Haryana Abhitak News 16/09/25

अवैध रूप से पैसों की डिमांड करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: सीआईए झज्जर व थाना शहर झज्जर की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध रूप से पैसों की मांग करने और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि हमे रईया निवासी एक व्यक्ति जिसने झज्जर में आफिस कर रखा है ने शिकायत देते हुए बताया कि 28 अगस्त 2025 को सुबह करीब 9ः54 मिनट पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और 25 लाख रुपए की अवैध रूप से मांग की। मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 7 सितंबर 2025 को दोबारा सुबह 9 बजे कॉल आई और अज्ञात आईडी से इंस्टाग्राम पर कुछ ऑडियो और वीडियो भी आये। जिन्होंने 30 लाख रुपए की अवैध रूप से मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर निरीक्षक विवेक मलिक की अगुवाई में थाना शहर झज्जर की व सीआईए झज्जर की संयुक्त टीम ने साइबर की मदद लेते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की पकड़े गए आरोपियों की पहचान

  1. प्रितुल पुत्र प्रमोद निवासी ईगरा जिला जींद
    आयु 18 साल 6 महीने
  2. मनीष उर्फ अरुण पुत्र विरेंद्र निवास रईया आयु 19 साल 6 महीने के तौर पर की गई।
    दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो कर रहे हैं। जिन्होंने उनसे प्रभावित होकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों के मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं जिनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मनीष का पहले से ही शिकायतकर्ता के साथ पैसों का लेनदेन था। आरोपी मनीष ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए ले रखे थे। इसके बदले में दोनों ने आपस में अपने फोन बदल लिए थे। परंतु शिकायतकर्ता उससे और पैसों की मांग कर रहा था। इस रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी मनीष ने इस वारदात कौ अंजान दिया।आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनके खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए अदालत झज्जर में पेश करके आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    अपील
    आमजन अपने बच्चों का ध्यान रखे बीच-बीच में बच्चों के बैग चेक करते रहें कहीं आपका बच्चा कोई नशीले पदार्थ का सेवन तो नहीं कर रहा या फिर किसी प्रकार का हथियार तो नहीं ले रहा कुछ नवयुवक सोशल मीडिया पर अपराधियों के झांसे में आकर भटक जाते हैं। इसलिए परिजनों की यह जिम्मेवारी बनती है कि बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रखें। क्योंकि ऐसा करने पर बच्चे क्राइम की ओर आकर्षित हो जाते हैं। अभिभावक बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें ताकि उन्हें अपराध से दुर रखा जा सके।युवा पीढ़ी अपना ध्यान खेल कूद व पढ़ाई पर केंद्रित करें और खिलाड़ियों को अपना रोल माडल बनाए ना कि अपराधी को अपराध की जिंदगी बहुत छोटी और तनावपूर्ण होती है। अपराधी कि जहा समाज में कोई इज्जत नहीं होती वहीं उनके परिजनों को भी समाज में अच्छे नजरिए से नहीं देखा जाता। अपराधी का जीवन अंधकार मय होता है इसलिए युवाओं को सही मार्ग पर चलकर अपने जीवन को उज्जवल बनाना चाहिए और अपने माता-पिता की समाज प्रांत और देश में इज्जत बनानी चाहिए ताकि आपके माता-पिता गर्व से कह सके कि यह मेरी संतान है।इसलिए अपराध से दूर रहे और एक शांत मय जीवन जिए।

एचडी स्कूल बिरोहड़ में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टिटनेस टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया
झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: एचडी स्कूल बिरोहड़ में आज स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के सहयोग से टिटनेस (टीटी) टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान पीएचसी बिरोहड़ की स्वास्थ्य टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसमें गीता (एएनएम), सुनीता (एडब्ल्यू), बबीता (एडब्ल्यू), सुमन (एडब्ल्यू) एवं अनिल कुमार ने विद्यार्थियों को टीटी इंजेक्शन लगाए। कार्यक्रम की निगरानी विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नमिता दास और निदेशक श्री बलराज फौगाट ने की। इस अवसर पर प्राचार्या ने विद्यार्थियों को टीकाकरण के महत्व और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। स्कूल निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने एक आरोपी को अवैध हथियार और छः जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि सुशील पहलवान ने मुहैया करवाया था हथियार

झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने थाना सदर झज्जर के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की। जिस संबंध में प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक विवेक मलिक की टीम अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर ग्वालिसन रोड नजदीक निजी स्कूल के पास मौजूद थी कि इसी समय एक नौजवान लड़का तलाव गांव की तरफ से पैदल पैदल आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ तो वह व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो व्यक्ति से एक विदेशी हथियार बरामद हुआ जिसको चेक करने पर पिस्तौल की मैगजीन में छः जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए नौजवान लड़के की पहचान विशाल निवासी बिहरोड के तौर पर की गई पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में सशस्त्र अधिनियम के तहत अपराधिक मामला दर्ज करके उसे अदालत झज्जर में पेश किया जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी विशाल सन् 2014 से 2021 तक छत्रशाल स्ट्रेडियम दिल्ली मे पहलवानी की प्रैक्टिस करता था। जिसने सन 2021 मे नेशनल अन्डर 19 भी खेला हुआ है। जिसकी दोस्ती छत्रशाल स्टेडियम मे ओलम्पियन सूशील पहलवान से हुई थी। गहनता से पूछताछ की गयी पाया कि एक विदेशी पिस्तौल व 20 रोंद जिन्द्रा सुशील पहलवान से लेने बतलाये सुशील पहलवान दिल्ली के बहचर्चित सागर हत्माकाडं मे दिल्ली हार्ड कोर्ट सें 4 मार्च को जमानत पर आया था। और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त को जमानत कैसिंल कर दी थी। सुशील जब जमानत पर था तो विशाल अक्सर सुशील से मिलने उसके घर गांव बापडोधा जाता था। मई माह मे रोहिणी कोर्ट दिल्ली मे सुशील पहलवान की तारिख पेशी के दोरान विशाल भी साथ गया था तब सुशील पहलवान ने एक गाडी की तरफ ईशारा करके कहा था कि जाओ इस गाडी मे मेरा नाम लेकर एक पिस्तोल व 20 गोलियां ले आओ। जब मैं रोहिणी कोर्ट के बाहर रोड पर खडी गाडी से यह पिस्तोल व 20 गोलियां ले आया था। मैनें करीब13ध्14 गोलियां कुछ दिन पहले पिस्तोल को चैक करने के लिए हवाबाजी के लिए चला दी थी। पकड़े गए आरोपी का पुलिस हिरासत रिमांड समाप्त होने पर उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने आगे बताते हुए कहा कि जल्दी उपरोक्त मामले में आरोपी सुशील को भी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी की उसने यह हथियार किस उद्देश्य से उसको मुहैया करवाया था। यह अभी जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि बीते 45 दिनों के दौरान जिले भर में अवैध हथियार के 25 आपराधिक मामले दर्ज करके 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन से 25 अवैध पिस्तौल और 44 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

तिरुपति आंध्र प्रदेश* में *संसद और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विधानमंडलों की महिला सशक्तिकरण कॉन्फ्रेंस* में *श्रीमती गीता भुक्कल* विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने संबोधित किया एवं सम्मलेन मे भाग लिया।
श्री ओम बिड़ला, माननीय अध्यक्ष लोकसभा के साथ
तिरुपति आंध्र प्रदेश* में *संसद और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विधानमंडलों की महिला सशक्तिकरण कॉन्फ्रेंस* में *श्रीमती गीता भुक्कल* विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा ने संबोधित किया एवं सम्मलेन मे भाग लिया।

स्वाध्याय और शिक्षा साधना है सफलता का मूल मंत्र : करीना कादयान
झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: सफलता कोई खैरात में नहीं मिलती, इसके लिए लंबी तपस्या व साधना करनी पड़ती है। मेरी सफलता की उड़ान की जमीन सीआर स्कूल के शैक्षिक संस्कारों से तैयार हुई है। सफलता मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में नहीं बल्कि शिक्षण संस्थानों के संस्कारों से मिलती है।मेरी सफलता में परिवार, गांव व गुरुजनों का सबसे बड़ा हाथ है।ये उद्गार सीआर स्कूल माजरा में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएसआईआर टॉपर करीना कादयान ने व्यक्त किए। करीना कादयान ने कहा कि नर्सरी से लेकर पीजी तक का सीखने के नियमित अभ्यास से कठिन डगर को भी आसान बनाया जा सकता हैं। ब्लॉक समिति कीे अध्यक्ष अंजू कादयान ने कहा कि ये सफलता अकेले सीआर परिवार की नहीं, बल्कि पूरे बेरी इलाके की है। मैं इलाके की तरफ से बहन करीना व सीआर परिवार को शुभकामनाएं देने के लिए आई हूं। सीआर स्कूल की प्राचार्या सुनीता कादयान ने कहा कि हर छात्र रूपी कली को खुशबूदार फूल बनाने के लिए हम समर्पण से काम करते रहेंगे। करीना की सफलता ने हमें नई ऊर्जा दी है। सीआर स्कूल के निदेशक मास्टर जय भगवान ने कहा कि करीना शुरू से ही प्रतिभा शाली छात्रा रही है।उन्होंने स्वाध्याय व सीखने के जज्बे से देश की शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। बसाऊ कादयान ने कहा कि करीना ने हमारा सीना चैङा कर दिया। संस्था के उप्रधान ईश्वर कादयान व सतेंद्र पटवारी ने कहा कि इस स्वर्णिम सफलता ने युवाओं का रुझान पढ़ाई की तरफ कर दिया।करीना कादयान का गाजे-बाजे व फूलमालाओं से स्वागत करते हुए समारोह स्थल तक लाया गया। स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने करीना के साथ नाच गाकर खुशी मनाई।सीआर संस्था की तरफ से 100000 का चैक और छोटू राम अवार्ड से करीना कादयान को नवाजा गया। अंजू चेयरमैन ने 11000 से करीना को सम्मानित किया। इसके साथ बसाऊ कादयान, सत्येंद्र पटवारी, ईश्वर व ओम साहब आदि सेकंङों ग्रामीणों ने नोटों से करीना का सम्मान किया। ये सम्मान समारोह प्रेरणा दिवस समारोह में बदल गया। इस मौके पर मंच संचालन विनोद हिंदी लेक्चरर व छात्रा अंशिका ने किया। महिलाओं की तरफ से पिंकी, मंजू बीडीसी व दयावती आदि महिलाओं ने नोट मालाओं से करीना का स्वागत किया। डॉ दयानंद कादयान ने कहा कि करीना के हौसले के आगे हालात की विषम परिस्थितियां भी छोटी पड़ गई। करीना की उपलब्धि शिक्षा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।

द्वारका में रक्तदान शिविर आज बुधवार को
झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: लोकहित समिति द्वारा 17 सितम्बर, बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर सेक्टर 17 नियर पुलिस स्टेशन के पास सुबह 9 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया कि रक्तदान शिवर को लेकर युवाओं में बडा उत्साह बना हुआ है। रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है, रक्त की एक यूनिट से तीन व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए हम स्वेच्छा से रक्तदान करें और दूसरे लोगों को जीन्दगी देने में अपनी भूमिका निभाएं। समिति समय-समय पर लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है।

निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत विद्यार्थियों का दो दिवसीय सेंसस ग्रुप असेसमेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: झज्जर जिले के सभी 292 विद्यालयों में निदेशालय मौलिक शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत कक्षा दूसरी और तीसरी के विद्यार्थियों का दो दिवसीय सेंसस ग्रुप असेसमेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आकलन के पहले दिन बच्चों की मौलिक साक्षरता (लिटरेसी) और दूसरे दिन संख्या ज्ञान (न्यूमेरसी) कौशल का मूल्यांकन किया गया। जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने बताया कि आकलन के दौरान पहले दिन कुछ मामूली तकनीकी समस्याएं आईं, परंतु पूरी प्रक्रिया बेहतर तरीके से संपन्न हुई। आकलन की सुचारु और सहज कार्यवाही का निरीक्षण करने के लिए सभी जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी, क्लस्टर प्रमुख तथा डाइट फैकल्टी ने प्रत्येक ने दोनों दिन दो-दो स्कूलों का दौरा किया। जिले के विद्यालयों का अवलोकन करने के लिए निपुण हरियाणा मिशन की राज्य टीम के सदस्य, शाइस्ता नाज और अभिषेक भी विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए आए थे। उनके द्वारा शिक्षकों और अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने इस सफल आयोजन पर सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि निपुण हरियाणा मिशन का उद्देश्य बच्चों में मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान की दक्षता सुनिश्चित करना है। यह मूल्यांकन हमें बच्चों की वास्तविक शैक्षणिक स्थिति की स्पष्ट तस्वीर प्रदान करेगा, जिससे उनकी कमजोरियों को दूर करने में सहायता मिलेगी। सभी का संयुक्त प्रयास सराहनीय है। यह मूल्यांकन बच्चों के कौशल विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनके सीखने के स्तर को सुधारने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसरित करने में सहायक होगा। जिले के सभी शिक्षकों और अधिकारियों के समर्पित प्रयास से यह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।

लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए सेवक नाम से बनाया ऐप
युवा वर्ग बेरोजगारी और बीजेपी सरकार के गलत फैसलों से बेहद परेशान और मायूस है – अभय सिंह चैटाला
लगातार बढ़ रहे अपराध और लचर कानून व्यवस्था के कारण नहीं हो रही हरियाणा की तरक्की
आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा यह कहता है कि हुड्डा बाबू बेटा बीजेपी से मिले हुए हैं और तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनवाई

चंडीगढ़, 17 सितम्बर, अभीतक: मंगलवार को इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 25 सितंबर को चै. देवीलाल का जन्मदिवस है और इस उपलक्ष में रोहतक में सम्मान दिवस रैली की आयोजन किया जाएगा। सभी प्रेस के साथियों को रैली में आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इस एक साल में भाजपा शासन से ऊब चुके हैं। खासकर युवा वर्ग बेरोजगारी और बीजेपी सरकार के गलत फैसलों से बेहद परेशान और मायूस है। वहीं मुख्य विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो चुका है। जब वे सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण देने लोगों के बीच में गए तब युवाओं ने दो महत्वपूर्ण बातें उन्हें बताई। पहली यह कि जजपा के साथ साथ कांग्रेस ने भी उनके साथ धोखा किया है। 2019 में भाजपा 40 पर आ गई थी। 10 लोग जो चैधरी देवीलाल का नाम लेकर जीत कर आए वो चुनाव से पहले भाजपा को यमुना पार करने की बात करते थे। लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने धोखा किया और भाजपा के साथ सरकार में मिल गए और बड़े बड़े घोटाले किए। इस बार उनको तो लोगों ने पूरी तरह से खत्म कर दिया। उन सबकी जमानत जब्त हुई। दूसरी बात लोगों ने बताई कि इस बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उसके बेटे ने भाजपा का साथ देकर उनके साथ धोखा किया। भाजपा ने हुड्डा पर ईडी की रेड़ करवाई। हुड्डा राज में एक रामप्रस्था नाम का बिल्डर खड़ा हुआ था जब ईडी ने उस पर रेड की तब उसके साथ हुड्डा परिवार के संबंधों का पता चला। ईडी ने पर्चा दर्ज किया लेकिन भूपेंद्र हुड्डा को गिरफ्तार नहीं किया। गिरफ्तार न करने की एवज में हुड्डा को भाजपा ने कहा कि कांग्रेस के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दी जाए। जैसा बीजेपी ने कहा वैसे ही हुड्डा ने किया। जिसके कारण 30 में से 16 कांग्रेसी विधायक हार गए और बीजेपी के जीत गए। कांग्रेस में कई जीतने वाले दावेदार थे लेकिन उनकी टिकट काटी गई और कमजोर लोगों को टिकट दी गई। उन्होंने बाकायदा नाम गिनाते हुए कहा कि अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा, बवानीखेड़ा से रामकिशन फौजी, बल्लभगढ़ से शारदा राठौर की टिकट काट कर ऐसे लोगों को टिकट दी गई जिनको लोग जानते भी नहीं थे। उचाना में हुड्डा ने जानबूझकर उनके नजदीकी कांग्रेस के ही तीन लोगों को आजाद चुनाव लड़वाया और बृजेंद्र सिंह को हरवाया। राई से बीजेपी की उम्मीदवार कृष्णा गहलोत तो खुलकर कहती थी कि हुड्डा बाबू बेटा उसके खिलाफ वोट नहीं मांग सकते। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह बात मानी है कि भूपेंद्र हुड्डा ने उनकी मदद की है। भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी के साथ मिलीभगत का एक और बड़ा उदाहरण देते हुए कहा कि जब राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई थी तब उनसे 7 दिन के अंदर सरकारी आवास से लिया गया था लेकिन हुड्डा के पास अभी भी सरकारी कोठी है जबकि वो नेता प्रतिपक्ष नहीं है। सरकार पर उनका एहसान है इसलिए सरकार उनसे कोठी खाली नहीं करवा रही। आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा यह कहता है कि हुड्डा बाबू बेटा बीजेपी से मिले हुए हैं। भूपेंद्र हुड्डा मेरे सामने आकर बोल कर दिखा दें कि उन्होंने भाजपा की मदद नहीं की। जान से मारने की धमकी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे जब फोन पर धमकी मिली थी तब हमने उसकी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन मुझे आजतक इसके बारे में पुलिस की ओर से कुछ नहीं बताया गया। मैंने रिमाइंडर भेजा है अगर ये कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो कानूनी रास्ता अपनाऊंगा। बीजेपी सरकार ने कहा कि आपकी सुरक्षा बढ़ा देते हैं लेकिन मैंने कहा कि सुरक्षा बढ़ाना समाधान नहीं है अपराधियों पर नकेल कसनी होगी। विधानसभा में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पिछले 11 साल में जनसंख्या बढ़ी है जिससे अपराध बढ़े हैं। मैं पूछता हूं कि जो बच्चा 11 साल पहले जन्मा है क्या वो 11 साल का बच्चा भी अपराध करने लग गया। जब मैं सीएम बन गया तब आप देखना कि अपराध कैसे खत्म होते हैं। हमारा प्रदेश चारों तरफ से दिल्ली से जुड़ा है। लगातार बढ़ रहे अपराध और लचर कानून व्यवस्था के कारण हरियाणा की तरक्की नहीं हो रही। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे रही है हरियाणा सरकार 15 हजार दे रही है जो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। मुआवजा कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ होना चाहिए। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे उनसे मिले थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था लेकिन कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। जीएसटी कम करने के सवाल का जवाब देते हुए अभय चैटाला ने कहा कि जो पहले लूटा था वो पैसा वापिस कर दें? बीजेपी के नेता जीएसटी घटाने पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। अधिक जीएसटी दर लगाई भी तो बीजेपी ने थी। पिछले दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट निकली एचपीएससी ने हरियाणा और मेवात को अलग अलग लिखा। जिन्होंने हरियाणा लिखा उनकी जॉइनिंग हो गईं। जिन्होंने मेवात लिखा उनकी सिलेक्शन ही नहीं की गई।
लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए सेवक नाम से ऐप बनाया
प्रेस वार्ता के दौरान चै. अभय सिंह चैटाला ने सेवक नाम से एक मोबाइल एप भी डिस्पले किया। यह ऐप अधिकारिक तौर पर 25 सितंबर को जारी होगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से लोग सीधा उनसे जुड़े सकेंगे। इस ऐप पर लोग अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे और हम उस व्यक्ति की समस्या का समाधान करवाएंगे। हमारी ओर से एप तैयार है एप का नाम सेवक। लोगों की शिकायतें मेरे और मेरी टीम की पास आएंगी फिर हम इसे सरकार के पास भेजेंगे। हर 15 दिन में जो शिकायतें आएंगी उनको मीडिया में भी उजागर किया जाएगा। बीजेपी सरकार ने सीएम विंडो बनाई जो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बनाई थी इससे किसी को न्याय नहीं मिला लेकिन हम लोगों को न्याय दिलाएंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

17 सितम्बर को झज्जर पहुंचेगी स्वदेशी संकल्प यात्रा – मनमोहन खंडेलवाल
झज्जर, 16 सितम्बर, अभीतक: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा शुरू की गई स्वदेशी संकल्प यात्रा 17 सितंबर को झज्जर पहुंचेगी। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संगठक श्रीमान कुलदीप पुनिया के नेतृत्व में यात्रा झज्जर पहुंचेगी। इस संबंध में जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा दोपहर 1ः 00 बजे कलानौर से बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचेगी। जहां यात्रा का स्वागत जाएगा और विद्यार्थियों व लोगों को स्वदेशी व उद्यमिता के विषय में जागरूक किया जाएगा। बेरी नगर पालिका के अध्यक्ष देवेंद्र कादयान उर्फ बिल्लू पहलवान व पूर्व चेयरमैन नीलम अहलावत यात्रा को झंडी दिखाकर झज्जर के लिए रवाना करेंगे। यात्रा बेरी से दुजाना होते हुए झज्जर 3ः00 बजे पहुंचेगी। यात्रा का दुजाना के धनखड हाॅस्पिटल में डाॅ सुमित्रा धनखड द्वारा स्वागत किया जाएगा। व्यापार मंडल के प्रधान अशोक अरोड़ा, सब्जी मंडी प्रधान सुनील यादव के नेतृत्व में झज्जर नगर के नया बस स्टैंड, धौड़ चैक, छिक्कारा चैक, पुराना बस स्टैंड रोड, अंबेडकर चैक, तीन मूर्ति मंदिर चैक, राव तुलाराम चैक, पंचनंद चैक होते हुए झज्जर गुरुकुल में पहुंचेगी। जहां यात्रा का गुरूकुल संचालक आचार्य विजयपाल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद स्वदेशी संकल्प यात्रा सोनीपत के लिए रवाना होगी।

मनुष्य के संतोष और धैर्य को मजबूत करता है राम का नाम – स्वामी उमानन्द
पितृ तर्पण राम कथा में कथाव्यास बोले, राम है विश्व की आत्मा
कथा के चैथे दिन हुआ शिव पार्वती विवाह का प्रसंग
शिव बारात में जमकर थिरके श्रद्धालु

झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: मंदिर बाबा कांशीगिरी में जारी पितृ तर्पण राम कथा के चैथे दिन शिव पार्वती विवाह व राम जन्म का प्रसंग हुआ। कथा का आगे बढ़ाते हुए कथाव्यास स्वामी उमानंद ने कहा कि श्री राम राष्ट्र पुरुष हैं और विश्व की आत्मा है। भगवान श्री राम का जीवन अनुकरणीय है। स्वामी उमानंद ने कहा कि श्री राम का चरित्र जहां मन और हृदय को पवित्र कर देता है वही आत्मिक आनंद को प्रदान करता है । श्री राम का नाम संतोष और धैर्य को मजबूत करता है। अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए प्रभु राम का अवतार हुआ। चक्रवर्ती महाराज दशरथ को जब संतान न हुई तब उन्होंने गुरु द्वार पर जाकर याचना की। गुरु कृपा फलित हुई और यज्ञ के द्वारा भगवान प्रकट हुए।
भक्ति की हो लगन तो जीवन बन जाता है तीर्थ
कथाव्यास स्वामी उमानन्द ने कहा कि भक्ति का योग हो ,भगवान को पाने की लगन हो, गुरु का अनुग्रह हो ,प्रभु पर एतबार हो तो किसी भी तिथि को परमात्मा अतिथि बनकर जीवन में उतर जाते हैं। जीवन तीर्थ में बन जाता है जब श्री राम का स्मरण होता है। मंगलवार को हुई कथा में शिव पार्वती विवाह का प्रसंग हुआ। उपस्थित श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर थिरकते हुए शिव बारात का लुत्फ लिया। इस मौके पर मंदिर संरक्षक वीके नरूला, गौतम आर्य, शंकर लाल ग्रोवर, वीके शर्मा, महिला प्रधान इंदु भुगड़ा, राधेश्याम भाटिया, संतलाल बुद्धिराजा, जग्गी गेरा, सूबे सिंह हरित, उमाशंकर, ताराचंद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान गौशाला संचालकों को चेक वितरित करते हुए कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव।

जिले की पांच गौशालाओं को मिला 59.41 लाख रुपये का चारा अनुदान
कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कार्यक्रम में गौशाला संचालकों को चेक वितरित किए
गौशालाओं के विकास के लिए सरकार हर संभव सहयोग कर रही है – आरती सिंह राव
गौवंश हमारी परंपरा और आस्था का प्रतीक है – स्वास्थ्य मंत्री
प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया तेज – स्वास्थ्य मंत्री

झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को झज्जर बाईपास स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिले की पांच गौशालाओं को 59 लाख 41 हजार 350 रुपये के चारा अनुदान राशि के चेक वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गौशालाओं की देखभाल के लिए हर संभव सहयोग कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गौवंश हमारी परंपरा, संस्कृति और आस्था का अभिन्न हिस्सा है, इसलिए उनकी सुरक्षा और पोषण का दायित्व हम सबका है। इसी उद्देश्य के तहत हरियाणा गौ सेवा आयोग की स्थापना की गई है और आयोग द्वारा चारा अनुदान के तहत यह राशि हर तीसरे माह चयनित गौशालाओं को जारी कि जाती है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि सड़कों पर जो लोग गोवंश को ना छोड़ें। कार्यक्रम में हरियाणा गौ सेवा आयोग की तरफ से जारी चारा अनुदान योजना के तहत जिले की आदर्श गौशाला गुरुकुल झज्जर, महर्षि दयानंद गौशाला गुरुकुल झज्जर, श्री गौशाला, दानवीर बल्ला जाखड़ 36 खाप गौशाला साल्हावास, श्री बाबा भैरवनाथ जी गौ सेवा समिति झामरी को कुल 59 लाख 41 हजार 350 रुपये के चेक वितरित किए। मंत्री ने चेक वितरण उपरांत कहा कि गौशालाओं के लिए यह राशि काफी मददगार साबित हो रही है। प्रदेश सरकार गौशालाओं के विकास को लेकर बेहद गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री जी के विजन को जमीनी स्तर पर लागू करते हुए प्रदेशवासियों के जीवन में अपनी नीतियों व योजनाओं से उजाला कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि बीते दिनों प्रदेश में अत्याधिक वर्षा होने के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई, जिसके समाधान के लिए प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ लगी हुई है। जल भराव वाले क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के नागरिक अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। आगामी कुछ माह में करीब 400 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी व करीब 700 डॉक्टरों की भर्ती की जा चुकी है जिनसे नागरिक अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में लगातार कार्य कर रहा है ताकि नागरिक को सरकारी अस्पतालों में उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। इसी कड़ी में जिला झज्जर के 11 गांवों में हेल्थ सब सेंटर स्थापित किए जाएंगे,जबकि साल्हावास और माछरौली खंड मुख्यालयों पर ब्लॉक पब्लिक हैल्थ युनिट बनाई जाएंगी। इन सब सेंटरों और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ युनिटो के निर्माण हेतु 7 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बावल से विधायक डॉ कृष्ण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिला महामंत्री दया किशन व रवि बराही, झज्जर भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट संदीप चैहान, भाजपा उपाध्यक्ष सोमवती जाखड़, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य व जिला प्रभारी प्रमोद बंसल, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, भाजपा नेता दिनेश गोयल व मनीष बंसल सहित अन्य वरिष्ठ नेता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, प्रशासन की तरफ से एडीसी जगनिवास, सीएमओ डॉ जयमाला, आयुष विभाग के डॉक्टर पवन देशवाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

एसआईआर को लेकर डीसी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार राज्य चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें और अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें। डीसी ने कहा कि बीएलए को एसआईआर की पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि एक बीएलए एक बार में अधिकतम 50 फॉर्म ब्लॉक में और प्रतिदिन अधिकतम 10 फॉर्म ही जमा करवा सकेगा। यह व्यवस्था पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए की गई है। डीसी ने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का अहम हिस्सा है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपेक्षा की कि वे लोगों को जागरूक करें और पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने में सहयोग करें। मीटिंग में सीटीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमिता कुमारी सहित चुनाव कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।
एसआईआर को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

बेरी स्थित लघु सचिवालय में व्यापारियों की बैठक लेते हुए एसडीएम रेणुका नांदल।

आश्विन माह में लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर – एसडीएम
एसडीएम रेणुका नांदल ने बेरी मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दुकानदारों और व्यापारी संगठनों की बैठक
सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदायक, श्रद्धालु करें सहयोग, ना करें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल

बेरी, 17 सितम्बर, अभीतक: धर्म नगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी नवरात्र मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों से चल रही है। इस बार नवरात्र मेला 22 सितंबर से शुरु होने जा रहा है,जोकि 30 सितंबर तक चलेगा। एसडीएम रेणुका नांदल ने मंगलवार को व्यापारियों व दुकानदारों के साथ बैठक कर नवरात्र मेले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर मनाही के निर्देश दिए। एसडीएम ने नगरपालिका अधिकारियों को भी कड़े निर्देश देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के चालान करने तथा व्यापारियों व दुकानदारों से भी प्लास्टिक यूज नहीं करने कि अपील की। उन्होंने कहा कि यह जमीन में दबाने पर भी नहीं गलता और पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का वातावरण पर लंबे समय तक विपरीत प्रभाव पड़ता है। एसडीएम ने श्रद्धालुओं से आह्वान करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक है इसे समझते हुए इसका इस्तेमाल ना करें और इस मामले में प्रशासन का सहयोग करें। नागरिकों के सहयोग से ही प्रशासन इस मुहिम को बेहतर तरीके से पूरी करने में सफल होगा। इस अवसर पर नगरपालिका सचिव पूजा साहू, बेरी गौशाला के उपप्रधान एवं कपड़ा व्यापारी राजीव मित्तल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बजरंग पुनिया के पिताजी के निधन पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
झज्जर, 17 सितम्बर, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज गांव खुड्डन, बादली में ओलंपिक पदक विजेता एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पुनिया के पिताजी श्री बलवान सिंह पूनिया जी के निधन पर उनके निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बलवान पुनिया जी के आकस्मिक निधन से पूरे इलाके में शोक है। उनका तपस्वी जीवन रहा। बजरंग पुनिया के रूप में देश को धरोहर देने का काम किया जिन्होंने विश्वपटल पर देश का नाम रोशन किया। इसके पीछे उनका बड़ा योगदान, तपस्या और संघर्ष था। उनके संस्कारों को लेकर यह परिवार आगे बढ़ेगा, ऐसी हमारी भावना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आगामी 19 सितंबर को झज्जर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) कमेटी की बैठक में बाढ़ प्रभावित सभी गांवों और शहरी इलाकों की हर कालोनी में जलनिकासी की स्थिति, खेतों के नुकसान की सारी रिपोर्ट रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जलनिकासी के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। इसके अलावा प्रत्येक जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता रिहायशी इलाकों में बाढ़ से घरों को हुए नुकसान का अलग से सर्वे करेंगे और सरकार से मुआवजा दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पिछले एक दशक से समस्याएं जस की तस हैं। किसान से लेकर नौजवान हर कोई इस सरकार से परेशान है। बेरोजगारी, नशे की समस्या, कानून-व्यवस्था चैपट है। पूरे हरियाणा में सड़कें टूटी पड़ी हैं। सफाई व्यवस्था बदहाल है। हरियाणा के कई इलाके जलभराव से बुरी तरह प्रभावित हैं। व्यापक जलभरावध्बाढ़ से राहत दिलाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर जरूरत के अनुसार पर्याप्त पम्प-सेट, पाइप लाइन और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए। किसानों को हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने के साथ ही रिहायशी मकानों व दुकानों की क्षति का आकलन कर तुरंत मुआवजा घोषित किया जाए। इससे पहले दीपेन्द्र हुड्डा ने आज डीयूएसयू चुनाव के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस का दौरा कर छात्रों से मुलाकात की और एनएसयूआई पैनल के समर्थन में मतदान करने की अपील की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा समेत उनके लोकसभा क्षेत्र से बड़ी तादाद में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए आते हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि छात्र एनएसयूआई की प्रगतिशील, संविधान के मानने वाली और देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाने वाली विचारधारा में विश्वास व्यक्त करते हुए एनएसयूआई के पैनल को जिताने का काम करेंगे। उन्होंने एनएसयूआई पैनल से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चैधरी, उपाध्यक्ष पद हेतु राहुल झांसला, सचिव पद हेतु कबीर और संयुक्त सचिव के लिए लवकुश भड़ाना को अधिक से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान छैन्प् के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चैधरी, राजस्थान विधान सभा के विधायक मनीष यादव, विधायक ललित यादव, जतिन वत्स, जिलाध्यक्ष संजय यादव, प्रो. वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

झज्जर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव और यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों पर कसा शिकंजा, वाहन चालकों के किए चालान
बहादुरगढ़, 17 सितम्बर, अभीतक: पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुंजीत कपूर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) श्री हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा-निर्देश पर जिला झज्जर पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने और ज्यादा तेज गति में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने जगहदृजगह पर नाकाबंदी कर 5 सितंबर 2025 से 14 सितंबर 2025 तक 338 वाहन चालकों के चालान किये, इनमें से नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 313, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 19 और और ज्यादा स्पीड में वाहन चलाने पर 08 वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए दृढ़ता से करवाई की जाए। जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा 10 दिन तक मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत ड्रंक एंड ड्राइव करके ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने, तेज गति में वाहन चलाने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालको के चालान किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर नशे में वाहन चलाने और यातायात के नियमों की पालन न करने वालों के ऊपर कड़ा शिकंजा कसना था। अक्सर देखने में आता है कि रात्रि के समय काफी वाहन चालक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिससे वह अपने आप को तो खतरे में डालते ही हैं साथ में सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक के लिए भी खतरा बन जाते है। झज्जर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाकर नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने वाले चालकों, तेज गति में वाहन और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस ने कड़ी कारवाई करते हुए नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले 313 वाहन चालकों के ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत चलान किए गए है।

सेवा पखवाड़ा के तहत सभी तहसीलों, उप-तहसीलों में करवाई जाए सफाई-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

रेवाड़ी, 17 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित इंतकाल, ततीमा, पार्टिशन केस, क्षतिपूर्ति पोर्टल से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करे। दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत जिला की सभी तहसीलों, उप-तहसीलों, एसडीएम कार्यालयों में निरंतर सफाई करवाई जाए। डीसी अभिषेक मीणा मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ ततीमा अपडेटेशन, मॉर्डन राजस्व रिकॉर्ड रूम, इंतकाल, क्षतिपूर्ति पोर्टल सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक से पहले वित्त आयुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने प्रदेशभर के जिला उपायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग से संबंधित जो भी केस लंबित है उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि ततीमा को तय समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ततीमा अपडेशन बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरता से लेते हुए कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित पार्टिशन व इंतकालों को कैंप लगाकर जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार,एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्व विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते डीसी अभिषेक मीणा।

रेवाड़ी में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, साथ हैं विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली। रेवाड़ी में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव।

विभागीय कार्यों को तत्परता से पूरा करते हुए नजर आए विकासात्मक परिवर्तन – आरती सिंह राव
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रेवाड़ी जिला के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-रेवाड़ी मेरी जन्म-कर्म भूमि, इसके उत्थान के लिए वे सदैव सजग

रेवाड़ी, 17 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि रेवाड़ी जिला के विभागीय अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। विभागीय कार्यों की प्रगति बारे समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों को तत्परता से पूरा करते हुए रेवाड़ी जिला में विकासात्मक परिवर्तन नजर आना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में रेवाड़ी जिला से जुड़े विकास कार्यों व जनहितकारी पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में पहुंचने पर डीसी अभिषेक मीणा ने स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव का स्वागत एवं अभिनंदन किया और जिला में चल रहे विकास कार्यों बारे विस्तृत जानकारी सांझा की।
स्वच्छता पर फोकस रखते हुए सुखद वातावरण में कार्य करें अधिकारी
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि वे रामपुरा गांव की बेटी हैं जोकि रेवाड़ी जिला में है, ऐसे में रेवाड़ी जिला उनकी जन्म व कर्म भूमि होने पर वे इस जिला के उत्थान के लिए पूरी तरह से सदैव सजग हैं और रहेंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकासात्मक स्वरूप के साथ रेवाड़ी जिला नजर आए इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य होने सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बैठक में शहर की सफाई और कचरा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा करते हुए शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों को शहरी स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका को प्रभावी रूप से निभाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों की सफाई रखना भी सुनिश्चित करें ताकि आने वाली 2 अक्टूबर तक हमारे जिला के शहरी क्षेत्रों सहित सभी सरकारी कार्यालय नए लुक में नजर आएं। उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा उठान प्रकिया की जानकारी लेते हुए लोगों को भी कूड़ा करकट सडकों पर अथवा इधर उधर खाली प्लाटों में न फेंकने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर फोकस रखते हुए सुखद वातावरण में अधिकारी कार्य करें।
निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें
स्वास्थ्य मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर तैयार एजेंडे में शामिल सडकों के सुधारीकरण पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात का मौसम अब खत्म हो गया है, ऐसे में अब जिला की सभी सडकों की मरम्मत की जाए व नई सडकों का निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सडक निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए। उन्होंने शहर की नई आबादी में जलभराव की समस्या के उचित समाधान बारे जानकारी ली जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नई आबादी क्षेत्र में विभाग द्वारा पंप सेट इंस्टॉल किए गए हैं और अब जलभराव की समस्या नहीं आएगी। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को रेजांग ला पार्क क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए। वहीं जिला मुख्यालय पर के सोलह राही व बड़ा तालाब को पर्यटन की श्रेणी में रखते हुए इसका अच्छे से रखरखाव करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने बताया कि इन स्थलों को पर्यटन एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है ताकि लोग इन स्मारकों पर पहुंच सुखद अनुभूति ले सकें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी संबंधित विभाग निर्माण कार्य करता है तो उस प्रोजेक्ट की डिटेल एक बोर्ड पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के नाम व फोन नंबर सहित साइट पर लगवाया जाए ताकि आमजन को भी उक्त प्रोजेक्ट बारे विस्तार से जानकारी मिल सके।
योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को करें पूरा
स्वास्थ्य मंत्री ने परिवार पहचान पत्र के संबंध में अधिकारियों को सही से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि पीपीपी के लिए प्रशासन की ओर से विशेष कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों व समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा रहा है। उक्त कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं को तय समय सीमा में देना सुनिश्चित करें। शहर के नाई वाली फ्लाईओवर के पास रामपुरा रोड पर होने वाले अतिक्रमण का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए तथा चैक का सौंदर्यकरण करने को भी कहा गया। उन्होंने सडकों पर लग रही रेहडियों को निर्धारित किए गए स्थान पर लगवाने के आदेश जिला नगर आयुक्त को दिए। वहीं मसानी बैराज को लेकर हुई समीक्षा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य व सिंचाई विभाग मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें ताकि मसानी बैराज में साफ पानी आए और बैराज में एसटीपी का गंदा पानी न जाए। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने सडकों पर घूम रहे गौ वंश को लेकर संबंधित अधिकारियों को उन्हें गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि कोई गौ वंश पालतु है और उसे सडकों पर खुला छोड़ा गया है तो संबंधित पशु पालक को चेताया जाए और यदि फिर भी उक्त पशु पालक नहीं मानता है तो नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग सतर्क – स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि बरसात के मौसम के बाद जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सतर्क है। उन्होंने बताया कि डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां मुहैया करवा दी गई है। साथ ही फोगिंग करवाने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ विभाग अपनी भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत रखते हुए हरियाणा विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।
ये रहे मौजूद
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, डीसी अभिषेक मीणा, एडीसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025
भारत कौशल प्रतियोगिता के लिए 30 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
युवाओं को स्किल्स प्रतिस्पर्धाओं के लिए मिलेगा बेहतरीन मंच -डीसी

रेवाड़ी, 17 सितम्बर, अभीतक: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से भारत कौशल प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर में करवाया जाना है। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या अन्य किसी भी तकनीकी संस्थान के छात्र जिनकी न्यूनतम आयु 16 वर्ष या जिसका जन्म 1 जनवरी, 2004 के बाद का हो, भाग ले सकते हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता जिला, राज्य, राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न कौशलध्ट्रेडों में डिजिटल निर्माण, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा सहित अन्य स्किल्स में प्रतिस्पर्धा होगी। इसके लिए प्रतिभागी 30 सितंबर तक ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ेापससपदकपंकपहपजंसण्हवअण्पदध् पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिला व राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के पास हरियाणा राज्य का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में मौका दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भारत कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशरू 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये व 2 लाख रुपये इनाम राशि प्रदान की जाएगी। जबकि विश्व स्तर पर विजेताओं को 10, 7.5 और पांच लाख रुपये मिलेंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।
अभिषेक मीणा, डीसी, रेवाड़ी।

58 वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में योगासन व तलवारबाजी के होंगे मुकाबले
राव तुलाराम स्टेडियम व राज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हो रही प्रतियोगिताएं

रेवाड़ी, 17 सितम्बर, अभीतक: रेवाड़ी में कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को 58वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी 22 जिलों के हजारों खिलाड़ी योगासन तथा तलवारबाजी के मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाषचंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राज इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने की। रेवाड़ी में प्रदेश भर से पधारे खिलाडियों तथा प्रभारियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की खेल नीति की बदौलत यहां की समृद्ध खेल संस्कृति निरन्तर निखर रही है। सच्ची खेल भावना ही एक अच्छे खिलाड़ी की प्राथमिक पहचान होती है। इस अवसर पर उन्होंने खेल भावना से ओतप्रोत एक मोटिवेशनल गीत सुनाकर खिलाडियों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव के कुशल प्रबंधन, संयोजन व संचालन में जुटे प्रतिनिधियों की ओर से खिलाडियों के खेल मुकाबलों के अलावा ठहराव आदि को भी आयोजन समिति की ओर से पूरी प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। शिक्षा विभाग के डीपीसी राजेंद्र शर्मा ने प्रदेश भर से आए खिलाडियों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए खेल भावना को रेखांकित किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहडिया के कुशल मंच संचालन में मधुरकंठी मानवी भारद्वाज के स्वागत गान से प्रारंभ हुए उद्घाटन सत्र में मेजबान विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की योग खिलाड़ी नव्या व तनिष्का ने मनोहरी योग प्रस्तुतियों के माध्यम से खिलाडियों का स्वागत किया गया। राष्टड्ढ्रीय योग खिलाड़ी तानी सारण ने प्रदेशभर से आए प्रतिभागी खिलाडियों तथा प्रभारियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई। उद्घाटन सत्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, संतोष तंवर, राजबाला, राजेश वर्मा, प्राचार्य मनोज कुमार, मेजबान विद्यालय के निदेशक हेमंत सैनी, आचार्य कुलदीप सिंह, योगाचार्य डॉ राकेश छिल्लर, एईओ भूपेंद्र यादव, एईईओ सुनील कुमार ने विभिन्न प्रभार संभाले। इस अवसर पर एईओ भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में योगासन प्रतियोगिताओं में अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर-19 वर्ग में लडके तथा लड़कियों दोनों वर्गों के मुकाबले होंगे, जबकि तलवारबाजी में लडके तथा लड़कियों के केवल अंडर 17 वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के सभी 22 जिलों से 660 लडके, 660 लड़कियां तथा 176 प्रभारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि तलवारबाजी के सभी मुकाबले दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम के सभागार में आयोजित किए जाएंगे, जबकि योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में होगा। उन्होंने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ इस राज्य स्तरीय महोत्सव में विभिन्न प्रभार संभाल रहे हैं।
रेवाड़ी में आयोजित 58 वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ी तथा प्रभारी खेल भावना की शपथ लेते हुए।
रेवाड़ी में आयोजित 58 वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में योग प्रस्तुति देते योग खिलाड़ी नव्या व तनिष्का।

आठवां राष्ट्रीय पोषण माह
जिला में आज से शुरू होगा पोषण माह
गांव राजपुरा इस्तमुरार में एडीसी राहुल मोदी करेंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ
16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा आठवां राष्ट्रीय पोषण माह

रेवाड़ी, 17 सितम्बर, अभीतक: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार, बचपन की देखभाल-शिक्षा और स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8वां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए एक माह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि रेवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ खंड खोल के गांव राजपुरा इस्तमुरार में एडीसी राहुल मोदी जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेेंगें। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार के तहत छह थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें महिलाओं और बच्चों को शामिल किया जाएगा। इस दौरान जन जागरूकता व जनसहभागिता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व छह वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाना है। इसके तहत मोटापे का समाधान – चीनी, नमक और तेल का सेवन कम करना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा व पोषण भी पढ़ाई भी, एक पेड़ माँ के नाम, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि पोषण माह के दौरान छह वर्ष तक के बच्चों का ऊंचाई, वजन और स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जाएगा। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम के तहत जिलेभर में पेड़ लगाए जाएंगे। प्रत्येक गांव में जल-संरक्षण और जागरूकता रैली भी आयोजित की जाएगी। सभी स्कूलों में बच्चों और किशोरियों को सही पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्कूलों में पेंटिंग और पोषण थाली पेंटिंग स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़, 17 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 3 अक्टूबर, 2025 को कुरुक्षेत्र में नए लागू आपराधिक कानूनों पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज यहाँ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। प्रदर्शनी एवं उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यह महत्वपूर्ण प्रदर्शनी 4-5 दिनों तक चले ताकि अधिवक्ता, छात्र, अभिभावक और आम नागरिक इसमें शामिल होकर आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए बदलावों को समझ सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नए कानूनों पर व्याख्यान और पैनल चर्चा का आयोजन किया जाए, जिसमें कानूनी विशेषज्ञों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में वास्तविक जीवन के उदाहरणों को भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए जहाँ इन कानूनों के लागू होने के बाद जघन्य अपराधों का अति शीघ्र समाधान किया गया हो । इससे लोगों को इन सुधारों के सकारात्मक प्रभाव को देखने में मदद मिलेगी। इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी का प्राथमिक उद्देश्य भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के माध्यम से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में किए गए महत्वपूर्ण सुधारों के बारे में नागरिकों को जागरूक और शिक्षित करना है। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ. सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) श्री विनीत गर्ग, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, महानिदेशक (कारागार) श्री आलोक कुमार रॉय, महानिदेशक (सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा) श्री के. मकरंद पांडुरंग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) श्री सौरभ सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि ही देश का भविष्य – कृषि मंत्री
छोटा राज्य होने के बावजूद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में बड़ा योगदान दे रहा है हरियाणा

चंडीगढ, 17 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि छोटा राज्य होने के बावजूद हरियाणा देश की खाद्य सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कृषि सम्मेलनदृरबी अभियान 2025 को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा कि फसल विविधीकरण और टिकाऊ खेती ही भविष्य में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि जोखिमों को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय होगा। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अलावा विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्री, वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में श्री राणा ने हरियाणा की उपलब्धियों और भविष्य की कृषि योजनाओं को साझा किया। हरियाणा के कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल केवल 44.21 लाख हेक्टेयर है, जो देश के भू-भाग का मात्र 1.4 प्रतिशत है, फिर भी राज्य देश के खाद्यान्न उत्पादन में 15 प्रतिशत से अधिक का योगदान करता है। राज्य का खाद्यान्न उत्पादन 2014-15 में 153.54 लाख टन से बढ़कर 2023-24 में 208.80 लाख टन हो गया है। यह उपलब्धि किसानों की मेहनत और आधुनिक तकनीकों के सफल प्रयोग का परिणाम है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हरियाणा के किसानों को अब तक लगभग 9,025 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है। धान की डायरेक्ट सीडिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार इस वर्ष 4,500 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे रही है। हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाने लगी है। नकली खाद और कीटनाशकों की बिक्री रोकने के लिए सख्त कानून भी लागू किए गए हैं। श्री राणा ने बताया कि सभी किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है, जिससे खाद केवल भूमि के हिसाब से ही उपलब्ध होगी और उद्योगों में इसके दुरुपयोग पर रोक लगेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मंडियों में अनाज सुखाने के लिए ड्रायर उपलब्ध कराने की मांग की ताकि किसान अपनी उपज को बिना कटौती के एमएसपी पर बेच सकें। साथ ही उन्होंने नदियों और नालों को साफ कर बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने और जलभराव की समस्या रोकने की आवश्यकता बताई। बागवानी क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में जहां बागवानी का क्षेत्रफल केवल 1.15 प्रतिशत था, वहीं अब यह बढ़कर 6.35 प्रतिशत हो गया है और 10.46 लाख एकड़ भूमि को कवर कर रहा है। वर्ष 2014-15 से 2024-25 के बीच बागवानी क्षेत्र में 2.59 लाख एकड़ की बढ़ोतरी हुई है, जो लगभग 120 प्रतिशत की वृद्धि है। फल बागान, सब्जियां, फूल, मसाले, औषधीय और सुगंधित फसलें लगाने के साथ-साथ ग्रीनहाउस, मशरूम यूनिट और सोलर पैनल जैसी तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से निपटने, मिट्टी की सेहत सुधारने, गुणवत्तापूर्ण बीज और खाद उपलब्ध कराने, दलहन और तिलहन को बढ़ावा देने, बागवानी और कृषि निर्यात को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका को और मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल से ही कृषि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव है। कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार से आगामी रबी सीजन 2025-26 के लिए समय पर और पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा किसानों को एकल फसल से बहुफसली खेती की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे आय बढ़ेगी और खेती अधिक टिकाऊ बनेगी। उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलन नीति निर्माण और कृषि नवाचार को दिशा देते हैं और अंततः किसानों को समृद्ध बनाने का काम करते हैं। श्री राणा की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से डायरेक्ट सीडेड राइस को बढ़ावा देने वाली नकद प्रोत्साहन योजना को भूजल संरक्षण के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और आश्वासन दिया कि किसानों के हित में हरियाणा के कृषि मंत्री के सभी सुझावों पर केंद्र सरकार द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा।

हरियाणा 29 सितंबर को राजस्व विभाग में ऐतिहासिक डिजिटल सुधार लागू करेगा
चंडीगढ, 17 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के राजस्व विभाग के आधुनिकीकरण के उद्देश्य से डिजिटल पहलों की एक श्रृंखला की शुरुआत के साथ ई-गवर्नेंस में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए प्रदेश तैयार है। भूमि और संपत्ति के लेन-देन को अधिक पारदर्शी, कुशल और नागरिक-अनुकूल बनाने के लिए डिजाइन किए गए इन सुधारों का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 29 सितंबर को कुरुक्षेत्र की लाडवा तहसील में करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद, वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि सरकार का प्रमुख सुधार पेपरलेस पंजीकरण की शुरुआत है, जो जमाबंदी, म्यूटेशन, कैडस्ट्रल मैप्स और रजिस्ट्री डेटा को एक एकीकृत डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में एकीकृत करेगा। उन्होंने कहा, ष्इससे संपत्ति पंजीकरण तेज, पारदर्शी और सुरक्षित हो जाएगा। इसके बाद नागरिकों को कई कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी। लॉन्च के दौरान कुरुक्षेत्र में नई प्रणाली का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य प्रमुख पहलों में सीमांकन पोर्टल भी शामिल है, जिसे भूमि सीमा निर्धारण में होने वाली देरी और विवादों को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पोर्टल प्रक्रिया को मानकीकृत और डिजिटल करेगा, जिससे तहसीलदारों, कानूनगो और पटवारियों की सक्रिय भागीदारी से समयबद्ध और सटीक सीमांकन सुनिश्चित होगा। नागरिकों की व्यापक पहुँच के लिए प्रदेश में हरियाणा राजस्व विभाग व्हाट्सएप चैटबॉट भी शुरू करेगा, जिससे लोग अपने मोबाइल फोन पर तुरंत भूमि रिकॉर्ड, म्यूटेशन स्थिति और संपत्ति कर विवरण देख सकेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा, ष्इससे मैन्युअल प्रक्रियाओं पर निर्भरता कम होगी, कार्यालयों के चक्कर कम लगेंगे और नागरिकों को आसानी से सेवाएँ उपलब्ध होंगी। लंबे समय से लंबित विवादों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली का संचालन करेगी, जिसका उद्देश्य म्यूटेशन, बंटवारे और सीमा संबंधी मामलों को तेजी से निपटाना है। कानूनी और डिजिटल उपकरणों के संयोजन से, इस प्रणाली से लंबित मामलों में कमी आने, न्याय प्रदान करने में तेजी आने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि अद्यतन अभिलेख सटीक मानचित्रण सुनिश्चित करेंगे और भूमि डेटा प्रबंधन को मजबूत करेंगे। बैठक के दौरान, डॉ. मिश्रा ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि लंबित दाखिल-खारिज को विशेष ग्राम-स्तरीय शिविरों के माध्यम से निपटाया जाना चाहिए और अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होंने विभाजन के मामलों के समय पर निपटारे पर भी जोर दिया और बेहतर निगरानी के लिए 10-गाँव समूहों का सुझाव दिया। उन्होंने उपायुक्त कार्यालयों में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्पष्ट परिणाम प्राप्त करने का आह्वान किया और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। डॉ. मिश्रा ने जोर देकर कहा कि प्रशासनिक दक्षता से समर्थित ये डिजिटल सुधार न केवल पारदर्शिता और शासन को मजबूत करेंगे, बल्कि तेज, स्वच्छ और अधिक विश्वसनीय राजस्व सेवाएँ प्रदान करके नागरिकों को सशक्त भी बनाएंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में सिख और संत रविदास संग्रहालयों के लिए शोध समितियों के गठन के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 17 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में बनने वाले ‘सिख संग्रहालय एवं विरासत केंद्र’ और ‘संत रविदास भवन एवं संग्रहालय’ के लिए शोध समितियां गठित करने के निर्देश दिए हैं। ये समितियाँ पवित्र गुरुओं की जीवन यात्रा, शिक्षाओं और आदर्शों से संबंधित विषय-वस्तु का परीक्षण एवं सत्यापन करेंगी, जिससे दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के कार्य को शीघ्र गति मिल सके। समितियों में ऐसे विद्वान सम्मिलित किए जाएंगे जिन्होंने गुरुओं के जीवन एवं योगदान पर गहन अध्ययन और शोध कार्य किया है। मुख्यमंत्री आज यहाँ ‘सिख संग्रहालय एवं विरासत केंद्र’ और ‘संत रविदास भवन एवं संग्रहालय’ की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान श्री नायब सिंह सैनी ने दोनों संग्रहालयों के संकल्पना डिजाइनों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को कम से कम 4-5 विकल्प प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम विकल्प को शीघ्र अंतिम रूप देकर कार्य प्रारंभ किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि संग्रहालयों के लिए वास्तुशिल्पीय डिजाइन तैयार करते समय संरचनाओं की एकरूपता सुनिश्चित की जाए तथा भवन चारों ओर से समान रूप से प्रभावशाली और आकर्षक दिखाई दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में बनने वाला सिख संग्रहालय सिख इतिहास, संस्कृति और गुरुओं की यात्रा को विस्तार से प्रस्तुत करे। इसी प्रकार, संत शिरोमणि गुरु रविदास संग्रहालय न केवल स्थापत्य की दृष्टि से प्रभावशाली हो, बल्कि संत रविदास जी के आध्यात्मिक दर्शन, शिक्षाओं और सामाजिक समरसता के शाश्वत संदेश को भी अभिव्यक्त करे। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सिख गुरुओं के इतिहास और शिक्षाओं के साथ-साथ संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन एवं विचारों पर आधारित पुस्तकों की तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जाए, ताकि संग्रहालयों के उद्घाटन अवसर पर उनका विमोचन किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पवित्र विरासत को संरक्षित करने और गुरुओं के जीवन-दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र में तीन एकड़ भूमि पर सिख संग्रहालय एवं विरासत केंद्र तथा पांच एकड़ भूमि पर गुरु रविदास भवन एवं संग्रहालय की स्थापना की जा रही है। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, पर्यटन एवं विरासत विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन, महानिदेशक (सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा) श्री के. मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी श्री भारत भूषण भारती, विशेष कार्याधिकारी डॉ. प्रभलीन सिंह, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025 का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रदूषण रोकथाम की दिशा में पहला बड़ा कदम है। उद्योगों से निकलने वाले खतरनाक कचरे के निपटान के लिए फरीदाबाद में कचरा प्रबंधन स्थल बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 105 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, किसानों को पराली न जलाने को प्रेरित किया जा रहा है, सीएनजी-पीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधनों को बढ़ावा मिल रहा है। ध्वनि व जल प्रदूषण रोकने, 2200 तालाबों के निर्माण व प्लास्टिक के कम उपयोग व अधिक पौधे लगाने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025 पर मिशन मोड में कार्य करने को कहा।’

आज गुरु कमल भाजपा कार्यालय गुरुग्राम में नेक्स्ट जेन जीएसटी को लेकर प्रेस वार्ता की और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी और चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन बंसल भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025 योजना का किया शुभारंभ’
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025 प्रदूषण को खत्म करने की राह का हमारा पहला कदम
उद्योगों से निकलने वाले खतरनाक कचरे के निपटान के लिए फरीदाबाद में खतरनाक कचरा प्रबंधन स्थल बनाया गया
प्रदेश सरकार द्वारा 105 नई इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जाएगी
किसानों को भी पराली ना जलाने के लिए किया जा रहा है प्रेरित- मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार ने सीएनजी और पीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने का किया काम
प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें प्रदेशवासी- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से किया आह्वान के ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रदेश को हरा भरा बनाएं
प्रदेश सरकार ने ध्वनि प्रदूषण पर भी नियंत्रण रखने के लिए उठाए ठोस कदम
कचरे से भरी हुई नदियों और तालाबों की प्रदेश सरकार कर रही है चिंता
प्रदेश सरकार ने 2200 तालाब अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए
जल प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार उठा रही है ठोस कदम
सभी विभाग मिशन मोड में स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025 पर करें काम- मुख्यमंत्री
इस योजना का लाभ हरियाणा के प्रदेशवासियों को मिलेगा- मुख्यमंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025 आयोजित’
वर्ष 2025-26 के लिए 362.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित- शिवराज सिंह’
राज्यों की मांग के अनुसार देश में बीज की पर्याप्त उपलब्धता, 250 लाख मीट्रिक टन बीज उपलब्ध- शिवराज सिंह’
रबी सम्मेलन ‘एक राष्ट्र-एक कृषि: एक टीम’ का उदाहरण – शिवराज सिंह’
रबी सम्मेलन में कृषि विकास के लिए छह महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष समूहों में हुई चर्चा – शिवराज सिंह’
दलहन-तिलहन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ मिलकर बनाएंगे रोडमैप-शिवराज सिंह’
अब अलग-अलग राज्यों का रोडमैप वहां कृषि को विकसित करने के लिए वहीं कार्यशाला करके तय किया जाएगा- शिवराज सिंह’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित राज्यों में पूरी तत्परता से मदद जारी’
रबी फसलों के लिए 3 अक्टूबर से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’-शिवराज सिंह’

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’ में वर्ष 2025-26 के लिए 362.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि यह आंकड़ा पिछले वर्ष 341.55 मिलियन टन का है। यह जानकारी आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने दी। संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2024-25 में 353.96 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 21.66 मिलियन टन (6.5 प्रतिशत) अधिक है। धान, गेहूं, मक्का, मूंगफली व सोयाबीन जैसी प्रमुख फसलों में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है। निर्धारित लक्ष्य 341.55 मिलियन टन से यह 12.41 मिलियन टन अधिक है। उन्होंने बताया कि रबी सम्मेलन एक राष्ट्र-एक कृषि-एक टीम के ध्येय को सिद्ध करने का एक सफल उदाहरण है। इस सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को गहन विचार-विमर्श करने का मंच उपलब्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले रबी सम्मेलन एक दिन का ही होता था, लेकिन इस बार और अधिक बारीकी से काम करने के उद्देश्य से सम्मेलन दो दिवसीय रखा गया। शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्य एक साथ मिलकर काम करने के लिए एकत्रित हुए हैं। शिवराज सिंह ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन छह विषयों पर अलग-अलग समूहों में केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। शिवराज सिंह ने कहा कि अब अलग-अलग राज्यों का रोडमैप वहां कृषि को विकसित करने के लिए वहीं कार्यशाला करके तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में जिन विषयों पर चर्चा हुई, उनमें शामिल हैंदृ जलवायु सहनशीलता, गुणवत्तापूर्ण बीज-उर्वरक-कीटनाशक, बागवानी, प्राकृतिक खेती, प्रभावी प्रसार सेवाएं और कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका, केंद्र प्रायोजित योजनाओं का समन्वय। दलहन-तिलहन की उत्पादकता बढ़ाने और एकीकृत कृषि प्रणाली को लेकर भी विस्तार से बातचीत हुई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन के साथ देश में फल और सब्जियों के उत्पादन में भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छी बढ़ोतरी हुई है। आगे भी केंद्र और राज्य समन्वित प्रयास करते हुए कृषि के विकास और किसान कल्याण के लिए साथ काम करते रहेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने बाढ़ प्रभावित राज्यों की स्थिति को लेकर भी चर्चा की और कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण कुछ राज्य विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं जिसमें पंजाब, हिमाचल, जम्मू, उत्तराखंड, हरियाणा असम शामिल हैं। इन राज्यों में मदद के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो राज्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कवर है, पूरी कोशिश है कि वहां किसानों को बीमा राशि का उचित और त्वरित लाभ मिल सके। शिवराज सिंह ने कहा कि रबी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। बुवाई के लक्ष्य के तहत 229 लाख मीट्रिक टन बीज की आवश्यकता है, हमारे पास इससे भी अधिक मात्रा में 250 लाख मीट्रिक टन के करीब बीज उपलब्ध है। खाद और उर्वरक को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वर्षा एवं अन्य परिस्थितियों के कारण क्रॉप पैटर्न में बदलाव आता है। इस साल वर्षा अच्छी मात्रा में हुई है, जिस कारण बुवाई के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है। खाद की अतिरिक्त मांग की यह वजह भी हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खाद और उर्वरक की पूरी आपूर्ति की जाएगी, राज्यों की मांग के आधार पर जितनी भी आवश्यकता होगी, खाद उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से लगातार संपर्क है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि रबी फसल के लिए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ पिछली बार की ही तरह इस बार भी चलाकर वैज्ञानिकों की दो हजार से अधिक टीमें गांव-गांव भेजी जाएंगी, जो किसानों को समुचित जानकारी देगी। इन टीमों में केंद्र और राज्यों के कृषि विभाग के अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक रहेंगे, साथ ही कृषि विश्वविद्यालयों, एफपीओ एवं प्रगतिशील किसानों का भी इनमें प्रतिनिधित्व होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ‘लैब टू लैंड’ जोड़ने के लिए एक बार फिर सब मिलकर कार्य करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश में धान और गेहूं का उत्पादन वैश्विक स्तर का है, वहीं दलहन और तिलहन में उत्पादन बढ़ाने के लिए अभी और प्रयास की आवश्यकता है। इस दिशा में आगे रोडमैप बनाकर काम किया जाएगा। प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने राज्यों में फसलवार चर्चा को लेकर बताया कि अब तक कपास और सायोबीन में उत्पादन बढ़ाने को लेकर वृहद स्तर पर बैठकें की गई हैं, आगे रबी फसल अभियान व उसके बाद विभिन्न अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। नकली कीटनाशक, बीज और उर्वरक पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने राज्यों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों ने नकली कीटनाशक, बीज और उर्वरक बेचने वालों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है, जिसका व्यापक प्रभाव पड़ा है। आगे भी केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे और ऐसी गतिविधियों में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत एचवीपीएनएल ने ग्रुप-ए श्रेणी में कार्यकारी अभियंताओं के ऑनलाइन तबादले सफलतापूर्वक संपन्न किए – ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
एचवीपीएनएल राज्य का पहला निगम, जिसने ग्रुप-ए स्तर पर पूर्णतः ऑनलाइन तबादला प्रणाली को लागू की- अनिल विज’
कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया, अधिकारियों ने अपनी पसंद के अनुसार आवंटित स्टेशनों पर कार्यभार संभाला- विज’

चंडीगढ़, 17 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) ने ग्रुप-ए श्रेणी में कार्यकारी अभियंताओं के ऑनलाइन तबादले सफलतापूर्वक संपन्न कर दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एचवीपीएनएल राज्य का पहला निगम है, जिसने ग्रुप-ए स्तर पर पूर्णतः ऑनलाइन तबादला प्रणाली को लागू किया है। इस प्रक्रिया में कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया और सभी अधिकारियों ने अपनी पसंद के अनुसार आवंटित स्टेशनों पर कार्यभार संभाल लिया है। श्री विज ने कहा कि इस नीति का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार कार्यस्थल उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे संतुष्ट और उत्साहित हैं।
ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के प्रयास जारी – विज’
ऊर्जा मंत्री ने आगे बताया कि इसी तर्ज पर ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के प्रयास जारी हैं, ताकि अन्य कर्मचारियों को भी अपनी पसंद के कार्यस्थल पर कार्य करने का अवसर मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारीध्कर्मचारी के पास अतिरिक्त चार्ज है, तो उसे रिक्त पद मानते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा।
यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन और एचपीजीसीएल में भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 लागू करने की दिशा में कार्य जारी- विज’
श्री विज ने कहा कि निकट भविष्य में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) और हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) में भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 लागू करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा का जनता दरबार
नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान और प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

जींद, 17 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने मंगलवार को अपने आवास पर एक विशेष जनता दरबार का आयोजन किया। इस दरबार में डॉ. मिड्ढा ने आम जनता से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। यह कार्यक्रम न केवल एक जनसंपर्क का जरिया बना, बल्कि प्रशासनिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जनता दरबार में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याएं डिप्टी स्पीकर के सामने रखी, और इन समस्याओं का अधिकांश समाधान मौके पर ही किया गया।
समस्याओं का तत्काल समाधान
इस जनता दरबार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। डॉ. मिड्ढा ने हर एक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मामले की शीघ्र जांच और समाधान के निर्देश दिए। जिन मामलों को तत्काल समाधान की आवश्यकता थी, उन्हें मौके पर ही हल किया गया। प्रशासनिक शिकायतों पर अधिकारियों से फोन पर बातचीत करके उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। विशेष रूप से कंडेला गांव के ग्रामीणों ने डॉ. मिड्ढा के समक्ष अपनी मांग रखी कि वाल्मीकि चैपाल में एक ई-लाइब्रेरी बनाई जाए, जो गांव के बच्चों और युवाओं को डिजिटल शिक्षा के अवसर प्रदान कर सके। इस मांग को डॉ. मिड्ढा ने तुरंत स्वीकार किया और घोषणा की कि ई-लाइब्रेरी का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। इस घोषणा से कंडेला गांव के लोग काफी खुश नजर आए, क्योंकि इससे उनके बच्चों को आधुनिक शिक्षा और डिजिटल संसाधनों का लाभ मिलेगा। डिप्टी स्पीकर डॉ. मिड्ढा ने जनता दरबार में स्पष्ट रूप से कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हमेशा नागरिकों से सीधे संवाद करना और उनके मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, जनता के साथ संवाद करना मेरी प्राथमिकता है। उनके समस्याओं का समाधान करना ही मेरे कार्य का मुख्य उद्देश्य है, और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही हो। इस दौरान डॉ. मिड्ढा ने अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि किसी भी समस्या का समाधान करने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए और उन्हें जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए तत्परता से काम करना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे प्रशासन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संपर्क में रहें, ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए। इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम से सरकार और प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती है, और नागरिकों को यह एहसास होता है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।
सरकारी योजनाओं का लाभ और कल्याणकारी दृष्टिकोण
इस मौके पर डिप्टी स्पीकर डॉ. मिड्ढा ने मौजूदा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर अंत्योदय कल्याण की अवधारणा पर काम कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. मिड्ढा ने उदाहरण के तौर पर चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, और ऑनलाइन समाज कल्याण जैसी योजनाओं का जिक्र किया। इन योजनाओं के तहत समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य कल्याणकारी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े परिवार भी सरकारी नीतियों का लाभ उठा रहे हैं, और यह सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।
समाज में बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
इस कार्यक्रम ने न केवल प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए, बल्कि जनता और सरकार के बीच रिश्ते को भी मजबूत किया। जब नेताओं द्वारा नागरिकों की समस्याओं का समाधान तुरंत और प्रभावी रूप से किया जाता है, तो लोगों का विश्वास प्रशासन पर बढ़ता है और उन्हें यह महसूस होता है कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। इस प्रकार के जनता दरबारों से न केवल शासन और प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित होता है कि नागरिकों को उनके अधिकार और जरूरत के अनुसार सेवाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही, यह प्रशासनिक सुधारों को लागू करने में भी मदद करता है और नागरिकों के बीच सरकारी योजनाओं के प्रति विश्वास को बढ़ाता है। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा का जनता दरबार, एक प्रभावी और सकारात्मक पहल है, जो नागरिकों के लिए सुलभ प्रशासनिक सेवाओं का मार्ग प्रशस्त करता है। इससे यह भी सिद्ध होता है कि यदि सरकार अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखे और नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करे, तो जनता का विश्वास बढ़ता है और विकास के कार्यों में तेजी आती है। ऐसे कार्यक्रमों से यह भी सुनिश्चित होता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनका जीवन बेहतर हो। इस अवसर पर विभिन्न विभागोें के अधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा सरकार ओबीसी समुदाय की हितैषी सरकार है। मोदी और नायब सरकार में ओबीसी समाज का समग्र विकास हो रहा है।
कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी वर्ग के साथ न्याय नहीं किया, कांग्रेस सदा ओबीसी समाज के आरक्षण का विरोध करती रही। मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर सम्मान दिया है।
कांग्रेस की सरकार में हमेशा ओबीसी समाज का अपमान किया है। आज के समय में कांग्रेस पार्टी का काम झूठ और भ्रम फैलाना रह गया है।
ओबीसी समाज हमेशा भाजपा के साथ सच्ची निष्ठा से जुड़ा रहा है। संगठन को मजबूत करने के लिए ओबीसी मोर्चा धरातल पर काम कर रहा है जिसकी वजह से पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।
आज ओबीसी समाज अपनी हाथ की कला के साथ सरकारी नौकरियां हासिल कर रहा है। पहले की सरकारों में ओबीसी समाज के पदों को रिक्त छोड़ दिया जाता था।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में हरियाणा की बड़ी उपलब्धि
हरियाणा सरकार ने अपनी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजनाओं के माध्यम से अब तक 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की है।
वित्त वर्ष 2024-25 में ही 2.78 करोड़ लाभार्थियों को 17,824.10 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।
मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि इससे लाखों नागरिकों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लाभ सुनिश्चित हुआ है।
साथ ही, फर्जी और डुप्लीकेट लाभार्थियों की संख्या में भी खासी कमी आई।

जीएसटी सुधारों से मोदी सरकार ने कांग्रेस के शोषण के स्ट्रक्चर को समाप्त किया है – राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला’
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया की इकोनोमी का नेतृत्व कर रहा है – प्रेम शुक्ला’
’कांग्रेस की सरकार में टूथपेस्ट पर 27, टॉफी पर 21 प्रतिशत टैक्स था, बीजेपी ने घटाकर 5 प्रतिशत किया – शुक्ला
पीएम मोदी के जीवन का एक-एक पल जनता के कल्याण को समर्पित – प्रेम शुक्ला
मोदी सरकार ने जीएसटी रिफार्म के माध्यम से आम लोगों को दीपावली का उपहार दिया – प्रेम शुक्ला’
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने रोहतक में जीएसटी रिफार्म पर की प्रेसवार्ता’

चंडीगढ़, 17 सितम्बर, अभीतक: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने रोहतक में मोदी सरकार के जीएसटी सुधारों को गिनाने के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। मंगलवार को भाजपा कार्यालय मंगल कमल में प्रेस कांफ्रेंस में प्रेम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय टैक्स स्ट्रक्चर शोषण करने वाला था, लेकिन वेट के मुकाबले जीएसटी ने लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त किया है। अब नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारी, उधोगपति और आम आदमी आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होगा। यह मोदी सरकार का देश के लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफा है, जो 22 सितंबर से मिलेगा।
श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में टूथपेस्ट पर भी 27 प्रतिशत टैक्स लगता था जोकि अब मोदी सरकार में पांच प्रतिशत है। कांग्रेस सरकारें बच्चों की टॉफी पर 21 प्रतिशत टैक्स लेती थी, अब मोदी सरकार में पांच प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में साइकिल पर 17 फीसदी टैक्स होता था, लेकिन अब मोदी सरकार ने पांच प्रतिशत करके बड़ी राहत दी है। माताओं बहनों की स्वाभिमान की वस्तु सिलाई मशीन पर भी कांग्रेस की सरकार 16 प्रतिशत टैक्स लेती थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया। कांग्रेस सरकार में होटलों के कमरों पर 14 प्रतिशत टैक्स था जो अब भाजपा शासन में पांच प्रतिशत कर दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दवाईयों पर कांग्रेस की सरकारों ने 16 प्रतिशत टैक्स लगाया हुआ था, अब भाजपा सरकार ने पांच प्रतिशत कर दिया है। अनेक दवाईयों को तो टैक्स फ्री कर दिया है। मोदी सरकार ने आटा, चाय, दूध, दही, इंश्योरेंस आदि पर जीरो प्रतिशत टैक्स कर दिया है। टीवी, फ्रीज, ऐसी पर कांग्रेस के समय 31 प्रतिशत टैक्स था जो अब आधा रह गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पानी पर भी 27 प्रतिशत टैक्स लेती थी और लोग भी पानी पीने में कंजूसी बरतते थे, लेकिन अब पेट भर पानी पी सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगो के शोषण का टैक्स स्ट्रैक्चर खड़ा किया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस शोषण तंत्र को समाप्त करने का काम किया है।
श्री शुक्ला ने कहा कि जीएसटी रिफार्म से भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व मे तजी से आगे बढ़ेगी। सामान्यजनों की खरीद पॉवर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने और राम राज्य की स्थापना की दिशा में मोदी जी का यह ऐतिहासिक कदम है जिसका भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अभिनंदन और आभार व्यक्त करता है। एक सवाल का जवाब देते हुए प्रेम शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने तो महंगाई को कम किया है। कांग्रेस के समय में तो 27 फीसदी टैक्स था जो अब पांच प्रतिशत तक रह गया है। पिछली सरकारों में महंगाई की दर 10 प्रतिशत तक रहती थी, पिछली दिवाली पर महंगाई दर 1.8 प्रतिशत थी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि मां-बेटा और यहां तक उनके जीजा भी भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर हैं। इंडी गठबंधन के अधिकांश नेता बेल पर है। श्री शुक्ला ने कहा कि सीएम से पीएम तक के राजनीति सफर में पीएम मोदी पर कभी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है और ना ही किसी मंत्री पर कोई दाग है। एक और सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसान समृद्ध और सशक्त हो रहे हैं। हरियाणा में नायब सरकार किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन सेवा के लिए समर्पित किया हुआ है। पीएम मोदी के जीवन का एक-एक पल जनता के कल्याण को समर्पित है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी रिफार्म के माध्यम से आम लोगों को दीपावली का उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो भारतीय व्यवस्था है उस व्यवस्था में राम राज्य की आदर्श शासन व्यवस्था के रूप में कल्पना की गई है। महात्मा गांधी ने भी देश में राम राज्य स्थापित करने के लिए ही स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। प्रेम शुक्ला ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी कहा था कि जैसे सूर्य विभिन्न जल संचयों से उनकी स्थिति के अनुसार जल ग्रहण करता है, उसी तरह से कर प्रणाली भी होनी चाहिए। राजा को भी अपनी प्रजा से उसकी आर्थिक स्थिति के अनुसार कर यानि की टैक्स लेना चाहिए। प्रजा को सुविधा देने की जब बारी आए तो सभी को समान रूप से व समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने जो जीएसटी का सरलीकरण किया है वह भारत में राम राज्य स्थापित करने की टैक्स व्यवस्था का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का जीएसटी का सरलीकरण करना क्रांतिकारी निर्णय है जो देश की आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रथम नवरात्रि से जीएसटी कर सुधार का यह निर्णय लागू होने जा रहा है। दशहरा और दीपावली पर्व को आम व्यक्ति दिल खोलकर मना सकता है। प्रेम शुक्ला ने कहा कि जीएसटी में सुधार करने से मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ने से पूर्ति बढ़ेगी और पूर्ति बढ़ने से निवेश बढ़ेगा और निवेश बढ़ने से अर्थव्यवस्था बढ़ेगी व अर्थव्यवस्था के बढ़ने से देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की इकोनोमी का नेतृत्व पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है। पिछली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 फीसदी दर्ज की गई जो बड़ी उपलब्धि है। जीएसटी रिफार्म से टैक्स सिस्टम आसान हुआ है। सामानों की क्वालिटी अच्छी होगी और लोग खरीदने की स्थिति में होंगे। विकसित भारत के लिए केंद्र सरकार की साझेदारी मजबूत होगी। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से अपने 11वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने के सरकार के इरादे के बारे में बात की थी। अब उनके नेतृत्व में केवल 20 दिन में ही जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार करते हुए तमाम जरूरी वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया है या फिर काफी कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी लागू हुआ था, तभी हमारी सरकार ने और तत्कालीन वित्त मंत्री आदरणीय अरुण जेटली जी ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया था कि आकलन करने के बाद जनता और व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए समय-समय पर जीएसटी में सुधार होंगे। कोविड के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन सुधार योजना के अनुसार हुए। जीएसटी का जो सरलीकरण हुआ है, इसका न तो किसी चुनाव से, और, न ही किसी टैरिफ दबाव से कोई लेना-देना है। ये देश की जनता और व्यापारियों को राहत देने के लिए उठाये गए कदम हैं। प्रेम शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। टैक्स दरों की इस बड़े पैमाने पर समीक्षा से आम आदमी की रोजमर्रा की खर्चों में कमी आएगी, स्वास्थ्य और बीमा सेवाएं सस्ती होंगी, और व्यापारिक माहौल में सुगमता बढ़ेगी। यह कदम निश्चित तौर पर देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करेगा और नई उम्मीदें जगाएगा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार जीएसटी लागू नहीं कर पाई थी, क्योंकि राज्यों को केंद्र पर भरोसा नहीं था। उलटे कांग्रेस सरकार वैट के माध्यम से गरीब जनता और व्यापारियों पर डाके डालती थी। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के वैट वाले शासनकाल में कोई एक समान कर दरें नहीं थीं, और राज्य प्रवेश कर जैसे अतिरिक्त शुल्क लगाते थे, जिससे सामंजस्य बिगड़ता था। राज्यों में कर रिटर्न, ऑडिट या जुर्मान में कोई एकरूपता नहीं थी, जिससे अनुपालन का बोझ बढ़ता था। उन्होंने कहा कि उस समय कमजोर इनपुट टैक्स क्रेडिट प्रावधानों के कारण दुरुपयोग संभव था, जबकि केंद्रीय निगरानी की कमी के कारण कर चोरी की गुंजाइश थी। सेवा कर के साथ दोहरा कराधान, बार-बार दरों में बदलाव और अलग-अलग ढाँचों ने विकृतियाँ पैदा कीं। इसलिए, राज्यों के सहयोग से 2017 में जीएसटी लाया गया। श्री शुक्ला ने कहा कि अब कांग्रेस को तय करना होगा कि उसे इस कटौती का समर्थन करना है या विरोध। अगर वे विरोध करते हैं, तो जनता के सामने उनकी असलियत सामने आ जाएगी। विपक्ष के कुछ नेता 40 फीसदी टैक्स स्लैब पर सवाल उठा रहे हैं। क्या कांग्रेस पार्टी चाहती है कि तंबाकू और गुटखा पर सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी लगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जीएसटी का विरोध किया जाना बताता है कि कांग्रेस सच्चाई से कोसों दूर है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री जीएसटी काउंसिल में हर निर्णय के साथ है। जीएसटी में सारे निर्णय आम सहमति से लिए जाते हैं। हर महीने का रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन बताता है कि देश आर्थिक समृद्धि पर तेज गति से अग्रसर है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र यह है कि काउंसिल में तो इनके नेता समर्थन करते हैं लेकिन बाहर राहुल गांधी उन्हीं फैसलों का विरोध करते हैं। अक्सर सरकारें छोटे-छोटे उपायों से जनता को खुश करने की कोशिश करती हैं, लेकिन मोदी जी का दृष्टिकोण अलग है- वह नागरिकों को वास्तविक राहत देने वाले बड़े कदम उठाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इसी साल के आम बजट में आयकर में 12 लाख रुपए तक की आय को कर से दी गई ऐतिहासिक छूट ने हर वर्ग के करदाताओं को अप्रत्याशित राहत दी थी। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिये गये निर्णयों को देखें तो साफ प्रतीत होता है कि कर प्रणाली में सुधार केवल आंकड़ों का खेल नहीं है बल्कि यह सीधे-सीधे आम नागरिक की जिंदगी से जुड़ा हुआ प्रश्न है। ऑटोमोबाइल, नवीकरणीय ऊर्जा और निर्माण क्षेत्र को भी कर छूट देना इस बात का संकेत है कि सरकार रोजगार और औद्योगिक विकास को गति देना चाहती है। इससे उत्पादन और खपत दोनों को बढ़ावा मिलेगा। बीमा सेक्टर पर से जीएसटी को खत्म कर सरकार ने आम लोगों की जिंदगी आसान की है। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, जिला मीडिया प्रभारी पंकज भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025
दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों के कृषि मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल, विभिन्न सत्रों में किया गहन विचार-विमर्श
रबी कॉन्फ्रेंस में व्यापक विचार-विमर्श से रबी फसलों के सीजन में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे- शिवराज सिंह
नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे-शिवराज सिंह चैहान
नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की तैयारी- शिवराज सिंह’
किसान कॉल सेंटर को प्रभावी बनाने की कोशिश, राज्य स्तर भी असरकारी तंत्र हों – शिवराज सिंह’
किसानों की शिकायतों के समाधान के साथ ही किसानों को पूरा न्याय दिलाएंगे – शिवराज सिंह’
लैब टू लैंड की संकल्पना को साकार करने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण- शिवराज सिंह’

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, अभीतक: दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ। इसमें राज्यों के कृषि मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने विभिन्न सत्रों में कृषि के विकास के लिए गहन विचार-विमर्श किया। इसके समापन सत्र में शिवराज सिंह ने कहा कि नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे, इन्हें बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की तैयारी की गई है। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को इस संबंध में परेशानी से बचाना हमारा दायित्व है, इसके लिए सभी राज्यों का सहयोग आवश्यक है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि किसान कॉल सेंटर को प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है, राज्य स्तर भी इसके लिए असरकारी तंत्र होना चाहिए। शिवराज सिंह ने जोर देकर कहा कि किसानों की शिकायतों के समाधान के साथ ही किसानों को पूरा न्याय दिलाएंगे, हमारे लिए हमारे किसान सर्वोपरि हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को दिलाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध भी सभी राज्यों से किया। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हित में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और राज्यों के कृषि प्रसार के अमले को सुदृढ़ करने की जरूरत है, ये खेती-किसानी को उन्नत करने के लिए अहम माध्यम है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने 3 अक्टूबर से शुरू किए जाने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों और कृषि मंत्रियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि लैब टू लैंड की संकल्पना को साकार करने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिवराज सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में दो दिन तक बहुत गंभीरता से मंथन किया गया है, जिसके लिए सभी राज्यों के कृषि मंत्रीगण और सारे अधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से रबी फसलों के सीजन में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को किसानों का हित सुनिश्चित करने के सभी की ओर से धन्यवाद दिया, साथ ही ऐतिहासिक ळैज् सुधारों को गांव-गांव तक पहुंचाने और इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के लिए जुटने का आह्वान भी किया। साथ ही, शिवराज सिंह ने सभी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर स्वदेशी अपनाने का अनुरोध किया।

सेवा पखवाडा से होगा आगाज, प्रदेश के 20 स्मारकों के संरक्षण पर खर्च होंगे 95.17 करोड रूपए – विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा’
विरासत नगरी नारनौल से करेंगे जीर्णोद्धार अभियान की शुरूआत
विरासत की हिफाजत अभियान में सरकार का संरक्षण से लेकर युवा पीढी को जागरूक करने पर रहेगा जोर
चंडीगढ, 17 सितम्बर, अभीतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हो रहे सेवा पखवाडा अभियान के तहत विरासत
व पर्यटन विभाग 20 राज्य संरक्षित स्मारकों के संरक्षण, संवर्धन पर 95 करोड 17 लाख रूपए खर्च करेगा। इसकी शुरूआत 18 सितंबर को पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा बावडियों, मकबरों व महलों के शहर नारनौल से करने जा रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बडी राशि स्मारकों के संरक्षण, संवर्धन व सौंदर्यीकरण पर खर्च की जा रही है। आज यहां जानकारी देते हुए विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि विरासत व पर्यटन विभाग 18 सितंबर को सेवा पखवाडा अभियान के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के साथ मिलकर ऐतिहासिक स्मारकों व टूरिस्ट काम्प्लेक्सों में कार्यक्रमों की श्रृृंखला की शुरूआत करेगा। अभियान की शुरुआत रविवार को चोर गुंबद, नारनौल से महेंद्रगढ जिला के 9 राज्य संरक्षित स्थलों व सात अन्य जिलों के 11 संरक्षित स्थलों के जीर्णोद्धार कार्य से होगी। इसी दिन प्रदेश के 75 स्मारकों पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें स्कूल, कालेज के युवा जूनियर, सीनीयर श्रेणी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 33 स्मारकों व 42 टूरिस्ट काम्प्लेक्सों की विशेष सफाई का अभियान भी रविवार से शुरू होगा।
विरासत नगरी नारनौल में ऐतिहासिक विरासत को संजोने पर खर्च होंगे 47 करोड रूपए
पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि नारनौल में शोभा सागर के जीर्णोद्धार पर 7 करोड 43 लाख 53 हजार रूपए, मिर्जा अलीजान की बावली के जीर्णोद्धार पर 5 करोड 35 लाख 21 हजार रूपए, मुकुंदपुरा बावली के जीर्णोद्धार पर 6 करोड 96 लाख 13 हजार रूपए, पीर तुर्कमान के जीर्णोद्धार पर 3 करोड 34 लाख 72 हजार रूपए, टिपोलिया गेट के जीर्णोद्धार पर 3 करोड 68 लाख 47 हजार रूपए, बीरबल का छत्ता के जीर्णोद्धार पर 2 करोड 55 लाख 58 हजार रूपए, बावली पालिटेक्निक के जीर्णोद्धार पर 7 करोड 54 लाख 63 हजार रूपए व महेंद्रगढ के किला इस्लामपुरा के जीर्णोद्धार पर 8 करोड 99 लाख 50 हजार रूपए व चोर गुंबद नारनौल के जीर्णोद्धार पर 1 करोड 20 लाख 24 हजार रूपए खर्च किए जा रहे हैं।
7 जिलों में 11 स्मारकों के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे 48 करोड रूपए
कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि कैथल के भाई की बावली के जीर्णोद्धार पर 4 करोड 46 लाख 46 हजार रूपए, जींद के किला जफरगढ के जीर्णोद्धार पर 5 करोड 52 लाख 72 हजार रूपए व सफीदों किला के जीर्णोद्धार पर 6 करोड 78 लाख 35 हजार रूपए, भिवानी के लोहारू किला के जीर्णोद्धार पर 5 करोड 43 लाख 6 हजार रूपए, गुरूग्राम के सोहना में लाल गुंबद के जीर्णोद्धार पर 6 करोड 77 लाख 66 हजार रूपए व बादशाहपुर बावली के जीर्णोद्धार पर 4 करोड 25 लाख 56 हजार रूपए, फरीदाबाद के रानी की छतरी के जीर्णोद्धार पर 1 करोड 32 लाख 53 हजार रूपए, नूंह के देहरा मंदिर के जीर्णोद्धार पर 5 करोड 32 लाख 30 हजार रूपए व तावडू के गुंबद परिसर के जीर्णोद्धार पर 1 करोड 50 लाख रूपए, फर्रूखनगर के शीशमहल के जीर्णोद्धार पर 4 करोड 54 लाख 30 हजार रूपए, पलवल के मानपुर स्थित ऐतिहासिक केसुरिया खेडा के जीर्णोद्धार पर 2 करोड 16 लाख 81 हजार रूपए खर्च किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *