



कल दिनांक 01 सितंबर को दूरदर्शन के विभिन्न चैनल्स पर देखिए डॉ राजेश गोयल (उत्तर क्षेत्र समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान ) एवं श्री बी. बी. सिंगल ( पंचकूला जिला संरक्षक, स्वावलंबी भारत अभियान) के साथ स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन पर एक चर्चा।
दूरदर्शन पंजाबी : दिनांक: 01 सितंबर, समय: 2ः20 दोपहर
दूरदर्शन हरियाणा : दिनांक: 01 सितंबर, समय: 5ः45 सायं









बादली हल्के में बाढ़ का जायजा लेने पहुँचे विधायक कुलदीप वत्स, ग्रामीणों से जानी जमीनी सच्चाई
बादली, 31 अगस्त, अभीतक: भारी बारिश ने बादली विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। हालात का जायजा लेने और लोगों से सीधे संवाद करने के लिए विधायक कुलदीप वत्स ने शनिवार को 17 गाँवों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतों में भरे पानी, टूटी सड़कों और ग्रामीण जीवन पर पड़े गहरे असर को नजदीक से देखा। प्रभावित गाँवों में सोंधी, निमाणा, नोरंगपुर, उटलोधा, जहादपुर, लाडपुर, मुनिमपुर, याकूबपुर, फतहेपुर, इस्माइलपुर, मुण्डाखेड़ा, माजरी, दरियापुर, लगरपुर, लोहट, देवरखाना और बाढ़सा शामिल रहे। दौरे के बाद वत्स ने अधिकारियों को तत्काल राहत सामग्री और सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ जगहों पर प्रशासन की धीमी कार्यवाही पर असन्तोष भी जताया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पहले ही मानसुन सत्र में सदन में उठाया जा चुका है और आगे भी सरकार के सामने लगातार रखा जाएगा। विधायक वत्स ने सरकार से मांग भी की है कि किसानों को प्रति एकड़ 50000 रुपये मुआवजा दिया जाए, जिससे उनके नुकसान की भरपाई की जाए। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए वत्स ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा समस्या, सनुवाई और समाधान: यही हमारा जन अभियान। वत्स ने आश्वासन दिया कि जनता की आवाज केवल सुनी ही नहीं जाएगी, बल्कि समाधान तक पहुँचाना उनकी जिम्मेदारी होगी।


तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला सहित 3 की मौत
13वीं कार्यक्रम से ऑटो में बैठकर अपने गांव वापिस आ रहा था परिवार, हादसे के बाद मौके से फरार हुआ कार चालक
बेरी, 31 अगस्त, अभीतक: झज्जर-कलानौर मार्ग के बाकरा मोड पर हुए एक भीषण सडक हादसे में एक ही परिवार की एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो जाने का समाचार है। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक व घायल जाटोली गांव से हैं, जो रोहतक के आंवल गांव में 13वीं पर शोक जताने के लिए गये थे। बताया जाता है कि वापसी के दौरान ये हादसा हुआ। जिसमें घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। मृतकों का अलग-अलग स्थानों पर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए। जानकारी अनुसार हादसे के दौरान एक व्यक्ति ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने पीजीआईएमएस और रिवाड़ी के अस्पताल में दम तोड़ा। तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं, जो गांव जाटौली के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि जाटौली गांव का एक परिवार अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने और तेहरवीं की रस्म अदायगी के लिए गांव आंवल गया था। वहां तेहरवीं के कार्यक्रम को निपटाने के बाद जब यह परिवार ऑटो से वापिस लौट रहा था तो बेरी के गांव बाकरा मोड़ के पास इनकी ऑटो सामने से तेज गति से आई एक कार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सोहन लाल पुत्र ओमप्रकाश नामक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य को बेरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां से कुछ को रोहतक पीजीआईएमएस रोहतक रेफर उपचार के लिए उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। पुलिस के अनुसार पीजीआईएमएस में उपचार के दौरान रामनिवास पुत्र बाबूलाल नामक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। एक महिला बिमला पत्नी लालाराम को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी लेकिन घर आने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। उसे उसी दौरान ही परिजन रिवाड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। यहां उपचार के दौरान महिला बिमला ने भी दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों का पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर झज्जर, पीजीआईएमएस रोहतक व रिवाड़ी मेें पोस्टमार्टम कराया और बाद में तीनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।





सर्वोदय जनहित समाज कल्याण समिति ने बेेरी की भीमेश्वरी देवी धर्मशाला में लगाया आंखों का कैंप
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: आज सर्वोदय जनहित समाज कल्याण समिति द्वारा बेेरी की भीमेश्वरी देवी धर्मशाला में आंखों का कैंप लगाया गया। जिसमें लोगों को फ्री दवाइयां दी गई और उनकी आंखों की अच्छे से जांच की गई। इस कैंप में बेरी नगर परिषद श्री बिल्लू अध्यक्ष ने शिरकत की उनके कैंप में आने पर समिति के सभी साथियों ने उनका स्वागत किया। समिति के प्रधान प्रदीप शर्मा और उनकी टीम ने बिल्लू अध्यक्ष को समिति का मोमेंटो व फूलों का गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया। नगर परिषद अध्यक्ष बिल्लू ने समिति का धन्यवाद किया और उनके किए गए सामाजिक कार्यों की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा यह समिति बहुत सारे सामाजिक कार्य कर रही है, यही संस्था आगे होकर बहुत से कार्य कर रही है। जैसे अनाथ गरीब लड़की की शादी करवाना गरीब बच्चों की मदद करना, हेल्थ कैंप लगवाना, गौशाला में पानी की खेल बनवाना और हमने बहुत से कार्य यह संस्था कर रही है। जिसकी हम खूब सराहना करते हैं। इस मौके पर समिति के सभी साथी जैसे प्रधान, प्रदीप शर्मा, जलकारण सूरजभान कौशल्या मैडम, राज सिंह सोनी, साहब सिंह, रमेश मालन, सतपाल सैनी, महेंद्र, अशोक, अमित, दिनेश, कुलदीप, प्रदीप कसार, संदीप बेनीवाल, दिया शर्मा, हर्षित शर्मा, अनिल तनेजा अन्य साथी उपस्थित रहे।




झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात के नियमों की अवेहलना करके अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरा पैदा करने के मामले में 255 वाहन चालकों के किए चालान
शाम 7ः00 से 11ः00 बजे तक चले अभियान में ड्रिंक एंड ड्राइविंग के 34 वाहन चालको के किए चालान
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: झज्जर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत के आंकड़े को कम किया जा सके और रोड एक्सीडेंट से होने वाली मौत से घर का चिराग ना बुझे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार की शाम 7ः00 से लेकर रात 11ः00 तक झज्जर पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए और रात के समय विशेष कर नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किए गए। यातायात पर्यवेक्षक अधिकारी एसीपी अखिल कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को रात के समय चैक किया गया। जिसमें से ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए जिलेभर में 34 वाहन चालकों के चालान किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को परेशान करना नहीं बल्कि सेफ ड्राइविंग करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया ताकि किसी का लाल सड़क दुर्घटना में अपने प्राण न गवा दे। जब किसी के परिवार के साथ ऐसा हादसा होता है तो उसके परिवार वालों का बहुत बुरा हाल हो जाता है और यह सब हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण होता है। इसलिए वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग तो बिल्कुल भी न करें। इस अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट 15, ब्लैक फिल्म लगे दो वाहन, ट्रिपल राइडिंग के 7, बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने पर 15 और अन्य 182 वाहन चालकों सहित कुल 255 वाहन चालकों के चालान किए गए। एसीपी अखिल कुमार ने बताया कि ऐसे अभियान समय समय पर ऐसे ही चलते रहेंगे।

जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल
साल्हावास, 31 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल की पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक सत्यबीर ने बताया कि राजवीर निवासी बिरोहड ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने परचून की दुकान घर पर ही कर रखी है 29 तारीख की रात को एक अनजान व्यक्ति जो संजू के घर पर आया हुआ था। नशे की हालत में मेरे पास सिगरेट लेने के लिए आया मैंने कहा मेरे पास सिगरेट नहीं है। जिसने मुझे 5 मिनट बाद आने को कहा जो कुछ समय बाद दो व्यक्ति आई और गली गलोच करने लगे और कुछ समय के बाद वापिस चले गए इसके बाद सुबह फिर से एक गाड़ी में करीब 6 व्यक्ति आय जो सभी व्यक्तियों के हाथ में लाठी डंडे व फरसे थे जिन्होंने मेरी गाड़ी, और उसके पास खड़ी एक और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने मेरे घर के गेट पर भी फरसे से हमला करके मेरे घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए। मैं प्लांट से घर आ रहा था तो उन्होंने मेरा रास्ता रोक लिया। जब मैनें बचाओ बचाओ की आवाज की तो पड़ोसियों को आता देख वे मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सालावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी मातनहेल की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलेश निवासी मकडाणी जिला चरखी दादरी और संजीव निवासी बिरोहड के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चैकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक सत्यबीर ने बताया कि उपरोक्त मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घर में घुसकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी काबू
साल्हावास, 31 अगस्त, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सालावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल की पुलिस टीम ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक सत्यबीर ने बताया कि मंजीत निवासी रेढुवास ने शिकायत देते हुए बताया कि 27 अगस्त 2025 को मेरे पिताजी और अन्य व्यक्ति बैठक में बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी हमारे मकान के साथ लगते मकान से दिलबाग व उसकी पत्नी की बचाओ बचाओ करते हुए झगड़े की आवाज सुनाई दी जिस कारण मै व उपरोक्त सभी व्यक्ति जो बैठक में बैठे थे दिलवाग के मकान पर गए तो बहुत से व्यक्ति उन पर लाठी डंडों लोहे की राड से चोट मार रहे थे। जब हम उनको छुड़ाने लगे तो उन्होंने हमारे ऊपर भी हमला कर दिया। इसके बाद वे सभी मोटरसाइकिल गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सालावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश निवासी रेढुवास के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


उच्चत्तर शिक्षा का हब बनेगा दूबलधन का राजकीय महाविद्यालय – सुखचंद कादयान
दाखिले के लिए घर-घर जाकर किया जनसंपर्क
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: राजकीय महाविद्यालय दूबलधन उच्चत्तर शिक्षा का जीवंत हेरिटेज है जो दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि में पिछले 53 वर्षों से सेवारत है। इस कॉलेज ने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में बुलंदियों को छूआ है।आज इसी कारण पीजी कोर्सों का तोहफा मिला है, जिससे इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। ये विचार जालवाली चैपाल में जनपंचायत को संबोधित करते हुए कॉलेज सुधार समिति के प्रधान सुखचंद कादयान ने व्यक्त किए। सुखचंद कादयान ने कहा कि यह कॉलेज हमारे पूर्वजों के त्याग, बलिदान और शिक्षा के प्रति समर्पण की धरोहर है। इसमें उनकी दान भावना के साक्षात दर्शन होते हैं। यदि इस कॉलेज में पीजी कोर्स इतिहास व हिंदी की पढ़ाई सुचारू ढंग से हो जाती है तो इसे मॉडल संस्कृति कॉलेज बनने से कोई नहीं रोक सकता। प्रोफेसर कुलताज सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वजों की शिक्षा धरोहर के भविष्य और युवाओं के करियर के लिए आप लोगों के बीच में झोली फैलाने आए हैं ताकि पर्याप्त युवा दाखिले की कतार में खड़े हो। रणवीर सिंह प्रिंसिपल ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है,यदि युवा शिक्षित हो जाते हैं तो आने वाले पीढ़ियों का भविष्य सुधर जाएगा। आप लोगों के सामूहिक प्रयास से कॉलेज को यह तोहफा मिला है। सुखवीर मलिक ने कहा कि कॉलेज के दाखिले हमारे युवाओं के भविष्य की कसौटी है। अतः हर आदमी ने दाखिला सेनानी बनकर युवाओं को कॉलेज में पढने के लिए तैयार करना होगा। कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षा के भी अनुकूल माहौल है। लड़कियों और महिलाओं के लिए शिक्षा का ऐसा सुरक्षित और स्वर्णिम माहौल कहीं भी नहीं मिल सकता। यहां महिलाओं व लड़कियों ने शिक्षा प्राप्त करके नौकरी और सेवा के क्षेत्र में नाम कमाया है। पूर्वजिला पार्षद मास्टर जयभगवान ने कहा कि जब इस इलाके की लड़की दसवीं और सीनियर सेकेंडरी में हरियाणा को टॉप कर सकती हैं तो दूबलधन कॉलेज की लड़कियां टॉप क्यों नहीं कर सकती। यहां से सुरेश कुमारी और अन्य लड़कियों ने यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं तथा राज सिंह कादयान और एसएनशर्मा जैसे अफसर भी इसी कॉलेज की देन है। अतः इस कॉलेज का भविष्य बच्चों के दाखिलों की संख्या पर निर्भर है। प्रोफेसर अजय कादयान ने आवाहन किया कि सितंबर का शुरुआती महीना दाखिला पखवाड़ा के रूप में मनाना है तथा गांव में ही नहीं बल्कि रिश्तेदारियों से भी हिंदी और इतिहास की पढाई के इच्छुक युवाओं को कॉलेज के दाखिला काउंटर तक लाना है ताकि कॉलेज प्रशासन उनका दाखिला करके अधिकारियों को सीट भरने की सूचना तुरंत ही अधिकारियों को सौंपे। संपर्क अभियान के तहत बाकरा, सिवाना, चिमनी, बिगोवा, माजरा, ढराणा आदि गांव में नुक्कड़ व चैपाल सभाओं का आयोजन किया गया। कॉलेज दाखिला प्रचार अभियान में जोगिंदर जोगी समाजसेवी, जयपाल मास्टर, रमेश चार्ज, अशोक सैक्ट्री, राजबीर डबास, कृष्ण फोर्ड जिला पार्षद, सूरजमल व राम प्रकाश चिमनी, कंवर नंबरदार चिमनी, प्रमोद पूर्व सरपंच सिवाना वीरेंद्र हेडमास्टर, हवासिंह हेडमास्टर, धर्मेंद्र सिवाना, राज सिवाना, मनोज कुमार माजरा, नीरज सरपंच माजरा, विनोद सरपंच माजरा, जगपाल सरपंच दूबलधनबीधाण, जितेंद्र सरपंच दूबलधन घिक्यान, निशा कादयान जिला पार्षद, प्रोफेसर ओमपति, डॉक्टर सुमन कुंडू कादयान, सनेश लेक्चर माजरा, आजाद सिवाना, समाजसेवी संजय बेरी, वेदपाल दौलता, एसएन शर्मा, ओमप्रकाश रिटायर्ड डीईओ, देवव्रत माजरा, जागेराम माजरा, सुरेश कोच पूर्व सरपंच माजरा, यादराम कौशिक, समुद्र कौशिक, सूरजमल कौशिक, बसाऊ माजरा, सतेंद्र पटवारी, सुरेंद्र कादयान, डॉ कर्मवीर गुलिया, ईश्वर पंडित आदि ने अग्रणी भूमिका निभाई।

वायुसेना अधिकारी, कवि और कलाकार: बंदूक, ब्रश और कलम के अद्भुत साधक
एयरफोर्स आफिसर राजकुमार रोहिल्ला को मिलेगा ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: झज्जर के आर्य नगर कॉलोनी निवासी राजकुमार रोहिल्ला का चयन इस वर्ष ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड के लिए किया गया है। सामाजिक सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से यह सम्मान उन्हें 5 अक्टूबर 2025 को कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। राह ग्रुप फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह आयोजन देशभर के शिक्षकों, समाजसेवियों और बहुमुखी प्रतिभाओं के लिए एक साझा मंच बनने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि एयरफोर्स आफिसर राजकुमार रोहिल्ला ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय वायुसेना से की। वे कारगिल युद्ध में भी शामिल रहे और राष्ट्र रक्षा की अग्रिम पंक्ति में डटे रहे। वायुसेना में उन्होंने दो दशक तक सेवा की और अनुशासन, साहस एवं समर्पण की अमूल्य मिसाल पेश की। उनकी जिम्मेदारियों में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पांच वर्षों तक सीनियर फायर ऑफिसर के रूप में कार्य करना भी शामिल रहा। यही नहीं, उन्होंने नाटो जर्मनी में भी भारतीय एयरफोर्स की सेवाएं दीं, जो उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।
अंतरराष्ट्रीय अनुभव और सेवा
वायुसेना और एयरपोर्ट सेवाओं के बाद वे दोहा, कतर में पांच वर्षों तक ’स्टेशन ऑफिसर’ रहे। इस दौरान उन्होंने बहुसांस्कृतिक परिवेश में भारतीय कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। उनके इस अनुभव ने उन्हें वैश्विक दृष्टिकोण और गहरी संवेदनशीलता प्रदान की।
कला और साहित्य का योगदान
राजकुमार रोहिल्ला केवल एक सैनिक या अधिकारी नहीं हैं, बल्कि संवेदनशील कलाकार और कवि भी हैं। उनकी ऑयल पेंटिंग्स भारत की संस्कृति को जीवंत करती हैं और इन्हें उन्होंने भारत और विदेश दोनों जगह प्रदर्शित किया है। वे कहते हैं कि कला उनके लिए आत्मा की अभिव्यक्ति है। साहित्य में भी उनकी रचनात्मकता सराहनीय रही है। वे हिंदी कवि हैं और दो बार कविता प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत चुके हैं। उनकी कविताएं समाज, राष्ट्र और मानवीय संवेदना से जुड़ी होती हैं।
शिक्षा और परफॉर्मिंग आर्ट्स
अपने स्कूल और सेवा जीवन में वे हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़े रहे। मंच पर उनकी प्रस्तुति ने कई बार लोगों को प्रेरित किया। साथ ही वे जर्मन भाषा में स्नातक हैं, जो उनके ज्ञान और वैश्विक दृष्टि का प्रमाण है।
राह ग्रुप फाउंडेशन की पहल
संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार इस बार अवार्ड समारोह को केवल सम्मान तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसे भारत दर्शन, संवाद, संस्कृति और सामाजिक नवाचारों का सांझा मंच बनाया गया है। हर वर्ष इसे देश के अलग-अलग राज्यों में आयोजित किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को विविध भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
राजकुमार रोहिल्ला का ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड के लिए चयन होना इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, साहस और रचनात्मकता का संगम रखने वाला व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा बन सकता है। उन्होंने बंदूक से देश की रक्षा की, ब्रश से संस्कृति को जीवंत किया और कलम से समाज को प्रेरित किया। श्रीनगर में आयोजित होने वाला यह सम्मान समारोह उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे झज्जर जिले के लिए गौरव का क्षण होगा।





एल. ए. स्कूल झज्जर में पी.टी.- 2 परिणाम को लेकर कक्षा प्री – नर्सरी से कक्षा नौवीं के बच्चों के लिए पीटीएम का आयोजन किया गया झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल, सेक्टर -9, झज्जर में पी.टी.- 2 ( परियोडीक टेस्ट ) परिणाम को लेकर कक्षा प्री – नर्सरी से कक्षा नौवीं के बच्चों के लिए पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि बच्चों के लिए पीटी -2 परीक्षा को लेकर यह रिपोर्ट तैयार की गईं। जिसका परिणाम सभी अभिभावकों को पेश किया गया। बच्चों के सर्वागींण विकास को लेकर अभिभावकों को अध्यापकों ने अभी सुझाव दिए व उनके सुझावों को नोट किया गया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने सभी अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस पीटीएम की सार्थकता के बारे में बताया। स्कूल डायरेक्टर जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने सभी अभिभावकों को स्कूल प्रांगण में पहुँचनें पर आभार व्यक्त किया। इस पीटीएम को सफल बनाने में एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव,डीपीई अमित लोहचब, संजीत सांगवान व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।




अभिभावकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से सफल हुई संस्कारम पब्लिक स्कूल की बैठक
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातिवास में रविवार, 31 अगस्त को नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के हाल ही में हुए आवधिक मूल्यांकन – 2 के परिणामों को अभिभावकों के साथ साझा करना था। विद्यालय परिसर में सुबह से ही अभिभावकों की चहल-पहल देखी गई। लगभग सभी कक्षाओं के अभिभावक अपने बच्चों के प्रदर्शन पर शिक्षकों से विस्तृत चर्चा करने के लिए उपस्थित थे। यह उच्च उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और भविष्य के प्रति कितने गंभीर हैं। शिक्षकों ने प्रत्येक छात्र की प्रगति रिपोर्ट, उनकी खूबियाँ और उन क्षेत्रों पर विस्तार से बात की जहाँ उन्हें और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान, अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की जमकर सराहना की। कई अभिभावकों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी बैठकों से उन्हें अपने बच्चों की शैक्षिक यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल होने का अवसर मिलता है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ महिपाल ने कहा, ष्हमारा मानना है कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत साझेदारी होना अत्यंत आवश्यक है। इस पी.टी.एम. की सफलता से यह साबित होता है कि हम सभी एक ही लक्ष्य की ओर मिलकर काम कर रहे हैं। कुल मिलाकर, यह अभिभावक-शिक्षक बैठक एक बेहद सफल आयोजन रहा, जिसने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को और मजबूत किया, जिससे छात्रों को बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।




नशा मुक्त-खेल युक्त समाज का संदेश लेकर शहर में निकली साइकिल यात्रा
साइक्लोथॉन को मिला खिलाड़ियों व युवाओं को जबरदस्त समर्थन
राज्य मंत्री राजेश नागर ने साइक्लोथॉन में साइकिल चलाते हुए दिया नशा मुक्ति का संदेश
मेजर ध्यानचंद के समर्पित व अनुशासित जीवन से प्रेरणा लें युवा- राजेश नागर
प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को दे रही सम्मान, खेलों को मिल रही नई उड़ान – राजेश नागर
प्रदेश में खिलाड़ियों को नौकरी और पुरस्कार से मिल रहा प्रोत्साहन – राजेश नागर
प्रदेश में खेल उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – राजेश नागर
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य समापन रविवार को साइक्लोथॉन के आयोजन के साथ हुआ, जिसमें हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और हरी झंडी दिखाते हुए साइक्लोथॉन को रवाना किया। राज्य मंत्री श्री नागर ने स्वयं भी साइकिल यात्रा में साइकिल चलाकर नशा छोड़ने और खेल अपनाने का प्रेरक संदेश समाज को दिया।
बाजारों से गुजरी साइकिल यात्रा, उमड़ा जनसैलाब
साइक्लोथॉन यात्रा समारोह स्थल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों से गुजरती हुई पुनः स्टेडियम में संपन्न हुई। इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों ने यात्रियों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, सभी वर्गों के लोगों ने इस यात्रा में भाग लेकर “नशा मुक्त-खेल युक्त” समाज का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। यात्रा में बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कबलाना भी शामिल रहे।
मेजर ध्यानचंद का जीवन अनुशासन व समर्पण का प्रतीक, युवा लें प्रेरणाः राजेश नागर
इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन अनुशासन और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं और नशे से कोसों दूर रहें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत विजेता को 4 करोड़ और कांस्य विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। साथ ही खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण का भी लाभ दिया जाता है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि युवा खेलों से जुड़े और खेलों के माध्यम से समाज को सही दिशा मिले। श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूरे प्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है और इसी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस “खेल युक्त-नशा मुक्त” थीम पर मनाया गया है। समाज का हर वर्ग यदि खेलों को जीवन का हिस्सा बना ले तो नशे जैसी बुराई खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएगी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइक्लिस्ट स्वीटी मलिक को भी सम्मानित किया गया। स्विटी जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर नशामुक्ति का संदेश दे चुकी हैं।
झज्जर के खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान
राज्यमंत्री ने झज्जर जिले के खिलाड़ियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि मनु भाकर, अमन सहरावत, पलक गुलिया, योगेश कथुनिया जैसे अनेक खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं से संकल्प लेने की अपील की कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश नाम मान बढ़ाएं।
खेल उत्सव कार्यक्रम में ये गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक बहादुरगढ़ राजेश जून, भाजपा वरिष्ठ नेता संजय कबलाना, भाजपा महामंत्री दया किशन जांगड़ा सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्तियों गरीमामयी उपस्थिति रही। जिला प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार, डीएफएससी अशोक शर्मा सहित खेल विभाग के कोच व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम
राज्यमंत्री राजेश नागर बोले: मन की बात राष्ट्र निर्माण की प्रेरक धारा
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का सीधा प्रसारण आज झज्जर के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में आयोजित हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कार्यक्रम को सभी उपस्थित जनों के साथ सामुहिक रूप से सुना। राज्यमंत्री के साथ बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री श्री नागर ने इस मौके पर कहा कि “मन की बात” केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जन-जन से सीधा संवाद है। प्रधानमंत्री जी इस माध्यम से देशवासियों की भावनाओं को जोड़ते हैं और समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करना, आपदा राहत कार्यों की सराहना करना, तथा अपनी मेहतन के दम पर देश का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत कर देश से उनके संघर्ष व मेहनत से अवगत करवाय। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी “मन की बात” को आत्मीयता से सुना और प्रधानमंत्री के विचारों को व्यवहारिक जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


जिले में जारी शहरी स्वच्छता अभियान: सड़कों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक हो रही सफाई
रेहड़ी-फड़ी वालों स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के लिए चला विशेष अभियान
स्वच्छता अभियान के तहत पौधारोपण भी जारी
झज्जर, 31 अगस्त, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में जिले में हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 के तहत लगातार सफाई व जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। नगर परिषद झज्जर, बहादुरगढ़ और नगर पालिका बेरी के अंतर्गत आने वाले वार्डों, गलियों, पार्कों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छता का माहौल बनाने के लिए नगर निकाय कर्मचारी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जन सहभागिता के साथ पौधारोपण भी किया जा रहा है।
रेहड़ी-फड़ी वालों को किया जागरूक
बाजारों में रेहड़ी-फड़ी लगाकर अपना व्यवसाय करने वाले लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नगर निकाय की ओर से विशेष टीम बनाकर उन्हें यह संदेश दिया जा रहा है कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल ग्राहकों को आकर्षित करता है, बल्कि बीमारियों से बचाव में भी मददगार होता है। स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आरडब्ल्यूए की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।
प्रशासन का फोकस
उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर झज्जर जिले को अग्रणी बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नगर निकायों का सहयोग करें और अपने आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।



हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष ने गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेका
चंडीगढ़, 31 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने रविवार को अपनी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ पंचकूला स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेका। राज्यपाल प्रोफेसर घोष ने कहा कि ऐतिहासिक और पवित्र गुरुद्वारा नाडा साहिब के दर्शन करके उन्हें अत्यंत सम्मान और सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रयासों की भी सराहना की। राज्यपाल ने इस दौरान गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए गुरुद्वारे को हर संभव सहायता देने का वादा भी किया। राज्यपाल प्रोफेसर घोष ने देश की सुरक्षा के लिए सिख समुदाय के साहस और सर्वोच्च बलिदान की सराहना की। गुरुद्वारा नाडा साहिब की प्रबंधन समिति ने इस अवसर पर राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष और उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा, धार्मिक नेता बलजीत सिंह दादूवाल, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य स्वर्ण सिंह बंगा टिब्बा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जगजीत सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।




हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का दौरा किया
चंडीगढ़, 31 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने रविवार को पंचकूला स्थित मदर टेरेसा साकेत ऑर्थोपेडिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी उपस्थिति रही। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने विशेष रूप से हड्डी रोग उपचार, पुनर्वास और आघात प्रबंधन के क्षेत्र में रोगियों की देखभाल के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रबंधन की सराहना की। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों, बुनियादी ढाँचे और विशेषज्ञ सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने अस्पताल प्रशासन को आउटरीच कार्यक्रमों को और मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि समाज के वंचित वर्गों तक भी विशिष्ट हड्डी रोग की देखभाल पहुँच सके। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अस्पताल प्रबंधन को समाज सेवा के उनके प्रयासों में राजभवन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के समर्पण की गहरी सराहना की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, स्वास्थ्य महानिदेशक मनीष बंसल, अस्पताल निदेशक रानी सिंह, डॉ. डी.के. नागपाल और डॉ. सौरभ सहित अन्य उपस्थित थे।

बारिश व बाढ़ से उत्पन्न हालात पर है रेवाड़ी प्रशासन की विशेष नजर – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- जलभराव की स्थिति में राहत और बचाव कार्य होगा तुरंत
किसी भी स्थिति में जान-माल का नुकसान न हो इसके लिए प्रशासन सजग
रेवाड़ी, 31 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रेवाड़ी जिला प्रशासन बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ जैसे हालातों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सजग है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आपदा की स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जाएगा और जिला प्रशासन निरंतर हर हालात पर नजर रख रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर बरसात में पूर्ण व्यवस्था प्रबंधन के साथ नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपातकालीन हालात से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम पूर्ण रूप से किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। डीसी ने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में पानी भरता है तो तुरंत प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। ऐसे प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सक्रिय रहेगा। उन्होंने बताया कि राहत शिविरों में पर्याप्त भोजन, स्वच्छ पेयजल, दवाइयां और अन्य जरूरी सामग्री की व्यवस्था पहले से करने के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। श्री मीणा ने कहा कि बरसात के दौरान जिन क्षेत्रों में जलभराव की संभावना बढ़ती है तो वहां से लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने जिला अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी प्रशासन का यह दायित्व है कि किसी भी नागरिक की जान-माल को नुकसान न होने पाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन जनता को समय-समय पर सही जानकारी उपलब्ध करा रहा है जिससे किसी तरह की अफवाहें न फैलें और लोग सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या या हानि न हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समय पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसमें 24 घण्टे नियमित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।





स्वच्छता युक्त वातावरण में बनाएं नशा मुक्त रेवाड़ी -रामचंद्र जांगड़ा
राज्यसभा सांसद ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन को किया रवाना
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, अनिल यादव व डीसी अभिषेक मीणा ने किया संबोधित
साइक्लोथॉन की अगुवाई रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की
रेवाड़ी, 31 अगस्त, अभीतक: खेल रत्न हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर से साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली से विधायक अनिल यादव व डीसी अभिषेक मीणा के साथ मेजर ध्यान चंद के चित्र के समक्ष पर पुष्पांजलि अर्पित की और युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा का संचार सही दिशा में करने के लिए प्रेरित किया। साइक्लोथॉन की अगुवाई रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने की। खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में साइक्लोथॉन को रवाना करने से पहले राजयसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से शुरू किया गया खेल उत्सव सडकों पर गुजरते हुए हर युवा व आमजन को प्रेरणा देगा और खेलों के प्रति प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ऐसे खिलाड़ी थे जब वे खेलते थे तो पूरी दुनिया पूछती थी यह खिलाड़ी किस देश से है। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा खेल की तरफ ध्यान देकर अगर संकल्प ले तो वह युवा अपनी मेहनत से प्रतिभा दिखाकर मेजर ध्यानचंद जैसा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश भर में एक घंटा खेल के मैदान में थीम के तहत तीन दिवसीय फिट इंडिया मिशन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक गतिविधि के प्रति जागरूक करना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के प्रेरणादायी नेतृत्व में युवा वर्ग ऊर्जा के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह प्रेरणा युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा का उपयोग कर सकने का संदेश देती है, जिससे समाज और अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। सरकार द्वारा नई खेल नीति और आधुनिक सुविधाओं से खिलाडियों को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वड्ढान किया कि स्वच्छता युक्त वातावरण में नशा मुक्त रेवाड़ी बनाने में सभी मिलकर आगे बढ़ें। उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं के प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मानित भी किया।
स्वच्छता की अलख जगाने में स्वच्छता दूत की भूमिका निभाएं युवा – लक्ष्मण सिंह यादव
कार्यक्रम में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी जिला नशा मुक्त अभियान के तहत जहां लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहा है वहीं हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ शहरी हरियाणा अभियान में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत लोगों को सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की अलख जगाने में स्वच्छता दूत की भूमिका रेवाड़ी जिला के युवा निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें न केवल अनुशासन की भावना सीखाते हैं बल्कि हमें स्वस्थ भी रखते हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल को जरूर समय देना चाहिए। इससे हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है।
खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे अभियान निरंतर जारी – अनिल यादव
विधायक कोसली अनिल यादव ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लोथॉन में खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के अंतर्गत स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, खेल नर्सरियां आदि खोली जा रही हैं। हरियाणा में खेलों के बढ़ावा देने के लिए खिलाडियों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं तभी हरियाणा के खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं और पदक लेकर आ रहे हैं।
सामाजिक दायित्व का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर रहा है प्रशासन – डीसी
कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे पुनीत अभियान में प्रशासन सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभा रहा है। नशा मुक्त अभियान में लोगों को जागरूक करने के साथ ही पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास व्यवस्था करने सहित हाल ही में चल रहे शहरी स्वच्छता अभियान में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी अभियान के तहत हर शख्स स्वच्छता के प्रति संजीदगी दिखाते हुए जहां खुद सफाई कर रहा है वहीं आमजन को भी सफाई बनाए रखने का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को नई दिशा देते हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ममता, सिविल सर्जन डा.नरेंद्र दहिया व भाजपा महामंत्री हिमांशु पालीवाल सहित जिला के युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।


म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी: सार्थक मुहिम के साथ आगे बढ़ रहा रेवाड़ी
रविवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में चला सफाई अभियान
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- 11 सप्ताह रहेंगे सफाई पर केंद्रित
रेवाड़ी, 31 अगस्त, अभीतक: हरियाणा स्वच्छ शहर अभियान के तहत म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए रविवार को रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आई लव रेवाड़ी के साथ म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम दिनोंदिन शहरी क्षेत्र को स्वच्छ रूप दे रही है। स्वच्छता अभियान में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के साथ प्रशासन की ओर से डीएमसी ब्रह्मड्ढप्रकाश व अन्य अधिकारियों ने आमजन के साथ मिलकर शहर की सडकों पर सफाई की। इस दौरान सडक पर जमीं गंदगी व मिट्टी को भी हटाया गया और स्वच्छ वातावरण किया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने लोगो को सफाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा स्वच्छ शहर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन की भागीदारी आवश्यक है। विधायक ने कहा कि इस अभियान में सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, आम नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता मुहिम में भागीदार बन रहे हैं। इस मुहिम के तहत रेवाड़ी शहर अवश्य ही स्वच्छ शहर की सूची में शामिल होगा। उन्होंने शहर के सभी सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे व्यक्तिगत रुचि के साथ सफाई कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे कहीं भी खुले में कूड़ा ना फेंके, निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा डालें। उन्होंने कहा कि यह जन अभियान है, वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना केवल सरकार का नहीं, बल्कि समाज को साथ मिलकर चलना होगा।
शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति किया जा रहा है लोगों को प्रेरित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि रेवाड़ी शहरी क्षेत्र सहित बावल व धारूहेड़ा में निरंतर 11 सप्ताह तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को सफाई बनाए रखने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने सहित पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर पहलू पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 11 सप्ताह शहरी क्षेत्र में सफाई पर केंद्रित किया जाएगा।
रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत सफाई अभियान चलाते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव।


म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी
शुद्ध वातावरण के साथ सुखद पर्यावरण की दिशा में आगे बढ़ेगा रेवाड़ी – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया स्वच्छता अभियान का उद्देश्य
रेवाड़ी, 31 अगस्त, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में शुद्ध वातावरण के साथ सुखद माहौल बनाया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना, कूड़ा-करकट प्रबंधन को सुदृढ़ करना, प्लास्टिक के उपयोग को कम करना तथा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डीसी मीणा नेे जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत सरकारी, निजी कार्यालयों, पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। साथ ही, सडकों, ड्रेनों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों का रखरखाव, चैक चैराहों का सौंदर्यीकरण और सडकों पर उपयुक्त साइनेज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने के साथ-साथ सी एंड डी अपशिष्ट डंपिंग पॉइंट, खुले क्षेत्रों और खाली भूखंडों को साफ किया जाएगा। डीसी ने बताया कि जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, गैर-सरकारी संस्थाओं के सदस्यों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ग्रीन एवं स्वच्छ हरियाणा के तहत कॉलोनियों, बाजारों, स्कूलों, पार्कों और सडकों के किनारे वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा और पार्कों में कूड़ेदानों की व्यवस्था की जाएगी ताकि पार्कों में गंदगी न फैले। ओपन जिम की मरम्मत व रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा। सफाई मित्र वॉकथॉन का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरों में विशेष तौर पर प्लास्टिक बैन के बारे जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। विशेष पहल करते हुए बाजारोंध्मंडियों में विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां नागरिक प्लास्टिक कचरा जमा करेंगे और उसके बदले उन्हें कपड़े के थैले और पौधे वितरित किए जाएंगे। साथ ही, स्वच्छता संबंधी आदतों और पर्यावरण संरक्षण विषयों पर मॉल या बाजारों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीसी ने बताया कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान दृ 2025 के तहत शहरों को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए बेसहारा पशुओं को पकडकर गौशालाध्नंदीशाला में स्थानांतरित किया जाएगा। सामुदायिक शौचालयों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहारों के अवसर पर नगर निकाय विशेष अभियान चलाकर जनभागीदारी के साथ सडकों, बाजारों और पार्कों की साफ-सफाई करवाई जाएगी। इसका उद्देश्य स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देकर न केवल त्यौहारों की रौनक को बढ़ाना है, बल्कि स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य है, इसलिए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान दृ 2025 में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
रेवाड़ी में डीसी अभिषेक मीणा निरन्तर कर रहे हैं सफाई अभियान की मॉनिटरिंग व स्वयं सफाई भी

जनगणना के लिए संदर्भ तिथि 1 मार्च 2027 निर्धारित – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने दी जानकारी
रेवाड़ी, 31 अगस्त, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा में अगली जनगणना वर्ष 2027 में की जाएगी। जनगणना के लिए संदर्भ तिथि एक मार्च, 2027 निर्धारित की गई है। जनगणना दो चरणों में की जाएगी, पहले चरण में मकान सूचीकरण एवं आवास जनगणना जो अप्रैल 2026 में शुरू होगा दूसरे चरण में जनसंख्या गणना जो फरवरी 2027 में होगा। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जनगणना का मुख्य उद्देश्य बिना किसी चूक या दोहराव के जिला के सभी व्यक्तियों की गणना करना है। उन्होंने बताया कि जनगणना 2027 की तैयारी के लिए, 31 दिसंबर, 2025 तक गांवों, कस्बों और वार्डों में क्षेत्राधिकार में हुए सभी परिवर्तनों को अद्यतन किया जाएगा, जिसके बाद एक जनवरी, 2026 को प्रशासनिक सीमाएं निर्धारित कर दी जाएंगी। क्षेत्राधिकार परिवर्तनों में नए जिलों का सृजन, मौजूदा जिलों के क्षेत्राधिकार में परिवर्तन, मौजूदा जिलों की अधिसूचना का रद्दकरण, नए उप-जिलों का सृजन, मौजूदा उप-जिलों के क्षेत्राधिकार में परिवर्तन, मौजूदा उप-जिलों की अधिसूचना का रद्दकरण, मौजूदा गांव को विभाजित या विलय करके नए गावं का निर्माण, मौजूदा नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकार में परिवर्तन, नगर से क्षेत्रों का बहिष्करण, नए नगर के सृजन की अधिसूचना, मौजूदा नगर की अधिसूचना का रद्दकरण, प्रशासनिक इकाईयों के नाम या वर्तनी में परिवर्तन, नगर की वार्ड सीमाओं में परिवर्तनत, क्षेत्राधिकार संबंधी अन्य कोई परिवर्तन आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस बार शहरी विस्तार, विलय या पुनर्वर्गीकरण को ध्यान में रखा जाएगा और पहली बार जाति-आधारित आंकड़े भी शामिल किए जाएंगे, जो महिला आरक्षण अधिनियम के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण होंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि एक जनवरी, 2026 को प्रशासनिक सीमाएं तय की जाएंगी और उस दिन से अस्तित्व में आने वाले वैधानिक कस्बों को ही गिना जाएगा और शहरी नक्शे को भी अपडेट किया जाएगा ताकि 2011 की जनगणना के बाद शहरी समूहों में हुए विस्तार, विलय या पुनर्वर्गीकरण को दर्शाया जा सके। उन्होंने बताया कि गांवों की सूची में न केवल बसे हुए गांवों को बल्कि ऐसे गांव जो कि वीरान है तथा बस्तियों व ढ़ाणियों आदि को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह जनगणना पूरी तरह से पहली डिजिटल जनगणना होगी, जिसमें मोबाइल ऐप और ऑनलाइन स्व-गणना का उपयोग किया जाएगा।


युवा खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र में साइक्लाथोन का किया आयोजन
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को किया नमन
वर्ष 2036 के ओलम्पिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों को सर्वाधिक मैडल जीतने हैं
मेरा कुरुक्षेत्र, मेरा अभिमान वेबसाइट की लांच
स्वच्छ कुरुक्षेत्र, मेरा कुरुक्षेत्र अभियान का भी किया आगाज
चंडीगढ़, 31 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तरह अनुशासन, मेहनत और समर्पण के मार्ग पर चलें। उन्होंने वर्ष 2036 के ओलम्पिक खेलों में हरियाणा के खिलाडियों द्वारा सबसे अधिक मैडल जीतने के लिए प्रेरित भी किया। मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित साइक्लाथोन कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने श्रमदान करके स्वच्छ कुरुक्षेत्र, मेरा कुरुक्षेत्र, मेरा अभिमान का शुभारम्भ किया। हरियाणा के खेल विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में साइक्लाथोन और स्वच्छता को जोड़कर युवाओं को स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्यमंत्री ने साइक्लाथोन में हिस्सा लेने से पूर्व मेरा कुरुक्षेत्र, मेरा अभिमान वेबसाइट भी लांच की जिस पर कुरुक्षेत्र के लोग स्वच्छता से संबंधित फोटो अपलोड करके अपने सर्टिफिकेट डाऊनलोड कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो व्यक्ति को ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर करता है। उन्होंने मेजर ध्यानचंद को उनके जन्मदिवस पर नमन करते हुए कहा कि मेजर ध्यान चन्द हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में इसीलिए मनाया जाता है, ताकि हमारे खिलाड़ी उनके जैसी लगन और मेहनत करके वैसी ही उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित हों। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेजर ध्यान चन्द भारत माता के महान सपूत थे। उनके नेतृत्व में भारतीयों ने हॉकी का स्वर्णिम इतिहास रचा। इसके फलस्वरूप हॉकी को श्राष्ट्रीय खेलश् का दर्जा मिला। उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को उन बुलन्दियों पर पहुंचाया, जिनसे हमने तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीते। यह किसी भी राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय खेल दिवस का थीम एक घंटा, खेल के मैदान में है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमें केवल आज ही एक घंटा खेलना है। इसका अर्थ है कि हमें हर रोज एक घंटा खेल को देना है ताकि हम शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें। ऐसा होने पर ही हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया-हिट इंडिया के विजन को साकार कर पाएंगे। श्री नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी वर्ष 2036 के ओलम्पिक खेलों में भारत को खेल महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने उन खेलों को भारत में करवाने का संकल्प भी व्यक्त किया है। मुझे विश्वास है कि उस समय आप जैसे हरियाणा के खिलाड़ी सबसे अधिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए हम पहले से ही तैयारियां शुरू कर चुके हैं। हमारा सपना है कि हरियाणा का हर गांव-हर शहर एक ऐसा खिलाड़ी दे, जो विश्व मंच पर भारत का परचम लहराए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हरियाणा को खेलों की नर्सरी कहा जाता है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। चाहे वे ओलंपिक खेल हों, एशियाई खेल हों या राष्ट्रमंडल खेल हों, हरियाणा के खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर तिरंगे को ऊंचा फहराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश द्वारा जीते गये 6 पदकों में से 5 पदक जीते। इससे पहले, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत द्वारा जीते गए 7 पदकों में से 4 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किए। यही नहीं, एशियाई खेलों में भी हमारा प्रदर्शन बड़ा ही सराहनीय रहा है। एशियाई खेल-2022 में, राज्य के 82 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें देश के 111 पदकों में से 28 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। राष्ट्रमंडल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल-2022 के दौरान हरियाणा के खिलाड़ियों ने 20 पदक जीते। ये उपलब्धियां हमारी दूरदर्शी खेल नीतियों का परिणाम हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ग्रामीण स्तर तक छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। बचपन से ही खिलाड़ियों को तराशने के लिए प्रदेश में खेल नर्सरियां खोली हुई हैं। इनमें उन्हें वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस समय प्रदेश में 1 हजार 489 खेल नर्सरियां कार्यरत हैं। इनमें 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इन नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 2 हजार रुपये प्रति माह दिये जाते हैं। प्रदेश सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 बनाये हैं। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद बनाये गये। सरकार ने 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है। खिलाड़ियों के लिए क्लास-वन से क्लास-फोर तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार देता है। सरकार ने अब तक खिलाड़ियों को 593 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए हैं। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 298 खिलाड़ियों को मानदेय भी दिया जा रहा है। राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तथा पदक जीतने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। वर्ष 2014 से अब तक 29 हजार से अधिक छात्रों को 53 करोड़ 45 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को खेल उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके लिए श्हरियाणा खेल उपकरण प्रावधानश् योजना बनाई है। इसके तहत 15 हजार 634 खिलाड़ियों को उपकरण प्रदान किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बचपन से ही खेलों के लिए प्रोत्साहन व प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। राज्य में मजबूत खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है, ताकि खिलाड़ियों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को आह्वान किया कि वे किसी न किसी एक खेल में हिस्सा अवश्य लें ताकि वे स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर खेल विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए खेल विभाग की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।

बरसात के मौसम से निपटने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट – नायब सिंह सैनी
25 सितंबर को लान्च होगा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना पोर्टल
पीएम के जन्मदिन से शुरू किया जाएगा सेवा पखवाड़ा
चंडीगढ़, 31 अगस्त, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बरसात के मौसम को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर परिस्थिति से निपटने का तैयार है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को कोई हानि ना पहुंचे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि ऐसे मौसम में जनता भी सावधानी बरते। पहाड़ी क्षेत्र में जाने से बचे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने खेल परिसर में खिलाडियों के साथ वालीबाल भी खेला और तीन प्वाइंट भी लिए। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। देश के जरुरतमंद और गरीबो की मदद की है। इस बात को विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि से भगवान बुद्ध ने अपना संदेश दिया, चाणक्य जैसे बुद्धिमान नीतिकार पैदा किए, श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने बिहार से प्रकाश फैलाया। ऐसी पवित्र भूमि पर कांग्रेस शीर्ष नेता राहुल गांधी की टिप्पणी शोभनीय नहीं है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को बताने का काम करे। यदि तब काम किए होते तो आज ईवीएम को दोष ना देते। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के सच को जानकर नकार चुकी है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 सालों में देश में अभूतपूर्व विकास कर विश्वभर में सम्मान दिलवाने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इजराइल युद्ध पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि युद्ध में हानियां होना तय है, कहीं जान तो कहीं माल का नुकसान होता है। उन्होंने टैरिफ पर पूछे गए सवाल पर कहा कि देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में हैं। भारत किसी भी स्थिति से निपटने की क्षमता रखता है। लगातार देश की जीडीपी में सुधार हो रहा है। देश में लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे मार्ग, यूनिवर्सिटी सहित अनेक विकास कार्यों को गति से करवाया जा रहा है।
25 सितंबर को लांच होगा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना पोर्टल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव से पहले संकल्प पत्र में बहनों को 2100 रुपए देने का वायदा किया था, जिसके लिए इस वर्ष के बजट में 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अब 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पोर्टल लांच किया जाएगा। इस पोर्टल से बहनें अपना आवेदन कर सकती है। पहले फेज में 20 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद दूसरा फेज लाया जाएगा और फिर तीसरा फेज भी आएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भी महिलाओं को सम्मान दिए जाने की घोषणाएं की थी, जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है महिलाओं के लिए कोई योजना शुरू नहीं की गई ।
पीएम के जन्मदिन से शुरू किया जाएगा सेवा पखवाड़ा
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इसदिन से सेवा पखवाड़ा की शुरूआत की जाएगी। इस सेवा पखवाड़ा के माध्यम से गरीब, जरुरतमंद, दिव्यांगजनों की सेवा की जाएगी। अभियान में वेल्फेयर सोसायटी, व्यापारियों सहित अन्य संस्थाओं को शामिल कर यह 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक चलेगा। । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस अभियान को आमजन अपनी दिनचर्या में अपनाने का काम करे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा, अंबाला कमीश्नर श्री संजीव वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रुटपोपजठींतंज2047 की राह में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना जरूरी है। हर नागरिक की भागीदारी ही इस यात्रा की असली ताकत है। सरकार देश व प्रदेश में तीन गुना रफ्तार से नॉनस्टॉप काम कर रही है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए ऐसा अनुकूल माहौल तैयार किया है, जिसकी बदौलत मात्र 2 प्रतिशत आबादी वाला यह प्रदेश देश के कुल पदकों में लगभग 60 प्रतिशत योगदान देने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा न केवल अपने खिलाड़ियों को भरपूर मान-सम्मान और सुविधाएँ दे रहा है, बल्कि अपनी सशक्त खेल नीति के माध्यम से पूरे देश के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।