Haryana Abhitak News 01/09/25

मेरे पिता जी श्री मान सिंह का वीरवार को स्वर्गवास हो गया है। उनकी रस्मक्रिया 04 सितंबर 2025, वार वीरवार को हमारे निवास स्थान ग्वालिसन रोड, काकरा वाले पीर के पास आयोजित होगी।
समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
मुकेश शर्मा, पत्रकार,
दैनिक जागरण, झज्जर

एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार हमारा विद्यालय: हमारा स्वाभिमान के तहत संकल्प कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार के विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार हमारा विद्यालय: हमारा स्वाभिमान के तहत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन एच.डी. स्कूल बिरोहड़ में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं अध्यापकों में विद्यालय के प्रति गर्व एवं जिम्मेदारी की भावना जागृत करना रहा। खंड शिक्षा अधिकारी मातनहेल के तत्वाधान में आयोजित इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कर विद्यालय की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया। प्रार्थना सभा के दौरान शास्त्री हरिओम भारद्वाज ने शपथ का वाचन किया, जिसका अनुसरण करते हुए सभी अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने एक स्वर में शपथ ग्रहण की। शपथ के माध्यम से सभी ने यह संकल्प लिया कि वे विद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने में सक्रिय सहयोग देंगे। साथ ही विद्यालय की उपलब्धियों को और आगे बढ़ाने तथा विद्यालय को समाज में आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। प्राचार्या नमिता दास एवं उपप्राचार्य नवीन सनसनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा प्राप्त करने का केंद्र नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कारों और स्वाभिमान का मंदिर है। जब प्रत्येक विद्यार्थी और अध्यापक विद्यालय को अपना मानकर उसकी प्रगति में योगदान देगा, तभी वास्तविक रूप से शिक्षा का उद्देश्य सफल होगा। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों और विद्यार्थियों में गहरा उत्साह देखने को मिला। सभी ने विद्यालय की स्वच्छता, शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प दोहराया। खंड शिक्षा अधिकारी मातनहेल के तत्वाधान में आयोजित इस अभियान की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार ने आश्वस्त किया कि हमारा विद्यालय: हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय की प्रगति और गौरव को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। निदेशक बलराज फौगाट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शपथ केवल औपचारिकता न होकर जीवन में उतारने योग्य संकल्प है। यदि प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक इस पर अमल करेगा तो निश्चय ही एच.डी. स्कूल बिरोहड़ जिला व प्रदेश स्तर पर एक आदर्श शैक्षणिक संस्था के रूप में स्थापित होगा।

हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का सभी स्कूल संचालक करें पालन, कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त – पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह’
स्कूली वाहनों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनदेखी करने पर होगी कड़ी कारवाई
स्कूल बस में लगे हुए ड्राइवर और उनके सहायकों की पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाएं

झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: सोमवार को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने संवाद भवन झज्जर में हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों के साथ एक मीटिंग की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य स्कूल बच्चों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहे इसके लिए सरकार द्वारा बनाई गई नीति के तहत सभी स्कूल संचालकों को मानकों कि अच्छे जानकारी देना और उनकी पालन करवाना है।इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने जिले के सभी स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने स्कूल में प्रयोग की जाने वाले वाहनों में सरकार द्वारा जारी सभी मानकों का पालना करे बसों में सीसीटीवी कैमरा, फस्र्ट ऐड बाक्स, अग्नि यन्त्र, रिफ्लेक्टर टेप, हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट तथा सभी सम्बंधित व जरूरी दस्तावेज होने जरूरी हैं। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने स्कूल संचालक को हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करना सुनिश्चित करना होगा ताकि बच्चों को सुरक्षित वाहन की सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षित यात्रा के सम्बन्ध में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूल वाहन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनदेखी पायी गई तो उस स्कूल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल बसो में सरकार की हिदायत अनुसार एक सीसीटीवी कैमरा आगे व एक कैमरा पीछे होना चाहिए, जिनमें डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग, जूम आदि के साथ सीसीटीवी कैमरों की अच्छी रिकॉर्डिंग करने की क्षमता होनी चाहिए। स्कूली बसों में लड़कियां यात्रा करती है, तो उन बसों में महिला अटेंडेंट का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल बसों में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए। बस ड्राइवर के पास बस चलाने का कम से कम 5 साल का अनुभव होना आवश्यक है। बस संचालक के पास स्कूल वाहन का परमिट या स्वीकृति पत्र पास होना अनिवार्य है। स्कूल बस में लगे हुए ड्राइवर और उनके सहायकों की पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाएं। बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया स्टॉफ, कंडक्टर महिला अटेंडेंट पूरी तरह से ट्रेंड होने चाहिए। बसों में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए, बस चालक सहित पूरे स्टाफ की पुलिस वेरीफिकेशन होनी चाहिए, बसों में फस्र्ट एड किट के साथ फायर एक्सटिंगिशर होना भी अनिवार्य है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि स्कूल बसों में नियुक्त किया गया स्टॉफ अपनी यूनिफॉर्म में होना चाहिए। स्कूल बसें पीले रंग की होनी चाहिए और उस पर नीले गहरे रंग की पट्टी लगानी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि बसों की स्पीड कंट्रोल करने के लिए स्पीड गवर्नर लगे होने चाहिए। स्कूल बसों पर आगे तथा पीछे ‘स्कूल बस’ अवश्य लिखा होना चाहिए। बस में सभी आवश्यक परमिट, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज पूरे होने के साथ ही बस ड्राइवर अनुभवी कुशल होना चाहिए। उसके साथ एक परिचालक भी होना चाहिए। बस के टायरों की स्थिति अच्छी होनी चाहिए तथा बस में ऑटोमेटिक डोर लगा हो। ब्रेक एवं आपातकालीन ब्रेक की स्थिति ठीक होनी चाहिए। हेडलाइट एवं बैक लाइट चालू स्थिति में होनी जरूरी है। रिफलेक्टिव टेप आगे और पीछे नियमों के तहत लगी होनी चाहिए। रूट बोर्ड और समय सारिणी लगी होनी चाहिए। पुलिस के नंबर के साथ नियंत्रण कक्ष और स्कूल मालिक का नंबर साफ लिखा होना जरूरी है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बच्चों को स्कूल ले जाने और वापिस लाने की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की है। बच्चों को जब वापिस लेकर आते हैं जब तक बच्चा घर नहीं पहुंच जाता तब तक बच्चे का ध्यान रखें। बच्चों के परिजनों से भी पुलिस कमिश्नर ने आग्रह किया है कि वे पेरेंट्स मीटिंग में जरूर जाएं। इस दौरान जिस वाहन में आपका बच्चा स्कूल आता जाता है उस वाहन की फिटनेस के बारे में भी पता करें। आपसे ज्यादा आपके बच्चों को कोई नहीं जानता इसलिए अपने बच्चों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए समय-समय पर उनसे पता करते रहें की आपको स्कूल आते जाते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं अगर आपको पता चलता है कि कोई आपके बच्चे को परेशान कर रहा है तो उसकी जानकारी तुरंत स्कूल प्रबंधक और पुलिस को दें। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एडीसी जगनिवास, जीएम रोडवेज संजीव कुमार, डीईओ राजेश कुमार व अन्य अधिकारी और जिले के सभी स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने पंजाब सहित अन्य जगहों पर आई बाढ़ पीड़ितों के लिए की प्रार्थना
सेवादारों को प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद का किया आह्वान

सिरसा, 01 सितम्बर, अभीतक: इंसानियत की सच्ची सेवा का प्रतीक डेरा सच्चा सौदा समाज भलाई के कार्यो में सदैव अग्रणी रहता है। जब भी किसी प्रकार की आपदा देश में कहीं भी आती है, डेरा सच्चा सौदा की साध संगत अपने पूज्य गुरु संत डाॅक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान जी के मार्गदर्शन में बढ़ चढ़ कर सेवा के लिए आगे आती है । आज डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से भीष्ण बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब सहित देश के कई राज्यों ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के मनाली में बाढ़, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लैंड स्लाइड से प्रभावित लोगों की जानमाल व सुरक्षा की सलामती के लिए व जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में बादल फटने और वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंड स्लाइड (भूस्खलन) में मृत लोगों की आत्मिक शांति के लिए धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा बोलकर प्रार्थना की। साथ ही कहा कि इस कठिन समय में हम बाढ़ पीड़ितों के दुख में पूरी इंसानियत की भावना से साझेदार हैं। उनकी पीड़ा हम सबकी पीड़ा है। पूज्य गुरु जी ने कहा हजारों गावों में लाखो एकड़ खेती की जमीन भी प्रभावित हुई और असंख्यों परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। किसानो की फसल और पशुधन का भी बड़ा नुकसान हुआ है। हम प्रशासन से भी निवेदन करते हैं कि राहत और बचाव कार्य और तेज किए जाएँ तथा प्रभावित परिवारों और किसानों के लिए मुआवजा और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों, छक्त्थ्, सेना, ठैथ् और पुलिस के वीर जवानों को भी साधुवाद व आभार प्रकट किया जो दिन-रात राहत कार्यों में लगे हैं। पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ने साध-संगत व जिम्मेवारों को प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया। पूज्य गुरु जी ने कहा कि जरूरत के समय एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची इंसानियत है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार व ैींी ैंजदंउ श्रप ळतममद ॅमसंितम कमेटी पहले से ही पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं। अब सेवादार प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ राहत कार्य को और अधिक गति देंगे। पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को प्रेरित करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

मेरे पिता जी श्री मान सिंह का वीरवार को स्वर्गवास हो गया है। उनकी रस्मक्रिया 04 सितंबर 2025, वार वीरवार को हमारे निवास स्थान ग्वालिसन रोड, काकरा वाले पीर के पास आयोजित होगी।
समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
मुकेश शर्मा, पत्रकार,
दैनिक जागरण, झज्जर

विधायक कुलदीप वत्स ने लगातार तीसरे दिन जाना बाढ़ पीड़ित इलाकों का हाल, ग्रामीणों को दिया भरोसा
बादली, 01 सितम्बर, अभीतक: तज़े बारिश के कारण बादली विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में पानी भर गया और जीवन प्रभावित हुआ। हालात का सही अंदाजा लगाने और लोगों की मुश्किलें सीधे सनुने के लिए विधायक कुलदीप वत्स ने आज सोमवार को 10 गाँवों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी में डूबे खेत, टूटी सड़कें और ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर पड़े असर को करीब से देखा। प्रभावित इलाकों में लहुारी, पटौदा, खेड़ी सुल्तान, खुड्डन, माछरौली, अमादलपुर, अहरी, छप्पार, न्योला और जैतपुर शामिल रहे। दौरे के बाद वत्स ने अधिकारियों को तुरन्त राहत सामग्री और सुविधाएँ महुैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ स्थानों पर प्रशासन की धीमी कार्यवाही पर नाराज़गी भी व्यक्त की। वत्स ने कहा कि यह मुद्दा पहले मानसून सत्र में उठाया जा चुका है और आगे भी लगातार सरकार के ध्यान में रखा जाएगा। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा: “सनुना, समझना और समाधान करना — यही हमारी जनता सेवा की प्रति बद्धता है। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जनता की आवाज़ केवल सुनी न जाए, बल्कि उसका त्वरित समाधान भी किया जाएगा।

’बेरी मेला में धर्मशाला की खुली बोली 3 सितंबर को’
बेरी, 01 सितम्बर, अभीतक: धर्मनगरी बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला अक्टूबर 2025 को लेकर मेला में झूले और दुकान लगाने के लिए बाहरी मंदिर के समीप धर्मशाला की खुली बोली बुधवार 3 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे नगरपालिका कार्यालय बेरी में होगी। यह जानकारी नगरपालिका सचिव पूजा साहू ने सोमवार को यहां दी। सचिव ने स्पष्ट किया कि बोली की सभी शर्तें किसी भी कार्यदिवस में नगरपालिका आफिस में देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि मेला में धर्मशाला परिसर के इच्छुक बोलीदाता निर्धारित समय व स्थान पर पहुँच कर खुली बोली में भाग लें सकते हैं।

बेरी लघु सचिवालय परिसर में श्रमदान करते अधिकारी व कर्मचारी।
लघु सचिवालय में सोमवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाएं-स्वच्छ वातावरण की परिकल्पना को साकार बनाएं – एसडीएम’
बेरी स्थित लघु सचिवालय परिसर में विभागीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान’
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत एसडीएम रेणुका नांदल ने दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने का किया आह्वान’

बेरी, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय परिसर में श्रमदान दिवस मनाया गया। एसडीएम रेणुका नांदल ने सचिवालय में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सच्ची सेवा है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालयों में निरंतर सफाई रखने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी लघु सचिवालय परिसर में स्वच्छता अभियान की कड़ी में श्रमदान दिवस के रूप में पुनीत कार्य के साथ चल रहे सफाई अभियान में अपनी आहुति डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेरी सहित जिला भर में चल रहे स्वच्छता अभियान में सोमवार का दिन प्रशासन की ओर से श्रमदान दिवस के रूप में मनाया गया है इसका उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों में स्वच्छता की अलख जगाना है ताकि एक बार सफाई पूर्ण तरीके से होने के उपरांत उसकी व्यवस्था नियमित तौर पर बनी रहे और हम सभी सफाई को अपनी आदत में शामिल कर लें। आज का दिन एक नई दिशा प्रदान करने का दिन है चूंकि सामाजिक दायित्व के रूप में किया गया श्रमदान हमें निरंतर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देता रहेगा। एसडीएम ने सचिवालय परिसर में चल रहे श्रमदान का कार्यालय स्तर पर अवलोकन किया और सफाई अभियान में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।
स्वच्छता अभियान में सभी संगठनों का सहयोग जरूरी – एसडीएम’
वहीं दूसरी ओर बेरी शहर और मेन बाजार में सफाई व्यवस्था को लेकर एसडीएम रेणुका नांदल ने व्यापारियों व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि बेरी शहर में भी हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 25 नवंबर तक चलाया जाएगा, अभियान के तहत शहर की साफ सफाई, पौधारोपण व अन्य स्वच्छता गतिविधियां करवाई जा रही हैं। उन्होने क्षेत्रवासियों से अपने घरों के आसपास नियमित रूप से साफ सफाई रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से ही बेरी शहर को गंदगी मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घरों के आसपास नियमित रूप से सफाई करने से बिमारियां नहीं फैलती हैं। लोगों को कचरा सड़क अथवा गली में डालने के स्थान पर डस्टबीन में एकत्रित करना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों पर ड्स्तबीन रखने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान बेरी गौशाला के उपप्रधान व व्यापारी राजीव मित्तल,रोहिल्ला समाज से पवन रोहिल्ला आदि उपस्थित थे।

कर्मचारी साथियों की मांगों को अपने कार्यों से सर्वोपरि रखा जाएगा
झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: कर्मचारी साथियों की मांगों को अपने कार्यों से सर्वोपरि रखा जाएगा। यह कहना है आज हुए ब्लॉक जमालपुर में एमपीएचई एसोसिएशन 00421 के ब्लॉक प्रधान अजय कुमार का। आज ब्लॉक जमालपुर में राज्य सह सचिव सुखविंदर सिंह और जिला प्रधान प्रवीण कुमार की देख रेख एम पी एच ई एसोसिएशन 00421का चुनाव सर्व समिति से हुआ। जिसमें प्रधान अजय कुमार, सचिव विकाश कुमार, खजांची सुनीता देवी, वरिष्ठ उप प्रधान रणवीर सिंह, मुख्य सलाहकार वीरेंद्र सिंह, उप प्रधान रामपाल चुने गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को राज्य सह सचिव सुखविंदर ने शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारीयो ने कहा कि एसोसिएशन ने जो हमें जिम्मेदारी दी है, वे अपने निजी कार्यों को परे करके निभाएंगे और भाई चारे की मांगों को हल करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सतीश कुमार, वीरेंद्र दलाल पूर्व पदाधिकारी ब्लॉक दूबलधन, अशोक कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर, राजबाला, लक्ष्मी, निर्मला, सुनीता, विजय, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु नीति तैयार, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
चंडीगढ, 01 सितम्बर, अभीतक: सहकार भारती द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सहकार भारती के शीर्ष अधिकारियों ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले। यह जानकारी देते हुए विष्णु चैहान, प्रान्त प्रमुख (मीडिया) सहकार भारती ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के गुड़गांव जिले में सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन सुनिश्चित किया गया है इसमें केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्री, वित्त मंत्री सहित अन्य प्रदेशों से भी सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में अतिथियों की लगभग 1000 की संख्या रहने का अनुमान है। विष्णु चैहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय जोशी के नेतृत्व में राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चैरसिया, कृष्णा शर्मा राष्ट्रीय सह प्रमुख (महिला), राजवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा, राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष हरियाणा, डॉ सौरभ भीष्म महामंत्री हरियाणा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से कार्यक्रम पर चर्चा की एवं निमन्त्रण के साथ अशोक स्तम्भ स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।

सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

सड़क सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता – डीसी
सड़क हादसों को रोकने के लिए विभाग समन्वय के साथ करें काम, घायलों को मिले कैशलेस इलाज

झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन लगातार गंभीर से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने की। बैठक में डीसी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से प्रभावी कदम उठाने होंगे।
यातायात नियमों की पालना अनिवार्य
डीसी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों के चालान किए जाएं और साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जाए। ट्रैफिक पुलिस ने बैठक में बीते माह के चालानों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके अनुसार बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, गलत लेन व नो पार्किंग जैसे मामलों में बड़ी संख्या में चालान किए गए हैं।
सड़क हादसों में कैशलेस इलाज
डीसी ने जानकारी दी कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सरकारी योजना का लाभ दिया जाता है। यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना में शामिल अस्पतालों में उपलब्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के बारे में व्यापक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए और अस्पतालों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
हिट एंड रन मामलों में मुआवजा
बैठक में हिट एंड रन मामलों में मुआवजा योजना की भी समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि इस योजना के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाई जाए। योजना के तहत हिट एंड रन में मृत्यु पर 2 लाख रुपये और गंभीर चोट पर 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता है।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चैकसे, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, डीएमसी डॉ सुशील कुमार, एसडीएम बेरी रेणुका नांदल, एसीपी दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एडीसी कार्यालय में सफाई अभियान चलाते हुए स्टाफ सदस्य।
लघु सचिवालय में स्वच्छता अभियान के दौरान निरीक्षण करते उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

लघु सचिवालय में चला स्वच्छता अभियान, सरकारी कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से किया श्रमदान
डीसी ने स्वयं सफाई अभियान में श्रमदान कर कर्मचारियों को किया प्रेरित
डीसी बोले: सफाई को दैनिक कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाएं कर्मचारी व अधिकारी
अनुपयोगी सामान और फाइलों का समय पर निस्तारण करें विभाग- डीसी
स्वच्छ वातावरण से बढ़ती है प्रशासन की कार्यकुशलता- डीसी

झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने स्वयं श्रमदान करते हुए अभियान में सक्रिय भागीदारी की और कर्मचारियों को प्रेरित किया। डीसी ने अभियान उपरांत लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुबह कार्यालय पहुंचते ही सभी कर्मचारी व अधिकारी पूरे उत्साह के साथ अपने कार्यालयों में सफाई अभियान में जुट गए। निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार का अनुपयोगी सामान या फाइलें बेवजह इकट्ठी न पड़ी हों। ऐसे सामान का निस्तारण तय प्रक्रिया के तहत समय पर किया जाए।
स्वच्छ कार्यालय से बढ़ती है कार्यकुशलता
डीसी ने कहा कि स्वच्छ कार्यालयों से प्रशासन की कार्यकुशलता भी बढ़ती है। स्वच्छ वातावरण में काम करने से कर्मचारियों का मनोबल ऊँचा रहता है और जनता को भी यह संदेश मिलता है और लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक भी होते हैं। उन्होंने कहा कि गंदगी या अनुपयोगी सामग्री के ढेर से न केवल कार्यस्थल अव्यवस्थित होता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालयों को व्यवस्थित और स्वच्छ रखने को प्राथमिकता दें।
सभी तलों का निरीक्षण किया
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लघु सचिवालय के सभी तलों का दौरा किया और साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान को केवल एक औपचारिकता न माना जाए, बल्कि इसे दैनिक कार्यसंस्कृति का हिस्सा बनाया जाए।
सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को संदेश
डीसी ने कहा कि जब सरकारी कार्यालय स्वच्छ और व्यवस्थित होंगे, तभी जनता का विश्वास प्रशासन पर और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान है कि वे अपने स्तर पर स्वच्छता को अपनाएं और इसे स्थायी रूप से बनाए रखें।
एसडीएम ने ई-दिशा केंद्र का किया निरीक्षण
एसडीएम अंकित कुमार चैकसे ने भी ई-दिशा केंद्र में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में विशेष रूप से स्वच्छता पर जोर देते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि केंद्र में नागरिकों को साफ-सुथरे वातावरण, बेहतर सुविधाएं मिले।

आज (2 सितंबर को) झज्जर में लगेगी बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक
झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज (2 सिंतबर मंगलवार को) बिजली अदालत व उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक बिजली अदालत व 11 बजे से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन होगा। यह अदालत फोरम के चेयरमैन एवं बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ऑप्रेशन सर्कल झज्जर की अध्यक्षता में होगी। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को झज्जर कार्यालय में सुना जाएगा। इस दौरान बिजली बिल, कनेक्शन और अन्य तकनीकी समस्याओं से जुड़े परिवादों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा 11 से 2 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम का आयोजन भी होगा। यदि कोई उपभोक्ता कार्यकारी अभियंता या एसडीओ की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है, तो वह चेयरमैन और अधीक्षण अभियंता के समक्ष अपनी बात रख सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरम उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करता है।

कानूनी जागरूकता के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ

झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया तथा सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल के कुशल मार्गदर्शन में आज कानूनी जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मोबाइल वैन के माध्यम से इस महीने जिले के विभिन्न गांवों में जाकर कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के लिए एक पैरा लीगल वालंटियर तथा एम.डी.डी. ऑफ इंडिया संस्था की ड्यूटी लगाई गई है। मोबाइल वैन को रवाना करते समय माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गण सुधीर जीवन, परवीन कुमार लाल, राज कुमार यादव, सुखप्रीत सिंह, मनोज राणा, मोना सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन मीनू, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. मोनिका खनगवाल सहित अन्य न्यायिक अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर का स्टाफ मौजूद रहा।

राज्यपाल हरियाणा प्रो असीम कुमार घोष ने 5 टीबी रोगियों को निक्षय मित्र‘ के रूप में अपनाया
चंडीगढ़, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल श्री असीम कुमार घोष व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (छज्म्च्) के तहत 5 टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करके गोद लिया। इस कार्यक्रम में राज्य टीबी अधिकारी डा0 राजेश राजू और डब्ल्यूएचओ के नोमिनी डा0 सुखवंत ने राज्यपाल को प्रदेश में चल रहे टीबी अभियान की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत करवाया। राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने सोमवार को हरियाणा राजभवन में ‘निक्षय मित्र‘ के रूप में पंजीकरण करवाया और 5 टीबी रोगियों को गोद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को टीबी मुक्त अभियान में हर प्रकार की सहायता के लिए वे तैयार हैं। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को इस अभियान में साथ आने और टीबी रोगियों व उनके परिवारों को इस बीमारी के खिलाफ उनकी लड़ाई में समर्थन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, आइए, हम सब मिलकर एक टीबी मुक्त समुदाय का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहायता कार्यक्रम -‘निक्षय मित्र‘ को 9 सितंबर, 2022 को माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान‘ के तहत लॉन्च किया गया था। इस पहल का उद्देश्य टीबी के इलाज के दौरान पोषण, जांच और व्यावसायिक सहायता के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करके टीबी रोगियों के इलाज के परिणामों में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में, इस पहल की शुरुआत 17 सितंबर, 2022 को की गई थी। प्रथम चरण में हरियाणा प्रदेश के लगभग 2200 गांव टीबी मुक्त हो चुके हैं। इसी प्रकार समस्त हरियाणा को टीबी मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। यह पहल समुदाय के विभिन्न सदस्यों, जैसे कि व्यक्तियों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), कॉर्पोरेट संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों और धार्मिक संगठनों को ‘निक्षय मित्र‘ के रूप में टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। राज्यपाल ने प्रदेश के सभी टीबी मरीजों के लिए संभावित दानदाताओं को इस लड़ाई में समर्थन देने का आह्वान किया, ताकि हर मरीज को पूर्ण पोषण मिल सके और उनका उपचार सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है जो टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए आवश्यक है। यह कार्यक्रम टीबी मुक्त हरियाणा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सभी के सहयोग और जनभागीदारी से हम जल्द ही हरियाणा को टीबी मुक्त राज्य बनाने में सफल होंगे। इस दौरान राज्यपाल के सचिव श्री डी.के बेहरा, वरिष्ठ निजी सचिव श्री जगन नाथ बैंस, डाॅ राकेश तलवार, स्टेट टीबी प्रोग्रामर डाॅ जसकिरत, डाॅ संदीप छाबड़ा, जिला टीबी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

चीन में SCOसमिट के दूसरे दिन भारत को बड़ी सफलता मिली है। घोषणापत्र में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई है। इस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। घोषणा पत्र में कहा गया कि इस हमले के अपराधियों, आयोजकों और उन्हें समर्थन देने वालों को सजा दिलाना जरूरी है। गौरतलब है कि इससे पहले जून में हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान SCO के घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र भी नहीं था। इसे लेकर भारत ने नाराजगी जताई थी। साथ ही इस पर साइन करने से इनकार कर दिया था।

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश तेज हो गई है। शुक्रवार को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश में रविवार से तेज बारिश हो रही है। शिमला के कोटखाई, जुब्बल और जुन्गा में देर रात लैंडस्लाइड से 4 लोगों की मौत हो गई। हिमाचल में कुल्लू समेत 10 जिलों में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 4 नेशनल हाईवे और 800 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं। सिरमौर जिले के ददाहू में गिरी नदी उफान पर है। लोगों को घर खाली करने के आदेश दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधल के गुंडी इलाके में लैंडस्लाइड से लगभग 12 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। रियासी जिले में अचानक आई में बाढ़ में मां-बेटा बह गए। डोडा जिले के अस्सार में चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आने से आठ लोग बह गए। हालांकि, सबको बचा लिया गया। जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों के दौरान अब तक चार जिलों में बादल फटा है। किश्तवाड़, कठुआ, रियासी और रामबन जिलों में लैंडस्लाइड और बाढ़ के चलते 130 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग लापता है। इनका अब तक पता नहीं चल पाया है। पंजाब के 9 जिले बाढ़ के पानी में डूबे हैं। राज्य के 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां 31 अगस्त से बढ़ाकर 3 सितंबर तक कर दी गई हैं। 27 अगस्त से सभी स्कूल बंद हैं। जालंधर और लुधियाना में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।

शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड झज्जर जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी घोषित
जिला अध्यक्ष संजीत कबलाना के नेतृत्व में हुआ गठन

झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: झज्जर जिले में संगठन को मजबूती देने के लिए शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड का गठन किया गया। जिल पदाधिकारियों की नई टीम घोषित की गई है। इसमें अलग-अलग प्रकोष्ठों और सेल के अध्यक्षों के साथ जिला स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला अध्यक्ष संजीत कबलाना ने बताया कि नई घोषित सूची के अनुसार युवा जिला अध्यक्ष का दायित्व जयवीर गुर्जर (झज्जर) को मिला है, वहीं महिला जिला अध्यक्ष महिमा चाहर (झज्जर) होंगी। किसान सेल की कमान रामचंद्र यादव (रामपुरा) को सौंपी गई है। कोषाध्यक्ष अमित नागर (झज्जर) और गोरक्षा जिला अध्यक्ष प्रवीण उर्फ देवा (छारा) बनाए गए हैं। चिकित्सा जिला अध्यक्ष रॉबिन अहलावत (दुजाना), व्यापारी जिला अध्यक्ष वरुण दलाल (झज्जर) तथा जिला प्रभारी वीरेंद्र कुमार (बरानी) होंगे। आई.टी. सेल की जिम्मेदारी भीष्म सिंह चैहान (नगला, बादली) को दी गई है, जबकि जिला प्रवक्ता राहुल शर्मा (सुर्खपुर) और जिला प्रचारक ललित कुमार (झज्जर) होंगे। खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय कुमार (बाढशा), बुद्धिजीवी जिला अध्यक्ष मनोज यादव (खेड़ी खुमार) और लीगल सेल अध्यक्ष उमेश कुमार (दूबलधन, झज्जर) को बनाया गया है। जिला सचिव धर्मेंद्र खनगवाल (साल्हावास), छात्र अध्यक्ष शुभम कुमार (झज्जर) तथा रिटायर्ड कर्मचारी अध्यक्ष जयपाल (दुजाना) होंगे। इसके साथ ही सैनिक जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी जगबीर सिंह (खातिवास) को और संगठन मंत्री का पद हरीश कुमार (झज्जर) को सौंपा गया है। नई टीम से जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

आमजन जुटा दूबलधन कॉलेज के दाखिला प्रचार अभियान में
झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: राजकीय महाविद्यालय दूबलधन में दाखिले के लिए चैपालों में गांवों में पंचायतों का अभियान शुरू हो गया है।इस अभियान में सबसे चर्चित दूबलधन की जालवाली चैपाल की पंचायत रही,जिसमें 36 बिरादरी ने चैधरी सूबे सिंह की अध्यक्षता में इस अभियान में तन-मन-धन से जुट जाने का संकल्प लिया। इस पंचायत में सुखचंद कादयान व अजय सिंह ने कॉलेज सुधार अभियान का एजेंडा पेश किया।जिस पर पूर्वजिला पार्षद मास्टर जय भगवान ने कहा कि हमारे युवाओं के लिए कॉलेज सबसे बड़ा धाम है,मंदिरों के बजाय हमें इसकी पूजा करनी चाहिए। सूरजभान शिक्षाविद ने कहा कि दाखिले के लिए हमने व्यापक रूप से सर्च का सिलसिला शुरू कर दिया है और युवाओं की दाखिले के लिए लाइन लगा देंगे।सुखबीर मलिक ने कहा कि दाखिले के लिए दादरी जिले के साथ लगते गांवों में भी युवाओं का बड़ा रुझान है। समाजसेवी जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी ने बाकरा,ढराणा, सिवाना, चिमनी, पिलाना आदि गांवों के लिए बस सेवा के प्रबंध का ऐलान किया तथा इस उच्चत्तर शिक्षा के अनुष्ठान में हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। कृष्ण कादयान उर्फ फोर्ड जिला पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि युवा ही हमारे समाज की असली पूंजी है। उनका करियर निर्माण शहरों की चकाचैंध की बजाय दूबलधन के दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि में बेहतर हो सकता है। एमडीयू के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान राजकुमार शर्मा ने कहा कि आज जो कुछ भी में हूं, राजकीय महाविद्यालय दूबलधन की बदौलत से हूं। इस कॉलेज के पुनरुत्थान में विश्वविद्यालय व प्रशासनिक स्तर पर कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। राजवीर कौशिक ने कहा कि कॉलेज के उत्थान में सरकार व निहालचंद गोयल की बड़ी भूमिका रही है। इस पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कॉलेज के दाखिलों का लक्ष्य पूरा किए बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे तथा कॉलेज में पढ़ाई के माहौल के लिए निगरानी कमेटी बनाकर स्वेच्छा से सेवा देंगे।दाखिला के इस अभियान को सामाजिक उत्सव की तरह मनाएंगे। बाकरा में यादराम कौशिक, पुरुषोत्तम कौशिक, अशोक पूर्व सरपंच, कैप्टन जगदीश गांव ढसराणा में सुरेंद्र बाबू जी,बल्ला नंबरदार, प्रवीण नंबरदार सुंदर सरपंच तथा चिमनी में विकास बीडीसी,संजीव कादयान पूर्व बीडीसी, बिल्लू, संजीत पप्पू व सिवाना में सतवीर सिंह वॉइसचेयरमैन, प्रमोद, भागमल, राजेंद्र सिंह पूर्व सरपंच, धर्मेंद्र, संजय और बिगोवा में कृष्ण सरपंच, दिलबाग सिंह रिटायर्ड मुख्याध्यापक, मुकेश जाखड़, जगबीर सिंह आदि सैकड़ोजन इस दाखिला प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।

गंदे पानी की समस्या से परेशान कबलाना के ग्रामीण उपायुक्त से मिलने झज्जर पहुंचे
झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: सोमवार को गंदे पानी की समस्या से परेशान गांव कबलाना के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण राज सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने झज्जर पहुंचे। झज्जर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा मनमानी बरसते हुए गलत ढंग से खूंगाई मार्ग पर नाला का निर्माण कराया गया है। गलत ढंग से बना यह नाला ओवरफ्लो होकर परेशानी का सबब बन रहा है। नाले का गन्दा पानी गांव की गलियों में भर जाने के कारण लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच राजनीतिक दुर्भावना के चलते पानी की निकासी में रुचि नहीं ले रहा है और नाले का जानबूझकर गलत ढंग से निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कबलाना-खूंगाई मार्ग पर जो नाला बनाया गया है, वह ओवरफ्लो हो रहा है। जिसके कारण गंदा पानी गांव में जमा हो गया है और बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों से मिले और सरपंच के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की। सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों में बलवीर, राज सिंह, संजय, सतबीर, अनिल, सुभाष चंद्र, विजय पाल, राम किशन, वजीर सिंह, अमित, देवेंद्र सिंह, महावीर, नरेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, रमेश, मुकेश कुमार, सुनील आदि शामिल रहे।

खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन
झज्जर, 01 सितम्बर, अभीतक: खंड मातनहेल में आज कक्षा 9 से 12 के लिए खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, थिएटर तथा दृश्य कला संबंधी गतिविधियों में एकल तथा समूह प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका मास्टर महेंदर, नरेश, सुरजीत, नरेंदर, मुकेश, बिजेंदर, विशेष तथा प्रीति ने निभाई। इस कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका बीआरपी मोनिका ने निभाई तथा मंच संचालन सुरेंदर रोहिला तथा प्रीत ने किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहू की तनिशा ने, समूह नृत्य में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय झाडली की टीम ने प्राप्त किया। कहानी वाचन में प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकेहड़ी मदनपुर विद्यालय की मीनाक्षी ने, थिएटर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सासरोली की टीम ने, वोकल म्यूजिक में पीएम श्री लडायन की परीक्षा ने, समूह वादन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल की टीम ने, एकल वादन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाचरोली के गौरव ने प्रथम स्थान अर्जित किया। दृश्य कैटेगरी में द्विआयामी कला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकेहड़ी मदनपुर की प्रिया ने, त्रिआयामी कला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल की प्रिया ने तथा इंडीजीनस क्राफ्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खंड स्तर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिनेश, वेदप्रकाश, सुधा, सुशीला, चेतना, हरबिंदर तथा कृशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अग्रिम शुभकमनाएँ भी दी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने की कृषि क्षेत्र की देशभर की स्थिति की समीक्षा’
दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक में शिवराज सिंह ने ली विभिन्न राज्यों में हो रही बारिश की जानकारी’
पंजाब के कुछ इलाकों में आई बाढ़ व फसलों पर असर के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से शिवराज ने ली जानकारी’
पंजाब के किसान बिल्कुल चिंता नहीं करें, केंद्र सरकार पूरी तरह से प्रभावित किसानों के साथ- शिवराज’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा’
बैठक में शिवराज सिंह ने किसानों के व्यापक हित में इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल के लिए दिए दिशा-निर्देश

नई दिल्ली, 01 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज कृषि क्षेत्र की देशभर की स्थिति की समीक्षा की। दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक में शिवराज सिंह ने विभिन्न राज्यों में हो रही बारिश की जानकारी भी ली। उन्होंने पंजाब के कुछ इलाकों में आई बाढ़ व फसलों पर इसके असर के बारे में भी वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी हासिल की। शिवराज सिंह ने कहा-पंजाब के किसान भाई-बहन बिल्कुल चिंता नहीं करें, केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदा के इस संकट में पूरी तरह प्रभावित किसानों के साथ खड़ी हुई हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि वे आगामी दिनों में पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का रूबरू जायजा लेने के साथ ही मौके पर पीड़ित किसानों से भी मिलेंगे और उन्हें हरसंभव मदद की जाएगी। बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने देशभर में कृषि क्षेत्र की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि खरीफ बुवाई क्षेत्रफल में पिछले वर्ष के मुकाबले आशाजनक वृद्धि हुई है। खाद्यान्न फसलों के साथ ही बागवानी क्षेत्र की प्रगति के बारे में भी केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चैहान ने जानकारी ली। विशेषकर आलू, प्याज और टमाटर के उत्पादन की स्थिति और कीमतों के बारे में उन्होंने जानकारी हासिल की। बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों में हो रही बारिश और जलाशयों की स्थिति के बारे में भी बताया, जिसमें कहा गया कि कई राज्यों में इस वर्ष औसत से अधिक बारिश हुई, जो फसलों के लिए लाभदायक स्थिति है। अच्छी बारिश से जलाशय लबालब हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि खाद्यान्न फसलों के साथ ही किसानों को बागवानी सहित इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएं, ताकि किसानों को अधिक लाभ हो सकें। भविष्य की मांग के मद्देनजर हमें खेतों में अनाज के साथ अन्य वैकल्पिक उपायों से कृषि क्षेत्र का समग्र विकास करना होगा। बागवानी और इंटीग्रेटेड फार्मिंग इस दिशा में कारगर उपाय है। उन्होंने इंटीग्रेटेड फार्मिंग मॉडल के किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देशित किया।

रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी द्वारा स्वयं सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया जा रहा है।

म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
संजीदगी के साथ स्वच्छ रेवाड़ी बनाने में हर आमजन मानस सक्रिय
विधायक, डीसी सामाजिक संगठनों के सहयोग से स्वच्छता मुहिम से बदल रहे रेवाड़ी की तस्वीर
नोडल अधिकारी दे रहे हैं वार्ड में दस्तक, सफाई कार्य की हो रही मॉनिटरिंग
लघु सचिवालय परिसर में पॉलीथीन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध

रेवाड़ी, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा शहरी स्वच्छ अभियान के तहत रेवाड़ी जिला प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ मानवीय मूल्यों से सराबोर हो स्वच्छता का माहौल बनाने में अपनी अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी बनाने में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित डीसी अभिषेक मीणा अपनी पूरी टीम के साथ जन जागरूकता लाते हुए स्वच्छ रेवाड़ी बनाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। सभी के सांझे प्रयास दिनोंदिन रंग लाते भी नजर आ रहे हैं और स्वच्छ वातावरण रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में अब नजर आने लगा है। डीसी अभिषेक मीणा ने आगामी 11 सप्ताह के स्वच्छता अभियान को योजनाबद्ध तरीके से चलाने के लिए जहां शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों को जिम्मेवारी दी है वहीं स्वयं भी निरंतर आमजन की सहभागिता से वे सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर पूरा फोकस करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। डीसी के निर्देशों की अनुपालन करने के साथ ही मेरा वार्ड सबसे साफ वार्ड की रैंकिंग में आने का उत्साह लिए नोडल अधिकारी फील्ड में एक्टिव मोड से स्वच्छता की दिशा में कार्य कर रहे हैं। वार्ड एक से 31 तक वार्ड स्तर पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ वार्डों में दस्तक दे रहे हैं और पूरी तन्मयता से वार्ड की गलियों में कूड़ा उठान प्रक्रिया, कूड़े करकट के ढेर को साफ करने, आमजन को पॉलीथिन का उपयोग न करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए संबंधित विभागीय स्तर पर उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा करते हुए समाधान सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं। वार्ड 21 में सेक्टर एक से तीन मार्केट व अनाज मंडी परिसर में जीएम रोडवेज निरंजन शर्मा की देखरेख में ओमप्रकाश निरीक्षक, ब्रह्म प्रकाश सहायक, अनिल स्टेनो, प्रसाद राजेंद्र सिंगल, रविंद्र यादव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, मुदित बंसल, पृथ्वी सिंह, नारायण दास, सतबीर सिंह, पवन शर्मा प्रधान सेक्टर 3 मार्केट ने सफाई कार्य में आहुति डालते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। डीसी अभिषेक मीणा ने आमजन से भी आह्वान किया है कि इन 11 सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में भागीदार बनते हुए रेवाड़ी शहर को स्वच्छ बनाएं और अपने कूड़े-कचरे को कूड़ेदान या कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए जन जागरूकता एवं जनभागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है जिसमें हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है।
लघु सचिवालय परिसर में पॉलीथीन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध
डीसी अभिषेक मीणा ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि लघु सचिवालय परिसर को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए सचिवालय में कार्यरत सभी विभागाध्यक्ष व कर्मचारी कोई भी कार्यालय में पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करेगा। यदि कोई भी कर्मचारी कार्यालय में पॉलीथीन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसका प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और एक्ट 1994 के तहत चालान किया जाएगा। डीसी ने कहा कि म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में शुद्ध वातावरण के साथ सुखद माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना, कूड़ा-करकट प्रबंधन को सुदृढ़ करना, प्लास्टिक के उपयोग को कम करना तथा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्यालय में और उसके आस-पास हर रोज सफाई रखना सुनिश्चित करेंगे व समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जाएगा। डीसी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वभाव में स्वच्छता व संस्कार में स्वच्छता लालना है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

रेवाड़ी रेस्ट हाउस में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत अधिकारियों की बैठक लेते रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव।

म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
हर आमजन सफाई योद्धा बन बनाएगा स्वच्छ रेवाड़ी – लक्ष्मण सिंह यादव
विधायक रेवाड़ी ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

रेवाड़ी, 01 सितम्बर, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को बेहतर ढंग से चरितार्थ करने के लिए विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव पूरी गंभीरता से योजनाबद्ध तरीके से सफाई अभियान को मूर्त रूप देने में सजग हैं। सोमवार को रेस्ट हाऊस सभागार में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहरी निकाय सहित जनस्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शहरी क्षेत्र के सुधारीकरण व सौंदर्यकरण के लिए उठाए जाने वाले कदमों की विस्तार से समीक्षा की। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे शहरी स्वच्छता अभियान में रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र सफाई व्यवस्था में होने वाली रैंकिंग में आने वाले समय में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में संबंधित विभाग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लोगों को सुखद वातावरण प्रदान करने में अपना दायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि रेवाड़ी का हर आमजन सफाई योद्धा के रूप में शासन-प्रशासन की ओर से चलाई जा रही म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में उत्साहपूर्वक भागीदार बन रहा है। विधायक ने बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज सिस्टम को दुरूस्त किया जाए और कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि सडकों पर सीवरेज लाइन जहां कहीं भी टूटी हुई हालत में है अथवा लीकेज की समस्या है तो उसे तत्परता से ठीक किया जाए और किसी भी रूप से लोगों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठान कार्य नियमित रूप से हो और लोगों को कूड़ा करकट सडकों पर न डालें इसके लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बेहतर ढंग से इस मुहिम को सिरे चढ़ाने में अपना योगदान दे रहा है ऐसे में इस पुनीत अभियान में रेवाड़ी जिला का हर शख्स पूरी सजगता से सहभागी बन रहा है। उन्होंने बैठक में लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने भी निर्देश दिए। बैठक में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि शहरी निकाय की ओर से रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में प्रभावी रूप से सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालन की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम जहां निर्धारित रूट अनुरूप डोर टू डोर कूड़ा उठान प्रक्रिया कर रही है वहीं मार्केट में नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों को सफाई रखने का संदेश देने में भी प्रशासन की पूरी टीम कार्य कर रही है। इस अवसर पर डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश राठी, कार्यकारी अभियंता वी.पी.चैहान, सिविल सर्जन डा.नरेंद्र दहिया, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ, भाजपा नेता बिजेंद्र डहीना सहित अन्य संबंधित कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फसल नुकसान पंजीकरण हेतु अब 10 सितंबर तक खुला ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल
रेवाड़ी जिला के सात गांव प्रभावित

रेवाड़ी, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसान हित में फसल नुकसान पंजीकरण हेतु ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल की तिथि बढ़ाकर अब 10 सितंबर, 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है।
डीसी अभिषेक मीणा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में भारी बारिश, और जलभराव से प्रभावित गांवों के किसानों को फसल क्षति का दावा दर्ज करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में 7 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमें धवाना, सुमाखेड़ा, गुरावड़ा, अहमदपुर पड़तल, रतनथल, सुर्खपुर टप्पा कोसली, भूरियावास गांव शामिल हैं। इन सभी गांवों के किसानों के लिए पोर्टल खोल दिया गया है और किसान अपनी फसल खराबे की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का विशेष गिरदावरी के रूप में सत्यापन किया जाएगा और आकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रभावित किसान द्वारा दावा दर्ज करने के बाद, संबंधित राजस्व अधिकारीध्कर्मचारी जैसे पटवारी, कानूनगो, सर्कल राजस्व अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, उप मंडल अधिकारी (नागरिक), उपायुक्त नुकसान का आकलन करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल क्षति का पंजीकरण जल्द से जल्द पोर्टल पर दर्ज कराएं।

समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हो रहे कारगर साबित
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की समस्याएं

रेवाड़ी, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा को समर्पित समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए विश्वास और संतोष का प्रतीक बन रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर आमजन की शिकायतों को सुनते हुए समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया। सरस्वती विहार में गली नंबर-3 में सीवरेज लाइन ब्लॉक की शिकायत पर डीसी अभिषेक मीणा ने संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीवरेज लाइन की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। डीसी ने समाधान शिविर में अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज कराने, पेंशन, जमीनी विवाद, बिजली, पानी, रास्ते पक्का करवाने जैसी अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करते हुए तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा और भविष्य में भी समाधान शिविरों के माध्यम से जनता की सीधी भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि वे एक ही स्थान पर अधिकारियों से सीधे संवाद कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातरू 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
रेवाड़ी में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते डीसी अभिषेक मीणा।

मौसम विभाग ने हरियाणा में मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके बाद सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है। पब्लिक हेल्थ के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी आज प्रदेश में बारिश की स्थिति को लेकर इमरजेंसी मीटिंग कर सकते हैं। उन्हें 2 सितंबर का यूएई दौरा भी रद्द करना पड़ा था। वहीं आज, सोमवार (1 सितंबर) को अंबाला, रेवाड़ी, झज्जर, पंचकूला और कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बारिश हुई। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने सुबह 10ः55 बजे तक पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, जींद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज पर रात 2 बजे 1 लाख 5 हजार क्यूसेक पानी आने के बाद सभी फ्लड गेट खोलने पड़े। सोमवार सुबह 9 बजे जलस्तर 3 लाख 29 हजार दर्ज किया गया। इसे देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली को अलर्ट कर दिया है। दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर सकता है। उधर, सिरसा में देर रात 2 मकानों की दीवारें गिर गईं। यहां एक माइनर टूट गई। इससे 50 एकड़ में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। कैथल के सोंगल गांव में घरों में पानी घुस गया। नारनौल में प्राइवेट स्कूल में पानी भर गया।

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसूनी बारिश तेज हो गई है। शुक्रवार को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश में रविवार से तेज बारिश हो रही है। शिमला के कोटखाई, जुब्बल और जुन्गा में देर रात लैंडस्लाइड से 4 लोगों की मौत हो गई। हिमाचल में कुल्लू समेत 10 जिलों में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 4 नेशनल हाईवे और 800 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं। सिरमौर जिले के ददाहू में गिरी नदी उफान पर है। लोगों को घर खाली करने के आदेश दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधल के गुंडी इलाके में लैंडस्लाइड से लगभग 12 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। रियासी जिले में अचानक आई में बाढ़ में मां-बेटा बह गए। डोडा जिले के अस्सार में चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आने से आठ लोग बह गए। हालांकि, सबको बचा लिया गया। जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों के दौरान अब तक चार जिलों में बादल फटा है। किश्तवाड़, कठुआ, रियासी और रामबन जिलों में लैंडस्लाइड और बाढ़ के चलते 130 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 33 लोग लापता है। इनका अब तक पता नहीं चल पाया है। पंजाब के 9 जिले बाढ़ के पानी में डूबे हैं। राज्य के 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां 31 अगस्त से बढ़ाकर 3 सितंबर तक कर दी गई हैं। 27 अगस्त से सभी स्कूल बंद हैं। जालंधर और लुधियाना में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के निर्देश दिए – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
संबंधित एजेंसियां करेंगी व्यापक वृक्षारोपण – अनिल विज
एनएचएआई के प्रयासों से हाल के वर्षों में हरियाणा में बने कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग – विज
वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण और सड़कों की सुंदरता में होगी वृद्धि – विज

चंडीगढ़, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री द्वारा राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारों पर वृक्षारोपण और सौंदर्यकरण का कार्य मानसून सत्र के दौरान उपलब्ध स्थान के अनुसार एजेंसियों अथवा राज्य के वन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। इस वर्ष भी आगामी वर्षा ऋतु में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसके लिए क्षेत्रीय इकाइयों को दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि हाल ही में श्री अनिल विज ने राष्ट्रीय राजमार्गों के सौंदर्यकरण को लेकर नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। उन्होंने उल्लेख किया कि केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (छभ्।प्) के प्रयासों से हरियाणा में पिछले वर्षों में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग बने हैं। इनमें 152-डी, जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे, पानीपत-रोहतक, अम्बाला-हिसार और पंचकूला-यमुनानगर मार्ग प्रमुख हैं। इन सड़कों के निर्माण से प्रदेशवासियों को बड़ी सुविधा मिली है। श्री अनिल विज ने इन राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि राजमार्गों के किनारों पर वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और सड़कों की सुंदरता में वृद्धि होगी।

रेवाड़ी जिले में 6 स्वास्थ्य परियोजनाओं का कार्य शुरू
ये सुविधाएं सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने में निभाएंगी अहम भूमिका – स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
कोसली विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 5 उप-स्वास्थ्य केंद्र और 1 ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई

चंडीगढ़, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। रेवाड़ी जिले के कोसली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.93 करोड़ रुपये की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्रों (ैभ्ब्े) और ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई (ठच्भ्न्) के निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। जाटूसाना ब्लॉक के चैकी नं. 2 गांव, डहिना ब्लॉक के मौतला कलां गांव और नाहड़ ब्लॉक के लूखी गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्रों का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही, नाहड़ ब्लॉक के कोसली गांव में एक ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई का निर्माण किया जा रहा है। नाहड़ ब्लॉक के नहरूगढ़ (गामड़ी) गांव और डहिना ब्लॉक के धावना गांव में भी उप-स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं। परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा, “सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जाए। नए उप-स्वास्थ्य केंद्र और ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई बनने से ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं नजदीक ही उपलब्ध होंगी और इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य एक मजबूत समाज की नींव है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद रेवाड़ी जिले की जनता को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को और अधिक मजबूती मिलेगी। ये परियोजनाएं राज्य सरकार की उस व्यापक योजना का हिस्सा हैं जिसके तहत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार किया जा रहा है। नई स्वास्थ्य सुविधाओं से न केवल ग्रामीण और शहरी जनता को समय पर इलाज मिल सकेगा, बल्कि यह रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेंगी और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगी।

हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी
फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश

चंडीगढ़, 01 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी के बीच सभी फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने और 5 सितम्बर तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज सभी सभी मंडल आयुक्तों, रेंज आईजीपी, एडीजीपी, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट को लिखे एक पत्र में कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है और स्थानीय स्तर पर बाढ़ की आशंका भी जताई गई है। इसलिए इस अवधि में मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर स्वीकृति के बिना, किसी भी अधिकारी को अवकाश की अनुमति न दी जाए।

चंडीगढ़ यातायात पुलिस अलर्ट’
आम जनता को सूचित किया जाता है कि बारिश के कारण चंडीगढ़ के कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या है।

  1. जन मार्ग, सेक्टर 9, पुराने सचिवालय भवन के पास।
  2. डडूमाजरा के सामने डंपिंग ग्राउंड के पास।
  3. सेक्टर-10डी, जन मार्ग, सेक्टर-10बी, सेक्टर-10।
    कृपया सड़क के इन हिस्सों से बचें और कोई वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ। टीमें काम पर हैं। एसडीओ पब्लिक हेल्थ, एमसीसी को जनहित में इसे प्राथमिकता के आधार पर साफ करने के लिए सूचित किया गया है।
    असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।
    चंडीगढ़ आने वालों के लिए यातायात पुलिस की सलाह
    आम जनता को सूचित किया जाता है कि भारी बारिश के कारण सुखना झील के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। किशनगढ़ रोड और शास्त्री नगर लाइट पॉइंट की ओर बापू धाम के पीछे वाली सड़क पर आने-जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं। यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी जाती है। यातायात पुलिस पहले से ही काम पर लगी हुई है और आगे की जानकारी तदनुसार साझा की जाएगी। असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।

हरियाणा सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने और 5 सितंबर तक कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा देश का पहला राज्य है जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार प्रदान करता है। अब तक सरकार द्वारा खिलाड़ियों को कुल 593 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जा चुकी है। इसके साथ ही, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 298 खिलाड़ियों को मानदेय भी दिया जा रहा है।

17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत हरियाणा में गरीबों, जरूरतमंदों और दिव्यांगजनों की सेवा के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि संकल्प पत्र में बहनों को 2100 देने के वायदे को पूरा करने के लिए इस वर्ष के बजट में 5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अब 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पोर्टल लॉन्च होगा, जिससे पहले चरण में 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज घोषणा की है कि हाल ही में बाढ़, जलभराव और भारी वर्षा से प्रभावित किसानों की सुविधा के दृष्टिगत ई-शक्ति पोर्टल 10 सितंबर, 2025 तक खुला रहेगा। इससे 12 जिलों के 1402 गांवों के किसान 2025 के दौरान फसल नुकसान दर्ज कर सकेंगे। ई-शक्तिपूर्ति पोर्टल से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 38,286 किसानों ने फसल नुकसान का दावा दर्ज किया है। पंजीकृत कुल लैंडफॉल 2,42,945.15 एकड़ तक पहुंच गया है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा आरंभ हरियाणा शहर स्वच्छता अभियानदृ 2025 के तहत पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के. मकरंद पांडुरंग ने शहर का दौरा किया। उन्होंने ढांचागत व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क किनारे अतिक्रमण तीन दिन के भीतर हटाए जाएं।

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चैटाला के दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में शिफ्ट हुए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड
चंडीगढ, 01 सितम्बर, अभीतक: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चैटाला के दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में शिफ्ट हो गए हैं। सोमवार शाम 6 बजे उन्होंने अभय चैटाला के फार्म हाउस में एंट्री ली। धनखड़ ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। अभय सिंह चैटाला ने कहा- जगदीप धनखड़ शाम करीब 6 बजे उनके आवास में शिफ्ट हुए हैं। यह घर जगदीप धनखड़ का ही घर है। वह जब तक चाहें, यहां रह सकते हैं। मैं इस समय बाहर हूं। अभय चैटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चैटाला के बेटे हैं और पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के पौत्र हैं। ओमप्रकाश चैटाला के निधन के बाद करीब 5 महीने पहले अभय चैटाला हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव थे। अभय चैटाला ने ऐलनाबाद की सीट से 2024 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल से चुनाव हार गए थे।

चरखी दादरी में पुरानी अनाज मंडी में सरसों की फसल के लिए खाद लेने के लिए किसान रात 1 बजे से ही दुकान के आगे लाइन लगा कर बैठ गए। इस दौरान तेज बारिश भी हुई। बारिश के कारण मंडी में पानी भर गया, लेकिन किसान पानी में भी लाइन लगा कर घंटों खड़े रहे। महिलाएं-बच्चे भी भूखे प्यासे यहां लाइन में थे। बाद में पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटा गया। हालांकि नंबर को लेकर किसानों व पुलिस में झड़प भी हुई।

चण्डीगढ़: स्कूलों संबंधित निर्णय लेने का अधिकार सभी जिला उपायुक्तों को दिया गया

भिवानी पुलिस का बड़ा ऐलान, सूदखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई
भिवानी, 01 सितम्बर, अभीतक: पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार (भा.पु.से.) ने जिले में अवैध रूप से ऊँचे ब्याज पर पैसे देने वाले सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। यह कदम आमजन को शोषण और आर्थिक उत्पीड़न से बचाने के लिए उठाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के संज्ञान में आया है कि कुछ लोग जरूरतमंद नागरिकों को पैसे उधार देकर बाद में मनमाना ब्याज वसूली करते हैं और उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। ऐसी गतिविधियाँ पूरी तरह अवैध हैं और कानून के तहत दंडनीय अपराध हैं। पुलिस अधीक्षक ने आमजनं से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के साथ ऐसा प्रकरण घटित होता है तो वह तुरंत अपने नजदीकी थानाध्चैकी में लिखित शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही संबंधित थाना पुलिस तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करेगी। दोषियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पीड़ित की शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। सूदखोरी करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों से सावधान रहें और किसी भी स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *