Haryana Abhitak News 28/08/25

गणपति बप्पा मौर्या जयकारों से मनाई गणेश चतुर्थी
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल सौंधी में बड़े हर्षो-उल्लास के साथ गणेश जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश मूर्ति स्थापना व गणेश भगवान के भजनों के साथ की गई। फिर दीप जलाकर व फूल माला और लड्डू का भोग लगाया गया। स्कूल की विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने गणेश जी के जन्मदिवस पर भक्ति भजनों पर नृत्य व कविताओं के माध्यम से गणेश भगवान की शक्ति का वर्णन किया। इस अवसर पर बसंत भारद्वाज जी ने गणेश जी की विशेषताओं के आधार पर गणेश चतुर्थी का महत्त्व बताया। कर्म सिद्धान्त के नियम बताए। स्कूल संचालिका नीलम जितेन्द्र गुलिया जी व अन्य अध्यापकगण व स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लेकर इस धार्मिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को व अध्यापकगण को लड्डू का प्रसाद भी वितरित किया गया।

एल. ए. स्कूल में गणेश चतुर्थी के शुभावसर पर रंगोली रेखाचित्र बनाकर दी शुभकामनाएं
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज गणेश चतुर्थी के शुभावसर पर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक रंगोली रेखाचित्र बनाकर सभी को शुभकामनाएं भेंट की। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया,अनिता गुलिया, नीलम दहिया योजित गुलिया व भविष्य दहिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी जनकल्याण व समाज की सुख -शांति के लिए श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। तीन दिनों तक लगातार पूजा-पाठ करके भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद ग्रहण किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर और स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि भगवान श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं। इनका पूजन सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले किया जाता है अतः यह पर्व हम सबके लिए विशेष योगदान रखता है। किसी भी नए कार्य के लिए श्री गणेश जी की स्तुति बहुत आवश्यक हो जाती है। भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने बताया कि दक्षिण भारत में इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। स्कूल एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत व पुष्पा यादव ने बताया कि गणेश चतुर्थी के महत्व को हमें सभी जनमानस तक पहुँचा कर अपनी हिन्दू परम्परा को आगे बढ़ाना होगा।

जलभराव को जन्म से ही झेल रहा है माजरा दूबलधन का खेल स्टेडियम
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: शाहाबाद के खेल स्टेडियम से हॉकी खिलाड़ी, भिवानी से मुक्केबाज व छारा, मांडोठी, मोखरा के अखाड़ों से अंतरराष्ट्रीय पहलवान निकले हैं। झज्जर जिले का माजरा दूबलन का खेल स्टेडियम एक ऐसा क्रीड़ास्थल है जिसे बनने के बाद खेल व खिलाड़ियों के दर्शन नही हुए है। यह आवारा पशुओं,जलीय घास व जल भराव की शरणस्थली बनकर रह गया है। लगभग पांच एकड़ में जर्जर दीवारी से घिरे स्टेडियम में मंच व दो कमरों का जर्जर भवन दयनीय हालत में खड़ा है, जिसका शुभारंभ अभय चैटाला ने किया था। नरेंद्र सरपंच के कार्यकाल में चार दीवारी बनी।परंतु खेल सुविधाओं के नाम पर यह बदनसीब ही रहा है। जिंदगी के 25 वर्ष पार कर चुके इस खेल स्टेडियम को देखें तो यह जोहड़नुमा दलदली झील बनकर रह गया है। चार दिवारी भी जर्जर हालत में है। कई स्थानों पर गिरकर मिट्टी में मिल चुकी है।काबलीकीकर, जलखुंभी व अन्य जलीय खरपतवारों ने स्टेडियम पर डेरा जमा रखा है। जहां तक गांव की खेल उपलब्धियां की बात है यहां की मिट्टी में खेल कर सत्यवान और सत्यव्रत ने एशियाड व ओलंपिक खेलों में धूम मचाई जिसके लिए उन्हें अर्जुन अवॉर्डों से भी नबाजा गया था। इस गांव की बहू साक्षी मलिक ने पद्म श्री, ध्यानचंद खेल रत्न व महिला कुश्ती का पहला पदक भारत में माता की झोली में डाला था है। अतः माजरा गांव में तीन ओलंपिक,अर्जुन खिलाड़ी पहलवान देश को दिए हैं। यहां परंतु यहां पर स्टेडियम के नाम पर जलभरा तालाब है। युवाओं को सड़कों पर अभ्यास करना पड़ता है। कई बार अभ्यास करते-करते युवा चोट भी खा चुके हैं।यहां से दर्शन व पवन जैसी कबड्डीप्रो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हुए हैं।अब हितेश कुमार यूपी अयोध्या में बहुत अच्छे खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन कर रहा है। सुरेश कोच, अनूप सिंह तथा नरेंद्रकोच आदि भी कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। इससे पहले ईश्वर सिंह ने सर्विसेज खेलों में एथलीट में धूम मचाई थी, जिसे एथलीट हीरा कहा जाता था। माजरा से खेलकर प्रोफेसर कुलताज सिंह एमडीयू रोहतक के खेल विभाग की अध्यक्षता कर रहे हैं। जिन्होंने सैकड़ो खिलाड़ी एमडीयू में तैयार किए हैं। इससे पहले यहां के गौरवे व बणियों में खेलों का अभ्यास करके हजारों युवा सेना में भारत माता की सेवा कर चुके हैं। इस गांव को सैनिक अफसरों की खान कहा जाता है। यहां के सैनिक जांबाजों ने प्रथम विश्व युद्ध,द्वितीय विश्वयुद्ध ,चीन व पाकिस्तान की लड़ाई और कारगिल में दुश्मन के दांत खट्टे किए थे, जो गांव से खेल कर वीरता के गुणों में सामर्थ्यवान हुए हैं। बदकिस्मती से यहां के गौरवे व बणी खत्म हो गए। खेल स्टेडियम जलभराव की मार झेल रहा है। यह अपनी बदहाली पर खून के आंसू बहा रहा है। गांव में खेलने,सैर करने व टहलने की कोई जगह नहीं है। युवाओं की खेल प्रतिभा बिना किसी निखार के कुंठित होकर मर रही है। बल्कि युवा नशे व बुरी आदतों के शिकार हो रहे हैं। हरियाणा सरकार ने ओलिंपिक खिलाड़ियों के गांव में खेल स्टेडियम की सुविधा देने का ऐलान किया था, जिसमें योगेश्वर दत्त के गांव भैंसवाल में सुविधा युक्त खेल स्टेडियम बनाया गया था। परंतु इस खेल स्टेडियम के काले दिन तब भी समाप्त नहीं हुए। इसके अतिरिक्त सफीपुर, दूबलधन, छारा आदि गांव में खेल स्टेडियम हैं।परंतु यहां के खेल स्टेडियम पर खिलाङी नहीं बल्कि आवारा पशु अटखेलिया करते हैं।यहां से पानी निकासी की दो सिस्टमों की पाइपलाइन गुजरती हैं परंतु सरकार ने खेल स्टेडियम की जल निकासी का कोई प्रावधान नहीं किया है।यद्यपि हरियाणा सरकार ने मिशन ओलंपिक 2036 के लिए धाकड़ तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालयों और खिलाड़ियों के गांव में खेल उत्कृष्टता केंद्र बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। डॉ दयानंद कादयान का कहना है कि खेल स्टेडियम के सुधार के लिए कई बार सीएम विंडो व ईमेल के माध्यम से गुहार लगाई जा चुकी है। डॉक्टर दयानंद कादयान का मानना है कि पेरिस ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों की बदौलत भारत खेल महा शक्ति बना है। माजरा के खेल स्टेडियम को जल भराव से मुक्ति दिला कर ही मिशन ओलंपिक लक्ष्य प्राप्त करना आसान हो सकता है। माजरा का खेल स्टेडियम यदि ठीक रहता तो इस गांव में ओलंपियन पहलवानों की संख्या सैंकङों में होती। जयभगवान पूर्व जिलापार्षद का कहना है कि माजरा खेल व शिक्षा के क्षेत्र अग्रणी रहा है। यहां पर खेल स्टेडियम की दयनीय हालत ओलंपिक मिशन के प्रति सरकार की सोच पर सवालया निशान लग रही है। ग्रामीणों की मांग है कि खेलों की खान माजरा गांव के खेल स्टेडियम में भरत करके इसे आधुनिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए तथा यहां पर योग,वैलनेस केंद्र और कुश्ती व कबड्डी की विंग भी लाई जाए। यदि सरकार इस पर सुविधाओं की दया दृष्टि करें तो माजरा गांव का खेल स्टेडियम ओलंपिक मिशन में स्वर्णिम भूमिका अदा कर सकता है

गौ आधारित जैविक मॉडल बनेंगे एक मिसाल,हर जिले में जुड़ेंगे हजारों किसान-सतीश छिकारा प्रदेश अध्यक्ष
सेंटर फॉर एक्सीलेंस मुनीमपुर किसानों के लिए वरदान-डॉ सुरेश कुमार इंचार्ज

बादली, 28 अगस्त, अभीतक: भारतीय किसान संघ की बादली खंड की ग्राम समितियों के प्रशिक्षण वर्ग की बैठक खंड अध्यक्ष अशोक गुलिया की अध्यक्षता में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्लावर्स कल्टीवेशन ओर वेजिटेबल सीड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, मुनीमपुर खंड बादली में सम्पन्न हुई। इस मौके पर भारतीय किसान संघ प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा, संभाग संगठन मंत्री मोहिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया, मुनीमपुर सेंटर इंचार्ज डॉ सुरेश कुमार, बहादुरगढ़ खंड अध्यक्ष वेद सिंह सुहाग उपस्थित रहे। इस मौके पर संभाग संगठन मंत्री मोहिंदर सिंह ने भारतीय किसान संघ के संगठन के बारे विस्तार से रीति नीति व कार्यपद्धति के बारे बताया कि यह संगठन किसानों द्वारा, किसानों के लिए, बनाया गया गैर राजनीतिक विश्व का एक मात्र सबसे बड़ा संगठन है। पूरे देश के गांव तक लगभग 60 लाख की सदस्यता है और इस साल के अंत तक 1 करोड़ का लक्ष्य है, श्रद्धेय दंतोपति ठेंगड़ी ने 4 जनवरी 1979 को राजस्थान के कोटा जिले से इस की शुरुआत हुई थी। सेंटर फॉर एक्सीलेंस के इंचार्ज डॉ सुरेश कुमार ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सेंटर द्वारा दी जा रही किसानों के लिए सुविधाओं के बारे बताया कि इस सेंटर में इजरायल की तकनीकी पर किसानों की लिए बीज से सब्जियों व फूलों की पौध तैयार की जाती है। जिसकी तैयार करने के कीमत 1.20 से 1.40 रुपए प्रति पौध होती है, बीज किसान का होता हैं और किसान के पौध लगाने के बाद एक रुपया प्रति पौध सब्सिडी के रूप में किसान को वापिस मिल जाता है।इससे किसान का समय भी बचता है, और पौधे भी नहीं मरते ओर किसान अपने खेत में जायदा व अगेती फसल उगा सकता है जिससे उसके लाभ में बढ़ोतरी होती है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बताया कि किसानों को गौ आधारित जैविक खेती करनी चाहिए और भारतीय किसान संघ इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में एक मॉडल गौ आधारित जैविक खेती करने का बनवाने की मनसा रखता है और इस की शुरुआत झज्जर जिले के दाबोदा खुर्द गांव से हो चुकी हैं। इस मॉडल में संलिप्त जमीन किले नंबर के हिसाब से ळ.प्. टैग होगी और मिट्टी,पानी ओर उत्पाद की जांच का रिजल्ट वेबसाइट पर सभी को दिखेगा ताकि इसका उत्पाद सर्टिफिकेट द्वारा बीके।
इसके 4 आयाम होंगे
1 प्रोडक्शन करना

  1. ऑन लाइन ऑफलाइन मार्केटिंग करना
  2. प्रोसेसिंग करना
  3. किसानों को जैविक की ट्रेनिंग देना।
    प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने बताया कि इस गौ आधारित जैविक से 9 फायदे होंगे
  4. धरती माता को बचाना।
  5. गौ माता को बचाना क्योंकि गाय के बिना यह खेती नहीं हो सकती।
  6. पर्यावरण को बचाना इसमें कोई भी रासायनिक जहर नहीं डाला जाएगा।
  7. जीव व मानवता को जहर से बचाना।
  8. जल बचाना, क्योंकि यह खेती ड्रिप से होगी।
  9. लगभग एक एकड़ प्रति साल रासायनिक खादों पर मिलने वाली लगभग 25000 हजार की सब्सिडी सरकार की बचाना।
  10. कृषि में अधिक रोजगार उपलब्ध कराना।
  11. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना।
  12. अंत में किसान को बचाना उसकी डैच् की चिंता को दूर करना।
    उन्होंने बताया कि इस तरह के जैविक मॉडलों के लिए सरकार से भी सिंगल विंडो के तहत अनुदान देने बारे प्रस्ताव रखा जाएगा ताकि गरीब ओर छोटा किसान भी इस मॉडल से जुड़ सके। जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया ने आए हुए सभी अतिथियों ओर करीब 15 गांव की ग्राम समितियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला जैविक प्रमुख रमेश कटारिया,खंड उपाध्यक्ष दयााकिशन बादशा, खंड मंत्री ज्ञान सिंह बादली, खंड सह मंत्री मुकेश, प्रदीप, सतबीर, सुरेश, प्रकाश, अजीत, सोनू, हरकेश, मनु, कृष्ण, संसार, बलबीर, सुनिल, आनंद, चांद सिंह, कुलदीप सहित अनेक ग्राम समितियों के प्रति निधि शामिल रहे।

खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई की समीक्षा बैठक संपन्न, छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार पर हुई चर्चा
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: खंड झज्जर में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु खंड परियोजना कार्यान्वयन इकाई (बीपीआईयू) की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक खंड शिक्षा अधिकारी रूपिंदर नंदल की अध्यक्षता में बीईओ कार्यालय, झज्जर में संपन्न हुई। बैठक में जिला निपुण समन्वयक, झज्जर, डॉ. सुदर्शन पूनिया ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सभी हितधारकों द्वारा की गई स्कूल निरीक्षण विजिट के विस्तृत आंकड़े प्रस्तुत किए। डॉ. पूनिया ने एंडलाइन सर्वेक्षण की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और सुझाव दिए कि स्कूल भ्रमण के दौरान कमजोर योग्यताओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। गणित में पैटर्न, स्टेटमेंट प्रश्न, बंडलों से गिनती और मुद्रा संबंधी प्रश्नों पर अतिरिक्त कार्य करने पर जोर दिया। हिंदी विषय में मौखिक पठन प्रवाह (ओरल रीडिंग फ्लुएंसी) पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि आगामी माह में दूसरी एवं तीसरी कक्षा के प्रत्येक छात्र का एक विस्तृत आकलन किया जाएगा और इसकी तैयारियों पर त्वरित गति से काम करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी रूपिंदर नंदल ने सभी प्रतिभागियों से टीम के रूप में कार्य करने और छात्रों के सीखने के स्तर को बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार संभव है। इस बैठक में सभी क्लस्टर प्रमुखों, सम्पर्क फाउंडेशन के जिला समन्वयक अमित कुमार, एबीआरसी, बीआरपी ने भाग लिया।

सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया काबू
बहादुरगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस द्वारा जिला में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को पकड़ने के संबंध में खड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही जोगिंद्र कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि साहिल निवासी लाइन पार बहादुरगढ़ अवैध हथियार लिए हुए कहीं जाने की फिराक में चोर प्याऊ लाइनपार बहादुरगढ़ के पास खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टु बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से एक व्यक्ति को शक्त की बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: थाना लाइनपार बहादुरगढ़ कि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईवाली करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ निरिक्षक प्रमजीत कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस उपायुक्त झज्जर मयंक मिश्रा द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशानिर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक आरोपी को थाना के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 480 रुपए नगदी और सट्टा पर्चा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण निवासी छोटू राम नगर बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ मे मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

दुर्गा शक्ति की टीम ने गांव कानौंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकों और विद्यार्थियों को दुर्गा शक्ति बहादुरगढ़ की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध, ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
बहादुरगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला विरुद्ध अपराधों, साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता का अभियान लगातार जारी है।इस अभियान के तहत दुर्गा शक्ति टीम प्रभारी निरीक्षक सुनीता ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि झज्जर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहती है।अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई गलत हरकत होती है तो तुरन्त आप पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकती है। पुलिस द्वारा आपको जल्द से जल्द हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी। निरीक्षक सुनीता ने डायल 112 ऐप के बारे में जानकारी दी और उसका उचित प्रयोग करने का तरीका बताया ताकि मुसीबत के समय जल्द से जल्द पुलिस की सहायता ली जा सके, किसी परेशानी या मुसीबत के समय धैर्य व आत्मविश्वास के साथ मुसीबतों का सामना करे। जीवन बड़ा ही कीमती है इसको स्वस्थ व सुरक्षित रखें।इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और अध्यापकों को ट्रिप मॉनिटरिंग मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब भी आप घर से बाहर निकलती है तो इस सेवा का लाभ उठा सकती हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को डायल 112 पर कॉल कर अपनी यात्रा का विवरण बताना है। इसके उपरांत 112 टीम द्वारा महिला के फोन पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा जाएगा, जिस पर उसे अपनी लोकेशन शेयर करनी होगी। हरियाणा पुलिस महिला की यात्रा शुरू होने से उसे सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचने तक उसकी यात्रा को मॉनिटर करेगी। अगर इस यात्रा के दौरान उसे किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा संबधी परेशानी होती है तो उसे तुरंत पुलिस मदद दी जाएगी।वहीं उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन वित्तीय ठगी से बचाव, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में सभी को जागरूक रहने के लिए कहा गया। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल, ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप, सोशल मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति एवं साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 बारे भी जागरूक किया गया।

झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमे घर-घर जाकर लोगों को कर रही नशे के प्रति जागरूक
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें जिले में नशे को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है। जिसके लिए वे घर-घर जाकर वहां के लोगों से मिलती है और उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करती है। पुलिस कमिश्नर का मानना है कि अगर लोग नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक होंगे तो वे नशे से दूर भी रहेंगे। नशे से दूर रहने से समाज का वातावरण, भाईचारा अच्छा बना रहता है और समाज भी उन्नति करता है। अगर युवा पीढ़ी नशे से दूर होती है तो क्राइम भी काफी कम हो जाता है। क्योंकि एक जिम्मेवार नागरिक अपने परिवार को अच्छा ज्ञान देता है और उन्हें लड़ाई झगड़ा और वाहियात के लोगों से अपने परिवार को दूर रखता है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार की टीम लगातार घर कर जाकर लोगों को जागरुक कर रही है वीरवार को भी गाव सिलानी में जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें समझाया कि नशा एक भयानक बीमारी है जो धीरे-धीरे मनुष्य के शरीर को अंदर से खोखला कर देती है और समाज में उसकी इज्जत भी खराब कर देती है। इसलिए हमें सबसे पहले तो खुद को नशे से दूर करना होगा इसके बाद अपने परिवार और अपने रिश्तेदारों को नशे से दूर करना होगा। अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो झज्जर पुलिस के द्वारा उसकी हर तरह से सहायता की जाती है।आप भी किसी का नशा छुड़ाकर इस पुण्य के काम में भागीदार बने।आपके आसपास कोई नशा बेचता है तो आप उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें आपकी पहचान को गुप्त रखते हुए ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक विरेन्द्र कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहाकी आप सभी जिला झज्जर को नशा मुक्त बनाने में हमारा सहयोग करें।

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” 25 सितंबर से लागू होगी – डीसी
जिले में प्रभावी तरीके से लागू होगी योजना- डीसी

झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” को लागू करने का निर्णय लिया है। यह योजना 25 सितंबर 2025 से, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। डीसी ने बताया कि योजना के तहत हरियाणा की 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की विवाहित एवं अविवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पहले चरण में उन परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। आगामी चरणों में अन्य आय वर्ग की महिलाओं को भी योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला स्वयं या विवाहित महिला का पति हरियाणा का पिछले 15 वर्षों से मूल निवासी होना आवश्यक है। परिवार में लाभार्थी महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यदि किसी परिवार में 3 महिलाएँ पात्र हैं तो तीनों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जल्दी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ।एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। पात्र महिलाएँ घर बैठे ही इस ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकेंगी। इसके अलावा सभी पात्र महिलाओं की सूची पंचायतों और वार्डों में प्रकाशित की जाएगी तथा ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं को आपत्ति दर्ज करने का अधिकार होगा।

जिलाधीश स्वप्निल रविन्द्र पाटिल।

जिलाधीश ने जारी किए आदेश: अवैध प्लास्टिक फैक्ट्रियों पर प्रतिबंध
प्लास्टिक जलाने, अवैध बिजली कनेक्शन और औद्योगिक गतिविधियों पर रोक
आदेश तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई

बहादुरगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: जिले में अवैध प्लास्टिक फैक्ट्रियों से फैल रहे प्रदूषण और उससे उत्पन्न स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए ऐसी सभी इकाइयों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। ये आदेश विशेष रूप से परनाला, निजामपुर रोड, बामड़ौली, कानौंदा, खैरपुर, लडरावन, सिद्धीपुर, लोवा कलां और लोवा खुर्द क्षेत्रों में लागू होंगे। जिलाधीश द्वारा पारित आदेशों के अनुसार इन क्षेत्रों में आवासीय एवं कृषि भूमि पर अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक औद्योगिक गतिविधियों और प्लास्टिक जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि गैरकानूनी तरीके से लिए गए बिजली कनेक्शनों से फैक्ट्रियों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन आदेशों की सख्ती से पालना कराने के लिए डीसीपी (मुख्यालय), डीसीपी बहादुरगढ़, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर, एसई यूएचबीवीएनएल, जिला नगर योजनाकार, बीडीपीओ बहादुरगढ़ तथा नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यकारी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी इन क्षेत्रों की सतत निगरानी करेंगे और उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधीश द्वारा जारी ये प्रतिबंधात्मक आदेश 29 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेंगे। इस अवधि में यदि कोई व्यक्ति, संस्था या औद्योगिक इकाई नियमों का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की प्रावधानों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खेल महोत्सव की तैयारियों की बैठक में दिशा-निर्देश देते डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल।

मेजर ध्यान चंद जयंती पर 3 दिवसीय खेल महोत्सव का आज (29 अगस्त) से आगाज
हॉकी, वालीबॉल, कुश्ती, फुटबाल, मक्केबाजी, बैडमिंटन, हैंडबॉल, कबड्डी प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
फिट इंडिया का संदेश देने के लिए निकलेगी साइक्लोथॉन
डीसी ने अधिकारियों के साथ ली बैठक, कार्यक्रम को लेकर दिए दिशा-निर्देश

झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस के अवसर पर आज (29 अगस्त) से तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का बहादुरगढ़ के डॉ भीमराव आम्बेडकर स्टेडियम से आगाज होगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को खेलों और फिटनेस गतिविधियों से जोड़ते हुए “फिट इंडिया” के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि खेल दिवस के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों का जायजा लिया। डीसी ने बताया कि 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी की जयंती (29 अगस्त) को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक पूरे जिले में विविध खेल और फिटनेस गतिविधियाँ होंगी। उन्होंने शिक्षा, खेल विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को शेड्यूल के अनुरूप कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएसओ सतेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 29 अगस्त को सुबह साढ़े 7 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यानचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा व सुबह आठ बजे हॉकी मैच का आयोजन होगा। सायं 5 बजे वॉलीबॉल मैच दृ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीघल में तथा जयबीर अखाड़ा बूपनिया में कुश्ती मैच होंगे। इसी क्रम में 30 अगस्त सांय 5 बजे मिनी स्टेडियम लोवा खुर्द में फुटबॉल मैच, महर्षि दयानंद स्टेडियम में मुक्केबाजी,बैडमिंटन व हैंडबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 31 अगस्त को शाम साढ़े छह बजे साइकिल रैली दृ महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम से रवाना होगी व प्रातः नौ बजे कबड्डी मैच आयोजित होगा। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में स्कूल, कॉलेज, खेल संस्थाएं, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं और विभाग सक्रिय भागीदारी करेंगे। साथ ही कहा कि सभी प्रतिभागी, संस्थाएं और विभाग फिट इंडिया पोर्टल (ीजजचेरूध्ध्पिजपदकपंण्हवअण्पद) पर अपना पंजीकरण अवश्य करें।

समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल।

समाधान शिविर में सुनी गईं 24 शिकायतें, डीसी ने दिए मौके पर ही समाधान के निर्देश
शिकायतों का निवारण प्राथमिकता से करने पर जोर

झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निपटान के निर्देश दिए। शिविर में कुल 24 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से, ग्रामीण विकास, राजस्व, बिजली, नगर पालिका और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित अधिक शिकायतें रही। उपायुक्त ने प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि शिविर में दर्ज शिकायतों का समाधान केवल औपचारिकता न बनकर वास्तव में जनता को राहत देने वाला होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर विभागाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाए और शिकायतकर्ता की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए। समाधान शिविर का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और उनकी समस्याओं का हल शीघ्र मिल सके।

खरीफ फसल में नुकसान का दावा करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला, प्रभावित किसान करें आवेदन
झज्जर जिले के प्रभावित किसानों को मिलेगा लाभ, विशेष गिरदावरी से होगा सत्यापन

झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए खरीफ 2025 की फसल क्षति का दावा दर्ज कराने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को 10 सितंबर 2025 तक खोला है। हाल ही में भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित हुए गांवों के किसानों को इस पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल खराबे की जानकारी दर्ज करने की सुविधा दी गई है। उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि झज्जर जिले के प्रभावित गांवों के किसानों के लिए पोर्टल सक्रिय कर दिया गया है। किसान अपनी फसल क्षति संबंधी जानकारी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर दर्ज किए गए सभी दावों का राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष गिरदावरी के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद आकलन रिपोर्ट के आधार पर मानक निर्धारित मुआवजा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दावा पंजीकरण के बाद राजस्व अधिकारीध्कर्मचारी जैसे पटवारी, कानूनगो, सर्कल राजस्व अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी और उपमंडल अधिकारी (ना) नुकसान का विस्तृत मूल्यांकन करेंगे। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने किसानों से अपील की कि वे अपनी खरीफ फसल की क्षति का पंजीकरण समय रहते पोर्टल पर अवश्य दर्ज कराएं, ताकि उन्हें सरकार की इस योजना का पूरा लाभ समय पर मिल सके।

पौधारोपण करते हुए डीएलएसए सचिव सीजेएम विशाल।

डीएलएसए ने भिंडावास में चलाया पौधारोपण अभियान, एक हजार पौधे किए रोपित
अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, पर्यावरण को बचाएं- सीजेएम

झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया एवं सीजेएम विशाल के कुशल मार्गदर्शन में गांव भिंडावास में पौधारोपण का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सीजेएम विशाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है पर्यावरण दूषित होने के कारण पृथ्वी पर रहने वाले समस्त जीवधारियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण अनेक एक बीमारियां फैलती हैं जिसका दुष्परिणाम समस्त समाज को भुगतना पड़ सकता है। सीजेएम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पर पेड़ों की कटाई का दुष्प्रभाव पड़ता है इस समस्या के निवारण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। सीजेएम ने आह्वान किया कि प्रतीक छात्र को एक पेड़ अपने शिक्षक के नाम लगाना चाहिए और उस छात्र की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि वह उसे पेड़ का पूरा रखरखाव ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक रखें। तत्पश्चात सीजेएम ने समारोह में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को शपथ जुलाई की वह ना तो अनावश्यक पेड़ों को काटेंगे और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को काटने देंगे। इससे पर्यावरण का नुकसान होता है। इस मौके पर गांव भिंडावास में एक हजार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, शिवधन, प्रकाश चंद्र, सरोज, नवीन कुमारी, संदीप जांगड़ा, दीपक यादव, प्रीतम, दारा सिंह, गांव के अन्य मोजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा।

जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज (29 अगस्त को)
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे अध्यक्षता

झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: जिले में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र एवं स्थायी निपटान के उद्देश्य से गठित जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज (29 अगस्त को) लघु सचिवालय के संवाद भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीटीएम नमिता कुमारी ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि प्रत्येक प्रकरण पर आवश्यक विचार-विमर्श कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सीटीएम ने बताया कि लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच हैं, जो शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को मजबूत करती हैं।

बेरी में आज (29 अगस्त को) लगेगी बिजली अदालत, उपभोक्ताओं की सुनी जाएंगी समस्याएं
बेरी, 28 अगस्त, अभीतक: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बेरी डिवीजन के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु (29 अगस्त, शुक्रवार को) कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन बेरी के कार्यालय में बिजली अदालत लगेगी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाएगा। कार्यकारी अभियंता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बेरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोड़कर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक अदालती प्रक्रियाओं से बचने में सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सकेगा।

बिजली शिकायतों के निवारण के लिए आज (29 अगस्त को) उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की मीटिंग
कॉरपोरेट उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम पंचकूला के चेयरमैन करेंगे सुनवाई

झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: जिले के उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए आज (29 अगस्त, शुक्रवार) को कॉरपोरेट उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, सर्कल, झज्जर के कार्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता कॉरपोरेट सीजीआरएफ चेयरमैन पंचकूला करेंगे। इस दौरान उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति, बिल और अन्य समस्याओं की सुनवाई की जाएगी और मौके पर ही उनका निवारण किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता अथवा उपमंडल अभियंता के स्तर पर मिले निर्णय से संतुष्टि नहीं है तो वे अपनी शिकायत सीधे फोरम के समक्ष रख सकते हैं। इस प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को न्यायालय के चक्कर लगाने से भी बचाया जा सकेगा। उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि वे बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

आज (29 अगस्त को) झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा कार्यकारी अभियंता कार्यालय में आज (29 अगस्त शुक्रवार को) उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक चेयरमैन एवं बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। यदि कोई उपभोक्ता कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और कार्यकारी अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है।

जनसेवा को समर्पित है हरियाणा सरकार
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए सराहनीय निर्णय
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, डबल इंजन सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हित में लगातार चला रही है कल्याणकारी योजनाएं

रेवाड़ी, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित हो विकासात्मक कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक उपरांत सरकार द्वारा लिए गए जनहितकारी निर्णयों की जानकारी विस्तार से देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के चार स्तम्भ बताए हैं जिनमें महिलाओं की अहम भागीदारी है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार नित्य नई योजनाएं लागू कर रही है। प्रदेश सरकार ने भी महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो संकल्प पत्र जनता के सामने रखा उसे हम गीता के समान मानते हैं। संकल्प पत्र में विभिन्न वर्गों से किए गए वादे प्रदेश सरकार लगातार पूरे कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ष्दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजनाष् को लागू करने का निर्णय लिया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से इस योजना का शुभारम्भ होगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 25 सितंबर 2025 को हरियाणा की 23 वर्ष आयु या उससे अधिक आयु की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें विवाहित और अविवाहित दोनों ही तरह की महिलाओं को लाभ मिलेगा। पहले चरण में, उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में, चरणबद्ध तरीके से अन्य आय समूह को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला का या विवाहित महिला के पति हरियाणा में पिछले 15 साल से मूल निवासी होने चाहिए। इस योजना के तहत एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यदि एक परिवार में 3 महिलाएं हैं, तो उन तीनों महिलाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा पहले से चलाई जा रही ऐसी 9 योजनाओं, जिनमें आवेदिका को पहले से ही अधिक राशि की पेंशन का लाभ मिल रहा है, उन्हें लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्टेज 3 और 4 कैंसर पीड़ित मरीजों (महिलाओं),सूचीबद्ध 54 दुर्लभ बीमारियों, हीमोफीलिया, थैलेसिलमिया और सिकल सेल से पीड़ित मरीजों को पहले से मिल रही है पेंशन। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन कोई अविवाहित लाभार्थी 45 वर्ष की आयु पूरा करेगी उस दिन वे ऑटोमैटिक विधवा और निराश्रित महिला को वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हों जाएंगी। जिस दिन लाभार्थी महिला 60 वर्ष की आयु की होगी, उस दिन वे ऑटोमैटिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएगी। हमारा अनुमान है कि पहले चरण में लगभग 19-20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। आज की कैबिनेट के बाद आने वाले 6 या 7 दिनों में हम न केवल योजना की गजट नोटिफिकेशन कर देंगे, वरन एक ऐप भी लॉन्च करेंगे। इस ऐप के जरिए पात्र लाभार्थी महिलाएं घर बैठे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। हर संभावित पात्र महिला को हम एसएमएस करेंगे कि आप उस ऐप पर आवेदन कर दें। सभी पात्र महिलाओं की सूची सभी पंचायत और वार्डों में प्रकाशित की जाएगी। सभी ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं को सूची पर कोई भी आपत्ति दर्ज करने का अधिकार होगा।

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकारी भवनों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल
एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों को एक सप्ताह में डाटा भेजने के दिए निर्देश

रेवाड़ी, 28 अगस्त, अभीतक: एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत सभी सरकारी भवनों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा, इसके लिए एक सप्ताह में डाटा भेजना सुनिश्चित करें। एडीसी राहुल मोदी गुरुवार को लघु सचिवालय में पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत व नगर परिषद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। एडीसी राहुल मोदी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी स्कूलों का डाटा भिजवाया जाए साथ ही महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों बारे डाटा भेजना सुनिश्चित करे। उन्होंने पंचायत व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी सभी नगर पालिका व बीडीपीओ कार्यालयों का डाटा भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट बनाकर सोलर पैनल लगाने के लिए आगामी कार्यवाही की जा सके। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले सोलर पैनल स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत सभी सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों व आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाया जा रहा है।

रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते डीसी अभिषेक मीणा व अन्य अधिकारीगण।
बावल शहरी क्षेत्र में लोगों को कूड़ा करकट सडक पर न डालने व सफाई रखने के लिए जागरूक करते एसडीएम बावल मनोज कुमार।

म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
सार्थक मुहिम के साथ स्वच्छता गतिविधियों में आगे बढ़ रहा रेवाड़ी
जन भागीदारी से स्वच्छता की अलख जगाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा रेवाड़ी
डीसी अभिषेक मीणा रोजाना शहरी क्षेत्र का कर रहे हैं पैदल दौरा

रेवाड़ी सहित बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित अधिकारी कर रहे हैं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक
रेवाड़ी, 28 अगस्त, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी सार्थक मुहिम के माध्यम से रेवाड़ी जिला आमजन के सहयोग से स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा इस मुहिम के उद्देश्य की सार्थकता सिद्ध करने के लिए रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र का दौरा कर जहां व्यवस्था प्रबंधन पर ध्यान दे रहे हैं वहीं निरीक्षण के दौरान लोगों से सफाई अभियान में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार की सुबह एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पैदल निकलते हुए अंबेडकर चैक से धारूहेड़ा चुंगी से झज्जर चैक सहित नाई वाली स्थित सब्जी मंडी, रेवाड़ी बाजार में मोतीलाल चैक से झज्जर चैक तक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं बारे मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसी ने आमजन से भी बातचीत की और कहा कि सामूहिक जनभागीदारी से ही रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में सौंदर्य करण व सुधारीकरण किया जा सकता है। ऐसे में सभी इस पुनीत अभियान में अपनी उल्लेखनीय भूमिका स्वच्छता दूत के रूप में निभाए। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगामी 7 नवंबर तक चल रही 11 सप्ताह के शहर स्वच्छता मुहिम के माध्यम से हमें जीवन पर्यंत स्वच्छता अपनाने का संदेश मिलेगा।
हर आमजन स्वच्छता दूत की भूमिका निभाए – डीसी
डीसी ने बताया कि इस अभियान के तहत रोजाना रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र के हर घर, हर मोहल्ले व वार्ड तक प्रशासन सामाजिक, धार्मिक व गणमान्य लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता की अलख जगा रहा है और इसके सुखद परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्थित रूप से स्वच्छता दूत बनते हुए सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया जाए। डीसी ने जिला के हर नागरिक को स्वच्छता दूत की भूमिका निभाते हुए स्वच्छ रेवाड़ी बनाने में सहयोगी बनने की अपील की।
कूड़ा करकट न फैलाएं दुकानदार
डीसी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के लिए नियुक्त अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का नियमित जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दूर करने के साथ ही आमजन को सफाई बनाए रखने में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान रखने के लिए कहा जाए। फिर भी यदि कोई कूड़ा करकट फैलाता है तो उसे पहले नोटिस दिए जाएं और फिर भी यदि कूड़ा करकट फैलाया जाता है तो संबंधित का चालान सुनिश्चित किया जाए।
एसडीएम संभाल रहे हैं बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र
जिला रेवाड़ी के रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में जहां डीसी अभिषेक मीणा स्वयं हर पहलू पर मोनिटरिंग कर रहे हैं वहीं बावल शहरी क्षेत्र में एसडीएम मनोज कुमार व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। बावल व धारूहेड़ा में सम्बंधित एसडीएम स्थानीय अधिकारियों के साथ आमजन को आगामी 11 सप्ताह तक चलने वाले अभियान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आमजन को खुद करकट सडक पर न फैलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

