





सही आहार ही स्वास्थ्य का आधार है – बलराज फौगाट
एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण सप्ताह में बच्चों ने पोस्टर, नाटक और स्लोगन से दिया पौष्टिक आहार अपनाने का संदेश
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: एच.डी. पब्लिक स्कूल, बिरोहड़ में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संतुलित आहार, स्वास्थ्यवर्धक भोजन और जीवनशैली से जुड़े महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नमिता दास, उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल व प्राथमिक विभाग प्रभारी प्रिति पाहवा के प्रेरणादायी संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और इसके लिए बच्चों को पौष्टिक भोजन की ओर ध्यान देना होगा।” उन्होंने छात्रों को जंक फूड से दूर रहने और दूध, फल, हरी सब्जियों तथा अनाज को अपने आहार में शामिल करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने नाटक, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी को पौष्टिक भोजन का महत्व समझाया। नाटक प्रस्तुत करने वाले बच्चों ने जंक फूड से होने वाले नुकसान को मजेदार अंदाज में दिखाया, जबकि पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों ने संतुलित आहार का चित्रात्मक रूप प्रस्तुत किया। विद्यालय निदेशक श्री बलराज फौगाट ने अपने संबोधन में कहा कि “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग तली-भुनी और बाहर के खाने की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे बच्चों में मोटापा, मधुमेह और अन्य बीमारियाँ बढ़ रही हैं। हमें घर के बने भोजन को प्राथमिकता देनी चाहिए और बच्चों को बचपन से ही पौष्टिक आहार की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह केवल एक उत्सव नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जो हमें यह याद दिलाता है कि भोजन केवल स्वाद नहीं बल्कि स्वास्थ्य की कुंजी है। सही आहार ही स्वास्थ्य का आधार है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को उत्साह, जागरूकता और सकारात्मक संदेशों से भर दिया। बच्चों ने न केवल स्वयं सीखा, बल्कि समाज को भी संतुलित आहार अपनाने का संदेश दिया।



एल. ए. स्कूल में आज गणेश महोत्सव के शुभावसर पर गणेश जी की प्रतिमा का किया विसर्जन
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में आज गणेश महोत्सव के शुभावसर पर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। सभी विधि विधानों के आधार पर विसर्जन का कार्यक्रम मैनेंजमेंट के नेतृत्व में रहा। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया,अनिता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी जनकल्याण व समाज की सुख -शांति के लिए श्री गणेश जी की प्रतिमा को पहले गणेश चतुर्थी पर स्थापित किया गया व तीन दिन की स्थापना के बाद आज भाद्रपद की अष्टमी को विसर्जित किया गया। कुछ दिनों तक लगातार पूजा-पाठ करके भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद ग्रहण किया गया। स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर और स्कूल प्राचार्या ने बताया कि भगवान श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता हैं। इनका पूजन सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले किया जाता है अतः यह पर्व हम सबके लिए विशेष योगदान रखता है। किसी भी नए कार्य के लिए श्री गणेश जी की स्तुति बहुत आवश्यक हो जाती है। दक्षिण भारत में इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के महत्व को हमें सभी जनमानस तक पहुँचा कर अपनी हिन्दू परम्परा को आगे बढ़ाना होगा। इस शुभावसर पर एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव व भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, डीपीई अमित लोहचब, म्यूजिक टीचर जितेंद्र, आर्ट टीचर रितिका का विशेष तौर पर मौजूद रहे।




संस्कारम पब्लिक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि: स्कूल वाहन चालकों व परिचारकों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: झज्जर जिले की उपायुक्त राजश्री सिंह ने सभी स्कूल संचालकों की बैठक लेकर हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए, संस्कारम पब्लिक स्कूल ने विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्कूल के परिवहन प्रभारी श्री सोमबीर ने सभी स्कूल वाहन चालकों और परिचारकों के लिए एक गहन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य उन्हें हरियाणा सरकार की ष्सुरक्षित स्कूल वाहन नीतिष् के सख्त नियमों और विनियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था। प्रशिक्षण के दौरान, परिवहन प्रभारी श्री सोमबीर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन और भविष्य की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने विस्तृत निर्देश देते हुए कहा कि चालकों को बच्चों के साथ हमेशा सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे बस में चढ़ते और उतरते समय पूरी तरह सुरक्षित हों। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बस को स्कूल परिसर से रवाना करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच करने, और यात्रा के दौरान किसी भी हालत में मोबाइल फोन का उपयोग न करने का कड़ा निर्देश दिया। नीति के तहत, बसों को बच्चों को उनके माता-पिता या अधिकृत प्रतिनिधि को ही सौंपना होगा, खासकर कक्षा 5 तक के बच्चों को। यह पहल स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसे सरकार की ष्सुरक्षित स्कूल वाहन नीतिष् के तहत एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने यह साबित कर दिया है कि वे केवल निर्देशों का पालन नहीं करते, बल्कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।


विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की भागीदारी महत्वपूर्ण – डीईओ राजेश
आने वाले कल के भारत के वैज्ञानिक हैं विद्यार्थी
रावमा डावला की टीम प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल झज्जर की टीम दूसरे और रावमावि दादरी तोये की टीम ने पाया तीसरा स्थान
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: आज ब्लॉक स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खेड़ी खुमार में किया गया। खंड स्तर की प्रदर्शनी में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि ये बाल वैज्ञानिक कल के भारत के बड़े वैज्ञानिक होंगे। नोडल अधिकारी संजय बी.आर.पी. ने अवगत कराया की खंड शिक्षा अधिकारी श्री रूपेंद्र नांदल जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम कराया गया। विद्यालय प्राचार्य निर्मल सैनी ने डीईओ राजेश कुमार खन्ना एवं सभी का अभिवादन किया। डिस्टिक मैथमेटिक्स स्पेशलिस्ट विक्रम भी इस अवसर पर मौजूद रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया। मंच संचालन का कार्य रेखा बल्यान ने किया। इस प्रदर्शनी में झज्जर खंड के विभिन्न क्लस्टरों के विद्यालयों ने भाग लिया। बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए, जिनसे उनकी प्रतिभा और मेहनत झलक रही थी। अपने सम्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सब देश के भविष्य के वैज्ञानिक हैं और इसी प्रकार लगन व मेहनत से आगे बढ़ते रहें।
निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार
प्रथम पुरस्कार: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डावला ने जीता।
द्वितीय पुरस्कार: राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर की टीम को तथा
तृतीय पुरस्कार: पीएम श्री रावमावि दादरी तोए ने जीता
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खातीवास की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों के लिए भोजन की भी अच्छी व्यवस्था की गई। संपूर्ण आयोजन सुव्यवस्थित एवं सराहनीय रहा। सभी अतिथियों और दर्शकों ने बच्चों की कल्पनाशक्ति और वैज्ञानिक प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की।





संस्कारम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन
संस्कार विश्वविद्यालय में जर्मनी के डॉ. वोल्फगैंग क्विंट ने दिया व्याख्यान
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम विश्वविद्यालय के सभागार में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में जर्मनी के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक, क्वांटम एंड फंडामेंटल फिजिक्स, जी एस ई, डामस्टाट, जर्मनी से पधारे प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. वोल्फगैंग क्विंट ने छात्रों और शोधार्थियों को संबोधित किया। डॉ. वोल्फगैंग क्विंट ने “भारी आयन रू मौलिक भौतिकी एवं चिकित्सकीय उपलब्धियाँ” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ. वोल्फगैंग क्विंट ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारी आयन केवल भौतिकी के गूढ़ सिद्धांतों को समझने का माध्यम ही नहीं हैं, बल्कि इनके माध्यम से चिकित्सा जगत में भी नए आयाम खुल रहे हैं। कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के उपचार में भारी आयनों का मुख्य रूप से प्रयोग चिकित्सा विज्ञान के लिए एक क्रांतिकारी उपलब्धि सिद्ध हो रहा है। यही कारण है कि ‘भारी आयन रू मौलिक भौतिकी एवं चिकित्सकीय उपलब्धियाँ’ आज शोध और चिकित्सा दोनों ही क्षेत्रों का महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए संस्कारम विश्वविद्यालय के शोधार्थियों से कहा कि अगर कोई शोधार्थी जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट में आकर में आकर अपने शोध कार्य से संबंधित प्रयोगशालाओं के अंतर्गत अध्ययन करना चाहता है उनका इंस्टिट्यूट में हार्दिक स्वागत है। इस विश्वविद्यालय में आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है ।यहां की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध सुविधाएं और विद्यार्थियों का जिज्ञासापूर्ण दृष्टिकोण ने मुझे बेहद प्रभावित किया है। यह विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान का ऐसा केंद्र है, जो परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। मुझे विश्वास है कि यहां के विद्यार्थी आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल जी ने मुख्य वक्ता का विश्वविद्यालय में पधारने पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि संस्कारम विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, शोध और नवाचार का अवसर प्रदान करना है। ऐसे व्याख्यान छात्रों को नवीनतम वैज्ञानिक शोध और तकनीकी प्रगति से जोड़ते हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी विश्व मंच पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) चंद्र प्रकाश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहाकृविश्वविद्यालय में उच्चस्तरीय प्रयोगशालाएं, शोध संसाधन और अनुभवी संकाय उपलब्ध हैं। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी मिले। डॉ. वोल्फगैंग क्विंट का यहां आना और छात्रों से संवाद करना हमारे लिए गौरव की बात है। व्याख्यान के अंत में छात्रों ने अपने प्रश्न पूछे और डॉ. क्विंट ने उन प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।


भारी बारिश से निपटने को झज्जर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने ली अहम बैठक, विभागों को दिए सख्त निर्देश
जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों की डीसी ने की समीक्षा
हर गांव में बनेगी कमेटी, प्रशासन की सूचना और फीडबैक होगा त्वरित
नहर-ड्रेन ओवरफ्लो रोकने के लिए सिंचाई विभाग तैयार रखे मिट्टी के कट्टे
जलभराव की समस्याओं पर चैबीसों घंटे रखी जाएगी सख्त निगरानी
फल्ड एक्शन प्लान के अनुसार सामंजस्य से कार्य करें विभाग
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: मौसम विभाग की चेतावनी और जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन के सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ नियंत्रण और राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान डीसी ने स्पष्ट कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए हर विभाग को अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करना होगा। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर ठोस एक्शन प्लान तैयार करें और फील्ड में जाकर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी गांव या शहर में जलभराव से जनजीवन प्रभावित न हो। नागरिकों के संपर्क में रहें और ग्रामीणों व शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के साथ मिलकर फ्लड एक्शन प्लान तैयार करें।
गांवों में कमेटियां होंगी गठित
डीसी ने सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव स्तर पर मौजिज व्यक्तियों और जिम्मेदार ग्रामीणों की विशेष कमेटियां बनाई जाएं। इन कमेटियों के माध्यम से प्रशासन की सूचनाएं तुरंत गांव-गांव तक पहुँचेंगी और साथ ही प्रशासन को भी जमीनी फीडबैक मिलेगा। इन कमेटियों की बाढ़ नियंत्रण में अहम भूमिका होगी।
संसाधनों का समुचित इस्तेमाल सुनिश्चित करें
डीसी ने कहा कि हर विभाग अपने-अपने पास मौजूद मशीनरी, मानव संसाधन और उपकरणों का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करें। राजस्व, पंचायत, नगर परिषद, जनस्वास्थ्य, सिंचाई और लोक निर्माण विभाग को विशेष रूप से अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर संसाधनों का उपयोग समुचित ढंग से होगा तो किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य तेजी से और अधिक प्रभावी ढंग से किए जा सकेंगे।
मिट्टी के कट्टे तैयार रखें सिंचाई विभाग
उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिट्टी से भरे कट्टों का पर्याप्त स्टॉक हर गांव के हिसाब से तैयार रखा जाए। ताकि यदि नहर या ड्रेन ओवरफ्लो होती है, तो पानी के बहाव को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और मिट्टी के कटाव को रोका जा सके।
गांवों के डेटा बनाएं अधिकारी
डीसी ने पंचायत विभाग को कहा कि वे हर गांव का पूरा डेटा बेस तैयार करें, जिसमें जनसंख्या, संवेदनशील स्थान, जल निकासी के साधन और आपात संसाधनों का ब्यौरा दर्ज हो। यह डेटा किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई और राहत सामग्री वितरण में अहम भूमिका निभाएगा।
स्वास्थ्य विभाग टीमों को रखे अलर्ट
डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे अलर्ट मोड पर रहे। सीएमओ ने बताया कि विशेष मेडिकल टीमें गठित की गई हैं। डीसी ने कहा कि इन टीमों को जरूरत पड़ने पर प्रभावित गांवों और शहरों में तुरंत भेजा जाएगा। साथ ही, जलभराव के कारण मच्छरजनित और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाए।
जलभराव की समस्याओं पर सख्त निगरानी
लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि जलभराव की स्थिति पर चैबीसों घंटे निगरानी रखी जाए और कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दिया जाए। इसके लिए पंप सेट्स को चालू हालात में रखने और नालों की सफाई का काम लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एकजुटता के साथ कार्य करेः डीसी
डीसी ने कहा कि प्रशासन की तैयारी तभी सफल होगी जब विभाग आपसी तालमेल और तत्परता के साथ काम करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें और आमजन को समय पर राहत व सहायता उपलब्ध कराई जाए। सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों को फ्लड एक्शन प्लान दृ 2025 के तहत कार्य करें।
जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 01251-254270
सिंचाई विभाग का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01251-481707 जारी
उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 है। इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग का बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय कर दिया गया है, जिसका नंबर 01251-481707 है। डीसी ने बताया कि ये सभी नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेंगे और किसी भी आपात स्थिति में नागरिक यहां संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकेंगे।




बारिश के कारण सुरक्षा को देखते हुए डीसी ने ग्राम पंचायतों को सौंपी गश्त की जिम्मेदारी
ग्रामीणों के जरिए बारिश के मौसम में नहरों, नालों, पुलों, रिंग बांध, रेलवे ट्रेक, सड़कें व महत्वपूर्ण भवनों की सुरक्षा करेंगी ग्राम पंचायतें
नहरों, पुलों, बिजली-टेलीफोन लाइन, बस स्टैंड व सरकारी भवनों की सुरक्षा होगी सुनिश्चित
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: जिले में बरसात के मौसम में सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विशेष आदेश जारी किए हैं। पंजाब स्मॉल टाउन पैट्रोल एक्ट, 1918 की धारा 3 के तहत जारी आदेशों के अनुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों को नहरों, नालों, पुलों, रिंग बांध, सुरक्षा बांध, कलवर्ट्स, रेलवे ट्रैक, सड़कें, बिजली और टेलीफोन की लाइनें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जलघर और अन्य सरकारी भवनों समेत संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्राम पंचायतें गांवों के सक्षम वयस्क पुरुषों का सहयोग लेंगी और महत्वपूर्ण स्थानों पर दिन-रात गश्त के लिए उन्हें तैनात करेंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायतें हर हाल में इस गश्त को सुनिश्चित करेंगी। इसके लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, झज्जर को प्रवर्तन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राम पंचायतें गश्त की व्यवस्था सही ढंग से लागू करें और जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बनी रहे। डीसी द्वारा जारी यह आदेश 30 नवम्बर 2025 तक प्रभावी रहेंगे। डीसी ने कहा कि इस कदम के जरिये पंचायतों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गांवों में चैकसी और गश्त व्यवस्था नियमित रूप से लागू हो।






महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों को लेकर महिला आयोग सजग- चेयरपर्सन रेणु भाटिया
वन स्टॉप सेंटर व महिला थाना का किया निरीक्षण, पीड़ित महिलाओं से जाना पक्ष
पीड़ित महिलाओं से तीन से चार महीने तक करें संपर्कः रेणु भाटिया
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: महिला सुरक्षा और अधिकारों की जागरूकता को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग लगातार सक्रिय है। मंगलवार को महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने झज्जर में वन स्टॉप सेंटर और महिला थाना का निरीक्षण किया। वन स्टॉप सेंटर पहुंचने पर एसीपी सुरेंद्र कंबोज, इंस्पेक्टर सुनीता, सीडीपीओ प्रियंका, सेंटर प्रभारी सुमन सहित अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर चेयरपर्सन का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने सेंटर के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
पीड़ित महिलाओं से सीधा संवाद
निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन ने वन स्टॉप सेंटर के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का अवलोकन किया और कई पीड़ित महिलाओं से फोन पर बातचीत कर उनकी वर्तमान स्थिति जानी। उन्होंने सेंटर के काउंसलरों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले की कम से कम तीन से चार महीने तक लगातार मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही, कुछ मामलों में रैंडम कॉल कर यह सुनिश्चित किया जाए कि महिला आज भी किसी समस्या या शोषण का शिकार न हो और सुरक्षित जीवन जी रही हो। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए एकीकृत सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करता है, जहाँ उन्हें कानूनी परामर्श, मनोवैज्ञानिक परामर्श, अस्थायी आश्रय, पुलिस व न्यायिक सहायता और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस केंद्र का उद्देश्य पीड़ित महिला को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना है।
महिला थाने का निरीक्षण
इसके बाद चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने महिला थाना का भी दौरा किया। यहां उन्होंने पीड़ित महिलाओं से सीधे मुलाकात की और उनके मामलों को समझा। कई मामलों में उन्होंने स्वयं फोन पर दूसरे पक्ष से भी बातचीत की, ताकि विवाद का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण के दौरान एसीपी सुरेंद्र कंबोज, महिला थाना प्रभारी किरण, इंस्पेक्टर सुनीता मौजूद रहे।
महिलाओं को दिया संदेश
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि महिलाएं अत्याचार व शोषण के खिलाफ खुलकर आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग उनके साथ खड़े हैं। हर महिला को शोषण-मुक्त जीवन जीने का अधिकार है।
बॉक्सः
महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त व डीसी के साथ की मीटिंग
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह व डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के साथ चर्चा की। इस दौरान डीसीपी जसलीन कौर मौजूद रहीं। महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने, पीड़ित महिलाओं को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने और जन जागरूकता अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

जागरूकता महिला सशक्तिकरण सशक्त माध्यम – रेणु भाटिया
राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में छात्राओं से रूबरू हुई हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया
चेयरपर्सन और पुलिस अधिकारियों ने पॉक्सो और साइबर एक्ट के बारे में छात्राओं को किया जागरूक
बहादुरगढ़, 02 सितम्बर, अभीतक: जागरूकता से ही महिला सशक्तिकरण होगा। महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया ने राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में छात्राओं से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग का प्रयास रहता है कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा शिक्षण संस्थानों और महाविद्यालयों में पहुंचकर छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके। छात्राओं और महिलाओं को पता होना चाहिए कि शिक्षा के क्षेत्र में क्या क्या अपग्रेडेशन हो रहा है। उनके लिए गुड और बैड क्या है, क्राइम किस प्रकार से हो रहे हैं। कोई अनहोनी या छेड़छाड़ से कैसे बचा जाए और होने पर कैसे कानूनी मदद ली जाए। ये सब ऐसे पहलू हैं जिनकी जानकारी हर छात्रा को हो। चेयरपर्सन ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप पर समाज को ध्यान देने की जरूरत है। इसके बुरे पहलू से कैसे बचें। लव मैरिज और अरेंज मैरिज पर भी उन्होंने चर्चा की और छात्राओं की राय जानी। उन्होंने कहा कि छात्राओं और महिलाओं को अपनी बात रखने में कोई डर नहीं होना चाहिए। डरने से आरोपी के हौंसले और बढ़ते हैं इसलिए आरोपी को कानून के कटघड़े में जरूर लाना चाहिए। एसीपी अनिरुद्ध चैहान ने साइबर और पॉस्को एक्ट के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का तरीका है कि किसी अननोन लिंक पर क्लिक न करें। किसी प्रकार की लोभ लालच देने वाली कॉल से बचें। साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें। इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय कि प्रधानाचार्य अलका गुलाटी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में एसीपी डॉ प्रणय कुमार, एसएचओ सोमबीर, एसएचओ महिला थाना नीलम, सीडीपीओ प्रियंका सहित शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं।






ड्रग पेडलिंग गतिविधियों की सूचना 9050891508 तथा 1933 पर दें – उप निरीक्षक सत्य प्रकाश
बहादुरगढ़, 02 सितम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सामाजिक स्तर पर भी जिला झज्जर में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश ने कहा कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर और बहादुरगढ़ क्षेत्र में युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में झज्जर पुलिस लगातार उन्हें जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं में नशे की लत एक चुनौती बनकर उभर रही है। इसके प्रति हम सबको अभी से सजग रहना होगा। नशीले पदार्थ केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए घातक होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर नशा मुक्ति हरियाणा बनाने का संकल्प लेना है। नशा पीड़ितों की मदद करने और ड्रग पेडलिंग की गतिविधियों के बारे में जनता से जानकारी एकत्रित करने के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 9050891508 तथा 1933 भी जारी किया है। इसके साथ-साथ एक मानस पोर्टल भी बनाया है और इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करों या उसमें संलिप्त लोगों की जानकारी दे सकता है, जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। यह सभी बातें उन्होंने आस्था फुट केयर और जयश्री औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ पार्ट बी में कंपनी के कर्मचारियों को जागरुक करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1933 पर इसकी जानकारी दे सकता है इसके बाद उसका इलाज फ्री में करवाया जाएगा।

बीते एक माह के दौरान झज्जर पुलिस ने अवैध हथियार रखने, अवैध शराब व नशे की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 51 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सट्टा खाई वाली के मामले में 62 आरोपियों को किया काबू उनसे 284000 से ज्यादा की रिकवरी
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो,अवैध रूप से शराब रखने व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में 51 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशानुसार झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थ के मामले 22 आरोपियों को काबू किया वही अवैध हथियार रखने के मामले में 14 और अवैध रूप से शराब के मामले में 15 आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाते हुए। अवैध गतिविधियों में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाने के कड़े आदेश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना, चैकियों और अपराध शाखों की टीमों ने विशेष सर्च अभियान चला कर और आम नागरिक द्वारा दी गई सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में विभिन्न स्थानों से 13 आपराधिक मामले दर्ज करके 22 आरोपियों को काबू किया गया जिनसे चरस .519 ग्राम, पॉपी सीड्स 1.265 किलोग्राम व गांजा 100.646 किलोग्राम जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। वहीं अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न थानों से करीब 14 अपराधिक मुकदमे दर्ज करके 14 आरोपियों को काबू किया गया। जिनसे 15 अवैध पिस्तौल व 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए। विभिन्न मामलों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। अवैध रूप से शराब के मामले में 15 आरोपियों को काबू किया गया,जिनसे देसी शराब की 4017 बोतल अंग्रेजी शराब की 7419 बियर की 3557 बोतल बरामद हुई। इसके अलावा सट्टा खाई वाली करने के मामले में 33 अपराधिक मामले दर्ज करके 62 व्यक्तियों को काबू किया गया। जिनके कब्जे से सट्टा पर्ची सहित करीब 284000 रूप से ज्यादा की बरामद हुई।
झज्जर पुलिस की आमजन से अपील
अगर आप कहीं पर भी नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त होते हुए देखते हो या आपको कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो आप उसकी सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना चैकी में दे सकते हैं। आपके द्वारा दी गई सूचना हमारे लिए बहुत उपयोगी है समाज से असामाजिक तत्वों और समाज को नशा मुक्त बनाने में आप भी झज्जर पुलिस का सहयोग करें और एक सभ्य नागरिक होना का उत्तरदायित्व निभाएं। आमजन के सहयोग से ही हम अपने जिले को स्वस्थ और अपराध मुक्त बना सकते हैं।




कंपनी से मोबाइल फोन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर के अंतर्गत पुलिस चैकी दुलीना की टीम ने कंपनी से मोबाइल फोन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कीहै। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी दुलीना उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि रीतिन दिप प्रवर्तन अधिकारी नई शिकायत देते हुए बताया कि 1 सितंबर 2025 को इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी अरुण और केशव कंपनी के वेयरहाउस से चोरी छुपे मोबाइल फोन लेकर जाते हुए देखे गए हैं। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरुण निवासी सिलानी गेट झज्जर और केशव निवासी कच्चा बाबरा रोड झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चुराए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ट्रैक्टर का डंम्फर चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबु, चोरी सुधा डंपर ट्राली का एक एक्सेलध्धुरा व दो टायर बरामद
झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: थाना बेरी की पुलिस टीम ने ट्रैक्टर का डंम्फर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतवीर ने बताया कि राजेंद्र निवासी बेरी ने शिकायत देते हुए बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है 26 अगस्त 2025 को उसने ट्रैक्टर और उसके पीछे डंपर को गली में खड़ा करके सो गया जो अगली सुबह देखा तो डम्फर नहीं मिला। जिसे कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन निवासी जेपी कॉलोनी रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने उपरोक्त वारदात का खुलासा किया। आरोपी से चोरी सुधा डंपर ट्राली का एक एक्सेलध्धुरा व दो टायर बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।




चोरी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और लोहा बरामद
बहादुरगढ़, 02 सितम्बर, अभीतक: थाना प्रबंधक क्षेत्र बहादुरगढ़ निरीक्षक दिलबाग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजय निवासी आर्य नगर बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह एच एल सिटी में सिक्योरिटी इंचार्ज के तौर पर कार्यरत है। आज रात को लगभग 10 बजे दो आदमी स्कूल की साइट से सरिया चोरी करते हुए दिखाई दिए। जिन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान अरुण और पवन निवासी दुल्हेड़ा के तौर पर की गई। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और चोरी शुदा लोहा बरामद किया गया। जिन पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।

बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन सजग – एसडीएम
एसडीएम रेणुका नांदल ने अधिकारियों के साथ किया माजरा (बी), दूबलधन, गोधड़ी, सफीपुर, चिमनी गांवों का दौरा
संबंधित अधिकारियों के साथ फील्ड में उतरी एसडीएम रेणुका नांदल’
बेरी, 02 सितम्बर, अभीतक: एसडीएम रेणुका नांदल ने भारी बारिश के चलते मंगलवार को उपमण्डल के गांव माजरा (बी), दूबलधन, सफीपुर, गोधड़ी, चिमनी गांवों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी बरसाती पानी की निकासी के चलते जल भराव होता है वहां पर तुरन्त पानी निकासी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सभी सरपंचो से समन्वय बनाए रखें तथा जल निकासी का कार्य सुचारु रूप से करें। एसडीएम रेणुका नांदल ने ग्रामीणों से कहा कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ग्रामीणों के साथ खड़ा है, किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। विभिन्न विभागों के अधिकारी इस कार्य में जुटे हुए हैं। एसडीएम रेणुका नांदल ने आमजन से अपील की है कि संभावित भारी वर्षा के चलते नागरिक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। आसपास से गुजर रहे नालों-नहरों के पास न जाएं तथा बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें। प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा परिस्थितियों से निपटने के हर स्तर पर तैयारियां की गई हैं लेकिन नागरिकों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अक्सर बारिश के समय में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मच्छर पनप जाते हैं जिससे जलजनित बीमारियों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में एंटी लारवा दवा का छिड़काव करें। इतना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी गांवों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ गांव माजरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे संयम और सतर्कता बरतें। प्रशासन द्वारा दी जा रही सलाह का पालन करें।
प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है – एसडीएम
एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है। उपमंडल स्तर पर बेरी लघु सचिवालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गया है। सभी अधिकारी और विभागीय प्रमुखों को अपने स्तर पर पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उपमंडल स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 9991807835 है। एसडीएम ने बताया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति में नागरिक हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।



स्कूल की बस पानी में खराब हो गई, सीजेएम ने जेसीबी मशीन बुला कर बस को बाहर निकलवाया झज्जर, 02 सितम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने आज एक मिसाल कायम की है हुआ यू की सीजेएम साहब अपने ऑफिस में कार्य कर रहे थे। तभी बच्चों की आवाज सुनाई दी। देखा तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के ऑफिस के पास ऑफिसर कॉलोनी में रोड पर पानी लबालब भरा हुआ था और जीडी गोयनका छुछकवास स्कूल की बस पानी में खराब हो गई। और बंद हो गई। सीजेएम साहब मौके पर पहुंचे और जिला उपायुक्त को फोन करके इस बारे अवगत कराया। जेसीबी मशीन बुला कर बस को बाहर निकलवाया। इस बारे में सीजेएम साहब ने पैरा लीगल वालंटियर की टीम बनाकर कर आदेश दिए कि झज्जर में जहां भी जलभराव होता है। जहां पर कोई फसता है तो उसकी मदद के लिए ये टीम तैयार है।


पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरियाणा नीतिका गहलोत ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यात्री सुरक्षा के दिशानिर्देशों से अवगत कराया
रेवाडी, 02 सितम्बर, अभीतक: पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरियाणा नीतिका गहलोत के मार्गदर्शन में जीआरपी एसएचओ देवेन्द्र कुमार ने सुरक्षा व्यस्था को लेकर आरपीएफ निरीक्षक विनोद कुमार जांगड़े, रेलवार्डन सचिव रमेश वशिष्ठ, सदस्य दिनेश कुमार, राकेश गर्ग, राजेश कुमार व बृजेश अग्रवाल के साथ मीटिंग की गई। जीआरपी एसएचओ देवेन्द्र कुमार ने रेलवार्डन सदस्यों को उच्च अधिकारियों से यात्री सुरक्षा के लिए मिले दिशानिर्देशों के बारे में अवगत कराया कि किस प्रकार हम सब मिलकर यात्री सुरक्षा और रेल संपत्ति की सुरक्षा कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए रेलवार्डन सदस्यों के साथ समय-समय पर यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। रेलवार्डन सदस्य आम नागरिक होते है जो यात्रियों के बीच रहकर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु पर नजर रखकर पुलिस का सहयोग करते है। रेलवार्डन जीआरपी के साथ 2008 से जुड़कर निस्वार्थ सेवा सहयोग करते आ रहे है।


आगामी 13 सितंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केस रखें – अमित वर्मा
रेवाडी, 02 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर आगामी 13 सितंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा केस रखने की अपील की ताकि आने वाली नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा किया जा सके। सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि जिला एडीआर सेंटर में परमानेंट लोक अदालत में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा तथा पूरे जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा केस नेशनल लोक अदालत के द्वारा सुलझाएं। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 पर आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेवाड़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को
रेवाडी, 02 सितम्बर, अभीतक: परमानेंट लोक अदालत, पब्लिक यूटिलिटी सर्विसेज, रेवाड़ी अध्यक्ष जग भूषण गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार परमानेंट लोक अदालत रेवाड़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। जिसमें आमजन टेलीफोन, बिजली, इंश्योरेंस, डाकघर, पानी, यातायात, बैंक लोन से संबंधित केस तथा अन्य जरूरी सेवाएं से संबंधित केस लगवा कर अपने केसों का निपटारा कर सकती है। इस संदर्भ में श्री गुप्ता ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा (प्री-लिटिगेशन) केस रखने की अपील की गई ताकि आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा किया जा सके।



फील्ड में रहकर निरंतर जलभराव की स्थिति की मॉनिटरिंग करें अधिकारी-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने जल निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष में दिन रात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
आमजन व पशुधन के बचाव को लेकर व्यापक प्रबंध कर रहा है प्रशासन
रेवाडी, 02 सितम्बर, अभीतक: बरसात के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। आमजन के साथ ही पशुधन की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित तरीके से कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। यह जानकारी डीसी अभिषेक मीणा ने दी। डीसी ने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है। डीसी अभिषेक मीणा ने बरसात में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित प्रबंध करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डीसी ने कहा कि बरसात के कारण जिला में कहीं भी जलभराव की स्थिति बनती है तो जल निकासी को लेकर पंप सेट, ड्रेनेज की सफाई करवाने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए पहले से ही पंप सेट सहित आवश्यक प्रबंध सिंचाई विभाग के माध्यम से स्थापित कर दिए हैं। डीसी ने बताया कि जिला में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए 45 पंप सैट लगाए गए हैं, जिसमें 16 डीजल व 29 इलेक्ट्रिक पंप सैट शामिल हैं। इसके अलावा संभावित जगहों पर जलभराव को लेकर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सभी पंप सैट चालू हालत में हैं और थोड़े से भी जलभराव होने पर पानी निकासी नियमित रूप से की जा रही है। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार फील्ड में रहकर जिला में जलभराव से संबंधित मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में सभी ड्रेन साफ होनी चाहिए तथा जलभराव की निकासी से संबंधित सभी संसाधन चालू हालत में होने चाहिए ताकि कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर उनका प्रयोग किया जा सके। डीसी ने कहा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ जैसे हालातों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सजग है।
आपसी समन्वय स्थापित कर विभागीय आवश्यक सुविधाएं प्रदत्त होंगी – डीसी
डीसी मीणा ने कहा कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर बरसात में पूर्ण व्यवस्था प्रबंधन के साथ नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आपातकालीन हालात से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम पूर्ण रूप से किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। डीसी ने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में पानी भरता है तो तुरंत प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। ऐसे प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सक्रिय है। जिला अधिकारियों को सभी संबंधित विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी प्रशासन का यह दायित्व है कि किसी भी नागरिक की जान-माल को नुकसान न होने पाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन जनता को समय-समय पर सही जानकारी उपलब्ध करा रहा है जिससे किसी तरह की अफवाहें न फैलें और लोग सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या या हानि न हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समय पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसमें 24 घंटे नियमित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
शहरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण पर है प्रशासन का पूरा फोकस
वार्डों में नियुक्त नोडल अधिकारी कर रहे निरंतर निगरानी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- स्वच्छता मुहिम लाएगी विकासात्मक बदलाव
रेवाडी, 02 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन पूरा फोकस कर रहा है। आमजन की सहभागिता के साथ जल्द ही इस सार्थक मुहिम के विकासात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रशासन की ओर से नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारियों के साथ ही नगर परिषद और नगर पालिका की टीमें लगातार फिल्ड में रहकर सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर कार्य कर रही हैं। सडक से लेकर बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर निरंतर साफ-सफाई अभियान जारी है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर हर व्यक्ति स्वच्छता के प्रति गंभीर है और पूरा जिला शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए स्वच्छ वातावरण बनाने में अपना योगदान दे रहा है। म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी अभियान के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को जांचने और टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वार्डों के नियुक्त नोडल अधिकारी फील्ड में लोगों से सीधा संवाद करते हुए क्षेत्र के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
बरसात में भी जागरूकता की अलख जगाने में एक्टिव वार्ड नोडल अधिकारी
मंगलवार को कई जगह टीम बारिश के समय भी सफाई अभियान में डटी दिखाई दी। जीएम रोडवेज निरंतर शर्मा की देखरेख में नियुक्त टीम सदस्य निरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक ब्रह्मड्ढप्रकाश, स्टेनो अनिल कुमार, कार्यकारी निकाय सदस्य राजेंद्र सिंघल, संजीव यादव, बलजीत व यशपाल यादव ने संयुक्त रूप से वार्ड 21 में सेक्टर 3 पार्ट 2 व सेक्टर 3 राधा स्वामी कालोनी के नजदीक सफाई अभियान चलाते हुए आमजन को कूड़ा करकट सडकों पर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर न फैंकने के लिए प्रेरित किया। वहीं अन्य वार्ड नोडल अधिकारियों ने भी बारिश के समय कई स्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जागरूकता के साथ स्वच्छता का माहौल किया जा रहा है तैयार – डीएमसी
डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने शहरी क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान के तहत साथ ही आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है और स्वच्छता का सुखद माहौल तैयार करने में हर कोई अपनी उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड की गलियों में कूड़ा उठान प्रक्रिया, कूड़े करकट के ढेर को साफ करने, आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए संबंधित विभागीय स्तर पर उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा करते हुए समाधान सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की टीम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों के प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है।
दुःखद हादसा
हिसार मिर्जापुर रोड दर्शना अकादमी के सामने तीन युवकों की करंट से मौत की सूचना मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो सुलखनी के और एक किरावाड़ का बताया जा रहा है, एक घायल भी हैं
प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है।
प्रशासन पूरी तत्परता से लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भारी वर्षा और बाढ़ की परिस्थितियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजाब से प्रभावित होकर हरियाणा में आने वाले लोगों के लिए तुरंत प्रभाव से ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
हरियाणा में सिंचाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 315 करोड़ की व्यापक योजना को मंजूरी दी गई है। इसके तहत राज्य में 54 परियोजनाएं लागू होंगी, जिनमें 30 कैनाल का पुनर्वास और 24 कैनाल की रिमॉडलिंग शामिल है। इस कदम से किसानों को समय पर पर्याप्त सिंचाई जल मिलेगा, भूजल स्तर पर दबाव कम होगा और कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।
पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बारिश व बाढ़ से उत्पन्न हालात बेहद दुःखद हैं
इस संकट की घड़ी में हरियाणा सरकार और प्रदेश की जनता प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है। यह मदद राहत और बचाव कार्यों में सहायक होगी और प्रभावित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुँचाने में मदद करेगी।
हरियाणा सरकार का यह प्रयास है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव सहयोग किया जाए। हम सभी प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाते हैं कि हरियाणा उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस कठिन समय में हम सब मिलकर इस आपदा का सामना करेंगे।



हाई अलर्ट के बावजूद जलभराव की समस्या को नजरअंदाज करना शासन और प्रशासन की लापरवाही – अशोक बुवानीवाला
बिमारियों के रोकथाम के लिए भी प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए
भिवानी, 02 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने मौसम विभाग द्वारा जारी हुए हाई अलर्ट के बावजूद जलभराव की समस्या को नजरअंदाज करना शासन और प्रशासन की हर बार की तरह बरती गई लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद हुए जलभराव ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, मौसम विभाग द्वारा इस बार अच्छी बारिश के अलर्ट के बावजूद शासन व प्रशासन जलभराव की समस्या को नजरअंदाज करते हुए गहरी नींद में सोया हुआ है। अशोक बुवानीवाला ने शहर में हुए जलभराव की समस्या पर कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से शहरवासियों को नारकिय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा अच्छी बारिश के अनुमान के बावजूद बरसाती पानी की निकासी के लिए बने नालों की सफाई तक नहीं करवाई गई। नालों में जमा गंदगी बारिश आते ही गलियों व सडकों पर फैल गई है और बरसाती पानी लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में भर चुका है। इस गंदगी से फैलने वाली बिमारियों के रोकथाम के लिए भी प्रशासन ने अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए है। बुवानीवाला ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार भारी वर्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था। बावजूद इसके शहर में जलभराव की समस्या ने एक बार फिर शासन और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। नगर के विभिन्न प्रमुख इलाकों, आवासीय कॉलोनियों और व्यावसायिक बाजारों में घुटनों तक पानी भरने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह स्थिति यह साबित करती है कि हर बार की तरह इस बार भी प्रशासनिक तंत्र ने न केवल मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज किया बल्कि जनता की सुरक्षा और सुविधा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना है। इसके बावजूद शहर में नालों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम की मजबूती और पानी निकासी की व्यवस्थाओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिन इलाकों को हर बार संवेदनशील माना जाता है, वहां भी जलभराव रोकने के लिए न तो पंप लगाए गए और न ही वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए। शहर के प्रमुख बाजारों तथा आवासीय क्षेत्रों में पानी भर जाने से लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान खराब हो गया, जबकि आम नागरिकों को अपने घरों में घुटनों तक पानी के बीच दिन गुजारना पड़ा। स्कूल व कॉलेजों में छुट्टी करनी पड़ी और अस्पतालों तक जाने वाले रास्ते जलमग्न हो गए, जिससे मरीजों को भीषण परेशानी उठानी पड़ी। यह पहली बार नहीं है कि प्रशासन ने ऐसी लापरवाही बरती है। पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में हर बार जलभराव की समस्या सामने आती है। बारिश के दौरान शहर की सडकें तालाब में बदल गईं। सीवर लाइनें ओवरफ्लो कर गईं और गंदा पानी घरों में घुस गया। यह स्थिति साफ तौर पर बताती है कि नगर परिषद और प्रशासन ने मानसून से पहले नालों की सफाई और सीवर की मरम्मत जैसे कार्य नहीं किए। जलभराव के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अशोक बुवानीवाला ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रशासन को पहले से अलर्ट मिला हुआ था, तब भी इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि नगर परिषद, जिला प्रशासन और संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारियों से जवाब मांगा जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार ने भारी बारिश बाढ़ की आपदा झेल रहे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ गहरी एकजुटता प्रकट की
चंडीगढ 02 सितम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सरकार ने भारी बारिश बाढ़ की आपदा झेल रहे पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ गहरी एकजुटता प्रकट की है। जिसके चलते मुख्यमंत्री राहत कोष से दोनों राज्यों को पांच-पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है। इस सहायता राशि का उद्देश्य प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाना और दोनों राज्यों में चलाए जा रहे बचाव और पुनर्वास कार्यों को सशक्त बनाना है। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लिखे पत्र में कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में हरियाणा सरकार और प्रदेश की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति से आमजन को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में पड़ोसी राज्य और मित्र की भूमिका निभाना हरियाणा सरकार का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों तक शीघ्र और पर्याप्त सहायता पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार की अतिरिक्त राहत सामग्री या सहायता की आवश्यकता हो तो निःसंकोच अवगत कराएं। हरियाणा सरकार तुरंत आवश्यक मदद उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के चेहरों पर आशा और राहत लौटाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हरियाणा सरकार इस दिशा में अपना योगदान देगी। ताकि संकट की इस स्थिति में कोई भी परिवार अपने को अकेला न महसूस करे। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखकर आपदा की इस घड़ी में मानवता और भाईचारे के नाते हरियाणा सरकार की ओर से सहयोग करने की की पेशकश की थी।
ज्यादा ब्याज पर कर्ज देने वाले सूदखोरों के खिलाफ अब पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
चंडीगढ 02 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा में ज्यादा ब्याज पर कर्ज देने वाले सूदखोरों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्रवाई करने वाली है। ऐसे लोगों पर अब हरियाणा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और इसके लिए 15 दिनों का विशेष अभियान शुरू किया है। डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर ने इस अभियान का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां सूदखोर अधिक ब्याज पर लोगों को पैसा उधार देकर भुगतान समय पर न होने पर धमकी और मारपीट करते हैं। गरीबों और असहाय लोगों की संपत्ति तक हड़प लेते हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को क्ळच् शत्रुजीत सिंह कपूर ने निर्देश दिया है कि 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर ऐसे सूदखोरों की पहचान करें और उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थानेदार और दो हवलदार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
चंडीगढ 02 सितम्बर, अभीतक: फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थानेदार और दो हवलदार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। तीनों को 25000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम का कहना है कि जिन तीन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें सीआईए इंचार्ज एसआई संजय और सिपाही खालिद और फारूक शामिल हैं। बकाया जा रहा है कि तीन आरोपियों ने चोरी का केस दर्ज न करने के बदले में 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की मानें, तो एक शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत दी थी। उसने बकाया था कि वह अपने घर के नीचे कबाड़ का व्यापार करता है। उसने घर के नीचे ही एक दुकान खोली हुई है। शिकायत में उसने बताया है कि 1 सिंतबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 के कुछ लोग सादा कपड़ों में दुकान पर पहुंचे थे और उसके पिताजी से कहने लगे कि तुम्हारी दुकान पर चोरी का माल बेचा और खरीदा जाता है। उन्होंने एक चोर को पकड़ रखा है, जिसके बाद वो उसके पिताजी को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गए थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके बाद वह अपने किसी जानकार के साथ क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 में पहुंचा था। जहां पर इंचार्ज संजय और सिपाही खालिद, फारूक ने कहा कि वो उसके पिता के ऊपर चोरी का केस नहीं बनाएंगे। इसके लिए तुम्हें 1 लाख रूपए देने होंगे। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं है, तो उन्होंने फिर 25 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत उसने एसीबी को कर दी। एसीबी की टीम ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
आज करनाल में अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं वार्षिक बैठक में सहभागिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम जब विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं, तब शहरों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। शहर केवल निवास स्थान नहीं हैं, बल्कि आर्थिक विकास के इंजन, नवाचार के केंद्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संगम हैं। आज हम अर्बनाइजेशन को चुनौती नहीं, अवसर मानते हैं। हमारा विजन है कि शहर ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का संगम बनें। हमें शहरों को केवल इमारतों और सड़कों का ढांचा नहीं बनाना, बल्कि उन्हें जीवंत, संवेदनशील और आत्मनिर्भर भी बनाना है। वर्ष 2047 तक भारत की एक बहुत बड़ी आबादी शहरी क्षेत्रों में निवास करेगी। यह केवल एक संख्या नहीं, बल्कि नए अवसरों, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर जीवनशैली की अपार संभावनाओं का प्रतीक है और हम सभी को इस दिशा में बेहतर समन्वय के साथ एक विकसित भारत की संकल्पना का निर्माण करना है।’ केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किये जाने पर कांग्रेस को घेरा
चण्डीगढ, 02 सितम्बर, अभीतक: ़- भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल किये जाने पर कांग्रेस को घेरा है। धनखड़ के अनुसार यह शब्द कांग्रेस के बौद्धिक दिवालियापन को दिखाते हैं। उन्होंने टिप्णी करने में मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी है। धनखड़ ने कहा कि जो लोग ऐसा नहीं करते उन्हें जनता उन्हें नकार देती है। उन्होंने कांग्रेस रैली में दिए गए उस ब्यान से देश की माताएं और बहनें आहत होने की बात कही। उन्होंने इस बयान पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को माफी मांगने के लिये कहा है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बिहार और भारतीय जनता राहुल और तेजस्वी को कभी माफ नहीं करेगी। धनखड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से बाढ़ का पानी लेने के बयान पर कहा कि बाढ़ एक बहुत संवेदनशील मुद्दा होता है ऐसे समय में सभी को एक दूसरों की मदद करनी चाहिए ऐसे विषयों पर टिप्पणियां करना किसी भी नेता के मानसिक स्तर को बताती है। उन्होंने कहा कि
हरियाणा सरकार भी बाढ़ को लेकर पंजाब की मदद करने के लिए तैयार है। धनखड़ ने कहा कि पानी देने के लिए चैनल की जरूरत हो होती है। धनखड़ के अनुसार हरियाणा और अन्य राज्य अतिरिक्त पानी लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये एसवाईएल के निर्माण की जरुरुत है। उन्होंने पँजाब को एसवाईएल का निर्माण करने की सलाह दी है। ओम प्रकाश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के विधायक पठान माजरा की तरफ से बाढ़ राहत पर भगवंत मान सरकार पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शासन में आना और पार्टी की परिपक्वता अलग-अलग मुद्दे होते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही बेवजह शक्ति दिखाने के आरोप लगाए। उन्होंने पार्टी की अपरिपकता बताया। बिहार की मतदाता सूची में विशेष गहन पुर्ननिरीक्षण पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही घुसपैठ के मामले पर राजनीति की है। धनखड़ ने कहा कि जनता इन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरीके से हताश हो चुके हैं। ओपी धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी संगठन के बारे में कुछ नहीं बोलते। लेकिन झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम जरूर करते हैं। यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज पलवल जिले के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल सतर्कता और सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से आपके साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।