Haryana Abhitak News 02/10/25

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी पर धूमधाम से मनाया अपना 100वां स्थापना दिवस
व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है संघ: श्रीमान प्रदीप
संघ की 100 वर्ष की सतत् यात्रा कई संघर्षों से गुजरती हुई, आज समस्त समाज में अपनी स्वीकार्यता बढ़ा रही हैं: श्रीमान प्रदीप

झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक:विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना 100वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। नगर के एस डी शिक्षण संस्थान में आयोजित शताब्दी स्थापना दिवस समारोह में मुख्यवक्ता रोहतक विभाग प्रचारक श्रीमान प्रदीप जी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्राचार्य डाॅ श्रीनिवास शर्मा ने की। भारत माता एवं शस्त्र पूजन के उपरांत सैकड़ों स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया। पथ संचलन एसडी फार्मेसी कॉलेज से प्रारंभ होकर चोपटा बाजार, अंबेडकर चैक, मेन बाजार, यादव धर्मशाला चैक, तीन मूर्ति मंदिर चैक, सिलानी गेट होते हुए फार्मेसी कॉलेज में ही संपन्न हुआ। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का नगरवासियों नें जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य जोरदार स्वागत किया गया। संघ स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी सामान की लगाई गई प्रदर्शनी व प्रचार विभाग की साहित्य प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता रोहतक विभाग प्रचारक श्रीमान प्रदीप ने संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन और संघ की स्थापना विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए 100 वर्ष के संघर्ष की व्याख्या की और भविष्य में भारत को पूनः विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य लेकर समाज में काम कर रहे संघ स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। आज समस्त समाज संघ को स्वीकार्यता दे रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में संघ के स्वंयसेवक उत्तम एवं उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर डॉ हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना की, उस उद्देश्य को पूरा करने की जिम्मेदारी अब के स्वयंसेवकों की है। श्रीमान प्रदीप जी कहा कि आरएसएस शाखों के जरिए व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है और संस्कारवान व्यक्ति ही वातावरण व समाज में बढ रहे वैचारिक प्रदुषण से मुक्ति दिला सकता है। इसलिए अपनी संस्कृति व सभ्यताओं को संजोंकर रखना होगा और हमें अपने कर्तव्य का बोध भी होना चाहिए। श्रीमान प्रदीप ने कहा कि संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण का केंद्र हैं और हम सभी को अपने बच्चों को शाखों में भेजना चाहिए। इस शताब्दी वर्ष में संघ 7 काम करेगा। जिसमें हिंदू सम्मेलन, गृह संपर्क, सामाजिक सद्भाव बैठकें, तीन प्रकार की शाखाएं, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी एवं स्ववावलंबी भारत, पर्यावरण रक्षा जैसे राष्ट्रहित के कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि आज समाज को जातीय विभिन्नता से ऊपर उठकर समरस समाज बनने की आवश्यकता है। समाज समरस होगा तो भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला और संघ को विश्व का सबसे बड़ा समाज व राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाला सामाजिक संगठन बताया। इस मौके पर जिला प्रचारक श्रीमान राहुल जी, नगर कार्यवाह श्रीमान कर्ण जी, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, जातियों के संगठनों के प्रमुखों के अलावा नगर के प्रमुख उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में नगर के 173 गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने संचलन किया और समाज के हजारों लोगों ने सहभागिता दिखाई।

धनखड़ ने दी आरएसएस के शताब्दी वर्ष और दशहरा पर्व की बधाई
रबी की फसलों का एमएसपी बढ़ाने पर पीएम मोदी और कृषि मंत्री शिवराज चैहान का जताया आभार
मोदी सरकार द्वारा इनकम टैक्स में छूट, जीएसटी में सुधार और एमएसपी बढ़ोतरी से देशभर में उत्सव का माहौल: बोले धनखड़

झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन आरएसएस के स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपनी 100 वर्ष की गौरवशाली यात्रा में सेवा, संस्कार, तपस्या, संस्कृति और राष्ट्र भक्ति के अनुपम आयाम स्थापित किए हैं। संघ की 100 वर्षों की यात्रा के दौरान लाखों लोगों ने अपना जीवन प्रचारक के रूप में, सफेद कपड़ों में एक सन्यासी की तरह राष्ट्र सेवा में समर्पित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने दशहरा पावन पर्व की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत बताया। उन्होंने जिला पार्टी कार्यालय पहुंचकर महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी नमन किया।
पीएम मोदी की किसान हितैषी सोच: बोले धनखड़
किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि रबी फसलों की एमएसपी बढ़ोतरी बिजाई सीजन से पहले ही घोषित करना पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की किसान हितैषी सोच को एक बार फिर दोहराता है। इससे किसानों को दोहरा लाभ होगा। पहला, फसल की बिजाई शुरू होने से मूल्य पता होने से किसान अपनी लागत मूल्य को ध्यान में रखकर फसल की बिजाई करेगा। दूसरा बढ़ा हुआ एमएसपी मिलेगा। किसान बंधु धनखड़ ने कहा कि इसके लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी और कृषि मंत्री शिवराज जी का हम धन्यवाद करते हैं।
तोहफों की झड़ी से हर वर्ग में उत्सव का माहौल: बोले धनखड़
धनखड़ ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व देश की अर्थव्यवस्था बड़ा आकार ले रही है। जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। बजट में 12 लाख रुपए तक आयकर छूट, जीएसटी सुधार से बचत उत्सव का माहौल और अब रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी, साथ में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी से हर वर्ग में उत्सव का माहौल है। बाजार में लगातार खरीददारी बढ़ रही है। इससे उत्पादन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पीएम का आह्वान, स्वदेशी ही खरीदें, भी लोगों के दिलों दिमाग में छा गया है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष विकास बाल्मिकी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संस्कारम विश्वविद्यालय में नाइजीरिया का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया’
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम विश्वविद्यालय में आज नाइजीरिया देश का स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और सांस्कृतिक विविधता के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय छात्र समुदाय, विशेषकर नाइजीरियाई छात्रों ने इस अवसर पर अपने पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और स्वतंत्रता दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ महिपाल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का आदान-प्रदान नहीं है, बल्कि यह विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने का माध्यम भी है। नाइजीरिया का स्वतंत्रता दिवस हमें यह सिखाता है कि हर राष्ट्र की स्वतंत्रता पूरी मानवता की धरोहर है। संस्कारम विश्वविद्यालय गर्व महसूस करता है कि यहाँ अंतरराष्ट्रीय छात्र परिवार एक साथ मिलकर स्वतंत्रता, एकता और वैश्विक भाईचारे का संदेश दे रहा है। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. चंद्र प्रकाश ने अपने वक्तव्य में कहा कि नाइजीरिया का स्वतंत्रता दिवस केवल एक देश की आजादी का उत्सव नहीं, बल्कि यह समस्त विश्व को स्वतंत्रता, एकता और भाईचारे का संदेश देता है। नाइजीरियाई विद्यार्थियों ने लोकगीत, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से अपने देश की समृद्ध संस्कृति का परिचय कराया। साथ ही, भारत और नाइजीरिया के ऐतिहासिक संबंधों तथा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में अंतरराष्ट्रीय छात्रों और भारतीय विद्यार्थियों ने मिलकर यूनिटी मार्च निकाला और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, छात्र-छात्राएँ एवं अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने भारत और नाइजीरिया के बीच मैत्री और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और सुदृढ़ करने का संदेश दिया।

संस्कार और संस्कृति से जोड़ते हैं त्यौहार – डॉ. महिपाल’
संस्कारम विश्वविद्यालय में हुआ डांडिया नाइट्स का भव्य आयोजन’

झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम विश्वविद्यालय के परिसर में शाम को डांडिया नाइट्स ओर रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। पारंपरिक परिधानों में सजे विद्यार्थियों ने देर रात तक संगीत और नृत्य का आनंद लिया। विश्वविद्यालय परिसर रंग-बिरंगी रोशनियों और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सरोबार हो उठा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उत्तर भारत के विद्यार्थियों के साथ-साथ दक्षिण भारत और विदेशों से आए विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न संस्कृतियों के संगम ने इस आयोजन को विशिष्ट बना दिया। जो कि भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का प्रतीक है। संस्कारम विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महिपाल जी ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत माता भगवती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। डॉ. महिपाल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार हमारी विरासत हैं, जो हमें हमारे संस्कार और संस्कृति से रूबरू कराते हैं। जो कि विविधताओं में एकता का संदेश भी देते हैं। संस्कारम विश्वविद्यालय हमेशा शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति को संवारने में विश्वास रखता है।
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दशहरा पर्व
यह पर्व हमें स्मरण दिलाता है कि ज्ञान, विनम्रता और सत्य का मार्ग ही जीवन को सफल और सार्थक बनाता है। हमें इस पर्व से यह शिक्षा लेनी चाहिए कि हम अपने भीतर के अहंकार, ईर्ष्या, क्रोध और अन्य नकारात्मक भावनाओं को जलाकर सद्गुणों का विकास करें। प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है कि वह अपने भीतर की बुराइयों का दहन कर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दंे। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो डॉ चंद्र प्रकाश ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि डांडिया नाइट्स और रावण दहन जैसे सांस्कृतिक आयोजन हमारे विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करते हैं, जहाँ वे अपनी प्रतिभा व परंपरा को प्रदर्शित कर सकें। यह केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भावनाओं को मजबूत करने का माध्यम है। हमें गर्व है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं ने भी भारतीय त्यौहार की इस अनूठी छटा का उत्साहपूर्वक हिस्सा बनकर अनुभव किया है। विश्वविद्यालय प्रांगण में गूँजते ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गुजराती और हरियाणवी, पंजाबी लोकगीतों ने सभी को थिरकने पर विवश कर दिया। छात्र-छात्राओं ने समूह में गरबा और डांडिया प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई विदेशी विद्यार्थियों ने भी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर गरबा की लय पर कदमताल मिलाया और भारतीय संस्कृति की आत्मीयता को नजदीक से महसूस किया। संस्कारम विश्वविद्यालय का डांडिया नाइट्स आयोजन भारतीय संस्कृति को जीवंत करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम के अंत में चांसलर डॉ. महिपाल ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे, क्योंकि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कार और सांस्कृतिक से जोड़ने का कार्य करते हैं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थी मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री गीता भुक्कल का लोगों से आहवान
सामाजिक जीवन में बुराई का अंत करने का ले संकल्प
झज्जर की प्राचीन रामलीला में रावन दहण कार्यक्रम में पहुंची थी कांग्रेस विधायक
क्हा: भगवान राम ने रावण रूपी बुराई का किया था अंत
रू दशहरा पर्व पर कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष राव नरेन्द्र और सीएलपी लीड़र भूपेन्द्र हुड्डा को भी दी बंधाई
भुक्कल बोली, मिलकर चलेंगे और मिलकर काम करने के पैट्रन पर चलेगी कांग्रेस
दशहरा पर्व पर हुआ रावण,कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन
विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में आए सिंदूरी मुक्टधारी हनुमान जमकर नाचे
दशहरा पर्व पर मेला देखने के लिए उमड़ा भीड़ का हंजूम, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर में 708 नागरिकों ने कराई जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केक काटकर मनाया फॉर्मेसी डे

बेरी, 02 अक्तूबर, अभीतक:उपमण्डल क्षेत्र में गत 17 सितंबर से प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का गुरूवार को समापन हो गया। इस अवधि में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, रक्तदान सहित सेवा भाव से जुड़े कार्यों को गति प्रदान की गई है। पखवाड़ा के समापन अवसर पर बेरी अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 708 से ज्यादा नागरिकों ने पंजीकरण कराते हुए स्वास्थ्य जांच कराई। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की भी शुरुआत की गई है। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत क्षेत्र में सफाई अभियान, महिला जागरूकता, शिक्षा, कानूनी सहायता, रंगोली आदि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनसेवा के लिए चलाए गए इस पखवाड़े में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियों द्वारा लोक शैली के माध्यम से आम जन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बेरी अस्पताल के एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र ने बताया कि साथ ही परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर में 708 लोगों ने चैकअप करवाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान नागरिकों ने शुगर, बीपी, कैंसर, त्वचा संबंधी, दांतों का चैकअप, खून टेस्ट आदि बीमारियों का चैकअप कराया। एसएमओ ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं और छोटे बच्चों की सेहत की जांच कर उन्हें विटामिन व आयरन सिरप आदि दिए गए। इस बीच अस्पताल परिसर में केक काटकर फॉर्मेसी डे मनाया गया। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को अस्पताल में दवाओं के उचित रखरखाव के साथ ही मरीजों को पर्ची पर अंकित दवा वितरण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसएमओ डॉ सरोज दहिया, डॉ रश्मी, डॉ अभिमन्यु, डॉ आस्था, फार्मेसी अधिकारी जगदीश चंद्र, सूचना सहायक अनिल शर्मा, राजेश, रितु, गजेंद्र सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
बेरी स्थित नागरिक अस्पताल में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप में मरीजों की जांच करते एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र।
बेरी स्थित उपमण्डल नागरिक अस्पताल परिसर में केक काटकर फॉर्मेसी डे मनाते स्वास्थ्य विभाग की टीम।

प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु जिला वक्ता एवं प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है, जिसकी सूची निम्नलिखित है।

संस्कारम स्कूल के 14 छात्रों ने एनडीए परीक्षा में लहराया परचम, एसएसबी की तैयारी भी कैंपस में ही
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास के 14 मेधावी छात्रों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (छक्।) की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह बड़ी उपलब्धि स्कूल की उच्च-स्तरीय शिक्षा और रक्षा सेवाओं के प्रति उसके गहरे समर्पण को दर्शाती है। यह असाधारण उपलब्धि स्कूल को सैन्य अधिकारियों को तैयार करने वाले प्रदेश के अग्रणी संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करती है। एनडीए की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ये सभी 14 छात्र अपनी मेहनत और स्कूल के मार्गदर्शन के दम पर इस मुकाम तक पहुँचे हैं। इन छात्रों में अमन सुपुत्र श्री जय सिंह (बिरोहर), लेखदीप सुपुत्र श्री हरदीप (रेवाड़ी खेरा), राहुल सुपुत्र श्री जितेंद्र (बेरी), रक्षित जांगड़ा सुपुत्र श्री विकास शर्मा (झज्जर) और शुभम सुपुत्र श्री मनोज (मांगावास) शामिल हैं। इनके अलावा चिराग (चिमनी), यश कादयान (बेरी), दैविक (झज्जर), लक्षय (सिलाना), जीवेश (भापरोदा), दिनेश (भापरोदा), साहिल (सिवाना), अक्षय (झज्जर) और साहिल (बहादुरगढ़) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन छात्रों का अगला चरण एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) इंटरव्यू है, जो अधिकारी बनने की राह में सबसे निर्णायक है। छात्रों को इस महत्वपूर्ण चरण के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े, इसलिए स्कूल ने कैंपस के अंदर ही यह विशेष तैयारी कराई जाएगी। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नलों की अनुभवी टीम के नेतृत्व में स्कूल परिसर में इन सफल छात्रों को एसएसबी के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण छात्रों को ग्रुप डिस्कशन, साइकोलॉजिकल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू जैसे एसएसबी के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए प्रशिक्षित करेगा, जिससे उनकी सफलता की संभावनाएँ कई गुना बढ़ जाएँगी। इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ष्हमारा लक्ष्य सिर्फ लिखित परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों को देश सेवा के लिए एक सम्पूर्ण और सुसज्जित अधिकारी के रूप में तैयार करना है। कैंपस में एसएसबी की तैयारी करवाना इसी संकल्प का हिस्सा है।ष् पूरे विद्यालय परिवार को विश्वास है कि यह विशेष प्रशिक्षण इन होनहार छात्रों को एसएसबी में भी शानदार प्रदर्शन करने और भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के सपने को साकार करने में मदद करेगा।

संस्कारम स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन, सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर, संस्काराम पब्लिक स्कूल, खातीवास में चल रहे श्स्वच्छता पखवाड़ाश् का आज भव्य और प्रेरणादायक समापन हुआ। इस पंद्रह दिवसीय पखवाड़े के दौरान, विद्यालय परिवार ने महात्मा गांधी के श्स्वच्छता ही सेवाश् के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए विभिन्न स्वच्छता अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। पखवाड़े के समापन अवसर पर, विद्यालय की सफाई व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके स्वच्छता के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ष्गांधीजी ने श्स्वच्छता ही सेवाश् का मंत्र दिया था और हमारे सफाईकर्मी इस मंत्र को अपने कार्य से चरितार्थ करते हैं। वे हमारे विद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं, जिसके लिए वे सच्चे सम्मान और प्रेरणा के स्रोत हैं। चेयरमैन डॉ. महिपाल यादव ने सभी सफाईकर्मियों के निस्वार्थ सेवा भाव और समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर, विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी सफाईकर्मियों को उपहार भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

पराली न जलाने को लेकर झज्जर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: पराली जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण और नुकसान को रोकने के लिए जिला पुलिस लगातार किसानों को जागरूक कर रही है। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रबंधक सदर झज्जर ने गांव खेड़ी आसरा के किसानों को धान की कटाई के बाद खेतों में बचे अवशेषों को आग न लगाने के बारे में जागरूक किया। थाना प्रबंधक ने किसानों से कहा कि पराली जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है। इसके बजाय किसान कस्टम हायरिंग सेंटरों और फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों की मदद से इन अवशेषों को मिट्टी में मिलाकर खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं।सेवा पखवाड़ा के तहत पुलिस आमजन को अन्य मुद्दों पर भी जागरूक कर रही है। इनमें नशा न करने, साइबर अपराधों से बचाव, महिला विरुद्ध अपराध की रोकथाम और ट्रैफिक नियमों की पालना शामिल है। थाना प्रबंधक ने कहा कि सभी किसान इसमें हमारा सहयोग करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को साफ और स्वच्छ वातावरण मिल सके।उन्होंने किसानों से अपील की कि यदि पराली जलाने की आदत पर रोक लगानी है तो सभी को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो किसान पराली जलाएंगे उन पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

हुंडई कंपनी शौरुम बहादुरगढ़ की महिला कर्मचारियों को चैकी प्रभारी और दुर्गा शक्ति की टीम ने ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा डायल 112 और आत्मरक्षा के गुर बताए
बहादुरगढ, 02 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार शैक्षणिक संस्थानों और कंपनियों में जाकर विद्यार्थी और महिलाओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग व जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत उनको हरियाणा पुलिस की तरफ से मुहिया करवाई जाने वाली सुविधाओं और आत्मरक्षा के गुर सीखा और बता रही है। इसी कड़ी में वीरवार को विशेष रूप से प्रशिक्षित मुख्य सिपाही टीना और उसकी टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में स्थित हुडंई कंपनी शौरूम की महिला कर्मचारीयो को विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा करने और असामाजिक तत्वों का डटकर सामना करने के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र चैकी प्रभारी उप निरीक्षक मोनिका ने महिला कर्मचारियों को हरियाणा पुलिस द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए चलाई जा रही विशेष सुविधा ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा व डायल 112 के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि किसी भी परिस्थिति में अपने आप को कमजोर ना समझे। झज्जर पुलिस हमेशा आपके साथ है अगर किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह अपने नजदीकी थाना, डायल 112 पर फोन के माध्यम से सूचित करें। आपकी हर प्रकार की सहायता पुलिस के द्वारा की जाएगी। पुलिस आपकी एक साथी है जो हमेशा आपके साथ रहती है। इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और अगर किसी को कोई नशीला पदार्थ खरीद फिरौख्त करने की सूचना मिलती है तो तुरंत मानस हेल्पलाइन नंबर 9050891508या 1933 पर उसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा को अच्छे से समझने के लिए उन्हें पम्पलेट भी बांटे। जिसमें ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया गया है।

थाना बेरी की पुलिस टीम ने थाना परिसर मे पौधारोपण करके आमजन को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बेरी, 02 अक्तूबर, अभीतक: पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज थाना बेरी की पुलिस टीम ने थाना परिसर में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पौधारोपण किया।इस अवसर पर थाना बेरी प्रभारी विकास कुमार और थाने के सभी कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाता है, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करता है।झज्जर पुलिस प्रत्येक नागरिक से अपील करती है कि वे भी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी सुरक्षा एवं रख रखाव की जिम्मेदारी लें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाता है। पौधारोपण करने से पशु पक्षियों को भी आश्रय मिलता है।

एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी काबु
बहादुरगढ़, 02 अक्तूबर, अभीतक:एंटीनारकोटिक सेल झज्जर की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना बादली के एरिया से अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक के जमील खान ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले दोषियों को पकड़ने के संबंध में विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जगत सिंह निवासी बुपनीया अपने पास अवैध पिस्तौल लिए हुए जो बादली बुपनिया रोड गोयला कला चैक के पास खड़ा है। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को काबू किया। पकड़े गए व्यक्ति की मौके पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से एक अवैध हथियार व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान उपरोक्त के तौर पर कि गई।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में मामला दर्ज करके आगामी करवाया अमल मे लाई जा रही है।

लुहारी वेयरहाउस के कर्मचारियों को एसीपी अखिल कुमार ने नशीले पदार्थ के दुष्प्रभाव और मानस हेल्पलाइन के बारे में दी जानकारी
नागरिक नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करने वालों की जानकारी 9050891508, 1933 अथवा ड।छ।ै पोर्टल पर दे सकते हैं। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और जानकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी’

माछरौली, 02 अक्तूबर, अभीतक:पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें शैक्षणिक संस्थाओं, खेल के मैदानो, चैक चैराहों और कंपनियों में जाकर युवाओं को राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्ति हरियाणा मुहिम के बारे में जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में एसीपी अखिल कुमार जो कि खेल जगत से संबंध रखते हैं और ओलंपियन खिलाड़ी भी रह चुके हैं उन्होंने बताया कि नशा एक भयानक बीमारी है यह हमारे समाज को अंधकार की तरफ ले जा रही है।नशे ने न केवल परिवार अथवा समाज अपितु राष्ट्र को भी क्षति पहुच रही है। युवा देश की धरोहर होते है।इसलिए मेरी आमजन से अपील है कि वह नशीले पदार्थों की खरीद फिरौख्त करने वालों की जानकारी अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जारी किए गए 9050891508, 1933 अथवा ड।छ।ै पोर्टल पर नशे की खरीद फिरौख्त करने वालों की सूचना दे सकते हैं। आपके द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा।इस कड़ी में आज झज्जर जिले के गांव लुहारी वेयरहाउस में कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करते हुए एसीपी अखिल कुमार ने कहा कि आज नशा मुक्त भारत को लेकर भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। झज्जर पुलिस द्वारा भी राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशा मुक्ति हरियाणा मुहिम को सार्थक करने के लिए लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि समाज से नशे को खत्म करने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा इसके लिए हमें नशे से खुद को तो दूर रखना ही है साथ ही साथ नशा करने वालों को भी इसके बारे में जागरूक करना है। अगर आपको अपने आसपास कोई नशीले पदार्थ की खरीद फिरौख्त करता हुआ दिखाई देता है तो उसकी जानकारी आप तुरंत हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 अथवा 1933 या फिर ड।छ।ै ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी दे सकते हो या फिर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भी इसकी जानकारी दे सकते हो। गुप्त सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

थाना सदर बहादुरगढ़ में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
बहादुरगढ़, 02 अक्तूबर, अभीतक:पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर थाना सदर बहादुरगढ़ में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस के 21 जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। थाना प्रबंधक सदर बहादुरगढ़ निरीक्षक नरेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस रक्तदान की एक बूंद किसी के बहुमूल्य जीवन को बचाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए।एक रक्तदान करने से न केवल रक्त प्राप्त करने वाले व्यक्ति को फायदा होता है, बल्कि दान करने वाले व्यक्ति को भी हार्ट हेल्थ में सुधार, नए रक्त कोशिका निर्माण, आयरन संतुलन और मुफ्त स्वास्थ्य जांच जैसे कई लाभ होते हैं। इस दौरान ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल बहादुरगढ़ से डॉक्टर सुमन शर्मा, कुलदीप, प्रदीप, आरती, सविता, प्रेम शिखा की डॉक्टरों की टीम का मुख्य सहयोग रहा।

बेरी क्षेत्र में विजयदशमी पर्व के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह
बेरी, 02 अक्तूबर, अभीतक: देश प्रदेश में विजयदशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जो की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है इस पर्व को लेकर जिला भर में रावण का पुतला दहन करने के स्थान पर झज्जर पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह झज्जर के बेरी कस्बे में पहुंची, जिनका वहां पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने सभी को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा नशे और अपराध से दूर रहे क्योंकि इन दोनों से ही हस्ता खेलता परिवार बर्बाद हो जाता है। युवा देश का भविष्य है, हम सब की जिम्मेवारी है कि देश का भविष्य गलत दिशा में न जाए इसलिए नशे और अपराध से दूर रहे बच्चे भी पढ़ाई और खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग ले। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता के पास जरूर बैठना चाहिए और उनसे सीख लेनी चाहिए। युवाओं को भी अपने माता-पिता के साथ समय बिताना चाहिए और अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने माता-पिता को जरूर देना चाहिए। जिससे वे अपने जरूरत की चीजों की पूर्ति कर सके जब हम छोटे होते हैं तब हमारे माता-पिता निस्वार्थ भाव से हमारी पढ़ाई लिखाई और जरूरत की चीजे को लाकर हमे देते हैं इसलिए हमारी भी जिम्मेवारी बनती है कि हम भी बड़े होने पर उनकी जरूरत की चीजों की पूर्ति करें।हमे परिवार में साथ बैठकर खाना खाना चाहिए ऐसा करने से परिवार जुड़कर रहता है।

गांव कासनी में ग्राम पंचायत व कासनी समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा लड़कों के लिए 1600 मीटर, लड़कियों के लिए 800 मीटर की ओपन दौड प्रतियोगिता व एक ओपन रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: वीरवार को दशहरे व गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गांव कासनी में ग्राम पंचायत व कासनी समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा लड़कों के लिए 1600 मीटर, लड़कियों के लिए 800 मीटर की ओपन दौड प्रतियोगिता व एक ओपन रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रिटायर्ड सुबेदार दिलबाग सिंह ने किया। दौड़ में लड़कों के वर्ग मे क्रमशः प्रशान्त पुत्र जयप्रकाश, अरुण पुत्र तस्वीर व जतिन पुत्र नरेश ने प्रथम द्वितीय व तृतिय स्थान प्राप्त किया। उसी तरह लड़कियों के वर्ग में करिश्मा पुत्री जयबीर, भुमिका पुत्री जय भगवान व दिपाशु पुत्री जयबीर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता खिलाड़ियों को समिति द्वारा ईनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को खेल से जोड़ने की समिति व ग्राम पंचायत की यह अच्छी पहल है। आज का मुख्य आकर्षण,गांव की महिलाओं के लिए एक अनोखी सांझी प्रतियोगिता रही। जिसमें गांव की नारीशक्ति ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। सांझी प्रतियोगिता में क्रमश सीमा पुत्री संतलाल प्रथम, गुड्डी पत्नी राजबीर द्वितीय,चन्द्रावती, बबली जाग्रति तृतिय स्थान पर रही। सांझी प्रतियोगिता में सभी विजेताओं के साथ अन्य सांझी प्रतिभागियों को भी समिति ने सम्मानित किया गया। इस दौरान गांव की सरपंच अनिल देवी ने कहा की, खेलों के साथ 2 इस बार सांझी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ताकि, हम हमारी युवा पीढ़ी को हमारे त्यौहारों के पुराने परम्परागत से मानाये जाने बारे अवगत करवा सके। जोकि एक सार्थक पहल रही। पुरे गांव में हमारी मां बहन बेटियों ने काफी संख्या में समयनुसार सांझी डालकर पिछले 10 दिन से सांझी के गीत व बाकलियो के साथ इस त्योहार को धुम धाम से मनाया । समिति के प्रधान दिलबाग थानेदार ने कहा कि समिति, गांव के बच्चों को नशामुक्त और उनके चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, समिति खेलों के साथ इस तरह के आयोजन आगे भी करवाती रहेगी। इस दौरान ग्राम पंचायत व समिति के सभी सदस्यों के साथ 2 काफी संख्या ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में लोकहित समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने महात्मा बुद्ध के संदेश अहिंसा पार्मो धर्म को अपने जीवन में अपनाया और दूसरों को भी प्रेरित किया। उन्होंने अपने सत्याग्रह के सिद्धांत व असहयोग आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था। महात्मा गांधी ने देश को मजबूत बनाने के लिए कई आंदोलन चलाए। वही भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री न देश की स्वायत्तता और आत्म निर्भरता का जो कार्य किया। उसी की बदौलत आज न केवल हम सुरक्षा और खाद्यान्न की दृष्टि से आत्मनिर्भर है बल्कि अन्य देशों को अनाज निर्यात करने में और सुरक्षा देने में सक्षम हैं। शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को हरित क्रांति की और बढ़ाया इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, श्रीओम कौशिक, सुदेश कौशिक, दीपक, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक मौजूद रहे।

गांधी जयंती पर डीएलएसए ने निकाली शांति यात्रा
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विशाल के कुशल नेतृत्व में, एमडीडी आफ इंडिया संस्था एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर झज्जर में एक शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च का आयोजन महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके द्वारा प्रतिपादित शांति एवं अहिंसा के संदेश को जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार रहे। मुख्यअतिथि ने शांति मार्च को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुआत हुई। इस मार्च में काफी संख्या में विद्यार्थीयों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। शांति मार्च जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के एडीआर सैंटर से लेकर सिलानी गेट, यादव धर्मशाला और पुरानी तहसील रोड से होते हुए अहिंसा परमो धर्म, वन्दे मातरम्, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हम सब ने ठाना है, बाल विवाह मिटाना है और बाल श्रम अभिआप, कानूनी अपराध है नारे लगाते हुए महर्षि दयानंद स्टेडियम में संपन्न हुआ। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी हम सब के प्रेरणास्रोत रहे हैं तथा हम सबको उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए तथा आज इस शांति मार्च को निकालने का उद्देश्य भी यही है कि लोगों मे शांति व सद्भावना के साथ जीवन यापन करें। कार्यक्रम श्रम विभाग से रोशन लाल लेबर इंस्पेक्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सोमबीर, आकाश,पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर, शिवधन, प्रकाश धनखड़ एम डी डी आफ इंडिया संस्था से जिला समन्वयक मनोज कुमार, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, पुलिस विभाग से अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।

सूरजकुंड दिवाली मेला शुरू, देश-विदेश की कला और संस्कृति से रूबरू होने का सुनहरा अवसर – डीसी
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आयोजित सूरजकुंड दिवाली मेला गुरुवार से शुरू हो गया है, जो आगामी 7 अक्टूबर तक फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। मेले में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से आए शिल्पकार, कलाकार और उद्यमी अपनी कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि यह मेला लोगों को देश और प्रदेश की विविध कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और परंपराओं से रूबरू कराने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। मेले में लगभग काफी स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हस्तशिल्प, गृह सजावट सामग्री, पारंपरिक परिधान, आभूषण, दीपावली की खरीदारी के लिए विशेष आइटम तथा विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध हैं। मेले में लोक नृत्य, संगीत प्रस्तुतियां, फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे आने वाले दर्शक कला और मनोरंजन का अनोखा अनुभव प्राप्त करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि दिवाली की खरीदारी और परिवार के साथ उत्सव का आनंद लेने के लिए यह मेला खास है। मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए व्यापक सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था की है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। डीसी ने कहा कि यह मेला न केवल स्थानीय कलाकारों और कारीगरों के लिए मंच प्रदान करता है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में योगदान देने का भी शानदार अवसर है। उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि वे परिवार सहित सूरजकुंड दिवाली मेले में पहुंचे, खरीदारी करें, संस्कृति का आनंद लें और अपने बच्चों को भारत की समृद्ध कला एवं परंपराओं से अवगत कराएं। उपायुक्त ने कहा कि सूरजकुंड दिवाली मेला त्यौहारों की रौनक बढ़ाने के साथ-साथ कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को नई ऊर्जा देने का काम करेगा।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल

हरियाणा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जिले के खिलाड़ियों ने चमकाया नाम
डीसी ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण में झज्जर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक हासिल किए हैं। जिला खेल अधिकारी झज्जर सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में खेल विभाग द्वारा सरकार की खेल योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहै है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं बीते माह के आखिरी सप्ताह में विभिन्न जिलों में आयोजित की गईं। डीएसओ ने बताया कि जूडो खेल में रेनू (48 किलोग्राम) ने कांस्य पदक, प्रगति (78 किलोग्राम) ने रजत पदक, तुषार (66 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक, आर्यन (90 किलोग्राम) ने कांस्य पदक तथा प्रियांशु (100 किलोग्राम) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कराटे खेल में जगदीश (60 किलोग्राम) ने रजत, रिषभ राठी (67 किलोग्राम) ने स्वर्ण, संगम (75 किलोग्राम) ने कांस्य, कैलाश (84 किलोग्राम) ने रजत, विशाल (84 प्लस किलोग्राम) ने स्वर्ण तथा पायल (55 किलोग्राम) ने रजत पदक अपने नाम किया। खो-खो खेल में झज्जर की लड़कियों की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम में दिव्या, मनेश, शिवानी, निशा, रुचिका, तन्नू, मुस्कान, मोनिका, रिदिमा, मधू, पपीता और तमन्ना शामिल थीं। रोविंग खेल में आर्यन (सिल्वर), जबकि लक्ष्य और अंशु की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। आर्चरी खेल में अनु ने कांस्य तथा विश्व ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
कुश्ती में झज्जर के पहलवानों का दबदबा
कुश्ती में कमल (79 किलोग्राम), अनिकेत (86 किलोग्राम), रवि (130 किलोग्राम), कुणाल (72 किलोग्राम), साहिल (63 किलोग्राम) और सुहानी (62 किलोग्राम) ने रजत पदक प्राप्त किए। संजु (125 किलोग्राम), आशु (55 किलोग्राम) और शिक्षा (76 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक जीते। हिमांशु (70 किलोग्राम), आमिर (97 किलोग्राम) और मुस्कान (68 किलोग्राम) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके अलावा साइक्लिंग खेल में मिनी, ललिता ने रजत पदक जीते, जबकि अंशु, वर्षा, खुशी, जतिन और देव ने कांस्य पदक प्राप्त किए। वेटलिफ्टिंग में निधि, तनया, हिमांशी और दीपांशु ने रजत पदक जीते, जबकि मोनिका, प्रिंस, तुषार और शंकर ने स्वर्ण पदक हासिल किए। तैराकी खेल में उधम सिंह, शोभित गिल, वीर दलाल और इश्किा सहरावत ने स्वर्ण पदक जीते। मयंक ने रजत तथा वर्षा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

राजकीय आईटीआई आसौदा में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर का आयोजन
झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आसौदा में स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार तथा सूर्या फाउंडेशन, बहादुरगढ़ के सहयोग से संपन्न हुआ। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश राणा ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत यह विशेष आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के सभी प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, गांव के व्यक्तियों ने भी रक्तदान शिविर में योगदान देकर समाज सेवा का परिचय दिया।

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है दशहरा पर्व: विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
विजयदशमी की दी शुभकामनाएं, महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती पर किया नमन

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर, अभीतक: बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म में दशहरा पर्व का बड़ा महत्व है। इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी। विधायक ने वीरवार को गांव जलियावास में आर्य वीर दल मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि अहिंसा के दम पर देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों का जीवन में अनुसरण करना चाहिए। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत बना रहेगा। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रमेश लोर झाबुआ, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र छिल्लर, रेवाड़ी जिला सह संयोजक यतेंद्र रावत, एडवोकेट निहाल सिंह चैकन और पूर्व सरपंच कपिल नेहरा आदि मौजूद रहे।
खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
विधायक ने बावल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित गांधी जयंती खेल महोत्सव के समापन समारोह और गांव मामडिया में वॉलीबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं बावल में रावण दहन और शास्त्र पूजा कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती पर डीसी अभिषेक मीणा ने किया नमन
बोले, महान विभूतियों के दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण संभव

रेवाड़ी, 02 अक्तूबर, अभीतक: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर वीरवार को रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मॉडल टाउन स्थित गांधी चैक और शास्त्री चैक पर डीसी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों के दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के अहिंसा, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पहले थे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे श्जय जवान, जय किसानश् को याद करते हुए डीसी मीणा ने कहा कि यह नारा देश की एकता और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि किसानों और सैनिकों के सम्मान में यह नारा हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर डीसी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इन महान नेताओं के आदर्शों का अनुसरण करें। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने, आपसी भाईचारा बनाए रखने और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक सुधीर यादव, अकाउंटेंट जितेंद्र यादव, जेई विकास गर्ग समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
स्वच्छता अभियान
ईओ सुशील कुमार ने डीसी को बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में शहर के मॉडल टाउन में शास्त्री चैक से लेकर शिव चैक तक और सेक्टर 4 में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर श्रमदान किया।

राष्ट्रपिता गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई
जोधपुर, 02 अक्तूबर, अभीतक: चामू क्षेत्र की स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री मंगलसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिलाकोर में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। व्याख्याता शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण पूर्व दिवस बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। व्याख्याता किशोर कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए गांधी जी व शास्त्री जी का जीवन परिचय सुनाते हुए इनके महान व्यक्तित्व से मातृभूमि के प्रति समर्पण भाव, सत्य अहिंसा का पालन करने, नशा मुक्त जीवन जीने, समय प्रबंधन, जय जवान जय किसान, स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने सहित सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने, अच्छे गुणों को ग्रहण करने सहित गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए इनसे प्रेरित होने पर जोर दिया। स्वच्छता सेवा अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, भाषण, कविता वाचन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक बाबू सिंह राजपुरोहित, देवीलाल सोनी, रावल सिंह, भगवान सिंह राठौड़, रमेश कुमार, भैरा राम बरबड़, खुशाल राम, नरेंद्र कुमार, समू कंवर सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
राजभवन में एक विशेष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया

राज्यपाल ने सभी से समर्पण और साहस के साथ दो महान नेताओं के विजन को आगे बढ़ाने का आग्रह किया
चंडीगढ़, 02 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष और उनकी पत्नी श्रीमती मित्रा घोष ने गुरुवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक विशेष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि हम अपने देश की दो महान विभूतियों – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और दूरदर्शी नेता एवं भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाने के लिए गहरी श्रद्धा और गर्व के साथ राजभवन में एकत्रित हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, अहिंसा और नैतिक साहस की शक्ति का प्रमाण है। उनके सत्याग्रह ने दुनिया को सिखाया कि शांतिपूर्ण तरीकों से परिवर्तन लाया जा सकता है और चरित्र की शक्ति, हथियारों की ताकत से ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने देश भर में अत्याचारी ब्रिटिश शासन के विरुद्ध जनता को संगठित किया। मतभेदों से विभाजित इस दुनिया में, सहिष्णुता, सद्भाव और एकता का उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान था। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने चुनौतीपूर्ण समय में सादगी, निष्ठा और साहस के साथ हमारे देश का नेतृत्व किया। 1965 के युद्ध के दौरान उनका नारा ष्जय जवान, जय किसानष् हमारे देश के किसानों और सैनिकों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय लचीलेपन के महत्व पर प्रकाश डालता है। शास्त्री जी का नेतृत्व विनम्रता, दृढ़ता और जन सेवा के प्रति अटूट समर्पण से चिह्नित था। राज्यपाल ने कहा, इन महान नेताओं को याद करते हुए, आइए हम उनके द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों पर विचार करें। आइए हम सत्य, ईमानदारी, सादगी और राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करें। उनकी विरासत का सम्मान करते हुए, हमें विविधता में एकता, सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सामूहिक प्रगति की भावना को भी अपनाना चाहिए, जो भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार स्तंभ हैं। माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने सभी से हमारे राष्ट्र की भलाई, विश्व में शांति और महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा पोषित न्याय, करुणा और सद्भाव के मूल्यों को बनाए रखने की शक्ति के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। हम उनके सिद्धांतों के प्रति समर्पण, साहस और अटूट विश्वास के साथ उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, राज्यपाल के सचिव श्री दुष्मंत कुमार बेहेरा, प्रधान सचिव श्री पंकज अग्रवाल, विशेष सचिव श्री आदित्य दहिया, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री योगेश कुमार मेहता, राज्य चुनाव आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह कल्याण, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति, धार्मिक नेता और राज्य सरकार तथा राजभवन के अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे ।

झज्जर, 02 अक्तूबर, अभीतक: विजयदशमी का पर्व आज ग्राम जहाजगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुकुट वाले आकर्षक हनुमान की झांकी और राम लक्ष्मण की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान की भूमिका प्रवीण वर्मा ने निभाई। जहाजगढ़ के बसअड्डे के मंदिर से आरंभ हुई इस शोभायात्रा ने पूरे गांव में परिक्रमा की और उसके बाद स्कूल ग्राउंड में पहुंची। जहां रावण के पुतले का दहन किया गया। ग्रामवासियों ने इस अवसर पर खुशी के साथ पर्व मनाया और एक दूसरे को मिठाईयां बताकर विजयदशमी की बधाई दी।

पंडित श्रीराम शर्मा की विचारधारा को अपनाए देश के युवा – कैबिनेट मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा
श्रीराम शर्मा पार्क में प्रतिमा स्थल पर मनाई गयी 126वी जयंती’

रोहतक, 02 अक्तूबर, अभीतक: पहली अक्टूबर 2025 को पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माण सभा के सदस्य पंडित श्रीराम शर्मा की 126वीं जयंती हवन यज्ञ करके बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शिरकत की डॉ अरविंद शर्मा ने पंडित श्रीराम शर्मा जी के चरणों में पुष्प अरपित करते हुए कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा का स्वतंत्रता आंदोलन में भारत माता को अंग्रेजों से मुक्त करवाने के लिए दिया गया, योगदान भुलाया नहीं जा सकता। पंडित श्रीराम शर्मा देश के ऐसे नायक थे, जिन्होंने 15 जनवरी 1922 को झज्जर टाउन हाल से ब्रिटिश हुकूमत के झंडे को उखाड़ फैंका कर तिरंगा झंडा फहराया था। इसके बाद अंग्रेजी पुलिस ने पंडित जी को जीप के पीछे बांधकर घसीटते हुए कड़ी से कड़ी यातनाएं दी थी। स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। विचार मंच के अध्यक्ष डॉ अशोक दीक्षित ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा ने अपना सर्वस्व देश को कुर्बान कर दिया। पंडित श्रीराम शर्मा हरियाणा, पंजाब के सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने आजादी आंदोलन में सबसे लंबी जेल यात्राएं की थी। पंडित जी ने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। पंडित जी त्याग, तपस्या, संघर्ष, निडरता, ईमानदारी देश भक्ति की साक्षात मूर्ति थे। मंच के अध्यक्ष डॉ अशोक दीक्षित ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच का गठन सन 2000 में चार-पांच साथियों के साथ मिलकर किया गया था जिसकी आज उम्र 25 वर्ष हो चुकी है। आज युवावस्था में पहुंचा पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच ने अथक संघर्ष करते हुये संघर्षील साथियों के साथ मिलकर अनेक उपलब्धियां सफलता के साथ पाई है। जिनमें जिला झज्जर मिनी सचिवालय के सामने पंडित श्रीराम शर्मा जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाना, भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी करवाना, दिल्ली के प्रवेश द्वार बहादुरगढ़ में पंडित श्रीराम शर्मा के नाम से मेट्रो स्टेशन का नाम करवाना, रोहतक में श्रीराम रंगशाला का नाम पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला करवाना, रोहतक में हुडा सिटी पार्क (पुरानी जेल) रोहतक का नामकरण पंडित श्रीराम शर्मा जी के नाम से करवाना, पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के प्रवेश द्वार पर पंडित श्रीराम शर्मा जी की आदमकद प्रतिमा बड़े संघर्ष के साथ स्थापित करवाना इत्यादि कार्य 36 बिरादरी के सहयोग से करवाए गए हैं। 15 जनवरी 2025 को माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सम्मुख प्रतिमा अनावरण समारोह में विचार मंच द्वारा कुछ मांग रखी गई थी जिनको बहुत जल्दी ही पूरा किया जाएगा। जिनमें पंडित श्रीराम शर्मा जी के नाम से महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में शोधपीठ स्थापित करवाना, पंडित श्रीराम शर्मा जी के नाम से प्रदेश में किसी भी विश्वविद्यालय का नाम स्थापित करवाना, पंडित श्रीराम शर्मा की संक्षिप्त जीवनी स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल करवाना इत्यादि आज के कार्यक्रम में विचार मंच के सैंकडों सदस्यों ने शिरकत की। जिनमें विचार मंच के उपाध्यक्ष श्यामनाथ शर्मा, संयोजक श्री धर्मवीर गौड़, रणधीर भारद्वाज, चंद्रभान अत्री, सुरेश मुंजाल, राजू सैनी, धर्मवीर डाबला, महासचिव अंशु शर्मा (पौत्र पंडित श्रीराम शर्मा) कुलदीप शर्मा (धोहता पंडित श्रीराम शर्मा), नवीन शर्मा, आनंद लाहली, भगवत दयाल, खुशीराम शास्त्री, नरेश गौड़,कर्मबीर कौशिक, संदीप मुदगील, सचिव धर्म सिंह प्रजापति, ईश्वर मालिक, प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, सतीश प्रकाश पहरावर, कैप्टन ऋषि अत्रि, विजेंद्र ब्रह्मचारी, देवेंद्र शर्मा पूर्व सरपंच गांव बली ब्राह्मण गोहाना, सत्येवान राजा, अनूप डागर, नफे कौशिक, ज्ञानी राम भारद्वाज, एडवोकेट सतीश कौशिक, गौशाला के प्रधान नरेश शर्मा, श्रीमती राकेश हुड्डा, प्रमिला शर्मा, दलित नेता नफेराठी, मनीष नंबरदार, रविंद्र कौशिक, हनुमान मुदगिल, नरसी मुदगिल आदि शामिल रहे।

आप सभी ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि आज दोपहर 10ः30 बजे चुडान पाने की चैपाल में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य बिंदु बादली अस्पताल के लिए जमीन देने के बारे में विचार किया जाएगा। अतः आप सभी साथी 10ः30 बजे चुडान पाने वाली चैपाल में पहुंचे।

फरीदाबाद ब्रेकिंग – फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’
फरीदाबाद सेक्टर 9 बाईपास स्थित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुचे मुख्य मंत्री
कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल राज्य मंत्री राजेश नागर सहित तमाम अधिकारी गण मौके पर मौजूद
महा वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी कर रहे हैं शिरकत
फरीदाबाद- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विजयदशमी के अवसर पर सूरजकुंड दिवाली मेला का किया शुभारंभ’
इस बार सूरजकुंड दिवाली मेला का थीम है आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी मेला
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर फूल अर्पित कर किया उन्हें नमन
आज से शुरू हुआ यह मेला 7 अक्टूबर तक चलेगा
फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन’
असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन- मुख्यमंत्री
इस मेले के द्वारा शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने का मिलेगा अवसर
इस मेले का थीम आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेला बड़ा ही महत्वपूर्ण
विकसित भारत के सपने को प्राप्त करने का मार्ग है वोकल फॉर लोकल
आत्मनिर्भरता और स्वदेशी इसी मार्ग से होकर है गुजरता
भारत को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए आत्मनिर्भरता और स्वदेशी है जरूरी
मेले में लगे स्टालों में सभी उत्पाद स्वदेशी – मुख्यमंत्री
दीपावली मेले में कुछ परंपरागत उत्पादों और कलाकृतियों को भी किया गया शामिल
हरियाणा में पदमा स्कीम के तहत वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट को किया गया प्रोत्साहित
यहां सांस्कृतिक जोन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक भी देखने को मिली
देश के पारंपरिक भारतीय व्यंजनों की झलक भी यहां फूड जोन में देखने को मिलेगी
इस दीपावली मेले को केवल एक सांस्कृतिक उत्सव ना मना कर आत्मनिर्भरता, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता का महाकुंभ बनाने का करेंगे काम।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद स्थित नमो वन में मेगा पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को हरा-भरा, स्वच्छ और समृद्ध बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हरित जैव-विविधता कॉरिडोर में ठपतके व िळतममद ब्वततपकवत विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और पर्यावरण एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
प्रदेश में 75 नमो वन बनाने के लिए स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह हरियाणा की जनता को विकास की नई सौगात देते हुए कुरुक्षेत्र में लगभग 825 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से प्रदेश की आधारभूत संरचना और अधिक मजबूत होगी तथा जनकल्याण की दिशा में नए आयाम जुड़ेंगे। यह कदम न केवल हरियाणा की प्रगति को गति देगा बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ाकर युवाओं को सशक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर जनता के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने तथा विकास के नए मानक स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं, और यह अवसर उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा।

सहकारिता को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह 3 अक्तूबर 2025 को रोहतक आईएमटी में साबर डेयरी के नवनिर्मित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर 325 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा साबर डेयरी प्लांट में स्थापित की गई मशीनों का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस संयंत्र के शुरू होने से लगभग एक हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। साबर डेयरी द्वारा रोहतक में निर्मित भारत का सबसे बड़ा दही, छाछ व योगर्ट उत्पादन संयंत्र है। इस संयंत्र की 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन दही उत्पादन क्षमता, 3 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता छाछ उत्पादन, 10 लाख लीटर प्रतिदिन योगर्ट उत्पादन क्षमता तथा 10 मीट्रिक टन प्रतिदिन मिठाई उत्पादन क्षमता है।

इजरायल ने 46 देशों के 497 लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुद्र से अगवा किया है। ग्रेटा थनबर्ग अकेली नहीं है। अलबत्ता, भारत का कोई नहीं। पाकिस्तान के 2 लोग जरूर हैं। नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने इजरायल को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *