Haryana Abhitak News 23/09/25

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस : महानायक राव तुलाराम सरीखे सेनानी हमारे प्रेरणास्रोत – राव इंद्रजीत सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अमर शहीद राव तुलाराम को अर्पित की श्रद्घांजलि
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने किया वीर शहीदों को नमन

रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को रेवाड़ी जिला में अमर शहीदों के स्मारक स्थलों पर पहुंचकर गणमान्य लोगों द्वारा महान विभूतियों को नमन किया गया। शहर के अमर शहीद राव तुलाराम चैक व राव तुलाराम शहीद स्मारक पार्क में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव, पटौदी विधायक बिमला चैधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना पोपली के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं गांव रामपुरा में भी अमर शहीदों की शहादत को सलाम किया गया।
राव तुलाराम सरीखे महानायक हमारे प्रेरणास्रोत – राव इंद्रजीत सिंह
हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम सरीखे महानायक हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के महानायक वीर सपूत एवं महान स्वतन्त्रता सेनानी सहित राष्ट्र प्रेम से सराबोर होकर देश पर कुर्बान होने वाले भारतीय शूरवीर देश की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी से लेकर आज तक भारत के लिए जीने वाले हमारे वीर जवान भारत की आन-बान-शान हैं। राष्ट्र रक्षा में अपने आप को दिन रात न्यौछावर करने के लिए सजग रहने वाले वीर योद्धाओं के बलिदान से देश सदैव प्रेरणा लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों व शहीदों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए युवा शक्ति में देशभक्ति का संचार करने का यह सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश की आजादी से पूर्व अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए आजादी दिलाने में व आजादी के बाद देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी के तौर पर हमारे रणबांकुरें अपने प्राणों की परवाह न करते हुए राष्ट्र प्रेम का संदेश देते हुए युवाशक्ति के लिए प्रेरणादायक बने हैं।
राव तुलाराम जैसे महानायक हमारे राष्ट्र का गौरव – आरती सिंह राव
हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए अमर शहीद राव तुलाराम को क्षेत्र ही नहीं पूरे देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर चलकर केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर विकास व जनसेवा को समर्पित हो आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश को आजादी दिलाने में जिस प्रकार हमारे वीर स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया ठीक उसी प्रकार आजादी को कायम रखने में भी देश के वीर रणबांकुरों का अतुलनीय योगदान रहा है। देश की सेनाओं में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है और हरियाणा के रेवाड़ी जिला के सैनिकों की भागीदारी सर्वाधिक है। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव व पटौदी विधायक बिमला चैधरी ने संयुक्त रूप से वीर शहीदों के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मानेसर की मेयर इंद्रजीत कौर यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, रामपुरा के सरपंच नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अमर शहीद राव तुलाराम को नमन किया।


अभिषेक मीणा, डीसी

नई जीएसटी दरें प्रभावी रूप से लागू – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा – उपभोक्ता व दुकानदार नई दरों के अनुसार ही सामान की खरीद व बिक्री करें सुनिश्चित
दैनिक उपयोग की सभी वस्तुओं पर जीएसटी दरें की गई कम

रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक: केंद्र सरकार की ओर से नई जीएसटी दरों को लागू कर दिया गया है, इसलिए जिला के सभी उपभोक्ता व दुकानदार इन नई दरों के अनुसार ही सामान की खरीद व बिक्री सुनिश्चित करें। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी मीणा ने जनहित में जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी परिषद द्वारा पारित इन बदलावों का उद्देश्य कर प्रणाली को सरल बनाना, उपभोक्ताओं को राहत देना व व्यापारियों के लिए अनुपालन को आसान बनाना है। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत जीएसटी स्लैब्स को सरल करते हुए अब मुख्य रूप से कुछ सामान को 0 प्रतिशत श्रेणी में भी लाया गया है, यानी वे पूरी तरह से कर मुक्त होंगी। इसके अलावा मुख्यत दो जीएसटी स्लैब्स 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत बनाए गए हैं, जबकि कुछ लक्जरी और सिन उत्पादों पर 40 प्रतिशत दरों में भी शामिल किया गया है तथा पहले लागू 12 प्रतिशत व 28 प्रतिशत स्लैब को पूर्णतरू समाप्त कर दिया गया है। अतरू उपभोक्ताओं को इस बारे में जागरूक होना चाहिए और नई दरों की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। जीएसटी की नई दरों के संबंध में डीसी ने बताया कि दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं और सेवाओं को पूरी तरह जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। इनमें दूध, रोटी-पराठा जैसे भारतीय ब्रेड्स, व्यक्तिगत जीवन व स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, प्राथमिक स्टेशनरी, नोट्स बुक, मैप, चार्ट, ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाएं शामिल हैं। इन वस्तुओं पर अब उपभोक्ताओं को कोई कर नहीं देना होगा। इसके अलावा, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, सामान्य कपड़े और छोटे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, ट्रैक्टर व ट्रैक्टर टायर व पार्ट्स को 5 प्रतिशत जीएसटी श्रेणी में रखा गया है। इसी प्रकार एयर कंडीशर, टेलीविजन, एलईडी, मानीटर, प्रोजेक्टर्स, वांशिग मशीन, थ्री व्हीलर, मोटर साइकिल, पेट्रोल, सीएनजी से संचालित 1200 सीसी की कार व डीजल से संचालित 1500 सीसी की कार आदि उपकरण 18 प्रतिशत जीएसटी स्लैब्स में लाए गए हैं। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 21 सितंबर तक सप्लाई हो चुकी वस्तुओं पर पुरानी दरें ही लागू होंगी, जबकि 22 सितंबर से जारी इनवॉइस या भुगतान पर नई दरें लागू मानी जाएंगी। उन्होंने बताया कि नई जीएसटी दरों से महंगाई पर अंकुश लगेगा, त्योहारों के सीजन में आम जनता को राहत मिलेगी और कर प्रणाली और अधिक पारदर्शी बनेगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जीएसटी की ओर से जागरूकता बैनर भी शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं ताकि सभी को जीएसटी की नई दरों बारे जानकारी मिल सके।

झज्जर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक – डीसी
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर मंगलवार को सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग कार्यालय परिसर स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उनके साथ सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी सूबेदार बिजेंद्र सिंह ने भी युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। अमर शहीद राव तुलाराम और जिला के अनेकों वीर बलिदानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। गौरतलब है कि 23 सितंबर का दिन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरूद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीसी ने कार्यक्रम के दौरान सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग की विजिटर बुक में अपना संदेश भी दर्ज किया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने भी शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर आईवीओ से सूबेदार सुरेंद्र सिंह यादव, सूबेदार मनोज कुमार, सूबेदार राकेश कुमार, मनवीर सिंह, भूप सिंह, दिलबाग सिंह, रोहतास, राजकिशन, सतबीर पिलानिया, सोमबीर सिंह, सतनारायण, नफे सिंह, सोमदेव, शमशेर, बिजेंद्र ठाकरान, दिलबाग सिंह, रणवीर सिंह व रामबीर आदि भी शामिल रहे।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गांव रामपुरा में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पीएनजी किया शुभारंभ
ग्रामीण जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना और संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को रेवाड़ी जिले के गांव रामपुरा में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) आपूर्ति का शुभारंभ किया गया। इसके इलावा केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न स्कीमों से बनी गलियों, ओपन जीम, शहीद राव तुलाराम पार्क के सौंदर्य कारण, पार्क में हाल का भी उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आईजीएल की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ, सुरक्षित और सतत ऊर्जा स्रोत उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएनजी की आपूर्ति से गांव की महिलाओं को खाना पकाने में अधिक सुविधा मिलेगी और पारंपरिक ईंधनों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीण जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में आईजीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर इस अवसर पर हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य एवं आयुष एवं चिकित्सा मंत्री कुमारी आरती सिंह राव, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉ कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव, पटौदी विधायक बिमला चैधरी, रेवाड़ी के जीए हेड अंशुमान सिंह सहित गांव के सरपंच नरेश यादव नरू ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके पर गुरुग्राम मेयर इंद्रजीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, जिला पार्षद रेखा, जिला भाजपा सचिव दिनेश यादव टीट, जीतू चेयरमैन, महामंत्री प्रदीप ठेकेदार, सरपंच हेमंत नंगली गोधा, मोनू पीथडावास, डॉक्टर अरविंद यादव, यशु प्रधान सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

बहादुरगढ़ में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन करते एसडीएम नसीब कुमार और डीआईपीआरओ सतीश कुमार।

वीर भूमि के अमर वीरों के दिखाए मार्ग पर चले युवा पीढ़ी – एसडीएम
एसडीएम नसीब कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बहादुरगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक: एसडीएम नसीब कुमार ने मंगलवार को हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर बहादुरगढ़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। उनके साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार,सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग से कल्याण अधिकारी सूबेदार शिव कुमार ने भी युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि वीर शहीदों की गौरव गाथा सदैव अपनी समृद्ध विरासत की याद दिलाएंगी। उन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर का दिन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने कहा कि वीर बलिदानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएंगी। देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया। इस अवसर पर नायक बालकिशन, नायक बिजेंद्र सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेजांगला युद्ध में शहीद हुए जय सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना और संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को जिला के गांव मोहनपुर में रेजांगला युद्ध में शहीद हुए जय सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान विधायक बावल डॉ कृष्ण कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष वंदना पोपली सहित उपस्थित अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेना में जाने के बाद जब फौजी अपनी वर्दी पहनता है, तो निश्चित ही उसे गर्व और आत्मविश्वास महसूस होता है। साथ ही वर्दी हमें अनुशासन भी सिखाती है। इसीलिए हर युवा और ग्रामवासी जब भी शहीद की प्रतिमा के सामने से निकलें या यहां आएं, तो याद रखें कि एक सैनिक की ही भांति हमें भी अपने जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन लाना है, तो जरूर आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये मूर्तियां हमारी विरासत हैं और हमें इन्हें संजोना है। इसके अलावा जिला रेवाड़ी के गांव खण्डोंडा में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई सब जूनियर राज्य स्तरीय नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में हुआ। जिसमें केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय भी किया।

सेवा पखवाड़ा में साफ – सफाई के साथ ग्रामीण कर रहे श्रमदान’
गांव सफीपुर में शहीदी दिवस पर शहीद लेफ्टिनेंट अमित बेनीवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर याद किया’

बेरी, 23 सितम्बर, अभीतक: जिला परिषद के सीईओ मनीष कुमार फौगाट के मार्गदर्शन में आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। बेरी ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों में सरकार की हिदायतानुसार प्रतिदिन स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को गति प्रदान की जा रही है। मंगलवार को हरियाणा वीर शहीदी दिवस पर गांव सफीपुर में शहीद लेफ्टिनेंट अमित बेनीवाल स्मारक पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इस दौरान सरपंच संदीप कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने शहीद लेफ्टिनेंट अमित बेनीवाल स्मारक की साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। खंड समन्वयक पूनम सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में सफीपुर में सरपंच संदीप कुमार ने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर सूखा कचरा- गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीणों को गांव की साफ-सफाई व स्वच्छ रखने बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर पंच अमन, मंजु, अंजू, शंकर,राजबीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दूसरी ओर ग्राम पंचायत बिसान में सरपंच इंद्रजीत अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सफाई कर श्रमदान किया।

नई जीएसटी दरों से गरीब वर्ग को होगा फायदा – राव इंद्रजीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक देश एक कर सोच साकार हुई

रेवाड़ी, 23 सितम्बर, अभीतक: केंद्र सरकार की ओर से नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद देश के मध्यम व गरीब वर्ग को इसका आर्थिक लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र की सोच थी कि एक देश- एक कर लागू किया जाए। उन्होंने इस सपने को साकार करके दिखाया है। ये विचार केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को रेवाड़ी की अनाज मंडी में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों से भी सहयोग मांगते हुए कहा कि वे केंद्र सरकार की घटाई गई दरों के आधार पर ही ग्राहकों को सस्ते दर पर वस्तुएं देने का काम करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी और ग्राहक का चोली दामन का साथ है। राव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का काम करें। ताकि देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत जीएसटी स्लैब्स को सरल करते हुए अब मुख्य रूप से कुछ सामान को 0 प्रतिशत श्रेणी में भी लाया गया है, यानी वे पूरी तरह से कर मुक्त होंगी। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस को टैक्स फ्री कर दिया है । मेडिकल उपकरणों पर भी जीएसटी दरें घटाई गई है जो कि आम लोगों को उसका लाभ देंगी। इसी प्रकार ट्रैक्टर व ट्रैक्टर के उपकरणों पर जीएसटी दर को घटाया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में काम आने वाली अनेक वस्तुओं का जीएसटी दर घटाया गया है जिससे ग्रहणियों की रसोई का घर खर्च भी कम होगा। राव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम आने वालिक दैनिक वस्तुओं को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 21 सितंबर तक सप्लाई हो चुकी वस्तुओं पर पुरानी दरें ही लागू होंगी, जबकि 22 सितंबर से जारी इनवॉइस या भुगतान पर नई दरें लागू मानी जाएंगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन में आम आम जनता को इसका लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर रेवाड़ी।विधायक लक्ष्मण यादव, भाजपा की जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, जीएसटी विभाग से प्रीति चैधरी, व्यापारी संघ से अजय मित्तल , श्री कृष्ण डहीना, नवलकिशोर गुप्ता, रमेश गेरा, राधेश्याम मित्तल, राजिंदर सिंघल, राजु बंसल, मुकेश जिंदल, शिव प्रसाद गुप्ता, संजीव जैन , नरेश बोहरा, दीपक मंगला सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

फरीदाबाद में हिन्दुस्तान का भव्य एवं विशाल 75वां दशहरा बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा – डॉ. राजेश भाटिया
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में दशहरा पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व् पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दशहरा पर्व पर रावण का पुतला 75 फुट, मेघनाथ का पुतला 70 फुट तथा कुंभकर्ण का पुतला 60 फुट का होगा। भरत मिलाप के दिन सभी धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, बुजुर्गो व पत्रकारों को दशहरा ग्राउंड में कार्यक्र्म के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस शुभावसर पर पंजाबी भंगडा वाले पंजाब से पार्टी, नासिक ढोल, ताशे, फूल फेकने वाली मशीन, कागज फेकने वाली मशीन, आकर्षण का केंद्र रहेगी, इस बार लंका की लम्बाई-चैड़ाई 30 गुणा’30 और ऊंचाई 24 फुट होगी। उन्होंने बताया कि लंका 29 सितंबर को तैयार की जाएगी और अशोक वाटिका में हनुमान की झांकी दर्शनों के लिए खोल दी जाएगी। इस शुभावसर हनुमान चालीसा का पाठ होगा व लंका का दहन रात्रि 8 बजे होगा। लंका दहन का आयोजन 30.09.2025, दिन मंगलवार को होगा, दोपहर 02ः30 बजे शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक धनेश अदलक्खा के द्वारा होगा। यह भव्य शोभा यात्रा कल्याण सिंह चैक, आर्य समाज चैक, नाथी चैक, फावड़ा सिंह चैक, विजय रामलीला से गुरूद्वारा सिंह सभा, मिलाप दवाखाना, एक दो चैक, शिवालय नं0 दो, सनातन धर्म 2 सी, उतली चैकी गुरूद्वारा, लखानी धर्मशाला नंबर 2, हनुमान मंदिर 2के, 2-3 चैक हनुमान मंदिर 3डी-42, किताब चैक (ईएसआई चैक) से दशहरा ग्राउंड में पहुंचेगी। डॉ. भाटिया ने बताया कि 2 अक्टूबर, दिन वीरवार को दोपहर 02ः30 बजे मंदिर से विधायक धनेश अदलक्खा, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया के द्वारा गणेश पूजा की जाएगी वहीं सांय सूर्यास्त के समय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। शुक्रवार 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शोभा यात्रा मंदिर के प्रांगण से कल्याण सिंह चैक से होती हुई दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी जहाँ भरत मिलाप का कार्यक्र्म धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें पूर्व विधायक चंदर भाटिया के द्वारा राजतिलक किया जाएगा। लंका दहन के दिन 150 ढोल, 15 डीजे, 20 झांकियां, मेनपुरी से रथ बग्गी और बडखल शहर को भगवा झण्डो, ट्रस्ट, झालर, भगवा स्वागत द्वारों द्वारा सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, दशहरा पर्व मनाने हेतु जिला प्रशासन, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलक्खा, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार वोहरा और समस्त विधायकों व शहर के सभी धार्मिक व् सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों का आभार जताते है। इस अवसर पर बंसी लाल कुकरेजा, अमर बजाज, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, अमरजीत सिंह भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, विशाल भाटिया, भले गाँधी, राकेश खन्ना, विपिन भाटिया, वेद भाटिया, भारत कपूर, रविंदर गुलाटी, जतिन गाँधी, अरविन्द शर्मा, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, आयुष तिवारी शामिल रहे।

बेरी गेट शिव मन्दिर से हनुमान स्वरूप मुकुट की निकली पैदल यात्रा
आओं आओं बजरंग एक बार तेरी हो रही जय जयकार..

झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: झज्जर शहर में वर्षों से चली आ रही हनुमान स्वरूप धारण करने की परंपरा के 40 दिन व्रत की प्रक्रिया चल रही है। इस बार दशहरा 2 अक्टूबर को है। 24 अगस्त से ये स्वरूप धारण करने का व्रत जारी है। स्वरूप धारण करने के पीछे उनका उद्देश्य राम भगत पवन-पुत्र हनुमान के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना है। समाज में हनुमान स्वरूप को सम्मान की नजर से देखा जाता है। इस क्रम में बजरंग सेवा मंडल द्वारा बेरी गेट स्थित शिव मन्दिर से हनुमान स्वरूप मुकुट की शौभा यात्रा निकाली गई। दशहरा पर्व पर लक्की, आशीष व नितिन हनुमान स्वरूप मुकुट को धारण करेंगे। शौभा यात्रा में आओं आओं बजरंग एक बार तेरी हो रही जय जय कार, तेरे जैसा राम भगत हुआ ना होगा मतवाला एक जरा सी बात पे तूने सीना फाड़ दिखा डाला…भक्ति भजनों पर श्रद्धालु नाचते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शिव मन्दिर के पंडित सुनील दत्त शास्त्री ने बताया कि बेरी शिव मन्दिर से सोमवार को निकाली गई शौभा यात्रा पूर्व विधायक बनारसी दास वाल्मीकि मार्ग, अम्बेडकर चैक, नेता जी सुभाष मार्किट, डायमंड चैक, मेन बाजार हनुमान मंदिर, मां वैष्णों चैक से होते हुए बेरी गेट शिव मंदिर पर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व पंडित सुनील दत्त शास्त्री ने विधिवत पूजन कर शौभा यात्रा का शुभारंभ किया।
-बूढ़ा महादेव मंदिर से राजू कौशिक, मनदीप कौशिक, मुकेश टेलर, सागर गुर्जर,लक्ष्य टूटेजा,कन्नू बॉक्सर, देव शर्मा,
-श्री प्राचीन हनुमान मंदिर मेन बाजार से वरुण जिंदल, कृष्ण सक्सेना, योगेश कौशिक, गौरव सक्सेना मुकुट धारण करेंगे।
-मन्दिर बाबा कांशीगिरि से साहिल वर्मा, मनोहरलाल, हेमन्त वर्मा, लोकेश वर्मा, गुलशन शर्मा, तुषार वर्मा, सक्षम वर्मा,
-मढ़ी दुर्गा माता मंदिर से जतिन पोपली, रोहित शर्मा, जतिन गाबा, मयंक, हैप्पी ग्रोवर, सन्नी, भारत, नितिन
-प्राचीन खाटू श्याम मन्दिर रिदम जिंदल, निखिल बुद्धिराजा महाराज 30 सितम्बर से मुकुट को धारण करेंगे।
शोभा यात्रा में नगर भ्रमण करते हनुमान भक्त

उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (24 सितंबर को) झज्जर में’
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज (24 सितंबर, बुधवार को) आयोजित होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम द्वारा अधीक्षण अभियंता ऑपरेशन सर्कल झज्जर के कार्यालय में होगी। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की बिजली एवं बिलिंग से जुड़ी समस्याएं सुनी जाएंगी। बैठक की अध्यक्षता फोरम के चेयरमैन, कॉर्पोरेट सीजीआरएफ पंचकूला करेंगे और मौके पर ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं की समस्याएं अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता अथवा उपमंडल अभियंता स्तर पर हल नहीं हो सकी हैं, वे अपनी शिकायतें फोरम के समक्ष रख सकते हैं। इस बैठक का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना और उन्हें बार-बार के चक्कर से बचाना है।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के पात्रता पत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज (24 सितंबर), जमा करवाएं दस्तवेज, अन्यथा कैंसिंल होगा आवेदन’
जिन किसानों को पात्रता पत्र जारी वे किसान 25 सितम्बर तक खरीदें मशीनें’

झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि जिला के किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसानों द्वारा विभागीय पोर्टल (ूूूण्ंहतपींतलंदंण्हवअण्पद) पर 20 अगस्त तक आवेदन किए गए थे। चयनित किसानों के दस्तावेजों की जांच उपरांत 4 सितंबर को पात्र किसानों को अनुदान पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। जिन किसानों को पात्रता पत्र जारी नहीं हुआ है, वे किसान अपने दस्तावेज 24 सितम्बर तक कार्यालय उप कृषि अभियंता, झज्जर में जमा करवाएं। अन्यथा उनका चयन स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों को पात्रता पत्र जारी हो चुके हैं, वे किसान 25 सितम्बर तक अपनी मशीनें खरीद लें तथा निर्धारित दस्तावेज 30 सितम्बर तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें एवं कार्यालय में भी जमा करवाएं।
बाक्स
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन तहत ड्रा के माध्यम से सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपरध्श्रेडरध्मल्चर, श्रब मास्टरध्रोटरी स्लैशर, हाईड्रॉलिक रिवर्सिबल एम.बी. प्लाउ, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, बेलिंग मशीन (बेलर व स्ट्रॉ रैक), स्वचालित व ट्रैक्टर चालित क्राप रीपर, रीक्टर बाइंडर (3 व 4 पहिए), ट्रैक्टर चालित लोडर व टेडर मशीन निकाली गई थी।

आयुर्वेद दिवस पर बहादुरगढ़ में विशाल आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित आयुर्वेद और होम्योपैथी पद्धति से रोगियों की जांच, मुफ्त दवाएं वितरित ’
योगाभ्यास और संगोष्ठी के माध्यम से दी गई स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी

बहादुरगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक: डीसी झज्जर स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में दसवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन सर्व कल्याण सेवा समिति के सहयोग से सीनियर सिटीजन क्लब, सेक्टर-6 बहादुरगढ़ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राज कपूर, समिति अध्यक्ष विनय गोयल एवं महावीर ने भगवान धन्वंतरि की उपासना एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र, डॉ. सुमन और डॉ. रितु ने आयुर्वेदिक पद्धति से रोगियों का निदान किया और नितिन व सुमित्रा द्वारा निशुल्क औषधियां वितरित की गईं। वहीं, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर ने रोगियों की जांच की तथा सुमन वाला, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट ने रोगियों को औषधियां दीं। योगाभ्यास सत्र में योगाचार्यों द्वारा उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया और विभिन्न रोगों के अनुसार योगासन एवं प्राणायाम की जानकारी दी। शिविर में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. सुमन ने दिनचर्या, रात्रिचार्य, ऋतुचर्या तथा सतवृत्त के सिद्धांतों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इनका पालन करने से स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डॉ. रितु ने रोगियों का प्रकृति परीक्षण कर उचित आहार संबंधी सुझाव दिए। डॉ. जितेंद्र ने रक्ताल्पता व कुपोषण से बचाव पर चर्चा की और आहार से शरीर में लौह तत्व की पूर्ति के बारे में जानकारी दी। जिला योग संयोजक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने विरुद्ध आहार के विषय पर चर्चा करते हुए इसके दुष्प्रभाव और इससे बचाव की जानकारी दी। इस अवसर पर सर्व कल्याण सेवा समिति के प्रधान विनय गोयल, श्री महावीर, रविंद्र जैन, जयपाल, सत्येंद्र, विनोद, सीपी रोहिल्ला, आरके अरोड़ा, रमेश, सुनीता तथा कुलदीप भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

सेवा पखवाड़ा के तहत मातनहेल चैकी में सिपाही से लेकर एसीपी सभी ने किया पौधारोपण, 60पौधे लगाये
पोधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण का दिया संदेश
सेवा पखवाड़ा कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और भलाई का है संकल्प – एसीपी अनिल कुमार’

झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में चैकी मातनहेल में एसीपी अनिल कुमार, थाना प्रबंधक सालावास निरीक्षक हरेश कुमार, चैकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक सतबीर और चैकी में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मियों में उत्साह दिखाई दिया और सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।एसीपी अनिल कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे हमारी जीवन रेखा हैं। बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती का समाधान केवल अधिक से अधिक वृक्ष लगाने में है। उन्होंने बताया कि पेड़ ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत हैं और प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह भूमि की उर्वरकता बनाए रखते हैं और जैव विविधता को संरक्षित करने में भी सहायक होते हैं। उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों से अपील की कि वे सिर्फ पौधे लगाकर ही न छोड़ें, बल्कि उनकी देखभाल भी करें ताकि पौधे सुरक्षित रूप से बड़े होकर छायादार वृक्ष बन सकें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और हर नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिए। यदि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे तो समाज में हरियाली के साथ-साथ स्वच्छ हवा भी उपलब्ध हो सकेगी। पौधारोपण के दौरान एसीपी अनिल कुमार ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था बनाए रखने और समाज की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उसी प्रकार उन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण में ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ नागरिक विकसित हो सकते हैं। उन्होंने पौधारोपण से जुड़े कई फायदे गिनाए। उनके अनुसार वृक्ष धरती का तापमान नियंत्रित करते हैं, जलस्तर को बनाए रखते हैं और भूक्षरण को रोकते हैं। इसके अलावा वृक्ष मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी घर और भोजन का साधन उपलब्ध कराते हैं। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और पौधों की देखभाल करने का वचन दिया। एसीपी अनिल कुमार ने इस मौके पर कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि हम अभी से जागरूक नहीं हुए तो भविष्य में सांस लेना भी कठिन हो जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि अपने घरों, मोहल्लों और कार्यस्थलों पर भी पौधे लगाएँ और उनके संरक्षण में सहयोग करें। आज चैकी मातनहेल में 60 पौधे लगाये गये।

सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल और के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक: सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि साहिल निवासी आवली जिला सोनीपत अपने पास अवैध हथियार लिए हुए है जो कहीं पर जाने की फिराक में आसौदा बस स्टैंड के पास खड़ा हुआ है। मिली गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही अश्वनी कुमार अपनी टीम के साथ उपरोक्त स्थान पहुचा और एक व्यक्ति को शक कि बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई काबू किए गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

बादली निवासी ईट सप्लायर की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गाड़ी बरामद, आगे की पूछताछ के लिए चार दिन के लिए लिया पुलिस रिमांड पर’
बादली, 23 सितम्बर, अभीतक: बादली निवासी कर्मवीर की हत्या के मामले में थाना बादली की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस बारे में जानकारी देते हुए थाना बादली प्रबंधक निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जयप्रकाश निवासी बादली ने हमें शिकायत देते हुए बताया कि मैं और मेरा दोस्त कर्मवीर गुरुग्राम सेक्टर 9 में ईट सप्लाई का काम करते हैं। 19 सितंबर 2025 को मैं मेरे दोस्त कर्मवीर के साथ गुरुग्राम में गया हुआ था जहां पर मेरे ही गांव के विकास व अजय के साथ ग्राहक तोड़ने को लेकर आपस में कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद हम अपने गांव आ गए और शाम को मैं और मेरा दोस्त कर्मवीर ने गाड़ी में बैठकर घर जा रहे थे जब हम एसबीआई बैंक बादली के पास पहुंचे तो पीछे से दो गाड़ी आई और हमारे गाड़ी के आगे लगा दी। जिसमें से 9 -10 लड़के उतर के आए। मैंने अपनी गाड़ी झज्जर की तरफ भगा दी जिन्होंने हमारी गाड़ी का पीछा करते हुए हमें गांव लाडपुर मोड शिव मंदिर के पास घेर लिया और विकास, अजय और उसके साथियों ने हमारे साथ डंडे बीटे से मारपीट शुरू कर दी तो मैं गाड़ी से उतरकर छुप गया और उन्होंने कर्मवीर को गाड़ी से नीचे उतार कर उसे काफी चोट मारी और बार-बार में कह रहे थे कि इसे ग्राहक तोड़ने का मजा चखाते हैं। इसके बाद वे अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना मैंने मंदीप को दी,मदींप मौका घटना स्थल पर आया और कर्मवीर को इलाज के लिए बादली अस्पताल में ले गया। अगली सुबह मुझे पता चला कि कर्मवीर की मौत हो गई है। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। निरीक्षक बादली ने बताया कि उपरोक्त मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना बादली में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिनसे वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास और अजय निवासी बादली के तौर पर की गई।जिनके खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

बेरी मेले के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़े दो बच्चों को झज्जर पुलिस ने उनके परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर लौटाई मुस्कान
बेरी, 23 सितम्बर, अभीतक: जन आस्था के केंद्र मां भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी में नवरात्र मेला लगा हुआ है जिसमें अलग-अलग स्थान से श्रद्धालु आए हुए हैं। चैकी प्रभारी बेरी उप निरीक्षक सतबीर ने बताया कि सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह को मेला ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवानों को अलग-अलग स्थानों से दो बच्चे मिले जो अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे जिन्हें पुलिस टीम ने काफी तलाश करने के बाद उनके माता-पिता से सहकुशल मिला दिया। अपने बच्चों को सहकुशल पाकर मेले में आए बच्चों के माता-पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया। इस दौरान चैकी प्रभारी सतवीर ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बच्चा अगर किसी कारण से बिछड जाता है तो घबराएं नहीं हमें सूचित करें झज्जर पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। आपकी सुविधा और सुरक्षा के लिए हम हमेशा तत्पर है। हमारी पूरी कोशिश रहती है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई परेशानीना ना आए।

अंतर्राष्ट्रीय ठगी करने के मामले में बहादुरगढ़ निवासी एक और आरोपी गिरफ्तार’
आरोपी ने मुहिया करवा रखी थी कॉल सेंटर के लिए जगह और उपकरण, नेट जैसी सभी सुविधाएं’
कॉल वैडर की सहायता से करते थे साइबर ठगी, इंटरव्यू लेने के बाद करते थे अपने ग्रुप में शामिल’

बहादुरगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने इंटरनेट के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साईबर क्राइम झज्जर निरिक्षक सोमबीर ने बताया कि अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी सुविधा मुहिया करने के नाम पर उनके साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में बीते दिनों एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया था जिसमें 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन में से पांच को पुलिस रिमांड पर लिया गया था पुलिस पूछताछ के दौरान हमारी टीम ने हन्नी निवासी सेक्टर 6 बहादुरगढ़ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है आरोपी हन्नी दिल्ली के लगते क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। इसी दौरान इसकी जानकारी पहले पकड़े गए आरोपी मयंक निवासी दिल्ली के साथ हो गई जिसने उसे बताया कि वह अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाते हैं जिस लालच में आकर आरोपी हन्नी ने उनके साथ काम करने की बात रखी। इसके बाद आरोपी मयंक ने इसे दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से मिलाया जिसने बताया कि मैं और मयंक मिलकर पहले भी गुरुग्राम व दिल्ली में अलग-अलग जगह पर अवैध कॉल सेंटरों पर काम कर चुके हैं और हमें इसका काफी अनुभव है इसके बाद उन्होंने हन्नी को इस बारे में पूरी जानकारी दी, और कहा इसके लिए हमें अंग्रेजी बोलने वाले 20 व्यक्तियों की आवश्यकता होगी। इससे जो भी मुनाफा होगा हम तीनों आपस में बांट लेंगे। हन्नी बहादुरगढ़ का लोकल व्यक्ति होने के कारण उसने सबसे पहले ओमेक्स के पीछे रूहिल फ्लैट में काम शुरू किया। जहां पर फ्लैट से लेकर इंटरनेट कनेक्शन वाई-फाई रूटर वगैरा का सारा इंतजाम इसी के द्वारा किया गया।इस काल सेंटर में काम करने वाले व्यक्तियों का पहला इंटरव्यू मयंक के द्वारा किया जाता था उसके बाद ही उन्हें काम पर रखा जाता।अमेरिका के कस्टमर की कॉल लैपटॉप पर प्राप्त करने के लिए हमने कॉल वैंडर से सोदा किया हुआ था। जिसके तहत हमारे पास फर्जी टोल फ्री नंबर के जरिए ेींता चइग डायलर व उलअवपच ेलेजमउ डायलर के इंटरफेस पर भेज देते थे। हमारे कोलर एजेंट पहले से ही अपने लैपटॉप पर कॉल प्राप्ति के लिए तैयार होते थे और वे इन कस्टमरों से अंग्रेजी में बात करते थे और उन्हें गुमराह करके तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनके साथ अलग-अलग तरह की बातें करके अपने विश्वास में लेकर उनसे सर्विस चार्ज, गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर डॉलर में ठगी करते और इसके बाद ठगी के पैसों को रुपए में कन्वर्ट करके प्राप्त करते थे जिसके लिए एक अलग से व्यक्ति को जिम्मेदार दी गई थी। वहां पर हमने दो-तीन महीने से ज्यादा हो गए थे इसलिए हमने अपना ठिकाना बदलकर ओमेक्स सिटी शुभांगन टावर नंबर 17 में सात,आठ नंबर फ्लोर पर फ्लैट किराए पर लिए और वहां पर भी मैंने यह सारा सेटअप शुरू कर दिया। हमारी अनुपस्थिति में नैफी अरसलान निवासी दिल्ली इस कार्य को संभालता था। जब मुझे पता चला कि इस कॉल सेंटर को पुलिस ने पकड़ लिया है तो मैं अपना फोन और सिम तोड़कर नहर में फेंक दी ताकि मैं पुलिस की पकड़ में ना सकूं। आरोपी को अदालत बहादुरगढ़ में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है। निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

दुर्गा शक्ति की रेड डॉट टीम महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कर रही है जागरूक
बहादुरगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में बादली रोड अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ़ में झज्जर पुलिस की रेड डॉट टीम ने महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। ताकि किसी भी स्थिति में महिलाएं और बच्चे अपनी आत्मरक्षा कर सके। इस दौरान उन्हें अपने अधिकारों, डायल 112 और ट्रिप मॉनिटरिंग सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया गया। मुख्य सिपाही टीना ने बच्चों को बताया कि अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति कोई खाने की चीज देता है तो बिल्कुल भी न ले। अपने माता-पिता को बिना बताए कहीं पर भी न जाएं मोबाइल फोन का काम प्रयोग करें, पढ़ाई में ध्यान दें।

करीना की सफलता समाज की प्रेरणा – राजेंद्र दास
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: करीना की सफलता समाज के लिए अनुकरणीय है। अतः सामाजिक सम्मान समारोह में सम्मान करना युवाओं प्रेरणा देता है। नितानंद महाराज का भी पूरा जीवन शिक्षासाधना को समर्पित था। शिक्षण साधना से ही वे संत बने थे।करीना ने नितानंद के पदचिन्हों पर चलकर प्रदेश व समाज का नाम ऊंचा किया है।ये उद्गार माजरा के नितानंद हाल में साध संगत और गांव वालों को संबोधित करते हुए महंत राजेंद्र दास ने व्यक्त किए। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही बहुत जरूरी है। अतः नितानंद मिशन फाउंडेशन शिक्षा और चिकित्सा के लिए गंभीरता से काम कर रहा है।करीना की सफलता ने बच्चों को शिक्षा से जुड़ने का अवसर दिया है। करीना हमारे समाज की एक प्रेरणा बन गई है।अतः यह हमारे पौधा रोपण अभियान की भी रोल मॉडल है। आज पौधारोपण का समापन मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में करीना के करकमलों से ही करवाया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि सत्र न्यायाधीश जेपी कोशिक ने कहा कि करीना की सफलता कोई छोटी नहीं उपलब्धि नही है। यूजीसी नेट में देश में टॉप करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। करीना के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध के दरवाजे खुले हैं। अतः यह आने वाले युवा पीढ़ी का भी मार्गदर्शन करेगी। विशिष्ट अतिथि रेणुका नांदल ने कहा कि करीना ने महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है तथा यह सभी युवाओं की एक आइकन बन गई है। भारत के नवनिर्माण में उनकी सफलता और शोध मील के पत्थर साबित होंगे।करीना कादयान ने कहा कि यह सफलता मेरे परिवार और मेरे गांव की है। गांव समाज के संस्कारों ने मेरे अंदर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ऊर्जा व संस्कार दिए और मैं नितानंद महाराज के आशीर्वाद से इस कठिन परीक्षा में हरियाणा का नाम ऊंचा कर पाई हूं। मैं आगे भी आपके आशीर्वाद से शिक्षा और शोध के क्षेत्र में समर्पण से काम करूंगी। महंत स्वरूप दास ने कहा कि करीना की सफलता समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। करीना ने माजरा का ही नहीं बल्कि पूरे रोहतक जिले का नाम उपलब्धि के रजिस्टर में दर्ज कराया है। करीना को इस समारोह में पगड़ी भेंट की गई। इसी प्रकार साध संगत की तरफ से मुख्य अतिथि जेपी कौशिक और विशिष्ट अतिथि रेणुका नांदल को भी पगड़ी भेंट की गई।करीना कादयान का फूल-मालाओं और नोटों से भारी स्वागत किया। इस अवसर पर संत नितानंद महाराज के निर्वाण दिवस पर पौधा लगाने के संकल्प है को पूरा होने की घोषणा की तथा हजार पेङ वितरितकर उन्हें संरक्षित करने का आवाहन किया गया। मंच संचालन पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान ने किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह कादयान, प्रोफेसर कुलताज सिंह, सतवीर एसडीओ चांद सिंह, आशीष कादयान जबर कादयान, जागेराम, धर्म सिंह, रघुवीर साहब आदि सैकड़ो लोगों ने करीना का नोट मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर भारी संख्या में साध संगत व ग्रामीण उपस्थित रहे।

माता की चैकी का हुआ आयोजन
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मोहल्ला हरिपुरा स्थित मां भगवती के पावन नवरात्रों को लेकर मां की चैकी का आयोजन किया गया। इस दौरान धार्मिक संस्थाओं से जुड़े मुल्तान सभा के पदाधिकारी राम अवतार गेरा ने विधि विधान से मां भगवती का पूजन करने के बाद कीर्तन शुरू किया गया। इस दौरान राम अवतार गेरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। भजन गायक सतीश सरदाना ने कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे निर्धन के घर आ जाना…धीरज शर्मा, सुनील गेरा, सोनिया गेरा समेत अन्य ने मां भगवती की महिमा का गुणगान किया। सोनिया गेरा ने चाहे जितना ले ले बाबा काहे को तरसता है, ये प्यार गरीबों का कुटिया में बरसता है.. भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की चैकी में हाजरी लगाई। आरती के बाद श्रद्धालुओं प्रसाद वितरित किया गया

संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी – शर्मिला देवी
कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा – सहदेव आर्य सांगवान

रोहतक, 23 सितम्बर, अभीतक: बहुउद्वेशीय स्वास्थ्य कर्मचारहरियाणा की राज्य स्तरीय मीटिंग रोहतक के सर्व कर्मचारी भवन में संपन्न हुई। मंच संचालन राज्य महासचिव सहदेव आर्य सांगवान ने किया। मीटिंग में प्रदेश भर से विभिन्न जिलों से पदाधिकारी एवं सक्रिय साथियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए राज्य महासचिव सहदेव आर्य ने बताया वर्तमान में विभाग द्वारा सभी कार्यक्रमों को ऑनलाइन करवाया जा रहा है लेकिन इसके लिए बिना किसी संसाधन एवं इंटरनेट की उचित व्यवस्था प्रदान किए अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। जिसका प्रदेश भर से पहुंचे पदाधिकारीयो ने एकमत से विरोध करने का निर्णय लिया। उन्होने बताया कि पूर्व में सरकार को ऑनलाइन कार्य हेतु संसाधन उपलब्ध कराने हेतु भेजे गए मांगपत्र अनुसार अम्ल न किए जाने के विरोध स्वरूप तीन जिलों भिवानी, फरीदाबाद, यमुनानगर जिलो में सिविल सर्जन को सूचना भेज कर ऑनलाइन कार्यों को रोक दिया गया है तथा यदि सरकार द्वारा इस विषय पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो आगामी 25 अक्टूबर से पूरे प्रदेश भर में ऑनलाइन कार्यों को रोक दिया जाएगा तथा इस बारे किसी विपरीत प्रभाव एवं आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं बारे होने वाली किसी भी परेशानी की पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं विभाग के उच्च अधिकारियो की होगी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत महिला एम पी एच डब्ल्यू की मांगों पर अमल न होने के विरोध स्वरूप प्रस्ताव पास किया गया कि यदि मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी 6 नवंबर को प्रदेश भर में सिविल सर्जन कार्यालयों पर रोष प्रदर्शन करते हुए धरने दिये जायेगे और राज्य के महामहिम राज्यपाल व मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजे जायेगे। साथ ही सरकार को एम पी एच डब्ल्यू वर्ग की सभी लंबित मांगों जिनमें प्रमोशनल पे स्केल जारी करने, पदनाम बदलवाने, पदोन्नति एवं कंफर्मेशन सूचिया जारी करने संबंधी मांगों पर तुरंत अमल करते हुए हल करवाने की अपील की। इस अवसर पर सुदेश देवी, सुरेश कटारिया, बबीता, हरिनिवास, संदीप कुंडू, प्रदीप लाठर, विकाश सन्दलाना, शुभ राम पन्नु, जितेंद्र मोर,नवीन नरवाल, रविंदर धोनी, सुशील करनाल, विनोद हुड्डा, सतवंती, एवं सैकड़ों एम पी एच डब्ल्यू कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गाँव भदाना में सुंदरकांड पाठी टीम के द्वारा नवरात्रों में सुंदरकांड का पवित्र पाठ किया गया
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: गाँव भदाना में सुंदरकांड पाठी टीम के द्वारा आश्विन मास में नवरात्रों के सोमवार पर सुंदरकांड का पवित्र पाठ किया गया। डॉ योगेश शर्मा सुपुत्र किशनदत के नेतृत्व में सुख -शन्ति हेतू यह पवित्र संगीतमय सुंदरकांड पाठ अपने घर के आँगन में करवाया गया। सुंदरकांड पाठ आचार्य धर्मेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, अमित शर्मा, धर्मदास शर्मा, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया। गोपाल शर्मा व अमित शर्मा ने अपने मधुर कंठ से चैपाइयों का सुंदर तरीके से गान किया। आचार्य धर्मेंद्र ने बताया कि प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को शिव मंदिर भदाना में सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। इस पाठ का उद्देश्य सभी जनमानस को रामचरितमानस के महत्व को जानना व समाज में सुख-शांति व सोहार्द कायम करना है। इस पाठ में गाँव के अनेकों व्यक्ति भाग लेते हैं। गाँव भदाना में सुंदरकांड के पाठ के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। इस कार्यक्रम में संगीत भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा का रहा। इस अवसर पर देवदत शर्मा, कोशिल्या शर्मा, उर्मिला शर्मा, रानी शर्मा, महक शर्मा, अंशुल शर्मा, रिया शर्मा, केशव शर्मा, शुभ शर्मा आदि जन उपस्थित रहे।

आठवें वेतन आयोग का गठन व कच्चे कर्मचारियों को नियमित करे सरकार – सर्व कर्मचारी संघ
झज्जर, 23 सितम्बर, अभीतक: अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने जिला सचिवालय झज्जर पर धरना-प्रदर्शन किया और जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान रामबीर सिंह ने की तथा संचालन सह-सचिव नरेश कुमार व सचिव शिवम ने किया। सभा की शुरुआत शहीदों को मौन श्रद्धांजलि देने से हुई तथा राजा राव तुलाराम के बलिदान को याद किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित
रामबीर सिंह, जयपाल गुड्डा, देवेन्द्र यादव, दिलबाग सिंह दलाल, राजेंद्र सिंह, योगेश शास्त्री, मास्टर राजबीर राहड़, बलवीर कोट, मास्टर रमेश जाखड़, राज सिंह दहिया, मंगतराम कोशिक एडवोकेट, दिलीप रावत, विष्णु जांगड़ा, रामेश्वर सिंह सुंदरलाल, रणबीर जलाल, रमेश फोगाट, राजेंद्र जुलाना, नरेश कुमार, गौरव विकास उज्जैन, कृष्ण आदि।
मुख्य मांगें
आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन व लागू होने तक 5000 अंतरिम राहत।
सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निवारण।
श्रम कानूनों में संशोधन रद्द कर कच्चे, आउटसोर्स व अनुबंधित कर्मचारियों का नियमितीकरण।
पुरानी पेंशन बहाल करना, डीए की बकाया किस्तें जारी करना व आवास भत्ता बढ़ाना।
नई शिक्षा नीति रद्द करना और विभागों का निजीकरण रोककर विस्तार करना।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों पर टालमटोल कर रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल और के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक: सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि साहिल निवासी आवली जिला सोनीपत अपने पास अवैध हथियार लिए हुए है जो कहीं पर जाने की फिराक में आसौदा बस स्टैंड के पास खड़ा हुआ है। मिली गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही अश्वनी कुमार अपनी टीम के साथ उपरोक्त स्थान पहुचा और एक व्यक्ति को शक कि बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई काबू किए गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

ओबीसी क्रीमिलेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग
वर्तमान में ओबीसी क्रीमिलेयर की आय सीमा 8 लाख रुपये (2017 से) है, जो आजकल की महंगाई को देखते हुए, बहुत कम है। जब यह सीमा 8 लाख रुपये निर्धारित की गई थी, उस समय आयकर छूट सीमा ढाई लाख रुपये थी। आयकर की सीमा में साल प्रति साल बढ़ोतरी होती रही है जो अब पिछले वर्ष की सीमा 10 लाख से वित्त वर्ष 2025-26 में आयकर छूट सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गई है। बढ़ती हुई महंगाई दर के आंकड़ों से स्पष्ट है यह एक बड़ा अंतर है और ओबीसी क्रीमिलेयर की आय सीमा को भी बढ़ाने की आवश्यकता है। आप सभी जानते हैं कि क्रिमीलेयर पर हर तीन वर्ष बाद चर्चा कर समयानुसार बढ़ाने का निर्णय लेने का प्रावधान है परंतु किसी भी सरकार ने इस बारे में वांछनीयन कदम नहीं उठाया है। यदि आयकर छूट सीमा बढ़ाई जा सकती है, तो ओबीसी क्रीमिलेयर की आय सीमा भी बढ़ाई जानी चाहिए। हमें सरकार से मांग करनी चाहिए कि इस सीमा को बढ़ाया जाए, और ओबीसी के लिए क्रीमी लेयरकम आयकर सीमा बढ़ाने के अनुरूप कम से कम 21 लाख रुपये तक होनी चाहिए इससे ओबीसी समुदाय के प्रतिभा सम्पन्न व ज्यादा लोगों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा, जिससे उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा और अधिक लोग इसमें भाग ले पाएंगे, पिछड़ी जातियों का विकास होगा साथ ही, इससे ओबीसी की बैकलॉग भी भरी जा सकेगी। सरकार जानबूझकर के जो बार-बार में रिक्तियां छोड़ देती है वह भेदभाव, पक्षपात पूर्ण रवैया भी खत्म होगा और सरकारी नौकरियों में उनकी भागीदारी बढ़ेगी। इसके अलावा, इससे ओबीसी समुदाय की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में भी सुधार होगा। आइए, हम सरकार को प्रतिवेदन दें और ओबीसी समुदाय के हितों की रक्षा करें।

चंडीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की बैठक’
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में तमाम अधिकारी रहे मौजूद
सिख म्यूजियम को लेकर ली बैठक गुरु रविदास म्यूजियम को लेकर हुई बैठक
कुरुक्षेत्र में बनना है म्यूजियम

चरखी दादरी कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने पीएम मोदी को सराहा, कांग्रेस पर हुए पलटवार’
अनिल विज के बयानों पर बोले, विज बड़े नेता है नहीं किसी से नाराजगी
विज द्वारा सीएम बनने के बयान पर कहा, भाजपा में कांग्रेस की तरह सीएम नहीं बनता बल्कि किसी को भी अब सीएम बना सकते हैं
जीएसटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया
देश में विजन के साथ भाजपा चला रही सरकार, बिहार चुनाव से नहीं कोई लेना-देना
भाजपा दिखावा नहीं करती, चुनाव में वायदे किए तो उनको कर रहे हैं पूरा
सीएम नायब सिंह सैनी ने सीएम की शपथ लेते ही नौकरियों का वायदा निभाया
पड़ोसी राज्यों की सरकारों ने जनता को बरगलाया, हरियाणा सरकार ने संकल्प पत्र अनुसार 2100 रुपए
कांग्रेस व भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किए, हरियाणा में कांग्रेस धड़ों में बंटी
गुटों की भेंट चढ़ी हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष नेता तक नहीं बन पाया
हुड्डा सरकार में किसानों को दो-दो रुपए के चेक देकर भद्दा मजाक किया, भाजपा सरकार ने किसानों की सूध ली
वोट चोरी भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने किए, जनता को बरगलाया तो अब खुल रही इनकी पोल
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नये रोड बनाने का खाका तैयार किया, धरातल पर दिखेगा विकास
हरियाणा में 9 हजार 410 किलोमीटर नये रोड बनेंगे, करीब 4 हजार 827 करोड़ रुपए खर्च होंगे
मंत्री रणबीर गंगवा पार्टी कार्यालय में पहुंचे, बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व जिलाध्यक्ष सु
नील इंजीनियर के साथ प्रेस वार्ता में दी जानकारी।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में किए गए संशोधन की जानकारी देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा।

नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए स्पष्ट विजन के साथ कार्य कर रहे हैं, जीएसटी दरों में संशोधन उसी कड़ी का हिस्सा है: प्रो. रामबिलास शर्मा’
महेंद्रगढ़, 23 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित नए जीएसटी ढांचे से देशभर के व्यापारी वर्ग और आम जनता में खुशी की लहर है। श्री शर्मा मंगलवार को व्यापारी नेता नरेश गोयल के शोरूम पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि अब जीएसटी केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में रहेगा। जरूरी वस्तुएं जैसे अनाज, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और बीमा या तो टैक्स फ्री होंगी या फिर 5 प्रतिशत के न्यूनतम स्लैब में आएंगी। उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब उन्हें घटाकर 5 प्रतिशत श्रेणी में लाया गया है, जिससे आम जनता को सीधी राहत मिलेगी। प्रो. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए स्पष्ट विजन के साथ कार्य कर रहे हैं और जीएसटी दरों में यह संशोधन उसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले ही लोगों में इस फैसले को लेकर त्यौहार जैसा उत्साह है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी की ष्सबका साथ, सबका विकासष् की नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेशभर में संतुलित विकास हो रहा है। इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य देवेंद्र यादव, व्यापारी नेता रामचंद्र तायल, धर्मवीर पाली, विवेक खैरवाल, युवा भाजपा नेता नवीन शर्मा राठीवास, मुकेश शर्मा नांगल सिरोही, अमित मिश्रा सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

नवरात्रों के पहले सात दिन जीएसटी बचत उत्सव मनाएगा भाजपा हरियाणा परिवार
चंडीगढ, 23 सितम्बर, अभीतक: भारतीय जनता पार्टी नवरात्र में जीएसटी बचत उत्सव के रूप में मनाएगी। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली सहित टीम हरियाणा के मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में जाएंगे और वहां बड़े व्यापारियों और छोटे-छोटे दुकानदारों से भी मिलकर सीधा संवाद करेंगे। रविवार रात को मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली, संगठन मंत्री फणिंद्र नाथ शर्मा सहित मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ व विभागों के पदाधिकारियों के अलावा जीएसटी को लेकर नियुक्त किए गए कार्यक्रम संयोजक भी इस वर्चुअल बैठक में जुड़े। ’मुख्यमंत्री ने बताया कि 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाया जाएगा। जिसके तहत सुबह हर रोज सभी भाजपा पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों, प्रत्याशी रहे नेताओं को बाजार जाकर दो से तीन घंटे दुकानदारों और व्यापारियों के साथ जीएसटी की खूबियों पर चर्चा करनी है। खास बात यह है कि भाजपा के जितने भी पदाधिकारी बाजारों में जाएंगे तो उनके हाथों में गुलाब के फूल होंगे, जो संवाद के दौरान वे दुकानदारों और व्यापारियों को देंगे और आग्रह करेंगे कि सभी जीएसटी रिफार्म्स के फायदे ग्राहकों को अच्छे से समझाएं। सभी नेता इस दौरान स्वदेशी का आह्वान भी सभी दुकानदारों से करेंगे ताकि स्वदेशी के प्रति दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों का भी रुझान बढ़े।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने उ.प्र. व गुजरात में उपज खरीदी के लिए दी मंजूरी’
किसानों से उड़द, तूर की शत-प्रतिशत खरीद के लिए शिवराज सिंह ने दी स्वीकृति’
उ.प्र. में मूंग, तिल, मूंगफली और गुजरात में सोयाबीन, मूंग व मूंगफली भी खरीदने की मंजूरी’
किसानों के हित में पूरी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करने के शिवराज सिंह ने दिए निर्देश’
दोनों राज्यों में 13,890.60 करोड़ रु. की उपज खरीदी से किसानों को होगा फायदा-शिवराज सिंह’

नई दिल्ली, 23 सितम्बर, अभीतक: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने खरीफ 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रमुख दलहन एवं तिलहन फसलों की खरीद को स्वीकृति दी है। किसानों से उड़द व तूर की शत-प्रतिशत खरीद के लिए शिवराज सिंह ने मंजूरी दी है, वहीं उ.प्र. में मूंग, तिल, मूंगफली तथा गुजरात में सोयाबीन, मूंग व मूंगफली भी खरीदने की अनुमति प्रदान की है। किसानों के हित में पूरी खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से करने के लिए शिवराज सिंह ने इन राज्यों को निर्देश दिए, साथ ही कहा कि दोनों राज्यों में 13,890.60 करोड़ रु. की उपज खरीदी से किसानों को लाभ होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में आज हुई वर्चुअल बैठक में उ.प्र. के कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही तथा गुजरात के कृषि मंत्री श्री राघवजी पटेल शामिल थे, वहीं केंद्रीय कृषि सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी तथा केंद्र व दोनों राज्य सरकारों के वरिष्ठ कृषि अधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हित में पूरी खरीद प्रक्रिया पारदर्शी, डिजिटल व सुचारू रूप से की जाएं, जिस पर दोनों राज्यों के कृषि मंत्रियों ने कहा कि उपज खरीद आधुनिक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण व पीओएस मशीन व्यवस्था के साथ डिजिटल पोर्टलों के जरिए होगी। बैठक में उ.प्र. के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने राज्य में उड़द 2 लाख 27 हजार 860 मीट्रिक टन (100 प्रतिशत) खरीद को स्वीकृति प्रदान की, जिसका मूल्य 1777.30 करोड़ रुपये रहेगा। तूर की भी शत-प्रतिशत 1,13,780 मीट्रिक टन खरीद के लिए केंद्र की ओर से शिवराज सिंह ने मंजूरी दी है, जिसकी कीमत 910.24 करोड़ रु. रहेगी। मूंग की 1983 मीट्रिक टन खरीद को मंजूरी दी गई, जिसकी कीमत 17.38 करोड़ रु. होगी। इसके अलावा, तिल की 30,410 मीट्रिक टन खरीद की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री ने दी है, जिसकी कीमत 299.42 करोड़ रु. होगी। साथ ही मूंगफली की 99,438 मीट्रिक टन खरीद की स्वीकृति दी गई है, जिसका मूल्य 722.22 करोड़ रु. रहेगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने गुजरात में किसानों के लिए उड़द की पूरी 47,780 मीट्रिक टन उपज की खरीद को मंजूरी दी है, जिसकी कुल कीमत 372.68 करोड़ रु. होगी। साथ ही, सोयाबीन की 1,09,905 मीट्रिक टन खरीदी की मंजूरी दी है, जिसकी कीमत 585.57 करोड़ रु. होगी। गुजरात में मूंगफली की 12 लाख 62 हजार 163 मीट्रिक टन मात्रा खरीदने की स्वीकृति केंद्रीय कृषि मंत्री ने दी है, जिसकी कीमत 9,167.08 करोड़ रु. रहेगी। इसके अलावा, मूंग 4,415 मीट्रिक टन खरीदने की स्वीकृति शिवराज सिंह ने दी है, जिसका मूल्य 38.71 करोड़ रु. रहेगा। शिवराज सिंह चैहान ने खरीद प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएं, साथ ही कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएं कि वास्तविक किसानों से ही खरीद हो, बिचैलिए इसका फायदा नहीं ले सकें। इस संबंध में, बताया गया कि सभी खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू होने से पहले आधार आधारित बायोमेट्रिकध्चेहरा प्रमाणीकरण, तथा पीओएस मशीनों की तैनाती (उत्तर प्रदेश में लगभग 350 तथा गुजरात में करीब 0400) होगी। नेफेड और एनसीसीएफ को किसानों के पूर्व-पंजीकरण के लिए पत्र भेजे गए हैं, ताकि केवल पंजीकृत किसान ही एमएसपी पर फसल बेच सकें। खरीद कार्यवाही पूरी तरह ई-समृद्धि और ई-सम्युक्ति पोर्टल पर डिजिटल होगी, जिससे सीधे बैंक खाते में भुगतान संभव होगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि उपरोक्त स्वीकृत मात्रा को खरीफ 2025-26 के प्रथम अग्रिम अनुमान आने के बाद आवश्यकतानुसार संशोधित भी किया जा सकता है, ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। शिवराज सिंह ने कहा कि डिजिटल एवं पारदर्शी व्यवस्था से हर पात्र किसान को सरकारी दर पर अपनी फसल बेचने तथा समय से भुगतान पाने का अधिकार मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बडौली जी ने श्हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवसश् के अवसर पर 1857 स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा ष्राज नायकष् राजा राव तुला राम जी को पुष्पांजलि अर्पित कर हरियाणा की बलिदानी धरा के सभी महायोद्धाओं के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया।’

प्रधानमंत्री एवं माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से धन्यवाद
जिन्होंने मेरी संस्तुति को स्वीकार करते हुए अटेली रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15091-15092 (दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस) के ठहराव को स्वीकृति प्रदान की। यह निर्णय न केवल अटेली क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है, बल्कि क्षेत्रवासियों की सुविधा और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। मैं इस समर्पित सहयोग के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय रेलमंत्री का पुनः आभार प्रकट करती हूँ।
राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा जी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *