



एनएलयू बेंगलुरु द्वारा मास्टर आॅफ बिजनेस लॉ का रिजल्ट किया जारी, नवीन्दर कुमार ने हासिल किया ए ग्रेड
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक: आज एनएलयू बेंगलुरु द्वारा मास्टर आॅफ बिजनेस लॉ का दितीय वर्ष का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें सभी विषय में मिलाकर ए ग्रेड नवीन्दर कुमार ने हासिल किया। पिछले वर्ष में सभी विषयो मे बी ग्रेड आया था। अब जो डिग्री दसेपन बेंगलुरु द्वारा दी जाएगी, वह बी प्लस ग्रेड की मिलेगी। उइस डिग्री पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साइन होंगे। आज के टाइम में कोई भी पढ के आगे बढ़ सकता है। आज हाइब्रिड लर्निंग का टाइम है। हमें कंटिन्यू पढ़ना चाहिए। पढ़ाई हमेशा आपको अपडेट रखती है। आपको अच्छी नॉलेज होती है और वह आप बच्चों में शेयर कर सकते हैं। और उसे नॉलेज का समाज की भलाई के लिए भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उमर कोई मायने नहीं रखती और ना ही कोई पढ़ने की उम्र होती है। इससे पहले भी 2021 से 23 तक प्प्ड त्वीजंा (आई-2 एम रोहतक) से एमबीए की थी वह उसमें 90.53 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अब आई एम के साथ-साथ एन एल यू के भी एल्यूमिनी बन गया हूं। सपने हमेशा साकार होते हैं। मेरे पीछले चार सल की मेहनत बच्चों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। अगर इस पढ़ाई के संघर्ष से एक बच्चा भी पढ़ाई में मोटिवेट हो गया। तो मैं अपने आप को भाग्यशाली मानूंगा। मेरे पास इंजीनियरिंग मैनेजमेंट, कानून में इंडिया के टॉप इंस्टिट्यूट से डिग्री हासिल की है। सभी को कहता हूं भाई आप सपने देखें प्रयास करें भगवान आपको सफलता जरूर दिलाएगा एक आम किसान के बेटा भी आईआईएम, एन एल यू, आईआईटी में पढ़ने का सपना देख सकता है। और भगवान उसको पूरा भी करता है। मेरे पिताजी भी तो एक साधारण किसान थे। मेरी डिग्री मेरे परिवार की सपोर्ट से हासिल हुई है। और यह पूरे परिवार को समर्पित है।



विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में किया गया गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक: शनिवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों हाउस रमन हाउस, पाणिनि हाउस, चाणक्य हाउस और आर्यभट्ट हाउस ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन मैथ की अध्यापिका श्रीमती पिंकी यादव ने किया। इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देकर कक्षा 12वीं छात्रा प्रियंका ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में पाणिनी हाउस प्रथम स्थान पर रहा। अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी। और प्रथम स्थान हासिल करने वाले हाउस को इनाम देकर सम्मानित किया। सबसे ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा प्रियंका को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।











विधायक कुलदीप वत्स ने बाढ़ प्रभावित गाँवों का किया दौरा, किसानों को दिलाया भरोसा
बादली, 30 अगस्त, अभीतक: लगातार बारिश के चलते बादली विधानसभा क्षेत्र के कई गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं। हालात का जायजा लेने के लिए विधायक कुलदीप वत्स ने 30 अगस्त 2025 को 19 गाँवों का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने खेतों में पानी भरने, सड़कों के कटने और ग्रामीण जीवन पर पड़ रहे असर जैसी समस्याएँ देखीं। प्रभावित गाँवों में गोयला कला, खेड़का गुज्जर, बुपनिया, लुक्सर, गगंड़वा, शाहपुर, जगरतपुर, गुभाना, माजरी, कलोई, सहुरा, पेलपा, मुंडाखेड़ा, दरियापुर, लगरपुर, देवरखाना, बादली, खेड़ी जट्ट, सिलानी, सिलाना, सुलोधा और गिजाड़ोद शामिल रहे। विधायक वत्स बादली के सामदुायिक केन्द्र में भी पहुँचे और वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को तुरन्त राहत और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ स्थानों पर सरकारी स्तर पर त्वरित कार्यवाही की कमी की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। उन्होंने कहा कि मानसनू सत्र के दौरान भी यह मुद्दा सदन में उठाया गया है और आगे भी जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता, इसी प्रकार सरकार के सामने लगातार रखा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनी और जमीनी हालात समझने की कोशिश की। विधायक वत्स ने कहा कि समस्या, सनुवाई और समाधान कृ यही हमारा जन-अभियान। उनका कहना है कि जनता की समस्याओं को न सिर्फ सुना जाएगा, बल्कि उनके समाधान तक आवाज उठाई जाती रहेगी। इस दौरान विधायक वत्स के साथ जिला अध्यक्ष एनएसयूआई वरुण गुलिया बादली, कलोई सरपंच प्रदीप, सिलाना सरपंच राकेश, मोटा कोच लाडपुर, चेतनानंद बाढ़सा व सभी गांव के प्रभावित लोग शामिल रहे।



बाॅक्सर एसीपी अखिल कुमार ने युवाओं को सिखाए बॉक्सिंग के गुर
राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिलेभर में आयोजित हो रही खेल प्रतिस्पर्धा
खेल को भावना से खेलने व नशा जैसी बुराई से बचने की युवा ले रहे शपथ
जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम के अलावा विभिन्न स्थानों पर खेल मुकाबले आयोजित
बादली, 30 अगस्त, अभीतक: मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। जिला में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम में बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर एसीपी अखिल कुमार ने बॉक्सिंग खेल विधा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवा खिलाडियों को बॉक्सिंग की बारीकियों से अवगत कराया उन्होंने कहा कि ऐसे खेल उत्सव सरीखे आयोजन युवाओं को खेलों से जुडने के लिए प्रेरित करते हैं। बॉक्सिंग में खिलाडियों ने एक-दूसरे पर आक्रामक प्रहार करते हुए बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों से खिलाडियों का उत्साहवर्धन तालियों से किया। वहीं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अरुण कुमार ने युवा खिलाडियों को चोट से बचाव के तरीके भी बताए । साथ ही खेल के दौरान चोट लगने पर उपचार की विधियों से रूबरू कराया। बॉक्सिंग कोच हितेश देसवाल ने एसीपी व अन्य मेहमानों का स्वागत किया। खेल उत्सव के चलते दूसरे दिन बेरी ब्लॉक के गांव बहराणा स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में हैंडबॉल मैच हुआ। लोवा खुर्द में बहादुरगढ़ व लोवा खुर्द की टीम के बीच फुटबॉल का मैच हुआ,जिसमें लोवा खुर्द की टीम विजेता रही। वहीं जयवीर अखाड़ा बुपनिया में कुश्ती के खेल का आयोजन हुआ। उत्सव में खेलों के अलावा अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें खिलाड़ी नशे के खिलाफ शपथ लेकर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। इस मौके पर राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की उप प्रधानाचार्य मायावती, संत कुमार और रितु कोच, सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर आजाद सिंह, जयवीर कोच, संजय कुमार कोच, मुकेश कुमार कोच मौजूद रहे। दूसरी ओर राजीव गांधी खेल परिसर बहराणा में ग्रामीण टीम बहराणा व आर्मी 6 जाट रेजिमेंट के बीच मैच हुआ जिसमें बहराणा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस अवसर पर हैंडबॉल के जिला सचिव मंजीत , कोच अजय हुड्डा, नरेंद्र, नरेश, सोनू, प्रमोद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
खेल उत्सव के अन्तिम दिन झज्जर में साइक्लोथोन आज
जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि खेल उत्सव के अंतिम दिन रविवार को जिला मुख्यालय पर महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम झज्जर में प्रातरू 10 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल युक्त – नशा मुक्त थीम पर मनाया जा रहा है। जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और युवा हिस्सा ले रहे हैं।





युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना कला उत्सव का उद्देश्य – आईएएस अंकित कुमार
कलोई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय कला उत्सव 2025 आयोजित
बादली, 30 अगस्त, अभीतक: गुरुग्राम मार्ग पर कलोई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में नवोदय विद्यालय समिति, जयपुर संभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ झज्जर के एसडीएम आईएएस अंकित कुमार चैकसे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय प्राचार्य राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि आईएएस अंकित कुमार चैकसे ने कहा कि इस कला उत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित कर सकें। यह कार्यक्रम कला और संस्कृति के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उत्सव में करनाल संकुल के 10 जिलों के नवोदय विद्यालयों से कुल 164 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कला उत्सव में ग्रुप डांस क्लासिक, सोलो डांस, ग्रुप डांस ट्राइबल, और थिएटर जैसी कई विधाओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागियों ने ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों से दर्शकों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रदीप कुमार के अलावा सभी स्टाफ सदस्य, निर्णायक मंडल के सदस्य दीपक कपूर, राज शर्मा, तमन्ना चैहान उपस्थित थे।


प्रशिक्षणार्थियों को निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने वितरित किये प्रमाण पत्र
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक: पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 24 प्रशिक्षणार्थियो को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक उमेश भूकर गोरिया ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि विजय कुमार, मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक का संस्थान में स्वागत किया और विजय कुमार ने सभी प्रशिक्षनार्थियो प्रमाण पत्र वितरित किये और उनसे ट्रेनिंग का फीडबैक भी लिया। जिससे भविष्य में ट्रेनिग में कोई सुधार की आवश्यकता हो तो सुधार किया जा सके। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है। जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार शुरु करें। संस्थान में एक कुशल उधमी बनने के साथ-साथ एक क्रियाशील व्यवसाय स्थापित करने के भी गुण सिखाये जाते हैं। ऐसा करके दुसरांे के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं और उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पाकर कैसे आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर निदेशक उमेश भूकर ने महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण का शुभारम्भ भी किया। ताकि महिलाओं को स्किल का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने महिलाआंे को बैंक से जुडी जानकारी भी दी। जिसमें बैंक खाता खुलवाना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, अटल पेंशन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर संस्थान से सतपाल सिंह, आशीष शर्मा और फाल्गुनी शर्मा, शशी कुमार, सुरेंदर भी मौजूद रहे।




संस्कारम स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस, छात्रों ने खेलों से जुड़कर मनाई मेजर ध्यानचंद की जयंती
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों को मेजर ध्यानचंद के जीवन और भारतीय हॉकी में उनके योगदान के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि किस तरह ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में भारत को लगातार तीन स्वर्ण पदक दिलाए और उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाने लगा। इसके अलावा, छात्रों ने मेजर ध्यानचंद का चित्र बनाकर रंग भरे, जो उनकी कलात्मक प्रतिभा को दर्शाता है। इस खास दिन पर, छात्रों ने हॉकी स्टिक और बॉल के साथ खेलने का अभ्यास किया। इसके साथ ही, बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और मेजर ध्यानचंद के जीवन पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को खेल के महत्व और देशभक्ति की भावना से जोड़ा गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें खेल भावना के महत्व से अवगत कराना था। स्कूल के चेयरमैन डॉ महिपाल ने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए छात्रों को खेल और फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा और खेल दोनों ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

झज्जर पुलिस लगातार शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं और विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में कर रही है जागरूक’
नागरिक नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करने वालों की जानकारी 9050891508, 1933 अथवा ड।छ।ै पोर्टल पर दे सकते हैं। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और जानकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी’
बहादुरगढ़, 30 अगस्त, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें शैक्षणिक संस्थाओं, खेल के मैदानो, चैक चैराहों और कंपनियों में जाकर युवाओं को राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति हरियाणा मुहिम के बारे में जागरुक कर रही है। इस बारे में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि नशा एक भयानक बीमारी है यह हमारे समाज को अंधकार की तरफ ले जा रही है।नशे ने न केवल परिवार अथवा समाज अपितु राष्ट्र को भी क्षति पहुच रही है। युवा देश की धरोहर होते है। इसलिए मेरी आमजन से अपील है कि वह नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त करने वालों की जानकारी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जारी किए गए 9050891508, 1933 अथवा ड।छ।ै पोर्टल पर नशे की खरीद फिरौख्त करने वालों की सूचना दे सकते हैं। आपके द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा। इस कड़ी में आज झज्जर जिले के गांव भापडौदा जेसीबी वेयरहाउस, साखोंल विजेक्स स्टील फैब्रिकेशन और महिला विद्यालय बालोर बहादुरगढ़ में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने कहा कि आज नशा मुक्त भारत को लेकर भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। झज्जर पुलिस द्वारा भी राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा मुक्ति हरियाणा मुहिम को सार्थक करने के लिए लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि समाज से नशे को खत्म करने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा इसके लिए हमें नशे से खुद को तो दूर रखना ही है साथ ही साथ नशा करने वालों को भी इसके बारे में जागरूक करना है। अगर आपको अपने आसपास कोई नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करता हुआ दिखाई देता है तो उसकी जानकारी आप तुरंत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 अथवा 1933 या फिर ड।छ।ै ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी दे सकते हो या फिर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भी इसकी जानकारी दे सकते हो। गुप्त सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।




गाड़ी चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चुराई गई गाड़ी बरामद
बहादुरगढ़, 30 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने गाड़ी चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक दिलबाग ने बताया कि जसवीर निवासी कुलासी ने शिकायत देते हुए बताया कि कल रात को मैंने अपनी एक गाड़ी हमारी गली के सामने एक दुकान के साथ में खड़ी की थी जो आज सुबह देखा तो मेरी गाड़ी वहां पर नहीं मिली। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही वीरेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को चोरी की गाड़ी सहित बालौर चैक नजदीक फ्लाईओवर बहादुरगढ़ बाईपास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरव निवासी रिठाल जिला रोहतक हाल दिल्ली, सागर निवासी कानौंदा जिला झज्जर, ध्रुव निवासी कंझावला रोड बवाना दिल्ली और विजय निवासी कानौंदा के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

घर में घुसकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपी काबू, वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद
साल्हावास, 30 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल की पुलिस टीम ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक सत्यबीर ने बताया कि मंजीत निवासी रेढुवास ने शिकायत देते हुए बताया कि 27 अगस्त 2025 को मेरे पिताजी और अन्य व्यक्ति बैठक में बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी हमारे मकान के साथ लगते मकान से दिलबाग व उसकी पत्नी की बचाओ बचाओ करते हुए झगड़े की आवाज सुनाई दी जिस कारण मै व उपरोक्त सभी व्यक्ति जो बैठक में बैठे थे दिलवाग के मकान पर गए तो बहुत से व्यक्ति उन पर लाठी डंडों लोहे की राड से चोट मार रहे थे। जब हम उनको छुड़ाने लगे तो उन्होंने हमारे ऊपर भी हमला कर दिया। इसके बाद वे सभी मोटरसाइकिल गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सालावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करके वारदात में प्रयोग प20 गाड़ी व गाड़ी में सवार चार लड़कों को काबू कर लिया है प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह सभी लड़के वारदात में शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी चार मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया गया पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन निवासी नौगांवा, आंसू व दिनेश निवासी मातनहेल और योगेश निवासी छुछकवास के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ही अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबु, आरोपी पर दिल्ली में फोन छीनने के दो आपराधिक मामले हैं दर्ज
बहादुरगढ़, 30 अगस्त, अभीतक: सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला में अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही नरेश कुमार की पुलिस टीम थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया में तैनात थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रतिराम निवासी कंझावला रोड बवाना दिल्ली अवैध हथियार लिए हुए है जो अभी पंजाब खोड मोड गांव कानौंदा पर खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसकी संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास एक अवैध हथियार जिसमें एक गोली लोड थी बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर बहादुरगढ़ में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी दिल्ली में मोबाइल फोन छीनने के 2023 के दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।





म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाएं-स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना को साकार बनाएं: डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने सचिवालय परिसर में श्रमदान करते हुए सफाई रखने का दिया संदेश
डीसी ने कहा- स्वच्छता को आदत बनाना ही श्रमदान का उद्देश्य
रेवाड़ी, 30 अगस्त, अभीतक:एक कदम स्वच्छता की ओर.. मिलकर बढ़ाएंगे तो निश्चित तौर पर स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना को साकार होते देर नहीं लगेगी। ऐसे में सभी मिलकर म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में भागीदार बनते हुए एक सुखद व स्वच्छ वातावरण बनाने में सहभागी बनें। यह आह्वान डीसी अभिषेक मीणा ने किया। डीसी शनिवार को एडीसी राहुल मोदी व सीटीएम जितेंद्र कुमार सहित पूरी प्रशासनिक टीम के साथ लघु सचिवालय परिसर में स्वच्छता अभियान की कड़ी में श्रमदान दिवस के रूप में पुनीत कार्य के साथ चल रहे सफाई अभियान में अपनी आहुति डाल रहे थे। डीसी ने सबसे पहले सचिवालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के उद्देश्य से अवगत कराया और उसके बाद स्वयं स्वच्छता प्रहरी के रूप में सफाई करने के लिए टीम सहित परिसर में उतर गए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए गए 11 सप्ताह के स्वच्छता अभियान में रेवाड़ी जिला की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी और प्रयास रहेगा कि स्वच्छता रैंकिंग में जिला रेवाड़ी की अग्रणी भूमिका रहे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला में चल रहे स्वच्छता अभियान में आज का दिन प्रशासन की ओर से श्रमदान दिवस के रूप में मनाया गया है इसका उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों में स्वच्छता की अलख जगाना है ताकि एक बार सफाई पूर्ण तरीके से होने के उपरांत उसकी व्यवस्था नियमित तौर पर बनी रहे और हम सभी सफाई को अपनी आदत में शामिल कर लें। आज का दिन एक नई दिशा प्रदान करने का दिन है चूंकि सामाजिक दायित्व के रूप में किया गया श्रमदान हमें निरंतर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता रहेगा। डीसी ने सचिवालय परिसर में चल रहे श्रमदान का कार्यालय स्तर पर अवलोकन किया और सफाई अभियान में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। डीसी के आह्वान पर निर्धारित श्रमदान दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने कार्यालयों की सफाई करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।






म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी
नप टीम ने शहर में कचरा फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के काटे चालान
रेवाड़ी, 30 अगस्त, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से शहर स्वच्छता अभियान-2025 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन रेवाड़ी ने म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी की मुहिम को सार्थक बनाने के लिए डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार व जिला नगर आयुक्त ब्रह्मप्रकाश के मार्गदर्शन में नगर परिषद टीम ने शनिवार को शहर में जगह-जगह कूड़ा डालने वालों व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान चलाया। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों ने सड़कों व गलियों में कचरा व गंदगी डालने वाले तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले 50 व्यक्तियों के चालान करते हुए लगभग 17 हजार रुपए की वसूली की गई। नगर परिषद की टीम द्वारा मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, झज्जर चैक, बाईपास रोड पर उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध चालान काटे गए। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया वे जगह-जगह गंदगी डालकर शहर को गंदा न करें। सरेआम गंदगी व कचरा डालने वालों पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुले में कचरा न डालें और सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को झज्जर एवं बहादुरगढ़ न्यायिक परिसर में
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक: राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकारण के निर्देशानुसार एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को झज्जर एवं बहादुरगढ़ न्यायिक परिसर में किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सीजेएम एवं सचिव श्री विशाल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्राधिकरण की तरफ से जिला न्यायालय परिसर में तथा जिला एडीआर सेंटर झज्जर में एक हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जिसमें कोर्ट परिसर में आने जाने वाले लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जा रहा है और लोक अदालत के फायदे भी उन्हें बताए जा रहे हैं। इस हैल्प डेस्क में एक रिटेनर एडवोकेट व एक पैरा लीगल वालिंटियर की डयूटी लगाई गई है। प्राधिकरण द्वारा लगाए इन हैल्प डेस्क पर मिलने वाली जानकारी को आम लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। सीजेएम श्री विशाल ने बताया की जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया जी ने इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर व बैंक मैनेजर के साथ मीटिंग करके कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ राष्ट्रीय लोक अदालत का मिल सके।लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। सचिव श्री विशाल ने बताया कि लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान की एक प्रणाली है, जो भारत में बदलते समय के साथ एक प्रणाली के रूप में स्थापित हुई है। लोक अदालतें न केवल लंबित विवाद या पार्टियों के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों को सुलझाती हैं, बल्कि यह सामाजिक सद्भाव को भी सुनिश्चित करती हैं क्योंकि विवाद करने वाले पक्ष अपने मामलों को अपनी पूर्ण संतुष्टि के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाते हैं। इससे अदालतों के लंबित मामलों में कमी आती है, क्योंकि अपील और संशोधन के रूप में आगे की कार्यवाही को भी समाप्त कर पक्षों की सहमति से मामलों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जाता है और त्वरित और प्रभावी तरीके से न्याय दिलाने के लिए उन्हें उपलब्ध कराया जाता है। विवाद के निपटारे के अलावा, पक्षकारों को मामलों की उनके द्वारा भुगतान की गई अदालती फीस की वापसी का लाभ होता है।






नेत्रदान है सबसे बड़ा दान – सीएमओ डॉ जयमाला’
40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम’
झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक: स्वास्थ्य विभाग झज्जर की ओर से 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर जिला सिविल अस्पताल, झज्जर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने किया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान है। एक मृतक व्यक्ति अपने नेत्रदान से दो नेत्रहीनों को जीवनभर उजाला दे सकता है। आज भी देश में लाखों लोग नेत्रहीनता से जूझ रहे हैं। ऐसे में समाज के हर वर्ग को आगे आकर नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। डॉ जयमाला ने कहा कि नेत्रदान के लिए मृत्यु के पश्चात मात्र 6 घंटे के भीतर आंखें सुरक्षित की जा सकती हैं। इसलिए हर परिवार को इस बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग झज्जर जिले में जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत लोगों को नेत्रदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। उप सिविल सर्जन नेत्र विशेषज्ञ डॉ मीनू ने बताया कि जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील के मार्गदर्शन में एवं सिविल सर्जन डॉ जयमाला के निर्देश अनुसार जिले के सिविल अस्पताल, एसडीएच और सीएचसी एवं पीएचसी में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें लोगों की आंखों की जांच की जा रही है और जरूरतमंदों को निरूशुल्क चश्मे भी वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर और नारे लिखकर नेत्रदान का संदेश दिया। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर एवं एनजीओ प्रतिनिधियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी अपने विचार साझा किए एवं इस अवसर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय सिंगला, डॉ गुरजीत सिद्धू, डॉ यशपाल मोमिया, डॉ सुरेन्द्र दहिया, डॉ नविता यादव, सीनियर आप्थाल्मिक अस्सिटेंट रामपाल गलिया, जिला नेत्र काउंसलर नरेंद्र कुमार, आप्थाल्मिक अस्सिटेंट निकिता, आप्थाल्मिक वागेश्वरी डॉ इंद्रजीत सहित अनेक डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने सभी नागरिकों से अपील की कि आइए, हम सब मिलकर नेत्रदान आंदोलन का हिस्सा बनें और अंधकारमय जीवन जी रहे लोगों को उजाले की नई रोशनी दें।

डाइट माछरौली झज्जर द्वारा जिला स्तरीय निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया झज्जर, 30 अगस्त, अभीतक: डाइट माछरौली झज्जर द्वारा जिला स्तरीय निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग,स्लोगन राइटिंग ,कार्टून एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एस.सी.ई.आर.टी गुरुग्राम के दिशानिर्देशों के अनुसार डाइट माछरौली प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियागिता का संचालन डी.आर.यू इंचार्ज राजीव देसवाल प्राध्यापक वाणिज्य ने किया। इस प्रतियोगिता में जिला झज्जर के सभी खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राध्यापक सुनील कुमार ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में निरन्तर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ.रमेश कुमार, डॉ.सुनीता नांदल, डॉ. शीतल, अनूप सिंह एवं बबीता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डाइट से भूपेंदर रोज, मांगे राम, सुमित कुमार, मंगल प्रसाद एवं विनोद कुमारी शामिल रहे। निबंध लेखन में स्वीटी व नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डिबेट प्रतियोगिता में ममता, सपना, रितेश एवं निकेश, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सीमांत एवं जतिन, पोस्टर मेकिंग में संध्या एवं खुशी, कार्टून प्रतियोगिता में अरुण एवं महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो ने खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की नियुक्ति की
चंडीगढ़, 30 अगस्त, अभीतक: संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र मोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा से विचार विमर्श करके जिला संयोजकों की नियुक्ति की। इनेलो के खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की सूची – गौरव राणा को पंचकूला, बलजिन्द्र सिंह तुरका को अंबाला, दीपक डंडीयान को कुरुक्षेत्र, विकास को कैथल, अमित मलिक को जींद, विनोद रोज को सिरसा, राजेन्द्र बेरवाल को भिवानी, सुरेन्द्र फौजी को महेन्द्रगढ़, राकेश ठाकरान को गुरुग्राम, केसर डागर को फरीदाबाद, पूर्व सरपंच जोगेन्द्र को रोहतक, सुनील ढाका को सोनीपत, अमरजीत मलिक को पानीपत, विक्रम संधु को करनाल, निर्मल राठी को यमुनानगर, एजाज खान को मेवात, धनीराम को पलवल, संजय पहलवान को रेवाड़ी और समुन्द्र को चरखी दादरी का जिला संयोजक नियुक्त किया।
पद्मश्री डॉ सज्जन भजनका समेत नौ हस्तियों को आज मिलेगा बीपीएमएस नवरत्न अवार्ड
भिवानी, 30 अगस्त, अभीतक: भिवानी की प्रतिष्ठा को दुनिया भर में प्रसारित करने वाले देश के अग्रणी सामाजिक संगठन भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) की ओर से 31 अगस्त को फिर एक ऐसा विराट आयोजन होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले दिग्गजों की चमक देश-दुनिया में चकाचैंध फैलाएगी। रविवार 31 अगस्त को रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा होटल में बीपीएमएस की ओर से नवरत्न अवार्ड 2025 का आयोजन होगा। भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि इस बार ये रोल माडल सितारे चमक बिखेरेंगे – पद्मश्री डा. सज्जन भजनका (बवानीखेड़ा-कोलकाता), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सेंचुरी प्लाईवुड इंडिया लिमिटेड।
श्रीमति मीना गुप्ता (सिवानी-दिल्ली), भारत पेट लिमिटेड।
प्रमोद चैधरी (बहल-सूरत), मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रतिभा ग्रुप।
प्रमोद अग्रवाल (भिवानी-गुरुग्राम), मैनेजिंग डायरेक्टर, तिरपाल उद्योग ट्रेड यूएनओ।
अनिल कुमार सांगवान (कालुवास-दिल्ली), फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कालुवास कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड।
राजेश कुमार अग्रवाल
(खरक-दिल्ली), चेयरमैन कस्तूरी राम कालेज।
सीए (डॉ) के एल गर्ग
ढिगावा मंडी- दिल्ली, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर केआईजी इंफ्राटेक प्रा. लि.
चिराग गुप्ता
(भिवानी-दिल्ली), चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, परम ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड।
राजेश खेतान (लोहारू-दिल्ली), डायरेक्टर राज क्लीनवेल एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड।
राजेश चेतन ने बताया कि नवरत्न अवार्ड समारोह सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। नवरत्नों से विशेष बातचीत भी की जाएगी, सफलता के उनके मूल मंत्र साझा किए जाएंगे।




बिना युवाओं की भागीदारी के किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना अधूरी
करनाल, 30 अगस्त, अभीतक: आज करनाल स्थित मंगलसेन ऑडिटोरियम में देश भगत विश्वविद्यालय तथा हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित 75वें राज्य स्तरीय रोजगार मेले में सहभागिता कर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। आजादी के अमृतकाल का यह स्वर्णिम दौर हमें स्पष्ट संदेश देता है कि भारत की आत्मनिर्भरता की नींव हमारे युवा ही रखेंगे। युवाओं की ऊर्जा, उनकी साहस, निष्ठा और नवाचार ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है तथा उनका यही सामर्थ्य देश को प्रगति के पथ पर भी अग्रसर करेंगे। बिना युवाओं की भागीदारी के किसी भी राष्ट्र के विकास की कल्पना अधूरी है। मैं पुनः एक बार फिर नवचयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।



बेसहारा गौवंश के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 2014 से अब तक 413 करोड़ रुपए अनुदान के स्वरूप दिए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
हमें गौमाता के प्रति सम्मान के तहत आगे आकर गौशालाओं की मदद करनी चाहिए- अनिल विज’
गौशाला एवं गौसदन विकास परियोजना के तहत श्री विज ने रामबाग गऊशाला समिति, अंबाला को 20.77 लाख व भगवान श्री परशुराम गौशाला, खतौली को 3.11 लाख राशि के चैक किए प्रदान’
चंडीगढ़, 30 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गऊशालाओं में रखे जाने वाले बेसहारा गौवंश के लिए वर्ष 2014 से लेकर अभी तक राज्य में 413 करोड़ रूपए की राशि का अनुदान गौशालाओं को प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में गौशाला एवं गौसदन विकास परियोजना के तहत आज रामबाग गऊशाला समिति, अम्बाला छावनी को 20 लाख 77 हजार रूपए व भगवान श्री परशुराम गौशाला खतौली को 3 लाख 11 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। श्री विज ने गऊशालाओं के प्रतिनिधियों को आज इन राशि के चैक प्रदान किए। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार समाज के भिन्न-भिन्न वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों का गऊ माता के प्रति जो मन में सम्मान है, उसी सम्मान के तहत लोग अपनी स्वेच्छा से आगे आकर गऊशालाओं की सहायता करें ताकि सड़क पर कोई भी आवारा पशु ध्गौवंश न हो। सरकार द्वारा समय-समय पर गऊशालाओं के संचालन के लिए सहयोग देने का काम किया जाता है लेकिन इस कार्य में आमजन का सहयोग भी जरूरी है। हमें गौमाता के प्रति सम्मान के तहत आगे आकर गऊशालाओं की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गऊशालाओं के संचालन के लिए बजट में भी बढौतरी की गई है तथा नई गऊशालाएं भी खोलने का काम किया है, जिसका उदेश्य है कि कोई भी गौवंश आवारा सडक पर न घूमे। उन्होंने गऊशालाओं के प्रतिनिधियों द्वारा बेसहारा गौवंश के रख-रखाव के लिए किए जा रहे कार्यो की भी सराहना की और कहा कि प्रतिनिधि इस प्रकार के कार्य को इसी सेवाभाव के साथ करते रहें, जिसके लिए उनका सहयोग उन्हें हमेशा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब लोग आगे आकर गऊशालाओं का सहयोग करेंगे तो गऊशालाएं सक्षम बनेंगी और कोई भी बेसहारा गौवंश सडक पर नहीं होगा। यह प्रोजैक्ट समाज के होते हैं, इसलिए हम सबका भी दायित्व बनता है कि हम भी इस कार्य में आगे आकर अपनी भूमिका निभाएं।
गऊशालाओं के प्रतिनिधियों ने मंत्री अनिल विज व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया’
इस मौके पर गऊशालाओं के प्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि जब भी गऊशालाओं के प्रतिनिधियों ने सरकार के समक्ष कोई भी बात रखी है उसे सहर्ष स्वीकार किया गया है। श्री विज के समक्ष जो भी बात रखी जाती है वह भी स्वीकार हुई है जिसके लिए वह उनका दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर एसडीएम विनेश कुमार, रामबाग गौशाला समिति अम्बाला छावनी से जसवंत जैन, प्रेम सागर जैन, सुधीर बिंदलस, रमेश बंसल, राकेश कंसल, देवेन्द्र सिंगला, राजिन्द्र वाही, ओम प्रकाश ग्रोवर व भगवान श्री परशुराम गौशाला खतौली से देवी राम शर्मा, दीपांशु अग्रवाल, राजेन्द्र कौशिक, तरसेम शर्मा, शशि शर्मा, सीमा मेहता के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार सभी वर्गों का सम्मान करते हुए नित नई योजनाएं लागू कर इतिहास रच रही है – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने का एतिहासिक निर्णय लिया गया है – अनिल विज
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ लेने के लिए जल्द लांच होगी एप्लीकेशन- अनिल विज’
चंडीगढ़, 30 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों का सम्मान करते हुए नित नई योजनाएं लागू कर इतिहास रच रही है। इसी कड़ी में महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने का एतिहासिक निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से किया जाएगा तथा ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। श्री विज ने यह जानकारी आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव के समय संकल्प पत्र में किए गए वायदे के अनुसार इसे पूरा करने का काम किया है जिसके तहत दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का निर्णय शामिल है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जल्द ही इसके लिए एक एप्लीकेशन लॉंच होगी जोकि एप्पल और गुगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फोन है उसके माध्यम से वह इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। वैरिफिकेशन उपरांत सम्बन्धित पात्र महिला को इस योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ हरियाणा की विवाहित और अविवाहित महिला जिनकी आयु 25 सितंबर 2025 को 23 वर्ष या उससे अधिक को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण के तहत जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपए तक है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा और इसके तहत लगभग 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। दूसरे चरण में जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख तक है उन्हें इन योजना का लाभ मिलेगा।
चित्रकार की मंत्री अनिल विज ने प्रशंसा की, स्वैच्छिक कोष से 21 हजार रुपए प्रदान किए’
श्री विज के शास्त्री कालोनी स्थित निवास स्थान पर कैथल से आई चित्रकार विदुशी तिवारी ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को उनका एक चित्र भेंट किया। मंत्री ने विदुशी तिवारी द्वारा तैयार किए गए चित्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की और 21 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। विदुशी तिवारी ने श्री विज को बताया कि वह 70 से अधिक निजी रेस्तरां में विभिन्न थीम के अंतर्गत हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों की संस्कृति के संबंध में चित्र तैयार किए हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भारत की विकास दर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ग् पर किया पोस्ट
क्मंक म्बवदवउल कहने वाले अब समझ लें, भारत एक स्वदह स्पअम म्बवदवउल है- शिवराज सिंह चैहान’
जब नेतृत्व अडिग, नीतियाँ सटीक और निर्णय दूरदर्शी हों, तब परिणाम इतिहास रचते हैं- शिवराज सिंह’
ये किसानों के पसीने, वैज्ञानिकों की मेहनत, 140 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य का प्रदर्शन है- शिवराज सिंह चैहान’
अप्रैल-जून तिमाही में भारत की 7.8ः विकास दर को पूरी दुनिया ने देखा- शिवराज सिंह’
यह क्षण किसानों के लिए विशेष गर्व का है- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान’
बढ़ती अर्थव्यवस्था में कृषि की भूमिका अभूतपूर्व है- शिवराज सिंह चैहान
किसानों के परिश्रम और नवाचारों से कृषि वृद्धि दर बढ़कर 3.7ः तक पहुँच गई है – शिवराज सिंह चैहान’
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की ओर अग्रसर है- शिवराज सिंह चैहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में दो किलोमीटर तक चलाई साइकिल’
नई दिल्ली, 30 अगस्त, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के दौरे पर थे। इस दौरान शिवराज सिंह ऊर्जा और उत्साह से लबरेज नजर आए। पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया। इसी कड़ी में जब शिवराज सिंह खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो युवाओं का जोश देखने लायक था। युवाओं से बातचीत के बाद शिवराज सिंह खुद भी मैदान में उतर आए और एसआईटी कॉलेज से लेकर आरटीओ दफ्तर तक युवाओं व स्कूली बच्चों के साथ लगभग दो किलोमीटर तक साइकिल चलाकर सबको यह संदेश दिया कि, मन में रखो एक ही सपना, स्वस्थ बनाना है भारत अपना।


राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष से पूर्व शिक्षा मंत्री ने की मुलाकात
चंडीगढ़, 30 अगस्त, अभीतक: हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने शनिवार को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष से चंडीगढ़ स्थित राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रो. रामबिलास शर्मा ने महामहिम राज्यपाल को प्रदेश में संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि महामहिम राज्यपाल हरियाणा, हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य संरक्षक हैं, जबकि प्रो. रामबिलास शर्मा संगठन के राज्य अध्यक्ष हैं। संगठन में वर्तमान पदाधिकारियों मे हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढ़ांढ़ा राज्य उपाध्यक्ष, पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर राज्य उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र विधान आईएएस राज्य उपाध्यक्ष सुशील सारवान आईएएस राज्य उपाध्यक्ष, शिवकुमार शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस राज्य मुख्यालय आयुक्त एवं नवीन जय हिंद राज्य सचिव आदि उपस्थित रहे।
महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष को गुलदस्ता भेंट करते पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा।

सीएम श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 प्रदेशभर में 25 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के तहत सड़कों, बाजारों, पार्कों, पर्यटन व धार्मिक स्थलों की सफाई सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, ड्रेनों, लाइटों की मरम्मत, वृक्षारोपण, ओपन जिम रख-रखाव व बेसहारा पशुओं के पुनर्वास के साथ, प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने हेतु जनजागरूकता, वॉकथॉन व नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे।
हरियाणा सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित और अविवाहित महिलाओं को हर माह 2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। परिवार की सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा और शुरुआत में एक लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार इसमें शामिल होंगे। यह राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचेगी, जिससे उनकी आर्थिक सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को नई मजबूती मिलेगी। यह ऐतिहासिक योजना 25 सितम्बर 2025, पं. दीन दयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक 11 सितम्बर 2025 को फरीदाबाद के सूरजकुंड में होगी। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह करेंगे। बैठक में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल तथा मुख्य सचिव शिरकत करेंगे।