रेवाड़ी में नार्को समन्वय कमेटी व चन्हित अपराध की समीक्षात्मक बैठक लेते डीसी अभिषेक मीणा।

युवा शक्ति में सकारात्मक ऊर्जा के संचार से होगा नशा मुक्त रेवाड़ी – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने ली जिला नार्को समन्वय कमेटी की बैठक
नशा मुक्त जागरूकता मुहिम में प्रशासन सजग

रेवाड़ी, 28 अगस्त, अभीतक: युवा शक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए सही दिशा दिखाकर नशा मुक्त रेवाड़ी बनाने में प्रशासन सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। नशे के खिलाफ जन जागरूकता से आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। वे लघु सचिवालय सभागार में नार्को समन्वय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। बैठक में डीसी ने एसपी हेमेंद्र मीणा के साथ पुलिस विभाग की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षात्मक चर्चा की। डीसी ने कहा कि जिला नार्को समन्वय कमेटी के अधिकारी जिला को मादक पदार्थों से मुक्ति दिलाने के लिए सकारात्मक व प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त है। सरकार की ओर से मादक पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कदम बढ़ाए जा रहे हैं जिसमें सभी विभाग प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रहे हैं। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे करवाते हुए नशा करने वालों की पहचान करें और उनकी काउंसलिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा न करने बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाते हुए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ताकि नशा मुक्त रेवाड़ी बन सके। उन्होंने कहा कि जिला में गठित टीम द्वारा नियमित रूप से रेड करते हुए जिले में नशीले पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को ध्वस्त करने पर फोकस करें। उन्होंने आह्वान किया कि युवा वर्ग नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करें। नशे की समस्या समाज के लिए एक चिंतनीय समस्या है। आम नागरिक विशेषकर युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। इस गंभीर समस्या से सभी के समन्वय व सहयोग से निपटा जा सकता है। युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री ड्रग हेल्पलाइन नंबर-9050891508 जारी किया गया है। साथ ही कोई भी व्यक्ति मानस पोर्टल के माध्यम से भी नशे की बिक्री अथवा इससे संबंधित जानकारी साझा कर सकता है।
चिन्हित अपराध की समीक्षा हुई
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला में चिन्हित अपराधों के मामले में जिला न्यायवादी पीडितों की पैरवी कर उन्हें कोर्ट में न्याय दिलवाना सुनिश्चित करे। इन मामलों में पुलिस विभाग की टीमें दोषियों को गिरफ्तार करने में तत्परता दिखाए। दोषी को उसके किए गए अपराध की सजा अवश्य मिलनी चाहिए। डीसी ने चिन्हित अपराध के मामलों में की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध में गंभीर किस्म की आपराधिक घटनाओं को शामिल किया जाता है। इनमें जिला न्यायवादी व पुलिस विभाग दोषियों को सजा दिलवाने किसी प्रकार की कोताही ना बरते।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना दुजाना की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नरेश निवासी छारा ने शिकायत देते हुए बताया कि 23 अगस्त 2025 को मैं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी में जा रहा था जब मैं दुजाना फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो बारिश के कारण मैंने अपनी मोटरसाइकिल को दुजाना फ्लाईओवर के नीचे खड़ा कर दिया और अपने दोस्त की गाड़ी में बैठकर चले गए शाम को जब मैंने वापिस आकर देखा तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया है जिस जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही लाल सिंह की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन निवासी दुजाना के तौर पर की गई आरोपी से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ 256 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को किया काबू
बहादुरगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम ने नशीले मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए एंटीनारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की एक टीम थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्रीत निवासी बहादुरगढ़ मादक पदार्थ की तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह नशीला पदार्थ गांजा लिए उसे बेचने की फिराक में पटेल नगर बहादुरगढ़ की गली में खड़ा हुआ है। इस गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर की पुलिस टीम द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसको संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 256 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न हुआ
कुरूक्षेत्र, 28 अगस्त, अभीतक: वीरवार को कुरुक्षेत्र जिले के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ अजय के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कुलदीप सिंह जी प्रांत संगठक स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के विषय में जानकारी देते हुए कहा सरकारी नौकरियां सीमित मात्रा में हैं। हमें हमारे उज्जवल भविष्य के लिए उद्यमिता के मार्ग को ही अपनाना चाहिए और उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप की जानकारी दी साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वालंबी बनने के प्रति जागरूक किया। आज अमेरिका के द्वारा जो टैरिफ भारत पर लगाया गया उसकी चुनौती ने मानकर अवसर समझते हुए केवल स्वदेशी पूर्ण स्वदेशी उपयोग करने का संकल्प किया जिसे भारतीय उद्योग उन्नति करेंगे और यह चुनौती हमारे लिए अवसर साबित होगी कार्यक्रम में बताया कि किस प्रकार हमारे देश के फौजी सीमाओं पर हमारी रक्षा करते हैं हमें उनकी रक्षा के लिए स्वदेशी सामान की अधिक से अधिक हमारे जीवन में उपयोगिता बढ़ानी होगी। यह कार्य भी हमारा देश के प्रति देशभक्ति का कार्य माना जाएगा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग पूर्णकालिक ताराचंद भी शिरकत की, अंत यूआईईटी की ओर से श्री कुलदीप जी और ताराचंद जी को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक डॉ अजय जांगड़ा और जिला प्रचार प्रमुख हरिकेश पपोसा और उर्वशी उपस्थित रहे।

श्री एंड आनंद मार्किट द्वारा ब्राइडल कम्पटीशन एवं मेकअप सेमिनार और मॉडलिंग का किया गया आयोजन
फरीदाबाद, 28 अगस्त, अभीतक: श्री एंड आनंद मार्किट द्वारा ब्राइडल कम्पटीशन एवं मेकअप सेमिनार और मॉडलिंग का आयोजन होटल रोलेक्स ग्रैंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इंडियन मॉडल एंड टेलीविजन एक्ट्रेस पॉलोमी दास विशेष तौर पर मौजूद रहीं, इस मौके पर दिल्ली से मेकअप आर्टिस्ट खुशबू दुआ और फरीदाबाद से शालिनी, साधना ने लाइव ब्राइडल मेकअप कर नई- नई तकनीकियों और बारीकियों पर प्रकाश डाला। सेमिनार में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मेवात के मेकअप आर्टिस्टों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर पॉलोमी ने कहा कि मेकअप आज के दौर में महिलाओं के लिए जरूरत बन चुका है, जिसके जरिये आज मेकअप नए-नए प्रोडक्ट्स के माध्यम से उचाइयां छू रहा है, जबकि एक जमाना हुआ करता था जब हम घरेलु नुस्खों से अपने को सजाते-संवारते थे। उन्होंने आगे कहा कि राकेश आनंद व सृष्टि नंदा आज के आधुनिक दौर में लोगों को अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं। इस अवसर पर आये हुए मेकअप आर्टिस्टों को संस्था की ओर से अवार्ड्स देकर भी सम्मानित किया गया। संस्था के निर्देशक राकेश आनंद ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से मेकअप सेमिनार, मॉडलिंग कम्पटीशन आयोजित करवाकर महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।

आम जनमानस के सहयोग व सतर्कता से ही बाल श्रम पर कसेगा शिकंजा बाल श्रम करवाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज – सीजेएम श्री विशाल
झज्जर, 28 अगस्त, अभीतक: पार्षद जयपाल ने एक सजग नागरिक होने का परिचय दिया तथा अपनी सुझ बूझ का परिचय देते हुए जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर तथा एमडीडी आफ इंडिया के साथ मिलकर एक बच्चे को बाल श्रम से मुक्त करवाने में अपनी भूमिका का निर्वाह किया। दरअसल पार्षद जयपाल अपने किसी कार्य के चलते नगरपालिका झज्जर गए हुए थे, वहां नगरपालिका झज्जर के अंदर उन्होंने एक बच्चे जिसकी आयु लगभग 12 साल थी तथा जो जूस की रेहड़ी लगाए हुए था, बच्चे को रोते हुए पाया। पार्षद ने तुरंत अपने कार्य को छोड़ते हुए मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर उस बच्चे से उसके रोने का कारण जाना। बच्चा काल्पनिक नाम अमन ने बताया कि शंकर काल्पनिक नाम का व्यक्ति उससे जबरन काम करवाता है, मारपीट करता है, शोषण करता है, काम करने के बदले पैसे भी नहीं देता तथा वह घर जाना चाहता है। उक्त बातें जानने के बाद पार्षद जयपाल को महसूस हुआ कि बच्चों के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार हो रहा है तथा झज्जर जिले में इस तरह का घटनाक्रम तो पूरी तरह से रोकना चाहिए। तुरंत बच्चों को न्याय दिलाने की बात की। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना दी। जिला बाल संरक्षण इकाई ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर को जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव श्री विशाल ने इस सुचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर को रेस्क्यू टीम में भेजा तथा कहा कि बच्चे के सर्वोत्तम हित को देखते हुए कार्यवाही हो तथा उक्त रेहड़ी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। विदित रहे कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव श्री विशाल आम जनमानस को न्याय तक पहुंच दिलाने की अपनी भुमिका में दिन रात लगे हुए हैं तथा वह चाहते हैं कि झज्जर जिले से बाल श्रम खत्म हो जाए तथा इस मुहिम को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव श्री विशाल समय समय पर बाल श्रम के खिलाफ रेस्क्यू आपरेशन चलाते रहते हैं। इस कड़ी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर से पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, जिला बाल संरक्षण ईकाई से सुनीता, रितू, एम डी डी आफ इंडिया संस्था,से मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा स्पेशल जूनाइल पुलिस ऑफिसर हैंड कांस्टेबल अनूप को साथ लेकर बच्चे को रेस्क्यू किया और बच्चे को बाल श्रम से मुक्त करवाया तथा सीजेएम श्री विशाल के आदेश पर एम डी डी आफ इंडिया संस्था से मनोज कुमार ने जूस की रेहड़ी मालिक के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

सीईटी परीक्षा में बेहतरीन ड्यूटी निभाने पर पांच कर्मचारी सम्मानित
एचएसएससी चेयरमैन ने किया सम्मानित

चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने पंचकुला में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (ब्म्ज्)-2025 के सफल संचालन में असाधारण योगदान देने वाले पांच कर्मचारियों को विशेष प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों में सोनीपत के स्पेशल पुलिस अधिकारी देवेंद्र कुमार और पवन कुमार, ईएसआई पद पर कार्यरत ऋषिपाल, पंचकूला में क्लर्क पद पर कार्यरत अमित कुमारी तथा रोहतक रोडवेज में क्लर्क पद पर कार्यरत सतीश कुमार शामिल हैं। इन सभी को परीक्षा के दौरान दिखाई गई कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और अनुकरणीय कार्यशैली के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, उन्होंने अपने निरीक्षण दौर के दौरान व्यक्तिगत रूप से कार्य करते हुए देखा था। उसी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचान कर इन्हें विशेष रूप से चयनित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग ने ब्म्ज् परीक्षा के दौरान बेहतरीन प्रबंधन करने वाले प्रत्येक जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी प्रशंसा पत्र जारी किए हैं। साथ ही, आयोग ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सुझाव दिया है कि वे भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को, जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य किया है, प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित करें। श्री हिम्मत सिंह ने आगे कहा कि शीघ्र ही आयोग भ्ैैब् स्टाफ के कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगा, जिन्होंने ब्म्ज् परीक्षा की प्रक्रिया को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा, ब्म्ज् जैसी बड़ी परीक्षा का सफल आयोजन टीम भावना, मेहनत और ईमानदारी से ही संभव हो पाता है। परीक्षा प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में इन कर्मचारियों ने अपनी भूमिका अत्यंत निष्ठा और दक्षता से निभाई, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 26 और 27 जुलाई को ब्म्ज् परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। इन दोनों दिनों के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।

हरियाणा सरकार का महिलाओं के हित में बड़ा फैसला
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना योजना का होगा शुभारम्भ
पात्र महिलाओं को हर महीने मिलेगी 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता

चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के एक ओर वायदे को पूरा करते हुए महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का निर्णय लिया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की आगामी जयंती अर्थात 25 सितंबर, 2025 से इस योजना का शुभारम्भ होगा। इस योजना के तहत पात्र सभी महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत, 25 सितंबर, 2025 को 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की सभी महिलाओं (विवाहित और अविवाहित) को लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत पहले चरण में, उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है। आने वाले समय में, चरणबद्ध तरीके से अन्य आय समूहों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित आवेदिका का या विवाहित आवेदिका के पति का हरियाणा में पिछले 15 साल से निवासी होना आवश्यक होगा। योजना के तहत एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यदि एक परिवार में 3 पात्र महिलाएं हैं, तो उन तीनों महिलाओं को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा पहले से चलाई जा रही ऐसी 9 योजनाओं नामतः वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता, हरियाणा दिव्यांग पेंशन योजना, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, कश्मीरी विस्थापित परिवारों को वित्तीय सहायता, बौने के लिए भत्ता योजना, एसिड अटैक पीड़ित महिला और लड़कियों के लिए वित्तीय सहायता, विधवा और अविवाहित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, पदम पुरस्कार सम्मानित के लिए हरियाणा गौरव सम्मान सहायता, जिनमें आवेदिकाओं को पहले से ही अधिक राशि की पेंशन का लाभ मिल रहा है, उन्हें दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। मंत्रिमंडल में निर्णय लिया गया कि स्टेज 3 और 4 कैंसर पीड़ित मरीजों, सूचीबद्ध 54 दुर्लभ बीमारियों और हीमोफिलिया, थैलेसिमिया और सिकल सेल से पीड़ित जिन आवेदिकाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्हें दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। जिस दिन कोई आविवाहित लाभार्थी 45 वर्ष की आयु पूरी करेगी उस दिन वे ऑटोमैटिक विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हो जाएंगी। इसी प्रकार, लाभार्थी महिला जैसे ही 60 वर्ष आयु की होगी, वे ऑटोमैटिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएगी। इस योजना के पहले चरण में लगभग 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। आगामी दिनों में योजना की गजट नोटिफिकेशन करने के साथ-साथ एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जिस पर पात्र महिला अपना पंजीकरण करेगी। हर संभावित पात्र महिला को एसएमएस भी जाएगा कि इस योजना के लिए आप पात्र हैं, ऐप पर आवेदन करें। सभी पात्र महिलाओं की सूची सभी पंचायत और वार्डों में प्रकाशित की जाएगी। सभी ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं को सूची पर कोई भी आपत्ति दर्ज करने का अधिकार होगा।

पंजाब की बहनों को आम आदमी पार्टी पर नहीं भरोसा, अब हरियाणा मॉडल की ओर देख रही जनता – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को स्वीकृति दे हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दिया सम्मान और सुरक्षा का भरोसा
हरियाणा में महिलाओं को हर माह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता, पंजाब में चुनावी वादे आज तक अधूरे – मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी देशभर में सिद्ध, कांग्रेस की गारंटी ‘चीनी सामान’ जैसी

चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब की बहनों को अब आम आदमी पार्टी की सरकार पर विश्वास नहीं रहा और वहां की जनता कल्याणकारी योजनाओं के लिए हरियाणा की ओर उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहले कांग्रेस पार्टी ने पंजाब को खोखला किया, उसी राह पर अब आम आदमी पार्टी भी चल रही है और चुनावों में महिलाओं से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही। मुख्यमंत्री आज मंत्रिमंडल की बैठक में ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजनाश् लागू करने के निर्णय उपरान्त पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प पत्र के एक और वादे को पूरा करने का काम किया है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब की जनता ने अब मन बना लिया है और यह भलीभांति समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही ऐसे नेता हैं जिनके नेतृत्व में देशभर में जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। इसके विपरीत, पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार इच्छाशक्ति, नियत और नीति, तीनों ही स्तर पर विफल साबित हुई है।
हरियाणा सरकार बिना चुनाव के निभा रही वादे, पंजाब में चुनाव करीब फिर भी अधूरे हैं वायदे
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार अपने संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी घोषणा पत्र लाकर चुनावों में जनता को गुमराह करती है, लेकिन सत्ता में आते ही उसे भूल जाती है, कूड़ेदान में डाल देती है। कांग्रेस के नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। यही स्थिति पंजाब में आम आदमी पार्टी की भी है। वहां पर भी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया। इसके विपरीत हरियाणा में, जहां चुनाव बहुत दूर हैं, सरकार संकल्प पत्र के वादों को निरंतर पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी हैकृजो कहा, वह किया। जबकि कांग्रेस की गारंटी ‘चीनी सामान’ की तरह हैकृजिसकी कोई गारंटी नहीं होती। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार जहां-जहां है, चाहे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान हो या हरियाणा हो, वहां जनता से किया गया हर वादा पूरा किया गया है।
कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में बहनों से किए गए वायदे आज तक अधूरे
एक प्रश्न के उत्तर में श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ दल चुनावों में वोट तो ले लेते हैं, लेकिन बाद में जनता को उसके हालात पर छोड़ देते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने मानसून सत्र से पहले के सत्र में लाडो लक्ष्मी योजना का मुद्दा खूब उठाया था, प्रश्न भी लगाए, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकारों द्वारा बहनों से किए गए वादों को अब तक क्यों पूरा नहीं किया गया, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वास्तव में एक ही थाली में खाते हैं और इसलिए जनता को उन पर कोई विश्वास नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीद रही है, जबकि पंजाब में इस दिशा में कुछ भी नहीं हो रहा। यहां तक कि आयुष्मान योजना के तहत हरियाणा में मिलने वाला 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ भी पंजाब की जनता को उपलब्ध नहीं है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री नायब सिंह सैनी कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है जिस तरह कांग्रेस विधायकों ने बेटी बचाओ के पोस्टर सदन में लहराए उससे वे स्वयं व्यक्तिगत तौर पर आहत हुए हैं। सदन में बेटी बचाओ के पोस्टर लहराकर कांग्रेस ने केवल राजनीतिक नौटंकी की है। जिनके शासनकाल में बेटियों की भ्रूण हत्या होती थी, वे आज नारी सम्मान की बात कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हरियाणा करेगा सहयोग, मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजा सहायता प्रस्ताव

पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस आपदा से हुए भारी नुकसान को लेकर वे अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार की ओर से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा सहायता भेजने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मानवता के नाते पंजाब में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। वहीँ श्री भगवंत मान जहां पर भी कहेंगे आवश्यक सहायता उसी जगह तुरंत उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि संकट की घड़ी में शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री रणवीर गंगवा, सेवा मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग भी उपस्थित थे।

प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा को आत्मसात करके उनके दिखाए गए मार्ग पर चल रही है- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा को आत्मसात करके उनके दिखाए गए मार्ग पर चल रही है। मुख्यमंत्री आज पंचकूला स्थित गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में शीश नवाने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 1984 में हुए दंगों के दौरान हरियाणा में जिन सिख परिवारों ने अपने मुखिया को खोया है , उनके पीड़ित परिवार के एक सदस्य को यथोचित नौकरी दी जाएगी। नौकरी के इच्छुक परिवार अपने जिला के उपायुक्त के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन दंगों में बड़ी संख्या में सिख परिवारों पर हमले हुए, जिनमें जान माल की भारी क्षति हुई। तत्कालीन सरकार ने इन दंगों की फाइलों को दबा दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन फाइलों को निकलवा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। श्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष ने विधानसभा में जो भी मुद्दे उठाए उनका उचित जवाब दिया गया। विपक्ष द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में दशकों तक सत्ता में रही, उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार, घोटाले और अव्यवस्था का आलम रहा जिसका दुष्परिणाम प्रदेश की पूरी जनता को भुगतना पड़ा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि ष्एक भारत, श्रेष्ठ भारतष् अभियान के तहत उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक देश के कोने दृकोने में समान विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सिख गुरुओं के प्रकाश पर्व को धूमधाम और भव्य तरीके से मना रही है। मोदी जी ने ही सिख समुदाय की सालों पुरानी इच्छा पूरी की थी। वर्ष 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया था। अब सिख संगत श्री गुरु नानक देव जी के पाकिस्तान के गांव करतारपुर स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाने लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह भी बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ही गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस दिव्य एवं भव्य तरीके से मनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया है जिसके तहत आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 1984 में हुए दंगों के दौरान हरियाणा में जिन सिख परिवारों ने अपने मुखिया को खोया है, उनके पीड़ित परिवार के एक सदस्य को यथोचित नौकरी दी जाएगी। नौकरी के इच्छुक परिवार अपने जिला के उपायुक्त के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ’
शिव कुमार बने एचईआरसी के नए सदस्य’

चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा अनिल विज ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के नव-नियुक्त सदस्य शिव कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, एचईआरसी के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा, सदस्य (विधि) मुकेश गर्ग, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल चन्द्र शेखर, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीपीएन) के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएनएल) के प्रबंध निदेशक जे. गणेशनन, नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा की निदेशक प्रियंका सोनी, विद्युत लोकपाल आर.के. खन्ना, एचईआरसी के उपनिदेशक मीडिया प्रदीप मलिक सहित बिजली निगमों के वरिष्ठ अधिकारी एवं नव-नियुक्त सदस्य शिव कुमार के परिजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि एचईआरसी में एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य होते हैं। एक सदस्य का पद रिक्त था, जिस पर आज नई नियुक्ति होने से आयोग का कोरम पूरा हो गया है। हरियाणा बिजली सुधार अधिनियम, 1997 के तहत 16 अगस्त 1998 को एचईआरसी की स्थापना हुई थी और 17 अगस्त 1998 से आयोग ने विधिवत कार्य करना आरंभ किया था। गौरतलब है कि उड़ीसा के बाद हरियाणा दूसरा राज्य था जिसने बिजली बोर्डों का पुनर्गठन कर वितरण, प्रसारण और उत्पादन क्षेत्रों को अलग-अलग किया तथा उनके नियमन हेतु एचईआरसी का गठन किया। बाद में जून 2003 में विद्युत अधिनियम, 2003 लागू होने के बाद से आयोग प्रदेश में विद्युत अधिनियम, 2003 की अनुपालना सुनिश्चित करवा रहा है। बता दें कि शिव कुमार का हरियाणा के कैथल जिले के गाँव अहुन में जन्म और पालन-पोषण हुआ। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. और एल.एल.एम. की उपाधि प्राप्त की। सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर 1991 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सहायक कमांडेंट के रूप में सेवा प्रारंभ की तथा 14 वर्षों तक सीआईएसएफ में कार्य किया और वरिष्ठ कमांडेंट के पद तक पहुँचे। इसी अवधि में प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग में उपनिदेशक के पद पर तीन वर्ष तक कार्य किया। सन् 2006 से लेकर हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) में चयन होने तक टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के साथ कार्य किया। टीपीडीडीएल में कानूनी, प्रवर्तन एवं सतर्कता विभागों में सेवा दी। अपने गाँव के इतिहास पर गहन शोध कर ‘अहुन गाँव का इतिहास’ नामक पुस्तक लिखी, जिसमें ऋग्वेद से लेकर पुराणों और महाभारत तक की जड़ों को जोड़ते हुए गाँव के आधुनिक काल तक के विकास का विवरण प्रस्तुत किया।

कांग्रेस एवं आरजेडी, जिनके अपने दामन पर भ्रष्टचार, चोरी, घोटालों के अनेकों आरोप हैं – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज
ये वोट चोरी का मुददा बनाकर यात्राएं निकाल रहे हैं, ये ऐसे हो गया जैसे कि चोर मचाए शोर – अनिल विज’
बिहार के लोग जानते हैं कि ये (कां्रग्रेस एवं आरजेडी) किस लिए शोर मचा रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता चुनाव में इनको सबक सिखाएगी – अनिल विज’
कांग्रेस की घोटालों की सूची काफी लंबी है – विज’
कांग्रेस और आरजेडी को अपने दामन को भी देखना चाहिए – विज’

चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आजकल देश की दो पार्टियां (कांग्रेस एवं आरजेडी), जिनके अपने दामन पर भ्रष्टचार, चोरी, घोटालों के अनेकों आरोप हैं, ये वोट चोरी का मुददा बनाकर यात्राएं निकाल रहे हैं। ये ऐसे हो गया जैसे कि चोर मचाए शोर। उन्होंने कहा कि बिहार से सारे विश्व को ज्ञान का संदेश दिया गया है। वहां के लोग काफी ज्ञाता है, बिहार के लोग जानते हैं कि ये (कां्रग्रेस एवं आरजेडी) किस लिए शोर मचा रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता चुनाव में इनको सबक सिखाएगी। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ था। कांग्रेस ने सत्ता संभाल ली और अभी लोग आजादी के जश्न में झूम ही रहे थे कि 1948 में कांग्रेस ने जीप घोटाला कर दिया। उस समय 2000 जीपें खरीदी गई थी उसका घोटाला हुआ था। उसके बाद बोफोर्स घोटाला हुआ, 2जी स्पैक्ट्रम घोटाला हुआ, अगस्टा हैलीकाप्टर डील का घोटाला भी हुआ। यही नहीं कारगिल की विधवाओं के लिए महाराष्ट्र में बनाई गई सोसायटी में भी घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की घोटालों की सूची काफी लंबी है। उसी प्रकार से आरजेडी का चारा घोटाला, जॉब फॉर लैण्ड घोटाला, आईआरसीटीसी घोटाला इत्यादि है। कांग्रेस और आरजेडी को अपने दामन को भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है, यदि प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में कोई त्रुटि रह जाती है तो चुनाव आयोग उसके लिए समय देता है। अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर संज्ञान भी ले लिया है। केवल लोगों को गुमराह करने के लिए और सुबह उठकर सबको गाली देने के लिए कांग्रेस और आरजेडी के नेता, जिनके खुद के दामन पर भ्रष्टाचार के इतने दाग हैं, कि हिन्दूस्तान की डेमोक्रेसी भी इनके सामने शर्माती है और आने वाले चुनावों में इन दोनों पार्टियों को यह चीज बहुत ही महंगी पडेगी।

मैं समझता हूं कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने आकंडों सहित जवाब दे दिया है और विपक्ष इसको सहन नहीं कर सका और विपक्ष मैदान छोडकर भाग गया’’ – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में उठाए जाने के सवालों के संबंध में कहा कि मैं समझता हूं कि विधानसभा में मुख्यमंत्री जी ने आकंडों सहित जवाब दे दिया है और विपक्ष इसको सहन नहीं कर सका और विपक्ष मैदान छोडकर भाग गया। श्री विज आज मीडिया कर्मियों पिछले चार दिनों तक हरियाणा विधानसभा का सत्र संचालित गया और विपक्ष सत्र के दौरान सदन तथा सदन के बाहर लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री विज ने विपक्ष के समक्ष सवाल खडा करते हुए कहा कि यदि विपक्ष के पास कानून व्यवस्था के जवाब के संदर्भ में कुछ था तो विपक्ष सदन में ही जवाब देता। कब-कब किस राज में कितना अपराध हुआ, का तुलनात्मक सदन में बताया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम अपनी आवाज उठाना है लेकिन सरकार ने आंकडों सहित विपक्ष को जवाब दिया है। भूपेन्द्र सिंह हुडा द्वारा विधानसभा में सही आंकडे सरकार द्वारा न दिए जाने के संबंध में लगाए गए आरोप के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि दैट इज कंटेप्ट आफ हाउस, यदि गलत आंकडे दिए थे तो इन्हें हाउस में बताना चाहिए था, बाहर आकर कहने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष को हाउस के अंदर ही कहना चाहिए था, बाहर आकर नहीं कहना चाहिए था। विधानसभा में सभी को मौका मिलता है और पक्ष व विपक्ष अपनी-अपनी बात कहता है, जबकि विपक्ष मैदान छोड भाग जाता है और ये भगौडे है।

बाढ व बादल फटने से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए सभी सरकारें सचेत – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज’
पीडितों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार तैयार – अनिल विज’
बादल फटने के कारणों के संबंध में पर्यावरणविदों को अध्ययन व विचार करना चाहिए – विज’
हमारे देश में उच्च चरित्रवान लोगों का गुणगान हुआ है, और उच्च चरित्रवान लोगों की बात की जाती है – विज’
कांग्रेस व आप पार्टी ने हमेशा से ही तानाशाही की है और ये चाहते हैं कि देश में तानाशाही होनी चाहिए – विज’

चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बाढ व बादल फटने से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए सभी सरकारें सचेत हैं और पीडितों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार तैयार है। उन्होंने कहा कि बादल फटने के कारणों के संबंध में पर्यावरणविदों को अध्ययन व विचार करना चाहिए। श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत दिनों वैष्णों देवी में पहाड खिसकने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, उसके लिए प्रधानमंत्री जी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में पहली बार इतने बादल फटने की घटनाएं सुनी है, जितने इस बार हो रहे है और जिससे गांव के गांव तबाह हो रहे हैं। इस बारे में पर्यावरणविदों को विचार करना चाहिए, कि इस बार इतने बादल क्यों फट रहे हैं जबकि पहले इतने नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इन्फ्रांस्ट्रक्चर को पुनः स्थापित करने के लिए सरकार लगी हुई है।
बुरे काम करने वालों का कभी भी इस देश में महिमामण्डन नहीं किया जा सकता है – विज’
मीडिया द्वारा अपराधियों को महिमामंडन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सभ्यता के अनुकूल बात कही गई है, क्योंकि हमें उन्हीं का महिमामण्डन करना चाहिए, जिनको आगे लोग अपनाएं। यदि बदमाशोंध् गैंगस्टरों इत्यादि का महिमामण्डन किया जाता है तो लोग प्रभावित होते हैं। हमारे देश में उच्च चरित्रवान लोगों का गुणगान हुआ है, और उच्च चरित्रवान लोगों की बात की जाती है, और बुरे काम करने वालों का कभी भी इस देश में महिमामण्डन नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस व आप पार्टी ने हमेशा से ही तानाशाही की है और ये चाहते हैं कि देश में तानाशाही होनी चाहिए – विज’
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का एक एजेंडा है कि देश की जितनी भी प्रजांतात्रिक संस्थाएंध्स्वायत संस्थाएं हैं, उनको नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि चाहे सीबीआई, ईडी, ईसीआई या अन्य कोई ओर भी प्रजातांत्रिक संस्थाएं हों। क्योंकि कांग्रेस व आप पार्टी ने हमेशा से ही तानाशाही की है और ये चाहते हैं कि देश में तानाशाही होनी चाहिए।

संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की
चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद रॉय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की। इनेलो के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की सूची – पुरूषोतम को पंचकूला, जय चंद्र मिश्रा को अंबाला, नवीन चंद्र को कुरुक्षेत्र, अश्विन कुमार को कैथल, अशोक कुमार को जींद, रामसरन भारती को सिरसा, शंभु यादव को फतेहाबाद, कंवल को हिसार, एल.एस. कुमार को गुरुग्राम, हिमांशु शुक्ला को फरीदाबाद, तोसीन सैफी को रोहतक, अमरनाथ कुशवाहा को झज्जर, विकास पांडेय को सोनीपत, रमाशंकर चैरसिया को पानीपत, संतोष कुमार ठाकुर को करनाल, ओमप्रकाश यादव को यमुनानगर, चन्द्रशेखर साहा को पलवल और शिवराज सिंह को रेवाड़ी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।

स्व. पंडित जयराम शर्मा की 17वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा एवं परिजन।

पंडित जयराम शर्मा को उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर किया नमन’
महेंद्रगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने आज अपने पैतृक गांव राठीवास में अपने पिता स्वर्गीय पंडित जयराम शर्मा की 17वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाने की प्रेरणा दी थी। वे सदैव ईमानदारी और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते थे। उन्हीं के संस्कारों और मार्गदर्शन की बदौलत उन्हें पांच बार क्षेत्र की जनता की सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि उनके पिता की सोच थी कि “किसान और गरीब खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। गांव समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा, क्योंकि देश की 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। उल्लेखनीय है कि पंडित जयराम शर्मा का वर्ष 2008 में 104 वर्ष की आयु में निधन हुआ था। श्रद्धांजलि समारोह में प्रो. रामबिलास शर्मा की पत्नी बिमला शर्मा, भाई एवं कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू, पुत्र गौतम शर्मा एडवोकेट, नवीन शर्मा, उर्मिला शर्मा, कोमल शर्मा सहित परिजन मौजूद रहे। इस मौके पर नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के पीआरओ राजेश यादव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य देवेंद्र यादव, व्यापारी नेता नरेश सेठ, गौड़ ब्राह्मण सभा के उपप्रधान रमेश कौशिक, बिल्लू चेयरमैन सिलारपुर लीलाराम डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक, मुकेश शर्मा नंगल सिरोही, पूर्व सरपंच मलखान सिंह पाली, चेतन प्रकाश गौड़, अमित भारद्वाज पाली, मनोज ठेकेदार बेरी, सुरेश यादव कुराहवटा सहित भारी संख्या में समर्थक व गणमान्य लोग शामिल हुए।

देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर ध्यान जरुरी – प्रो. असीम कुमार घोष
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने गांव घामड़ोज-अलीपुर व कन्हई के प्राथमिक विद्यालयों का किया दौरा
प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा, प्राथमिक विद्यालयों की सुविधाओं को बेहतर बनाने में अभिभावकों व शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा जितनी बेहतर होगी, देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। उन्होंने यह बात गुरुवार को जिला के गांव घामड़ौज-अलीपुर व कन्हई के राजकीय कन्या संस्कृति मॉडल प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावकों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने दोनों विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों से संवाद किया। प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि राज्यपाल के तौर पर वे प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं लेकिन उच्चतर शिक्षा के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षा पर भी उनका विशेष ध्यान रहता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों की इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने अभिभावकों से संवाद में कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर समय-समय पर विद्यालय में शिक्षकों से बातचीत करें। आप शिक्षा व्यवस्था व विद्यालय में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे और इस कार्य में पंचायती राज व स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ भी पढ़ाई-लिखाई व खेल कूद को लेकर बातचीत की। साथ ही विद्यालयों के परिसर में मिड डे मील, पीने के पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का निरीक्षण किया और बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उन्होंने शिक्षकों से भी पढ़ाई के सिलेबस को लेकर चर्चा की और विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। राज्यपाल ने राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, कन्हई में खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियों में पहले तीन स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप अपने कोष से 50 हजार रुपए की वित्तिय सहायता भी देने की घोषणा की। वहीं गांव घामड़ोज-अलीपुर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी इस दौरान उपस्थित रही। इस अवसर पर एडीसी वत्सल वशिष्ठ, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, डीईओ कैप्टन इंदू बोकन, रेडक्रॉस के सचिव विकास कुमार, घामड़ोज की सरपंच साधना रानी, अलीपुर की सरपंच पूनम डागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कक्षा 4 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी
चंडीगढ़, 28 अगस्त, अभीतक: हरियाणा में कक्षा 4 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अक्टूबर माह में परीक्षाएं होगीं। सभी कक्षाओं की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से शुरू होंगी। हालांकि, इनके खत्म होने की तारीखें अलग-अलग हैं।
चैथी से पांचवीं की परीक्षा
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से बताया गया है कि कक्षा चैथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि 24 अक्टूबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। चैथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा 4 दिन (24 से 28 अक्टूबर तक) आयोजित की जाएगी। 29 अक्टूबर से कक्षाएं सुचारू रूप से आरंभ हो जाएंगी।
छठी से 8वीं तक परीक्षाएं
इसके अलावा, छठी से आठवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी 24 अक्टूबर से आरंभ होंगी, जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। वहीं, रविवार को छुट्टी को छोड़कर अन्य दिनों में 7 विषयों की परीक्षा होगी। 31 अक्टूबर को अंतिम परीक्षा है और इसके बाद कक्षाएं सुचारू हो जाएंगी।
9वीं से 12वीं तक की परीक्षा तारीखें
वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा भी 24 से शुरू होंगी। कक्षा 9वीं की परीक्षा 24 अक्टूबर से आरंभ होकर 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद कक्षाएं नियमित रहेंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। उसके बाद क्लास लगना शुरू होंगी। कक्षा 11वीं व 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ली जाएंगी। इसके बाद परीक्षाएं सुचारू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *