Haryana Abhitak News 05/10/25

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

किसानों से पराली न जलाने का आह्वान, प्रबंधन अपनाने पर 1200 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन
पराली न जलाएं, इसे अतिरिक्त आमदनी का जरिया बनाएं किसान
पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट से होगी रियल टाइम ट्रैकिंग
डीसी ने कहा, पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर होगी रेड इंट्री

झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसलों की कटाई के बाद खेतों में पराली या अन्य फसल अवशेष न जलाएं, बल्कि आधुनिक कृषि यंत्रों से उसका उचित प्रबंधन करें। सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए 1200 रुपए प्रति एकड़ तक की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा किसान इन-सीटू व एक्स-सीटू प्रबंधन अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और खेत की मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ा सकते हैं। डीसी ने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है। वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिससे सांस और आंखों की समस्याएं पैदा होती हैं। साथ ही, खेत की मिट्टी में मौजूद जैविक पदार्थ और मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं, जिससे जमीन की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रा चॉपर, हैपी सीडर, रिवर्सिबल प्लो और स्ट्रा बेलर मशीन जैसी आधुनिक मशीनों पर अनुदान दिया जाता है। इन यंत्रों से किसान फसल अवशेषों को खेत में मिलाकर खाद बना सकते हैं या स्ट्रा बेलर से गांठ बनाकर बेच सकते हैं।
रियल टाइम मॉनिटरिंग’
कृषि उपनिदेशक जितेंद्र अहलावत ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर सैटेलाइट मॉनिटरिंग और एएफएल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए कड़ी नजर रखी जाएगी। पराली प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा आईसीएआर एवं हैरसक तकनीक से रियल-टाइम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ भारी जुर्माना, एफआईआर दर्ज, ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रेड एंट्री और दो साल तक एमएसपी पर फसल बिक्री पर रोक जैसी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी ऐसे मामलों में चालान, रेड एंट्री और एफआईआर की कार्रवाई की गई थी।
पराली जलाएं नहीं, अतिरिक्त आय का स्रोत बनाएं’
डीसी ने कहा कि किसान पराली को खेत में मिलाकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ा सकते हैं, उसे पशु चारे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या उद्योग इकाइयों को बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से जागरूक होकर सही पराली प्रबंधन तकनीक अपनाने और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करने का आह्वान किया।

इग्नू ने 15 अक्टूबर तक बढ़ाई दाखिले की अंतिम तिथि
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के प्रवेश पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दाखिले की तिथि को 15 अक्तूबर तक आगे बढ़ा दिया है। यह जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने दी। यह तिथि उन सभी पाठ्यक्रमों पर लागू होगी जो सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स को छोड़कर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के अंतर्गत आते हैं। जिन विद्यार्थियों ने इग्नू के पोर्टल पर पहले से पंजीकरण कर लिया है, लेकिन अभी तक फीस का भुगतान नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शीघ्र फीस जमा कर अपने प्रवेश को सुनिश्चित करें। विश्वविद्यालय विशेष रूप से दूरदराज क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराता है। विद्यार्थी दाखिला संबंधित जानकारी के लिए अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, करनाल से संपर्क कर सकते हैं व विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पेड़ो का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान है: राजेंद्र सिंह
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलानी के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिलाना के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।जिसमें योगिता देवी,सुनीता कुमारी ने भी पौधारोपण मै सहयोग किया। राजेंद्र सिंह ने बताया कि मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों की अंदनदन कटाई कर रहा है जिसका परिणाम हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश में लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है और स्पीड हमें ऑक्सीजन देते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को सोखते हैं ।योगिता देवी और सुनीता कुमारी ने लोगों को समझाया कि आजकल आमजन को अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है इसका मुख्य कारण अंधाधुंध पेड़ों की कटाई है क्योंकि जितने ज्यादा पेड़ होंगे तो हमें उतनी ही स्वच्छ हवा मिलेगी और स्वच्छ जितनी ज्यादा मिलेगी उतने ही मनुष्यों को बीमारियों का सामना कम करना पड़ेगा।सभी ने आमजन से अनुरोध किया कि हर आदमी को एक पेड़ जरूर से जरूर लगाना चाहिए और उसे अपने बच्चे की तरह ही देखभाल करनी चाहिए जब तक वो बड़ा ना हो जाए।

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

फेस्टिवल सीजन में सतर्कता से करें ऑनलाइन शॉपिंग – डीसी
बंपर डिस्काउंट और लॉटरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी से बचें
साइबर फ्रॉड का शिकार होते ही डायल करें 1930

झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: फेस्टिवल सीजन के चलते ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ जाता है, इसी के मद्देनजर, डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने नागरिकों से सतर्क रहकर ऑनलाइन शॉपिंग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल सीजन में बंपर डिस्काउंट, लॉटरी और इनाम के लालच में आकर कई बार लोग संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होने पर तुरंत गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और घटना की सूचना दें। डीसी ने नागरिकों को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि बैंक खाते और पासवर्ड आदि साझा करने से बचना चाहिए। किसी भी प्रकार की अनचाही कॉल, मैसेज या ईमेल से सतर्क रहें और केवल अधिकृत वेबसाइट्स पर ही शॉपिंग करें। पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उपायुक्त ने कहा कि किन्हीं कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। ऑनलाइन फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है। इसके अलावा साइबर क्राइम की राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

आज (सोमवार को) जिला व उपमंडल स्तर पर लगेंगे समाधान शिविर
आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निपटारा

झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सुबह 10 से 12 बजे तक (दो घंटे) जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, उपमंडल बहादुरगढ़, बेरी व बादली में लघु सचिवालय में संबंधित एसडीएम द्वार जन समस्याएं सुनी जाएंगी। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में लगने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और नागरिकों की शिकायतों व मांगों को मौके पर ही सुना जाएगा। आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।

पारिवारिक महासम्मेलन में शिरकत करने दूर दराज से झज्जर पहुंचे तहसील कोट अद्दू के परिवार
मंदिर बाबा कांशीगिरी में हुआ 41वाँ पारिवारिक महासम्मेलन
देश विभाजन के बाद हाल पाकिस्तान के कोट अद्दू से भारत आए थे वहां के निवासी
बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: तहसील कोट अद्दू बिरादरी के 41वाँ पारिवारिक महासम्मेलन का आयोजन रविवार को झज्जर स्थित बाबा कांशीगिरी के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोट अद्दू बिरादरी के केंद्रीय प्रधान नरेंद्र मदान ने की जबकि शिक्षाविद वीके नरूला, उद्योगपति महेश कमल, मदन खुराना, एमएल सेतिया, सुरेश आर्य बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। बिरादरी प्रधान नरेंद्र मदान ने बताया कि अक्टूबर माह के प्रथम रविवार को हर वर्ष पारिवारिक सम्मेलन का आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि देश विभाजन के बाद हाल पाकिस्तान के कोट अद्दू से पूरी तरह से उजड़ कर आए परिवार भारत देश के विभिन्न शहरों में आकर बस गए थे। उन्हीं परिवारों को एकमंच करने के उद्देश्य से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। नरेंद्र मदान ने कहा कि बीते 41 वर्षों से जारी इस परम्परा का निर्वहन भावी पीढ़ी को भी करना चाहिए। रविवार को हुए कार्यक्रम में बिरादरी के विभिन्न परिवारों से आए नन्हे मुन्नों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। मंदिर बाबा कांशीगिरी की महिला मंडली की प्रधान इंदु भुगड़ा व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। भजन गायक योगेश रंजन ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मंदिर सभा के कार्यवाहक आशीष चावला, महासचिव शंकर ग्रोवर, डॉक्टर रुपचंद अरोड़ा, हरदिल मिलाप सभा के प्रधान महेश कठपालिया, सुधांशु हंस, अनिल छाबड़ा, मनोहरलाल नारंग, दीपक खट्टर, गुलशन माटा, देवराज, ताराचंद, प्रदीप कठपालिया, वेद बहल सहित बड़ी संख्या में दिल्ली, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत, करनाल आदि शहरों में कोट अद्दू बिरादरी के सदस्यों ने शिरकत की।

माँ भारती रक्तवाहिनी ने दो जिलों में लगाए रक्तदान शिविर, कुल 271 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
213वाँ शिविर: फरीदाबाद (बल्लभगढ़) में भारतीय सेना के लिए 223 यूनिट रक्तदान
214वाँ शिविर: बहादुरगढ़ (ओमेक्स सिटी) में अनायसा नेटवर्क के सहयोग से 48 यूनिट रक्तदान

झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: सेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करते हुए माँ भारती रक्तवाहिनी ने एक ही दिन दो अलग-अलग जिलों फरीदाबाद (बल्लभगढ़) और झज्जर (बहादुरगढ़) में रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया। दोनों शिविरों में कुल 271 यूनिट रक्तदान हुआ, जो मानवता के प्रति संस्था की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
213वाँ रक्तदान शिविर बल्लभगढ़ में भारतीय सेना के लिए 223 यूनिट रक्तदान
माँ भारती रक्तवाहिनी एवं बल्लभगढ़ समाज युवा संगठन के तत्वावधान में 5 अक्टूबर 2025 को सीही रोड, सिंगला धर्मशाला, बल्लभगढ़ में भारतीय सेना के सम्मान में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बल्लभगढ़ के विधायक श्री मूलचंद शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को समाज और राष्ट्र सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। रक्तदान स्थल पर रक्तवीरों का भारतीय सेना की शैली में पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बल्लभगढ़ समाज युवा संगठन ने माँ भारती रक्तवाहिनी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का भी सम्मान किया। शिविर के आयोजन में प्रमुख भूमिका पीयूष गोयल, संजीव वर्मा, संजीव शर्मा, दीपांशु स्याल, विवेक गुप्ता, एवं चेतन मित्तल ने निभाई। पीयूष गोयल ने अपने संदेश में कहा “हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे पवित्र माध्यम है। इस शिविर में कुल 223 यूनिट रक्तदान भारतीय सेना को समर्पित किए गए। कार्यक्रम में माँ भारती रक्तवाहिनी की ओर से संस्थापक रविंद्र शर्मा, अध्यक्ष विपिन कुमार गौड़, महासचिव आर्य पवन दहिया एवं आजीवन सदस्य नरेश भारद्वाज ने सक्रिय भागीदारी की। बल्लभगढ़ समाज रसोई, जो मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराती है, ने भी इस सेवा अभियान में अपना सहयोग दिया। संगठन ने वर्ष 2025 में 2025 पौधारोपण का लक्ष्य पूरा कर पर्यावरण संरक्षण में भी मिसाल कायम की है।
214वाँ रक्तदान शिविर बहादुरगढ़ (ओमेक्स सिटी, सेक्टर 15) में 48 यूनिट रक्तदान
उसी दिन माँ भारती रक्तवाहिनी द्वारा बहादुरगढ़ के ओमेक्स सिटी, सेक्टर 15 में अनायसा नेटवर्क के सहयोग से 214वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 48 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद (वार्ड नं. 4) श्री अमित कसार रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक सच्ची मानवीय सेवा है। इस शिविर के आयोजन में जिला पार्षद अमित, लोकेश, संदीप, जॉनी, राहुल, पंकज, निखिल, प्रवीण, सुमित, दीपक, और नीरज का विशेष योगदान रहा। माँ भारती रक्तवाहिनी की ओर से राहुल भारद्वाज, सुमेर सरोहा, मुकेश सरोहा, राहुल राणा एवं राकेश मास्टर ने सक्रिय भूमिका निभाई। माँ भारती रक्तवाहिनी ने दोनों जिलों के सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं एवं आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा रक्तदान केवल सेवा नहीं, बल्कि मानवता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। माँ भारती रक्तवाहिनी समाज और राष्ट्र के लिए सदैव इसी भावना से कार्य करती रहेगी। यह जानकारी माँ भारती रक्तवाहिनी मीडिया प्रकोष्ठ महासचिव आर्य पवन दहिया ने दी।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी काबू
बहादुरगढ़, 05 अक्तूबर, अभीतक: थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चैकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए चैकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ ने बताया कि सुधाकर निवासी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि मैंने अपनी मोटरसाइकिल को घर के सामने खड़ी करके घर के अंदर चला गया। जब मैंने घर से बाहर आकर देखा तो वहा पर मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसको कोई नाम पता नहीं मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉक्टर राजश्री सिंह ने उपरोक्त मामले के वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चैकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान दीपू सिंह निवासी गुरुग्राम हाल परनाला बहादुरगढ़ के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जरूरतमंद लोगों को ऊंची दर के ब्याज पर पैसे देकर, उनका शोषण करने वाले सूदखोरों पर पुलिस करेगी कार्रवाई – पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह
झज्जर, 05 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधक चैकी प्रभारियों को जिले में सूदखोरी से मोटा ब्याज खाने व लोगों को कर्ज देकर शोषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश देते हुए कहा कि यह किसी भी सूरत मे बर्दाशत नही किया जाएगा और ब्याज के बदले जमीनध्गहने आदि हडपने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यावही करने बारे भी निर्देश दिये गये हैं।पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि अकसर ऐसे मामले सामने आते है कि ये लोग गरीब और असहाय व्यक्तियों को कर्ज देकर महंगें ब्याज की अदायगी के बोझ तले दबा देते है और बाद में मानसिक व शारीरिक प्रताडना देने लगते है। ऐसे व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। उन्होने कहा कि सूदखोर जरुरतमंद लोगो को ऊंची दर के ब्याज पर पैसा देकर अपने जाल में फंसाते है और फिर उनका शोषण किया जाता है। ऐसे सूदखोरो की गतिविधियों पर पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। ऐसे सूदखोरो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया हैं। पुलिस कमिश्नर ने सुदखोरो से पीडित व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर शिकायत कर सकतें है। उन्होने कहा कि शिकायत के लिए वे उनके कार्यालय में भी मिल सकते है ताकि सूदखोरो के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यावाही की जा सके और लोगो को प्रताडना से बचाया जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ब्याज पर पैसा देकर अधिक ब्याज की मांग करता है या वसूल करता हैं तो ऐसे व्यकित की पुलिस को शिकायत करें उन्होने कहा कि सूदखोरो द्वारा मजबूर लोगो से बहुत अधिक ब्याज वसूलकर उनको प्रताडित करते है और सूदखोर जिस व्यक्ति को पैसे उधार देतें है उनसे खाली चैक, स्टाम्प पैपर व खाली दस्तावेजो पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लेतेें है। बाद में स्टाम्प पेपर पर झूठा ब्याना या एग्रीमेंन्ट लिखवा कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करके मोटा ब्याज वसूलते है। उन्होने सभी प्रबन्धक थाना को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सुदखोरी का कार्य करने वाले लोगों की पहचान करके उनको सलाखों के पिछे पहुचाने का कार्य किया जाये । जिला झज्जर में ऐसा एक भी व्यकित्त ना रहने पाये । उन्होने सूदखोरो को भी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि जो लोग इस प्रकार का कार्य करते हैं उनके बारे में पुलिस को सुचित करें और उनके बहकावे में आकर अपना जीवन बरबाद न करें और अपने आस पास सुदखोरी का कार्य करने वाले लोगों के सम्बन्ध में सुचना डायल 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर तुरन्त सुचना दें ताकि ऐसा कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ आप सभी के सहयोग से शीघ्र अति शीघ्र सख्त कार्यवाही की जा सके ।

राजस्थान जिला फलौदी में संगठन सृजन अभियान हुआ तेज
फलौदी, 05 अक्तूबर, अभीतक: रविवार कोे राजस्थान ’जिला फलोदी’ में ’संगठन सृजन अभियान’ के तहत बतौर एआईसीसी ऑब्जर्वर श्रीमती गीता भुक्कल विधायक झज्जर व पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा द्वारा ब्लॉक लोहावट और बापिणी में सभी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार कॉंग्रेस पार्टी को एक मजबूत संगठन दिया जाएगा।

Oplus_16908290
Oplus_16908290
Oplus_16908290

ब्राह्मण सभा की आमसभा का आयोजन मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुआ
सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने उपस्थित सदस्यों को सभा के विस्तारीकरण और समाजहित में विभिन्न कार्य योजना को लागू करने में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया

रेवाडी, 05 अक्तूबर, अभीतक: ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व कोलोजियम सदस्यांे की आम सभा की बैठक आयोजन सभा के मुख्यालय ब्रह्मगढ़ परिसर में सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में हुआ। सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने उपस्थित सदस्यों को सभा के विस्तारीकरण और समाजहित में विभिन्न कार्य योजना को लागू करने में सभी के द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभा के द्वारा लोगों के लिए विभिन्न नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए है।उन्होंने समाज के लोगों के लिए समाजहित में सभा की ओर से विवाह योग्य बच्चों के लिए शुभ संबंध कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को चलाया हुआ है।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विवाह योग्य बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन स्वयं करवाएं जिससे समाज द्वारा चलाई जा रही शुभ संबंध कार्यक्रम योजना को और बढ़-चढ़कर बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज की आमसभा में उपस्थित सदस्यों के द्वारा मिले सुझावों पर विचार विमर्श कर उन्हें अमल में लाने का प्रयास सभी के सहयोग से किया जाएगा।बैठक में उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने सभा की प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सभी को बताई और आगामी योजनाओं के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा ने सभा के आय- व्यय व ऑडिट रिपोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।कोलाजियम सदस्य प्रोफेसर सुधीर त्यागी ने समाज के सभी लोगों से आग्रह करते हुए कि समाज की एकता के लिए जरूरतमंद लोगों के लिए सामाजिक सहयोग के रूप में विशेष सहयोग देना चाहिए। सभा के बैठक में महेश शर्मा, मनीष वशिष्ठ, अनिल भारद्वाज, विजय कौशिक एडवोकेट, शौकीन शर्मा एडवोकेट, अनूप शर्मा, विपिन शर्मा एडवोकेट, पुरुषोत्तम शर्मा, सरोज भारद्वाज,पीसी भारद्वाज ने समाजहित में अपने अपने सुझाव व विचारों से प्रभावित किया।सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा श्रुति शर्मा को चाईल्ड वेलफेयर कमेटी जिला रेवाड़ी की चेयरपर्सन बनाने,कॉलेजियम सदस्य सुमन शर्मा को राजनैतिक पार्टी जेजेपी का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सभा द्वारा सम्मानित किया गया तथा कॉलेजियम सदस्य देवेन्द्र वशिष्ठ को उनकी पुत्री गीतिका वशिष्ठ की बैंक ऑफ न्यूयार्क बेल्जियम में वाइस प्रेजिडेंट पद पर नियुक्त होने पर सभा की तरफ से पटका पहनाकर सम्मानित किया।आमसभा में महासचिव जय कुमार कौशिक, सहसचिव संदीप भारद्वाज, पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, भूपेंद्र भारद्वाज, महेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, श्याम बाबू, सुरेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, मैनैजर हेमन्त भारद्वाज, सतीश मस्तान, दीपक शर्मा, सुरेश शर्मा, कार्यालय मंत्री महेश वशिष्ठ, अनिलदत शर्मा, राजेश शर्मा, कपीश शर्मा, कानूनी सलाहकार, राजेन्द्र मुदगिल एडवोकेट, सुशील स्वामी एडवोकेट, बलवंत शर्मा सहित काफी संख्या में कोलोजियम सदस्य, कार्य कारिणी सदस्य, व प्रभारी सदस्य उपस्थित रहे। सभा का मंच संचालन राकेश वत्स ने किया। सभा के समापन पर दिवंगत हुए समाज के सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभा प्रधान द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया।

दुष्यंत चैटाला बोले कि हुडा साहेब डरते क्यों है हिम्मत है तो जींद से चुनाव आ कर लड़ ले ,हिम्मत है तो भिवानी से चुनाव लड़ ले
हमारे रोहतक आने से वे इतना क्यों डरते है
हम राजनीतिक दल है प्रदेश में 22 जिले है 90 हल्के है
कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है
वहीं उन्होंने अभय चैटाला को लेकर भी कहा कि उनकी वजह से भूपेंद्र सिंह हुडा को दुबारा से नेता प्रतिपक्ष बनाया गया
अगर इतनी बार हुडा का नाम अभय ने किया अगर वे नहीं लेते तो शायद नहीं बनते
हुडा को अभय का गुलदस्ते देकर धन्यवाद करना चाहिए
अगर वे नाम इतनी बार नहीं लेते तो कादियान नेता प्रतिपक्ष बन गए होते,
चैधरी रणजीत सिंह द्वारा चैटाला परिवार को एक करने को दिए बयान पर अजय चैटाला ने कहा कि वे हमारे बड़े है जो करेंगे वह स्वीकार होगा
मगर हर परिवार में बड़े होते है अगर कोई बड़ों की बात न सुने तो क्या कर सकते है
जो रास्ता साफ हो चुका है एक होने का सवाल ही नहीं बनता है
हिसार के कांग्रेस के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा को लेकर भी कसा तंज
बोले अच्छी बात है सद्भावना यात्रा निकाल थे मगर कौन सी सद्भावना
कांग्रेस में तो गुटबाजी है
सद्भावना नहीं यह कांग्रेस के खात्मा यात्रा
इनके प्रदेश कांग्रेस के ही अलग अलग बयान इसको लेकर दे रहे है
उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सैनी को लेकर भी साधा निशाना
कहा कि आज प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर के क्या हालात है रोजाना कहीं न कहीं क्राइम हो रहा प्रदेश में जिस प्रकार से क्राइम बढ़ रहा यह आंकड़े बता रहे है
प्रदेश के सीएम कहते है गुंडे प्रदेश छोड़ दे मगर उनके इस बयान का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में घूमते रहते है यह तो अनिल विज ने भी बयान दिया था

भिवानी: भारतीय कला एवं संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भिवानी में चार दिवसीय लोक कला उत्सव का किया जा रहा आयोजन
देश-प्रदेश के नामी कलाकार नृत्य, गायन, सांग, नोटंकी, रासलीला आदि कार्यक्रमों का कर रहे मंचन
भारत सरकार के सांस्कृतिक कला मंत्रालय व हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग सहित विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से करवाया जा रहा उत्सव का संचालन

लोक कलाकारों ने कहा: हरियाणवी संस्कृति से युवा पीढ़ी को जोडना उत्सव का उद्देश्य, युवाओं को चाहिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़े
हरियाणा सरकार संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों, कॉलेजों में करवा रही प्रदेश की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन रू कलाकार
कलाकारों को पेंशन देने की दिशा में हरियाणा सरकार बढ़ा रही कदम – कलाकार

4 से 7 अक्टूबर तक सांस्कृतिक सदन भिवानी में लोक कला उत्सव कार्यक्रम का करवाया जा रहा आयोजन

रेवाड़ी स्वच्छता की श्रेणी में हो रहा अग्रसर- विधायक
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहर में की सफाई

रेवाड़ी, 05 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा शहरी स्वच्छ अभियान के अंतर्गत रेवाड़ी शहरी क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में रविवार को म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी अभियान की श्रृंखला में महाराजा हॉस्पिटल से निरंकारी भवन तक सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर आई लव रेवाड़ी की टीम और कार्यकर्ता साथ मिलकर सफाई अभियान में भागीदार बने। म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी के तहत आयोजित इस स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने विधायक के साथ हाथों में झाडू लेकर सड़कों पर सफाई की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर जमीं गंदगी व मिट्टी को भी साफ किया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे शहरी स्वच्छता अभियान में रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्र सफाई व्यवस्था में होने वाली रैंकिंग में आने वाले समय में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि रेवाड़ी का हर आमजन सफाई योद्धा के रूप में शासन-प्रशासन की ओर से चलाई जा रही म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में उत्साहपूर्वक भागीदार बन रहा है और रेवाड़ी स्वच्छता की श्रेणी में अग्रसर हो रहा है।

लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के लिए हितकारी – डीसी
रेवाडी, 05 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं के हित के लिए उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2100 रुपये हर महीने आर्थिक सहायता के देने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं की समाजिक और आर्थिक स्थिति अच्छी हो इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन्हें पूरा करने वाली महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। योजना का लाभ केवल हरियाणा में रहने वाली महिलाओं को मिलेगा। आवेदन केवल 23 से 60 साल की महिलाओं के लिए होगा। इसके अलावा महिला की पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए और उसका या उसके पति का हरियाणा में कम से कम 15 साल से स्थायी निवास होना आवश्यक है। अविवाहित महिलाओं के लिए भी यही नियम लागू हैं। वहीं अगर किसी महिला को पहले से किसी अन्य योजना के तहत लाभ ले रही है, उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा। किसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मिलने वाला अन्य लाभ योजना में शामिल महिलाओं को लाभ दिया जाएगा।
ऐसे करना होगा आवेदन
लाड़ो लक्ष्मी योजना में आवेदन के लिए अपने फोन में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफिकेशन करें। इसके बाद जिस महिला के नाम से आवेदन करना है, उसकी पूरी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद लाभार्थी महिला के घर का पता और परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल भरनी होगी। सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें।

महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह आज बाल भवन में
संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत आयोजित होगा समारोह
श्रेष्ठ सफाई योद्धाओं का होगा सम्मान

रेवाडी, 05 अक्तूबर, अभीतक: महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार, 6 अक्टूबर को जिला स्तरीय समारोह शहर के बाल भवन ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे मनाया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत प्रदेश भर में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में रेवाड़ी में जिला स्तरीय समारोह सोमवार को मनाया जाएगा। समारोह में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा.कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव संयुक्त रूप से मुख्यातिथि रहेंगे। समारोह में डीसी अभिषेक मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली व नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। डीआईपीआरओ ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से संत महापुरुषों की जयंती को गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा है और समयानुसार प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय समारोह का आयोजन करते हुए युवा शक्ति को महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। समारोह में स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले सफाई योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *