Haryana Abhitak News 18/09/25

राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय बाजार पर्यावरण जागरूकता पहल कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़
राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय बाजार पर्यावरण जागरूकता पहल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़
राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय बाजार पर्यावरण जागरूकता पहल कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़

चुनौतियों को पीछे छोडकर आगे बढने में हमारे युवा सक्षम – धनखड़
विकास के साथ साथ पर्यावरण सरंक्षण युवा वर्ग की जिम्मेदारी
राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय बाजार
पर्यावरण जागरूकता पहल कार्यक्रम में बोले पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़

झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय बाजार रू पर्यावरण जागरूकता पहल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण जैसी चुनौतियों का समाधान करने में हमारे युवा सक्षम हैं। दुनिया भर में औद्योगिकीकरण से पर्यावरण संरक्षण एक चुनौतीपूर्ण काम है। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश भर के लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया। बल्कि एक पेड़ माता व पिता के नाम रोपित करना चाहिए। यह हमारी भावनाओं से जुड़ेगा और पेड़ों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। श्री धनखड़ ने कहा कि उद्यमशीलता बड़ा गुण है। मार्केटिंग स्किल को भी अपनाना है। मार्केटिंग स्कील उत्पादन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होकर उभरी है। पहले एकत्रीकरण का जमाना था, फिर पशुपालन आजीविका का साधन बना, इसके बाद खेती का नंबर आया, खेती के बाद औद्योगीकरण से दुनिया आगे बढ़ी, मार्केटिंग का जमाना आया। जिसके पास बेचने का आइडिया है ,वह किसी भी उत्पादन को बेहतर तरीके से बेचकर लाभ कमा सकता है। अब मार्केङ्क्षटंग का स्वरूप बदलकर सर्विस सेक्टर ने ले लिया है और हमारे चैखट पर पहुंच गया है। आपको क्या चाहिए, इसके लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं, वह सामान सर्विस के माध्यम से आपके घर पर पहुंच जाएगा। इसलिए हमारे युवा वर्ग को अपनी मार्केङ्क्षटग स्कील के साथ सर्विस स्कील पर भी फोकस करना होगा। धनखड़ ने स्वरचित पुस्तक गिव यूअर बेस्ट की प्रति प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह को भेंट की। कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया। श्री धनखड़ ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि आप नौकर बनने के लिए नहीं, मालिक बनने के लिए पढ़ाई करो। कार्य वह करो जिसमें आपका मन लगे। सफलता के लिए मन लगाकर कार्य करना जरूरी होता है। कार्यक्रम को महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग एस. नारायणन ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने मुख्य अतिथि औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए कहा कि प्रकृति को संरक्षित रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है। युवा वर्ग इसमें विशेष भूमिका निभा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम राजकीय पीजी महाविद्यालय में रखा गया है और धनखड़ साहब को प्रेरक संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। प्राचार्य डॉ. दलबीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि कार्यक्रम में झज्जर जिले के 11 कॉलेजों, केंद्रीय विद्यालय, झज्जर और आईटीआई गुढ़ा की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्विज, पोस्टर मेकिंग और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। पर्यावरण जागरूकता पर केंद्रित वस्तुओं के 21 स्टॉल लगाए गए, जहां आगंतुकों ने खरीदारी भी की।
ये रहे परिणाम
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, झज्जर की मानसी ने पहला, महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय, झज्जर की पूजा ने दूसरा और राजकीय महाविद्यालय, बहू की प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय, कुलाना की अनामिका ने पहला, राजकीय महाविद्यालय, छारा के अजय राठौर ने दूसरा और केंद्रीय विद्यालय, झज्जर की महक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में एसआईएएसटीई, झज्जर की मंदिरा ने पहला, खुशी ने दूसरा और संस्कृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राध्यापक डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 3000 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 2000 रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार पूनिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉ. पुष्पेंद्र काद्यान ने किया। कार्यक्रम में वाणिज्य प्राध्यापक दीपक, डॉ. प्रियंका, डॉ. ज्योति और अरविंद कुमार का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, संजय कबलाना, वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग, आनंद सागर सहित विभिन्न कॉलेजों से प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, छात्र मौजूद रहे।

विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धा के साथ किया गया याद
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटोदा में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया व पुष्प अर्पित किए। सभी स्टाफ सदस्य ने भी विश्वकर्मा भगवान की पूजा की। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने विश्वकर्मा पूजा दिवस की बधाई देते हुए कहा बताया कि विश्वकर्मा पूजा, भारत में मनाया जाने वाला एक प्रमुख हिंदू त्योहार है। इस दिन, देश भर में स्थित कारखानों, कार्यशालाओं और विभिन्न कार्यस्थलों पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है, ताकि श्रम और कौशल का सम्मान किया जा सके और आने वाले वर्ष के लिए आशीर्वाद प्राप्त हो सके। हर साल विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था, इसलिए इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। इस साल भी विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर (मंगलवार) के दिन मनाई जा रही है। विश्वकर्मा, हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, सभी कारीगरों के देवता हैं। उन्हें ब्रह्मा, विष्णु और शिव के बाद चैथा देवता माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा ने ही इस दुनिया को रचा था, और सभी देवताओं के लिए उनके निवास स्थान बनाए थे। इस प्रकार, वह सभी कारीगरों और शिल्पकारों के आदर्श देवता बन गए।

एल. ए. स्कूल झज्जर में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का किया गया आयोजन
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: एल.ए.सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर में इन्वेस्टीचर सेरिमनी का आयोजन कर बच्चों को दी गई जिम्मेवारियां। स्कूल प्राचार्या ने बताया कि सेशन 2025 और 2026 के दौरान हेड बॉय के रूप में तुषार व हेड गर्ल के रूप में अक्षिता व स्कूल कैप्टन के रूप में भूमिका का सिलेक्शन हुआ। स्कूल प्रबंधक के. एम.डागर व स्कूल संचालक जगपाल गुलीया,जयदेव दहिया,अनीता गुलिया, नीलम दहिया व योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने चुने हुए बच्चों को शेस पहनाकर व बैज लगाकर सम्मानित किया। एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत ने बताया कि इस सत्र के लिए प्रेसिडेंट के रूप में धृती व साहिल, वाइस प्रेसिडेंट जिया व वंशिका का चयन हुआ। डीपीई अमित लोहचब ने बताया कि लॉयल्टी हाउस से हाउस कैप्टन भारत, वाइस कैप्टन रिंकी, करेज हाउस से कैप्टन अमायरा, वाइस कैप्टन रिद्धि, करटेसी हाउस से कैप्टन दिव्या छिकारा वाइस कैप्टन प्रशांत व पीस हाउस से कैप्टन खुशी वाइस कैप्टन खुशी रहे। चुने गए सभी बच्चों को डीपीई अमित लोहचाब व महेंद्र ने ओथ (शपथ) दिलवाई व उन्होंने संकल्प लिया कि वे इस सेशन में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

मानव नैतिकता है पर्यावरण संरक्षण
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: बुधवार को जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को मानव के नैतिक मूल्यों का आधार बताया। हर मानव की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह विभिन्न तरीके अपना कर पर्यावरण संरक्षण कर सकता है। जैसे जल बचाना, पेड़ लगाना, प्लास्टिक का प्रयोग न करना, अनावश्यक गंदगी ना फैलाना आदि विषयों को लेकर एक जागरूक अभियान के तहत जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई और बच्चों से संकल्प करवाया गया की जल बचाएंगे जीवन बचाएंगे, पेड़ लगाएंगे पृथ्वी बचाएंगे। पर्यावरण संरक्षण अभियान के पर्यवेक्षक ने अपने संबोधन में बच्चों को जागरूक किया और पर्यावरण के सुरक्षा के उपाय के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्कूल के वाणिज्य प्राध्यापिका गीता, सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका रेखा डबास, शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका रीना, शारीरिक शिक्षा के अध्यापक विजय और अंग्रेजी सेल के अध्यापक भी उपस्थित रहे।

झज्जर पुलिस ने किया विदेशी नागरिकों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश
विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी, 18 आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगढ़, 18 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने विदेशी नागरिकों के साथ तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर उनके साथ साइबर फ्रॉड करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि हमारी थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर नंबर 17 के सातवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 701 में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिस सूचना पर साइबर थाना झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। जिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसको खटखटाया गया तो एक लड़के ने दरवाजा खोला इसके बाद टीम ने अंदर जाकर देखा कि दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर ेींता चइग डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर उन को थमने का कार्य कर रहे थे इसके बाद फ्लैट के अलग-अलग कमरों में जाकर देखा तो अलग-अलग कमरों में लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर ेींता चइग के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी करने का काम कर रहे थे। जिनकी पहचान

  1. नैफी अरसलान पुत्र महराजुद्दीन वासी मकान नं0 सी 5, लाजपत नगर साउथ दिल्ली।
  2. फहाद खान पुत्र अकबर अली खान वासी मकान नं0 ब्-700, मदनगीर अंबेडकर नगर दिल्ली।
  3. राजु कनवाल पुत्र उत्तम कनवाल वासी मकान नं0 213, टावर 3 कैपिटल ग्रीन करमपुरा मोतीनगर दिल्ली।
  4. मंयक उर्फ एरीक पुत्र कृष्ण कुमार वासी किशनगंज 21 लक्ष्मी नगर दिल्ली।
  5. पुलकित शर्मा पुत्र मदन शर्मा वासी मकान नं0 280, सैक्टर दृ 3 रोहिणी दिल्ली।
  6. पंकज चावला पुत्र गोवर्धन लाल चावला वासी मकान नं0 522, पोकेट 3, पश्चिमपुरी नई दिल्ली।
  7. अभिनय राज पुत्र राजेश वर्मा वासी मकान नं0 641, सुगामाउपुर्वा इन्द्रानगर जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश।
  8. दमन चन्द्रा पुत्र नरेश कुमार वासी मकान नं0 701, शिवालिक विहार, जिरकपुर पंजाब।
  9. गौरव कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह वासी मोहल्ला पट्टी चैहान, जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड।
  10. राजीव सोंकर पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी मकान नं0 251, गली नं0 2, हरचरणनगर लुधियाना पंजाब।
  11. चेतन सिंह पुत्र उमेद सिंह वासी मकान नं0 61, सब एरिया, बन्नी पार्क, जयपुर राजस्थान।
  12. मोहम्मद जोहेब पुत्र रियाज अहमद वासी सदर रोड मोहम्मदाबाद गाजीपुर उत्तरप्रदेश।
  13. राहुल चावला पुत्र योगराज चावला वासी मकान नं0 5ध्55, खिचडीपुर पुर्वी दिल्ली।
  14. आशुतोष पुत्र हरजीत सिंह वासी मकान नं0 8, किशनकुंज लक्ष्मीनगर पुर्वी दिल्ली।
  15. समार खान उर्फ समर खान पुत्र सरवर खान वासी मकान नं0 20ध्21, चटाई मोहल्ला, कानपुर उत्तरप्रदेश।
  16. ध्रुव मोंगरे पुत्र पी.के.मोगरे वासी मकान नम्बर 1214 क्स्थ् चींेम 1 कुतुब ईन्कलेव, चकरपुर गुडगांव हरियाणा.
  17. रमन पुत्र रोहताश वासी मकान नं0 6 गढी शेखावत पुर घुढाना मुजफरनगर उत्तरप्रदेश।
  18. सन्नी पुत्र देवेन्द्र वासी मकान नं0 11 भजनपुरा दिल्ली ।
    ऐसी करते थे साइबर ठगी
    अमेरिका में जब किसी व्यक्ति को कोई तकनीकी सुविधा चाहिए होती थी तो वह उसके लिए गूगल पर कस्टमर केयर के नंबर की तलाश करते थे। वहीं से कस्टमर केयर का नंबर लेकर जब व्यक्ति कॉल करता तो वह नंबर इनके पास फॉरवर्ड हो जाता जो उन्हें ईमेल लोगिन इशूस, पॉप अप इश्यूज व नेटफ्लिक्स, अमेजॉन के कस्टमर सर्विस देने व डायग्नोस, करने के नाम पर अलग-अलग समस्या बताकर उनको तकनीकी सुविधा देने के नाम पर उनसे कई गुना ज्यादा डॉलर में चार्ज लेते थे और उनको किसी प्रकार की भी सुविधा मुहैया नहीं करवाते थे। जैसे कि किसी को एंटीवायरस लेना, सॉफ्टवेयर बेचने है या फिर कोई सामान खराब हो गया उसको ठीक करवाना है इसी प्रकार से कई तरह की सुविधा मुहिया करवाने के नाम पर उनके साथ साइब ठगी करते थे। ठगी करने वाले इन व्यक्तियों को प्रति माह वेतन के तौर पर 40 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता था। जिन्हें आज अदालत झज्जर में पेश किया गया जिनमें से नैफी अरसलान, फहाद खान, राजूकनवाल, मयंक और पलंकित शर्मा को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वहीं अन्य 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    अपील
    पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें।क्योंकि जालसाज अक्सर गूगल पर नकली ग्राहक सेवा नंबर देते हैं। इसलिए, किसी भी ग्राहक सेवा नंबर को गूगल पर सर्च करने से बचें।किसी भी कंपनी के ग्राहक सेवा नंबर या सहायता के लिए, सबसे पहले उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और वहां से संपर्क जानकारी प्राप्त करें, इससे आपको सही नंबर मिल जाएगा। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं ।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने ली अधिकारियों की मीटिंग
मानव अधिकारों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं- बालकृष्ण
‘ए’ रेटिंग पाने वाला भारतीय मानव अधिकार आयोग, 92 प्रतिशत शिकायतों का होता है निपटारा
बालकृष्ण गोयल बोले: अधिकारों की रक्षा करना हर अधिकारी का दायित्व

झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने कहा कि कहीं भी मानव अधिकारों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग की एडवाइजरी को सभी विभाग प्राथमिकता के साथ लागू करें। लोगों के अधिकारों की रक्षा करना प्रत्येक अधिकारी का दायित्व है। श्री गोयल आज लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल व डीसीपी लोगेश कुमार पी भी मौजूद रहे। आयोग के स्पेशल मॉनिटर ने कहा कि मानव अधिकार आयोग का विश्व में विशेष स्थान है। देश का मानव अधिकार आयोग पूरी दुनिया में सबसे अधिक शिकायतें सुनने वाला आयोग है। उन्होंने कहा कि आयोग को मिलने वाली 92 फीसदी शिकायतों का निपटान किया जाता है। यही कारण है कि आयोग को इस मामले में श्एश् रेटिंग मिली है। उन्होंने कहा कि आयोग केवल दिल्ली में बैठकर नजर नहीं रखता बल्कि धरातल पर उतरकर काम कर रहा है। श्री गोयल ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस युग में अब बिजनेस राइट भी शामिल किया है। विश्व में 16 देशों ने इस व्यवस्था को लागू किया। भारत भी उसमें शामिल है। एक ग्लोबल प्लेटफार्म शुरू हो चुका है। इन देशों में व्यापार के दौरान अगर कोई धोखा होता है तो आयोग को शिकायत कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयोग हर प्रकार की शिकायतें सुनता है तथा उसका प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करता है। आयोग सर्विस मैटर भी सुनता है। वहां हर विषय के विशेषज्ञ बैठे हैं और अधिकतम 3 माह में शिकायत का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक मानव अधिकार आयोग की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने जेजे एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मानव अधिकारों को लेकर हमें हमेशा संवेदनशील होना चाहिए। इस बैठक में एसडीएम झज्जर आईएएस अंकित कुमार चैकसे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेन्द्र इत्यादि मौजूद थे।

स्वच्छता प्रत्येक नागरिक का दायित्व – एसडीएम’
सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रम’
माता भीमेश्वरी देवी मेला परिसर के अलावा दूबलधन, मलिकपुर,मांगावास सहित कई गांवों में चलाया गया सफाई अभियान

बेरी, 18 सितंबर: आगामी 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में बेरी में स्वच्छता गतिविधियां जारी हैं। इसी कड़ी में नगरपालिका बेरी द्वारा माता भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर व साथ लगते क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि माता भीमेश्वरी देवी नवरात्र मेले को लेकर मंदिर परिसर की साफ सफाई भी जोरों पर चल रही है। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद महसूस हो सके। 22 सितम्बर से 30 सितंबर तक आशिवन नवरात्र मेला के चलते तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को अपने घर और आस-पास के सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाडा में सफाई अभियान आदि कार्यक्रमों को निरंतर बढावा दिया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि यदि हम अपने बच्चों को स्वच्छ वातावरण और हरियाली से भरपूर भविष्य देना चाहते हैं तो आज से ही कदम बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का आपस में गहरा संबंध है इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों के आसपास सफाई रखें, कचरे को खुले में न फेंकें और पेड़-पौधों की देखभाल को जिम्मेदारी से निभाएँ।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांवों में चल रही स्वच्छता गतिविधियां – पूनम सैनी’
दूसरी ओर स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉक कॉर्डिनेटर पूनम सैनी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत खंड बेरी के विभिन्न गांवों में सफाई अभियान, महिला जागरूकता, शिक्षा, कानूनी सहायता, रंगोली आदि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के तहत बेरी खंड के गांव दूबलधन,मलिकपुर, धान्दलान, मांगावास आदि में सफाई अभियान चलाया गया। महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सभी गांव की गलियों की व नाली नालों की साफ सफाई करवाई जाएगी। साथ ही नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।

जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान करें अधिकारी – एसडीएम’
समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश’

बेरी, 18 सितंबर: प्रदेश सरकार की पहल पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर अभियान के तहत गुरूवार को बेरी लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रेणुका नांदल ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों की उपस्थिति में एक-एक नागरिक की बात गंभीरता से सुनी और मौके पर ही कई मामलों में समाधान की दिशा में कदम उठाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक समस्या का गंभीरता से संज्ञान लें और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। समाधान शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। समाधान शिविर में प्रमुख तौर से प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं। इसके निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षक सतीश कुमार ने छात्रों को पढ़ाया यातायात के नियम का पाठ और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी किया जागरूक
बहादुरगढ़, 18 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अभियान के तहत नवयुग हाई स्कूल बहादुरगढ़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांडोठी के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वीरवार को इस अभियान के तहत झज्जर समन्वय टीम प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे, शराब पीकर गाड़ी चलाने के दुष्परिणाम और अन्य यातायात नियमों के अतिरिक्त नशा के दुषप्रभावों बारें विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षक सतीश कुमार ने छात्रों को बताया कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि अक्सर लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लोगों की जान भी चली जाती है, ऐसे अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना है। इसी कड़ी में छात्रों को भी इस मुहिम से जोड़ा गया, ताकि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने छात्रों से यातायात नियमों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की और कहा कि युवा पीढ़ी यदि इन नियमों का पालन करेगी तो समाज में सड़क सुरक्षा की स्थिति और बेहतर होगी। निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान केवल छात्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा विशेष रूप से यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षण संस्थाओं और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जा सके। झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान को छात्रों ने काफी सराहा और कहा कि उन्हें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने वादा किया कि वे खुद भी यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवार एवं मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस प्रकार के अभियानों से निश्चित रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी।

राजकीय आईटीआई में सेवा पखवाड़ा के तहत सूर्या फाउंडेशन ने पौधारोपण व साफ-सफाई चलाया
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: राजकीय आईटीआई आसौदा के प्रधानाचार्य राजेश राणा ने बताया गया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत कवल कुमार, सूर्या फाउण्डेशन, बहादुरगढ़ के सहयोग से पौधारोपण व साफ-सफाई का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया गया। सूर्या फाउंडेशन के पदाधिकारी कवल कुमार व संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश राणा व सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा संस्थान में विभिन्न तरह के पेड़-पौधे लगाये गये। इस दौरान संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग व निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता के तहत संस्थान स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता घोषित किये गये और उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये। उक्त कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन राजेश राणा प्रधानाचार्य, आशा रानी-उप अधीक्षक, जगपाल-एमएमवी अनुदेशक, विजय कुमार-फिटर अनुदेशक, विकास छिल्लर-सहायक, आशीष रंगा-सहायक व अन्य सभी स्टाफ सदस्य और सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

डीएसएसए द्वारा ग्राम सामूहिक मध्यस्था के लिए लगाए जाएंगे कैंप, शेड्यूल जारी
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा गांव स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर एमडीडी ऑफ इंडिया एनजीओ के सहयोग से लगाए जाएंगे। शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में ग्राम सामुदायिक मध्यस्थता के बारे में जागरूकता फैलाना है। इन शिविरों में पैरालीगल वालंटियर्स व कम्युनिटी सोशल वर्कर ग्रामीणों को उनके अधिकारों एवं विवादों के समाधान के कानूनी विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे। शिविर 19 सितंबर को अच्छेज को पहाड़ीपुर, 20 सितंबर को मलिकपुर, 21 सितम्बर को छुछकवास, 27 सितम्बर को भिंडावास, 28 सितंबर को खेतावास, 29 सितंबर को ग्वालिसन, 30 सितम्बर को मारोत। इन शिविरों के दौरान ग्रामीणों को यह बताया जाएगा कि कैसे ग्राम सामुदायिक मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का आपसी समाधान संभव है। साथ ही, कानूनी सहायता से जुड़ी अन्य योजनाओं व अधिकारों की जानकारी भी दी जाएगी।

सेवा पखवाड़ा: सांस्कृतिक व भजन पार्टियों ने गांव-गांव जाकर कर रही सरकारी योजनाओं का प्रचार
गीत-रागनियों के जरिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहीं विभागीय टीमें
भजन मंडलियों ने दिया नशा छोड़ने और जल-संरक्षण का संदेश
जिले के हर गांव में पहुंचेगा प्रचार अभियानरू डीआईपीआरओ

झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में शुरू किए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभागीय सूचीबद्ध सांस्कृतिक व भजन पार्टियों ने बुधवार को विभिन्न गांवों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाना व हर पात्र व्यक्ति इन योजनाओं मिल सके। इस दौरान विभागीय सूचीबद्ध पार्टियों द्वारा गांव कडौदा, रणखण्डा, जहादपुर, खखाना, गुढ़ा, रामपुरा, कासनी, चांदौली, पाहसौर, मोहम्मदपुर माजरा, कानौंदा, कुलासी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में पार्टियों ने गीत व रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को आयुष्मान भारत चिरायु योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लाडली योजना के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पोषण अभियान, नशा मुक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं और युवा शामिल हुए। ग्रामीणों ने भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दी गई जानकारी को सराहा और कहा कि इस प्रकार की पहल से योजनाओं की जानकारी आसान व सरल भाषा में आमजन तक पहुचती है। ग्रामीणों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वे अब अधिक जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक व भजन पार्टियों के कलाकारों ने नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृक्षारोपण और जल संरक्षण की दिशा में सभी को संकल्पित किया। महिलाओं को विशेष रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीब व्यक्तियों तक प्रत्येक योजना को पारदर्शी, बिना भ्रष्टाचार व निष्पक्षता के साथ पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत ये सांस्कृतिक व भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे सके। इसके अलावा अभियान के तहत लोगों को जल बचाओ, पौधारोपण करने तथा नशे से दूर रहने जैसी बुराईयों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा ताकि लोग इन अभियानों से जुडकर समाज व प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दे सके।

डीएलएसए द्वारा स्वच्छता पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम विशाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में स्वच्छता पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए पैरा लीगल वॉलंटियर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे जिले के अलग-अलग गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी देंगे। 19 सितम्बर से शुरु हो रहे अभियान के दौरान बादली, बहादुरगढ़, माछरौली, बेरी, साल्हावास, मातनहेल, दुल्हेड़ा, सोनधी, जाखौद, भटेड़ा, अच्छेज गांवों में शिविर का आयोजन होगा।

श्री बाबा कांशीगिरी जी महाराज मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन
राम नाम की महिमा हैं अपरंपार रू कथा व्यास उमानंद
राम से बड़ा राम का नाम, अंत में यही आएगा तेरे काम…भजन पर मंत्र मुग्घ भक्त

झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: राम से बड़ा राम का नाम..अंत में यही आएगा तेरे काम..जिस सागर को बिना सेतु के, लांघ सके ना राम.. कूद गये हनुमान उसी को, लेकर राम का नाम… राम से बड़ा राम का नाम .. वो पत्थर भी तैरेंगे जिन पर लिखा हुआ श्री राम… राम से बड़ा राम का नाम…भजन से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्घ कर दिया। श्री हनुमंत लाल जी की कृपा से महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज की अनुकम्पा से मंदिर श्री बाबा कांशीगिरी जी महाराज के प्रांगण में श्री बाबा कांशी गिरी मंदिर सेवा समिति, महिला मंडली बाबा कांशी गिरी मंदिर, सर्व भद्र ग्रुप, मानस मित्र संघ द्वारा चल रही पितृ तर्पण श्रीराम कथा में प्रवचन देते हुए कथा व्यास स्वामी उमानंद महाराज ने राम नाम की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि राम का नाम स्वयं राम से भी बड़ा है। राम नाम की महिमा को स्पष्ट करते हुए उन्होंने सभी भक्तों को प्रेरित किया कि वे राम नाम का जाप करें और इसके महत्व को समझें। राम नाम का जप केवल भक्ति का साधन ही नहीं, बल्कि यह जीवन में सुख और शांति का भी स्रोत है। कथा के दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण प्रसंग का उल्लेख किया, जिसमें राम दरबार में गुरु वशिष्ठ का आगमन हुआ। उमानंद महाराज ने बताया कि हनुमान जी, जो हमेशा की तरह प्रभु राम की सेवा में तल्लीन थे, गुरु वशिष्ठ को प्रणाम करना भूल गए। इस पर गुरु विशिष्ट ने प्रभु राम का ध्यान इस ओर आकर्षित किया और पूछा कि क्या यह उनके गुरु का अपमान नहीं है। प्रभु राम ने स्वीकार किया कि यह गुरु का अपमान है। गुरु वशिष्ठ ने राम से पूछा कि ऐसे व्यक्ति को क्या सजा मिलनी चाहिए, जिसने गुरु का अपमान किया। प्रभु राम ने उत्तर दिया कि गुरु का अपमान करने वाले को मृत्यु दंड मिलना चाहिए। गुरु वशिष्ठ ने तब प्रभु राम से पूछा कि क्या वे अपने प्रिय हनुमान को मृत्यु दंड देंगे। इस पर श्री राम ने वचन दिया कि वे अगले दिन अपने अमोघ बाण से हनुमान को दंड देंगे। इस घोषणा से सभा में हड़कंप मच गया। हनुमान जी जब घर लौटे, तो उनके चेहरे पर उदासी थी। माता अंजनी ने जब उनसे कारण पूछा, तो उन्होंने सारी बात बताई। माता ने उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें, क्योंकि उन्हें राम नाम का मंत्र मिला हुआ है, जो उनकी रक्षा करेगा। माता अंजनी ने कहा कि इस मंत्र की महिमा इतनी है कि स्वयं श्री राम भी इस मंत्र का जप करने वाले का वध नहीं कर सकते। अगले दिन जब श्री राम ने अपने अमोघ बाण को हनुमान पर छोड़ा, तो उसका कोई असर नहीं हुआ। बार-बार चलाए गए बाण व्यर्थ गए। गुरु वशिष्ठ ने राम से कहा कि वे जानबूझकर अपने प्रिय हनुमान को नहीं मार रहे हैं। तब श्री राम ने कहा कि जब वे अपना अमोघ बाण छोड़ते हैं, तब हनुमान राम नाम के मंत्र का जप कर रहे होते हैं। इसलिए बाण का कोई असर नहीं होता, क्योंकि इस शरीर ने धारी राम से कहीं बड़ा राम का नाम है। कथा वाचक उमानंद महाराज ने इस हीं प्रसंग के माध्यम से यह संदेश दिया कि राम नाम की महिमा अपरंपार है। उन्होंने कहा कि गुरु वशिष्ठ ने इस घटना के बाद प्रभु राम से कहा श्री कि वे अब आश्रम में राम नाम का जाप करेंगे। यह सत्य है कि राम से बड़ा राम का नाम है। इस दौरान कथा यज्ञमान गौरव सिंघल, सर्वभद्र ग्रुप झज्जर से दिनेश दुजाना, प्रधान अजीत कुमार, जय, मनोज कुमार, मुकुल कुमार, लक्ष्य वर्मा, साहिल, प्रियंका, भूमि और सिमरन, लैया बिरादरी के महासचिव सतीश ढींगड़ा, डॉक्टर शंकरलाल, डॉक्टर रूपचंद अरोड़ा, राम गेरा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

शिक्षकों एवं विद्यालयों के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन, 68 शिक्षकों और 24 विद्यालयों को मिला सम्मान
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर के सभागार में श्टॉप टीचर एंड स्कूल अवार्ड सेरेमनीश् का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में जिले के उन 68 शिक्षकों, 24 विद्यालयों एवं 18 मेंटर्स को सराहना प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, जो सैम्पार्क फाउंडेशन किट, सामग्री और ऐप का उपयोग करते हुए फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमेरेसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला परियोजना समन्वयक सुशील भारती, उप जिला शिक्षा अधिकारी रतिंदर सिंह एवं अनिल शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजबाला फोगाट तथा जिला समन्वयक, निपुण हरियाणा डॉ. सुदर्शन पूनिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, ष्शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों का योगदान अतुलनीय है। संपर्क के नवाचारी टूल्स के माध्यम से बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने की यह पहल सराहनीय है। आज यहाँ जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, वे सभी जिले के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। जिला परियोजना समन्वयक सुशील भारती ने अपने संदेश में कहा, निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में इस तरह के नवाचारी प्रयासों की अहम भूमिका है। शिक्षकों के प्रयासों से ही हम बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। उप जिला शिक्षा अधिकारी रतिंदर सिंह ने कहा, शिक्षण के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के एकीकरण से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया रोचक बनी है। मैं सभी पुरस्कृत शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना करता हूँ। उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा, ऐसे आयोजन शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारे शिक्षक दूर-दराज के गाँवों में भी बच्चों की शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं अमित कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक, संपर्क फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने ही इस कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया।

पीएम मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता, टैरिफ विवाद में दिया करारा जवाबः कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
फुटवियर पर कम हुआ जीएसटी, उद्योग विस्तार और निर्यात को मिलेगी रफ्ताररू कैबिनेट मंत्री
गरीब से गरीब की सोचते हैं प्रधानमंत्री मोदीदृ विपुल गोयल ने किया संबोधन
बहादुरगढ़ फुटवियर पार्क में राष्ट्रीय विक्रेता विकास प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया शुभारंभ

झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की तेजी से हो रही ग्रोथ को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बढ़ाया, जिसका जवाब पीएम मोदी ने जीएसटी दरों को कम करते हुए उद्योगपतियों को राहत देते हुए दिया। जीएसटी कम होने से भारतीय उत्पादों का रेट कम होने से मार्केट बढ़ेगी और आर्थिक उन्नति सुनिश्चित होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री जी को वर्ल्ड लीडर ऐसे ही नहीं कहा जाता वह बेहद परिपक्व प्रधानमंत्री हैं जो देश के गरीब से गरीब व्यक्ति के बारे में सोचते हैं। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल गुरुवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई-डेवलपमेंट ऑफिस करनाल) के तत्वावधान में बहादुरगढ़ फुटवियर डेवलपमेंट सर्विस (बीएफडीएस) के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय विक्रेता विकास कार्यक्रम-प्रदर्शनी (वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम कम एग्जीबिशन) का शुभारंभ करने पहुंचे थे। फुटवियर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर फुटवेयर इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्योगपतियों ने पुष्प गुच्छ व फूलों की वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। इस उपरांत श्री गोयल ने दीप प्रज्वलित करते हुए प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फुटवियर पर जीएसटी कम होने से जूता उद्योग का विस्तार होगा। जूतों का मूल्य कम होने से दूसरे देशों में एक्सपोर्ट बढ़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह बड़ा कदम है जो उनकी दूरदर्शिता व देश के विकास व राष्ट्रीय छवि के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि टैरिफ मामले में भारत के मजबूत निर्णयों के बाद अब विश्व के बड़े देश भी भारत की सराहना कर रहे हैं। जिस अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया उसी देश के राष्ट्रपति अब मोदी की सराहना कर रहे हैं। उन्हें अहसास हो गया है कि टैरिफ मामले में गलत पंगा ले लिया है, अमेरिका के अंदर ही इस निर्णय का विरोध हो रहा है। कैबिनेट मंत्री श्री गोयल के समक्ष बहादुरगढ़ फुटवियर डेवलपमेंट सर्विस द्वार रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ में फुटवेयर इंडस्ट्री के विकास को लेकर सरकार बेहद सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष भी वह उद्योगपतियों की मांगों को रखेंगे। उनका सपना है कि यह उद्योग विश्व का सबसे बड़ा उद्योग बने इसे लेकर गंभीरता से कार्य किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा में कार्य करें
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरु हुआ है जिसमें मोदी जी ने पूरे देश से इस पखवाड़े के दौरान सेवा करने का आह्वान किया है। उन्होंने फुटवियर उद्योग के उद्योगपतियों ने आह्वान किया कि वह सेवा पखवाड़े के दौरान श्रमिकों के वेलफेयर के लिए गतिविधियां आयोजित करें। जिस पर उद्योगपतियों ने कहा कि वह अनेक गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं और आगे भी यह क्रम जारी रखेंगे।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
बीसीसीआई (बहादुरगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स) के अध्यक्ष श्री सुभाष जग्गा, फुटवियर पार्क के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, इंडिया सीएलई के अध्यक्ष पूर्ण डावरा, फुटवियर पार्क के उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा, बीसीसीआई ज्वाइंट सेक्रेटरी पवन जैन, पेटर्न जगदीश शर्मा, केके सेठ, रविंद्र अग्रवाल, त्रिलोक नाथ गोयल, संत लाल मग्गा, प्रशासन की तरफ से एस्टेट ऑफिसर (एचएसआईडी) संजीव चावला, एमएसएमई डीएफओ संजीव चावला सहित काफी संख्या में अन्य पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।

महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो ही परिवार होगा सशक्त’ ’सीएमओ डॉ जयमाला’
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी डीघल में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन’

झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत आज सीएचसी डीघल में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जयमाला ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीजीआईएमएस रोहतक के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट प्रो. डॉ. नीलम कुमार, प्रो. डॉ. मीनाक्षी, प्रो. डॉ. मनोज कुमार सैनी, जिला पार्षद श्री अमित अहलावत, एसएमओ एनेस्थीसिया डॉ नरेश कुमार उपस्थित रहे। इस शिविर में महिलाओं एवं बच्चों के लिए थैलेसिमिया जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, मोतियाबिंद, दृष्टिबाधिता, क्षय रोग, सिकल सेल रोग आदि बीमारियों की जांच की गई। विशेष रूप से सिविल सर्जन एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा महिलाओं को दृष्टि जांच के उपरांत चश्मे वितरित किए गए।
सिविल सर्जन डॉ. जयमाला का संबोधन
डॉ. जयमाला ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है। इस अभियान के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन को चाहिए कि वे स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाकर अपनी नियमित जांच अवश्य कराएं।”
प्रो. डॉ. नीलम कुमार का संबोधन’
प्रो. डॉ. नीलम कुमार ने कहा कि “महिलाओं में एनीमिया, हड्डियों की कमजोरी और कैंसर जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। समय पर जांच और संतुलित खानपान से इनसे बचाव संभव है। नारी का स्वास्थ्य ही परिवार व समाज के स्वास्थ्य की गारंटी है। सीएचसी डीघल के एसएमओ एनेस्थीसिया डॉ. नरेश कुमार ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी और सभी अतिथियों व सहयोगियों का धन्यवाद किया।
विद्यालय स्तर पर एनीमिया मुक्त भारत अभियान’
अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीघल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा छात्राओं को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक किया गया। जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियाँ, मौसमी फल, आंवला, गुड़, चना, मूंगफली व दूध का सेवन नियमित करना चाहिए। फास्ट फूड, जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक से बचना चाहिए। नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद भी उतनी ही जरूरी है। हीमोग्लोबिन की जांच समय-समय पर करानी चाहिए और आयरन की गोलियाँ चिकित्सक की सलाह अनुसार लेनी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. नीलम कुमार, प्रो. डॉ. मीनाक्षी, प्रो. डॉ. मनोज कुमार सैनी, एनसीडी नोडल ऑफिसर डॉ. आकृति हुड्डा, डॉ राहुल राणा,महिला विशेषज्ञ डॉ. कनुप्रिया, डॉ सुमन धनखड़, डॉ मनीषा, डॉ अंजू डैंटल सर्जन,एनएचएम डीपीएम सुनीता अरोड़ा, डीएमइओ रीना,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मोबाइल हेल्थ टीम की डॉ. संगीता, विद्यालय की प्राचार्या सुश्री भारती एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। सभी ने मिलकर छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया की रोकथाम और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। सीएचसी डीघल मेगा कैंप में 702 महिलाओं बच्चों एवं अन्य मरीजों ने जांच करवाई मुफ्त में दवाई दी गई एवं आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया है।

सोनीपत मेयर कार्यालय पर सरकारी योजनाओं का जागरूकता मेगा कैंप
जिले की 10106 अविवाहित युवतियां तथा 62775 विवाहित महिलाओं को मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना से लाभ
फैमिली आईडी पात्र नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज: डॉ. सतीश खोला स्टेट कोऑर्डिनेटर परिवार पहचान प्राधिकरण

सोनीपत, 18 सितम्बर, अभीतक: सोनीपत जिले की महिलाओं और युवतियों के लिए राहत और सशक्तिकरण की बड़ी पहल के तहत लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ सीधे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। जिले की 10106 अविवाहित युवतियां तथा 62775 विवाहित महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी। नगर निगम सोनीपत में मेयर राजीव जैन के कार्यालय पर सैकड़ों योजना को लेकर मेगा जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 500 से ज्यादा संख्या में शहरवासियों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर सरकार की ओर से परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला ने कैंप का मुआयना कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर पात्र महिला और युवती को योजनाओं का लाभ बिना देरी और पारदर्शी तरीके से मिले। इसके लिए प्रत्येक वार्ड और गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र नागरिक योजना से वंचित न रहे। स्टेट कोऑर्डिनेटर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी योजनाओं की रीढ़ है और इसके आधार पर ही सही लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित हो रही है। इसलिए नागरिकों को अपने आवश्यक दस्तावेज समय पर व सही रूप में उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे परिवार पहचान पत्र को अद्यतन रखें और सरकार की नीतियों में सक्रिय सहयोग दें। इस अवसर पर महिलाओं ने भी सरकार के इस निर्णय की सराहना की और कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना से उन्हें आर्थिक सहारा मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में और मजबूत कदम उठा पाएंगी। कैंप में उपस्थित अधिकारियों ने लाभार्थियों को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और बताया कि आवेदन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। हर नागरिक को प्रोत्साहित किया गया कि वे अपनी फैमिली आईडी से जुड़ी जानकारी को सत्यापित कर योजनाओं का लाभ उठाएं। मेयर राजीव जैन ने कहा कि इस मेगा कैंप के आयोजन से स्पष्ट हो गया कि नायब सैनी सरकार जन-जन तक योजनाओं की पहुंच और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कैंप में नगर पार्षद हरि सैनी, लाला मुनीराम, सुरेंद्र मदान, अतुल जैन, संजीव वलेचा, महेश लूथरा, त्रिभुवन कौशिक, सुरेंद्र नैयर, प्रवीण सैनी, आरती सैनी, गौरव भोला, नकिनमेहरा, राजकुमार शर्मा, नीरज सोनी, संजीव गांधी समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने बाढ़ से पीड़ित सागवान गांव का किया दौरा
जल भराव निकासी का जायजा लिया, सिंचाई विभाग से भुरटाना सब माईनर में पानी डालने हेतु हांसी रोड़ तोशाम हिल्स रजबाहे के पास एक अतिरिक्त मोटर लगाने की मांग की

भिवानी, 18 सितम्बर, अभीतक: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी भिवानी के जिला सचिव कामरेड ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ पीड़ित गांव सागवान का दौरा किया तथा जल भराव की निकासी का जायजा लिया। उन्होंने तोशाम हिल्स व भुरटाना सब माईनर को अंतिम छोर तक देखकर सिंचाई विभाग से मांग की है कि तोशाम हिल्स में तो एक मोटर चल रही है। उसकी क्षमता 10 क्यूसिक की है। जो जल निकासी हो रही है, परन्तु भुरटाना माईनर की क्षमता 25 क्यूसिक पानी की है, जो इस समय इसमें बहुत कम पानी चल रहा है , उससे आगे बागनवाल की तरफ भुरटाना सब माईनर जाती है। उसमें दो मोटर चल सकती हैं। इसलिए विभाग को सागवान गांव से जल भराव की शीघ्र निकासी हेतु एक बड़ी मोटर तोशाम बवानी खेड़ा रोड़ पर वहीं लगानी होगी जहां दो मोटर पहले से खेतों में खुदाई करके ड्रेन में पानी डाल रही हैं , वहीं तोशाम हिल्स में एक बड़ी मोटर पानी डाल रही है, वहीं एक अतिरिक्त बड़ी मोटर लगाकर भुरटाना माईनर में पानी डाला जा सकता है, जो आगे चलकर इसी सब माईनर में डालने से सूखा ग्रस्त बागनवाला के खेतों में यह पानी सिंचाई के लिए इस्ते माल हो जाएगा। वे स्वयं इस योजना की व्यवहारिक सम्भावना देख कर आए हैं, इसलिए जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग को यह सम्भावित सुझाव दे रहे हैं, इससे सागवान गांव के इकट्ठा हुए पानी की शीघ्र निकासी हो जाएगी और यह पानी बागन वाला के सूखा ग्रस्त खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल हो जाएगा। दोनों गांव में रबी की फसल की बुआई हो जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल में माकपा के सुखदेव पालवास, पुरुषोतम गौड़ व रघबीर दुहन शामिल थे।

सांसद धर्मवीर सिंह ने देशभर में 22 सितंबर से लागू होने जा रहे जीएसटी स्लैब में बदलाव की जानकारी दी
भिवानी, 18 सितम्बर, अभीतक: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद श्री धर्मवीर सिंह द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान देशभर में 22 सितंबर से लागू होने जा रहे जीएसटी स्लैब में बदलाव की जानकारी दी। सांसद श्री धर्मवीर सिंह महाराजा श्री अग्रसेन जयंती व शारदीय नवरात्रि पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त लाल किला प्राचीर से घोषित व उनके नेतृत्व में होने जा रहे जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन में साथियों संग पहुंचकर सांसद को जीएसटी बदलाव हेतु केंद्रीय व राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर जीएसटी को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में उद्योगपतियों, दुकानदारों, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, चार्टेड अकाऊंटेंट से जीएसटी पर चर्चा की। सांसद ने उपस्थित सभी बंधुओ से जीएसटी के सरलीकरण को आमजन तक पहुंचाने की विशेष अपील की और कहा जीएसटी की दरें 28 से 18 व 12 से 5 प्रतिशत करने से देश की 142 करोड़ जनता को पहुंचेंगा सीधा लाभ। सांसद धर्मबीर बोले जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी तेजी, नवरात्रों व दीपावली पर दिखने लगेगा असर। आम व्यक्तियों की रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में आएगी कमी, आमजन की क्रय शक्ति में होगी बढ़ोत्तरी।

देवीलाल ने संविधान में संशोधन करके ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू करने की उठाई थी आवाज
25 सितंबर को चै. देवीलाल की जयंती पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली में ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू करने की आवाज बुलंद की जाएगी: अभय सिंह चैटाला
राईट टू रिकॉल’’ लागू होने से कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार जनता से झूठे वादे नहीं कर सकेगा और अपना पद गंवाने के डर से समर्पित भाव से जनता की भलाई के लिए करेगा काम
राईट टू रिकॉल’’ के अभाव में सांसद और विधायक चुनाव जीतने के लिए बड़े बड़े वादे करते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता से किए हुए वादे भूल जाते हैं, उसके बाद पूरे पांच साल लूट खसोट करने में हो जाते हैं व्यस्त

चंडीगढ़, 18 सितम्बर, अभीतक: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने कहा कि चै. देवीलाल ने यह आवाज उठाई थी कि जो भी विधायक या सांसद जनता से किए वादों पे खरा नही उतरता और विधायक या सांसद बनने के बाद जनता की अनदेखी करता है तो उनके खिलाफ संविधान में संशोधन करके ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू करना चाहिए। एक बार फिर से 25 सितंबर को चै. देवीलाल की जयंती पर रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली में ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू करने की आवाज बुलंद की जाएगी। ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू होने से जनता किसी भी प्रतिनिधि को जो पहले एक साल में कसौटी पर खरा नहीं उतरता उसे उसके पद से वापिस बुला सकती है और अपने लिए दूसरा प्रतिनिधि चुन सकती है। ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू होने से कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार जनता से झूठे वादे नहीं कर सकेगा और अपना पद गंवाने के डर से समर्पित भाव से जनता की भलाई के लिए काम करेगा। अभय सिंह चैटाला ने कहा कि ‘‘राईट टू रिकॉल’’ के अभाव में राजनीतिक दल और चुने गए सांसद और विधायक चुनाव जीतने के लिए बड़े बड़े वादे करते हैं और भोली भाली जनता से वोट लेकर चुनाव जीतने के बाद जनता से किए हुए वादे भूल जाते हैं। उसके बाद पूरे पांच साल लूट खसोट करने में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसा करके वो जनता से धोखा करते हैं। इस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर आज ‘‘राईट टू रिकॉल’’ लागू होता तो कुर्सी जाने के डर से सभी प्रतिनिधि जनता की मदद करने में सबसे आगे होते और सरकारी लूट खसोट और भ्रष्टाचार पर पूर्णरूप से लगाम लगती। युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिलता। वहीं कानून व्यवस्था मजबूत होती।

विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों के साथ ही हुआ भद्दा मजाक – राजेंद्र तंवर
भगवान व महापुरूषों की नाम पर जातीय कार्यक्रम के माध्यम से समाज को बांट रही है भाजपा – राजेंद्र तंवर

भिवानी, 18 सितम्बर, अभीतक: ओबीसी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि बुधवार को रोहतक में आयोजित हुई भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की औलादों के साथ जिस तरह की बेईज्जती की गई, वो अपने आप में एक मिसाल है। जयंती के आयोजक रामचंद्र जांगड़ा जो लगभग दो महीनों से समाज में घूम-घूमकर जयंती का प्रचार कर रहे थे, उस आयोजक की तस्वीर भी मंच के बैनर पर नहीं लगाई गई और द्वार पर जो बैनर लगता है, उस पर लगाई गई। जांगड़ा समाज के अध्यक्ष खुशीराम जांगड़ा को भी मंच के माध्यम से नहीं बोलने दिया गया तथा ना ही रणबीर गंगवा को मंच पर बोलने दिया गया। उन्होंने कहा कि कसूर पार्टी का नही है, कसूर पिछड़े वर्ग के जो नेता बैठे हुए है, वो कमजोर है। चाहे वो रामचंद्र जांगड़ा हो, रणबीर गंगवा है, रामकुमार कश्यम हो व अन्य पिछड़े वर्ग के नेता, जो इन पार्टियों में बैठे हुए है। उनमें इतनी हिम्मत ही नहीं है कि वो अपने समाज की हकों की लड़ाई के लिए आवाज को उठा सकें। मंच पर पिछड़ा वर्ग समाज के किसी भी मुद्दे को मुख्यमंत्री द्वारा नहीं छुआ गया, यहां तक कि पिछड़ा वर्ग समाज की जीवनरेखा से जुड़े मुद्दे तो नहीं उठाए गए, लेकिन जातियों के नाम पर पैसे जरूर बांटे गए। राजेंद्र तंवर ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री को जो टास्क दे रखा है कि पिछड़ा वर्ग समाज को एकजुट नहीं होने देना, उसमे मुख्यमंत्री जरूर कामयाब हो रहे है। भगवान व महापुरूषों की आड़ में जगह-जगह जातियों के सम्मेलन किए जा रहे है, पैसे बांटे जा रहे है, अच्छा खासा खिलाया जा रहा है, बसें भेजी जा रही है। इससे यह सिद्ध होता है कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि पिछड़ा वर्ग समाज के लोग एकजुट होकर अपने हकों की आवाज उठाएं तथा पिछड़ा वर्ग समाज जातियों में बंटा रहे तथा दूसरी तरफ इन जातीय कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारी खजाने पर भी भारी-भरकम बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोड़वेज में नुकसान दिखाकर आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के जो नेता बने फिरते है, उनको अब यह चाहिए कि इन सम्मेलनों का सामाजिक बहिष्कार करे और जो नेता पिछड़ा वर्ग समाज से है, उनका विरोध करें तथा अपने हक की आवाज के लिए सारे एकजुट होकर आंदोलन करें। ओबीसी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि ओबीसी समाज के लोग अब धर्मशालाओं व जातीय सम्मेलन से अपना ध्यान हटाकर सत्ता प्राप्ति के लिए कोशिशें करनी चाहिए। क्योंकि सत्ता के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। ये पार्टियां पिछड़ा वर्ग समाज को कुछ नहीं देंगी। क्योंकि गुरूग्राम नगर निगम में इसका नजारा देखा जा चुका है तथा ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में राजनीतिक व नोकरियों में आरक्षण अन्य समाज के लोग ले जाएंगे तथा पिछड़ा वर्ग का हाल दो हजार वर्ष पुराना ही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में बैठे पिछड़ा वर्ग के नेता या तो अपने हकों की आवाज उठाएं, वरना उनका सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। ओबीसी बिग्रेड इनका बहिष्कार करेगा और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को रोहतक में मुख्यमंत्री द्वारा 31 लाख रूपये की घोषणा की गई, वो किसी एक संस्था के लिए नहीं की गई, बल्कि ये कहा गया कि विश्वकर्मा समाज की जो संस्थाएं है, उनको दी जाएगी। ये झगड़े व आपसी फूट का काम मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा समाज में ही कर दिया। लेकिन समाज के लोग इसे समझ नहीं रहे है, इससे पिछड़ा वर्ग समाज का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में अब हमें एकजुट होकर इन सब बातों के लिए लड़ाई लडनी होगी।

होड़, दौड़ और मरोड़ मे नहीं हो सकती भक्ति
चूंकि भगवान को चालाकी नहीं सरलता पसंद है
श्रीराम कथा के छठे दिन कथाव्यास स्वामी उमानंद ने बताया भक्ति का महत्व
बोले, कथा बताती है जीवन जीने का सूत्र
बीते शनिवार से जारी कथा का रविवार को होगा समापन

झज्जऱ, 18 सितम्बर, अभीतक: होड़, दौड़ और मरोड़ में भक्ति नहीं होती है। आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ की चालाकी से किसी ने भगवान के दर्शन किए हो। भगवान को तो हमेशा सरल हृदय ही पसंद है। झज्जर के मंदिर बाबा कांशीगिरी में श्री रामकथा के छठे दिन कथाव्यास स्वामी उमानंद ने श्रद्धालुओं को भक्ति का महत्व समझाया। स्वामी उमानंद ने कहा कि कथा में टोटके नहीं होते और जहां टोटके होते हैं वहां कथा नहीं होती है। कथा जीवन जीने के सूत्र बताती है। स्वामी उमानन्द ने कहा कि कुछ भी कहने से पहले शास्त्र को पढ़ लेना जरूरी होता है और यदि शास्त्र नहीं पढ़े तो अनर्गल वार्तालाप से बचना चाहिए। कर्म का महत्व समझाते हुए स्वामी उमानंद ने कहा कि जो बीज हमने बोया ही नहीं, वह फसल हम कैसे काट सकते है। ऐसे ही अगर जीवन में दुःख, तकलीफ और कष्ट हैं तो समझ लेना कहीं ना कहीं उसके बीज बोए गए है। गुरुवार को ही कथा के मुख्य यजमान गौरव सिंघल रहे। वही श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट फर्रुखनगर के महासचिव मुकुल गुप्ता ने व्यास पीठ का पूजन और आरती की।
रविवार को होगा कथा का समापन
बीते शनिवार से मंदिर में जारी राम का रविवार को समापन होगा। समापन अवसर पर बृज रसिका मीनाक्षी दीदी द्वारा भजन संध्या की जाएगी।

संस्कारम स्कूल में हस्तलेखन प्रतियोगिता में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
झज्जऱ, 18 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में विद्यार्थियों के मध्य हस्तलेखन कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए अंतर-सदनीय हिंदी और अंग्रेजी हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई- कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 10। कक्षा 6 से 8 की हिंदी हस्तलेखन प्रतियोगिता में, कक्षा 7 की कनिका ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो कि रिस्पेक्ट हाउस से हैं। वहीं, कक्षा 7 के आदिया को दूसरा स्थान मिला, जो ऑनेस्ट हाउस से हैं, और तीसरा स्थान कक्षा 8 के हर्षित ने हासिल किया, जो रिस्पेक्ट हाउस से हैं। अंग्रेजी हस्तलेखन में, कक्षा 6 की कशिष ने करेज हाउस के लिए पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 के गौरव, ऑनेस्ट हाउस से, दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 8 की यशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जो ट्रस्ट हाउस से हैं। वहीं, कक्षा 9 से 10 की अंग्रेजी हस्तलेखन प्रतियोगिता में, कक्षा 9 के रितेश और चेष्टा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की लक्षिता दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि कक्षा 9 की महक ने तीसरा स्थान हासिल किया। हिंदी हस्तलेखन में, कक्षा 10 की लक्षिता और नितिका ने अपनी सुंदर लिखावट के लिए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 की महक दूसरे स्थान पर रहीं, और कक्षा 10 की यशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और उनकी लिखावट में सुधार करने का एक सफल प्रयास था। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी व सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में, जहाँ हम सब कुछ टाइप करते हैं, हस्तलेखन का महत्व कम होता जा रहा है। ऐसे में, यह आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को सुंदर और स्पष्ट लिखावट के महत्व से अवगत कराएं। यह हमारा सामूहिक प्रयास है कि हम अपने छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करें, जहाँ वे अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ रचनात्मक और कलात्मक कौशल में भी निपुण बन सकें।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नवनियुक्त एमिनेंट पर्सन को दी बधाई’
क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु हुई सार्थक चर्चा’

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि गुरुवार को उनके रेवाड़ी आवास पर बावल, कोसली, रेवाड़ी और अटेली विधानसभा क्षेत्र से नवनियुक्त एमिनेंट पर्सन (सीएम विंडो) धन्यवाद ज्ञापन हेतु पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सीएम विंडो व्यवस्था आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए एक मजबूत माध्यम के रूप में कार्य कर रही है। नवनियुक्त एमिनेंट पर्सन इस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी तथा कारगर बनाएंगे। बैठक के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं व उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री आरती राव ने आश्वस्त किया कि सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है तथा जनता की समस्याओं का समयबद्ध निवारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान अधिकारियों की जिम्मेदारी है और नवनियुक्त एमिनेंट पर्सन इस कार्य में सेतु की भूमिका निभाएँगे। इस मौके पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को क्षेत्र की आवश्यकताओं और विकास संबंधी सुझावों से अवगत कराया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

समाधान शिविर: विभागाध्यक्ष कोई भी शिकायत न रखें लंबित, शिकायतों का शीघ्र निदान सुनिश्चित हो – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की शिकायतें

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी तत्परता से समाधान सुनिश्चित करते हुए निदान करें। कोई भी शिकायत लंबित न रखें, शीघ्र कार्यवाही करते हुए शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। सेक्टर-1 में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या पर डीसी ने एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज की सफाई करवाएं और लोगों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई व्यवस्था का निरंतर ध्यान रखा जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो। झाडौदा गांव में अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांवों में अवैध कब्जे की शिकायतों की जांच करते हुए अवैध कब्जा हटवाया जाए। उन्होंने रामगढ़ में खारे पानी की सप्लाई की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की इस शिकायत का शीघ्र समाधान किया जाए। डीसी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों को शहर के कंपनी बाग में झुके हुए बिजली के खम्भे को बदलने के लिए निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे है। नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन का कर्तव्य है। ऐसे में कोई भी अधिकारी शिकायतों को लम्बित न रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाता है। नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए नजदीक उपमंडल स्तर पर भी अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं।
इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी
अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी – राहुल मोदी
आगामी 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा
पखवाड़े के तहत ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियां – एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने कहा-स्वच्छता, सेवा और जनभागीदारी की भावना से किए जा रहे कार्यक्रम

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के साथ रेवाड़ी जिला के शहरी सौंदर्यकरण में अब ग्रामीण क्षेत्र में सेवा पखवाड़े के तहत लोगों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से आमजन को स्वच्छता ही सेवा थीम के साथ जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार जिला रेवाड़ी में आगामी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के माध्यम से जिला को स्वच्छ बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए जा रहे हैं। जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला में शेड्यूल अनुरूप विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। एडीसी एवं सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राहुल मोदी ने जिला रेवाड़ी के गांव धामलावास व पीथड़ावास गाँव में सेवा पखवाड़ा में पहुंचकर ग्रामीणों को अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के तहत जिन महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन हो चुका है, उनमें जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है। इस पखवाड़े के तहत गुरुवार को विभिन्न गांवों में नालों की सफाई करवाई जा रही है। एडीसी ने कहा कि दो अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी के साथ स्वच्छता सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है। साथ ही नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और जनभागीदारी की भावना को प्रेरित करना है। एडीसी ने कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। एडीसी ने युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वप्रेरणा से जुड़ाव समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा। एडीसी ने कहा कि दो सप्ताह तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिसके तहत नालों की सफाई, गलियों की सफाई, सामुदायिक स्वास्थ्य परिसर, ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह कूड़े के ढेरों को हटाते हुए कचरा उठाने वाली गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम सचिवालय व पंचायतों घरों में साफ-सफाई, धार्मिक स्थानों, शहीद स्मारकों व शहीदों की मूर्ति वाले स्थान, खेल मैदान, गांवों की फिरनी व सार्वजनिक स्थानों तथा जलघरों व अमृत सरोवरों की साफ-सफाई की जाएगी। सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण राहुल मोदी ने बताया कि इनडोर जिम आने वाले युवाओं को नशामुक्त स्वयंसेवक के रूप में जोड़ा जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान गांव-गांव में जनसहभागिता सुनिश्चित कर स्वच्छ वातावरण बनाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य प्रत्येक गांव को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाना है ताकि ग्रामवासी बेहतर वातावरण में स्वस्थ जीवन जी सकें।

म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी
आमजन को स्वच्छता अपने व्यवहार में शामिल करने के लिए किया जा रहा प्रेरित
सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों सहित जनसहभागिता के साथ रेवाड़ी को बनाया जा रहा स्वच्छ

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जन भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है। अभियान के दौरान जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में शामिल करने के लिए प्रेरित करते हुए सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यार्थियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों द्वारा सहभागिता के साथ शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई कर रेवाड़ी को स्वच्छ बनाया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत आमजन से अपील की है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना केवल प्रशासन का ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों व दुकानों के आसपास नियमित सफाई रखेगा तो न केवल उसका क्षेत्र स्वच्छ रहेगा बल्कि पूरा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा। अभियान के तहत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करें और खुले में कचरा न फैलाएं। सभी दुकानदार और आमजन घरों व दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें और कचरा केवल नगर परिषद, नगर पालिका के वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पूरे जिले को स्वच्छ बनाएं। नगर परिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार आगामी 11 सप्ताह तक चलने वाले विशेष शहरी स्वच्छता अभियान में गुरुवार को वार्ड नंबर 31 में सफाई कर्मचारियों के साथ सत्येंद्र यादव ने जोगी बगीची के पास सफाई कर लोगों को सफाई के लिए जागृत करते हुए शपथ दिलाई। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी की मुहिम में शहरी क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वहीं जिला में सरकारी कार्यालयों में भी संबंधित स्टाफ द्वारा सफाई कार्य किया जा रहा है। रेवाड़ी के नगर परिषद व बावल व धारूहेड़ा नगर पालिका क्षेत्रों के बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और कचरा प्लांट में निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गलियों व कॉलोनियों में जहां भी गंदगी देखने को मिलती है वहीं नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारी टीम के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सफाई करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सके। शहर में सभी स्थानों पर सफाई अभियान चला कर सफाई कराई जा रही है तथा वहां लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता करते हुए शपथ दिलाई जा रही है। डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में निरंतर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देते हुए बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए चालान भी किए जा रहे हैं सााि ही सडकों से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8572827322 भी जारी किया है।

श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी – सहायक निदेशक
सहायक निदेशक दिनेश यादव ने कहा- 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए आगामी 2 अक्टूबर तक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों से श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है। श्रम विभाग के सहायक निदेशक दिनेश यादव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत विभाग द्वारा जिला के लेबर चैराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विभाग द्वारा 20 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालयों में सफाई व सौन्दर्यकरण का कार्य किया जाएगा, 21 सितंबर को पौधारोपण, 22 सितंबर को औद्योगिक क्षेत्र, निर्माणाधीन साइट आदि स्थानों पर वर्करों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर तथा 23 सितंबर को ईएसआईसी द्वारा जिला मुख्यालय पर मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को औद्योगिक सुरक्षा जागरूकता कैम्प, 29 सितंबर को लेबर कॉलोनियों, लेबर चैराहों पर श्रमिक कानून के बारे में जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी, 30 सितंबर को बाल श्रम निषेध जागरूकता कार्यक्रम, एक अक्टूबर को शिकायतों के समाधान के लिए विशेष कैंप तथा 2 अक्टूबर को नशा व सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूकता रैली निकाली जाएगी। सहायक निदेशक दिनेश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं जिनका उन्हें लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में 2 अक्टूबर तक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा मजदूरों को हरियाणा सरकार तथा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रमिक कल्याण की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

संगवाड़ी विद्यालय में प्रतिभा निखार के साथ नजर आए सांस्कृतिक धरोहर के रंग
ब्लॉक स्तरीय महोत्सव का गरिमामयी ढंग से हुआ समापन

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: खंड बावल में ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाड़ी में बड़े उत्साह और धूमधाम से आयोजित हुआ। दो दिवसीय महोत्सव में जहां प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने का काम हुआ वहीं महोत्सव के दौरान हरियाणवी सांस्कृतिक धरोहर का प्रारूप भी देखने को मिला। गुरुवार को महोत्सव का शुभारंभ परंपरागत राम-राम की मंगल ध्वनि के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को अपनत्व और संस्कृति की महक से भर दिया। पहले दिन कक्षा 5 से 8 के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया जबकि दूसरे दिन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थीगण ने चार प्रमुख विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। महोत्सव की अध्यक्षता ग्राम पंचायत संगवाड़ी के सरपंच रामसिंह ने की जबकि विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योत्स्ना यादव अपनी टीम के साथ आयोजन की अगुवाई की। इस अवसर पर रेवाड़ी के तहसीलदार रमन कुंडू, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र एडवोकेट निशांत यादव तथा डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, धर्मबीर बल्डोदिया व डा.प्रवीण खुराना सहित रंगकर्मी सतीश मस्तान, सुधीर यादव व मदन डागर सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए इसे गांव और समाज से जुडने वाली एक अनूठी पहल बताया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण हरियाणवी सांस्कृतिक धरोहर और लोक परंपराओं की जीवंत झलक रही। विशेष रूप से प्रस्तुत की गई गोबर से बनी सांझी का गोवर्धन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्या डा.ज्योत्स्ना यादव ने बताया कि बच्चों और अध्यापकों ने पूरे गांव के सहयोग से उन लोक परंपराओं को मंच पर उतारा जो अब विलुप्ति की कगार पर हैं। यह पहल न केवल प्रोत्साहन योग्य है बल्कि हमारी जड़ों से जोडने का सशक्त प्रयास भी है। विद्यालय प्रांगण में बच्चों का उत्साह, दर्शकों की सहभागिता और अतिथियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रेवाड़ी में सोलह राही व बड़ा तालाब सरोवर का किया भ्रमण
स्पर्धाओं के आयोजन सहित सफाई अभियान में भागीदार बनें विद्यार्थी

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा के तत्वावधान में विरासत की हिफाजत थीम के साथ डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र के मार्गदर्शन में जिला के पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोरिया कमालपुर, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढी बोलनी, पिथडावास एवं गुडियानी के विद्यालयों से छठी से बारहवीं कक्षा के 50 विद्यार्थियों ने हेरिटेज साइट सोलाह राही तालाब एवं बड़ा तालाब का भ्रमण किया तथा वहां सफाई की। इस भ्रमण के दौरान विद्यालयों के विद्यार्थियों की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें छठीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडियानी के जितेश ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिथडावास के आयुष ने द्वितीय, राजकीय मांडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर की काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढी बोलनी के ईश्वर शर्मा ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर हशे ने द्वितीय, राजकीय मांडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर की पायल तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थियों ने आउटरिच कार्यक्रम में बढ़ चढकर भाग लिया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार नामवाल ने विद्यार्थियों को हेरिटेज साइट्स के महत्वता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की क्रियाकलाप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सहायक होते हैं और अपनी संस्कृति एवं संस्कार के ज्ञान में वृद्धि होती है। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा एवं डीओसी अमित कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन दिया।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लगाए जाएंगे लोक कल्याण मेले-ईओ सुशील कुमार
रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: नगर परिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दो अक्टूबर तक लोक कल्याण मेले लगाएं जाएंगे। नगर परिषद रेवाड़ी द्वारा शुक्रवार 19 सितंबर को शहर के अग्रसेन चैक पर लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी रेहड़ी फड़ी वाले लाभार्थी इस कैंप में आकर स्वनिधि योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने पूर्व में 10 हजार रूपए का लोन लिया हुआ है वो 25 हजार रूपए के लोन के लिए कैंप में और अन्य कार्यदिवस पर नगर परिषद रेवाड़ी के कमरा नम्बर 103 में सम्पर्क कर सकता है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पिछले आठ महीने से बंद थी जिसे सरकार ने दोबारा शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत 15 हजार, 25 हजार व 50 हजार रूपए के लोन सभी रेहड़ी फड़ी वालों को तीन चरणों में दिए जाएंगे। आगामी 24 सितंबर को धारूहेड़ा व 25 सितंबर को बावल में लोक कल्याण मेलों का आयोजन किया जाएगा।

समाधान शिविर
विभागाध्यक्ष कोई भी शिकायत न रखें लंबित, शिकायतों का शीघ्र निदान सुनिश्चित हो -डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में सुनी आमजन की शिकायतें

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी तत्परता से समाधान सुनिश्चित करते हुए निदान करें। कोई भी शिकायत लंबित न रखें, शीघ्र कार्यवाही करते हुए शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। सेक्टर-1 में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या पर डीसी ने एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज की सफाई करवाएं और लोगों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज की सफाई व्यवस्था का निरंतर ध्यान रखा जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो। झाडौदा गांव में अवैध कब्जे की शिकायत पर डीसी ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांवों में अवैध कब्जे की शिकायतों की जांच करते हुए अवैध कब्जा हटवाया जाए। उन्होंने रामगढ़ में खारे पानी की सप्लाई की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की इस शिकायत का शीघ्र समाधान किया जाए। डीसी ने डीएचबीवीएन के अधिकारियों को शहर के कंपनी बाग में झुके हुए बिजली के खम्भे को बदलने के लिए निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे है। नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन का कर्तव्य है। ऐसे में कोई भी अधिकारी शिकायतों को लम्बित न रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाता है। नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए नजदीक उपमंडल स्तर पर भी अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

नवजागरण के अग्रदूत थे गुप्त जी – विधायक
आईजीयू में बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह संपन्न
विचार गोष्ठी, पुरस्कार व पुस्तक लोकार्पण रहे मुख्य आकर्षण

रेवाड़ी, 18 सितम्बर, अभीतक: हिंदी पत्रकारिता के मसीहा बाबू बालमुकुंद गुप्त राष्ट्रीयता के सजग प्रहरी और नवजागरण के अग्रदूत थे। हिंदी पत्रकारिता, साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये विचार रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने आज इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के पटेल भवन में व्यक्त किए। वे यहां बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह की। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला के हिंदी तथा हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी मुख्य वक्ता तथा पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ साहित्यकार डॉ संतराम देशवाल (सोनीपत) व गुप्त जी के प्रपौत्र बिमल गुप्त विशिष्ट अतिथि रहे। परिषद के संरक्षक नरेश चैहान श्राष्ट्रपूतश् ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाई। विचार गोष्ठी, बाबू बालमुकुंद गुप्त पुरस्कार तथा पुस्तक लोकार्पण इस समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद (पंजी) रेवाड़ी, अकादमी तथा विवि की बाबू बालमुकुंद गुप्त पीठ की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में प्रदेशभर से साहित्यकारों में भाग लिया। इस अवसर पर विधायक ने परिषद की लंबित मांगों को प्रदेश सरकार से प्राथमिकता से पूरा करवाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षीय संबोधन में कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विश्वविद्यालय की पीठ के माध्यम से गुप्तजी पर बहुआयामी कार्य करवाने की प्रतिबद्धता दोहराई। दीपार्चन के साथ प्रारंभ हुए इस समारोह में परिषद अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने शाब्दिक अभिनंदन, बाबू बालमुकुंद पीठ की अध्यक्ष प्रोफेसर रोमिका बत्रा ने पीठ परिचय,रेडियो सिंगर दलबीर फूल ने स्वरांजलि तथा युवा कवि मुकुट अग्रवाल ने काव्य पाठ किया। समारोह में जहां अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए हरियाणवी बोली को भाषा बनाने की की अकादमी की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की तथा गुप्त जी का भावपूर्ण स्मरण किया, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए पद्मश्री से अलंकृत वरिष्ठ साहित्यकार डॉ संतराम देशवाल ने पीठ के दायित्व एवं गुप्त जी रचनाधर्मिता पर बेहद प्रासंगिक शोधपरक जानकारी दी। समारोह में गुप्त जी के प्रपौत्र बिमल गुप्त के सौजन्य से पांच पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें जाने-माने दिवंगत हास्य कवि अल्हड़ बीकानेरी को मरणोपरांत बाबू बालमुकुंद गुप्त कोहेनूर सम्मान का अलंकृत किया गया, जिसे उनके सुपुत्र दिनेश शर्मा तथा पुत्रवधू अंजू शर्मा ने ग्रहण किया। हिंदी व हरियाणवी के लिए गुप्तजी के नाम से चार वरिष्ठ रचनाकारों प्रख्यात कथाकार व समालोचक रत्नकुमार सांभरिया (जयपुर), कथाकार- कवि प्रोफेसर रमेश सिद्धार्थ (रेवाड़ी) उपन्यासकार-लेखक डॉ मधुकांत (रोहतक) तथा हरियाणवी कवि डॉ. त्रिलोकचंद फतेहपुरी (महेंद्रगढ़) को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के साहित्यकारों हलचल हरियाणवी, विजयपाल सेहलंगिया, मास्टर राम अवतार, दर्शना शर्मा जिज्ञासु ,अरविंद भारद्वाज, मोनिका यादव, डॉ. त्रिलोक चंद फतेहपुरी, सत्यवीर नाहड़िया, प्रोफेसर रोमिका बत्रा की नव प्रकाशित कृतियों का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत बाबूजी बालमुकुंद गुप्त सप्ताह मनाने वाले करीब दर्जन शिक्षण संस्थानों की प्रतिनिधियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। परिषद के महासचिव साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संचालन में आयोजित इस समारोह में आयोजन समिति की ओर से डॉ प्रवीण खुराना, मनोज गोयल,अजय यादव,हेमंत सिंहल, संजय सहगल,आचार्य रामतीर्थ, तेजभान कुकरेजा, राजेश भुलक्कड़ मुकेश जांगड़ा,खूबराम धूपिया,अजय यादव,यतिन चारण ने विभिन्न प्रभार संभाले। इस अवसर पर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. रमेशचंद्र शर्मा, डॉ. राजकला देशवाल, राजेंद्र यादव आजाद, कैलाश करनावास,श्रीनिवास शास्त्री, सुधीर भार्गव, राजकुमार जलवा, अनिल कुमार, डॉ कर्णसिंह, डॉ जागीर नागर, डॉ रामौतार एकलव्य, प्रेमपाल अनपढ़, त्रिभुवन भटनागर के अलावा विश्वविद्यालय तथा केएलपी कॉलेज रेवाड़ी के पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग की विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

झज्जर व बेरी पहुंची स्वदेशी संकल्प यात्रा का जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत
झज्जर, 18 सितम्बर, अभीतक: स्वदेशी जागरण मंच की स्वदेशी संकल्प यात्रा बुधवार को बेरी व झज्जर पहुंची। यात्रा का बेरी, दुजाना व झज्जर में जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया और सभी स्थानों पर महिलाओं, विद्याथियों व पुरूषों को स्वदेशी का संकल्प दिलाया गया। बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचने पर यात्रा का नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र कादयान, प्राचार्या डॉ सुनीता देवी, गोपाल कलसन, जय भगवान जांगड़ा, गोरधन पूर्व सचिव गोशाला आदि ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा टीम में जिला संयोजक मनमोहन खंडेलवाल, भारतीय किसान संघ से संजय जाखड, जयेश जींद, विनय प्रांत मत्री एबीवीपी हरियाणा, दीपक सीसाय व अंकित पूर्णकालिक शामिल रहे। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक प्रांत संगठक कुलदीप पूनिया ने कहा कि स्वदेशी ही विकसित भारत का आधार है, उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में हम छोटी-बडी अनेक विदेशी वस्तुओं का उपयोग कर रहे हैं और इन विदेशी वस्तुओं को छोड़कर हम न केवल विदेशी कंपनियों को भारत से भगा सकते हैं बल्कि भारत को समृद्ध व आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कुलदीप पूनिया ने कहा कि जब हम स्वदेशी अपनाएंगे तो देश का पैसा देश में रहेगा और उद्यमिता को बढावा मिलेगा। जिससे लाखों-करोड़ों रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने स्वदेशी संकल्प यात्रा, स्वदेशी के महत्व व स्वदेशी अपनाना क्यों जरूरी है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। बेरी के बाद दुजाना के डॉक्टर धनखड हॉस्पिटल परिसर में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। जहां डॉ सुमित्रा धनखड़, सह जिला संचालक सुरेंद्र सिंह, पीतांबर बेरी, मनीष शर्मा पूर्व चेयरमैन, सीमा दहिया आदि ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। दुजाना के उपरांत यात्रा झज्जर नगर में पहुंची। झज्जर नगर में नया बस अड्डा, घौड़ चैक, शहिद भगत सिंह चैक, शहिद लेफ्टिनेंट रविंद्र छिकारा चैक, अंबेडकर चैक, राव तुलाराम चैक होते हुए झज्जर गुरुकुल में संपन्न हुई। झज्जर गुरुकुल में भी यात्रा का जोरदार स्वागत व सम्मान आचार्य योग विजयपाल योगार्थी के नेतृत्व में किया गया। यहां जगपाल फोगाट, केशव सिंघल, रघुवीर सैनी, नविंद्र कुमार, संजय जाखड़, डॉ नरेश कुमार, कृष्णदत्त जांगडा, गोपाल गोयल शोर वाले, देवेन्द्र सैन, नरेश छिक्कारा, कर्णकुमार आदि उपस्थित रहे।

बहादुरगढ़ में पौधारोपण एवं निःशुल्क कानूनी परामर्श शिविर
बहादुरगढ़, 18 सितम्बर, अभीतक: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा लीगल सेल बहादुरगढ़ द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क कानूनी परामर्श शिविर लगाया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विकास वाल्मीकि, लीगल सेल के जिला संयोजक श्री धीरज कौशिक एवं परिवेदना समिति के सदस्य श्री गौरव सैनी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर अधिवक्ता जितेंद्र दलाल, कार्तिक खंडेलवाल, संजीव पसारिजा, राजकुमार शर्मा, अमित राठी माजरी, योगेंद्र शर्मा, रविन छिल्लर (बार प्रधान), विक्रम छिल्लर (पूर्व बार सचिव), दीपक शर्मा, संजय फनन, नवीन शर्मा (ट्रिब्यूनल मेंटेनेंस मेंबर), सुनील मलिक, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में वकील साथी उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने आम जनता को निःशुल्क कानूनी परामर्श दिया और वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ फाउंडेशन (ट्रस्ट) का आधिकारिक फेसबुक पेज और लोगो आज चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं ट्रस्ट चेयरमैन श्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की वीर गाथाओं से जुड़ा कंटेंट व्यापक रूप से साझा करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में प्रथम चरण में सरकारी अधिकारीध्कर्मचारी, विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और इसके पश्चात आम उपभोक्ताओं तक इस योजना को विस्तारित किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर होंगे। उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि भवनों और सड़कों के निर्माण में किसी भी लापरवाही या खामी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रॉइंग या निविदा दस्तावेजों में जानबूझकर त्रुटियां छोड़कर कार्य आवंटित करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

सहकारिता, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने नारनौल में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 20 राज्य संरक्षित धरोहरों के 95 करोड़ से होने वाले जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के धरोहर संरक्षण संकल्प को हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सिद्धि तक पहुंचाएगा।

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में नहरों का प्रबंधन बेहतर बनाया जा रहा है ताकि हेड से टेल तक पानी का कुशल वितरण सुनिश्चित हो। किसानों की मांग पर नहरों का नियंत्रण मूल डिवीजनों को पुनः सौंपा गया है क्योंकि विभाजित नियंत्रण के कारण पानी की सही आपूर्ति नहीं हो रही थी।

हरियाणा सरकार ने छोटे करदाताओं के लिए “वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2025” लागू की है, जिसके तहत वैट, सीएसटी सहित 7 अधिनियमों के बकाया कर का निपटान किया जा सकेगा। प्रदेश सरकार ने अपील की है कि करदाता निर्धारित समय अवधि से पूर्व अपने बकाया कर का भुगतान कर इस अवसर का लाभ उठाएं।
योजना की अंतिम तिथि: 27 सितंबर 2025

देश का अन्न भंडार, हरियाणा है तैयार!
हरियाणा का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल मात्र 44.21 लाख हेक्टेयर है, जो देश के भू-भाग का केवल 1.4 प्रतिशत है। इसके बावजूद राज्य देश के खाद्यान्न उत्पादन में 15 प्रतिशत से अधिक योगदान करता है। 2014-15 में जहाँ खाद्यान्न उत्पादन 153.54 लाख टन था, वहीं 2023-24 में यह बढ़कर 208.80 लाख टन हो गया। यह सफलता किसानों की कड़ी मेहनत और आधुनिक तकनीकों के प्रभावी उपयोग का परिणाम है।

डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2025-26 के लिए हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
आवेदन की अंतिम तिथिरू 31 जनवरी, 2026
आवेदन वेबसाइट
https://saralharyana.gov.in/ पात्र छात्र सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं।

एमिनेंट पर्सन जनहित में अच्छा कार्य करें और शिकायतकर्ता को उचित न्याय दिलाने में सहभागी बनें।’
सीएम विंडो की सशक्त निगरानी और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश की नायाब सरकार द्वारा प्रदेश में एमिनेंट पर्सन नियुक्त किए गए हैं।
आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों के समाधान में एमिनेंट पर्सन की अहम भूमिका होती है। आप सभी जनहित में अच्छा कार्य करें और शिकायतकर्ताओं को उचित न्याय दिलाने में सहभागी बनें।
प्रदेश की नायब सरकार के निर्देशानुसार, सीएम विंडो पर जब भी कोई शिकायत आती है तो संबंधित विभाग को उसके निपटान के लिए एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य है।
शिकायतकर्ता की संतुष्टि होने के बाद ही एमिनेंट पर्सन शिकायत के निपटान के लिए अपनी सहमति देंगे। एमिनेंट पर्सन के हस्ताक्षर के बिना सीएम विंडो की शिकायत का समाधान अधूरा माना जाएगा।


कृषि मशीनरी पर जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान करेंगे बैठक’
शिवराज सिंह के साथ बैठक में ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रीकरण से जुड़े सभी संगठनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल’
’जीएसटी दरों में कमी का किसानों तक पूरा लाभ पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए शिवराज सिंह की पहल पर होगी महत्वपूर्ण बैठक’

नई दिल्ली, 18 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में कल 19 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रीकरण संघ, कृषि मशीनरी निर्माता संघ, अखिल भारतीय कम्बाइन हार्वेस्टर निर्माता संघ तथा पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया सहित अन्य संबंधित संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह की पहल पर आयोजित इस बैठक का उद्देश्य कृषि मशीनरी एवं उपकरणों पर हाल ही में घोषित जीएसटी दरों में कमी (12-18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत ) के निर्णय पर चर्चा करना, किसानों तक इसके लाभों का व्यापक प्रसार सुनिश्चित करना और सुधार उपायों के सुचारू क्रियान्वयन की रणनीति बनाना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा जीएसटी में कमी से ट्रैक्टर व अन्य मशीनरी की कीमतें किसानों के लिए 7 से 13 प्रतिशत तक घटेंगी, वहीं सब्सिडी योजनाओं व घटे कराधान का दोहरा लाभ किसानों को मिलेगा और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत स्वदेशी कृषि मशीनरी निर्माताओं को भी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी।

हरियाणा सरकार ने छोटे करदाताओं के लिए “वन टाइम सेटलमेंट स्कीम 2025 लागू की है, जिसके तहत वैट, सीएसटी सहित 7 अधिनियमों के बकाया कर का निपटान किया जा सकेगा।’
प्रदेश सरकार ने अपील की है कि करदाता निर्धारित समय अवधि से पूर्व अपने बकाया कर का भुगतान कर इस अवसर का लाभ उठाएं।’
योजना की अंतिम तिथिरू 27 सितंबर 2025’

प्रथम चरण में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे – ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर होंगें, तथा सोसायटीज में भी प्रत्येक व्यक्ति को स्मार्ट मीटर देने के संबंध में किया जा रहा है विचार – अनिल विज’
बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे – विज’
बिजली बिल बकाया वसूली के संबंध में जल्द ही अधिकारियों की होगी बैठक- विज’
गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने की योजना पर कार्य जारी, पायलट आधार होगी शुरू- विज’

चंडीगढ़, 18 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि प्रथम चरण में सरकारी अधिकारीध्कर्मचारी, विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और इसके पश्चात आम उपभोक्ताओं तक इस योजना को विस्तारित किया जाएगा। श्री विज ने कहा कि जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टेंडर होंगें। इसके अलावा, सोसायटीज में भी प्रत्येक व्यक्ति को स्मार्ट मीटर देने के संबंध में विचार चल रहा है। आज चण्डीढ में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि उपभोक्ताओं को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। “जिस तरह हर व्यक्ति प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल का उपयोग करता है, उसी तरह बिजली मीटर में भी उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुन सकेंगे”।
बिजली बिल बकाया वसूली के संबंध में जल्द ही अधिकारियों की होगी बैठक- विज’
उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली डिफॉल्टर उपभोक्ताओं पर लगभग 7500 करोड़ की बकाया राशि है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंताओं एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि बकाया राशि की शीघ्र वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि “मैंने उस समय ही कहा था कि तीन माह के भीतर वसूली की प्रगति पर समीक्षा बैठक की जाएगी और बहुत जल्द इस विषय पर विस्तृत बैठक आयोजित कर अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी। श्री विज ने बताया कि बिजली बकाया से जुड़े कई मामले न्यायालयों में भी लंबित हैं और इन पर तेजी से कार्रवाई के लिए विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। सरकारी भवनों और संस्थानों में बकाया राशि के सवाल पर उन्होंने कहा कि “सरकारी व अन्य सभी भवनों में बिजली की बकाया राशि की वसूली सख्ती से की जाएगी और भुगतान में आना-कानी होने पर कानून अनुसार कार्रवाई होगी।
’गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने की योजना पर कार्य जारी- विज’
श्री विज ने जानकारी देते हुए कहा कि गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और इसे पायलट आधार पर शुरू किया जाएगा। हाल ही में उत्तर भारत के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में उन्होंने यह सुझाव रखा था, जिसे सभी मंत्रियों और अधिकारियों ने सराहा था। उन्होंने कहा कि “यदि प्रत्येक गांव के लोड की गणना कर उतनी क्षमता का सोलर पावर हाउस स्थापित कर दिया जाए तो गांव आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रदेश बिजली के क्षेत्र में सरप्लस हो सकेगा। इससे बिजली सस्ती भी उपलब्ध होगी क्योंकि सौर ऊर्जा की लागत कम है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अंबाला की एक पंचायत ने पहले ही अपनी भूमि पर सोलर पावर हाउस लगाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही इस संबंध में ठोस योजना लाएगी।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एक्स हैंडल (पूर्व में टवीटर) से मिनिस्टर शब्द हटाने के बारे में चल रही चर्चा के बारे में कहा-‘‘यह बेमतलब की चर्चा है’
’मैं चाहता हूं कि मेरे कंटेंट से ही मेरे फोलोवर्स बनें’’- अनिल विज’
मैं कोई भी टैग लगाए बगैर ही अपना एकाउंट चलाना चाहता हूं’’ – विज’

चण्डीगढ, 18 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने एक्स हैंडल (पूर्व में टवीटर) से मिनिस्टर शब्द हटाने के बारे में चल रही चर्चा के बारे में कहा कि ‘‘यह बेमतलब की चर्चा है और मैं चाहता हूं कि मेरे कंटेंट से ही मेरे फोलोवर्स बनें। इसलिए मैं कोई भी टैग लगाए बगैर ही अपना एकाउंट चलाना चाहता हूं’’। आज चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘मैं टवीटर व फेसबुक पर काफी समय से हूं और जब मैं कुछ भी नहीं था और तब भी मेरे फोलोवर्स थे। यदि कोई अनिल विज का फोलोवर्स बनना चाहें तो अनिल विज के नाम से बनें’’। अन्य सोशल मीडिया से मिनिस्टर शब्द हाटने के बारे में श्री विज ने कहा कि हां, मैंने कुछ सोशल मीडिया से हटा दिया है और अन्य से भी हटाउंगा।

दुखद समाचार
बड़े दुख ही हृदय के साथ सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व महेंद्रगढ़ जिला के प्रभारी श्री शंकर धुपड़ की माता जी श्रीमती सावित्री देवी जी का आकस्मिक निधन आज शाम हो गया जिनका दाह संस्कार कल सुबह 10ः00 बजे हलवास गेट मुक्तिधाम में किया जाएगा।

जीएसटी इंस्पेक्टर आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
गुरूग्राम, 18 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने जीएसटी इंस्पेक्टर आरोपी भारत भूषण मदान को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जीएसटी भवन, सैक्टर-32 गुरूग्राम के सामने पार्किग से हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी माता के नाम से कम्पनी संलबीमम ेजनकपव रजिस्ट्रर्ड करवाई है और इस laychee studio dios कंपनी के नाम जीएसटी नम्बर लेने के लिये जीएसटी कार्यालय गुरूग्राम में अप्लाई किया है। इस संबंध में वह निरीक्षक भारत भूषण मिला था। आरोपी निरीक्षक भारत भूषण ने उसकी माता के नाम उपरोक्त कम्पनी के जीएसटी नम्बर की फाईल को अनुमोदित करने के बदले आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *