Haryana Abhitak News 27/08/25

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एच.डी. स्कूल बिरोहड़, झज्जर में बच्चों को दी गई एल्बेंडाजोल की गोलियां
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. जयमाला के आदेशानुसार बुधवार को एच.डी. स्कूल बिरोहड़, झज्जर में विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की गईं। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक बलराज फौगाट, सचिव विशाल नेहरा, प्राचार्या नमिता दास एवं उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित किया। बिरोहड़ पीएचसी की चिकित्सा टीम में एम.ओ. डॉ. मेजर पंकज, डी.एस. सुनील कुमार, एच.आई. सुनील कुमार, एल.एच.वी. संतोष कुमारी, एम.पी.एच.डब्ल्यू. अनिल कुमार तथा एम.पी.एच.डब्ल्यू. राकेश कुमार शामिल रहे। टीम ने विद्यालय पहुँच कर बच्चों को कृमि नियंत्रण की आवश्यकता, इसके लाभ और दवा सेवन के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि पेट के कीड़े बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, अतः एल्बेंडाजोल जैसी सुरक्षित दवा से समय-समय पर उनका उपचार करना आवश्यक है। विद्यालय परिवार की उपस्थिति में सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने की आदत, नाखून छोटे रखने और शौचालय के सही उपयोग की भी शिक्षा दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे जिनका उत्तर चिकित्सा टीम ने सहज भाषा में दिया। विद्यालय निदेशक बलराज फोगाट ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य अभियानों से बच्चों का शारीरिक विकास बेहतर होता है और वे बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। सचिव विशाल नेहरा एवं प्राचार्या नमिता दास ने चिकित्सा टीम और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर ऐसे अभियानों में सहयोग करता रहेगा ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आयोजित यह पहल बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और उन्हें स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर करने का महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई। विद्यालय स्टाफ एवं चिकित्सा टीम के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इंडो अमेरिकन स्कूल में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में किया क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: इंडो अमेरिकन स्कूल में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिनसे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरती है, उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और वे सफलता की ओर अग्रसर होते हैं। इसी कड़ी में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के पावन उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को और रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया। ग्रुप 1: कक्षा 1 व 2, ग्रुप 2: कक्षा 3 से 5 तक, ग्रुप 3: कक्षा 6 से 8 तक, ग्रुप 4: कक्षा 9 से 12 तक सभी समूहों के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कला को मिट्टी के माध्यम से बड़े ही सुंदर और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया। भगवान गणेश की विविध झांकियाँ और मनमोहक मूर्तियाँ देखकर सभी अभिभूत हो उठे।
परिणाम इस प्रकार रहे: ग्रुप – 1 में प्रथम: आदि, द्वितीय: दक्ष एवं वाणी, तृतीय: खुश्मीत एवं ध्रुव ग्रुप 2 में प्रथम: रितिक एवं परीक्षा, द्वितीय: केशव, दिव्यांशी एवं सक्षम तृतीय: जिया, नितेश एवं इशांत ग्रुप 3 में प्रथम: भारती एवं सगुण, द्वितीय: विनीता एवं रिद्धिमा, तृतीय: लवली एवं ध्रुवेश ग्रुप 4 में प्रथम: कक्षा दसवीं से यांशी, द्वितीय दृ नीशू कक्षा नवमी से, रितिका कक्षा नवमी से तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि यह भी सिद्ध किया कि लगन और मेहनत से किसी भी क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में रचनात्मकता, एकाग्रता और आत्मविश्वास का विकास करती हैं। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला तथा सभी ने भगवान गणेश से सफलता और मंगलकामनाओं की प्रार्थना की।

एल. ए. स्कूल में आज गणेश चतुर्थी के शुभावसर पर स्कूल प्रांगण में भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की गईं
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज गणेश चतुर्थी के शुभावसर पर स्कूल प्रांगण में भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की गईं। सभी विधि विधानों के आधार पर इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल मैनेजमेंट ने किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी जनकल्याण व समाज की सुख -शांति के लिए श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। तीन दिनों तक लगातार पूजा-पाठ करके भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद ग्रहण किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर और स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि भगवान श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं। इनका पूजन सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले किया जाता है अतः यह पर्व हम सबके लिए विशेष योगदान रखता है। किसी भी नए कार्य के लिए श्री गणेश जी की स्तुति बहुत आवश्यक हो जाती है। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने बताया कि दक्षिण भारत में इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब,पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव ने बताया की गणेश चतुर्थी के महत्व को हमें सभी जनमानस तक पहुँचा कर अपनी हिन्दू परम्परा को आगे बढ़ाना होगा।

संस्कारम स्कूल में गूंजा गणपति बप्पा मोरया का जयघोष: बच्चों ने रंग-बिरंगे मोदक और कलाकृतियों से मनाई गणेश चतुर्थी
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातिवास में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक भक्ति के साथ मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। उत्सव की शुरुआत गणेश जी की रंगीन चित्रकला प्रतियोगिता से हुई। बच्चों ने अपनी छोटी-छोटी उंगलियों से गणेश जी के मनमोहक चित्र बनाए और उनमें अपनी पसंद के रंग भरे। प्रत्येक चित्र में बच्चों का उत्साह और कला के प्रति उनका प्रेम साफ झलक रहा था। इसके बाद, छात्रों ने पीपल के पत्तों से गणेश जी की सुंदर आकृतियाँ बनाईं। यह गतिविधि बच्चों को प्रकृति से जोड़ते हुए उनकी कलात्मक प्रतिभा को निखारने का एक अनूठा अवसर था। त्योहार के महत्व को समझाने के लिए बच्चों को श्बाल गणेशश् नामक एक मनोरंजक फिल्म दिखाई गई। फिल्म के माध्यम से उन्हें गणेश जी के जीवन, उनकी बुद्धिमत्ता और दयालुता के बारे में बताया गया। बच्चों ने बड़े ध्यान से फिल्म देखी और इससे बहुत कुछ सीखा। कार्यक्रम का सबसे भक्तिमय क्षण तब आया जब नन्हे भक्तों ने गणेश जी की आरती की। छोटे-छोटे हाथों ने तालियाँ बजाईं और मधुर स्वर में श्जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवाश् का जयकारा लगाया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। उत्सव का समापन पारंपरिक श्मोदकश् वितरण के साथ हुआ, जो गणेश जी का सबसे प्रिय भोग माना जाता है। बच्चों को मोदक पाकर बहुत खुशी हुई। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। बच्चों को सम्भोधित करते हुए डॉ महिपाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में न केवल भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान बढ़ता है, बल्कि उनमें कला, रचनात्मकता और एकजुटता की भावना भी विकसित होती है।

झज्जर शहर में बुधवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेते डीएमसी डॉ सुशील कुमार।
डीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन नंबरों पर संपर्क कर स्वच्छता से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं और सफाई से संबंधित शिकायत दर्ज कराकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

सार्थक मुहिम के साथ स्वच्छता गतिविधियों में आगे बढ़ रहा झज्जर
स्वच्छता की अलख जगाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा झज्जर
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिलावासियों से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में पुनीत भागीदारी का किया आह्वान
झज्जर के अलावा बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित
डीएमसी डॉ सुशील कुमार ने झज्जर शहर में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि म्हारा झज्जर-स्वच्छ झज्जर बनाने के उद्देश्य से मानवीय संवेदना अनुरूप अपने आसपास सुखद व स्वच्छता पूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए जहां हम अपनी धरा का सौंदर्यीकरण कर सकते हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगामी 7 नवंबर तक चल रही 11 सप्ताह के शहर स्वच्छता मुहिम के माध्यम से हमें जीवन पर्यंत स्वच्छता अपनाने का संदेश मिलेगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि इस अभियान के तहत रोजाना प्रत्येक क्षेत्र में सुबह के समय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता व्यवस्था प्रबंधन की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जहां कहीं भी अस्वच्छता का माहौल है उसे तत्परता से स्वच्छता में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कूड़ा करकट के ढेर, सीएंडडी वेस्ट, नालों की सफाई व्यवस्था, मुख्य सडकों पर अवैध कब्जों को हटाने सहित संबंधित विभाग सड़कों पर बने गड्ढों को भरने के साथ ही शहरी सौंदर्यकरण की दिशा में उठाए गए हर कदम की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्थित रूप से स्वच्छता दूत बनते हुए सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया जाए। डीसी ने बताया कि यह अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान-स्वच्छ हरियाणा की पहचान थीम पर केंद्रित है। डीसी ने झज्जर,बहादुरगढ़, बादली व बेरी उपमंडल क्षेत्रों के लिए नियुक्त अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का नियमित जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दूर करने के साथ ही आमजन को सफाई बनाए रखने में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्किट में दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान रखने के लिए कहा जाए। फिर भी यदि कोई कूड़ा करकट फैलाता है तो उसे पहले नोटिस दिए जाएं और फिर भी यदि कूड़ा करकट फैलाया जाता है तो संबंधित का चालान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले आमजन को सचेत किया जाए कि वे नियमों की पालना करते हुए स्वच्छता अपनाएं और न मानने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में हरियाणा सरकार के दृष्टिकोण अनुरूप विजिबल चेंज लाने में प्रशासन के साथ ही आमजन की भी उल्लेखनीय भूमिका नजर आए, इस लक्ष्य के साथ सभी इस पुनीत अभियान में आहुति डालें।
डीएमसी ने भगत सिंह चैक,माता गेट सहित कई क्षेत्रों में परखी सफाई व्यवस्था
बुधवार को झज्जर जिला मुख्यालय के अलावा बहादुरगढ़ और बादली में भी हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया। डीएमसी डॉ सुशील कुमार ने झज्जर नप के ईओ देवेंद्र कुमार,सेनेटरी इंस्पेक्टर आनंद मलिक के साथ शहर के भगत सिंह चैक, माता गेट, सीता राम गेट, तलाव चैक, बीकानेर चैक का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था पर बल दिया। नगरपरिषद द्वारा सम्बंधित विभागों के सहयोग से सफाई व्यवस्था के साथ साथ बिजली की तारों और खंभों को दुरुस्त किया गया। शहीद भगत सिंह चैक, गाजी कमाल सामुदायिक केंद्र के समीप अतिक्रमण हटाया गया और साथ ही लोगों को दोबारा से अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गई। वार्ड संख्या दो और यादव कालोनी में बिजली की लटकती तारों को ठीक किया गया और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टरों, बैनरों को हटाया गया। इसी प्रकार बहादुरगढ़ नगरपरिषद द्वारा भी शहर के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की गई। शहर वासियों को 11 सप्ताह तक चलने वाले अभियान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं बादली उपमंडल मुख्यालय पर सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
डीएमसी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत यदि किसी नागरिक को सफाई संबंधी समस्या है या कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे नगर परिषदध्नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जिला नगर आयुक्त कार्यालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद झज्जर के लिए हेल्पलाइन नंबर 81680-92375 जारी किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद बहादुरगढ़ के लिए हेल्पलाइन नंबर 8814000682, तथा नगर पालिका बेरी के लिए 9728108959 नम्बर जारी किया गया है।

कैथल जिले के डीएवी कॉलेज चीका में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न हुआ
कैथल, 27 अगस्त, अभीतक: बुधवार को कैथल जिले के डीएवी कॉलेज चीका में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें डॉ वीरेंद्र पाल के द्वारा महाविद्यालय में अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ताराचंद ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के विषय में जानकारी देते हुए कहा सरकारी नौकरियां सीमित मात्रा में है, हमें हमारे उज्जवल भविष्य के लिए उद्यमिता के मार्ग को ही चुनना चाहिए और उन्होंने बताया फाइव आईडियाज आफ एंटरप्रेन्योरशिप की जानकारी दी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूक किया। आज अमेरिका के द्वारा जो टेरिफ भारत पर लगाए गए हैं उसको चुनौती न मानकर अवसर समझते हुए केवल स्वदेशी पूर्ण स्वदेशी उपयोग करने का संकल्प जिससे भारत के उद्योग धंधे उन्नति करेंगे और यह चुनौती हमारे लिए अवसर साबित होगी। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मुख्य वक्ता के द्वारा महाविद्यालय के जो विद्यार्थी इंटर्नशिप प्राप्त कर चुके हैं सभी को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरित किए अंत में प्रधानाचार्य डॉ जसबीर सिंह ने मुख्य वक्ता ताराचंद का महाविद्यालय में पधारने और विद्यार्थियों को उद्यमिता से जुड़ी बहुमूल्य जानकारी देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र टीम 11 के सदस्य डॉ जोरावर सिंह, महाविद्यालय से डॉ वीरेंद्र पाल, डॉ राजेंद्र व 110 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा शुरू
आगामी 8 सितंबर तक मनाया जाएगा पखवाड़ा

झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा 40 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की शुरुआत की गई है और यह पखवाड़ा आगामी 8 सितंबर तक चलेगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि आपकी आँखों से किसी और की जिंदगी में नया उजाला आ सकता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान हमें एक महान और पुण्य कार्य की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि को भी नागरिक जीते-जी आंखें दान करने की प्रतिज्ञा ले सकते हैं और अपने इस दान से किसी के अंधेरे जीवन में रोशनी की किरण जा सकते है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद नेत्रों को 6 से 8 घंटे तक निकाला जा सकता है तथा नेत्रदाताओं और प्राप्तकर्ताओं के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। नेत्रदानी की मृत्यु के बाद, परिजन तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंखें दान करने के लिए हरियाणा में टोल फ्री नंबर 112 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4770 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त
किसान योजनाओं का लाभ लेने व फसल बीमा के लिए पोर्टल पर करवाएं पंजीकरण- डीसी

झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खरीफ फसलों का पंजीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा पंजीकरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक खरीफ फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वह 31 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकते हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान का पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकृत किसान से ही केवल फसल खरीदी जाएगी। ऐसे में किसान को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने व फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित दाम पर बेचने के लिए जरूरी है कि जिला के किसान पोर्टल पर अपनी बोई गई खरीफ फसल का ब्यौरा दर्ज कराने का पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसान की ओर से पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के पास सभी किसानों का ब्योरा आने के बाद उन्हें मंडी में बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज भेजकर उन्हें मंडी में किस दिन व किस वक्त आना है, की जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने जिला के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जो किसान अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई कर चुके हैं। वे उपरोक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। दूसरी ओर कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेन्द्र अहलावत ने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। किसान कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। फसलों का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना – डीसी
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत ऋण के जरिये स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाली व हरियाणा की स्थायी निवासी महिला इस योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदक के समय महिला उद्यमी की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है और आवेदक पहले से लिए गए ऋण का डिफाल्टर न हो। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के माध्यम से योजना के तहत जनरल श्रेणी की महिला को 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित श्रेणी की महिला को 25 हजार रुपए अनुदान राशि दी जाएगी। महिलाएं परचून की दुकान, कपड़े की दुकान, सैलून, सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, हलवाई की दुकान, फूड स्टाल, टिफिन सर्विस, मिट्टी के बर्तन आदि बनाने का काम शुरु कर सकती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे, इन दस्तावेजों में आवेदक पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार फोटो आदि शामिल है और सभी दस्तावेजों की दो-दो प्रतियां आवश्यक है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसी झज्जर।

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य 29 अगस्त से आयोजित होंगी खेल गतिविधियां
बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में फिटनेस के प्रति जागरूकता लाना है कार्यक्रम का उद्देश्य

झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस को 29 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। जिसके चलते जिले में विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन खेल कार्याक्रमों का उद्देश्य सभी बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में फिटनेस के प्रति जागरुकता लाना तथा उन्हें फिट रहने के लिए सतत खेल एवं योग जैसी गतिविधियों से जोड़ना है। डीसी ने इस संबंध में शिक्षा, खेल सहित संबंधित अधिकारियों को शैड्यूल के अनुरूप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एडीसी जगनिवास को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम में जिले के बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी सहभागिता करेंगे। खेल गतिविधियों में स्कूल, कॉलेज, खेल संस्थाएं, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी संस्थाएं तथा अन्य विभाग आदि भी सहभागिता करेंगे। खेल गतिविधियों में शामिल होने वाले व्यक्ति, संस्था और विभाग फिट इंडिया के पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्पिजपदकपंण्हवअण्पद) पर अपना पंजीकरण करेंगे। कार्यक्रम के तहत 29 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर फिट इंडिया शपथ एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 30 अगस्त को स्कूल एवं कॉलेज स्तर की खेल प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद, फिटनेस वार्ता, स्वदेशी खेलों पर आधारित खेल प्रतियोगिताएँ, इनडोर खेल सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 31 अगस्त को भी खेल से जुड़ी गतिविधि यां होंगी।

बुधवार को झज्जर शहर के वार्ड नंबर 7 व 9 में नप अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लेती सीटीएम नमिता कुमारी।

स्वच्छता का संकल्प लें झज्जरवासी – सीटीएम
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत सीटीएम नमिता कुमारी ने झज्जर शहर के वार्ड 7 व 9 का दौरा कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: प्रदेश सरकार के निर्देश पर हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत जिला में निरंतर जागरूकता गतिविधिया जारी हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सीटीएम व वार्ड नंबर 7 व 9 के नियुक्त प्रभारी अधिकारी नमिता कुमारी ने नगर परिषद के एमई नरेंद्र तनेजा के साथ झज्जर शहर के दोनों वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में जिलाभर के शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गली मौहल्ले, चैक चैराहों, सरकारी भवन तथा पार्क आदि पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन आम नागरिक तथा सरकारी अमला मिलकर काम करेगा। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे प्रोएक्टिव अप्रोच के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करें। सभी वार्डवासी कहीं भी खुले में कूड़ा ना फैंके, निर्धारित स्थान पर ही डालें। हम गंदगी फैलाएंगे नहीं तो उठाने की नौबत ही नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह जन अभियान है। वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना केवल सरकार का नहीं, बल्कि समाज को साथ मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान अच्छा काम करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र चंडीगढ’
शून्य काल में उठाए गए मुद्दे
बुधवार को ’हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र’ के दौरान ’श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने शून्य काल के दौरान बोलते हुए व संज्ञान में लाए गए मुद्दे
झज्जर के नेहरू कॉलेज नई बिल्डिंग व हास्टल बनने के लिए,
मातनहेल कॉलेज की बिल्डिंग की जर्जर हालत होने पर जांच की मांग की,
झज्जर शहर के दयानन्द सरस्वती खेल स्टेडियम को बनाया जाए,
गाँव गोरीया मंे शूटिंग रेंज,
गाँव बिरोहड़ में खेल स्टेडियम और मॉडल गाँव बनाया जाए,
गाँव मातनहेल से साल्हावास की रोड बनाई जाए
छुछकवास बाइ पास, छुछकवास से बहु फोर लाइन बनने, झज्जर-दादरी रोड फोर लाइन, शहर की च्ॅक् रोड जल्दी से जल्दी संज्ञान में लेके बनाई जाए
गाँव मातनहेल को सब डिवीजन का दर्जा दिलाने बारे
गाँव बहु को सब तहसील बनाया जाए
शहर के ओल्ड बस स्टैंड में गर्ल नर्सिंग कॉलेज या गर्ल कॉलेज की मांग की।

अधिक बारिश से देवरखाना स्कूल में जलभराव, समाजसेवी ने की मदद
बादली, 27 अगस्त, अभीतक: बादली उपमंडल के गांव देवरखाना में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने के चलते विद्यालय परिसर में पानी भर गया। विद्यालय प्रभारी श्री नरेंद्र ने बताया कि बारिश ज्यादा होने की वजह से स्कूल के कुछ कमरों में भी पानी घुस गया। गांव देवरखाना के समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह अपना ट्रैक्टर पंखा लेकर विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय परिसर में भरे पानी को बाहर निकाला। विद्यालय प्रभारी श्री नरेंद्र ने सुरेंद्र सिंह पहले भी विद्यालय के हित में कार्य करते रहे है उनका आभार व्यक्त किया। मौके पर ही गांव के सरपंच प्रतिनिधि इंद्रजीत,पंच मोहित कुमार, पंचायत सचिव दीपक, अरुण कुमार अध्यापक आदि मौजूद रहे।

विधायक राजेश जून ने विधानसभा सत्र में बहादुरगढ़ की 8 अहम समस्याओं को मजबूती से उठाया
1 सीवर ओवरफ्लो की स्थायी समाधान की मांग
2 मांडोठी व बराही गांव की किल्लाबंदी व चकबंदी
3 जम्मू-कटरा हाईवे पर बहादुरगढ़ क्षेत्र के लिए एंट्री-एग्जिट सुविधा
4 गांव बालौर, परनाला, बामडोली में प्लास्टिक वेस्ट गोदाम हटाने की मांग
5 बहादुरगढ़ प्रवेश द्वार पर आधुनिक गेट बनाने का सुझाव
6 लाइनपार क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज की मांग
7 मॉडल संस्कृति स्कूल में 36 नए कमरे बनाने की मांग
8 बारिश से नष्ट फसलों का तुरंत सर्वे व मुआवजा दिलाने की मांग
साथ ही विधायक राजेश जून ने 9 करोड़ की सुपर सकर मशीन
18 करोड़ से छोटूराम नगर एसटीपी अपग्रेड मंजूर करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया।

हरेक हिन्दू परिवार से एक सक्रिय सदस्य की दरकार – राजकुमार यादव
धारूहेडा, 27 अगस्त, अभीतक: विश्व हिन्दू परिषद धारूहेड़ा नगर ने धूम धाम से स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 4 स्थित शिव मंदिर में नगर अध्यक्ष जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला टोली सदस्य देवेन्द्र देवासी ने किया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भिवानी विभाग मंत्री राजकुमार यादव की मुख्यातिथि व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र जोशी की मुख्य वक्ता के रूप में विशेष उपस्थिति रही। नरेन्द्र जोशी ने अपने वक्तव्य में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना पूज्य संतो के मार्गदर्शन में मुम्बई के संदीपनी आश्रम में हुई। विहिप स्थापना का उद्देश्य अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं को स्थायित्व देना व संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी संस्कृति व परम्पराओं को समझना होगा। अपनी संस्कृति व विचारों में वृद्धि करना हमारा कार्य है। विभाग मंत्री राजकुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा है कि विश्व मे रहने वाला प्रत्येक हिन्दू विश्व हिन्दू परिषद का स्वतः सदस्य है चाहे वह विहिप के संपर्क में है या नहीं है। विश्व में हिन्दुओं के हितों की चिंता करने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन विश्व हिन्दू परिषद है। इसलिए प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को विहिप का सक्रिय सदस्य के रूप में जरूर जुड़ना चाहिए ताकि सनातन वैदिक धर्म की विचारधारा को ओर बल मिल सके। कार्यक्रम में धर्मपाल श्योरान त्ॅ। उप प्रधान सेक्टर 4 की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर सुन्दर, सचिन, अनिल, मुकेश भाटी, बब्लू शेखावत, मुकेश कुमार, हेमंत, प्रवीण चैहान, भूपेंद्र, निर्मला, मंजु गुप्ता, प्रीति, पिंकी, ओम वेती, उषा, सतबीर, बबली व अन्य गणमान्य लोगों की भारी उपस्थिति रही।

अंचल मल्टी स्पेशलिटी व मेटरनिटी सेंटर में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अस्पताल में गणेश जी को विराजमान किया गया है, जिसका स्वागत ढोल – नगाड़ों के साथ पूरे स्टाफ और डॉक्टर की टीम ने किया। इस मौके पर डॉ विनोद अंचल व डॉ अनीता अंचल ने बताया कि गणेश जी को विघ्नहर्ता और सुख कर्ता माना जाता है । अस्पताल की ओर से गणेश जी से प्रार्थना की गई है कि वे अस्पताल के सभी मरीजों और भिवानी क्षेत्र के दुखों को दूर करें और समाज में खुशी लाएं। अस्पताल की टीम गणेश जी के आगमन पर प्रसन्न है और उनकी कृपा की कामना करती है। अंचल मल्टी स्पेशलिटी व मेटरनिटी सेंटर की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अस्पताल की टीम ने गणेश जी से प्रार्थना की है कि वे जब यहां से जाएं तो समाज का दुख अपने साथ हर कर ले जाएं और समाज में खुशी लाएं। इस मौके पर डॉ कृष्ण कुमार , डॉ संचित, डॉ प्रियंका , डॉ मीनू यादव, डॉ स्नेहा परमार, डॉ साकेत जैन ,डॉ अरुण जांगड़ा , डॉ रश्मि व स्टाफ मे छबीलदास जी, दया किशन जी ,सचिन ज्योति ,रजनी ,मीनू , रविंद्र ,अनु, सुनीता ,सुमन, योगिता नीलम, मोहित, निखिल सीमा ,विजय ,रुपेश ललिता आदि मौजूद थे

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में ब्लॉक प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरगढ़ श्री शेर सिंह की अध्यक्षता में आज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़ में ब्लॉक प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खंड के सभी क्लस्टर प्रमुखों, ए.बी.आर.सी. और बी.आर.पी. ने भाग लिया। बैठक का शुभारंभ जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया द्वारा किया गया। उन्होंने सभी हितधारकों द्वारा किए गए विद्यालय भ्रमणों के आंकड़े प्रस्तुत किए तथा सहभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक हमने निपुण मिशन में इनपुट पर बहुत कार्य किया है, अब हमें आउटपुट अर्थात छात्रों के शैक्षिक स्तर पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी महीने में द्वितीय एवं तृतीय कक्षा के सभी छात्रों का शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने इस मूल्यांकन प्रक्रिया के संपूर्ण ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा गुणवत्तापूर्ण विद्यालय भ्रमण पर भी जोर दिया। इस अवसर पर जिला सक्षम नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र देशवाल ने छात्रों द्वारा इन्स्पायर अवार्ड के लिए नामांकन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा मौलिक विद्यालयों के भ्रमणों के महत्व पर भी बल दिया। खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने अपने द्वारा भ्रमण किए गए विभिन्न विद्यालयों के अनुभव साझा किए तथा सभी सहभागियों को आगामी महीने में निर्धारित कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के छात्रों के मूल्यांकन को सफलतापूर्वक एवं वास्तविक रूप से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर खंड स्तरीय प्रिंट रिच एनवायरनमेंट प्रतियोगिता के विजेताओं पूनम, किरण और मोनिका को भी प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन ब्लॉक निपुण समन्वयक अर्चना शर्मा और प्रिया द्वारा किया गया। उन्होंने बैठक के सभी प्रमुख बिंदुओं को सुचारु रूप से प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह बैठक शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं छात्रों के अधिगम स्तर को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई तथा ब्लॉक स्तर पर शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध हुई।

रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत पैदल निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था प्रबंधन का जायजा लेते डीसी अभिषेक मीणा। रेवाड़ी बड़ा तालाब क्षेत्र में निरीक्षण करते डीसी अभिषेक मीणा।

म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम
लोगों की आदत में सफाई को शामिल करना अभियान का उद्देश्य रू डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने करीब चार किलोमीटर पैदल चल सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
डीसी का आह्वान – मिलकर आगे बढ़ेगा रेवाड़ी तो जल्द स्वच्छ बनेगा रेवाड़ी

रेवाड़ी, 27 अगस्त, अभीतक: आने वाले 11 सप्ताह तक प्रशासन द्वारा आमजन के सहयोग से चलाए जा रहे म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी अभियान का उद्देश्य लोगों की आदत में सफाई को शामिल करना है। स्वच्छ वातावरण के साथ सुखद माहौल प्रदान करने में यह 11 सप्ताह आमजन को स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ने में मार्ग प्रशस्त करेंगे। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिए जिला प्रशासन प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए दृढ़ संकल्प है और स्वच्छता ही सेवा मानते हुए आमजन को भी इस पुनीत अभियान में आहुति डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने बुधवार की सुबह करीब चार किलोमीटर शहर के कंटेनर डिपो से बाइपास रोड होते हुए राजेश पायलेट चैक, अंबेडकर चैक-बस स्टैंड रोड, बावल चैक से होते हुए ब्रास मार्केट के पीछे पार्क से बड़ा तालाब तक पहुंचे और इस दौरान उक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही सडकों की हालत, नालों की सफाई व्यवस्था तथा इस क्षेत्र के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण की दिशा में कैसे कदम उठाए जाएं इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने पैदल निरीक्षण के दौरान नालों पर रखे टूटे हुए स्लैब को तुरंत हटाने सहित नालों में गंदगी को निकालकर सफाई करते हुए जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए।
जन अभियान के साथ प्रशासन फील्ड में एक्टिव – डीसी
डीसी ने कहा कि प्रशासन के साथ ही आमजन की सहभागिता के साथ मिलकर चलाई जा रही म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम सार्थक होगी। सभी संसाधनों के माध्यम से शहरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन अभियान के साथ प्रशासन फील्ड में उतर रहा है और हर पहलू पर फोकस करते हुए स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि जन भागीदारी के साथ प्रशासन फिल्ड में एक्टिव मोड में कार्य करने से रेवाड़ी सफाई के क्षेत्र में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर होगा।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की स्वच्छता की पहल में रेवाड़ी बनेगा सहभागी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव जिस प्रकार आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत स्वच्छता को लेकर लोगों में सफाई रखने की जागृति पैदा कर रहे हैं उसमें प्रशासन सहित रेवाड़ी का हर शख्स अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में यह 11 सप्ताह एक बड़ा परिवर्तन लाएंगे और आने वाले 11 सप्ताह के बाद रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में स्वच्छता की सुगंध महकेगी। हर वर्ग की म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में उल्लेखनीय भूमिका रहे इसके लिए नियमित संस्थाओं से संपर्क साधते हुए जन मुहिम के रूप में प्रशासन नेतृत्व कर रहा है। डीसी ने कहा कि सभी विभाग, सभी एसोसिएशन, सभी पार्षद सहित अन्य गणमान्य लोग आमजन को साथ लेकर मिलकर सफाई अभियान को मूर्त रूप देने में अपनी सक्रियता रखेंगे तो रेवाड़ी शहरी क्षेत्र निश्चित तौर पर जल्द स्वच्छता का उदाहरण पेश करेगा।
मारे बच्चे बनेंगे स्वच्छता दूत
डीसी ने कहा कि जिला के शिक्षण संस्थान के बच्चे म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में स्वच्छता दूत की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए शिक्षण संस्थान से अभिभावकों के लिए जागरूक संदेश लेकर बच्चे अपने घरों में पहुंचेंगे और अभिभावकों को यह संकल्प दिलाएंगे कि हमें अपने घर का कूड़ा करकट कहीं बाहर न फैंककर बल्कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाडियों में ही डालना है। जागरूकता के लिए हर वार्ड स्तर पर प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं तो वार्डवासियों के सहयोग से लोगों में सफाई बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाएंगे।
यह रहे मौजूद
डीसी द्वारा पैदल निरीक्षण के दौरान एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार, ईओ एचएसवीपी दीपक घनघस, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सतेंद्र श्योराण, नगर परिषद एक्सईएन अंकित वशिष्ठ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

रेवाड़ी में सडक सुरक्षा समिति की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीसी अभिषेक मीणा।

सडक तंत्र की मजबूती के साथ सडक दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ली सडक सुरक्षा समिति की बैठक
नेशनल हाईवे द्वारा फ्लाई ओवर के साथ सर्विस लेन सही ढंग से बनाई जाए

रेवाड़ी, 27 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला से निकल रहे राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित संपर्क सडक तंत्र की मजबूती के साथ सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। ऐसे में संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सडकों के सुधारीकरण पर पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए सही रखरखाव सडकों का रखें। सडक निर्माण कार्य से जुड़े विभागीय अधिकारियों को सदैव यह प्रयास करना चाहिए कि वे अपनी सडकों को वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक किस प्रकार से बनाएं। डीसी अभिषेक मीणा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में सडक सुरक्षा समिति की जिलास्तरीय बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला की सडकों पर सभी ब्लैक स्पॉट पर सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, राजमार्ग प्राधिकरण, नेशनल हाई-वे व एचएसआईडीसी आदि विभागों के अधीन सडकों पर जो भी ब्लैक स्पॉट हैं, उनको तत्परता से दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट मार्गो सहित अन्य सडकों व चैराहों पर राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाते हुए क्षतिग्रस्त सडकों की तुरंत प्रभाव से मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा फ्लाई ओवर के साथ सर्विस लेन दोनों साइड से सही ढंग से बनाई जाए ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि जिला की सडकों पर अवैध कट बंद किए जाएं तथा जहां जरूरत है वहां संबंधित एजेंसी की ओर से सडक सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने नेशनल हाईवे के साथ की सर्विस रोड़ को ठीक करवाने के निर्देश भी दिए। संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सडकों पर गड्ढों को दुरूस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं। डीसी ने सड़कों पर ओवर लोढ़ वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।
आपसी तालमेल के साथ कार्य करें विभाग – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को आपसी समन्वय स्थापित करके काम करने और विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी भूमिका अदा करें।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी,आरटीए सचिव एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार व एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

अपनी पूंजी को प्लाट खरीद के दौरान अवैध कॉलोनाइजर के हाथों न करें खराब – डीसी
डीसी ने की अपील- अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें
कॉलोनी की वैधता बारे पहले नगर योजनाकार से करें संपर्क

रेवाड़ी, 27 अगस्त, अभीतक: आप अपनी मेहनत की पूंजी को प्लॉट की खरीददारी की उत्सुकता में अवैध कॉलोनाइजर के हाथों न सौंपे अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। पूरी जांच परख के बाद ही आप जमीन की खरीद फरोख्त करें ताकि किसी भी प्रलोभन का आप शिकार न हो पाएं। यह अपील डीसी अभिषेक मीणा ने जनहित में की। उन्होंने बताया कि जिला नगर योजनाकार के अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों के रजिस्ट्रेशन पर पूर्ण अंकुश लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में आमजन पूरी जागरूकता का परिचय देते हुए ही कदम उठाएं। डीसी मीणा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला नगर योजनाकार, खनन व श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों में नियमानुसार विभागीय कार्यवाही (तोड़फोड़ की कार्यवाही व एफ0आई0आर0 दर्ज करवाने) करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अवैध कालोनियां नियमितिकरण पॉलिसी के अन्तर्गत नहीं आती हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो रहा है उसे तुरंत प्रभाव से खंडित किया जाए। डीटीपी मनदीप सिहाग ने विभागीय गतिविधियों से संबंधित विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सरकार के निर्धारित नियमों की पालना जिला में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित की जा रही है। डीसी ने आमजन से अपील की कि नियंत्रण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी काटने वाले झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं, इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब वह उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है इसलिए नागरिक चिन्हित की गई अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त न करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे जिला नगर योजनाकार रेवाड़ी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को छानबीन कर सकता है।
अवैध खनन न हो इसके लिए मॉनिटरिंग जरूरी: डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने खनन अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो इसके लिए संबंधित विभाग नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध खनन होता पाया गया तो दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध माइनिंग की जा रही है तो खनन विभाग उस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए माइनिंग को बंद करवाएं। अरावली की पहाडियों पर विशेष निगरानी रखी जाए कि कहीं कोई पत्थर की खुदाई तो नहीं कर रहा है। इसी प्रकार मिट्टी की परमिशन वाली साइटों पर सरकार के नियम अनुसार खुदाई होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में सभी संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में जांच करने के निर्देश दिए। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर विभाग की पैनी नजर है। दिन रात विभागीय टीम मॉनिटरिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ई बिल रवानगी की भी जांच की जाती है।
बाल श्रम के नियमों की पालना न करने पर करें कार्यवाही – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा द्वारा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध और विनियम अधिनियम 1986 के अंतर्गत टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में श्रम अधिकारियों द्वारा श्रम एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां भी बाल श्रम नियमों की अवहेलना हो वहां सहायक श्रम आयुक्त स्वयं मौके पर पहुंचकर बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने का कार्य करें साथ ही श्रम एक्ट के तहत श्रम नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें।

रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से दी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल से भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर एक रंगोली रेखाचित्र के माध्यम से सभी को दी गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। मुकेश शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर एक यह भी मान्यता है कि भाद्रपद पास की चतुर्थी को गणेशजी ने महाभारत का लेखन कार्य आरंभ किया था। महर्षि वेदव्यास ने महाभारत की रचना के लिए गणेशजी का आह्नान किया था। उनसे महाभारत को लिपिबद्ध करने की प्रार्थना की। गणेश जी ने कहा कि मैं जब लिखना प्रारंभ करूंगा तो कलम को रोकूंगा नहीं, यदि कलम रुक गई तो लिखना बंद कर दूंगा। तब व्यासजी ने कहा प्रभु आप विद्वानों में अग्रणी हैं और मैं एक साधारण ऋषि किसी श्लोक में त्रुटि हो सकती है, अतः आप बिना समझे और त्रुटि हो तो निवारण करते हुए श्लोक को लिपिबद्ध करें। चतुर्थी के दिन ही व्यासजी ने श्लोक बोलना और गणेशजी ने महाभारत को लिपिबद्ध करना प्रारंभ किया था। उसके बाद 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी को लेखन का कार्य समाप्त हुआ था। इस चैपाल रंगोली में पूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, रमेश कौशिक, नसीब कौशिक, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा व अलीशा शर्मा नर मौजूद रहकर गणेश भगवान को अपना नमन किया।

यह सही है कि विपक्ष को बोलने का अधिकार है, लेकिन विपक्ष को सुनने का भी मादा रखना चाहिए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
इतिहास गवाह है कि भगौडों के सारे अधिकार छीन लिए जाते हैं – अनिल विज’

चण्डीगढ, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में विपक्ष को आडे हाथों लेते हुए कहा कि ‘‘यह सही है कि विपक्ष को बोलने का अधिकार है, लेकिन विपक्ष को सुनने का भी मादा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि भगौडों के सारे अधिकार छीन लिए जाते हैं। श्री विज आज हरियाणा विधानसभा मंे चल रहे मॉनसून सत्र के दौरान शैतान शब्द को लेकर विपक्ष द्वारा आपत्ति जताने के संदर्भ में चल ही बहस के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को सुनने का भी मादा रखना चाहिए जबकि विपक्ष चला गया। उन्होंने कहा कि जब आप (विपक्ष) सुनते नहीं है और चले जाते हो और बार-बार उसी बात को उठाते हो, तो विपक्ष को मान लेना चाहिए कि उनके द्वारा रेसोल्यूशन को विदड्रा कर लिया है इसलिए विपक्ष मान ले कि रेसोल्यूशन को विदड्रा कर लिया है।

बादली विधायक कुलदीप वत्स ने उठाया केमिकल युक्त पानी का मुद्दा’
सीएम सरपंचों की मांग जल्द से जल्द पूरी करें – कुलदीप वत्स
मॉडल संस्कृति स्कूल की बिल्डिंग बनकर तैयार है – कुलदीप वत्स
बिल्डिंग में महिला कॉलेज बनाया जाए – कुलदीप वत्स
बादली के खेल स्टेडियम में फुटबॉल स्टेडियम बनाया जाए – कुलदीप वत्स
करीब 40 गांव की फिरनी ठीक करने का काम करें – कुलदीप वत्स

जलभराव के कारण सड़क खराब हो गई – शैली चैधरी’
किसानों की फैसले खराब हो गई भारी नुकसान हुआ है – शैली चैधरी
बरसों पुराने गांव में कई घरों को तोड़ा गया – शैली चैधरी

बड़ौदा विधायक इंदुराज नरवाल ने उठाया’
एक नहर का पानी ओवरफ्लो दूसरी नहर में कमी – इंदुराज नरवाल
दूसरी नहर में पानी क्यों नहीं दिया जाता है – इंदुराज नरवाल
सड़कों की हालत खस्ता हाल है – इंदुराज नरवाल

विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने नहर का मुद्दा उठाया’
योग प्रशिक्षकों को कम पैसा मिल रहा है – दौलतपुरिया
यूपी की तर्ज पर योग प्रशिक्षकों को पैसा मिले- दौलतपुरिया
पशुपालन विभाग के 450 कर्मचारियों को पक्का किया जाए – दौलतपुरिया
सिविल हॉस्पिटलों की हालत खराब है – दौलतपुरिया
उकलाना मंडी की हालत खस्ता है – दौलतपुरिया

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की प्रथा जारी रखकर संसदीय प्रणाली में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया
चंडीगढ, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की प्रथा जारी रखकर संसदीय प्रणाली में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से जनता अपने जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली और उठाए गए जनहित के मुद्दों के बारे में सीधे और पारदर्शी जानकारी प्राप्त कर सकेगी। उन्होंने मंगलवार को सदन में स्पष्ट किया कि प्रतिबंध लगाने की चर्चा अधूरी जानकारी पर आधारित है कुछ रोकथाम का प्रावधान संविधान के अनुछेद 361-ए में है, जिसे ध्यान में रखते हुए और कार्यवाही से हटाए गए नकारात्मक शब्दों से बचाव के लिए नियम बनाए गए हैं। हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने मीडिया संस्थानों को लाइव कवरेज हेतु नई गाइड लाइन भेजी हैं। इन गाइड लाइन के अनुसार, केवल सैटेलाइट टीवी चैनल ही लाइव प्रसारण कर सकते हैं, जिनकी अनुमति विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दी जाएगी। प्रसारण के दौरान हरियाणा विधानसभा का लोगो और चैनल का वॉटरमार्क अनिवार्य होगा। किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर) पर इसे साझा नहीं किया जा सकेगा। सचिवालय ने कहा कि कार्यवाही से हटाए गए अंश या शब्द किसी भी मीडिया या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रयोग नहीं किए जा सकते। उल्लंघन करने वाले चैनलों को लाइव कवरेज से प्रतिबंधित किया जा सकता है। हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सीधा प्रसारण हरियाणा विधानसभा की 15वीं सत्र का ऐतिहासिक कदम है, जो पारदर्शिता, निष्पक्षता और जनता तक सही जानकारी पहुंचाने की संसदीय प्रथा को मजबूत करता है।

ध्यानाआकर्षण प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान
कलेक्टर -सर्किल दरों की समीक्षा और संशोधन प्रणाली की गई लागू
1 अप्रैल से हर साल इन दरों में संशोधन की व्यवस्था लागू की गई
इसका उद्देश्य डीड पंजीकरण के समय संपत्ति के काम मूल्यांकन और उसके परिणाम स्वरुप राज्य को होने वाली राजस्व हानि जैसी गड़बड़ियों पर लगाम लगाना
यह दरें पिछले वर्ष पंजीकरण डीड के अनुसार बेची गई संपत्तियों की वास्तविक दरों में औसत वृद्धि के आधार पर बढ़ाई जाती है
2017 से पहले कलेक्टर दरों की समीक्षा और संशोधन की जिम्मेदारी जिला स्तर पर उपायुक्तों के पास थी
हमारी सरकार ने इस प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी और निष्पक्ष
कलेक्टर दरों में संशोधन अब सीधे संपत्ति पंजीकरण मूल्य में वास्तविक वृद्धि से जुड़ा
इससे संपत्ति के मूल्यांकन में निष्पक्षता, पारदर्शिता और स्थिरता होती है सुनिश्चित
भू स्वामियों और खरीदारों दोनों के हितों की होती है रक्षा
स्टांप शुल्क भुगतान करने की जिम्मेदारी संपत्ति के खरीदार की होती है
कलेक्टर दर में वृद्धि से संपत्ति की बाजार दर बढ़ जाती है यह कहना गलत
बाजार दर में वृद्धि के कारण ही राज्य के राजस्व की हानि को रोकने के लिए कलेक्टर दर में वृद्धि हो जाती है आवश्यक।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में की बड़ी घोषणा’
प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट पर स्टाम्प ड्यूटी खत्म की
इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों के प्लाट और 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट धारकों को नहीं देनी होगी कोई भी स्टाम्प ड्यूटी

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज विधानसभा में रखा एक प्रस्ताव’
वैष्णों देवी, जम्मू के डोडा और कुल्लू व मनाली तथा अन्य स्थानों में हुए जान-माल के नुकसान के संबंध में दो मिनट का मौन रखकर दी गई दिवंगत आत्माओं को शांति’

चण्डीगढ, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में वैष्णों देवी, जम्मू के डोडा और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व मनाली तथा अन्य स्थानों में हुए जान-माल के नुकसान के संबंध में एक प्रस्ताव रखा जिसके तहत हरियाणा विधानसभा के सभी सदस्यों ने खडे होकर इन क्षेत्रों में हुई आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौत रखा। प्रस्ताव रखने के दौरान श्री विज ने कहा कि गत दिवस माता वैष्णों देवी जाने वाले रास्ते पर पहाड खिसकने से 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इसी प्रकार, कुल्लू व मनाली पर्यटन स्थल पर भी काफी ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ है। ऐसे ही, जम्मू के डोडा में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है जबकि अभी पूरा आंकडा नहीं आया है। इसलिए वे चाहते हैं कि जिन लोगों की इन आपदाओं के कारण जानें गई हैं उनकी शांति के लिए प्रार्थना की जाए। इस पर, विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण द्वारा विधानसभा के सभी सदस्यों को खडे होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने के लिए कहा गया।

झज्जर पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से की गई कार्यवाही ने बचाई वाहन चालक की जान
बहादुरगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस जहां अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्यवाही कर रही है वहीं हरियाणा पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा और सहयोग को भी सार्थक करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात को केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे की सुचना पर बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर पुलिस की सूझबूझ से एक वाहन चालक की जान बच गई। दरअसल, कुंडली से पलवल की ओर जा रहा एक कैंटर अनियंत्रित होकर गांव बादली के पास पलट गया और एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरा। हादसे में कैंटर चालक के साथ बैठे व्यक्ति को तो पुलिस की टीम ने तुरंत बाहर निकाल लिया और चालक रविन्द्र निवासी आजमगढ़ केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही केएमपी थाना प्रबंधक विकास कुमार और उसकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए बिना देरी किए बचाव कार्य शुरू किया। हाइड्रा और कट्टर की मदद से गाड़ी की खिड़की काटी गई और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में चालक को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार समय पर पहुंचने से उसकी जान बच सकी। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता और मानवता की सराहना की। उनका कहना था कि अगर बचाव में थोड़ी भी देरी होती, तो चालक की जान जाना तय था। इस दौरान एसएचओ विकास ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, सड़क हादसे में घायल की हमें मदद करनी चाहिए। हमारे प्रयास किसी का जीवन बचा सकते हैं।

झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बहादुरगढ़ में ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक,आमजन की सुनी पुलिस संबंधी समस्याएं’
प्रभावी ढंग से नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करने’
महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक स्थानो पर पुलिस की गस्त बढ़ाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देश’

बहादुरगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बहादुरगढ़ लघु सचिवालय में थाना प्रबंधको, चैकी प्रभारियों और क्राइम यूनिट की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने थाना प्रबंधकांे, चैकी प्रभारियों और क्राइम यूनिट के प्रभारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि झज्जर जिला एनसीआर से सटा होने के कारण पुलिस की जिम्मेदारिया बढ़ गई है, उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी मेहनत-लगन से अपनी ड्यूटी निभाने के आदेश दिए। ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। मीटिंग के दौरान मोस्ट वांटेड, वांटेड, वांछित, अति वांछित आरोपियों को विशेष रणनीति बनाकर गिरफ्तार करने के संबंध में दिए कड़े दिशा निर्देशरू- पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों व थाना प्रबंधको ,क्राइम यूनिटो को कहा कि जो भी अपराधी किसी भी मुकदमा में जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है उनको आपसी समन्वय रखते हुए एक विशेष रणनीति बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करें।
प्रभावी ढंग से नाकाबंदी करके, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच करने के दिए निर्देश’
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि बहादुरगढ़ दिल्ली से लगता क्षेत्र होने से आपकी जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि कोई भी अपराधी अपराध करके दिल्ली से बहादुरगढ़ या बहादुरगढ़ से दिल्ली आ जा सकता है। बॉर्डर से लगते नाकों पर प्रत्येक संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की अच्छे से जांच करने के बाद ही आने-जाने दिया जाए।
महिला सुरक्षा को लेकर स्कूल कॉलेज और बाजार में गस्त बढ़ाने के लिए निर्देश
बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले स्कूल, कॉलेज और बाजार में पुलिस की गस्त बढ़ाएं और कहीं पर भी कोई शरारती तत्व दिखाई दे उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाए। विद्यार्थियों को भी जागरूक करें कि अगर कोई उनके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे शरारती तत्वों पर पुलिस की नकेल कसी जा सके।
’नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और देश का भविष्य अपने पथ से भटके ना, इसको केंद्र में रखते हुए पुलिस को जिम्मेदारी के साथ काम करना है तथा युवा पीढ़ी को नशे व अपराध के दलदल में फसने से बचाना है। जिले में जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को नशे और अपराध के प्रति जागरूक किया जाए। सभी पुलिस कर्मचारी अपने अपने एरिया के मौजिज गणमान्य व्यक्तियों के साथ सोहार्दपूर्ण तालमेल बनाकर रखें। गांव अथवा शहर में अपने बच्चों से पीड़ित बुजुर्गों की हर संभव मदद करते हुए उनका हक व सम्मान दिलाने का काम करें। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त या अपराधियों से संबंध रखने वाले नवयुवकों पर विशेष निगाह रखें। शराब व नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह रखी जाए।ताकि जिले में पुलिस नशा तथा अपराध जैसी घटनाओं पर लगाम लगा सके।
आमजन की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए निर्देश
इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आमजन की पुलिस संबंधी समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ताकि किसी भी आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े पुलिस हमेशा आमजन के सहयोग के लिए तत्पर रहती है स आमजन की समस्याओं को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने पुलिस के अधिकारियों को उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के दिशा निर्देश दिए हैं और उन्होंने पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को चैकी या थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने व उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के आदेश भी दिए हैं स अगर कोई भी पुलिस कर्मचारी या अधिकारी चैकी या थाने में आने वाले फरियादियों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी स
’मौजूद रहे : पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया, सभी एसीपी थाना प्रबंधक और क्राइम यूनिट प्रभारी मौजूद रहे।

विद्यार्थियों को झज्जर पुलिस के द्वारा यातायात नियम,साइबर फ्रॉड व नशे के बारे में किया जा रहा जागरूक
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें आमजन को नशे के दुष्पर्भाव के बारे में जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादनपुर में उप निरीक्षक सत्य प्रकाश की टीम ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए समझाया कि आजकल खाते से संबंधित सभी जानकारियां मोबाइल फोन से जुड़ी हुई हैं और बच्चे मोबाइल फोन का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। साइबर ठग इसी बात का फायदा उठा सकते हैं कि वह आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी या लिंक भेज कर बच्चों के द्वारा आपके खाते को खाली कर सकते हैं इस बारे में उप निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बच्चों को कहा कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ना ही अपने मोबाइलफोन में कोई एसी एप्लीकेशन डाउनलोड करें जो आपके बारे में जानकारी मांगती हैं। किसी भी अनजान व्यक्ति का फोन आने पर अपने मोबाइल फोन का ओटीपी किसी को भी न बताएं। आपके ऐसा करने से आपके माता-पिता का खाता खाली हो सकता है। वहीं उन्होंने यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय अपने माता-पिता को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जरूर कहें दो पहिया वाहन पर जब आपके माता-पिता बाहर निकलते हैं तो उनको हेलमेट पहनने के लिए जरूर बोले और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करवाये। क्योंकि बच्चों की बातें माता-पिता सबसे ज्यादा मानते हैं। इससे आपके माता-पिता भी सुरक्षित रहेंगे और आपका जीवन भी खुशहाल रहेगा। वहीं उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी तरह के नशे से हमें दूर रहना चाहिए यह एक बहुत ही बुरी बीमारी है, जो समाज में हमारी और हमारे परिजनों की छवि को धूमिल कर देती है।

झज्जर पुलिस घर-घर जाकर आमजन को नशे के प्रति कर रही जागरूक, ताकि हमारा जिला बने नशा और अपराध मुक्त
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस की टीमें घर घर जाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही है जागरूक इसी कड़ी में बुधवार को उप निरीक्षक बिरेद्र कुमार की पुलिस टीम ने गांव कोट में पहुंचकर आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा एक अभिश्राप है। हमें इससे बचना चाहिए और अगर हमारे आसपास में कोई नशा करता है तो हमें उसको समझना चाहिए अगर वह फिर भी नशा नहीं छोड़ता तो उसकी जानकारी हमें दें झज्जर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों का सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की सहायता से इलाज करवाया जाता है। झज्जर पुलिस की इस मुहिम से जुड़कर बहुत से युवा नशा छोड़ चुके हैं। अगर आप भी नशा छोड़ना चाहते हो या फिर अपने जीवन को सुधारना चाहते हो तो आप हमारी सहायता ले सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे छोडा नहीं जा सके। इसलिए आत्म शक्ति को जगा कर इस मुहिम से जुड़े और समाज को नशा मुक्त बनाने में हमारा सहयोग करें। नशा छोड़ने से बहुत से अपराध भी कम होते हैं। अपराध कम होने से समाज में शांति और भाईचारा बनता है।

लाखों रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 27 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने लाखों रुपए की साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि गोच्छी निवासी महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को उसके पास टेलीग्राम से मैसेज आया कि आप 2 घंटे के लिए ऑनलाइन घर बैठे जॉब करना चाहती हो तो मैंने उनको हां कर दिया और उन्होंने मेरे को एक ग्रुप से जोड़ दिया और उन्होंने मेरे एक दिन के काम के 977 मेरे अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद उन्होंने बार-बार खातों में पैसे डलवा कर मेरे साथ करीब 13 लाख रुपए की हेरा फेरी की है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही संजय कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित निवासी राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोम नदी यमुना की सहायक नदी है, इसमें पानी केवल मॉनसून के दौरान ही आता है – श्रुति
चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने आज विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल में जानकारी देते हुए कहा कि सोम नदी यमुना की सहायक नदी है और इसमें पानी केवल मॉनसून के दौरान ही आता है। बाकी समय यह नदी सूखी रहती है। उन्होंने बताया कि सढौरा विधानसभा क्षेत्र के व्यासपुर एवं छछरौली खण्ड के कुछ गाँवों में, जहाँ तटबंध नहीं हैं, वहाँ अस्थायी रूप से बाढ़ की समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग विभिन्न प्रस्तावों पर काम कर रहा है ताकि मॉनसून के पानी का बेहतर उपयोग किया जा सके। श्रीमती श्रुति चैधरी ने कहा कि सोम नदी से गाद निकालने का कार्य विचाराधीन है और इसे खनन विभाग से आवश्यक सहमति प्राप्त होने के बाद पूरा किया जाएगा। इसके लिए जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट डीएसआर निगरानी समिति द्वारा तैयार की जानी है। उन्होंने बताया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बाढ़ के पानी को नियंत्रित करने के लिए गाँव मलिकपुर बांगर की लगभग 100 एकड़ पंचायती भूमि में जल निकाय का प्रस्ताव भी तैयार कर रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि सोम नदी पर आदि बद्री बांध, जिसकी कुल क्षमता 244.94 हेक्टेयर मीटर है, को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की राज्य सीमा के पास निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही रामपुर गेंडा पुल के ऊपरी छोर पर 45 हेक्टेयर मीटर की भंडारण क्षमता वाला सोम सरस्वती बैराज भी सोम नदी पर स्वीकृत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सरस्वती जलाशय, जिसकी लाइव भंडारण क्षमता 1314 हेक्टेयर मीटर है, का निर्माण गाँव रामपुर हेरियन, रामपुर काम्बयान और छलौर की पंचायती भूमि में किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र में बाढ़ की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।

पानीपत जिले में यमुना नदी के किनारे बसे 23 गांवों की कुल शामलात भूमि का क्षेत्रफल लगभग 15807 एकड़ है चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत जिले में यमुना नदी के किनारे बसे 23 गांवों की कुल शामलात भूमि का क्षेत्रफल लगभग 15807 एकड़ है। उन्होंने बताया कि इनमें से समालखा तहसील के हथवाला और बापौली तहसील के नन्हेड़ा गांवों में चकबंदी का कार्य जारी है। हथवाला में 2106 एकड़ तथा नन्हेड़ा में 856 एकड़ भूमि की चकबंदी की जा रही है। यह प्रक्रिया पूर्वी पंजाब जोत (चकबंदी एवं विखंडन निवारण) अधिनियम, 1948 के प्रावधानों के अनुसार की जा रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि शेष 21 गांवों में चकबंदी कार्य न्यायालय में लंबित मामलों के कारण अभी शुरू नहीं हो पाया है। माननीय न्यायालय ने हरियाणा-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्तंभ निर्माण के आदेश दिए हैं। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सीमाओं का चिह्नांकन किया जा चुका है और लोक निर्माण विभाग द्वारा स्तंभ निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनके पूर्ण होने के बाद चकबंदी कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अन्य गांव धनसोली (तहसील बापौली) में पंजाब भू-राजस्व अधिनियम, 1887 की धारा 32 की कार्यवाही लंबित है, इसलिए वहां भी चकबंदी शुरू नहीं हुई है। डॉ. शर्मा ने कहा कि हथवाला गांव में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर कुछ निवासियों ने शिकायतें दर्ज कराई थीं। जांच में अनियमितताएं पाई गई हैं और प्रक्रिया नए सिरे से करने का अनुरोध किया गया है, जबकि कुछ अन्य निवासी इस प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में कानूनी राय ली गई है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पी.आर.टी. (जे.बीटी.) शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु 1456 पदों के लिए मांग-पत्र 24 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला को भेजा गया चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने बताया कि मेवात कैडर में पी.आर.टी. (जे.बीटी.) शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु 1456 पदों के लिए मांग-पत्र 24 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला को भेजा गया। इस भर्ती पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ द्वारा रोक लगा दी गई है। अतः जैसे ही उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती से रोक हटा दी जाती है तो भर्ती प्रक्रिया पर आगामी कार्यवाही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाएगी। मंत्री आज हरियाणा विधान सभा मानसून सत्र में विधायक श्री कुलदीप वत्स द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

गन्ना उत्पादक किसानों का नारायणगढ़ चीनी मिल की तरफ वर्ष 2024-25 के लिए 16.74 करोड़ रूपये की राशि बकाया चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि गन्ना उत्पादक किसानों का नारायणगढ़ चीनी मिल की तरफ वर्ष 2024-25 के लिए 16.74 करोड़ रूपये की राशि बकाया है। इस बकाया राशि में से 5.40 करोड़ रूपये 5 सिंतबर तक जारी कर दिए जाएँगे तथा नवंबर, 2025 में गन्ना पिराई सत्र शुरू होने के बाद 15 दिसंबर, 2025 तक शेष 11.34 करोड़ रूपये का बकाया भुगतान जारी किया जाएगा। श्री राणा ने यह जानकारी विधानसभा सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी।

फतेहाबाद में चल रही 46 खेल नर्सरियों के 1150 खिलाड़ियों को जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक डाइट मनी के रूप में छात्रवृत्ति हेतु जिला खेल अधिकारी, फतेहाबाद को 1,00,77,000 रुपये की राशि जारी कर दी गई चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए जिला फतेहाबाद में चल रही 46 खेल नर्सरियों के 1150 खिलाड़ियों को जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक डाइट मनी के रूप में छात्रवृत्ति हेतु जिला खेल अधिकारी, फतेहाबाद को 1,00,77,000 रुपये की राशि जारी कर दी गई है। मंत्री आज हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र में विधायक श्री बलवान सिंह दौलतपुरिया द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला फतेहाबाद में 53 खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं, इन नर्सरियों के चयनित 1325 खिलाड़ियों को डाइट मनी के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए संबंधित खेल नर्सरियों द्वारा अप्रैल 2025 से जून 2025 तक की उपस्थिति नर्सरी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। जैसे ही खेल नर्सरियों की उपस्थिति अपलोड हो जाएगी और नर्सरी के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति जारी कर दी जाएगी।

मॉनसून सत्र में वैष्णों देवी, जम्मू के डोडा और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व मनाली तथा अन्य स्थानों में हुए जान-माल के नुकसान के संबंध में एक प्रस्ताव रखा चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र में वैष्णों देवी, जम्मू के डोडा और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व मनाली तथा अन्य स्थानों में हुए जान-माल के नुकसान के संबंध में एक प्रस्ताव रखा जिसके तहत हरियाणा विधानसभा के सभी सदस्यों ने खडे होकर इन क्षेत्रों में हुई आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

सिरसा में अवैध कॉलोनियों के मामले में मुख्यमंत्री हुए सख्त
डीटीपी की कार्रवाई से नहीं हुए संतुष्ट
सीएम जल्द ही करेंगे राज्य में पिछले 3 वर्षों में की गई अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा

चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी अवैध कॉलोनियों के मामले में जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सिरसा की रिपोर्ट से सख्त नाराज हैं और जल्द ही इस मामलें में फिर से समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले 3 वर्षों में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध किये गए एनफोर्समेंट-एक्शन का शीघ्रता से संकलन करने के निर्देश दिए, जल्द ही वे बैठक कर समीक्षा करेंगे। ज्ञात रहे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गत 23 अगस्त को सिरसा जिला के डबवाली कस्बा में यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने डीटीपी, सिरसा से अवैध कॉलोनियों के मामले में की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा मांगा। डीटीपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान सिरसा में 32 अवैध कॉलोनियों की पहचान की गई है। इनमें से केवल 9 एफआईआर दर्ज की गईं तथा 6 को बाद में रद्द कर दिया गया। मुख्यमंत्री सिरसा में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध किए गए एनफोर्समेंट-एक्शन से संतुष्ट नहीं हुए और निर्देश दिए कि पूरे राज्य में पिछले 3 वर्षों में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध किए गए एनफोर्समेंट-एक्शन की स्थिति का शीघ्रता से संकलन किया जाए। वे जल्द ही इस पूरे मामले की समीक्षा करेंगे।

मीडिया मंच अपराधियों के महिमामंडन की प्रवृत्ति को पूरी सजगता से करें हतोत्साहित
हरियाणा विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया पारित

चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र कई दृष्टियों से महत्त्वपूर्ण रहा। कानून एवं व्यवस्था पर विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह चिंता व्यक्त की गई कि कुछ सोशल मीडिया मंचों पर गैंगस्टरों और अपराधियों को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इस विषय पर गंभीर चर्चा के बाद सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मीडिया मंचों को यह प्रस्ताव भेजने पर सहमति जताई। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने सरकार की ओर से यह प्रस्ताव सदन में रखा। उन्होंने कहा कि अपराधियों का महिमामंडन हमारे युवाओं में उनकी छवि को एक नायक के रूप में प्रस्तुत करता है। यह प्रवृत्ति न केवल समाज की सांस्कृतिक एवं नैतिक नींव को कमजोर करती है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात कार्यरत पुलिस बल की मेहनत को भी आघात पहुँचाती है। उन्होंने कहा कि सदन का मत है कि सभी मीडिया संस्थानों को अपराधियों और गैंगस्टरों के किसी भी प्रकार के महिमामंडन से परहेज करना चाहिए। उनके नाम और तस्वीरें तो बिल्कुल नहीं प्रकाशित की जानी चाहिएं। सदन में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें मीडिया मंचों से पुरजोर आग्रह किया गया कि वे अपराधियों के महिमामंडन की प्रवृत्ति को पूरी सजगता से हतोत्साहित करें और इसके स्थान पर ऐसे विचारों और व्यक्तित्वों को प्राथमिकता दें जो नई पीढ़ी को शिक्षा, परिश्रम और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने भी स्वयं को इस प्रस्ताव से जोड़ा और आश्वासन दिया कि हरियाणा विधानसभा की ओर से यह प्रस्ताव सभी मीडिया मंचों तक पहुँचाया जाएगा।

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन एक विधेयक पारित किया गया
चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन हरियाणा विधान सभा (सदस्य-सुविधा) अधिनियम, 1979 को संशोधित करने के लिए हरियाणा विधान सभा (सदस्य-सुविधा) द्वितीय संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया।
हरियाणा विधान सभा (सदस्य-सुविधा) द्वितीय संशोधन विधेयक, 2025
हरियाणा विधान सभा (सदस्य-सुविधा) अधिनियम, 1979 की धारा 3 के अधीन, हरियाणा विधान सभा का प्रत्येक सदस्य, एक करोड़ रुपये से अधिक न होने वाले प्रतिदेय अग्रिम का हकदार है, जोकि गृह निर्माण अग्रिम के रूप में निर्मित गृह या फ्लैट खरीदने के लिए या गृह निर्माण के लिए या सहकारी ग्रुप आवासीय सोसाइटी, जिसका वह सदस्य है, द्वारा निर्मित किए जाने वाले फ्लैट के लिए गृह निर्माण अग्रिम, अथवा मोटर कार की खरीद के लिए, अथवा दोनों उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है। इस धारा में दूसरी बार अग्रिम लेने के लिए 60 वर्ष से कम आयु की शर्त तथा तीसरी बार गृह निर्माण अडिग लेने के लिए भी 60 वर्ष से कम आयु की शर्त का प्रावधान है। दूसरी बार अग्रिम (अर्थात् गृह निर्माण अथवा मोटर कार के लिए) तथा तीसरी बार गृह निर्माण अग्रिम प्राप्त करने हेतु 60 वर्ष से कम आयु का वर्तमान प्रावधान सदस्यों पर अनावश्यक प्रतिबंध लगाता हैय एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त, सदस्यों के गृह की बड़ी मरम्मत, बदलाव करवाने के लिए, दस लाख रुपये की अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान किया जाएय हरियाणा विधान सभा (सदस्य-सुविधाएं) अधिनियम, 1979 की वर्तमान व्यवस्थाओं के अंतर्गत – कोई सदस्य, उपर्लिखित उपधारा के अंतर्गत पहली बार अग्रिम प्राप्त करने के उपरांत, यदि उसकी आयु 60 वर्ष से कम है तो वह पिछली अग्रिम राशि के मूलधन तथा ब्याज की वसूली पूर्ण होने के तुरंत बाद, दूसरी बार अग्रिम राशि प्राप्त करने पर हकदार है। यदि कोई सदस्य, अपने गृह निर्माण अग्रिम की बकाया मूलधन राशि में से दस लाख रुपये की राशि की अदायगी पहले ही कर चुका है तो यह अपने गृह की बड़ी मरम्मत, बदलाव करवाने के लिए अधिकतम दस रूपये आहरण करने का भी हकदार है। दूसरी अथवा तीसरी बार अग्रिम लेने हेतु 60 वर्ष की आयु से संबंधित प्रावधान को समाप्त किया जाए। एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त, दस आख रुपये की अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जाप, जिससे सदस्य अपने घर की मरम्मत या बदलाव करवा सके।

इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों की बल्ले -बल्ले
एकमुश्त खरीद प्रोत्साहन हेतु एक महीने के लिए आज से खुला पोर्टल
40 लाख से 70 लाख तक की कीमत के वाहनों के खरीददार कर सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा इलेक्ट्रिकध्हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसमें जिन वाहन मालिकों ने 40 लाख रुपये से लेकर 70 लाख रुपये तक की कीमत के इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं और उन वाहनों का पंजीकरण 1 मई 2025 से 24 जुलाई 2025 के बीच हुआ है तो वे ष्इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टलष् पर एकमुश्त खरीद प्रोत्साहन हेतु आवेदन कर सकेंगे। ऐसे सभी पात्र खरीददार इस पोर्टल पर 28 अगस्त 2025 से 27 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल केवल 1 महीने के लिए खुला रहेगा। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रिकध्हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से न सिर्फ पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा, बल्कि आम लोगों के खर्च में भी कटौती होगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकध्हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम होता है जिससे प्रदूषण कम फैलता है। उन्होंने बताया कि शोध लगातार दर्शाते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में कम ग्रीनहाउस गैसें और कम वायु प्रदूषक उत्पन्न करते हैं।

एमडीयू ने जारी किया परीक्षा परिणाम
चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई 2025 में आयोजित एमएससी गणित पंचवर्षीय के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा चैथे सेमेस्टर की फुल, पीएचडी कोर्स वर्क भूगोल के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को ईनाम व नौकरियां देने में नहीं कर रही है कोई भेदभाव- खेल मंत्री
प्रदेश सरकार है खिलाड़ियों की सच्ची हितैषी
प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2014-15 से अब तक 16409 खिलाड़ियों को 641.08 करोड़ रुपये के दिए जा चुके हैं नकद ईनाम, सरकार ने 203 खिलाड़ियों की दी है नौकरी

चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा राज्य के ओलम्पिक पैरालम्पिक, एशियन ध् पैरा एशियन गेम्स और कई अन्य चैम्पियनशिप एवं गेम्स में पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को नकद ईनाम तथा सरकारी नौकरियां देने में सरकार द्वारा कोई भी भेदभाव और वादाखिलाफी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा से ही खिलाडियों की हितैषी रही है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के ओलम्पिक ध् पैरालम्पिक, एशियन ध् पैरा एशियन गेम्स और कई अन्य चैम्पियनशिप एवं गेम्स में पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को समय-समय जारी नकद पुरस्कार नीतियों अनुसार नकद ईनाम प्रदान किया जा रहा है। खेल मंत्री आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में कुछ सदस्यों द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का दवाब दे रहे थे। श्री गौरव गौतम ने बताया कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने व प्रतिभागिता करने वाले प्रदेश के खिलाडियों को दिनांक 01.04.2017 से प्रभावी हरियाणा सरकार की नकद ईनाम अधिसूचना के तहत नकद पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 से अब तक 16409 खिलाड़ियों को 641.08 करोड़ रुपये के नकद ईनाम प्रदान किए जा चुके हैं। खिलाड़ी सरकारी नौकरी हेतू कभी भी अपना आवेदन पत्र खेल विभाग के निदेशालय, पंचकूला में जमा करा सकते हैं। खेल मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2013-14 से अभी तक 231 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी आफर की गई है, जिसमें से कुल 203 खिलाड़ियों द्वारा नौकरी ज्वाइन की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खिलाड़ी को 5 करोड़, सिल्वर जीतने पर 3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाता था और ओलंपिक में भागीदारी करने पर खिलाड़ी को 11 लाख रुपये दिए जाते थे, जबकि भाजपा की मौजूदा सरकार में ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर खिलाड़ी को क्रमशः 6,4 व ढाई करोड़ रुपये का इनाम दिया जाता है और ओलंपिक में भागीदारी करने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में एशियम गेम्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ व 1 करोड़ व 50 लाख, भागीदारी करने पर 5 लाख रुपये दिए जाते थे, जबकि मौजूदा भाजपा की सरकार में एशियन गेम्स में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ व 1.50 करोड़ व 75 लाख रुपये और भागीदारी करने वाले खिलाड़ी को साढ़े सात लाख रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा व मान-सम्मान देने के लिए सरकार समर्पित है।

बवानी खेड़ा कस्बे में मौजूदा सीवरेज नेटवर्क और नगर पालिका, बवानी खेड़ा के 09 नालों के माध्यम से बरसाती पानी की निकासी की जा रही है – रणबीर गंगवा चंडीगढ़, 27 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि बवानी खेड़ा कस्बे में मौजूदा सीवरेज नेटवर्क और नगर पालिका, बवानी खेड़ा के 09 नालों के माध्यम से बरसाती पानी की निकासी की जा रही है। श्री गंगवा आज यहां चल रहे हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधायक श्री राजबीर फरटिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बवानी खेड़ा कस्बे में 700 मिली मीटर व्यास वाली 300 मीटर लम्बी सीवर लाइन का एक हिस्सा अगस्त, 2023 में मल शोधन संयंत्र बवानी खेड़ा के पास बैठ गया था। मुख्य सीवर लाइन पर एक अस्थायी पंप सेट लगाया गया है। इस पाइपलाइन को ट्रेंचलेस तकनीक से बदलने के लिए 454.71 लाख रुपये की लागत के प्रस्ताव को प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है। जल्द कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने सदन में इस बात का आश्वासन भी दिया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में अतिरिक्त जल भराव की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पम्प सैट लगाकर जलभराव की समस्या का निपटारा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *