







रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन ने तपोभूमि जटेला धाम में किया पौधारोपण
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: तपोभूमि जटेला धाम में स्वामी नित्यानंद जी महाराज के 225वें निर्वाण पर्व के उपलक्ष्य में स्वामी नित्यानंद मिशन फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तपोभूमि जटेला धाम के पीठाधीश्वर श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने की। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन श्री अंकुश मिगलानी तथा स्वामी स्वरूप नाथ जी महाराज ने, श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के सान्निध्य में पौधारोपण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि हमारे शास्त्रों में त्रिवेणी पौधारोपण (बरगद, पीपल और नीम) का विशेष महत्व बताया गया है। यह पौधे न केवल सबसे अधिक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जीव-जंतुओं को भोजन और आश्रय भी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि आज जब अंधाधुंध वृक्ष कटाई और प्रदूषण के कारण पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है, तब हम सबका कर्तव्य है कि धरती को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें। गौरतलब है कि अब तक स्वामी नित्यानंद मिशन फाउंडेशन द्वारा 80,000 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस अभियान की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 11 जून 2025 को की गई।




जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने सुनी समस्याएं
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा, सरकार जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिबद्ध
जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में 15 में से 11 शिकायतों का हुआ समाधान
बैठक में मंत्री राणा ने कहा दृ सरकार जनता के साथ, हर समस्या का होगा समाधान
बिरधाना गांव पाइपलाइन मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आज लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने की। बैठक में 15 सूचीबद्ध शिकायतों पर सुनवाई की गई व इस उपरांत जिले के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की शिकायतें रखीं, जिन्हें मंत्री ने गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं और शिकायतों के निवारण को लेकर बेहद गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच में शिकायतकर्ता को शामिल किया जाए और सभी समस्याओं का समाधान शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि इन योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। बैठक के दौरान कई विभागों से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई। मीटिंग में कुल 15 शिकायतों में से 11 का मौके पर ही समाधान किया गया व 4 को आगामी मीटिंग के लिए लंबित रखा गया है। बिरधाना गांव में जल निकासी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में सुनवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक उपरांत कृषि मंत्री ने कहा कि जन सुनवाई और परिवेदना समिति की बैठकें सरकार और जनता के बीच सीधे संवाद का मंच हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिक अपनी समस्याओं को खुलकर रखें और प्रशासन का दायित्व है कि उन्हें प्राथमिकता से हल करें।
25 सितंबर से लॉन्च होगी लाडो लक्ष्मी योजना, योजना क्रांतिकारी कदम: कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक मजबूती के लिए शुरू की जा रही “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” को प्रदेश सरकार के एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर महिला आत्मनिर्भर बने और सम्मान के साथ जीवन जी सके। मंत्री ने बताया कि योजना के तहत हरियाणा की 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की विवाहित और अविवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पहले चरण में उन परिवारों की महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कबलाना व दिनेश कौशिक, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चैहान, चेयरमैन देवेंद्र कादयान मौजूद रहे। वहीं, प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसडीएम बादली डॉ रमन गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।







नगरवासियों की भागीदारी से रंग ला रहा स्वच्छता अभियान, शहर को सुंदर बनाने में जुटा प्रशासन
डीसी कर रहे मॉनिटरिंग, प्रशासनिक अधिकारी फील्ड में उतरे
न्यू बस स्टैंड फ्लाईओवर पर बनीं प्रेरक पेंटिंग बनी आकर्षण
डीसी बोले: सफाई को बनाएं जन आन्दोलन, तभी स्वच्छ व साफ-सुथरा बनेगा जिला
व्हाट्सएप नंबर जारी, सफाई को लेकर शिकायतें व फोटो भेजें नागरिक
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार जिले में हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ चल रहा है। लोग न केवल प्रशासन के साथ मिलकर सफाई कार्यों में सहयोग कर रहे हैं बल्कि स्वयं भी अपने स्तर पर स्वच्छता गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि अभियान की मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं, साथ ही एडीसी, एसडीएम, सीटीएम और सीईओ जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी फील्ड में सक्रिय रहकर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत शहर की सड़कों, गलियों, बाजारों और सरकारी भवनों में सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। लोगों ने भी जिम्मेदारी को समझते हुए इसमें सहयोग कर रहे हैं, जिससे अभियान को मजबूती मिल रही है। उपायुक्त ने देशवासियों से आह्वान किया है कि वे स्वच्छता अभियान में पूरे उत्साह के साथ जुड़ें और इस अभियान को जन आन्दोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि नगरवासियों के सहयोग के बिना यह अभियान अपने मूल उद्देश्य को पूरा नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि लोगों से पहले ही अच्छा सहयोग मिल रहा है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा।
शहर की सुंदरता बढ़ा रहे कलाकार
अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी खास कदम उठाए गए हैं। न्यू बस स्टैंड फ्लाइओवर की दीवारों को कलाकारों ने आकर्षक चित्रों से सजा दिया है। इनमें शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, छत्रपति शिवाजी महाराज और सरदार वल्लभभाई पटेल की पेंटिंग शामिल हैं। इन प्रेरणादायक चित्रों ने फ्लाईओवर को एक नए रूप में बदल दिया है और राहगीरों को स्वच्छता के साथ-साथ देशभक्ति का संदेश भी दे रहे हैं।
शिकायतों के लिए विशेष व्हाट्सएप नंबर
जिला प्रशासन ने झज्जर, बहादुरगढ़ नगर परिषद और बेरी नगर पालिका क्षेत्रों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर नागरिक स्वच्छता से जुड़ी शिकायतें और सुझाव दर्ज करा सकते हैं। साथ ही लोग व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो भेजकर भी समस्याओं की जानकारी प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। नगर परिषद बहादुरगढ़ का हेल्पलाइन नंबर 8814000682, नगर परिषद झज्जर का हेल्पलाइन 81680-92375 व नगर पालिका बेरी का हेल्पलाइन 9728108959 है।


समाधान शिविर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, एडीसी ने दी विस्तृत जानकारी
सीएम कार्यालय ने जिले में आयोजित शिविरों की प्रगति की समीक्षा की
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: जिले में सप्ताह में दिन सोमवार व गुरुवार को आयोजित हो रहे समाधान शिविरों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को साप्ताहिक समीक्षा की गई। बैठक में एडीसी जगनिवास ने जिले में आयोजित शिविरों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। एडीसी जगनिवास ने बताया कि समाधान शिविरों में प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक शिविर में दर्ज शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है और विभागवार कार्रवाई की स्थिति सीएम कार्यालय को अवगत कराई जा रही है। सीएम कार्यालय की समीक्षा उपरांत एडीसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके।






मेजर ध्यानचंद जयंती पर खेल उत्सव का आगाज, विधायक राजेश जून ने किया शुभारंभ
नशे से दूर रहकर खेलों में सक्रिय भागीदारी करें युवाः राजेश जून
जिले में तीन दिन चलेगा खेल उत्सव, जिलेभार में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
बहादुरगढ़, 29 अगस्त, अभीतक: भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेल उत्सव का आगाज पूरे जोश और उत्साह के साथ हुआ। जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधायक राजेश जून ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और खेल उत्सव का शुभारंभ किया।
युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित किया
स्टेडियम पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार और खेल विभाग के प्रशिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि युवा वर्ग समाज की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहते हुए खेलों में सक्रिय भागीदारी करें। खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का आधार हैं। खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित जनों को नशा विरोधी शपथ भी दिलाई।
तीन दिन तक चलेगा खेल उत्सव
जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस को “खेल युक्त दृ नशा मुक्त” थीम पर मनाया जा रहा है। इसके तहत जिलेभर में तीन दिन तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और युवा हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को अंबेडकर स्टेडियम में हॉकी के मुकाबले आयोजित किए गए। लड़के और लड़कियों के दोनों वर्ग में बहादुरगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
प्रबुद्ध व्यक्तियों व खेल प्रेमियों की रही भारी मौजूदगी
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, मौजूदा चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार, कुश्ती कोच जयवीर पहलवान, अन्य खेलों के कोच, अधिकारी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

संस्कारम स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस, छात्रों ने खेलों से जुड़कर मनायी मेजर ध्यानचंद की जयंती
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में श्राष्ट्रीय खेल दिवसश् मनाया गया। इस दौरान स्कूल में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों को मेजर ध्यानचंद के जीवन और भारतीय हॉकी में उनके योगदान के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि किस तरह ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में भारत को लगातार तीन स्वर्ण पदक दिलाए और उन्हें श्हॉकी का जादूगरश् कहा जाने लगा। इसके अलावा, छात्रों ने मेजर ध्यानचंद का चित्र बनाकर रंग भरे, जो उनकी कलात्मक प्रतिभा को दर्शाता है। इस खास दिन पर, छात्रों ने हॉकी स्टिक और बॉल के साथ खेलने का अभ्यास किया। इसके साथ ही, बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और मेजर ध्यानचंद के जीवन पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को खेल के महत्व और देशभक्ति की भावना से जोड़ा गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें खेल भावना के महत्व से अवगत कराना था। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए छात्रों को खेल और फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा और खेल दोनों ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।




हरियाणा के फैसलों से गरमाई पंजाब की राजनीति’
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले नायब सैनी ने भाजपा के लिए तैयार किया मैदान
84 के दंगा पीडितों को नौकरी देकर सभी विपक्षी दलों को सकते में डाला’
श्री गुरू तेग बहादुर ने हरियाणा के पांच जिलों की भूमि को किया था पवित्र’
महिलाओं को 2100 रुपये मासिक देकर आप व कांग्रेस के सामने खड़ा किया सवाल’
चंडीगढ़, 29 अगस्त, अभीतक: हरियाणा में नायब सैनी सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों से जहां प्रदेश में विपक्षी दल सकते में आ गए हैं वहीं पंजाब की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। पंजाब में वर्ष 2027 की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दल अभी से चुनावी मोड पर आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अभी तक शिरोमणि अकाली दल के सहारे सत्ता में आती रही है लेकिन वर्तमान में अकाली दल व भाजपा अलग-अलग राह पर चल रहे हैं। दूसरी तरफ हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। पहले दो चुनावों के मुकाबले भाजपा को तीसरे चुनाव में अधिक सीटों पर जीत हासिल हुई है। पंजाब के फिरोजपुर, मुक्तसर, मानसा, भटिंडा, संगरूर, पटियाला, मोहाली जिले हरियाणा से सटे हुए हैं। हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला जिले पंजाब के जिलों के साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पिछले दिनों लिए गए फैसलों से इन दिनों पंजाब की राजनीति गरमाई हुई है। पंजाब की राजनीति पर वर्ष 1984 में हुए दंगों का असर आज भी दिखाई देता है। वर्ष 1984 में हुए दंगों में हरियाणा के 121 लोगों की मृत्यु हुई थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा राजनीतिक फैसला लेते हुए सभी 121 परिवारों के वर्तमान सदस्य को उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने का फैसला किया है। इसके अलावा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदी वर्ष को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने का फैसला किया है। अपनी यात्राओं के दौरान गुरु साहिब ने कुरुक्षेत्र, पिहोवा, कैथल, जींद, अंबाला, चीका और रोहतक में आकर इस भूमि को पवित्र किया है। सरकार इन कार्यक्रमों की रूपरेखा को जल्द जारी करेगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले महिलाओं को हर माह 1100 रुपये देने का ऐलान किया था, वहीं पड़ोसी राज्य हिमाचल में कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने का ऐलान किया था। दोनों सरकारों का आधा-आधा कार्यकाल बीत चुका है लेकिन अभी तक इस योजना को लागू करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ है। दूसरी तरफ हरियाणा में भाजपा सकरार ने अपने पहले ही साल में इस योजना को लागू करके आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस को मुद्दा विहीन करते हुए सवाल खड़ा कर दिया है। हरियाणा के इन फैसलों का सीधा असर पंजाब की राजनीति पर हो रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा लिए गए फैसलों से भारतीय जनता पार्टी को पंजाब में मजबूत मैदान मिल गया है। पंजाब भाजपा के नेता पड़ोसी राज्य की सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों को भुनाकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। हरियाणा द्वारा पंजाब के संबंध में लिए गए फैसलों के बल पर पंजाब में भाजपा की राह आसान बना दी है।
सदस्यता अभियान की निगरानी से हुई थी पंजाब में एंट्री’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की पंजाब में एंट्री उस समय हुई जब पंजाब में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था। नायब सैनी ने पंजाब भाजपा कार्यालय जाकर अभियान का जायजा लिया और भाजपा के साथ जुड़े लुधियाना व अमृतसर के लोगों से बातचीत की। इसके बाद चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर व डेराबस्सी में कार्यक्रमों के दौरान कई जनप्रतिनिधियों को भाजपा में शामिल करवाया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पिछले समय के दौरान बैसाखी के अवसर पर आनंदपुर साहिब गए तो उन्होंने जालंधर के निकट राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा किया। नायब सैनी जालंधर में हुए धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा बने वहीं शहीद उधम सिंह की जयंती के अवसर पर सुनाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा पंजाब में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद भी नायब सैनी जालंधर पहुंचे। पंजाब के सीमावर्ती जिलों के जनप्रतिनिध नियमित रूप से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री आवास पर आकर पंजाब के कार्यक्रमों मुख्यमंत्री को शामिल कर रहे हैं।
’कोट्स’
भाजपा ने सत्ता में आने के बाद वर्ष 2014, 2019 तथा 2024 के संकल्प पत्रों को ध्यान में रखकर काम किया है। कांग्रेस व आम आदमी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वादा करके भूलना दोनों राजनीतिक दलों की पुरानी आदत रही है। हरियाणा में इस समय कोई चुनाव नहीं है। फिर भी हरियाणा सरकार द्वारा पिछले दस दिन में लिए गए फैसलों ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी सभी वर्गों के हित की सोचते हैं।
प्रवीण अत्रे, मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री हरियाणा’
लगन और मेहनत से निपुण खिलाड़ी बनना चाहिए बच्चों को- एसडीएम सुरेश कुमार
राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय आयोजन का एसडीएम ने किया शुभारंभ
रेवाड़ी, 29 अगस्त, अभीतक: अपने लक्ष्य का निर्धारण कर कड़ी मेहनत और लगन से खेल में निपुणता प्राप्त कर खिलाड़ी माता-पिता व गांव का गौरव बढ़ा सकते हैं। खिलाड़ियों को हाॅकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की गाथा से प्रेरणा लेनी चाहिए। राव तुलाराम स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसडीएम सुरेश कुमार ने ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने जीवन में अभावों का सामना करते हुए हाॅकी में महारत हासिल की। दुनिया में उन्होंने भारत का नाम रोशन किया। उनकी लगन और मेहनत हर एक खिलाड़ी के लिए आज भी प्रेरणादायी है। खिलाड़ी को अपने लक्ष्य का निर्धारण कर खूब अभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार ने मेजर ध्यानचंद की छवि के आगे पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल मूल्यों का पालन करने की शपथ दिलवाई। अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच राव तुलाराम स्टेडियम में फुटबॉल का मैच हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिला खेल अधिकारी ममता देवी ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में 30 अगस्त शनिवार को आईजी यूनिवर्सिटी मीरपुर में नशा मुक्ति पर सेमिनार होगा। रविवार 31 अगस्त को सुबह दस बजे रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से साइकिल रैली निकाली जाएगी, जिसे राज्यसभा सदस्य सांसद रामचंद्र जांगड़ा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा मौजूद रहेंगे। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गांव कंवाली में हाॅकी मैच का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक चरणसिंह, अनिल कुमार, कर्मवीर सिंह, शर्मिला, आशा, अधीक्षक पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
राव तुलाराम स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ एसडीएम सुरेश कुमार।
हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को प्रणाम करते व खिलाड़ियों को शपथ दिलवाते हुए एसडीएम सुरेश कुमार।





जल संग्रह के लिए पंचायती भूमि पर बनाए जाए टैंक- डीसी अभिषेक मीणा
अधिकारी तत्परता से करें जन शिकायतों का निवारण-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा
रेवाड़ी, 29 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि किसी विभाग में दो माह से अधिक समय तक कोई शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। अधिकारी यह स्वयं निगरानी रखें कि उनके पास समाधान शिविर या अन्य किसी माध्यम से आई शिकायत को आए कितना समय हो गया है। डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जन शिकायतों पर की गई या नहीं की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट ली जाती है। कोई शिकायत अधिक समय तक लंबित रही तो उस मामले में संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। इसलिए जन शिकायतों का निवारण करने में अधिकारी तत्परता दिखाएं। समीक्षा बैठक में डीसी ने पंचायत विभाग, बिजली वितरण निगम, क्रीड, नगर परिषद कार्यालय, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग आदि से मुतल्लिक शिकायतों की प्रगति रिपार्ट ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी यथास्थिति है, उससे प्रशासन को अवगत अवश्य करवाया जाए। बैठक से पहले आयुक्त एवं सचिव शेखर विद्यार्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्त के साथ समाधान प्रकोष्ठ में आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि शहर और गांवों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। इस कार्य में सामाजिक व व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बारिश का मौसम है। यह जलसंग्रह के लिए एक अच्छा अवसर है, जिसका हमें लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान को निर्देश दिए कि किसी गांव की पंचायती भूमि में एक बड़ा टैंक बनवाया जाए, जहां बरसात का पानी स्टोर किया जा सके। इस कार्य में काडा या सिंचाई विभाग की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों को भी अपने खेतों में जल संग्रह के लिए छोटे तालाब बनाने चाहिए। यह पानी साल भर उनके काम आ सकता है। बैठक में नगराधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिला में अभी तक 4 हजार 111 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से तीन हजार 531 का समाधान कर दिया गया है। इनमें से 197 शिकायतें लंबित हैं, जिन पर कार्रवाई जारी है। बैठक में एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता कुलदीप मेहरा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता अशोक यादव, क्रिड प्रभारी नीरज गौतम, जिला कल्याण अधिकारी रेणु बाला आदि मौजूद रहे।
लघु सचिवालय परिसर मे आज चलाया जाएगा श्रमदान अभियान
रेवाड़ी, 29 अगस्त, अभीतक: स्वच्छ शहर अभियान के तहत शनिवार 30 अगस्त को लघु सचिवालय परिसर में विभागाध्यक्षों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। डीसी अभिषेक मीणा ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि सभी विभागाध्यक्ष व उनके अधीन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर प्रातः 7 बजे से प्रात 9 बजे तक श्रमदान हेतु उपस्थित सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्यालय में और उसके आस-पास हर रोज सफाई रखना सुनिश्चित करेंगे व समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जाएगा। डीसी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता व संस्कार में स्वच्छता है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। डीसी अभिषेक मीणा ने लघु सचिवालय परिसर को पॉलीथिन मुक्त मनाने के लिए सचिवालय में कार्यरत सभी विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि कोई भी कार्यालय में पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करेगा। यदि कोई भी कर्मचारी कार्यालय में पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसका प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और एक्ट 1994 के तहत चालान किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को कार्यरत कर्मचारी की हाजरी रिपोर्ट भी भेजने के निर्देश दिए है, यदि कोई कर्मचारी अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीसी ने नगर परिषद रेवाड़ी के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि श्रम दान के लिए दस्ताने, पोली बैग, कस्सी व तसला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से भी आह्वान किया है कि ग्यारह सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में भागीदार बनते हुए रेवाड़ी शहर को स्वच्छ बनाएं और अपने कूड़े- कचरे को कूड़ेदान या कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता के लिए जन जागरूकता एवं जनभागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। सभी प्रशासन के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।





महिला विद्यार्थियों के लिए चलाई स्पेशल बसें
रेवाड़ी, 29 अगस्त, अभीतक: हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं के लिए रेवाड़ी से जिला के 7 स्थानों के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन महाप्रबंधक निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी से खन्डोडा मार्ग, भटसाना, राजगढ़ मार्ग, पटौदी, कनूका, खटावली मीरपुर, राजकीय महिला कॉलेज सेक्टर 18 तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई गई है ताकि महिलाओं व कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि जिला में कई स्थानों से महिलाएं व छात्राएं रोजाना पढ़ाई ओर नौकरी करने लिए रेवाड़ी आती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए उक्त स्थानों के लिए महिला स्पेशल बसों का संचालन किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला स्पेशल बस संचालन से महिलाओं और युवतियों में खुशी की लहर है, अब उनके लिए बस में सफर करना आसान हो गया और उनको भीड़ में धक्के भी नहीं खाने पडेंगे।
महिला स्पेशल बसों का समय
हरियाणा राज्य परिवहन महाप्रबंधक निरंजन शर्मा ने बताया कि रेवाड़ी से खन्डोडा मार्ग पर बस का समय प्रातरू 7 बजे तथा वापसी दोपहर दो बजे, रेवाड़ी से भटसाना सुबह 7ः30 बजे वापसी दोपहर 2 बजे, रेवाड़ी से राजगढ़ मार्ग प्रातः 8 बजे वापसी दोपहर 2ः30 बजे, रेवाड़ी से पटौदी प्रातः 7ः30 बजे वापसी दोपहर 3.10 बजे, रेवाड़ी से कनूका प्रातः 8ः00 बजे वापसी 2 बजे, रेवाड़ी से खटावली मीरपुर प्रातः 7ः30 बजे तथा वापसी 2 बजे, रेवाड़ी से महिला कॉलेज रेवाड़ी 10 ट्रिप बसों का संचालन होगा।


गांव पातूहेड़ा में स्वच्छता अभियान के तहत निकाली स्वच्छता रैली
ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित
रेवाड़ी, 29 अगस्त, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के सकारात्मक दृष्टिकोण से चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के सपने को पूरा करने और डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिले के गांव पातूहेड़ा में ग्यारह सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई। पातूहेड़ा गांव के सरपंच हवा सिंह ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शहीद पतराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को प्रेरित किया। विद्यालय के अध्यापक संदीप भारद्वाज ने बताया कि डीसी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और विद्यालय के स्टाफ ने विशेष नारों के साथ गांव में रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक करने काम किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार ने छात्रों के माध्यम से अभिभावकों को संदेश दिया कि अपने कूड़े- कचरे को कूड़ेदान या कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। इस अवसर पर प्रीतम सिंह, मनजीत, कविता, प्रियंका, हेमलता, पवित्रा, सीता, किरन, गुलशन, रमन, रितिक, गौरव उपस्थित रहे।



गांव बनीपुर व ओपन शेल्टर होम में आयोजित किया गया बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम
बालिकाएं बन सकती है समाज में बदलाव की वाहक -सुमन राणा
रेवाड़ी, 29 अगस्त, अभीतक: हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की ओर से रेवाड़ी जिले के बनीपुर गांव व ओपन शेल्टर होम बावल में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा एवं गणेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बाल संरक्षण आयोग की टीम द्वारा बावल स्थित ओपन शेल्टर होम का निरीक्षण भी किया गया तथा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं शिक्षा, आत्मविश्वास और अवसरों के माध्यम से समाज में बदलाव की वाहक बन सकती है। स्कूलों में ऐसे मंच उन्हें नेतृत्व का अवसर प्रदान करते है। इस अवसर पर बच्चियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई व बाल विवाह मुक्त भारत का आह्वान किया। सदस्य गणेश कुमार ने बच्चों के अधिकार व संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयोग की टीम ने बावल स्थित बाल भवन में चल रहे अन्य कोर्स जैसे ई लाईब्रेरी, पार्लर व सिलाई केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों को स्वास्थ्य व शिक्षा का पूर्ण ध्यान देने संबंधी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव, बाल कल्याण समिति अध्यक्षा कुसुमलता, सदस्य संदीप, जगबीर व तुषार सहित जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार’
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना बेरी के एरिया से एक अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्रिंस निवासी वजीरपुर दादयां जिला झज्जर अवैध हथियार लिए हुए बेरी जहाजगढ़ रोड पर वजीरपुर दादया गांव से आगे की तरफ सड़क पर घूम रहा है। इस गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही अमित कुमार की पुलिस टीम उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।





झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने स्वर्णकार संघ के सदस्यों की ली बैठक, दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के दिए दिशा निर्देश’
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस झज्जर में स्वर्णकार संघ के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। झज्जर के पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पास किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दे ताकि पब्लिक को कोई समस्या ना आये। पुलिस अपनी जिम्मेदारी पूरी मुस्तैदी से निभा रही हैं। पुलिस की विभिन्न टीमें दिन-रात लगातार जिला भर में नजर रखे हुए हैं। पुलिस पब्लिक के आपसी सहयोग से किसी भी तरह की समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है। मिटिंग में पुलिस कमिश्नर झज्जर द्वारा स्वर्णकारो को निम्नलिखित निर्देश दिये
- जिला झज्जर के सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानो मे अच्छी गुणवता वाले सी.सी.टी.वी. कैमरे जो रात के समय अच्छी गुणवता की रिकार्डिंग कर सके और जिनकी स्टोरेज कम से कम 60 दिन की हो ऐसे सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाये।
- सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानो मे कुछ सी.सी.टी.वी कैमरे दुकान के बाहर इस प्रकार से लगवायेगें ताकि बाजार में आने जाने वाले व्यक्तियों को व वाहनो की भी कवरेज कर सके।
- सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानो मे सायरन सिस्टम लगवायेंगें ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो तुरन्त सायरन सिस्टम को बज सके जिससे जल्द से जल्द पुलिस मदद मिल सके।
- जिन स्वर्णकारो की दुकानो में सी.सी.टी.वी. कैमरे ठीक कार्य नही कर रहे है तो उन को तुरन्त ठीक करवाये। जो सी.सी.टी.वी. कैमरे पहले लगे हुये है और उनकी गुणवता अच्छी नही है तो उनको भी बदलवाकर अच्छी गुणवता के लगवायंेगे।
- सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानो मे बडे-बडे अक्षरो मे पुलिस कन्ट्रोल झज्जर, स्थानीय प्रबन्धक थाना व स्थानीय पुलिस चैकी के ईन्चार्जो के मोबाईल नम्बर लिखवायेगे।
- सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानो पर कार्य करने वाले कर्मचारियो, कारीगारों की पुलिस वैरिफिकेशन जरूर करवायेगे।
- सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानोध्शोरूम मे ज्यादा कैश या आभुषण सोना चांदी नही रखेगे। उनके ज्यादातर सैंपल रखेगे। यदि दिन मे ज्यादा कैश इक्टठा होता है तो समय रहते बैंक में जमा करवायेगें।
- सभी स्वर्णकार को अपने-अपने एरिया की ई.आर.वी. का पता होना चाहिए क्योकि ई.आर.वी. (डायल-112) पर कोई भी सूचना दी जाती है तो ई.आर.वी. (डायल-112) कम समय मे मौका पर पहुंच जाती है।
- सभी स्वर्णकार अपनी-अपनी दुकानो मे अच्छी गुणवता की व भारी तिजोरी रखेगें।
- सभी स्वर्णकार अपने-अपने एरिया के प्रबन्धक थाना व ईन्चार्ज पुलिस चैकी से समय-समय पर मिटिंग करके तालमेल बनाए रखे।
- सभी स्वर्णकार यह भी ध्यान रखे कि कोई भी अनजान व्यक्ति बार-बार उनकी दुकानो के सामने आता है ओर रैकी करता दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरन्त अपने सम्बधिंत एरिया के थाना ध्चैकी को उसकी सूचना दे ताकि उस पर कार्यवाही की जा सके।
- सभी स्वर्णकार यह भी ध्यान रखे कि जब भी आपकी दुकान पर कोई अनजान व्यक्ति ध् औरत चांदी या सोना बेचने आता है तो उसकी सूचना तुरन्त सम्बधित थाना को दे और उन व्यक्तियो की दो पहचान पत्र, फोटो व मोबाईल नम्बर अवश्य ले।
- सभी स्वर्णकार अपनी दुकानों में सुरक्षा के सभी इतंजाम पुख्ता रखंे ताकि कोई अनहोनी ना हो सके।
- सभी स्वर्णकार अपनी दुकान में एक रजिस्टर लगाएंगे जिसमें उन व्यक्तियों का पूर्ण विवरण दर्ज करेंगे जो उनके पास आभूषण बेचने या गिरवी रखना आते हैं।
बैठक में इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह लाम्बा,जिला प्रधान नरेश वर्मा दुजाना, झज्जर तहसील प्रधान डाक्टर सुभाष वर्मा, बहादुरगढ चैयरमैन अनिल सोनी, बहादुर गढ प्रधान दीपक सोनी, नरेश सोनी दादरी तोए, हरिओम सोनी मातनहेल, दिनेश मारोत,सन्नी लाम्बा, मातेश्वर बेरी, अशोक बिलोचपुरा, हरिऔम सोनी मातनहेल आदि शामिल रहे।


झज्जर पुलिस की टीम ने कंपनी के कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
बादली, 29 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए यातायात समन्वय झज्जर की पुलिस टीम ने जहांगीरपुर की एक कंपनी के कर्मचारियों को यातायात के नियम साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान यातायात समन्वय उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने उन्हें बताया कि आज कल साइबर ठगी करने वाले नए-नए तरीके अपना रहे हैं वे कभी तो कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देते हैं। कभी आपका परिचित बनकर, कभी कोई कर्मचारी बनकर आपके साथ आपको लालच देकर साइबर ठगी का शिकार कर बना लेते हैं। इसलिए कभी भी अनजान व्यक्ति को कभी भी अपनी बैक संबंधित कोई भी जानकारी ना दें। इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग जरूर करें कभी भी नशे में वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठें। नशे में कभी भी मशीन पर काम ना करें। नशे जैसी बीमारी से दूर रहें। यह पैसों के साथ-साथ आपके शरीर और समाज में आपकी इज्जत को भी खत्म कर देता है।




स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी सुधा स्कूटी बरामद
बहादुरगढ़, 29 अगस्त, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने स्कूटी चोरी के मामले में एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक दीपक ने बताया कि शिवकुमार निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह किसी काम से सेक्टर दो बहादुरगढ़ में आया हुआ था और उसने अपनी स्कूटी को सेक्टर 2 की पार्किंग में खड़ा किया था जो कुछ समय के बाद वहां पर नहीं मिली जिसे कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही तकदीर की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी सहित एक आरोपी को दूल्हेडा के क्षेत्र से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुलशन निवासी बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नेत्रदान के लिए आगे आ रहे नागरिक – एसएमओ’
सीएचसी दूबलधन में नेत्रदान के लिए आम जन को जागरूक कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम’
40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत आयोजित हो रहे नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम’
बेरी, 29 अगस्त, अभीतक: उपमण्डल क्षेत्र में एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे के तहत निरंतर नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूबलधन में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शिल्पा महता ने लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान निःशुल्क चश्में भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि नेत्रदान एक जनहित का कार्य है। इस पखवाड़े में नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियां, मिथक और अंध विश्वासों को दूर किया जा रहा है। डॉ शिल्पा ने बताया कि नेत्रदान के संदेश को बढ़ावा देने के लिये प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों की भागीदारी हेतु सम्मलेन आयोजित किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ दीपक किलानिया ने बताया कि मृतक व्यक्ति की भी 6 घंटे के अंदर आंखें दान की जा सकती हैं, चाहे उसने अपने जीवन में आंखें दान करने की प्रतिज्ञा की हो या नहीं। इस अवसर पर डॉ मोनिका, डॉ मनीषा, डॉ संदीप, नर्सिंग ऑफिसर नवीन, योगाचार्य डॉ गीता, रेडियोग्राफर पूनम व ऑप्टोमेट्रिस्ट दीपक किलानिया,रितू रानी, सुमन, मनोज सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीघल में हुए वॉलीबॉल के मुकाबले, नशे के खिलाफ शपथ के साथ हुआ शुभारंभ’
पूर्व सैन्य अधिकारी रणजीत सिंह ने विधिवत रूप से शुरू करवाई खेल प्रतियोगिता’
’मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता आयोजित’
बेरी, 29 अगस्त, अभीतक: भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। सेना से रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल युक्त: नशा मुक्त थीम पर मनाया जा रहा है। शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डीघल व धान्दलान स्कूल की लड़कियों की टीम के बीच वॉलीबॉल के मुकाबले आयोजित किए गए जिसमें डीघल स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
बेटियां मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में मनवा रही प्रतिभा का लोहा
मुख्य अतिथि कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में मेहनत के बलबूते पर प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढ़े। खेल शारीरिक और मानसिक विकास का आधार हैं। खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। इस अवसर पर वालीबॉल कोच पूनम कटारिया, बॉक्सिंग कोच ललित कुमार, ओमवीर अहलावत, संदीप नंबरदार, यशवीर डीपी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



टांगरी नदी में आए अत्याधिक पानी के लिए प्रशासन को किया अलर्ट, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
टांगरी नदी में 30 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी आया, सामान्य से बहुत ज्यादा, लोगों को निकालने हेतु अनाउंसमेंट कराई गई – अनिल विज’
सुरक्षा की दृष्टि से अम्बाला छावनी में एनडीआरएफ बुला ली गई है व किसी दिक्कत से निपटने हेतु कश्तियाँ भी मंगवाई गई हैं – विज
श्री विज ने आज टांगरी नदी में आए अत्याधिक पानी को लेकर प्रातरू नदी क्षेत्र के दोनों तरफ बसी कालोनियों का दौरा लिया व प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए’
चंडीगढ़, 29 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रातरू अम्बाला छावनी में टांगरी नदी के बढ़े हुए जलस्तर का जायजा लिया और जिला प्रशासन को टांगरी नदी के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए अनाउंसमेंट कराने के दिशा-निर्देश दिए। टांगरी नदी में आज प्रातः जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। प्रातः 30 हजार क्यूसिक पानी नदी में आया जिससे टांगरी नदी के अंदरूनी क्षेत्र में बसे लोगों को खतरा उत्पन्न हो सकता था। इसी को देखते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रातः टांगरी नदी के आसपास क्षेत्रों का मुआयना किया और जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने पर टांगरी नदी में पानी आता है। आज नदी में 30 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी आया है जोकि सामान्य से बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि बरसाती सीजन से पहले हमने टांगरी नदी को गहरा करने का काम काफी किया है, मगर कुछ अवरोध आने के कारण कार्य 25 प्रतिशत ही हो सका था, शेष कार्य बरसाती सीजन के बाद होगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 हजार क्यूसिक पानी सुरक्षित अम्बाला छावनी से निकल जाएगा, मगर फिर भी खतरे को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।श्री विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ बुला ली गई है जबकि किसी समस्या से निपटने के लिए कश्तियाँ भी मंगवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर टांगरी नदी के आसपास या कैचमेंट एरिया में है, उन्हें अपना आवश्यक सामान लेकर टांगरी नदी से बाहर आने को कहा जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता कपिल विज, संजीव वालिया, अजय बवेजा, विशाल टांगरी सहित अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि पूर्व बरसाती सीजन में पूर्व में भी टांगरी नदी में कई बार पानी आया था जोकि सुरक्षित निकल गया था। इस बार मंत्री अनिल विज के प्रयासों से नदी तल में खुदाई कराई गई थी और नदी गहरी होने से पानी सुरक्षित यहां से निकल सका था।
विभिन्न विभागों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रातरू टांगरी नदी क्षेत्र का मुआयना करते हुए सिंचाई विभाग, पुलिस, नगर परिषद एवं अन्य विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्र में बसे लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग से नदी में आए पानी के स्तर और आने की जानकारी ली कि और कितना पानी दोपहर तक नदी में आएगा। उन्होंने जगाधरी रोड पर टांगरी नदी पुल पर खड़े होकर पानी के बहाव को देखा। इसके उपरांत मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट एसडीएम, पुलिस, सिंचाई विभाग व अन्य विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने टांगरी नदी के दोनों किनारों पर बसी कालोनियों का जायजा लिया’
टांगरी नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रातरू टांगरी नदी के दोनों तरफ बसी कालोनियों का जायजा लिया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए। श्री विज ने टांगरी नदी पुल के बाद टांगरी बांध रोड से मतिदास नगर, गोल्डन पार्क होते हुए बब्याल तक कालोनियों का जायजा लिया। इसके उपरांत टांगरी नदी पर चंदपुरा पुल पर उन्होंने नदी जलस्तर को चैक किया जिसके बाद रामपुर, सरसेहड़ी होते हुए प्रभु प्रेम पुरम, करधान, नग्गल आदि क्षेत्रों में भी उन्होंने मुआयना किया जिसके उपरांत मंत्री अनिल विज ने टांगरी बांध रोड पर महेशनगर पंप हाउस तक कालोनियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को यहां बार-बार अनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए।




शिवराज सिंह चैहान मैसूर में सुत्तूर मठ में जगद्गुरु डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी की 110वीं जयंती समारोह में हुए शामिल
शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी के मार्गदर्शन में सुत्तुर मठ सेवा का पर्याय-शिवराज सिंह
पीड़ित मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा है-केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान
हमारी दिन-रात एक ही कोशिश है कि खेती को कैसे लाभकारी बनाएं- शिवराज सिंह
प्रधानमंत्री जी ने नेतृत्व में राष्ट्रहित पर पूरा देश एक साथ खड़ा हो-शिवराज
हम दैनिक जीवन में उन्ही वस्तुओं का उपयोग करें, जो हमारे देश में बनी हो- शिवराज सिंह
नई दिल्ली, 29 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह आज कर्नाटक में मैसूर स्थित श्री सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी की 110वीं जन्म जयंती के गरिमामय और आत्मीय समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर भक्तजनों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी के मार्गदर्शन में सुत्तुर मठ सेवा का पर्याय बन गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा है। शिवराज सिंह ने यहां महास्वामीजी के साथ पौधरोपण भी किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सचमुच में आज मैं यहां आकार धन्य हो गया। मैं आदि जगद्गुरु के चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुर्गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः। शिवराज सिंह ने कहा कि हजार साल पहले आदि जगद्गुरु जी ने इस मठ का बीजारोपण किया था, जो आज विशाल वट-वृक्ष बनकर उस देह व प्रेम की छाया दे रहा है, परम पूज्य शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी को भी बारंबार प्रणाम, जिन्होंने सेवा के अद्भुत प्रकल्प प्रारंभ किए, किराए के छात्रावास से प्रारंभ करके आज 400 से ज्यादा संस्थाएं हैं, सरकार से एक मेडिकल कॉलेज मांगों तो हालत खराब हो जाती है लेकिन यहां तो शिक्षण संस्थाओं की बरसात हो गई। सौभाग्य है कि उनकी 110वीं जयंती पर सम्मिलित होने आ पाया। शिवराज सिंह ने कहा कि अद्भुत वातावरण है, यहां लौकिक कुछ भी नहीं है, सब कुछ अलौकिक है। यहां की तो हवाएं भी सेवा का संदेश देती है। मैसूर की घटाएं सेवा का संदेश देती है, वृक्ष और लताएं भी सेवा का संदेश देते हैं। ये फूलों की मालाएं भी सेवा का संदेश देती है और यहां बैठे लोगों की आंखों में देखें तो वो भी सेवा का संदेश देते हैं, इस मठ से जुड़कर सेवा के काम में लगे रहते हैं। मैं यहां चीफ गेस्ट नहीं है, न यहां मंत्री के रूप में आया, मैं तो भगवान शिव के दास व गुरू के शिष्य के रूप में आया हूं। शिवराज सिंह ने कहा कि सचमुच में जीवन उसी का धन्य है, जो दूसरों की सेवा में लगा है। अद्भुत काम है गरीब बच्चों को पढ़ाना, कोविड में जो बच्चे अनाथ हो गए उन्हें शिक्षा देना, भोजन और वस्त्र का इंतजाम करना, आपके जितने शिक्षण संस्थान हैं, गरीब बच्चों के लिए फ्री हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि यहां अस्पतालों में 50 रु. में इलाज होता है, यही तो पीड़ित मानवता की सेवा है, यही भगवान की पूजा है। लोगों की सेवा ही भगवान की पूजा है परहित सरिस धर्म नहीं भाई और मैं भी अंतरात्मा से कोशिश करता हूं कि लोगों की सेवा में लगा रहूं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे सौभाग्य दिया, कृषि मंत्री बनाया और जब मैं कृषि मंत्री के रूप में सोचता हूं तो कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा, किसान प्राण हैं, वो अन्नदाता है, मतलब जीवनदाता और किसानों की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा जैसी है। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चैहान ने कहा कि हम लगातार कोशिश कर रहे हैं किसान भाइयों के लिए। एक नहीं, अनेकों योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रारंभ करने की हमने कोशिश की है। हमारी कोशिश है कि खेती में उत्पादन बढ़े व लागत घटे, उत्पादन के ठीक दाम मिले, नुकसान अगर हो जाए तो उसकी भरपाई हो, लेकिन कृषि का विविधीकरण भी बहुत जरूरी है। फलों की खेती, फूलों की खेती, औषधीय खेती, लेकिन उसके साथ-साथ हमारे खेत के आकार बहुत छोटे छोटे हैं, लैंड होल्डिंग काफी कम है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील वहां तो 10-10, 15-15 हजार हेक्टेयर के फार्म हाउस हैं, हमारे किसान एक-दो हेक्टेयर, एक-दो एकड़, ढाई एकड़ इसमें कैसे फायदे की खेती करें, इंटीग्रेटेड फार्मिंग के माध्यम से कैसे लाभकारी खेती कर पाएं, इस काम में दिन-रात लगने की कोशिश की है। आज मठ भी जो कृषि विज्ञान केंद्र संचालित करता है, उससे भी मैं सीखने की कोशिश करूंगा, हमारी दिन और रात केवल एक ही कोशिश है कि हम खेती को कैसे लाभकारी बनाएं। शिवराज सिंह ने कहा कि एक निवेदन करना चाहता हूं, राजनीतिक मतभेद होते हैं विचारधारा के, लेकिन राष्ट्रहित के विषय पर पूरा देश एक साथ खड़ा हों। दुनिया को अगर बचाना है, कुछ देश, अधिनायक जैसे नेता व्यवहार कर रहे हैं, वो सारे विश्व के लिए संकट बनकर खड़ा हो गया है। ऐसे में, मैं ये कहने का साहस कर पा रहा हूं कि भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पद का दिग्दर्शन अगर कोई कराएगा तो हमारा भारत कराएगा। इसके अलावा कोई मार्ग नहीं है, इसलिए जरूरी है कि, हमारा देश मजबूत बनें। हमारा देश दुनिया को दिशा देने की कोशिश करें। शिवराज सिंह ने कहा कि आज जो चुनौतियां भारत के सामने खड़ी है, प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपील की है कि आज जो ताजा संकट है, टैरिफ लादा जा रहा है, ऐसे वातावरण में पूरे देश में देशभक्ति की भावना प्रज्जवलित होना चाहिए। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर संकल्प हरेक देशवासी को करना चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में उन्हीं वस्तुओं का उपयोग करेंगे, जो हमारे देश में बनी हो। ये जरूरी है, इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुझे विश्वास है कि देशवासी इस दिशा में एक नया इतिहास रचेंगे। समारोह में कर्नाटक के जनप्रतिनिधि व अनेक संत-महात्माओं के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

पीजी की पढ़ाई के दरवाजे खुले हैं राजकीय महाविद्यालय दूबलधन में
झज्जर, 29 अगस्त, अभीतक: राजकीय महाविद्यालय दूबलधन का पीजी कक्षाओं का इंतजार खत्म हो गया है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा ने इस परिसर में हिंदी व इतिहास के पीजी कोर्सों की स्वीकृति दे दी,जिसका राजकीय महाविद्यालय सुधार समिति व एल्युमनाई संघ ने स्वागत किया है। तथा हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा व उनके प्रशासनिक सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।प्रोफेसर कुलताज सिंह व सुखचंद कादयान की रहनुमाई में चली मीटिंग में वक्ताओं ने निहालचंद गोयल आईएएस रिटायर्ड चीफसैक्ट्री राजस्थान, विनीत गर्ग एसीएस हरियाणा व कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कर्मवीर गुलिया व कॉलेज स्टाफ के प्रति विशेष कृतज्ञता प्रकट की। इनके सामूहिक प्रयास ने आज इस कॉलेज को पीजी संस्थानों की पंक्ति में लाकरके खड़ा कर दिया है। प्रोफेसर कुलताज सिंह ने कहा कि मीडिया ने इस कॉलेज की यथार्थ तस्वीर चंडीगढ़ के सचिवालय तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने में कामयाब हासिल की, जिसका परिणाम है कि यहां पर हिंदी व इतिहास की मास्टर्स की पढ़ाई शुरू हो गई है। मीडिया ने शिक्षा का पारदर्शी स्तंभ होने की भूमिका निभाई है। सुखचंद कादयान प्रधान कालेज सुधार समिति दूबलधन शिक्षा के सुधार में जुटे सभी सदस्य गण व इलाके की जनता को बधाई दीऔर कहा कि अब पीजी की पढ़ाई आपके दरवाजे पर होगी, इससे रोहतक, झज्जर चरखी दादरी के सीमांत गांव के बच्चे उच्चत्तर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों को दाखिला अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। पूर्व जिला पार्षद मास्टर जय भगवान ने कहा कि उच्चत्तर शिक्षा के मामले में हमारा इलाका प्रदेश व देश में सिरमौर होगा। प्रोफेसर अजय कादयान ने कहा कि ये जनता के समर्पित और ईमानदार प्रयास का प्रतिफल है। नसीब सिंह जैसे बुजुर्ग शिक्षाविद का आशीर्वाद हमारे सिर पर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे से दूरी, शिक्षा जरुरी के नारे के साथ घर-घर हमने शिक्षा की अलख जगानी है। सभी सदस्यों ने शैक्षणिक सफलता पर एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी तथा कॉलेज की तरक्की के लिए दुगनी ताकत से जुटने का संकल्प लिया।इस मौके पर पंडित राजवीर सिंह, सुरेश कोच पूर्व सरपंच माजरा, जागेराम माजरा, राजबीर डबास, हवासिंह हेडमास्टर दूबलधन, नरेंद्र पूर्व सरपंच माजरा, दिनेश पूर्व सरपंच दूबलधन, सूरजभान शिक्षाविद, गौरव कुमार स्नातक, मनोज कुमार माजरा, राज सिंह दूबलधन, वीरेंद्र सिंह हेड मास्टर, साधुराम समाजसेवी सहित सैकड़ो गणमान्यजन उपस्थित रहे।

रोज पब्लिक स्कूल में करियर व उद्यमिता सत्र
40 छात्रों ने सीखी स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की पाठशाला
पंचकुला, 29 अगस्त, अभीतक: मौली गाँव (बरवाला) रोज पब्लिक स्कूल में एक विशेष करियर एवं उद्यमिता मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्लस वन और प्लस टू के लगभग 40 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल हरदीप राणा की पहल पर सुरक्षा, स्वदेशी, स्वावलंबन मुहिम से जुड़ी पंचकुला जिला शैक्षणिक टीम ने किया। सत्र में शिक्षाविद् डॉ. ओपी सिंह और युवा समाजसेवी विशाल राणा ने छात्रों को करियर निर्माण, उद्यमिता, स्वरोजगार और स्वदेशी की अहमियत पर विस्तृत जानकारी दी। दोनों वक्ताओं ने एक घंटे से अधिक चले इस इंटरैक्टिव सत्र में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “आज का युवा केवल नौकरी तक सीमित न रहे, बल्कि आत्मनिर्भर बनकर अपने कौशल और विचारों से नए रोजगार के अवसर भी पैदा करे। यही सशक्त भारत का मार्ग है।” कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने इसे अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार उद्यमिता और स्वरोजगार के इतने व्यावहारिक पहलुओं को समझा। बच्चों का मानना था कि अब वे केवल करियर विकल्पों में नौकरी पर निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि स्वयं के लिए नए अवसर तलाशने की दिशा में भी कदम बढ़ाएँगे। यह आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास और सोच को नई दिशा देने वाला साबित हुआ। स्कूल प्रबंधन ने भी ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में 20वें इंडिया अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव-2025 में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि भारत-अफ्रीका संबंध सिर्फ व्यापारिक नहीं, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक साझेदारी पर आधारित हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ की एकजुटता और विकासशील देशों की आवाज को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया है। राजस्थान प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जोधपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने स्वर्गीय देवी लाल गहलोत जी की प्रतिमा का अनावरण किया और सुमेर शैक्षणिक संस्थान के 128वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल द्वारा फरीदाबाद सेक्टर-12 में आयोजित गणपति महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारी धरोहर हैं, जो समाज में मित्रता और सद्भाव को मजबूत करते हैं।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर विशेष आयोजन: बैजलपुर गाँव
आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला जी ने गाँव बैजलपुर में सांसद खेल महोत्सव की पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए, हरियाणा पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा लगभग 7.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए आधुनिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया। उनका योगदान भारतीय खेल इतिहास में अमूल्य है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों से नई प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का मंच उपलब्ध कराना है। 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक होने वाले इस महोत्सव में हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, जेवलिन थ्रो, दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही रस्साकसी, मटका दौड़ और अन्य पारंपरिक खेल भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यह एस्ट्रोटर्फ न केवल फतेहाबाद, बल्कि पूरे हरियाणा को खेलों का हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मेजर ध्यानचंद ी को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए अधिक से अधिक युवा इस महोत्सव में भाग लें और अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाएँ।
आजादी की लड़ाई के पहले शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अक्तूबर में होगा पूरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं उद्घाटन’
अम्बाला छावनी में शहीद स्मारक में निर्माण को लेकर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने स्मारक का निर्माण पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
अम्बाला छावनी में सन् 1857 में आजादी की पहली लड़ाई की याद में 600 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा शहीद स्मारक’
चंडीगढ़, 29 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी एवं विभिन्न शीर्ष अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी में सन् 1857 में आजादी की पहली लड़ाई को समर्पित शहीद स्मारक के निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को शहीद स्मारक का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि इसका उद्घाटन जल्द किया जा सके। बैठक के उपरांत मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शहीद स्मारक का उद्घाटन करने के संबंध में कहा कि संभावना है कि प्रधानमंत्री जी शहीद स्मारक का उद्घाटन कर सकते है लेकिन इसका सही उत्तर प्रधानमंत्री कार्यालय दे सकता है। जैसे समय आएगा हम अपनी तरफ से पुरजोर अनुरोध करेंगे और उनका (प्रधानमंत्री कार्यालय) फैसला होगा तो वह शहीद स्मारक का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा सरकार का यह प्रयास है कि इस परियोजना को हरियाणा के बड़ी परियोजना के तौर पर विकसित करें। उन्होंने कहा शहीद स्मारक की देश में शौहरत व मशहूरी हो ताकि देश व विदेश से पर्यटक यहां इसे देखने आ सके। मुख्य सचिव ने परियोजना के कार्यस्तर की जानकारी देते हुए कहा कि स्मारक के निर्माण का अंतिम दौर चल रहा है और इसे जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माण पूरा करने के लिए दो माह का लक्ष्य तय किया गया है ताकि एक नवंबर को इसका उद्धाटन किया जा सके। श्री रस्तोगी ने बताया कि लगभग 600 करोड़ रुपए की लागत से स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। शहीद स्मारक देश में अपने आप में एक अनूठा प्रोजेक्ट है क्योंकि वह देश में काफी जगह घूमे है ऐसा प्रोजेक्ट उन्होंने भारत में कहीं नहीं देखा है।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई’
इससे पहले, ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व अन्य अधिकारियों की बैठक में निर्माण कार्य को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। शहीद स्मारक में प्रदर्शित किए जाने वाले इतिहास में विभिन्न पहलुओं, ऑडियो-वीडियो प्रेजेंटेशन, शहीदों के नाम सुनहरे अक्षरों में प्रदर्शित करने, स्मारक में बन रही विभिन्न 23 गैलरियों का कार्य पूरा करने, ओपन एयर थियेटर में प्रोजेक्टर शो, स्मारक को आय के मामले में आत्मनिर्भर बनाना, मेमोरियल टॉवर के टॉप पर स्काई कैफे बनाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि इन बिंदुओं को भी अमलीजामा पहनाया जा सके।
निर्माण कार्य तेजी से हो इसके लिए चार सदस्यीय समिति गठित
बैठक में तय किया गया कि शहीद स्मारक में निर्माण कार्य को तेजी से करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति हर सप्ताह शुक्रवार को दोपहर दो बजे शहीद स्मारक में बैठक कर समीक्षा करेगी। समिति में डीसी अम्बाला के अलावा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ, शहीद स्मारक के निदेशक और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को शामिल किया गया। बैठक से पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, सूचना व जनसंपर्क विभाग के आयुक्त व सचिव अमित अग्रवाल व महानिदेशक केएम पांडुरंग, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अनिल कुमार दहिया और अम्बाला के उपायुक्त अजय तोमर ने स्मारक परिसर पर रुद्राक्ष का पौधारोपण किया।
अवैध हथियारों के साथ आरोपी रवि गिरफ्तार, दो देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद
भिवानी़, 29 अगस्त, अभीतक: भिवानी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार को बलियाली टी पॉइंट बवानी खेड़ा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोहतक जिले के महम के भैराण निवासी रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से दो देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक 12 शिकायतों का मौके पर समाधान
चरखी दादरी, 29 अगस्त, अभीतक: चरखी दादरी में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में उस दौरान हंगामा शुरू हो गया जब पूर्व में हुई बैठक के दौरान मंत्री द्वारा तू गुंडा है क्या, कहने के मामले में कोर्ट का समन देने पहुंचे वकील को पुलिस को हिरासत में ले लिया और उसे सिटी पुलिस थाने ले जाया गया। जिसे लेकर वकीलों ने रोष जताया। वहीं बैठक के दौरान कुल 16 शिकायत रखी गई जिन पर सुनवाई की गई और 12 का मौके पर समाधान किया गया। जिले में अवैध माइनिंग का मामला इस बार भी जोर-शोर से उठाया गया।
एनआरआई से धोखाधड़ी करने वाले का आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
आरोपी ने फर्जी तरीके से प्लॉट का मालिक बनकर 10 करोड़ 70 लाख रुपये में एनआरआई का प्लॉट किसी ओर को बेचा
गुरूग्राम, 29 अगस्त, अभीतक: गुरुग्राम पुलिस ने अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी तरीके से प्लॉट का मालिक बन कर 10 करोड़ 70 लाख रुपये में एनआरआई का प्लॉट किसी ओर को बेच दिया था। जिसके बाद डाक के माध्यम से मिली शिकायत पर डीएलएफ सेक्टर-29 थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एनआरआई है और वर्तमान में न्यूयॉर्क में रह रहा है। इसके पिता ने वर्ष-1985 में एक प्लॉट खरीदा था और जो सुशांत लोक-1 गुरुग्राम था और इसके पिता ने उस प्लॉट को वर्ष 1991 में इसके नाम कर दिया था। साल 1991 से यही प्लॉट का मालिक था। इसके प्लॉट को एक व्यक्ति मनीष और उसके साथियों ने फर्जी रूप से गौरव नरूला बनकर उस प्लॉट को नकली ट्रांसफर डीड, फर्जी आधार कार्ड और फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर मनीष ने अपने नाम करके उस प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना क्स्थ् सैक्टर-29, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पंजाब से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मनीष कुमार रुप में हुई है। पंजाब के जिला फिरोजपुर का रहने वाला है। आरोपी से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह फिरोजपुर में आड़त की दुकान पर काम करता है और आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर नकली गौरव नरूला (शिकायतकर्ता) बनाया और खुद को शिकायकर्ता गौरव नरूला का भाई बनकर उपरोक्त प्लाट को फर्जी गिफ्ट डीड के माध्यम से अपने नाम करा लिया और यह प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति को 10 करोड़ 70 लाख रुपए में बेचा दिया। जिसमें से आरोपी के बैंक खाते में 07 करोड़ 71 लाख आए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे छह दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर के लिए बाईपास के निर्माण परियोजना को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 29 अगस्त, अभीतक: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी हिसार-राजगढ़ रोड (एनएच-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (एनएच-9) को पार करते हुए हिसार- कैथल रोड (एनएच-52) तक जाने वाले हिसार बाईपास के निर्माण प्रस्ताव को दी गई है। बाईपास की लंबाई लगभग 41 किलोमीटर होगी और इसकी कुल लागत लगभग 1900 करोड़ रुपये आंकी गई है। परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर करीब 1 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएएचआई) के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। इस बाईपास के निर्माण से यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी।