






विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा ने मनाया स्थापना दिवस
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक: रविवार को विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटौदा ने अपना स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके की। विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे नृत्य कविताएं भाषण और स्लोगन विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्टाफ के सदस्यों ने इस खुशी के अवसर पर भाषण द्वारा व अन्य कार्यक्रम द्वारा अपनी खुशी का इजहार किया। कुछ अध्यापकों ने इस अवसर पर सामूहिक नृत्य भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में शुद्ध देसी घी के भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थियों ने भरपेट भोजन किया। अंत में प्रबंधक श्री बलवंत सिंह बच्चों ने वी. के .स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बच्चों को अवगत कराया और बताया कि वी. के. स्कूल का सफर बड़ा ही शानदार रहा है। वी. के. स्कूल की शुरुआत 150 बच्चों से आज 1000 के करीब बच्चों की संख्या पहुंचना स्टाफ के सदस्यों की मेहनत और लगन से ही संभव हो पाया है। अपनी कर्मठता व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं! उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में से पढ़े विद्यार्थी आज उच्च पदों पर अच्छी अच्छी नौकरियों में कार्यरत है। प्रबंधक ने सभी बच्चों व स्टाफ के सदस्यों का धन्यवाद किया और विद्यालय की स्थापना दिवस की सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई दी।





हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान- स्वच्छ हरियाणा की पहचान के साथ आगे बढ़ रहा स्वच्छता अभियान
जन – जन में जगाई जा रही है स्वच्छता की अलख – डीसी
सेवा पखवाड़ा तथा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिला में आयोजित हो रही विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियां
सफाई के साथ-साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया जा रहा संदेश
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक: जिला में दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम तथा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सभी विभागों की ओर से स्वच्छता पर फोकस रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान सभी विभागों की ओर से शेड्यूल भी तैयार किया हुआ है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान तथा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों में सभी जिलावासियों का सहयोग जरूरी है, जन जन के सहयोग के बिना ये संभव नहीं होगा। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत जिला के शहरी क्षेत्रों तथा साथ ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होने से जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने जिला वासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए लोगों से जूट व कपड़े से बने बैग का प्रयोग करने को कहा । डीसी ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा कार्य हैं, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को अपने घर और आस-पास के सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा में सफाई अभियान आदि कार्यक्रमों को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ तथा नगर पालिका बेरी द्वारा शहर में साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा रहा है। वार्ड की गलियों में कूड़ा उठान प्रक्रिया, कूड़े करकट के ढेर को साफ करने, आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में झज्जर जिला अग्रणी रहेगा।
खराब वस्तुओं की तैयार किये आइटम दे रहे स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस अभियान में आमजन को जोडने के लिए हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान- स्वच्छ हरियाणा की पहचान का नारा दे रहा है। अभियान से जुड़ी नेहा गुलिया ने बताया कि उनकी टीम द्वारा नगर परिषद झज्जर के साथ मिलकर द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ वार्डो में नोडल अधिकारियों द्वारा शहरवासियों को भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें लोगों को गलियों में कूड़ा उठान प्रक्रिया, कूड़े करकट के ढेर को साफ करने, आमजन को पॉलिथीन का उपयोग न करने की भी सलाह दी जा रही है। नेहा गुलिया ने बताया कि प्लास्टिक बोतलों को रंग पेंट से सजा कर उनमें प्लांटेशन कर गेट दीवारों को सजाया जा सकता है। उन्होंने राजकीय मिडल स्कूल में शनिवार को बच्चों को सूखा कचरा व गिला कचरा के निस्तारण के बारे ने अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने के लिए उन्होंने नगर परिषद झज्जर के साथ मिलकर एक मुहिम की शुरुआत भी की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जब भी कोई भंडारा सवामणी का प्रसाद वितरण में सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह स्टील के बर्तन उपयोग में लाएं,जिससे प्रसाद का सुगमता के साथ वितरण हो सके। इसके लिए उन्होंने नगर परिषद में स्टील के बर्तनों का इंतजाम भी किया गया है जोकि इन जगहों पर प्रयोग हेतु निःशुल्क भी रहेगा। सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है व उक्त बारे लगातार मुनादी भी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक और दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करके कपड़े के थैले का प्रयोग करें जिससे वातावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा।







बेरी में माता भीमेश्वरी देवी नवरात्र मेला आज से,सभी आवश्यक तैयारियां पूरी – एसडीएम
एसडीएम रेणुका नांदल ने बेरी में आश्विन माह में लगने वाले माता भीमेश्वरी देवी मेला को लेकर देवी मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश
बेरी, 21 सितम्बर, अभीतक: धर्म नगरी बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में आश्विन नवरात्र मेला 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में नवरात्र मेला के दौरान बेरी में उमडने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। एसडीएम रेणुका नांदल ने रविवार को माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि धर्मनगरी बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर परिसर में आश्विन माह लगने वाले दुर्गा नवरात्रि मेला सोमवार से पहले नवरात्र से ही शुरू हो गया है, मुख्य मेला 28 से 30 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि देवी मेला में श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करना सरकार और प्रशासन का पहला कार्य है,ऐसे में मंदिर परिसर की परिधि में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा निरन्तर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तरह बस स्टैंड, शिव चैक, भागलपुरी चैक ,दुजाना चैक,देवी जी के अंदर वाले मंदिर तक रास्तों को साफ -सुथरा बनाया जा रहा है,जिससे माता के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को धर्म नगरी बेरी सुंदर नजर आएगी। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्गों पर पैच वर्क कार्य को पूरा किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि उपमंडल प्रशासन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कृतसंकल्प है,ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। उन्होंने बताया कि इस बार 28 से 30 सितंबर तक माता भीमेश्वरी देवी का मुख्य मेला लगेगा। नवरात्र मेला के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं। एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि बेरी को पॉलीथिन मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि माता भीमेश्वरी देवी मेला परिधि सहित क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की दिशा में प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। मेला में विशेषकर सप्तमी और अष्टमी के दिन मां भीमेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है,जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मेला में पार्किंग, सुरक्षा, पीने के पानी, रात्रि के समय रोशनी के इंतजाम, स्वास्थ्य सुविधाएं, अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन,अग्निशमन सेवाएं आदि इंतजामों की व्यवस्था को लेकर प्रभावी तरीके से कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर देवी मंदिर से मुख्य पुजारी कुलदीप वशिष्ठ, बीडीपीओ राजाराम, बेरी नगरपालिका से रोहित लोहचब, पुलिस निरीक्षक विकास कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग से अरुण मलिक, बिजली निगम से योगेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग से अनिल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



नेताजी नगर में अमावश्य के मौके पर सर्व पितृ श्राद्ध हवन यज्ञ का आयोजन किया गया
बहादुरगढ, 21 सितम्बर, अभीतक: रविवार को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड स्थित लाइन पार के नेताजी नगर में अमावश्य के मौके पर सर्व पितृ श्राद्ध हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बड़ी अमावस्या के मौके पर आयोजित पितृ श्राद्ध हवन यज्ञ का आयोजन आचार्य आकाश चंद्र की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर आचार्य आकाश चंन्द्र ने बड़ी अमावस्या, पितृ श्रद्धा शांति के लिए किए गए हवन यज्ञ के विषय में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धों के दौरान अपने पितरों की आत्मिक शांति के लिए हर वर्ष सर्व पितृ श्राद्ध हवन यज्ञ में भाग देना चाहिए। श्राद्ध हवन यज्ञ के उपरांत नेताजी नगर बस्ती में खीर का प्रसाद वितरित किया। जिसमें सहयोगी जॉनी भगत, कमलदीप, गोल्डी पहलवान, आजाद सिंह, सरोज देवी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मान एंव जागरूकता अभियान के तहत बहादुरगढ में पौधारोपण अभियान चलाया गया
बहादुरगढ, 21 सितम्बर, अभीतक: श्रम विभाग झज्जर द्वारा श्रमिक सम्मान एंव जागरूकता अभियान के तहत रविवार को बहादुरगढ में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यालय परिसर में व एचएसआईडीसी के सैक्टर 16 व 17 में पौधा रोपण का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर श्री पवन जैन, उपाध्यक्ष बहादुरगढ चैम्बर आफ कामस, श्री कर्मजीत कॉरडिनेटर एनजीओ एम०डी०डी० ऑफ इण्डिया झज्जर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और सभी समाजसेवियों व उघोमियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण पर ध्यान दिया जाए व पर्यावरण को संरक्षित किया जाए।
सहायक श्रम आयुक्त झज्जर एट बहादुरगढ।





25 सितंबर को लॉन्च होगी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना – डीसी
झज्जर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर करेंगे योजना का शुभारंभ
बादली में पूर्व कृषि,विकास एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
चिन्हित स्थानों पर लाडो लक्ष्मी योजना का निःशुल्क पंजीकरण के साथ कैंपो में होगी स्वास्थ्य जांच
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेशभर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाई) मोबाइल एप्लीकेशन लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना 25 सितंबर 2025 से झज्जर सहित सभी जिलों में लागू की जाएगी। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रविवार को योजना के सफल क्रियान्वयन तथा जिला व उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक से पहले स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और सेवा विभाग की एसीएस जी अनुपमा ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि 25 सितंबर को जिला नागरिक अस्पताल झज्जर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे,जिला परिषद के चेयर मैन श्री कप्तान सिंह बिरधाना की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी,जबकि बादली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कृषि,विकास एवं पंचायत मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ओमप्रकाश धनखड़ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वहीं बहादुरगढ़ में विधायक श्री राजेश जून,बेरी में श्री संजय कबलाना बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। डीसी ने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। यह योजना जिला में प्रभावी रूप से लागू की जाएगी। 25 सितंबर को योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर न केवल पात्र चिन्हित महिलाओं का तय किये गए चिन्हित स्थानों पर नि शुल्क पंजीकरण किया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले कैंपो में महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का लाइव संबोधन होगा।
पात्र महिला को प्रति माह 21 सो रुपए की मिलेगी वित्तीय सहायता
डीसी ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 2100 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी, ताकि वे वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए योजना के क्रियान्वयन के लिए व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पात्र महिला लाभार्थियों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्रता और अपात्रता मानदंड
डीसी ने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उसके परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो। वह या उसका पति (यदि वह दूसरे राज्य से हरियाणा में शादी करके आई हो) हरियाणा का निवासी हो और आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों से राज्य में रह रहा हो। एक ही परिवार में कई पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, इसकी संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि वह पहले से ही किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा वित्तीय सहायता योजना का लाभ उठा रही हो (जैसे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता आदि) को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि कुछ विशेष मामलों में, जैसे कैंसर रोगियों या दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए, यह लाभ अतिरिक्त रूप से लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि महिला को यदि किसी सरकारी या स्थानीयध्वैधानिक निकाय से कोई अन्य वित्तीय सहायता या भत्ता मिल रहा हो। यदि वह किसी सरकारी विभाग या सरकारी-नियंत्रण संगठन में नियमित या संविदात्मक आधार पर कार्यरत हो और उसके परिवार की आय निर्धारित सीमा से अधिक हो। यदि वह आयकर दाता हो तो ऐसी महिला योजना के लिए अपात्र होगी और उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाएं लेकर आएं यह आवश्यक दस्तावेज
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से निरूशुल्क आवेदन किया जा सकता है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध है। योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, एक्टिव मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक हो, परिवार सदस्यों की अपडेट आधार आईडी, बिजली मीटर कनैक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्टे्रेशन नंबर यदि रजिस्ट्रेशन किया हुआ हो, परिवार के सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा आवेदनकर्ता का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है। उन्होंने पात्र महिलाओं से 25 सितंबर को जिला व उपमण्डल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर पंजीकरण कराने का आह्वान किया है। साथ स्वास्थ्य जांच के लिए भी प्रेरित किया है।

श्री बाबा कांशीगिरी मंदिर में चल रही श्री राम कथा का समापन
भगवान को खोजने से नहीं, भक्ति से पाया जा सकता है
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक: शबरी की साधना, समर्पण और प्रेम हर भक्त के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी भक्ति भगवान राम के प्रति सच्चे प्रेम की मिसाल है। मन्दिर श्री बाबा कांशीगिरि जी के प्रांगण में मानस मित्र संघ द्वारा चल रही पितृ तर्पण श्री राम कथा में प्रवचन देते हुए कथा व्यास स्वामी उमानंद महाराज ने शबरी की भक्ति का वर्णन किया। सरूपनखा व भगवान श्रीराम की अनन्य भक्त शबरी की भक्ति और समर्पण का भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। जिसे सुन श्रद्धालु भाव विभोर हुए। श्री राम कथा के समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र वासियों को कार्यक्रम में सहयोग करने आभार व्यक्त किया। कथा व्यास ने कहा कि माता-पिता की सेवा, गुरु जन का सम्मान, गौ माता का वास तथा ईश्वर का स्मरण जिस घर परिवार में होता है, वह स्वर्ग के समान है। भगवान को खोजने से नहीं, भक्ति से पाया जा सकता है। श्रीराम कथा अनंत श्रेष्ठ प्रसंगों से भरी है। भीलनी शबरी का रामचंद्रजी को जूठे बेर खिलाना भक्त भगवान और गुरु की महानता का परिचायक है। ऋषि मातंग के कहने पर ही वर्षों तक शबरी ने एक ही रास्ता निहारा और मुक्ति पाई। रामायण हमें सामाजिक सीख ही नहीं देती। ईश्वर आस्था और प्रेम की पूर्णता से परिचय भी कराती है। भीलनी शबरी की कथा इसका सर्वोत्तम उदाहरण है। शबरी ने गुरु का कहा पूर्ण मनोयोग से निभाया। फलस्वरूप गुरु के कहे अनुसार शबरी के इष्ट श्रीराम सीताजी की खोज में उसी रास्ते से गुजरे जिस पर सारा जीवन शबरी आंखें लगाई रहीं। शबरी की भक्ति आज भी निश्चल प्रेम की कहानी कहती है। कहते हैं माता शबरी को उसी समय मुक्ति मिल गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की बैठक प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में ब्रह्मगढ़ पर हुई
रेवाडी, 21 सितम्बर, अभीतक: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की बैठक प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में ब्रह्मगढ़ पर हुई। बैठक के शुभारम्भ में सभा प्रधान ने सभा के कार्यों की आम सभा की बैठक सहित आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। महासचिव जयकुमार कौशिक ने पिछले बैठक के निर्णयों पर किए कार्य और आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मण सभा जिला रेवाड़ी की आमसभा बुलाए जाने के बारे में चर्चा कर निर्णय लेकर आगामी 5 अक्टूबर, 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ पर सभा की आमसभा’ बैठक निश्चित की गई है। उन्होंने बताया की आम सभा की सूचना सभी कॉलेजियम सदस्यों को समाचार पत्रों, सोशल मीडिया सहित नियमानुसार विधिवत पहुंचा दी जाएगी। आम सभा से संबंधित व्यवस्था की जिम्मेदारी उपप्रधान दीपक शर्मा, महासचिव जयकुमार कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र तिवारी, पीसी भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, श्याम बाबू, दिनेश वशिष्ठ मैनेजर, हेमंत भारद्वाज व दीपक शर्मा को सौंपी गई। सभा प्रधान श्री गौतम ने सभी कोलोजियम सदस्य से समाजहित में आमसभा में पहुंचने की अपील की है।
जेजेपी ने अपने संगठन में किया विस्तार
- युवा जेजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी
- 27 युवा वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति
युवा प्रदेश महासचिव’
जोनी लठवाल
सिद्धार्थ गोदारा
अनिल ढुल
सोमवीर सिंह
अजय राव
संदीप श्योराण
अनुराग खटकड़
संपूर्ण कोयल
कर्णवीर ओढ़ां
सूरज चैहान
वीरेंद्र शेखों
अशोक ढिल्लों
राजबीर सिंह बराड़
युवा प्रदेश सचिव’
हरसिमरन सिंह बब्बू
गौरव सैनी
शाकिर खान
संदीप सिंघल
कर्ण तुषीर
रितुराज चैधरी
विपिन मोंगा
दीपक राठौर
निखिल कक्कड़
सुबोध चंद्रवंशी
विमल गुप्ता
युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष’
दर्पण मित्तल
युवा प्रदेश प्रवक्ता’
अनमोल गुप्ता
रजत नैन



नवरात्रि के पहले दिन से, आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है देश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली, 21 सितम्बर, अभीतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि कल से शुरू हो रहा है, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। नवरात्रि के पहले दिन से, देश आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे। यह जीएसटी बचत उत्सव आपकी बचत को बढ़ाएगा और आप अपनी मनचाही चीजें ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। इस बचत उत्सव से देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी। मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को इस बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ये कारोबार को और आसान बनाएंगे और निवेश को और आकर्षक बनाएंगे। जब साल 2017 में भारत ने जीएसटी सुधारों की ओर कदम बढ़ाया तो एक नया इतिहास रचने की शुरूआत हुई थी। दशकों तक देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी। हमारे देश में दर्जनों टैक्स थे। उस वक्त बहुत सी रुकावटे थीं। टैक्स और टोल के जंजाल की वजह से लाखों कंपनियों और देशवासियों को अलग-अलग टैक्स के जाल की वजह से कई परेशानियां होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब आपने 2014 में हमें अवसर दिया, तो हमने जनहित और राष्ट्रहित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बनाया। सबको साथ लेकर, आजाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार लागू किया गया। केंद्र और राज्य के प्रयासों का ही परिणाम था कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ। एक राष्ट्र, एक कर का सपना साकार हुआ। सुधार एक सतत प्रक्रिया है। जब समय बदलता है, जब देश की जरूरतें बदलती हैं, तो अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही महत्वपूर्ण हो जाते हैं। इसीलिए ये नए जीएसटी सुधार लागू किए जा रहे हैं। अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब होंगे, यानी रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब आपके लिए घूमना-फिरना सस्ता हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से जीएसटी कम कर दिया गया है। हम नागरिक देवो भव के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जीएसटी सुधारों में इसकी साफ झलक दिखाई दे रही है, यह बजत उत्सव है। विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना होगा। जो हम देश में बना सकते हैं, वह हमें देश में ही बनाना चाहिए। जीएसटी की दर कम होने से हमारे डैडम् को बहुत फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली वैसे ही देश की समृद्धी को भी स्वदेशी के मंत्र से ही ताकत मिलेगी। आज जाने-अनजाने में कई विदेशी चीजें हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गई हैं, जिनका हमें पता भी नहीं है। हमें इनसे मुक्ति पानी होगी। हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो मेड इन इंडिया हो, जिसमें हमारे लोगों की मेहनत और पसीना लगा हो, हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा। गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है, मैं स्वदेशी खरीदता हूं, मैं स्वदेशी सामान बेचता हूं, ये हर भारतीय का स्वभाव बनना चाहिए, ऐसा होने पर ही भारत विकसित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरा सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के इस अभियान के साथ अपने राज्यों में उत्पादन से जुड़ें और निवेश के लिए माहौल बनाएं। भारत का हर राज्य विकसित होगा जिससे भारत विकसित होगा। इसी भावना के साथ मैं एक बार फिर इस बजत उत्सव की अनेक- अनेक शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करता हूं। आप सभी को एक बार फिर नवरात्रि और बजत उत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।



मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में 4827 करोड़ रुपये की लागत की प्रादेशिक सड़क उन्नयन परियोजना का शुभारंभ किया।
इस परियोजना के तहत 9,410 किमी लंबी सड़कों का कायाकल्प होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा- यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को समर्पित है और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
’कृषि मेला 2025 में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
कहा- मैं पहले किसान हूं और किसान हित मेरे लिए सर्वोपरि है। हरियाणा में सभी 24 फसलों की खरीद डैच् पर जारी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के लगभग 20 लाख किसानों के खातों में 6917 करोड़ की राशि सीधे भेजी गई।
12 लाख किसानों के खातों में एम.एस.पी. पर फसल खरीद के 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये डाले गए।
किसानों को उनकी उपज का भुगतान अब म्गपज ळंजम च्ंेे कटने के 48 घंटे के भीतर उपलब्ध कराया जाता है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को 15145 करोड़ का क्लेम दिया गया।
वर्ष 2024 में खरीफ फसलों पर हर किसान को 2000 प्रति एकड़ के हिसाब से 1345 करोड़ का बोनस वितरित किया गया।
खरीफ 2025 में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा 15,000 प्रति एकड़ तक मुआवजा प्रदान किया जाएगा।



’मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि 22 सितम्बर से 15 अक्तूबर 2025 तक ‘जीएसटी जागृति अभियान’ चलाया जाएगा।’
इसका पहला चरण 22 से 29 सितम्बर तक होगा। इसके तहत जीएसटी सुधारों के लाभ और महत्व की जानकारी आमजन व व्यापारियों तक पहुंचाई जाएगी।

मोदी सरकार ने भविष्य के सपनों के मुताबिक किया जीएसटी रिफॉर्म – पंडित मोहन लाल बड़ौली’
अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार मोदी सरकार का जनता को नवरात्रि पर्व का तोहफा रू मोहन लाल बड़ौली’
चंडीगढ़, 21 सितम्बर, अभीतक: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार ने भविष्य के सपनों के मुताबिक जीएसटी रिफार्म किया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व के पहले ही दिन से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार का यह बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि यह जीएसटी उत्सव जनता की बचत को बढ़ाएगा, प्रदेश के हर गरीब, मध्यम वर्ग, किसान व सभी परिवार को इसका लाभ मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अलग-अलग तरह के कई टैक्स थे। जनता टैक्स के बोझ के नीचे दबी हुई थी। व्यापारी और कारोबारी भी वैट के जाल में जकड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वैट के टैक्स जाल को खत्म जीएसटी लागू की और जनता को बड़ी राहत पहुंचाई है। श्री बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस टैक्स स्ट्रक्चर शोषण करने वाला था। वैट के जरिए लोगों को लूटा जाता था। अब मोदी सरकार ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार को लागू करके लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त किया है। अब नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारी, उधोगपति और आम आदमी आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होगा। यह मोदी सरकार का देश के लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफा है जो नवरात्रि के पहले दिन से मिलना शुरू हो जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत चैथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना। अब जीएसटी रिफार्म से भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व मे तजी से आगे बढ़ेगी। सामान्य लोगों की खरीद पॉवर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने की दिशा में मोदी सरकार का यह स्वागत योग्य और बढ़ा कदम है। श्री बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान देश भ्रष्टाचार का बोलबाला था। समाचार पत्र घोटालों की खबरों से भरे रहते थे। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने 2014 में भाजपा की सरकार बनाई। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ाने का काम किया। श्री बड़ौली ने कहा जीएसटी सुधारों का हर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलने वाला है। किसान के उपकरणों सहित रोजमर्रा की चीजें सस्ती होगी। जीएसटी में सुधार करने से मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ने से पूर्ति बढ़ेगी और पूर्ति बढ़ने से निवेश बढ़ेगा और निवेश बढ़ने से अर्थव्यवस्था बढ़ेगी व अर्थव्यवस्था के बढ़ने से देश आगे बढ़ेगा। जीएसटी रिफार्म से टैक्स सिस्टम आसान हुआ है जिसका फायदा व्यापारियों को भी मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से जो वादा किया था वह पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा हकि हमारी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। टैक्स दरों की इस बड़े पैमाने पर समीक्षा से आम आदमी की रोजमर्रा की खर्चों में कमी आएगी, स्वास्थ्य और बीमा सेवाएं सस्ती होंगी, और व्यापारिक माहौल में सुगमता बढ़ेगी। यह कदम निश्चित तौर पर देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करेगा और नई उम्मीदें जगाएगा।



दिल्ली-एनसीआर में सताने लगा प्रदूषण का डर, कृषि विज्ञान ने किया चैंकाने वाला खुलासा’
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का खतरा फिर से बढ़ रहा है। पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे हवा की गुणवत्ता खराब होने की आशंका है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवा के कारण धुआं एनसीआर में फैल सकता है। मानसून के लौटने से प्रदूषण बढ़ने की आशंका है जिससे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ळत्।च्) को जल्द लागू करने की आवश्यकता हो सकती है।
पत्नी की बिल्ली और पति का कुत्ता, दोनों लड़ते हैं इसलिए दंपती ने मांगा एक-दूसरे से तलाक
दिल्ली, 21 सितम्बर, अभीतक: भोपाल के एक पालतू पशुओं के प्रेमी परिवार में बिल्ली और कुत्ते की लड़ाई तलाक की दहलीज पर पहुंच गई है। पत्नी का आरोप है कि पति के पालतू कुत्ता उसकी बिल्ली पर भौंकता रहता है, जिससे वह डरी सहमी रह रही है। वहीं पति का कहना है कि पत्नी की बिल्ली उसकी मछलियों के लिए खतरा बन रही है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज श्हर घर छाँव-हर घर फलश् योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना के तहत प्रदेश के 22 जिलों के 110 गांवों में 55000 फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण




जिला झज्जर में अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए झज्जर पुलिस ने चलाया एक विशेष सर्च अभियान चलाया
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए झज्जर पुलिस ने विशेष रूप से एक सर्च अभियान चलाया है।जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अलग अलग टीम गठित करके भट्टों, झुग्गी झोपड़ियां, पोल्ट्री फार्म और अन्य संदिग्ध स्थानों पर अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बंगलादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए एक विशेष सर्च अभियान चलाया। जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर झुग्गी, झोपड़ियों, पोल्ट्री फार्म व अन्य संदिग्ध स्थानों पर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान झज्जर पुलिस टीम ने वहा पर रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि जिले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है ताकि बाहर से आकर रह रहे लोगों की पहचान पुख्ता हो सके। इससे न केवल अवैध रूप से रह रहे लोगों पर रोक लगेगी बल्कि अपराधी गतिविधियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। जिला पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अप्रवासी रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनको वापिस भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इससे पहले भी जिला झज्जर से 335 बांग्लादेशियों को वापिस भेजा जा चुका है।
लोवा खुर्द में खिलाड़ियों को और मांडोठी में आमजन को नशे के बारे में झज्जर पुलिस ने किया जागरूक
बहादुरगढ़, 21 सितम्बर, अभीतक: पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक सतीश कुमार की पुलिस टीम ने गांव मांडोठी में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और लोवा खुर्द में खिलाड़ियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि नशा एक बहुत ही भयानक बीमारी है एक खिलाड़ी को कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। खिलाड़ी का पूरा ध्यान अपनी मेहनत पर होना चाहिए आप अपने शरीर से जितनी ज्यादा मेहनत करोगे आप में उतना ही ज्यादा निखार आएगा। खेल जगत में कामयाबी के लिए बहुत विकल्प हैं। इसलिए खेलते समय खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। अगर आप खेल कूद कर एक कामयाब व्यक्ति बनते हो तो इससे आपके माता-पिता के साथ-साथ समाज और देश को भी आप पर गर्व होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर भाग ले और नशे जैसी बुराई को अपने समीप न आने दें। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और गण मान्य व्यक्तियों के साथ गुप्त सूचनाए सांझा करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा ड।छ।ै ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग करने बारे मे बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी को न तो नशा करने और न किसी को नशा करने देने की शपथ भी ग्रहण करवाई।










सामाजिक समरसता मंच, जिला गुरुग्राम की पहल: भगवान बाल्मीकि के आशीर्वाद से अखंड ज्योति यात्रा
गुरूग्राम, 21 सितम्बर, अभीतक: समाज में समरसता और सद्भाव का संदेश फैलाने के उद्देश्य से सामाजिक समरसता मंच, जिला गुरुग्राम ने एक विशेष पहल की। मंच के विभाग सह संयोजक जयसिंह का मानना है कि सभी महापुरुष सम्पूर्ण हिंदू समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके उपदेश सभी के लिए अनुकरणीय हैं। इसी विचारधारा के अंतर्गत भगवान बाल्मीकि आश्रम, श्रीराम तीर्थस्थल (अमृतसर) से एक अखंड ज्योति झाड़सा रामलीला कमेटी एवं समरसता मंच के सदस्यों द्वारा लाई गई। यह ज्योति गुरुग्राम स्थित श्रीराम मंदिर, झाड़सा चैक में स्थापित की गई। विभाग संयोजक डाक्टर राजेंद्र शर्मा तावडू ने बताया कि इस अवसर पर जिले और आसपास की सभी रामलीला समितियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस अखंड ज्योति को पूर्ण मर्यादा के साथ लेकर जाएं तथा भगवान बाल्मीकि जी द्वारा दिए गए उपदेशों का प्रसार करें। तावडू, पुनहाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवा, नूह से भी रामलीला कमेटी के सदस्य ज्योत लेकर गये है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन वर्षों से समाज में किया जाता रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श जीवनचरित्र हमें केवल भगवान बाल्मीकि जी की कृपा से ही ज्ञात हुआ। उन्होंने ही श्रीराम की कथा को श्रीरामायण के रूप में संजोकर मानव समाज को प्रदान किया। कहा जाता है कि भगवान श्रीराम के जन्म से लगभग 10,000 वर्ष पूर्व ही भगवान बाल्मीकि जी ने रामायण की रचना की थी। अतः भगवान श्रीराम की महिमा को जन-जन तक पहुँचाने का मुख्य श्रेय भगवान बाल्मीकि जी को जाता है। इसी कारण रामभक्तों का यह प्रथम कर्तव्य है कि वे भगवान बाल्मीकि जी के आशीर्वाद से ही रामलीला के मंचन का शुभारंभ करें। यही भावना भगवान बाल्मीकि श्रीराम तीर्थ ज्योति यात्रा का आधार बनी, ताकि समाज में यह संदेश पहुँचे कि भगवान बाल्मीकि और भगवान श्रीराम की महिमा अभिन्न और अविभाज्य है। सामाजिक समरसता मंच गुरूग्राम के संयोजक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी रामलीला समितियों से निवेदन किया गया कि वे प्रथम नवरात्र (20, 21 एवं 22 सितंबर 2025) को अपने कार्यकर्ताओं सहित श्रीराम मंदिर, झाड़सा, गुरुग्राम पहुँचें। वहां से अमृतसर स्थित भगवान बाल्मीकि जी के पावन श्रीराम तीर्थस्थल से लाई गई अखंड ज्योति से दीप प्रज्वलित करें और दशहरा तक इस ज्योति को अखंड स्वरूप में जलाए रखें तथा समाज के लोगो को भी भगवान का आशीर्वाद स्वरूप ज्योत अपने घर ले जाने के लिए प्रेरित करे।
झाड़सा रामलीला कमेटी की शोभा यात्रा
इसी क्रम में आज झाड़सा रामलीला कमेटी के सदस्यों ने अखंड ज्योति की शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे प्रारम्भ की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नफे सिंह सेना डायरेक्टर, तारा चंद अध्यक्ष, पवन सेना उपाध्यक्ष, किशन कुमार सचिव, संजु सैनी, भोले, ज्ञानेन्द्र सेनी, सुभास प्रजापति एवं अन्य गणमान्य सदस्य इसी तरह रामलीला कमेटी सेक्टर-10, गुरुग्राम ने भी अपने सदस्यों सहित अखंड ज्योति की शोभा यात्रा निकाली। टोली का नेतृत्व पंडित रोहतास शर्मा (प्रधान) ने किया। उनके साथ भीम सिंह, बिजेंद्र, प्रवेश एवं अन्य सदस्य भी यात्रा में सम्मिलित हुए। समरसता मंच के अन्य सदस्य सलिल मिश्र व जितेंद्र शर्मा यह भी मान्यता है कि अमृतसर स्थित श्रीराम तीर्थस्थल पर ही माता सीता जी ने लव और कुश को जन्म दिया था और भगवान बाल्मीकि जी ने ही उन्हें शिक्षा प्रदान की थी। यह पवित्र ज्योति यात्रा न केवल भगवान श्रीराम की महिमा का संदेश देती है, बल्कि समाज में सामाजिक समरसता और धार्मिक एकता का प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि 22 सितम्बर से 15 अक्तूबर 2025 तक ‘जीएसटी जागृति अभियान’ चलाया जाएगा।
इसका पहला चरण 22 से 29 सितम्बर तक होगा। इसके तहत जीएसटी सुधारों के लाभ और महत्व की जानकारी आमजन व व्यापारियों तक पहुंचाई जाएगी।
हिसार में आयोजित सूर्यकिरण एयर शो-2025 का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में 4827 करोड़ रुपये की लागत की प्रादेशिक सड़क उन्नयन परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत 9,410 किमी लंबी सड़कों का कायाकल्प होगा। मुख्यमंत्री ने कहा- यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को समर्पित है और इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
कुरुक्षेत्र में आयोजित भव्य रुछंउवल्नअंत्नद में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों, आयोजकों व सहयोगियों का आभार। यह केवल 5 किमी की दौड़ नहीं, बल्कि देश की तरक्की की दौड़ है। युवा शक्ति के जोश, संकल्प और राष्ट्रनिर्माण की भावना का प्रतीक। आइए, मिलकर नशामुक्त, स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण करें।

युवा पीढ़ी को नशे से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : राजकंवर
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आईटीआई गुढ़ा में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित
झज्जर, 21 सितम्बर, अभीतक: युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा के तत्वावधान में रविवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के अधीक्षक राजकंवर अहलावत ने की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे जैसी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खुद भी नशा न करें और दूसरों को भी नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर संस्थान में विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। आईटीआई झज्जर एट गुढ़ा महिला विंग इंचार्ज सत्यवती ने बताया कि नशा, नाश का आधार है जिससे हमारे पारिवारिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक नुकसान होते हैं। संस्थान के स्टाफ सदस्यों व छात्रों द्वारा नशा मुक्ति पर भाषण दिए गए। इस अवसर पर सभी वर्ग अनुदेशक, सभी अनुदेशक गण तथा प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।



नशा जैसी बीमारी को जड़मूल से समाप्त करने के लिए हर वर्ग आगे आए – इंस्पेक्टर सतीश
आसौदा स्थित राजकीय आईटीआई में ष्सेवा पखवाड़ाष् कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित
बहादुरगढ़, 21 सितम्बर, अभीतक: गांव आसौदा स्थित राजकीय आईटीआई में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार आगामी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अनुरूप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान प्रधानाचार्य राजेश राणा ने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस इंस्पेक्टर बहादुरगढ़ सतीश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को नशा जैसी बीमारी से दूर रहने के लिए प्रेरित किया साथ ही नशा मुक्ति अभियान पर व्याख्यान देने पर प्रशंसा पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि नशा जैसी बीमारी को जड़मूल से समाप्त करने के लिए हर वर्ग आगे आए,तभी इसे जड़मूल से समाप्त किया जा सकता है। मुख्य अतिथि ने संस्थान में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर आशा रानी-उप अधीक्षक, जगपाल एमएमवी अनुदेशक, विजय कुमार-फिटर अनुदेशक, विकास छिल्लर-सहायक, आशीष रंगा-सहायक व अन्य सभी स्टाफ सदस्य और सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।