हो तो निर्धारित समय से पहले बस स्टॉप पर पहुंचे और सड़क से कम से कम 10 फुट की दूरी पर खड़े रहे, स्कूल की बस आने पर उसके पूरी तरह से रुकने का इंतजार करें बस के रुकने के बाद दरवाजा खुलने का इंतजार करें, एक पंक्ति में खड़े हो जाएं। बस में चढ़ते समय धक्का मुक्की ना करें। बस में चढ़ते या उतरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की बैग की कोई वस्तु रेलिंग या दरवाजे में ना फस जाए, बस में चढ़ने के बाद अपने शरीर के अंग को बाहर नहीं निकलना चाहिए और ना ही बस में शोर मचाना चाहिए क्योंकि शोर मचाने से बस ड्राइवर का ध्यान भटकता है। वापसी में बस से उतरने से पहले सड़क पर अन्य वाहनों पर नजर रखें, सड़क पार करने से पहले सड़क के बाए-दाए देखकर सड़क पार करें, कभी भी बस के पास या बस के नीचे पड़ी किसी भी चीज को उठाने की कोशिश ना करें उन्हें उठाने से पहले ड्राइवर को सूचित करें। हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखें की बस में हमेशा छोटे बच्चों को पहले बैठने दे। इस प्रकार से आप यातायात के नियमों का पालन करके अपने आप को सुरक्षित और अनुशासनात्मक बना सकते हो। इस दौरान मुख्य सिपाही लाल सिंह ने बस संचालकों को भी समझाया कि हमेशा यातायात के नियमों का पालन करें, तेज गति में वाहन न चलाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपकी एक छोटी सी लापरवाही बहुत से लोगों के लिए संकट पैदा कर सकती है।

झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइविंग के 93 वाहन चालकों के किए चालान, पांच वाहनों को किया इंपाउंड
बहादुरगढ़, 22 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत के आंकड़े को कम किया जा सके और रोड एक्सीडेंट से होने वाली मौत से घर का चिराग ना बुझे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। वीरवार को यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए और रात के समय विशेष कर नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किए गए।यातायात पर्यवेक्षक अधिकारी एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को रात के समय चैक किया गया। जिसमें से ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए जिलेभर में 43 वाहन चालकों के चालान किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को परेशान करना नहीं बल्कि सेफ ड्राइविंग करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया ताकि किसी का लाल सड़क दुर्घटना में अपने प्राण न गवा दे। जब किसी के परिवार के साथ ऐसा हादसा होता है तो उसके परिवार वालों का बहुत बुरा हाल हो जाता है और यह सब हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण होता है। इसलिए वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग तो बिल्कुल भी न करें। इस अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट 14 और गलत साइड में वाहन चलाकर दूसरे के लिए संकट पैदा करने वाले 36 वाहन चालकों के चालान किए गए। वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 43 वाहन चालकों के चालान किए गए पांच वाहनों को इंपाउंड भी किया गया।

रेवाड़ी में समाधान प्रकोष्ठ, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपीग्राम पोर्टल की समीक्षा करते डीसी अभिषेक मीणा।

डीसी के स्पष्ट निर्देश-एक सप्ताह में हो लंबित शिकायतों का समाधान-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की सीएम विंडो, जन-संवाद और समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा
शिकायतों का तय समय सीमा में समाधान करें सुनिश्चित – डीसी

रेवाड़ी, 22 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कि 15 दिन से पुरानी सभी शिकायतों का एक सप्ताह में समाधान सुनिश्चित करते हुए एटीआर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि शिकायतों का समयबद्ध सीमा में समाधान सुनिश्चित करें। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान प्रकोष्ठ, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपीग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका समयबद्ध निपटान करना सुनिश्चित करें। हर रोज अपना पोर्टल जरूर चेक करें और निर्धारित समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सभी विभागाध्यक्ष गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें एचएसवीपी विभाग की है, उन्होंने एचएसवीपी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सभी शिकायतों का एक सप्ताह में समाधान करें। डीसी ने बताया कि सीएम विंडो व जनसंवाद में जिला का स्कोर अच्छा हैं इसी प्रकार समाधान शिविर का स्कोर बेहतर बनाना है। सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का तुरंत समाधान करें और एटीआर अपलोड करें। डीसी ने अधिकारियों को कहा कि समस्याओं का समाधान करके आमजन का जीवन सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिकायतों का रिव्यू करें। किसी प्रकार से भी औपचारिकता न हो, स्वयं संज्ञान लेकर उस समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि गांवों में रास्ते, जोहड़ व सरकारी जमीनों पर कब्जा है तो उसका संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से कब्जा हटवाया जाए। इसके लिए सभी बीडीपीओ की मासिक बैठक भी आयोजित की जाएगी।
पुरानी शिकायतों का एक सप्ताह में हो हल
अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग की 15 दिन से पुरानी शिकायतें लंबित हैं उनका एक सप्ताह के अंदर समाधान करवाना सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान व डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बहुतकनीकी संस्थान धामलावास में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
कार्यक्रम में पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, पीएम विश्वकर्मा व अन्य योजनाओं की दी गई जानकारी

रेवाड़ी, 22 अगस्त, अभीतक: के निर्देशानुसार जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्र रेवाड़ी द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक धामलावास में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री औपचारिकरण सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा हरियाणा सरकार की एमएसएमई प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी गई। एमएसएमई के औद्योगिक प्रसार अधिकारी करन सिंह ने जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता बारे प्रेरित करते हुए योजनाओं की विशेषताओं, लाभ तथा आवेदन प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से उद्यमिता व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएमईजीपी योजना बहुत ही बेहतर योजना है, इसके तहत तहत उद्यमी ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। पीएमएफएमई योजना के तहत एकल इकाइयों हेतु 35 प्रतिशत क्रेडिट-लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी या अधिकतम 10 लाख रुपए तक दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा पारंपरिक कारीगरों को टूलकिट सहायता, कौशल प्रशिक्षण, एक लाख पहला ऋण, दो लाख रूपए दूसरा ऋण रियायती ब्याज दर पर, प्रशिक्षण के दौरान 500 रूपए प्रतिदिन वजीफा एवं कौशल प्रमाणन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जारी मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंट (एमडीए) के तहत राष्ट्रीयध्अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों एवं मेलों में भागीदारी हेतु पात्र व्यय पर 75 प्रतिशत प्रतिपूर्ति (अंतरराष्ट्रीय अधिकतम 5.50 लाख प्रतिवर्ष व राष्ट्रीय 3.75 लाख प्रति वर्ष) दिया जाता है। फ्रेट सब्सिडी के तहत निर्यात इकाइयों को माल ढुलाई व्यय पर अधिकतम 25 लाख तक सब्सिडी, टेस्टिंग इक्विपमेंट सब्सिडी के तहत परीक्षण प्रमाणीकरण उपकरण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी या अधिकतम 20 लाख रूपए प्रतिवर्ष, स्टाम्प ड्यूटीध्ईडी ड्यूटी छूट के तहत नई औद्योगिक इकाइयों को स्टाम्प ड्यूटी व बिजली शुल्क में पात्रता अनुसार 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक रियायत दी जाती है। हरियाणा ग्रामीण उद्योग विकास योजना के तहत ग्रामीण इकाइयों को 15 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी (अधिकतम 25 लाख रूपए), 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी (अधिकतम 8 लाख रूपए प्रतिवर्ष 7 वर्ष तक) तथा डीजी सेट सब्सिडी (8 हजार प्रति केवीए, अधिकतम 50 प्रतिशत) दी जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा: अब होगा बायोमैट्रिक सत्यापन
भिवानी, 22 अगस्त, अभीतक: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 25 और 26 अगस्त 2025 को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन करेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में सत्यापन केंद्र स्थापित किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 30 और 31 जुलाई 2024 को आयोजित एचटेट परीक्षा-2024 का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी 22 जिलों में 25 और 26 अगस्त को सत्यापन केंद्र स्थापित किए गए हैं। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी निकटतम जिलों में सत्यापन करा सकते हैं। विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी किसी भी केंद्र पर सत्यापन करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को मूल फोटो पहचान पत्र के तौर पर और प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लाना अनिवार्य है। सत्यापन केंद्रों और अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्इेमीण्वतहण्पद पर उपलब्ध है। केवल सूची में शामिल अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों को ही सत्यापन कराना होगा। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भी सूचना भेजी जा रही है। जो अभ्यर्थी इन तिथियों में सत्यापन नहीं कराएंगे, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।’

सोनीपत: लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
रोहतक का युवक खरीदता था मोबाइल
कई जिलों में की वारदात, दो अरेस्ट

करनाल: पुलिस ने घरौंडा के  SDM की सरकारी गाड़ी जब्त की
ऑफिस से ले जाकर कोर्ट परिसर में खड़ी की, अफसरों ने कोर्ट के ऑर्डर नहीं माने थे

फरीदाबाद:गठरी में मिली प्रॉपर्टी डीलर की डेडबॉडी
पॉलिथीन, चादर-कंबल में लपेटी थी
पत्नी-बेटा हिरासत में, कहा था- फरीदाबाद से नेपाल गए हैं

गुडगाँव: एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस एनकाउंटर, पैर में गोली लगी, फरीदाबाद में छिपा था

फरीदाबाद: जिंदा होते हुए भी दो बार मरा दिखाया
पलवल में बुजुर्ग की पेंशन-राशन बंद
अधिकारी बोले- अपने आप नाम कट जाता है

हांसी: रिटायरमेंट से 6 महीने पहले रिश्वत लेता चैकी इंचार्ज पकड़ा
हांसी में आत्महत्या केस में फंसाने का डर दिखाया, 15 हजार रुपए मांगे

सत्र को लेकर बोले संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा’
विपक्ष के सभी मुद्दों को हम सुनेंगे – महिपाल ढांडा
सत्र में सभी की बात सुनी जाएगी – महिपाल ढांडा
सीएलपी की कमी सत्ता पक्ष को भी महसूस होती है – महिपाल ढांडा

दिल्ली व एनसीआर में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की वकील और याचिकाकर्ता ननिता शर्मा ने कहा, यह एक संतुलित आदेश है। कोर्ट ने इस मामले में सभी राज्यों को शामिल किया है। सभी राज्यों की सभी अदालतों में लंबित कुत्तों से जुड़े सभी मामलों को एक ही अदालत में लाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आम कुत्तों की नसबंदी की जाए और आक्रामक कुत्तों को बाड़ों, पशु आश्रयों में रखा जाए। कोर्ट ने कहा है कि एमसीडी कुत्तों के लिए निर्धारित भोजन क्षेत्र बनाएगी।

चंडीगढ़ – बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म’
स्पीकर हरविंदर कल्याण रहे मौजूद
मुख्यमंत्री नायब सैनी भी रहे मौजूद
सत्र की अवधि पर लगी मुहर
27 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र
’सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ा दी गई – अनिल विज’

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का कांग्रेस पर बड़ा हमला’
खबरें अभी तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले सुभाष बराला
कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व दिशाहीन है – सुभाष बराला
कांग्रेस के सीनियर नेताओं के अंदर निर्णय लेने की शक्ति नहीं है – सुभाष बराला
हरियाणा की जनता का दुर्भाग्य है जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया था
हरियाणा में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है वह अपनी भूमिका नहीं निभा पा रही है
सदन के अंदर जब लीडर होता है तो बातों की अलग धार होती है
ऐसा लगता है कि हरियाणा की जनता के मुद्दों के लिए गंभीर नही है

हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र 27 अगस्त तक बढा दिया गया है, बीएसी की बैठक में हुआ निर्णय- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
अब विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा- अनिल विज’
विधानसभा के सत्र में विपक्ष की हर बात का जवाब सरकार देने के लिए तैयार- विज’

चण्डीगढ, 22 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र 27 अगस्त तक बढा दिया गया है। अब विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा। इसके अलावा, श्री विज ने कहा कि विधानसभा के सत्र में विपक्ष की हर बात का जवाब सरकार देने के लिए तैयार है। श्री विज आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के उपरांत पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी दलों के नेता उपस्थित थे और कमेटी ने निर्णय लिया है कि सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए बढा दी जाए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न होने के सवाल के जवाब में श्री विज ने बताया कि ये कांग्रेस के निर्णय न लेने की क्षमता के कारण है, कांग्रेस पार्टी में किसी को भी नेता न मानने के कारण है, कांग्रेस पार्टी में किसी का भी आदेश न चलने के कारण है। अंबाला छावनी से चण्डीगढ के बीच नई यात्री रेलगाडी चलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में एक मांग आई थी कि रोजाना के यात्रियों का ट्रेन का लिंक रेलगाडी ही बनती है। इसलिए उनके द्वारा रेल मंत्री को एक पत्र लिखा गया था, जिस पर रेल मंत्री का उत्तर आया है कि इस संबंध में फिजीबिलटी जांच करवाई जाएगी।

नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय विद्युत और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री डंदवींत स्ंस जी से भेंट कर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में एचटी व एलटी विद्युत लाइनों के भूमिगत किए जाने और स्वचालन से जुड़े 547.83 करोड़ की डीपीआर को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों में आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे के विकास एवं आवास योजनाओं से जुड़े विषयों समेत ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा व टनकपुर शारदा रिवरफ्रंट को विश्व स्तरीय धार्मिक-सांस्कृतिक स्थल बनाने हेतु टीएचडीसी की सीएसआर निधि से 100 करोड़ के सहयोग का आग्रह किया।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग’
सदन में सीएम ने कहा कानून व्यवस्था पर जो मुद्दा उठाया है उस पर हम चर्चा के लिए तैयार’
सीएम ने कहा पुलिस ने भिवानी की बेटी के मामले में कार्रवाई की है
सीएम ने कहा कानून व्यवस्था की स्थिति इनके समय में कैसी थी एफआईआर दर्ज नही होती थी
सीएम ने कहा विपक्ष इस मामले में राजनीति नही करें
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम की बात पर एतराज है हमारे समय मे ही हर मामले की एफआईआर की कार्रवाई शुरू की थी
सदन में भिवानी की मनीषा की मौत मामले और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर काम रोको पर कांग्रेस चर्चा की मांग कर रही है
कांग्रेस विधायक स्पीकर की वेल में जाकर बेटी बचाओ के बेनर के साथ हंगामा कर रहे है
स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों से सीट पर जाने की अपील की
सदन में कांग्रेस का जोरदार हंगामा लगातार जारी
सदन की कार्यवाही एक बार फिर 20 मिनट स्थगित हुई’
विपक्ष का जोरदार हंगामा सदन में दिखा
लगातार पांचवीं बार सदन की कार्रवाई स्थगित, सदन 5ः20 तक स्थगित’

मुख्यमंत्री नायव सिंह सैनी कल सिरसा के दौरे पर
पूर्व नगर पार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सिरसा शहर की टूटी सडकें जल्द रिपेयर करवाने की मांग।
सिरसा शहर की प्रमुख सडकों की हालत बड़ी ही दयनीय: नीतू सोनी
मुख्यमंत्री ने 15 जून से पहले प्रदेशभर की सभी टूटी सडकों को रिपेयर करवाने का किया था वायदा।
15 जून बीत जाने के बाद भी आज तक शहर की सडकों का नहीं हुआ सुधारीकरण: नीतू सोनी
बोली नीतू सोनी,गढ्ढों के कारण रोजाना हो रहे गंभीर हादसे।
जर्जर सडकों व गहरे गड्ढों के कारण पूर्व में सिरसा शहर की एक होनहार चिकित्सक भी जान गंवा चुकी।
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को उनका वायदा याद दिलाया।
अधिकारियों को जिला में टूटी सडकों व गड्ढों को दुरुस्त करवाने के गंभीर आदेश जारी करें मुख्यमंत्री – नीतू सोनी
जर्जर सडकें, गहरे गड्डों को भरने का अपना वायदा निभाएं मुख्यमंत्री – नीतू सोनी
सिरसा में विभिन्न सड़कों पर गहरे गड्ढे,रोज हो रही गंभीर दुर्घटनाएं।
ब्ड के आदेशों के बाद सिरसा की विभिन्न सड़कों पर आज तक नहीं भरे गए गड्ढे।
पूर्व पार्षद ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर शहर की गंभीर स्थिति से करवाया था अवगत।
बोली पूर्व पार्षद, नित्य हो रही गंभीर दुर्घटनाएं पड़ रही जीवन पर भारी।

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पंचकूला में उद्यमिता जागरूकता शिविर सम्पन्न
पंचकूला, 22 अगस्त, अभीतक: गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सेक्टर-26 पंचकूला में 18 से 22 अगस्त तक पाँच दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन हुआ। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंतिम दिन डॉ. ओ.पी. सिंह ने युवाओं से उनके स्टार्टअप विचार सुने और उन्हें नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन बोर्ड के सचिव डॉ. राजेश गोयल (उत्तरी क्षेत्र स्वावलंबन प्रभारी) ने किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि “नवाचार को व्यवसाय में बदलें और स्वरोजगार के माध्यम से नए अवसर सृजित करें। युवाओं ने उत्साह के साथ व्यक्त किया कि वे जल्दी ही ऐसी और शिविरों में भाग लेने के इच्छुक हैं। कॉलेज प्रशासन ने इसे छात्रों के लिए एक यादगार और प्रेरणादायी अनुभव बताया।

कुलाना के राजकीय महिला महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
झज्जर, 22 अगस्त, अभीतक: गांव कुलाना में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए गुरुवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर ट्विंकल वर्मा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार ने छात्राओं को महाविद्यालय जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में जानकारी दी। अन्य प्राध्यापकों ने भी छात्राओं को अपने-अपने प्रकोष्ठ के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात छात्राओं ने अपना परिचय दिया और भविष्य में अपने लक्षय के बारे में बताया। इस अवसर पर प्राचार्य के साथ सभी सहायक प्राध्यापकगण व कार्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंत में राजकीय महिला महाविद्यालय कुलाना परिवार ने छात्रों का अपने महाविद्यालय में स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की।

भिवानी: सोशल मीडिया इंफल्यूवेंसर व यू-ट्यूबर को लेकर हरियाणा पुलिस व राज्य सरकार दिखा रही सख्ताई
भ्रामक प्रचार व बगैर तथ्यों के सोशल मीडिया कंटेट डालने वालों का डाटा बेस किया जा रहा तैयार
भिवानी में बड़ी संख्या में यू-ट्यूबर व सोशल इंफल्यूवेंसर के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामले किए दर्ज
डीजीपी शत्रुजीत कपूर बोले: अपनी प्रसिद्धि चाहने वाले व सुर्खियां बंटोरने के लिए भ्रामक सूचनाएं देने वाले सोशल इंफल्यूवेंसर पर की गई है कार्रवाई
ऐसे लोगों का हरियाणा पुलिस कर रही डाटाबेस तैयार, अधिकारियों को कार्रवाई के दिए गए है आदेश रू डीजीपी हरियाणा
हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ने भी विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सात बिंदुओं की गाईडलाईन की जारी
पत्रकार संगठन ने भी कहा: यह समय की जरूरत, बगैर चैक किए सूचनाओं को भ्रामक तरीके से फैलने पर लगेगी रोक

भिवानी: स्थानीय हांसी गेट स्थित श्री रामकुंज सत्संग भवन में शुभ भाद्रपद माह के उपलक्ष्य में ज्ञान यज्ञ महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वृंदावन से पधारे भागवत प्रवक्ता श्री कपिल मुनि जी महाराज के नेतृत्व में आपके श्रीमुख से किया जा रहा है। इस पवित्र अवसर पर पहुंचकर साक्षात स्वरूप में विराजमान परम परमेश्वर के ईश्वरीय दर्शन करने की आलौकिक अनुभूति व सौभाग्य प्राप्त हुआ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रूद्र कॉलोनी भिवानी दिव्य भवन में 23 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। अतः रक्तदान शिविर में पहुंच कर मानवता के लिए रक्तदान करें व पुण्य के भागीदार बनें। रक्तदान एक महान सेवा है जिससे हम अनगिनत जीवन बचा सकते हैं। आपका रक्तदान किसी के चेहरे को एक कीमती मुस्कान दे सकता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो है एक पुण्य का काम।
🩸🩸🩸 रक्तदान करें 🩸🩸🩸
रक्तदान का करो कार्य, इसके बिना नही कोई पुण्य स्वीकार्य।
दिनांक: 23 अगस्त 2025
समय: 09ः30 से 2 बजे तक
स्थान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्थान रुद्रा कॉलोनी सामने टी आई टी ग्राउंड, तोशाम रोड़ (भिवानी) आपका एक छोटा सा प्रयास किसी के लिए नया जीवनदान बन सकता है। कृपया आगे आएं और इस पुण्य कार्य में हमारा साथ दें।
धन्यवाद,
राजेश डुडेजा
शतकवीर रक्तदाता 9355642551

रोहतक में 2 ट्रांसपोर्टर्स पर कातिलाना हमला, ट्रांसपोर्ट कंपनी में घुसकर दिन दहाड़े किया हमला।
आधा दर्जन युवकों ने डंडों एवं लोहे की रॉड से मारा, दोनों ट्रांसपोर्टरों को कराया पीजीआई दाखिल।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की हमलावरों की तलाश। आरोपियों की तलाश में छापेमारी।

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त तक बढा दिया गया है : अनिल विज चंडीगढ, 22 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त तक बढा दिया गया है। अब विधानसभा का सत्र 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा। इसके अलावा विज ने कहा कि विधानसभा के सत्र में विपक्ष की हर बात का जवाब सरकार देने के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक, अनिल विज आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के उपरांत पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी दलों के नेता उपस्थित थे और कमेटी ने निर्णय लिया है कि सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए बढा दी जाए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न होने के सवाल के जवाब में विज ने बताया कि ये कांग्रेस के निर्णय न लेने की क्षमता के कारण है, कांग्रेस पार्टी में किसी को भी नेता न मानने के कारण है, कांग्रेस पार्टी में किसी का भी आदेश न चलने के कारण है।
रेल मंत्री ने दिया पत्र का जवाब
वहीं अंबाला छावनी से चण्डीगढ के बीच नई यात्री रेलगाडी चलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में एक मांग आई थी कि रोजाना के यात्रियों का ट्रेन का लिंक रेलगाडी ही बनती है। इसलिए उनकी ओर से रेल मंत्री को एक पत्र लिखा गया था, जिस पर रेल मंत्री का उत्तर आया है कि इस संबंध में फिजीबिलटी जांच करवाई जाएगी।

ई-भूमि नीति बनी किसानों की जीवनरेखा
ई-भूमि नीति पारदर्शिता और स्वैच्छिक भागीदारी पर आधारित

चण्डीगढ, 22 अगस्त, अभीतक: पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया कि ई-भूमि नीति के अंतर्गत किसानों की इच्छा के विरुद्ध एक इंच भी भूमि कभी अधिग्रहित नहीं की गई है। सरकार ने जोर देकर कहा कि यह नीति न केवल पारदर्शी है बल्कि उन किसानों के लिए वरदान है, जो सार्वजनिक विकास परियोजनाओं के लिए स्वेच्छा से अपनी भूमि बाजार दरों पर बेचना चाहते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ई-भूमि (सरकारी विकास परियोजनाओं हेतु स्वेच्छा से भूमि उपलब्ध कराने की नीति) पहली बार वर्ष 2017 में अधिसूचित की गई थी और 9 जुलाई, 2025 को संशोधित की गई। इसने वर्ष 2013 के केंद्रीय अधिनियम के तहत होने वाले विवादित अनिवार्य भूमि अधिग्रहण की प्रथा को समाप्त कर दिया। पहले की व्यवस्था में किसान अक्सर खुद को बेदखल महसूस करते थे, जबकि वर्तमान नीति पूरी तरह किसान की सहमति पर आधारित है। प्रवक्ता ने कहा कि ई-भूमि नीति पारदर्शिता और स्वैच्छिक भागीदारी पर आधारित है। उन्होंने बताया कि पुरानी प्रणाली के विपरीत ई-भूमि नीति किसानों को अंतिम निर्णय लेने का अधिकार देती है। किसान चाहें तो सरकार को अपनी भूमि बाजार मूल्य पर बेच सकते हैं, भूमि पूलिंग के माध्यम से विकसित भूखंड ले सकते हैं या फिर बाय-बैक विकल्प का उपयोग कर सकते हैं, जिसके तहत वे तीन वर्ष बाद प्रचलित दर पर भूखंड हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (भ्ैप्प्क्ब्) को पुनः बेच सकते हैं। यह आपसी सहमति है, थोपने की प्रक्रिया नहीं है। संभवतः पहली बार किसान विकास परियोजनाओं के निर्माण में सच्चे भागीदार बने हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत निजी कॉलोनाइजर, डेवलपर या उद्योगों के लिए भूमि क्रय की अनुमति नहीं है। भूमि केवल सार्वजनिक उद्देश्य हेतु स्वीकार की जाती है, चाहे वह राज्य स्तरीय अवसंरचना हो या केंद्र सरकार की परियोजनाएँ। यह प्रावधान किसानों की उस लंबे समय से चली आ रही शिकायत को दूर करता है कि उनकी भूमि निजी मुनाफे के लिए इस्तेमाल हो रही थी। किसानों की भागीदारी को आसान बनाने के लिए सरकार ने लैंड एग्रीगेटर्स की व्यवस्था शुरू की है, जो किसानों को पोर्टल पर भूमि विवरण निःशुल्क अपलोड करने में मदद करते हैं। अब तक 353 एग्रीगेटर्स पंजीकृत किए जा चुके हैं। किसान स्वतंत्र रूप से भी अपनी भूमि का विवरण और मूल्य पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। सरकारी आँकड़ों के अनुसार अब तक किसानों ने स्वेच्छा से 1,850 एकड़ भूमि पोर्टल पर उपलब्ध कराई है। इस सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर सरकार ने छह नई परियोजनाओं के लिए 35,500 एकड़ भूमि की मांग हेतु नए प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 तय की गई है और पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में किसानों की सहमति मिल रही है। इस नीति ने किसानों को जबरन अधिग्रहण के भय से मुक्त कर दिया है। आज किसान स्वयं निर्णय ले रहे हैं कि अपनी भूमि के साथ क्या करना है, और वे यह निर्णय पारदर्शी व गरिमामय तरीके से ले रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पर्यवेक्षकों का मानना है कि भारत में ई-भूमि मॉडल अद्वितीय है, क्योंकि इसमें न्यायसंगत बाजार मूल्यांकन और स्वैच्छिक भागीदारी का मेल है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि विकास किसानों के अधिकारों को प्रभावित ना करे। किसानों को पीड़ित की बजाय भागीदार बनाकर हरियाणा ने भूमि नीति में एक नया मानक स्थापित करने का प्रयास किया है।

आयुष्मान भारत योजना गरीब मरीजों के लिए साबित हुई संजीवनी, परिवारों ने मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए सरकार का किया धन्यवाद
अस्पताल ने एक भी रुपया नहीं लिया, आयुष्मान कैशलेस इलाज से परिवारों को राहत मिली
हरियाणा सरकार ने अस्पतालों को आयुष्मान और चिरायु योजना के लंबित भुगतान को मंजूरी दी, 5 अगस्त से अब तक 225 करोड़ रुपये जारी

चण्डीगढ, 22 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के माध्यम से राज्य में 45 लाख से अधिक पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इनडोर उपचार प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) और चिरायु को क्रियान्वित कर रही है। प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए), हरियाणा से सेवाएं वापस लेने के आह्वान के संबंध में प्राप्त संचार के जवाब में, यह सूचित किया जाता है कि सूचीबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को सभी लंबित भुगतान एनएचए, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सख्ती से संसाधित और वितरित किए जा रहे हैं। यह आश्वासन दिया जाता है कि सभी बकाया राशि का बिना किसी देरी के भुगतान किया जाएगा, जिसमें छोटे अस्पतालोंध्स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों के बकाया भुगतान के लिए पर्याप्त धनराशि स्वीकृत और प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक, जून 2025 के दूसरे सप्ताह तक जमा किए गए दावों का भुगतान किया जा चुका है। योजना की शुरुआत से अब तक अस्पतालों को 3,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 18 अगस्त, 2025 तक केंद्र और राज्य सरकारों से लगभग 480 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं और पात्र दावा निपटान के लिए इसका पूर्ण उपयोग किया गया है। 5 अगस्त, 2025 से राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों को 225 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। चिरायु योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों के लंबित भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा 291 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी करने की मंजूरी दी गई है। हाल ही में विभिन्न जिलों से आयुष्मानध्चिरायु कार्ड के माध्यम से निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की कई सफलता की कहानियां सामने आई हैं। मेवात के गांव मोहम्मदपुर अहीर निवासी 18 वर्षीय परीक्षा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को आयुष्मान भारत योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद किया। ‘‘मैं लंबे समय से कान में दर्द और कान से पानी बहने की समस्या से पीड़ित था। मैंने कई उपचार करवाए, लेकिन मुझे राहत नहीं मिली। मैंने कई डॉक्टरों से सलाह ली। कुछ डॉक्टरों ने बहुत ज्यादा पैसे मांगे, लेकिन मैं उन्हें पैसे देने की स्थिति में नहीं था। फिर मुझे आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के बारे में पता चला। इस योजना के तहत मेरी सर्जरी हुई। ऑपरेशन सफल रहा और अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ। अस्पताल ने मुझ से इलाज के लिए कोई पैसा नहीं लिया। मेवात क्षेत्र के निवासी साबिर के परिवार में पांच बच्चे हैं। सबसे छोटा बेटा आर्यन सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है। आर्यन के दिल में छेद (एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट-एएसडी) का निदान किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उसकी जान बचाने के लिए तत्काल सर्जरी जरूरी है। आयुष्मान भारत योजना उनके लिए संजीवनी बनकर आई। 14 अगस्त, 2025 को आर्यन का एएसडी क्लोजर (हार्ट सर्जरी) सफलतापूर्वक हुआ और 19 अगस्त को वह स्वस्थ होकर घर लौट आए। इलाज, दवाइयां और भोजन-सब कुछ पूरी तरह से निःशुल्क था। “मेरी छोटी सी दुकान से ही हमारा घरेलू खर्च चलता है। उनके पिता साबिर ने योजना शुरू करने के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, अगर आयुष्मान भारत योजना नहीं होती तो मेरे बेटे का इलाज कराना असंभव हो जाता। इस बीच, दावा प्रस्तुत करने में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा की गई अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए, 18 और 20 अगस्त 2025 को राज्य भर के विभिन्न सूचीबद्ध अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यदि ऐसे औचक निरीक्षणों के दौरान कोई अनियमितता पाई जाती है तो नियमों, दिशा-निर्देशों के अनुरूप सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा में बढ़ी आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के कर्मचारियों की सेवा अवधि
चण्डीगढ, 22 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सेवा अवधि 30 सितम्बर, 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा पहले इन कर्मचारियों की सेवा अवधि 01 जुलाई, 2025 से 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ाने के आदेश जारी किए गए थे।

एचकेआरएन के माध्यम से लगे कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ी
चण्डीगढ, 22 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के माध्यम से विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों की सेवा अवधि 30 सितम्बर, 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है।

संघ की शाखा के मुख्यशिक्षक से लेकर शीर्ष ख्यातिलबध अभिनेता तक का सफर रहा अमरीश पुरी का….
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (त्ैै) आने वाली विजयदशमी को अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। संघ ने अपनी इस यात्रा में देश सेवा के संस्कार लाखों-करोड़ों स्वयंसेवकों को दिए हैं। इन्हीं में से एक नाम है अमरीश पुरी का। अपनी कड़कती आवाज से पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले अमरीश पुरी को उनके दोस्त और जानने वाले बेहद सरल और अनुशासित इंसान बताते हैं। अमरीश पुरी का यह अनुशासन और सरलता संघ के संस्कारों से गढ़ी हुई थी। आज कई लोग आपको संघ को धार्मिक कट्टरवाद से जोड़ते हुए दिख जाएँगे लेकिन अमरीश पुरी जैसे लोगों के लिए यह देशभक्ति की भावना का प्रतीक था। 22 जून 1932 को जन्मे अमरीश पुरी का बचपन पंजाब के नवांशहर की गलियों में बीता था। जब वह 14 वर्ष के हुए तो देश आजादी के दौर की ओर बढ़ रहा था। उसी दौरान अमरीश पुरी ने संघ की शाखा में राष्ट्र भक्ति का ककहरा सीखना शुरू किया था। अमरीश पुरी ने अपनी आत्मकथा ‘जीवन का रंगमंच’ में संघ से जुड़े अपने अनुभव साझा किया है। पुरी लिखते हैं, मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य भी बना था और मेरे आदर्श बहुत ऊँचे थे। इससे मेरी विचारधारा पूरी तरह बदल गयी थी और मैं इस व्यवसाय (बॉलीवुड) में कदम भी रखने के विरुद्ध था। मैं आरएसएस की गतिविधियों में भाग लेने लगा था। उन्होंने लिखा, बहुत ईमानदारी से कहूँगा कि मैं उनकी हिंदुत्व की विचारधारा की ओर आकर्षित हुआ था जिसके अनुसार हम हिंदू हैं और हमने हिंदुस्तान की विदेशी शक्तियों से रक्षा करनी है और इन्हें निकाल बाहर करना है, जिससे कि हम अपने देश पर शासन कर सकें। इसका धार्मिक कट्टरता के साथ कुछ संबंध नहीं था, यह मात्र देशभक्ति थी। जिन दिनों वह अपनी आत्मकथा भी लिख रहे थे और उन्हें तब भी संघ की प्रार्थना याद थी। वे लिखते हैं, “मुझे हमारी प्रार्थना याद हैः नमस्ते सदा वात्सल्य मातृभूमि। आरएसएस के शिविरों और शाखाओं में संध्या के समय आज भी इस प्रार्थना का गायन होता है। स्वभावतः राष्ट्रवाद की उन भावनाओं में बहकर मैं इस सम्बन्ध में बहुत निश्चित और स्पष्ट था कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना है।”
अमरीश पुरी की आत्मकथा
वह लिखते हैं, “मैं केवल 14 वर्ष का था जब मुझे युवा विभाग का प्रभारी बना दिया गया। विभाग अधिकारी के रूप में मुझे अन्य युवाओं को सैनिकों की भाँति प्रशिक्षण देना था। हम मात्र ‘हमारा भारत वर्ष’ के सन्दर्भ में सोचते थे। त्ैै में इस प्रकार के प्रशिक्षण ने मुझे उत्तरदायित्व की भावना से ओतप्रोत कर दिया था। केवल शाब्दिक अर्थ में ही मेरा यह उत्तरदायित्व पूर्ण नहीं था अपितु में सब व्यावहारिक रूप से कर रहा था और उसने मुझे बहुत अनुशासित कर दिया था। अमरीश पुरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा था कि त्ैै की शाखाओं में यह सिखाया गया कि उन्हें यह सिखाया गया कि आपातकाल जैसे कठिन समय में कैसे व्यवहार करना है। कैसे सैकड़ों लोगों के समूह से एक ही समय में निपटना है। उनका मानना था कि इस प्रशिक्षण का असली उद्देश्य हिंदुत्व के प्रसार के साथ-साथ बेहतर भारत का निर्माण करना था। उन्होंने लिखा, मैं आत्मनिर्भर होने के विचित्र आनंद का अनुभव कर रहा था और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में पा लेते हैं तो यह एक मादक एहसास होता है। अमरीश पुरी ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा था कि संघ की शाखाओं में दैनिक सत्रों ने उन्हें समझाया कि स्वयंसेवक होने का अर्थ स्वयं सेवा, साथियों की सेवा और राष्ट्र की सेवा का प्रशिक्षण है। इन सत्रों के जरिए उनके अपरिपक्व मन में एक नई जागरूकता का संचार हुआ। उन्हें अलग-अलग तरीकों से व्यक्तित्व विकास की सही दिशा दी जाती रही। उन्होंने स्वीकार किया था कि उनकी निष्ठा मुख्यतः शारीरिक प्रशिक्षण और भागीदारी तक सीमित रह लेकिन संघ की शाखाओं में स्वास्थ्य पर दिया गया जोर उनके जीवन की दिशा तय करने में बेहद महत्त्वपूर्ण साबित हुआ। शुरुआत में वे केवल अपनी उत्सुकता और कसरतों के चलते संघ की ओर खिंचे थे पर धीरे-धीरे राष्ट्र के लिए बलिदान की भावना ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। इसी दृढ़ता विश्वास से उनके व्यक्तित्व में सैनिक जैसा अनुशासन आ गया था। पुरी लिखते हैं, मैं पूरी ईमानदारी के साथ यह स्वीकार करता हूँ कि मेरी जीवन शैली, रंगमंच और फिल्मों में जो भी अनुशासन बोध दिखाई देता है, वह सब किशारोवस्था के दौरान आरएसएस के साथ मेरे संपर्कों की देन है। जैसा कि कहा जाता है कि समान विचारधारा के लोग इकट्ठे हो जाते हैं, यह अपने आप में विचित्र संयोग ही था कि मेरे रंगमंच के गुरु पण्डित सत्यदेव दुबे भी एक समय त्ैै में जुड़े रहे हैं। वे मुझसे अक्सर कहते कि हमारी मानसिक अनुशासनबद्धता के कारण हम बचे हुए हैं। पाञ्चजन्य को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, “मैं संघ की ‘शाखा’ में इस कदर शामिल हो गया था कि मुझे ‘मुख्य शिक्षक’ बना दिया गया था। मेरा मानना है कि शाखा से जो ‘संस्कार’ मिले उन्होंने मेरे व्यक्तित्व और चरित्र को गढ़ने में बड़ी भूमिका निभाई। आज मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूँ, जहाँ चरित्र का पतन सबसे ज्यादा है। मैं आज भी शुद्ध चरित्र वाला हूँ और इसका श्रेय सिर्फ संघ की शिक्षाओं को जाता है। फिल्म इंडस्ट्री के काम की वजह से भले ही मैं संघ की गतिविधियों में सक्रिय न रह पाऊँ लेकिन संघ के दिए हुए संस्कार हमेशा मेरे साथ रहेंगे।”
जब पुरी ने काली भैंस का दूध पीने से किया मना
अमरीश पुरी के जीवन के कई दिलचस्प किस्से हैं। इनमें एक किस्सा उनके बचपन से जुड़ा है। पुरी दिखने में अपने सभी भाई बहनों में दिखने में थोड़े काले थे। अपने काले रंग के चलते पुरी बचपन में खूब दूध पीने लगे थे। उन्हें लगता था कि वे अगर दूध पिएँगे तो उनका रंग गोरा हो जाएगा। एक बार पुरी ने भैंस देखी तो उन्होंने फिर दूध पीने से इनकार कर दिया। उन्हें लगने लगा कि काली भैंस का दूध पीकर तो उनका रंग और भी काला हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने अपनी माँ से काली भैंस का दूध ना देने का आग्रह कर दिया। हालांकि राष्ट्रवादी छवि और लॉबी न बना पाने की आज से उन्हें कोई नामचीन पुरस्कार तो नहीं मिल पाया लेकिन दर्शकों का बेपनाह प्यार ऐसा मिला की लोग फिल्मी दुनिया के विलेन ‘मोगेम्बो’ से प्रेम करने लगे। हालाँकि, उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि संघ से मिले संस्कार केवल शाखा तक सीमित नहीं रहते बल्कि व्यक्ति के पूरे जीवन को आकार देते हैं। पर्दे पर चाहे उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया हो लेकिन असल जिंदगी में वे अनुशासन, देशभक्ति और सादगी के प्रतीक बने रहे। संघ की शिक्षाएँ आजीवन उनके साथ रहीं। अमरीश पुरी के अभिनय से सजी कुछ मशहूर फिल्मों में ‘निशांत’, ‘गाँधी’, ‘कुली’, ‘नगीना’, ‘राम लखन’, ‘त्रिदेव’, ‘फूल और कांटे’, ‘विश्वात्मा’, ‘दामिनी’, ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’ आदि शामिल हैं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म ‘गाँधी’ में ‘खान’ की भूमिका भी निभाई थी। उनके जीवन की अंतिम फिल्म ‘किसना’ थी जो 2004 में ब्रेन ट्यूमर से हुई उनकी मौत के बाद 2005 में रिलीज हुई।
साभार: ऑप इंडिया
सोशल मीडिया से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *