





मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें युवा – धनखड़
संकल्प को साकार करने के लिए स्वदेशीकरण, स्वावलंबी और स्वाभिमानी होना जरूरी
हमें अपने उत्पादों की ब्राङ्क्षडग पर फोकस करना होगा – बोले धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: पीएम मोदी का संकल्प है आत्मनिर्भर भारत और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ता भारत। इसके लिए हमें अपने उत्पादों को दुनिया में सबसे बेहतर बनाकर उन पर गर्व करना होगा। उनकी ब्रांडिंग के साथ जन जागरण करना होगा। इसके लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा। हमारी युवा शक्ति सक्षम है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर स्थित जिला पार्टी कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विषय पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के दौरान विदेशी उत्पादों के विरुद्ध स्वदेशी आंदोलन चलाया था। खादी आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का संदेश बन गया था। भारत पाक 1965 के युद्ध के समय अमेरिका ने भारत को अनाज की आपूर्ति रोकने की धमकी देने पर हरित क्रांति शुरू की गई और हमारे किसानों ने अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त की । आज भारत अनाज निर्यात कर रहा है। कोरोना संकट काल में विदेशी वैक्सीन से पहले हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन बना कर विदेशों तक निर्यात की। आज का भारत रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। हम हर क्षेत्र में दुनिया से बेहतर करने की स्थिति में हैं। हमारे पास बड़ा आईटी हब है, फामेंसी हब है, मेहनती किसान और दस्तकार हैं, अच्छे वैज्ञानिक हैं, 60 से 65 करोड़ वर्कफोर्स है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में हर क्षेत्र में स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया से मेड इन इंडिया, डिजिटल अवसंरचना, वोकल फॉर लोकल का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। विदेशीकरण, स्वभाषा, और स्वभूषा, खाना, परम्पराएं, संस्कृति, पारिवारिक पद्धति, हमारी उद्योग कुशलता हमें आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से योग, आयुर्वेद, आयुष, प्राकृतिक चिकित्सा परंपरागत उद्योग ये सब आज हमारी वैश्विक पहचान बन चुके हैं। धनखड़ ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना है ताकि हम अपने निर्यात को आयात से ज्यादा कर सकें। भारत दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और निरंतर सबसे तेज आगे बढ़ रही है। इसके लिए जरूरी है हम विदेशी सामान पर अपनी निर्भरता कम से कम करें। धनखड़ ने कहा कि हम अपने जिले के प्रमुख उत्पादों की ब्राङ्क्षडंग आज से शुरू कर दें। जैसे झज्जर के अमरूद, झाझरी आदि। मोदी जी जब भी हरियाणा आते हैं, वह जरूर हमारे उत्पादों की ब्रांडिंग करके जाते हैं। हमें अपने उत्पादों पर गर्व और गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। मोदी जी के वोकल फॉर लोकल का यही संदेश है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अब पूंजीवाद और साम्यवाद का समय नहीं रहा। एकात्म मानववाद का रास्ता है जो भारत सहित दुनिया को आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से जीने की राह दिखाता है। एक सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी अभी तक परिपक्व नेता नहीं बन पाए हैं। उनकी पार्टी के नेता ही उनकी काबिलियत पर सवाल उठाते रहे हैं। पत्रकार सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रियदर्शिनी सिंह, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, जिला मीडिया प्रभारी गीतांशु चावला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिना टोकन दवाई नहीं
06 अक्टूबर 2025 को शरद पूर्णिमा को तपोभूमि जटेला धाम में दमा, नजला, अस्थमा, और खांसी की दवाई दी जाएगी। इसके लिए टोकन लेना अनिवार्य है। बिना टोकन दवाई नहीं दी जाएगी। इसके लिए तपोभूमि जटेला धाम माजरा दूबलधन (झज्जर) से अपना टोकन 6 अक्टूबर तक प्राप्त करें। दवाई निःशुल्क है। जानकारी के लिए सम्पर्क करें – 9812172542, 7450001008, 9813434009







बहादुरगढ में नाबार्ड नेशनल आर्ट एंड कल्चर उत्सव कम एग्जिबिशन 4 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक
कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-6 बहादुरगढ़ में नाबार्ड के सहयोग से प्राचीन कारीगर एसोसिएशन व रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन कर रहा आयोजित
बहादुरगढ़, 03 अक्तूबर, अभीतक: नाबार्ड नेशनल आर्ट एंड कल्चर उत्सव कम एग्जिबिशन 4 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में नाबार्ड के सहयोग से प्राचीन कारीगर एसोसिएशन व रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन आयोजित कर रहे हैं। नाबार्ड डी.डी.एम मोहित यादव व डी.डी.एम अंकित दहिया ने बताया कि यह नाबार्ड के द्वारा 12वां मेला लग रहा है। जिसमें 40 स्टॉल एलॉट की गई है 20 नाबार्ड की तरफ से सेल्फ हेल्प ग्रुप, ओ. एफ. पी. ओ., जे. एल. जी. व 11 राज्यों से शिल्पकार व बुनकर भाग ले रहे हैं। विरासत बैक टू रूट्स हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी अंबाला हरियाणा, बालियान प्रोड्यूसर कंपनी पलवल हरियाणा, ज्योति सेल्फ हेल्प ग्रुप यमुनानगर, रोहतक रोशनी रोहतक हरियाणा, सतनाली एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर एफपीओ महेंद्रगढ़ हरियाणा, केश महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप करनाल, नारी शक्ति सिरसा, मून गरो पिकल जे.एल.जी हिसार हरियाणा, लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था एनजीओ फरीदाबाद, दीवाना एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर रेवाड़ी हरियाणा, ग्रहणी स्वयं रोजगार संघ जे.एल.जी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, किरण ए यारा इंडिया कम्युनिटी इनटैटू संभल उत्तर प्रदेश, जग प्रभा ट्रस्ट भदोही उतर प्रदेश, जय मां जगदंबा सेल्फ हेल्प ग्रुप मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, महिला एवं पिछड़ा वर्ग सहकारी समिति सेल इफेक्ट ग्रुप हल्द्वानी उत्तराखंड, शिखा जे. एल. जी. ग्रुप कांगड़ा हिमाचल प्रदेश व अन्य ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई सेल्फ हेल्प ग्रुप हरियाणा से भाग ले रहे हैं। राष्ट्र के विभिन्न राज्यों से शिल्पगुरु, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता व राज्यपुरस्कार विजेता हस्तशिल्प एवं बुनकर भी भाग ले रहे हैं। जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब ,पश्चिम बंगाल राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड से नाबार्ड राष्ट्रीय आर्ट एंड कल्चर उत्सव बहादुरगढ़ में पहुंच रहे हैं। डी.डी.एम मोहित यादव ने बताया कि नाबार्ड के 12वे मेले का उद्घाटन सुनील कुमार कौशिक जनरल मैनेजर आर. ओ. हरियाणा, चंडीगढ़ के कर कमलों द्वारा होगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिला ग्रुप के विकास कार्यों को देखते हुए हमारे सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के द्वारा उत्पादन की गुणवत्ता को देखते हुए मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी चर्चा की थी। इस मेले में वह भी अपने भागीदारी हरियाणा केे ग्रामीण उत्पादन के साथ आ रहे हैं।


महाराजा अग्रसेन जयंती पर हुआ विराट कवि सम्मेलन
बहादुरगढ़, 03 अक्तूबर, अभीतक: गुरुवार की रात सेक्टर 6 स्थित सामुदायिक भवन में अग्रवाल मैत्री संघ के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस काव्योत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराजा अग्रसेन अस्पताल पंजाबी बाग की प्रधान श्रीमती मीना सुभाष गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किए जाने से हुआ। इस अवसर पर संस्था से जुड़े परिवारों की महिलाओं व किशोरियों द्वारा कुछ सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीना सुभाष गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन व उनके द्वारा शुरू की गई एक ईंट और एक रुपए की परम्परा का यशोगान करते हुए उनकी समाजवादी सोच को अग्रवंशियों के उत्थान का मूलमंत्र बताया। नैनीताल की युवा कवयित्री गौरी मिश्रा की सरस्वती वंदना और हास्य-व्यंग्य की चर्चित कवयित्री बलजीत कौर तन्हा की प्रस्तुति से शुरू हुए कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों ने रात डेढ़ बजे तक उपस्थित रहे श्रोताओं को अपनी रोचक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किए रखा। लॉफ्टर चैंपियन सरदार प्रताप फौजदार के सानिध्य में हुए इस कवि सम्मेलन का मंच संचालन अपनी त्वरित टिप्पणियों के लिए विख्यात कवि राजेश चेतन ने किया। मंच के इन पुरोधाओं सहित कवि अनिल अग्रवंशी, राजेश अग्रवाल व कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने महाराजा अग्रसेन को भावपुष्प अर्पित करने व हास्य-व्यंग्य की कविताओं से गुदगुदाने के अलावा वीर रस व श्रंगार रस की कविताओं से अद्भुत समां बांधा। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता दिनेश कौशिक, मैत्री संघ के प्रधान अशोक गोयल, महासचिव सुनील बंसल, उपप्रधान कमल किशोर गोयल, कोषाध्यक्ष चंचल गर्ग,पूर्व प्रधान पवन जैन व नरेश बंसल के अलावा मंच के आसपास मौजूद सत्यनारायण अग्रवाल, गजानंद गर्ग आदि लगातार पांचों कवियों व दोनों कवयित्रियों के व्यंग्यबाणों के निशाने पर रहे। रोचक किंतु पारिवारिक वातावरण में संपन्न हुए इस काव्योत्सव के दौरान मंचासीन कवियों सहित दर्जनों गणमान्य लोगों को सुंदर उपहार, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।





संस्कारम स्कूल के 14 छात्रों ने एनडीए परीक्षा में लहराया परचम, एसएसबी की तैयारी भी कैंपस में ही
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातीवास के 14 मेधावी छात्रों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह बड़ी उपलब्धि स्कूल की उच्च-स्तरीय शिक्षा और रक्षा सेवाओं के प्रति उसके गहरे समर्पण को दर्शाती है। यह असाधारण उपलब्धि स्कूल को सैन्य अधिकारियों को तैयार करने वाले प्रदेश के अग्रणी संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करती है। एनडीए की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ये सभी 14 छात्र अपनी मेहनत और स्कूल के मार्गदर्शन के दम पर इस मुकाम तक पहुँचे हैं। इन छात्रों में अमन सुपुत्र श्री जय सिंह (बिरोहर), लेखदीप सुपुत्र श्री हरदीप (रेवाड़ी खेरा), राहुल सुपुत्र श्री जितेंद्र (बेरी), रक्षित जांगड़ा सुपुत्र श्री विकास शर्मा (झज्जर) और शुभम सुपुत्र श्री मनोज (मांगावास) शामिल हैं। इनके अलावा चिराग (चिमनी), यश कादयान (बेरी), दैविक (झज्जर), लक्ष्य (सिलाना), जीवेश (भापरोदा), दिनेश (भापरोदा), साहिल (सिवाना), अक्षय (झज्जर) और साहिल (बहादुरगढ़) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन छात्रों का अगला चरण एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) इंटरव्यू है, जो अधिकारी बनने की राह में सबसे निर्णायक है। छात्रों को इस महत्वपूर्ण चरण के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े, इसलिए स्कूल ने कैंपस के अंदर ही यह विशेष तैयारी कराई जाएगी। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नलों की अनुभवी टीम के नेतृत्व में स्कूल परिसर में इन सफल छात्रों को एसएसबी के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण छात्रों को ग्रुप डिस्कशन, साइकोलॉजिकल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू जैसे एसएसबी के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए प्रशिक्षित करेगा, जिससे उनकी सफलता की संभावनाएँ कई गुना बढ़ जाएँगी। इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ लिखित परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों को देश सेवा के लिए एक सम्पूर्ण और सुसज्जित अधिकारी के रूप में तैयार करना है। कैंपस में एसएसबी की तैयारी करवाना इसी संकल्प का हिस्सा है। पूरे विद्यालय परिवार को विश्वास है कि यह विशेष प्रशिक्षण इन होनहार छात्रों को एसएसबी में भी शानदार प्रदर्शन करने और भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के सपने को साकार करने में मदद करेगा।



झज्जर पुलिस की साइबर सेल टीम ने 45 दिन में ढूंढ निकाले करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 56 गुमशुदा मोबाइल फोन
खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिले, झज्जर पुलिस की खुले मन से की तारीफ
मोबाइल फोन गुम होने पर तुरंत ब्म्प्त् पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि फोन का गलत इस्तेमाल ना हो सके-पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया’
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देश अनुसार और पुलिस उपायुक्त अमित दहिया के मार्गदर्शन में झज्जर साइबर सैल की टीम सराहनीय कार्य कर रही है। साइबर सेल की टीम ने 45 दिन में गुम हुए 10 लाख की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सोमवार को लघु सचिवालय में स्थित पुलिस उपायुक्त अमित दहिया के कार्यालय में करीब 20 गुमशुदा मोबाइल फोनों को उनके मालिकों के हवाले किया। इस संबंध में उपायुक्त अमित दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला झज्जर की साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है वहीं जिला की साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक उप निरीक्षक अभिषेक की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जूटा कर बीते 45 दिन मे आमजन के गुम हुए करीब 10 लाख रुपए कीमत के ब्म्प्त् पोर्टल से ट्रेंस किए गए 56 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है। आज उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके गुम हुए मोबाइल फोन सौंपे गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया। वही गुंजन नाम की युवती ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा की मेरे फोन में महत्वपूर्ण डाटा, फोटो और रिकॉर्ड था। जिसके गुम होने से आए दिन परेशानियां हो रही थी और बृहस्पतिवार को मैं दूसरा मोबाइल फोन लेने के लिए बाजार में जा रही थी तभी अचानक झज्जर पुलिस का फोन आया कि आपका गुम हुआ मोबाइल मिल गया है। वही अमित कुमार निवासी रोहतक ने कहा कि इस मोबाइल से हमारी बहुत सी यादें जुड़ी है क्योंकि यह मोबाइल मेरे मामा जी ने मेरी मां को जन्मदिन पर गिफ्ट दिया था और मोबाइल के गुम होने से पूरा परिवार परेशान था तभी कल शाम को झज्जर पुलिस का फोन आया कि आपका गुम हुआ मोबाइल मिल गया है। इसके बाद परिवार ने चैन की सांस ली और मेरे पूरे परिवार ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद किया है। श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर के अध्यक्ष पंडित सुभाष दीवान ने मंदिर कमेटी की तरफ से झज्जर पुलिस का धन्यवाद और विशेष आभार प्रकट किया। अपना गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर श्री श्याम अखंड ज्योति मंदिर के अध्यक्ष पंडित सुभाष दीवान ने दिल की गहराइयों से झज्जर पुलिस और साइबर सैल की पुलिस टीम का धन्यवाद किया और कहां की यह मोबाइल फोन उसके लिए बहुत जरूरी था। क्योंकि इस मोबाइल फोन के माध्यम से वह काफी लोगों से जुड़ा हुआ है जिनके मोबाइल नंबर और फोटो फोन में थे। एक व्यक्ति ने बताया कि उसका मोबाइल फोन करीब ढेढ साल पहले गुम हुआ था जिसे पुलिस की टीम ने लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उसे बरामद करके व्यक्ति के हवाले किया है।वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल की टीम में तैनात सिपाही कविन्द्र के कार्य की प्रशंसा की। पुलिस उपायुक्त अमित दहिया ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सैल ने बीते 45 दिन में अब तक ब्म्प्त् पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए करीब 10 लाख किमत के गुम करिब 56 मोबाइल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने ब्म्प्त् पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बतलाया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है। पुलिस उपायुक्त अमित दहिया ने कहा कि साइबर सैल पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर झज्जर पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है इसी के परिणाम स्वरुप ही खोये हुए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। पुलिस उपायुक्त ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से ब्म्प्त् पोर्टल पर दर्ज कराएं ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो तथा जल्दी से जल्दी उसे महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर ढूंढा जा सके।




झज्जर पुलिस के क्लेरिकल कैडर के 11 सिपाहियों को मिला पदोन्नति का तोहफा
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर पुलिस में तैनात 11 सिपाहियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर तैनात सिपाहियों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है। इस दौरान पुलिस कमिश्नर कार्यालय झज्जर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनका हौसला अफजाई करते हुए एक सामुदायिक पार्टी का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए एक टेस्ट होता है जिसके तहत पास होने वाले कर्मचारियों को एग्जीक्यूटिव क्लेरिकल कैडर मे दर्ज किया जाता है। इस परीक्षा में करीब 102 कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया था। जिनमें से पास होने वाले 11 कर्मचारियों को इस पदोन्नति का तोहफा देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी पुलिस कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करती हूं कि नए पद पर नए जोश के साथ मेहनत, लगन, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से अपने ड्यूटी को बेहतरीन तरीके से करेंगे। सभी पुलिस कर्मचारी बेहतरीन ड्यूटी करते हुए विभाग की छवि को ओर अधिक निखारने का कार्य करेंगे और आमजन को भी इससे लाभ मिलेगा।
पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मचारियों ये हैं शामिल
सिपाही रिंकू, विवेक, हरीश, रुस्तम, विकास, नवीन, कृष्ण, महिला सिपाही नेहा और पूजा जिनको इंग्लिश ब्रांच में कार्य के लिए नियुक्त किया गया है वही सिपाही सुरेंद्र और स्वतंत्रर कुमार को अकाउंट ब्रांच में नियुक्ति का प्रमोशन मिला है।


आज गुरुग्राम स्थित गुरुकमल पार्टी कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत पत्रकार बंधुओं से वार्तालाप की। पाँच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया आत्मनिर्भर भारत का आह्वान आज एक व्यापक और विराट स्वरूप ले चुका है। आज आत्मनिर्भर भारत मात्र एक संकल्प नहीं है, यह हमारा ध्येय बन चुका है जिसे पूरा करने के लक्ष्य लेकर हम सभी को आगे आना होगा। हर वो सामान जो हम भारत में निर्मित कर सकते हैं बगैर गुणवत्ता से समझौता किए हुए, वो हमें भारत में ही बनाना होगा जिससे दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता खत्म हो सके और रुटवबंस4स्वबंस को बल मिल सके। आइए, हम सब स्वदेशी के इस संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ। हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी और गर्व से कहो, ये स्वदेशी है के मंत्र को आत्मसात कर अपने किसानों, कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करें। जब हर नागरिक प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान को स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ाएगा, तब देश आत्मनिर्भरता की राह पर और तेजी से अग्रसर होकर विकसित और समृद्ध बनेगा।
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल




सड़क सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: एडीसी
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग समन्वय से करें ठोस रणनीति तैयार – एडीसी
जिले में सड़क हादसे कम करने को डीसी ने दिए सख्त निर्देश, हॉट स्पॉट होंगे चिन्हित
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: जिले में सड़क सुरक्षा को और मजबूत बनाने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ पूरी गंभीरता से कार्य करें। एडीसी जगनिवास ने लघु सचिवालय सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क हादसों को रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जमीनी स्तर पर रणनीति तैयार करते ठोस व प्रभावी कदम उठाएं। एडीसी ने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान करें, वहां सुधारात्मक उपाय करें और लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित दौरे करें। एडीसी ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं, उन्हें हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया जाए और वहां ब्लाइंड मोड़, शार्प कर्व, अवैध कट, झाड़ियां व पेड़ की टहनियों जैसी रुकावटों को तुरंत हटाया जाए। रोड मार्किंग, कैट्स आई, रिफ्लेक्टर, साइनबोर्ड और चेतावनी संकेतक शीघ्र लगाए जाएं। उन्होंने कहा कोहरे के मौसम से पहले सभी मुख्य सड़कों पर लाइटिंग और सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था पूरी हो जानी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्ती
डीसी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरस्पीड, मोबाइल फोन का प्रयोग, ड्रंकन ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग न करने जैसे नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि जुर्माने के साथ-साथ चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना भी जरूरी है। एडीसी ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा प्रशासन के लिए शीर्ष प्राथमिकता है। फील्ड विजिट, स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान, दुर्घटना संभावित स्थानों पर त्वरित सुधार और सख्त प्रवर्तन के जरिए हादसों को न्यूनतम स्तर तक लाने की ठोस योजना बनाते हुए कार्य करें।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस मौके पर एडीसी जगनिवास, एसडीएम अंकित कुमार सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी अनिल कुमार, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता – डीसी
समाधान शिविरों की साप्ताहिक समीक्षा, शिकायतों के त्वरित निपटारे पर फोकस
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: जिले में सप्ताह में दिन सोमवार व गुरुवार को आयोजित हो रहे समाधान शिविरों की प्रगति को लेकर शुक्रवार को सीएम कार्यालय द्वारा वर्चुअल माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल मौजूद रहे और विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायतों के निपटारे की स्थिति की जानकारी दी। वीसी उपरांत डीसी ने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निवारण सुनिश्चित करना है। इसलिए प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान किया जाए और कार्रवाई की जानकारी सीधे संबंधित आवेदक को दी जाए। उन्होंने कहा कि विभागवार लंबित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग हो तथा प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटारा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी शिविरों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान शिविरों से मिलने वाले फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी लोगों को वास्तविक राहत देने का प्रयास करें। बैठक में जगनिवास एडीसी, अंकित कुमार चैकसे एसडीएम झज्जर, मनीष फोगाट सीईओ जिला परिषद, नमिता कुमारी सीटीएम सहित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।





जननायक जनता पार्टी गुरूग्राम के पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय सचिव कर्नल सुखविंदर सिंह राठी की अध्यक्षता में हुई
गुरूग्राम, 03 अक्तूबर, अभीतक: जननायक जनता पार्टी गुरूग्राम के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन राष्ट्रीय सचिव कर्नल सुखविंदर सिंह राठी की अध्यक्षता में किया गया। मीटिंग में जिला अध्यक्ष सुरेंदर ठाकरान, पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिशीराज राणा सहित सभी साथियों ने आगामी कार्यक्रमों व संगठन विस्तार को लेकर अपने विचार रखें तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की। मीटिंग का आयोजन वरिष्ठ नेता नेत्रपाल गर्ग द्वारा किया गया। जिसमें संतोष धारीवाल, विद्या सागर, कृष्ण गाडोली, सतीश राघव, बल्ले चैयरमैन, अख्तर अली, दीपक डागर, संदीप कुंडु, बिल्लू पहलवान, तेज राव, सन्नी कटारिया, राहुल चैहान, अमन चैहान, कप्तान कौशिक, धर्मेंद्र, गुलाब सिंह, प्रदीप धनवापुर, कुलदीप गढ़ी, सुखबीर डागर, मुबारिक, रविन्द्र, चरण सिंह, नीलेश जांगड़ा, अनमोल गर्ग, अमित, मीनाक्षी, दीपक यादव मोहम्मदपुर सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उषा रुस्तगी बनी किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य
हरियाणा महिला एवं बाल विकास की ओर से की गई नियुक्ति
उषा रूस्तगी रह चुकी है बाल कल्याण समिति की भी सदस्य
शहर के प्रसिद्ध कॉलेज की भी हैं कोषाध्यक्ष
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक: कायस्थवाड़ा निवासी उषा रुस्तगी को किशोर न्याय बोर्ड (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) का सदस्य नियुक्त किया गया है। उषा रूस्तगी की नियुक्ति पर प्राचार्य व आर्यव्रत केसरी के मुख्य सम्पादक डॉ अशोक रुस्तगी, जे. एस हिन्दू कॉलेज अमरोहा की हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ वीना रुस्तगी, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष व सोनीपत के मेयर राजीव जैन, पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के प्रधान अशोक सोमाणी, महासचिव कपिल गोयल, कोषाध्यक्ष अजय गोटेवाले, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष बृज लाल गोयल, केएलपी कॉलेज के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता, प्राचार्या डॉ कविता, भगवान महावीर विद्यापीठ के प्रधान मोहित जैन सीए, रेलवे रोड एसोसिएशन के प्रधान मनीष चराया, लॉयनेस क्लब की मेंटर डॉ तृप्ति भार्गव, लॉयनेस क्लब की प्रधान मधु भार्गव, प्रशांत भारद्वाज, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वमित्र, पूर्व प्रधान सुधीर यादव, सुनील ग्रोवर, आरडीएस पब्लिक गर्ल्स कॉलेज के प्रधान मुकेश भट्टेवाला, सतीश बीएड कॉलेज के प्रधान एन के गुप्ता, डॉ अभय यादव, डॉ रुचि सक्सेना, डॉ सीमा मित्तल, डॉ एस पी यादव, व डॉ राहुल सिंघला सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नियुक्ति पर बधाई दी।



पेंटिंग्स के माध्यम से विद्यार्थी देंगे ऊर्जा बचत का संदेश
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिले के राजकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों में ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। ब्यूरोऑफ एनर्जी एफिशिएंसी की ओर से होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में ऊर्जा को बचाने की आदत विकसित करना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करना है । इस इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम ऊर्जा बचाओ पृथ्वी बचाओ और बी स्टार बनो, स्टार उपकरणों का प्रयोग करो रखी गई है। इन विषयों के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया जाएगा की ऊर्जा की बचत सीधे पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी हुई है और आधुनिक युग में ऊर्जा की खपत को नियंत्रित करना भविष्य की पीढियो के लिए अनिवार्य है। प्रतियोगिता को दो समूह में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में पांचवीं, छठी और सातवीं के छात्र शामिल होंगे और ग्रुप-बी में आठवीं नवमी और दसवीं के छात्र भाग लेंगे। विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता 2 घंटे की होगी और प्रत्येक स्कूल को दो दोनों समूह में सर्वश्रेष्ठ दो-दो पेंटिंग्स का चयन करके पत्राचार अथवा डीपीसी झज्जर कार्यालय के माध्यम से 25 अक्टूबर तक बीबीएमबी के नोडल अधिकारी को भेजनी होगी। विद्यालय स्तर पर चयनित 50 प्रतिभागियों को 20 नवंबर 2025 को राज्य स्तर पर आयोजित ऑन -द-सपाट पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इसके बाद राज्य स्तर पर चुने गए विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो कि 11 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिला परियोजना अधिकारी रतींद्र सिंह के मार्ग दर्शन में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता बारे जिला समन्वयक सुनील कौशिक व सोमवीर बेनीवाल ने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50000 द्वितीय पुरस्कार 30000 व तृतीय पुरस्कार 20000 है और 10 सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को 7500 रुपए दिए जाएंगे। प्रत्येक समूह की सर्वश्रेष्ठ 50 पेंटिंग्स विजेताओं को मोमेंटोओर प्रमाण पत्र के अलावा 2000नगद राशि भी दी जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी व उसके अभिभावकों को पंचकूला आने जाने का किराया बीबीएमबी द्वारा वहन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 50000, तृतीय पुरस्कार 30000 और एक-एक लैपटॉप भी दिए जाएंगे और 15000 के 10 सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
बहादुरगढ़
राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच अभियान दौरान एक युवक के पास से 80 लाख रुपए से भरा बैग बरामद किया
जीआरपी पुलिस ने पैसेंजर बोगी से उक्त रुपए बरामद किये। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही।

खेल प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत – विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
मामडिया आसमपुर में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
विधायक ने की खेल मैदान की चारदीवारी बनवाने की घोषणा
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक: खंड खोल के गांव मामडिया आसमपुर में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है और इसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में पधारने पर सरपंच अशोक यादव की अगुवाई में ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का पगड़ी पहनाकर तथा फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए मेडल हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी तर्ज पर खेल सुविधाएं मिलने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खेलों को बढ़ावा देने में लगी हुई है। विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में खेल मैदान की चारदीवारी बनवाने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता ने पथरेड़ी गांव की टीम विजेता बनी और गांव भालोठ की टीम उप विजेता बनी। इसके अलावा खडवाली की टीम ने तीसरा और सोनीपत की टीम ने चैथा स्थान हासिल किया। जिला भाजपा सचिव दिनेश यादव टीट ने ग्राम पंचायत के साथ विजेताओं को नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. अरविंद यादव, जिला भाजपा सचिव दिनेश यादव टीट, मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव ढाणी शोभा और प्रिंसिपल धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।





अवैध कॉलोनियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई – डीसी अभिषेक मीणा
आमजन सरकार से स्वीकृत कॉलोनी में ही बसाए आशियाना
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक: जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कहीं भी अवैध रिहायशी या व्यवसायिक कॉलोनी विकसित की जा रही है तो जिला नगर योजनाकार की ओर से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। ये निर्देश डीसी अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक में दिए। डीसी ने कहा कि बावल, कोसली और रेवाड़ी समेत पूरे जिला में कोई भी अवैध कॉलोनी नहीं होना चाहिए। अवैध कॉलोनी काटने वालों पर नगर योजनाकार विभाग के अधिकारी पुख्ता कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिला टास्क फोर्स की पूरी जिम्मेदारी बनती है कि अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। किसी भी संशय वाले पंजीकरण की जिला योजनाकार अधिकारी मौके पर जाकर जांच करे और फर्जी पाए जाने पर तुरंत एफआईआर दर्ज करवाएं। इसके अलावा कहीं कंट्रोल एरिया में बगैर अनुमति के भवन निर्माण किया जा रहा है तो उसे ढहा दिया जाए। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता के बारे में जिला नगर योजनाकार रेवाड़ी कार्यालय से संपर्क कर सकता है। बैठक में एसडीएम सुरेश कुमार, डीटीपी मनदीप सिहाग और डीआरओ प्रदीप देसवाल सहित तहसीलदार मौजूद रहे।

सूरजकुंड दिवाली मेला शुरू, कला और संस्कृति से रूबरू होने का सुनहरा अवसर – डीसी
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा आयोजित सूरजकुंड दिवाली मेला शुरू हो गया है, जो आगामी 7 अक्टूबर तक फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकार, कलाकार और उद्यमी अपनी कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं। डीसी ने कहा कि यह मेला लोगों को देश और प्रदेश की विविध कला, संस्कृति, हस्तशिल्प और परंपराओं से रूबरू कराने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। मेले में लगभग काफी स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हस्तशिल्प, गृह सजावट सामग्री, पारंपरिक परिधान, आभूषण, दीपावली की खरीदारी के लिए विशेष आइटम तथा विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध हैं। मेले में लोक नृत्य, संगीत प्रस्तुतियां, फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे आने वाले दर्शक कला और मनोरंजन का अनोखा अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि दिवाली की खरीदारी और परिवार के साथ उत्सव का आनंद लेने के लिए यह मेला खास है। मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए व्यापक सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था की है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। डीसी ने कहा कि यह मेला न केवल स्थानीय कलाकारों और कारीगरों के लिए मंच प्रदान करता है, बल्कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में योगदान देने का भी शानदार अवसर है। उन्होंने रेवाड़ीवासियों से अपील की कि वे परिवार सहित सूरजकुंड दिवाली मेले में पहुंचे, खरीदारी करें, संस्कृति का आनंद लें और अपने बच्चों को भारत की समृद्ध कला एवं परंपराओं से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड दिवाली मेला त्यौहारों की रौनक बढ़ाने के साथ-साथ कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को नई ऊर्जा देने का काम करेगा।




सरकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी के लिए डिजिटल पोर्टलों से जुड़े युवा
माईजीओवी, माई भारत और पीएम इंटर्नशिप पोर्टल बन रहे नए अवसरों के द्वार
रेवाड़ी, 03 अक्तूबर, अभीतक: डीसी अभिषेक मीणा ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाए गए डिजिटल पोर्टलों से जुड़कर सरकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी प्राप्त करें और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। डीसी ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए पारंपरिक माध्यमों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं जो न केवल योजनाओं की जानकारी देते हैं बल्कि नागरिकों को नीति निर्माण और संवाद का अवसर भी प्रदान करते हैं। इनमें सबसे प्रमुख है माईजीओवी (डलळवअ), जो नागरिकों को सरकार के साथ जोड़कर गुड गवर्नेंस में भागीदारी सुनिश्चित करता है। यहां लोग चर्चाओं, सर्वे, पोल, क्विज और ऑन-ग्राउंड गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। माईजीओवी की मजबूत सोशल मीडिया मौजूदगी भी है और यह ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व भारतीय प्लेटफॉर्म जैसे कू, शेयरचैट, चिंगारी, रोपोसो पर सक्रिय है। माई भारत (डल् ठींतंज) युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने और समाज में योगदान का अवसर देता है, जबकि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल युवाओं को व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास के जरिए करियर निर्माण में मदद करता है। डीसी ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और नीति निर्माण में योगदान देने का बेहतरीन अवसर दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इनका अधिकतम लाभ उठाने और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
सर्वोदय जनहित समाज कल्याण एनजीओ द्वारा सीताराम गेट सैनी धर्मशाला में दो कैंपों का आयोजन किया झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: सर्वोदय जनहित समाज कल्याण एनजीओ द्वारा सीताराम गेट सैनी धर्मशाला में दो कैंपों का आयोजन किया गया। पहले कैंप में आयुर्वेदिक आयुष विभाग द्वारा डॉ पवन देशवाल व उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और फ्री दवाईयां दी। डॉ पवन देशवाल ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जरूरी बातें बताई। इस कैंप में लगभग 120 लोगों ने अपने शरीर की जांच करवाई। जबकि दूसरे कैंप में आईक्यू हॉस्पिटल द्वारा यह कैंप लगाया गया। इस कैंप में डॉक्टर द्वारा मशीन के द्वारा लोगों की आंखों की जांच की गई और उन्हें फ्री दवाइयां दी गई। सफेद मोतिया और काला मोतिया के बारे में जानकारी दी गई। इस कैंप में भी लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। आई जांच कैंप में मुख्यातिथि के रूप में श्री जिले सिंह सैनी अध्यक्ष, नगर परिषद झज्जर ने भाग लिया। जिले सिंह सैनी ने दोनों कैंपों की ओपीडी के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों का धन्यवाद किया। नगर परिषद चैयरमेन जिले सिंह सैनी ने सर्वोदय जनहित समाज कल्याण के लोगों की प्रशंसा की। संस्था के लोगों ने श्री जिले सिंह सैनी का जोरदार स्वागत किया। सर्वोदय जनहित समाज कल्याण संस्था की ओर से प्रधान प्रदीप शर्मा व उनकी टीम ने श्री जिले सिंह सैनी अध्यक्ष को मोमेंटो भंेट किया। इस मौके पर दिलावर सैनी, धर्मशाला के प्रधान डॉ हरी सैनी, जलकरण, सूरजभान, नरेश शर्मा, अनिल तनेजा, राज सिंह सोनी, महेंद्र, कौशल्या वर्मा, महक तनेजा, जगदीश गुलिया, अशोक, साहब सिंह वर्मा अन्य सभी साथी उपस्थित रहे। और उसके बाद श्री जिले सिंह सैनी अध्यक्ष नगर परिषद झज्जर ने संस्था के लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह संस्था बार-बार अनेक पुण्य कार्य कर रही है।






राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी पर धूमधाम से मनाया अपना 100वां स्थापना दिवस
व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है संघ: श्रीमान प्रदीप
संघ की 100 वर्ष की सतत् यात्रा कई संघर्षों से गुजरती हुई, आज समस्त समाज में अपनी स्वीकार्यता बढ़ा रही हैं: श्रीमान प्रदीप
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: विजयदशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना 100वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। नगर के एस डी शिक्षण संस्थान में आयोजित शताब्दी स्थापना दिवस समारोह में मुख्यवक्ता रोहतक विभाग प्रचारक श्रीमान प्रदीप जी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्राचार्य डाॅ श्रीनिवास शर्मा ने की। भारत माता एवं शस्त्र पूजन के उपरांत सैकड़ों स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया। पथ संचलन एसडी फार्मेसी कॉलेज से प्रारंभ होकर चोपटा बाजार, अंबेडकर चैक, मेन बाजार, यादव धर्मशाला चैक, तीन मूर्ति मंदिर चैक, सिलानी गेट होते हुए फार्मेसी कॉलेज में ही संपन्न हुआ। पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का नगरवासियों नें जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य जोरदार स्वागत किया गया। संघ स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी सामान की लगाई गई प्रदर्शनी व प्रचार विभाग की साहित्य प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता रोहतक विभाग प्रचारक श्रीमान प्रदीप ने संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन और संघ की स्थापना विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए 100 वर्ष के संघर्ष की व्याख्या की और भविष्य में भारत को पूनः विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य लेकर समाज में काम कर रहे संघ स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। आज समस्त समाज संघ को स्वीकार्यता दे रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में संघ के स्वंयसेवक उत्तम एवं उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर डॉ हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना की, उस उद्देश्य को पूरा करने की जिम्मेदारी अब के स्वयंसेवकों की है। श्रीमान प्रदीप जी कहा कि आरएसएस शाखों के जरिए व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है और संस्कारवान व्यक्ति ही वातावरण व समाज में बढ रहे वैचारिक प्रदुषण से मुक्ति दिला सकता है। इसलिए अपनी संस्कृति व सभ्यताओं को संजोंकर रखना होगा और हमें अपने कर्तव्य का बोध भी होना चाहिए। श्रीमान प्रदीप ने कहा कि संघ की शाखाएं व्यक्ति निर्माण का केंद्र हैं और हम सभी को अपने बच्चों को शाखों में भेजना चाहिए। इस शताब्दी वर्ष में संघ 7 काम करेगा। जिसमें हिंदू सम्मेलन, गृह संपर्क, सामाजिक सद्भाव बैठकें, तीन प्रकार की शाखाएं, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी एवं स्ववावलंबी भारत, पर्यावरण रक्षा जैसे राष्ट्रहित के कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि आज समाज को जातीय विभिन्नता से ऊपर उठकर समरस समाज बनने की आवश्यकता है। समाज समरस होगा तो भारत को विश्व गुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला और संघ को विश्व का सबसे बड़ा समाज व राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाला सामाजिक संगठन बताया। इस मौके पर जिला प्रचारक श्रीमान राहुल जी, नगर कार्यवाह श्रीमान कर्ण जी, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, जातियों के संगठनों के प्रमुखों के अलावा नगर के प्रमुख उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में नगर के 173 गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने संचलन किया और समाज के हजारों लोगों ने सहभागिता दिखाई।
दुःखद सूचना बड़े दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम हल्के के अध्यक्ष डॉ सौरभ गुप्ता के भाई का अकस्मात निधन 26-09-2025 को हो गया था। हम इस दुःख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना करते हैं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करंे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रदांजली सभा का आयोजन 07-10-2025 को किया जा रहा हैं। आप सभी से निवेदन हैं कि श्रद्धांजलि सभा मे पहुँच कर दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
दीपक यादव मोहम्मदपुर
सचिव, जिला कार्यालय गुरूग्राम
जननायक जनता पार्टी।





राजस्थान जोधपुर : संगठन सृजन अभियान
आज दिनांक 03.10.25 को जोधपुर एयरपोर्ट पर संगठन सृजन अभियान के तहत बतौर ऑब्जर्वर श्रीमती गीता भुक्कल, विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा का पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर पाली लोकसभा कॉंग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुनीता बेनीवाल, पदाधिकारी गण व अन्य कॉंग्रेसजन मौजूद रहे।

वर्ष 2029 तक देश का प्रत्येक गांव सहकारिता से जुड़ेगा – अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने आईएमटी रोहतक में साबर डेयरी (अमूल) प्लांट का किया उद्घाटन
आज देश में 8 करोड़ किसान डेयरी क्षेत्र से जुड़े, देश में दूध की उपलब्धता 124 ग्राम प्रति व्यक्ति से बढ़कर 471 ग्राम तक पहुंची
यह डेयरी हरियाणा की समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगी – अमित शाह
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर, अभीतक: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन चुका है। श्वेत क्रांति-2 के अंतर्गत देशभर में 75 हजार से अधिक डेयरी समितियों की स्थापना कर लगभग 40 हजार डेयरी सहकारी संस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2029 तक देश के प्रत्येक गांव को सहकारिता आंदोलन से जोड़ा जाए। केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह शुक्रवार को आईएमटी रोहतक में साबर डेयरी (अमूल) प्लांट के विस्तार प्लांट के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। इस प्लांट में प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, तीन मीट्रिक टन छाछ, 10 मीट्रिक टन योगर्ट व 10 मीट्रिक टन मिठाई का उत्पादन होगा। उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सहित अनेक गणमान्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि भारत में डेयरी क्षेत्र ने गत 11 वर्षों में 70ः की विकास दर के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे तीव्र गति से प्रगति की है। वर्ष 2014 की तुलना में डेयरी क्षेत्र में विकास 86ः से बढ़कर 120ः तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जहां देश में 140 मिलियन टन दूध का उत्पादन होता था, वह अब बढ़कर 249 मिलियन टन तक पहुंच गया है। देसी गायों के दूध का उत्पादन भी 29 मिलियन टन से बढ़कर 50 मिलियन टन हो गया है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। आज देश में 8 करोड़ नए किसान डेयरी क्षेत्र से जुड़े हैं। इसके फलस्वरूप, प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता भी वर्ष 2014 में 124 ग्राम से बढ़कर वर्तमान में 471 ग्राम प्रतिदिन हो गई है। अपने संबोधन में हरियाणा की मातृशक्ति का अभिवादन करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा के सर्वाधिक जवान पैरामिलिट्री बलों एवं भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का हर तीसरा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं, और देश के अन्न भंडारण में भी हरियाणा का योगदान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता क्षेत्र के लिए पृथक मंत्रालय की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया, और इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में सहकारिता मंत्रालय ने राज्य सरकारों के सहयोग से सहकारिता की नींव को सुदृढ़ करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज अमूल डेयरी ने हरियाणा में देश का सबसे बड़ा दूध, छाछ, मिठाई और योगर्ट का प्लांट शुरू किया है। देश में हरियाणा के लोग सबसे ज्यादा दूध और छाछ का प्रयोग करते हैं इसलिए हरियाणा के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र की भी आपूर्ति बेहतर हो यही इस प्लांट का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गुजरात के साबरकांठा जिले से तीन लोगों से शुरू हुई साबर डेयरी ने पहले गुजरात के 9 जिलों में अपना विस्तार किया और आज यह देश व दुनिया में 85 हजार करोड रुपए का व्यापार करती है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने यह वायदा किया है कि आज इस प्लांट की जितनी क्षमता है अगले एक वर्ष में इसे दो गुना करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से पूरे हरियाणा के प्रत्येक जिले को लाभ होगा और लाखों किसान इससे जुड़ेंगे। यह डेयरी हरियाणा की समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने हरियाणा के पशुपालक किसानों से वायदा किया कि पशुओं के लिए भ्रूण स्थानांतरण व लिंग निर्धारण योजना का लाभ सभी किसानों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में मधुमक्खी पालन व जैविक खेती को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पशुपालक किसानों के लाभ के लिए तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिनमें पशु आहार, गोबर प्रबंधन व दूध उत्पादक पशुओं के अवशेषों का सर्कुलर शामिल है। किसानों को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन इस क्षेत्र में वरदान साबित हुआ है। किसानों की मदद के लिए एनिमल हसबेंडरी फंड की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में दूध के उत्पाद दुनिया भर में जाएं और देश के किसान आत्मनिर्भर बने इसके लिए संयंत्रों की स्थापना का कार्य भी तीन गुना तेजी से किया जाएगा। इस क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा मिले और अत्यधिक प्लांट स्थापित हो यही केंद्र सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, गुजरात के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री भीखू परमार, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, साबर डेयरी के अध्यक्ष शामलभाई बी पटेल, अमूल के अध्यक्ष अशोक भाई चैधरी सहित अन्य गणमान्य व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

साबर डेयरी (अमूल) प्लांट से हरियाणा में दुग्ध उत्पादन को मिलेगा नया आयाम – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “सहकार से समृद्धि” मंत्र ने सहकारी आंदोलन को दी नई दिशा- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि साबर डेयरी (अमूल) प्लांट न केवल हरियाणा बल्कि पूरे उत्तर भारत की दुग्ध आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “सहकार से समृद्धि” मंत्र ने सहकारी आंदोलन को नई दिशा दी है। वर्ष 2021 में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना इसी सोच का परिणाम है, और आज ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ इसी का एक महत्वपूर्ण प्रतिफल है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज रोहतक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा साबर डेयरी (अमूल) प्लांट के विस्तार प्लांट के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अमूल केवल दूध और डेयरी उत्पादों का ब्रांड नहीं, बल्कि भारत के सहकारी आंदोलन की ताकत है। रोहतक का यह आधुनिक प्लांट दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में दुग्ध उत्पादों की मांग पूरी करने के साथ- साथ हरियाणा की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा कि यह प्लांट जनवरी 2015 में शुरू हुआ था और अब इसके विस्तार में 325 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इस विस्तार के बाद यह प्लांट दही, छाछ और योगर्ट के उत्पादन का देश का सबसे बड़ा प्लांट बन गया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवा रही है। हैफेड द्वारा उन्नत किस्म के बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयाँ समय पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। शुगर फेडरेशन द्वारा गन्ना किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य दिया जा रहा है और छह सहकारी चीनी मिलें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में दुग्ध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है, जहाँ प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1105 ग्राम प्रतिदिन है और वार्षिक उत्पादन 122 लाख 20 हजार टन तक पहुँच गया है। सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से उत्पादकों को 2015 से ‘दुर्घटना बीमा योजना’ का लाभ दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के सदस्य परिवारों की बेटियों के विवाह पर 1100 रुपये, छात्रवृत्ति योजना के तहत 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को 2100 से 5100 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि हम सब मिलकर सहकारी आंदोलन को और सशक्त बनाएं और एक समृद्ध, विकसित हरियाणा के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कि उनके कर-कमलों से इस डेयरी प्लांट का उद्घाटन होना हम सबके लिए प्रेरणादायक क्षण है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, गुजरात के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री भीखू परमार, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, साबर डेयरी के अध्यक्ष शामलभाई बी पटेल, अमूल के अध्यक्ष अशोक भाई चैधरी सहित अन्य गणमान्य व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

आजादी के शताब्दी वर्ष के दौरान भारत का होगा दुनिया मे सर्वोच्च स्थान – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा- खादी का रहेगा विकसित राष्ट्र में अहम योगदान
रोहतक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कारीगरों को वितरित की टूल किट्स व पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए मार्जिन मनी
पंचकूला में नवनिर्मित खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का किया वर्चुअल लोकार्पण
स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहा भारत – केंद्रीय सहकारिता मंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा – खादी उत्पाद को प्रोत्साहन दे रही हरियाणा सरकार
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर, अभीतक: देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। आजादी का जब शताब्दी उत्सव मनाया जाएगा तो उसमें खादी का अहम योगदान रहेगा। लाखों बुनकरों के लिए खादी ग्रामोद्योग सशक्त मंच बन रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शुक्रवार को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में कारीगरों से संवाद कर रहे थे। श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के साथ मौजूद कारीगरों को आधुनिक मशीन, टूल किट्स एवं पीएमईजीपी के तहत 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी वितरित कर उन्हें स्वदेशी से स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पीएमईजीपी इकाइयों, केन्द्रीय पूनी संयंत्र एवं खादी ग्रामोद्योग भवनों का वर्चुअल लोकार्पण भी किया जिनमें हरियाणा के पंचकूला में नवनिर्मित खादी ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय व गोदाम का उद्घाटन भी शामिल है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया खादी को पुनर्जीवित
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पूर्व की सरकारों ने खादी की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और खादी ग्रामोद्योग की पूर्ण रूप से अनदेखी की। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खादी को विकसित करने का संकल्प लिया और खादी ग्रामोद्योग को पुनर्जीवित करने का काम किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की खादी के प्रति रुचि व बुनकरों के प्रति उनका लगाव होने के कारण मोदी सरकार के केंद्र में 11 साल के कार्यकाल में खादी का कारोबार 33 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं इस बढ़ते टर्न ओवर का लाभ किसी व्यक्ति विशेष पूंजीपति को न मिलकर देश के बुनकरों को मिला है। आज पैकेजिंग व मार्केटिंग की अच्छी व्यवस्था खादी ग्रामोद्योग द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आज स्वचालित चाक, लेदर मशीन, चरखा सहित 12 प्रकार की मशीनें व मार्जन मनी का वितरण बुनकरों को करते हुए वे प्रफुल्लित हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के समय स्वराज की जो कल्पना की गई थी वो स्वदेशी व स्वभाषा के बिना अधूरी है, ऐसे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की 140 करोड की जनता को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की कल्पना व स्वदेशी का नारा हर भारतवासी के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी कम करके दीपावली का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि खादी की देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका है। खादी फॉर नेशन के साथ ही खादी फॉर फैशन बनाना है जिसमें हर भारतीय की अहम भागीदारी रहेगी। उन्होंने महोत्सव में आमजन से अपील की कि खादी को अपनाएं, स्वदेशी को बढ़ाएं और देश को आत्मनिर्भर बनाएं।
आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम है खादी ग्रामोद्योग – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का हरियाणा की धरा पर पहुंचने पर स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि खादी हमारी विरासत है और खादी के उत्पाद ष्लोकल टू ग्लोबलष् की दिशा में तेज गति के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का सशक्त माध्यम खादी ग्रामोद्योग बन चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी ने अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है और यह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत का उत्सव है, जिसका विजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन व केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में खादी से जुड़ी गतिविधियों को और गति मिलेगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बॉय इंडियन-बिल्ड इंडिया के नारे को आत्मसात करते हुए खादी अपनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि आज हरियाणा की शान का प्रतीक, हरियाणा खादी पगड़ी का लोकार्पण भी गृह मंत्री के कर-कमलों से किया गया। यह कार्यक्रम स्वदेशी का उत्सव है। मुख्यमंत्री ने खादी के विकास व स्वदेशी उत्पादों पर चर्चा करते हुए कहा कि एक समय था जब खादी को केवल आजादी से जोड़ा जाता था लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के प्रयासों से खादी, आत्मनिर्भर भारत का सबसे शक्तिशाली माध्यम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि जब वर्ष 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो हरियाणा की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की होगी इसमें खादी और एमएसएमई की सराहनीय भूमिका रहेगी।
सहकार से समृद्धि के मूल मंत्र पर निरंतर आगे बढ़ रही सरकार – मुख्यमंत्री
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सहकारिता नीति-2025 लागू की गई है जिसमें गांव, कृषि, ग्रामीण महिलाएं, दलित और आदिवासी केन्द्र में रखे गए हैं। यह नीति पारदर्शिता, तकनीक और सदस्यों के हितों को प्राथमिकता देती है, जिससे सहकारी इकाइयां आज कॉरपोरेट क्षेत्र की बराबरी पर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया का जो आह्वान किया है, उससे हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी की भावना को बल मिल रहा है।
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हरियाणा की होगी अग्रणी भूमिका
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हाल ही में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जी.एस.टी. सुधारों के माध्यम से अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी है, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिला है और लागत भी कम हुई है। हरियाणा में जीएसटी की नई स्लैब प्रणाली से लगभग 4 हजार करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री के कर कमलों से आज ऐसी मशीनें कारीगर भाइयों और बहनों को वितरित जा रही हैं, जिन्होंने परंपरागत मशीनों का स्थान ले लिया है। इनके अलावा, कारीगरों को खादी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी अनेक योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगी।
ग्रामीण आंचल में खादी से बढ़ रहे रोजगार के अवसर – मनोज कुमार
खादी कारीगर महोत्सव में खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि खादी आज केवल परंपरा और स्वदेशी का प्रतीक नहीं रही बल्कि यह युवाओं के लिए फैशन और आत्मनिर्भरता का माध्यम भी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि खादी से न केवल ग्रामीण अंचलों में रोजगार सृजन हो रहा है बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यदि सहकारिता और खादी एक साथ आगे बढ़ें तो यह देश की आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण यात्रा को नई दिशा देंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जगदीश पांचाल को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हरियाणा के पांचाल समाज में खुशी की लहर है। ज्ञात रहे कि जगदीश पांचाल पिछले तीन प्लान से कैबिनेट मंत्री रहे हैं। आज भी कैबिनेट मंत्री हैं और कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं। अपनी मेहनत के बलबूते व्यक्ति बहुत ऊंचाइयां छू सकता है। जगदीश पांचाल हमारे लिए एक मिसाल हैं।

गृह मंत्री के दौरे पर छात्र नेताओं को हिरासत में लेना घोर निंदनीय – राकेश सुहाग बिसहान
झज्जर, 03 अक्तूबर, अभीतक: राष्ट्रीय विकास संगठन प्रदेश मंत्री व जेजेपी युवा नेता राकेश सुहाग बिसहान ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के चलते इनसो नेताओं को हाउस अरेस्ट व हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई प्रदीप देसवाल को पूरा दिन हाउस अरेस्ट और इनसो प्रदेश अध्यक्ष भाई दीपक मलिक को हिरासत में रखकर रोहतक जिला प्रशासन ने लोकतंत्र का गला घोंटा है और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का हनन किया है। उन्होंने हैरानी जताई कि आज हरियाणा में ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं कि युवा छात्र नेताओं से प्रशासन और सरकार के नेताओं को डर लग रहा है। राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी इनसो के छात्र नेता हमेशा छात्रों और शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दे तथ्यों के साथ उठाते हैं और कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सराहनीय काम करते रहे हैं। उनकी गतिविधियों पर इस तरह पाबंदी लगाना और उन्हें घर में हिरासत में रखना दिखाता है कि हरियाणा सरकार और रोहतक प्रशासन को ना छात्र हितों की परवाह है और ना ही उनका लोकतंत्र में विश्वास है। राष्ट्रीय विकास संगठन प्रदेश मंत्री हरियाणा ने कहा कि इस तरह दमन करने से विरोध और मुखर होता है और आने वाले दिनों में राज्य सरकार को इसका एहसास होगा। सुहाग ने कहा कि सरकार का बस चले तो वह छात्र संगठनों को पूरी तरह ही बंद करवा देगी लेकिन युवा शक्ति ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में फीस वृद्धि, स्टाफ की कमी, हॉस्टलों की कमी और भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले उजागर करना अगर अपराध है तो ऐसे अपराध इनसो नेता और आज का युवा इस सरकार के खिलाफ निरंतर करता रहेगा। राकेश सुहाग बिसहान ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के चलते बहुत से संस्थानों की कक्षाएं बंद करवाना और लाइब्रेरी बंद करवाना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने युवा छात्रों को भरोसा दिलाया कि वे संघर्ष की लड़ाई में खुद को अकेला ना महसूस करें और मायूस ना हों।