







एल. ए. स्कूल में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियरों के द्वारा एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: एल. ए. सी. सै. स्कूल झज्जर में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियरों के द्वारा एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झज्जर एसीपी अखिल कुमार शामिल हुए। उनके साथ ट्रेफिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार मौजूद रहे। उन्होंने बच्चोँ को यातायात नियमों व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छ्ता को अपनाने के लिए बच्चोँ को प्रेरित किया। साथ ही स्कूल के बच्चोँ ने वॉलिंटियर बनकर देश के सच्चे सेवक बनने का संकल्प लिया नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाकर, जीवन में स्वच्छ्ता को अपनाने की प्रतिज्ञा ली। एल. ए. स्कूल की एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। यह कार्यक्रम एनएसएस यूनिट व एनएसएस ड्रस्टिक कोर्डिनेटर अनिल ढुल की दिशा निर्देश में आयोजित हुआ। स्कूल प्राचार्या ने बताया की स्कूल के सभी एनएसएस वालंटियर को तीन वर्ग में विभाजित कर के तीनों वर्गो में अलग- अलग एक्टिवीटी आयोजित करवाई गईं जिसमें नशा मुक्ति अभियान, स्कूल प्रांगण व खेल मैदान की साफ सफाई करवाई गईं। स्कूल मैंनेजर के.एम. डागर ने बताया की आज वॉलिंटियरों ने अभियान के तहत एल.ए.स्कूल से इस अभियान की शुरुआत की। जिसमें वॉलिंटियरो ने स्कूल प्रांगण को स्वच्छ कर आम जन मानस को स्वछता का संदेश दिया। कार्यक्रम संचालन में म्यूजिक टीचर जितेंद्र व डीपीई अमित लोहचब ने अहम भूमिका निभाई। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने एसीपी अखिल कुमार व इंस्पेक्टर सतीश कुमार का फूल मलाओं से स्वागत किया व अपने हाथों से हरि झंडी दिखाकर नशा मुक्त अभियान व स्वच्छ्ता अभियान को आगे बढ़ाया। बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं। स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत ने कार्यक्रमों में मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।




संस्कारम स्कूल में NSS दिवस पर NCC कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस के उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक विशेष परिपत्र के निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया गया। इस अवसर पर, स्कूल के एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग लेकर सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। उन्होंने न केवल स्कूल परिसर को स्वच्छ बनाया, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाया। छात्रों ने रैली निकाली और नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने श्स्वच्छता ही सेवाश् के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। यह अभियान विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि इसने छैै दिवस के उद्देश्यों, जैसे कि सामुदायिक सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी, को उजागर किया। हालांकि, इस अभियान में छब्ब् के छात्रों की भागीदारी ने दोनों संगठनों (छैै और छब्ब्) के बीच सहयोग और तालमेल को दर्शाया। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती सुष्मिता के कुशल नेतृत्व में हुआ। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ महिपाल ने भी छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में समझाया। इस पहल से छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा की भावना का विकास हुआ, जो भविष्य में उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करेगा।





अग्रोहा धाम में 07 अक्टूबर को लगेगा ऐतिहासिक, विशाल और भव्य राष्ट्रीय मेला
इस मेले में पूरे देश से उमडेगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने दी जानकारी
यह मेला एक धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि समाज की एकता,
सेवा और सांस्कृतिक धरोहर का महापर्व भी – राजकुमार गोयल
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: आगामी 07 अक्टूबर को अग्रोहा धाम अग्रोहा में एक ऐतिहासिक, विशाल और भव्य राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में हरियाणा व आस पास के राज्यों के साथ साथ पूरे देश से लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडेगी। यह वक्तव्य अग्रोहा धाम अग्रोहा के प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने दिया। गोयल ने बताया कि यह मेला एक धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि समाज की एकता, सेवा और सांस्कृतिक धरोहर का महापर्व भी है। मेले में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सभी जातियों और सभी धर्मों के लोग बढ चढ कर भाग लेंगे। गोयल ने बताया कि इस राष्ट्रीय मेले में महाब्रहमऋषि श्री कुमार स्वामी जी, देश के जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय नेता व जी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा इत्यादि हस्तियां समारोह की शोभा होगी। यह राष्ट्रीय मेला अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है। गोयल ने बताया कि इस दिन 07 अक्टूबर को सुबह शक्ति सरोवर स्नान, भव्य कलश यात्रा, छप्पन भोग का कार्यक्रम रहेगा। इसी दिन दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उसके बाद ध्वजारोहण के साथ विशाल सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे जो समाज हित और राष्ट्र हित को लेकर गहन मंथन करेंगे। मेले में समाज हित में कार्य करने वाली देश प्रदेश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाऐगा। गोयल ने कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जो करोड़ो देश वासियों की आस्था का केन्द्र है। हजारों श्रद्धालु हर रोज यहां पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। हर साल शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में इस धाम में ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमें सभी जातियों और धर्मों के लाखों लोग भाग लेते है। इस कड़ी में इस बार 07 अक्टूबर को इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन होने जा रहा है। गोयल ने आह्वान किया कि इस तरह के मेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। गोयल ने कहा कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज की एकता, सेवा और सांस्कृतिक धरोहर का महापर्व भी है। यहाँ आने वाले श्रद्धालु महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों एकता, परोपकार और सहयोग को आत्मसात करते हैं। गोयल ने अग्रोहा धाम में हर वर्ष लगने वाला यह मेला हमें युवा पीढ़ी को संस्कृति से परिचित कराने और समाज सेवा की प्रेरणा देने का अवसर देता है। यह केवल अग्रवाल समाज का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश की सांझी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। गोयल ने देश के समस्त श्रद्धालुओं से परिवार सहित इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। गोयल ने कहा कि आइए हम सब मिलकर धर्म, संस्कृति और समाज की इस महान परंपरा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ और 42वें वार्षिक मेले को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेलपा की युवा संसद में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान
दादरी तोये स्कूल ने दूसरा व लोहारी स्कूल की टीम रही तीसरे स्थान पर
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पेलपा में युवा संसद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संसदीय कार्यप्रणाली का जीवंत अनुकरण करते हुए विभिन्न समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों की आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति, सटीक तर्क और उत्कृष्ट संवाद कौशल ने निर्णायकों एवं दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। झज्जर ब्लॉक की इस प्रतियोगिता में रावमावि, पेलपा को पहला, रावमावि दादरी तोये को दूसरा व रावमावि लोहारी को तीसरा स्थान मिला। इस आयोजन में विशेष भूमिकाएँ निभाने वाले विद्यार्थियों में भूपेंद्र (कक्षा 12वीं) ने अध्यक्ष, खुशी (कक्षा 12वीं) ने प्रधानमंत्री, राधिका (कक्षा 11वीं) ने गृह मंत्री तथा गरिमा व कीर्ति (कक्षा 9वीं) ने विपक्ष नेता की भूमिका निभाई। इन विद्यार्थियों की प्रस्तुति विशेष रूप से सराहनीय रही और इन्होंने पूरे सत्र को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम की तैयारी में राजनीति विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप धनखड़ और इतिहास प्रवक्ता श्रीमती पूजा का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. कृष्णा कुमारी सांगवान ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान किया।
कार्यक्रम का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों
श्री राजीव देसवाल (क्प्म्ज् मछरौली), श्री सुरेन्द्र छिक्कारा एवं श्री बृजेश पुनिया द्वारा किया गया। निर्णायकों ने छात्रों की प्रस्तुति को अत्यंत सराहनीय बताते हुए विद्यालय को ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्रदान किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास और संवाद कौशल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है। प्रधानाचार्या डा. कृष्णा कुमारी सांगवान ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी निरंतर अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक समझ और आत्मविश्वास विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।







बाढ़ से जिसका भी नुकसान हुआ है हर उस व्यक्ति को मिले मुआवजा, एक भी व्यक्ति न छूटे
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंजूरशुदा छुछकवास, सुबाना, मातन, छारा नॉर्थ और बरहाई बाईपास के काम पर मांगा जवाब, समय से काम पूरा करने की दी हिदायत
11 साल में झज्जर जिले को विकास की कोई एक भी परियोजना नहीं, मिली न तो जिले में कोई विकास कार्य हुआ – दीपेन्द्र हुड्डा
इसके विपरीत बीजेपी सरकार इंटरनेशनल हवाई अड्डा, रेल कोच फैक्ट्री, एम्स से सारे संस्थान हरियाणा से बाहर उठा ले गई और हरियाणा की कमजोर सरकार टुकुर टुकुर देखती रही – दीपेन्द्र हुड्डा
कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में पंजाब से दोगुना मुआवजा मिलता था, बीजेपी राज में हालात उलटे हुए – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में विभागवार की गयी योजनाओं की समीक्षा
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज झज्जर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति श्क्प्ैभ्।श् की बैठक की अध्यक्षता कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जलनिकासी की स्थिति, फसलों की विशेष गिरदावरी, किसानों को मुआवजा वितरण, घर, दुकान, ट्यूबवेल, बोरवेल, पशुधन के नुकसान के सर्वे पर अधिकारियों से चर्चा की व कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को फसल खराबे का कम से कम 70 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, साथ ही घर, दुकान, ट्यूबवेल, बोरवेल आदि के नुकसान को भी सर्वे में शामिल किया जाए। बाढ़ से जिसका भी नुकसान हुआ है हर किसान को, हर नागरिक को मुआवजा मिले। जिले में कोई ऐसा न बचे जिसको नुकसान हुआ हो और मुआवजा न मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा के किसानों को पंजाब से दोगुना मुआवजा मिलता था दृ यह राशि पंजाब में 5,000 और हरियाणा 10,000 प्रति एकड़ थी, जो देश में सबसे ज्यादा थी। इतना ही नहीं, कांग्रेस सरकार के समय ट्यूबवेल, बोरवेल, पशुओं के नुकसान का भी मुआवजा दिया जाता था। आज 11 साल बाद भाजपा राज में हालात उलटे हैं और पंजाब में हरियाणा से दोगुना मुआवजा मिल रहा है। पंजाब न्यूनतम 20,000 दे रहा और हरियाणा की भाजपा सरकार सिर्फ 7,000, जबकि हरियाणा में पंजाब से दोगुना मुआवजा होना चाहिए था, लेकिन अभी तक कोई स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि 11 साल में झज्जर जिले को विकास के कोई एक भी परियोजना नहीं मिली न तो जिले में कोई विकास कार्य हुआ। इसके विपरीत भारत सरकार इंटरनेशनल हवाई अड्डा, रेल कोच फैक्ट्री, एम्स से सारे संस्थान हरियाणा से बाहर उठा ले गई और हरियाणा की कमजोर सरकार टुकुर टुकुर देखती रही। जिले के लिए विकास की नयी परियोजना लाना तो दूर, जो मौजूदा बुनियादी संरचनाएं हैं उनका रख-रखाव भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि बैठक में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अफसरों ने गुहार करी कि बाढ़सा एम्स के आस-पास की सड़कें टूटी पड़ी हैं, पानी की व्यवस्था नहीं है। इसी प्रकार बाढ़सा एम्स परियोजना में मंजूरशुदा 10 अन्य संस्थानों के काम पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। छुछुकवास, सुबाना, बराही, मातन का बाईपास हमने मंजूर कराया उनपर कोई काम नहीं हुआ न ही मीटिंग में कोई ठोस जवाब मिला। उन्होंने अधिकारियों के सामने मंजूरशुदा छुछकवास, सुबाना, मातन, छारा नॉर्थ और बरहाई बाईपास के काम की सुस्त चाल पर सख्त नाराजगी जताते हुए तय समय पर काम पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राकृतिक नहीं प्रशासनिक आपदा से जूझ रहा है। प्रशासन ने समय से सही कदम नहीं उठाये। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव से होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर दवाइयों का छिड़काव कराया जाए साथ ही लोक निर्माण विभाग टूटी सड़कों की मरम्मत करवाए। उन्होंने कहा कि जलनिकासी के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक डॉ. रघुवीर कादियान, विधायक गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक राजेश जून, जिलाध्यक्ष संजय यादव, सुभाष गुज्जर, जिला पार्षद अमित भोलू, रमेश वाल्मीकि, पार्षद फोर्ड माजरा, पार्षद मामन, डॉ. विजय कुमार, किसान यूनियन के प्रधान राजेश, नरेश धौर, करमबीर मेहराणा, गोपी माजरा, सुरेन्द्र ठेकेदार, पूर्व सरपंच कुलदीप, सरपंच मंजीत, धरम सिंह रनखंडा, चंद्रभान जाखड़ समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रोहतक लोकसभा क्षेत्र सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिशा समिति बैठक की अध्यक्षता की
केंद्र सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित समस्त योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की गई। सासंद ने निर्धारित एजेंडा के अनुसार सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक रघुवीर सिंह कादियान, विधायक गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक राजेश जून मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मनरेगा, पीएम कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील योजना, पीएम ग्राम ज्योति योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, रेलवे, नेशनल हाइवे व अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। लघु सचिवालय पहुंचने पर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत किया। इस अवसर पर एसीपी लोगेश कुमार, एडीसी जगनिवास, एसडीएम अंकित कुमार चैकसे,जिला परिषद के सीईओ मनीष फोगाट, जिला नगर आयुक्त डॉ सुशील, नगराधीश नमिता कुमारी, एसडीएम नसीब कुमार, एसडीएम रेणुका नांदल, नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी, सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।




फुटवियर सेक्टर के नवाचार के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी संपन्न
वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम-कम-प्रदर्शनी में 150 एमएसएमई इकाइयों ने किया सहभागिता
52 स्टॉल और तकनीकी सत्र बने बहादुरगढ़ प्रदर्शनी का आकर्षण
बहादुरगढ़, 19 सितम्बर, अभीतक: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के विकास कार्यालय करनाल द्वारा बहादुरगढ़ स्थित फुटवियर डेवलपमेंट सर्विसेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम-कम-प्रदर्शनी शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल द्वारा किया गया। एमएसएमई विकास कार्यालय के अपर विकास आयुक्त संजीव चावला ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य फुटवियर सेक्टर से जुड़ी इकाइयों को सरकारी खरीद नीति के अंतर्गत लाभ दिलाना, नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना तथा एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। बीएफडीएस के चेयरमैन आर.के. गुप्ता ने एमएसएमई क्षेत्र की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। दूसरे दिन शुक्रवार को प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डॉ टी रजनीश ने शिरकत की। तकनीकी सत्रों में सीएसआईआर से आए एक्सपर्ट डॉ. एस. माथिवनन, डीजीक्यूए के वैज्ञानिक राहुल आर्य, एफडीडीआई सरिता दूहन, सीएलई अरविंद दत्ता, जीईएम से तुषार अग्रवाल और डिजिटल द्रोणाचार्य आकाश शर्मा सहित कई विशेषज्ञों ने गैर-चमड़ा फुटवियर क्षेत्र में नवीनतम नवाचार, वेंडर रजिस्ट्रेशन, निर्यात अवसर, गुणवत्ता मानक, व्यवसाय विकास, और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषयों पर जानकारी दी।
प्रदर्शनी में लगे 52 स्टॉल, देश भर की एमएसएमई इकाइयों ने लिया हिस्सा
प्रदर्शनी में कुल 52 स्टॉल लगाए गए थे और तकनीकी सत्रों में लगभग 150 एमएसएमई इकाइयों ने भाग लिया। इनमें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चेन्नई से प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के समापन पर बीएफडीएस बहादुरगढ़ के डायरेक्टर (टेक्निकल) सुभाष जग्गा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीएम कार्यालय द्वारा समाधान शिविर की हुई साप्ताहिक समीक्षा, डीसी ने प्रस्तुत की स्टेटस रिपोर्ट
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिले में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा की गई। इस दौरान डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शिविरों में प्राप्त शिकायतों, उनके निस्तारण और वर्तमान स्थिति से संबंधित विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के दिशा-निर्देशानुसार समाधान शिविरों के माध्यम से जिला प्रशासन सीधे जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है। शिविरों में अब तक बड़ी संख्या में शिकायतें और आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकांश का निवारण कर दिया गया है। शेष लंबित मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को भेजकर निश्चित समयावधि में हल करवाने की कार्रवाई की जा रही है। जिले में 5005 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं जिनमें से केवल 378 लंबित हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है। सीएम कार्यालय ने जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाधान शिविर जनसुनवाई और सुशासन की एक मजबूत कड़ी साबित हो रहे हैं। इनसे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आमजन को राहत मिल रही है और शासन-प्रशासन पर उनका विश्वास बढ़ा है। डीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में शिविरों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
यूपीएस को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: कोषागार व लेखा विभाग से जुड़े डीडीओ के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें एनएसडीएल व सीआरए पर कर्मचारियों को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया बताई गई। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2025 से यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे 1 जनवरी 2006 या उसके बाद नियुक्त 2 लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर कर्मचारी को अंतिम 12 माह के औसत मूल वेतन का 50ः पेंशन, 10 या अधिक वर्ष की सेवा पर न्यूनतम 10 हजार रुपये मासिक पेंशन तथा पेंशनभोगी की मृत्यु पर परिवार को पेंशन का 60ः मिलेगा।




जिन किसानों को पात्रता पत्र जारी वे किसान 25 सितम्बर तक खरीदें मशीनें
पात्रता पत्र ना मिले हो तो कृषि अभियंता कार्यालय में जमा कराए दस्तावेज, अन्यथा कैंसिल होगा आवेदन
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिला के किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और पराली प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों का उपयोग कर वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग दें। सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसानों द्वारा विभागीय पोर्टल (ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद) पर 20 अगस्त तक आवेदन किए गए थे। विभागीय दिशा-निर्देशानुसार चयनित किसानों के दस्तावेजों की जांच उपमंडल स्तरीय समिति द्वारा 4 सितम्बर को की गई तथा पात्र किसानों को अनुदान पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। जिन किसानों को पात्रता पत्र जारी नहीं हुआ है, वे किसान अपने दस्तावेज 24 सितम्बर तक कार्यालय उप कृषि अभियंता, झज्जर में जमा करवाएं। अन्यथा उनका चयन स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों को पात्रता पत्र जारी हो चुके हैं, वे किसान 25 सितम्बर तक अपनी मशीन खरीद लें तथा भुगतान की राशि (चेकध्आरटीजीएसध्ऑनलाइन माध्यम) का प्रमाण, डीलर द्वारा जारी बिल, ई-वे बिल एवं लोकेशन सहित मशीन का फोटो 30 सितम्बर तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें एवं कार्यालय में भी जमा करवाएं। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन तहत ड्रा के माध्यम से सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपरध्श्रेडरध्मल्चर, श्रबमास्टरध्रोटरी स्लैशर, हाईड्रोलिक रिवर्सिबल एम.बी. प्लाउ, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, बेलिंग मशीन (बेलर व स्ट्रॉ रैक), स्वचालित व ट्रैक्टर चालित क्राप रीपर, रीक्टर बाइंडर (3 व 4 पहिए), ट्रैक्टर चालित लोडर व टेडर मशीन निकाली गई थी।


स्वच्छता अभियान में एनएसएस स्वयंसेवक की सक्रिय भागीदार- डीसी
मॉडल संस्कृति स्कूल में चलाया सफाई अभियान
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान पूरी सक्रियता के साथ चलाया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डीईओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर के एनएसएस स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला संयोजक अनिल ढुल के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के स्वयंसेवक सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला कर जनता में न केवल स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं बल्कि स्वच्छता अपना कर स्वस्थ रहने को भी बता जरूरी बता रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर को बहादुरगढ़ के मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्वयंसेवको ने रेलवे रोड साफ किया पीएम श्री जिस परनाला ने नाहरा-नाहरी रोड साफ किया व पीएम श्री जीजीएसएस बहादुरगढ़ ने राव तुलना राम पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी प्रकार 19 सितंबर को बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मंदिर पर और छुछकवास मार्ग पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी की स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। पूरे पखवाड़े के दौरान अलग-अलग स्कूलों के स्वयंसेवको को सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता करने के लिए अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। ताकि लोग इसका अनुसरण करें और स्वस्थ रहे।
स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाते हुए एनएसएस स्वयंसेवक।




समाधान शिविर के माध्यम से हो रहा शिकायतों का त्वरित निदान-डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने की जन संवाद और समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की शिकायतों का त्वरित निदान सुनिश्चित कर रही है, ऐसे में समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करते हुए अपडेट रिपोर्ट समाधान प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपलोड करें। सभी विभागाध्यक्ष किसी भी शिकायत को लंबित न रखते हुए तुरंत समाधान करवाएं। डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान प्रकोष्ठ व जनसंवाद की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक से पहले हरियाणा सरकार में आयुक्त एवं सचिव डॉ.अमित कुमार अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्त के साथ जिलेवार समीक्षा की। डीसी मीणा ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और इनका समयबद्ध निपटान करें। हर रोज अपना पोर्टल जरूर चेक करें और निर्धारित समय पर एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए सभी विभागाध्यक्ष गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा शिकायतें पंचायत विभाग की है, उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करते हुए एटीआर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग की 60 दिन से पुरानी शिकायतें लंबित हैं उनका शीघ्र समाधान किया जाए। डीसी ने कहा कि जनसंवाद पोर्टल को भी निरंतर देखा जाए तथा पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान हो। डीसी ने अधिकारियों को कहा कि समस्याओं का समाधान करके आमजन का जीवन सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिकायतों का रिव्यू करें। किसी प्रकार से भी औपचारिकता न हो, स्वयं संज्ञान लेकर उस समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि गांवों में रास्ते, जोहड़ व सरकारी जमीनों पर कब्जा है तो उसका संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से कब्जा हटवाया जाए। बैठक में एडीसी राहुल मोदी, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सामुदायिक मध्यस्थता के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन गांव पहाड़ीपुर में
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के दिशा निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल के कुशल मार्गदर्शन में सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र गांव छुछकवास के ग्राम सचिवालय में खोला गया है। सचिव एवं सीजेएम श्री विशाल ने बताया कि न्यायालयों पर बढ़ रहे मुकदमों के भार को मध्य नजर रखते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन मुकदमों एवं दरखास्तों में मध्यस्थता के द्वारा विवाद समाप्त होने की संभावना है उन मुकदमों एवं दरखास्तों को सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के समक्ष रखा जाएगा। सीजेएम विशाल ने बताया कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र कौन से केसों की मध्यस्ता की जा सकती हैं इसके लिए एक कैंपेन चलाईं गई है जो गांव गांव जाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी देगे । प्रशिक्षित मध्यस्थ श्री कर्मजीत छिल्लर, संदीप जांगड़ा ,सरोज देवी की नियुक्ति की गई है। यह सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ जिला झज्जर में होने वाले लघु विवादों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति के द्वारा भाईचारा कायम रखते हुए विवादों का निपटान किया जाएगा। सीजेएम विशाल ने लोगों से अपील की है कि सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। अन्य समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र भी दे सकते है। निम्नलिखित नंबरों पर अपनी समस्या बताकर सुझाव ले सकते हैं।





निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान- एसडीएम
एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने धारूहेड़ा में विकास कार्यों व लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार ने शुक्रवार को धारूहेड़ा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुरेश कुमार ने नगर पालिका धारूहेड़ा कार्यालय के नजदीक पार्क में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चल रहे विकास कार्यों को तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न रहे। इसके लिए संबंधित अधिकारी निगरानी रखें। एसडीएम ने धारूहेड़ा में चलाई जा रही लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों से बातचीत की तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने लाइब्रेरी में बच्चों के बैठने सहित सभी आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त एसडीएम ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के अलावा विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तक भी लाइब्रेरी में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में पुस्तकों व प्रतिदिन आने वाले बच्चों की भी जानकारी ली।



म्हारा रेवाड़ी- स्वच्छ रेवाड़ी
स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली-डीसी
रेवाड़ी को स्वच्छ बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक: म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के तहत सफाई क्रांति का जिला में सूत्रपात हो रहा है। डीसी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में 11 सप्ताह तक चलने वाले विशेष शहरी स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर जोर देते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संगठन, विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारियों और नागरिकों की सहभागिता के साथ शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई कर रेवाड़ी को स्वच्छ बनाया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जन जागरूकता लाते हुए स्वच्छता अभियान को एक मुहिम नहीं बल्कि अपने जीवन शैली में शामिल करना है। उन्होंने बताया कि शहर स्वच्छता अभियान के तहत म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी की मुहिम में शहरी क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। रेवाड़ी के नगर परिषद, बावल व धारूहेड़ा नगर पालिका क्षेत्रों के बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह और कचरा प्लांट में निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गलियों व कॉलोनियों में जहां भी गंदगी देखने को मिलती है वहीं नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारी टीम के साथ गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सफाई करवाना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि शहर को साफ व सुंदर बनाया जा सके।
शहरी निकाय जागरूकता के साथ एक्टिव मोड़ में
नगर परिषद रेवाड़ी कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने बताया कि विशेष शहरी स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण व पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के 26 चालान किए गए। साथ ही शहर की सडकों व खम्भों पर लग रहे लगभग 500 होर्डिंग्स को भी टीम द्वारा हटाया गया। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा शहर में लोगों को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा स्वच्छता की मुहिम में शहर को सुंदर बनाने के लिए अनेक जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शहर में सभी स्थानों पर सफाई अभियान चला कर सफाई करवाई जा रही है तथा वहां लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता करते हुए शपथ भी दिलवाई जा रही है।
स्वच्छता का दे रहे हैं सन्देश – डीएमसी
डीएमसी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों में निरंतर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देते हुए बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए चालान भी किए जा रहे हैं साथ ही सडकों से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर 8572827322 भी जारी किया है।







राष्ट्रीय पोषण माह: सेवा पर्व एवं पोषण के तहत पिता द्वारा लिया गया संकल्प
परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर रखा जाएगा विशेष ध्यान
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 16 अक्टूबर तक मनाए जा रहे आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत लोगों को जागरूक करते हुए संतुलित आहार, बचपन की देखभाल, शिक्षा और स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा दिया जा रहा। रेवाड़ी जिला में डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में पोषण माह के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि सेवा पर्व एवं पोषण के तहत शुक्रवार को जिला की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित की गई और पोषण पर पिता द्वारा संकल्प लिया गया कि वे अपने परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान रखेंगे, अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा पुरुषों की संतुलित आहार पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी ने बढ़ चढकर भाग लिया। अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने कहा कि पोषण माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए जिला की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार थीम पर महिलाओं और बच्चों को मोटापे का समाधान, चीनी, नमक और तेल का सेवन कम करने, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व छह वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि विभाग एक समय पर एक भोजन के सिद्धांत पर कार्य करते हुए जिले के सभी बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के माध्यम से बच्चों के भविष्य को पोषित कर रहा है।




सेवा पखवाड़ा: पखवाड़े के तहत जिला में आयोजित हो रही विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियां
सफाई के साथ-साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया जा रहा संदेश
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक: जिला में दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सभी विभागों की ओर से स्वच्छता पर फोकस रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान सभी विभागों की ओर से शेड्यूल भी तैयार किया हुआ है। शुक्रवार को हैफेड रेवाड़ी द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए परिसर में सफाई की गई साथ ही पौधारोपण भी किया गया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत जिला की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर साफ-सफाई के जरिए लोगों को स्वच्छता अपनाने की अपील की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने केन्द्रों व आस-पास साफ सफाई की गई। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया गया। साथ ही लगाए गए पौधे के पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया। श्रम विभाग के सहायक निदेशक दिनेश यादव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत विभाग द्वारा जिला के लेबर चैराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विभाग द्वारा 20 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालयों में सफाई व सौन्दर्यकरण का कार्य किया जाएगा, 21 सितंबर को पौधारोपण, 22 सितंबर को औद्योगिक क्षेत्र, निर्माणाधीन साइट आदि स्थानों पर वर्करों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर तथा 23 सितंबर को ईएसआईसी द्वारा जिला मुख्यालय पर मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को औद्योगिक सुरक्षा जागरूकता कैम्प, 29 सितंबर को लेबर कॉलोनियों, लेबर चैराहों पर श्रमिक कानून के बारे में जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी, 30 सितंबर को बाल श्रम निषेध जागरूकता कार्यक्रम, एक अक्टूबर को शिकायतों के समाधान के लिए विशेष कैंप तथा 2 अक्टूबर को नशा व सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूकता रैली निकाली जाएगी।





25 सितंबर को लॉन्च होगी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना ऐप -एडीसी
रेवाड़ी में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा करेंगे योजना का शुभारंभ
ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से कर सकते है नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेशभर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाई) मोबाइल एप्लीकेशन लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना 25 सितंबर 2025 से प्रदेश के सभी जिलों में लागू की जाएगी। एडीसी राहुल मोदी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में योजना के सफल क्रियान्वयन तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक से पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी. अनुपमा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि 25 सितंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद रामचन्द्र जागंड़ा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। एडीसी ने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। यह योजना जिला में प्रभावी रूप से लागू की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 2100 रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी, ताकि वे वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए योजना के क्रियान्वयन के लिए व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पात्र महिला लाभार्थियों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्रता और अपात्रता मानदंड
एडीसी ने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ लेने के लिए महिला की आयु आयु 23 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उसके परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो। वह या उसका पति (यदि वह दूसरे राज्य से हरियाणा में शादी करके आई हो) हरियाणा का निवासी हो और आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों से राज्य में रह रहा हो। एक ही परिवार में कई पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, इसकी संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि वह पहले से ही किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा वित्तीय सहायता योजना का लाभ उठा रही हो (जैसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता आदि) को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि कुछ विशेष मामलों में, जैसे कैंसर रोगियों या दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए, यह लाभ अतिरिक्त रूप से लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महिला को यदि किसी सरकारी या स्थानीयध्वैधानिक निकाय से कोई अन्य वित्तीय सहायता या भत्ता मिल रहा हो। यदि वह किसी सरकारी विभाग या सरकारी-नियंत्रित संगठन में नियमित या संविदात्मक आधार पर कार्यरत हो और उसके परिवार की आय निर्धारित सीमा से अधिक हो। यदि वह आयकर दाता हो तो ऐसी महिला योजना के लिए अपात्र होगी और उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से निरूशुल्क आवेदन किया जा सकता है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध है। योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, एक्टिव मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो, परिवार सदस्यों की आधार आईडी, बिजली मीटर कनेक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर यदि रजिस्ट्रेशन किया हुआ हो, परिवार के सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा आवेदनकर्ता का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है।


एमएसएमई केन्द्र द्वारा बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
पीएमएफएमई योजना का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
रेवाड़ी, 19 सितम्बर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्र रेवाड़ी द्वारा खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय जाटूसाना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री औपचारिकरण सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में पीएमएफएमई राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई टीम सदस्य प्रदीप, एमएसएमई केन्द्र के प्रसार अधिकारी करन सिंह व सहायक राधेश्याम ने योजना बारे विस्तार से जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा योजना के उद्देश्य, लाभ तथा योजना के क्रियान्वयन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना उद्देश्य अव्यवस्थित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को सुदृढ़ करना, वित्तीय सहायता प्रदान करना, प्रशिक्षण, ब्रांडिंग व विपणना सहयोग एवं क्षमता निर्माण उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्यमियों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तक ऋण-संबद्ध सब्सिडी या अधिकतम 10 लाख रुपए प्रदान की जाती है। एफपीओ, स्वयं सहायता समूह एवं सहकारी समितियां योजना के अंतर्गत सामान्य अधोसंरचना जैसे कोल्ड स्टोरेज, प्रसंस्करण इकाई, एवं पैकेजिंग इकाई के लिए लाभ उठा सकते है और अचार, पापड़, आटा चक्की, बेकरी उत्पाद, मसाले, डेयरी उत्पाद तथा फल -सब्जी प्रसंस्करण कार्य करने वाले उद्यमी आधुनिक मशीनरी, बेहतर पैकेजिंग और ब्रांडिंग हेतु इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को गुणवत्ता मानक, खाद्य सुरक्षा अनुपालन एवं विपणन संपर्क के लिए प्रशिक्षण एवं हैंड होल्डिंग सहायता भी दी जाती है। अधिकारियों ने खंड जाटूसाना के स्थानीय उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं युवाओं से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिला एमएसएमई केन्द्र रेवाड़ी द्वारा योजनाओं में आवेदन एवं परियोजना क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उपस्थित लोगों को खाद्य उत्पादों में वैल्यू एडिशन अपनाने तथा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने हेतु प्रेरित किया। यह कार्यक्रम स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं ‘वोकल फॉर लोकल’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, किसान उत्पादक संगठन के सदस्य भी मौजूद रहे।



स्वस्थ नारी: सशक्त परिवार अभियान से ही बनेगा सशक्त समाज – डॉ सुनीता तंवर
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: स्वस्थ नारी दृ सशक्त परिवार अभियानष् के तहत आज सीएचसी दूबलधन में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. जयमाला के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर का शुभारंभ गाँव के तीन सरपंच: संगीता, अनीता एवं जगपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। सीएचसी दूबलधन की एसएमओ डॉ. शिल्पा मेहता ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी और आने वाले मरीजों का स्वागत कर जागरूक किया। इस अवसर पर मॉनिटरिंग टीम दृ उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता तंवर, कार्यक्रम नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डॉ. बसंत दुबे तथा जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया और मरीजों से संवाद किया।
शिविर की मुख्य उपलब्धियां
कुल 548 लोगों की स्वास्थ्य जांच
100 लोगों को चश्मा वितरित
104 आभा आईडी बनाई गईं
193 रक्त जांच, 75 एनसीडी जांच
75 किशोरियों की काउंसलिंग
50 गर्भवती महिलाओं की जांच, जिनमें 15 हाई रिस्क प्रेगनेंसी पाई गईं
17 एनसीपी कार्ड, 33 एचआईवी जांच
10 अमलगम चेकअप, 65 आयुष्मान कार्ड
42 दाँतों की जांच
शिविर स्थल पर 20 पौधे रोपे गए
डॉ. सुनीता तंवर ने कहा कि नारी का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती की नींव है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि महिलाएँ समय पर जांच करवाएँ, पोषण युक्त आहार लें और एनीमिया व अन्य बीमारियों से बचाव करें। उप सिविल सर्जन डॉ बसंत दुबे मरीज को जागरूक करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर का मकसद केवल इलाज करना नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। सही खानपान, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच से गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है। गाँव के तीनों सरपंच संगीता, अनीता एवं जगपाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि महिलाएँ और किशोरियाँ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। हर घर स्वस्थ होगा तो हमारा पूरा गाँव और समाज सशक्त बनेगा। कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. जय प्रकाश, डॉ संजीव, डॉक्टर मोनिका, डेंटल सर्जन डॉ संदीप, होम्योपैथी डॉक्टर प्रदीप डाबोदिया तथा आरबीएसके मोबाइल टीम के डॉ. संदीप वत्स भी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ जयमाला ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बच्चे एवं आमजन हिस्सा बने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी लें।’
एनीमिया मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम’
स्वस्थ नारी: सशक्त परिवार अभियान के तहत हुआ माहवारी जागरूकता कार्यक्रम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दूबलधन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा एनीमिया मुक्त भारत एवं माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य जय सिंह, स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसडर सुखबीर सिंह तथा हेल्थ एंबेसडर सुनीता के सहयोग से किया गया।
विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता तंवर, उप सिविल सर्जन डॉ. बसंत दुबे तथा जिला किशोर स्वास्थ्य काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा ने छात्राओं को एनीमिया से बचाव, संतुलित आहार, माहवारी स्वच्छता, आयरन-फोलिक एसिड टेबलेट सेवन और टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
खानपान और एनीमिया से बचाव
हरी पत्तेदार सब्जियाँ (पालक, मेथी, सरसों का साग)
मौसमी फल (अनार, अमरूद, संतरा, केला)
दालें, चना, सोयाबीन और मूंगफली
गुड़ और तिल
दूध व दूध से बने पदार्थ
हफ्ते में एक बार आयरन-फोलिक एसिड की गोली
तैलीय व फास्ट-फूड से दूरी
कार्यक्रम में आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीम डॉ. संदीप वत्स, हेल्थ एंबेसडर सुखबीर सिंह, हेल्थ एंबेसडर सुनीता, विद्यालय का अन्य स्टाफ तथा बड़ी संख्या में किशोर लड़कियाँ मौजूद रहीं।
प्रेरणादायक संदेश
स्वस्थ खानपान अपनाएँ, एनीमिया से बचाव पाएं।
हर सप्ताह आयरन गोली खाएँ, कमजोरी को दूर भगाएँ।
स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम को लेकर 20 सितंबर को एसडीएच बेरी, सीएचसी बादली में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। मेघा स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषकों द्वारा मुफ्त में जांच की जाएगी।



एसीपी अखिल कुमार ने एलए स्कूल के विद्यार्थियों को खेल के महत्व, यातायात के नियम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक’
जीवन में कामयाब होने के लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर करें नशे और दुश्चरित्र व्यक्तियों से दूर रहे
झज्जर, 19 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन मे खेल जगत से संबंध रखने वाले ओलंपियन खिलाड़ी एसीपी अखिल कुमार ने एलए सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात के नियमों का पालन करना क्यों है जरूरी और खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पढ़ाई और खेलकूद हमारे आने वाले जीवन को उज्जवल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी हैं खेलकूद करने से जहां हमारा शारीरिक विकास होता है वही पढ़ाई करने से हमें मानसिक ज्ञान प्राप्त होता है। इन दोनों ही चीजों में हमारी जितनी ज्यादा रुचि होगी आने वाला समय हमारे लिए उतना ही सुखदायक होगा वहीं दूसरी तरफ अगर हम नशा करने वाले और वाहियात किस्म के लोगों के संपर्क में रहेंगे हमारा जीवन उतना ही अंधकारमय और पीड़ा दायक होगा। इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि नाबालिक होने पर वाहन न चलाएं क्योंकि यह गैर कानूनी है और यातायात के नियमों की अवहेलना है।इससे जहां आपके माता-पिता पर भारी जुर्माना लग सकता है। आपके गुरु और आपके माता-पिता हमेशा आपका भला ही चाहते हैं अगर कभी वह आपको किसी बात पर धमका देते हैं तो विचलित न हो क्योंकि वे आपके आने वाले जीवन को उज्जवल बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसलिए जीवन में कामयाब होने के लिए अपने माता-पिता और गुरुजन का पूरा सम्मान करें। मोबाइल फोन का प्रयोग बहुत कम करें क्योंकि आजकल के बच्चे ज्यादा समय मोबाइल देखने में ही खराब कर देते हैं। यह समय बहुत कीमती है इसको व्यर्थ कार्यों में जाया न करे और पढ़ लिखकर या खेलकूद में खूब मेहनत करके अपने माता-पिता समाज और देश का नाम रोशन करें।

औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में मारुति सुजुकी शोरूम की महिला कर्मचारियों को चैकी प्रभारी और दुर्गा शक्ति की टीम ने ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा डायल 112 और आत्मरक्षा के गुर बताए
बहादुरगढ़, 19 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार शैक्षणिक संस्थानों और कंपनियों में जाकर विद्यार्थी और महिलाओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग व जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत उनको हरियाणा पुलिस की तरफ से मुहिया करवाई जाने वाली सुविधाओं और आत्मरक्षा के गुर सीखा और बता रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विशेष रूप से प्रशिक्षित मुख्य सिपाही टीना और उसकी टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में स्थित मारुति सुजुकी कंपनी की महिला कर्मचारीयो को विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा करने और असामाजिक तत्वों का डटकर सामना करने के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र चैकी प्रभारी उप निरीक्षक मोनिका ने महिला कर्मचारियों को हरियाणा पुलिस द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए चलाई जा रही विशेष सुविधा ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा व डायल 112 के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि किसी भी परिस्थिति में अपने आप को कमजोर ना समझे। झज्जर पुलिस हमेशा आपके साथ है अगर किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह अपने नजदीकी थाना, डायल 112 पर फोन के माध्यम से सूचित करें। आपकी हर प्रकार की सहायता पुलिस के द्वारा की जाएगी। पुलिस आपकी एक साथी है जो हमेशा आपके साथ रहती है। इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और अगर किसी को कोई नशीला पदार्थ खरीद फिरौख्त करने की सूचना मिलती है तो तुरंत मानस हेल्पलाइन नंबर 9050891508या 1933 पर उसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा को अच्छे से समझने के लिए उन्हें पम्पलेट भी बांटे। जिसमें ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया गया है।

झाडली प्लांट के कर्मचारियों को एसीपी अनिल कुमार ने हेलमेट के फायदे, नशे के दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम के बारे में किया जागरूक
साल्हावास, 19 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन में एसीपी अनिल कुमार ने झाड़ली प्लांट के कर्मचारियों को यातायात के नियमों, साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए विशेष कर दो पहिया वाहन और कंपनी में कार्य करते समय हेलमेट का प्रयोग करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हेलमेट हमें चोट से बचाता है और हमारी रक्षा करता है। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है, वैसे ही कंपनी में कार्य करते समय हेलमेट का उपयोग करना बहुत जरूरी है अगर कोई दुर्घटना हो जाती है और अपने हेलमेट नहीं पहन रखा तो आपके सिर में चोट लग सकती है सर की चोट सबसे ज्यादा जानलेवा साबित हुई है क्योंकि इससे बाहरी और आंतरिक मस्तिष्क को चोट लगती है इससे आपके जीवन को नुकसान पहुंचता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही नशे में वाहन चलाना चाहिए।वही साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपने खाते से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं। साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
शहर झज्जर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए यातायात के नियमों की अवेहलना करने वाले 55 वाहन चालकों के किए चालान
झज्जऱ, 19 सितम्बर, अभीतक: पुलिस आयुक्त डॉ राजश्री सिंह के कड़े दिशा निर्देशों के बाद यातायात पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार कार्य कर रही है यातायात पुलिस जहां लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरुक कर रही है वहीं यातायात के नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए गए हैं। शुक्रवार को यातायात प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र की पुलिस टीम ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले 55 वाहन चालकों के चालान किए। यातायात झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। यातायात के नियमों का पालन करके आप ना केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं। बुलेट पटाखे का प्रयोग ना करें उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके बच्चे ने मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवा रखा है तो आप उसे पर ध्यान दें क्योंकि बुलेट पटाखा बजाने से जहां बच्चों, सीनियर सिटीजन और आमजन को काफी दिक्कत आती हैं। बुलेट पटाखे से कई बार बड़े-बड़े हादसे से भी हो सकते हैं। इसलिए अभिभावक भी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कहीं आपकी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को आपके बच्चों द्वारा मॉडिफाई करवा कर बुलेट पटाका तो नहीं करवा रखा। अगर ऐसा है तो आप तुरंत ही उसे बदल वाले वरना यातायात के नियमों की अवहेलना किए जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। वही केएमपी थाना प्रबंधक ने भी भाहरी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगे। और उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में भी जागरूक किया।

अध्यक्ष समेत 3 पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी जीते, एक पद पर एनएसयूआई का कब्जा
अध्यक्ष समेत तीन पदों पर एबीवीपी की जीत
एबीवीपी प्रत्याशी
अध्यक्ष – आर्यन मान – 28841
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर – 20547
सचिव – कुणाल चैधरी – 23779
संयुक्त सचिव- दीपिका झा – 21825
एनएसयूआई प्रत्याशी
अध्यक्ष – जोसलिन नंदिता चैधरी – 12645
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला -29339
सचिव – कबीर -16117
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना – 17380
आइसा -एसएफआइ
अध्यक्ष: अंजलि – 5385
उपाध्यक्ष:सोहन – 4163
सचिव: अभिनंदना – 228
संयुक्त सचिव: अभिषेक – 8425
कुल मतदान
अध्यक्ष: 59882
उपाध्यक्ष: 59869
सचिव: 59863
संयुक्त सचिव: 69919
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) 2025 चुनाव’
एबीवीपी के प्रत्याशी आर्यन मान अध्यक्ष पद पर 16000 से अधिक वोटो से जीते’
छात्र संघ चुनाव में भी भगवा लहर
पहले उपराष्ट्रपति का चुनाव अब पीयूएसयू और डीयूएसयू के चुनाव में भी वोट चोरी हो गया। छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को कांग्रेस से तीन गुना ज्यादा वोट मिले, जिन युवाओं ने एबीवीपी को बंपर वोट दिया राहुल गांधी उन्हीं से कह रहे हैं कि सड़क पर उतरकर हंगामा करो, अब अगर आप राहुल गांधी की मानो तो, देश की जनता (लोकसभा चुनाव), सांसद (उप राष्ट्रपति चुनाव), विधायक (राष्ट्रपति चुनाव), छात्र (छात्र संघ चुनाव) और युवा वर्ग सबको मोदी ने खरीद लिया है।
प्रदेश के गांवों में सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम’
ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांवों में सोलर पावर हाउस स्थापित करने के लिए भूमि चिह्नित कर ली है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के बिजली लोड की गणना कर उसी क्षमता का सोलर पावर हाउस लगाया जाए तो गांव आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रदेश बिजली के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट के रूप में भी उभरेगा।
आज मैं जम्मू-कश्मीर में जनता, किसानों के विनम्र सेवक के नाते आया हूँ। पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में फसलों को व्यापक नुकसान पहुँचा है। केंद्र सरकार की टीम भी यहाँ भेज दी गई थी लेकिन मुझे लगा एक बार मैं खुद किसानों के नुकसान को देखूँ, प्रभावित किसानों से चर्चा और बातचीत करूँ और उसके बाद हम किसानों की जो मदद कर सकते हैं प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से वो करने में कोई कसर न छोड़ें। संकट बड़ा है और जब फसलें बर्बाद होती हैं तो केवल फसलें बर्बाद नहीं होती हैं, किसान की जिंदगी बर्बाद होती है। उसके बच्चों का भविष्य तबाह होता है लेकिन किसान दुखी न हो, इस संकट से पार निकालकर किसानों को ले जाएंगे। इस संकल्प के साथ आए हैं। अभी नुकसान देखेंगे, बाद में विस्तार से चर्चा करेंगे। : शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री
चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला’
हरियाणा में गुटका, पान मसाला, तंबाकू बैन
एक साल के लिए हरियाणा में लगा प्रतिबंध
खाद्य एवं औषधि विभाग ने आदेश किया जारी
प्रतिबंधित चीज बेचने पर की जाएगी कार्रवाई
गुरुग्राम ब्रेकिंग’
ट्रांसकॉन 2025 में बोले सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 12 बार रक्तदान कर चुके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू सेवा पखवाडा में प्रदेश में रक्तदान शिविर की होड़ लगी हुई है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो कहते हैं वो करते हैं
अंत्योदय के संकल्प और आखिरी छोर तक गरीब, जरूरतमंद को लाभ मिले, इसका प्रयास करते हैं सीएम
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान देश में नारी शक्ति को मजबूत बनाने में जुटी सरकार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश का नेतृत्व करते हुए डायलिसिस फ्री योजना शुरू की
डॉ संगीता पाठक ने कोविड के समय मे प्लाज्मा थेरैपी को शुरू किया, हजारों मरीजों को इसका लाभ मिला
आईएसबीटीआई की पहली कांफ्रेंस की शुरुआत गुरुग्राम से और आज सिल्वर जुबली कांफ्रेंस भी गुरुग्राम में
नवाचार, बदलाव की धरती है गुरुग्राम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी रक्तदाताओं की सराहना करते हैं, उनके प्रेरणादायी संदेश हमें आगे बढ़ने का रास्ता देते हैं
45 लाख परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया गया
ज्ञान, शोध, नीति निर्माण का संगम साबित होगा ट्रांसकान 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर करेंगे कांफ्रेंस को संबोधित
मंच पर विधायक मुकेश शर्मा, बिमला चैधरी, तेजपाल तंवर व प्ैठज्प् पदाधिकारी मौजूद
दुनिया सच्चाई के पीछे जाती है और हमारे देश में हमेशा सच्चाई के पीछे जाने के लिए ही कहा गया है: ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री
झूठ के पीछे जाने के लिए कभी किसी ने नहीं कहा है: अनिल विज’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं और नकारात्मकता फैला रहे हैं – विज’
ऑनलाइन गेमिंग ने कई घरों को बर्बाद कर दिया हैं और करोड़ों रूपए लोगों के लुट लिए गए हैं – विज’
देश की तरुणाई को संभालने के लिए सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के कानून को लाकर बहुत अच्छा कदम उठाया – विज’
चंडीगढ़, 19 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि ष्दुनिया सच्चाई के पीछे जाती है और हमारे देश में हमेशा सच्चाई के पीछे जाने के लिए ही कहा गया है और यही संदेश हमारे शास्त्रों में दिया गया और ऋषियों ने भी दिया है। उन्होंने कहा कि झूठ के पीछे जाने के लिए कभी किसी ने नहीं कहा है जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं और नकारात्मकता फैला रहे हैं। श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के जेन-जी को की गई अपील की, वे वोट चोरी के मामले में आगे आए, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बात को साधारण शब्दों में भी कह सकते थे लेकिन वह कभी हाइड्रोजन बम कहते हैं कभी एटम बम कहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने यह पहले राजनेता देखें है जो अपने ही देश में हाइड्रोजन और एटम बम फेंकने की बात कह रहे है। आगामी 1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग नियम लागू होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा है कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में यह बहुत अच्छा कदम उठाया है क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग ने कई घरों को बर्बाद कर दिया हैं और करोड़ों रूपए लोगों के लुट लिए गए हैं और वह धनराशि कहां लग रही है और जो कंपनियां यह धनराशि कमा रही है वह कहां लगा रही हैं? केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि देश की तरुणाई को संभालने के लिए सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है।
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1965 के युद्ध के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत साउथ ब्लॉक में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दिग्गजों के साथ बातचीत की। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, … कोई भी युद्ध केवल लड़ाई के मैदान में नहीं लड़ा जाता, बल्कि युद्ध में जो विजय मिलती है, वह पूरे राष्ट्र के सामूहिक संकल्प का फल होता है। 1965 के उस कठिन समय में, जब चारों ओर अनिश्चितता और चुनौतियां थीं, तब श्री लाल बहादुर शास्त्री की दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेतृत्व में देश ने उन चुनौतियों का सामना किया। शास्त्री जी ने उस दौर में न केवल निर्णायक राजनीतिक नेतृत्व दिया, बल्कि पूरे देश के मनोबल को ऊंचाई तक पहुंचाया। उन्होंने एक ऐसा नारा दिया जो आज भी हमारे हृदय में गूंजता है, जय जवान, जय किसान। इस एक नारे में हमारे वीर सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ हमारे अन्नदाताओं का गौरव भी शामिल था।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर कदंब का एक पौधा लगाया। यह पौधा यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय की ओर से एक विशेष उपहार था, जो मित्रता और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
पटना: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी को क्या हो गया है? वह कितने झूठ बोलेंगे? वह तथ्यों को कितना तोड़-मरोड़ कर पेश करेंगे? मैं इससे भी कठोर शब्दों का इस्तेमाल कर सकता हूं लेकिन यह मेरी संस्कृति नहीं है, न ही यह मेरी पार्टी की संस्कृति है। आप देश के लोकतंत्र के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। 2023 से कर्नाटक में किसकी सरकार है? कांग्रेस पार्टी सत्ता में है, और सीआईडी उनके भीतर है। इसलिए, वे न तो अपना होमवर्क करते हैं और न ही कुछ समझते हैं… वह झूठे आरोप लगा रहे हैं और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और यह राहुल गांधी का स्वभाव बन गया है। राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के पद की गरिमा को गिराया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शनिवार को जम्मू के बडयाल ब्राह्मण गांव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धान की नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण किया और खेतों में बाढ़ से आई रेत की समस्या को लेकर किसानों एवं अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

’मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईएसबीटीआई के स्वर्ण जयंती समारोह ज्त्।छैब्व्छ-2025 में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत’
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा भी समारोह में रहे मौजूद
समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
ज्त्।छैब्व्छ 2025 के आयोजकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई- मुख्यमंत्री
मेरे लिए प्ैठज्प् के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्यपूर्ण
यह संगठन के 50 वर्षों के अथक प्रयासों और सेवा का है प्रतीक
यह अत्यंत सम्मान की बात की हरियाणा को प्ैठज्प् के ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला
इस सम्मेलन का विषय स्वर्ण जयंती ट्रांसकोन अतीत की उपलब्धियां और भविष्य के क्षितिज रखा गया
यह एक ऐसा अवसर जहां सार्थक और गहन चर्चाओं के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों से निपटने के नए रास्ते तलाशे जाएंगे
आईएसबीटीआई का प्राथमिक उद्देश्य देश में ब्लड बैंक की गुणवत्ता में सुधार करना और पूरे देश में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना रहा
दुर्घटनाओं, सर्जरी, डिलीवरी, कैंसर और थैलेसीमिया जैसी बीमारियों में रोगियों को सुरक्षित रक्त की होती है आवश्यकता
हमें समय की मांग के अनुसार नेक्स्ट जेनरेशन ब्लड टेस्टिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित रक्त मिलान और आर्टिफिशियल ब्लड जैसे अनुसंधानों को देना चाहिए प्रोत्साहन
ट्रांसकों 2025 पहला भारतीय चिकित्सा सम्मेलन जिसने गो ग्रीन इनीशिएटिव शुरू किया
हमने भी प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया
हरियाणा में कुल 149 ब्लू केंद्र कार्यरत, इस वर्ष 3 लाख 30 हजार यूनिट्स ब्लड एकत्रित करने का रखा गया लक्ष्य
यह तीन दिवसीय सम्मेलन ब्लड ट्रांसफ्यूजन और प्भ् के क्षेत्र में नए आयाम करेगा स्थापित।

इस माह पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जीत
आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने फहराया जीत का परचम
सभी छात्रों को जीत की बधाई और सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं।
देश का युवा मोदी जी के साथ
देश का युवा मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प के साथ
औमप्रकाश धनखड़
राष्ट्रीय सचिव, भाजपा
चंडीगढ़ – लाडो लक्ष्मी योजना एप की लॉन्चिंग’
25 सितंबर को लांच होगी लाडो लक्ष्मी योजना एप
महिलाओं को नवंबर से मिलेंगे 2100 रुपए की राशि
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का बयान
पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री नायब सैनी ऐप लॉन्च करेंगे
1 नवंबर के बाद पैसे मिलने शुरू होंगे
हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर नई ऊँचाइयों पर
हरियाणा ने पिछले 11 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। जहाँ पहले केवल 30 बेड के अस्पताल हुआ करते थे, वहीं अब 100 बेड की सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह 100 बेड वाले अस्पतालों को 200 बेड और 200 बेड वाले अस्पतालों को 400 बेड तक विस्तारित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से धरातल पर काम कर रही है, ताकि हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो सकें।
पंचकूला – हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग शुरू’
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हो रही है बैठक
बैठक में मुख्यमंत्री के व्ैक् राज नेहरू शामिल
हायर एजुकेशन विभाग के अधिकारी और वाइस चांसलर मौजूद
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्यभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जनसंपर्क प्रयास तेज करने व नागरिक शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर से लेकर डीएसपी तक, हर पुलिस अधिकारी को नागरिकों की चिंताओं से गहराई से जुड़े रहना चाहिए। गृह विभाग की एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने सभी अधिकारियों को गांवों में रात्रि प्रवास, तय ऑफिस समय व नियमित क्षेत्रीय दौरे सहित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए ताकि पुलिस-जन सहयोग व भरोसा मजबूत हो।
निजी बस ऑपरेटर के खिलाफ दायर केस में कॉलेज स्टूडेंट को मिली जीत’
कोर्ट ने कहा – सरकारी पास प्राइवेट बसों में मान्य होंगे’
’अगर किसी प्राइवेट बस ऑपरेटर ने सरकारी पासधारी से किराया लिया या उसे यात्रा करने से रोकने का, परेशान करने का प्रयास किया तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा’
मनमानी करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार – कोर्ट का आदेश’




अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के पिताजी बलवान सिंह पुनिया की आत्मा की किया गया शांति हवन
समाज ने बड़ा भाई हरेंद्र सिंह पूनिया को पगड़ी बांध कर सौंपी परिवार की जिम्मदारी
झज्जऱ, 19 सितम्बर, अभीतक: अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के पिताजी चैधरी बलवान सिंह पुनिया का पिछले दिनों देहांत हो गया था। आज उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन तथा परिवार की जिम्मेदारी बड़े भाई को पगड़ी बांध करके दी गई। बड़ा भाई हरेंद्र सिंह पूनिया को पगड़ी बांधी गई तथा नसीहत दी गई कि जितना भी आपसी परस्पर प्रेम सद्भाव आपके परिवार का समाज के लोगों के साथ था उसको आगे बढ़ाने का कार्य करें,उसमें कमी नहीं आनी चाहिए। समस्त उत्तर प्रदेश कि खाप की तरफ से दांघड खाप चैधरी कैप्टन विनोद कुमार हटाना (खेड़ा हटाना ) जिला बागपत, उत्तर प्रदेश ने पगड़ी रस्म परंपरा की जिम्मेदारी पगड़ी बांधकर जिम्मेवारी निभाई। पूरे विश्व के खाप चैधरियांे की तरफ से धनखड़ खाप के प्रधान तथा राष्ट्रीय खाप कोऑर्डिनेटर और अंतर्राष्ट्रीय पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी व कृषि विशेषज्ञ, किसान नेता, समाज सुधारक डॉ ओमप्रकाश धनखड़ ने रस्म पगड़ी परंपरा को पूरा किया। पहलवान बजरंग पूनिया के बड़े भाई को पगड़ी बांध करके खानदान की जिम्मेवारी देकर के उनको आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पुनिया खाप, धनखड़ खाप डांगड खाप उत्तर प्रदेश, के इलावा पालम 360 से सुरेंद्र सोलंकी, कादियान खाप बेरी, झज्जर 360, हिसार 360, झाड़सा 360, बुआना बावनी से धारा सिंह, जाखड़ खाप लड़ायन श्री राम भगत कोच, बिरोहड का 12, अतर सिंह काद्यान खाप, गुलिया खाप, राठी खाप, अहलावत खाप सांगवान खाप, फोगाट खाप इत्यादि के मुखिया, प्रतिनिधियों और सैकड़ांे दंगलों के खलीफा तथा पहलवानों ने तथा इलाके के सामाजिक संगठनांे और प्रबुद्धजनों श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित किए।
हरियाणा के पानीपत शहर में 24 से 26 सितंबर तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर से लगभग 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। शिवाजी स्टेडियम में खो-खो प्रतियोगिताएं और आर्य कन्या महाविद्यालय में तलवारबाजी के मुकाबले होंगे।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार – 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब इन उत्पादों का निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पूरी तरह से रोक दी गई है।
सरकार ने साफ किया है कि प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई इन्हें बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि तंबाकू और निकोटिन वाले उत्पाद स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं।
कंपनी नियमों का पालन नहीं करती और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह उत्पाद बेचती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। इसका मतलब है कि ऐसे लोगों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है और उनके खिलाफ एफआईआर या अन्य कार्रवाई हो सकती है।
जुर्माना और सजाः अधिनियम के अनुसार, अगर कोई उत्पाद स्वास्थ्य के लिए खतरनाक पाया जाता है तो दुकानदार पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अन्य मामूली मामलों में जुर्माना 2 लाख रुपए तक हो सकता है। अगर नियम तोड़ने की वजह से किसी की मौत हो जाती है, तो दोषी को 7 साल से लेकर आजीवन जेल की सजा और 10 लाख रुपए से कम का जुर्माना नहीं लगाया जा सकता।