






माता भीमेश्वरी देवी मेला में श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से होंगे देवी दर्शन: एडीसी
एडीसी जगनिवास ने बेरी में आश्विन माह में लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला को लेकर देवी मंदिर परिसर का दौरा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
बेरी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में 22 सितंबर से होगा शुरु होगा नवरात्र मेला
आगामी 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होगा मुख्य मेला
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: धर्म नगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में आश्विन नवरात्र मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी आरंभ हो चुकी है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में नवरात्र मेला के दौरान बेरी में उमडने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी अभी से तैयारी में जुट जाएं। एडीसी जगनिवास ने यह निर्देश बुधवार को माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में मेला परिसर का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। इस बीच एसडीएम रेणुका नांदल ने देवी मेले को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। एडीसी जगनिवास ने कहा कि देवी मेला के दौरान बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एडीसी ने कहा कि इस बार 22 सितंबर से आश्विन नवरात्र प्रारंभ होंगे तथा 28 से 30 सितंबर को मुख्य मेला होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में उमडने का अनुमान है। उन्होंने मेला परिसर में रिकवरी वैन, हेल्थ सेंटर, फायर ब्रिगेड, वाटर टैंकर, स्वच्छता, रेडक्रास वालंटियर, चढ़ावे व प्रसाद की व्यवस्था, पार्किंग सुविधा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला परिसर में जरूरत अनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही नपा अधिकारियों को मंदिर के साथ लगते तालाब की साफ सफाई कराने और मेला परिसर को साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला परिसर में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के पहचान पत्र, पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, माइक सर्विस, अग्निशमन सेवाएं आदि इंतजामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीसी ने मेला के दौरान तहबाजारी, मुण्डन के लिए शुल्क निर्धारण तथा अत्याधिक भीड़ वाले दिनों की पहचान करने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहे तथा सीपीआर सिस्टम के साथ रेडक्रॉस विभाग से वॉलिंटियरो की टीम भी मेला स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था करते समय यह ध्यान रखा जाए कि मेले में पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने व आवागमन में कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला के दौरान लगने वाले भंडारों में डस्टबिन अनिवार्य होना चाहिए, बगैर डस्टबिन के चालान किया जाना सुनिश्चित होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में नवरात्र से ही मेडिकल यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसएमओ डॉ सुभाष चन्द्र, बीडीपीओ राजाराम, नगरपालिका सचिव पूजा साहू,बीईओ रोहताश दहिया, बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ राजीव यादव,रोडवेज से ट्रैफिक मैनेजर प्रमोद, लोक निर्माण विभाग से एसडीओ अजय कुमार, देवी मंदिर से मुख्य पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ, एसएचओ बेरी सतीश कुमार, एसबीआई से प्रबंधक अजय कुमार, सब फायर ऑफिसर योगेश, रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल व चैकी प्रभारी एसआई सतबीर, रोहित लोहचब, प्रवीण अहलावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


डीसी ने किलोई गांव के पास क्षतिग्रस्त ड्रेन नंबर-8 के तटबंध निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
सिंचाई विभाग को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीसी ने कहारू राहत कार्यों की प्रगति पर नजर
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण कर रहे उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने बुधवार शाम किलोई गांव के पास क्षतिग्रस्त ड्रेन नंबर-8 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर चल रहे तटबंध निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। एसडीएम अंकित कुमार चैकसे और जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान भी मौजूद रहे। निरीक्षण के समय सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) सतीश जनावा भी मौजूद रहे। उन्होंने डीसी को तटबंध निर्माण और जल निकासी संबंधी चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। एसई ने बताया कि ड्रेन नंबर-8 के क्षतिग्रस्त हिस्से पर मरम्मत और मजबूतीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि बारिश के दौरान किसी भी प्रकार का रिसाव या क्षति न हो और आसपास के गांवों में जलभराव की समस्या नियंत्रित की जा सके। डीसी ने कहा कि जिन भी स्थानों पर ड्रेन ओवर फ्लो होने के कारण क्षतिग्रस्त हुई है वहां दुरुस्त करने के लिए कार्य पूरी तेजी से करें। किसी भी प्रकार की मशीनरी और अन्य उपकरणों की जरूरत होने पर उसका प्रबंध करें। किसी प्रकार की बाधा आने पर तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाएं। कार्य को युद्ध स्तर पर करें। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने मौके पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तटबंध को मजबूत करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में ड्रेनों की मजबूती और समय पर जल निकासी सुनिश्चित करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार फील्ड में मौजूद रहकर कार्य की निगरानी करें और जहां भी आवश्यकता हो, तुरंत अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराएं। डीसी ने स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर रखा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 24 घंटे निगरानी रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें।





मंडल आयुक्त पीसी मीणा ने जल भराव प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
मंडलायुक्त ने कहा: नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
सरकार द्वारा प्रशासन को उपलब्ध करवाई जा रही है हर प्रकार की सहायता
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: लगातार हो रही भारी बारिश से जिले में उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए रोहतक मंडल आयुक्त पीसी मीणा बुधवार शाम प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया और नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। एसडीएम नसीब कुमार भी मंडल आयुक्त के साथ रहे। मंडल आयुक्त ने सबसे पहले मुंगेशपुर ड्रेन का दौरा किया, जहां पानी की निकासी की स्थिति का उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के साथ गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेनों की सफाई और पानी की निकासी कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इसके बाद उन्होंने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बने जलभराव प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मीणा ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया और उनसे वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर हालात को काबू में लाने के प्रयास कर रहा है और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंडल आयुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार इस स्थिति को लेकर बेहद गंभीर है और जिला प्रशासन को आवश्यकतानुसार हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जाए, पंपिंग स्टेशनों को फुल कैपेसिटी पर चलाया जाए, और संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने के लिए सूचना तंत्र को और सशक्त किया जाए। मंडल आयुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार और प्रशासन मिलकर इस प्राकृतिक आपदा से निपट रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाएगी।
भारी बारिश के मद्देनजर जिले में 6 सितंबर तक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किए निर्देश
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को आगामी 6 सितम्बर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश स्कूल स्टाफ सदस्यों पर लागू नहीं होंगे और वह ड्यूटी पर रहेंगे। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर पर सुरक्षित रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। विशेषकर निचले इलाकों, नालों व ड्रेनों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है। किसी भी बाढ़ संबंधी आपात स्थिति या सहायता के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 जारी किया गया है।
प्रशासन के सहयोग के लिए डीएलएसए ने टीम गठित की
आपदा के दौरान टीम प्रशासन का करेगी सहयोगः सचिव
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (डीएलएसए) द्वारा बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए टीम गठित की गई है। सीजेएम एवं प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि यह टीम बाढ़ और अन्य आपदाओं के दौरान जिला प्रशासन और स्थानीय जनता की मदद के लिए तत्काल कार्रवाई करेगी। टीम में शामिल सदस्यों के नाम की सूची जिला प्रशासन को भेजी गई है। जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए बेहद महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह टीम आपदा के दौरान तुरंत सहायता प्रदान करने में सक्षम होगी।





भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन मुस्तैद, एसडीआरएफ की टीमें राहत में जुटी
डीसी ने प्रभावित क्षेत्रों का नाव के जरिये मुंगेशपुर ड्रेन का लिया जायजा
डीसी बोले – जलभराव से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू, हर जगह पहुंच रहा प्रशासन
नागरिक सुरक्षा प्राथमिकता, जल निकासी के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारीः डीसी
हेल्पलाइन नंबर जारी और ग्रामीणों के साथ गश्त के आदेश
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्रभावित किसान करें खराब फसल का दावा
बहादुरगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। एसडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटी है और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं फील्ड में मौजूद हैं और जल निकासी के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार सुबह डीसी ने जिले में जलभराव वाले क्षेत्रों में पैदल व नाव से निरीक्षण कर ग्राउंड लेवल पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बहादुरगढ़ के मुंगेशपुर ड्रेन का भी नाव में सवार होकर निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लेते हुए जल निकासी और राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और जलभराव की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मंगेशपुर ड्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार की निगरानी में एसडीआरएफ और हरियाणा व दिल्ली की सिंचाई विभाग की टीमें संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं। डीसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिले में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि नागरिकों को इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम असुविधा हो। एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी हुई हैं और मुंगेशपुर, ड्रेन नंबर 8 कुछ स्थानों पर ओवरफ्लो है व कुछ स्थानों पर ज्यादा पानी आने के कारण टूट गई हैं। टीमों द्वारा स्थिति को काबू में किए जाने के पूरे प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, परनाला के सरपंच अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर तक खुला, खराब फसल का दावा करें किसान
डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खरीफ 2025 फसल क्षति के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर तक खोला है। भारी बारिश और जलभराव से प्रभावित झज्जर जिले के किसान पोर्टल पर अपनी फसल नुकसान की जानकारी दर्ज कर सकते हैं। दावों के सत्यापन के बाद निर्धारित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। डीसी ने किसानों से अपील की कि वे समय रहते पोर्टल पर दावा दर्ज करें।
युद्ध स्तर पर जल निकासी के प्रयास
डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया है। डीसी ने बताया कि सिंचाई विभाग को विशेष रूप से इस कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है। विभाग ने युद्ध स्तर पर जल निकासी के कार्य किए जा रहे हैं, और उन सभी क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां जलभराव की स्थिति गंभीर है। अतिरिक्त पंपिंग स्टेशनों को सक्रिय किया गया है, और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था की गई है।
नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर
प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जहां से लोग किसी भी प्रकार की जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 है। इसके अतिरिक्त, सिंचाई विभाग ने भी अपना अलग बाढ़ नियंत्रण कक्ष सक्रिय किया है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 01251-481707 है। डीसी ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी आपात स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन 24Û7 नागरिकों की सहायता के लिए तत्पर है और किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। डीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि बारिश की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है, और मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
नागरिकों से सहयोग की अपील
डीसी ने नागरिकों से अपील की कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जल निकासी की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
गांवों ठीकरी पहरा व ग्रामीणों के साथ गश्त लगाने के आदेश
जिले में भारी बारिश के मौसम में सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बीते रोज पंजाब स्मॉल टाउन पैट्रोल एक्ट, 1918 की धारा 3 के तहत, सभी ग्राम पंचायतों को नहरों, नालों, पुलों, रिंग बांध, सुरक्षा बांध, कलवर्ट्स, रेलवे ट्रैक, सड़कों, बिजली-टेलीफोन लाइनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जलघर और अन्य सरकारी भवनों की सुरक्षा के कार्य में ग्रामीणों का सहयोग लेने की अनुमति दी है। ग्राम पंचायतें गांवों के सक्षम वयस्क पुरुषों की मदद से संवेदनशील स्थानों पर दिन-रात गश्त सुनिश्चित करेंगी।

जिले में आज (4 सितंबर को) लगेंगे समाधान शिविर
झज्जर में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल और बहादुरगढ़, बेरी और बादली में एसडीएम सुनेंगे समस्याएं
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर आज (04 सितंबर, गुरुवार को) आयोजित किए जाएंगे। सुबह दस बजे से 12 बजे तक दो घंटे शिविरों का आयोजन होगा, जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में लगेगा जहां डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल स्वयं नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे। वहीं, उपमंडल स्तर पर बहादुरगढ़ में एसडीएम नसीब कुमार, बादली में एसडीएम डॉ रमन गुप्ता और बेरी में एसडीएम रेणुका नांदल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसरों में समाधान शिविर आयोजित होंगे, जहां नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आयोजित किया जाता है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है।






जिले में जोर-शोर से चल रहा शहरी स्वच्छता अभियान
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के नेतृत्व में कचरा संग्रह और सफाई गतिविधियां जारी
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: जिले में हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 पूरे जोर-शोर से चल रहा है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों में कचरा संग्रह और सफाई गतिविधियों जारी है। डीसी ने कहा कि स्वच्छता अभियान बारिश की चुनौतियों के बीच भी प्राथमिकता पर है, ताकि शहर की साफ-सफाई और नागरिकों का स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके। डीसी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को धरातल पर प्रभावी बनाया जा रहा है। इसके तहत, बहादुरगढ़, झज्जर और बेरी नगर परिषद क्षेत्रों में वार्ड-वार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो कचरा संग्रह, नालों की सफाई आदि गतिविधियों की निगारनी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की भागीदारी इस अभियान की सफलता की कुंजी है। डीसी ने बताया की नालों की नियमित सफाई और कचरे का उचित निपटान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। डीसी ने निर्देश दिए हैं कि बारिश के कारण कचरे के जमाव से नालों में रुकावट न आए, और जल निकासी की प्रक्रिया सुचारू रहे इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने नागरिकों से आह्वान किया है कि सफाई अभियान में सहयोग करें। कचरा को खुले में ना फैकें। स्वच्छता के लक्ष्यों को नागरिकों के सहयोग से ही प्राप्त किया जा सकता है।
सोलर सिस्टम का सही उपयोग करें किसान, तभी मिलेगा अनुदान योजना का लाभ – एडीसी
अनुदान राशि से लगे सोलर सिस्टम केवल कृषि कार्य हेतु उपयोग पर ही मान्य रहेगा
किसानों से अपील रू कृषि कार्यों तक ही सीमित रखें सोलर पंप का उपयोग
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: एडीसी जगनिवास ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों को सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम स्थापित करने पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, ताकि किसान डीजल पंपों पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से बच सकें और स्वच्छ ऊर्जा का लाभ उठा सकें। जिले में अब तक 9133 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जब किसानों को सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है, उस समय यह शपथ पत्र लिया गया जाता है कि सोलर सिस्टम को कृषि कार्यों के अतिरिक्त किसी अन्य कार्य में उपयोग नहीं करेंगे और न ही इसे कहीं और स्थानांतरित या बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के संज्ञान में इस प्रकार की कुछ शिकायतें आई हैं कि कुछ स्थानों पर सिस्टम का उपयोग निर्धारित स्थान से हटकर किया जा रहा है। ऐसे में सरकार ने निर्देश दिए हैं कि किसानों के लगाए गए सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की मौके पर जांच की जाए। और यदि जांच में कोई सिस्टम कृषि कार्यों के अतिरिक्त अन्य उपयोग में या कहीं और स्थानांतरित किया हुआ मिलता है तो तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए। ऐसी स्थिति में विभाग में अनुदान राशि की वसूली की जा सकती है। अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा दी जा रही इस महत्वपूर्ण सुविधा का सही तरीके से उपयोग करें, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें और प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिले।




युवाओं के समग्र विकास को समर्पित राजकीय महाविद्यालय दूबलधन – डॉ कर्मवीर गुलिया
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: जब हम प्रतियोगी परीक्षाओं की पृष्ठभूमि को खंगालते हैं तो हिंदी व इतिहास का अध्ययन बौद्धिक समझ व सामान्य ज्ञान में पारंगत होने में विशेष भूमिका निभाता है। करियर काउंसलर अब भाषा और मानविकी विषयों को भी किसी युवा के करियर निर्माण की धुरी मानते हैं। यह विचार दूबलधन कॉलेज में पीजी कोर्स के दाखिलों की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉक्टर कर्मवीर गुलिया ने व्यक्त किए। डॉक्टर गुलिया ने कहा कि हिंदी और इतिहास जैसे पीजी कोर्स केवल एकेडमिक विकास करते हैं अपितु सामाजिक चेतना,विश्लेषण क्षमता और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी में भी युवाओं को सक्षम बनाते हैं। राजकीय महाविद्यालय ददबलधन पहले से भी प्रशासनिक व अकादमी अधिकारियों का खजाना रहा है।अब हिंदी और इतिहास के मास्टर कोर्स युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफल महारथी बनाएंगे। प्राचार्य गुलिया ने कहा कि हिंदी की पढ़ाई से युवाओं में लेखन सृजनशीलता, अनुवाद और संवाद कौशल और साहित्यिक आलोचना की गुण आ जाते हैं। वैसे भी हिंदी हरियाणवी और अंग्रेजी के बीच की सार्थांक कड़ी है। इसके अध्ययन से रेडियो टीवी एंकरिंग, खेल एंकरिंग, कंटेंट राइटिंग और भाषा विशेषज्ञ बनने के अवसर खुलते हैं। इतिहास के अध्ययन से पुरातत्व विशेषज्ञ, अभिलेखागार विश्लेषक, पर्यटन के क्षेत्र में भविष्य समरता है। खेल और स्वाध्याय की यहां पर विशेष सुविधा है।यहां का स्टेडियम आधुनिक सुविधायुक्त है तथा पुस्तकालय और अध्ययनकक्ष भी लाजवाब है। उन्होंने कॉलेज में शिक्षा व शोध की सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाविद्यालय के पुस्तकालय में 20000 के लगभग संदर्भ पुस्तकों का ज्ञान कोष तथा ई लाइब्रेरी की सुविधा है इसकी अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधित पुस्तकों का असीमित भंडार है। डाक्टर रणदीप सिंह और डॉक्टर सरला देवी की रहनुमाई में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाई तथा डॉक्टर सोमवीर सिंह एनसीसी के प्रभारी आचार्य हैं। यहां पर सभी सुविधायुक्त खेल स्टेडियम है, जहां पर सभी खेलों के अभ्यास की सुविधाएं हैं। महाविद्यालय पीजी इतिहास-हिंदी का पोर्टल खुल गया है।हिंदी की दाखिला समिति में डॉक्टर सुमन देवी, डॉक्टर सरला देवी, विजेंद्र सिंह और कुमारी अंजली शामिल है। वही इतिहास दाखिलों को डॉ राजेश कुमार, डॉ अमित कुमार, तरूण कुमार व कुमार बलराम देख रहे हैं। युवाओं की पोर्टल व विद्यालय परिसर में भीड़ लगी हुई है।

खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन पश्चात परिणाम घोषित
रेवाडी, 03 सितम्बर, अभीतक: राजकीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर के दिशानिर्देशानुसार हिंदी दिवसध्पखवाड़ा खण्ड स्तर पर राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के सभागार में मनाया गया। जिसके अंतर्गत मातृभाषा हिंदी पर निर्धारित दस प्रतियोगिताओं में रेवाड़ी खण्ड के विभिन्न विद्यालयों से विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी श्री राजेश वर्मा ने बताया कि हिंदी दिवस, पखवाड़ा के आयोजन हेतु राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के शिक्षक मनोज कुमार वशिष्ठ को नोडल ऑफिसर नियुक्त करके इनके संयोजन में इन सभी प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक विधिवत संपन्न करवाकर परिणाम घोषित किया गया। हिंदी दिवसध्पखवाड़ा के अवसर पर खण्ड स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंधध्कहानीध्कविता लेखन,कविता पाठ और भाषण व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि उन्हें अपनी मातृभाषा के महत्व को समझने का अवसर भी प्रदान किया। इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास में भी वृद्धि भी होती है।
प्रतियोगिताओं के नाम और विजेता
- भाषण प्रतियोगिता
- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम राधा (मसानी), द्वितीय – पूर्ति (बीकानेर), तृतीय – कृष्ण कांत (गोकलगढ़)
समूह-3 (कक्षा 9 से 12)रू प्रथम – शशि (मसानी), द्वितीय – प्रतिभा गोस्वामी (रेवाड़ी), तृतीय -शिवानी (गोकलगढ़)
- चित्र देखकर कहानी लेखन
- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम – तनिषा (गोकलगढ़), द्वितीय – भावना(बीकानेर), तृतीय – उज्ज्वल (मसानी)
- स्वरचित कहानी’
- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम – यशिका (चिल्हड़), द्वितीय – विभा(बीकानेर), तृतीय – दिव्या (रेवाड़ी)
- ’नारा लेखन’
- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम – किंजल (बूढ़पुर), द्वितीय – नव्या (चिल्हड़), तृतीय – नैंसी (मसानी)
- ’दृश्य घटना – वर्णन’
- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम – शिवम (मसानी), द्वितीय – प्रियांक ( जोनावास), तृतीय – वंदना (काकोडिया)
- अधूरी कहानी पूरी करना’
- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम – शशि (मसानी) द्वितीय – लक्ष्मी (रेवाड़ी), तृतीय – डिम्पी(बीकानेर)
- निबंध प्रतियोगिता’
- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम – संजना(मसानी), द्वितीय – नताशा(बीकानेर), तृतीय – धानवी(गोकलगढ़)
- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम – सोनिया (चिल्हड़), द्वितीय – तमन्ना (गोकलगढ़), तृतीय -आकांक्षा (रेवाड़ी)
- ’कविता पाठ’
- समूह-1 (कक्षा 4 से 5): प्रथम – दाक्षी (नारायणपुर)
- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम – कंचन (गोकलगढ़), द्वितीय – शालू (गोकलगढ़), तृतीय – निधि (जोनावास)
- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम – यशिका (चिल्हड़), द्वितीय -जयंत कुमार (बूढ़पुर), तृतीय – प्रतांजली (बीकानेर)
- ’व्याकरण प्रश्नोत्तरी’
- समूह-2 (कक्षा 6 से 8): प्रथम – इशिका यादव(बीकानेर), द्वितीय – मनीष (बूढपुर), तृतीय – एशु( चिल्हड़)
- समूह-3 (कक्षा 9 से 12): प्रथम – आकांक्षा मिश्रा(रेवाड़ी), द्वितीय – लक्ष्मी(रेवाड़ी) तृतीय- ईशा(बीकानेर) 10.’चित्र आधारित कविता’ – समूह-2 (कक्षा 6 से 8)’
- प्रथम: हिमेश(बाकानेर)
- द्वितीय: हेमंत(मसानी)
- तृतीय: तरुण(मसानी)
इस कार्यक्रम में प्रवक्ता सरिता यादव, सरोज यादव, इंदुबाला, राजपाल यादव का विशेष सहयोग रहा एवं समापन पर बीईओ राजेश वर्मा व प्राचार्या सरोज देवी की गरिमामय उपस्थिति रही।




राजकुमार यादव डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रशंसा पुरस्कार से हुए सम्मानित
रेवाडी, 03 सितम्बर, अभीतक: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय ने कॉलेज स्टडी, राज एजुकेशन रेवाड़ी के डायरेक्टर राज कुमार यादव के उत्कृष्ट योगदान को गर्वपूर्ण मान्यता देते हुए उन्हें दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र में काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उनके असाधारण समर्पण, पेशेवर उत्कृष्टता और निरंतर सहयोग के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार 31 अगस्त 2025 को राजधानी दिल्ली के 5 सितारा होटल में शिक्षक दिवस से पूर्व एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जो काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों का सुगम व श्रेष्ठ मार्गदर्शन और अतुलनीय सहयोग करने में श्री यादव के निरंतर अनूठे प्रयासों को मान्यता देता है, जो साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्री यादव की शैक्षणिक काउंसलिंग प्रक्रिया में विशेषज्ञता, दूरदृष्टि और विद्यार्थियों के प्रति उनकी सहयोग भरी सहानुभूति ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाया है। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा डायरेक्टर डॉ. महावीर सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी सहयोगी कैरियर काउन्सलर का एक सच्चे कर्मयोगी के रूप में प्रतिबद्धता और प्रसंशनीय सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय का मानना है कि सहयोगियों का अविस्मरणीय योगदान न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि संस्थान के लिए भी बहुत मूल्यवान है। श्री यादव के प्रयासों ने विद्यार्थियों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में अनहद मदद की है और उन्हें अपने भविष्य के लिए अच्छे से तैयार किया है। इसमें श्री यादव का यह पुरस्कार उनके सच्चे समर्पण, अथक परिश्रम और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे संस्थान में ऐसे प्रतिभाशाली और समर्पित सहयोगी हैं। राजकुमार यादव के इस पुरस्कार से न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को मान्यता मिली है, बल्कि यह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि यह योगदान आगे भी अनवरत जारी रहेगा और विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करेगा। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के इस मिशन को और भी मजबूत बनाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को गाली और राहुल गांधी तथा तेजस्वी बजाए ताली- नहीं चलेगा-नहीं चलेगा: ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
मोदी जी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान – अनिल विज’
चंडीगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली और राहुल तथा तेजस्वी बजाए ताली’- यह नहीं चलेगा-नहीं चलेगा। आज यहां जारी एक वक्तव्य में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश-प्रदेश की कुछ राजनीतिक पार्टियों ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है कि देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था खून के आंसू बहा रही है। बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री श्री मोदी की मां को गाली दी, जिसके बाद पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और बिहार की जनता से इसका जवाब मांगा क्योंकि इसका सारे देश में रोष है। श्री विज ने कहा यह गाली केवल श्री मोदी जी की मां की नहीं दी गई, यह जिस देश में माताओं को देवी की तरह पूजा जाता है, उस देश में हर माता को दी गई है, यह सारे देश की महिलाओं का अपमान है।
मोदी जी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान – विज
श्री विज ने कहा कि मोदी जी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। वहीं, इस घटना के विरोध में भाजपा द्वारा 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है, जो सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं को प्रभावित नहीं करेगा। उधर, पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मां को गाली देने वालों को भारत की धरती कभी माफ नहीं करेगी’। इस मामले में पटना की अदालत में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, और सुनवाई कल होनी है।



जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश को देखते हुए 4 सितंबर को जिले के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान व खेल स्टेडियम में अवकाश घोषित’
उपायुक्त ने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की जिलावासियों से करी अपील
संबंधित अधिकारियों से आदेश की अनुपालना तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
पंचकूला, 03 सितम्बर, अभीतक: उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचकूला जिले में भारी वर्षा के चलते सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, काॅलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, खेल स्टेडियम व आंगनवाड़ी केंद्रो में 4 सिंतबर 2025 (बुधवार) को अवकाश रहेगा। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपील की जाती है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। उपायुक्त ने बताया कि इस आदेश की अवेहलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से इस आदेश की अनुपालना तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज महिला एवं बाल विकास व सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चैधरी जी ने प्रदेश में बाढ़ और भारी वर्षा की स्थिति को देखते हुए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक ली। सभी फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे संबंधित विधायकों से समन्वय बनाकर जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही सभी उच्च अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे फील्ड पर मौजूद रहकर आवश्यक उपायों पर त्वरित कार्रवाई करें।’


अलग-अलग टीमों ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को किया काबू, पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी मे स्पेशल स्टाफ झज्जर की दो अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्थान से दो आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ झज्जर मे तैनात मुख्य सिपाही अमित कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र निवासी सुबाना, अवैध हथियार लिए हुए गांव सुबाना से बाबेपुर सड़क पर खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर शक कि बिनाह पर एक व्यक्ति को काबू किया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई जिसकी तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी आधा दर्जन के करीब अलग-अलग जिलों में लूटपाट, चोरी सहित अन्य धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही स्पेशल स्टॉफ झज्जर की दूसरी टीम में तैनात मुख्य सिपाही अमरजीत की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए संजय निवासी बालधन जिला रेवाड़ी को गांव कासनी के शराब के ठेके से कुछ दूरी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिससे एक अवैध हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी पर पहले भी जिला रेवाड़ी में तीन आपराधिक मामले और एक हत्या का मामला राजस्थान में दर्ज है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित थानों में आपराधिक मामला दर्ज करके अदालत झज्जर में पेश किया गया, अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




मकान से चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, चुराई गई एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी एक सोने का टीका बरामद’
पहले भी पकड़े गए आरोपी से तीन चांदी की अंगूठी और दो जोड़ी चांदी की पाजेब बरामद की जा चुकी है’
बहादुरगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मकान से चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक प्रमजीत ने बताया कि सुभाष निवासी लाइनपार बहादुरगढ़ ने पुलिस को शिकायत दी कि वह किसी कार्य के लिए 9 अगस्त 2025 को अपने घर पर ताला लगाकर रिश्तेदारी में गया हुआ था,जब उसने घर आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला और घर में रखी सोने, चांदी के आभूषण और नगदी नहीं मिली जिन्हें कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति अलमारी का ताला तोड़कर ले गया। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुभाष कुमार की पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रजनीश निवासी सांखोल के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से जब अनुसंधान कर्ता सुभाष कुमार ने गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी और सोने का माथा टीका एक फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ब्रांच बहादुरगढ़ में गिरवी रख रखी हैं। जिन्हें बरामद किया गया, इसके बाद आरोपी को अदालत के आदेश अनुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई की गई तो आरोपी की निशानदेही से एक सोने की अंगूठी और बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे आज अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है जिससे तीन चांदी की अंगूठी और दो जोड़ी पाजेब बरामद की जा चुकी है।

झज्जर पुलिस की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने वाले खरीदार को किया गिरफ्तार’
झज्जर, 03 सितम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में नवंबर 2022 के नशीले पदार्थों के मामले में नशीले पदार्थ को खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी दुलीना प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि नवंबर 2022 में झज्जर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा से नशीला पदार्थ गांजा गाड़ी में लेकर हांसी सप्लाई करने के लिए ले जाते हुए तीन आरोपियों को झज्जर गुरुग्राम रोड से कैंटर गाड़ी सहित काबू किया था। जब कैंटर की तलाशी ली गई तो उसके अंदर करीब ढाई सौ किलो गांजा कट्टो में भरा हुआ बरामद हुआ था। जिस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले में वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे जिन दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी दुलीना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में नशीला पदार्थ मंगवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रम निवासी सुलचानी जिला हिसार के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
बहादुरगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइन पार बहादुरगढ़ निरीक्षक प्रमजीत ने बताया कि कुलभूषण निवासी लाइन पार बहादुरगढ़ ने पुलिस को शिकायत दी कि मैंने मोबाइल की दुकान कर रखी है 15 अगस्त 2025 की रात को मैंने अपनी मोटरसाइकिल घर के भार खड़ी की थी। जो अगली सुबह वहां पर नहीं मिली जिसे कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है जिस शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में चोरी का अपराधिक मामला दर्ज किया गया दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना लाइन पार बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक मंजीत की पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की और चुराई गई मोटरसाइकिल को लावारिस हालत में थाना लाइनपार क्षेत्र से बरामद किया गया। मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित निवासी लाइन पार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




घर में घुसकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी काबू,
साल्हावास, 03 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चैकी मातनहेल की पुलिस टीम ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में एक और आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक सत्यबीर ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को गांव रेढुवास मे घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में मंजीत निवासी रेढुवास की शिकायत पर थाना सालावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी करके वारदात में प्रयोग 20 गाड़ी सहित चार लड़कों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जिसमे आगामी कार्रवाई करते हुए चैकी की पुलिस टीम ने एक और आरोपी हरिचरण निवासी रेढुवास को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी से वारदात के समय मौजूद अन्य साथियों के बारे में पता किया जाएगा।
म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
स्वच्छता अभियान के लिए नगर परिषद ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
व्हाट्सअप नंबर 8572827322 पर दे जानकारी
रेवाड़ी, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8572827322 जारी किया गया है। डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक शहर में कूड़ा करकट ईधर-उधर फैंकता दिखाई देता है तो व्हाट्सअप नंबर 8572827322 पर वीडियो भेजकर जानकारी दे सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा कूड़ा करकट फैंकने वालों के चालान किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में लगातार फिल्ड में रहकर सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर कार्य कर रही हैं। सडक से लेकर बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर निरंतर साफ-सफाई अभियान जारी है।



अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर नजर रखने के दिए गए निर्देश
जिला में जलभराव न हो इसके लिए किए जा रहे आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीसी अभिषेक मीणा ने किया दौरा
रेवाड़ी, 03 सितम्बर, अभीतक: लगातार हो रही बरसात से जिला में जलभराव जैसी स्थिति न बने इसके लिए डीसी अभिषेक मीणा ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं, जो दिन-रात बाढ़ स्थिति पर निगरानी रखते हुए आमजन की सुरक्षा का ध्यान रखेंगी। बुधवार को डीसी अभिषेक मीणा जल निकासी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए स्वयं फील्ड में निकले और उन्होंने गांव खेड़ा आलमपुर, पाल्हावास व पहराजवास सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग, जन स्वास्थ्य व शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों को जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां तुरंत प्रभाव से जल निकासी प्रबंध सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव केवल अस्थायी परेशानी नहीं है, बल्कि इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है, ऐसे में कहीं भी जलभराव न हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करते हुए वास्तविक स्थिति पर नजर रखी जाए। सभी पंप सेट लगे हुए हों और सीवरेज लाइन में किसी प्रकार की रुकावट न हो। उन्होंने बरसात में ट्रैक्टर चालित पंप सेट के साथ नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समय पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधक के लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है, जिसमें नियमित रूप से कर्मचारियों की राउंड ऑ क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या या हानि न हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन के साथ ही पशुधन की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित तरीके से कदम उठाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। डीसी ने कहा कि रेवाड़ी जिला प्रशासन बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ जैसे हालातों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सजग है।
रेवाड़ी जिला के गांवों में जल निकासी प्रबंधों को लेकर ग्रामीणों से बातचीत करते डीसी अभिषेक मीणा।
रेवाड़ी जिला से निकल रही माइनर व नहरों में बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था को देखते डीसी अभिषेक मीणा।


म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी : स्वच्छता की डगर पर जन भागीदारी के साथ आगे बढ़ रहा रेवाड़ी
शहरी क्षेत्र में सौंदर्यकरण बनाए रखने के लिए किया जा रहा है आमजन को प्रेरित
नगर परिषद नियमों की पालना न करने पर काट रही चालान
रेवाड़ी, 03 सितम्बर, अभीतक: रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र अब आमजन की भागीदारी के साथ स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा जहां प्रशासनिक स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक टीम के साथ बेहतर वातावरण बनाने की परिकल्पना को मूर्त रूप दे रहे हैं वहीं सामाजिक संगठनों सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से निरंतर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी इस पुनीत अभियान में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला में 11 सप्ताह के चलाए जा रहे शहरी स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन शहर के वार्डों में नियुक्त नोडल अधिकारियों की देखरेख में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहरों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाना है। लगातार बरसात में भी नगर परिषद की टीम द्वारा नागरिकों को अपने घर व आसपास क्षेत्र में साफ सफाई करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। सार्वजनिक स्थलों पर व सामाजिक संगठनों की बैठकों में म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी बनाने की स्वच्छता शपथ भी दिलाकर प्रतिदिन सफाई को अपनी आदत में शामिल करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता मुहिम को लेकर डीसी ने कहा कि 11 सप्ताह तक चलने वाले शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नागरिकों के जीवन में बदलाव आएगा और रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र नए स्वरूप के साथ देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह एक निरंतर प्रयास है जिसे हमें अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है और इस अभियान में सभी मिलकर कार्य करेंगे तो यह अभियान सफल साबित होगा और रेवाड़ी शहर स्वच्छता की रैंकिंग में उच्च श्रेणी में होगा। डीसी ने बताया कि इस अभियान में आम नागरिकों, आरडब्ल्यूए, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठन, धार्मिक स्थल, सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के बिना स्वच्छता का लक्ष्य अधूरा है, इसलिए सभी संगठनों और नागरिकों से अपील है कि वे मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के संकल्प को साकार करें। इस अभियान के तहत शहर के सभी 31 वार्डों में नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में सामाजिक एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के महत्व के प्रति किया जागरूक
डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने शहरी क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता अभियान के बारे में बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वार्ड की गलियों में कूड़ा उठान प्रक्रिया, कूड़े करकट के ढेर को साफ करने, आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की टीम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना है। नगर परिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों के प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है और अब सभी के सांझे प्रयास से स्वच्छता की ओर रेवाड़ी उम्दा ढंग से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठान का कार्य कर रही है वहीं मार्केट में नियमों की अवहेलना करने वालों के पहले सचेत किया जाता है किंतु फिर भी नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शहर में आमजन की सुविधा के लिए मुख्य मार्गों से मार्केट में अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है।

अवैध खनन की मॉनिटरिंग के साथ वैध परमिट की हो रही है जांच
वैध परमिट और निर्धारित नियमों की पालना करें खनिज परिवहन, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
खनन विभाग की टीम निरंतर कर रही है मोनिटरिंग
रेवाड़ी, 03 सितम्बर, अभीतक: रेवाड़ी जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो और वैध परमिट के साथ निर्धारित नियमों की पालना करते हुए खनिज परिवहन चलें, इसके लिए खनन विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार और डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में रेवाड़ी जिला के खनन विभाग के अधिकारी दिन रात हर खनन गतिविधि व खनिज वाहनों की परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि जिला में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है और वे स्वयं अपनी टीम के साथ विभाग द्वारा राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों की जांच निरन्तर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देर रात कई मालवाहक वाहनों की जांच की गई और खनिज परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई जिसमें 6 वाहनों को निर्धारित नियमों की पालना न करने पर जब्त किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सभी मालवाहक गाडियों की चेकिंग के साथ-साथ उसमें कितना सामान ले जाया जा रहा है और बिल भी जितना सामान गाड़ी में है, उसी के अनुसार बिल बने हैं या नहीं इस बारे जांच की गई। जिला खनन अधिकारी ने कहा कि मिट्टी के अवैध खनन अगर कोई करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से ऐसा करने वालों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना देने का भी आह्वान किया। इसके अलावा माइनिंग विभाग के पास अवैध खदान व मिट्टी खनन के संदर्भ में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो विभाग की निरीक्षण टीम और राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला से निकल रहे राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के साथ संपर्क सडको की मॉनिटरिंग हो रही है। उन्होंने ट्रांसपोर्टर से आह्वान किया कि बिना परमिट के वाहन सडकों पर न लाएं अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डीएलएसए सचिव अमित वर्मा की अध्यक्षता में जिला जेल में हुई लोक अदालत
रेवाड़ी, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी सचिव अमित वर्मा के द्वारा जिला जेल रेवाड़ी में लोक अदालत का आयोजन किया गया तथा इस दौरान उन्होंने जिला जेल का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा जेल में चलाए जा रहे क्लिनिक में रजिस्टर भी जांचें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमित वर्मा ने बताया कि कोई भी सजायाफ्ता कैदी अपनी अपील फाइल करना चाहते हैं तो उसका विवरण भी रजिस्टर में रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना भिजवाए तथा जेल अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की डॉन योजना ड्रग जागरूकता और कल्याण नेविगेशन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव एवं सीजेएम अमित वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। नशा मुक्ति केंद्र में जोगिंदर सिंह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एवं वोकेशनल काउंसलर ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में 5 रोगी फिलहाल उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि संदीपा काउंसलर द्वारा रोगियों की समय समय पर काउंसलिंग की जाती है तथा उन्हें नशा छोड़ने के प्रति जागरूक किया जाता है। इस निरीक्षण में सीजेएम अमित वर्मा ने बताया कि कानूनी सहायता और उनकी सेवाओं के बारे में सभी को जागरूक किया जाए ताकि कानून की सहायता का लाभ उठा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना व साथ में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास करता है। इस दौरान अमित वर्मा ने सभी को नशा न करने के बारे में प्रेरित किया तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में उनको अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि लीगल एड द्वारा सीनियर सिटीजन, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों व तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले सभी व्यक्तियों को निशुल्क में कानूनी सहायता दी जाती है और कोई भी जन कानूनी सहायता के लिए उपमंडल विधिक सेवा समिति या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकता है। इसके अलावा सीजेएम ने यह भी बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220 062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2025-26 के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आज ऑनलाइन ड्रा
रेवाड़ी, 03 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि राष्टड्ढ्रीय कृषि विकास योजना के घटक फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2025-26 के तहत कृषि यन्त्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए 20 अगस्त तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन आमत्रित किये गये थे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कृषि यन्त्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी के द्वारा 4 सितंबर को दोपहर 12रू30 बजे लघु सचिवालय सभागार कमरा नंबर 203 में लाभार्थियों का चयन ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसानों को कृषि यन्त्रों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। आवेदन करने वाले सभी किसान 4 सितंबर को होने वाले ऑनलाइन ड्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित है।
रावमावि बाल में स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक
रेवाड़ी, 03 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार व डीएमसी ब्रह्म प्रकाश के मार्गदर्शन में नगर परिषद रेवाड़ी विभाग की टीम द्वारा शहर को साफ सुथरा रखने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है, ताकि म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी की मुहिम सार्थक सिद्ध हो सके। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार द्वारा बुधवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बाल) रेवाड़ी में स्वच्छता के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया तथा इस बारे में शपथ भी दिलाई गई और गंदगी ना फैलाने बारे भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम में सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मेरा शहर मेरी जिम्मेवारी को समझते हुए शहरी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसमें हर गली, मोहल्ला व हर मकान स्वच्छ दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी अपने-अपने घर व घरों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और कहीं भी कूड़ा करकट न फैंके। उन्होंने कहा कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले और कचरा उठाने वाली गाड़ी में डाले।
सीआईएसएफ ने पहली बार महिला कमांडो इकाई का किया गठन’
चंडीगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) अपनी पहली महिला कमांडो टीम को मुख्य परिचालन में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) में महिला कमांडो का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। यह 8 सप्ताह का कमांडो कोर्स महिला कर्मियों को उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों और संयंत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की ड्यूटी के लिए तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शारीरिक फिटनेस और हथियार प्रशिक्षण, तनाव के दौरान लाइव-फायर अभ्यास, दौड़, बाधा दौड़, रैपलिंग जैसे व्यायाम, जंगलों में जीवन रक्षा प्रशिक्षण और विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने और टीम वर्क की क्षमता का परीक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 महिलाओं का पहला बैच,जो वर्तमान में विभिन्न हवाई अड्डों पर 11 अगस्त, 2025 से तैनात है और 4 अक्टूबर, 2025 तक प्रशिक्षण लेगा। उसके बाद 6 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक दूसरा बैच प्रशिक्षण लेगा। शुरुआती चरण में, विभिन्न विमानन सुरक्षा समूहों (एएसजी) और संवेदनशील सीआईएसएफ इकाइयों की कम से कम 100 महिलाएं इस कार्यक्रम को पूरा करेंगी। उन्होंने बताया कि बल ऐसे सभी महिला-प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम का नियमित हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें मुख्य रूप से हवाई अड्डों पर और उसके बाद अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर तैनात किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच देश की विधायी संस्थाएं हों सशक्त – हरविन्द्र कल्याण’
करनाल में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष
चंडीगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने करनाल में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि विधायी संस्थाएं सशक्त हों। इसके लिए आमजन की इन विधायी संस्थाओं के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। श्री हरविन्द्र कल्याण ने करनाल में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने बजट सत्र में यह घोषणा की कि लोकसभा से जो भी विषय आएंगे, हरियाणा विधानसभा उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेगी, इसमें हरियाणा सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता के महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी।
74वें संशोधन पर कुछ राज्यों में काम हुआ शुरू
श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि इस दो दिवसीय बैठक में नए-नए प्रोजेक्ट, नई-नई व्यवस्थाओं और बेहतर कार्यों पर चर्चा की गई है। संविधान के 74वें संशोधन की बात यहां की गई, कुछ राज्यों में इसकी शुरुआत हो गई है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री के रूप में हरियाणा को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया। हरियाणा में उन्होंने व्यवस्थाओं को बदला और मजबूत किया। थ्री-टियर सिस्टम मजबूत हो, इसके लिए काम किया। मेयर के सीधे चुनाव, पढ़ी लिखी पंचायतें आदि के फैसले लिए। इन फैसलों ने भारतवर्ष को रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि विधायी संस्थाएं मजबूत हों। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम वन नेशन-वन म्युनिसिपालिटी की बात करते हैं। यह कॉमन प्लेटफॉर्म की कल्पना है। देश में कितने राज्य हैं, कितने शहर हैं। असम में क्या अच्छा कार्य हो रहा है, उसकी जानकारी हरियाणा को होनी चाहिए। इसी तरह हरियाणा में क्या अच्छा कार्य हो रहा है, इसकी जानकारी दूसरे राज्यों को होनी चाहिए। हम एक-दूसरे के सहयोग से, एक दूसरे से नवाचार सीखते हुए, लोकहित को साधने का काम करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व्यवस्था सुधार के लिए वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं। इससे धन की बर्बादी रुकेगी, चुनाव की वजह से आचार संहिता लगती है और विकास कार्य रूकते हैं, इनमें सुधार होगा। वन नेशन-वन टैक्स के रूप में जीएसटी दिया। प्रधानमंत्री ने वन नेशन- वन लेजिस्लेशन के लिए भी सभी राज्यों से आह्वान किया। उन्होंने व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समाज को मजबूत करने व सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाए।
हिसार में 11 केवी लाईन के संपर्क में आने से तीन लोगों की मृत्यु के मामले में एक कनिष्ठ अभियंता को किया गया निलंबित: अनिल विज’
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आदेश किए जारी’
इस मामले में समिति कर रही जांच, जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट की जाएगी प्रस्तुत: विज ’
चंडीगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज हिसार में 11 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आने से तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया है। श्री विज ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा इस गंभीर मामले को देखते हुए एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित भी कर दिया गया है। श्री विज ने मीडिया कर्मियों को इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हिसार में 11 केवी की बिजली की लाइन के संपर्क में आने से तीन लोगों की जान जाने के मामले के अंतर्गत एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है तथा अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, इस मामले में निदेशक संचालन और निदेशक परियोजना की एक समिति जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। श्री विज ने बताया कि हिसार के कुछ सब-स्टेशन पानी में डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी बारिश के सीजन से पहले ऐसे सभी सब-स्टेशनों का अध्ययन करवाया जाएगा कि किस-किस सबस्टेशन में पानी आता है। ऐसे सभी सब स्टेशनों के फलोर लेवल को ऊंचा किया जाएगा ताकि सब-स्टेशन में पानी न आ सके। श्री विज ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं, क्योंकि सब-स्टेशन में पानी आने से सब-स्टेशन खराब हो सकता है और बिजली बाधित हो सकती है।
हरियाणा को एमबीबीएस की 200 सीटों की मिली सौगात’
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का जताया आभार
आरती सिंह राव ने 19 अगस्त को लिखा था पत्र’
भिवानी तथा कोरियावास मैडिकल कॉलेज में इसी सत्र से होंगे एडमिशन’
चंडीगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयास रंग लाए और उनके पत्र लिखने के मात्र 13 दिन में हरियाणा को एमबीबीएस की 200 सीटों की सौगात मिल गई। अब हरियाणा के जो प्रतिभावान विद्यार्थी नीट के एग्जाम में मेरिट में आए थे उनका अपने प्रदेश में ही एडमिशन लेने का सपना साकार हो सकेगा। आरती सिंह राव ने भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) मैडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100 -100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति देने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने गत 19 अगस्त 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिख कर नवनिर्मित ष् पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मैडिकल कॉलेज भिवानीष् तथा ष् महर्षि च्यवन मैडिकल कॉलेज कोरियावास (महेंद्रगढ़)ष् में एमबीबीएस में इसी शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया था। इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया गया, जिसकी बदौलत इन दोनों कॉलेजों में 100 -100 सीटों पर एडमिशन के लिए ष्राष्ट्रीय चिकित्सा आयोगष् से अनुमति पत्र मिल गया है। आरती सिंह राव ने कहा कि अब इन दोनों कॉलेजों में जहां नीट के एग्जाम में मेरिट में आने वाले हरियाणा के युवाओं को अपने प्रदेश में ही अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने का सपना साकार होगा, वहीं इन कॉलेजों के शुरू होने से मैडिकल कॉलेज के अलावा आस -पास के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार अपनी योजना के मुताबिक राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।
खजाना एवं लेखा, लोकल ऑडिट के अधिकारियों को हरियाणा सरकार के निर्देश’
बिल प्रक्रिया, अनुमोदन सम्बन्धी कार्य एचईडब्ल्यूपी पोर्टल के माध्यम करें’
चंडीगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं में तैनात खजाना एवं लेखा विभाग तथा स्थानीय लेखा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी प्रकार की भौतिक फाइल प्रक्रिया को बंद करें और बिल प्रक्रिया और अनुमोदन से सम्बन्धित सभी कार्य केवल हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स (एचईडब्ल्यूपी पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएं। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व भी है, ने इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार, सरकार ने पाया है कि फाइलों का भौतिक रूप से आदान-प्रदान न केवल विलंब का कारण बनता है बल्कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुशासन स्थापित करने के उद्देश्य को भी बाधित करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के विभिन्न नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं में तैनात खजाना एवं लेखा विभाग तथा स्थानीय लेखा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अब किसी भी प्रकार की भौतिक फाइल प्रक्रिया को बंद करें और सभी बिल संबंधी कार्यवाही, अनुमोदन तथा कार्यों की निगरानी केवल एचईडब्ल्यूपी पोर्टल के माध्यम से ही की जाए। पत्र में कहा गया है कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
25 सितम्बर से संचालित होंगी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की पूरक परीक्षाएं’
चंडीगढ़, 03 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की पूरक परीक्षाएं 25 सितम्बर से आरम्भ होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट ूूू.इेमी.वतह.पद पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) सीटीपी, ओसीटीपी, रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षाएं 25 सितम्बर से आरम्भ होकर 18 अक्तूबर, 2025 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं भी 25 सितम्बर से आरम्भ होकर 03 अक्तूबर, 2025 तक तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिकध्मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 18 अक्तूबर, 2025 तक संचालित होंगी। सभी परीक्षाओं का समय दोपहर 02ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक रहेगा।