





एचडी स्कूल बिरोहड़ में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम एवं चहुँमुखी विकास को लेकर हुई विस्तार से चर्चा
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: एचडी स्कूल बिरोहड़ में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) में विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम एवं चहुँमुखी विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्राथमिक विभाग प्रभारी प्रीती पाहवा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों को जानकारी देना था। निदेशक बलराज फौगाट ने विद्यालय परिवार की ओर से गुरु गोविन्द सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने महाकाव्य रामायण के रचयिता आदिकवि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया और कहा कि एचडी स्कूल का लक्ष्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों को भविष्य के लिए एक जिम्मेदार और आत्मनिर्भर नागरिक बनाना है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने और पाठ्यपुस्तकों से दोस्ती करने को कहें। स्वाध्याय से बढ़कर कुछ नहीं है, अतः विद्यार्थी अपना अधिकतम समय पुस्तकों के साथ बिताएँ। उन्होंने कहा कि छात्रों की सफलता के लिए अभिभावक और शिक्षक दोनों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय बच्चों को एक बेहतर माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचार्या नमिता दास ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बच्चे के विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएँ, और अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करता है ताकि बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सके। उप प्राचार्य नवीन सनसनवाल ने उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक छात्र एक संपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित हो। इस दौरान छात्रों की योग्यता और कमजोरियों पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों को उन विषयों के बारे में बताया जिनमें उनके बच्चों को सुधार करने की आवश्यकता है और उन्हें घर पर सहयोग करने के लिए सुझाव दिए। अनेक अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकों से उन्हें अपने बच्चों के प्रदर्शन को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है।





बूंदाबांदी की परवाह के बिना हजारों ने पाया उपचारित खीर का प्रसाद
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: शरद पूर्णिमा के मौके पर पंजाब, हरियाणा,उत्तराखंड,महाराष्ट्र तथा गुजरात के हजार रोगियों ने माजरा स्थित जटेला धाम में उपचारित खीर का प्रसाद महंत राजेंद्र दास के हाथों से ग्रहण किया, जिससे कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस तथा स्वयंसेवकों ने यात्रियों व रोगियों को कोई कठिनाई नहीं होने दी। दिन भर सत्संग व भंडारे का कार्यक्रम चला रहा,जिसमें जाने-माने संत,महर्षि व डॉक्टर और वैद्य आए हुए थे। इस बार 17हजार टोकन 6 अक्टूबर की शाम तक वितरित हो गए थे। न्यूजीलैंड से भी पांच रोगी दवाई युक्त खीर का सेवन करने के लिए आये थे।यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय आयुर्विज्ञान का लोहा जटेला धाम ने मनवा दिया है। इस मौके पर खीर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए महेंद्र राजेंद्र दास व सूर्यानंद महाराज ने कहा कि साल में 12 पूर्णमासी आती है,लेकिन शरद पूर्णिमा के चंद्र किरणों का विशेष महत्व है। इन किरणों से उपचारित खीर रोगियों के लिए आरोग्य वरदान साबित होगी क्योंकि आयुर्वेद आयु और ज्ञान का वेद ह यानी इससे आयु बढ़ाने तथा जीवन भर स्वस्थ रहने के तरीके ईजाद किए जाते हैं।यह उपचारित खीर विशेष तरह का एक आरोग्य टॉनिक है। इस दिन चंद्रमा अपनी ओजस्वी किरणों के साथ अमृत वर्षा करता है। जब बादलों में चंद्रमा बाहर निकलता था तो भक्तों के मुख से स्वामी नितानंद महाराज के जयकारे अनायास निकल पड़ते थे।रात के 3ः00 बजे से सुबह सूर्य निकलने तक उपचारित खीर से रोगी लाभ उठाते रहे। इस खीर में दुर्लभ जड़ी बूटियां भी मिलाई गई थी, जो कि आयुर्वेद के हिसाब से श्वास, दमा तथा नजले में रामबाण साबित होगी। महेंद्र राजेंद्र दास ने कहा कि इस खीर रूपी दवाई के सेवन के लिए हर साल मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। माजरा दूबलधन से जटेला धाम के 5-6 किलोमीटर के रास्ते में 7 घंटे तक जाम लग रहा। परंतु स्वामी नित्यानंद मिशन फाउंडेशन, स्वामी नितानंद वाणी प्रचार प्रसार समिति तथा साध संगत ने किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होने दी।साध संगत के लिए धाम में प्रस्तावित आयुर्विज्ञान मेडिकल कॉलेज का नक्शा भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।बहुत से रोगियों ने निर्माणाधीन आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में शरद पूर्णिमा की पूजा अर्चना की तथा इसके शीघ्र पूरा होने की कामना की ताकि यह जटेला धाम प्रभावी ढंग से रोगियों की हर दिन सेवा करते रहे क्योंकि अब तो साल में कुछ ही दिनों में रोगियों को धाम की सेवाओं का लाभ मिलता है।मेडिकल कॉलेज बनने के बाद 24 घंटे आयुर्वेद विज्ञान की स्वास्थ्य सेवाएं खुले रहेंगी। रोगियों ने इसके शीघ्र पूरे होने की कामना की ताकि यह संस्थान प्रभावी ढंग से रोगियों की सेवा कर सके। इस मौके पर विकास पासौरिया, आशीष कादयान, चांद कादयान, सुरेंद्र कादयान, सरूप साहब, राजा चेयरमैन, करतार सिंह, रघुबीर थानेदार, डॉ चरणसिंह, डॉक्टर रवि गोदारा, जयवीर प्रांत मुख्य मार्ग प्रमुख हरियाणा, सुनील कादयान माजरा, संजय सिंह सिवाना तथा संैकड़ों महानुभाव उपस्थित रहे।







महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि व डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित, सफाई कर्मियों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
महर्षि वाल्मीकि जी ने ही भगवान राम से पूरी दुनिया को मिलवाया- जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि
महर्षि वाल्मीकि जी की रचना ‘रामायण’ ने दी विश्व को दिशा – विकास वाल्मीकि
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: महान ग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर मंगलवार को सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के तत्वावधान में लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में जिला स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना व भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने शिरकत की, जबकि उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में जिलेभर से आए समाजसेवियों, सफाई कर्मियों, विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संस्कृत आचार्यों ने प्रस्तुत की वाल्मीकि रामायण की चैपाइयां कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके उपरांत संस्कृत आचार्यों द्वारा महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण की चैपाइयों का संगीतबद्ध वाचन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिक भाव में विभोर कर दिया। रामायण की चैपाइयों को सरल भाषा और लयबद्ध संगीत में प्रस्तुत किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय हो उठा। मुख्य वक्ता जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी न केवल आदिकवि थे, बल्कि मानवता, सत्य और समानता के प्रतीक भी थे। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने समाज को यह सिखाया कि परिवर्तन संभव है, यदि व्यक्ति सच्ची निष्ठा और आत्मबल से अपने जीवन को दिशा दे। उनके जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि कठिन परिस्थितियों में भी मनुष्य कर्मपथ से विचलित न हो। भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण को पूरा विश्व पढ़ता है। महर्षि ने ही भगवान राम से पूरी दुनिया को मिलवाया। एक ऐसा ग्रंथ लिखा जो दुनिया में अमर हो गया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय की भावना के साथ काम कर रहे हैं और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में विकास का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी के आदर्श आज के समाज में सद्भाव, समानता और स्वच्छता का संदेश देते हैं। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि महापुरुषों की शिक्षाएं समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्श हर व्यक्ति के जीवन में प्रकाश पुंज की तरह हैं। उन्होंने कहा कि जिले में सफाई कर्मियों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य समाज में प्रेरणा का स्रोत है।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान जिले में स्वच्छता कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिले के सातों खंडों (बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, साल्हावास, माच्छरौली, बादली, झज्जर) से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 सफाई कर्मियों, नगर परिषद बहादुरगढ़ व झज्जर तथा नगर पालिका बेरी से भी 9 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में आयोजित निबंध, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 विद्यार्थियों विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं डॉ भीमराव आंबेडकर संघर्ष सेवा समिति, सृष्टिकर्ता वाल्मीकि पाठशाला बहादुरगढ़, इनडेप्ट विजन फाउंडेशन, नव युवा महर्षि वाल्मीकि समिति को भी मंच पर बुलाकर प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। रामायण की चैपाइयों का वाचन करने वाले आचार्य शृतकृतु, आचार्या डॉ अरविंद गार्गी, कुमारी नंदनी व डॉ मंगल को भी सम्मानित किया गया।
जनकल्याणकारी योजनाओं की लगी प्रदर्शनी
कार्यक्रम स्थल पर जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय व जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय द्वारा अनुसूचित जाति से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें नागरिकों को योजनाओं की जानकारी दी गई। डीआईपीआरओ कार्यालय की भजन मंडली ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित भजन प्रस्तुत करते हुए माहौल को भक्तिमय किया।
उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, नगर परिषद झज्जर चेयरमैन जिले सिंह सैनी, नगर पालिका बेरी चेयरमैन देवेंद्र कादयान, मार्केट कमेटी बेरी चेयरमैन पंडित राजेंद्र शर्मा, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चैहान, भाजपा जिला महामंत्री दयाकिशन, समाजसेवी महेंद्र उपस्थित रहे। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम अंकित कुमार चैकसे, सीटीएम नमिता कुमारी, एसीपी अमित दहिया, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीडब्ल्यूओ श्वेता शर्मा, बबीता रानी, बीडीपीओ राजाराम व सुमित बेनीवाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।








देश के मुख्य न्यायाधीश पर हमले का प्रयास निंदनीय, शर्मनाक व चिंताजनक – दीपेन्द्र हुड्डा
न्यायपालिका को भयभीत करने के प्रयास किये जा रहे – दीपेन्द्र हुड्डा
सीजेआई पर हमला भारतीय न्यायपालिका की गरिमा और कानून के शासन की मूल भावना पर हमला – दीपेन्द्र हुड्डा
संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर तानाशाही राज स्थापित करने का प्रयास हो रहा, ताकि गरीब का हक मारा जा सके – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा झज्जर में भगवान् वाल्मीकि प्रकट दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज भगवान् वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने वाल्मीकि आश्रम में नवयुवक वाल्मीकि समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और सभी को आदि कवि भगवान् वाल्मीकि जी की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि के अनुयायियों ने सदैव कांग्रेस का साथ दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि महर्षि बाल्मिकी जी ने अपनी कलम के माध्यम से न्याय, मर्यादा, सच्चाई को परिभाषित करने का काम किया। लेकिन, आज भारत में दलित, पिछड़े, गरीब, वंचित वर्ग से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाया जा रहा है। देश के मुख्य न्यायाधीश श्री गवई पर हमला इस बात का पुख्ता प्रमाण है। ऐसा करके न्यायपालिका को भयभीत करने के प्रयास किये जा रहे हैं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने देश के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले की कोशिश की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमले की कोशिश अत्यंत शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। ये हमला लोकतंत्र और संविधान की आत्मा पर प्रहार है और भारतीय न्यायपालिका की गरिमा, कानून के शासन की मूल भावना पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह घटना सत्ता में बैठे लोगों द्वारा फैलाई जा रही नफरत और घृणा की राजनीति का भयावह परिणाम है जिसने पूरे समाज में जहर घोल दिया है। देश में नफरत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। समाज के कमजोर तबके की हिस्सेदारी छीनी जा रही है। आज देश में ऐसी ताकतें काबिज हैं जो बाबा साहब डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बदलने और खत्म करने पर आमादा हैं। संवैधानिक संस्थाएं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये बनी हैं लेकिन सत्ता में बैठे कुछ लोग निरंकुश हो गए हैं। उनकी तानाशाही के रास्ते में बाबा साहब का संविधान बड़ी रुकावट है। इसलिए वे संविधान की मूल भावना का तिरस्कार कर रहे हैं। हिंदुस्तान का आम आदमी हर हाल में बाबा साहब के संविधान की रक्षा करेगा, क्योंकि वो समझ चुका है कि बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान ही उसका रक्षक है। सत्ता में बैठी फिरकापरस्त ताकतें संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर तानाशाही राज स्थापित करने का प्रयास कर रही हैं, ताकि गरीब का हक मारा जा सके। लेकिन हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सिलानी गेट स्थित महाकवि रामायण रचयिता सेवा समिति, बेरी हलके के गाँव भापड़ौदा में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक डॉ. रघुबीर कादयान, विधायक गीता भुक्कल, पूर्व विधायक बलबीर बाल्मीकि, एससी सेल के जिलाध्यक्ष डॉ विजय, एसीपी राजबीर जाखड़, अभिषेक गोलू, मनोज बागड़ी, हरिओम अहलावत, सभाष गुज्जर, रमेश बाल्मीकि, श्याम सुंदर गोयल, हेमंत भयाना, जितेंद्र बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि, इकबाल बाल्मीकि, जिला पार्षद अमित भदानी, नरेश उर्फ अलू बाल्मीकि, सचिन बाल्मीकि, आशा राम बाल्मीकि, कृपाल बाल्मीकि, धरम सिंह, नरेश धौर, रोहित सरपंच, सतेन्द्र सरपंच समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
’झज्जर ब्रेकिंग
पूर्व मंत्री भुक्कल का शिक्षा मंत्री ढांडा के बयान पर पलटवार
कहा: कांग्रेस की चिंता छोड़कर खुद के विभाग पर ध्यान दे शिक्षा मंत्री
गलत नीतियों की वजह से हरियाणा में शिक्षा विभाग बंद होने के कगार पर
झज्जर में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से कर रही थी कांग्रेस विधायक बातचीत
रूदुष्यन्त चैटाला द्वारा पूर्व सीएम हुड्डा के रोहतक से बाहर आकर चुनाव लड़ने के बयान का भी दिया जवाब
भुक्कल बोली, डिप्टी सीएम रहने के बावजूद भी अपने क्षेत्र से चुनाव लड़कर जमानत जब्त करा बैठे थे दुष्यन्त चैटाला
दुष्यन्त चैटाला को दी,अपनी खोई हुई जमीन को वापिस पाने के लिए मशक्कत करने की सलाह
इनेलो नेता अभय चैटाला द्वारा कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताने पर बोली भुक्कल
कहा: हर वोटिंग प्वाईंट पर भाजपा को वोट करने वाले अभय चैटाला कर रहे खोई हुई राजनीतिक जमीन को तलाशने का प्रयास
सीएलपी लीड़र बनने पर पूर्व सीएम हुड्डा और कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष राव नरेन्द्र को दी बंधाई
भुक्कल का आश्वासन, मिलकर चलेंगे और मिलकर करेंगे काम, कांग्रेस संगठन को करेंगे प्रदेश और देश स्तर पर मजबूत
झज्जर ब्रेकिंग
दीपेन्द्र हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो को बताया भाजपा की गैंग
कहा: भाजपा जो कहती है उसी के इशारे पर करती है दोनों पार्टियां काम
झज्जर में बाल्मीकि जयन्ती कार्यक्रम मेें भाग लेने पहुंचे थे दीपेन्द्र हुड्डा
दीपेन्द्र बोले, भाजपा ने राजनीतिक अधर्म अपनाकर लोगों को जाति और धर्म में बांटा
सीजेआई पर जूता फैंकने वाली घटना की आलोचना कर कड़ी कार्यवाहीं की रखी मांग
कहारूबार काउंसिल से निकालना ठोस कार्यवाहीं नहीं, ऐसे व्यक्ति के खिलाफ हो अपराधिक कार्यवाहीं
सीजेआई पर हमला करने वाला घृणित सोच का व्यक्ति, दुख की बात 21वीं शदी में भी हमारे देश में है ऐसे लोग
प्रदेश और देशवासियों को दी वाल्मीकि जयन्ती की बंधाई,कहारू बाल्मीकि जी द्वारा लिखा गया एक-एक शब्द पूजनीय
कहा: वाल्मीकि जी ने लिखा था भाषा और समाज को मर्यादा देने वाला ग्रंथ



48 घंटे में 20 एनकाउंटर!
यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा और खल्लास से बदमाशों में खौफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद पूरे यूपी में बदमाशों की शामत आई है। यूपी पुलिस ने 48 घंटों में करीब 20 एनकाउंटर किए हैं. ऑपरेशन लंगड़ा और ऑपरेशन खल्लास के तहत अपराधियों को सीधे गोली से जवाब दिया जा रहा है, जिससे अपराध जगत में तहलका मच गया है।




बहादुरगढ़ में लगा नाबार्ड हस्तशिल्प मेला
नाबार्ड हस्तशिल्प मेले में तूफानी बारिश के बाद फिर से शिल्पकार एवं बुनकरों की मेहनत ने रौनक जमा दी
लगातार 2 दिन की बारिश के बाद एक बार फिर कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 6 में नाबार्ड हद से मेले में कल को चाहने वालों की भीड़ सुबह से लगनी शुरू हो गई
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलने वाले नाबार्ड हस्तशिल्प मेले में ग्रामीण क्षेत्र से आए लुप्त होती हुई शिल्प कलाओं व रोजगार को बचाने के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 6 में नाबार्ड हस्तशिल्प मेले में भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश से आये जय मां जगदंबा सेल्फ हेल्प ग्रुप मुजफ्फरपुर नगर की वूलन जैकेट, कुर्ता पजामा और हाथ से बने हुए खेस चद्दर शहर वासियों के मन भा रही है स हिसार से आए हुए मून गरो पिकल्स महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हरियाणा के मुरब्बा अचार लोगों को स्वादिष्ट लग रहे हैं। झज्जर जिले से सार्थक सेल्फ हेल्प ग्रुप नुना माजरा की महिलाओं द्वारा बनाए गए जूट के बैग, फाइल कवर पर अन्य सामान शहर वासियों को खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं। अंबुजा फाउंडेशन भटिंडा पंजाब से आई हुई महिलाओं द्वारा क्रोशिया की कला हरियाणा की महिलाएं उनसे इस बारीक कला को सीख रही है। अन्य शिल्प कला टेराकोटा, पीतल वर्क, उत्तर प्रदेश से आए कालीन कारपेट लोगों को आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नारी शक्ति सेल्फ हेल्प ग्रुप सिरसा हरियाणा से आई हुई कमलेश ने बताया उनके द्वारा ग्रुप एक समूह महिलाओं का पंजाबी जूती व चमड़े से जुड़े हुए उत्पाद बनाते हैं और हरियाणा में नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी महिलाओं द्वारा बनाई गई पंजाबी जूतियां का प्रदर्शित करती है और गांव की महिलाओं को रोजगार देती है। खुर्जा पोटरी से आए जहीरूद्दीन शिल्प गुरु व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है। ब्लू पॉटरी का बढ़ावा भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी कर रहे हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी उनके भाई व बच्चे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं वह देश में अलग-अलग स्थान पर खुर्जा की ब्लू पॉटरी को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप, यूनिट लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिल सके। उन्होंने बताया बहादुरगढ़ पटरी के लिए पहले से ही विख्यात है लेकिन फैक्ट्रियां यूनिट बंद होने के बाद इस कला को बहुत नुकसान पहुंचा है। उनका मानना है कि एकजुट होकर दोबारा निर्माण किया जाए तो हम हरियाणा प्रदेश को इस क्षेत्र में एक नई पहचान दिला सकते हैं। उन्होंने शहरवासियों से भी सहयोग के लिए बोला उन्होंने कहा कि हमारा मनोबल आप हमारी कला को देखकर खरीद कर बढ़ा सकते हैं व लुप्त होती कलाओं को एक नया स्वरूप भी दे सकते हैं। सांस्कृतिक लोक नृत्य कार्यक्रम की शुरुआत होते ही नन्हे-नन्हे कलाकार मंच पर अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं उसी में छोटे सिंह साहब का अपनी बहन के साथ भांगड़ा नृत्य करते हुए आनंद ले रहे हैं। कला के मंच छोटे बच्चों से सज रहा है जहां अपने मनपसंद संस्कृति लोक नृत्य के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले राजेंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: पुलिस लाइन झज्जर में सीडीआई के पद पर तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार को उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने पर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने राजेंद्र कुमार के कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति के बाद आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं इसलिए आपको और अधिक मेहनत लगन व सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की आवश्यकता है अन्य पुलिस अधिकारियों के लिए अपने आप को एक रोल मॉडल स्थापित करना है।उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले राजेंद्र कुमार हरियाणा पुलिस में 19 अगस्त 2001को पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। जो वर्तमान में पुलिस लाइन झज्जर में सीडीआई के पद पर तैनात है।




त्योहारी सीजन को लेकर झज्जर पुलिस ने नगर पालिका की सहायता से झज्जर में दो जगह पर की गई पार्किंग व्यवस्था
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: दिवाली त्योहार नजदीक आते ही झज्जर में बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए झज्जर ट्रैफिक पुलिस ने नगर पालिका की सहायता से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस टीम दिन और रात दोनों समय सड़कों पर गश्त कर रही है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिवाली के मौके पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शहर के पुराने बस स्टैंड परिसर में अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां लोगों के वाहनों को खड़ा करने की सुविधा दी जा रही है ताकि मुख्य बाजारों में जाम की स्थिति न बने और दूसरी पार्किंग व्यवस्था अंबेडकर चैक श्याम बाबा मंदिर के नजदीकी गई है। थाना यातायात प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र द्वारा जहां यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में लगातार कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही, दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि वे अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें और फुटपाथ या सड़क पर सामान न फैलाएं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि यदि किसी दुकान के सामने अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ ट्रैफिक वीरेंद्र ने जानकारी देते हुए कहा दृदिवाली के त्योहारी सीजन में लोग खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में हमारा लक्ष्य यह है कि किसी भी व्यक्ति को ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। पुलिस पूरी तरह सतर्क है। रॉन्ग पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग और ब्लैक फिल्म वाहनों के खिलाफ निरंतर अभियान चल रहा है। साथ ही रात में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि दिवाली से पहले यह अभियान ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन की मदद करें ताकि झज्जर शहर में दिवाली का त्योहार शांति और व्यवस्था के साथ मनाया जा सके।

आटो चोरी के मामले में दो आरोपी काबू, आरोपियों ने चुराया गया आटो बरामद
बहादुरगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से आटो चोरी के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट ओर थाना सेक्टर 6 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आटो चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ प्रबंधक उप निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि प्रियांशु निवासी सांखौल ने शिकायत देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को मैंने अपना ऑटो अपने चाचा के मकान के पास पटेल नगर बहादुरगढ़ मे खड़ा किया था। जो अगली सुबह वहां पर नहीं मिला जिसे कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गय। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ श्री मयंक मिश्रा ने उपरोक्त मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए थाना में एंटी व्हीकल थेफ्ट ओर थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की संयुक्त टीम ने मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित निवासी सेक्टर 6 बहादुरगढ़ और वेद प्रकाश निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से चुराया गया ऑटो बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के छात्र राहुल सोरेन का हुआ हरियाणा अंडर -19 क्रिकेट टीम में चयन
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: सहवाग इंटरनेशनल स्कूल, झज्जर के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कृ विद्यालय के कक्षा 10 के प्रतिभाशाली छात्र राहुल सोरेन का चयन हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। राहुल वर्तमान में पुडुचेरी में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हो चुके हैं। राहुल वर्ष 2019 में कक्षा 4 में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल से जुड़े थे। उनके पिता पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अपने पिता की वीरता और त्याग से प्रेरित होकर राहुल ने खेल के क्षेत्र में निरंतर मेहनत, अनुशासन और लगन से यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। इससे पहले भी राहुल ने अंडर-14 और अंडर-16 राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व किया है। अपनी निरंतर उत्कृष्टता और प्रदर्शन से उन्होंने अब अंडर-19 हरियाणा टीम में स्थान बनाकर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गीतांजलि घोष ने राहुल को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि, राहुल सोरेन जैसे प्रतिभाशाली छात्र ही विद्यालय की असली पहचान हैं। हमें विश्वास है कि भविष्य में राहुल सहवाग इंटरनेशनल स्कूल का नाम विश्व स्तर पर भी रोशन करेगा। विद्यालय परिवार, खेल निदेशक, शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थियों ने राहुल की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। राहुल की सफलता यह सिद्ध करती है कि कठिन परिस्थितियाँ भी उस व्यक्ति को नहीं रोक सकतीं, जिसके भीतर दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का जज्बा हो। सहवाग इंटरनेशनल स्कूल परिवार राहुल के उज्ज्वल भविष्य और आने वाली सफलताओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता है।
गुभाना में मनाई बाल्मीकि जयंती
झज्जऱ, 07 अक्तूबर, अभीतक: गांव गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गइर्। समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जन्म आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। महर्षि वाल्मीकि वैदिक काल के महान ऋषि बताए जाते हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत भाषा के आदि कवि और रामायण के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हैं। वाल्मीकि ग्रंथ और पुराण अनुसार वाल्मीकि ने कठोर तप अनुष्ठान सिद्धि करके महर्षि पद प्राप्त किया था। परमपिता ब्रह्मा की प्रेरणा और आशीर्वाद पाकर महर्षि ने भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित संस्कृत के महाकाव्य रामायण की रचना की थी। महर्षि वाल्मीकि की जयंती को श्रद्धा और उल्हास से मनाया जाता है। इस अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन भी होता है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, जय भगवान प्रधान, पहलवान रामकुमार, हरि ओम, दीपांशु, समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

महर्षि वाल्मीकि की जयंती समारोह वाल्मिकी समाज के द्वारा मोहल्ला कुतुबपुर में मनाई गई रेवाडी, 07 अक्तूबर, अभीतक: मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती समारोह वाल्मिकी समाज के द्वारा मोहल्ला कुतुबपुर वार्ड न.-24 रेवाड़ी में मनाई गई और बुद्धों माता चैक पर प्रसाद भी वितरण किया। वाल्मीकि जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉ-ओपरेटिव बैंक रेवाड़ी के चेयरमैन अजय पटौदा थे। इस अवसर पर अजय पटौदा ने भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति पर फूल माल्या अर्पण कर नमन किया गया। वाल्मीकि जयंती समारोह में धर्मपाल रेलवे गार्ड, युवा नेता जितेन्द्र गुगलिया, रामायण चांवरिया, भाजपा नेता अजय रंगा, एडवोकेट मुकेश रंगा, भाजपा एससी.मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवानदास रंगा, एडवोकेट दीपचंद यादव, प्रजापत समाज के प्रधान संजय प्रजापत, कुतुबपुर के नंबरदार कपिल देव रंगा, एडवोकेट मनीष रंगा, रमेश खजांची, एडवोकेट कपिल रंगा ककोड़िया, भगवत जाटव, राजन जाटव, प्रकाश पोसवाल, जयसिंह वाल्मीकि, मुकेश गुगलिया, मंजीत प्रजापत, महेंद्र प्रजापत, दीपक, कमल, रोहित, मयंक, अंकित कुमार, अतुल, लक्ष्य, पिंकू, रोहताश, यश, हरिकिशन पवार, रोहताश सामरिया, सतीश प्रजापत, जयनारायण, सचिन रंगा, दयाराम यादव, शीशराम यादव, आदि ने भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति पर फूल माल्या अर्पण कर नमन किया।





महर्षि वाल्मीकि ने समानता और धर्म के पथ पर चलने की दी प्रेरणा – विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर गांव भाड़ावास में निकाली गई झांकी
कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार रहे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी, 07 अक्तूबर, अभीतक: जिला के गांव भाड़ावास में महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को झांकी निकाली गई। इस अवसर पर बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक का स्वागत एवं अभिनंदन किया। बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश और हरियाणा प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह दिन रामायण के रचयिता और संस्कृत साहित्य के आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को समृद्ध किया। महर्षि वाल्मीकि जी ने मानवता, समानता और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। वे ज्ञान, सत्य और न्याय के प्रतीक थे। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग को यह संदेश दिया कि मेहनत, ईमानदारी और शिक्षा के बल पर जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त की जा सकती हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चलाई जा रही है। इस परंपरा के शुरू होने से सामाजिक समरसता और महान संतों की गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने समाज के महापुरुषों को याद नहीं करेंगे तो हमारी सभ्यता के महत्वपूर्ण पहलू इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएंगे। इसलिए सरकार की ओर से धन्ना भगत, कबीर दास जी, महात्मा ज्योतिबा फुले, संत रविदास आदि महापुरुषों की याद में उनकी जयंती पर राज्य व जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करवाया जा रहा है।
लोगों को संत महापुरुषों के जीवन दर्शन से रूबरू कराया जा रहा
विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने रामायण के आदर्शों को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण के माध्यम से समाज को आदर्शों, मर्यादा और मानवीयता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि समाज का हर वर्ग बिना किसी भेदभाव के एक साथ आगे बढ़े और प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिले। हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना चलाई जा रही है और लोगों को संत महापुरुषों के जीवन दर्शन से रूबरू कराया जा रहा है। इस मौके पर युवा समाजसेवी यतेंद्र रावत, जिला पार्षद रेखा, सरपंच सुनील, वाल्मीकि समाज प्रधान नरेश, उपप्रधान नरेश चावरिया, हरिसिंह, रतिपाल, रतनलाल, विधायक के भाई प्रिंसिपल धर्मेंद्र,अशोक कुमार, सरपंच सत्यपाल और विनीत सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

वायुसेना मे तैनात रहे हरचंदपुर निवासी रोहित के निधन पर शोक जताने पहुंचे विधायक डॉ. कृष्ण कुमार
पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सतबीर सिंह के परिवार को भी दी सांत्वना
रेवाड़ी, 07 अक्तूबर, अभीतक: बावल हरचन्दपुर के स्वर्गीय रोहित कुमार के परिवार को सांत्वना देने विधायक डॉ. कृष्ण कुमार उनके पैतृक गांव पहुंचे और परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। बीते दिनों वायुसेना मे तैनात हरचंदपुर निवासी रोहित का निधन हो गया था। सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। तीन वर्षीय बेटी और गर्भवती पत्नी को छोड़कर गए थे। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा स्वर्गीय रोहित उनके परिजनों के साथ पूरा देश और समाज खड़ा है। गत शुक्रवार को दिल्ली ड्यूटी के दौरान रोहित कुमार का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था। वहीं विधायक ने झाबुआ निवासी पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सतबीर सिंह के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। सतबीर का निधन खाटूश्याम से लौटते समय पावटा के पास चाय पीते हुए एक गाड़ी ने टक्कर मारने से हुआ था। सतबीर सिंह व्यापारी थे और मिलनसार इंसान थे। बीते दिनों समाजसेवी अशोक महलावत व्यापारी, सतबीर सिंह और स्वर्गीय रोहित के निधन के कारण शहर मे शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश झाबुआ निहाल सिंह चैकन अशोक कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा आज रेवाड़ी में
रेवाड़ी, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा बुधवार 8 अक्टूबर, 2025 को रेवाड़ी का दौरा करेंगे। चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा 12 बजे ओल्ड ऐज होम का दौरा करेंगे।




विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं को दिए जाएंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार – डीसी
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
रेवाड़ी, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। इच्छुक महिलाएं महिला एवं बाल विकास कार्यालय रेवाड़ी में 26 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं। यह पुरस्कार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रदान किए जाएंगे। डीसी अभिषेक मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए 51 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विभिन्न आठ श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पहली श्रेणी में एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू तथा नर्स शामिल है। दूसरी श्रेणी में महिला खिलाड़ी, तीसरी श्रेणी में साक्षर महिला समूह सदस्य, चैथी श्रेणी में राजकीय कर्मचारी, पांचवीं श्रेणी में सामाजिक कार्यकर्ता, छठी श्रेणी में महिला उद्यमी, सातवीं श्रेणी में स्त्री शक्ति पुरस्कार तथा आठवीं श्रेणी में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल हैं। इन श्रेणियां में 21-21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डब्लूसीडीएचआरवाई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर विजिट करें।
इनेलो की राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी की मंगलवार को रोहतक में हुई बैठक
जलभराव, लचर कानून व्यवस्था, फसलों का मुआवजा और फसल खरीद जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर चार प्रस्ताव परित किए गए
आज हमारी पार्टी के एक-एक साथी ने खुल कर कह दिया न हम कभी बीजेपी के साथ जाएंगे, न हम कांग्रेस के साथ जाएंगे
न हम रणजीत सिंह को अपना नेता मानेंगे और न ही अजय सिंह की पार्टी से हाथ मिलाएंगे – चै. अभय सिंह चैटाला
हरियाणा डूब रहा है, किसान परेशान है, उसकी फसल खरीदी नहीं जा रही और मुख्यमंत्री विदेशों का भ्रमण कर रहे हैं – अभय सिंह चैटाला मेरे निशाने पर कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी है अगर बीजेपी से हाथ मिलाता तो चै. ओमप्रकाश चैटाला दस साल की जेल नहीं काटते – अभय सिंह चैटाला
हमारी पार्टी का फैसला है कि अपने संगठन के बलबूते पर अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाएंगे, जहां कांग्रेस को सत्ता से दूर रखेंगे वहीं भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे
रोहतक, 07 अक्तूबर, अभीतक: इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीयध्राज्य कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को रोहतक में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, शेर सिंह बड़शामी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवान सुहाग, संगठन सचिव उमेद लोहान, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चैटाला, विधायक अदित्य देवीलाल, करण चैटाला, विधायक अर्जुन चैटाला समेत राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं समेत भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में जलभराव की समस्या, फसल खरीद में देरी, बर्बाद फसल के मुआवजा में देरी और खत्म हो चुकी कानून व्यवस्था जैसी चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. अभय सिंह चैटाला ने कहा कि चै. ओमप्रकाश चैटाला की गैर मौजूदगी के बावजूद मजबूत संगठन और कर्मठ कार्यकर्ताओं के बलबूते पर 25 सितंबर को इतनी बड़ी रैली की गई जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। चै. अभय सिंह चैटाला ने अपने संबोधन के दौरान मौजूद सभी लोगों से पूछा कि क्या जिस कांगे्रस पार्टी ने षडयंत्र करके चै. ओमप्रकाश चैटाला को दस वर्ष जेल करवाई उससे कभी हाथ मिलाना चाहिए? तो सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। फिर उन्होंने सभी से पूछा कि 2018 में पूरे प्रदेश में इनेलो के पक्ष में जबरदस्त लहर थी और सबकी जुबान पर एक ही बात थी कि अबकी बार इनेलो की सरकार बनने जा रही है तब बीजेपी ने भी षडयंत्र करके कुछ कमजोर लोगों को अपने साथ मिला कर पार्टी और परिवार को तोड़ कर फिर से सत्ता हासिल की क्या उस बीजेपी से कोई भी हाथ मिलना चाहिए या नहीं? इस पर भी सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। उन्होंने फिर पूछा कि जिस व्यक्ति ने चै. देवीलाल की पीठ में छुरा घोंपा क्या उस रणजीत सिंह को भी नेता मान लूं? इस पर भी सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। उन्होंने कहा कि सभी से एक बात और भी पूछना चाहता हूं कि जिन्होंने चै. ओमप्रकाश चैटाला की पीठ में छुरा घोंपा और तुम्हारा बनता हुआ राज बिगाड़ दिया क्या उनसे हाथ मिलाऊं? इस पर भी सभी ने एक सुर में कहा कि कभी नहीं। इसके बाद उन्होंने बैठक में मौजूद सभी सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों से कहा कि आजकल विरोधी पार्टियों के लोगों द्वारा मीडिया में जिन बातों का झूठा प्रचार किया जा रहा था उन सभी सवालों का जवाब में आज यहां मौजूद पार्टी के साथियों ने अपना फैसला सुना दिया है इसलिए सभी पत्रकारों से उम्मीद करते हैं कि इन झूठी बातों की और चर्चा नहीं करेंगे। हमारी पार्टी का फैसला है कि अपने संगठन के बलबूते पे अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाएंगे। जहां कांग्रेस को सत्ता से दूर रखेंगे वहीं भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। अभय सिंह चैटाला ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा कहा गया था कि धान को एमएसपी पर खरीदेंगे और 1 तारीख से धान की खरीद शुरू कर देंगे। उसके उलट धान में नमी के नाम 200 रूपए से लगे थे कटौती करने और अब 600 रूपए प्रति क्विंटल धान पर कम दिया जा रहा है। बीजेपी धान और बाजरा की फसल में किसान को लूट रही है। जहां किसान को फसल खरीद में लूटा जा रहा है वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों के सैंकड़ों गावों में बारिश का पानी खड़ा है। बीजेपी सरकार ने न तो आजतक किसान फसल खराब का गिरदावरी करवा कर मुआवजा दिया है और न ही खेतों में खड़ा पानी निकाला है। हमने इसके लिए सरकार को 15 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर सरकार ने 15 तारीख तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो फिर 15 तारीख को बड़ा फैसला लेकर सरकार को मजबूर करेंगे। कानून व्यवस्था पर कहा कि सरकार यह कह कर लोगों में भ्रम फैला रही है कि उन्होंने पुलिस को खुली छूट दे दी है तो पिछले 11 सालों से बीजेपी की सरकार प्रदेश में है क्या उन्होंने पुलिस के हाथ बांधे हुए थे? क्या धमकी देने वालों, हत्यारों, बलात्कारियों, डाकुओं और अपहरणकर्ताओं को अब तक खुली छूट दे रखी थी? बीजेपी सरकार ने बदमाशों को संरक्षण देकर प्रदेश में इस किस्म के हालात पैदा किए हैं। बीजेपी के बजाय भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर रखने के प्रश्र का जवाब देते हुए अभय सिंह चैटाला ने कहा कि उनके निशाने पर भूपेंद्र हुड्डा नहीं पूरी कांग्रेस है जिसने चै. ओमप्रकाश चैटाला को षडयंत्र करके दस साल की जेल करवाई थी। कांगेे्रस तो केवल अखबारों में यह कह करके सुर्खियां बटोरती है। मेरे निशाने पर कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी है अगर बीजेपी से हाथ मिलाता तो चै. ओमप्रकाश चैटाला दस साल की जेल नहीं काटते। बीजेपी के अनेकों लोगों ने कहा था कि चैटाला साहब से कहो कि एक बार मोदी से मिल लें। चैटाला साहब ने उनको सीधा कहा कि मैं दस साल की जेल काट लूंगा लेकिन इतना स्वार्थी नहीं हूं प्रदेश के लोगों की दी हुई पगड़ी को किसी के पैरों में नहीं रखूंगा। बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे जिसने केवल हमारी पार्टी ही नहीं बल्कि प्रदेश के भाईचारे को तोडने का काम किया है। न कभी बीजेपी के साथ जाऊंगा और न ही कांग्रेस के साथ जाऊंगा अकेले अपने और लोगों के दम पर राज बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि अब वे प्रदेश के एक एक गांव में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। सीएलयू सीडी कांड के सवाल पर कहा कि इस मामले पर एसआईटी का गठन करके नए सिरे से जांच करवाई जाए। बीजेपी ने पिछले 11 सालों से इस मामले को दबा के रखा हुआ है इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी और कांग्रेस मिले हुए हैं। जेजेपी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनकी दुकान अब बंद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यहां हरियाणा डूब रहा है, किसान परेशान है उसकी फसल खरीदी नहीं जा रही मुख्यमंत्री विदेशों का भ्रमण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को विदेश जाने से पहले सोचना चहिए था कि प्रदेश के किसानों की अगली फसल की बुआई हो और दाना दाना किसान का खरीदा जाए फिर विदेश जाते। उन्होंने कहा कि इनकी विदेश यात्रा से कोई निवेश नहीं आने वाला। नायब सैनी से पहले मनोहर लाल खट्टर भी विदेश गए थे वो कौन सा निवेश लेकर आए थे। अभय सिंह चैटाला ने 25 सितंबर की रैली को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।




पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद और विधायक पर टीएमसी द्वारा किए गए हमले को लेकर भाजपा आग बबूला हो गई है।
पश्चिम बंगाल के चुनाव सह प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब मंगलवार को सिलिगुड़ी पहुंचेंगे।
बिप्लब कुमार देब सिलिगुड़ी में टीएमसी के हमले में घायल भाजपा सांसद खगेम मुर्मू और सिलिगुड़ी के विधायक शंकर घोष से मिलकर उनका हालचाल लेंगे और स्थिति का जायजा भी लेंगे।
थोड़ी देर में दिल्ली से सिलिगुड़ी के लिए रवाना होंगे बिप्लब देब
हमले को बिप्लब कुमार देब ने टीएमसी की साजिश बताया है।
बिप्लब देब ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और अब टीएमसी को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी को पश्चिम बंगाल की जनता उखाड़ फेंकेगीरू बिप्लब देब

केंद्रीय विद्युत मंत्री दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जी-20 Energy Transitions Ministerial Meeting में होंगे सहभागी’
नई दिल्ली, 07 अक्तूबर, अभीतक: केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर G-20 Energy Transitions Ministerial Meeting में भाग लेने के लिए क्वाजुलु नटाल प्रांत, दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं। यह बैठक 7 से 10 अक्टूबर 2025 तक The Capital Hotel, Zimbali, Durban में आयोजित होगी। दक्षिण अफ्रीका की G-20 अध्यक्षता के अंतर्गत आयोजित इस बैठक में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के ऊर्जा मंत्री वैश्विक ऊर्जा भविष्य से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। मंत्री ÞEnergy Security, Clean Cooking, Affordable and Reliable Access तथा Sustainable Industrial Development पर आयोजित सत्रों में भाग लेंगे। इन सत्रों का उद्देश्य सस्ती, विश्वसनीय और सतत ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुँच सुनिश्चित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सशक्त बनाना है, जो आर्थिक विकास और Sustainable Development Goals की प्राप्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। बैठक के दौरान मंत्री व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की Renewable Energy क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित करेंगे। भारत ने हाल ही में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अपनी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता का 50 प्रतिशत अब Renewable Energy स्रोतों से प्राप्त कर रहा है, जो वैश्विक समुदाय की अपेक्षाओं से कहीं आगे है। यह सफलता भारत की पर्यावरण-संवेदनशील, स्वच्छ और सुदृढ़ ऊर्जा भविष्य की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण का संतुलित समन्वय है। मंत्री भारत के अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे, विशेष रूप से ग्रामीण और विकासशील क्षेत्रों में ऊर्जा की उपलब्धता, वहनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के विषय में। वे यह भी रेखांकित करेंगे कि Energy Transition और Climate Change आज विश्व के समक्ष सबसे गंभीर चुनौतियाँ हैं, जिनका सर्वाधिक प्रभाव विकासशील देशों पर पड़ता है, जो संसाधनों और क्षमताओं की सीमाओं से जूझ रहे हैं। भारत की ओर से माननीय मंत्री जी यह पुनः दोहराएंगे कि भारत सर्वसमावेशी, न्यायसंगत और वहनीय ऊर्जा परिवर्तन (Just, Affordable & Inclusive Energy Transition) के लिए वैश्विक साझेदारी को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो One Earth, One Family, One Future के दृष्टिकोण के अनुरूप है। Energy Transitions Working Group और Energy Transitions Ministerial Meeting G-20 के एजेंडा के तहत स्वच्छ, सुरक्षित और समान ऊर्जा प्रणालियों को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच का कार्य करेगी।’
बिग ब्रेकिंग…
हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार ने अपने निवास सेक्टर-11, कोठी नंदृ116 पर गोली मार कर की आत्महत्या
IAS पत्नी फिलहाल सीएम प्रतिनिधि मंडल में विदेश दौरे पर हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहरलाल आज आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के शुभअवसर पर द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेला के समापन समारोह में सम्मिलित हुए।
आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी मेला थीम पर आधारित यह मेला देश-प्रदेश के कारीगरों और शिल्पकार के लिए अपने उत्पादों की बिक्री को एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।
मेले में लगे स्टालों में सभी उत्पाद स्वदेशी थे। विभिन्न प्रदेशों से पधारे अतिथि कलाकारों के योगदान एवं प्रदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिखी, जिसने इस दिवाली मेले को आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता का विराट समागम बनाने का कार्य किया।
आइए, हम सब स्वदेशी के इस संकल्प को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ। श्हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी और गर्व से कहो, ये स्वदेशी है के मंत्र को आत्मसात कर अपने शिल्पकार, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें।




पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी पहुंचकर भाजपा चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब टीएमसी के हमले में घायल भाजपा सांसद खगेम मुर्मू और विधायक शंकर घोष से मिले।
श्री देब ने दोनों नेताओं से पूरे घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी ली। घायल सांसद और विधायक ने बिप्लब कुमार देब को विस्तार से बताया कि किस तरह जब वे बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे तो टीएमसी के गुंडों ने उन पर हमला किया।
बिप्लब देब यहां आम लोगों से भी मिले और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर बातचीत की।
अस्पताल में भर्ती घायल नेताओं से मिलने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बिप्लब कुमार देब ने कहा कि टीएमसी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
पश्चिम बंगाल पहुंचकर भाजपा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब ने टीएमसी सरकार को ललकारते हुए कहा- पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
बिप्लब देब ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि ममता सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की जनता में जबरदस्त गुस्सा है। ममता दीदी और टीएमसी के नेता सरकार जाने के अहसास से ही घबरा गए हैं और टीएमसी के नेता भाजपा नेताओं पर साजिशन हमले करवा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेतृत्व ने हाल ही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब को पश्चिम बंगाल का चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है। बिप्लब कुमार देब तब से ही सक्रियता से कार्य में जुट गए हैं।
बिप्लब देब को चुनाव सह प्रभारी बनाए जाने के बाद से ही टीएमसी में खलबली है। 25 सितंबर को जब बिप्लब देब को भाजपा ने चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया, वैसे ही टीएमसी में खलबली मच गई और इसी के चलते टीएमसी ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर बिप्लब देब को टारगेट करते हुए एक के बाद एक पांच ट्विट किए, जो टीएमसी में घबराहट को दर्शाते हैं।



मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिमाने प्रीफेक्चर के गवर्नर तात्सुया मारुयामा से की मुलाकात’
दोनों क्षेत्रों के उद्यमों के बीच प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान, नवाचार और संयुक्त उद्यमों के नए अवसर तलाशने पर हुई चर्चा’
मुख्यमंत्री ने हरियाणा-शिमाने प्रीफेक्चर रोड-शो को किया संबोधित’
निवेशकों, उद्योगपतियों, नवाचार कर्ताओं को हरियाणा में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित’
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने जापान दौरे के दौरान आज शिमाने प्रीफेक्चर के गवर्नर तात्सुया मारुयामा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों क्षेत्रों के उद्यमों के बीच प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान, नवाचार और संयुक्त उद्यमों के नए अवसर तलाशने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने टोक्यो में आयोजित हरियाणा-शिमाने प्रीफेक्चर रोड शो में भी हिस्सा लिया। यहां उपस्थित उद्योगपतियो और निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान के साथ हमारे संबंध हजारों वर्ष पुराने हैं। ये संबंध ऐतिहासिक और भावानात्मक हैं। जिस प्रकार शिमाने की अपनी चिरस्थायी परंपराएं हैं, उसी प्रकार हरियाणा भी भारतीय सभ्यता के सबसे प्राचीन और पूजनीय स्थलों में से एक है। हरियाणा में ही धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की वह पावन भूमि है, जहां सदियों पहले भगवान श्रीकृष्ण जी ने गीता का दिव्य संदेश दिया था। इसमें कर्तव्य, धर्म और ज्ञान का सार निहित है। उन्होंने कहा कि हमारा आपसी संबंध एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का है। इसे गहरे विश्वास, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और अटूट उद्यम द्वारा बल मिला है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की यात्रा की है। उसके बाद, उद्योगपतियों और निवेशकों ने अगले एक दशक में भारत में 10 ट्रिलियन जापानी येन का निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इको सिस्टम को देखते हुए राज्य में भी अधिक से अधिक निवेश करें।
हरियाणा लंबे समय से रहा है भारत में जापान का सबसे भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र’
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमाने और हरियाणा कई मायनों में एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों ही गुणवत्ता, परिशुद्धता और नवाचार को अपनाते हुए एक गौरवशाली विरासत को संजोए हुए हैं। शिमाने और हरियाणा में सुदृढ़ औद्योगिक पार्क और स्मार्ट बुनियादी ढांचे से लेकर हरित ऊर्जा और लॉजिस्टिक सुविधाएं विद्यमान हैं। हरियाणा लंबे समय से भारत में जापान का सबसे भरोसेमंद औद्योगिक केंद्र रहा है। इसकी नींव दशकों पहले तब पड़ी, जब मारुति सुजूकी ने 1980 के दशक में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा में स्थापित किया। इसने भारत में मोबिलिटी क्षेत्र में क्रांति ला दी और एक विश्व स्तरीय औद्योगिक इकोसिस्टम को खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में अनेक जापानी कंपनियां स्थित हैं। इनकी संख्या भारत के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है। यह संस्कृति, उद्यम और नवाचार के लिए होम अवे फ्रॉर्म होम के केन्द्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन ओर पड़ता है। इस क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और एक एकीकृत बहु-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब जैसे अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे अद्वितीय कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। इससे देश के बाजारों तक उत्पादों की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित होती है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने एक निवेशक अनुकूल नीति लागू की है। इसमें उन सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिनसे हरियाणा-शिमाने साझेदारी को बल मिलेगा। इसके एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग में इलेक्ट्रॉनिक्स और कंपोनेंट्स शामिल हैं, ऑटोमोटिव सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी भंडारण, और ग्रीन हाइड्रोजन पर विशेष जोर दिया गया है। डिजिटल प्रौद्योगिकियों और उद्योग में हरियाणा के युवा और कुशल कार्यबल ए.आई., आई.ओ.टी, और रोबोटिक्स में शिमाने की नवाचार क्षमताओं के साथ सहयोग करेंगे।
निवेशकों, उद्योगपतियों, नवाचार कर्ताओं को हरियाणा में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित’
मुख्यमंत्री ने निवेशकों, उद्योगपतियों, नवाचार कर्ताओं को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि आप हमारी जीवंत संस्कृति का अनुभव करें, हमारे औद्योगिक परिदृश्य का अन्वेषण करें और हमारे प्रगतिशील लोगों के साथ जुड़ें, जो एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में आपके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। आइए, हम सब मिलकर शिमाने और हरियाणा के बीच पहले से ही मजबूत बंधन को और मजबूत करें।
गृह विभाग ने यातायात एवं सार्वजनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु निर्देश किए जारी
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा सरकार ने राज्य में जनता की सुविधा एवं बिना बाधा के यातायात के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया है, ताकि आम जन-जीवन प्रभावित न हो। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति या समूह को किसी भी परिस्थिति में सड़क, राजमार्ग या सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने से न केवल आम नागरिकों को असुविधा होती है, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित होती है। इन निर्देशों में सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों और संबंधित प्रशासनिक इकाइयों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संभावित स्थिति को रोकने के लिए निवारक एवं प्रवर्तनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। गृह विभाग ने यह भी कहा है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अवरोध की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन इन आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एमरजेंसी में रक्तदान के लिए आगे आये युवा शक्ति :- राजेश डुडेजा
भिवानी, 07अक्टूबर : मानव के रक्त का दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। मानव शरीर का रक्त ही दूसरों में खून की कमी को पूरा कर किसी का जीवन बचा सकता है। इसीलिए रक्तदान से बढक़र जीवन में कोई दूसरा मानव धर्म नहीं कहा जाता।अब बाढ़ के बाद मौसमी बुखार अपना कहर बरपा रहा है, जिसके कारण रक्त की मांग दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है। इसी के चलते आज देर रात एक निजी अस्पताल में दाखिल वायरल मरीज के लिए ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की पांच यूनिट की जरुरत होने पर उन्हें दो यूनिट सिविल अस्पताल ब्लड बैंक से व तीन अन्य रक्तदाताओं मोनू ,विकास व मोहन ने ब्लड बैंक में पहुच कर रक्तदान किया। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। निर्धारित अवधि के अंतराल पर रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। इसलिए हमें स्वयं रक्तदान करने के साथ साथ लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना होगा। इस अवसर पर लेब टेक्नीशियन योगेश जांगड़ा ,केशव उपस्थित रहे।
जापान दौरे पर हरियाणा प्रतिनिधिमंडल ने टीडीके कॉर्पोरेशन के साथ की अहम बैठक, निवेश को लेकर हुई चर्चा
टीडीके कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी एटीएल बैटरी हरियाणा में स्थापित कर रही भारत का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जापानी कंपनियों को हरियाणा में निवेश के लिए किया आमंत्रित
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत हरियाणा सरकार निवेशकों को सिंगल-विंडो सिस्टम से दे रही सभी जरूरी एनओसी
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बैठकें कर हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने आज टोक्यो में जापान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीडीके कॉर्पोरेशन के साथ अहम बैठक कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, सेंसर और चुंबकीय सामग्री के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि टीडीके कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी एटीएल बैटरी द्वारा ईएमसी सोहना, हरियाणा में भारत का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। यह परियोजना हरियाणा को ऊर्जा भंडारण तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी और राज्य में रोजगार, नवाचार तथा तकनीकी विकास को गति प्रदान करेगी। बैठक में टीडीके कंपनी के अन्य पार्टनर्स को हरियाणा में एक व्यापक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए निवेश करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया। मुख्यमंत्री ने टीडीके कॉर्पोरेशन को हरियाणा सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और निवेशकों को प्रदान किए जा रहे सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए श्ईज ऑफ डूइंग बिजनेसश् का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत उद्योगों को सभी प्रकार के एनओसी एवं अनुमोदन सिंगल-विंडो प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम शहर में 250 से ज्यादा फॉर्च्यून 500 कंपनियों के कार्यालय स्थित हैं। इतना ही नहीं, लागत को कम करने, बिक्री बढ़ाने और सप्लाई चैन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एन.सी.आर. क्षेत्र में हरियाणा सबसे उपयुक्त डेस्टीनेशन है। क्योंकि, दिल्ली के तीन ओर हरियाणा प्रदेश की सीमा लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कारोबार के लिए जरूरी सभी सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं। उन्होंने आश्वसन दिया कि राज्य सरकार उद्योगों को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जापान दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जापान के मंत्रियों से की मुलाकात
हरियाणा-जापान संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में अहम पहल
हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026’ के लिए भी मुख्यमंत्री ने किया आमंत्रित
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के दौरे पर गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज टोक्यो में जापान के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चाएं कीं। बैठकों के दौरान हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जापान के विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री मियाजी ताकुमा से मुलाकात की। इस बैठक में हरियाणा और जापान के बीच व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने और आर्थिक दृष्टि से दोनों प्रांतों की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने श्री ताकुमा को आगामी अप्रैल 2026 में आयोजित होने वाले ‘हैपनिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में भागीदारी के लिए औपचारिक निमंत्रण भी दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय (डम्ज्प्) के राज्य मंत्री श्री कोगा यूइचिरो से भी मुलाकात की। बैठक में दोनों पक्षों ने हरियाणा और जापान की औद्योगिक इकाइयों, विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान भविष्य की मोबिलिटी, हरित ऊर्जा, उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, अवसंरचना और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेश अवसरों पर संभावनाएं तलाशने पर भी विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश लगातार प्रगति कर रहा है और आज भारत विश्व की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हरियाणा सरकार का भी यह प्रयास है कि राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित हो और जापान जैसे तकनीकी रूप से अग्रणी देश के साथ सहयोग से हरियाणा में उद्योग, नवाचार और रोजगार के नए द्वार खुलें। प्रधानमंत्री के विकसित भारत: विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने की दिशा में जापान का यह दौरा एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
नए आपराधिक कानूनों में प्रदर्शनी ने लोगों की जगाई रुचि – डॉ. सुमिता मिश्रा
कुरुक्षेत्र में ऐतिहासिक प्रदर्शनी ने भारी भीड़ को किया आकर्षित
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि भारत के नए आपराधिक कानूनों पर कुरुक्षेत्र में लगाई गई ऐतिहासिक प्रदर्शनी को देखने के लिए जनता, विशेषकर छात्र और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 3 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में इस प्रदर्शनी को उदघाटन किया गया था। यह प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक चलेगी। डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने आ रहे हैं, जिनमें स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्र, पंचायत सदस्य और महिला प्रतिनिधि शामिल हैं। यह प्रदर्शनी यह देखने का अवसर प्रदान करती है कि किस प्रकार सुधारित आपराधिक कानून भारत में पुलिसिंग, जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं को नया रूप दे रहे हैं। प्रदर्शनी में सात प्रमुख विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 स्टॉल हैं, जिनमें से प्रत्येक स्टॉल आपराधिक न्याय प्रणाली के संचालन का एक इंटरैक्टिव दृश्य प्रस्तुत करता है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि डायल 112 नियंत्रण कक्ष की एक प्रतिकृति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि कैसे संकटकालीन मोबाइल कॉलों को शीघ्रता से प्राप्त और संसाधित किया जाता है। आपातकालीन वाहन प्रतिक्रिया (ईवीआर) इकाइयाँ मिनटों में पहुँच जाती हैं, जबकि वैज्ञानिक और फोरेंसिक (एसएफएल) टीमों द्वारा किए गए इंटरैक्टिव प्रदर्शन तकनीक-आधारित साक्ष्य संग्रह की सटीकता और पारदर्शिता को प्रदर्शित करते हैं। विस्तृत प्रदर्शनियाँ अस्पतालों, फोरेंसिक प्रयोगशालाओं और पुलिस विभागों की प्रणालीगत भूमिकाओं को दर्शाती हैं, साथ ही पुरानी और नई प्रक्रियात्मक प्रणालियों के बीच स्पष्ट तुलना भी करती हैं, जो आगंतुकों को पुनर्रचित न्यायालयों और जेल प्रणालियों में न्यायिक सुधारों की परिवर्तनकारी यात्रा के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आगंतुकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर रहे हैं तथा उन्हें जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सुधारों का मुख्य उद्देश्य त्वरित न्याय प्रदान करना और कानूनी ढांचे में जनता का विश्वास मजबूत करना है। डॉ. मिश्रा ने कहा, इन कानूनों की सफलता न केवल पुलिस द्वारा उनके कार्यान्वयन पर निर्भर करती है, बल्कि नागरिकों की जागरूकता और सहयोग पर भी निर्भर करती है।‘ उन्होंने कहा, यह प्रदर्शनी लोगों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करके इस अंतर को पाटने में मदद कर रही है। कुरुक्षेत्र में आयोजित यह प्रदर्शनी जनता के लिए नए आपराधिक कानूनों को उजागर करने की एक सशक्त पहल के रूप में सामने आई है। दृश्य प्रदर्शनों, इंटरैक्टिव सत्रों और वास्तविक जीवन के प्रदर्शनों को संयोजित करके, यह न्याय प्रणाली और समुदाय के बीच एक मजबूत संबंध को बढ़ावा दे रहा है – जो अधिक जागरूक, जिम्मेदार और सहभागी नागरिकता का वादा करता है। डॉ. मिश्रा ने एक बार फिर नागरिकों, विशेषकर विभिन्न स्कूलों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों के छात्रों से आग्रह किया कि वे इस अभूतपूर्व प्रदर्शनी को देखें और देश की कानून प्रवर्तन और न्यायिक प्रणालियों को आकार देने वाले परिवर्तनकारी विकास के बारे में अपना ज्ञानवर्धन करें।
राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को हरियाणा में उल्लेखनीय मिली सफलता
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति (डब्च्ब्) के सहयोग से पूरे भारत में 90 दिनों तक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान सफलतापूर्वक चलाया है। इस दौरान अभी तक हरियाणा के जिला न्यायालयों में लंबित विभिन्न श्रेणियों के 1503 मामलों का निपटारा सफलतापूर्वक किया गया। इसके अलावा पुलिस थानों, बिजली निगमों, वाणिज्यिक विवादों आदि के 3880 मामलों का निपटारा मुकदमे-पूर्व चरण में मध्यस्थता के माध्यम से किया गया। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और छ।स्ै। एवं डब्च्ब् के कार्यकारी अध्यक्ष, न्यायमूर्ति सूर्यकांत के मार्गदर्शन में इस अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता को एक प्रभावी वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र के रूप में बढ़ावा देना था। इस अभियान में वादियों, अधिवक्ताओं, मध्यस्थों और आम जनता की उल्लेखनीय भागीदारी होनी है। इस पहल को पूरे भारत में सभी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के समन्वय से क्रियान्वित किया गया। हरियाणा में यह अभियान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मुख्य संरक्षक, मुख्य न्यायाधीश शील नागू और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष, न्यायमूर्ति लिसा गिल के नेतृत्व में चलाया गया। सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों ने विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से मध्यस्थता बैठकें, जागरूकता शिविर और जनसंवाद आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के दौरान संख्या में वाहन दुर्घटना दावा मामले, वैवाहिक मामले, वाणिज्यिक विवाद, आपराधिक मामले, ऋण वसूली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंसिंग मामले और सिविल विवाद मामले आपसी समझ के माध्यम से सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाए गए।
हरियाणा सरकार गौ सेवा को समर्पित, गौशालाओं के लिए भेजे 83 करोड़ रुपऐ – कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार
गौशालाओं को मिलेगा नया जीवन, गोबर गैस प्लांट और सोलर पैनल से होगी आत्मनिर्भरता
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। प्रदेश की गौशालाओं के चारे के लिए सरकार द्वारा 83 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है, ताकि गायों को भरपूर पोषण मिल सके। विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार को पानीपत के गांव नौल्था स्थित बाबा लाठे वाले गौशाला के 25 वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। श्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने निजी कोष से गौशाला के उत्थान हेतु 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। अब तक उन्होंने नौल्था गौशाला को 1 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी है। उन्होंने इस अवसर पर 7 चैपालों का शिलान्यास, एक ई-लाइब्रेरी का भूमि पूजन, 100 फुट ऊंचे तिरंगे का अवलोकन किया और एक वृक्ष मां के नाम पर रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 51 शेड गौशालाओं की स्वीकृति दी जा चुकी है और नंदियो की सुविधा के लिए हर आवश्यक मूलभूत सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पंचायत गौशाला के लिए भूमि खरीदती है तो उसे स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगी, यानी फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि गौशालाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए गोबर गैस प्लांट लगाने की योजना चलाई जा रही है। 110 पंजीकृत गौशालाओं के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैं, जिससे गांवों में सस्ती गैस की आपूर्ति और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट से हर घर में सस्ती गैस सप्लाई की संभावना को भी बल मिलेगा। प्रदेश की 336 गौशालाओं में अब तक सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं, जिससे गौशालाएं बिजली पर आत्मनिर्भर बन सकें। भविष्य में अन्य गौशालाओं में भी इसका विस्तार किया जाएगा।
हरियाणा-जापान साझेदारी से विकास को नई उड़ान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की कंपनियों के साथ किए 6 एमओयू
राज्य में 1185 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 13 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
विकसित भारत-विकसित हरियाणा की दिशा में ऐतिहासिक कदम
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: विकसित भारत-विकसित हरियाणा विजन के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की बड़ी कंपनियों के साथ 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इन एमओयू के माध्यम से कंपनियों द्वारा हरियाणा में लगभग 1185 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और लगभग 13000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। हरियाणा में जापानी निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बू, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कावाकिन और टोप्पन सहित प्रमुख जापानी कंपनियों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों के परिणामस्वरूप 1185 करोड़ रुपये के 6 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए, जिससे हरियाणा में लगभग 13000 लोगों के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ। मुख्यमंत्री ने कंपनियों के साथ बैठकें कर हरियाणा और जापान के मध्य द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर जोर दिया। उन्होंने छोटे और मध्यम उद्योगों के बीच साझेदारी बढ़ाने की पहल का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में उपकरण, औद्योगिक पुर्जे, मेटल वर्किंग उद्योगों के साथ-साथ ऑटो, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में जापान और हरियाणा के बीच परस्पर सहयोग से व्यापारिक गतिविधियों के काफी फायदा मिलेगा।
जापान में गूंजा गीता का शाश्वत संदेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिया महोत्सव में हिस्सा
गीता का संदेश सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ दृ नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़, 07 अक्तूबर, अभीतक: हरियाणा के धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के श्रीमुख से निकले गीता के संदेश को विश्व पटल पर स्थापित करने के प्रयासों को आज एक नई ऊंचाई मिली, जब जापान की पवित्र धरा पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर भारत की सनातन संस्कृति और अध्यात्म का संदेश विश्व तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला है। इसमें निहित कर्मयोग, सत्य, कर्तव्य और आत्मबल के संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने हजारों वर्ष पूर्व थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य गीता के सार्वभौमिक सिद्धांतों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है, ताकि मानवता को शांति, सद्भाव और सहयोग का मार्ग मिल सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत के विदेश मंत्रालय के प्रयास से जापान की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान श्रीकृष्ण जी ने 5162 वर्ष पहले गीता का अमर संदेश दिया था। उस संदेश के प्रसार और गीता में श्रद्धा व्यक्त करने के लिए हर साल कुरुक्षेत्र में अनेक श्रद्धालु गीता जयंती के अवसर पर एकत्र होते आए हैं। उन्होंने कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भारत से बाहर अनेक देशों में मनाया गया है। यह मॉरीशस, लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, यू.के. और इंडोनेशिया में मनाया जा चुका है। इसी श्रृंखला में अब विदेश मंत्रालय द्वारा 40 देशों के भारतीय दूतावास में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जापान और भारत के संबंध सदियों पुराने
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जापान और भारत के संबंध सदियों पुराने हैं। छठी शताब्दी में जापान में बौद्ध धर्म का आगमन भारत से ही हुआ था। तभी से भारतीय और जापानी लोग साझी संस्कृति में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीता एक ऐसा अलौकिक प्रकाश पुंज है, जो काल, देश और सीमाओं से परे है। यह ज्ञान भगवान श्रीकृष्ण जी ने भले ही भारत भूमि पर दिया है, लेकिन यह पूरे संसार के लिए है। यह किसी एक धर्म का ग्रंथ नहीं है। यह सम्पूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है। दुनिया के बड़े-बड़े विचारक और दार्शनिक गीता में अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ लेते हैं।
21वीं सदी की सभी समस्याओं का हल श्रीमद् भगवद् गीता में निहित
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन प्रबंधन की दृष्टि से श्रीमद् भगवद् गीता विश्व का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है। यही नहीं, गीता में विज्ञान, प्रबंधन, चिकित्सा आदि क्षेत्रों के विद्वानों को भी अपने-अपने क्षेत्र के लिए मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की सभी समस्याओं का हल श्रीमद् भगवद् गीता में निहित है। गीता संदेश को जीवन में अंगीकार करने से विश्व में समरसता की स्थापना संभव है। गीता को ध्यान से पढ़ा जाए तो शुरु से लेकर अन्त तक सम्पूर्ण गीता का यही सार निकलता है कि मनुष्य को अपना कर्त्तव्य सही ढंग से निभाना चाहिए, न्यायपूर्ण कर्म करना चाहिए और सामाजिक व्यवस्थाओं का पालन करना चाहिए। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जापान में गीता महोत्सव का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर सीमाओं से परे जाकर विश्व में आध्यात्मिक एकता और वैश्विक शांति का संदेश दे रही है। भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं और जापान की भूमि पर गूंजा उनका शाश्वत संदेश, इस सांस्कृतिक समन्वय का जीवंत प्रतीक बन गया। इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।