Haryana Abhitak News 06/10/25

जटेला धाम में शरद पूर्णिमा स्वास्थ्य महोत्सव का शुभारंभ, झज्जर की पुलिस कमिश्नर राजश्री ने किया पौधारोपण’’
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर जिले के प्रसिद्ध ’जटेला धाम’ में आयोजित ’’शरद पूर्णिमा स्वास्थ्य महोत्सव’’ का शुभारंभ आज झज्जर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती राजश्री ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने धाम परिसर में औषधीय पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जटेला धाम न केवल अध्यात्म का केंद्र है, बल्कि यह स्थान मानवता के कल्याण और स्वास्थ्य सुधार का भी एक जीवंत प्रतीक बन चुका है। इस अवसर पर उन्होंने संत राजेंद्र दास जी महाराज द्वारा तैयार की गई ’औषधीय खीर’, जो शरद पूर्णिमा की चंद्र किरणों से उपचारित की जाती है, का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह ’औषधीय खीर’ मानवता के लिए सबसे कल्याणकारी प्रसाद है, जो शरीर, मन और आत्मा: तीनों के संतुलन का माध्यम बनती है। पुलिस कमिश्नर राजश्री ने कहा कि आज जब जीवनशैली जनित रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, तब प्रकृति और परंपरा आधारित ऐसे उपचार हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और स्वास्थ्य का वास्तविक अर्थ समझाते हैं। संत राजेंद्र दास जी महाराज ने बताया कि जटेला धाम में वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि शरद पूर्णिमा की रात में औषधियों से बनी खीर को चंद्रकिरणों में रखकर ऊर्जा और औषधीय गुणों से युक्त किया जाता है। इस खीर का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और स्वस्थ तन, स्वच्छ मन और हरा-भरा पर्यावरण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस कमिश्नर राजश्री को संत राजेंद्र दास जी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए सम्मानित किया। जटेला धाम द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है, जो स्वास्थ्य, अध्यात्म और प्रकृति के समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नितानंद मिशन फाउंडएशन,नितानंद सेवा समिति, नितानंद शोध व साहित्य केंद्र तथा साध संगत के तरफ से उपचारित खीर के लिए हजारों लाभआर्थियों ने टोकन प्राप्त कर लिए हैं तथा जटेला धाम की ओर खीर का प्रसाद लेने वालों का ताता लगा हुआ है। इस बीच भारी पुलिस सुरक्षा प्रबंध है तथा धाम के सेवक भी हर तरह से अपनी सेवा में तैनात हैं ताकि किसी भी रोगी को खीर का प्रसाद लेने में कोई दिक्कत न हो। इस मौके पर चांद माजरा, राजा चेयरमैन बिगोवा, सत्यवान माजरा, पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान माजरा, आशीष कादयान, सुरेंद्र सिंह कादयान,संजय सिवाना, रघुवीर साहब,बिजेंद्र सिंह सहित सैकड़ो गणमान्य उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्सव को लेकर अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश देते डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर संवाद भवन में आज (7 अक्टूबर को) जिला स्तरीय भव्य समारोह
समारोह में सरकारी योजनाओं की लगेगी प्रदर्शनी
उत्कृष्ट सेवा करने वाले सफाई कर्मी, विद्यार्थी होंगे सम्मानित
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय भव्य समारोह 7 अक्टूबर (मंगलवार) को सुबह साढ़े 10 बजे शहर के संवाद भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राई से विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत शिरकत करेंगी, जबकि बड़ी संख्या में समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत किया जाएगा। डीसी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर आधारित विचार साझा किए जाएंगे। इसके साथ ही जिले में स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित निबंध, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इनमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सरकारी विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगाएं, ताकि आमजन को योजनाओं की जानकारी मिल सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार को जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायत सुनते हुए एडीसी जगनिवास।

समाधान शिविर में एडीसी ने सुनी समस्याएं, एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज
समाधान शिविर का आयोजन सरकार की महत्वपूर्ण पहल – एडीसी

झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशन में सोमवार को जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन हुआ। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में एडीसी जगनिवास ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस समाधान शिविर में कुल 13 शिकायतें दर्ज की गईं। एडीसी जगनिवास ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान तय समय-सीमा में किया जाए और कार्यवाही की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य है कि नागरिकों की समस्याओं का निवारण उनके अपने जिले में ही त्वरित गति से हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी दिनेश कुमार, डीआरओ मनवीर सांगवान, डीडीपीओ निशा तंवर,भाजपा जिला महामंत्री दया किशन विशेष रूप से उपस्थित थे।

एनडीपीएस एक्ट के तहत जपत किए गए नशीले पदार्थों को किया गया नष्ट – पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: सोमवार को एनडीपीएस एक्ट अधिनियम के तहत पुलिस विभाग द्वारा जब्त किये गये नशीले पदार्थों को एस.डी बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी बालंद में नष्ट किया गया। पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर नशे के कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनसे नशीले पदार्थ जब्त किये जाते है। नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके नशा तस्करों के कब्जे से नशीले पदार्थों को जब्त किया जाता है। जब्त शुद्धा नशीले पदार्थों को एक कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाता है, ताकि इस प्रकार के नशीले पदार्थों का कोई दुरुप्रयोग न कर सकें। जिला पुलिस झज्जर द्वारा दर्ज किये गये 182 मामलों में जब्त किये गये अफीम को नष्ट करने की प्रक्रिया अमल मे लाई गई वहीं चरस, गांजा,हैरोईन, चुरा पोस्ट व नशीली दवाईया और इंजेक्शन को 6 अक्टूबर 2025 को एस.डी बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी बालंद में नष्ट किया गया। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि जिला पुलिस झज्जर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज करीब 182 मामलों में जब्त किये गये नशीलों पदार्थों को एस.डी बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी बालंद में नष्ट किया गया। इस प्रकार के नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार एक कानूनी प्रक्रिया के तहत एक कमेटी का गठन किया जाता है। इन 182 मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। जिनकी अध्यक्षता में 6 अक्टूबर 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए नशीले पदार्थ को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह की अध्यक्षता में एसडी बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी बालंद में नष्ट किया गया। जिला पुलिस द्वारा दर्ज किए गए 182 अलग-अलग मामलों में 304.178 किलोग्राम गांजा, 4.820 किलोग्राम चरस, .848 ग्राम हैरोइन, 9 किलो 031 ग्राम चुरापोस्त,डोडा पोस्त .184 ग्राम, 1582 नशीली इंजेक्शन, 120 नशीली टैबलेटध् बोतल को नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह की मुख्य मौजूदगी में पुलिस मुख्यालय झज्जर उपायुक्त जसलीन कौर, एसीपी हैडक्वाटर अनिरुद्ध चैहान, स्टेट क्राइम ब्रांच गुरुग्राम नवीन शर्मा, जिला मोर्हर मालखाना सहायक उप निरीक्षक विक्रम कुमार,पीआईटी सैल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राम अवतार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

झज्जर के जटेला धाम में पहुंची पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह, पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: झज्जर जिले के गांव दुबल्धन के पास स्थित जटेला धाम में शरद पूर्णिमा स्वास्थ्य महोत्सव आयोजित किया गया स स्वास्थ्य महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह स जटेला धाम में पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर का ग्रामीणों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया स इस अवसर पर उन्होंने धाम परिसर में औषधीय पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जटेला धाम न केवल अध्यात्म का केंद्र है,बल्कि यह स्थान मानवता के कल्याण और स्वास्थ्य सुधार का भी एक जीवंत प्रतीक बन चुका है। हमारा देश कृषि प्रधान देश हैं और हमारा मुख्य व्यवसाय कृषि है और ज्यादातर लोग खेतों में पेड़ की छांव के नीचे बैठकर खुली हवा का आनंद लेते हैं स उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए और यह हमारी आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि पेड़ ऑक्सीजन की भरपाई करते हैं और इसलिए मैं सभी से अपील करती हूं कि पेड़ जरूर लगाने चाहिए मां के नाम लगाए या बच्चों के नाम लगाए लेकिन पेड़ जरूर लगाए स नशे को लेकर भी झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने कहा कि नशे को लेकर झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें जिले भर में काम कर रही है और पुलिस की टीम गांव व शहर में डोर टू डोर जाकर नशे के प्रति युवाओं को जागरुक कर रही है और अगर पुलिस टीम को कोई भी नशे से ग्रसित व्यक्ति या युवा मिलता है तो उसका इलाज भी करवाया जाता है और मैं एक बार फिर युवाओं से अपील करती हूं कि नशे और अपराध से दूर रहे स क्योंकि युवा देश का भविष्य है और देश का भविष्य नशे और अपराध की तरफ ना जाए यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है और हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमारे जिले का युवा पढ़ाई और खेलों के क्षेत्र में हमारे जिले का नाम रोशन कर सके। इस मौके पर संत राजेंद्र दास महाराज, चांद माजरा,राजा चेयरमैन बिगोवा, सत्यवान माजरा, पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान माजरा, आशीष कादयान, सुरेंद्र सिंह कादयान, संजय सिवाना सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने खराब एवं कच्ची गलियों का निरीक्षण किया
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: सोमवार को नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने नगर की खराब एवं कच्ची गलियों का निरीक्षण किया और उनके निर्माण की योजना पर कार्य करने के अधिकारियों से बातचीत की। नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी के साथ पार्षद जयसिंह, पार्षद जयपाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, लोकेश जेई, अतुल जेई साथ में रहे। नगर परिषद के चेयरमैन ने अधिकारियों को मौके पर जाकर खराब गलियों को जल्द से जल्द निमार्ण कराने या मरम्मत कराकर ठीक करने का निर्देश दिया। जिन वार्डाें का नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने निरीक्षण किया, उनमें वार्ड नंबर एक, दो व पंद्रह वार्ड शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर

झज्जर में 8 अक्टूबर को कवि देंगे नशा मुक्त परिवार- नशा मुक्त हो समाज का संदेश: पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर
नेहरू कॉलेज में झज्जर पुलिस द्वारा आयोजित किया जाएगा नशा मुक्त परिवार, नशा मुक्त हो समाज कवि सम्मेलन: जसलीन कौर

झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: युवाओं को नशे और अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा अनोखी पहल की गई है। पुलिस द्वारा कवि सम्मेलन के माध्यम से युवाओं को नशे के प्रति जागरूक 8 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देश अनुसार जिले को अपराध और नशा मुक्त बनाने के लिए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीम में लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में 8 अक्टूबर को नेहरू कॉलेज के ऑडिटोरियम में झज्जर पुलिस द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कवि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त हो हर परिवार और नशा मुक्त हो हमारा समाज। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचेंगी उनमें झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह, सेशन जज श्री अजय तेवतिया और झज्जर जिला उपायुक्त श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल शामिल हैं। वही कार्यक्रम में युवाओं को नशे के प्रति अपनी कविताओं से जागरूक करने के लिए कवि दिनेश रघुवंशी, महेंद्र अजनबी, वेद प्रकाश वेद, ममता शर्मा, पवन आगरी, मास्टर महेंद्र और खुशबू शर्मा पहुंचेंगी।

ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए 15 अक्टूबर तक संपर्क करें अभ्यार्थी
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति सदस्यों (महिला व पुरुष) को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी 15 अक्टूबर तक निगम के जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी निगम के प्रबंधक ने सोमवार को यहां दी। प्रबंधक ने बताया कि ड्रोन का प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष की बीच होना अनिवार्य है और परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक हो व शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यार्थी हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के झज्जर पुराना बस स्टैंड के समीप कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01251-256476 पर संपर्क किया जा सकता है।

विशाल, सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झज्जर।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आज से चलेगा जागरूकता अभियान: सीजेएम
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के दिशा निर्देश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सचिव एवं सीजेएम विशाल के मार्गदर्शन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार 7 अक्टूबर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विशाल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी भ्रांतियों को समाप्त करना और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करके बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। साथ ही मानसिक रूप से बीमार और विकलांग व्यक्तियों के लिए नालसा द्वारा कानूनी सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यक्रमों को लागू करना है।
इन गांवों में चलेगा जागरूकता अभियान
सीजेएम विशाल ने बताया कि 7 अक्टूबर को गांव शेरिया, 8 अक्टूबर को गांव मुंडाहेड़ा, 9 अक्टूबर को गोधड़ी, 10 अक्टूबर को गांव मारौत, 11 अक्टूबर को लोहारेडी, 12 अक्टूबर को जसौर खेड़ी और 13 अक्टूबर को न्योला गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इन शिविरों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है।

राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह के निर्देशन में विज्ञान संकाय द्वारा किया गया पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: सोमवार कोे राजकीय महाविद्यालय बिरोहड में प्राचार्य डॉक्टर सतबीर सिंह के निर्देशन और प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुरेंद्र के नेतृत्व में तथा रसायन विभाग में डॉक्टर शिवानी, गणित विभाग में श्रीमती निशा रानी और भौतिक विभाग में श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता में विज्ञान संकाय में पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता, रचनात्मकता’ एवं दृश्य अभिव्यक्ति क्षमता’ को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में ’बी.एससी. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष’ के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे कि पर्यावरण संरक्षण, नवाचार, क्लीन एनर्जी, जल संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली, गणितज्ञ रामानुजन आर्यभट्ट और दैनिक जीवन में गणित के उपयोग आदि पर सुंदर व संदेशपूर्ण पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन महाविद्यालय विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों की ’रचनात्मकता, विषय चयन और प्रस्तुतीकरण’ की सराहना की। एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज डॉ सुरेंद्र ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मक प्रतिभा की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ शिवानी ने मंच संचालन करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में रसायन विभाग में 41, गणित विभाग में 13 तथा भौतिक विभाग में 06 विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाए जो की एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। परिणाम की घोषणा रसायन विभाग में प्राध्यापक श्री राजेश ने की। एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज डॉक्टर सुरेंद्र तथा विज्ञान संकाय के प्राध्यापको द्वारा सभी विजेताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए रसायन भौतिक और गणित विभाग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को कैश प्राइज व सर्टिफिकेट वितरित किए गए। अंत में श्रीमती निशा ने सभी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र, डॉ सीटू, मंजू कुमारी, डॉ मोनिका आदि उपस्थित रहे तथा इस कंपटीशन को सफल बनाने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की।

महंत राजेंद्र दास आयुर्वेदाचार्य,
स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन जटेला धाम माजरा (दूबलधन) जिला झज्जर।

आरोग्य का वरदान है शरद पूर्णिमा की चंद्र किरणें
(6 अक्टूबर शरद पूर्णिमा पर विशेष)

आयुर्वेद मानव जीवन की सबसे पुरानी और समग्र चिकित्सा पध्दति हैव जिसे आये और वेद (ज्ञान)का शास्त्र कहा जाता है।इसका सही लक्ष्य केवल रोगों का उपचार करना ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की रक्षा और आयु की वृद्धि करना भी है। आयुर्वेद जीवन को शरीर मन और आत्मा के संतुलन के रूप में रखता है। आयुर्वेद में आहार, दिनचर्या और पर्यावरण संतुलन भी बहुत आवश्यक है। आयुर्वेद में औषधीय का निर्माण जड़ी बूटियों, धातु और खनिज होता है जो शरीर को शुद्ध और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।इसी तरह इन जड़ी बूटी और धातु खनिजों से खीर को उपचारित किया जाता है। जटेला धाम में इस उपचारित खीर को मानव जाति को परोसा जाता है इसके परिणाम पिछले 15 वर्षों से सकारात्मक आ रहे हैं। भारतीय संस्कृति में प्रकृति और ब्रह्मांडीय शक्तियों के बीच गहरा संबंध माना गया है। ऋग्वेद और अथर्ववेद से लेकर उपनिषदों और पुराणों तक, सूर्य और चंद्रमा जैसे खगोलीय पिंडों को केवल ग्रह-नक्षत्र ही नहीं, बल्कि जीवनदायी ऊर्जा स्रोत के रूप में देखा गया है। जहाँ सूर्य को प्राण और तेज का प्रतीक कहा गया है, वहीं चंद्रमा शीतलता, अमृत और औषधीय गुणों का दाता माना गया है।विशेषकर ’’शरद पूर्णिमा’’ की रात, जब चंद्रमा अपनी सभी कलाओं से युक्त होकर आकाश में पूर्ण रूप से प्रकट होता है, तब उसकी किरणों का प्रभाव सामान्य दिनों से भिन्न और अत्यधिक स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है। भारतीय समाज में यह मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा से अमृत वर्षा होती है और जो भी वस्तु उसकी किरणों के संपर्क में आती है, वह औषधीय गुणों से युक्त हो जाती है। लोक परंपराओं में इसी कारण शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर खुले आकाश के नीचे रखी जाती है और अगले दिन प्रसाद स्वरूप ग्रहण की जाती है। इस परंपरा के पीछे केवल आस्था ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक आधार भी छिपे है। शरद पूर्णिमा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है।हिंदू धर्मग्रंथों में शरद पूर्णिमा को ’कोजागरी पूर्णिमा’ भी कहा गया है।मान्यता है कि इस दिन माँ लक्ष्मी जागृत अवस्था में धरती पर भ्रमण करती हैं और जागरण करने वालों को धन, सुख और स्वास्थ्य का आशीर्वाद देती हैं।भागवत पुराण में उल्लेख है कि इसी रात भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ ’महान रास’ का आयोजन किया था।भारत के विभिन्न राज्यों में लोग इस रात को उपवास रखते हैं और चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करते है।ग्रामीण अंचलों में लोग चंद्रमा की किरणों में खीर या दूध रखकर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं। यह परंपरा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि स्वास्थ्य-संवर्धन से जुड़ी है। आयुर्वेद में चंद्रमा को “सोम” कहा गया है, जो अमृत, शीतलता और जीवन शक्ति का दाता है।शरीर वात, पित्त और कफ तीन दोषों से संचालित होता है।शरद ऋतु में पित्त दोष बढ़ने की संभावना रहती है। चंद्रकिरणों की शीतलता पित्त को संतुलित करती है और शरीर को ठंडक प्रदान करती है। आयुर्वेद कहता है कि शरद ऋतु में शरीर की जठराग्नि प्रबल होती है। इस समय शीतल और पौष्टिक आहार का सेवन करना लाभकारी है। चंद्रकिरणों में रखी खीर इस ऋतु के लिए आदर्श भोजन मानी जाती है। अनेक औषधीय पौधों का संबंध चंद्रमा की ऊर्जा से जोड़ा गया है।चंद्रकिरणों में रखी औषधियाँ अधिक प्रभावी हो जाती हैं।यही कारण है कि कई परंपराओं में औषधियों को चंद्रमा की रोशनी में सुखाने या उपचारित करने की प्रथा रही है।चंद्रकिरणों के औषधीय महत्व को आधुनिक विज्ञान ने भी अलग-अलग कोणों से समझने का प्रयास किया है। वास्तव में चंद्रमा स्वयं प्रकाश नहीं देता, बल्कि सूर्य का प्रकाश परावर्तित करता है।शरद पूर्णिमा की रात जब चंद्रमा पूर्ण और आकाश स्वच्छ होता है, तब परावर्तित किरणों में विशेष चमक और ऊर्जा का संचार होता है। आयुर्वेदाचार्यों का मानना है कि चंद्रमा की परावर्तित किरणों में अल्ट्रावायलेट और इंफ्रारेड दोनों का प्रभाव होता है। यह शरीर की कोशिकाओं और हार्मोनल प्रणाली पर सूक्ष्म प्रभाव डाल सकता है। दूध और चावल जैसे श्वेत आहार चंद्रकिरणों को सहजता से ग्रहण करते हैं।वैज्ञानिक परीक्षण बताते हैं कि रातभर खुले में रखने से खीर में नमी और ठंडक बढ़ जाती है, जिससे उसका रासायनिक स्वरूप थोड़ा बदलता है। यह पाचन को सरल और तृप्तिकारक बना देता है। चंद्रमा का सीधा प्रभाव मानव मस्तिष्क और मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है।पूर्णिमा की रात को नींद हल्की हो जाती है और मस्तिष्क तरल पदार्थों में हलचल होती है। इससे मानसिक शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है। भारत के विभिन्न राज्यों में शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाने की परंपरा है। जटेला धाम में पिछले 15 वर्षों से इस अमृत खीर से जनता को स्वास्थ्य का लाभ कराया जा रहा है। दूध और चावल से खीर बनाई जाती है। उसमें इलायची, मुलेठी या तुलसी जैसी औषधीय वस्तुएँ भी मिलाई जाती हैं। खीर को मिट्टी या तांबे के पात्र में रखकर चंद्रमा की रोशनी में रातभर रखा जाता है।चंद्रकिरणों में रखी खीर शीतल, सुपाच्य और ऊर्जावान मानी जाती है। इसे खाने से खांसी, दमा, नजला और पित्तजन्य रोगों में लाभ मिलता है।लोग इसे “अमृत खीर” कहते हैं। इसका सेवन रोग निवारण के साथ-साथ मानसिक शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी किया जाता है।शरद पूर्णिमा की चंद्रकिरणों में रखी खीर और दूध कई रोगों में लाभकारी माने जाते हैं।खांसी, दमा, नजला जैसी बीमारियों में राहत मिलती है औषधीय तत्व श्वसन मार्ग को साफ करते हैं।खीर ठंडी और सुपाच्य होती है। यह अम्लपित्त और कब्ज जैसी समस्याओं को कम करती है। पूर्णिमा की रात मानसिक शांति देती है।खीर का सेवन मस्तिष्क को ताजगी और संतुलन प्रदान करता है। औषधीय तत्व और चंद्रकिरणों की ऊर्जा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं। शरद पूर्णिमा केवल औषधीय दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी इसका बड़ा महत्व है। इस रात लोग परिवार और समुदाय के साथ एकत्रित होकर पूजा-अर्चना करते हैं।गाँवों में यह एक प्रकार का सामूहिक स्वास्थ्य पर्व’ बन जाता है। इस परंपरा ने पीढ़ियों से लोगों को प्रकृति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाए रखा है। शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणें केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवनदायी औषधीय ऊर्जा का स्रोत भी हैं। आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान, दोनों इस तथ्य को मानते हैं कि चंद्रकिरणों का शरीर और आहार पर विशेष प्रभाव पड़ता है।खीर जैसी सरल वस्तु को इस रात चंद्रमा की किरणों में रखकर अमृत समान औषधि बना लेना, भारतीय संस्कृति की उस अद्भुत परंपरा का उदाहरण है, जिसमें विज्ञान और अध्यात्म का सुंदर संगम दिखाई देता है।अतः कहा जा सकता है कि शरद पूर्णिमा की चंद्र किरणें केवल आस्था नहीं, बल्कि औषधीय अमृत हैं, जो जीवन को स्वस्थ, संतुलित और आनंदमय बनाती हैं।
महंत राजेंद्र दास आयुर्वेदाचार्य,
स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन जटेला धाम माजरा (दूबलधन) जिला झज्जर।
मोबाइल नंबर – 7450001008, 9812172542, 9813434009

सरकारी स्कूलों में लगे कंप्यूटर लैब सहायकों ने जिला परिषद चेयरमेन को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लगे कंप्यूटर लैब सहायकों का जॉब सुरक्षा एक्ट का पत्र जल्द किया जाए जारी। जिला झज्जर टीम ने राज्य महिला विंग उपप्रधान श्रीमती सीमा पांचाल की अगुवाही मंे जिला परिषद चेयरमेन कप्तान बिरधाना को कंप्यूटर लैब सहायक सर्विस सिक्योरिटी का पत्र जल्द जारी करने का ज्ञापन सौंपा। कुलदीप सिंह गुरान ने बताया कि कप्तान बिरधाना से आश्वासन मिला है कि जल्द मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष बात रखी जाएगी। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब सहायक 14 साल से कार्यरत है। कंप्यूटर लैब सहायकों की राज्य महिला विंग उपप्रधान श्रीमती सीमा पांचाल ने बताया कि पिछले 14 सालों से कंप्यूटर लैब अटेंडेंट सरकारी स्कूलों में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जबकि उनका वेतन मात्र 12000 है । वह लंबे समय से अपनी जॉब सुरक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं। परंतु अभी तक उनको किसी प्रकार का वेनिफिट नहीं दिया गया।जाब सुरक्षा एक्ट वर्तमान सरकार लेकर आई है जिसका हम स्वागत करते है। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर लैब अटेंडेंट सर्विस सिक्योरिटी एक्ट में शामिल हैं। परंतु बड़ी दुर्भाग्य की बात है अभी तक सरकार द्वारा लाये एक्ट 2024 को अभी तक विभाग ने लागू कर कर पत्र जारी नहीं किया। सरकार के द्वारा एक्ट के एसओपी नियम भी जारी कर दिए गए। आज ज्ञापन देकर माँग की गई है कि एक्ट का पत्र जल्द जारी किया जाये व पिछले 4 माह से बिना वेतन के कार्य कर रहे है बिना वेतन के घर चलना बहुत ही मुस्किल हो रहा है। बिना पैसे के कैसे त्योहार मनाया जाए। एक त्योहार तो फीका चला गया, अब दिवाली भी फीकी नीरस जाती दिखाई दे रही है। ज्ञापन देने के समय श्रीमती सीमा पांचाल, श्री कुलदीप सिंह व अन्य लैब सहायक मौजूद रहे।

फसल अवशेष प्रबंधन पर कृषि विभाग ने आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला
झज्जर स्थित संवाद भवन में ग्राम सचिवों और पटवारियों को दी गई पराली प्रबंधन की जानकारी

झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: जिला मुख्यालय स्थित संवाद भवन में डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें ग्राम सचिवों और पटवारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों को पराली प्रबंधन के नवीनतम तरीकों से अवगत कराना और किसानों को जागरूक करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करना रहा। उपनिदेशक कृषि डॉ जितेंद्र अहलावत ने बताया कि पराली जलाना पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और भूमि की उर्वरता के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु कृषि यंत्रों पर नियमानुसार अनुदान दे रही है। ग्राम सचिव और पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को इस विषय में जागरूक करें तथा पराली न जलाने का संदेश घर-घर तक पहुँचाएं। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण दूषित होता है। ऐसे में किसानों को पराली न जलाकर उनका प्रबंधन करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक कृषि अभियंता डॉ राजीव पाल, उप मंडल कृषि अधिकारी डॉ सुनील कौशिक, डॉ जगजीत सांगवान, डॉ रोहित, एसएमएस डॉ रमेश लांबा, डॉ कविता, डॉ महावीर मलिक सहित अन्य कृषि अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों को हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ रेक, बेलर, रोटावेटर जैसी मशीनों के उपयोग की जानकारी दी। साथ ही, फसल अवशेष जलाने पर लागू नियमों और दंडात्मक प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। कार्यशाला के अंत में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रेरित करेंगे और न जलाएं पराली – बचाएं पर्यावरण का संदेश हर गांव तक पहुंचाएंगे।
झज्जर स्थित संवाद भवन में आयोजित कार्यशाला में फसल अवशेष प्रबंधन बारे जानकारी देते विशेषज्ञ।

सोमवार को बेरी स्थित लघु सचिवालय में समाधान शिविर में समस्या सुनती एसडीएम रेणुका नांदल।

शिविर में आने वाली शिकायतों का तत्परता से समाधान करना ही प्रशासन का दायित्व – एसडीएम’
बेरी स्थित लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने सुनी जनसमस्याएं

बेरी, 06 अक्तूबर, अभीतक: समाधान शिविर में आने वाली नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान करना ही प्रशासन का दायित्व है। शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। अब समाधान शिविर सप्ताह में दो दिन सोमवार व बृहस्पतिवार सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।
सोमवार को आयोजित शिविर में एसडीएम रेणुका नांदल ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे। एसडीएम ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर नगरपालिका सचिव पूजा साहू, पशु पालन विभाग के एसडीओ डॉ ऋषिपाल, कानूनगो पवन कुमार, पीडब्ल्यूडी जेई प्रवीण कुमार, योगेश कुमार, पटवारी पवन कुमार व विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायत सुनते हुए समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाई गई।

संस्कारम स्कूल में बैडमिंटन और वॉलीबॉल का महासंग्राम: करेज और ट्रस्ट हाउस बने चैंपियन
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: संस्कारम पब्लिक स्कूल, खातिवास में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए इंटर हाउस बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग के छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में टीम वर्क, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था। बैडमिंटन की इंटर हाउस प्रतियोगिता में श्करेजश् हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। श्करेजश् हाउस की टीम से निखिल और अंश की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार तालमेल और दमदार खेल दिखाते हुए विपक्षी हाउस के खिलाड़ियों को पराजित किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी कम रोमांचक नहीं रही, जिसमें ट्रस्ट हाउस की टीम ने मजबूत खेल का प्रदर्शन किया। श्ट्रस्टश् हाउस की टीम ने प्रभावी स्पाइक्स और डिफेंस के दम पर फाइनल में जीत हासिल की। विजेता टीम में पीयूष, मयंक, अर्णव, मुकुल, दीपांशु और मोक्ष जैसे होनहार खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्रों ने अनुशासन और खेल भावना का पालन किया। इस सफल आयोजन ने छात्रों को अपनी शारीरिक ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का अवसर प्रदान किया। संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. महिपाल ने सभी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। खेलों में छात्रों के उत्साह और खेल भावना की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल छात्रों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों को सीखने में मदद करते हैं। उन्होंने सभी विजेता और प्रतिभागी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी शिक्षा और खेलों दोनों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन दर्शाता है कि संस्कारम ग्रुप ऑफ स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता है।

स्पेशल स्टॉफ झज्जर की पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार’
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना दुजाना के एरिया से एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त झज्जर डॉ राजश्री सिंह द्वारा जिला में अवैध असला रखने वाले वांछित आरोपियों को पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना दुजाना के एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को बिरधाना रोड नजदीक रेलवे फाटक से काबू किया पकड़े गए व्यक्ति से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अजय निवासी नयाबास रोहतक के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना दुजाना में सशस्त्र अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले के तहत कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शरदपूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर महर्षि वाल्मीकि का विशाल रेखाचित्र बनाया
झज्जर, 06 अक्तूबर, अभीतक: गाँव भदाना की चैपाल में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा व उनकी बेटी अंशुल शर्मा ने मिलकर शरदपूर्णिमा व महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर महर्षि वाल्मीकि का विशाल रेखाचित्र बनाया। महर्षि वाल्मीकि जी एक महान संत थे। उन्होंने आदि कालिन धार्मिक ग्रन्थ रामायण की रचना कर सभी को जीने का राह दिखाया। इस चैपाल रंगोली में भूतपूर्व सैनिक देवीदत्त शर्मा, सूबेदार सुभाष शर्मा, राधेश्याम कौशिक, देवेंद्र वशिष्ठ, अमीर सिंह कौशिक, सौरव वशिष्ठ, केशव शर्मा, अर्जुन शर्मा, अलीशा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर महर्षि वाल्मीकि जी को अपना शत-शत नमन किया।

26 अक्टूबर को मनाया जाएगा प्रदेश स्तरीय संत नामदेव जयंती समारोह
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

रेवाड़ी, 06 अक्तूबर, अभीतक: प्रदेश स्तरीय संत नामदेव जयंती समारोह का भव्य आयोजन आगामी 26 अक्टूबर को हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सुबह 9 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह की तैयारियों व समाज के लोगों को निमंत्रण देने के लिए स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नामदेव सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार दूसरी बार नामदेव समाज (रोहिल्ला, टांक, दर्जी, छिम्बी) के साथ संत नामदेव जयंती मना रहे हैं। यह हमारे समाज के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है। इस शुभ अवसर पर हिसार संत नामदेव सभा एवं ट्रस्ट द्वारा हवन, गुरु भक्ति और लंगर प्रसाद का सामूहिक आयोजन किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए सतबीर वर्मा, कृष्ण रोहिल्ला और विकास रोहिला को प्रदेशभर में समाज के लोगों को निमंत्रण देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संत नामदेव जयंती का यह भव्य आयोजन समाज में एकता, भक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा। आयोजन को लेकर समाज के लोगों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर तरूण सिक्करवाल, लक्ष्मीनारायण वर्मा, विजय रोहिल्ला, प्रदीप कुमार, रमेश, नरेश, धर्मेंद्र, दलीप सिक्करवाल, नंदगोपाल रोहिल्ला, नवीन रोहिल्ला, महेंद्र सिंह, मुकेश वर्मा, पार्षद संगीत लता, रामअवतार आदि उपस्थित थे।

महापुरुषों के जीवन से मिलते हैं प्रेरणादायी विचार – लक्ष्मण सिंह यादव
महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रहे मुख्यातिथि
महर्षि वाल्मीकि जयंती रेवाड़ी जिला में गरिमामयी ढंग से मनाई गई
डीसी अभिषेक मीणा ने की समारोह की अध्यक्षता
सफाई योद्धाओं को किया गया सम्मानित

रेवाड़ी, 06 अक्तूबर, अभीतक: महर्षि वाल्मीकि जैसे संत-महापुरुषों के जीवन से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और मर्यादा के धर्म का ज्ञान होता है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन हमारी भावी पीढ़ी को नई दिशा देने में अहम हैं। यह बात रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कही। वे सोमवार को स्थानीय बाल भवन ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित किए गए महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता डीसी अभिषेक मीणा ने की। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष डा.वंदना पोपली, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी.कृष्ण कुमार, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव व भाजपा नेता हुकम सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। समारोह में पहुंचने अतिथिगण का विभाग की ओर से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। समारोह में अपने संबोधन में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चलाई जा रही है। इस परंपरा के शुरू होने से सामाजिक समरसता और महान संतों की गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने समाज के महापुरुषों को याद नहीं करेंगे तो हमारी सभ्यता के महत्वपूर्ण पहलू इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएंगे। इसलिए सरकार की ओर से धन्ना भगत, कबीरदास जी, महात्मा ज्योतिबा फुले, संत रविदास आदि महापुरुषों की याद में उनकी जयंती पर राज्य व जिलास्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत 50 सप्ताह से वे लगातार सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर रेवाड़ी को सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उनका भी इन कर्मचारियों के साथ अटूट नाता बन चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि आर्यव्रत देश के आदि कवि माने जाते हैं। उनके जीवन से वर्तमान पीढ़ी को कड़ी मेहनत और शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हजारों साल पहले उन्होंने संस्कृत भाषा में रामायण को सबसे पहले लिखा, जिसका आज भी श्रद्धा भाव से मनन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें जीवन में महान विभूतियों के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरणा देते हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि रामायण की रचना कर महर्षि वाल्मीकि ने ही
सीता के पतिव्रता धर्म, भगवान राम के मर्यादित आचरण, लक्ष्मण की सेवा आदि गुणों का सुंदर बखान किया। सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजी.कृष्ण कुमार ने कहा कि इस जयंती के अवसर पर सभी सफाई कर्मचारियों को यह प्रण लेना चाहिए कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से समाज का विकास किया जा सकता है। नगरपरिषद रेवाड़ी की चेयरमैन पूनम यादव ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी शहर को साफ-सुथरा बनाने में लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारियों ने जिस प्रकार से कोविड के समय अपनी ड्यूटी दी है, उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। समारोह में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आरपीएस धारूहेड़ा की छात्रा निवेदया की श्री राम चंद्र कृपालु भज मन… भजन पर ओडिसी नृत्य प्रस्तुति से प्रसन्न होकर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उसे 11 हजार रुपए का सम्मान स्वरूप पुरस्कार दिया। समारोह में पीएम श्री राकवमावि की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समूह नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं प्रवक्ता सुधीर यादव द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जीवन शैली पर केंद्रित स्वरचित गीत से समारोह को शोभायमान कर दिया। साथ ही मंच संचालन का दायित्व निभाया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व डीसी अभिषेक मीणा सहित अन्य अतिथिगण ने शहर के सफाई योद्धाओं को उनकी कुशल कार्यशैली के मद्देनजर सम्मानित किया। समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनु बाला, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्राचार्य डा. ज्योत्स्ना यादव, प्रवक्ता पूनम यादव, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ, अधीक्षक उषा रानी, एआईपीआरओ कोसली अभिसार कौशिक, हिमांशु पालीवाल, सुनील ग्रोवर, सौरभ यादव, दीपा भारद्वाज, प्रशांत, नीरज आदि मौजूद रहे।

रेवाड़ी में समाधान शिविर मे लोगों की समस्याएं सुनते एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार।

समाधान शिविर: शिकायतों का तत्परता से हो समाधान – एसडीएम
एसडीएम ने समाधान शिविर में सुनी समस्याएं

रेवाड़ी, 06 अक्तूबर, अभीतक: लघु सचिवालय सभागार में आज आयोजित किए गए समाधान शिविर में एसडीएम सुरेश कुमार ने जन समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभाग तत्परता से जन शिकायतों का निवारण करने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम सुरेश कुमार ने समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर में अवैध कब्जा, पेयजल आपूर्ति, परिवार पहचान पत्र, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, बिजली आपूर्ति, नगर परिषद और राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं को रखा गया। जिन्हें अगले दस-पंद्रह दिन में निपटाने के लिए कहा गया। एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए अनुसूचित जाति के सदस्य 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
रेवाड़ी, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी द्वारा अनुसूचित जाति के महिला एवं पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्रोन पॉयलेट ट्रेनिंग दी जाएगी। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी के जिला प्रबंधक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए पात्रता आयु 18 से 45 वर्ष, परिवार पहचान पत्र में सालाना आय 3 लाख रूपए व शैक्षणिक योग्यता 10वी पास होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ड्रोन पायलेट ट्रेनिंग के लिए 15 अक्टूबर, 2025 तक अपने दस्तावेज आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, 10वीं की मार्कशीट व दो पासपोर्ट साईज फोटो लेकर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम रेवाड़ी के कार्यालय शॉप नंबर-10, प्रथम तल, नई अनाज मंडी या दूरभाष नंबर 01274-221035 पर सम्पर्क कर सकते है।

जड़ता मिटे, कानून का भय हो तभी हिंदुत्व को मिलेगा गौरव
लाला राधेश्याम गुप्ता की स्मृति में चेतना का 74 वां सेमिनार
आप मंदिर की रक्षा करेंगे, तभी मंदिर आपकी रक्षा करेगा
एक देश-एक कानून, एक देश-एक शिक्षा ही समाधान
हिंदु अधर में रहे, असमंजस में रहे तो नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला
हिंदुओं की सदियों की तपस्या और संघर्ष का परिणाम है श्रीराम मंदिर

नई दिल्ली, 06 अक्तूबर, अभीतक: देश की धार्मिक, सामाजिक स्थिति, नैतिक-सांस्कृतिक दायित्व और सनातन देश के भविष्य की चुनौतियों पर गंभीर चिंतन-मनन की दिशा में गतिशील संस्था चेतना ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए आज 74 वां सेमिनार आयोजित किया। वरिष्ठ समाजसेवी लाला राधेश्याम गुप्ता की स्मृति में आयोजित इस सेमिनार का विषय रहा राम मंदिर से परम वैभव की यात्रा। सेमिनार में कई गंभीर सवाल उठाए गए।
श्रीराम मंदिर बनने के साथ क्या सनातन मार्ग की सारी चिंता-चुनौतियां-बाधाएं खत्म हो गईं? क्या हिंदू परम वैभव पाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं? मंदिरों की रक्षा, हिंदू धर्म के विस्तार के लिए क्या कोई संस्था है? क्या कोई व्यवस्था है? क्या बिना भय के कानून, धर्म, व्यवस्था, प्रशासन चल सकते हैं? क्या धर्म रक्षा एवं विस्तार की महज औपचारिकता निभा रहे हैं हिंदू? चेतना के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि सेमिनार का शुभारंभ डॉ कौशल कांत मिश्रा (मीडिया पैनलिस्ट, भाजपा) के संबोधन से हुआ। उन्होंने श्मंदिर रक्षति रक्षितः शब्दों से संबोधन किया जिसका अर्थ है आप मंदिर की रक्षा करें तभी मंदिर आपकी रक्षा करेगा। धर्म का प्रतीक है मंदिर, ठीक उसी तरह जैसे भगवान का प्रतीक उनकी मूर्ति होती है। धर्म विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक यूनिट है। यह सबसे प्राचीन, सबसे व्यापक और सबसे सशक्त इकाई है। धर्म एक ही है जिसे सनातन कहते हैं लेकिन आज रिलीजन, मजहब को भी धर्म कहा जा रहा है। डॉ कौशल कांत मिश्रा ने वर्तमान स्थिति को गंभीर बताते हुए दुनिया के पांच बड़े धर्मों के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला, हिंदू धर्म पर मंडरा रहे खतरों, चुनौतियों पर आंकड़ों के साथ प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व में तीन सबसे बड़े धर्म हैं। पहले स्थान पर ईसाई, दूसरे पर मुस्लिम और तीसरे पर हिंदू। 2050 तक मुस्लिमों की संख्या इसाइयों से ज्यादा हो जाएगी। भाजपा मीडिया पैनलिस्ट ने बताया कि दुनिया में 27 इस्लामी देश व 23 ईसाई देश हैं लेकिन हिंदू राष्ट्र एक भी नहीं। इस्लाम व ईसाई धर्म आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि इनकी एपेक्स बॉडी है, इको सिस्टम है, इकोनॉमी भी है। हिंदुओं के पास ऐसा कुछ नहीं, हां आस्था प्रचुर मात्रा में है। हिंदुत्व को वैभव-विस्तार दिलाने के लिए न कोई संस्था है, न ही व्यवस्था। आंकड़े चिंताजनक हैं। भारत में 80 प्रतिशत हिंदू आबादी है और पांच लाख मंदिर हैं। वहीं 17 करोड़ मुस्लिम आबादी है पर सात लाख मस्जिद हैं। 2.7 करोड़ इसाइयों के लिए 75 हजार से ज्यादा चर्च बने हैं। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि भारत में केवल पांच हजार गुरुकुल हैं, जबकि मदरसे चार लाख हैं। सन् 1800 में भारत में सात लाख गुरुकुल थे। उन्होंने अनेक विसंगतियों का उल्लेख करते हुए बताया कि चर्च, मदरसे, मस्जिद पर कोई टैक्स नहीं लेकिन मंदिरों से 28 प्रतिशत कर वसूला जाता है। डॉ कौशल कांत मिश्रा ने कहा कि मंदिर को फिर से सोशल सेंटर बनाने की जरूरत है। पहले मंदिर में स्कूल, आरोग्य केंद्र, वेधशाला, सामाजिक सशक्तिकरण सेंटर आदि भी होते थे लेकिन अब ये केवल रिचुअल सेंटर बन कर रह गए हैं। उन्होंने 1861 से लेकर आगे तक के सेंसस के आंकड़े देकर बताया कि अंग्रेजों ने किस तरह हिंदुओं का विभाजन किया। उन्होंने सुझाव दिया कि देश भर के मंदिरों को जोड़ा जाए और एक विशेष बॉडी बना कर इनके संचालन की व्यवस्था देखी जाए। उन्होंने देश के चार प्रमुख मंदिरों की अकूत संपत्ति के आंकड़े भी पेश किए। मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि श्रीराम मंदिर हिंदुओं की सदियों की तपस्या और संघर्ष का परिणाम है। यह हिंदुओं के संकल्प का प्रमाण है। पूर्ववर्ती सरकारें तुष्टिकरण नीति के चलते हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करती रहीं। सांसद ने कहा मंदिर के लिए सीने पर गोलियां खाने वाले हिंदुओं की कुर्बानी करोड़ों भारतवासी हमेशा याद रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत परम वैभव प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
मुख्य वक्ता के रूप में गौतम खट्टर (संस्थापक, सनातन महासंघ) ने भी अनेक ज्वलंत मसलों पर गंभीर सवाल खड़े किए जिनका समाधान हर हाल में होना ही चाहिए। उन्होंने पूछा, गुरुकुल की मजबूती आखिर कब की जाएगी? मुस्लिमों, मदरसों, मस्जिदों का तेजी से विस्तार हो रहा है। एशिया का सबसे बड़ा मदरसा उत्तर प्रदेश में है, एशिया की सबसे बड़ी चर्चा नगालैंड में है। इन सबके बीच सनातन धर्म को कैसे बचाएंगे? कैसे परम वैभव का लक्ष्य प्राप्त करेंगे, इस पर गंभीर व सार्थक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने एक सार्थक पहल के तहत हरिद्वार में दस हजार की क्षमता वाला गुरुकुल बनाए जाने की भी जानकारी दी। हिंदुओं की सोच स्पष्ट हो, लक्ष्य एकदम साफ हो, अधर में या असमंजस में रहे तो नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिलने वाला। मजारों, दरगाहों में मुसलमानों से कई गुणा ज्यादा हिंदू ही जाते हैं, चढ़ावा चढ़ाते हैं। अपने अस्तित्व व गौरव की रक्षा आपको स्वयं करनी होगी, कोई पराशक्ति या महावतार रक्षा करने नहीं आएगा। गौतम खट्टर ने कहा कि महाभारत में भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि मैं तुम्हारा मित्र, सखा, सारथी हूं लेकिन अपने हिस्से की लड़ाई आपको स्वयं लड़नी होगी। इस अवसर पर गौतम खट्टर द्वारा लिखित पुस्तक का सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने किया। अपने संबोधन में सुप्रीम कोर्ट के विख्यात अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने परम वैभव को विकसित भारत, विश्व गुरु और राम राज्य से जोड़ा। उन्होंने कहा भारत में राम मंदिर तो है पर राम नीति नहीं है। भय बिनु होय न प्रीत को अश्विनी उपाध्याय ने हिंदुओं के समक्ष खड़ी चुनौतियों का समाधान बताया। भारत में अपराधियों को कानून का खौफ नहीं, इसलिए अपराध बढ़ते हैं। दिल्ली में दंगे होते हैं लेकिन दुबई में नहीं, बरेली में डलवा होता है, बहरीन में नहीं, शोलापुर में दंगे भड़कते हैं, सिंगापुर में नहीं, जम्मू में हिंसा होती है, कुवैत में क्यों नहीं, कश्मीर आतंकवाद, हिंसा से सुलगता है, कुवैत नहीं, अमरोहा में दंगे की चिंगारी फूटती है, अमेरिका में क्यों नहीं? कारण स्पष्ट है कि भारत में राम मंदिर के साथ राम नीति लागू करनी होगी, भय के बिना प्रीत कदिपि संभव नहीं। शिक्षा में संस्कार और कानून के खौफ से ही परम वैभव की प्राप्ति होगी। अश्विनी उपाध्याय ने सुझाव दिया कि एक राष्ट्रीय आयोग बना कर कार्य आरंभ कीजिए, गुलामी की तमाम कुरीतियां खत्म होती जाएंगी। एक देश एक कानून और एक देश एक शिक्षा नीति से ही आसन्न संकट व चुनौतियों का समाधान होगा। उनका कहना था कि व्यापारियों कि शोषण बंद होना चाहिए। उन्होंने बड़े नोट बंद करने का भी सुझाव दिया। भ्रष्ट लोगों को कठोर सजा के साथ उनकी नागरिकता भी रद कर दी जानी चाहिए। हमें गुलामी की निशानियों, भ्रष्टाचार से आजादी चाहिए। लगभग पांच घंटे चले सेमिनार में टीआरवी के चेयरमैन त्रिलोकी नाथ गोयल एवं महेंद्र बंसल (बंसल भवन, रोहिणी) विशिष्ट अतिथि थे। लाला राधेश्याम गुप्ता की धर्मपत्नी मीना गुप्ता की भी विशेष उपस्थिति रही। गुप्ता शूज प्रा. लि. (विष्णु गुप्ता व अरुण गुप्ता) ने सेमिनार के प्रायोजन का दायित्व संभाला।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय समारोह पंचायत भवन में 7 को दस बजे
सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि और विधायक घनश्याम सर्राफ होंगे विशिष्ट अतिथि

भिवानी, 06 अक्तूबर, अभीतक: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर स्थानीय पंचायत भवन में सात अक्टूबर को सुबह दस बजे जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि और विधायक घनश्याम सर्राफ विशिष्ट अतिथि होंगे। एसडीएम महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें समारोह में शामिल होने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी, जिसमें नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में वक्ताओं द्वारा महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

मिठाइयों में मिलावट होने की शिकायत दें सामान्य अस्पताल स्थित फूड सेफ्टी ऑफिसर के कार्यालय कमरा नंबर 202 में – एडीसी
भिवानी, 06 अक्तूबर, अभीतक:एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को निर्देश दिए हैं कि वे त्योहारी सीजन के चलते विशेष कर मिष्ठान भंडारों पर छापामार कार्रवाई करें ताकि किसी भी प्रकार के मिलावट न हो। इसके साथ ही एडीसी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि यदि उनको मिठाइयों में किसी प्रकार से मिलावट मिलती है तो वे उसकी शिकायत सामान्य अस्पताल स्थित फूड सेफ्टी ऑफिसर के कार्यालय कमरा नंबर 202 में दें ताकि समय रहते ठोस कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि त्योहारों का सीजन चल रहा है, 20 अक्टूबर को दीपावली है, दीपावली के मध्य मद्देनजर बाजार में मिष्ठान भंडारों पर तरह-तरह के और रंग बिरंगी मिठाइयों की भरमार है। लोग जमकर मिठाई खरीद रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं मिठाइयों में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों की मिलावट होने की संभावना बनी रहती है। इसी के चलते एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. पुनीत शर्मा को निर्देश दिए हैं कि वह बाजारों में मिष्ठान भंडारों पर छापामार कार्रवाई करें और मिठाइयों के सैंपल लेकर शुद्धता की जांच करें किसी भी मिठाई में मिलावट होने पर नियमानुसार जमाने की कार्रवाई करें। वहीं दूसरी और एडीसी ने आमजन से भी आह्वान किया है कि यदि उनको किसी मिठाई में मिलावट नजर आती हैं तो वह उसकी शिकायत सामान्य अस्पताल स्थित है फूड सेफ्टी ऑफिसर के कार्यालय कमरा नंबर 202 में करें ताकि मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिमाने प्रीफेक्चर के गवर्नर तात्सुया मारुयामा से की मुलाकात’
दोनों क्षेत्रों के उद्यमों के बीच प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान, नवाचार और संयुक्त उद्यमों के नए अवसर तलाशने पर हुई चर्चा’
मुख्यमंत्री ने हरियाणा-शिमाने प्रीफेक्चर रोड-शो को किया संबोधित’
निवेशकों, उद्योगपतियों, नवाचार कर्ताओं को हरियाणा में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित’

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने जापान दौरे के दौरान आज शिमाने प्रीफेक्चर के गवर्नर तात्सुया मारुयामा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों क्षेत्रों के उद्यमों के बीच प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान, नवाचार और संयुक्त उद्यमों के नए अवसर तलाशने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने टोक्यो में आयोजित हरियाणा-शिमाने प्रीफेक्चर रोड शो में भी हिस्सा लिया। यहां उपस्थित उद्योगपतियो और निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान के साथ हमारे संबंध हजारों वर्ष पुराने हैं। ये संबंध ऐतिहासिक और भावानात्मक हैं। जिस प्रकार शिमाने की अपनी चिरस्थायी परंपराएं हैं, उसी प्रकार हरियाणा भी भारतीय सभ्यता के सबसे प्राचीन और पूजनीय स्थलों में से एक है। हरियाणा में ही धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की वह पावन भूमि है, जहां सदियों पहले भगवान श्रीकृष्ण जी ने गीता का दिव्य संदेश दिया था। इसमें कर्तव्य, धर्म और ज्ञान का सार निहित है। उन्होंने कहा कि हमारा आपसी संबंध एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का है। इसे गहरे विश्वास, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और अटूट उद्यम द्वारा बल मिला है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की यात्रा की है। उसके बाद, उद्योगपतियों और निवेशकों ने अगले एक दशक में भारत में 10 ट्रिलियन जापानी येन का निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इको सिस्टम को देखते हुए राज्य में भी अधिक से अधिक निवेश करें।
हरियाणा लंबे समय से रहा है भारत में जापान का सबसे भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र’
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमाने और हरियाणा कई मायनों में एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों ही गुणवत्ता, परिशुद्धता और नवाचार को अपनाते हुए एक गौरवशाली विरासत को संजोए हुए हैं। शिमाने और हरियाणा में सुदृढ़ औद्योगिक पार्क और स्मार्ट बुनियादी ढांचे से लेकर हरित ऊर्जा और लॉजिस्टिक सुविधाएं विद्यमान हैं। हरियाणा लंबे समय से भारत में जापान का सबसे भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र रहा है। इसकी नींव दशकों पहले तब पड़ी, जब मारुति सुजूकी ने 1980 के दशक में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा में स्थापित किया। इसने भारत में मोबिलिटी क्षेत्र में क्रांति ला दी और एक विश्व स्तरीय औद्योगिक इकोसिस्टम को खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में अनेक जापानी कंपनियां स्थित हैं। इनकी संख्या भारत के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है। यह संस्कृति, उद्यम और नवाचार के लिए होम अवे फ्रॉर्म होम के केन्द्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन ओर पड़ता है। इस क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और एक एकीकृत बहु-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब जैसे अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे अद्वितीय कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। इससे देश के बाजारों तक उत्पादों की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होती है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक निवेशक अनुकूल नीति लागू की है। इसमें उन सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिनसे हरियाणा-शिमाने साझेदारी को बल मिलेगा। इसके एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग में इलेक्ट्रॉनिक्स और कंपोनेंट्स शामिल हैं, ऑटोमोटिव सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी भंडारण, और ग्रीन हाइड्रोजन पर विशेष जोर दिया गया है। डिजिटल प्रौद्योगिकियों और उद्योग में हरियाणा के युवा और कुशल कार्यबल ए.आई., आई.ओ.टी, और रोबोटिक्स में शिमाने की नवाचार क्षमताओं के साथ सहयोग करेंगे।
निवेशकों, उद्योगपतियों, नवाचार कर्ताओं को हरियाणा में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित’
मुख्यमंत्री ने निवेशकों, उद्योगपतियों, नवाचार कर्ताओं को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि आप हमारी जीवंत संस्कृति का अनुभव करें, हमारे औद्योगिक परिदृश्य का अन्वेषण करें और हमारे प्रगतिशील लोगों के साथ जुड़ें, जो एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। आइए, हम सब मिलकर शिमाने और हरियाणा के बीच पहले से ही मजबूत बंधन को और मजबूत करें।

गृह विभाग ने यातायात एवं सार्वजनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु निर्देश किए जारी
चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने राज्य में जनता की सुविधा एवं बिना बाधा के यातायात के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया है, ताकि आम जन-जीवन प्रभावित न हो। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति या समूह को किसी भी परिस्थिति में सड़क, राजमार्ग या सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने से न केवल आम नागरिकों को असुविधा होती है, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित होती है। इन निर्देशों में सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों और संबंधित प्रशासनिक इकाइयों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संभावित स्थिति को रोकने के लिए निवारक एवं प्रवर्तनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। गृह विभाग ने यह भी कहा है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अवरोध की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन इन आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जापान दौरे पर हरियाणा प्रतिनिधिमंडल ने टीडीके कॉर्पोरेशन के साथ की अहम बैठक, निवेश को लेकर हुई चर्चा
टीडीके कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी एटीएल बैटरी हरियाणा में स्थापित कर रही भारत का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जापानी कंपनियों को हरियाणा में निवेश के लिए किया आमंत्रित
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत हरियाणा सरकार निवेशकों को सिंगल-विंडो सिस्टम से दे रही सभी जरूरी एनओसी

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बैठकें कर हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने आज टोक्यो में जापान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीडीके कॉर्पोरेशन के साथ अहम बैठक कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, सेंसर और चुंबकीय सामग्री के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि टीडीके कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी एटीएल बैटरी द्वारा ईएमसी सोहना, हरियाणा में भारत का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। यह परियोजना हरियाणा को ऊर्जा भंडारण तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी और राज्य में रोजगार, नवाचार तथा तकनीकी विकास को गति प्रदान करेगी। बैठक में टीडीके कंपनी के अन्य पार्टनर्स को हरियाणा में एक व्यापक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए निवेश करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया। मुख्यमंत्री ने टीडीके कॉर्पोरेशन को हरियाणा सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और निवेशकों को प्रदान किए जा रहे सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए श्ईज ऑफ डूइंग बिजनेसश् का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत उद्योगों को सभी प्रकार के एनओसी एवं अनुमोदन सिंगल-विंडो प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम शहर में 250 से ज्यादा फॉर्च्यून 500 कंपनियों के कार्यालय स्थित हैं। इतना ही नहीं, लागत को कम करने, बिक्री बढ़ाने और सप्लाई चैन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एन.सी.आर. क्षेत्र में हरियाणा सबसे उपयुक्त डेस्टीनेशन है। क्योंकि, दिल्ली के तीन ओर हरियाणा प्रदेश की सीमा लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कारोबार के लिए जरूरी सभी सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं। उन्होंने आश्वसन दिया कि राज्य सरकार उद्योगों को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जापान दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जापान के मंत्रियों से की मुलाकात
हरियाणा-जापान संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में अहम पहल
हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026’ के लिए भी मुख्यमंत्री ने किया आमंत्रित

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के दौरे पर गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज टोक्यो में जापान के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चाएं कीं। बैठकों के दौरान हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जापान के विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री मियाजी ताकुमा से मुलाकात की। इस बैठक में हरियाणा और जापान के बीच व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने और आर्थिक दृष्टि से दोनों प्रांतों की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने श्री ताकुमा को आगामी अप्रैल 2026 में आयोजित होने वाले ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में भागीदारी के लिए औपचारिक निमंत्रण भी दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय (डम्ज्प्) के राज्य मंत्री श्री कोगा यूइचिरो से भी मुलाकात की। बैठक में दोनों पक्षों ने हरियाणा और जापान की औद्योगिक इकाइयों, विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान भविष्य की मोबिलिटी, हरित ऊर्जा, उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, अवसंरचना और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेश अवसरों पर संभावनाएं तलाशने पर भी विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश लगातार प्रगति कर रहा है और आज भारत विश्व की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हरियाणा सरकार का भी यह प्रयास है कि राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित हो और जापान जैसे तकनीकी रूप से अग्रणी देश के साथ सहयोग से हरियाणा में उद्योग, नवाचार और रोजगार के नए द्वार खुलें। प्रधानमंत्री के विकसित भारत: विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने की दिशा में जापान का यह दौरा एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

नए आपराधिक कानूनों में प्रदर्शनी ने लोगों की जगाई रुचि – डॉ. सुमिता मिश्रा
कुरुक्षेत्र में ऐतिहासिक प्रदर्शनी ने भारी भीड़ को किया आकर्षित

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि भारत के नए आपराधिक कानूनों पर कुरुक्षेत्र में लगाई गई ऐतिहासिक प्रदर्शनी को देखने के लिए जनता, विशेषकर छात्र और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में इस प्रदर्शनी को उदघाटन किया गया था। यह प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक चलेगी। डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने आ रहे हैं, जिनमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्र, पंचायत सदस्य और महिला प्रतिनिधि शामिल हैं। यह प्रदर्शनी यह देखने का अवसर प्रदान करती है कि किस प्रकार सुधारित आपराधिक कानून भारत में पुलिसिंग, जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं को नया रूप दे रहे हैं। प्रदर्शनी में सात प्रमुख विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 स्टॉल हैं, जिनमें से प्रत्येक स्टॉल आपराधिक न्याय प्रणाली के संचालन का एक इंटरैक्टिव दृश्य प्रस्तुत करता है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि डायल 112 नियंत्रण कक्ष की एक प्रतिकृति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि कैसे संकटकालीन मोबाइल कॉलों को शीघ्रता से प्राप्त और संसाधित किया जाता है। आपातकालीन वाहन प्रतिक्रिया (ईवीआर) इकाइयाँ मिनटों में पहुँच जाती हैं, जबकि वैज्ञानिक और फोरेंसिक (एसएफएल) टीमों द्वारा किए गए इंटरैक्टिव प्रदर्शन तकनीक-आधारित साक्ष्य संग्रह की सटीकता और पारदर्शिता को प्रदर्शित करते हैं। विस्तृत प्रदर्शनियाँ अस्पतालों, फोरेंसिक प्रयोगशालाओं और पुलिस विभागों की प्रणालीगत भूमिकाओं को दर्शाती हैं, साथ ही पुरानी और नई प्रक्रियात्मक प्रणालियों के बीच स्पष्ट तुलना भी करती हैं, जो आगंतुकों को पुनर्रचित न्यायालयों और जेल प्रणालियों में न्यायिक सुधारों की परिवर्तनकारी यात्रा के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आगंतुकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर रहे हैं तथा उन्हें जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सुधारों का मुख्य उद्देश्य त्वरित न्याय प्रदान करना और कानूनी ढांचे में जनता का विश्वास मजबूत करना है। डॉ. मिश्रा ने कहा, इन कानूनों की सफलता न केवल पुलिस द्वारा उनके कार्यान्वयन पर निर्भर करती है, बल्कि नागरिकों की जागरूकता और सहयोग पर भी निर्भर करती है।‘ उन्होंने कहा, यह प्रदर्शनी लोगों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करके इस अंतर को पाटने में मदद कर रही है। कुरुक्षेत्र में आयोजित यह प्रदर्शनी जनता के लिए नए आपराधिक कानूनों को उजागर करने की एक सशक्त पहल के रूप में सामने आई है। दृश्य प्रदर्शनों, इंटरैक्टिव सत्रों और वास्तविक जीवन के प्रदर्शनों को संयोजित करके, यह न्याय प्रणाली और समुदाय के बीच एक मजबूत संबंध को बढ़ावा दे रहा है – जो अधिक जागरूक, जिम्मेदार और सहभागी नागरिकता का वादा करता है। डॉ. मिश्रा ने एक बार फिर नागरिकों, विशेषकर विभिन्न स्कूलों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों के छात्रों से आग्रह किया कि वे इस अभूतपूर्व प्रदर्शनी को देखें और देश की कानून प्रवर्तन और न्यायिक प्रणालियों को आकार देने वाले परिवर्तनकारी विकास के बारे में अपना ज्ञानवर्धन करें।

राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को हरियाणा में उल्लेखनीय मिली सफलता
चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (छ।स्ै।) ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति (डब्च्ब्) के सहयोग से पूरे भारत में 90 दिनों तक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान सफलतापूर्वक चलाया है। इस दौरान अभी तक हरियाणा के जिला न्यायालयों में लंबित विभिन्न श्रेणियों के 1503 मामलों का निपटारा सफलतापूर्वक किया गया। इसके अलावा पुलिस थानों, बिजली निगमों, वाणिज्यिक विवादों आदि के 3880 मामलों का निपटारा मुकदमे-पूर्व चरण में मध्यस्थता के माध्यम से किया गया। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और छ।स्ै। एवं डब्च्ब् के कार्यकारी अध्यक्ष, न्यायमूर्ति सूर्यकांत के मार्गदर्शन में इस अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता को एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र के रूप में बढ़ावा देना था। इस अभियान में वादियों, अधिवक्ताओं, मध्यस्थों और आम जनता की उल्लेखनीय भागीदारी होनी है। इस पहल को पूरे भारत में सभी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के समन्वय से क्रियान्वित किया गया। हरियाणा में यह अभियान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मुख्य संरक्षक, मुख्य न्यायाधीश शील नागू और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष, न्यायमूर्ति लिसा गिल के नेतृत्व में चलाया गया। सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों ने विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से मध्यस्थता बैठकें, जागरूकता शिविर और जनसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के दौरान संख्या में वाहन दुर्घटना दावा मामले, वैवाहिक मामले, वाणिज्यिक विवाद, आपराधिक मामले, ऋण वसूली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंसिंग मामले और सिविल विवाद मामले आपसी समझ के माध्यम से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाए गए।

हरियाणा सरकार गौ सेवा को समर्पित, गौशालाओं के लिए भेजे 83 करोड़ रुपऐ – कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार
गौशालाओं को मिलेगा नया जीवन, गोबर गैस प्लांट और सोलर पैनल से होगी आत्मनिर्भरता

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। प्रदेश की गौशालाओं के चारे के लिए सरकार द्वारा 83 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है, ताकि गायों को भरपूर पोषण मिल सके। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार को पानीपत के गांव नौल्था स्थित बाबा लाठे वाले गौशाला के 25 वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। श्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने निजी कोष से गौशाला के उत्थान हेतु 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। अब तक उन्होंने नौल्था गौशाला को 1 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी है। उन्होंने इस अवसर पर 7 चैपालों का शिलान्यास, एक ई-लाइब्रेरी का भूमि पूजन, 100 फुट ऊंचे तिरंगे का अवलोकन किया और एक वृक्ष मां के नाम पर रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 51 शेड गौशालाओं की स्वीकृति दी जा चुकी है और नंदियो की सुविधा के लिए हर आवश्यक मूलभूत सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पंचायत गौशाला के लिए भूमि खरीदती है तो उसे स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगी, यानी फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि गौशालाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए गोबर गैस प्लांट लगाने की योजना चलाई जा रही है। 110 पंजीकृत गौशालाओं के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं, जिससे गांवों में सस्ती गैस की आपूर्ति और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट से हर घर में सस्ती गैस सप्लाई की संभावना को भी बल मिलेगा। प्रदेश की 336 गौशालाओं में अब तक सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं, जिससे गौशालाएं बिजली पर आत्मनिर्भर बन सकें। भविष्य में अन्य गौशालाओं में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

हरियाणा-जापान साझेदारी से विकास को नई उड़ान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की कंपनियों के साथ किए 6 एमओयू
राज्य में 1185 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 13 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
विकसित भारत-विकसित हरियाणा की दिशा में ऐतिहासिक कदम

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: विकसित भारत-विकसित हरियाणा विजन के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की बड़ी कंपनियों के साथ 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इन एमओयू के माध्यम से कंपनियों द्वारा हरियाणा में लगभग 1185 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और लगभग 13000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। हरियाणा में जापानी निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बू, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कावाकिन और टोप्पन सहित प्रमुख जापानी कंपनियों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों के परिणामस्वरूप 1185 करोड़ रुपये के 6 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए, जिससे हरियाणा में लगभग 13000 लोगों के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ। मुख्यमंत्री ने कंपनियों के साथ बैठकें कर हरियाणा और जापान के मध्य द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर जोर दिया। उन्होंने छोटे और मध्यम उद्योगों के बीच साझेदारी बढ़ाने की पहल का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में उपकरण, औद्योगिक पुर्जे, मेटल वर्किंग उद्योगों के साथ-साथ ऑटो, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में जापान और हरियाणा के बीच परस्पर सहयोग से व्यापारिक गतिविधियों के काफी फायदा मिलेगा।

जापान में गूंजा गीता का शाश्वत संदेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया महोत्सव में हिस्सा
गीता का संदेश सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ दृ नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के श्रीमुख से निकले गीता के संदेश को विश्व पटल पर स्थापित करने के प्रयासों को आज एक नई ऊंचाई मिली, जब जापान की पवित्र धरा पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर भारत की सनातन संस्कृति और अध्यात्म का संदेश विश्व तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला है। इसमें निहित कर्मयोग, सत्य, कर्तव्य और आत्मबल के संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने हजारों वर्ष पूर्व थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य गीता के सार्वभौमिक सिद्धांतों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है, ताकि मानवता को शांति, सद्भाव और सहयोग का मार्ग मिल सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत के विदेश मंत्रालय के प्रयास से जापान की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान श्रीकृष्ण जी ने 5162 वर्ष पहले गीता का अमर संदेश दिया था। उस संदेश के प्रसार और गीता में श्रद्धा व्यक्त करने के लिए हर साल कुरुक्षेत्र में अनेक श्रद्धालु गीता जयंती के अवसर पर एकत्र होते आए हैं। उन्होंने कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भारत से बाहर अनेक देशों में मनाया गया है। यह मॉरीशस, लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, यू.के. और इंडोनेशिया में मनाया जा चुका है। इसी श्रृंखला में अब विदेश मंत्रालय द्वारा 40 देशों के भारतीय दूतावास में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जापान और भारत के संबंध सदियों पुराने
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जापान और भारत के संबंध सदियों पुराने हैं। छठी शताब्दी में जापान में बौद्ध धर्म का आगमन भारत से ही हुआ था। तभी से भारतीय और जापानी लोग साझी संस्कृति में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीता एक ऐसा अलौकिक प्रकाश पुंज है, जो काल, देश और सीमाओं से परे है। यह ज्ञान भगवान श्रीकृष्ण जी ने भले ही भारत भूमि पर दिया है, लेकिन यह पूरे संसार के लिए है। यह किसी एक धर्म का ग्रंथ नहीं है। यह सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है। दुनिया के बड़े-बड़े विचारक और दार्शनिक गीता में अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ लेते हैं।
21वीं सदी की सभी समस्याओं का हल श्रीमद् भगवद् गीता में निहित
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन प्रबंधन की दृष्टि से श्रीमद् भगवद् गीता विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। यही नहीं, गीता में विज्ञान, प्रबंधन, चिकित्सा आदि क्षेत्रों के विद्वानों को भी अपने-अपने क्षेत्र के लिए मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की सभी समस्याओं का हल श्रीमद् भगवद् गीता में निहित है। गीता संदेश को जीवन में अंगीकार करने से विश्व में समरसता की स्थापना संभव है। गीता को ध्यान से पढ़ा जाए तो शुरु से लेकर अन्त तक सम्पूर्ण गीता का यही सार निकलता है कि मनुष्य को अपना कर्त्तव्य सही ढंग से निभाना चाहिए, न्यायपूर्ण कर्म करना चाहिए और सामाजिक व्यवस्थाओं का पालन करना चाहिए। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जापान में गीता महोत्सव का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर सीमाओं से परे जाकर विश्व में आध्यात्मिक एकता और वैश्विक शांति का संदेश दे रही है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं और जापान की भूमि पर गूंजा उनका शाश्वत संदेश, इस सांस्कृतिक समन्वय का जीवंत प्रतीक बन गया। इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध! सुनवाई के दौरान सीजेआई पर वकील ने उछाला जूता, मचा हड़कंप
नई दिल्ली, 06 अक्तूबर, अभीतक: देश की सर्वोच्च अदालत की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार (6 अक्टूबर, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान 60 वर्षीय एक वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश श्री बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। जूता बेंच तक पहुंचने से पहले ही गिर गया, जिससे ब्श्रप् को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस घटना के दौरान हमलावर वकील सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगा रहा था। अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया। यह हैरान करने वाली घटना तब हुई जब चीफ जस्टिस बीआर गवई अपनी बेंच पर एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान राकेश किशोर नामक 60 वर्षीय वकील ने अपनी जगह से उठकर नारे लगाना शुरू कर दिया और बेंच की तरफ जूता उछाल दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कोर्टरूम में तैनात सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और हमलावर वकील को तुरंत पकड़कर हिरासत में ले लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। इस अप्रत्याशित घटना के बावजूद चीफ जस्टिस बीआर गवई बिल्कुल भी विचलित नहीं हुए। उन्होंने बेपरवाही से अपना काम जारी रखा और मामले की सुनवाई करते रहे। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, मुझे ऐसी चीजों से फर्क नहीं पड़ता। मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने भी बताया कि चीफ जस्टिस इस वाकये से बिलकुल परेशान नहीं हुए और सामान्य रूप से कामकाज जारी रखा।
दिल्ली बार काउंसिल ने वकील राकेश किशोर का प्रैक्टिस लाइसेंस सस्पेंड किया
दिल्ली बार काउंसिल ने आदेश जारी किया है। काउंसिल ने वकील राकेश किशोर का प्रैक्टिस लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इसकी प्रति सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री, सभी हाई कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को भेजी है।
कौन है राकेश किशोर?
सीजेआई पर जूता उछालने वाले वकील की पहचान पहचान राकेश किशोर के रूप में हुई है। उनकी उम्र 60 साल है। सुप्रीम कोर्ट बार में राकेश किशोर का रजिस्ट्रेशन साल 2011 में हुआ था।

किसान सभा ने डीएपी खाद की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया
एक प्रतिनिधि मंडल डिप्टी डारेक्टर कृषि विभाग से मिला, शीघ्र खाद दिलवाने का मिला आश्वासन

भिवानी, 06 अक्तूबर, अभीतक: अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी के पदाधिकारी किसानों को डीएपी खाद दिलवाने, बोरवैल कन्कशैन दिलवाने व बाजरे की सरकारी खरीद करवाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त साहिल गुप्ता व कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर विनोद फोगाट से मिले । प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व किसान सभा के जिला उपप्रधान व माकपा नेता कामरेड ओम प्रकाश कर रहे थे। उससे पहले किसानों ने उपरोक्त मांगों के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय भिवानी के सामने प्रदर्शन किया तथा उनकी मांगों की उपेक्षा करने पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर किसान मजदूर नेता कामरेड ओम प्रकाश ने बताया कि ढाणा नरसान के दो किसानों को बोरवैल कन्कशैन दिलाने के लिए वे समस्या समाधान शिविर में जिला उपायुक्त से मिले हैं, जिनमें सन्तरा देवी पत्नी ओमानन्द व सोमबीर पुत्र साधुराम शामिल थे, जिला उपायुक्त ने मौके पर ही विधुत निगम के एक्शन सन्दीप दलाल को तुरन्त बिजली कन्केशन जोड़ने का आदेश दिया। उधर कितलाना, कायला, आसलवास दुबिया, गौरीपुर के एक दर्जन से ज्यादा किसान डीएपी खाद की मांग को लेकर कामरेड ओम प्रकाश के नेतृत्व में कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर से मिले, उन्होंने किसानों को शीघ्र डीएपी खाद दिलवाने का आश्वासन दिया है। उधर किसान सभा के नेताओं जिला प्रधान रामफल देशवाल व जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने कहा कि 15 अक्तूबर को किसान अपनी मोगों को लेकर बाल, महिला विकास एवं सिंचाई मन्त्री श्रुति चैधरी के भिवानी स्थित कैम्प आफिस का घेराव करेंगे। इससे पहले किसान 15 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे नेहरु पार्क भिवानी में इकठ्ठे होंगे और फिर मन्त्री के कैंप आफिस विजय नगर की ओर प्रस्थान करेंगे। किसानों की मुख्य मांगे 350 करोड़ रुपये बीमा घोटाले की राशि किसानों को ब्याज समेत वापिस दिलवाने, डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध करवाने, बाजरा मूंग की सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करवाने, सभी पैन्डिग ट्यूबैल कन्कशैन जारी करवाने, सभी गांव से जल भराव की निकासी करवाने, किसानों को न्यायोचित मुआवजा दिलवाने व मजदूरों के लिए 600 रुपये दिहाड़ी के साथ 200 दिन का काम लगवाना शामिल है। आज के प्रदर्शन में कितलाना के किसान छाजूराम मलिक, मुन्शीराम आसलवास दूबिया, नरेद्र सांगवान, ओमप्रकाश गोरीपुर, बिन्नू कायला, सुरेश कुमार, सन्दीप कायला, रामोतार पंडित कितलाना, विष्णु शर्मा, कृष्णन शर्मा, ओम प्रकाश कितलाना शामिल थे।

घोटालों का गढ़ बनता जा रहा भिवानी नगर परिषद
स्वामित्व योजना के तहत एक मकान व दुकान की फर्जी तरीके से करवाई जा रही है रजिस्ट्री – राजेंद्र तंवर
नगर परिषद में हुए घोटाले में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कल डीएससी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल – राजेंद्र तंवर

भिवानी, 06 अक्तूबर, अभीतक: भिवानी नगर परिषद हरियाणा में घोटालों का गढ़ बनता जा रहा है। करीब पांच साल पहले एक बड़ा घोटाला सामने आया था। फिर भी नगर परिषद के कर्मचारियों ने कोई सीख ना लेकर आज भी घोटाले पर घोटाला कर रहे है। इसके दो उदाहरण स्वामित्व योजना के तहत एक मकान ग्वार फैक्ट्री के पीछे, जिसको फर्जी तरीके से कमेटी के रिकॉर्ड में काट-छांट करके किसी और के नाम कर दिया गया। जहां लाखों रूपयों का खेल हुआ, इसकी शिकायत हमने कई बार नगर परिषद के डीएमसी को दी। आरटीआई के द्वारा रिपोर्ट मांगी, सीएम विंडो में एप्लीकेशन दी। लेकिन आज तक उनके पास कोई जवाब नहीं आया है। क्योंकि इसमें नगर परिषद के कर्मचारी शामिल है और वो कोई भी कागज आने से पहले ही दबा देते है। यह बात ओबीसी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने प्रैस को जारी ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि सराय चैपटा में स्थित दुकान नंबर-6 जो नगर परिषद भिवानी की है। नगर परिषद भिवानी ने यह दुकान रामचंद्र पुत्र चैथू राम को लीज पर दी हुई है। चैथू राम काफी वृद्ध हो चुका है। उसी की दुकान पर काम करने वाले राजकुमार ने नगर परिषद के कर्मचारियों से मिलीभगत करके बिना किसी उच्च अधिकारी के आदेश के रिकॉर्ड में रामचंद्र का फ्लूड से नाम कटवाकर राजकुमार नाम लिख दिया गया। जिसका उसको कोई हक या अधिकार है, यह सरासर धोखाधड़ी का मामला है। राजकुमार ने स्वामित्व योजना का लाभ उठाकर जायदाद के फर्जी दस्तावेज पेश करें, जिसका नगर परिषद के कर्मचारियों को भली-भांति इल्म है। राजकुमार ने ऑनलाईन पोर्टल पर बजरिए नगर परिषद एप्लीकेशन दी थी। जिसको एक बार कर्मचारियों ने खारिज कर दिया था। राजेंद्र तंवर ने कहा कि राजकुमार ना तो उसका 20 साल से दुकान पर कब्जा है, ना ही 20 साल से उसका बिजली का मीटर लगा हुआ है। वह कोई भी शर्त नगर परिषद की पूरी नहीं करता। क्योंकि उसने अपना नाम गलत तरीके से दर्ज किया हुआ है और कर्मचारियों से मिलीभगत करके यह दुकान अपने नाम करवाना चाहता है, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रूपये है। राजेंद्र तंवर ने कहा कि वे डीएमसी व नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि से यह अनुरोध करते है कि राजकुमार द्वारा दाखिल की गई अपील को रद्द किया जाए और नगर परिषद के हर एक जो कर्मचारी इस मामले से संबंधित है, उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए जाए और मुकदमा दर्ज करवाया जाए। इसके लिए बुधवार को शहर के एक अति विशिष्ठ लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीएमसी से मिलकर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा। क्योंकि इस खेल में भी लाखों रूपये का लेन-देन हुआ है। जिसका रिकॉर्ड उनके पास है।

शराबी दोस्त ने कुल्हाड़ी से वार कर दोस्त को उतारा मोत के घाट
रोहतक, 06 अक्तूबर, अभीतक: रोहतक जिले के गांव गिझी में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की उसके दोस्त द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मजदूर प्रदीप के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। बताया जाता है कि प्रदीप अपने दोस्त पवन उर्फ काला के साथ गली में बैठकर शराब पी रहा था। दोनों पहले से ही नशे के आदी बताए जा रहे हैं। परिजनों के अनुसार शराब पीते समय पवन व प्रदीप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। जिसके बाद प्रदीप झगड़े में चुपचाप बैठा रहा, लेकिन पवन ने गुस्से में पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और प्रदीप पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। परिजनों ने बताया कि पवन ने प्रदीप की गर्दन और चेहरे पर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, प्रदीप खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और पवन फरार हो चुका था।

अक्टूबर माह में छुट्टियों की भरमार
रोहतक, 06 अक्तूबर, अभीतक: छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि इस सप्ताह हरियाणा में तीन दिन तक छुट्टियां रहेंगी। इसके तहत न केवल स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, बल्कि सरकारी व प्राइवेट कार्यालय व बैंक भी बंद रहेंगे। जानकारी अनुसार अक्टूबर माह में कई छुट्टियां होंगी। लगभग पूरा माह लगभग छुट्टियों में बीत जाएगा। अक्टूबर माह में अनेक त्योहार आ रहे हैं। दीपावली भी इसी माह है। जिसके चलते इस अक्टूबर माह में अनेक छुट्टियां होंगी। इनमें से कल से इस सप्ताह तीन छुट्टियां होने जा रही हैं। सात अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती की स्कूल कॉलेज, सरकारी संस्थानों व बैंकों की छुट्टी है। इसके बाद 10 अक्टूबर को करवा चैथ के व्रत को लोकल होलीडे है। इसमें स्कूल कॉलेज व अन्य सरकारी संस्थाएं अपने हिसाब से छुट्टी कर सकती हैं।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 07 आरोपियों ने 75 करोड़ 06 हजार रुपयों की साईबर ठगी
पूरे भारत में 75 करोड़ 06 हजार रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 5555 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा
गुरुग्राम, 06 अक्तूबर, अभीतक: सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम श्री प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित 07 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
1.सचिन कुमार, 2. हितेश: इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात सहायक उप निरीक्षक सत्यवान द्वारा दिनांक 05.08.2025 व 28.08.2025 को अभियोग संख्या 263-2025 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।

  1. मोहमद शहजाद अंसारी निवासी लिमास नगर, जिला समस्तीपुर (बिहार)रू इस साईबर ठग को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात सहायक उप-निरीक्षक राकेश द्वारा दिनांक 15.07.2025 को अभियोग संख्या 239-2025 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
  2. शिवराज, 5. अभिषेक रू इन साईबर ठगो को पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी मुख्य उप निरीक्षक समित द्वारा दिनांक 26.08.2025 को अभियोग संख्या 214-2024 में पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
  3. राहुल पांडे निवासी गांव रसूलपुर, जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश): इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात सहायक उप निरीक्षक नरनेंद्र द्वारा दिनांक 18.08.2025 को काबू करके अभियोग संख्या 135-2025 पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
  4. अमरनाथ कुमार निवासी नौरंगा, जिला गया (बिहार) – इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक समित द्वारा दिनांक 01.07.2025 को काबू करके अभियोग संख्या 220-2025 पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया था।
    गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए 05 मोबाईल फोन्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर से जांचध्डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 75 करोड 06 हजार रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 5555 शिकायतें और 199 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 16 अभियोग हरियाणा में जिनमें से जिला गुरुग्राम के थाना साईबर अपराध पूर्व में 02 और थाना साईबर अपराध दक्षिण में 03 अभियोग अंकित है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्सन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधाड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 05 मोबाईल फोन्स व 04 सिम कार्ड बरामद किए गए, जिनकी जांच आई4सी से कराने उपरान्त आई4सी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामलों में कुल 05 मोबाईल फोन्स, 04 सिमकार्ड्स व 03 लाख रुपए बरामद किए गए।

राजेश भाटिया के विरुद्ध आठ वर्ष पूर्व दर्ज हुआ झूठा केस खारिज
फरीदाबाद, 06 अक्तूबर, अभीतक: करीब आठ साल पहले धारा 346, 506 व 34 तहत दर्ज एक मामले को माननीय जज दीपक यादव की अदालत ने खारिज करते नामजद लोगों को आरोपमुक्त किया है। यह मामला वर्ष 2017 में थाना कोतवाली में दर्ज करवाया गया था। दरअसल स0 रंजीत सिंह भाटिया पुत्र स0 मोहन सिंह भाटिया निवासी 2एफ-213 ने पुलिस में शिकायत दी थी कि, गुरुद्वारा पोथीमाला साहिब में आयोजित कई संस्थाओं की मीटिंग में हुई नोंकझोंक के दौरान राजेश भाटिया पुत्र स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भाटिया निवासी 1डी ब्लाक तथा राजेश भाटिया ने उसके भाई गुरुचरन सिंह भाटिया (चन्नी) को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद राजेश भाटिया ने उसके बेटे रविन्द्र सिंह भाटिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और उसे बदनाम करने का प्रयास किया। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 346, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया। यह मामला पिछले आठ वर्षों से अदालत में विचाराधीन था। मामले की पैरवी अधिवक्ता भूपेश जोशी, अधिवक्ता सोनिया माहेश्वरी, अधिवक्ता तरुण भाटिया तथा अधिवक्ता जय चंदीला ने सच्चाई के पक्ष रखी और अब इस मामले के सभी तथ्यों को जांचते हुए माननीय नयायधीश दीपक यादव ने राजेश भाटिया पुत्र स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भाटिया निवासी 1डी ब्लाक तथा राजेश भाटिया को आरोपमुक्त करते हुए इस मामले को खारिज कर दिया। मामला समाप्त होने पर राजेश भाटिया ने कहा कि आखिरकार सच की जीत हुई क्योंकि यह मामला राजनैतिक हस्तक्षेप के तहत उन पर दर्ज हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *