






डीसी ने किया झज्जर शहर की सफाई व जल निकासी व्यवस्था का औचक निरीक्षण
पार्क में सुविधाओं को लेकर नप अधिकारियों को दिए निर्देश
डीसी ने दिए आदेश- अधिकारी फील्ड में उतरें
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार की सुबह बूंदाबांदी के बीच झज्जर शहर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। डीसी के औचक दौरे की सूचना मिलते ही नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीसी ने गुरुग्राम रोड, सिलानी गेट, बीकानेर चैक, अंबेडकर चैक, पुराना बस स्टैंड एरिया, शहीद भगत सिंह चैक, नया बस स्टैंड, बाईपास, राव मंगलीराम पार्क, महाराजा अग्रसेन चैक, शहीद कुलदीप चैक, बादली रोड होते हुए सब्जी मंडी एरिया, कोर्ट परिसर, लघु सचिवालय परिसर का निरीक्षण किया। डीसी ने राव मंगलीराम पार्क में मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए नप अधिकारियों को पार्क में और बेहतर व्यवस्था करने के आदेश दिए। डीसी ने कहा कि सफाई कार्य प्रतिदिन करने से ही शहर साफ सुथरा रहेगा। कूड़ा डंपिंग प्वइंट्स की सफाई प्रतिदिन सुबह सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। डीसी ने पार्कों और शहर में टूटे हुए बैंचों को ठीक करने, पार्कों की सुंदरता बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त रखने, बिजली के लटकते हुए तारों को ठीक करने, जल निकासी नालों की सफाई निरंतर करने, जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने, शहर की सुंदरता में बाधा बन रहे अवैध होर्डिंग को हटाने के आदेश दिए। डीसी ने बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए रोडवेज अधिकारियों को परिसर को साफ सुथरा रखने के आदेश दिए।
फील्ड में उतरें अधिकारी
डीसी ने कहा कि हर वार्ड की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। नगर परिषद के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि शहर में सुबह सफाई कार्य के समय फील्ड में रहें और नागरिकों से फीडबैक लेते हुए कार्य करवाएं।
नागरिकों से सहयोग का आह्वान
डीसी ने शहर के नागरिकों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि पॉलिथीन, प्लास्टिक की खाली बोतल व अन्य प्लास्टिक कचरा, कूड़ा आदि जल निकासी नालों व खुले में न डालें। इससे जल निकासी नाले अवरुद्ध होते हैं और शहर दूषित होता है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है।
डीसी ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुबह लघु सचिवालय स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कार्यालयों के हाजिरी रजिस्टर चेक किए। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए। डीसी ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर अपने कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य शुरू करें। कार्यालयों में लेट लतीफी और किसी प्रकार अनुशासनहीनता सहन नहीं होगी। कर्मचारी का नियमानुसार दायित्व बनता है कि अपना स्टेशन मेंटेन करें और निर्धारित किए गए समय पर कार्यालय पहुंचे ।
झज्जर में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए बिजली अदालत आज (26 अगस्त को)
आज (26 अगस्त को) झज्जर में लगेगी बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (26 अगस्त मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।




शिकायतों का समयबद्ध समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – डीसी
जिला स्तरीय समाधान शिविर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में 9 नागरिकों की शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने समाधान शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये शिविर जिला प्रशासन और आमजन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों के प्रति सरकार बेहद गंभीर है व शिविर में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निवारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शिविर में एक ही शिकायत बार-बार आती है, तो उक्त मामले में संबंधित विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी कर कारण पूछा जाएगा। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास,एसीपी अखिल कुमार, डीआरओ मनवीर सिंह, डीडीपीओ निशा तंवर, सिंचाई विभाग की एक्सईएन प्रतिभा मुदगिल व खिवलेश भारद्वाज, डीआईओ अमित बंसल, डीएफएससी अशोक शर्मा, भाजपा जिला महासचिव दयाकिशन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 29 अगस्त को
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे अध्यक्षता
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: जिले में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र एवं स्थायी निपटान के उद्देश्य से गठित जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 29 अगस्त को लघु सचिवालय के संवाद भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीटीएम नमिता कुमारी ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि प्रत्येक प्रकरण पर आवश्यक विचार-विमर्श कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सीटीएम ने बताया कि लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठकें जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच हैं, जो शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को मजबूत करती हैं।




गिरावड़ में 1 सितंबर को आयोजित होगा जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव, ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे डीसी
रात्रि ठहराव में स्वास्थ्य शिविर और योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी
ग्रामीण अपने गांव के विकास से जुड़े मुद्दे रख सकेंगे प्रशासन के सामने
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रशासन को जनता के करीब लाने की अनूठी पहल के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 1 सितंबर को गिरावड़ गांव में जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल करेंगे। गांव के राजकीय उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी स्वयं ग्रामीणों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके अंतर्गत प्रशासन गांव स्तर तक जाकर लोगों से सीधे संवाद करता है और उनकी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पाता है, बल्कि प्रशासन को गांव की जमीनी हकीकत समझने का अवसर भी मिलता है।
ग्रामीणों से अपील
डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और गांव की समस्याओं को खुलकर उनके सामने रखें। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीणों की शिकायतों का तुरंत निवारण हो और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों तक पहुँचे।

शिकायतों का समयबद्ध समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – डीसी
जिला स्तरीय समाधान शिविर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों की शिकायतें दर्ज हुई जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने समाधान शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये शिविर जिला प्रशासन और आमजन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर की शिकायतों के प्रति सरकार बेहद गंभीर है व शिविर में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निवारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शिविर में एक ही शिकायत बार-बार आती है, तो उक्त मामले में संबंधित विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी कर कारण पूछा जाएगा। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास,एसीपी अखिल कुमार, डीआरओ मनवीर सिंह, डीडीपीओ निशा तंवर, सिंचाई विभाग की एक्सईएन प्रतिभा मुदगिल व खिवलेश भारद्वाज, डीआईओ अमित बंसल, डीएफएससी अशोक शर्मा, भाजपा जिला महासचिव दयाकिशन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल




सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाएं अधिकारीः डीसी
अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों की सफाई की भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
स्वच्छ माहौल से कार्यक्षमता में होती है इजाफाः डीसी
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने कहा कि स्वच्छता समाज और शहर की पहचान है। स्वच्छता प्रशासनिक कार्य संस्कृति का भी अहम हिस्सा है। इसलिए जिले के सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित करें। डीसी ने बताया कि पहले चरण में सभी सरकारी कार्यालयों में गहन सफाई की जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में प्रत्येक अधिकारी को शहरी क्षेत्र का एक-एक हिस्सा आवंटित किया जाएगा, जिसकी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल में कार्य करने से अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ती है और आमजन को भी सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लें।
नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के नियमों के बारे में यातायात समन्वय की पुलिस टीम ने किया लोगों को जागरूक
बहादुरगढ़, 25 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को यातायात समन्वय की पुलिस टीम ने दूल्हेडा कंपनी, अशोक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नुना माजरा और गांव बादली के सदस्य को उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने आम जन और युवाओं को जागरुक करते हुए उन्हें नशे,अपराधिक गतिविधियों के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम से बचने के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नशा करेगा और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है नशा एक सामाजिक बुराई है इसकी जड़ से खत्म करने के लिए हर वर्ग को मिलकर इसके खिलाफ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। वहीं उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।अपनी व्यक्तिगत जानकारी, व्ज्च्, आधार, पैन या बैंक विवरण किसी से साझा न करें, अनजान लिंक, फत् कोड संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहे। उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठगों द्वारा ठगी की जा रही है। इसलिए ऐसे किसी भी प्रलोभन में ना आए जो आपको एकदम से अमीर बनने के ख्वाब दिखाते है। बहुत से मामले ऐसे भी आए हैं जिसमें साइबर ठग खुद को आपका परिचित बताता है और आपको पैसे डालने के लिए बोलता है।कभी भी बिना पूरी जानकारी के किसी को भी पैसे न भेजे। अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।



आपकी सजकता और जागरूकता आपको साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकती है – डीसीपी क्राइम अमित दहिया
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: ऑनलाइन ठगी आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन गई है, जिससे व्यक्तिगत और वित्तीय सुरक्षा को खतरा है। ठग नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं, लेकिन सतर्कता और सावधानी बरतकर इनसे बचा जा सकता है। पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता, जागरूकता और उचित सुरक्षा उपाय अपनाना आवश्यक है। इसके लिए हमें अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के प्रति सजग रहना होगा और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने जैसे प्रलोभन के लालच में नहीं आना, बिना पूरी जानकारी के किसी के पास भी पैसे न भेजें यह साइबर ठगो की चाल हो सकती है। परंतु फिर भी आप किसी कारण वश साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दे या अपने नजदीकी थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट करवाए ताकि पुलिस द्वारा समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके।पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल्स, सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर जालसाजी जैसे अपराध आजकल डिजिटल हो गया है। लेकिन झज्जर पुलिस की साइबर सेल 24Û7 काम कर रही है।झज्जर पुलिस को मिलने वाली हर सूचना को गंभीरता से लिया जाता है,और पीड़ित को मदद देने की पूरी कोशिश की जाती है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में जहां सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़े है।
बचाव के तरीके –
अपने बैंक खातों से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी को न दें, आपके पास किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नम्बर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। यदि आपको थोडा भी शक हो तो उसको अनदेखा कर डिलीट कर देना चाहिए। पार्ट टाइम जॉब ऑफर मे ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे न फंसे और इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करें।यदि आपके पास पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आता है तो व्हाट्सएप या टेलीग्राम की बजाय मिलकर आमने सामने ही बात करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।मजबूत पासवर्ड बनाना।टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करे।मोबाइल और ऐप्स को अपडेट रखें।किसी को भी जानकारी शेयर करने से पहले दो बार सोचना। आपकी सजकता और जागरूकता आपको साइबर ठगी से बचा सकती है
अपील
झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं। इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वह साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बने और अपने तथा अपने साथियों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाएं। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (ूूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।
लुहारी गांव में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
अवैध कॉलोनी की जमीन की खरीद व बिक्री पर रोक
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि लुहारी गांव में बगैर लाइसेंस व तय प्रक्रिया पूरी किए अवैध कॉलोनी काटे जाने के मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गांव लुहारी के किला नंबर 83ध्ध्16ध्1, 25ध्2 में भू-माफियाओं द्वारा सड़कें बनाकर और नक्शा दिखाकर अवैध कॉलोनी का विज्ञापन करने पर उक्त खसरा नंबरों से जुड़े किसी भी प्रकार के सेल-डीड, एग्रीमेंट टू सेल, पावर ऑफ अटॉर्नी या फुल पेमेंट एग्रीमेंट को रजिस्टर्डध्एग्जीक्यूट करना प्रतिबंधित कर दिया है। डीटीपी कार्यालय के अनुसार उक्त मामले में न तो विभाग से कोई लाइसेंस, सीएलयू और न ही एनओसी प्राप्त की गई है। डीटीपी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को उक्त अवैध कॉलोनी में किसी भी प्रकार का बिजली कनेक्शन जारी न करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, हरियाणा स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो के थाना प्रभारी को उक्त साइट पर सख्त निगरानी रखने और किसी भी प्रकार के निर्माण या सड़क नेटवर्क विकसित न होने देने को कहा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन से अपील की है कि वे भू-माफियाओं से बचें और केवल सरकार द्वारा वैध एवं स्वीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। नागरिक अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने पर अपनी गाढ़ी कमाई को व्यर्थ न करें।



सिद्ध बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर में 108 वां सुंदरकांड पाठ व हवन यज्ञ आयोजित
मांगा है मैंने राम से, वरदान एक ही, तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है जिंदगी..
सीताराम सीताराम सीताराम कहिए, जाहि विधी राखे राम..
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: सिद्ध श्री बाबा प्रसाद गिरी जी महाराज के प्रांगण मे श्री रामायण मंडल झज्जर द्वारा 108 वां सुंदरकांड पाठ, हवन यज्ञ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर उमा शंकर वशिष्ठ, विपिन कुमार वशिष्ठ, रजनीश हरित, नरेश शर्मा, दीपक दीक्षित, हर्ष डोगरा, सूबे सिंह हरित द्वारा संगीत मय सुंदर कांड पाठ का वाचन किया गया। यह सभी कार्य श्री महंत परमानंद गिरि एवं मृत्युंजय गिरि महाराज के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर लाला ताराचंद जिंदल, उमाशंकर वशिष्ठ, सोनू, विपिन कुमार वशिष्ठ, सूबे सिंह हरित, हर्ष डोगरा, नरेश शर्मा, रजनीश हरित, रुद्राक्ष हरित, सुरेंद्र बंसल, सुनील बंसल, श्रीभगवान शर्मा, छोटे लाल, दीपक दिक्षित, पंकज शर्मा एडवोकेट, बाल किशन, रवि कुमार, विपिन राव, जय शंकर वशिष्ठ, दिनेश सोनी, सरवन शर्मा, संजय परुथी, संजय मक्कड़, आनन्द रोहिला, नवनीत चतुर्वेदी, आनन्द सिंगला, चिमन लाल वर्मा, संजय भाटिया, कमलेश, संतरा गहलावत, राजबाला, सतीश चुघ, आशारानी, कमलेश यादव, मुकेश कुमार, प्रीत, महेश, भाविक, गर्वित, मां वैष्णों मित्र मंडल के संजय भाटिया, विकास शर्मा, उमंग खुराना, नंदू सोनी, राकेश कुमार गुप्ता, कान्हा, राज, ममता वर्मा, रानी, पूनम, प्रोमिला गहलावत, सविता गर्ग, बिमला देवी, शकुन्तला देवी, विक्रम सेन, ललित सेन, बलवंत कौशिक, कविता, अनीता शर्मा, राज रानी, सी ए तरुण व अन्य भक्त उपस्थित रहे। उमाशंकर वशिष्ठ ने सीताराम सीताराम सीताराम कहिए जाहि विधी राखे राम ताहि विधी रहिए.. हर्ष डोगरा ने मांगा है मैंने राम से वरदान एक ही की तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी.. जयशंकर वशिष्ठ ने जो गुजरे सही है रजा मैं जो गुजरे सही है रजा मैं जो गुजरे सही है.. रजनीश हरित ने दुनिया में देव हजारों हैं बजरंग बली का क्या कहना.. दिनेश सोनी ने हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं यह दुनिया वाले जलते हम तो बाबा के भरोसे चलते है.. नरेंद्र सोनी ने तेरे जैसा रामभगत कोई हुआ ना होगा मतवाला एक जरा सी बात पे तूने सीना फाड़ दिखा डाला.. भजन गाकर सभी श्रद्धालु भक्तों को मंत्र मुग्ध करके भाव विभोर कर दिया। महंत परमानंद गिरी ने इस पुनीत अवसर पर सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि आप सब को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी करनी चाहिए। विकास शर्मा, संजय परुथी एवं दिनेश सोनी द्वारा सभी भक्तों को खीर का प्रसाद वितरण किया गया। यह सुंदरकांड पाठ प्रत्येक रविवार शाम सवा सात बजे किया जाता है आप सभी से भी विनम्र अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर आप भी सादर पधारकर अपने जीवन को धन्य करें।
बाबा प्रसाद गिरी मन्दिर में हवन यज्ञ में भाग लेते भक्तजन
बावल में एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस केंद्र योजना पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
रेवाड़ी, 25 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)द्वारा रेवाड़ी जिले के कृषि महाविद्यालय, बावल में एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस केंद्र योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नाबार्ड गुरुग्राम के सहायक महाप्रबंधक जगदीश परिहार ने कहा कि क्लिनिक और एग्री बिजनेस केंद्र (ऐसी एवं एबीसी) योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि पृष्टभूमि वाले युवाओं को श्रेष्ठ निजी कृषि एवं सम्बंधित विस्तार सेवाए उपलब्ध करना और उद्यमिता एवं स्व रोजगार अवसरों को बढ़ावा देना हैं। उन्होंने योजना पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस केंद्र योजना, कृषि अवसंरचना निधि के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन बावल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मबीर यादव ने इस कार्यशाला के लिए नाबार्ड का धन्यवाद करते हुए इसके महत्व पर अपने अनुभव सांझा किए एवं योजनाओं के लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को उद्यमी के रूप में आगे आने के लिए प्रेरित किया। एलडीएम रेवाड़ी राजीव रंजन कुमार व सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रेवाड़ी के क्षेत्रीय प्रबन्धक राजीव यादव ने विद्यार्थियों को इन योजनाओं का लाभ लेने एवं बैंक स्तर पर क्रेडिट संबन्धित हर संभव मदद को आश्वस्त किया। एमएसएमई विभाग के करण सिंह ने इस अवसर पर पीएमईजीपी, पीएमएफएमई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय बावल के प्रिंसिपल डॉ. नरेश कौशिक ने योजनाओं के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बैंक अधिकारियों से क्रेडिट लिंकेज में मदद का अनुरोध किया। उन्होंने इस योजनाओं के बारे में कृषि महाविद्यालय के छात्रों को अवगत करवाने एवं इस कार्यशाला के आयोजन के लिए नाबार्ड की सराहना करते हुए कॉलेज के सभी छात्रों के लिए इस योजना पर जागरूकता कार्यक्रम करवाने का अनुरोध किया। कृषि विभाग के प्रतिनिधि ने इस योजना को एटीएमए के तहत पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कार्यशाला में कृषि विद्यार्थियों के अलावा कृषि शिक्षकों एफपीओ, एनजीओ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।





राजकुमार यादव को विहीप के भिवानी विभाग में विभाग मंत्री के नाते कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई रोहतक, 25 अगस्त, अभीतक: विगत दिनों रोहतक के गौकरण तीर्थ धाम में विश्व हिन्दू परिषद की हरियाणा प्रान्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें राजकुमार यादव को विहीप के भिवानी विभाग में विभाग मंत्री के नाते कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। भिवानी विभाग में 4 जिले शामिल हैं जिसमे रेवाडी, महेन्द्रगढ़, दादरी व भिवानी आते हैं। जानकारी के लिये बता दंे कि राजकुमार यादव पूर्व के 8 वर्षों में रेवाडी नगर अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला बजरंगदल पालक, जिला सह मंत्री व जिला मंत्री के दायित्व पर कार्य कर चुके है। इसके अलावा 2021 में श्री राम मन्दिर अयोध्या जी के निधि समर्पण अभियान में व 2024 में अयोध्या जी मे श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित ग्रह संपर्क अभियान हेतु रेवाडी जिला प्रमुख के दायित्व पर भी कार्य कर चुके है। इतना ही नही राजकुमार यादव पिछले 5 वर्षों से मेवात क्षेत्र में निकाली जाने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के लगातार यात्रा प्रमुख भी रहे है। साथ ही गौ रक्षक शहीद देवेन्द्र यादव उर्फ सोनू सरपंच फिदेडी को सम्मान दिलाने हेतु – सम्मान समिति रेवाडी में सक्रिय सदस्य की भूमिका में कार्य कर रहे है। श्री यादव की कार्यकुशलता व कार्य शैली के कारण रेवाडी जिले में हिंदुत्ववादी संघठनों को मजबूती मिली है जिसके चलते समाज मे हिंदुत्व की विचारधारा व जन जन तक नागरिक जागरण के कार्यो को गति मिली है। अब यादव को 4 जिलो पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिससे बड़े स्तर पर हिन्दूवादी संघठनों व विचारों के कार्यो को ओर अधिक गति मिल सकेगी।
हरियाणा के 14 जिलों में बारिश हो रही झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के 14 जिलों में बारिश हो रही है। इन जिलों में भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, जींद, फरीदाबाद, सोनीपत, कैथल, नूंह, रोहतक, झज्जर, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। फतेहाबाद के टोहाना में सरकारी स्कूल में पानी भर गया। रतिया में तहसील परिसर में जलभराव हो गया है। वकीलों के चैंबरों के एरिया में भी पानी भर गया है। कामकाज ठप हो गया है। वहीं हिसार के हांसी में उमरा और पुट्ठी रोड पर स्थित उमरा माइनर टूट गई। जिससे कपास, बाजरा सहित कई फसलें जलमग्न हो गईं। ट्यूबवेल इंजन, सोलर पंप और अन्य कृषि उपकरण भी पानी में डूब गए। चरखी दादरी में बीती रात को हुई बारिश के बाद क्ब् और ैच् के आवास के बाहर पानी भर गया। सिरसा के रोड़ी बाजार की बॉम्बे वाली गली में देर रात बिजली पोल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बरसात के बाद हुए शॉर्ट सर्किट से पहले पोल पर धुआं उठा और फिर 8 मीटरों में आग भड़क गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसने आग पर काबू पाया। मौसम विज्ञान विभाग (प्डक्) चंडीगढ़ ने 2 बजे तक फरीदाबाद, गुरुग्राम, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत और जींद में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं (30-40 ज्ञडच्भ्) चल सकती हैं। इससे पहले कल (25 अगस्त) हिसार में सांसद नवीन जिंदल और विधायक सावित्री जिंदल के घर में पानी घुस गया था। वहीं कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के घर में पेड़ गिर गया था। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।



दिल्ली मेट्रो में सफर अब महंगा हो गया है। 25 अगस्त 2025 से डीएमआरसी ने यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है। यात्रा की दूरी के आधार पर किराया 1 से 4 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। अब न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये होगा। पहले यह क्रमशः 10 रुपये और 60 रुपये था।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया के बाद एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है। केरल के एक शख्स ने 22 सांसदों के नकली साइन की बदौलत नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि बाद में सच सामने आ गया और उसका नामांकन रद्द कर दिया गया। जैकब जोसेफ नाम के शख्स ने 22 लोकसभा सांसदों के समर्थन का दावा किया था। बाद में पता चला कि जिन सांसदों के नाम का जिक्र उसने किया है, उन्हें जैकब के बारे में कुछ पता ही नहीं है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित’
108 ओपीडी, 27 गर्भवती महिलाओं की जांच, 58 लोगों की खून की जांच’
बहादुरगढ़, 25 अगस्त, अभीतक: सिविल सर्जन झज्जर डॉ जयमाला के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेनबो पब्लिक स्कूल,शास्त्री नगर लाइन पार बहादुरगढ़ में सिविल सर्जन डॉक्टर जयमाला के दिशा निर्देश अनुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में न्च्भ्ब् नेताजी नगर की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयमाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयपाल पांचाल ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। डॉ जयमाला ने अपने संदेश में कहा कि भ्रूण हत्या एक महापाप है और प्रसव पूर्व लिंग जांच कानूनन दंडनीय अपराध है। हमें समाज में लिंगानुपात में सुधार हेतु सरकार की इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।
स्वास्थ्य शिविर में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की गईं। 108 सामान्य ओपीडी परामर्श, 27 गर्भवती महिलाओं की जांच, 58 लाभार्थियो की खून की जांच
साथ ही, स्लम एरिया में छूटे हुए बच्चों के जन्म पंजीकरण को लेकर भी विशेष प्रयास किए गए। शिविर को संप्रेषणीय एवं प्रभावशाली बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, संस्कारिक नृत्य और गीतों के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण सौंदर्यकरण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. उरेंदर सिंह (पीएनडीटी नोडल अधिकारी), डॉ. मधुप सेठी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. गगन, डॉ. रोहित, डॉ. रवि, मंजू, अमरजीत, पार्षद संदीप अहलावत, आशा कार्यकर्ता मुकेश, मीणा, संतोष, सुनीता, मंजीता, नीतू, पूनम तथा न्च्भ्ब् नेताजी नगर की पूरी स्वास्थ्य टीम उपस्थित रही। अंत में, मुख्य अतिथि ने कैंप संयोजक जयपाल पांचाल और नेताजी नगर स्वास्थ्य केंद्र की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के विरोध में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी 28 अगस्त को सिविल सर्जन कार्यालय के सम्मुख उपवास करंेगे झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के विरोध में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी 28 अगस्त को सिविल सर्जन कार्यालय के सम्मुख उपवास करंेगे। और उपवास के उपरान्त सिविल सर्जन के माध्यम से राज्य के महामहिम राज्यपाल तथा सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा। यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मिटिग मे लिया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसिज एसोसिएशन के प्रधान डाॅ राजेश ख्यालिया ने की। बैठक मे लिये गये निर्णयो की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता डाॅ अनील यादव, शर्मिला देवी, डाॅ कपिल शर्मा, अमित बुरा, जगदीप सिंह, विनिता बांगड, रमेश दुहन व राममेहर वर्मा ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी लौकतान्त्रिक तरीके से लागतार शान्तिपूर्वक आन्दोलन करते हुए गत 8 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी द्वारा राज्य की स्वास्थ्य मन्त्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौपा था। जिसमें स्वास्थ्य मन्त्री आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के पदाधिकारियो को भरोसा दिया कि अधिकारियो से इस सम्बन्ध मे बातचीत करके समस्या का समाधान निकाला जायेगा और जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के लिए किसी भी अधिकारी कर्मचारी को बाध्य नही किया जाएगा। स्वास्थ्य मन्त्री के द्वारा दिये गये भरोसे के बावजूद कुछ अधिकारी लगातार जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के गैर कानूनी आदेशो को वापिस लेने की बजाय अनाप – शनाप पत्र जारी कर सरकार व स्वास्थ्य कर्मचारियो मे टकराव पैदा करके स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे है। इसके अलावा चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियो के अवकाश सहित तमाम सुविधाओ को रोक कर गैर कानूनी ढग से प्रताडित भी कर रहे है। उन्होने बताया कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अब तक काले बिल्ले लगाकर डयूटी करने, एक घण्टे को रोष प्रदर्शन करने के उपरान्त अपने मोबाईल फोन के माध्यम से जियो फैन्सिग लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज करने के गैर कानूनी आदेश को वापिस लेने के लिए राज्य के सभी विधायको को ज्ञापन देकर विधान सभा मे आवाज बुलन्द करने की मांग भी कर चुके है। उन्होने बताया कि सभी विधायको को ज्ञापन देने के बावजूद भी सरकार द्वारा जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशो को वापिस नही लेने के रोष स्वरूप 28 अगस्त को राज्य के सभी सिविल सर्जन कार्यालय के सम्मुख सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपवास कर रोष जाहिर किया जायेगा। कर्मचारी नेताओ ने बताया कि यदि फिर भी सरकार द्वारा जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेशो को वापिस नही लिया गया तो 7 सित्मबर को पुनः मिटिग करके अगले आन्दोलन का ऐलान कर दिया जायेगा। गौरलतब है कि स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी जब पहले ही बायो मैट्रिक आधारित अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे है तो जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के तहत दर्ज करवाने को कोई औचित्य नही बनता। उन्होने उक्त आदेशो को अव्यवहारिक व गैर कानूनी तथा भारतीय सविधान मे वर्णित निजता के अधिकारो का हनन एवं माननीय उच्चतम न्यायलय के आदेशांे का उल्लघन भी बताया। स्मरण रहे कि कोरोना काल मे चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियो पर फूल बरसाने के बावजूद उक्त आदेश राज्य के अन्य किसी भी विभाग पर लागू न करके केवल स्वास्थ्य विभाग मे ही लागू करके चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मचारियो का मनोबल तोडने का प्रयास किया जा रहा है। आज की बैठक मे हरियाणा सिविल मैडीकल सर्विसज के राज्य प्रधान डाॅ राजेष खयालिया व डाॅ अनील, बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष शर्मिला देवी व महासचिव सहदेव आर्य, एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरि राज व महासचिव डाॅ0 अरूण कुमार, हरियाणा सिविल डेन्टल सर्विसिज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ कपिल शर्मा व महासचिव डाॅ पकंज कालवन, लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन के रमेश दूहन व औमपाल ढांडा, नर्सिग एसोसिएशन की प्रधान विनिता बांगड व महासचिव योगेश शर्मा, फार्मेसी एशो0 के प्रधान जगदीप सिंह व अकुंश जागडा, हरियाणा रेडियोलोजी आफिसर एशो0 के प्रधान रविन्द्र मलिक व महासचिव सन्दीप मलिक, ओटीए एसोसिएशन के प्रधान राजेन्द्र सिंह, हरियाणा हैल्थ मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमित बुरा व महासचिव जयवीर कादयान, डेन्टल हाईजैनिक एसोसिएशन के मोनू लाठर तथा स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममेहर वर्मा व महासचिव सतपाल खासा सहित तमाम सगठनो के पदाधिकारियो ने भाग लिया।




छुडानी धाम में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
संत गरीबदास फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से हुआ आयोजन
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: महान संत सतगुरु गरीबदास के निर्वाण दिवस पर भादो मेला के उपलक्ष्य में छतरी साहिब छुडानी धाम में चल रहे वार्षिक उत्सव में संत गरीबदास फाउंडेशन तथा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से 2 दिवसीय नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज संपन्न हुआ। संत गरीबदास फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद सागर ने बताया कि सद्गुरु गरीबदास जी के निर्वाण दिवस पर भादो मेला आयोजित होता है,जिसमें हरियाणा के अलावा आस पास के कई अन्य प्रान्तों से भी हजारों की संख्या में संत महापुरुष तथा सतसंग प्रेमी छतरी साहब में पहुंचकर सत्संग व सेवा कर धर्म लाभ कमाते हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद सागर ने बताया कि इन अवसरों पर सामाजिक संस्था संत गरीब दास फाउंडेशन इस प्रकार के कैम्प आयोजित करती रहती है। स्वास्थ्य कैंप में 2 दिनों में 15 सौ में करीब संत व भक्तों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ प्राप्त की।
हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र चंडीगढ़’
जर्जर हालत व असुरक्षित स्कूल बिल्डिंग का मुद्दा’
झज्जर, 25 अगस्त, अभीतक: सोमवार को हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र’ के दौरान श्रीमती गीता विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री’ ने झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गाँव ’भदानी, बिरोहड़, गुढ़ा, ढाणा, धनिरवास, कबलाना, शेखपुर, जोंधी, खेड़ी आसरा, भुरावास (झज्जर शहर स्कूल – 1, छावनी)’ आदि स्कूल की जर्जर हालत व असुरक्षित बिल्डिंग मुद्दा उठाया। विधानसभा में स्कूल मुद्दों पर बोलते हुए स्कूल की बिल्डिंग का पुनः निर्माण व नवीनीकरण करने के लिए धन राशि सैंक्शन करने का अनुरोध किया। शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने धन राशि स्वीकृत करने व नई बिल्डिंग बनाने का आश्वासन दिया।
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।’
वह झज्जर जिले के जहाजगढ़ गांव के रहने वाले प्।ै अधिकारी सचिन से शादी करेंगी।’
सचिन हिमाचल कैडर के आईएएस अफसर हैं और ऊना में एसडीएम के पद पर तैनात हैं।’
दोनों के रिश्ते की जानकारी खुद मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी।

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी बनेगा स्वच्छ मुहिम में भागीदार
आमजन की सहभागिता से 7 नवंबर तक चलेगा 11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान
जिला रेवाड़ी में स्वच्छता की मुहिम में विद्यार्थी भी बनेंगे स्वच्छता दूत
11 सप्ताह में रेवाड़ी जिला में नजर आएगा विजिबल चेंज
डीसी अभिषेक मीणा ने ली अभियान के क्रियान्वयन को लेकर बैठक
रेवाड़ी, 25 अगस्त, अभीतक: अब रेवाड़ी जिला में स्वच्छता की अलख हर पहलू से जगाई जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर जहां स्वच्छता प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा वहीं हर घर तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने में जिला रेवाड़ी के शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थीगण स्वच्छता दूत की भूमिका उत्साहपूर्वक निभाएंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों की अनुपालन करते हुए आगामी 7 नवंबर तक 11 सप्ताह में हरियाणा प्रदेश में चल रहे शहर स्वच्छता अभियान में रेवाड़ी की उल्लेखनीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में सकारात्मक विजिबल चेंज नजर आए, इस लक्ष्य के साथ सभी इस पुनीत अभियान में आहुति डालें।
मैं-मेरा परिवार घर के बाहर खुले में कचरा नहीं फैकूंगा का संदेश पहुंचेगा हर घर
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता में विद्यार्थियों की अहम भूमिका होती है, ऐसे में जिला रेवाड़ी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा करकट सडकों पर न फैले इसके लिए जिला के निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के माध्यम से हर घर तक मैं-मेरा परिवार घर के बाहर खुले में कचरा नहीं फैकूंगा का संदेश पहुंचाते हुए अभिभावकों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। सभी विद्यार्थी स्वच्छता दूत बनकर इस सार्थक मुहिम में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों के माध्यम से हर अभिभावक में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। इससे विद्यार्थी जहां स्वयं कूड़ा करकट न फैलाने की सोच रखेंगे वहीं अभिभावक भी मुहि में अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन प्रभावी रूप से करेंगे।
कूड़ा उठान प्रक्रिया होगी नियमित
डीसी ने शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में नियमित रूप से कूड़ा उठान प्रक्रिया अमल में लाई जानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठने से जहां सडकों पर कूडा करकट नहीं फैलेगा वहीं पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों केा सेक्टर क्षेत्र में नियमित सफाई करने के आदेश दिए तथा कहा कि व्यवस्थापूर्ण तरीके से कूड़ा उठान प्रक्रिया से कचरा सडकों पर नजर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र से कूड़ा उठे इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जाएं। सेक्टर अथवा अन्य खाली प्लाटों में कचरा न डले इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए और लोगों को सचेत किया जाए। इस अभियान के तहत शहरी स्थानीय निकाय के भवनों, सडकों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी।
अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान-स्वच्छ हरियाणा की पहचान थीम पर फोकस
डीसी मीणा ने बताया कि यह अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान-स्वच्छ हरियाणा की पहचान थीम पर फोकस रहेगा। उन्होंने सभी विभागों को सक्रिय रूप से स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं तथा आमजन से भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का जिला प्रशासन की तरफ से आह्वान किया क्योंकि स्वच्छता के लक्ष्यों को पाने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वच्छता को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। शहरी स्थानीय निकाय द्वारा अभियान के तहत सरकारी व निजी कार्यालयों की सफाई, भवनों की पुताई, धार्मिक व पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण, सडकों व नालों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और साइन बोर्ड दुरुस्ती जैसे कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही जन भागीदारी और जागरूकता पर विशेष जोर रहेगा। स्कूल, आरडब्ल्यूए, एनजीओ और बाजार संघों की भागीदारी से जागरूकता रैलियों के माध्यम से नो प्लास्टिक यूज कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। अभियान में हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण, पार्कों का रखरखाव जैसी पहल की जाएगी। इसके अतिरिक्त तालाबों, नहरों और नालों की सफाई, ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन तथा विरासत में मिले कचरा स्थलों की बायो-रेमेडिएशन बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी।
शनिवार, 30 अगस्त को मनेगा श्रमदान दिवस
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि इस स्वच्छता मुहिम में हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी। ऐसे में सरकारी कार्यालयों व उनके परिसर में जिला के सभी विभागाध्यक्ष अपने अधिकार क्षेत्र में शनिवार, 30 अगस्त को श्रमदान दिवस के रूप में मनाते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी परिसर को साफ रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है जिसमें सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएमसी ब्रह्मप्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, ईओ नगर परिषद सुशील कुमार, एक्सईएन नगर परिषद अंकित वशिष्ठ, एक्सईएन जन स्वास्थ्य वी.पी.चैहान, एक्सईएन पंचायत नरेंद्र गुलिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी में शहर स्वच्छता अभियान के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से किया जा रहा समाधान शिविर में निदान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं, त्वरित निदान के दिए निर्देश
रेवाड़ी,, 25 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में आए नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने रेवाड़ी में भोतवास अहीर व पांचैर में अवैध कब्जे की शिकायत पर डीडीपीओ को जांच करते हुए अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। शास्त्री नगर में जोहड़ ओवरफ्लो होने से घरों में पानी आ रहा है, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सेक्टर एक में बिजली की मेन लाइन के कार्य को उपयोगी जगह के स्थान पर नई जगह पर सडक तोडकर कार्य करने पर डीसी ने सीटीएम को निर्देश देते हुए कहा कि यदि इसमें डीएचबीवीएन व ठेकेदार द्वारा कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएं। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कोई भी मेन हॉल खुला न हो और मेन हॉल की सफाई करवाई जाए। इस मौके पर रामसिंहपुरा रेवाड़ी निवासी किरण देवी की मौके पर ही विधवा पेंशन भी बनाई गई। सोमवार को लगे समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन संबंधी अड़चनों, अवैध कब्जों, बिजली, सोलर पैनल संबंधी शिकायतों, रास्तों के पक्कीकरण से जुड़ी समस्याओं तथा अन्य विभागों से जुड़ी अनेक समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए शिकायतकर्ता को समयबद्ध राहत दी जाए। डीसी ने कहा कि आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाता है। इस अवसर पर एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा शुरू
आगामी 8 सितंबर तक मनाया जाएगा पखवाड़ा
रेवाड़ी, 25 अगस्त, अभीतक: स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा सोमवार से 40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह पखवाड़ा आगामी 8 सितंबर तक चलेगा। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आपकी आँखों से किसी और की जिंदगी में नया उजाला आ सकता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान हमें एक महान और पुण्य कार्य की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि को भी नागरिक जीते-जी आंखें दान करने की प्रतिज्ञा ले सकते हैं और अपने इस दान से किसी के अंधेरे जीवन में रोशनी की किरण जा सकते है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद नेत्रों को 6 से 8 घंटे तक निकाला जा सकता है तथा नेत्रदाताओं और प्राप्तकर्ताओं के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। नेत्रदानी की मृत्यु के बाद, परिजन तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंखें दान करने के लिए हरियाणा में टोल फ्री नंबर 112 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4770 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

डबवाली को जिला बनाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा करता है, जल्द जिला बनाया जाए – अदित्य देवीलाल
महाग्राम योजना में जो कार्य किए जा रहे हैं वो बेहद घटिया स्तर के हैं – अदित्य
ढाणियों में बिजली देने का प्रावधान विधायक को मिलने वाली ग्रांट में किया जाए ताकि ढाणियों में आ रही बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जा सके
चंडीगढ़, 25 अगस्त, अभीतक: विधानसभा में इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान डबवाली को जल्द से जल्द जिला बनाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि डबवाली को जिला बनाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा करता है। इसके लिए हम एक रिप्रेजेंटेशन भी सरकार को दे चुके हैं। वहीं चैटाला गांव को महाग्राम योजना के तहत लिया गया है। लेकिन महाग्राम योजना में जो कार्य किए जा रहे हैं वो बेहद घटिया स्तर के हैं। गावं की सारी गलियां उखाड़ दी गई हैं जिससे गांव वासियों को बेहद परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। इस्तेमाल किए जा रहे मैटेरियल के सैंपल भरवाने और उसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तीसरा मुद्दा ओटू डैम की खुदाई न होने का उठाते हुए कहा कि ओटू डैम का निर्माण स्वर्गीय चै. ओमप्रकाश चैटाला ने मुख्यमंत्री रहते करवाया था। 2005 के बाद ओटू डैम की खुदाई नहीं की गई है जिसके कारण उसकी पानी जमा करने की क्षमता बहुत कम हो गई है। इसलिए ओटू डैम की खुदाई जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि खरीफ चैनलों द्वारा पानी गांवों और किसानों तक पहुंचाया जा सके। चैथा गंगा गांव में गुरु जंभेश्वर सेंटर के लिए सरकार ने 4 करोड़ 80 लाख रूपए मंजूर किए हुए हैं लेकिन आज तक उसका काम शुरू नहीं किया गया है। पांचवां राजस्थान कैनाल पर पांच पुल बने हैं जो आज इतने क्षतिग्रस्त हो चुके हैं कि उनको सरकार द्वारा ही बोर्ड लगाकर खतरनाक घोषित किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके उनकी मरम्मत नहीं की गई है। इसकी एक वीडियो भी मंत्री रणबीर गंगवा को भेजी हुई है। ढाणियों में बिजली देने का प्रावधान विधायक को मिलने वाली ग्रांट में किया जाए ताकि ढाणियों में आ रही बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जा सके।

जलभराव के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोले रानियां विधायक अर्जुन चैटाला
बर्बाद फसल के मुआवजे के लिए किसानों ने प्रदर्शन किए लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी – अर्जुन चैटाला
यमुनानगर में प्रधानमंत्री की एक रैली के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई थी उनको 50000 रूपए का मुआवजा दिया गया था, तो क्या बाढग्रस्त इलाके के किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनको भी सरकार कम से कम 50000 रूपए मुआवजा देगी?
चंडीगढ़, 25 अगस्त, अभीतक: जलभराव के कारण किसानों की बर्बाद हुई फसलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए रानियां से इनेलो के विधायक अर्जुन चैटाला ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण रोहतक, हिसार और भिवानी समेत कई जिलों में जलभराव के कारण किसानों की हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई। कई जगह पशुओं को चारे का भी अभाव हो गया। पानी की निकासी के लिए सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। किसानों ने इसके लिए कई जगह प्रदर्शन भी किए लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इस किसान विरोधी रवैये से किसानों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में लगभग 500 एकड़, झज्जर में लगभग 12000 एकड़, कुरुक्षेत्र में लगभग 800 एकड़, फतेहाबाद में लगभग 1800 एकड़, हिसार में लगभग 7000 एकड़, भिवानी में लगभग 12000 एकड़, रोहतक में लगभग 19000 एकड़ और सिरसा मे लगभग 2000 एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। अभी तक सरकार की तरफ से इन जिलों के किसानों के लिए कोई ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है जिससे किसानों को मुआवजा मिल सके। सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछते हुए अर्जुन चैटाला ने कहा कि उनका सवाल है कि किसानों को मुआवजा कब तक दिया जाएगा? दूसरा सवाल है कि प्रधानमंत्री की एक रैली यमुनानगर में हुई थी उसके लिए जिन किसानों की जमीन ली गई थी उनकी गेंहू की फसल काटी गई थी और किसानों को 50000 रूपए का मुआवजा दिया गया था। तो क्या हरियाणा के अंदर जो बाढग्रस्त इलाके हैं जहां किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनको भी सरकार कम से कम 50000 रूपए मुआवजा देगी?
कक्षा 11वीं तथा 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल होगा योग
भिवानी, 25 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के विद्यालयों में योग को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ० मुनीष नागपाल, भा.प्र.से. की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा में योग को ऐच्छिक विषय के रूप में शामिल करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड सचिव डॉ० मुनीष नागपाल, भा.प्र.से. द्वारा की गई। इस अवसर पर पंतजलि योग पीठ के हरियाणा राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य, डॉ० राजकुमार, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग, डॉ० संजय वैद, जिला योग समन्वयक, आयुष विभाग, संजय कौशिक, वरिष्ठ विशेषज्ञ, एससीईआरटी, गुरूग्राम, विनय मल्होत्रा, सदस्य पंतजलि हिसार व प्रियंका, योग अनुदेशक, हरियाणा योग आयोग शामिल रहे। बैठक में विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए योग को ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। बोर्ड सचिव डॉ० नागपाल ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति और परम्परा की अमूल्य धरोहर है। इसे विद्यालय स्तर पर पढ़ाए जाने से विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन प्राप्त होगा। इससे न केवल विद्यार्थियों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति एवं अनुशासन में वृद्धि होगी, बल्कि उन्हें जीवन में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक होनी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से योग को ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर गहनता से विचार किया गया। डॉ० नागपाल ने कहा कि योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने से विद्यार्थियों में तनाव प्रबन्धन, सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों का विकास होगा। यह कदम स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क की भावना को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर एक सरकारी प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।
सदन ने यह संकल्प लिया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी वर्ष को पूरे गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा।
प्रस्ताव में उल्लेख किया गया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का हरियाणा की भूमि से गहरा जुड़ाव रहा। अपनी यात्राओं के दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र, पिहोवा, कैथल, जींद, अंबाला, चीका और रोहतक की धरती को पवित्र किया। इन स्थानों पर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे आज भी उनके आशीर्वाद और शिक्षाओं की याद दिलाते हैं।
सदन ने हिंद की चादर, नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन भाई मति दास, भाई सती दास की शहादत और उनके बलिदान को स्मरण करता है। सदन भाई जैता जी की विशेष भूमिका को कृतज्ञता पूर्वक याद करता है। साथ ही सोनीपत के शहीद कुशाल सिंह दहिया जी के बलिदान को याद करता है।
चंडीगढ़ – विधानसभा का मानसून सत्र जारी’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में दिया जवाब
अभी तक जो दिल्ली में सरकार थी, वो विपक्ष के समर्थन की समर्थन की सरकार थी
वहाँ अब मौजूदा दिल्ली सरकार ने हरियाणा के साथ मिलकर यमुना नदी की सफाई का कार्य शुरू किया है
यमुना की सफाई का संज्ञान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिया है
केंद्रीय जल मंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ मेरी एक बैठक हुई- मुख्यमंत्री
मां यमुना की सफाई के लिए हम प्रतिबद्ध हैं
पिछले 4 महीने में 16000 मीट्रिक टन कचरा साफ किया गया है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में दिया बयान’
सीईटी की परीक्षा और उसके संचालन की पूरे हरियाणा में प्रशंसा हुई
पूरे हरियाणा ने इस पेपर को उत्सव के तौर पर मनाया
सीईटी की परीक्षा के सफल संचालन के लिए एचएसएससी, अधिकारियों, रोडवेज, सभी अध्यापकों और हरियाणा की जनता का धन्यवाद
1348893 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 1246797 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी
कई ऐसे जिलों में 92 प्रतिशत से ज्यादा हाजिरी परीक्षार्थियों की रही
जब कई सत्रों में परीक्षा होती है तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है
2022 में एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में भी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई थी
पहले दिन कुछ जगह बायोमेट्रिक मशीन की दिक्कत की बात आई लेकिन परीक्षा से पहले उनका समाधान करा दिया गया
फिर भी किसी छात्र को परेशानी हुई तो उनको फोटो, सीसीटीवी से मिलान कर रिजल्ट निकाल दिया जाएगा
कोई बच्चा या परीक्षार्थी कहीं नहीं भटका, अगर कोई भटका तो केवल विपक्ष के नेता
अगर कोई परीक्षार्थी गलत सेंटर पर पहुंच भी गया तो हमारे अधिकारियों ने अपने वाहन से उन बच्चों को सेंटर तक पहुंचाया
हमनें सीईटी की वैलिडिटी 3 साल रखी है, उसी हिसाब से सीईटी कराया गया
187000 बीसी समाज के बच्चों ने अपने जाति प्रमाण पत्र पोर्टल से डाउनलोड कराएं
1-2 दिन में ब्वततमबजपवद च्वतजंस खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सदन में कहा कि सीईटी परीक्षा और उसके संचालन की पूरे प्रदेश में प्रशंसा हुई, इसे हरियाणा की जनता ने उत्सव की तरह मनाया।
उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए एचएसएससी अधिकारियों, रोडवेज, शिक्षकों और प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि कोई बच्चा परीक्षा में नहीं भटका, अगर कोई भटका तो केवल विपक्ष के नेता।
अगर कोई परीक्षार्थी गलत सेंटर पर पहुंच भी गया तो अधिकारियों ने अपने वाहन से उन बच्चों को सेंटर तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले 1-2 दिनों में ब्वततमबजपवद च्वतजंस खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन दिया जवाब
जिन गांवों में जलभराव की समस्या आई है उन गाँवों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला है
पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी खराब फसल की जानकारी अपलोड करता है
किसान द्वारा अपलोड की गई जानकारी को हमारे अधिकारी वेरीफाई करते है, जिसके बाद मुआवजा दिया जाता है
पिछले दिनों हमनें किसानों का 78.50 करोड़ का मुआवजा दिया है
2004-14 तक किसानों को केवल 1158 करोड़ का मुआवजा दिया गया जबकि हमारी सरकार में 15500 करोड़ का मुआवजा अब तक दिया जा चुका है
विपक्ष केवल बिना आधार के पोर्टल को बदनाम करता है जबकि पोर्टल के आधार पर ही किसानों के घर तक उनका पैसा पहुंचना सुनिश्चित हुआ
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सदन में कहा कि हरियाणा और दिल्ली सरकार मिलकर यमुना नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त प्रयास कर रही हैं।’
उन्होंने बताया कि यमुना की सफाई का संज्ञान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी लिया है। इसी विषय पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां यमुना की पवित्रता और स्वच्छता के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि केवल पिछले 4 महीनों में 16,000 मीट्रिक टन कचरा साफ किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कहा कि जिन गांवों में जलभराव की समस्या आई है, उनके लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। इस पोर्टल पर किसान अपनी खराब फसलों की जानकारी अपलोड करते हैं, जिसे अधिकारी वेरीफाई करने के बाद मुआवजा जारी करते हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में किसानों को 78.50 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। वर्ष 2004 से 2014 तक किसानों को केवल 1158 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था, जबकि वर्तमान सरकार अब तक 15500 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दे चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष बिना आधार के पोर्टल को बदनाम करता है, जबकि यही पोर्टल किसानों तक उनका हक सीधे उनके घर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभा रहा है।
चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में बड़ी घोषणा’
1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों मिलेगी हरियाणा सरकार में यथोचित नौकरी- मुख्यमंत्री
सिख विरोधी दंगों के दौरान हरियाणा के 121 लोगों की हुई थी मृत्यु
सभी 121 परिवारों के वर्तमान सदस्य को उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी
1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में 20 गुरुद्वारों, 221 मकानों में 154 दुकानों, 57 फैक्टरी, 3 रेल डिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था
चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेश किया सरकारी प्रस्ताव’
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पेश किया प्रस्ताव
यह वर्ष नौवें सिख गुरु एवं हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी वर्ष है
सदन उनके अद्वितीय बलिदान के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए हरियाणा की जनता की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है
सदन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा आस्था और अंतःकरण की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा के लिए नवंबर 1675 में, दिल्ली के चांदनी चैक में दिए गए उनके जीवन के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण करता है
यह सदन भाई सती दास, भाई मति दास की शहादत, उनके बलिदान को स्मरण करता है
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का हरियाणा की भूमि से गहरा जुड़ाव रहा
अपनी यात्राओं के दौरान गुरु साहिब ने कुरुक्षेत्र, पिहोवा, कैथल, जींद, अंबाला, चीका और रोहतक में आकर इस भूमि को पवित्र किया
इन स्थानों पर स्थित पवित्र गुरुद्वारे, जैसे कि जींद में गुरुद्वारा श्री धमतान साहिब और गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब और अंबाला में गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब, उनके आशीर्वाद और शिक्षाओं की हमें याद दिलाते हैं
यह सदन भाई जैता जी की विशेष भूमिका को कृतज्ञता पूर्वक याद करता है।
उन्होंने बेमिसाल वीरता के साथ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शीश को दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब तक पहुँचाया
यह सदन सोनीपत जिला के गांव बड़खालसा के शहीद कुशाल सिंह दहिया के सर्वोच्च बलिदान को भी याद करता है
श्री कुशाल सिंह दहिया जी ने मुगल सैनिकों को भ्रमित करने के लिए अपना शीश अर्पित कर दिया
इसके फलस्वरूप ही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पवित्र शीश को श्री आनंदपुर साहिब तक सुरक्षित ले जाया जा सका
यह सदन श्री गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है
उनके बलिदान के 350वें शहीदी वर्ष को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने का प्रण लेता है
सदन में सर्वसम्मति से पास हुआ सरकारी प्रस्ताव।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में बड़ी घोषणा
1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों मिलेगी हरियाणा सरकार में यथोचित नौकरी- मुख्यमंत्री
सिख विरोधी दंगों के दौरान हरियाणा के 121 लोगों की हुई थी मृत्यु
सभी 121 परिवारों के वर्तमान सदस्य को उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी
1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में 20 गुरुद्वारों, 221 मकानों में 154 दुकानों, 57 फैक्टरी, 3 रेल डिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में
जोधपुर, भाजपा के नए अध्यक्ष के चयन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 5 से 7 सितंबर 2025 तक जोधपुर में तीन दिवसीय समन्वय बैठक आयोजित करेगा। बैठक में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा होने की संभावना है। इस हाईप्रोफाइल बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) और समन्वयकों सहित आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। बैठक में आरएसएस के सभी संगठनों के प्रमुख और आरएसएस के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बैठक में बीजेपी, एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण और सेवा समिति समेत 32 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन प्रमुख बीएल संतोष और सुनील बंसल, शिवप्रकाश, सौदान सिंह और वी. सतीश जैसे अन्य पार्टी नेता भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में सभी संगठन अपनी एक साल की रिपोर्ट पेश करेंगे और अमेरिकी टैरिफ समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में नए भाजपा अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही आरएसएस के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी। इस बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 और 28 अगस्त 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में रहेंगे। यहां मोहन भागवत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात करेंगे। 28 अगस्त को भागवत पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर देंगे। आरएसएस द्वारा सितंबर 2018 में भी विज्ञान भवन में इसी तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जॉब सुरक्षा न मिलने पर कर्मचारियों में भारी रोष,
3 सितम्बर को प्रमुख अभियंता पंचकुला के समक्ष होगा जोरदार प्रदर्शन व घेराव
भिवानी, 25 अगस्त हरियाणा गवर्नमेन्ट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. नं. 41, मुख्यालय चरखी दादरी सम्बंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणीं की मिटींग चिडि़याघर रोड़ जिला यूनियन कार्यालय में जिला प्रधान सुरेन्द्र कुमार टोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मिटींग में भिवानी जिले की सभी 11 ब्रांचों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मिटींग में विशेष रूप से प्रांतीय प्रधान ईश्वर शर्मा, महासचिव संदल सिंह राणा ने शिरकत की। मिटींग का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष व जिला सचिव श्रीभगवान अहलावत ने किया। यह जानकारी जिला प्रैस सचिव अमित कुमार जांगड़ा ने दी। राज्य प्रधान ईश्वर शर्मा ने मिटींग में उपस्थित सभी ब्रांचों से आये पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया, आर.के. संधु, हीना बिंदलेश से संगठन के पदाधिकारियों की 24 सूत्रीय मांग-पत्र पर वार्तालाप हुई। इन्होनें संगठन के मांग-पत्र को विभागीय अधिकारियों, एसीएस व प्रमुख अभियंताओं को भेजकर समाधान करने के लिए कहा। जिसमें भवन निर्माण एवं मार्ग शाखा प्रमुख अभियंता ने लगभग मांगों को पूरा कर दिया है। सिंचाई विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंताओं ने कर्मचारियों की 24 सूत्रीय मांगों का समाधान अभी तक नहीं किया है तथा न ही कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा दी है। जिससे संगठन में बहुत भारी रोष है। संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि सिंचाई विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंताओं के समक्ष आगामी 3 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे धरना, प्रदर्शन व जोरदार घेराव किया जायेगा। इस धरने-प्रदर्शन में पूरे प्रांत के तीनों विभागों (भवन निर्माण एवं मार्ग शाखा, सिंचाई विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग) के कर्मचारी भाग लेंगे। राज्य महासचिव संदल सिंह राणा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भवन एवं मार्ग विभाग में कच्चे कर्मचारियों को सरकार की हिदायतों अनुसार जॉब सुरक्षा दे दी गई है परन्तु सिंचाई विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग में जॉब सुरक्षा नहीं देने पर कर्मचारियों को पंचकुला में प्रमुख अभियंताओं के कार्यालय के समक्ष होने वाले धरने-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। कर्मचारियों ने भी इस धरने-प्रदर्शन में शामिल होने की एकजूटता प्रकट की। मुख्य मांगों में तीनों विभागों में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारी, टर्म अंपाईंटी कर्मचारी, मिस्ट्रोल कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, ट्यूबवैल ऑप्रेटर जो विभाग में काफी वर्षों से कार्यरत हैं को जॉब सुरक्षा दी जाए व कर्मचारियों का डाटा एचआरएमएस पर अपलोड किया जाए। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत कर्मचारियों का अनुभव विभागीय गलती के कारण जो गलत दर्शाया गया है इस त्रुटि को शीघ्र दूर किया जाए। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के बहुत से कर्मचारियों के इएसआई कार्ड जारी नहीं किए गए हैं जिससे ये कर्मचारी अपना ईलाज करवाने में असमर्थ है तथा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है जबकि इनके वेतन से हर महीने इएसआई का चार्ज काटा जा रहा है। ब्लॉक ईयर 2020-23 का तीनों विभागों की एलटीसी से वंचित जो कर्मचारी रह गए है उसका भुगतान शीघ्र ही करवाया जाए तथा ब्लॉक ईयर 2024-24 का एलटीसी का बजट डलवाकर शीघ्र ही भुगतान करवाया जाए। नियमित कर्मचारियों की एचआरएमएस पर पोस्ट सैक्शन करके खाली पदों पर पदौन्नति दी जाए। नियमित कर्मचारियों का मकान भत्ता 7-पे की हिदायतों अनुसार बढ़ाया जाए। ग्रुप-डी के कर्मचारियों को मिलने वाला वर्दी भत्ता प्रत्येक मासिक वेतन में जोड़कर दिया जाए। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी दलबीर श्योराण, सुरजीत खेडा, हरकेश शर्मा, राजकुमार सैन, संजय नैन, जिला उपप्रधान सुरेश कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष रिंकू यादव, जिला प्रैस प्रवक्ता अमित कुमार जांगड़ा, जिला कार्यालय सचिव चांदीराम कादयान, शहरी ब्रांच के प्रधान जयकिशन शर्मा, सचिव विजेन्द्र परमार, कोषाध्यक्ष सुखबीर गुर्जर, बजरंग लाल, संदीप कोंट, फिल्ड ब्रांच से प्रधान आनन्द श्योराण, सचिव सुरेन्द्र अत्री, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, अमित सहरावत, बवानी खेड़ा से कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव अनूप, जोगेन्द्र, सज्जन, तोशाम से प्रधान कर्णसिंह लाम्बा, सचिव संदीप गौड़, उमेद, कृष्ण, हनुमान, कैरू से प्रधान जगदीश, सचिव नरेन्द्र लंेघां, कोषाध्यक्ष सोनू, रतिभान, लोहारू ब्रांच से सचिव उपेन्द्र, सतबीर फौजी, सिवानी ब्रांच से सचिव भगवाना, कोषाध्यक्ष नीतेश, तेजपाल, नरेश, प्रीतम, बहल ब्रांच से सचिव सरजीत लीलस, कोषाध्यक्ष जैन कुमार, बी. एण्ड आर. सिविल भिवानी चेयरमैन प्रेम जांगड़ा, सचिव नसीब, तोशाम बी. एण्ड आर. प्रधान प्रदीप बराला, सचिव अंकित, कोषाध्यक्ष कृष्ण, आईबी सोरखी से सचिव कपिल, कोषाध्यक्ष कृष्ण, राजसिंह आदि उपस्थित थे।






