







राष्ट्रीय सेवा योजना के 56 वें स्थापना दिवस पर एल. ए. स्कूल की एनएसएस यूनिट ने झज्जर के ऐतिहासिक मकबरों में साफ -सफाई की
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: राष्ट्रीय सेवा योजना के 56 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एल. ए. स्कूल की एनएसएस यूनिट के बच्चोँ ने ड्रिस्टिक कोड़िनेटर अनिल ढुल के नेतृत्व में व प्रोग्राम ऑफिसर भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय केम्प के तहत झज्जर के ऐतिहासिक मकबरों में जाकर साफ -सफाई के स्वच्छ भारत का शुभ संदेश प्रदान किया। स्कूल प्राचार्या, स्कूल प्रबंधक के. एम. डागर, स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने बच्चोँ के कार्य की प्रशंसा कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। स्कूल डीपीई अमित लोहचब व म्यूजिक टीचर जितेंद्र ने संयुक्त रूप से एक नारा सभी बच्चोँ को दिया। हम सब का एक ही सपना,स्वच्छ भारत हो अपना। इस कार्यक्रम में अध्यापिका मंजू शर्मा, प्रियंका यादव का विशेष योगदान रहा।

जिले में जीएसटी सुधार जनजागरण अभियान का शुभारंभ आज, मंत्री राजेश नागर होंगे मुख्य अतिथि
22 से 29 सितंबर तक चलेगा जन-जागरूकता कार्यक्रम
26 सितंबर को झज्जर तथा 27 को बेरी उपमंडल में भी जन-जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले में जीएसटी सुधार जनजागरण अभियान का आयोजन 22 से 29 सितंबर तक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य दुकानदारों, व्यापारियों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) तथा उपभोक्ताओं को जीएसटी सुधारों से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अभियान की जिला स्तरीय शुरुआत 25 सितंबर (गुरुवार) को बहादुरगढ़ के गोरेया पर्यटन स्थल के हाल में होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और विधायक राजेश जून विशिष्ट अतिथि होंगे। अभियान के तहत 26 सितंबर को झज्जर तथा 27 सितंबर को बेरी उपमंडल में भी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सरोज चैधरी ने बताया कि जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देना और आमजन तक जीएसटी सुधारों की उपयोगिता पहुंचाना है। इससे जहां व्यापारियों को सुधारों की विस्तृत जानकारी मिलेगी, वहीं उपभोक्ताओं को भी इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा। बैठक में एडीसी जगनिवास,डीएमसी डॉ सुशील,एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, सीटीएम नमिता कुमारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।




दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप का शुभारंभ आज
झज्जर में राज्यमंत्री राजेश नागर, बादली में पूर्व मंत्री औम प्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून और बेरी में संजय कबलाना होंगे मुख्य अतिथि
नागरिक अस्पताल परिसर में होंगे कार्यक्रम पात्र महिलाओं को होगा मौके पर ही पंजीकरण
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के अंतर्गत निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित होंगे
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए मोबाइल एप का आज (25 सितंबर को) शुभारंभ होगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम सिविल अस्पताल परिसर में आयोजित होगा, जहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर करेंगे। इस मौके जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपमंडल स्तर पर बादली सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री औमप्रकाश धनखड़ होंगे, बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजेश जून होगे, वहीं बेरी नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में संजय कबलाना बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीएम के दिशा-निर्देशन में योजना के लाभार्थियों के एप के जरिये पंजीकरण हेतु कैंप आयोजित होंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होंगे व इस अवसर पर अस्पताल परिसर में हेल्थ कैंप भी आयोजित होंगे। इसके अलावा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। डीसी ने बताया कि समारोह के दौरान ही पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता देना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय एक लाख रुपए वार्षिक तक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला, दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रही है, वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र होंगी।
पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया होगी नि:शुल्क, यह रहेंगे आवश्यक दस्तावेज
डीसी ने कहा कि योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया एप लॉन्चिंग के जरिये 25 सितंबर से आरंभ हो रही है, जिला, उपमंडल, खंड स्तर पर लगने वाले शिविरों में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनेक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर(यदि बेरोजगार हो), महिलाध्परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं।
मुख्यमंत्री करेंगे स्वास्थ्य विभाग के भवनों का उद्घाटन व शिलान्यास
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य सेवा से जुड़े भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री डीघल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और दुबलधन सीएचसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे छारा सीएचसी में ब्लॉक हेल्थ यूनिट की आधारशिला रखेंगे। खुड्डन, बड़ाही, कसार और परनाला गांव में उप स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत आधार मिलेगा।

जिले की तीन ग्राम पंचायतें स्वच्छता अभियान में अव्वल, सीईओ ने किया सम्मानित
तीन में से एक ग्राम पंचायत का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए होगा चयन
25 सितंबर को ग्राम पंचायतों में एक दिन, एक घंटा, एक साथ थीम पर श्रमदान कार्यक्रम
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में तथा सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट के मार्गदर्शन में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला स्तर पर तीन स्वच्छ ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। सीईओ ने बताया कि जिला स्तर पर गठित कमेटी ने निर्धारित मापदंडों के आधार पर विजेता ग्राम पंचायतों की घोषणा की गई, इसमें प्रथम स्थान पर गांव हसनपुर (खंड झज्जर), द्वितीय स्थान पर गांव पटासनी (खंड माछरोली) तथा तृतीय स्थान पर गांव जहाजगढ़ (खंड बेरी) की ग्राम पंचायत रही। सीईओ फोगाट ने बताया कि प्रत्येक खंड से दो-दो ग्राम पंचायतों के नाम जिला कार्यालय को भेजे गए थे। जांच उपरांत कमेटी द्वारा तीन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब इन ग्राम पंचायतों में से एक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान की असली जीत तभी होगी जब इसे स्थायी रूप से बनाए रखा जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ष्एक दिन, एक घंटा, एक साथष् थीम पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए उन्होंने आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान किया। इस अवसर पर सीटीएम नमिता कुमारी, बीडीपीओ धर्मपाल बाल्याण व राहुल मेहरा, सरपंच बलवान, कविता कुमारी यादव, सुमन के अलावा इंचार्ज एसबीएमजी सुशील सैनी, डीपीएम मीनू, संदीप बोडिया, संगीता दलाल व पूनम सैनी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 26 सितंबर को
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे अध्यक्षता
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: जिले में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र एवं स्थायी निपटान के उद्देश्य से गठित जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक आगामी 26 सितंबर को लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक का आरंभ दोपहर 2 बजे होगा, जिसकी अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीटीएम नमिता कुमारी ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि प्रत्येक प्रकरण पर आवश्यक विचार-विमर्श कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सीटीएम ने कहा कि लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठकें जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक प्रभावी मंच हैं, जो शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की भावना को और मजबूत करती हैं।



झाड़ली एपीसीपीएल पावर प्लांट में क्षेत्रीय बायोगैस कार्यशाला एवं प्रदर्शनी आयोजित
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल बोले: बायोमास को-फायरिंग से घटेगा प्रदूषण, बढ़ेगी किसानों की आय
किसानों की आय और पर्यावरण संरक्षण, बायोगैस से मिलेगी नई राह…
बायोगैस प्रदर्शनी दिशा शोध व यंत्रों के बारे में ली किसानों ने जानकारी
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: एपीसीपीएल झाड़ली थर्मल पावर प्लांट में समर्पण के तत्वावधान में क्षेत्रीय बायोगैस कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने किया। इस अवसर पर देशभर से आए विशेषज्ञों ने किसानों को कृषि फसल अवशेषों के जरिए बिजली उत्पादन में योगदान और बायोमास के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। डीसी ने कहा कि कच्चे बॉयोमास के संग्रहण, एकत्रीकरण और गुणवत्ता युक्त पैलेट निर्माण से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित हुई है। यह सभी प्रमुख हितधारकों को एक साझा मंच पर लाने की दिशा में एक प्रयास है जो सराहनीय है। थर्मल पावर प्लांट में बायोमास को-फायरिंग से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि किसानों की आय में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं और भारत सरकार इस दिशा में फसल अवशेष प्रबंधन पर गंभीर व ठोस कदम उठा रही है। डीसी ने कहा कि एक ऐसी आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) विकसित करनी होगी जो किसानों और बायोमास संस्थानों के बीच सेतु का काम करे। सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है और यह पहल उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर सीईओ दिलीप कैवर्त्त ने कहा कि एपीसीपीएल पावर प्लांट प्रदूषण मानकों का पूरी गंभीरता से पालन कर रहा है और एनसीआर क्षेत्र के 11 प्लांट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य जारी रहेगा।
इस दौरान एसएमई और बायोमास क्षेत्र के उद्यमियों के लिए उपलब्ध वित्तीय योजनाओं और प्रोत्साहनों को भी साझा किया गया। वित्तीय संस्थानों के साथ संवाद के जरिए निवेश और ऋण की संभावनाओं पर चर्चा हुई ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बायोमास उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने पर्यावरणीय सततता, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन तथा ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर एमडी अनिल बवेजा, एडीएचओपी चंद्रमलिक, जीएम जेके डेय, जीएम मोहम्मद निजामुद्दीन, डीडी मनोज कुमार यादव, आरओ एचपीसीबी शैलेंद्र कुमार, डीडी (एग्रीकल्चर) जितेंद्र अहलावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी ने खेतों में फसल गिरदावरी का किया निरीक्षण
डीसी ने टैब में दर्ज डेटा का खेतों में खड़ी फसल से किया मिलान
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को जिला में खरीफ फसलों की गिरदावरी का निरीक्षण किया और सजरा से फसलों का मिलान भी किया। डीसी ने राजस्व विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसलों की गिरदावरी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं अथवा किसी अन्य कारणों से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है, तो उनकी आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ता है। किसानों को इस मुसीबत से बचाने के लिए ही फसल गिरदावरी का कार्य किया जाता है। उपायुक्त ने कहा है कि गिरदावरी खेती से जुड़ी एक अहम प्रक्रिया है, जो साल में दो बार रबी और खरीफ की फसल के दौरान की जाती है। गिरदावरी का कार्य पटवारी द्वारा किया जाता है। इसमें फसल से संबंधित जानकारी को राजस्व विभाग में दर्ज किया जाता है, जैसे कितने रकबे में कितनी और कौन सी फसल की बुआई की गई है। पटवारी अपने एरिया के किसानों के पास जाकर जानकारी को इकठ्ठा करके गिरदावरी रिपोर्ट को तैयार करता है। सरकार द्वारा पटवारियों को टैब उपलब्ध करवाए गए हैं और पटवारी मौके पर जाकर टैब से गिरदावरी का कार्य करके डाटा एकत्रित करता है। उपायुक्त ने कहा कि पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की जांच उन्होंने मौके पर जाकर की है और मिलान किया है कि पटवारी ने जो रिपोर्ट टैब में फीड की है वह सही है या नहीं। इस दौरान तहसीलदार श्रीनिवास व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







संस्कारम स्कूल में मनाया गया एनएसएस दिवस, छात्रों ने दिया समाज सेवा का संदेश
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातिवास (झज्जर) में, छात्रों के बीच समाज सेवा की भावना पैदा करने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर, विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों को एनएसएस की स्थापना से लेकर अब तक के 56 वर्षों के सफर और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत, छात्रों ने विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने स्कूल परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में एक व्यापक सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अलावा, छात्रों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता रैलियां निकालीं और नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से, छात्रों ने न केवल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का भी विकास हुआ। यह कार्यक्रम छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के महत्व को सिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जिससे वे भविष्य में एक सशक्त और जिम्मेदार राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर, विद्यालय के चेयरमैन डॉ महिपाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, ष्मुझे गर्व है कि हमारे छात्र एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा के प्रति इतने समर्पित हैं। एनएसएस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। यह हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर दूसरों के लिए सोचें और काम करें। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी लगन और समर्पण के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।



जिला जेल रेवाडी में सेवा पखवाडा के अंतर्गत आर्ट आफ लिविंग द्वारा योग एवं ध्यान सत्र
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: जिला जेल रेवाडी में 17 सितम्बर 2025 को आर्ट आफ लिंविग -रेवाडी द्वारा जेल कर्मचारियों एवं बंदियों के लिए विशेष योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन आर्ट आफ लिविंग रेवाडी के वरिष्ठ प्रशिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने किया। उन्होने बताया कि नियमित रूप से योग, ध्यान, प्राणायाम एवं सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करने से मन शांत होता है, बुद्भि प्रखर होती है तथा संपूर्ण स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व परिवर्तन आता है। सत्र के पश्चात जेल कर्मचारी और बिंदयों ने मानसिक शांति ,प्रसन्नता और ताजगी का अनुभव किया। जेल कर्मचारियों ने आर्ट आफ लिविंग टीम से आग्रह किया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं ताकि बंदियों और कर्मचारियों दोनों को निरंतर लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला जेल के कर्मचारी धर्मपाल , मुस्ताक अहमद, धनपद, महावीर, औमप्रकाश औ मनोरमा उपस्थित रहे और सक्रिय रूप् से कार्यक्रम में भाग लिया। आर्ट आफ लिविंग के स्वयेसेवक नवीन न पूरे सत्र के संचालन में सहयोग प्रदान किया। अंत में ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने जिला जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया कि उन्होने इस महत्वपूर्ण सेवा कार्यक्रम के लिए आर्ट आफ लिविंग टीम को आमंत्रित किया।






माजरा दूबलधन के नितानंद आश्रम में सीएसआईआर टॉपर करीना कादयान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: झज्जर जिले के माजरा दूबलधन के नितानंद आश्रम के स्वामी नितानंद सभागार में सीएसआईआर टॉपर करीना कादयान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महंत राजेंद्र दास ने तथा मुख्य अतिथि रोहतक के सत्र मुख्य न्यायाधीश जेपी कौशिक और विशिष्ट अतिथि एसडीएम रेणुका नांदल रही। इस समारोह में करीना कादयान, उसके पिता सोमवीर कादयान तथा माता पिंकी को भी पगड़ी, फूल व नोटों की मालाओ से सम्मानित किया गया यह समारोह पौधारोपण और करीना कादयान के सम्मान को समर्पित रहा जिसमें हजारों की संख्या में साध संगत और ग्रामीण उपस्थित रहे।
करीना की सफलता समाज की प्रेरणा-राजेंद्र दास
करीना की सफलता समाज के लिए अनुकरणीय है। अतः सामाजिक सम्मान समारोह में सम्मान करना युवाओं प्रेरणा देता है। नितानंद महाराज का भी पूरा जीवन शिक्षासाधना को समर्पित था। शिक्षण साधना से ही वे संत बने थे।करीना ने नितानंद के पदचिन्हों पर चलकर प्रदेश व समाज का नाम ऊंचा किया है।ये उद्गार माजरा के नितानंद हाल में साध संगत और गांव वालों को संबोधित करते हुए महंत राजेंद्र दास ने व्यक्त किए। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही बहुत जरूरी है। अतः नितानंद मिशन फाउंडेशन शिक्षा और चिकित्सा के लिए गंभीरता से काम कर रहा है।करीना की सफलता ने बच्चों को शिक्षा से जुड़ने का अवसर दिया है। करीना हमारे समाज की एक प्रेरणा बन गई है।अतः यह हमारे पौधा रोपण अभियान की भी रोल मॉडल है। आज पौधारोपण का समापन मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में करीना के करकमलों से ही करवाया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि सत्र न्यायाधीश जेपी कोशिक ने कहा कि करीना की सफलता कोई छोटी नहीं उपलब्धि नही है। यूजीसी नेट में देश में टॉप करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। करीना के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध के दरवाजे खुले हैं।अतः यह आने वाले युवा पीढ़ी का भी मार्गदर्शन करेगी। विशिष्ट अतिथि रेणुका नांदल ने कहा कि करीना ने महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है तथा यह सभी युवाओं की एक आइकन बन गई है। भारत के नवनिर्माण में उनकी सफलता और शोध मील के पत्थर साबित होंगे।करीना कादयान ने कहा कि यह सफलता मेरे परिवार और मेरे गांव की है। गांव समाज के संस्कारों ने मेरे अंदर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ऊर्जा व संस्कार दिए और मैं नितानंद महाराज के आशीर्वाद से इस कठिन परीक्षा में हरियाणा का नाम ऊंचा कर पाई हूं। मैं आगे भी आपके आशीर्वाद से शिक्षा और शोध के क्षेत्र में समर्पण से काम करूंगी। महंत स्वरूप दास ने कहा कि करीना की सफलता समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। करीना ने माजरा का ही नहीं बल्कि पूरे रोहतक जिले का नाम उपलब्धि के रजिस्टर में दर्ज कराया है। करीना को इस समारोह में पगड़ी भेंट की गई। इसी प्रकार साध संगत की तरफ से मुख्य अतिथि जेपी कौशिक और विशिष्ट अतिथि रेणुका नांदल को भी पगड़ी भेंट की गई।करीना कादयान का फूल-मालाओं और नोटों से भारी स्वागत किया। इस अवसर पर संत नितानंद महाराज के निर्वाण दिवस पर पौधा लगाने के संकल्प है को पूरा होने की घोषणा की तथा हजार पेङ वितरितकर उन्हें संरक्षित करने का आवाहन किया गया। मंच संचालन पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान ने किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह कादयान, प्रोफेसर कुलताज सिंह, सतवीर एसडीओ चांद सिंह, आशीष कादयान जबर कादयान, जागेराम, धर्म सिंह, रघुवीर साहब, नसीब सिंह, सतबीर सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने करीना का नोट मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर भारी संख्या में साध संगत व ग्रामीण उपस्थित रहे।


मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में खंड क्रियान्वयन इकाई की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
बहादुरगढ, 24 सितम्बर, अभीतक: आज मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ में खंड क्रियान्वयन इकाई की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता इंचार्ज खंड शिक्षा अधिकारी डॉ रिशिपाल भारद्वाज ने की। बैठक में जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पुनिया, डॉ. जितेन्द्र देसवाल, सभी क्लस्टर प्रबंधक, एबीआरसी, एआरसी तथा बीईओ मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत खंड निपुण संयोजक सरिता सरोहा ने सभी हितधारकों की स्कूल विजिट के आंकड़े प्रस्तुत करके की । जिला निपुण संयोजक डॉ. सुदर्शन पुनिया ने क्लस्टरवार डेटा प्रस्तुत करते हुए विद्यालयों में सेन्सस ग्रुप मूल्यांकन के परिणाम पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विद्यालयों के शैक्षिक स्तर, नामांकन, उपस्थिति और सीखने के परिणामों की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने निपुण लक्ष्य, सॉस किट वीडियो प्रतियोगिता और क्वालिटी विजिट जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. जितेन्द्र देसवाल ने 6वीं से 8वीं कक्षाओं के इन्स्पायर नामांकन पर विशेष बल देने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षिक एवं प्रतियोगी गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता और आत्मविश्वास में वृद्धि हो। इस अवसर पर डॉ ऋषिपाल भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की समीक्षा बैठकें न केवल विद्यालयों की कार्यप्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में ठोस सुधार लाने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि खंड स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ऐसे मंच आवश्यक हैं। बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सराहना भी दी गई। अंजू ओहल्यान प्राथमिक पाठशाला माजरी को स्टार टीचर तथा सविता, क्लस्टर मातन को स्टार मेंटर के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ब्लॉक के 20 मॉडल विद्यालयों तथा 20 कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों की समीक्षा की गई और सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार की गई। अंत में बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे खंड के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।



जहाजगढ के आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा से होगी हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री से शादी
बहादुरगढ, 24 सितम्बर, अभीतक: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री की सगाई हरियाणा के आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा से हो गई है। यह शुभ अवसर 22 सितंबर को परिवार और करीबी मित्रों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस सगाई की जानकारी खुद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की, जहां उन्होंने दोनों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा आस्था अग्निहोत्री और सचिन शर्मा की हुई सगाई। हालांकि, अभी तक शादी की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चा पहले से ही चल रही थी। आईएएस सचिन शर्मा हरियाणा के झज्जर जिले गांव जहाजगढ से ताल्लुक रखते हैं और 2022 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे ऊना जिले के अंब उपमंडल में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। सचिन ने यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में शानदार सफलता के साथ पास की थी और 233वीं रैंक हासिल की थी। उनकी शुरुआती शिक्षा गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया और कुछ समय तक निजी क्षेत्र में नौकरी भी की। लेकिन उनका सपना था सिविल सेवा में जाना, और इसके लिए उन्होंने 16-18 घंटे प्रतिदिन की कठिन पढ़ाई के साथ लक्ष्य को साधा। सचिन शर्मा के पिता सुनील दत्त हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सचिन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और अब अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक सेवा निभा रहे हैं। डॉ. आस्था अग्निहोत्री और आईएएस सचिन शर्मा का यह रिश्ता दोनों ही परिवारों के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है। जहां एक ओर डॉ. आस्था एक पढ़ी-लिखी और होनहार बेटी हैं, वहीं सचिन शर्मा अपनी मेहनत, समर्पण और सेवा-भावना के लिए जाने जाते हैं। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर भी खूब शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बेरी में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम आज – एसडीएम’
बेरी में योजना के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना करेंगे कार्यक्रम में शिरकत’
उपमण्डल नागरिक अस्पताल में आयोजित होगा कार्यक्रम, लाडो लक्ष्मी योजना का निशुल्क पंजीकरण के साथ कैंप में होगी स्वास्थ्य जांच’
बेरी, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेशभर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाई) मोबाइल एप्लीकेशन लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना आज (25 सितंबर) से लागू हो जाएगी। एसडीएम ने बताया कि बेरी में आयोजित होने वाले उपमण्डल स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय कबलाना बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। गुरुवार 25 सितंबर को योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर न केवल पात्र चिन्हित महिलाओं का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले कैंपो में महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का लाइव संबोधन होगा। एसडीएम रेणुका नांदल ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 2100 रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी, ताकि वे वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
रजिस्ट्रेशन के समय यह आवश्यक दस्तावेज जरूरी’
एसडीएम ने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से निरूशुल्क आवेदन किया जा सकता है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध है। योजना का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, एक्टिव मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक हो, परिवार सदस्यों की अपडेट आधार आईडी, बिजली मीटर कनैक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्टे्रेशन नंबर यदि रजिस्ट्रेशन किया हुआ हो, परिवार के सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा आवेदनकर्ता का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है। उन्होंने पात्र महिलाओं से 25 सितंबर को सुबह 11 बजे बेरी स्थित उपमण्डल नागरिक अस्पताल परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुचकर पंजीकरण कराने का आह्वान किया है।

राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता’
29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता का होगा आयोजन – एसडीएम’
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2025’
बेरी, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणवी संस्कृति के सही रूप को संजोने और उसका देश दुनिया में प्रचार प्रसार करने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से हरियाणा लोक कला संघ, रोहतक द्वारा राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम रेणुका नांदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा रोहतक के एण्डी स्टूडियो में 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2025 तक राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रूपए और 10 सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक 2100 रूपए) दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केवल महिलाओं के लिए हो रही इस खास प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपना नाम, पता, आयु एवं आधार कार्ड की प्रति ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर है। प्रतिभागी आवेदन भेजने हेतु ईमेल ींतलंदंसवाांसंेंदही/हउंपसण्बवउ पर आवेदन भेज सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि यह आयोजन हरियाणा की लोक परंपराओं को जीवंत रखने और महिला प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उत्सव हरियाणा की लोक परंपरा, कला और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक अनोखा प्रयास है। ‘सांझी’ हरियाणा की जीवंत लोक परंपरा है, जो हमारी संस्कृति, आस्था और रचनात्मकता की पहचान है।



25 व 26 को सफाई कर्मचारियों के लिए लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा रेवाड़ी जिले के सभी सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से 25 और 26 सितंबर, 2025 को जिला स्तरीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सीटीएम जितेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के सभी सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच सभी खंडो में की जाएगी।

बच्चों को मोबाइल फोन यूज करना बहुत हानिकारक: सीजेएम
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल के आदेशानुसार कानूनी जागरूकता शिविर का किया आयोजन
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर एवं एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मातनहेल में एक कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोबाइल फोन विद्यार्थियों की पहुंच से दूर रखना, पोक्सो एक्ट के बारे में तथा बाल विवाह रोकथाम हेतु जानकारियां दी गई। यह जानकारी विडियो के माध्यम से तथा बातचीत के माध्यम से दी गई। इस कानूनी जागरूकता शिविर में बताया गया कि विद्यार्थियों को मोबाइल की पहुंच से दूर रखना है क्योंकि मोबाइल विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचता है मोबाइल के प्रयोग बच्चों के आंखों में कमजोरी आ जाती है तथा उनकी आंखों की रोशनी धीमी पड़ जाती है। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट क्या है,इसकी आवश्यकता क्यों महसूस हुई, इस एक्ट में समय समय पर होने वाले संशोधन, सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया गया, साथ बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को लेकर बातचीत की गई। विधालय प्रधानाचार्य सुरेश पाल सिंह ने कहा कि हमारे विधालय में हम किसी भी विधार्थी को मोबाइल पर स्कूल पाठ्यक्रम नहीं भेजते हैं तथा आगे भी इस विषय पर पुरा ध्यान रखा जाएगा। लीगल लिट्रैसी इंचार्ज अलका ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा चलाई गई मुहिम बहुत ही सराहनीय है तथा इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा वह अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे। अध्यापिका रचना ने कहा कि एम डी डी आफ इंडिया संस्था से सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के विषय में विस्तार से जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक करके एक अच्छा कदम उठाया है। इस अवसर पर एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश पाल सिंह के अलावा समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।








चरखी दादरी के बास रानीला गांव में रिसाल सिंह शिक्षा समिति बास द्वारा अंबेडकर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
चरखी दादरी, 24 सितम्बर, अभीतक: चरखी दादरी के जिले के बास रानीला गांव में रिसाल सिंह शिक्षा समिति बास द्वारा अंबेडकर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जो मास्टर अतर सिंह की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे रामफल सिंह रंगा पधारे थे। जिसमें सैकड़ो अध्यापकों तथा सैकड़ो छात्र प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, साहित्य और धनराशि देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रामफल सिंह रंगा ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य को महानता का वरदान मिलता है। शिक्षा व्यक्ति को सशक्त बनाने की साधना है, उसकी सोच को विस्तारित करने की चाबी तथा वह जीवन को अच्छा बनाने का माध्यम है। चैधरी रिसाल सिंह शिक्षा के बड़े उपासक थे जिन्होंने अज्ञान के अंधेरे से हमें ज्ञान के उजाले में आने का रास्ता दिखाया। रंगा ने आगे कहा कि रिसाल सिंह ने हमारे समाज में महिलाओं को शिक्षित करने की पहल की तथा अपनी बेटी शकुंतला को स्कूल ही नहीं भेजा जबकि उसे बांस गांव की पहली मैट्रीकुलेट छात्रा होने का गौरव प्राप्त है तथा दूसरी बेटी सुनीता दसवीं से एमएससी तक टॉपर रही। रिसाल सिंह रूपी शिक्षा की मसाल के प्रकाश से हम सबने अपना भविष्य उज्जवल किया। अतः इस मौके पर हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल काशीराम ने कहा कि शिक्षा ने हीं मुझे गरीब किसान के झोपड़े से निकालकर फौजी अफसरों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया। मैं इसके लिए अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त करता हूं। अतर सिंह ने कहा कि बास के छात्र हमेशा ही प्रतिभावान रहे हैं तथा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है। डॉक्टर दयानंद कादयान ने कहा कि रिसाल सिंह ने समाज को शिक्षा से जोड़ने का एक पवित्र अनुष्ठान किया है तथा इस अनुष्ठान को महायज्ञ में बदलने का काम रंगा परिवार कर रहा है। मैं रंगा परिवार का आभार व्यक्त करता हूं। आज इस समारोह की आशीर्वाद मूर्ति रामदेई ने भी रिसाल का जमकर साथ दिया। वक्ताओं ने शिक्षा को ही सबसे बड़ा उपहार बताया। मंच का संचालन मास्टर अजय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद चेतना तथा भारती आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नैना, गुंजन आदि का समूह नृत्य हरियाणवी संस्कृति की झलक दे रहा था। प्रिया, गुंजन, खुशी और स्वीटी के हरियाणवी समूहगान ने भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह के महानायक कुमारी महक, प्रिया सहरावत, चंचल, शिवानी, रविदास सरोहा, दीपक, मनस्वी चेतना तथा रोजा आदि को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया तथा सम्मान में उन्हें प्रशस्ति पत्र, धनराशि शॉल और साहित्य भेंट किया गया। छात्र प्रतिभाओं के अतिरिक्त डॉ दयानंद कादयान, शिव कुमार, अतर सिंह, कविता, रामपत, नसीब कुमार, सतीश कुमार, गिरवर सिंह, विजेंद्र चैहान, विनोद सरपंच, विक्रम सिंह, सुदेश चैहान, हरिकेश, इंदू, कृष्ण लाल रानीवाल सहित 50 के करीब अध्यापकों को सम्मानित किया गया। समाज सेवा में अग्रणी मदन सरपंच और नंबरदारों आदि को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह का आकर्षण रामदेई को गिरवर, मदन, ओमप्रकाश, शील और राजकुमार ने शॉल और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस समारोह में 20 के लगभग समाज सेवकों को सम्मानित किया गया। अंत में गांव की तरफ से रामफल सिंह रंगा को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया तथा धर्मवीर रंगा और दीनदयाल रंगा को भी शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया। गांव की तरफ से विश्वास दिलाया गया कि आपने जो शिक्षा और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया है। हम आपके प्रयास को एक उपलब्धि बनाने में जुट जाएंगे। इसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। यह समारोह समाज को शिक्षा से जोड़ने का एक बहुत बड़ा विचार मंथन मंच रहा।








सडकों की मरम्मत व निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाएं- एडीसी
एडीसी राहुल मोदी ने ली सडक सुरक्षा समिति, जिला नगर योजनाकार, खनन व चिह्नित अपराध की बैठक
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र में जिला की सभी सडकों पर बरसात के कारण हुए गड्ढों को भरवाने का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन सडकों पर फ्लाईओवर व अंडरपास का कार्य चल रहा है, वहां पर साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि कोई दुर्घटना न हो। एडीसी राहुल मोदी बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में सडक सुरक्षा समिति, खनन, जिला नगर योजनाकार व चिह्निड्ढत अपराध से संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रेवाड़ी जिला की सडकों के संबंध में सडकों के मरम्मत व निर्माण कार्यों को लेकर निर्देश दिए थे उन्हें संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से शीघ्र पूरा करवाएं और अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिला में जिन सडकों की मरम्मत की जानी है, उनका शीघ्र कार्य पूरा करवाया जाए तथा जिन सडकों का निर्माण कार्य शुरू होना है, उनका कार्य भी जल्द शुरू किया जाए। एडीसी ने कहा कि जिला की सडकों पर लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, राजमार्ग प्राधिकरण, नेशनल हाई-वे व एचएसआईडीसी आदि विभागों के अधीन सडकों पर जो भी ब्लैक स्पॉट हैं, उनको तत्परता से दूर किया जाए। उन्होंने सडकों पर अवैध कट बंद करवाने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सडकों पर गड्ढों को दुरूस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं। एडीसी राहुल मोदी ने जिला नगर योजनाकार के संबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों के रजिस्ट्रेशन पर पूर्ण अंकुश लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों में नियमानुसार विभागीय कार्यवाही (तोडफोड़ की कार्यवाही व एफ.आई.आर. दर्ज करवाने) करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अवैध कालोनियां नियमितिकरण पॉलिसी के अन्तर्गत नहीं आती हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो रहा है उसे तुरंत प्रभाव से खंडित किया जाए। एडीसी ने खनन विभाग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो इसके लिए संबंधित विभाग नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध खनन होता पाया गया तो दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीसी राहुल मोदी ने चिन्हित अपराध के मामलों में की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने जिला में चिन्हित अपराधों के मामले में जिला न्यायवादी पीड़ितों की पैरवी कर उन्हें कोर्ट में न्याय दिलवाना सुनिश्चित करे। इन मामलों में पुलिस विभाग की टीमें दोषियों को गिरफ्तार करने में तत्परता दिखाए। दोषी को उसके किए गए अपराध की सजा अवश्य मिलनी चाहिए। इनमें जिला न्यायवादी व पुलिस विभाग दोषियों को सजा दिलवाने किसी प्रकार की कोताही ना बरते।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी रविन्द्र, डीएसपी कमल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाने का अंतिम मौका
योजना की अंतिम तिथि 27 सितंबर, विभागीय कार्यालय 7 बजे तक रहेगा खुला
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने विपणन करदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बकाया कर राशि के निपटान के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025 लागू की है। योजना की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (ब्रिकी कर) प्रीति चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत विपणन करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए बकाया दरों का निपटान करवाएं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभ प्रदान के उद्देश्य से 27 सितंबर 2025 तक रेवाड़ी का विभागीय कार्यालय अतिरिक्त दो घंटे बढ़ाकर सायं 7 बजे तक खुला रहेगा। इसके तहत ओटीएस हेल्प डेस्क पूर्णत कार्यशील है और 24 से 27 सितंबर के दौरान व्यक्ति पर्यवेक्षण किया जाएगा ताकि त्वरित मार्गदर्शन एवं सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (ब्रिकी कर) कर भवन, सेक्टर-19 रेवाड़ी में संपर्क कर सकते है। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने जिला के करदाताओं से अपील की है कि वे इस वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025 का लाभ उठाकर निर्धारित समय अवधि से पूर्व अपने बकाया कर का निपटान अवश्य कर लें।









स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत गांव खोल में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा कुमारी आरती सिंह राव ने किया शिविर का शुभारंभ
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं सरल और सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जिला के गांव खोल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने किया। स्वास्थ्य जांच शिविर के शुभारंभ उपरांत केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कुमारी आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। शिविर में पहुंचने पर सिविल सर्जन डा.नरेंद्र दहिया ने अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनंदन किया। केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करने उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। आज हर चीज में मिलावट है, पौष्टिकता की कमी है, जिसके कारण लोगों का खाना-पीना कम हो गया है। उन्होंने कहा कि साईंस और मेडिकल साइंस ने अब इतनी तरक्की कर ली है जिससे अब हमें डॉक्टर द्वारा मेडिसन देकर हमारे शरीर को जिंदा रखा हुआ है। उन्होंने उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं को कहा कि आप इस स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण कर अपने गांव व अपने क्षेत्र में इसके बारे में लोगों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि म्हारा हरियाणा जहां दूध दही का खाना से जाना जाता है इसलिए हमारे यहां के खिलाड़ी नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अधिक मेडल लेकर आते हैं लेकिन महिलाओं की जब स्वास्थ्य की जांच होती है तो रक्त व आयरन की कमी पाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से सभी अपनी अच्छे से जांच करवाएं ताकि पाई जाने वाली कमी को विशेषज्ञों द्वारा दिए जाने वाले परामर्श से दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के तहत आयोजित इस शिविर में सभी महिलाएं अपने हीमोग्लोबिन की अवश्य जांच कराएं और हरी सब्जियों का सेवन करें। केन्द्रीय मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जो प्रदेश व देश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई है, पांच साल और आपकी सेवा करने का मौका दिया है इसके लिए आप सभी का वे धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में हुई जीएसटी कटौती का यह कदम विकसित भारत की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कमी का सबसे ज्यादा लाभ आमजन को होगा और व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होगी जिसके साथ ही देश समृद्ध होगा।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सरकार सजग – स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बेहतरीन ढंग से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों की निशुल्क जांच और परामर्श दिया गया है। शिविर में नाक, कान, गला, नेत्र, रक्तचाप मधुमेह, दंत जांच, कैंसर मुख, स्तन, ग्रीवा, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण सेवाएं, एनीमिया का स्तर, टेलीमानस सुविधाएं, टीबी जांच, स्किल सेल स्वास्थ्य से जुड़ी जांच और परामर्श दिया गया। शिविर में ही मातृ एवं शिशु सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड, आभा आई डी कार्ड पंजीकरण किए जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को इस प्रकार के शिविरों का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने 25 सितंबर से लांच हो रही लाडो लक्ष्मी योजना को महिलाओं के उत्थान में अहम बताया। इस अवसर पर विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार, विधायक कोसली अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, डीसी अभिषेक मीणा, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नीतू चैधरी, हेमलता तंवर, डा. कविता यादव, सुभाष यादव व डा. अरविंद यादव मौजूद रहे।
रेवाड़ी के गांव खोल में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव।
रेवाड़ी के गांव खोल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।
रेवाड़ी के गांव खोल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर के अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप आज से लॉंच – डीसी
रेवाड़ी में राज्य सभा सांसद राम चंद्र जागंड़ा होंगे मुख्य अतिथि
ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से कर सकते हैं निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार की ओर से सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखते और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेशभर में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाई) मोबाइल एप्लीकेशन लागू की जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप का 25 सितंबर को पंचकूला से शुभारम्भ करेंगे। रेवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाल भवन सभागार में किया जाएगा जिसमें राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि होंगे। डीसी ने बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी, ताकि वे वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना के लिए आवश्यक एप के शुभारंभ अवसर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए सभी स्वास्थ्य जांच केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजना की पात्र महिलाओं से क्रीड की टीम संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य जांच शिविरों के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा।
यह होगी योजना के लिए आवश्यक पात्रता
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय एक लाख रुपए वार्षिक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीडित महिला, दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसिंत महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ ले रही है वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं।
योजना के दायरे से यह रहेंगे बाहर
डीसी ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवाध् निराश्रित महिला के लिए वित्तीय सहायता, दिव्यांग पैशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तीय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीडित महिला, लडकी को वित्तीय सहायता, अविवाहित महिला को वित्तीय सहायता, पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणु बाला ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया कि महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनेक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर (यदि बेरोजगार हो), महिलाध्परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 सितंबर से आरंभ हो रही है, जिला, उपमंडल, खंड, वार्ड व गांवों में लगने वाले शिविरों में इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह निरूशुल्क होगी।

राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता
29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता का होगा आयोजन
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणवी संस्कृति के सही रूप को संजोने और उसका देश दुनिया में प्रचार प्रसार करने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से हरियाणा लोक कला संघ, रोहतक द्वारा राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा रोहतक के एण्डी स्टूडियो में 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2025 तक राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विजेताओं के लिए इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रूपए और 10 सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक 2100 रूपए) दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केवल महिलाओं के लिए हो रही इस खास प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपना नाम, पता, आयु एवं आधार कार्ड की प्रति ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर, 2025 है। प्रतिभागी आवेदन भेजने हेतु ईमेल ींतलंदंसवाांसंेंदही/हउंपसण्बवउ पर व मोबाईल नंबर 9812069014 पर संपर्क कर सकते हैं। डीआईपीआरओ ने बताया कि यह आयोजन हरियाणा की लोक परंपराओं को जीवंत रखने और महिला प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उत्सव हरियाणा की लोक परंपरा, कला और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक अनोखा प्रयास है। सांझी हरियाणा की जीवंत लोक परंपरा है, जो हमारी संस्कृति, आस्था और रचनात्मकता की पहचान है।
अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) होगी संचालित, मरीजों को मिलेंगी बेहतर ईलाज सुविधाएं- ऊर्जा मंत्री अनिल विज’
कैंसर अस्पताल में पेट स्कैन लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा – अनिल विज’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में 100 बेड बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया’
चंडीगढ़, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में 100 बेड की नई बिल्डिंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और जल्द इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। यहां पर मुख्य रूप से क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) होगी ताकि मरीजों को बेहतर उपचार के लिए इधर-उधर भटकना न पडें। इसके साथ-साथ कैंसर अस्पताल में जल्द पेट स्कैन का काम भी शुरू होगा। श्री विज आज अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में 100 बेड की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान श्री विज ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। गौरतलब है कि लगभग 14.79 करोड़ रुपए की लागत से बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, सीएमओ डा. राकेश सहल, पीएमओ डा. पूजा व अन्य मौजूद रहे।
नई बिल्डिंग बनने से 200 बेड हो जाएगी सिविल अस्पताल में क्षमता
अंबाला के सिविल अस्पताल में 100 बेड की नई बिल्डिंग निर्माण से अस्पताल की क्षमता 200 बेड की हो जाएगी। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी फायदा होगा। मौजूदा समय में सिविल अस्पताल में 100 बैड की ही सुविधा है। मगर, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण अस्पताल में बैड की कमी खलने लगी है। इसीलिए 100 बेड की एक नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
सात मंजिला नई बिल्डिंग सीसीयू की तरह होगी, जिसमें ये सुविधाएं होगी’
दो बेसमेंट फ्लोर – नई बिल्डिंग में कुल सात फ्लोर होंगे जिनमें दो बेसमेंट फ्लोर होंगे, इसमें एक फ्लोर पर वाहनों की पार्किंग होगी जबकि दूसरे फ्लोर पर एसी प्लांट व गैस प्लांट लगाया जाएगा।
ग्राउंड फ्लोर – ग्राउंड फ्लोर में रजिस्ट्रेशन कम रिसेप्शन सेंटर, इमरजेंसी सर्विस उपलब्ध होगी, शोचालय व अन्य सुविधाएं होगी।
पहला फ्लोर – पहले फ्लोर पर ईमरजेंसी वार्ड होंगे जिनमें 28 बेड होंगे।
दूसरा फ्लोर – दूसरे फ्लोर पर इनफेक्टिव आईसीयू (इनटेंसिव केयर यूनिट)।
तीसरा फ्लोर – तीसरे फ्लोर पर इनफेक्टिव ओटी, सुपर स्पेशलिस्ट ओटी तथा वार्ड होंगे।
चैथा फ्लोर – चैथे फ्लोर पर इनफेक्टिव ओटी, इनफेक्टिव ओटी, सुपर स्पेशलिस्ट ओटी तथा वार्ड होंगे।
जीवन रक्षक साबित होगी क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू)
इस 100 बेड की नई बिल्डिंग को क्रिटिकल केयर यूनिट की तरह तैयार किया जा रहा है जहां गंभीर या आपात समय में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी। क्रिटिकल केयर यूनिट में मरीज की निगरानी के लिए आवश्यक उपकरण, जरूरी दवाओं की व्यवस्था और मरीज की स्थिति के आधार पर चिकित्सीय निर्णय लेना शामिल होता है।
क्रिटिकल केयर यूनिट में दिल की धड़कनों, रक्तचाप, और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक संकेतों पर कड़ी नजर रखी जाती है। इससे डॉक्टर तुरंत किसी भी असामान्य लक्षण को पहचान कर त्वरित इलाज कर सकते हैं। सीसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट, दवाओं का इस्तेमाल, इमरजेंसी प्रोसीजर, पोस्ट-केयर व रिकवरी आदि सुविधा रहती है। सीसीयू में कोरोना व अन्य बीमारियों के लिए भी अलग से चिकित्सीय सुविधा होती है, इनके अलग वार्ड होंगे। बिल्डिंग इस प्रकार डिजाइन होगी कि सामान्य मरीजों को इन्फेक्शन का खतरा न उठाना पड़े।

हरियाणा सरकार ने मार्केट कमेटियों का किया गठन’
22 जिलों की सभी मार्केट कमेटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन हुए नियुक्त
अंबाला’
अंबाला सिटी मार्केट कमेटी में जसविंदर सिंह चेयरमैन और गुलशन कुमार बने वाइस चेयरमैन
नयौला मार्केट कमेटी में गुरचरण सिंह चेयरमैन और योगेन्द्र मोहन बने वाइस चेयरमैन
साहा मार्केट कमेटी के चेयरमैन जसमेर सिंह और मनजीत सिंह वाइस चेयरमैन बनाए गए
बरारा मार्केट कमेटी में कुलराज चेयरमैन और देवेंद्र बंसल वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए
शहजादपुर मार्केट कमेटी के चेयरमेन गोपाल मित्तल और जगदीप सिंह वाइस चेयरमैन होंगे
नारायणगढ़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र राणा और वाइस चेयरमैन भूषण अग्रवाल होंगे
अंबाला कैंट मार्केट कमेटी में बलविंदर सिंह चेयरमैन और सुरेंद्र भाटिया वाइस चेयरमैन बने
भिवानी’
बहल मार्केट कमेटी में रवि महमिया चेयरमैन और रामचंद्र टांडी वाइस चेयरमैन बने
जुई मार्केट कमेटी में मीर सिंह चेयरमैन और दीपक वाइस चेयरमैन बने
लोहारू मार्केट कमेटी के संजय नेहरा चेयरमैन और सुभाष सैनी वाइस चेयरमैन बने
सिवानी मार्केट कमेटी के चेयरमैन संजय राहड और पुजा रानी वाइस चेयरमैन बनी
तोशाम मार्केट कमेटी में चरणदेव मेहचा चेयरमैन और सचिन वाइस चेयरमैन बने
भिवानी मार्केट कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लालऔर संजय मेहता वाइस चेयरमैन होंगे
बवानीखेड़ा मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार और पतराम वाइस चेयरमैन होंगे
चरखी दादरी’
चरखी दादरी मार्केट कमेटी के चेयरमेन सतेन्द्र परमार और मोहन लाल प्रधान वाइस चेयरमैन होंगे
झज्जर’
झज्जर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सत्यवीर सिंह और जसबीर सिंह वाइस चेयरमैन बने
बहादुरगढ़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनोद कौशिक और प्रदीप गुप्ता वाइस चेयरमैन होंगे
बेरी मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा और अशोक गोयल वाइस चेयरमैन होंगा।
पलवल’
पलवल मार्केट कमेटी के चेयरमेन पंकज विरमानी और वाइस चेयरमैन संदीप गोयल होंगे
होडल मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगमेंदर सिंह और वाइस चेयरमैन पवन शर्मा नियुक्त किए गए
हथीन मार्केट कमेटी के चेयरमेन देवी सिंह डागर और वाइस चेयरमैन राकेश गर्ग होंगे
हसनपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राम बैंसला और पवन पुनिया वाइस चेयरमैन होंगे
सिरसा’
डिंग मार्केट कमेटी के चेयरमैन रविंदर सिंह और वाइस चेयरमैन मनोज कुमार खुराना होंगे
ऐलनाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन भगवान सिंह और वाइस चेयरमैन चन्द्र प्रकाश नियुक्त किए गए
रानियां मार्केट कमेटी के चेयरमैन ललित मोहन पोपली और वाइस चेयरमैन स्वर्ण सिंह अभोली नियुक्त किए गए
सिरसा मार्केट कमेटी के चेयरमैन इंदरपाल और जनक राज शेरपूरा वाइस चेयरमैन नियुक्त किए गए
पंचकुला’
बरवाला मार्केट कमेटी के चेयरमैन देशराज को पोसवाल और अक्षय कुमार कौशल वाइस चेयरमैन होंगे
पंचकुला मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा और ओमप्रकाश सिंगला वाइस चेयरमैन होंगे
रायपुरानी मार्केट कमेटी के चेयरमेन पंचराम और अरविंद सिंगला वाइस चेयरमैन होंगे
नूंह’
नूंह मार्केट कमेटी के चेयरमैन चेतराम और वाइस चेयरमैन थान सिंह होंगे
पुन्हाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन महादेव पटेल और संजय गर्ग वाइस चेयरमैन होंगे
फिरोजपुर झिरका मार्केट कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी और तेजपाल वाइस चेयरमैन होंगे
तावड़ू मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश यादव और प्रेम सैनी वाइस चेयरमैन होंगे
यमुनानगर’
साढौरा मार्केट कमेटी के चेयरमैन नवीन कुमार और सुनीता गर्ग नियुक्त
सरस्वती नगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन जसविंदर सैनी और वाइस चेयरमैन सतीश कुमार होंगे
बिलासपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन विपन सिंगला और सूरजभान सैनी वाइस चेयरमैन होंगे
जगाधरी मार्केट कमेटी के चेयरमैन विपुल गर्ग और थट सिंह वाइस चेयरमैन होंगे
प्रताप नगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन कैलाश शर्मा और वाइस चेयरमैन योगेश कुमार नियुक्त किए गए
यमुनानगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राकेश त्यागी और मोहित बंसल वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए
रादौर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रूपिंदर सिंह माली और बंसीलाल वाइस चेयरमैन नियुक्त किया
डबवाली’
कालांवाली मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतपाल और मोहनलाल वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए
डबवाली मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश जग्गा और अमिलाल पारिख वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए।

अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बहादुरगढ़, 24 सितम्बर, अभीतक: सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने थाना आसौदा के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ की पुलिस टीम थाना आसौदा के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि प्रदीप निवासी बराही जिला झज्जर अपने पास अवैध हथियार लिए हुए है जो कहीं पर जाने की फिराक में रोहतक रोड आसौदा मोड के पास खड़ा हुआ है। मिली गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए वन बहादुरगढ़ मे तैनात मुख्य सिपाही सन्दीप कुमार अपनी टीम के साथ उपरोक्त स्थान पहुचा और एक व्यक्ति को शक कि बिनाह पर काबू किया गया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध हथियार बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
झज्जर पुलिस ने विशेष सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया जागरूकता अभियान छात्राओं, महिलाओं और आमजन को दी जानकारी
बहादुरगढ़, 24 सितम्बर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के निर्देशानुसार झज्जर पुलिस द्वारा विशेष ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ अभियान के तहत छात्राओंध्महिलाओं व आमजन को यातायात, नशामुुक्त समाज तथा महिला सुरक्षा बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के तहत महिला थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ उप निरीक्षक नीलम के नेतृत्व में इ.मक कॉलेज बहादुरगढ़ में छात्रध्छात्राओं को सैल्फ डिफैंस के गुर (नियम) सिखाए और छात्राओ को महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्म सुरक्षा, साईबर अपराध से बचाव, स्वच्छता,नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, व यातायात के नियमों की पालना बारे जानकारी दी। महिला थाना प्रबंधक ने डाॅयल-112 एप्प बारे महिलाओं, आमजन को जानकारी देकर मौका पर ही डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया तथा ट्रिप माॅनिटरिंग सर्विस बारे भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बतलाया कि छात्राएँ, कामकाजी महिलाएँ निसंकोच होकर किसी भी समय डाॅयल-112 या महिला महिला हेल्पलाइन नं0 1091 पर काॅल करके सहायता प्राप्त कर सकती है। पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।





झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइविंग के 61 वाहन चालको सहित यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले 288 वाहन चालकों के किए चलान, एक ट्रक को किया इंपाउंड
झज्जर, 24 सितम्बर, अभीतक: झज्जर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत के आंकड़े को कम किया जा सके और रोड एक्सीडेंट से होने वाली मौत से घर का चिराग ना बुझे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। मंगलवार को यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए और रात के समय विशेष कर नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के चालान किए गए।यातायात पर्यवेक्षक अधिकारी एसीपी अखिल कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को रात के समय चैक किया गया। जिसमें से ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए जिलेभर में 61 वाहन चालकों के चालान किए गए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को परेशान करना नहीं बल्कि सेफ ड्राइविंग करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया ताकि किसी का लाल सड़क दुर्घटना में अपने प्राण न गवा दे। जब किसी के परिवार के साथ ऐसा हादसा होता है तो उसके परिवार वालों का बहुत बुरा हाल हो जाता है और यह सब हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण होता है। इसलिए वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग तो बिल्कुल भी न करें। इस अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट 13 और गलत साइड में वाहन चलाकर दूसरे के लिए संकट पैदा करने वाले 20, ट्रिपल राइडिंग 6, बिना हेलमेट के 5 और अन्य यातायात के नियमों की विवेचना करने वाले 182वाहन चालकों के चालान किए गए। वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 61 वाहन चालकों के चालान किए गए एक वाहनों को इंपाउंड भी किया गया। इसके साथ-साथ ही यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक वीरेंद्र द्वारा आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी शहर झज्जर में लगातार जागरूक किया जा रहा है।
सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया’
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रक्तदाताओं को बैज व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया’
चंडीगढ़, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने सेवा पखवाड़ा के तहत आज अम्बाला छावनी के बब्याल स्थित महाराणा प्रताप भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर पहुंच रक्तदाओं का उत्साह बढ़ाया। शिविर में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। इससे पहले, कैबिनेट मंत्री का यहां पहुंचने पर सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, डा. पूजा व भाजपा के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। रक्त की पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर से प्रारंभ हुआ सेवा पखवाड़ा लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। आज भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों का उत्साह एवं जोश देखते ही बन रहा है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की सराहना की और रक्तदाताओ से बातचीत कर उनका उत्साह भी बढ़ाया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया जिनकी मंत्री अनिल विज ने प्रशंसा की। ग्रामीण मंडल के भाजपा पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका यहां पहुंचने पर स्वागत भी किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, डा. पूजा, डा. विनय गुलाटी, अम्बाला छावनी नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णजीत कौर, उपाध्यक्ष ललता प्रसाद, भाजपा पदाधिकारी विकास बहगल, मदन लाल शर्मा, हर्ष बिंद्रा, रवि बुद्धिराजा, भारत कोछड, किरण पाल चैहान, राम बाबु यादव, संजीव अत्री, बिल्लु राणा, डिम्पल राणा, प्रेम राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, बिजेन्द्र चैहान, आरती सहगल, नरेन्द्र राणा, सुरेन्द्र कौर, उमेद राणा, मोहित कौशिक, रणधीर सिंह, रीना, साधना, हिमांशु के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
1’ अमित शाह बोले- अगले तीन वर्षों में भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में शीर्ष 10 देशों में शामिल होगा, पिछले एक दशक में वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत की रैंकिंग 91 से बढ़कर 38 हो गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले तीन वर्षों में भारत शीर्ष 10 में शामिल हो जाएगा
2’ अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए स्टार्टअप इंडिया अभियान के परिणाम दिखने लगे हैं। भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन गया है और इसने देश के युवाओं को नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वाला बना दिया है।
3’ केंद्रीय कृषि-किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चैहान ने खरीफ 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश और गुजरात में प्रमुख दलहन एवं तिलहन फसलों की खरीद को स्वीकृति दी है। उन्होंने किसानों से उड़द व तूर की शत-प्रतिशत खरीद के लिए मंजूरी दी है। जबकि उत्तर प्रदेश में मूंग, तिल, मूंगफली तथा गुजरात में सोयाबीन, मूंग व मूंगफली भी खरीदने की अनुमति प्रदान की है।
4’ शिवराज सिंह चैहान ने खरीद प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएं, साथ ही कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएं कि वास्तविक किसानों से ही खरीद हो, बिचैलिए इसका फायदा नहीं ले सकें
5’ मलयालम एक्टर मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रानी मुखर्जी को दिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, करण जौहर, विक्रांत मैसी को भी मिला सम्मान
6’ भारत अक्टूबर में ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास करेगा, एयर मार्शल बोले- पाकिस्तान की हमारे जैसे बनने की कोशिश, हमें एक कदम आगे रहना होगा।
7’ कश्मीर पर झूठ नहीं, पीओके को करो खाली…, न्छभ्त्ब् में पाकिस्तान को भारत का दो टूक जवाब
8’ सुप्रीम कोर्ट की एम करुणानिधि की मूर्ति लगाने पर रोक, तमिलनाडु सरकार से कहा- नेताओं के महिमामंडन के लिए जनता के पैसों का इस्तेमाल न करें
’9’ महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 73 वर्षीय कांग्रेसी नेता को साड़ी पहनाई, च्ड मोदी की छेड़छाड़ की गई फोटो शेयर की थीय दोनों पार्टियों के वर्कर्स में बहस
10’ सूरत के सरकारी हॉस्पिटल में रेप के आरोपी आसाराम की पूजा-आरती, सीनियर डॉक्टर समेत स्टाफ शामिल हुआय मामले के खुलासे पर सिक्योरिटी गार्ड को सजा
’11’ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़ी 7.44 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, आय से अधिक संपत्ति मामले में म्क् का बड़ा एक्शन
12’ टीम इंडिया आज जीती तो फाइनल लगभग पक्का, एशिया कप में आज बांग्लादेश से मुकाबला, 5 साल से नहीं हारा है भारत
13’ पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, एशिया कप फाइनल की उम्मीदें कायमय श्रीलंकाई लगभग बाहरय शाहीन ने 3 विकेट झटके
14’ सोना ऑलटाइम हाई पर, 2159 महंगा होकर 1.14 लाख पार, चांदी की कीमत भी 2398 बढ़ी, अब 1.35 लाख प्रति किलो पर पहुंची
15’ रुपया सबसे निचले स्तर परय सोना-चांदी में रिकॉर्ड हाई, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि से बाजार में उथल-पुथल मचने के बीच मंगलवार को रुपये में गिरावट जारी रही। मंगलवार को कारोबार के दौरान रुपया 52 पैसे टूटकर 88.82 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर आ गया।
16’ टॉप-3 कंपनियों ने एक दिन में 51 हजार कारें बेचीं, जीएसटी घटने से दाम 4 साल पहले के बराबर हुए, मारुति का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
17’ कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, 7 की मौत, सड़कों-घरों में पानी भरा, रेलवे-मेट्रो सर्विस ठपय ममता बोलीं- ऐसी बारिश कभी नहीं देखी
18’ मैंने 7 महीनों में 7 बड़े युद्ध रुकवाए, यूएनजीए में ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने का दावा
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महान अग्रदूत, राष्ट्रभक्ति और अदम्य साहस की प्रतीक वीरांगना भीकाजी रुस्तम कामा जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना भीकाजी कामा के त्याग, समर्पण और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत विचार आज भी जनमानस में देशभक्ति की ज्वाला को प्रज्वलित रखते हुए निरंतर प्रेरणा देते हैं।’
हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति की बैठक आज पंचकूला में होगी। इसमें उपभोक्ता शिकायत निवारण, स्मार्ट मीटरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, फ्लाई ऐश प्रबंधन व बिजली वितरण की गुणवत्ता सुधार पर चर्चा होगी।
गुरुग्राम –इंडस्ट्रियल पॉलिसी-2025 ड्राफ्ट पर बड़ी बैठक’
मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक
निवेश, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर
कंपनियों की राय लेकर ड्राफ्ट को दिया जाएगा अंतिम रूप
पंचकूला पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ के दूसरे चरण के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।
हरियाणा खेल महाकुंभ का दूसरा चरण पंचकूला में आज से शुरू।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया उद्घाटन।
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम कार्यक्रम में कर रहे हैं बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत।
पंचकूला में हरियाणा में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरा चरण का आगाज।
ये खेल महाकुंभ 26 सितंबर 2025 तक पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 3013 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
खेल महाकुंभ के इस दूसरे चरण में जूडो, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष वर्ग) और हॉकी (पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
खेल महाकुंभ का उद्देश्य प्रदेश में खेल भावना का विकास, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।
पंचकूला- खेल मकाकुंभ के दूसरे चरण के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
हमने 2 अगस्त को ही इस खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन किया था
गत वर्ष पेरिस में हुए पैरा-ओलम्पिक में देश ने 29 पदक जीते, जिनमें से 8 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते
आज हम इन 8 पदक विजेता खिलाड़ियों को कर रहे हैं सम्मानित
पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों को 42 करोड़ रुपये की नकद राशि दी गई
पुरस्कार प्राप्त करने सभी खिलाड़ियों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई
यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि आपके संघर्ष और संकल्प को प्रणाम
हमने खेल महाकुम्भ की शुरुआत हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष 2017 में की
तब से अब तक पांच खेल महाकुम्भों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
गत 2 अगस्त से 4 अगस्त तक चले खेल महाकुम्भ के 26 खेलों में प्रदेश के कुल 15410 खिलाड़ियों ने भाग लिया
आज इसके दूसरे चरण में 9 हजार 959 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास की सबसे श्रेष्ठ पाठशाला
खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए 1489 खेल नर्सरियां खोली गई
इन खेल नर्सिरियों में 37225 खिलाड़ी ले रहे हैं प्रशिक्षण
जिसमें 8-14 साल तक के खिलाड़ियों को 1500, 15-19 वर्ष के खिलाड़ियों को 2000 रूपए प्रति माह की सहायता की जा रही है प्रदान
इन खेल नर्सरियों में प्रशिक्षकों को दिया जाता है 25000 रूपेय का मानदेय
हमनें हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 बनाकर 550 नए पद सृजित किए
अब तक 224 खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों की नौकरी भी दी गई
अब तक सरकार की तरफ से 641 करोड़ रूपये की इनाम राशि की गई जारी
2014 से अब तक 24000 से अधिक छात्रों को 69.91 करोड़ की छात्रवृत्ति दी गई
अब तक 15634 खिलाड़ियों को खेल के उपकरण भी सरकार की तरफ से किए गए प्रदान
आप सभी खिलाड़ियों को खेल महाकुंभ की बधाई, खेल को हम सब खेल की भावना से खेल कर मजबूत भारत का निर्माण करें खिलाड़ी।
चंडीगढ़ – राइस मिलर के साथ सरकार की बैठक’
खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने की बैठक की अध्यक्षता
राइस मिलर्स और डीलर एसोसिएशन के साथ की बैठक
राइस मिलर्स ने मंत्री के सामने रखी मांगे
राइस मिलर्स ने बोनस का मुद्दा रखा
मांगे जल्द पूरी करने का मिला आश्वासन
चरखी दादरी – पंचायत व खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने जीएसटी को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की, राहुल व कांग्रेस पर हुए पलटवार’
बोले, जीएसटी दरों में कमी लाकर पीएम मोदी ने नया आयाम स्थापित किया
राहुल व कांग्रेस बन गए हैं नकारा, वोट चोरी होती तो कांग्रेस के सांसद इस ज्यादा कैसे बन गए
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हुई बंटाधार, कई धड़ों में बंटी कांग्रेसियों को एक-दूसरे पर नहीं विश्वास
कांग्रेस का कई साल में कुछ संगठन बना तो उसको लेकर भी कुर्सियां चली तो कहीं थप्पड़ मुक्का हुए
इतिहास में पहली बार हरियाणा में बिना नेता प्रतिपक्ष विधानसभा चल रही है
पत्थर पर रायल्टी चार्ज बढ़ाने पर बोले, विभाग के राजस्व में होगी बढ़ौतरी
अवैध माइनिंग रोकने के लिए लगंगे नाके, ओवरलोडिंग पर भी लगेगी लगाम
आने वाले समय में हरियाणा ऐसा प्रदेश बनेगा जहां अवैध माइनिंग पूरी तरह से बंद होगी
हरियाणा में नये जिलों की प्रक्रिया अंतिम चरण में, अक्टूबर माह की मीटिंग में बनाया जाएगा पूरा खाका
खाका तैयार की सीएम को भेजी जाएगी, जल्द होगी नये जिलो, तहसील व ब्लाक बनाने की घोषणा
हरियाणा दिवस पर सीएम कर सकते हैं प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं
मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दादरी के कई शो रूमों पर पहुंचकर लोगों से जीएसटी की घटी दरों बारे चर्चा भी की।
चरखी दादरी – पंचायत व खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने जीएसटी को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की, राहुल व कांग्रेस पर हुए पलटवार’
बोले, जीएसटी दरों में कमी लाकर पीएम मोदी ने नया आयाम स्थापित किया
राहुल व कांग्रेस बन गए हैं नकारा, वोट चोरी होती तो कांग्रेस के सांसद इस ज्यादा कैसे बन गए
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हुई बंटाधार, कई धड़ों में बंटी कांग्रेसियों को एक-दूसरे पर नहीं विश्वास
कांग्रेस का कई साल में कुछ संगठन बना तो उसको लेकर भी कुर्सियां चली तो कहीं थप्पड़ मुक्का हुए
इतिहास में पहली बार हरियाणा में बिना नेता प्रतिपक्ष विधानसभा चल रही है
पत्थर पर रायल्टी चार्ज बढ़ाने पर बोले, विभाग के राजस्व में होगी बढ़ौतरी
अवैध माइनिंग रोकने के लिए लगंगे नाके, ओवरलोडिंग पर भी लगेगी लगाम
आने वाले समय में हरियाणा ऐसा प्रदेश बनेगा जहां अवैध माइनिंग पूरी तरह से बंद होगी
हरियाणा में नये जिलों की प्रक्रिया अंतिम चरण में, अक्टूबर माह की मीटिंग में बनाया जाएगा पूरा खाका
खाका तैयार की सीएम को भेजी जाएगी, जल्द होगी नये जिलो, तहसील व ब्लाक बनाने की घोषणा
हरियाणा दिवस पर सीएम कर सकते हैं प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं
मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दादरी के कई शो रूमों पर पहुंचकर लोगों से जीएसटी की घटी दरों बारे चर्चा भी की।




ऊर्जा किसी भी राष्ट्र की जीवन रेखा है, और मजबूत ऊर्जा ढाँचा ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला भी है’’- ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज’
हरियाणा के पानीपत में 800 मेगावाट व हिसार में 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल ईकाईयां होंगी स्थापित – अनिल विज’
अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल ईकाईयांे के स्थापित होने से राज्य की बिजली उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी – विज’
पीएम कुसुम घटक ‘बी’ के कार्यान्वयन में हरियाणा ने देश में दूसरा स्थान किया हासिल- विज’
नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा के ऊर्जा क्षेत्र को बढावा देने के लिए हुई बैठक’
नई दिल्ली, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा में बिजली की बढती मांग को देखते हुए ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हेतु एक उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गत देर सायं नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज सहित केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ-साथ हरियाणा ऊर्जा विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘ऊर्जा किसी भी राष्ट्र की जीवन रेखा है, और मजबूत ऊर्जा ढाँचा ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला भी है और इसी कडी में राज्य के पानीपत में 800 मेगावाट व हिसार में 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल ईकाईयां स्थापित की जाएंगी और इन परियोजनाओं के स्थापित होने से राज्य की बिजली उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और बढ़ती हुई ऊर्जा मांग को पूरा किया जा सकेगा। बैठक के दौरान श्री विज ने बताया कि राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला हरियाणा राज्य अपने ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भारत सरकार से पूर्ण सहायता और समर्थन की उम्मीद रखता है। इस पर, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि भारत सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध सभी आवश्यक सहायता और समर्थन हरियाणा को पूरी तरह से प्रदान किए जाएँगे। विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने एचपीजीसीएल (हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लि.) द्वारा विस्तार परियोजनाओं के रूप में हिसार में 800 मेगावाट और पानीपत में 800 मेगावाट अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल इकाइयों की स्थापना के बारे में अवगत कराया, जो हरियाणा में बिजली की उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा और राज्य की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने में सहयोग करेगा। इन परियोजनाओं को सिरे चढाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने एचपीजीसीएल को कोयला लिंकेजध्आवश्यकता की मांग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ताकि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय इस पर अनुमोदन देने पर विचार कर सकें। इसके अलावा, निगम द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के बावजूद, बाजार में आवश्यक गुणवत्ता वाले बायोमास पैलेट की सीमित उपलब्धता के कारण एचपीजीसीएल को आ रही कठिनाइयों के संबंध में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया गया और विभिन्न बायोमास उपयोग के संबंध में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी गई जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों को उपयुक्त समाधान के निर्देश दिए।
बिजली की उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए उच्च क्षमता के लगेंगे कंडक्टर’
बैठक में एचवीपीएनएल (हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लि.) ने राज्य पारेषण (ट्रांसमिशन) नेटवर्क की विद्युत पारेषण क्षमता बढ़ाने और ग्रिड को बनाए रखने के लिए विश्वसनीय विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु एसीएसआर कंडक्टरों के स्थान पर एचटीएलएस कंडक्टर लगाने हेतु पीएसडीएफ निधि की मांग की, जिस पर केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पीएसडीएफ अनुदान का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए और जिस पर विधिवत विचार किया जाएगा। बैठक में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई और डीएचबीवीएनएल (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) में ठेके देने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। यूएचबीवीएनएल (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) द्वारा भी राज्य के दो प्रमुख शहरों, सोनीपत और झज्जर, के लिए स्काडा और उन्नयन परियोजनाओं को शामिल करने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री के सम्मुख किया गया।
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए टोटेक्स मॉडल का होगा अध्ययन, उपभोक्ताओं के डेटा की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता’
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भी बैठक में समीक्षा की गई और इस पर दो मॉडल, यानी टोटेक्स और कैपैक्स पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। केन्द्रीय मंत्री और विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी राज्यों (जैसे राजस्थान) के टोटेक्स मॉडल का गहनता से अध्ययन किया जाए और हरियाणा में स्मार्ट मीटर परियोजना के कार्यान्वयन में किसी भी और देरी से बचने के लिए इस संबंध में तत्काल निर्णय लिया जाए। बैठक में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री व हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि राज्य द्वारा कार्यान्वयन का जो भी तरीका चुना जाए, लेकिन उपभोक्ताओं के डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की क्षमता 500 मेगावाट से बढ़ाकर 1500 मेगावाट करने का अनुरोध’
इसके अलावा, हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बिजली की अधिकतम मांग में निरंतर वृद्धि को देखते हुए बीईएसएस (बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम) का आवंटन 500 मेगावाट से बढ़ाकर 1500 मेगावाट करने का अनुरोध भी केन्द्रीय मंत्री से किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित बीईएसएस स्थापना के स्थान और क्षमता को दर्शाते हुए प्रस्ताव विद्युत मंत्रालय को विचारार्थ प्रस्तुत करने को कहा।
नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना आज का विकल्प नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अनिवार्य संकल्प है”- विज’
इसी प्रकार, पीएमएसजीःएमबीवाई (पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना) की वर्तमान स्थितिध्प्रगति पर भी बैठक में चर्चा की गई जिसमें केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा इस योजना के अंतर्गत रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को बढ़ावा देने के लिए यूटिलिटी लेवल एग्रीगेटर (यूएलए) मॉडल अपनाने की सलाह दी गई। इस पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि “नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना आज का विकल्प नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अनिवार्य संकल्प है।
पीएम कुसुम घटक ‘बी’ के कार्यान्वयन में हरियाणा ने देश में दूसरा स्थान किया हासिल- विज’
ऐसे ही, पीएम कुसुम की प्रगति की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि पीएम कुसुम घटक ‘बी’ के कार्यान्वयन में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। पीएम कुसुम के अंतर्गत नीतिगत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रगति में तेजी लाने और आगामी 31 दिसंबर, 2025 तक पीपीए पर हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री को एनएचएआई और वन विभाग से मंजूरी प्राप्त करने में आ रही बाधाओं के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों को सीधे संबंधित अधिकारियों के साथ उठाएं तथा विद्युत मंत्रालय को भी सूचित करें।
ऊर्जा का प्रत्येक यूनिट न केवल मशीनें चलाता है बल्कि गाँवों के सपनों और शहरों के उद्योगों को भी गति देता है – विज’
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि हरियाणा ऊर्जा विभाग और सभी अधिकारी आज हुई पारस्परिक एवं विस्तृत चर्चा और लिए गए निर्णयों के अनुसार ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारत सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे क्योंकि ऊर्जा का प्रत्येक यूनिट न केवल मशीनें चलाता है बल्कि गाँवों के सपनों और शहरों के उद्योगों को भी गति देता है। बैठक में हरियाणा ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए. के. सिंह, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल, एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ साकेत कुमार, एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक जे. गणेशन, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक मीणा और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग सहित केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय व हरियाणा ऊर्जा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाने का अंतिम मौका
योजना की अंतिम तिथि 27 सितंबर, विभागीय कार्यालय 7 बजे तक रहेगा खुला
रेवाड़ी, 24 सितम्बर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने विपणन करदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बकाया कर राशि के निपटान के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025 लागू की है। योजना की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (ब्रिकी कर) प्रीति चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत विपणन करदाताओं को बड़ी राहत देते हुए बकाया दरों का निपटान करवाएं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभ प्रदान के उद्देश्य से 27 सितंबर 2025 तक रेवाड़ी का विभागीय कार्यालय अतिरिक्त दो घंटे बढ़ाकर सायं 7 बजे तक खुला रहेगा। इसके तहत ओटीएस हेल्प डेस्क पूर्णत कार्यशील है और 24 से 27 सितंबर के दौरान व्यक्ति पर्यवेक्षण किया जाएगा ताकि त्वरित मार्गदर्शन एवं सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (ब्रिकी कर) कर भवन, सेक्टर-19 रेवाड़ी में संपर्क कर सकते है। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने जिला के करदाताओं से अपील की है कि वे इस वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, 2025 का लाभ उठाकर निर्धारित समय अवधि से पूर्व अपने बकाया कर का निपटान अवश्य कर लें।