



जीएसटी दरों में सुधार से मिलेगा हर वर्ग को लाभ – धनखड़
पीएम मोदी ने दिवाली से पहले ही दिया देशवासियों को दिवाली का तोहफा
औमप्रकाश धनखड़ ने 56 वीं जीएसटी परिषद बैठक के फैसलों को बताया ऐतिहासिक’
खाद्य पदार्थ, ट्रैक्टर सहित खेती उपकरण, जैव कीटनाशक, दवाइयां, खिलौने, बीमा, नवीकरणीय ऊर्जा, हस्त करघा, ऑटोमोटिव, उर्वरक सहित सैकड़ों वस्तुओं के दाम होंगे कम
वोकल फॉर लोकल की धारणा आगे बढ़ेगी, युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए इन्हें ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव डालने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और परिषद के सभी सदस्यों के दूरदर्शी नेतृत्व में लिए गए निर्णय किसानों, आम नागरिकों,उद्योगों और व्यापार जगत सहित हर वर्ग को बड़ी राहत देने वाले हैं। जीएसटी कम होने आम आदमी क्रय शक्ति बढेगी और उत्पादन भी बढेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लगातार आम नागरिक के जीवन को सरल और सुविधायुक्त बनाने के निर्णय लिए हैं। देश भर में इन निर्णयों का स्वागत हुआ है। राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि जीएसटी दरों का युक्तिकरण कर अब प्रमुख दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू होंगी। जीएसटी की 12 और 28 प्रतिशत वाला दरें समाप्त कर दी गई हैं। इससे कर प्रणाली और सरल होगी। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर घटाकर चरणबद्ध तरीके से जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने का काम किया गया है। खाद्य वस्तुओं, दुग्ध उत्पादों और पैकेज्ड फूड पर जीएसटी दरों में कमी की गई है। मक्खन व ड्राई फ्रूट्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। कई खाद्य पदार्थों पर जीएसटी खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कई राहतकारी फैसले लिए गए है। कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पार्ट्स, सिंचाई व जुताई मशीनों पर कर कम किया गया है। उर्वरक और जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी दरों में कमी की गई है। ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। वस्त्र उद्योग व छोटे व्यापारियों को भी इन फैसलों से लाभ होगा। करों में राहत मिलने से उनके कारोबार की लागत घटेगी और प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ेगी। श्री धनखड़ ने कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार की आमजन, किसानों और उद्योग जगत के प्रति संवेदनशीलता और दूरदृष्टि को दर्शाते हैं। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, रोजगार सृजन होगा और हरियाणा सहित पूरे देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि दवाइयों की कर दरें कम होने से सस्ती होंगी, बीमा प्रीमियम सस्ता होगा। किताब कॉपियां सस्ती होने से छात्रों को राहत मिली है। यह सुधार नये भारत की ओर बढ़ते कदम जहां हर नागरिक विकास सुनिश्चित है। यह निर्णय देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा वहीं अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करेगा। ये सुधार वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की भारत आर्थिक क्षमता को मजबूत करना भी है। रोजगार सृजन भी होगा। उन्होंने कहा कि देश इन बदलावों से एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा की ओर तेजी से आगे बढ़ा है।

आपदा की स्थिति में मदद के लिए आगे आए पूर्व नौ सैनिक
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल से मिला नेवल वैट्रन्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
डीसी ने जरूरत अनुरूप सहायता के लिए पूर्व नौ सैनिकों व एम.आर. स्विमिंग पूल की गोताखोर टीम को किया आश्वस्त
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: लघु सचिवालय में गुरुवार को नेवल वैट्रन्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय पूनिया के नेतृत्व में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल से मिला और जरूरत पड़ने पर एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रशासन के समक्ष सहयोग की बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को अवगत कराया कि जिला में भारी बारिश के चलते जल भराव की स्थिति में वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं, चूंकि उन्होंने नौ सेना में सेवा की है,जिसमें अधिकांश कार्य पानी से जुड़ी गतिविधियों में रहता है। संगठन के प्रधान विजय पूनिया ने बताया कि एसोसिएशन व एम.आर. स्विमिंग पूल की गोताखोर टीम के सदस्य भी किसी बाढ़ जैसी विपत्ति के समय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे। टीम द्वारा लोगों की जान बचाने एवं आपदा प्रबंधन में सहयोग देने के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे। टीम द्वारा लोगों की जान बचाने एवं आपदा प्रबंधन में सहयोग देने के लिए वे तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि क्लब एवं एम.आर. स्विमिंग पूल की गोताखोर टीम आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों में दक्ष है। प्रशासन के साथ मिलकर टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी। दूसरी ओर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन द्वारा आपात स्थिति से निपटने में अगर जरूरत पड़ी तो वे एसोसिएशन व एम.आर. स्विमिंग पूल की गोताखोर टीम का सहयोग लेंगे। इस अवसर पर विजेंद्र सिंह,अमित कुमार,जितेंद्र सिंह,प्रवीण सहरावत,आनंद कुमार,राजेश कुमार,रमेश चंद्र,अमरेश कोडान सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
5 सितम्बर 2025 को संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे जोगेंद्र वर्मा’
झज्जऱ, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सेवा स्वर्णकार संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री जोगेंद्र वर्मा का झज्जर आगमन 5 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे हो रहा है। सबसे पहले ऐतिहासिक शहर बेरी के पवित्र माता भीमेश्वरी मन्दिर के श्री चरणों में शीश झुका कर माता रानी का आशीर्वाद लेंगे और अपनी संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद वो झज्जर के लिए रवाना होंगे। प्रातः 11 बजे मन्दिर और धर्मशाला सुनारो वाली में श्री जोगेंद्र वर्मा जी का भव्य स्वागत होगा। इस संकल्प यात्रा में पूरे प्रदेश के स्वर्णकार समाज को विकसित, समृद्ध बनाने का संकल्प लिया जाएगा और स्वर्णकार समाज को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जयपाल लांबा भी मौजूद रहेंगे। जिला झज्जर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष नरेश दुजाना और तहसील झज्जर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष डाक्टर सुभाष वर्मा ने समस्त स्वर्णकार समाज से एकजुट होकर इस संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है।




लघु सचिवालय में खुला उपडाकघर,डाक सेवाओं का मिलेगा लाभ – अजय तेवतिया
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने किया उपडाकघर का लोकार्पण
बहादुरगढ, 04 सितम्बर, अभीतक: उपमंडल लघु सचिवालय स्थित अंत्योदय सरल केंद्र में गुरूवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया ने उप डाकघर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम नसीब कुमार रहे। मुख्य अतिथि एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा कि लघु सचिवालय में उप डाकघर की शाखा खुलने से सचिवालय व आस पास के नागरिको को बैंकिंग सुविधाएं, डाक बुकिंग व डाक जीवन बीमा जैसी अन्य लाभकारी सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि न्यायिक परिसर के अलावा लघु सचिवालय में सरकारी कार्यालयों के अलावा आमजन भी को भी डाक सेवा से जुड़े कार्यों के लिए शहर के डाकघर में नहीं जाना पड़ेगा,जिससे उनकी समय की बचत होगी। उन्हें अब सभी डाकघर की सेवाएं उप डाकघर में भी उपलब्ध होंगी। मुख्य अतिथि ने डाकविभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की। इस बीच अधीक्षक डाकघर दिनेश कुमार ने विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उप डाकघर में आज से ही काम शुरू हो गया है इसका समय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर सिविल जज जूनियर डिवीजन बहादुरगढ सुश्री सुमन, सिविल जज जूनियर डिवीजन बहादुरगढ़ सुश्री आशिमा गर्ग, सिविल जज जूनियर डिवीजन बहादुरगढ सुश्री मनीषा, बहादुरगढ़, बार एसोसिएशन प्रधान रवीन छिल्लर, तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार अनिल कुमार, ओमप्रकाश सहायक अधीक्षक रोहतक, जितेंद्र राजन सहायक अधीक्षक बहादुरगढ़ उपमंडल, मोहित बंसल निरीक्षक डाकघर (जन शिकायते) रोहतक, दीपक मल्होत्रा डाकपाल प्रधान डाकघर बहादुरगढ़, संजीव कुमार डिप्टी पोस्टमॉस्टर बहादुरगढ़, पवन कपूर उपडाकपाल लघु सचिवालय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सरकार ने झज्जर के सभी गांवों के लिए खोला ई क्षतिपूर्ति पोर्टल
अब किसान पोर्टल पर 15 सितंबर तक फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने अत्यधिक बारिश के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। किसान इस पोर्टल पर आगामी 15 सितंबर तक अपनी फसल खराबे की पूरी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। किसान स्वयं, सीएससी सेंटर के माध्यम फसल खराबे की रिपोर्ट दर्ज कर सकेंगे। दर्ज रिपोर्ट का राजस्व विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त स्वप्निल पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जिला झज्जर के सभी गांव के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट दर्ज अपलोड करने के लिए खोला गया है। अगर किसी किसान की फसल जलभराव के कारण खराब हुई है तो वह अपनी जानकारी इस पोर्टल पर दे सकता है। ताकि सरकार द्वारा आपदा राहत नीति के तहत प्रभावित किसानों को समय पर नुकसान की भरपाई की जा सके।




स्वच्छता में झज्जर को अग्रणी बनाने में हर वर्ग बने सहभागी – डीसी
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत झज्जर,बहादुरगढ व बेरी शहरी क्षेत्रों में
स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां जारी
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के नेतृत्व में हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत जिलाभर में नियमित रूप से स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां जारी हैं,प्रतिदिन शैडयूल के अनुरूप शहरों में न केवल आमजन को स्वच्छता कार्यो में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है,साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने पर बल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आदेश अनुसार हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान- 2025 चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला झज्जर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा प्रत्येक शहर का एतिहासिक दृष्टि से अपना महत्व है और शहरों को स्वच्छता के मामले में आगे लेकर जाना प्रत्येक शहरवासी का नैतिक दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के चलते प्रत्येक वार्डों में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि सफाई के मामले में अग्रणी बनाने का कार्य हम सब को मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर गंदगी रहती है,ऐसे स्थानों की सफाई करवाते हुए सौदर्यीकरण करना है। उन्होंने दुकानों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे को सही स्थान पर डालने और वाहनों की पार्किंग सही जगह पर करने को अपनी आदतों में शुमार करना चाहिए। डीसी ने कहा कि स्वच्छता अभियान बारिश की चुनौतियों के बीच भी प्राथमिकता पर है, ताकि शहर की साफ-सफाई और नागरिकों का स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके। डीसी ने बताया कि नालों की नियमित सफाई और कचरे का उचित निपटान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। डीसी ने निर्देश दिए हैं कि बारिश के कारण कचरे के जमाव से नालों में रुकावट न आए, और जल निकासी की प्रक्रिया सुचारू रहे इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि सफाई अभियान में सहयोग करें।

समाधान शिविर में सुनी गई 25 शिकायतें, एडीसी ने की शिकायतों पर सुनवाई
जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि रहे शिविर में मौजूद
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में गुरुवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर डीसीपी लोगेश कुमार पी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला स्तरीय समाधान शिविर में कुल 25 शिकायतें दर्ज हुईं जिन्हें गंभीरता से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि भी मौजूद रहे। एडीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निपटारा करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्ष समाधान शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ताकि नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही हल किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मामलों में शिकायतें बार-बार खुलती हैं, उनमें विभागाध्यक्ष स्वयं जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में पहुंचे नागरिकों ने समस्याओं को साझा कर जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी प्रदीप कुमार, डीआरओ मनवीर सांगवान, डीडीपीओ निशा तंवर, कष्ट निवारण समिति सदस्य गौरव सैनी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुमित कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ टीएस बागड़ी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र देने के लिए हुआ ऑनलाइन ड्रा
ड्रा में चयनित 383 किसान 25 सितंबर तक खरीद सकेंगे कृषि यंत्र
जिलाभर के 1151 किसानों ने 16 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए किये थे आवेदन
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र देने के लिए ऑनलाइन ड्रा का आयोजन किया गया। यह ड्रा एडीसी जगनिवास की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की देखरेख में किया गया। इसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने भाग लिया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ जितेन्द्र अहलावत ने बताया कि यह ड्रा ऑनलाइन किया गया। इसमें फाइनल ड्रा से पहले चार ट्रायल किए गए, जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई। जिले में 1151 किसानों ने लोडर,सुपर सीडर,जीरो टिलेज,रिपरवाईंडर,एमबी प्लो सहित 16 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए 20 अगस्त तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें से 383 किसानों का चयन किया गया। जिन किसानों का चयन किया गया। उन किसानों की सूची सहायक कृषि अभियंता झज्जर के कार्यालय में चस्पा कर दी गई है, ताकि कोई भी किसान चयन के लिए अपना नाम देख सकता है। इस बीच सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला ने बताया कि जिन किसानों का चयन हुआ है, ऐसे सभी किसान आठ सितंबर तक अपने जरूरी दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता कार्यालय झज्जर में जमा कराएं। चयनित किसान के लिए मशीन खरीदने हेतु कृषि विभाग द्वारा 25 सितंबर अंतिम तारीख तय की गई है और 30 सितंबर 2025 तक सभी चयनित किसान मशीन खरीदने के बाद अपने बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवाएं, ताकि धान कटाई के सीजन में मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग हो सके। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि जिन किसानों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान उक्त स्कीम के अंतर्गत लाभ लिया है,उन्हें स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। इस अवसर पर एलडीएम विजय सिंह तथा कृषि विज्ञान केंद्र से डा. राजेश कुमार,जिला बागवानी अधिकारी डॉ राजेंद्र लाठर, एसडीओ डॉ जगजीत सांगवान सहित प्रगतिशील किसान अशोक, श्योराज, सोनूू आदि मौजूद रहे।
झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवर्तन परिमंडल कार्यालय झज्जर में शुक्रवार 5 सितंबर को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक झज्जर शहर, सब अर्बन सब डिवीजन झज्जर, बादली व माछरौली सब डिवीजन क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकर) सुनी जाएंगी, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिविजन झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्ट न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन बिजली उपभोक्ता फोरम के समक्ष रख सकते हैं।
बेरी में आज (5 सितंबर को) लगेगी बिजली अदालत, उपभोक्ताओं की सुनी जाएंगी समस्याएं
बेरी, 04 सितम्बर, अभीतक: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बेरी डिवीजन के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु (5 सितंबर, शुक्रवार को) कार्यकारी अभियंता, प्रवर्तन परिमंडल, यूएचबीवीएन बेरी के कार्यालय में बिजली अदालत लगेगी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों का निदान किया जाएगा। कार्यकारी अभियंता अमीत गर्ग ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बेरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिजली और बिल संबंधी समस्याओं (बिजली चोरी को छोडकर) मामलों की सुनवाई होगी। यदि कोई उपभोक्ता उपमंडल अभियंता के निर्णय से असंतुष्ट रहता है, तो वह अपनी शिकायत को चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक अदालती प्रक्रियाओं से बचने में सहायता मिलेगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सकेगा।






म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
स्वच्छता मुहिम में बाधा डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा – प्रशासन मानवीय आधार पर स्वच्छ वातावरण बनाने में निभा रहा है जिम्मेदारी
वार्ड स्तर पर हो रही मॉनिटरिंग में नियमों की अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई
रेवाड़ी, 04 सितम्बर, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी अभियान आमजन से जुड़ा अभियान है जिसमें प्रशासनिक स्तर पर मानवीय आधार पर सभी अधिकारी-कर्मचारी अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। स्वच्छता की दिशा में उठाए जा रहे कदमों में यदि कोई इस अभियान में बाधा डालने का प्रयास करता है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में कार्य करेगा। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी ने आह्वान किया कि जनहितकारी कदम में आमजन का सहयोग रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण में अहम है, ऐसे में सभी नागरिक सभ्य समाज के रूप में अपनी भागीदारी निभाएं।
स्वच्छता दूत के रूप में फील्ड में उतर रहे हैं नोडल अधिकारी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में शहरी स्वच्छता अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था पूर्ण प्रबंधन के साथ ही सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए प्रशासन की ओर से वार्ड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी स्वच्छता दूत के रूप में फील्ड में पहुंचकर गणमान्य लोगों के साथ मेरा वार्ड-सबसे साफ वार्ड करने के लिए सक्रियता बरत रहे हैं। वहीं नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा शहर में साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा रहा है। डीसी ने बताया कि मार्केट क्षेत्र में विशेष तौर पर आबकारी एवं कराधान विभाग से संबंधित अधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी दी जा रही है और मार्केट में स्वच्छता के साथ ही हर पहलू पर नियमों की पालना सुनिश्चित हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वार्ड की गलियों में कूड़ा उठान प्रक्रिया, कूड़े करकट के ढेर को साफ करने, आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं। म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए आगामी 11 सप्ताह तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी वार्डो में नालियों की साफ-सफाई की जा रही है और नगर वासियों को सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गलियों व कॉलोनियों में जहां भी गंदगी देखने को मिलती है वहीं नियुक्त नोडल अधिकारी टीम के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सफाई करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सके। शहर की सडकों पर लोगों द्वारा नालों पर अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है और निर्धारित मापदंड पूरे न करने वाले पॉलिथीन का उपयोग करने पर चालान भी किए जा रहे हैं।
कूड़ा फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना-डीएमसी
जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए शहरी स्वच्छता अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान के तहत परिषद के अधिकारी और कर्मचारी वार्डों में जाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उन्हें खुले में कूड़ा फैंकने से रोक रहे हैं। डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह पर नगर परिषद के कर्मचारी लोगों को अपने घर का कूड़ा बाहर सडकों या नालियों में न फेंके बल्कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन में ही कूड़ा डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है नगर परिषद द्वारा रेवाड़ी क्षेत्र के सभी 31 वार्डों व नगर पालिका क्षेत्र धारूहेड़ा व बावल को गंदगी मुक्त बनाना। नगरपरिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि इस मुहिम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है और पौधरोपण करते हुए स्वच्छता मुहिम में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
शहर में सफाई के लिए व्हाट्सअप नंबर पर दें सूचना
डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8572827322 जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक शहर में कूड़ा करकट ईधर-उधर फेंकते दिखाई देता है तो सभ्य नागरिक के रूप में कोई भी व्यक्ति वाट्सअप नंबर 8572827322 पर वीडियो भेजकर जानकारी दे सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा कूड़ा करकट फेंकने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में लगातार फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर कार्य कर रही हैं। सडक से लेकर बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर निरंतर साफ-सफाई अभियान जारी है।

समाधान शिविर से जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का हो रहा है निदान – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें, मौके पर समाधान के दिए आदेश
रेवाड़ी, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों के निदान का केंद्र बिंदु बन रहे हैं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो और कोई भी मामला लंबित न रहे। डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए लोगों को संतोषजनक जवाब दे रहे थे। डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में आए नागरिकों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिसमें जल आपूर्ति, पहचान पत्र में नाम दर्ज, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, नगर परिषद से संबंधित और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं सामने आई, जिनको डीसी ने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। समाधान शिविर में सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय के पास पार्क पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने एचएसवीपी के अधिकारियों को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। गांव ठोठवाल में बीपीएल कॉलोनी की मेन वायर पर गिरे हुए पेड़ को हटवाने के लिए डीसी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव नैचाना से बावल रोड़ पर सडकों में बने गड्डड्ढ की मरम्मत करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। गोकलगढ़ में बरसात के पानी भराव की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को पानी निकासी का प्रबंध करने के निर्देश दिए। गांव गोकलगढ़ में बाईपास की ग्रीन बेल्ट पर हो रहे कब्जे पर डीसी ने संबंधित अधिकारी को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। शहर के लक्ष्मीनगर में पीने के पानी की शिकायत पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच करते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की जिंदगी से खिलवाड़ न करते हुए सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारी पूरी जिम्मेवारी से कार्य करें। डीसी ने समाधान शिविर में सभी पटवारियों को गांव-गांव जाकर नंबरदार व सरपंचों को खराब हुई फसल की जांच करते हुए रिपोर्ट तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। इस अवसर पर एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।




सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक सतीश जोशी को पुत्र शोक
अनिमेष का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
विभागीय अधिकारियों ने जताया शोक
रेवाड़ी, 04 सितम्बर, अभीतक: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक सतीश कुमार जोशी के कनिष्ठ पुत्र अनिमेष जोशी का निधन हो गया है। अनिमेष की आयु 43 वर्ष की थी वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। शहर के प्रबुद्ध नागरिक व स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामेश्वर दयाल जोशी के पुत्र सतीश कुमार जोशी के छोटे बेटे अनिमेष जोशी का गुरुवार की सुबह देहावसान हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था। अनिमेष का व्यक्तित्व काफी मिलनसार और हंसमुख था। सतीश कुमार जोशी के दो बेटों में अनिमेष उनका छोटा बेटा था। उनके निधन पर रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिला के मौजिज व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। गमगीन माहौल के बीच सोलाराई श्मशान घाट में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। अनिमेष के निधन पर सूचना, जनसंपर्क भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा.अमित कुमार अग्रवाल, महानिदेशक के.एम.पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक प्रशासन वर्षा खांगवाल, अतिरिक्त निदेशक क्षेत्र रणबीर सिंह सांगवान, अतिरिक्त निदेशक प्रेस डा.साहिब राम गोदारा, संयुक्त निदेशक राज सिंह कादियान, संयुक्त निदेशक नीरज कुमार, उप निदेशक प्रेस देवेंद्र शर्मा व सीमा अरोड़ा, अमित पंवार, डीआईपीआरओ रेवाड़ी दिनेश कुमार, पूर्व डीआईपीआरओ महावीर प्रसाद अग्रवाल, पूर्व डीआईपीआरओ जे.पी.यादव, कोसली एआईपीआरओ अभिसार कौशिक व पूर्व एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों ने गहरा शोक जताते हुए पीडित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के तहत लोगों को किया जागरूक
रेवाड़ी, 04 सितम्बर, अभीतक: स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरावड़ा में आठ सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत नेत्रदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नेत्र विशेषज्ञ डा. नवीन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया से जाने के बाद एक व्यक्ति दो लोगों के जीवन में रोशनी दे सकता है। कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी उम्र का हो वह अपनी आंखें दान कर सकता है। नेत्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 112 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800114770 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जागरूकता कैंप में लोगों को नजदीक के चश्मे भी वितरित किए गए तथा 15 लोगों ने नेत्रदान करने बारे फार्म भी भरे। जागरूकता कैंप में डा. निशा, डा. राहुल व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

शासन प्रशासन पूरी तरह से सजग और हर संभव मदद को तैयार – डीसी
जिलावासी बरसात से पैनिक ना हों जल निकासी समुचित व्यवस्था की जा रही है
मुंगेशपुर ड्रेन किनारों को ठीक किया गया अब तटबंधों की मजबूती के लिए सेना की ली जाएगी मदद
जरूरी होने पर यात्रा करें, वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दें
बहादुरगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि जिला में भारी बारिश से पैदा जलभराव की स्थिति में आमजन को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अब की बार बरसात पिछले वर्षों से अधिक हो रही है। जिला में ओवरफ्लो हुई मुंगेशपुर ड्रेन के कट को रोक दिया गया है,तथा तटबंधों को मजबूत करने के लिए एसडीआरएफ के साथ सेना की मदद ली जाएगी। सेना की टुकड़ी शुक्रवार की सुबह बहादुरगढ़ पहुंच रही है। डीसी ने कहा कि 1995 में आई भारी बारिश के बाद इस बार ज्यादा बारिश हुई है,जिससे ड्रेन में पानी की बहाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर सम्बंधित विभाग सक्रियता के साथ जल निकासी कार्यों में लगे हुए हैं। सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेनों की सफाई और पानी की निकासी कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर हालात को काबू में लाने के प्रयास कर रहा है और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने दोहराया कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जाए, पंपिंग स्टेशनों को फुल कैपेसिटी पर चलाया जाए, और संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराने के लिए सूचना तंत्र को और सशक्त किया जाए। डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर पर सुरक्षित रहें। विशेषकर निचले इलाकों, नालों व ड्रेनों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है। वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दें। किसी भी बाढ़ संबंधी आपात स्थिति या सहायता के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 जारी किया गया है। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर आईएएस अंकित कुमार चैकसे, डीएमसी डा सुशील कुमार, सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीडीपीओ निशा तंवर, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित श्योकंद, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विनी सांगवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





बरसाती सीजन के चलते पानी की निकासी रहे सुचारू – एसडीएम
एसडीएम रेणुका नांदल ने अधिकारियों के साथ किया माजरा (बी) व चिमनी गांव का दौरा
संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश
बेरी, 04 सितम्बर, अभीतक: एसडीएम रेणुका नांदल ने बारिश के चलते गुरुवार को क्षेत्र के गांव माजरा (बी) व चिमनी गांव का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जवाहर लाल नेहरू कैनाल के बाकरा हेड पर बने पंप हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जहां भी बरसात के पानी की निकासी के चलते जल भराव होता है वहां पर तुरन्त पानी निकासी करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से समन्वय बनाएं तथा जल निकासी का कार्य सुचारु रूप से करें। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी बेरी उपमंडल क्षेत्र में नालों और ड्रेनों की पानी निकासी व जल स्तर की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जहां जहां जलभराव की स्थिति है वहां पम्प सेट के जरिए तुरन्त पानी निकासी सुनिश्चित की जाए। पानी निकासी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों से कहा कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ग्रामीणों के साथ खड़ा है, किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एसडीएम रेणुका नांदल ने आमजन से अपील की है कि संभावित भारी वर्षा के चलते नागरिक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। आसपास से गुजर रहे नालों-नहरों के पास न जाएं तथा बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें। प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा परिस्थितियों से निपटने के हर स्तर पर तैयारियां की गई हैं लेकिन नागरिकों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर बेरी लघु सचिवालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गया है। सभी अधिकारी और विभागीय प्रमुखों को अपने स्तर पर पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उपमंडल स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 9991807835 है। एसडीएम ने बताया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर पालिका में क्लर्क 9 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
गुरूग्राम, 04 सितम्बर, अभीतक: फर्रुखनगर नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत क्लर्क बिजेंद्र सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 9,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दो दिन पहले ही 5,000 रुपए की पहली किस्त ले चुका था। यह रिश्वत प्रॉपर्टी आईडी बनाने की एवज में मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि उसने फर्रुखनगर की पावर हाउस कॉलोनी में 400 गज का प्लॉट खरीदा था और उसकी प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस संबंध में वह 2 सितंबर को नगरपालिका कार्यालय गया और क्लर्क बिजेंद्र सिंह से मुलाकात की। क्लर्क ने दस्तावेजों में खामियां बताकर काम करने के लिए 17,000 रुपये की रिश्वत मांगी। उसी दिन शिकायतकर्ता ने उसे 5,000 रुपये नकद दे दिए। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने की सूचना एसीबी को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया। 3 सितंबर को क्लर्क ने शेष 9,000 रुपये लेने के लिए शिकायतकर्ता से मुलाकात की योजना बनाई। क्लर्क ने पैसे अपनी गाड़ी में रखने के लिए कहा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रकम गाड़ी में रखी, एसीबी टीम ने मौके पर दबिश दी और गाड़ी से रिश्वत की रकम बरामद की। गवाहों की मौजूदगी में एसीबी टीम ने बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट और 308(2) बीएनएस के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में मामला दर्ज किया गया है।





फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2025-26 के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए लाभार्थियों का चयन
डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया ड्रा
रेवाड़ी, 04 सितम्बर, अभीतक: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2025-26 के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आमंत्रित किए गए आवेदनों का ड्रा के माध्यम से चयन किया गया। डीसी अभिषेक मीणा की अध्यक्षता में किसानों की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यकारिणी कमेटी द्वारा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में ऑनलाइन ड्रा निकाला गया। जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों में से ट्रैक्टर माउन्टिड लोडर (बिना ट्रैक्टर)-3, सैल्फ परोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर-13, टै्रक्टर चलित टेडर मशीन-1, ट्रेलड टाईप चोपरध्र्शेडर-2, माउन्टिड टाईप स्ट्रा चोपरध्मल्चर-3, सुपर सीडर-37, स्मार्ट सीडर-1, हैप्पी सीडर-1, हाईड्रोलिक रिवर्सीबल एम बी प्लॉव-6, सुपर एस एम एस-1, टै्रक्टर माउन्टिड क्रॉप रीपर-07, सेल्फ प्रोप्लड क्रॉप रीपर-1, सरफेश सीडर-1, स्पेशल जीरो टील ड्रील-2, जीरो टील सीड कम फर्टीलाईजर ड्रील-4 शर्ब मास्टरध्रोटरी शलेशर-2 किसानों का चयन किया गया। चयनित कुल 85 किसानों को इन कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। सहायक कृषि अभियन्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि चयनित किसानों को उनके द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए गए संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी यदि किसी चयनित किसान के दस्तावेजों में कमी पाई जाती है तो संबंधित किसान को 8 सितंबर तक अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे ताकि दस्तावेजों को पोर्टल पर अपडेट किया जा सके। दस्तावेजों की जांच उपरान्त ऑनलाईन अनुदान पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। चयनित किसान को विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतंलंदण्हवअण्पद पर उपलब्ध अपने मनपसंद निर्माताध्डीलर से मोल भाव करके 25 सितंबर तक कृषि यंत्र खरीदना है व कृषि यंत्र का बिल, ई-वे बिल व मशीन के साथ फोटो जीपीएस सहित 30 सितंबर तक पोर्टल पर डीलर के माध्यम से अपलोड करवाना है। इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा के वरिष्ठ समन्वयक डा. कपूर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा. मनदीप यादव ईटीओ नरेश चैधरी, प्रतिनिधि उप कृषि निदेशक डॉ. अनिल लांबा, विनय कुमार त्रिपाडी, इंजी. सुनिल कुमार, इंजी. जोगेन्द्र पाल, सहित किसान मौजूद रहे।




जल भराव ने विकराल रूप धारण कर लिया है माजरा (दूबलधन) में
पंजाब व जम्मू कश्मीर पिछले सप्ताहभर से बाढ़ का तांडव झेल रहे हैं झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: झज्जर जिले का माजरा (दूबलधन) गांव पिछले एक महीने से ऊपर जलभराव से त्राहि त्राहि कर रहा है। अब तो गांव को चारों ओर से बाढ़ के पानी ने पूर्णता तय घेर लिया है।चरखी दादरी के बिगोवा के खेतों के पानी ने मंडी, वाटर वर्क्स और खेल स्टेडियम को लबालब कर दिया है। वाटर वर्क्स में दो-दो फीट पानी खड़ा है। वहीं दोनों बूस्टर जल भराव की भेंट चढ़ चुके हैं। जोहड़ो व वाटरवर्क्स पर धानों के सड़े हुए पानी ने डेरा जमा लिया है। वहीं बीमान पाने का कालियाला जोहङ, तिहाग मोहल्ला, हरिजन कॉलोनी, संताली कॉलोनी जल समाधि की ओर बढ रहे हैं। खेतों का पानी गांव बस्ती की ओर गश्त कर रहा है।सङा हुआ पानी गलियों में हिलोरे ले रहा है। वहीं पेयजल की आपूर्ति आए लंबा अरसा बीत गया है। जल निकासी सिस्टम पूर्णतया नकारा साबित हुए हैं, वरना इस गांव को जल भराव का तांडव नहीं झेलना पड़ता। जल निकासी की परियोजनाएं पूर्णतया नकारा साबित हुई हैं। निकासी प्वाइंटों पर भी जल निकासी का काम सुचारु रूप से नहीं चल रहा है। लुहारू कैनाल पर उत्थान सिस्टम की एक ही मोटर काम कर रही है। हालांकि एसडीएम बेरी रेणुका नांदल ने जल भराव की स्थिति के जायजे की औपचारिकता निभाई है, परंतु जल निकासी के काम में कोई विशेष गति नहीं हो पाई। परिणामस्वरुप गांव के बसासत के इलाकों व घरों में जलस्तर बढ़ रहा है। बाबा मोहन दास मंदिर, श्याम मंदिर, बुद्धो माता के मंदिर को भी बाढ के सड़े हुए पानी ने घेर लिया है।कन्या स्कूल, पीपाला कॉलोनी व हरिजन बस्ती में लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं।गांव में जल जनित रोगों ने महामारी का रूप धारण कर लिया है। तालाबों के ओवरफ्लो होने के कारण पशुओं में भी रोगों का संक्रमण हो रहा है। वाटर वर्क्स,कुओ, तालाबों में धान के जहरीले पानी ने अपना अधिकार कर लिया है। माजरा में पेयजल व पशुचारे की समस्या से लोगों का जीना दूर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी सिस्टम की नाकामी के कारण माजरा गांव में बाढ के हालात बन गए है।जल निकासी सिस्टम की होदियों व पाइपें भी अटी हुई हैं।जिला प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि माजरा गांव को जलआपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करके मकान व फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जाए।

दिल्ली ब्रेकिंग
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सीएम नायब सैनी से मुलाकात की।’
इस दौरान बाढ़ की स्थिति समेत अन्य मसलों को लेकर चर्चा हुई।
जल भराव की समस्या में तुरंत राहत देने की मांग की।
सीएम स्वयं किसान के बेटे है, पीड़ा समझते है।

गिलाकोर के विद्यार्थी बने शिक्षक संभाली विद्यालय की व्यवस्थाएं
जोधपुर, 04 सितम्बर, अभीतक: चामू क्षेत्र की गिलाकोर ग्राम पंचायत स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने एक दिन के लिए शिक्षक बनकर विद्यालय की समस्त गतिविधियों को संचालित किया। व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक दिन के लिए शिक्षक बनकर किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक और मित्रवत तरीके से सिखाने पर जोर दिया और दिनभर विद्यालय की गतिविधियों को संभाला। प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह मीणा ने बताया कि ऐसे अवसर बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करते हैं और उनमें आत्मविश्वास जगाते हैं। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अध्यापकों एवं बच्चों ने भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर व्याख्याता ओम प्रकाश, किशोर कुमार, वरिष्ठ अध्यापक रावल सिंह, भगवान सिंह राठौड़, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, नरेंद्र कुमार, खुशाला राम, भैरा राम बरबड़, समू कंवर सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आलेख: शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता
मनोज वशिष्ठ (शिक्षाविद)
प्रस्तावना’
भारत में सबसे पहले शिक्षक दिवस 5 सितंबर, 1962 को मनाया गया था। भारत में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस अर्थात 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से अपने जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाने की इच्छा जताई थी कि मेरा सौभाग्य होगा यदि अलग से मेरा जन्मदिवस मनाने की बजाए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। डॉ. राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल, 1975 को हुआ था। भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के सम्मान में ही उनके जन्म दिवस पर भारत में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
शिक्षक का महत्व’
शिक्षक का हर मानव के जीवन में विशेष स्थान होता है। यह शिक्षक ही है, जो किसी मनुष्य को इंसान बनाता है। शिक्षक का स्थान मानव जीवन में भगवान और माता-पिता से भी ऊपर है। यही वजह है कि शिक्षक के बारे में जितना भी कहा जाए कम ही है।
तभी तो स्वयं कबीर दास जी इस विषय पर कहते हैं –
सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय।’
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय।।
इसका अर्थ यह है कि यदि सम्पूर्ण पृथ्वी को कागज के रूप में परिवर्तित कर दिया जाए, साथ ही सातों समुद्र की स्याही बना ली जाए और क्यों न सभी जंगलों की कलम भी बना ली जाए, लेकिन इसके बावजूद भी शिक्षक की महिमा का संपूर्ण गुणगान किया जा सके, यह संभव नहीं है।
गुरू भगवान से बड़ा’
भारत में प्राचीन काल से ही गुरु-शिष्य की परंपरा का बहुत अधिक महत्व रहा है। हमारी संस्कृति के निमार्ण में गुरु-शिष्य परंपरा का बहुत अधिक योगदान है। मानव के जीवन निर्माण के सभी स्तंभों में शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है।
इसलिए ही कहा जाता है कि –
गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः।
’गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
शिक्षक अपने शिष्य के जीवन के साथ साथ उसके चरित्र निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कहा जाता है कि इंसान की सबसे पहली गुरु उसकी माँ होती है, जो अपने बच्चों को जीवन प्रदान करने के साथ-साथ जीवन के आधार का ज्ञान भी देती है। इसके बाद अन्य शिक्षकों का स्थान होता है। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण करना बहुत ही विशाल और कठिन कार्य है। व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसके चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करना उसी प्रकार का कार्य है, जैसे कोई कुम्हार मिट्टी से बर्तन बनाने का कार्य करता है। इसी प्रकार शिक्षक अपने छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उसके व्यक्तित्व का निर्माण भी करते हैं।
इसलिए ही कबीर कहते हैं:
’गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि-गढ़ि काढ़ै खोट।’
’अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।
इस दोहे का अर्थ यह है कि शिक्षक उस कुम्हार की तरह है जो अपने छात्र रूपी घड़े की कमियों को दूर करने के लिए भीतर से हाथ का सहारा देकर बाहर से थापी से चोट करता है। ठीक इसी तरह शिक्षक भी कभी-कभी शिक्षक छात्रों पर क्रोध करके भी उसके चरित्र का निर्माण करते हैं तथा उन्हें बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। यही वजह है कि शिक्षक और शिक्षक दिवस का महत्व भारतीय संस्कृति में कहीं ज्यादा है।
संत कबीर जी की ये पंक्तियां भी ख्याल कीजियेगा:-
गुरु पारस को अन्तरो, जानत हैं सब सन्त।
वह लोहा कंचन करे, ये करि लये महन्त।।
अर्थात: गुरु और पारस – पत्थर में अन्तर है, यह सब सन्त जानते हैं। पारस तो लोहे को सोना बनाता है, परन्तु गुरु शिष्य को अपने समान महान बना लेता है।
शिक्षक तथा शिक्षक दिवस का जनहित में योगदान
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण कहा करते थे कि पुस्तकें वह साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के मध्य पुल बनाने का कार्य कर सकते हैं। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण का यह कथन न सिर्फ सत्य और अपने आप में प्रासंगिक है, बल्कि दो संस्कृतियों के साथ-साथ मनुष्यों के मध्य भी बेहतर संबंधों का निर्माण करने हेतु शिक्षा अति आवश्यक है। शिक्षा के प्रसार से ही किसी समाज या किसी देश का निर्माण हो सकता है। शिक्षित होना हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण रहा है। बेहतर जीवन की परिकल्पना में शिक्षा आधार का कार्य करती है। इसके साथ ही एक बेहतर मनुष्य होने में भी शिक्षा एक महत्वपूर्ण किरदार अदा करती है। यह मनुष्य को दूरद्रष्टा बनाकर उसके भीतर विचारों के प्रवाह को सही दिशा प्रदान करने जैसा जरूरी कार्य करती है, लेकिन यह केवल तभी संभव है जब मनुष्य को एक सही शिक्षक मिले जो उसे सही दिशा प्रदान करे। मनुष्य को योग्य बनाने का कार्य शिक्षक द्वारा ही किया जाता है।एक राष्ट्र विकसित तब ही हो सकता है, जब उसके शिक्षक योग्य हों।शिक्षकों के बगैर इस देश का विकास नामुमकिन है, जिसके लिए उनका जितना भी धन्यवाद किया जा सके, उतना कम है। शिक्षकों के बिना एक स्वस्थ और शालीन समाज व राष्ट्र की कल्पना भी बेईमानी है। शिक्षक हमारे जीवन में मार्गदर्शन का कार्य करते हैं। जीवन में आने वाले संघर्षों का तटस्थता के साथ सामना करने के लिए हमें शिक्षक ही तैयार करते हैं। ताकि हम कभी जीवन में किसी के सामने न झुकें। बेहतर जीवन की परिकल्पना शिक्षा के बिना अधूरी है और शिक्षा के साथ-साथ जीवन में मौलिकता तथा शिष्टाचार प्राप्त करना भी बेहद जरुरी है। शिक्षित होने के साथ-साथ व्यक्ति का शिष्ट होना बेहद आवश्यक है, यदि व्यक्ति शिष्ट है तब ही तो वह मानव है और यदि नहीं है तो उसे पशु की उपाधि दी जाती है। यह शिष्टता प्राप्त करने के लिए ही हम गुरु के सानिध्य में आते है, ताकि हम बेहतर जीवन प्राप्त करने के साथ-साथ बेहतर इंसान भी बन सके।
इसिलए भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी कहते थे
भगवान हम सबके भीतर है, महसूस करता है और कष्ट सहता है और समय के साथ उनके गुण, ज्ञान, सौन्दर्य और प्रेम हममें से हर एक के मन में उजागर होंगे।
गुरू के प्रति कृतज्ञता
शिक्षक दिवस मूलतः इसलिए मनाया जाता है, ताकि हम अपने सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जता सकें। उन्हें हमें बेहतर शिक्षा प्रदान करने तथा हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए धन्यवाद देना ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य है। एक राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अतुल्य है, जिसके लिए उनका जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है। एक राष्ट्र विकसित तब ही हो सकता है, जब उसके शिक्षक योग्य हों। वैसे तो विश्व के सभी शिक्षक पूजनीय हैं, मगर कुछ शिक्षक ऐसे भी हुए जिन्होंने अपने कार्यों से भारत को सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाने का कार्य किया। वैसे तो इनकी सूची लंबी है, मगर इसमें राजा राम मोहन राय, स्वामी विवेकानंद, डॉ भीम राव अम्बेडकर, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, एपीजे अब्दुल कलाम ऐसे शिक्षक थे, जिन्होंने अपने राष्ट्र के निर्माण में अनंत योगदान प्रदान किया।
उपसंहार
सामाजिक तौर पर मनुष्य का साथ रहना, मनुष्य का स्वभाव है। समाज कई लोगों से मिलकर बनता है, जिसमें अच्छे व बुरे, दोनों ही तरह के लोग होते हैं। जाहिर है कि अच्छे लोगों ने समाज को कुछ बेहतर बनाने की कोशिश की, तो वहीं बुरे लोगों की वजह से समाज में बुराइयाँ, कुंठा, घृणा, कुरीतियाँ आदि जैसी चीजों ने भी जन्म लिया। ऐसे में हमारे शिक्षकों ने अपने योगदान के माध्यम से उन कुंठाओ, कुरीतियों, अज्ञानता आदि को दूर करने का प्रयास किया है। आज भी हमारे देश में कई ऐसे शिक्षकों के उदाहरण मिलते हैं, जिनके बारे में सुनकर हमारा ह्रदय गौरवान्वित हो उठता है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक तथा संगठन महामंत्री श्री फणींद्रनाथ शर्मा से विचार-विमर्श उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रभारियों की नियुक्ति, तत्काल प्रभाव की गई। सभी नवनियुक्त जिला प्रभारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएँ।’



युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है राजकीय महाविद्यालय दूबलधन
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: दुर्वाषा काल से ही शिक्षा के लिए विख्यात दूबलधन का राजकीय कॉलेज उच्चतर शिक्षा का केंद्र बन रहा है। 68 एकड़ भूमि में सुसज्जित भवन पर स्थित इस महाविद्यालय को एनसीआर देहात का मिरांडा हाउस भी कहा जाता है। पीजी मास्टर्ट कोर्स के दाखिले खुलते ही युवाओं की ऑनलाइन व महाविद्यालय में दाखिला पंजीकरण पटल पर होङ लगी हुई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कर्मवीर सिंह गुलिया ने बताया कि यहां पर हर विषय के उच्च कोटि के प्रोफेसर है। हिंदी विषय में डॉक्टर सुमन कादयान कुंडू व डॉक्टर सरला देवी विषय की जानी-मानी हस्ताक्षर है। इतिहास में डॉक्टर राजेश व डॉक्टर अमित कुमार भी विषय के मर्मज्ञ विद्वान है। खेल और स्वाध्याय की यहां विशेष सुविधा है। शोध,नवाचार तथा तकनीकी समावेशित शिक्षानुकूल वातावरण विद्यार्थियों को बहुत पसंद आ रहा है। डॉक्टर रणदीप सिंह और डॉक्टर सरला देवी की देखरेख में एनएनएस की दो इकाई तथा डॉक्टर सोमवीर सिंह एनसीसी के प्रभारी आचार्य हैं। हिंदी की दाखिला समिति में डॉक्टर सुमन देवी, डॉक्टर सरला देवी,विजेंद्र सिंह और कुमारी अंजलि को शामिल किया गया है। वही इतिहास विभाग के दाखिलों को डॉ राजेश कुमार, डॉक्टर अमित कुमार, तरुण कुमार व कुमार बलराम देख रहे हैं। महाविद्यालय में पीजी कोर्स दाखिला समारोह का आयोजन 10 सितंबर को होगा,जिसमें महाविद्यालय में राजस्थान के पूर्वमुख्य सचिव निहालचंद गोयल, एमडीयू के कुलपति राजवीर सिंह तथा रजिस्ट्रार कृष्णकांत गुुुप्ता और लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान सहित सैकड़ांे हस्तियां पधारेंगी। दूबलधन कॉलेज सुधार समिति व कालेज प्रशासन ने समारोह की तैयारियां शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ से होगी तथा युवाओं के भविष्य निर्माण में महाविद्यालयी शिक्षा की भूमिका पर निहालचंद गोयल व प्रोफेसफ राजवीर सिंह का व्याख्यान होगा। मास्टर जय भगवान और प्रोफेसर कुलताज सिंह ने कहा कि इस समारोह में शिक्षा से जुड़ी सभी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा जिससे युवाओं को विशेष प्रेरणा मिलेगी। दाखिला समारोह के लिए इलाके की जनता में बाहरी उत्साह है।



सांसद सुभाष बराला ने 56वीं जीएसटी परिषद बैठक के फैसलों को बताया ऐतिहासिक’
सांसद ने कहा दृ जनता, किसानों और उद्योगों को मिलेगा लाभ’
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए इन्हें ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव डालने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और परिषद के सभी सदस्यों के दूरदर्शी नेतृत्व में लिए गए निर्णय आम नागरिकों, किसानों, उद्योगों और व्यापार जगत को बड़ी राहत देने वाले हैं। सांसद श्री बराला ने कहा कि जीएसटी दरों का युक्तिकरण कर अब प्रमुख दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू होंगी। इससे कर प्रणाली और सरल होगी तथा आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर घटाकर जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम किया गया है। उन्होंने कहा कि रोटी, परांठा जैसी वस्तुएं अब करमुक्त होंगी। खाद्य वस्तुओं, दुग्ध उत्पादों और पैकेज्ड फूड पर जीएसटी दरों में कमी की गई है। मक्खन व ड्राई फ्रूट्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि किसानों के लिए भी राहतकारी फैसले लिए गए है। कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पार्ट्स, सिंचाई व जुताई मशीनों पर कर कम किया गया है। उर्वरक और जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी दरों में कमी की गई है। ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।वस्त्र उद्योग व छोटे व्यापारियों को भी इन फैसलों से लाभ होगा। करों में राहत मिलने से उनके कारोबार की लागत घटेगी और प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ेगी। सांसद श्री बराला ने कहा कि हरियाणा इन ऐतिहासिक निर्णयों का स्वागत करता है। उन्होंने बताया कि राज्य में एसजीएसटी संग्रहण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2018-19 में जहां एसजीएसटी संग्रह 18,910 करोड़ था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 39,743 करोड़ हो गया है, जो कि 110 प्रतिशत की वृद्धि है। सीमित जनसंख्या वाले प्रदेश हरियाणा का एसजीएसटी संग्रहण देश में 5वें स्थान पर है। सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार की आमजन, किसानों और उद्योग जगत के प्रति संवेदनशीलता और दूरदृष्टि को दर्शाते हैं। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, रोजगार सृजन होगा और हरियाणा सहित पूरे देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।
हरियाणा में हाल की बारिश से प्रभावित सड़कों की मरम्मत व सुरक्षा पर लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को चैकन्ना रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गहरे गड्ढों को तुरंत भरें और जहां मरम्मत संभव न हो, वहां चेतावनी बोर्ड लगाएं। कैबिनेट मंत्री ने पुलों व कल्वर्ट्स की स्थिति की नियमित जांच व जिलावार रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए।
हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों में बड़ा कदम। 7 मिलों में पीपीपी मोड पर प्लांट लगाकर गन्ना पेराई से बची खोई की गिट्टी तैयार की जाएगी, जिसे थर्मल पावर प्लांट्स को आपूर्ति किया जाएगा। पानीपत चीनी मिल में 150 करोड़ रूपये की लागत से एथनॉल प्लांट लगाया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने चीनी बैग्स पर ऑनलाइन मार्किंग के निर्देश दिए हैं, जिससे हर बैग का यूनिक सीरीयल नंबर, बैच और तिथि दर्ज होगी और व्यवस्था और पारदर्शी बनेगी। आगामी पेराई सत्र 2025-26 में 343 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।
सोहना, 04 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एम्परेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड उन्नत लिथियम-आयन सेल विनिर्माण सुविधा के उद्घाटन पर कहा, आज टीडीके कॉर्पोरेशन की इस फैक्ट्री से बहुत बड़ी ताकत मिली है। देश की लगभग 40 प्रतिशत जरूरतें इसी फैक्ट्री से पूरी होंगी, मोबाइल फोन के लिए प्रति वर्ष 50 करोड़ सेल की आवश्यकता है। इस एक फैक्ट्री में 20 करोड़ सेल बनेंगे। ये बहुत एडवांस तकनीक का प्लांट है। इससे 5 हजार रोजगार सृजित हुए हैं, युवाओं को बहुत अच्छे और बहुत व्यवस्थित तरीके से ट्रेनिंग मिलेगी।
अंबाला: घग्गर नदी के जलस्तर में हल्की कमी दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते अंबाला के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रुळैज्त्मवितउे पर कहा, मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहती हूं, उन्होंने देश के आम नागरिक को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इतनी बड़ी राहत जिससे न सिर्फ आम आदमी को फायदा होगा बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र, बीमा, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में दी गई राहत के लिए जनता प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करती है। उन्होंने जनता के मन की बात जानते हुए एक-एक करके हर चीज पर पुनर्विचार किया। इससे हमारे छोटे-बड़े सभी व्यवसाय बड़ी स्थिरता के साथ चल पाएंगे। मुझे लगता है कि यह एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद।
अमृतसर (पंजाब)रू केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।’
दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने रुळैज्त्मवितउे पर कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करती हूं। प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से जो घोषणा की थी, उसे पूरा किया है। वह हमारे देश में आर्थिक क्रांति का उद्घोष कर रहे हैं। मोदी सरकार को बहुत बधाई।
दिल्ली: संभागीय आयुक्त और डीएम ने सर्वोदय कन्या विद्यालय, जैतपुर में बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त नीरज सेमवाल ने कहा, यहां व्यवस्थाएं ठीक हैं, खाने-पीने की व्यवस्था ठीक है। डॉक्टरों की टीम यहां मौजूद है। 60-70 राहत शिविर हैं। 6 जिलों में 10-12 हजार लोग प्रभावित हैं जिनके लिए व्यवस्था की गई है। मवेशियों के लिए भी व्यवस्थाएं हैं।
हरियाणा में बाढ़ और जलभराव से 2113 गांव प्रभावित’
एक लाख से ज्यादा किसान प्रभावित हुए
56218 एकड़ फसल को नुकसान सरकार के आ
ई क्षति पोर्टल पर नुकसान का दावा किया गया
अभी तक केवल 2065 एकड़ फसल का ही सर्वे किया गया
अभी तक 5,94, 156.07 एकड़ कृषि भूमि का सर्वे होना बाकी
बाढ़ और जलभराव से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को 15 सितंबर, 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के दावों का त्वरित निपटान किया जाए ताकि उन्हें समय पर राहत मिल सके।
जीएसटी की दरोंध्स्लैब बदलाव से बहुत ज्यादा सकारात्मक नतीजे सामने निकलकर आएंगे: ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज’
जीएसटी की दरों कम करने व स्लैब बदलाव के निर्णय से सभी वर्गों को फायदा होगा – अनिल विज’
प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में बदलाव करके विकास के पहिए को रॉकेट की स्पीड से गति देने का काम किया: विज’
अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गति देने के लिए श्री विज ने एक्स पर लिखा: नरेंद्र मोदी इज ग्रेट
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में कमी करने और स्लैब बदलाव पर लिए गए निर्णय से बहुत ज्यादा सकारात्मक नतीजे सामने निकलकर आएंगे और इस निर्णय से सभी वर्गों को फायदा होगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में बदलाव करके विकास के पहिए को रॉकेट की स्पीड से गति देने का काम किया है। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा जीएसटी की दरों में कमी और स्लैब में हुए बदलाब के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उधर, श्री विज ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके लिखा कि ष्जीएसटी की दरों में बदलाव से आर्थिक विकास, निवेश और मांग बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गति आएगी। नरेंद्र मोदी इज ग्रेट। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों को सरल करने के साथ साथ कम करके विकास का पहिया रॉकेट की स्पीड से चला दिया है। श्री विज ने अर्थव्यवस्था के चक्र के संबंध में कहा कि ष्यह चक्र होता है अगर दाम कम होंगे तो लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे, यदि खरीदारी ज्यादा होगी तो ज्यादा मांग भी बढ़ेगी, यदि ज्यादा मांग बढ़ेगी तो ओर ज्यादा कारखाने खुलेंगे, कारखाने ज्यादा खुलेंगे तो लोगों को रोजगार मिलेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा तो वह अपनी आय से दोबारा बाजार से खरीदारी करेंगे और फिर दोबारा से मांग बढ़ेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का पहिया तेजी से चला दिया है।
भिवानी के कोर्ट परिसर में चली गोलियां, कुर्सी पर बैठे युवक पर चलायी गोलियाँ, एक गंभीर रूप से घायल, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, वकील व कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल। भिवानी कोर्ट: गोली लगने से घायल की पहचान रोहतक के गांव मोखरा निवासी लवजीत के रूप में हुई है।’
हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों में नायाब क्रांति
7 मिलों में पीपीपी मोड पर प्लांट लगाकर गन्ना पेराई से बची खोई की गिट्टी तैयार की जाएगी, जिसे थर्मल पावर प्लांट्स को आपूर्ति किया जाएगा।
पानीपत चीनी मिल में 150 करोड़ रूपये की लागत से एथनॉल प्लांट लगाया जाएगा।
चीनी बैग्स पर ऑनलाइन मार्किंग के निर्देश दिए हैं, जिससे हर बैग का यूनिक सीरीयल नंबर, बैच और तिथि दर्ज होगी और व्यवस्था और पारदर्शी बनेगी।
आगामी पेराई सत्र 2025-26 में 343 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।
26 सितंबर से यहाँ खेतों में पानी भरा हुआ है। फसलें पूरी तरह से तबाह और बर्बाद हो गई हैं। आज भी रावी का पानी खेतों में बह रहा है। मैं देख रहा हूँ, पाँव के नीचे मिट्टी नहीं, सिल्ट है जो जमा हो गई है। ये फसल तो खत्म हो गई है, अगली फसल पर भी संकट है। बिना जाए दर्द और नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। मैं कोई मंत्री के रूप में नहीं, मैं तो किसानों और पंजाब के सेवक के रूप में आया हूँ। प्रधानमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं देखकर आने के, तो यहाँ देखने की कोशिश कर रहे हैं, नुकसान का आकलन कर रहे हैं। स्थिति देखकर मन द्रवित हो जाता है। ये चैलेंज है, लेकिन किसानों और जनता के लिए हम सब करेंगे।
शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री’
आज अमृतसर हवाई अड्डे पर पंजाब के राज्यपाल श्री ळनसंइ ब्ींदक ज्ञंजंतपं से शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान राज्यपाल ने विस्तृत बाढ़ रिपोर्ट सौंपी। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पूरी तरह से जनता के साथ है। हम राहत एवं बचाव में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
अभी क्षति का आकलन होगा, केंद्र सरकार ने दो केंद्रीय टीमें भेज दी हैं, जो नुकसान का आकलन करेगी, राज्य सरकार भी अपनी तरफ से असिसमेंट करेगी, मैं केवल इतना ही कहता हूं प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर आया हूं संकट की इस घड़ी में अपने पंजाब के साथ, अपने पंजाब के किसान भाइयों और बहनों के साथ, पंजाब की जनता के साथ सरकार डटकर खड़ी है और इस संकट के पार निकालकर ले जाएगी।
हरियाणा में हाल की बारिश से प्रभावित सड़कों की मरम्मत व सुरक्षा पर लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को चैकन्ना रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गहरे गड्ढों को तुरंत भरें और जहां मरम्मत संभव न हो, वहां चेतावनी बोर्ड लगाएं। कैबिनेट मंत्री ने पुलों व कल्वर्ट्स की स्थिति की नियमित जांच व जिलावार रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए।

ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपी काबू
बादली, 04 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने गांव छुड़ानी से ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जगमेन्द्र निवासी छुडानी ने पुलिस को शिकायती दी की 29 अगस्त 2025 की शाम को मैंने अपना ट्रैक्टर अपने मकान के सामने खड़ा किया था जब मैंने सुबह उठकर देखा तो मेरा ट्रैक्टर वहां पर नहीं मिला जब मैंने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो नकाबपोश व्यक्ति दिखाई दिए। जिस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर निवासी निमाना जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी से चुराया गया ट्रैक्टर बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बहादुरगढ़ जोन के सभी थाना प्रबंधकों और क्राइम यूनिट के प्रभारियों की ली मीटिंग’
बाढ के हालात को देखते हुए अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें यह एक मानवीय कार्य भी है’
नशे के दुष्प्रभाव और रोड एक्सीडेंट में मिलने वाले बीमा के बारे में लोगों को जागरूक करें’
यातायात के नियम की अवेहलना करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगातार कड़ी कार्यवाही करें’
नाको पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की अच्छे से जांच करने के बाद ही उन्हें आने जाने दिया जाए’
बहादुरगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: पुलिस उपायुक्त कार्यालय बहादुरगढ़ में वीरवार को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बहादुरगढ़ जॉन के सभी अधिकारियों की मीटिंग ली मीटिंग के दौरान नशीले पदार्थों की रोकथाम करने के लिए नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने, यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने, नाको पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों के अच्छे से जांच करने, थाना में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना और थाने में आने वाले फरियादी के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करने सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बाढ़ के हालात को देखते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें अपने कर्तव्य का निर्वहन’रू-मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से लोगों के जीवन और उनकी हर संभव सहायता के लिए हमें 24 घंटे तैयार रहना है।इस दौरान पुलिस की मुख्य जिम्मेदारियों लोगों को सुरक्षित निकालना, उनकी खोज और बचाव कार्य करना है। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाओं का समन्वय करना, कानून व्यवस्था बनाए रखना, यातायात को नियंत्रित करना, और राहत सामग्री के वितरण में सहायता करना आदि प्राथमिक कार्य में शामिल है।
रोड एक्सीडेंट के दौरान मिलने वाली डेढ़ लाख रुपए तक के फ्री इलाज की स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक करने के बारे में जानकारी देने के निर्देश देते हुए बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 162 के तहत मोटर वाहनों के उपयोग में होने वाली दुर्घटनाओं के पीड़ितों को उपचार प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की गई है जिसके तहत प्रत्येक दुर्घटना ग्रस्त नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए तक कैशलेस इलाज का हकदार है। अगर आपके अस्पताल में कोई ऐसा घायल व्यक्ति आता है तो उसे उपचार प्रदान किया जाए।इस योजना को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ई-डीएआर एप्लीकेशन और एनएचए के ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) की कार्यक्षमताओं को मिलाकर एक आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से लागू किया गया है। दुर्घटना में ग्रस्त पीड़ित के अस्पताल में आने पर पुलिस को उसकी जानकारी दी जाए ताकि पुलिस द्वारा उस पर अपनी कार्रवाई अमल मे लाई जा सके
’यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों पर करें कार्यवाही’रू-पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने रोड एक्सीडेंट की वारदातों को देखते हुए सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि हर रोज शराब पीकर अपने व दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें। इसके अलावा बुल्ट पटाखा मोटरसाइकिल और यातायात के नियमों की अवेहलना करने वाले पर भी कार्यवाही करें। इसके साथ-साथ लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी करें।
संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की अच्छे से जांच करने
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने मीटिंग के दौरान सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की अच्छे से जांच करें उसके बाद ही उन्हें आगे आने जाने दिया जाए। अपने खुफिया तंत्र को भी मजबूत रखें पिछले महीने ही झज्जर पुलिस द्वारा अपने खुफिया तंत्र की सहायता से बहुत से व्यक्तियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम भी दे सकते थे।
आमजन की सुनी समस्याएं अपराधी को सजा और बेगुनाह को इंसाफ देने के दिए निर्देश
इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी को मौके पर ही शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने और फरियादी को इंसाफ दिलाने के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अन्याय न हो, और अपराध करने वाले को हर हाल में अपने किए की सजा मिलनी चाहिए इन बातों का सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें।
मौजूद रहे
इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया और बहादुरगढ़ जॉन के सभी एसीपी थाना चैकी प्रभारी और सभी क्राइम यूनिट प्रभारी मौजूद रहे।



झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बहादुरगढ़ ज्वेलर्स संघ के सदस्यों के साथ कि बैठक, दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, आभूषण बेचने वालों की आईडी रखना के दिए दिशा निर्देश’
बहादुरगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: वीरवार को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह बहादुरगढ़ के हरी गार्डन में ज्वेलर्स संघ द्वारा की गई मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची, यहां पहुंचने पर ज्वेलर्स संघ के प्रधान पवन वर्मा व अन्य ज्वेलर्स संघ के सदस्य द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस मीटिंग में ज्वेलर्स का कार्य करने वाले दुकानदारों ने पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के समीप अपनी समस्याएं रखी जिन पर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने उन्हें बताया कि अगर आपके पास कोई भी व्यक्ति कोई आभूषण बेचने के लिए आता है तो आप उससे उसकी आईडी जरूर लें और उसका फोटो और वीडियो फुटेज को अपने पास सुरक्षित रखें ताकि कल ना पुलिस की जांच में सामने आएगी यह आभूषण जो आपको किसी व्यक्ति द्वारा बेचे गए हैं वह चोरी के हैं। अगर आपने आभूषण खरीदते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें ।इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पास किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दे ताकि पब्लिक को कोई समस्या ना आये। पुलिस अपनी जिम्मेदारी पूरी मुस्तैदी से निभा रही हैं। पुलिस की विभिन्न टीमें दिन-रात लगातार जिला भर में नजर रखे हुए हैं। पुलिस पब्लिक के आपसी सहयोग से किसी भी तरह की समस्या का समाधान आसानी से किया जा सकता है। मिटिंग में पुलिस कमिश्नर झज्जर द्वारा ज्वेलर्स की दुकान करने वालो को निम्नलिखित निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने दुकान में अच्छी क्वालिटी का कैमरा लगवाएं जिसमें चेहरा स्पष्ट रूप से देखा जा सके। जिसकी स्टोरेज कम से कम 60 दिन की होनी चाहिए। जिसमें ऑडियो वीडियो दोनों स्पष्ट रूप से हो।दुकानो मे कुछ सी.सी.टी.वी कैमरे दुकान के बाहर इस प्रकार से लगवायेगें ताकि बाजार में आने जाने वाले व्यक्तियों को व वाहनो की भी कवरेज कर सके। ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने पर पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ने में काफी सहायक होता है। दुकानों में सायरन सिस्टम लगवाएं जिससे कोई अप्रिय घटना की संभावना होने पर आप अपने पास वाले दुकानदार को सूचित कर सकें।इसके अलावा अपनी-अपनी दुकानो मे बडे-बडे अक्षरो मे पुलिस कन्ट्रोल झज्जर ध् स्थानीय प्रबन्धक थाना व स्थानीय पुलिस चैकी के ईन्चार्जो के मोबाईल नम्बर जरूर लिखवा ले। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया और पवन वर्मा स्टेट स्वर्णकार, विभा रानी मानव ब्यूरो ऑफ इंडिया डायरेक्टर, दीपक वर्मा, सनी वर्मा महासचिव, मुनेश्वर, उप प्रधान जय भगवान समुद्र और अनिल वर्मा सहित ज्वेलर्स संघ के सदस्य मौजूद रहे।
नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक महिला काबू महिला से 323 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर श्री डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस द्वारा नशीली पदार्थ की खरीद फिरौत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को नशीले पदार्थ गांजा के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। जिस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शिव कॉलोनी झज्जर निवासी एक महिला नशीला पदार्थ गांजा बेचने का अवैध धंधा करती है। जिस सूचना पर पुलिस टीम शिव कॉलोनी झज्जर पहुंची मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त स्थान से एक महिला को काबू किया गया। महिला के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए महिला कर्मचारी द्वारा महिला की तलाशी ली गई तो उससे 323 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिस संबंध में थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

टेलीग्राम के माध्यम से टॉस्क पूरा करने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस लगातार आमजन को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक कर रही है परंतु फिर भी कुछ व्यक्ति घर बैठे कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में फंसकर अपनी मेहनत की पूंजी को गवा बैठे हैं। ऐसा एक मामला साइबर थाना झज्जर में आया है जिस संबंध में थाना प्रबंधक साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने हमें शिकायत देते हुए जानकारी दी की वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है 12 मार्च 2025 को उसके पास टेलीग्राम के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब करने के लिए मैसेज आया जिसकी सहमति देने पर उसको एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया और उसकी एक आईडी बनाई गई शुरूआत में झज्जर निवासी व्यक्ति को अपने विश्वास में लेने के लिए उसे बोनस के तौर पर 650 का मुनाफा दिखाया गया जिसके बाद उसे अलग-अलग तरह के टास्क दिए गए और टास्क पूरा करने के चक्कर मे फसकर अपनी मेहनत के रुपए गवा बैठा। जब तक व्यक्ति के समझ में आया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है तब तक वह अपने 3 लाख 26 हजार रुपए से ज्यादा की रकम गवा चुका था। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश से मोहम्मद शोइब को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जो उत्तरांचल विहार लोनी का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नए जीएसटी स्लैब से देश की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख – दीपक अग्रवाल तौला
विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में जीएसटी परिवर्तन लाएगा आर्थिक क्रांति – दीपक अग्रवाल
भिवानी, 04 सितम्बर, अभीतक: भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि 22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर जीएसटी दरों में भारी कटौती होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश के 140 करोड़ से अधिक लोगों को दीपावली से पहले जीएसटी में बदलाव करके तोहफा देने का वादा किया था। वरिष्ठ भाजपा नेता और जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में, केंद्र और राज्य सरकारों की जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी दरों को चार स्लैब (5, 12, 18, और 28 प्रतिशत) में बांटा था, जिसे अब दो स्लैब (5 और 18 प्रतिशत) में बांटा जा रहा है, ताकि हर वर्ग को राहत मिल सके। तौला ने कहा कि नए जीएसटी स्लैब से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और महिलाओं, युवाओं, एमएसएमई, स्टार्टअप, मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे व्यापार में सरलता, सुगमता और पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि नए जीएसटी स्लैब से देश में आर्थिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और आम लोगों के हाथों में बचत के रूप में पैसा आएगा। तौला ने बताया कि इस बदलाव से रसोई में रोजमर्रा काम आने वाली चीजें सस्ती होंगी, कृषि उपकरणों पर जीएसटी दरों में कमी से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी, जीवन बीमा पॉलिसी पर शून्य टैक्स रहेगा और मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे, सीमेंट और सरिया जैसी निर्माण सामग्री सस्ती होने से आम लोगों के लिए अपने सपनों का घर बनाना आसान होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भारी छूट मिलने से एसी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज जैसे सामान खरीदना आम लोगों के लिए आसान हो जाएगा। दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष फोकस सबका साथ-सबका विकास पर रहा है तथा इस दिशा में यह नए जीएसटी स्लैब से देश की अर्थव्यव्था को पंख लगाने तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में यह जीएसटी बड़ा परिवर्तन व आर्थिक क्रांति लाने का काम करेगा। इस दौरान तौला ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल नारे को अपनाते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दे, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकें।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई दी
चंडीगढ़, झज्जर, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा और पूरे देश के शिक्षक समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि शिक्षक युवा मन को ज्ञान, मूल्यों और बुद्धिमत्ता से पोषित करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका निस्वार्थ समर्पण न केवल प्रत्येक छात्र के भविष्य को आकार देता है, बल्कि एक मजबूत, समावेशी और प्रगतिशील समाज की नींव भी रखता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षक हमेशा से भारत की विकास गाथा के पीछे मार्गदर्शक शक्ति रहे हैं और पीढ़ियों को राष्ट्र के लिए सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, राज्यपाल ने कहा कि यह भारत के शैक्षिक परिवर्तन के लिए एक भविष्यदर्शी रोडमैप प्रदान करती है। उन्होंने शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सफल कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया, जिसका उद्देश्य छात्रों में समग्र शिक्षा, रचनात्मकता, नवाचार और जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देना है। प्रोफेसर घोष ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को एक ज्ञान-संचालित और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में शिक्षक अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा की प्रगति पर बात करते हुए, राज्यपाल प्रोफेसर घोष ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि राज्य ने स्कूल नामांकन, डिजिटल पहल, कौशल विकास और उच्च शिक्षा सहित कई मानकों पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों शिक्षा प्रणालियों को मजबूत करने की हरियाणा की प्रतिबद्धता, समाज के सभी वर्गों के लिए समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के राज्य के संकल्प को दर्शाती है। राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने सभी से शिक्षकों की अथक और समर्पित सेवा को स्वीकार करने और उसका सम्मान करने का आग्रह किया है, जो न केवल अपने छात्रों, बल्कि पूरे राष्ट्र के भाग्य को आकार देते रहते हैं।

सांसद सुभाष बराला ने 56वीं जीएसटी परिषद बैठक के फैसलों को बताया ऐतिहासिक’
सांसद ने कहा: जनता, किसानों और उद्योगों को मिलेगा लाभ’
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला ने 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए इन्हें ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव डालने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और परिषद के सभी सदस्यों के दूरदर्शी नेतृत्व में लिए गए निर्णय आम नागरिकों, किसानों, उद्योगों और व्यापार जगत को बड़ी राहत देने वाले हैं। सांसद श्री बराला ने कहा कि जीएसटी दरों का युक्तिकरण कर अब प्रमुख दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू होंगी। इससे कर प्रणाली और सरल होगी तथा आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर घटाकर जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम किया गया है। उन्होंने कहा कि रोटी, परांठा जैसी वस्तुएं अब करमुक्त होंगी। खाद्य वस्तुओं, दुग्ध उत्पादों और पैकेज्ड फूड पर जीएसटी दरों में कमी की गई है। मक्खन व ड्राई फ्रूट्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि किसानों के लिए भी राहतकारी फैसले लिए गए है। कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पार्ट्स, सिंचाई व जुताई मशीनों पर कर कम किया गया है।उर्वरक और जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी दरों में कमी की गई है।ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।वस्त्र उद्योग व छोटे व्यापारियों को भी इन फैसलों से लाभ होगा। करों में राहत मिलने से उनके कारोबार की लागत घटेगी और प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ेगी। सांसद श्री बराला ने कहा कि हरियाणा इन ऐतिहासिक निर्णयों का स्वागत करता है। उन्होंने बताया कि राज्य में एसजीएसटी संग्रहण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2018-19 में जहां एसजीएसटी संग्रह 18,910 करोड़ था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 39,743 करोड़ हो गया है, जो कि 110 प्रतिशत की वृद्धि है। सीमित जनसंख्या वाले प्रदेश हरियाणा का एसजीएसटी संग्रहण देश में 5वें स्थान पर है। सांसद श्री सुभाष बराला ने कहा कि यह निर्णय केंद्र सरकार की आमजन, किसानों और उद्योग जगत के प्रति संवेदनशीलता और दूरदृष्टि को दर्शाते हैं। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, रोजगार सृजन होगा और हरियाणा सहित पूरे देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।
न्याय के मंदिर में गोली चलाना और आरोपी का फरार होना है व्यवस्था की विफलता – प्रदीप गुलिया जोगी
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) प्रदीप गुलिया जोगी ने सरकार को घेरा
भिवानी, 04 सितम्बर, अभीतक: गुरुवार को भिवानी के कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चली गोली की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। इस घटना ने ना केवल आम जनता बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) प्रदीप गुलिया जोगी ने हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रदीप गुलिया जोगी ने जारी प्रैस ब्यान में कहा कि भाजपा शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि न्याय के मंदिर कहे जाने वाले कोर्ट परिसर में, जहां जज, अधिवक्ता और पुलिसकर्मियों का भारी हुजूम मौजूद रहता है, वहां पर गोली चलाना और आरोपी का आसानी से फरार हो जाना सरकार और प्रशासन की घोर विफलता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली का आईना दिखा रही है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) प्रदीप गुलिया जोगी ने सरकार के मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने घरों से बाहर निकलने की भी फुर्सत नहीं रखते। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय है और जनता की सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो चुकी है। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है और आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं है, बल्कि यह सरकार की प्रशासनिक कमजोरी को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए।





जननायक चैधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण देने के लिए नूंह, मेवात पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला
रोहतक की सम्मान दिवस रैली आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी – चै. अभय सिंह चैटाला
भूपेंद्र हुड्डा पर हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए
आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवाने में हुड्डा बाबू-बेटा को दोषी मानता है
जेजेपी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है
जो लोग चै. देवीलाल की नीतियों को गिरवी रख कर बीजेपी सरकार में शामिल हुए थे उनकी आज हालत ऐसी है कि वो न तो चै. देवीलाल की जयंती मना सकते हैं और न ही वो चै. देवीलाल की फोटो लगा सकते हैँ
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा जननायक चैधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर रोहतक में आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए निमंत्रण देने नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना पहुंचे। अभय सिंह चैटाला ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने केवल लोगों में जात-पात का जहर घोलने और धर्म के नाम पर बांटने और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का काम किया है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। इससे पहले बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार में शराब, गेहूं, धान और रजिस्ट्री के बड़े घोटाले हुए।
भूपेंद्र हुड्डा पर हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए
2024 के विधानसभा का चुनाव में सभी लोग कहते थे कि अबकी बार कांग्रेस को सत्ता में लाना है। प्रदेश के लोग तो चाहते थे कि कांग्रेस सत्ता में आए लेकिन कांग्रेस के आका भूपेंद्र हुड्डा स्वयं बीजेपी की सरकार बनाने में लगे हुए थे। जेल जाने से डरके भूपेंद्र हुड्डा ने वही किया जो बीजेपी ने उनको करने को कहा। नतीजा यह निकला कि कांग्रेस सत्ता से दूर होती चली गई और बीजेपी की सरकार बनने के रास्ते खुल गए। हमको भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी की बी टीम बताता रहा और खुद बीजेपी से मिला हुआ था। आज रोहतक, सोनीपत और झज्जर समेत सभी जिलों के लोग यही कहते हैं उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वास किया लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उनके साथ विश्वासघात किया और इन बाबू-बेटा ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया। आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवाने में हुड्डा बाबू-बेटा को दोषी मानता है। हरियाणा में कांग्रेस के तीस विधायक थे। चाहे वो सर्वे मैने करवाया, कांग्रेस ने करवाया या बीजेपी ने करवाया। सर्वे में एक बात जो सामने आई कि 30 में से 16 विधायक ऐसे हैं जो चुनाव हार जाएंगे। बीजेपी ने हुड्डा पर शिकंजा कसा और 30 सीटिंग विधायकों को फिर से टिकट दी गई। उसके बाद उचाना से बृजेंद्र सिंह को हराने के लिए हुड्डा ने तीन कांग्रेसियों को चुनाव में आजाद खड़ा कर दिया और कांग्रेस का उम्मीदवार हरवा दिया। ऐसी ही लगभग 17 सीटों पर भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस के बागियों को आजाद खड़ा करवा कर कांग्रेस के उम्मीदवारों को हरवाने का काम किया।
जेजेपी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है
जो लोग चै. देवीलाल की नीतियों को गिरवी रख कर बीजेपी सरकार में शामिल हुए थे उनकी आज हालत ऐसी है कि वो न तो चै. देवीलाल की जयंती मना सकते हैं और न ही वो चै. देवीलाल की फोटो लगा सकते हैँ। चै. देवीलाल का फोटो अपने पोस्टरों से हटा कर अब कहते हैं कि चै.ओमप्रकाश चैटाला के नाम की राजनीति करेंगे। आज वो लोग चै. ओमप्रकाश चैटाला का फोटो लगाकर लोगों के बीच में अपने आप को फिर स्थापित करना चाहते हैं। लेकिन अब लोगों का भरोसा उनपर से पूरी तरह से उठ चुका है। आप देखना 25 सितंबर को लाखों लोग चै. देवीलाल की जन्म दिवस पर रोहतक की अनाज मंडी में इक्ट्ठा होंगे। जो लोग आज चै. ओमप्रकाश चैटाला का फोटो लगा कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं वो लोग कल को मेरे पोस्टर लगा कर भी आपके बीच में आकर दुहाईयां देने का काम करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहना।
मेवात के लोगों द्वारा किए गए भव्य स्वागत और बड़ी संख्या में आए लोगों को देखकर गदगद हुए अभय सिंह चैटाला
अब लोग फिर से एक बार इनेलो पार्टी पर विश्वास जताना चाहते हैं। अबतक 72 हलकों में कार्यकर्ता के सम्मेलन किए, लेकिन जितना जोश और उत्साह नूंह के लोगों में है और आज जितनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हो। वे दावे के साथ कह सकते हैं कि अकेला मेवात रोहतक की नई अनाज मंडी को भरने का काम करेगा। यह रैली आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। अब आने वाले चुनावों में इनेलो पार्टी बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी और अगली सरकार इनेलो की होगी। उन्होंने कहा कि कर्ण चैटाला को मेवात का प्रभारी लगाया गया है जो सभी गांवों में जाकर रैली का न्योता देंगे।
राज्य सरकार के कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को नागरिक सुरक्षा सेवाओं में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा – डॉ. सुमिता मिश्रा
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों से प्रशिक्षित जनशक्ति जुटाने के उद्देश्य से एक व्यापक पहल शुरू की है, जिसमें राज्य सरकार के कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को नागरिक सुरक्षा सेवाओं में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने इस पहल के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा बुनियादी ढांचे के पुनरुद्धार के राष्ट्रीय अभियान के साथ इसके संरेखण पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, यह पहल आपात स्थितियों के दौरान हमारे देश की तैयारी और प्रथम प्रतिक्रिया क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करेगी।
नागरिक सुरक्षा जुटाने के लिए त्रि-आयामी रणनीति’
डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि एक व्यापक त्रि-सूत्रीय रणनीति की रूपरेखा तैयार की गई है जिसे राज्य सरकार नागरिक सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए तुरंत लागू करेगी। पहले चरण में राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान नागरिक सुरक्षा सेवाओं के महत्व और भागीदारी के लिए उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डालेगा। जागरूकता अभियान के बाद, एक स्वैच्छिक नामांकन अभियान शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार इच्छुक कर्मचारियों को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करेगी। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने के लिए सरकारी कर्मचारियों की पेशेवर विशेषज्ञता और कौशल का लाभ उठाना है। कर्मचारी -हितैषी कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार उन कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश भी प्रदान करेगी जिन्हें नागरिक सुरक्षा कर्तव्यों का पालन करने या प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेने के लिए बुलाया जाता है। यह प्रावधान किसी कर्मचारी के नियमित कार्य कार्यक्रम या लाभों पर नकारात्मक प्रभाव डाले बिना बाधाओं को दूर करने और व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है। डॉ. मिश्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकारी कर्मचारियों की संगठनात्मक और तकनीकी विशेषज्ञता को एकीकृत करने से प्राकृतिक आपदाओं और संकटों के दौरान राज्य की प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने आगे कहा, ष्एक लचीले और प्रभावी नागरिक सुरक्षा ढांचे के निर्माण में उनका प्रशासनिक अनुभव एक महत्वपूर्ण संपत्ति है।
हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 10 टीबी रोगियों को गोद लेकर किया पोषण किट वितरण, ‘निक्षय मित्र’ पहल को दी नई गति
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ को जन आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में लगातार सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सिंह के नेतृत्व में हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक और हरियाणा मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. मनीष बंसल तथा हरियाणा मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. मनदीप सचदेवा ने संयुक्त रूप से 10 टीबी (क्षय रोग) रोगियों को ‘निक्षय मित्र’ के रूप में गोद लिया और उन्हें पोषण किट भी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. मनीष बंसल ने कहा कि, श्प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियानश् के तहत श्सामुदायिक सहायता कार्यक्रमश् का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य टीबी रोगियों को उपचार के दौरान अतिरिक्त पोषण और अन्य सहायता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य टीबी के उपचार के परिणामों को बेहतर बनाना है। ष्टीबी को हराने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी भी बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी को मिलकर इस दिशा में काम करना चाहिए। डॉ. मनदीप सचदेवा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम न केवल मरीजों का इलाज करें, बल्कि उन्हें मानसिक और पोषण संबंधी सहायता भी प्रदान करें। डॉ. मनीष बंसल ने कहा कि ‘निक्षय मित्र’ पहल कार्यक्रम की शुरुआत 9 सितंबर 2022 को माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य उपचाररत टीबी रोगियों को समाज के विभिन्न वर्गों से सहयोग उपलब्ध कराना है। इस पहल के तहत कोई भी व्यक्ति, कॉर्पोरेट संस्था, गैर-सरकारी संगठन या समूह श्निक्षय मित्रश् बन सकता है और टीबी रोगी को गोद लेकर उसके उपचार के दौरान सहायता कर सकता है। इसमें पोषण सहायता, अतिरिक्त नैदानिक परीक्षण, व्यावसायिक सहयोग और मानसिक संबल देने जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना, उन्हें दवा समय पर लेने के लिए प्रेरित करना, उपचार पूरा करवाना, साथ ही समाज में व्याप्त कलंक और भेदभाव को कम करना हैं। इस पहल का सबसे बड़ा लक्ष्य है कि मरीज को बीमारी से लड़ने की शक्ति मिले और वह आत्मविश्वास के साथ उपचार पूरा कर सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में ‘निक्षय मित्र’ पहल को व्यापक समर्थन मिल रहा है। वर्तमान समय में प्रदेश में 7,240 निक्षय मित्र सक्रिय हैं, जिन्होंने अब तक 75,957 टीबी रोगियों को पोषण किटें उपलब्ध कराई हैं। प्रदेश में कुल 2,33,597 पोषण किटों का वितरण किया जा चुका है, जो इस बात का प्रमाण है कि सरकार और समाज मिलकर इस मुहिम को गति प्रदान कर रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग की बैठकरू मंत्री रणबीर गंगवा ने दिए कड़े निर्देश’
बारिश से प्रभावित सड़कों की मरम्मत, गड्ढे भरने और पुलों की सुरक्षा पर जोर’
प्रभावित सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए इंतजाम करें अधिकारीरू कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा’
प्रभावित सड़कों का डेटा और मैपिंग करके हेडक्वार्टर भेजने को कहा’
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा में हाल ही लगातार हुई बारिश से प्रभावित हुई सड़कों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त सड़कों पर किसी प्रकार से हादसा ना हो, इसे लेकर लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने विभाग के अधिकारियों को चैकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं। श्री गंगवा ने कहा कि सड़क पर गहरे गड्ढे होने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए उन्हें तुरंत भरवाने का काम किया जाए। जिन स्थानों पर तुरंत मरम्मत संभव न हो, वहां पहले चेतावनी के साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि किसी भी जान-माल की हानि से बचा जा सके। चंडीगढ़ स्थित सचिवालय के कार्यालय में मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण विभाग की आपातकालीन बैठक लेते हुए प्रदेश से गुजरने वाली तमाम सड़कों पर मौजूदा परिस्थितियों बारे रिपोर्ट ली। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि किन जिलों में पुल और सड़कों पर बारिश का असर अधिक पड़ा है। जिलावार रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने पुलों और कल्वर्ट्स की स्थिति की नियमित जांच कराने पर भी जोर दिया। हालांकि फिलहाल प्रदेशभर में स्थिति नियंत्रण में बताई गई है, लेकिन भारी बारिश और पानी निकलने के बाद हालात बदल सकते हैं। इसको देखते हुए विभाग को अलर्ट रहने और हर स्तर पर मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश भी कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने दिए हैं।
अधिकारी रहें अलर्ट, पुलों की सूचना भेजें’
लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने निर्देश दिए गए कि ट्रैफिक व्यवस्था किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो। जहां सड़क पर पानी खड़ा होता है वहां स्थायी समाधान के लिए कल्वर्ट बनाए जाएं, ताकि हर साल की समस्या से एक बार में छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही सभी पुलों और कल्वर्ट्स का निरीक्षण किया जाए। किसी भी पुल पर खतरे की स्थिति बनने पर तुरंत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए। बारिश में पुल इत्यादि प्रभावित होने को लेकर श्री गंगवा ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी अलर्ट पर रहें।
फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द, ड्यूटी पर रहें’
फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी कर्मचारी और जेईध्एसडीओ फील्ड में तैनात रहेंगे और स्टेशन नहीं छोड़ेंगे। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी बेलदारों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि हर अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में मौजूद रहे और मुख्यालय को समय-समय पर रिपोर्ट भेजें। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अधिकारी हमेशा मोबाइल फोन ऑन रखें और जनसमस्या की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें।
बारिश के बाद की तैयारी अभी से करें’
यदि बाढ़ अथवा ज्यादा पानी के बहाव के कारण कहीं सड़क कट जाती है तो उसकी फौरी तौर पर मरम्मत करने के विकल्प तलाशे जाएं, और अगर गड्ढे हैं जो संबंधित एरिया के एसडीओ और जेई जेसीबी की सहायता से उसे ठीक करवायें, ताकि आमजन को किसी प्रकार से दिक्कत ना हो। मंत्री श्री गंगवा ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि बारिश थमने के बाद ट्रैफिक दबाव से सड़कों की हालत और बिगड़ सकती है। ऐसे में विभाग को अभी से मैपिंग कर लेनी चाहिए कि किन मार्गों और पुलों पर रिपेयरिंग की सबसे अधिक जरूरत पड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “बारिश के बाद जनता को असुविधा न हो, इसके लिए मरम्मत कार्य में तेजी लाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं’
मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को साफ कहा कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी काम समयबद्ध तरीके से और जिम्मेदारी से पूरे किए जाएं। हरपथ एप और अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों का निपटान तुरंत किया जाए। जनता की समस्याओं के समाधान में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, प्रमुख अभियंता श्री अनिल दहिया, श्री राजीव यादव सहित आला अधिकारियों के अलावा वर्चुअल तरीके से विभाग में कार्यरत प्रदेश भर के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, एसडीओ व जेई जुड़े थे।
गोवंश के संरक्षण के लिए सरकार है प्रतिबद्ध -मंत्री विपुल गोयल’
मंत्री ने रोहतक की 6 गौशलाओं के चारे के लिए 1.45 करोड़ रुपये से अधिक के चेक किए वितरित’
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के शहर स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेश की सभी पंजीकृत गोशालाओं को पशु चारे के लिए अनुदान देने की पहल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की है। इसी कड़ी में उन्होंने आज आज यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ में रोहतक की 6 गौशालाओं को 1 करोड़ 45 लाख 72 हजार 800 की राशि के चेक वितरित किए। मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि बेसहारा गौवंश को गौशाला में पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है और सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा गौ सेवा आयोग के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा कदम उठाएं जा रहे हैं और इस दिशा में कई गौशालाएं बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान भी गौवंश को चारे की समस्या न हो, इस दिशा में सरकार कदम उठा रही है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं और नियमित रूप से जिला उपायुक्तों के साथ वे स्वयं भी स्थित की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
इन गौशालाओं को दिए गए चेक’
मंत्री द्वारा रोहतक की श्री गौशाला खिड़वाली, श्री हरियाणा पिंजरो गौशाला गोरखनाथ तीर्थ, लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ, जन सेवा संस्थान, श्री वैश्य व्यायामशाला एवं गौशाला तथा श्री बाबा मस्तनाथ पीड़ित बीमार लावारिस गौशाला बोहर को चेक वितरित किए।
मंत्री ने सिरसा के उपायुक्त से फोन पर बातचीत कर घग्घर नदी के पानी की स्थिति की ली जानकारी’
श्री विपुल गोयल ने सिरसा के उपायुक्त से फोन पर बातचीत भी की और घग्घर नदी में पानी की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ अधिकारी तालमेल बनाए रखें। सिरसा जिले में घग्घर नदी के साथ वाले क्षेत्रों में जलभराव की संभावना अधिक रहती है। जिला उपायुक्त ने मंत्री को आश्वास दिया कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
दक्षिणी हरियाणा के लिए क्षतिपूर्ति-पोर्टल खोलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार’
कल ही मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र’
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए क्षतिपूर्ति-पोर्टल खोलने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। उन्होंने कल ही मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि इस बार प्रदेश में अत्यधिक वर्षा हुई है, जिसके कारण दक्षिणी हरियाणा के कई जिलों में चालू मानसून के मौसम में किसानों की कपास और बाजरा जैसी मुख्य फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी हैं। फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट अपलोड करने के लिए क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट देने हेतु क्षतिपूर्ति-पोर्टल खोलना आवश्यक है ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके। आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने उनके अनुरोध को तुरंत मानते हुए अन्य जिलों की भांति महेंद्रगढ़, भिवानी और सिरसा में भी किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के निर्देश दे दिए और यह पोर्टल खोल दिया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे वास्तव में किसानों के सच्चे हितैषी हैं।
हरियाणा के आईएमटी सोहना में लिथियम आयरन बैटरी निर्माण का एशिया का सबसे बड़ा मेगा प्रोजेक्ट शुरू’
हरियाणा में बनेंगे क्वालिटी पर खरे उतरने वाले प्रोडक्ट – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव’
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की औद्योगिक नीति से प्रभावित होकर व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से आईएमटी सोहना में जापान की प्रसिद्ध कंपनी एटीएल ने करीब 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करते हुए लिथियम आयन बैटरी निर्माण का एशिया का सबसे बड़ा पहला प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से करीब 5 हजार से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार लिथियम आयन बैटरी की निर्माण इकाई की स्थापना से हरियाणा की पहचान औद्योगिक क्षेत्र में नए रूप से उभरेगी। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएमटी सोहना में एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के इस मेगा प्रोजेक्ट का वीरवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, टीडीके ग्रुप से सैटो व शशिदा, मुख्यमंत्री के विदेशी सहयोग सलाहकार पवन चैधरी, आईसीडब्ल्यूए से पंकज महेंद्रू भी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिस तरह जापान अपने प्रोडक्ट बनाने में क्वालिटी पर भरोसा करता है, उसी तरह अब हरियाणा में भी क्वालिटी पर खरे उतरने वाले प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। आधुनिक भारत में आज इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी सामान बनाए जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ देश के उपभोक्ताओं व युवाओं को रोजगार के रूप में मिल रहा है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हरियाणा के औद्योगिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा आज आत्मनिर्भरता, नवाचार और वैश्विक सहयोग का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि एटीएल ग्रुप (टीडीके कॉरपोरेशन, जापान) ने हरियाणा की धरती पर अत्याधुनिक लिथियम आयन बैटरी निर्माण इकाई स्थापित कर ऐतिहासिक पहल की है। प्रदेश को औद्योगिक क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए आने वाले समय में प्रदेश में जल्द ही 10 नए औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और 5 हजार से ज्यादा युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। वर्ष 2020 में कंपनी ने बावल में भी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर 1500 से अधिक रोजगार दिए थे। उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार की हरियाणा एंटरप्राइजेज व अपॉइंटमेंट पॉलिसी, एमएसएमई नीति, स्टार्टअप नीति के तहत निवेश व रोजगार सृजन के लिए बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध करा रही हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर की नजदीकी, सड़क व रेल नेटवर्क, लॉजिस्टिक क्षमता और मजबूत सप्लाई चेन हरियाणा को देश का सबसे आकर्षक औद्योगिक हब बना रहे हैं।
बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा देकर किसानों को राहत दे हरियाणा सरकार – राकेश सुहाग बिसहान’
चंडीगढ़, 04 सितम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय विकास संगठन प्रदेश मंत्री राकेश सुहाग बिसहान ने हरियाणा में हुई भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों पर बेहद चिंता जताई है उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दिशा में कोई प्रभावी काम नहीं कर रहा है तुरंत प्रभाव से हरियाणा सरकार एवं प्रशासन को बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। राष्ट्रीय विकास संगठन प्रदेश मंत्री राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि समस्त हरियाणा प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। धान, कपास व बाजरा की फैसले सबसे अधिक प्रभावित हुई है इतना ही नहीं बहुत से खेतों व गांव में अभी तक बारिश का पानी खड़ा है इस कारण बहुत से ट्यूबवेल भी खराब हो गए हैं। बहुत से गांव के पशु अस्पताल में भी पानी भरा हुआ है इस दिशा में सरकार व प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं जबकि सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों को राहत देनी चाहिए। और हाल फिलहाल सबसे जरूरी पानी निकासी का भी उचित प्रबंध होना चाहिए यदि समय रहते सरकार एवं प्रशासन ने किसानों की सुध नहीं ली तो किसानों की हालत और भी खराब हो जाएगी। राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि सरकार को किसानों की फरियाद जल्द से जल्द सुननी चाहिए।