Haryana Abhitak News 01/10/25

विजयदशमी पर रामलीला का आयोजन
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: जीवन-ज्योति पब्लिक स्कूल में राम विजय उपलक्ष्य में विजयदशमी का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बाल-वाटिका कक्षा के बच्चों के द्वारा रामजी के जीवन से सम्बन्धित विभिन्न लीलाओं का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री राम की बाल लीला, राम-विवाह, सीता हरण, हनुमान मिलन, और लंका रावण युद्ध की झांकियां प्रस्तुत की गई. इसके साथ राम की रावण पर विजय, धर्म की अधर्म पर विजय, न्याय को अन्याय पर विजय, व विजयदशमी पर हिंदी अध्यापिका गीता ने अपने सम्बोधन बच्चों को जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में ममता अध्यापिका उपस्थित थी। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका जितेन्द्र नीलम गुलिया ने बच्चों को राम के मर्यादित जीवन की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल की मुख्यायिका प्रीति राठी, प्रियंका यादव, पूजा, रीतू, प्रियंका वर्मा व मीनू ने उपस्थित रहकर स्कूल के नन्हे-मुन्न बच्चों के साथ इस विजयदशमी के त्यौहार को बड़े धूम धाम को साथ मनाकर रावणदहन के साथ कार्यक्रम को पूरा किया।

इंडो अमेरिकन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया नवरात्रि पर्व
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: दिल्ली गेट पर स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में नवरात्रि पर्व का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। विद्यालय का पूरा परिसर भक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आ रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशिका श्रीमती बबीता काद्यान के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। नवरात्रि के अवसर पर छात्राओं ने आकर्षक परिधानों में सुसज्जित होकर गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी तालबद्ध प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। छात्राओं की ऊर्जा और उत्साह देखकर पूरा माहौल भक्तिमय और आनंदमय हो उठा। दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से छात्राओं का उत्साहवर्धन करते रहे। स्कूल निदेशक बिजेंद्र काद्यान ने इस अवसर पर कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, साहस और सकारात्मकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त कर विद्यालय की प्रगति और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एचडी स्कूल बिरोहड में दशहरा उत्सव और रामनवमी को धूमधाम से मनाया
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: एचडी स्कूल बिरोहड में दशहरा उत्सव और दुर्गानवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, रावण आदि का अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण छोटी कक्षा की बालिकाओं द्वारा माँ दुर्गा के नौ रूपों का अभिनय करना रहा। निदेशक बलराज फौगाट ने दशहरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। भगवान राम द्वारा रावण का वध किए जाने की कथा न केवल धार्मिक महत्त्व रखती है, बल्कि हमें यह भी सिखाती है कि जीवन में सदाचार और नैतिकता का कितना बड़ा महत्त्व है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। रावण दहन को देख छात्रों के चेहरों पर उल्लास और जोश साफ झलक रहा था। इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत करना था। प्राचार्या नमिता दास ने सबको धन्यवाद एवं शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि दुर्गा नवमी न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का उत्सव है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षण अवसर भी रहा। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना और उनमें नैतिक मूल्यों का विकास करना था। कार्यक्रम ने सभी को यह संदेश दिया कि जीवन में नैतिकता, सत्य और साहस को अपनाना ही वास्तविक विजय है। विद्यालय प्रबंधन समिति रमेश गुलिया, सुरेन्द्र फौगाट, बलजीत नेहरा ने नवरात्रों और दशहरे की शुभकामनाएं दी व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्कारम स्कूल में रावण दहन के साथ मनाया गया दशहरा उत्सवरू छात्रों ने किया श्असत्य पर सत्यश् की जीत का मंचन
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास में में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व दशहरा (विजयदशमी) बड़े ही उत्साह और पारंपरिक ढंग से मनाया गया। यह उत्सव छात्रों को भारतीय संस्कृति और श्बुराई पर अच्छाई की जीतश् के शाश्वत संदेश से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। स्कूल प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रामलीला के महत्वपूर्ण दृश्यों का सजीव मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण और अन्य पौराणिक पात्रों की वेशभूषा धारण कर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन में भगवान राम के शौर्य और रावण के अहंकार को दर्शाया गया, जिसमें छात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण विशालकाय रावण का पुतला दहन रहा। राम बने एक छात्र ने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। इस प्रतीकात्मक घटना को देखकर सभी छात्र और शिक्षक उत्साहित हो उठे। यह दहन छात्रों को यह संदेश देने के लिए किया गया कि जिस तरह भगवान राम ने रावण के रूप में बुराई का नाश किया था, उसी तरह हमें भी अपने अंदर के क्रोध, अहंकार, लालच और असत्य जैसी दस बुराइयों को जलाकर समाप्त करना है। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा पर्व हमें हर साल एक ही प्रेरणा देता है कि जीवन की राह में सत्य और ईमानदारी ही सबसे बड़ी शक्ति है। संस्कारम स्कूल का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्य देना भी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे भगवान राम के जीवन मूल्यों को अपनाएं, अपने लक्ष्यों के प्रति केंद्रित रहें, और हमेशा सच व ईमानदारी का साथ दें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये सांस्कृतिक आयोजन छात्रों को एक मजबूत नींव प्रदान करेंगे, जिससे वे बेहतर नागरिक बन सकेंगे।

मनीष फोगाट, सीईओ जिला परिषद।

31 मार्च 2004 से पहले बने मकान होंगे नियमित, ग्रामीणों को मिलेगा कानूनी अधिकार
ग्रामीणों के लिए सुनहरा मौका – 2004 से पहले के घर को वैध कराने के लिए करें आवेदन
2004 के कलेक्टर रेट पर डेढ़ गुना शुल्क लेकर मिलेगा मालिकाना हक
डीडीपीओ, बीडीपीओ, ग्राम पंचायत के जरिये करें आवेदन

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: ग्रामीणों को मकानों का मालिकाना हक देने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार की योजना के तहत 31 मार्च 2004 से पहले पंचायत की जमीन पर बने अनधिकृत मकानों को नियमित किया जाएगा, जिससे हजारों परिवारों को उनके आशियाने पर कानूनी अधिकार मिल सकेगा। सरकार की इस योजना के तहत पात्र ग्रामीण 2004 के कलेक्टर रेट का डेढ़ गुना शुल्क देकर मालिकाना हक प्राप्त कर सकते हैं। सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने कहा कि यह कदम न केवल आवासीय सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे गांवों में नियोजित विकास और संपत्ति का वैध दस्तावेजीकरण भी सुनिश्चित होगा। इसके लिए लाभार्थियों को ग्राम पंचायत, बीडीपीओ अथवा डीडीपीओ कार्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। सीईओ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत विभाग की ओर से जनवरी 2025 को जारी अधिसूचना के तहत ग्राम पंचायतों में अनधिकृत रूप से निर्मित मकानों को नियमित करने का अधिकार देने के लिए प्रावधान किया गया है। इस प्रावधान के तहत संबंधित नागरिक उसी गांव के निवासी होने चाहिए और लाभार्थी के मकान का निर्माण 31 मार्च 2004 से पहले का ही होना चाहिए। स्पष्ट किया कि मकान से किसी सार्वजनिक उपयोगिता या यातायात में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि भवन किसी राजकीय रास्ते के लिए आरक्षित भूमि पर भी नहीं होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित ग्राम सचिव, बीडीपीओ, डीडीपीओ अथवा सीईओ (जिला परिषद) कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
500 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए एरिया
सीईओ (जिला परिषद) ने बताया कि पंचायत जमीन पर यह निर्माण 500 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भूमि के सफलतापूर्वक नियमितीकरण के प्रकाशन की तिथि 17 जनवरी 2025 से 12 माह की अवधि के लिए मान्य होगी। यदि उक्त भूमि पर उपलब्ध हो तो अनधिकृत कब्जा भूमि के कलेक्टर रेट 2004 के आधार पर शुल्क लेकर उस पर स्वीकृति दी जाएगी। यह शुल्क दर 31 मार्च 2004 को प्रचलित कलेक्टर रेट की 1.5 गुणा दर पर होगा तथा यदि भूमि गांव के अंदर है तो ग्राम पंचायत निधि और बाहर है तो जिला परिषद निधि में जमा करानी होगी। यह आदेश केवल रिहायशी मकानों के स्वामित्व वाले दावों के लिए है, अन्य किसी व्यवसाय संबंधी खंड के मामलों में संबंधित डीसी स्तर पर विचार किया जा सकता है।

स्वच्छता अभियान से बनेगा, भारत महान का लिया संकल्प
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: जीवन-ज्योति पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्कूल प्रांगण में दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया। इस कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका रीना व अध्यापक विजय ने किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना स्थल पर स्कूल के बच्चों व अध्यापकों व अध्यापिकाओं की स्वच्छता शपथ के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय स्थल व विद्यालय के आस-पास सफाई अभियान में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल की निर्देशिका जितेंद्र नीलिमा गुलिया व मुख्याध्यापिका प्रीति राठी ने बच्चों को उनके श्रमदान व सफाई अभियान में शामिल होने की बधाई दी। वह बच्चों को स्वच्छता का महत्व भी बताया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने स्वच्छता का संकल्प लिया और भविष्य में सफाई को नैतिक जिम्मेवारी मानकर आगे बढ़ने की इच्छा व्यक्त की।

रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, दिव्यांगजन को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
रक्तदान शिविर समाज के लिए प्रेरणादायक पहल, रक्तदान से बचाए जा सकते हैं अनगिनत जीवन- विकास वाल्मीकि

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के दौरान दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि विकास वाल्मीकि ने रक्तदान शिविर को समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। यह न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी है, बल्कि मानवता की सच्ची सेवा भी है। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव देवेन्द्र चहल ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है और 18 से 65 वर्ष आयु का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान शिविर में लगभग 45 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्त संचारण का कार्य सिविल अस्पताल झज्जर की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया। शिविर में पवन कुमार (सहायक सचिव), दीपक (हेल्थ एजुकेटर), राहुल, पंकज, रणबीर, कुसुम, तुलसा, राधा, सिविल अस्पताल से डॉ. रोबिन अहलावत, कविता (नर्सिंग अधिकारी), ममता (नर्सिंग अधिकारी) सहित विभिन्न एनजीओ से रामअवतार, धर्मपाल अहलावत, कृष्ण अहलावत और प्रदीप सैनी उपस्थित रहे।

शहरी विकास और स्वच्छता पर उपायुक्त ने ली अहम बैठक
शहरी विकास की रफ्तार बढ़ाने को मीटिंग में डीसी ने बनाई ठोस कार्ययोजना, अधिकारियों को दिए निर्देश
सुंदर और स्वच्छ शहर बनाने के लिए विशेष फोकस से कार्य करें अधिकारी- डीसी

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: जिले के शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा व स्वच्छता अभियान को सुदृढ़ करने को लेकर लघु सचिवालय में उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर परिषद झज्जर के चेयरमैन जिले सिंह सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बहादुरगढ़, झज्जर व बेरी शहर के समग्र विकास को गति देना, स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाना और जलभराव को लेकर स्थायी समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार करना रहा। मीटिंग डीसी ने निर्देश दिए कि शहरों के वार्डों में सफाई व्यवस्था की नगर परिषद अधिकारी स्वयं फील्ड में जाकर निगरानी करें। ईओ, सचिव, सचिव शेड्यूल बनाकर सुबह व शाम के समय फील्ड में औचक निरीक्षण करें। बैठक में शहरी स्वच्छता अभियान 2025 की प्रगति पर भी विस्तृत समीक्षा की गई। हर निकाय वार्ड-वार विशेष स्वच्छता अभियान चलाए और इसके परिणामों की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करे। बैठक के दौरान नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ तथा नगर पालिका बेरी के अधिकारियों ने विकास कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें सड़कों के निर्माण, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पार्कों की मरम्मत और अन्य आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने रिपोर्ट की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शहरी विकास कार्यों में देरी या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
शहरों की सुंदरता और सौंदर्यीकरण पर जोर
बैठक में शहरों की और सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि पार्कों, प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और प्रवेश मार्गों को आकर्षक बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएंडडी वेस्ट और अनुपयोगी सामग्री को सड़कों से तुरंत हटाया जाए ताकि शहर साफ-सुथरा और आकर्षक दिखाई दे।
बैठक में नगर परिषद झज्जर के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने शहर के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सड़क निर्माण, पार्कों के सौंदर्यीकरण, जल निकासी प्रणाली में सुधार, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं को मजबूत करने के सुझाव दिए। उपायुक्त ने इन सभी बिंदुओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
डीसी का स्पष्ट संदेश- साफ और विकसित शहर हमारी प्राथमिकता
डीसी ने कहा कि शहरी विकास और स्वच्छता प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी से काम करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने दशहरे पर जिला वासियों को दी शुभकामनाएं
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विजयादशमी (दशहरा) के पावन पर्व पर जिले के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि चाहे बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो, सत्य, धर्म और न्याय की विजय अवश्य होती है। उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व हमारी सनातन संस्कृति, मर्यादा और परंपराओं को जीवंत रखने वाला उत्सव है, जो पीढ़ियों से समाज में सद्भाव और नैतिक मूल्यों को मजबूत करता रहा है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाएं तथा समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता के संदेश को आगे बढ़ाएं।

बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को हरियाणा महिला विकास निगम देगा चालक व आत्मरक्षा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण से महिलाओं के जीवन में स्वरोजगार के खुलेंगे अवसर

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी की महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 21 दिवसीय चालक एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हैं और स्वरोजगार या ड्राइविंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं। निगम के जिला प्रबंधक ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण मारुति सुजुकी ट्रेनिंग सेंटर बहादुरगढ़ एवं रोहतक में आयोजित होगा। आवेदिका हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास (उच्च शिक्षा को वरीयता दी जाएगी)। अच्छी दृष्टि एवं वैध लर्निंग लाइसेंस धारक होना अनिवार्य। बीपीएल परिवार से संबंधित या जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक हो। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण पूरा करने पर एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2025 तक अपने आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां ईमेल 1982ीूकब/हउंपस.बवउ पर भेज सकती हैं या पुराना बस अड्डा के नजदीक स्थित हरियाणा महिला विकास निगम के जिला कार्यालय में जमा करा सकती हैं व किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 01251-299560 फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

भजन व ड्रामा पार्टियां लोकधुनों से गांव-गांव पहुँचा रहीं सरकार के विकास संदेश
जिले में उत्साह से चल रहा विशेष प्रचार अभियान, लोक धुनों और नाट्य प्रस्तुतियों से जागरूक हो रहे ग्रामीण

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं एवं सामाजिक संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा विशेष प्रचार अभियान जिला झज्जर में उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विभाग की भजन एवं ड्रामा पार्टियां पारंपरिक हरियाणवी लोक धुनों एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर रही हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग के मार्गदर्शन में यह प्रचार अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। भजन पार्टियां अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण एवं रोजगार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को सरल भाषा में जानकारी प्रदान कर रही हैं। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों में भजन पार्टियों ने किलोई, दादरी तोए, सराय औरंगाबाद, सांकोल सहित अनेक स्थानों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। गीत-संगीत और नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्ति तथा जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण अभियानों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

सवेरा स्कूल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चमकाया नाम, डीसी ने किया सम्मानित
सवेरा स्कूल के विद्यार्थियों जीते गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में संचालित सवेरा स्कूल के विद्यार्थियों ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर जिला उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद सवेरा स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पदक अपने नाम किए। खिलाड़ी पलक ने स्वर्ण पदक, साक्षी ने रजत पदक और वंश ने कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने खिलाड़ियों की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि सवेरा स्कूल के इन होनहार बच्चों ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा को केवल अवसर और सही दिशा की आवश्यकता होती है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद इन बच्चों ने मेहनत और लगन के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है बल्कि सवेरा स्कूल के शिक्षकों और प्रशिक्षकों की मेहनत का भी प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सवेरा स्कूल के बच्चों को खेल, शिक्षा और व्यक्तित्व विकास के हर क्षेत्र में बेहतरीन अवसर व सुविधाएं मिलें। डीसी ने आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और संसाधनों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी ताकि वे भविष्य में राज्य और देश स्तर पर भी अपनी सफलता का परचम लहरा सकें।

मनीष फोगाट, सीईओ जिला परिषद।

31 मार्च 2004 से पहले बने मकान होंगे नियमित, ग्रामीणों को मिलेगा कानूनी अधिकार
ग्रामीणों के लिए सुनहरा मौका – 2004 से पहले के घर को वैध कराने के लिए करें आवेदन
2004 के कलेक्टर रेट पर डेढ़ गुना शुल्क लेकर मिलेगा मालिकाना हक
डीडीपीओ, बीडीपीओ, ग्राम पंचायत के जरिये करें आवेदन

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: ग्रामीणों को मकानों का मालिकाना हक देने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार की योजना के तहत 31 मार्च 2004 से पहले पंचायत की जमीन पर बने अनधिकृत मकानों को नियमित किया जाएगा, जिससे हजारों परिवारों को उनके आशियाने पर कानूनी अधिकार मिल सकेगा। सरकार की इस योजना के तहत पात्र ग्रामीण 2004 के कलेक्टर रेट का डेढ़ गुना शुल्क देकर मालिकाना हक प्राप्त कर सकते हैं। सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट ने कहा कि यह कदम न केवल आवासीय सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे गांवों में नियोजित विकास और संपत्ति का वैध दस्तावेजीकरण भी सुनिश्चित होगा। इसके लिए लाभार्थियों को ग्राम पंचायत, बीडीपीओ अथवा डीडीपीओ कार्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। सीईओ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत विभाग की ओर से जनवरी 2025 को जारी अधिसूचना के तहत ग्राम पंचायतों में अनधिकृत रूप से निर्मित मकानों को नियमित करने का अधिकार देने के लिए प्रावधान किया गया है। इस प्रावधान के तहत संबंधित नागरिक उसी गांव के निवासी होने चाहिए और लाभार्थी के मकान का निर्माण 31 मार्च 2004 से पहले का ही होना चाहिए। स्पष्ट किया कि मकान से किसी सार्वजनिक उपयोगिता या यातायात में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि भवन किसी राजकीय रास्ते के लिए आरक्षित भूमि पर भी नहीं होना चाहिए।
500 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए एरिया
सीईओ (जिला परिषद) ने बताया कि पंचायत जमीन पर यह निर्माण केवल कवर हुए क्षेत्र और कवर एरिया का 25 प्रतिशत स्थान खुला होना चाहिए। इसके साथ ही कुल एरिया भी 500 वर्ग गज से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भूमि के सफलतापूर्वक नियमितीकरण के प्रकाशन की तिथि 17 जनवरी 2025 से 12 माह की अवधि के लिए मान्य होगी। यदि उक्त भूमि पर उपलब्ध हो तो अनधिकृत कब्जा भूमि के कलेक्टर रेट 2004 के आधार पर शुल्क लेकर उस पर स्वीकृति दी जाएगी। यह शुल्क दर 31 मार्च 2004 को प्रचलित कलेक्टर रेट की 1.5 गुणा दर पर होगा तथा यदि भूमि गांव के अंदर है तो ग्राम पंचायत निधि और बाहर है तो जिला परिषद निधि में जमा करानी होगी। यह आदेश केवल रिहायशी मकानों के स्वामित्व वाले दावों के लिए है, अन्य किसी व्यवसाय संबंधी खंड के मामलों में संबंधित डीसी स्तर पर विचार किया जा सकता है।

बेरी में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक तीन को
बिजली निगम के एक्सईएन अमित गर्ग करेंगे बैठक की अध्यक्षता

बेरी, 01 अक्तूबर, अभीतक: बिजली निगम बेरी के उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए बिजली उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 3 अक्टूबर (शुक्रवार ) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएनएल) के बेरी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता अमित गर्ग करेंगे। एसडीओ सुनील कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि बैठक में बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बिल, कनेक्शन, लोड संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही समाधान किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंता के निर्णय से असंतोष हो तो वह अधीक्षण अभियंता झज्जर के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है।उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

जिला स्तरीय मेगा इवेंट में उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण की सबसे मजबूत कड़ीः विकास वाल्मीकि

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय मेगा इवेंट का लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में लाइव प्रसारण दिखाया और सुना गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के भाषण का कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता प्रतियोगिता व कुपोषण निवारण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। लाइव प्रसारण के उपरांत जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर बाल विकास और महिला सशक्तिकरण की सबसे मजबूत कड़ी हैं। उनके प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। कार्यक्रम में मौजूद अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने अपने संबोधन में ‘स्वस्थ नारीदृसशक्त परिवार अभियान’ और ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार हो रहा है। कार्यक्रम के समापन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला ने पोषण अभियान एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

अतिरिक्त निदेशक ने आईटीआई बहादुरगढ़ का किया निरीक्षण
छात्रों को कौशल विकास और अनुशासन के लिए किया प्रेरित

बहादुरगढ़, 01 अक्तूबर, अभीतक: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बहादुरगढ़ में कौशल विकास व सामाजिक जागरूकता को लेकर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुमित सहरावत ने मंगलवार को संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी ट्रेड कार्यशालाओं, मशीनरी, टूल्स, साफ-सफाई और अन्य संसाधनों की गहन जांच की। उन्होंने संस्थान में चल रहे स्पेशल रिपेयर और हाई सिक्योरिटी वॉल से संबंधित कार्यों की प्रगति भी देखी और प्रशिक्षकों को छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए प्रेरित किया। छात्रों से संवाद करते हुए डॉ. सहरावत ने कौशल विकास और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा, जब हमारा युवा वर्ग उत्कृष्ट कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेगा। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई के साथ जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास अपनाना चाहिए। निरीक्षण के उपरांत डॉ. सहरावत ने संस्थान परिसर में वृक्षारोपण भी किया और स्वच्छ, सुव्यवस्थित व प्रेरणादायक वातावरण की सराहना की।

सुशासन की अवधारणा सिद्ध करने में रात्रि ठहराव कार्यक्रम कारगर : डीसी
गांव खानपुर खुर्द में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में हुआ सुशासन का उजियारा
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार की सुशासन की अवधारणा को धरातल पर उतारने की दिशा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का प्रत्येक माह आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गांव खानपुर खुर्द में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने न केवल ग्रामीणों की 80 से ज्यादा समस्याएं सुनी व साथ ही गांव के विकास से जुड़े ग्रामीणों के सुझावों को भी सुना। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खानपुर खुर्द की तरफ से सरपंच कृष्ण ने डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल का भव्य स्वागत किया। इस उपरांत ग्राम सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत की तरफ से मांग पत्र डीसी के समक्ष रखा। कार्यक्रम से पूर्व पौधारोपण करते हुए डीसी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
रात्रि ठहरावरू शासन-प्रशासन का जन संवाद मॉडल
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि रात्रि ठहराव केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सरकार का यह संकल्प है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे और उसकी समस्याओं को समझे। उन्होंने कहा कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका स्थानीय स्तर पर समाधान संभव होता है,ऐसे में ग्रामीण एकजुटता के साथ ग्रामीण विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि शिविर में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
ग्रामीणों की भागीदारी और विश्वास ने बढ़ाया कार्यक्रम का महत्व
कार्यक्रम में खानपुर खुर्द के अलावा आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं जैसे सड़क, जल निकासी,फसल बीमा, बिजली, आंगनवाड़ी भवन, पशु चिकित्सा केंद्र की स्थिति आदि पर खुलकर चर्चा की। डीसी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश देकर कई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और गहरा हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने हरियाणवी लोक गीतों और नुक्कड़ नाटकों के जरिए ग्रामीणों को स्वच्छता पखवाड़ा के अलावा सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और उनके लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
स्टॉल पर योजनाओं की मिली जानकारी
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सूचना स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य, परिवहन, सामाजिक न्याय, शिक्षा, पशुपालन व बिजली विभाग प्रमुख रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में निरूशुल्क जांच शिविर लगाया, जिसमें ग्रामीणों ने रक्तचाप, शुगर और सामान्य जांच करवाई। आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं।
रात्रि ठहराव में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, एसडीएम आईएएस अंकित कुमार चैकसे, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीआरओ मनवीर सिंह, डीईओ राजेश, एक्सईएन जनस्वास्थ्य अश्विनी सांगवान,एक्सईन बिजली अमित गर्ग, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी सुमित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

गुरुकुल झज्जर में हरीराम फौजी का जन्मदिन सांस्कृतिक वातावरण में मनाया गया
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: भारतीय संस्कृति और गुरुकुल परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से पौराणिक एवं प्राचीन गुरुकुल झज्जर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल में शिक्षा ले रहे मोक्ष के परिवार ने अपने दादा हरीराम फौजी (निवासी दृ खरखोदा) का जन्मदिन विद्यार्थियों और परिवारजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुकुल संचालक आचार्य विजयपाल ने की। इस दौरान आचार्य खेमचंद और आचार्य नरेश शास्त्री के नेतृत्व में विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। परिवार सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे और मित्रों के साथ मिलकर हरीराम फौजी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर आचार्यों ने कहा कि गुरुकुल परंपरा केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और समाज सेवा का मार्ग भी दिखाती है। यदि नई पीढ़ी अपने बड़ों का सम्मान और संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखेगी, तो समाज निश्चित रूप से नई ऊँचाइयाँ हासिल करेगा। गुरुकुल संचालक आचार्य विजयपाल ने विद्यार्थियों और आमजन को प्रेरित करते हुए कहा हमारे समाज की असली ताकत हमारी संस्कृति और हमारे बुजुर्ग हैं। यदि हम अपने बच्चों को गुरुकुल शिक्षा और संस्कारों से जोड़ते हैं तो समाज अवश्य प्रगति करेगा। गुरुकुल केवल शिक्षा का स्थान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कारों और सेवा का मंदिर है। हर माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति से भी जोड़ें।
बड़ों का आशीर्वाद और छोटे बच्चों के संस्कार
यही दो स्तंभ हैं जो समाज को मजबूत और परिवार को सुखी बनाते हैं। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और गुरुकुल परंपरा की झलक दिखाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि बुजुर्गों का सम्मान, पारिवारिक एकता और संस्कार ही समाज की असली ताकत हैं। गुरुकुल झज्जर परिवार ने आश्वस्त किया कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में भारतीय संस्कृति, एकता और सेवा भाव को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा।

श्री ब्राह्मण महासभा ने पंडित श्रीराम शर्मा की 126वीं जयंती मनाई
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: मंगलवार को श्री ब्राह्मण महासभा झज्जर के कार्यालय में पंडित श्रीराम शर्मा की 126 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा द्वारा उनकी मूर्ति पर माला अर्पण कि गई। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के प्रधान श्री राज देवरखाना व महासचिव संत सुरेहती ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा आजादी की लड़ाई में दिये हुए योगदानों को यह भारत भूमि कभी नहीं भुला सकती। अंग्रेजों द्वारा उनके ऊपर अत्याचार करते हुए, उनको जीप से बाँधकर पूरे शहर में घुमाया गया परंतु इसके पश्चात भी उन्होने हार नहीं मानी, और भारतमाता की आजादी के लिए डटकर लड़ाई लड़ते रहे। हमारे युवाओं को इन स्वतंत्र सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा, डीलू कबलाना, रमेश खेड़ीखुम्मार, कुलदीप डावला, राजेंद्र शर्मा आदि गणमान्य भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी सहित गुरुग्राम में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में की शिरकत
दुर्गा पूजा भारतीय संस्कृति और सभ्यता की निरंतरता का प्रतीक : राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दुर्गा पूजा की दी शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 01 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल मातृ पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और सभ्यता की निरंतरता का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से हम न केवल देवी की आराधना करते हैं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक पहचान को भी जीवित रखते हैं। राज्यपाल आज गुरुग्राम में सहस्राब्दि दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित 26वें वार्षिक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और प्रदेशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने मां दुर्गा की पूजा करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक इतिहास इस बात का साक्षी है कि यूनानी, रोमन, मिस्र और फारसी जैसी अनेक महान सभ्यताएँ कालक्रम में विलुप्त हो गईं। इन सभ्यताओं के पतन का प्रमुख कारण उनकी सांस्कृतिक नींव का कमजोर पड़ जाना था। इसके विपरीत भारतीय सभ्यता पाँच हजार वर्षों से भी अधिक पुरानी है और आज भी निरंतरता और प्राणशक्ति के साथ जीवित है। भारतीय सभ्यता ने अनेक आक्रमणों, अत्याचारों और कठिन परिस्थितियों का सामना किया है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी संस्कृति ने स्वयं को सुरक्षित रखा और आगे बढ़ाया। इसका सबसे बड़ा आधार हमारा धर्म और अध्यात्म है, जिसने समाज को हमेशा मजबूती और दिशा प्रदान की। प्रोफेसर घोष ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक अस्मिता और सामुदायिक एकता का प्रतीक है। यह उत्सव हजारों वर्षों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी मनाया जा रहा है और हर वर्ष समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने समय-समय पर अच्छे और बुरे दोनों दौर देखे हैं। हर दौर में यह हमारी संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताएं ही थी, जिन्होंने हमें जोड़े रखा। उन्होंने कहा कि समाज में मौजूद विभिन्न चुनौतियों से पार पाने में हमारी सांस्कृतिक परंपराएँ ही हमें शक्ति देती हैं। राज्यपाल ने कहा कि दुर्गा पूजा ऐसा पर्व है, जिसमें अमीर-गरीब, बड़े-छोटे सभी वर्ग समान रूप से भाग लेते हैं। यह आयोजन केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने वाला अवसर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना हम सबका साझा दायित्व है। कार्यक्रम में सहस्राब्दि दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुदीप सरकार, साधु चरण दत्ता, पी. के. घटक, महासचिव तमाल कांति घोष, उपाध्यक्ष सुभाशीष मैत्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

दशहरा पर्व को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा जिले भर में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने जिला वासियों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं
दशहरे पर बच्चों को घुमाने ले जा रहे हैं मेला,तो उनकी सुरक्षा का भी रखें विशेष ध्यान – पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह’

झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: दशहरा पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी तरह की कोई अनहोनी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिला के झज्जर, दुजाना, बेरी व बहादुरगढ़ व अन्य स्थानों पर दशहरा पर्व को शातिपूर्वक करवाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह द्वारा सभी थाना प्रबंधकों व चैकी प्रभारियों सहित अपराध जाच शाखा प्रभारियों को मेला स्थल पर पूरे साजो-सामान सहित तैनात रहने के आदेश किए गए हैं। जिले में करीब एक हजार पुलिस के जवान सुरक्षा डयूटी पर तैनात रहेंगे। इसके लिए पूरे जिले में पैनी नजर रखी जाएगी। खास कर अपराधिक किस्म के तत्वों पर ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय हरकत ना कर सके इसके लिए कड़ी सतर्कता व निगरानी रखने के आदेश किए गए हैं। इसके अलावा बाजारों, चैराहों, मुख्य सड़कों पर लगातार गश्त करने तथा बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सिनेमाघरों, धार्मिक स्थलों, होटलों, ढाबों आदि स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने बताया कि दशहरा के पर्व पर मेला स्थलों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटस लगाए जाएंगे। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सादे वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झज्जार, बेरी, बहादुरगढ़ में दशहरा के अवसर पर पुतला दहन स्थानों पर सुरक्षा के अलग-अलग प्रबंध किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिर्जव पुलिस बल व फायर बिग्रेड भी मेला स्थलों पर तैनात की गई है।
पुलिस कमिश्नर की आमजन से अपील
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने जिला वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा इस दिन लोग रावण दहन देखने के लिए मेलों में जाते हैं,जहां लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं और मेले का लुफ्त उठाते हैं। छोटे बच्चों को भी मेला घूमना काफी पसंद होता है अपनी प्राचीन परंपराओं को निभाते हुए अगर आप अपने बच्चे को मेले में घूमाने ले जा रहे हैं तो हमेशा अपने बच्चे का हाथ पकड़कर रखें। ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर जानें से बचें और बच्चों की जेब में पर्ची पर मोबाइल फोन नंबर लिखकर उनकी जेब में डाल दें ताकि बच्चा ही इधर-उधर भटक जाए तो आपकी खुशियां कम ना हो। वैसे तो पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

झज्जर पुलिस ने सेवा पखवाड़ा के तहत माछरौली थाना के अंतर्गत आने वाले सरपंचों को पराली जलाने के दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में दी जानकारी
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: सेवा पखवाड़ा के तहत थाना माछरौली में एसीपी अखिल कुमार ने पराली न जलाने, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के बारे में सरपंचों के साथ बैठक करके उन्हें किया जागरूक। उन्होंने पराली जलाने के दुष्प्रभाव बारे जागरूकता करते हुए बताया कि
1.पराली जलाने की घटनाओं पर माननीय उच्चतम न्यायालय एवं हरियाणा सरकार तथा माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने कड़ा संज्ञान लिया है। इन घटनाओं के कारण ऑक्सीजन स्तर कम होता है तथा स्वास्थ्य सहित भूमि शक्ति में भी कमी आती है।
2.पराली जलाने से आगजनी की बड़ी घटनाएं हो सकती हैं, जिससे किसानों को भी नुकसान हो सकता है।
3.पराली जलाकर वातावरण प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध झज्जर पुलिस कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी।आज पराली जलाने के दुष्प्रभाव के बारे में खुद जागरूक होना अत्यंत आवश्यक हो गया है। अतः आज राष्ट्र निर्माण में अहम पराली ना जलाने बारे खुद भी जागरूक हों तथा औरों को भी करें।
साइबर क्राइम से बचाव
एसीपी अखिल कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार के लुभावने झांसे में ना आए। ऑनलाइन एप्स का सत्यापन होने उपरांत ही उनका प्रयोग करें। अपना बैंक खाता से संबंधित जानकारी किसी को ना दें और ना ही बैंक से आया हुआ ओटीपी किसी से शेयर करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत अवश्य रजिस्टर्ड कराये।
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हेतु करें यातायात नियमों का पालन – यातायात के नियमों का पालन करके हम काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं परंतु यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते तो सड़क दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वाहन की गति पर नियंत्रण रखें। चैराहे, यु-टर्न, भीड़भाड़ वाले इलाको में वाहन की गति धीमी रखें। यातायात सिग्नल को फालो करना। ओवरटेकिंग से बचे। सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग जरुर करें, ये सब हमारी सुरक्षा के लिए ही होते हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। पैदल चलने वाले व्यक्तियों के लिए जेबरा क्रॉसिंग पर थोड़े समय इंतजार करें ताकि वे अपने पैदल यात्रा को सुरक्षित रूप से पूरा कर सकें। वाहन चलाते समय वाहन चालक को किसी भी प्रकार का नशा तथा शराब, सिगरेट, बीड़ी आदि का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आप खुद को एवं अन्य वाहन चालक को दुर्घटनाग्रस्त कर सकते है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला पुलिस को सहयोग करे। यातायात पुलिस द्वारा नियमो की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षक सतीश कुमार और उसकी टीम ने औद्योगिक शैक्षणिक संस्थानों जहांगीरपुर में जाकर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें शैक्षणिक संस्थाओं और घर-घर जाकर युवाओं और आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही है जागरूक इसी कड़ी में बुधवार को निरीक्षक सतीश कुमार और उसकी टीम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहांगीरपुर के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया।इस दौरान निरीक्षक सतीश कुमार और उसकी टीम ने मौजूदा विद्यार्थियों को बताया की नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है। इसे मिटाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, मोहल्ला तथा वार्ड की जिम्मेदारी लेगा और ना ही स्वयं नशा करेगा और ना ही अपने क्षेत्र में नशे को बिकने देगा तभी हम अपने क्षेत्र से नशे को दूर भगाने में कामयाब होंगे। युवा नशे की चपेट में आकर अपराध की तरफ बढ़ रहा है इसलिए माता-पिता को भी अपने बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए और उन्हें शिक्षा खेल-कूद तथा सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की खरीद फिरौत करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास में कोई व्यक्ति नशा करता है तो आप उसे सिविल अस्पताल के एडिशन सेंटर में काउंसलिंग करवा कर दवाई दिला सकते हो। नशा हंसते खेलते परिवार को तबाह कर देता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की खरीद फिरौत कर रहा है तो इसकी सूचना 1933 मानस हेल्पलाइन पर दें आपके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

थाना शहर झज्जर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 30 जवानों ने किया रक्तदान
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशअनुसार पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में थाना शहर झज्जर में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करिब 30 पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। थाना प्रबंधक शहर झज्जर निरीक्षक सुनीता कुमार ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस रक्तदान की एक बूंद किसी के बहुमूल्य जीवन को बचाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए।एक रक्तदान करने से न केवल रक्त प्राप्त करने वाले व्यक्ति को फायदा होता है, बल्कि दान करने वाले व्यक्ति को भी हार्ट हेल्थ में सुधार, नए रक्त कोशिका निर्माण, आयरन संतुलन और मुफ्त स्वास्थ्य जांच जैसे कई लाभ होते हैं। रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी विशेष सहयोग रहा।

नजफगढ़ में रक्तदान शिविर शनिवार को
झज्जर, 01 अक्तूबर, अभीतक: लोकहित समिति द्वारा 4 अक्तूबर को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर नजफगढ़ गौशाला नियर कमल दस्तावेज के सामने किया जाएगा। रक्तदान शिविर राजेश कौशिक के सहयोग से लगाया जाएगा। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने बताया की समिति लोगों के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है, रक्त किसी मशीन या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। समाजसेवी कमल सिंह ने बताया की रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है।

नोडल अधिकारी मंडियों में व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा – डीसी
डीसी अभिषेक मीणा ने अनाज मंडियों में बाजरे की खरीद को लेकर की बैठक
किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत अलग से दिए जा रहे 575 रुपये प्रति क्विंटल

रेवाड़ी, 01 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने जिला की अनाज मंडियों में खरीफ की फसल बाजरे की खरीद को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी ने निर्देश दिए कि किसी भी खरीदी गई फसल की पेमेंट ऑनलाइन मोड से ही होना सुनिश्चित किया जाए। वहीं जिला की अलग-अलग अनाज मंडियों में फसल की खरीद को लेकर नियुक्त किए नोडल अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेना सुनिश्चित करें। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला की मंडियों में बाजरे की आवक शुरू हो चुकी है। इसलिए मंडियों में आने वाले किसानों के गेट पास में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। वहीं मंडियों में किसानों के लिए पेयजल, बिजली और शौचालयों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी खरीद भी अधिक से अधिक करवाई जाए। डीसी ने बताया कि बाजरे की फसल एमएसपी के साथ-साथ भावांतर भरपाई योजना के तहत 575 रुपये प्रति क्विंटल अलग से दिए जा रहे है। डीसी ने किसानों से भी आह्वान किया है कि वे अपनी फसलों को अच्छी तरह सूखा कर लाएं, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसीयूटी रूहानी और डीएफएससी अशोक रावत समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

विशेष प्रचार अभियान
भजन पार्टियां गांव-गांव कर रही योजनाओं का प्रचार
लोकगीतों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं बारे किया जा रहा जागरूक

रेवाड़ी, 01 अक्तूबर, अभीतक: सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा जिला में विभागीय और सूचीबद्ध भजन पार्टियां विशेष प्रचार अभियान के तहत भजनों, लोकगीतों व जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार व डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला रेवाड़ी के सभी खण्ड को इस विशेष प्रचार अभियान में कवर किया गया है। कार्यक्रमों में पार्टियों ने गीत व रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में धारण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाए। डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभागीय भजन पार्टियों व सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा बुधवार को जिला के गांव खेडी मोतला, मुकंदपुर बसई, बिठवाना, कमालपुर, सुधराना, लिलोढ, रोझूवास, टहना, दीपालपुर, पाली, पीथड़ावास, झाबुआ व सुबासेड़ी गांवों में सरकार की नॉन स्टॉप योजनाओं व नीतियों का प्रचार-प्रचार किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगी ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे सके।
लोकगीतों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही भजन मंडली।

सभी सीएससी पर योजनाओं व सेवाओं की जानकारी निर्धारित फीस सहित लगाना अनिवार्य – डीसी
रेट लिस्ट के साथ योजनाओं की जानकारी चस्पा करने के डीसी अभिषेक मीणा ने दिए निर्देश
किसी भी सीएससी पर आदेशों की अवहेलना मिलने पर होगी कार्रवाई

रेवाड़ी, 01 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने सभी सीएससी संचालकों को निर्देश दिए कि केंद्र व राज्य सरकार की दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए सभी केंद्रों पर निर्धारित फीस चस्पा करना सुनिश्चित करें। डीसी ने नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सरकारी सेवाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रेट लिस्ट के साथ योजनाओं की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी सेवाओं जैसे विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) स्थापित किए गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सरकारी फीस निर्धारित की गई है। ऐसे में जिला के सभी नागरिक निर्धारित फीस के तहत समयबद्ध तरीके से विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके, इसके लिए इन सभी केंद्रों पर निर्धारित फीस चस्पा करना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि सरकार की अंत्योदय उत्थान की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में सीएससी खोले गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों के तहत सभी सीएससी पर जांच की जाएगी। इस दौरान यदि किसी केंद्र पर योजनाओं व सेवाओं की जानकारी निर्धारित फीस सहित चस्पा नहीं मिली तो संबंधित केंद्र पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चण्डीगढ़ – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता’
कल दशहरे के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएं-मुख्यमंत्री
पिछले दिनों हरियाणा में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़
की स्थिति पैदा हुई-मुख्यमंत्री
आज घरों, घरेलू सामान और पशुओं की हानि के लिए 2386 लोगों को मुआवजे के तौर पर 4 करोड़ 72 लाख 6 हजार रुपये की राशि उनके खातों में पहुंचाई जा रही है-मुख्यमंत्री
इनमें 2371 मकानों के नुकसान के लिए 4 करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपये, 13 पशुओं की हानि के लिए का मुआवजा शामिल-मुख्यमंत्री
हमने बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए गत 15 सितंबर तक ई-मुआवजा पोर्टल खोला-मुख्यमंत्री
इस मुआवजा पोर्टल पर प्रदेश के 6397 गांवों के 5 लाख 37
हजार किसानों ने 31 लाख एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण करवाया-मुख्यमंत्री
जिन क्षेत्रों में पानी भर गया है वहां खराब फसलों के लिए प्रति एकड़ 15 हजार रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा-मुख्यमंत्री
आज ट्यूबवेल कनेक्शनों के बिजली बिलों का भुगतान दिसंबर, 2025 तक स्थगित करने की घोषणा करता हूँ -मुख्यमंत्री
जिन बिलों का भुगतान जुलाई, 2025 तक किया जाना था, वे अब जनवरी, 2026 से किसी भी अतिरिक्त शुल्क के बिना देय होंगे -मुख्यमंत्री
इससे प्रदेश के 710000 किसानों को तुरंत वित्तीय राहत मिलेगी-मुख्यमंत्री
आज फसली ऋण की वसूली स्थगित करने की घोषणा भी करता हूँ-मुख्यमंत्री
जिन गांवों में बाढ़ से 50 प्रतिशत से ज्यादा फसलों का नुकसान हुआ, और उन गांवों के ऋणी किसान का फसल खराबा 33 प्रतिशत या उससे अधिक हुआ -मुख्यमंत्री
ऐसे गावों के किसानों द्वारा सहकारी समिति से लिए गए खरीफ के चालू फसली ऋण की वसूली स्थगित की जाती है-मुख्यमंत्री
इन किसानों को रबी फसल के लिये फसली ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा-मुख्यमंत्री
इस फैसले से लगभग 3 लाख किसानों को ऋण के बोझ से राहत मिलेगी-मुख्यमंत्री
इसके लिये हम पूरे राज्य में विशेष गिरदावरी करवा रहे हैं-मुख्यमंत्री
राज्य में धान की खरीद 1 अक्टूबर की बजाय 22 सितंबर से व बाजरे की खरीद 23 सितंबर, 2025 से जारी-मुख्यमंत्री
राज्य में 30 सितंबर तक धान की 5 लाख मीट्रिक टन आवक हुई, जिसमें से 3 लाख 58 हजार मीट्रिक टन की खरीद की गई-मुख्यमंत्री
किसानों के खातों में लगभग 109 करोड़ रुपये की राशि डाली गई-मुख्यमंत्री
इसी तरह, 187.30 मीट्रिक टन बाजरा खरीद संस्थाओं द्वारा तथा 4970 मीट्रिक टन बाजरा व्यापारियों द्वारा खरीदा गया -मुख्यमंत्री
हम किसानों को बाजरे के डैच् 2,775 रुपये प्रति क्विंटल की अदायगी सुनिश्चित करेंगे-मुख्यमंत्री
राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा जिस भाव से बाजरा खरीदा जा रहा है, उससे शेष की भरपाई हम करेंगे-मुख्यमंत्री
यदि किसी किसान भाई का बाजरा किसी कारण खराब होने की वजह से व्यापारियों द्वारा कम मूल्य पर खरीदा जाता है, तो उस स्थिति में भी हम किसानों को उस दिन की निधारित भावांतर दर की राशि का भुगतान करेंगे-मुख्यमंत्री
आज प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं को राज्य वित्त आयोग की दूसरी किस्त के रूप में 404 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि जारी -मुख्यमंत्री
यह राशि 5719 पंचायतों, 144 पंचायत समितियों और 3 जिला परिषदों के खातों में जाएगी-मुख्यमंत्री
हमने पिछले चार सालों में पंचायती राज संस्थाओं को 3700 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए दी-मुख्यमंत्री
हमने 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की-मुख्यमंत्री
उसी दिन इसके लिए ‘लाडो लक्ष्मी ऐप‘ भी लांच किया ,इस ऐप पर पिछले 6 दिनों में 171946 बहन-बेटियों ने अपना पंजीकरण कराया-मुख्यमंत्री
सभी बहन-बेटियों से अनुरोध हूँ कि जल्द ही अपना पंजीकरण करवा लें-मुख्यमंत्री
हम इस योजना की पहली किस्त 1 नवम्बर को आपके बैंक खातों में डालने जा रहे हैं-मुख्यमंत्री
हमने एक टोल-फ्री नंबर
18001802231 और एक हेल्पलाइन नंबर 01724880500 भी जारी किया -मुख्यमंत्री

दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्र के प्रति उसके योगदान को दर्शाने वाला एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।’

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ष्संघ की 100 वर्ष की इस गौरवमयी यात्रा की स्मृति में आज भारत सरकार ने विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के जारी किए हैं। 100 रुपए के सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद-मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वामी आत्मानंद महाराज जयंती पर बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत’
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
स्वामी आत्मानंद जी महाराज की 140वीं जयंती पर उपस्थित होने पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं- मुख्यमंत्री
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद जी महाराज को करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पित – मुख्यमंत्री
कल सारा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाएगा- मुख्यमंत्री
इन दोनों महान विभूतियों को मेरा कोटि-कोटि नमन – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विजयदशमी की भी प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं
स्वामी जी ने जीवन भर शोषित एवं वंचित समाज के कल्याण और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया- मुख्यमंत्री
उन्होंने समाज सुधारक एवं जन सेवक के रूप में आजादी की लड़ाई में भी बढ़-चढ़कर लिया भाग- मुख्यमंत्री
उनकी सोच, शिक्षाएं और आदर्श सदैव प्रकाश स्तंभ के रूप में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे – मुख्यमंत्री
स्वामी जी की स्मृति में हरियाणा में हरियाणा हरिजन छात्रावास चलाया जा रहा है- मुख्यमंत्री
हरियाणा हरिजन शिक्षा समिति कमजोर व पिछड़ा वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है- मुख्यमंत्री
हमारी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए सदैव है तत्पर- मुख्यमंत्री
सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग का किया गठन- मुख्यमंत्री
इसके तहत 80ः से ज्यादा नंबर लाने वाली बेटियों को दी जाती है 1 लाख 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद ट्रस्ट को अपने ऐच्छिक कोटे से 51 लाख रुपए देने की भी की घोषणा’

श्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में स्वामी आत्मानंद महाराज जयंती कार्यक्रम में शिरकत की और ट्रस्ट को 51 लाख रुपए देने की घोषणा की।’
स्वामी जी ने जीवन भर शोषित एवं वंचित समाज के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य कियाष्रू मुख्यमंत्री’

महानवमी पर मामा के घर कन्या पूजन और कन्या भोज, वीडियो कॉल से पूजा में जुड़े शिवराज सिंह चैहान’
भोपाल, 01 अक्तूबर, अभीतक: महानवमी के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल स्थित मामा के घर श्रद्धा और आस्था का संगम देखने को मिला। हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्याओं का पूजन और कन्या भोज श्रद्धा-भाव से हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और बच्चों के मामा शिवराज सिंह चैहान, व्यस्तताओं के कारण दिल्ली में मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से आरती और पूजा-अर्चना में सहभागिता की। भोपाल निवास पर उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने पारिवारिक परंपरा और श्रद्धा के साथ बहुओं व बेटों संग कन्याओं के पैर पखारे, पूजन किया और उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन कराया।

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अपराधियों को दिए गए कड़े संदेश’
अपराध छोड़ो या हरियाणा छोड़ो का बड़ा असर
हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ के तहत लगातार बड़ी कार्रवाई शुरू’
इसी अभियान का परिणाम फरीदाबाद में भी देखने को मिला, जहां पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में सैनिक कालोनी क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद चार कुख्यात बदमाशों को दबोच लिया।

समस्त युवा समाज की ओर से 38 वां मां भवगती जागरण श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित
मेरा सौभाग्य मां भगवती के जागरण में मिला आशीर्वाद रू मनीष बंसल
चैदह बरस का वनवास पाया, माता पिता का वचन निभाया..राम जी की लीला हैं न्यारी…

रेवाड़ी, 01 अक्तूबर, अभीतक: भट्टी गेट स्थित समस्त युवा समाज की ओर से 38 वां मां भवगती जागरण श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित किया गया। जागरण में भक्तों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भीमेश्वरी देवी बेरी से लाई गई अखंड ज्योत से हुआ। आयोजित कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने विधिवत पूजन किया। मुख्यतिथि भाजपा नेता मनीष बंसल ने ज्योति प्रचण्ड कर जागरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुभाष गुर्जर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मां भगवती के दरबार में जो भक्त सच्चे मन से आता हैं उसकी मनोकामना मां पूर्ण करती हैं। इस कार्यक्रम में 108 ज्योत प्रज्वलित का दृश्य और मां भगवती का सजा भव्य दरबार श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बना। जैसे ही अमित कटारिया ने भांग रगड के पिआ करू में कुण्डी सौटै आला सु..भजनों की मधुर स्वर गूंजी पूरा वातावरण भक्तिरस में सरोबार हो गया। समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि मनीष बंसल, समाजसेवी सुभाष गुर्जर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। मनीष बंसल ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और समिति को भव्य आयोजन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य कार्यक्रम में मां भगवती का आशीर्वाद मिला। सिद्धि विनायक म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों मीनू शर्मा, अमित कटारिया, पंकज भारद्वाज, देवेश शर्मा, अन्नू हरियाणवी, बलराम बेसला प्रसिद्ध भजन गायक ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती का दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। हैप्पी चक्रधारी महाकाल आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने चैदह बरस का वनवास पाया, माता पिता का वचन निभाया, धोखे से हर ली रावण ने सीता, रावण को मारा लंका को जीता..भजन के माध्यम से भगवान राम दरबार, बाला जी महाराज, बाल हनुमान की संजीव झांकियां और आकर्षक सजावट ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। सुबह तारा रानी की कथा तथा भोग के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के प्रधान योगी ने कहा कि मां भगवती के आशीर्वाद से और नगरवासियों के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य समाज में भक्ति और सेवा की भावना को प्रबल करना है।

1 पीएम मोदी आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र के प्रति योगदान को रेखांकित करने वाला विशेष रूप से डिजाइन एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इस साल विजयदशमी से लेकर 2026 विजयदशमी तक संघ शताब्दी वर्ष मनाएगा।
2 बिहार में एसआईआर की फाइनल लिस्ट जारी, 69 लाख नाम हटे, 21 लाख नए जुड़ेय कुल वोटर्स 7.42 करोड़
3 एनसीआरबी रिपोर्ट 2023- देश में 7 प्रतिशत क्राइम बढ़ा, हत्या में यूपी, दुष्कर्म में राजस्थान आगेय महिलाओं के खिलाफ अपराध ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
4 जस्टिस नागरत्ना बोलीं- सरकारी संस्थाएं बेकार केस लड़ रहीं, देश का पैसा और कोर्ट का वक्त बर्बाद हो रहा, इससे बेहतर मध्यस्थता का रास्ता अपनाएं
5 चेन्नई में थर्मल प्लांट का 30 फीट ऊंचा स्लैब गिरा, हादसे में 9 मजदूरों की मौत, 1 घायलय इनमें ज्यादातर मजदूर असम के
6 जोधपुर एम्स ने रचा इतिहास, तलवार के हमले में कटे दोनों हाथ जोड़े, 10 घंटे चली सर्जरी
7 मध्य प्रदेश और राजस्थान में सर्दी खांसी की दवा से बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है। दोनों राज्यों में अब तक सात बच्चों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौतें मध्यप्रदेश में दर्ज की गई हैं।दोनों राज्यों में शुरुआती जांच में खांसी की दवा को कारण माना जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कई रिपोर्ट आना बाकी है। राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में दवा वितरित की गई थी
8 महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कोल्हापुर नगर निगम के एक निर्माणाधीन दमकल केंद्र में निर्माण कार्य के दौरान एक स्लैब गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात हुई इस घटना में दमकल विभाग ने पांच लोगों को बचा लिया
9 लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, सिर में 5 टांके लगे, एक हाथ में भी चोटय विधायक पत्नी रोते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं
10 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 16.50 तक महंगा, जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार जरूरी, न्च्प् से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट बंदय आज से 5 बदलाव
11 अक्तूबर में भी बरसेंगे बदरा,इस महीने के लिए प्डक् का अनुमानय इस साल सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक हुई वर्षा, महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अक्तूबर में पूर्वोत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
12 भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति और अमनजोत कौर के अर्धशतकों की मदद से 47 ओवर में आठ विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति ने बल्ले के बाद गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके
13 डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दिया 3-4 दिनों का अल्टीमेटम, बुरे अंजाम भुगतने की दी धमकी

चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने दशहरे के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पर्व युग-युग से हमारी सनातन संस्कृति और परंपराओं से हमें जोड़ता रहा है। श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बरसात से प्रभावित किसानों और आमजन को बड़ी राहत देते हुए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेल बिजली बिलों का भुगतान दिसंबर 2025 तक किया स्थगित, 7.10 लाख किसानों को राहत – मुख्यमंत्री
फसली ऋण वसूली भी स्थगित, रबी फसल के लिए ऋण भी होगा उपलब्ध: 3 लाख किसान होंगे लाभान्वित
बाढ़ स्थिति से प्रभावित 2,386 परिवारों को 4.72 करोड़ रुपये का मुआवजा खातों में स्थानांतरित
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 5.37 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण, 15000 प्रति एकड़ तक जल्द मिलेगा मुआवजा

चंडीगढ़, 1 अक्टूबर, अभीतक: – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश में ट्यूबवेल कनेक्शनों के बिजली बिलों का भुगतान दिसंबर 2025 तक स्थगित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2025 तक देय बिल अब जनवरी 2026 से बिना अतिरिक्त शुल्क अदा किए जा सकेंगे, जिससे 7.10 लाख किसानों को तुरंत राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी और विधायक श्री रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे। श्री नायब सिंह सैनी ने फसली ऋण की वसूली स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि जिन गांवों में बाढ़ से 50 प्रतिशत से अधिक फसलों का नुकसान हुआ है और वहां के ऋणी किसानों का फसल खराबा 33 प्रतिशत या उससे अधिक हुआ है, उन किसानों से सहकारी समितियों के खरीफ सीजन के चालू फसली ऋण की वसूली स्थगित की जाती है। ऐसे किसानों को रबी सीजन की फसल हेतु नया फसली ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस निर्णय से लगभग 3 लाख किसान लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाल की भारी वर्षा और बाढ़ जैसे स्थिति से प्रदेश के कई जिलों में हुए नुकसान के लिए घरों, घरेलू सामान और पशुओं की हानि पर प्रभावित 2,386 परिवारों को कुल 4 करोड़ 72 लाख 6 हजार रुपये की राशि सीधे खातों में स्थानांतरित की। इसमें 2,371 मकानों के नुकसान पर 4 करोड़ 67 लाख 75 हजार रुपये और 13 पशुओं की हानि पर 4 लाख 21 हजार रुपये की राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि हाल की भारी वर्षा और बाढ़ से प्रदेश के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। फसल, पशु और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार हर कदम पर प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला था। इस पर प्रदेश के 6,397 गांवों के 5 लाख 37 हजार किसानों ने 31 लाख एकड़ क्षेत्र का पंजीकरण कराया है। सत्यापन कार्य प्रगति पर है और जिन क्षेत्रों में पानी से फसलें खराब हुई हैं, वहां प्रति एकड़ 15 हजार रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा।
धान की 3.58 लाख मीट्रिक टन खरीद पूरी, 109 करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 30 सितंबर तक धान की 5 लाख मीट्रिक टन आवक हुई है, जिसमें से 3.58 लाख मीट्रिक टन की खरीद पूरी हो चुकी है। किसानों के खातों में अब तक 109 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
बाजरे का डैच् 2,775 रुपये प्रति क्विंटल सुनिश्चित, सरकार करेगी भरपाई
इसी तरह, 187.30 मीट्रिक टन बाजरा खरीद संस्थाओं द्वारा तथा 4,970 मीट्रिक टन व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है। किसानों को 2,775 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य की खरीद संस्थाओं द्वारा जिस भाव से बाजरा खरीदा जा रहा है, उससे शेष की भरपाई सरकार करेगी। यदि किसी किसान का बाजरा किसी कारण खराब होने की वजह से व्यापारियों द्वारा कम मूल्य पर खरीदा जाता है, तो उस स्थिति में भी सरकार किसानों को उस दिन की निर्धारित भावांतर दर की राशि का भुगतान किया जायेगा।
लाडो लक्ष्मी ऐप’ पर 6 दिन में 1.71 लाख बेटियों का पंजीकरण, 1 नवम्बर से मिलेगी पहली किस्त
मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर लॉन्च की गई ‘लाडो लक्ष्मी ऐप’ पर पिछले 6 दिनों में 1 लाख 71 हजार 946 बहन-बेटियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से शीघ्र पंजीकरण कराने का आग्रह किया ताकि 1 नवंबर से पहली किस्त उनके खातों में स्थानांतरित की जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए टोल-फ्री नंबर 18001802231 और हेल्पलाइन नंबर 01724880500 भी जारी किए गए हैं।
महिलाओं के हितों की आड़ में राजनीति कर रही है कांग्रेस : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस महिलाओं के हितों की बात केवल राजनीति चमकाने के लिए करती है, जबकि वास्तविकता में राज्यों में उनकी सरकारें महिलाओं को कोई लाभ नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए वादे के अनुरूप महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने हेतु पहले बजट में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और अब 1 नवंबर से यह योजना लाभार्थियों तक पहुंच जाएगी। इस अवसर पर गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, विकास से पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री डी के बेहरा, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा की पंचायती राज संस्थाओं को बड़ी सौगात दृ मुख्यमंत्री ने जारी किए 404.79 करोड़ रुपये
5,719 ग्राम पंचायतों, 144 पंचायत समितियों और 3 जिला परिषदों के खातों में पहुंचेगा फंड
पिछले चार वर्षों में पंचायती राज संस्थाओं को मिला 3,700 करोड़ रुपये का सहयोग
स्थानीय स्तर पर मजबूत फैसलों से होगा विकास और भी प्रभावी : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 1 अक्टूबर, अभीतक: – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं को बड़ी सौगात देते हुए राज्य वित्त आयोग की दूसरी किस्त के रूप में 404 करोड़ 79 लाख रुपये की राशि जारी की। यह राशि सीधे 5,719 ग्राम पंचायतों, 144 पंचायत समितियों और तीन जिला परिषदों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी। इस कदम से ग्रामीण अंचल के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर जनसुविधाओं के विस्तार को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह राशि जारी की। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी और विधायक श्री रणधीर पनिहार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले चार वर्षों में पंचायती राज संस्थाओं को 3,700 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए दी है। इनमें से 3,300 करोड़ रुपये गांवों के बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं पर सीधे खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का दृष्टिकोण केवल धन आवंटन तक सीमित नहीं है, बल्कि 73वें संविधान संशोधन की भावना के अनुरूप पंचायतों को अधिक अधिकार, अधिक संसाधन और अधिक जिम्मेदारी सौंपना है। उन्होंने कहा कि जब गांवों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संसाधन और अधिकार मिलते हैं, तो वे स्थानीय जरूरतों और प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझकर विकास के फैसले ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पंचायतें इस राशि का उपयोग पारदर्शी तरीके से करेंगी और जनता की भागीदारी से योजनाओं को धरातल पर उतारेंगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने की क्षमता जितनी सशक्त होगी, विकास के परिणाम उतने ही व्यापक और प्रभावी होंगे। इस अवसर पर गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, विकास से पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री डी के बेहरा, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस के समय में जिस कॉपरेटिव सोसायटी से किसानों का उठा था विश्वास, उसका करेंगे सुदृढ़ीकरण – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 1 अक्टूबर, अभीतक: – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों के लिए बनाई गई कॉपरेटिव सोसायटी के सुदृढ़ीकरण को लेकर योजनाएं बनाई गई हैं। कांग्रेस के समय में जो कॉपरेटिव सोसायटी पर से किसानों का विश्वास उठ गया था, उसे दोबारा से बहाल करने की दिशा में काम होगा। जल्द ही इसके नये मेंबर बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के साथकृसाथ ऑनलाइन भी किया जाएगा। ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री आज हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान कांग्रेस नेतृत्व द्वारा विपक्ष के नेता की कमान पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिये जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और श्री राहुल गांधी को बधाई, लेकिन सवाल यह है कि जब बनाना ही श्री भूपेंद्र हुड्डा को था तो इतनी देरी क्यों की। श्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी नीति ठीक नहीं है, जनता के सरोकार से इनका कोई लेना देना नहीं है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल गुटों की कांग्रेस है। कांग्रेस में फूट हमेशा से रही है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब को सशक्त करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने केवल खुद को मजबूत करने का काम किया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री के दौरे की तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 3 अक्टूबर को एक दिन के लिए हरियाणा दौरे पर आ रहे है। इस दौरान कुरुक्षेत्र और रोहतक में उनके कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई। इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण बेदी और विधायक श्री रणधीर पनिहार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *