





14 दिवसीय जूट प्रोडक्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी), झज्जर द्वारा संचालित 14 दिवसीय जूट प्रोडक्ट निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना तथा उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना रहा। समापन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक श्री उमेश भूकर गोरिया ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “जूट उत्पाद आज पर्यावरण के अनुकूल विकल्प के रूप में बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में यह प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें स्थानीय स्तर पर उद्यमिता स्थापित करने का मार्ग भी दिखाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जूट से विभिन्न प्रकार के बैग, सजावटी सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बनाने का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। समारोह में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई दिशा लेकर आया है। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक झज्जर से मनीष कुमार ने भी प्रशिक्षणार्थियों को ऋण योजनाओ से सम्बंधित जानकारी दी और बैंक में खाता खुलवाने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजना से जुडी हुई जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्थान से आशीष रोहिल्ला, कुसुम, आशीष शर्मा, संतोष मैडम, रेखा मैडम और शशी कुमार मौजूद रहे।

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: दिल्ली रोड स्थित कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, झज्जर में आज शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने एक साथ मिलकर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ महान दार्शनिक, शिक्षाविद् और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुआ। बच्चों ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करते हुए ऑनलाइन माध्यम से संदेश एवं शुभकामनाएँ भेजीं। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव सांझा कर शिक्षा को जीवन का सबसे बड़ा मार्गदर्शन बताया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री धर्मेंद्र जून ने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वह दीपक हैं जो समाज और राष्ट्र की दिशा को आलोकित करते हैं। उनके योगदान को शब्दों में बाँध पाना संभव नहीं है, क्योंकि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन मूल्यों और संस्कारों का भी संचार करते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटकर शिक्षक दिवस की खुशियाँ सांझा कीं। इसके साथ ही, विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों के लिए विशेष जलपान का आयोजन किया गया, जिससे इस उत्सव का आनंद और भी बढ़ गया। पूरे विद्यालय में उत्साह और आनंद का वातावरण रहा। यह दिवस शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच अटूट संबंध एवं शिक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक बनकर सभी को नई प्रेरणा प्रदान करता रहा।


इंडो अमेरिकन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: इंडो अमेरिकन स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्टाफ सहित स्कूल निदेशिका बबीता काद्यान ने सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय परिवार ने उनके महान विचारों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद स्कूल स्टाफ ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। अध्यापिकाओं द्वारा दी गई नृत्य प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं, जिन्होंने पूरे वातावरण को जीवंत और रंगीन बना दिया। स्कूल निदेशिका बबीता काद्यान ने सभी स्कूल स्टाफ को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के सच्चे निर्माता होते हैं, जिनकी शिक्षा और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों का जीवन संवरता है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक दिवस हम सभी के लिए आत्मचिंतन और प्रेरणा का अवसर है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों से भरपूर विशेष लंच का आयोजन किया गया। साथ ही, निदेशिका द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानस्वरूप उपहार भेंट किए गए। विद्यालय प्रांगण में आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार बन गया।






दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव चुनाव में प्रोफेसर एम. रामानंद सिंह ने सर्वाधिक 9190 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
द्वितीय स्थान पर रहे रामानंद सिंह
इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से हुई वापसी
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर एसोसिएशन का चुनाव फिलहाल अध्यक्ष एवं एग्जीक्यूटिव का चुनाव 4 सितंबर को संपन्न हुआ। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षक संगठनों चुनाव में भाग लिया। डूटा एग्जीक्यूटिव के लिए लगभग 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। विश्वविद्यालय में चुनाव प्रचार प्रसार का अभियान लगभग एक महीने से चल रहा था जिसका परिणाम आ गया है। इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी प्रोफेसर एम. रामानंद सिंह डूटा एग्जीक्यूटिव के लिए सर्वाधिक 9190 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके द्वितीय स्थान पर रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के चुनावों में इस बार इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करके वापसी हुई हैं। संगठन के शिक्षकों में खुशी की लहर हैं। इंडियन नेशनल टीचर कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के सचिव डॉ अनिल कुमार मीणा ने बताया कि इंटेक के चेयरमैन प्रोफेसर पंकज गर्ग का चुनावी योजना जबरदस्त थी। संगठन के सभी शिक्षकों को साथ लेकर उन्होंने चुनावी मैदान में कदम रखा। संगठन के सभी शिक्षकों की सहमति से डूटा एग्जीक्यूटिव के लिए उम्मीदवार बनाया। प्रोफेसर एम. रामानंद सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय हंसराज कॉलेज केमिस्ट्री विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) कार्यकारी परिषद के चुनावों में उनके भारी समर्थन के लिए शैक्षणिक समुदाय का हार्दिक आभार व्यक्त किया हैं। संगठन के लिए यह ऐतिहासिक क्षण हैं कि प्रोफेसर एम. रामानंद सिंह उत्तर पूर्व भारत से डूटा कार्यकारी परिषद के लिए चुने जाने वाले पहले व्यक्ति भी बन गए हैं। डूटा कार्यकारी चुनावों के इतिहास में उनके मतों की संख्या अब तक के सबसे अधिक मतों में से एक है, जो शिक्षक समुदाय के विश्वास और एकजुटता का एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन है। श्री सिंह ने चुनाव के बाद अपने संदेश में कहा कि मेरे साथी शिक्षकों ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह परिणाम न केवल एक व्यक्तिगत की उपलब्धि है, बल्कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एक अधिक समावेशी, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील शैक्षणिक वातावरण के लिए हमारी साझा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने इंटेक और उसके समर्थकों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया तथा शिक्षकों के सामूहिक कल्याण और संस्थान की शैक्षणिक अखंडता के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है।



विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में अध्यापकों द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: शुक्रवार को अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में अध्यापकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। सभी अध्यापकों द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण दिया गया। प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने बताया कि आज हम यहां राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह देश के महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर मनाते हैं। इस दिन हम शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं।शिक्षक ही वे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सही दिशा दिखाते हैं। हमारे ज्ञान को बढ़ाने का काम करते हैं। हमें जीवन के कठिन मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी मेहनत का फल हम अपने जीवन में पाते हैं। अंत में उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों को छतरी उपहार स्वरूप देकर और विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।


एल. ए. स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया, अध्यापकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. से. स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया गया। एल. ए. सभागार में संस्था संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति राधाकृष्णन जी व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष धूप-दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यापकों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसके सभी अध्यापकों को प्रसंशा पत्र प्रदान कर को अध्यापक होने का असली गौरव प्रदान किया गया। स्कूल प्राचार्या ने इस सत्र के बेहतरीन कार्य करने के लिए अध्यापकों को सम्मानित किया। इसके बाद संस्था के संस्थापक कुलदीप दहिया की स्मृति सम्मान के लिए डीपीई संजीत सांगवान व प्राइमरी एचऑडी पुष्पा यादव, प्राइमरी अध्यापिका आशु को सम्मानित किया गया। मंच संचालन का कार्य अध्यापिका प्रियंका यादव ने निभाया व कार्यक्रम में को कवर करने में डांस टीचर जितेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के सम्मापन पर संस्था प्रबन्धक के.एम. डागर व स्कूल भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं भेंट कर सभी अध्यापकों के लिए खान-पान की व्यवस्था की।





भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने लिया क्षेत्र में जलभराव का जायजा
जल निकासी के लिए सरकार और प्रशासन कर रहा हर संभव प्रयास
जल भराव से फसल खराबे की क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज करें रिपोर्ट, सरकार देगी मुआवजा – बोले धनखड़
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के कई गांवों में पहुंचकर भारी बरसात से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण फसल खराब होने की सूचना पर बहुत पीड़ा होती है। हमारी सरकार ने जल्द से जल्द जल निकासी करने के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं। सरकार के साफतौर पर कहा कि जलभराव से पीड़ित नागरिकों को तत्काल हर संभव मदद पहुंचाई जाए। जितनी भी मशीनरी उपलब्ध है सभी को जल निकासी व्यवस्था में लगा दें। सरकार की तरफ हर संभव मदद प्रशासन के पास भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी मंत्रियों, विधायकों, संगठन के नेताओं को अपने अपने क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने को कहा है। औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि 1995 के बाद इस वर्ष बहुत ज्यादा बरसात हुई है। देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हमने हरियाणा में व्यवस्था को पहले ही चाक चैबंद कर दिया था। इसलिए कुछ बचाव रहा। सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आपदा राहत नीति के तहत फसल खराबे का मुआवजा देने का ऐलान किया हुआ है। जिस किसान भाई की फसल जल भराव के कारण खराब हुई है वो किसान भाई 15 सितंबर तक क्षति पूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल खराबे रिपोर्ट दर्ज करा दें। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फसल के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की हानि जल भराव के कारण हुई है, उसकी रिपोर्ट भी सरकार को भेजें। ताकि हर प्रभावित नागरिक को राहत दी जा सके। इस दौरान जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, मालिक राम, जयदीप चेयरमैन, दीपक चेयरमैन, महाबीर पेलपा, मनीष बंसल, युद्घवीर, राजपाल, चांद, श्याम सिलाना, गांधी बुपनिया, रणबीर सिलाना, नरेंद्र नौरंगपुर, ऋषि लाडपुर, संजीव, लक्ष्मीनारायण, हरकेश सरपंच नंगला सहित अन्य लोग भी साथ रहे।


बाबा पूर्णमल मंदिर औरंगपुर में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़
ग्राम देवताओं के प्रांगण में सामूहिक भंडारे हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पहचान – धनखड़
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ क्षेत्र के गांव औरंगपुर स्थित बाबा पूर्णमल मंदिर में आयोजित सामूहिक भंडारे में पहुंचे। उन्होंने बाबा पूर्णमल की पूजा अर्चना की, आशीर्वाद लिया और भंडारे में बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने मंदिर परिसर में श्रीमती सरोज देवी धर्मपत्नी मालिक राम प्रधान द्वारा अपनी बेटी के यूपीएससी में सफल होकर भारतीय सूचना सेवा में बतौर सहायक निदेशक नियुक्त होने की खुशी में नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने मालिक राम प्रधान के परिवार को शुभकामनाएं देते हुए बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की। धनखड़ ने कहा कि ग्राम देवता हमारे मन से भय दूर कर आगे बढने की शक्ति देते हैं। हम जब भी कोई डर महसूस करते हैं या बड़ा कार्य शुरू करते हैं तो ग्राम देवता को पहले याद करते हैं। मंदिर परिसर में सामूहिक भंडारे हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान को आगे बढ़ा रहे हैं। सभी ग्रामीण सारे भेदभाव भूलकर एकत्रित होकर भंडारे का आयोजन करते हैं। इससे युवा पीढ़ी को भी नई सीख मिलती है। टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। आपसी भाईचारा मजबूत होता है। गांव में पंहुचने पर बाबा पूर्णमल मंदिर समिति ने भाजपा राष्ट्रीय सचिव का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, मालिक राम, जयदीप चेयरमैन, दीपक चेयरमैन, महाबीर पेलपा, मनीष बंसल, युद्धवीर, राजपाल, चांद, श्याम सिलाना, गांधी बुपनिया, रणबीर सिलाना, नरेंद्र नौरंगपुर, ऋषि लाडपुर, संजीव, लक्ष्मीनारायण, हरकेश सरपंच नंगला सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और बाबा के भक्त मौजूद रहे।






विधायक कुलदीप वत्स ने लिया बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा, ग्रामीणों को दिया भरोसा
बादली, 05 सितम्बर, अभीतक: तजे बारिश के कारण बादली विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में पानी भर गया और जीवन प्रभावित हुआ। हालात का सही अंदाजा लगाने और लोगों की मुश्किलें सीधे सनुने के लिए विधायक कुलदीप वत्स ने शुक्रवार को 10 गाँवों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी में डूबे खेत, टूटी सड़कें और ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर पड़े असर को करीब से देखा। प्रभावित इलाकों में भिंडावास, शाहजहांपुर, फतेहपुरी, सुरेहती, किरडोद, दादनपुर, खखाना, छबीली, उटलोधा, पटासनी, रईया, डावला, सुलोधा, हसनपुर शामिल थे। दौरे के बाद वत्स ने अधिकारियों को तुरन्त राहत सामग्री और सुविधाएँ महुैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ स्थानों पर प्रशासन की धीमी कार्यवाही पर नाराजगी भी व्यक्त की। वत्स ने कहा कि यह मुद्दा पहले मानसून सत्र में उठाया जा चुका है और आगे भी लगातार सरकार के ध्यान में रखा जाएगा। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा सनुना, समझना और समाधान करना: यही हमारी जनता सेवा की प्रति बद्धता है। वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जनता की आवाज केवल सुनी न जाए, बल्कि उसका त्वरित समाधान भी किया जाए।




ज्ञान के साथ मस्ती का संगम: संस्कारम स्कूल में ट्रॉपिकल अंदाज में मनाया गया शिक्षक दिवस
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों के सम्मान में एक खास आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस समारोह एक अनोखे श्ट्रॉपिकल थीमश् पर आधारित था, जिसमें शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार की मजेदार गतिविधियाँ और खेल आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उनके रोजमर्रा के काम से एक ब्रेक देना और उन्हें मौज-मस्ती के लिए एक मंच प्रदान करना था। यह कार्यक्रम सुबह 9ः30 बजे से स्कूल के बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित किया गया था। इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए, सभी शिक्षकों को ट्रॉपिकलध्फ्लोरल ड्रेस कोड में आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान आयोजित किए गए खेलों में संगीत कुर्सियाँ, रिंग टॉस और फनी फेस चैलेंज जैसे कई मनोरंजक खेल शामिल थे। इन खेलों में सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खूब हँसे। इसके अलावा, स्कूल के बहुउद्देश्यीय हॉल को भी एक द्वीप की तरह सजाया गया था, ताकिश्ट्रॉपिकल थीम का एहसास हो सके। कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रॉपिकल ड्रिंक्स और स्नैक्स का भी इंतजाम किया गया। जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अटूट समर्पण, मार्गदर्शन और प्रेरणा का सम्मान करना था। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मजेदार श्ट्रॉपिकलश् गतिविधियां शामिल थीं। इस समारोह का एक और आकर्षण शिक्षकों द्वारा दी गई शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ थीं। शिक्षकों ने इस दिन को खास बनाने के लिए ग्रुप डांस, सिंगल डांस, ग्रुप सॉन्ग और सोलो सॉन्ग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने हॉल में एक अलग ही जोश भर दिया। शिक्षकों के बीच छिपी हुई प्रतिभा को देखकर सभी हैरान रह गए। उनकी परफॉर्मेंस ने साबित कर दिया कि वे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि कला और मनोरंजन के क्षेत्र में भी माहिर हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा, कुछ शिक्षकों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए कविता पाठ भी किया। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से शिक्षा, जीवन के मूल्यों और अपने अनुभवों को खूबसूरती से व्यक्त किया। इन कविताओं ने समारोह में एक भावनात्मक स्पर्श जोड़ा, जिससे पूरा माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों के समर्पण, त्याग और कड़ी मेहनत की सराहना की। डॉ. महिपाल ने कहा कि शिक्षक ही समाज की नींव होते हैं और उनके मार्गदर्शन से ही एक बेहतर भविष्य का निर्माण होता है। उन्होंने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें इसी तरह बच्चों के जीवन को रोशन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।




जीवन की दिशा को प्रशस्त करते हैं शिक्षक – डॉ महिपाल
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम् विश्वविद्यालय के परिसर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और भारत रत्न से अलंकृत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास और गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ) चंद्र प्रकाश, इंजी. जितेंद्र, संस्कारम स्कूल खातीवास के प्रिंसिपल जितेंद्र सागवान, संस्कारम स्कूल पटौदा की प्रिंसिपल श्वेता द्वारा मां सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने अज्ञान रूपी अन्धकार से ढकी आँखों को, ज्ञान के अंजन से खोलकर मेरे जीवन में ज्ञान का प्रकाश किया। ऐसे मार्गदर्शक गुरुजनों को मैं सादर नमन करता हूं। शिक्षक केवल ज्ञान ही प्रदान नहीं करते, अपितु जीवन को दिशा और दशा दोनों ही बदल देते हैं। एक सच्चे गुरु के मार्गदर्शन से ही शिष्य अपने लक्ष्यों तक पहुँच पाता है। शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। उनकी भूमिका समाज में सबसे ऊँची है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे सदैव अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता बनाए रखें। यही गुरुजनों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। आधुनिक युग की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आज की पीढ़ी अपने सवालों के जवाब के लिए गूगल की ओर देखती है, किंतु यह नहीं भूलना चाहिए कि गूगल पर उपलब्ध ज्ञान भी किसी न किसी गुरु की ही देन है। इसलिए गुरु सदा पूजनीय और वंदनीय रहेंगे। संस्कारम् विश्वविद्यालय सदैव इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि जीवन के मूल्यों, संस्कारों और अनुशासन का भी संवाहक बनती है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ ) चंद्र प्रकाश ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक दिवस एक महान परंपरा का स्मरण है जिसने भारत को ‘गुरु-भूमि’ की पहचान दिलाई है। शिक्षक ही वह धुरी हैं जिन पर सम्पूर्ण शिक्षा-व्यवस्था टिकी हुई है। शिक्षक केवल ज्ञान प्रदान करने के साथ साथ विद्यार्थियों के चरित्र, दृष्टिकोण और जीवन-दर्शन को भी गढ़ते हैं। आज की बदलती दुनिया में जहाँ चुनौतियाँ नई-नई हैं, वहीं शिक्षक अपने मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को उन चुनौतियों का सामना करने की क्षमता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारम् विश्वविद्यालय सदैव इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि जीवन के मूल्यों, संस्कारों और अनुशासन का भी संवाहक बनती है। शिक्षक दिवस केवल एक दिवस ही नहीं बल्कि शिक्षकों को ऐसा मंच प्रदान करता है जहां उनकी बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। कार्यक्रम के दौरान पुरानी परंपरा और संस्कृति को जीवंत करते हुए हरियाणवी रागिनी, पंजाबी गिद्दा, और राजस्थानी लोक गीतों पर अध्यापकों ने नृत्य किया तथा पसंदीदा गीत, कविता पाठ आदि में जमकर भाग लिया। चांसलर डॉ. महिपाल जी ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देने वाले प्राध्यापकों को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय का वातावरण आनंद से ओतप्रोत रहा। आज के इस भव्य आयोजन द्वारा यह सिद्ध हो गया कि भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य संबंध केवल शिक्षा तक ही सीमित नहीं है बल्कि जीवन को आकार देने वाला शाश्वत सूत्र है। संस्कारम् विश्वविद्यालय ने इसी परम्परा के तहत शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित कर इस बात को साबित कर दिया कि संस्कारम विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों के सम्मान में कभी कमी नहीं रखेगा। संस्कार, आदर और कृतज्ञता की भावना का दीप यहां सदा प्रज्वलित होता रहेगा। इस मौके पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. एस के सिंह, डीन एकेडमी प्रो. डॉ. दिव्या त्यागी, डीन वेटनरी प्रो डॉ एस के रस्तोगी, प्रो डॉ ए एस यादव, स्कूल ऑफ लॉ के प्रो.डॉ. एस के शर्मा, डीन फार्मेसी डॉ. रुपेश कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी’
हिसाऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: भारतीय मौसम विभाग ने 5 से 11 सितंबर 2025 तक भारी बारिश व तूफानी हवाओं की संभावना जताई है। विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका भी जताई गई है। कई राज्यों में सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। बिजली गिरने और तेज हवाओं से नुकसान की आशंका है। नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग की अपील’
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर ध्यान दें, अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। आपदा प्रबंधन एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।






शिक्षक हमारे जीवन के हर मोड़ पर थामने वाले वो हाथ है जो हमें केवल ज्ञान ही नहीं देता बल्कि साहस आत्मविश्वास और अनुशासन में रहना भी सीखना है – पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भारत में प्रत्येक 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन सभी छात्र व शिक्षक के लिए बेहद ही खास होता है।भारत में शिक्षक दिवस हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। इसी मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह गुरु की महिमा के गुणगान के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन झज्जर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची, यहां पहुंचने पर उनका डीएवी स्कूल प्रधानाचार्य पंकज वालिया ने पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपस्थित सभी टीचरों को नमन करते हुए उनको शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वैसे तो हर रोज गुरु पूजनीय है। गुरु की महिमा को शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता।क्योंकि शिक्षक ही हमारे जीवन के सबसे अहम गुरु होते हैं, जो हमें भविष्य में सही रास्ता दिखाने, मार्गदर्शन करने व जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। शिक्षक हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं होते हैं। शिक्षक की हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मैं कहना चाहती हुं शिक्षक केवल हमें किताबी दुनिया से रूबरू नहीं करवाते हैं, बल्कि उनका हमारे जीवन में एक अहम भूमिका होती है। शिक्षक हमें किताबों से अलग जीवन में सकारात्मक सोच रखने व एक अच्छा इंसान बनाने का भी प्रयास करते हैं।कुछ शिक्षक तो ऐसे होते हैं जिनको हम पुरी जिंदगी नहीं भूल पाते। उन्होंने सभी शिक्षकों से भी कहां की आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है। जहां पर ज्यादातर बच्चे मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं आप बच्चों को समझाएं कि वे मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम करें स्कूल में मोबाइल फोन लेकर ना आए क्योंकि बच्चे ज्यादातर अपने गुरु की बातों पर विश्वास करते हैं आप उन्हें बताएं कि अगर आपको अपना भविष्य उज्जवल करना है तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी वरना आपके साथ के बच्चे आपसे आगे निकल जाएंगे। जो बच्चा पढ़ाई में कमजोर है उस पर अपना अतिरिक्त ध्यान दें और जो बच्चा पढ़ाई में आगे चल रहा है उसे प्रोत्साहित करें। शिक्षक वह दीपक है जो जलकर दूसरों का जीवन रोशन करता है यदि शिक्षक न हो तो न समाज का निर्माण होगा और नए राष्ट्र का। इसलिए देश का भविष्य आपके हाथ में है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सोने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए कि उसने देश के लिए क्या अच्छा कार्य किया है। आप देश की जरूरत बने और देश को शिखर की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पंकज वालिया और स्कूल के सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।


शिक्षक दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर सेंटर में शिक्षक दिवस मनाया गया
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एडीआर सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। इसमें मुख्यातिथि के रुप में सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विशाल रहे। सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री विशाल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एम डी डी आफ इंडिया तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जिला झज्जर का नाम रोशन करने वाले जिला झज्जर के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित करने का काम किया गया। मुख्यातिथि सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर श्री विशाल जी ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस को लेकर बधाई दी तथा कहा कि बाल विवाह मुक्त एवं बाल मजदूरी मुक्त जिला बनाने के लिए वह एम डी डी आफ इंडिया को हमेशा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा शिक्षा पर सबका अधिकार है तथा बाल विवाह होने पर खासकर लड़कियों के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पडता है इसलिए बाल विवाह एवं बाल मजदूरी ना हो इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। सीजेएम ने गुरू को भगवान से उंचा दर्जा रखने वाला बता सभी अध्यापकों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा बच्चों में नैतिक मूल्यों तथा शिष्टाचार के गुण भरने के लिए प्रेरित किया। अध्यापक एवं कवि महेंद्र ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कविता प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि बाल विवाह तथा बाल मजदूरी दोनों ही आज की ज्वलंत समस्याए है तथा एम डी डी संस्था इन दोनों समस्याओं को जड़ से उखाड़ने के लिए दृढ़ संकल्प लिए हुए है ऐसे में बस सभी के सहयोग की आवश्यकता है उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। सुरेहती स्कुल से लैक्चरर सोमबीर बैनीवाल ने रागनी के माध्यम से बाल विवाह रोकने की अपील की तथा साथ ही दहेज प्रथा खत्म हो इसको लेकर भी प्रैरित किया। इसके साथ ही मेजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती के बच्चों ने भगत सिंह के जीवन पर रागनी प्रस्तुत करके वहां पर उपस्थित सभी लोगों में जोश भरने का कार्य किया। जिला संयोजक कानूनी साक्षरता मिशन कृष्ण वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं है तथा यह शिक्षा रूपी धन सभी तक पहुंचना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर लगाम लगाकर हम शिक्षा रुपी धन को सभी तक पहुंचा सकते हैं। आज के इस प्रोग्राम में विभिन्न स्कूलों के 88 अध्यापको के अलावा एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार, पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर,सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम डागर के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर का स्टाफ शामिल रहे।







विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका – एसडीएम’
बेरी स्थित जयराम आश्रम में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
एसडीएम रेणुका नांदल ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित
बेरी, 05 सितम्बर, अभीतक:एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि विद्यार्थी के चरित्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक को आधुनिक प्रणाली अपना कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को भी अपने शिक्षक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को पूरी लग्न व मेहनत के साथ अपने जीवन में अपनाना चाहिए। एसडीएम शुक्रवार को बेरी स्थित जयराम आश्रम में चंद्रभान मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में सभी मेहमानों व शिक्षकों ने महान शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्व पल्ली राधा कृष्णन को याद किया। कार्यक्रम में लगभग एक सो शिक्षकों को सम्मनित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को माता पिता तुल्य माना गया है। उसे समाज के शिल्पकार की संज्ञा भी दी गई है। किसी भी राष्ट्र का आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास उस देश व प्रदेश की शिक्षा पर निर्भर करता है। उन्होंने शिक्षक की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वास्तव मे गुरु का स्थान माता-पिता व भगवान से भी ऊपर है। हमें जन्म तो माता-पिता से मिलता है, लेकिन जीवन में कामयाब होने की शिक्षा सिर्फ गुरू ही प्रदान करता है। शिक्षक सिर्फ वही नही होता, जो हमें स्कूली शिक्षा देता है, बल्कि शिक्षक वह भी है, जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि समाज के शिल्पकार कहे जाने वाले शिक्षक का महत्व कभी समाप्त नहीं होता, क्योंकि वह न सिर्फ विद्यार्थी को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि उसके सफल जीवन की नींव भी उन्हीं के हाथों रखी जाती है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को सम्मनित करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी
यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर डीईओ राजेश खन्ना, बीईओ रोहतास दहिया, चंद्रभान मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतपाल सिंह, विनय गोयल, पंडित श्याम सुंदर शर्मा, सतेंद्र दहिया, महावीर जांगड़ा, रविन्द्र जून, सुनीता पराशर, शशि बूरा, अनिता व डोली रानी सहित शिक्षक गण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का जेएनवी किलोई में भव्य आयोजन
शत प्रतिशत परिणाम देने वाले सरकारी स्कूलों के प्राचार्य हुए सम्मानित
राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला रखते हैं शिक्षक – एसडीएम
संस्कार, मूल्य और दिशा प्रदान कर समाज को बेहतर बनाते हैं शिक्षक
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: जेएनवी कलोई में शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान तथा रिलायंस मेट सिटी झज्जर के सौजन्य से जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम अंकित कुमार चोकसे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह में जिले के सभी खंडो से चयनित उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष शत प्रतिशत परिमाण देने वाले स्कूलों के 500 प्राचार्यों व शिक्षकों को जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया। एसडीएम ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताते हुए कहा कि ष्शिक्षक केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते, वे आने वाली पीढ़ियों को संस्कार, मूल्य और दिशा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर शिक्षकों को नई शिक्षा नीति, नवीन शिक्षण तकनीक, डिजिटल शिक्षा उपकरणों तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। और कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की धुरी हैं। उन्होंने शिक्षकों से सतत सीखते रहने और नई तकनीकों को कक्षा-कक्ष में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविताएं, और विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के प्रति आभार प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया, जिसने समारोह को भावनात्मक और प्रेरणादायक रूप दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीईओ राजेश कुमार, सीएसआर इंचार्ज कर्नल रोमेल राजन तथा प्राचार्य राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।





जलभराव से राहत दिलाने में प्रशासन सक्रिय, एनडीआरएफ के साथ सेना ने भी संभाला मोर्चा
डीसी ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, नागरिक पेनिक ना हों, किसी भी सहायता के लिए कंट्रोल रूम में संपर्क करें
बहादुरगढ़, 05 सितम्बर, अभीतक: जिले में लगातार हुई भारी बारिश के चलते उत्पन्न विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रियता से कार्य कर रहा है। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशन में सभी विभाग लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। सिंचाई विभाग और एनडीआरएफ की टीमों के साथ अब सेना की टुकड़ी भी राहत कार्य में सक्रिय हो गई है। डीसी ने शुक्रवार शाम बहादुरगढ़ क्षेत्र में जल भराव क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते प्रभावित हुए मुंगेशपुर ड्रेन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर दी गई है व तटबंधों को मजबूत करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग, एनडीआरएफ और अब सेना की टीम मिलकर ड्रेन के तटबंधों को मजबूत करते हुए पानी की निकासी सुनिश्चित करने में जुटी हैं। डीसी ने बताया कि जलभराव की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाते हुए तेज गति से कार्य किया जा रहा है ताकि प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को जल्द राहत मिल सके। सेना द्वारा मोर्चा संभालने के बाद अब राहत और मरम्मत कार्यों में और तेजी आएगी। सेना की तकनीकी क्षमता और संसाधन जुड़ने से ड्रेन को दुरुस्त करने तथा पानी निकासी की प्रक्रिया और सुगम होगी। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जलभराव से शीघ्र राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशासन की नागरिकों से अपील, वर्क फ्रॉम होम करें, पैनिक ना हों
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न निकलें और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। जलभराव वाले क्षेत्रों में लोग वर्क फ्रॉम होम करें। नागरिकों से अपील है कि पीने का पानी उबालकर या शुद्ध करके ही इस्तेमाल करें तथा खुले बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम के जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 01251-254270 व सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 01251-481707 पर सूचित करें और अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल प्रशासन की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।

डीसी ने अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग खिलाड़ियों का किया सम्मान
जिले के पहलवानों ने बढ़ाया देश-प्रदेश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान
जिले के खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: जिले के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे रेसलिंग खिलाड़ियों ने शुक्रवार को उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर डीसी ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (अंडर-17) के 110 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले बामड़ोली निवासी हरदीप छिल्लर को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि हरदीप ने एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया था। इस अवसर पर जर्मनी में आयोजित सैन्य चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नेवी में तैनात सुमित दलाल भी मौजूद रहे। डीसी ने अर्जुन रुहाल और दीक्षा दलाल की उपलब्धियों की भी सराहना की। डीसी से मुलाकात करने वालों में एशियन चैंपियनशिप में पदक विजेता अर्जुन रुहाल और दीक्षा दलाल भी शामिल रहे। खिलाड़ियों के साथ पहुंचे कोच एवं अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र दलाल ने बताया कि जिले के पहलवान लगातार अपनी प्रतिभा के दम पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये खिलाड़ी न केवल जिले की शान हैं बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहरा सकें।




बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियों से सतर्क रहें – डीसी
डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए डीसी ने दिए सख्त निर्देश
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि बारिश के बाद जिले में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी गंभीरता और समन्वय से कार्य करते हुए वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि नागरिक भी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाएं और स्वस्थ रहें। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पाइपलाइनों को लीकेज रहित रखने और पर्याप्त क्लोरीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश है कि निजी अस्पताल संदिग्ध और पुष्टि किए गए मामलों की तुरंत रिपोर्ट करें। डीसी ने सभी वार्डों में नियमित फॉगिंग और नोटिफाइड डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर फॉगिंग अनिवार्य करने के आदेश दिए हैं। बरसात के कारण बने स्थिर जलभराव वाले स्थलों पर ब्लैक ऑयल डालने और स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। नगर निकाय टीम को लार्वा पाए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई करने को कहा गया है। निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि डेंगू टेस्ट के लिए 600 रुपये से अधिक शुल्क न लिया जाए और जरूरत पड़ने पर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स का शुल्क 11 हजार रुपये से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए मल्टी-सेक्टरल एप्रोच ही सबसे कारगर तरीका है। यदि सभी विभाग समय रहते मिलकर कार्य करें तो जिले से इन बीमारियों का रोकथाम संभव है।

डॉ. बी. आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
वार्षिक आय सीमा 4 लाख रुपये
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति, घुमंतू, अर्ध घुमंतू, टपरीवास, पिछड़े वर्ग तथा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. बी. आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरु हो चुकी है और 31 जनवरी 2026 तक किए जा सकेंगे। योजना का लाभ वही विद्यार्थी उठा सकेंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक न हो। आवेदन करने के इच्छुक छात्र विभाग की वेबसाइट ूूू.ेंतंसींतलंदं.बवउ पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी जिला कल्याण अधिकारी, झज्जर (दूरभाष नंबर 01251-254779) से भी संपर्क कर सकते हैं।

पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी की परीक्षा के दौरान जिले में धारा 163 रहेगी लागू
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में रहेंगे प्रतिबंध
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: जिले में पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक द्वारा आगामी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर एडमिशन टू यूजीध्पीजी कोर्सेज सेशन 2025-26 का आयोजन 7 सितंबर (रविवार) को किया जाएगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिलाधीश स्वप्निल रविंद्र पाटिल, आईएएस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार परीक्षा दिवस पर जिले में स्थित सभी परीक्षा केंद्रों के चारों ओर 200 मीटर क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्र होना, हथियार लेकर चलना, तथा फोटोस्टेट की दुकानें चलाना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 7 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह प्रतिबंध पुलिस बल और कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।



बारिश के बाद मच्छर जनित बीमारियों से सतर्क रहें – डीसी
डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए डीसी ने दिए सख्त निर्देश
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि बारिश के बाद जिले में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी गंभीरता और समन्वय से कार्य करते हुए वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि नागरिक भी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाएं और स्वस्थ रहें। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पाइपलाइनों को लीकेज रहित रखने और पर्याप्त क्लोरीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश है कि निजी अस्पताल संदिग्ध और पुष्टि किए गए मामलों की तुरंत रिपोर्ट करें। डीसी ने सभी वार्डों में नियमित फॉगिंग और नोटिफाइड डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर फॉगिंग अनिवार्य करने के आदेश दिए हैं। बरसात के कारण बने स्थिर जलभराव वाले स्थलों पर ब्लैक ऑयल डालने और स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। नगर निकाय टीम को लार्वा पाए जाने पर चालान काटने की कार्रवाई करने को कहा गया है। निजी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि डेंगू टेस्ट के लिए 600 रुपये से अधिक शुल्क न लिया जाए और जरूरत पड़ने पर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स का शुल्क 11 हजार रुपये से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए मल्टी-सेक्टरल एप्रोच ही सबसे कारगर तरीका है। यदि सभी विभाग समय रहते मिलकर कार्य करें तो जिले से इन बीमारियों का रोकथाम संभव है।
शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीजेएम विशाल
जीवन में गुरु का भगवान से भी ऊंचा दर्ज: सीजेएम
सामाजिक कुरितियों के खिलाफ कार्य करने वालों को सीजेएम ने किया सम्मानित
झज्जऱ, 05 सितम्बर, अभीतक: शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा एमडीडी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एडीआर सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। सीजेएम एवं प्राधिकरण के सचिव विशाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीजेएम ने विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जिला का नाम रोशन करने वाले जिला के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित जनों को बधाई दी तथा कहा कि बाल विवाह मुक्त एवं बाल मजदूरी मुक्त जिला बनाने के लिए एमडीडी ऑफ इंडिया को हमेशा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा शिक्षा पर सबका अधिकार है तथा बाल विवाह होने पर खासकर लड़कियों के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पडता है इसलिए बाल विवाह एवं बाल मजदूरी ना हो इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। सीजेएम ने गुरू को भगवान से उंचा दर्जा रखने वाला बता सभी अध्यापकों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा बच्चों में नैतिक मूल्यों तथा शिष्टाचार के गुण भरने के लिए प्रेरित किया। अध्यापक एवं कवि महेंद्र ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कविता प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एमडीडीआफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि बाल विवाह तथा बाल मजदूरी दोनों ही आज की ज्वलंत समस्याए है तथा संस्था इन दोनों समस्याओं को जड़ से उखाड़ने के लिए दृढ़ संकल्प लिए हुए है ऐसे में बस सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। इसके साथ ही मेजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती के बच्चों ने भगत सिंह के जीवन पर रागनी प्रस्तुत करके वहां पर उपस्थित सभी लोगों में जोश भरने का कार्य किया। जिला संयोजक कानूनी साक्षरता मिशन कृष्ण वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं है तथा यह शिक्षा रूपी धन सभी तक पहुंचना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर लगाम लगाकर हम शिक्षा रुपी धन को सभी तक पहुंचा सकते हैं। इस प्रोग्राम में विभिन्न स्कूलों के 88 अध्यापको के अलावा एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार, पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम डागर के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर का स्टाफ शामिल रहे।





म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान में दिख रही स्वच्छ शहर की झलक – डीसी शहर को स्वच्छ रखने में आम नागरिकों का सहयोग जरूरी-डीसी अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 05 सितम्बर, अभीतक: शहरी स्वच्छता अभियान के तहत म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को जनभागीदारी के साथ सफल बनाया जा रहा है। इस मुहिम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखते हुए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहरी क्षेत्र को गंदगी से मुक्त व स्वच्छ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है। इस अभियान में आमजन को जोडने के लिए हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान- स्वच्छ हरियाणा की पहचान का नारा दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल 11 सप्ताह का नहीं है, बल्कि इसको नियमित रूप से जारी रखना है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कूड़े और कचरे का उठान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला के शहरी क्षेत्रों को साफ-सुथरा और गंदगी से मुक्त बनाने के लिए विशेष फोकस किया जा रहा है, जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र में शहरी स्वच्छता अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की ओर से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था पूर्ण प्रबंधन के साथ ही सफाई कार्य बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए प्रशासन की ओर से वार्ड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी स्वच्छता दूत के रूप में फील्ड में पहुंचकर गणमान्य लोगों के साथ मेरा वार्ड-सबसे साफ वार्ड करने के लिए सक्रियता बरत रहे हैं। नगर परिषद द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ वार्डो में नोडल अधिकारियों द्वारा शहरवासियों को भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें लोगों को गलियों में कूड़ा उठान प्रक्रिया, कूड़े करकट के ढेर को साफ करने, आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करने की भी सलाह दी जा रही है। साथ ही सफाई को अपनी आदत में शामिल करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है। गलियों व कॉलोनियों में जहां भी गंदगी देखने को मिलती है वहीं नियुक्त नोडल अधिकारी टीम के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सफाई करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सके। शहर की सडकों पर लोगों द्वारा नालों पर अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है और निर्धारित मापदंड पूरे न करने, पॉलिथीन का उपयोग करने पर चालान भी किए जा रहे हैं।
डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहन में ही कूड़ा डाले-डीएमसी
जिला नगर आयुक्त ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि इस अभियान के तहत परिषद के अधिकारी और कर्मचारी वार्डों में जाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उन्हें खुले में कूड़ा फैंकने से रोक रहे हैं। डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह पर नगर परिषद के कर्मचारी लोगों को अपने घर का कूड़ा बाहर सडकों या नालियों में न फेंके बल्कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन में ही कूड़ा डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य नगर परिषद द्वारा रेवाड़ी क्षेत्र के सभी 31 वार्डों व नगर पालिका क्षेत्र धारूहेड़ा व बावल को गंदगी मुक्त बनाना है। नगरपरिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि इस मुहिम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है और पौधारोपण करते हुए स्वच्छता मुहिम में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
शहर में सफाई के लिए व्हाट्सअप नंबर पर दें सूचना
डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8572827322 जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक शहर में कूड़ा करकट इधर-उधर फेंकते दिखाई देता है तो सभ्य नागरिक के रूप में कोई भी व्यक्ति वाट्सअप नंबर 8572827322 पर वीडियो भेजकर जानकारी दे सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इसके अलावा कूड़ा करकट फेंकने वालों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्र में लगातार फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर कार्य कर रही हैं। सडक से लेकर बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर निरंतर साफ-सफाई अभियान जारी है।

समाधान शिविर में आई शिकायतों का समय पर हो रहा निवारण-डीसी
किसी विभाग में शिकायत ना रहे लंबित, शीघ्र समाधान करते हुए एटीआर करे अपलोड-डीसी अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 05 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों व सीएम विंडो पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का प्रभावी समाधान किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को चक्कर न लगाने पड़े। शिकायतों का मौके पर जांच करते हुए स्थाई समाधान सुनिश्चित करे। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में समाधान शिविर व सीएम विंडो पोर्टल पर आई शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने अधिकारियों को कहा कि प्राप्त शिकायतों का समाधान समय पर हो रहा है, आगे भी इसी तरह अच्छा कार्य करते हुए जिला रेवाड़ी की रैंकिंग में सुधार लाए। बैठक से पहले वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव सी.जी. रजनीकाथन ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों का समय पर समाधान करना सुनिश्चित करें। अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट शीघ्र उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि सीएम विंडो व जनसंवाद पोर्टल पर सभी विभागाध्यक्ष अपना पोर्टल प्रतिदिन लॉगइन करें ताकि प्राप्त शिकायत को अंडरटेक करते हुए समय पर समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो शिकायतें रि-ओपन हुई है उनका मौके पर जाकर जांच करते हुए पारदर्शी रूप से स्थाई समाधान करें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जन शिकायतों के समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रातरू 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी समाधान शिविर में आ रही शिकायतों के प्रति गंभीर हैं और चंडीगढ़ में नियमित रूप से सभी जिलों की समीक्षा भी की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी समाधान पोर्टल पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें और उनका शीघ्र व स्थाई समाधान सुनिश्चित करें ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके और प्रशासन के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हो। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, आईएएस यूटी रूहानी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
रेवाड़ी में समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।

ग्रामीण आवास योजना के तहत चयनित गांवों की शीघ्र करे वेरिफिकेशन – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 की समीक्षा
रेवाड़ी, 05 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 7 गांवों के लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल चुका है। अभी 14 गांवों के लाभपात्रों की वेरिफिकेशन कर सूची भिजवाई जानी है, जिसमें से 10 गांवों की वेरिफिकेशन हो चुकी है। डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला के 16 गांवों के लोगों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन किया हुआ है। आवेदन के आधार पर संभावना तय की जाएगी कि कितने पात्रों को इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को इस स्कीम पर काम कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि गांवों में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले प्लाटों के लिए गांवों से जुड़ता हुआ कम से कम 2 करम का रास्ता अवश्य होना चाहिए, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत ग्राम पंचायत के आवेदनों के लिए 100 वर्ग गज के आवासीय प्लाट व महाग्राम पंचायत के आवेदकों के लिए 50 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर लोगों को पक्का घर देना है। सरकार का मकसद है कि कोई भी परिवार बेघर न रहे। सभी लोगों का अपना घर बनाने का सपना हरियाणा सरकार साकार कर रही है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसीयूटी रूहानी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के कार्यो की समीक्षा करते हुए डीसी अभिषेक मीणा।



राष्ट्र-निर्माण में शिक्षकों की होती है महत्वपूर्ण भूमिका – डीसी
ऑनलाइन और डिजिटल क्लास के जरिए पढ़ रहे हैं बच्चें-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
रेवाड़ी, 05 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने महान शिक्षाविद एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर बाल भवन में आयोजित समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। डीसी अभिषेक मीणा ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देकर व उनका मार्गदर्शन करके उन्हें अच्छा इंसान बनाते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। डीसी ने कहा कि शिक्षक अपने शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, जो उनके ज्ञान के दीपक को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को मिटाते हुए राष्ट्र-निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्ग पर चलना चाहिए। बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, ताकि हमारा विकसित भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। हमें उनसे सदैव कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा अब स्कूलों में ऑनलाइन और डिजिटल क्लास रूम के जरिए पढ़ाई हो रही है, जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन न सिर्फ एक विद्वान शिक्षक थे, बल्कि एक महान दार्शनिक और राजनीतिज्ञ भी थे। एक शिक्षक का व्यवहार मर्यादित, अनुशासित और स्नेह पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक स्कूलों में कमजोर बच्चों को भी साथ लेकर उन्हें अच्छा मार्ग प्रशस्त करें, ताकि वे भी भविष्य में अपने माता-पिता, गांव व देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई के लिए अभिभावक से दूर रहें हैं, उनसे लगातार संपर्क में रहना चाहिए। डीसी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर व आधुनिक भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर डीसी अभिषेक मीणा ने 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुस्तकें भेंट की। उन्होंने बाल भवन में बनाए गए सिलाई सेंटर में प्रशिक्षु महिलाओं को सिलाई मशीनें भी प्रदान की। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेन्द्र यादव, समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, मनोज यादव सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रेवाड़ी, 05 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के नई दिशा नई उड़ान अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों के सम्मान हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव अमित वर्मा ने की। डीएलएसए सचिव अमित वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु का सम्मान सबसे बड़ा धर्म है। जो हमें जीवन का ज्ञान दें, वही सच्चे गुरु होते हैं। शिक्षकों ने हमें केवल शिक्षित ही नहीं किया, बल्कि सशक्त भी बनाया है। एक शिक्षक की पहचान केवल पढ़ाने से नहीं, बल्कि विषम परिस्थितियों में सही मार्गदर्शन देने से भी होती है। शिक्षक का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना, उन्हें आलोचनात्मक रूप से सोचने, समस्याओं का समाधान खोजने और स्वतंत्र शिक्षार्थी बनने में सक्षम बनाना है। साथ ही उनमें नैतिक मूल्यों और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करना भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान नई दिशा नई उड़ान अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल हरीश कुमार शर्मा ने शिक्षकों को पोक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट एवं चाइल्ड फ्रेंडली स्कीम के बारे में प्रशिक्षण दिया तथा विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला रेवाड़ी के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को लीगल लिटरेसी क्लब में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री के आदेश-बाढ़ वाले क्षेत्रों में डेरा डालेंगे एसडीएम
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, वहां एसडीएम अपने अस्थायी कैंप कार्यालय स्थापित करें।
प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ खाद्य सामग्री और जरूरी सामान का वितरण युद्ध स्तर पर किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने संवेदनशील इलाकों में जल निकासी के लिए पंप लगाने और शहरों की टूटी सड़कें, नेशनल और स्टेट हाईवे की मरम्मत तेज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपायुक्तों को हर दो घंटे में स्टेटस रिपोर्ट भेजने और जरूरत पड़ने पर डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स को तुरंत घटनास्थल पर भेजने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित इलाकों में टैंकर के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने और चिकित्सक टीम भेजकर स्वास्थ्य जांच और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
गुरुग्राम को मिला बड़ा तोहफा, नए गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम तक मैट्रो परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न – राव नरबीर सिंह’
चंडीगढ़, 05 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम भारत का सबसे तेजी से उभरता हुआ शहर है और आने वाले समय में इसकी आबादी लगभग एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में आधुनिक और मजबूत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली शहरवासियों के लिए अनिवार्य हो जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले भी गुरुग्राम प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देता था और आज 2025 में भी विकास एवं राजस्व में अग्रणी है, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अपेक्षित स्तर तक विकसित नहीं हो पाई। वर्ष 2014 के बाद इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं और आज इसका बड़ा उदाहरण नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ने वाली मैट्रो परियोजना है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस परियोजना का भूमि पूजन गुरुग्राम के लिए एक ऐतिहासिक उपहार है। करीब 28.5 किलोमीटर लंबी इस मैट्रो परियोजना पर लगभग 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके पूरा होने के बाद गुरुग्राम के विभिन्न सेक्टरों, साइबर हब और नए गुरुग्राम क्षेत्र को पुराने गुरुग्राम से सीधे जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से रोजाना लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और गुरुग्राम की पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। गौरतलब है कि आज गुरुग्राम के सेक्टर-44 में केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में इस मैट्रो परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुरुग्राम को मिला बड़ा तोहफा, नए गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम तक मैट्रो परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न – राव नरबीर सिंह’
चंडीगढ़, 05 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम भारत का सबसे तेजी से उभरता हुआ शहर है और आने वाले समय में इसकी आबादी लगभग एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में आधुनिक और मजबूत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली शहरवासियों के लिए अनिवार्य हो जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले भी गुरुग्राम प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देता था और आज 2025 में भी विकास एवं राजस्व में अग्रणी है, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अपेक्षित स्तर तक विकसित नहीं हो पाई। वर्ष 2014 के बाद इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं और आज इसका बड़ा उदाहरण नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ने वाली मैट्रो परियोजना है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस परियोजना का भूमि पूजन गुरुग्राम के लिए एक ऐतिहासिक उपहार है। करीब 28.5 किलोमीटर लंबी इस मैट्रो परियोजना पर लगभग 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके पूरा होने के बाद गुरुग्राम के विभिन्न सेक्टरों, साइबर हब और नए गुरुग्राम क्षेत्र को पुराने गुरुग्राम से सीधे जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से रोजाना लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और गुरुग्राम की पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी। गौरतलब है कि आज गुरुग्राम के सेक्टर-44 में केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में इस मैट्रो परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जनभावनाओं का सम्मान करते हुए ईमानदारी से नागरिकों की शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करें अधिकारी – मुख्यमंत्री’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई गुरुग्राम में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक, 18 में से 14 मामलों का हुआ समाधान’
डेढ़ दशक पुरानी शिकायत का मुख्यमंत्री ने किया समाधान, परिवादी ने जताया आभार’
चंडीगढ़, 05 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अधिकारी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए ईमानदारी से नागरिकों की शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करें। हरियाणा सरकार अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ धरातल पर कार्य कर रही है और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी विधायक श्रीमती बिमला चैधरी, सोहना विधायक श्री तेजपाल तंवर तथा गुरुग्राम विधायक श्री मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में कुल 18 परिवाद रखे गए, जिनमें से मुख्यमंत्री ने 14 का मौके पर ही निपटारा किया, जबकि 4 मामलों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लंबित मामलों की स्टेटस रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें।
मुख्यमंत्री ने डेढ़ दशक पुरानी शिकायत का किया समाधान, परिवादी ने जताया आभार
बैठक के दौरान देवत कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार का मामला भी सामने आया। उन्होंने जुलाई माह में हुई पिछली बैठक में शिकायत रखी थी कि उनकी कॉलोनी की 24 फुट चैड़ी गली में पड़ोसी ने पिछले 16 वर्षों से 12 फुट रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके कारण उनके घर की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। मुख्यमंत्री ने उस समय शिकायत पर नगर निगम आयुक्त गुरुग्राम तथा सदस्य, जिला शिकायत एवं कष्ट निवारण समिति प्रियव्रत कटारिया को मौके पर जाकर स्थिति की जांच करने और अवैध कब्जा पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। शिकायतकर्ता ने शुक्रवार की बैठक में जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के उपरांत संबंधित पड़ोसी ने अवैध कब्जा हटा लिया है। उन्होंने 16 साल पुरानी समस्या का समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
बिजली से सम्बन्धित शिकायत का हुआ निवारण, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया आभार
बैठक में सूर्य विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आई शिकायत में बताया गया कि कॉलोनी में नए 11 खंभे लगाए गए हैं, जिन पर नई तारें डलवाना आवश्यक है। ब्लॉक-1 में लगी पुरानी तारें 30 साल से भी अधिक पुरानी हो चुकी थीं और काफी नीचे लटक रही थीं, जिससे बरसात के समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इसके अलावा कई जर्जर खंभे यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। यह शिकायत पिछली बैठक में रखी गई थी, जिसके संबंध में मुख्यमंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनकी शिकायत का समाधान हो गया है। डीएचबीवीएन ने कॉलोनी में सभी पुराने कंडक्टर बदल दिए हैं तथा सभी जर्जर खंभों को भी हटाकर नए खंभे लगाए गए हैं।
सेक्टर-85 ओरिस सोसायटी निवासियों की सड़क अवरोध की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश’
बैठक में सेक्टर-85 ओरिस सोसायटी के निवासियों ने अवगत कराया कि उनकी सोसायटी के मुख्य मार्ग को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली 24 मीटर चैड़ी सड़क कुछ भू-मालिकों द्वारा अवरुद्ध कर दी गई है। इसके कारण निवासियों और स्कूल जाने वाले छात्रों को संकीर्ण और असुरक्षित मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों, डीटीपी व एसटीपी, को त्वरित कार्रवाई कर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मानेसर की मेयर डॉ इंद्रजीत यादव, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार श्री डी.एस. ढेसी, जीएमडीए के सीईओ श्री श्यामल मिश्रा, मंडलायुक्त श्री आर.सी बिढान, उपायुक्त श्री अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मेट्रो सेवा की उपलब्धता में नम्बर वन बनने की ओर अग्रसर भारत – मनोहर लाल’
गुरुग्राम मेट्रो भूमि पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन’
5500 करोड़ की लागत से 28.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा’
केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ किया गुरुग्राम मेट्रो का भूमि पूजन’
चंडीगढ़, 05 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय विद्युत तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेट्रो सेवा का तेजी से विस्तार हो रहा है। जहां 2014 तक केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा थी उसे अब बढ़ाकर 24 शहरों में 1066 किलोमीटर की मेट्रो सेवा उपलब्ध है और 970 किलोमीटर मेट्रो सेवा का कार्य पाइपलाइन में है जिसके पूरा होने के बाद भारत दुनिया का नम्बर वन देश मेट्रो सेवा प्रदान करने में बन जाएगा। श्री मनोहर लाल शुक्रवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर सभागार में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित गुरुग्राम मेट्रो भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की जबकि हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक गुरुग्राम मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर व पटौदी विधायक बिमला चैधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को शिक्षक दिवस, ओणम और ईद के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इससे पूर्व सेक्टर 44 में मेट्रो सेवा का भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केंद्रीय आवास मंत्री श्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के साथ करीब 5500 करोड़ रुपए की लागत से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक, द्वारका एक्सप्रेस वे तक जाने वाले 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का भूमि पूजन किया, इस प्रोजेक्ट पर 27 स्टेशन बनेंगे। यह मेट्रो सेवा नए और पुराने गुरुग्राम को जोड़ेगी।
मेट्रो की जहां जरूरत होगी शहरी मंत्रालय उसे पूरा करेगा – शहरी आवास मंत्री
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो सेवा आमजन की सुविधा के लिए प्रदान की जा रही है। वे विश्वास दिलाते हैं कि देश में जिन शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी तो शहरी मंत्रालय मेट्रो सेवा की स्वीकृति देते हुए उसे पूरा करने का काम करेगा। उन्होंने गुरुग्राम क्षेत्र के लोगों को इस नई मेट्रो सेवा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के शुभारंभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि मेट्रो के माध्यम से बेहतर तरीके से लोगों को आवागमन सुविधा प्रदान होने से समय व धन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि शहरी मंत्रालय की ओर से देश में 10 हजार बसें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी इनमें से 450 बसें हरियाणा को मिलेंगी और इसमें से 100 बसें गुरूग्राम शहरी क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एप के माध्यम से यातायात सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी जिसमें सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित रहेगी व मेट्रो कार्ड से ही किराया भी दिया जा सकेगा इससे पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
स्वच्छता में नम्बर वन लाने का लिया संकल्प
केंद्रीय शहरी मंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में आमजन को स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से सभी को मिलकर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आश्वस्त कर चुके हैं कि गुरुग्राम शहरी क्षेत्र को स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन लाने में सभी अपना अतुलनीय योगदान देंगे। उन्होंने हाल ही में जीएसटी के दो स्लैब बनाने पर प्रधानमंत्री का आभार भी जताया।
मेट्रो कॉरिडोर देगा गुरुग्राम को अलग पहचानरू मुख्यमंत्री’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल का गुरुग्राम पहुंचने पर अभिनंदन किया और कहा कि गुरुग्राम को नई मेट्रो परियोजना की सौगात देने के लिए वे केंद्र सरकार के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है। हम सब मिलकर उस सपने की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका वर्षों से इंतजार था। इस मेट्रो सेवा के लाभ हर नागरिक की जिंदगी में महसूस होंगे। सड़क पर जाम कम होगा, यात्रा का समय बचेगा, और प्रदूषण घटेगा व रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन को सोच-समझकर वहां रखा गया है जहां सबसे ज्यादा जरूरत है। इनमें सुभाष चैक, हीरो होंडा चैक, उद्योग विहार, पालम विहार, रेलवे स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अगले चार साल में यह परियोजना पूरी हो जाएगी और यह कॉरिडोर गुरुग्राम में नई पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि रेजांगला चैक से द्वारका सेक्टर-21 तक, सेक्टर-56 से पचगांव तक और साथ ही नमो मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली से करनाल, दिल्ली से नीमराना और गुरुग्राम से फरीदाबाद के रास्ते नोएडा तक मेट्रो सेवा हमारी योजना में शामिल हैं। इन परियोजनाओं से गुरुग्राम दिल्ली और पूरे एन.सी.आर. से और गहराई से जुड़ेगा। यह मेट्रो सिर्फ एक परिवहन का साधन नहीं है बल्कि यह प्रगति का प्रतीक है।
आर्थिक शक्ति का केंद्र बिंदु बन रहा गुरुग्राम – नायब सिंह’
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम भारत की आर्थिक शक्ति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यह प्रमुख कंपनियों-आई.टी., बी.पी.ओ., स्टार्टअप्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का घर है। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम 250 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियों का घर बन चुका है। यही नहीं, हरियाणा में स्थित 19 यूनिकॉर्न में से अधिकतर गुरुग्राम में स्थापित हैं। यहां देश और दुनिया भर से लाखों लोग रोजगार, व्यापार और अवसरों की तलाश में आते हैं। मुझे गर्व है कि जिस शहर की पहचान कभी छोटे से गांव के रूप में थी, वह आज मिलेनियम सिटी के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने गौरवान्वित होते हुए कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति आय में चंडीगढ़ और मुंबई के बाद गुरुग्राम नगर का तीसरा स्थान है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हरियाणा’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं। जो कहा है, वो करेंगे। हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व स्पष्ट हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने एक निर्णायक और पारदर्शी सरकार का अनुभव किया है। कार्य संस्कृति में अभूतपूर्व बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे हरियाणा का संतुलित विकास हो। वे विश्वास दिलाते हैं कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। गुरुग्राम को देश का सबसे विकसित नगर बनाएंगे।
प्रदूषण पर होगा नियंत्रण, सड़कों पर सुगम होगा यातायात – राव नरबीर सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री’
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम मेट्रो रेल विस्तार परियोजना को शहर के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना यात्रियों को सुरक्षित, तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प तो देगी ही, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में भी सहायक होगी। उन्होंने इसे गुरुग्राम की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी तथा निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।
गुरुग्राम शहर के लिए गौरवशाली क्षण – मुकेश शर्मा, विधायक’
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने भी इस अवसर को शहर के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 27 एलिवेटेड स्टेशन होंगे, जो पुराने और नए गुरुग्राम को साइबर सिटी, उद्योग विहार, रेलवे स्टेशन और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल गुरुग्राम को एक आधुनिक परिवहन नेटवर्क प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा की यात्रा को भी सरल और सुविधाजनक बनाएगी। इस अवसर पर जीएमडीए चेयरमैन डी एस ढेसी, जीएमआरएल के सीईओ चंदशेखर खरे, मंडल आयुक्त आर सी बिधान, सीपी विकास अरोड़ा, डीसी अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व अजीत यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
भारी बारिश के बीच जीवन और आजीविका की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही सरकार – डॉ. सुमिता मिश्रा’
चंडीगढ़, 05 सितम्बर, अभीतक: वित्त आयुक्त, राजस्व, डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए बाढ़ की स्थिति की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि हरियाणा में मानसून के मौसम में अब तक सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान फतेहाबाद, झज्जर, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़ जिलों में सामान्य से काफी अधिक वर्षा हुई। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (डीडीएमए) को निर्देश दिया गया है कि वे हाई अलर्ट पर रहें और अपने-अपने क्षेत्राधिकार में जनता को मौसम संबंधी चेतावनियां और सुरक्षा सलाह समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार के समर्थन पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने 15 सितंबर, 2025 तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला रहेगा, जो कि प्रभावित किसानों के लिए व्यवस्थित फसल क्षति आकलन और मुआवजे की सुविधा के लिए 2,687 गांवों को कवर करेगा। उन्होंने बताया कि 1,46,823 किसान पहले ही पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं, जिससे कुल 8,66,927 एकड़ कृषि भूमि को नुकसान के आकलन के लिए कवर किया गया है। यह डिजिटल पहल अभूतपूर्व वर्षा और बाढ़ से प्रभावित कृषक समुदाय के लिए मुआवजे के दावों की सुव्यवस्थित प्रक्रिया और सहायता उपायों को सुनिश्चित करती है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि बारिश से प्रभावित 2,247 लोगों को सकुशल राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। खासकर पलवल, फरीदाबाद, फतेहाबाद, भिवानी, कुरुक्षेत्र और अंबाला जिलों में। उन्होंने बताया कि ये अभियान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की टीमों के समन्वित प्रयासों से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नावों, पेशेवर गोताखोरों और अन्य आपातकालीन उपकरणों सहित विशेष बचाव उपकरण तैनात किए जा रहे हैं। एसडीआरएफ की इकाइयाँ सात जिलों-पलवल, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल और फरीदाबाद में रणनीतिक रूप से तैनात की गई हैं, जबकि एनडीआरएफ की टीमें पलवल में अतिरिक्त विशेष सहायता प्रदान कर रही हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत उपायों के लिए जिलों को कुल 3.06 करोड़ रुपये की आरक्षित निधि स्वीकृत की है। इस धनराशि का उपयोग प्रभावित लोगों को भोजन और वस्त्र, विस्थापित परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय और तंबू, पशुओं के लिए चारा और पीओएल (पेट्रोल, तेल और स्नेहक) सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं, राहत सामग्री के परिवहन और ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिलों में मकान ढहने से मारे गए व्यक्तियों के शोक संतप्त परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 44 लाख रुपये (प्रत्येक को 4 लाख रुपये) की अनुग्रह सहायता भी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जल निकासी कार्यों हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को आरक्षित निधि के रूप में 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी, दोनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक कवरेज सुनिश्चित हो सके। निर्देशों के अनुसार, सिंचाई एवं जल संसाधन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आवश्यकतानुसार जल निकासी कार्यों में तेजी लाने के लिए पंप सुनिश्चित कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने इस चुनौतीपूर्ण समय में जन सुरक्षा के सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नागरिकों को बाढ़ के पानी की अप्रत्याशित प्रकृति के कारण नदियों, नालों या जलभराव वाले क्षेत्रों के पास जाने से बचने की सलाह दी है। एफसीआर ने लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी सलाह का पालन करने का आग्रह किया, जो स्थानीय परिस्थितियों के वास्तविक समय के आकलन पर आधारित हैं। उन्होंने टोल-फ्री आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की उपलब्धता पर भी प्रकाश डाला और नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति की तुरंत सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की बैठक
आज की बैठक में रखे गए हैं कुल 18 एजेंडे
आम जनता की समस्या सुनने के बाद मौके पर ही परिवादों का किया जा रहा है निपटान।
जीएसटी सुधारों से हर नागरिक तक सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा पहुँचेगी – स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव’
चंडीगढ़, 05 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित व्यापक एवं तर्कसंगत जीएसटी सुधार देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। इन सुधारों से दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, बीमा योजनाओं तथा पोषण संबंधी उत्पादों की लागत कम होगी और आमजन को सस्ती तथा सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इन सुधारों का उद्देश्य आम नागरिक का जीवन सरल बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इसके साथ ही इन कदमों को परिवारों पर खर्च का बोझ घटाने वाला और विभिन्न सेक्टरों के लिए राहतकारी बताया। उन्होंने इसे “बहुक्षेत्रीय एवं बहुविषयक सुधार” बताते हुए व्यापार और जीवन दोनों को सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। आरती सिंह राव ने कहा कि आवश्यक दवाओं पर जीएसटी दरें घटाकर 12ः से 5ः अथवा शून्य कर दी गई हैं, जिससे मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी बीमारियों के लंबे इलाज का खर्च काफी कम होगा। मेडिकल उपकरण जैसे ऑक्सीजन, सर्जिकल ग्लव्स, थर्मोमीटर, डायग्नोस्टिक किट आदि पर कर दर घटने से अस्पतालों और डायग्नोस्टिक केंद्रों के लिए सेवा लागत घटेगी। आधुनिक निदान उपकरणों का व्यापक प्रयोग बढ़ाने में मददगार होंगे, विशेषकर दूसरे और तीसरे दर्जे के नगरों में। उन्होंने कहा कि दृष्टि सुधार हेतु चश्मे और लेंस पर टैक्स में कटौती से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। इससे विद्यार्थियों, बुजुर्ग नागरिकों एवं निम्न आय वाले परिवारों के लिए दृष्टि को सुधारने के उपाय करना कम खर्चीला होगा। साथ ही व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पालिसी को करमुक्त करना मध्यवर्ग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी राहत है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पोषण संबंधी वस्तुओं जैसे दूध, पनीर, सूखे मेवे और मधुमेह रोगियों हेतु आहार पर कम टैक्स से आम परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। जिम और फिटनेस सेवाओं पर टैक्स घटाने से युवाओं और प्रोफेशनलों में “फिट इंडिया मूवमेंट” को गति मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि दूध एवं पनीर (ब्रांडवाला एवं बिना ब्रांडवाला) जीएसटी मुक्त किए गए हैं ताकि दैनिक पोषण करमुक्त रहे। सूखे मेवे एवं मधुमेह, डायबिटीज के लिए विशिष्ट भोजन पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत ताकि स्वास्थ्यप्रद भोजन की आदत बढ़ सके। साफ की हुई अथवा प्रिजर्व्ड मछली, फलों का गूदा अथवा रस आधारित पेयों एवं दूध वाले पेयों पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इन उपायों से परिवार का पोषण सुधरेगा। महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष लाभ होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाज में गलत लतध् ऐब पैदा करने वाली चीजों तंबाकू, पान मसाला और शक्करयुक्त पेयों जैसी हानिकारक वस्तुओं पर किसी प्रकार की रियायत न देकर केंद्र सरकार ने “निरोगी भारत” के संकल्प को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यह सुधार आयुष्मान भारत, पोषण अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुरूप हैं और इनसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सबको मुनासिब लागत पर स्वास्थ्य सेवा का संकल्प पूरा होगा।
गुरुओं का सम्मान करने वाले शिष्य जीवन में करते है बहुत उन्नति – डा. राजेश भाटिया
डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
फरीदाबाद, 05 सितम्बर, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को फूल एवं अन्य उपहार देकर उन्हें बधाई दी और गुरु-शिष्य के इस पावन दिन को हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अध्यापक-अध्यापिकाएं बनकर छोटी क्लास के बच्चों को पढ़ाया वहीं बच्चों ने भी शिष्य से गुरु बने अपने सीनियर्स का पूरा सम्मान किया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का मंचन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया व इंडसंइड बैंक की ब्रांच हैड प्राची रश्मि मौजूद रही। इंडसंइड बैंक की ब्रांच के सौजन्य द्वारा बच्चों के लिए टैटू का आयोजन किया गया, तथा बच्चों ने बहुत आनंदित भावपूर्ण होकर टैटू लगवाएप् मुख्यातिथि प्राची रश्मि ने बच्चों को अपने संबोधन में इस दिन के बारे में बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि शिक्षक दिवस हर छात्र और अध्यापक के लिए खास दिन होता है क्योंकि एक शिक्षक के रुप में जहां अध्यापक भविष्य की नई-नई उम्मीदें तैयार करते है वहीं जो शिष्य अपने गुरुओं का मान सम्मान करते है वह जीवन में बहुत आगे आते है और निरंतर उन्नति करते है। डॉ. राजेश भाटिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की की कामना की। इस मौके पर इंडसंइड बैंक की ब्रांच डहवाल अभिमन्यु, मोहित कुमार अकाउंट मैनेजर, विशाल कुमार ईसी, बीडीएम, संदीप नागर बीएसएम, शिवम कार लोन टीम, रितेश क्रेडिट कार्ड टीम व् स्कूल अध्यापकों एवं अध्यापक बने बच्चे डॉ. राजेश भाटिया(प्रधान) -मोक्ष (विधायार्थी), सोनिया अरोड़ा(समन्वयक) – रोशनी (विधायार्थी), सुमन अरोड़ा(सह-समन्वयक) – राखी(विधायार्थी), गगन अरोड़ा(अकाउंटेंट) -सुमित(विधायार्थी), रेखा जोहरा(अध्यापिका) – इरशाद(विधायार्थी), नेहा चैहान(अकाउंटेंट) – गरिमा(विधायार्थी), नीलम सचदेवा(अध्यापिका) – साधना(विधायार्थी), नीतू भाटिया(अध्यापिका) – अंशु(विधायार्थी), विकास शर्मा(अध्यापक) – मोहित(विधायार्थी), संदीप कौर(अध्यापिका) – तान्या भाटिया(विधायार्थी), इन्दु देसवाल(अध्यापिका) – मयंक(विधायार्थी),ऋषभ(विधायार्थी), मोनिका(अध्यापिका) -रूचि(विधायार्थी), मान्या(अध्यापिका) -वंश(विधायार्थी), निधि(अध्यापिका) – कुनाल(विधायार्थी), रजनी(अध्यापिका) – कृष्णा (विधायार्थी), हर्षिता(अध्यापिका) – पुनीत(विधायार्थी), चाहत(अध्यापिका) – अरुण(विधायार्थी), सीमा(अध्यापिका) – देविका(विधायार्थी), सुनीता(अध्यापिका) – सुंदरम(विधायार्थी), रेखा वधवा(अध्यापिका) – दिव्यांशी(विधायार्थी), अशोक बैंसला(अध्यापक) – प्रिंस, कृश, शुभम, शिवा(विधायार्थीगण), हिमानी(अध्यापिका) – सुमित(विधायार्थी), शोभा(अध्यापिका) – भोला(विधायार्थी) व् अन्य वैभव प्रशांत व् स्कूल के सदस्यों में उप-प्रधान- मोक्षित भाटिया, सचिव-जनक भाटिया, महासचिव-मनोज रतड़ा, कोषाध्यक्ष- सचिन भाटिया, कार्यकारणी सदस्य-रंजय भाटिया, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, शमिल रहे।